health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

रचना विशेष विद्यालय में स्वच्छता अभियान पर सीआरई कार्यक्रम आयोजित


 स्वच्छ परिवेश का हमेशा रखें ध्यान: प्रो. अरूण


जौनपुर। रचना विशेष विद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘सतत् पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम’ (सीआरई) आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के रसायन विज्ञान के प्रो. डा. अरूण कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आज विशेष शिक्षक जो भी सेवा दे रहे हैं उससे विशेष बच्चों का आत्मनिर्भरता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्वच्छता के बारे में कहा कि विशेष बच्चों को स्वच्छ रखने में माता पिता के अलावा विशेष शिक्षकों की भी अहम भूमिका होती है। विद्यालय के प्रवक्ता डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया जो पूरे समाज के लिये अत्यन्त उपयोगी है। प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने कहा कि हम अपने घर के अलावा अपने मोहल्ले और आसपास भी स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने सभी विशेष बच्चों व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये कहा। संचालन मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया।

आज के दौर में भी गांधी जी के विचार हैं प्रासंगिक- प्रो. वन्दना

 


अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह की कुलपति ने की शुरुआत

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह एवं स्थापना दिवस के अन्तर्गत होने वाले विविध कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को गांधी वाटिका से हुई। गाँधी वाटिका में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर देशवासियों को एकजुट कर आजादी दिलायी थी। आज के दौर में हमारे आस-पास जो बहुत सारी असामाजिक घटनाएँ हो रही हैं ऐसे में महात्मा गांधी का अहिंसा के प्रति दृष्टिकोण और भी प्रासंगिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे जिससे वह एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहेंगे। आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के निर्देश पर गाँधी रिसर्च फाउण्डेशन, जलगांव की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 02 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भइया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में स्वच्छ भारत विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं जनसंचार विभाग में सामाजिक सद्भाव विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय, डॉ. अंकित सिंह, पंकज सिंह ने कार्यक्रमों का समन्वय किया। गांधी वाटिका में समारोह के शुभारम्भ अवसर पर प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर, एनएसएस के समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. मारुती सिंह आदि उपस्थित रहे










01

कुंवर हरिबंश सिंह पैरामेडिकल कॉलेज में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजित

 


जौनपुर - 28 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण/कार्यशाला  का आयोजन कुॅवर हरिबंश सिंह पैरामेडिकल कालेज जौनपुर में नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे पैरामेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक, स्टाफ तथा छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

                अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गंवाते है। 6 सकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। भारत में कैन्सर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया  गया कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी Global Youth Tobacco Survey- 2021 जारी किया गया है, जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थिर्यो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष  धूम्रपान किया जा रहा है, साथ ही साथ हम GATS-2 की रिपोर्ट देखे तो 23.1 प्रतिशत पुरूष , 3.2 प्रतिशत महिलाएं और कुल वयस्को का 13.5 प्रतिशत वर्तमान में तम्बाकू का सेवन करता है। उन्होंने युवाओं को तम्बाकू की लत से दूर रहने एवं नई पीढ़ी को तम्बाकू की जोखिम के कारको से अवगत कराया, साथ ही साथ जनपद में तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा-2003 के समस्त धाराओं के प्रभावी क्रियांवन्य में सहयोग हेतु प्रेरित किया ।


         क्षेत्रीय समन्वयक तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम दिलीप पाण्डेय  द्वारा जनपद के समस्त थानों को टोबैको फ्री किए जाने हेतु कार्य किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उनके कार्य एवं दायित्वों को बताया। उनके द्वारा कोटपा अधिनियम 2003 के विभिन्न धाराओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। 


         तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 


धारा-4 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थान (जैसे सभागृह, अस्पताल, भवन, रेलवे स्टेशन प्रतीक्षालय, मनोरंजन केन्द्र, रेस्टोरेन्ट, शासकीय कार्यालयों, न्यायालय परिसर, शिक्षण संस्थानों, पुस्तकालय, लोक परिवहन) एवं अन्य कार्यस्थलों में धूम्रपान करना अपराध है। 


        धारा-5 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।


धारा-6 (अ) के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को/के द्वारा तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है।


धारा-6 (ब) के अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है।


धारा-7 के अन्तर्गत तम्बाकू उत्पादों पर चित्रमय स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित होनी चाहिए।


     धारा-21 व 24 के अन्तर्गत 4 एवं 6 का उल्लंघन करने पर रू० 200 तक का जुर्माना हो सकता है।


             नोडल अधिकारी डा0 राजीव कुमार द्वारा सभी लोगो को उक्त अधिनियम का जनपद में कडाई से अनुपालन हेतु  आह्वाहन किया गया। 

                   उक्त कार्यशाला में एन०सी०डी० सेल के समस्त कर्मचारी/अधिकारी,  विवेक मौर्या, धीरज यादव एवं 

कुलदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 


        कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश गुप्ता एफ०एल०सी० ने किया। 










सूूबे के डिप्टी सीएम की संस्तुति पर मा दुर्गा जी विद्यालय के निदेशक शिवांश सिह वाराणसी मंडलओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुए मनोनित .


जौनपुर
--- उ0प्र0 एसोसिएशन के चेयरमैन व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ 0आनन्देश्वर पांडेय द्वारा माँ दुर्गा जी विद्यालय के निदेशक  सूर्यांश प्रकाश सिंह को *जौनपुर ओलंपिक संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया ,जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई।

ज्ञात हो की सूर्यांश प्रकाश सिंह वाराणसी मण्डल ओलंपिक संघ में भी कार्यकारी सदस्य के रूप में पहले से ही कार्य कर रहे है, जो की आगामी 16 से 18 नवंबर तक प्रदेश में पहली बार यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक खेलों का आयोजन करने जा रहा जिसमें प्रदेश के सभी 18 मंडलों से टीमें योगासन, ताईकांडों, नेटबॉल, थ्रोबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल व कबड्डी सहित कुल सात खेलों में प्रतिभाग करेंगी तथा सभी खेल वाराणसी मण्डल के वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर व चंदौली ज़िलों में आयोजित किया जाएगा

। जौनपुर में 17 व 18 नवंबर को  योगासन ओलंपिक खेल का आयोजन होगा जिसमें सभी टीमें आर्टिस्टिक योगा, रिदीमिक योगा, ग्रुप योगा आदि का प्रदर्शन करेंगी तथा मिनी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कार्यक्रम 16 नवंबर को वाराणसी के बरेका (बी.एल.डब्लू.) स्टेडियम होना सुनिश्चित हुआ है। विदित हो की यूपी स्टेट राइफल संघ के अध्यक्ष व सांसद  श्याम सिंह यादव जौनपुर ओलंपिक संघ के वर्तमान ज़िलाध्यक्ष है।  सूर्यांश प्रकाश सिंह के मनोनयन पर वाराणसी मण्डल ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीप मधोक, महासचिव अमित पांडेय, माँ दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, खेल शिक्षकों व ज़िले के तमाम खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।









नशा मुक्त समाज' पर दिखाया गया नाटक


 जौनपुर। मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, के नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा  महाविद्यालय, जौनपुर एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत करंजाकला ब्लॉक स्थित सिद्दीकपुर गांव के काशीराम आवासीय परिसर में नशा और उसका हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाते हुए व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बुधवार को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसका शीर्षक था 'नशा मुक्त समाज' । नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा दिखाया गया कि एक हंसता खेलता परिवार कैसे नशे की लत की वजह से बर्बाद हो जाता है । कैसे हमारा युवा वर्ग नशे की ओर अग्रसर होते है। इसके तत्पश्चात उमानाथ सिंह स्वशासी महाविद्यालय के मनोचिकित्सक डॉक्टर विनोद वर्मा ने नशे की रोकथाम, इलाज की सलाह गांव के लोगों को दी।अभियान समन्वयक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने नशे के हानिकारक प्रभाव को बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी तथा बताया कि कैसे एक नशा हमारे परिवार और समाज का नाश कर रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान के छात्र हिदायत फातिमा, दिव्या, पवन सोनाली, अनिकेत, सत्य प्रकाश,  अंजलि, भूमिका, कृति, इशिता, प्रतिभा, शिवांश, अभिनाश, संजीव, विक्की, उज़मा आदि द्वारा नाटक का मंचन किया गया










डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 


जौनपुर -     जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज सिरकोनी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, अभिनव प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर, जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर, अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय हरजुपुर सिरकोनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों एवं अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर, शौचालयों की स्थिति पेयजल आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान जिलाधिकारी शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। उन्होने बच्चों से प्रश्न भी पूछे और बच्चो ने जवाब भी दिया।

             प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज, सिरकोनी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के

द्वारा कक्षा 04 की छत्रा खुशबू से अवरोही, आरोही के सवाल हल कराए। 

           पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 06 की छात्रा ज्योति, नेहा, आसना से अग्रेजी के उच्चारण करवाए और कक्षा 04 की कनक वर्मा से हिन्दी की किताब पढवाई।

          अभिनव प्राइमरी स्कूल सुल्तानपुर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 05 की प्रीति, आफरीन से हिन्दी की किताब पढवाई। विद्यालय में साफ-सफाई अपेक्षानुसार नही मिली ,अध्यापकों के द्वारा अवगत कराया गया कि सफाईकर्मी के द्वारा सफाई नही की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और निर्देश दिया कि प्रतिदिन सफाई कराना सुनिश्चित किया जाये। 

         जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 8 की जागृति, खुशबू , अंशिका, ईशा से अग्रेजी के शब्द ब्लैक बोर्ड पर लिखवाए।  

         इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय हरजुपुर सिरकोनी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में अध्यापकों की संख्या अधिक होने के पश्चात भी छात्रों की संख्या का नामांकन कम है, जिस पर उन्होंने कडी़ नाराजगी व्यक्त की। उन्हाने समस्त अध्यापको से कहा कि बच्चों के नामांकन बढाने के साथ ही लर्निग लेवल बढाया जाए। 

उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में बच्चों को लर्निग लेवल बढाने के प्रयास किए जाए। सभी अध्यापक समय से विद्यालय उपस्थित होकर बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे और सुनिश्चित किया जाए कि सभी विद्यालयों में नामांकित छात्र शत-प्रतिशत उपस्थित हो। 










                          --------------