health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

डीएम की अध्यक्षता में जन चौपाल का हुआ आयोजन

 


जौनपुर  - शासन की मंशा के अनुरुप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकासखंड मड़ियाहूं ग्राम पंचायत राजापुर प्रथम में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

            चौपाल में ग्राम सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 312 परिवारों को आयुष्मान कार्ड  तथा किसान सम्मान निधि के 377 लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है और वृद्धावस्था, विधवा, व दिव्यांग पेंशन  भी दिया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों को राशन का लाभ प्राप्त हो रहा है।


            जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लोगों का नाम अभी भी छूट गया है उनका नाम दर्ज कराते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरुक करते हुए   पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये। 


           जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से पूछा कि गांव में कितने घंटे बिजली प्राप्त होती है जिस पर ग्रामवासी द्वारा बताया गया कि बिजली मिलती है परंतु एक ट्रांसफार्मर कुछ दिनों से खराब पड़ा है जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि  इसे जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए। जिलाधिकारी  ने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव में वरासत की कोई पेंडेंसी न रहे साथ में गांव के सभी भूमि सम्बन्धी विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि खराब हैंडपंपों को जल्द से जल्द रिबोर करा लिया जाय।


              उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जन चौपाल का आयोजन किया जाये और अधिक से अधिक आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शासन द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में लोगो को जागरुक किया जाये। एडीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में 211 नए शौचालय के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसको सोमवार तक स्वीकृत करते हुए पैसा लाभार्थियों के खाते में भेज दिया जाएगा। गांव में प्रधानमंत्री आवास का लाभ 15 लाभार्थियों को प्राप्त हुए थे जिसमें चार लाभार्थियों द्वारा कार्य शुरू कराया जा रहा है और दो लाभार्थियों द्वारा कार्य शुरू न कराए जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर कार्य चालू कराएं नहीं तो इनसे पैसे की वापसी कर ली जाए।  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लेखपाल और पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि आय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आज ही कैंप के माध्यम से जो भी छूटे हुए पात्र लाभार्थी हैं उनका यहीं फार्म  भराया जाए। अर्चना पति लोलरक द्वारा रास्ता के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव में जाकर निरीक्षण करें और आवश्यक कार्य कराएं।


             इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, पीडी जयकेस त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डिप्टी पीडी आत्मा (कृषि) डॉ० रमेश चंद्र यादव व अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।

पिछले 9 साल के कालखंड में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं, वैश्विक मंच पर भारत की विरासत को सम्मान मिला है: दिनेश प्रताप सिंह

 


जौनपुर: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जौनपुर में जिला प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष  कमलावती सिंह जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, लोकसभा प्रभारी बृजेन्द्र राय पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव विधायक रमेश चंद्र  मिश्रा के उपस्थिति में जौनपुर स्थित सिद्धार्थ उपवन में विस्तार से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद आज देश के हर क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है बल्कि देश के भीतर भी गरीब , वंचित , किसान महिलाओं समेत सभी वर्गों का सामान विकास हुआ है।


उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल के कालखंड में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। वैश्विक मंच पर भारत की विरासत को सम्मान मिला है। 190 के आसपास देश भारत की विरासत से जुड़कर उसका सम्मान कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर देश का मान बढ़ा है, हाल ही में प्रधानमंत्री की 3 देशों की यात्रा का दृश्य सबके सामने है। पापुआ न्यू गिनी में वहां के पीएम ने नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया। प्रोटोकॉल तोड़कर स्वयं अगवानी के लिए आए। ये पहले बार देखने को मिला है। यही नहीं, पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लेने की बात कही।



उन्होंने आगे कहा कि पहले जब कोई विदेश जाता था, तो उसे तमाम सवाल झेलना होता था, लेकिन अब लोगों के मन में नई जिज्ञासा आई है। ये सिर्फ मोदी का नहीं, बल्कि सभी 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान था। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है। केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल में भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर अच्छा काम किया है। अलगाववाद, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूत हुए हैं। आज भारत की 140 करोड़ की आवादी के लिए जरूरत की चीजें मिल रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट हो रहा है। हाइवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, वाटरवे ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वो अभूतपूर्व हैं। आज का भारत उसी आशा और विश्वास का परिणाम है। आज हम सबके लिए अत्यधिक गौरव का दिन है। सार्वजनिक जीवन में उस समय काम करने का मौका मिला है, जब सबसे लोकप्रिय नेता के 9 साल पूरे हुए हैं। पिछले 9 सालों में गरीब वंचित को उसका हक मिला है। मोदी जी सबके लिए सोचते हैं। पीएम मोदी के 9 साल और सीएम योगी के 6 साल में शानदार काम हुआ है। 


मोदी सरकार और उसके पहले की सरकारों के नजरिए में मूलभूत अंतर बताते हुए कहा कि पहले की सरकार समस्याओं के समाधान के लिए टुकड़ों में कदम उठाती थी। लेकिन आज मोदी सरकार समस्याओं के संपूर्ण समाधान के लिए योजनाएं बनाई और उन्हे सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने कहा कि हर घर शौचालय हर गरीब को पक्का मकान गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन गैस सिलेंडर नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण है, किसानों के आय में भी काफी वृद्धि हुई है।


उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश कि सीमाएं सुरक्षित है आज भारत को कोई टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश की है लेकिन आज भारत उसी भाषा में जवाब दे रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर-पूर्व या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक भारतीय सीमाएँ सुरक्षित हैं, सब नियंत्रण में है।



उन्होंने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हो रहा है। सरकार ने हर क्षेत्र को उनकी जरूरत के मुताबिक अवसर देने का काम किया है। कल्याणकारी योजनाओं में भी प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का लाभ देश को मिल रहा है पीएम के हालिया दौरे ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है।



उन्होंने आगे कहा कि बीते 9 सालों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा। देश के सभी नागरिक इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व को मार्ग दिखा रहा है। विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।


आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है। आज भारत माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। विकास की यह अभूतपूर्व यात्रा आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण संभव हुआ है।


उन्होंने आगे कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि भारत अपने स्वतंत्रता के अमृतकाल में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अमृतकाल के सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो रही है। यदि आज हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है तो इसका कारण है बीते 9 वर्षों में समग्र दृष्टिकोण तैयार किया गया मजबूत आधार है।


यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही है जिन्होंने विकासवाद को मुख्यधारा में ला दिया है। भारतीय राजनीतिक पटल पर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अब राजनीति सेवा की होनी चाहिए, परफॉरमेंस की होनी चाहिए, नीतिगत बदलावों की होनी चाहिए, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की होनी चाहिए।


2014 में पदभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर नीति में "भारत प्रथम" के संकल्प को स्थापित किया है। इन 9 वर्षों में सर्वागीण, सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास ने यह सुनिश्चित किया है कि इस विकास यात्रा में कोई व्यक्ति, कोई वर्ग, कोई भू-भाग और देश का कोई कोना पीछे नहीं छूटना चाहिए। आज विश्व के लगभग एक दर्जन सम्मानित देशों ने मोदी जी को अलग अलग सम्मान  कर शक्तिशाली बढ़ते भारत का प्रतीक है, यह माननीय प्रधानमंत्री जी की कुशल कूटनीति के कारण ही सम्भव है। 


आगे कहा कि अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं और पहल का लाभ मिले, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों के कारण आज संभव हुआ है। इन नौ सालों में युवाओं को नए अवसर मिले हैं, किसान समृद्ध हुए हैं, गरीबों के जीवन सुधार में हुआ है, महिलाओं का उत्थान हुआ है श्रमिकों को सम्मान मिला है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण भारत विकसित भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हमारी सरकार के मूल में लोक कल्याण की भावना निहित है। आज भारत की पहचान एक शक्तिशाली देश के रूप में हो रही है। 2014 के बाद से भारत के प्रत्येक व्यक्ति ने विकास से हुए बदलाव को महसूस किया है। भारत आज ग्लोबल एजेंडा सेट करने की भूमिका में है। हमारा कृषि बजट 2013-14 की अपेक्षा 5 से 6 गुना बढ़ा है, जो दर्शाता है कि हम किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है।


उन्होंने आगे कहा कि पूर्वोत्तर से दिल्ली की दूरी पहले बहुत ज्यादा थी, आज दिल्ली से पूर्वोत्तर की दूरियां भी कम हुई है। और वह क्षेत्र शांति के साथ विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। नरेंद्र मोदी जी ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास का मार्ग खोला है। आज वहां कनेक्टिविटी, एअरपोर्ट से लेकर तमाम गरीब कल्याण की योजनायें सुचारु रूप से पहुँच रही है।


किसी भी देश की प्रगति में, नीति-निर्णयों में ठहराव एक बहुत बड़ी बाधा होता है। हमारे देश में भी पुरानी सोच और अप्रोच के कारण, कुछ परिवारों की Limitations के कारण, एक लंबा ठहराव रहा। देश को आगे बढ़ना है तो उसमें हमेशा गतिशीलता होनी चाहिए साहसिक निर्णय शक्ति होनी चाहिए। देश को आगे बढ़ना है तो उसमें नयापन स्वीकार करने का सामर्थ्य होना चाहिए, उसमें प्रगतिशील मानसिकता होनी चाहिए। देश को आगे बढ़ना है तो उसे अपने देशवासियों की क्षमताओं पर उनकी प्रतिभा पर भरोसा होना चाहिए। और इन सबसे ऊपर, देश के संकल्पों और सपनों पर देश की जनता का आशीर्वाद होना चाहिए, लक्ष्यों की प्राप्ति में जनता की सहभागिता होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि जनपद जौनपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 1334398 लाभार्थियों के सापेक्ष 631802 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। जनपद में इस योजना के तहत 32145 का उपचार हुआ है। जनपद में 14 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी है। जनपद में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें वर्तमान समय में पठन और ओ०पी०डी० नियमित संचालित है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंर्तगत जनपद में कुल 174901 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगजन पेंशन के अंर्तगत  जनपद में कुल 21905 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। निराश्रित महिला पेंशन के अंतर्गत जनपद में कुल 72054 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण में कुल 1157 तथा 180 दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल वितरित की गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2075 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के अन्तर्गत 14627 लाभार्थियों के आवेदन को अग्रसारित किया गया है तथा सभी लाभार्थियों को रू0 248.55 लाख की धनराशि से लाभान्वित किया गया है। बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गयी। अपने-अपने बोर्ड में जनपद जौनपुर में टाप करने वाली तीन-तीन बालिकाओं को 5000/- रू0 की दर से प्रोत्साहन धनराशि वितरण किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1531 आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए 489 बच्चों को लाभान्वित किया गया।


उन्होंने आगे कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत 125472 अन्त्योदय राशनकार्ड प्रचलित है, जिन पर प्रति कार्ड 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल ) एवं पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत 679988 राशनकार्ड प्रचलित है, जिन पर प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। स्कूल चलो अभियान एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में प्राथमिक विद्यालय 348824 व उच्च प्राथमिक विद्यालय 160104 बच्चों का नामांकन किया गया है, इस प्रकार कुल 508928 बच्चों का नामांकन हुआ है जो कि गत वर्ष के सापेक्ष 13.64 प्रतिशत अधिक है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से अब तक कुल लक्ष्य 2807 के सापेक्ष 2895 विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त किया जा चुका हैं, शेष 112 विद्यालयों का कार्य गतिमान है। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत जनपद प्रदेश में 07 वें स्थान पर है।


जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत मार्च, 2024 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने को लक्ष्य रखा गया है। जनपद के अन्तर्गत 3158 राजस्व गांव चयनित किये गए हैं। पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 02 एजेन्सियों का चयन किया गया है। 1223 डी०पी०आर० एस०एल०एस०एस०सी० से स्वीकृत किये जा चुके हैं। 1858 राजस्व गांवों में 729 नग स्कीम पर कार्य प्रारम्भ हो गया है तथा अब तक 181112 नग गृह संयोजना किया गया है । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) - जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास कुल 30552 आवासहीन परिवारों को चयनित करते हुए 30512 परिवारों को प्रथम किश्त की धनराशि देते हुए 8757 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है।


उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानियां, जिला मंत्री राजू दादा, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, इन्द्रसेन सिंह आदि उपस्थित रहे।

शहर के टी0डी0 लॉ कालेज के शिक्षक पर लगा नाबालिग बच्चे से यौन शोषण का आरोप पुलिस मामले की जांच मे जुटी



पुलिस मामले की जांच मे जुटी

जौनपुर- शहर के टी0डी0पी0जी0 कालेज की गरिमा एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार तार तार हो गयी है। इस बार विधि के छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक के घिनौने करतूत के चलते तिलकधारी सिंह की बगिया पर बट्टा लगा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है। पुलिस अफसरो का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 


           वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित कालेज तिलकधारी सिंह पीजी कालेज की शिक्षण के मामले में पूरे देश में अपनी अलग पहचान है, इस शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं प्रशासनिक सेवाओं से लेकर हर क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे है। लेकिन बीते एक सप्ताह से यह प्रतिष्ठित महाविद्यालय यहां शिक्षकों की करतूतों के चलते बदनामी के चादर में सिमट गया है। 


       बीते   25 मई की शाम से टीडी कालेज के प्राचीन इतिहास विभाग के एच0ओ0डी0 डॉ0 प्रदीप सिंह का एक छात्रा को बीएड और टेट परीक्षा पास कराने के नाम पर उसे हम विस्तर होने का दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो वायरल होते ही छात्रो में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया, छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले  को खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो वहीँ रविवार को कालेज के प्रबंध समिति ने उसे निलंबित कर दिया। 


            यह मामला अभी ठण्डा भी नहीं हुआ था कि आज बुधवार को टी0डी0 लॉ कालेज के एक टीचर  पर एक नाबालिंग बच्चे का यौन शोषण करने का आरोप लग गया है। पीड़ित बच्चे के परिजन ने उसे लेकर लाइनबाजार थाने पहुंचकर तहरीर दिया। पुलिस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 377, 511, 506, 342 और धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दिया है। 

           इस मामले पर एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जायेगी।

भूमि विवाद में लाठी के प्रहार से युवक की निर्मम हत्या,परिजनो मे मचा कोहराम


जौनपुर
-जनपद के* सरपतहां थाना क्षेत्र के अमावांकला गांव में भूमि  विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

       मिली खबर के अनुसार उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक पाल पुत्र राम प्यारे पाल का पड़ोस के राम जीत पाल से काफी दिनों से आबादी की भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, उसी विवादित जमीन पर पानी बहने को लेकर बुधवार की सुबह फिर से विवाद हो गया। मारपीट में लाठी के प्रहार से अशोक को गम्भीर चोट लग गयी जिससे वह बेहोश हो गया, आनन फानन मे लोग उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गये, जहां चिकित्सकों ने  देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।


       मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी।  युवक की मौत से उसके तीन पुत्री और एक पुत्र के सिर से  पिता का साया छिन गया।  इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से  पुरे गांव सन्नाटा पसरा हुआ है। इलाकाई पुलिस शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतया सतर्क है।

तंबाकू निषेध दिवस पर शुभम डेंटल हॉस्पिटल पर गोष्ठी आयोजित, धूम्रपान सेवन न करने का लिया संकल्प

 


जौनपुर- नगर के कटघरा नया बदलापुर पड़ाव स्थित शुभम डेंटल हॉस्पिटल  पर बुधवार को

तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी आयोजित किया गया और इस मौके पर दंत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद ने लोगों को तम्बाकू न लेने वह नशा न करने का शपथ दिलाया।


डॉ प्रमोद ने तंबाकू, धूम्रपान के कुप्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ लोग शौक में तो कुछ लोग आदत के अनुसार तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदयाघात जैसी बीमारी होती है। मुुंह में छाला होना, मुंह में या गाल में गांठ होना, पूरा मुंह न खुलना, मुंह से खून आना ये सब मुंह कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। आज के आधुनिक दौर में युवा पीढी़ नशे की ओर भाग रही है। यह अप्रत्यक्ष रूप से भी शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं।


 उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार की भलाई के लिए तम्बाकू व धूम्रपान छोड़ने का सभी को संकल्प लेना होगा। तमाकू सेवन करने से यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसके बाद उपस्थित लोगों ने धूम्रपान सेवन न करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डा. जितेंद्र यादव, डा. सतीश सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश, अशोक कुमार गौड़, कन्हैया, सूरज गौड़ व सुषमा यादव उपस्थित रहे।

खाद्य में मिलावट पर चल रहे वैल्यू एडेड कोर्स का हुआ समापन

 


तेल, दूध, घी में मिलावट की जांच प्रक्रिया विद्यार्थियों को सिखाई

जौनपुर,- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन में संचालित माइक्रो बायोलॉजी विभाग में 22 मई  से 31 मई  10 दिन 30 घंटे का वैल्यू ऐडेड कोर्स फूड एडल्टरेशन संचालित किया जा किया गया ।    इस कोर्स में स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर के विश्वविद्यालय एवं मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । आज के परिवेश में हम सभी खाद्य पदार्थों में होने वाले मिलावट से भलीभांति परिचित हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही नुकसानदेह हैं । उपरोक्त कोर्स में हल्दी, धनिया लौंग, जीरा, तेल शहद, दूध, घी में प्रायः होने वाले मिलावट की जांच की प्रक्रिया विद्यार्थियों को सिखाई गई।


आज 31 मई को कार्यक्रम का समापन किया गया और समापन के अवसर पर विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि भारत एवं चीन में सबसे ज्यादा मिलावट है एवं भारत में 28% तक मिलावट है एवं इससे बचने हेतु ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है । डॉ . मनीष गुप्त ने इस कोर्स के संचालन हेतु विभाग को धन्यवाद दिया । कहा कि ऐसे मिलावट का स्वास्थ्य पर सीधा असर होता है ऐसे मिलावट की प्रचुर अधिकता त्योहारों में दिखाई देती है।  कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. एस. पी.तिवारी ने कहा कि कोर्स बच्चों की खाद्य उद्योग के संगठनों में विद्यार्थियों को रोजगार हेतु अवसर प्रदान करेगा।

प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान विभिन्न खाद पदार्थों में प्रचुर मात्रा में मिलावट देखा गया। इस अवसर पर डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार, डॉ. अवधेश कुमार एवं डॉ. चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषि श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अवधेश कुमार द्वारा किया गया।

लड़कियों महावारी पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो- डॉ अंजना सिंह

 


जौनपुर- आज विश्व मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू  भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह ने अपनी पदाधिकारीयों के साथ चांदपुर बस्ती में जाकर के महिलाओं और बच्चियों को जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटरी पैड का वितरण किया!

उक्त अवसर पर डॉ अंजना सिंह ने कहा कि बच्चियों को इन दिनों अपनी सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए,उन्होंने कहा कि महावारी  के दिनों में बच्चियों को साफ सफाई की ज्यादा जरूरत होती है और बच्चियों और महिलाओं को शर्म छोड़कर इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए उन्होंने बच्चियों को इससे संबंधित कई जानकारियां भी दी !! रेखा सिंह ने कहा कि इन दिनों में  कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत आने पर अपनी माता अपनी बहन से जरूर विचार विमर्श करें ,और गंदे कपड़ों की जगह सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करें!!