health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के रूप में मनाया गया लौह पुरूष की जयंती

कुष्ठ आश्रम मे भोजन, फल का किया गया वितरण
प्रतापगढ़। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस को जनपद में ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर खास बात यह रही कि वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी ने गरीबो दीन दुखियो असहायो को भोजन और फल का वितरण किया। अच्छा और स्वादिष्ट भोजन एवं फल पाकर दीनहीनो, असहायो के चेहरो पर सुकून  का भाव दिखायी दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन वृद्धो, दीनहीनो एवं असहायो की सेवा करना पुण्य का काम है। उन्होने समाज के समृद्ध शाली लोगो, समाज सेवियो से अपील किया है कि इस पुनीत के काम में आगे आए। समाज सेवी रोशनलाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा है। उन्होने कहा कि दीनहीनो असहायो की सेवा हेतु इस नेक काम में सजाज के जागरूक लोगो को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरदार बल्लभ भाई पटेल के कृतित्व, व्यक्तित्व एवं देश सेवा पर लोगो ने रोशनी डाला और पटेल के जी के आदर्शो को अपनाने का आहवान किया। पटेल जी की चित्र एवं मूर्तियो पर लोगो ने अपनी श्रद्धाजंलि व श्रद्धासुमन अर्पित किया। पटेल जी की जयंती पूरे जोश-खरोश एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया तथा उनसे प्रेरणा लेने पर विशेष बल दिया गया । विविध कार्यक्रमो की कडी में स्कूली बच्चो द्वारा प्रभातफेरी एवं रेली निकाली गयी। सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा उनके जीवन दर्शन पर विचार, गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही दूसरी ओर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्टेªट सभागर मे ंआयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारतीय युवाओ के प्रेरणा श्रोत है इसलिए देश उनके योगदान को कभी भुला नही सकता। इस मौके पर उपजिलाधिकारी इंद्रासन वर्मा, पूर्व डीजीसी सिविल विवेक उपाध्याय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कर्मचारी नेता केडी त्रिपाठी ने किया। इसी क्रम में जूबाए पुरातन के पदाधिकारियो ने अध्यक्ष भूपेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता मे लौह पुरूष के जन्मदिन पर देश के प्रति उनके बलिदान पर चर्चा की। और कलेक्ट्रेट गेट के सामने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया।इस मौके पर महामंत्री दिनेश पांडेय, उपाध्यक्ष वरिष्ठ गया प्रसाद मौर्य, निर्भय सिंह, शैलेन्द्र, विद्यासागर, नीरज ओझा, जयप्रकाश दूबे आदि रहे।

राजा भइया का मना जन्मदिन



प्रतापगढ़। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’’ का 45वाॅ जन्मदिन एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्राभारी मुक्कू ओझा एवं समाजवादी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में नगर स्थित प्रताप सदन में बडे हर्षोल्लास के साथ राजाभइया की प्रतिमा के सामने बर्थ डे केक काटकर मिठाईया बांटकर एवं पटाखे छुडाकर मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने राजाभइया के 45 वे जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मुख्य रूप से सपा सदर विधानसभा अध्यक्ष रामअचल वर्मा, हरिशंकर सिंह, पवन मिश्र, अशोक सिंह,  मनीष दूबे, रवीन्द्र सिंह, नीरज सिंह, वेदनाथ त्रिपाठी, सचिन तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

सब्जी की खेती व पशुपालन से आर्थिक रूप से सुदृढ हो सकेगे किसान-डां0आरके सिंह

कुंडा मे कृषि मेला एवं गोष्ठी का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के निर्देश के क्रम में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का आयोजन उपसंभाग मुख्यालय कुंडा में किया गया। मेले का उद्घाटन खाद्य एवं रसद मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव ने करते हुए कृषि वैज्ञानिको के साथ प्रदर्शनी स्टाल का आवलोकन किया गया और कृषको से नवीनतम तकनीकी अपनाने का आहवान किया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक डां0आरके सिंह द्वारा विभाग की योजनाओ व उनमे देय अनुदान व सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषको से धान, गेहू की फसल की अतिरिक्त बागवानी, सब्जी की खेती व पशुपालन की सलाह दी जिससे किसान आर्थिक रूप से सुदृढ हो सके। इसी के साथ ही कृषि उपनिदेशक किसानो से टमाटर की खेती व केला की खेती करने का अनुरोध किया। उन्होने किसानो को बताया कि जनपद में वर्तमान समय में उर्वरक एवं बीज की प्रर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। उन्होने किसानो को गेहू की फसल की बुवाई लाइन से करने तथा बीजो का प्रयोग एवं शोधन का सुझाव दिया। इस मौके पर जिला प्रबंधक बैक आॅफ बडौदा प्रतापगढ द्वारा किसान कें्रडिट कार्ड एवं संसोधित कृषि बीमा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।  किसान मेले में डीम्ड यूनिर्वसिटी नैनी के वैज्ञानिक डां0 मुकेश पी मसीह एवं डां0शैलेन्द्र सिंह व कृषि वैज्ञानिक केेंद्र ऐठू  के वैज्ञानिक डां.सुधाकर द्वारा कृषको की समस्याओ का निराकरण करते हुए कृषको को कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी एवं रबी फसलो की बुवाई लाइन से करने तथा गेहूं, दलहन, आलू एवं तिलहनी फसलो की वैज्ञानिक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। किसान मेले में कृषि विभाग एवं विभिन्न  क्रमशः प्रसार अनुभाग, कृषि रक्षा अनुभाग, मृदा परीक्षण अनुभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्आल लगाकर अपने-अपने विभागो की कार्यक्रम की जानकारी किसानो को देने के साथ ही कृषि निवेश मेला में कृषको को कृषि निवेश का वितरण भी अनुदान पर किया गया। उक्त मेले मे जीतलाल गुप्ता भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी डीपी सिंह ने किसानो को विस्तृत जानकारी दी।संचालन उक्त परियोजना निदेशक डां.ओपी सिंह ने की।

लालगंज में औचक छापेमारी में बीस लाख से अधिक का सरकारी खाद्यान्न बरामद

डीएम के औचक निर्देश पर एसडीएम ने कोतवाल के साथ की दिनभर छापेमारी
 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी के अचानक आए फरमान के तहत एसडीएम लालगंज ने अचानक छापेमारी के तहत कस्बे से लगभग तीन हजार सरकारी खाद्यान्न की बोरियों को बरामद किया। प्रशासनिक अनुमान के तहत पकड़ा गया सरकारी खाद्यान्न अनुमानित बीस लाख से अधिक मूल्य का आंका गया है। शुक्रवार की सुबह एसडीएम जयनाथ ने लालगंज कोतवाल आरएन उपाध्याय के साथ अचानक कस्बे समेत तहसील क्षेत्र में राइसमिलों व गोदामों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले प्रशासनिक अमले ने कस्बाई गांव शीतलमऊ के जंगलीबीर बाबा के पास एक निजी गोदाम मंे छापा मारा। यहां से 513 बोरी गेंहू व 376 बोरी सरकारी चावल बरामद किया गया। इसके बाद एसडीएम ने पुलिस दल के साथ खलसा सादात के एक राइसमिल पर छापेमारी की कार्रवाई की। यहां जारी कार्रवाई के तहत 350 बोरी चावल व 500 बोरी गेंहू प्रारंभिक कार्रवाई की पकड़ में आया। देर शाम तक यहां लगभग दो हजार बोरी सरकारी खाद्यान्न मिलने की बात एसडीएम तथा जिले के एसडीओ देवेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इन दोनों स्थानों से बरामद सरकारी खाद्यान्न की कीमत लगभग पचीस लाख से अधिक की आंकी जा रही है। वहीं प्रशासनिक टीम ने इन बरामद खाद्यान्नों को शत प्रतिशत सरकारी होने का भी दावा किया है। तहसील क्षेत्र में हुई प्रशासनिक छापेमारी की कार्रवाई को लेकर खाद्यान्न सिंडिकेट में हड़कंप का माहौल पूरे दिन देखा गया। कस्बा स्थित शीतलमऊ के निजी गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान रमेश कौशल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं खलसा सादात राइसमील से मिल संचालक संतोष जायसवाल के भाई भोला को भी पुलिस पूछताछ के लिए हिरासत में ले आई है। तीन स्थानों पर छापेमारी के बाद गोदामों तथा राइसमिलों के शटर अचानक गिरने लगे तथा इन गोदामों व राइसमिलों के संचालक तालाबंदी कर फरार होने लगे। छापेमारी के दौरान जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी भी तहसील प्रशासन के आला अफसर से पल पल की खबर लेते रहे। डीएम ने तहसील प्रशासन को बिना किसी दबाव के कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। इसके तहत तहसील प्रशासन पूरे दिन कार्रवाई को लेकर पसीना बहाता नजर आया। प्रशासनिक अमला लालगंज क्षेत्र के बाद जलेशरगंज स्थित श्रीराम टे्रडर्स राइसमिल पहुंचा। यहां भी खुला रखा चावल तथा बोरियों में चावल व गेंहू के साथ यूरिया तथा डाई खाद का लाट देखकर प्रशासन हतप्रभ हो उठा। डीएम ने जिले के डीएसओ को जलेशरगंज में गिरफ्त में आए खाद्यान्न की हकीकत खंगालने को भेजा। हालाकि डीएसओ देवेंद्र सिंह ने देर शाम जलेशरगंज में खाद्यान्नों तथा यूरिया को निवेश एंव मंडी विभाग की सूचना के आधार पर सरकारी न होने की जानकारी दी। कस्बे में चर्चा के मुताबिक शुक्रवार की सुबह किसी ने डीएम को उनके मोबाइल पर यहां सरकारी खाद्यान्न  होने की जानकारी दे दी। इसके बाद डीएम का फोन एसडीएम के सीयूजी पर घनघनाया। जिलाधिकारी के तल्ख तेवर को देख एसडीएम ने लालगंज कोतवाल के साथ भोर से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। भारी मात्रा में पकड़े गए खाद्यान्न के सिंडिकेट को लेकर तरह तरह की चर्चा देखी गई। वहीं पकड़े गए खाद्यान्न की बोरियों पर हरियाणा एवं पंजाब प्रदेश के मार्का के द्वारा एफसीआई को आपूर्ति की बात भी सामने आई है। वहीं कोटेदारों के द्वारा कालाबाजारी के तहत गोदामों व राइसमिलों में सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी की भी चर्चा जोरों पर रहीं।

केराकत पुलिस ने व्यापारी पुत्र को अपरहणकर्ताओं से कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर- अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी यादव एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में ंकोतवाल राजीव मिश्रा ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ््तार कर उनके  चंगुल से व्यापारी पुत्र  को मुक्त कराने में कामयाबी हासिल की।
        अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद के केेराकत थाना क्षेत्र के मेंहदीकला मो0 निवासी  निखिल सरकार को गत शाम को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाशों ने उसके घर फोन करके दो लाख की फिरौती मांग की जाने लगी , जिसको  लेकर  पूरें परिवार में कोई अनहोनी को लेेकर दहशत व्यााप्त  हो गई।
    घबराये परिजनों ने बिना विलम्ब किए  इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर ताबडतोड दबिश की कार्यवाही शुरू कर दी गई । इसी बीच केराकत क्षेत्र के नई बाजार गाव के पास लाल रंग की पैशन प्रो मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति तेजी से आते दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस ने सन्देह के आधार पर रूकने का संकेत दिया तो इन लोगों ने रूकने की बजाए भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने जब इनसे कडाई से पुछताछ में बदमाशों ने बताया कि बीरमपुर गाव के समीप पुराने अस्पताल में पुलिस ने छापा मारा तो वहा एक बदमास पुलिस पर गोलियां बरसाते हुए भाग निकला ए जब अस्पताल के अन्दर अपर्हृत व्यापारी पुत्र को रखा गया है जब पुलिस ने उक्त स्थल पर छापा मारा तो एक कमरे में व्यापारी पुत्र तापोस डरा सहमा मिला । तापोस ने बताया कि फिरौती वसूलने के नियत से जगदीश गुप्ता , अजय सिंह और शुभम् सिंह  ने उसे अपहृत किया है।
पुलिस हिरासत में लिए जगदीश गुप्ता नि0 गौराबादशाहपुर के विरूद्व वाराणसी जनपद के आदमपुर थाने में गैंगेस्टर सहित दो आपराधिक मुकदमें , गौराबादशहपुर में दो ,लाइन बाजार में गुण्डा एक्ट सहित दो ,एंव केराकत में दो तथा फूलपुर वाराणसी में एक आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।

सिटी मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक हुए सेवा निवृत्ति दी गयी विदाई

  श्री पाठक का पूरा  कार्यकाल रहा सराहनीय  
 जौनपुर।आज सायं अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त की अध्यक्षता में निर्वतमान सिटी  मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक का अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त बिदाई/सम्मान समारोह का आयोजन सिटी  मजिस्ट्रेट के विश्राम कक्ष में किया गया । जिसमे अवर अभियन्ता मास्टर प्लान समीउल्लाह असगरी द्वारा राम चरित्र मानस एवं अंगवस्त्रम  तथा  कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव नबाव , महामंत्री आशीष त्रिपाठी ,पवन कुमार मौर्य आदि द्वारा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । आयुध लिपिक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जौनपुर के ऐतिहासिक धरोहरो के चित्रों का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । अपर जिलाधिकारी गंगाराम ,तहसीलदार के0 एन0 तिवारी , सूचनाधिकारी के0के0त्रिपाठी, पन्ना लाल, नायब तहसीलदार रमेश चन्द श्रीवास्तव ,श्रीमती शकुन्तला शुक्ला राजन प्रसाद पान्डेय ,कामरेड विजय प्रताप सिंह,वूजनन्दन आदि ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इस अवसर पर शकुन्तला शुक्ला ,शिवमोहन श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी गंगाराम, तहसीलदार के0 एन0 तिवारी ने श्री पाठक के 40 वर्ष 03 माह 03 दिन की निर्विवाद कार्यशैली ,ईमानदारी ,कर्मठता,कार्यकुशलता,उच्चाधिकारीयों द्वारा दिये गये निर्देशो का सकुशल पालन करने के लिए भूरि-भूरि प्रंसंशा किया । जिलाधिकारी सुहास एल0वाई के निर्देशन मे चलाये गये अतिक्रमण हटाओं अभियान के लिए जिले की जनता हमेशा याद करेगी । इस अवसर पर सरदार हुसैन बल्लू ,राकेश गौतम, सन्तोष दयाल,राजेश यादव, विनोद सोनकर, राजकुमार पाल, प्रकाश नारायण तिवारी ,चन्द्रशेखर सिंह, यतेन्द्र कुमार यादव ,राजकुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
  निवृत्ति 

"रन फार यूनिटी’ में एक साथ हजारों लोगों ने लगायी दौड़"

 जौनपुर। लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में जगह-जगह विचार गोष्ठी का आयोजन करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लोगों ने चर्चा करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
    भारतीय जनता पार्टी की शहर  इकाई द्वारा शुक्रवार को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) का आयोजन हुआ जिसके मद्देनजर प्रातः साढ़े 7 बजे विकास भवन स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर क्षेत्रीय संगठन मंत्री भाजपा काशी प्रांत एवं हरिश्चन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया जिसमें विभिन्न दलों व संगठनों के शामिल हजारों लोग दौड़ पड़े। इस दौरान राजवीर सिंह दुर्गवंशी तिरंगा एवं रामकृष्ण बिन्द सरदार पटेल की प्रतिमा लेकर दौड़े जो आकर्षण के केन्द्र बने रहे। दौड़ में शामिल लोगों का नगर भर में जगह-जगह पुष्पवर्षा करके लोगांे ने स्वागत किया। कलेक्टेªट से निकली दौड़ ओलन्दगंज स्थित भाजपा कार्यालय के पास सभा के रूप मंे परिवर्तित हो गयी। सभा को मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष ईश्वरदेव सिंह, अशोक सिंह, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर, राधेश्याम जी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, शशि मौर्या सहित अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। दौड़ व सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं संचालन धर्मपाल कन्नौजिया ने किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह बब्बू, नीरज सिंह, डा. रमाशंकर पाण्डेय, मेनका सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, राजवीर दुर्गवंशी, मानिक चन्द्र सेठ, संतोष आर्या, महेश जायसवाल, विनीत अग्रवाल, आशीष गुप्ता, भीम सिंह, सुधांशू सिंह, विष्णु गुप्ता, गौतम गुप्ता, प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे।
    इसी क्रम में सिटी स्टेशन के पास स्थित संत गुरूपद संभव राम एकेडमी में प्रबंधक डा. रीना सिंह ने पौधरोपण किया जहां उपस्थित लोगों ने पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिल्पी सिंह, रामजीत यादव, देवेश मिश्र, निशाकांत, आशुतोष, अमित श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, प्रीति सहाय, संध्या सिंह, आभा, तृप्ति, अर्चना, शालिनी सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
    शाहगंज संवाददाता के अनुसार जेसीआई शाहगंज शक्ति की अध्यक्ष जेसी गीता जायसवाल के आवास पर गुरूवार को बैठक हुई जहां लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपना विचार व्यक्त किया। संस्थाध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि हमें पटेल जी के जीवन के आदर्शों से सीख लेते हुये अपने जीवन में उतारना चाहिये। इसी क्रम में जेसी रीता जायसवाल, गीता जायसवाल, पूनम, आशा, मंजू अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम जी ने किया। अन्त में जेसी आशा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

सिकरारा में शिविर लगाकर लोगों को सिखाया गया योग

 जौनपुर। पातंजलि योग समिति व युवा भारत जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिकरारा ब्लाक के चकपतैला गांव में योग शिविर का आयोजन हुआ जहां भाई शशिभूषण जी ने लोगों को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा सहित अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दिया। इसी क्रम में योगाचार्य भाई अदालत जी ने लोगों को अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, सूर्य नमस्कार सहित अन्य योग क्रियाएं करके लोगों को सिखाया। युवा प्रभारी जौनपुर कमलेश जी ने लोगों को योग व प्राणायाम से होने वाले फायदों को बताया तथा सैकड़ों लोगों को नशा मुक्त होने व रोज योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाया। अन्त में किसान प्रभारी रामजीत मौर्य ने उपस्थित किसानों को जैविक खेती से होने वाले फायदों को बताया। इस अवसर पर डा. वीके, ओम प्रकाश, रमेश तिवारी, धर्मेन्द्र, मन्नी, जग्गा, विपिन सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग भी उपस्थित रहे।

श्री बालाजी का जागरण एवं प्रसाद वितरण समारोह आज

 जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका में घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का भव्य जागरण एवं प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन 1 नवम्बर दिन शनिवार की सायं 6 बजे से सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि उक्त कार्यक्रम परमपूज्य श्री गोण्डा वाले महाराज जी के सानिध्य में सम्पन्न होंगे। भक्तों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से बाधाओं से मुक्ति हेतु महाराज जी से सम्पर्क के लिये उसी दिन विशेष व्यवस्था की गयी है। घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार की हनुमान के बाल रूप में मान्यता है। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुये लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।

अभाविप छात्रा इकाई ने बुखारी व नवाज का फूंका पुतला

    जौनपुर। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा अपने बेटे को उत्तराधिकारी घोषित करने के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को निमंत्रण देने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त हो गया। जिला प्रमुख श्वेता सिंह व सह प्रमुख आरोही उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर के टीडी इण्टर महिला कालेज के सामने शाही इमाम व नवाज शरीफ का पुतला फूंका और इस दौरान बुखारी को देशद्रोही कहते हुये दोनों के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी किया। साथ ही बुखारी से भारत छोड़ने की मांग किया। इस अवसर पर खुशबू सिंह, जिला संयोजक रमेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, पूजा मौर्या, नेहा कन्नौजिया, ललिता, शालिनी विश्वकर्मा, सुमन मौर्या, प्रियंका, अंशिका सिंह, नेहा दूबे, प्रीति, अनामिका, शालू, नलिनी, अर्चना सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सद्भावना क्लब के नये अध्यक्ष के चयन के लिये हुई बैठक

जौनपुर। सद्भावना क्लब की बैठक उपाध्यक्ष सद्. गणेश साहू के कोतवाली स्थित प्रतिष्ठान पर हुई जहां आगामी सत्र के लिये नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही तय हुआ कि नवम्बर माह में तिथि निश्चित करके अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाय। इस दौरान वर्ष भर किये गये कार्यों की समीक्षा भी हुई। अन्त में कोषाध्यक्ष सद्. विष्णु साहू की पुत्रवधू की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता नरसिंह अवतार जायसवाल एवं संचालन मोती लाल यादव ने किया। इस अवसर पर लालजी यादव, डा. एमपी बरनवाल, छोटे लाल यादव, गणेश साहू, शिव सहाय यादव, बैजनाथ मौर्य, शारदा प्रसाद, ऋषिकेश दूबे, अनिल सेठ, बृजभूषण यादव, श्रवण साहू आदि उपस्थित रहे।

शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

    जौनपुर। नगर के अम्बेडकर तिराहे के पास स्थित शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी के प्रांगण में शुक्रवार रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां वर्ग ए से प्रथम सद्भावना, द्वितीय सेवा एवं तृतीय स्थान संस्कार ग्रुप ने प्राप्त किया। इसी तरह वर्ग बी से प्रथम संस्कार, द्वितीय सद्भावना एवं तृतीय स्थान सहयोग ग्रुप ने प्राप्त किया। वर्ग सी से प्रथम स्थान संस्कार, द्वितीय समर्पण एवं तृतीय सहयोग ग्रुप को मिला। उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव, गरिमा राय, खुशबू सिंह, श्वेता सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, ज्योति व अंकित जायसवाल के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर निदेशक अवनीश शुक्ला व प्रधानाचार्य विजयशंकर दूबे ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर हुई परिचर्चा

 जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में हुई जहां शिक्षकों की पदोन्नति, डेªस वितरण, विद्यालयों की सफाई, शिक्षकों के बकाये का भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता हुई है। वार्ता के क्रम में बीएसए ने बताया कि विभागीय गतिरोध के चलते पदोन्नति प्रक्रिया विलम्बित हुई है। 2 नवम्बर के बाद पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा इसे शीघ्र ही पूरा भी कर लिया जायेगा। बैठक का संचालन जिला मंत्री रविचन्द यादव ने किया। इस अवसर पर लाल साहब यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव, शिवेन्द्र सिंह, पांचू राम, अनिल सिंह, मनोज यादव, साजेश सिंह, अखिलेश दूबे, मो. हाशिम, बुधिराम गौतम, लक्ष्मीकांत सिंह सहित संघ के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक १ नवम्बर को

    जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने बताया कि 1 नवम्बर दिन शनिवार को जिला कार्यालय पर दोपहर 12 बजे मासिक बैठक आयोजित की गयी है जहां प्रान्तीय पर्यवेक्षक राजीव उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे। श्री सिंह ने समस्त वर्तमान/पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बैठक में अधिकधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

राजराजेश्वर कार्तवीर्य सहस्रार्जुन की जयंती महोत्सव का आयोजन २ नवम्बर को

जौनपुर। जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में समाज के कुलदेवता राजराजेश्वर कार्तवीर्य सहस्रार्जुन की जयंती महोत्सव 2 नवम्बर दिन रविवार को मनायी जायेगी जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि इसके साथ ही अति विशिष्ट अतिथि रविन्द्र जायसवाल विधायक वाराणसी एवं जीसी जायसवाल कुलपति डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद हैं तथा विशिष्ट अतिथियों में श्यामजी जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष, ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शाहगंज, किशोरी लाल जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, सूर्य प्रकाश जायसवाल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजेश गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष संविधान निर्मात्री समिति व उषा जायसवाल अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ हैं एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल करेंगे। कार्यक्रम संयोजक मण्डल के सदस्य पवन जायसवाल, पीयूष जायसवाल व सुनील गुप्ता ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपने परिवार के साथ उक्त मौके पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

बजरंग दल का दधीचि रक्तदान शिविर का होगा भव्य आयोजन


    जौनपुर। बजरंग दल के राष्ट्रीय आह्वान पर 2 नवम्बर दिन रविवार को पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसके क्रम में जौनपुर में दधीचि रक्तदान शिविर लगेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने बताया कि गत दिवस आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया है जहां संकल्प लिया गया कि शिविर में पूरे भारतवर्ष से 1 लाख यूनिट रक्त को एकत्रित किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि शिविर के माध्यम से संग्रहित रक्त उनके लिये रक्षित किया जाता है जो गरीब, निर्बल, निरीह हों। आवश्यकता पड़ने पर कहीं से भी रक्त न मिलने की दशा में निराश्रित जरूरतमंदों को हिन्दू हेल्प लाइन के माध्यम से निःशुल्क रक्त देकर मरीज को नया जीवन दिलाने का कार्य होता है। विभाग संयोजक ने बताया कि हिन्दू हेल्प लाइन के माध्यम से दधीचि रक्तदान शिविर नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित ईशा अस्पताल में 2 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 8 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक लगेगा जहां जनपदवासी पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं।

फर्जी प्रमुख सचिव आबकारी के रूप में जिला आबकारी अधिकारी जौनपुर से प्रशासनिक सुविधा लाभ के नाम पर रूपये मांगने वाला जालसाज गिरफ्तार।

क्राइम ब्रांच व् लाइन बाजार पुलिस की सक्रियता से मिली सराहनीय सफलता 
जौनपुर - जिला पुलिस प्रमुख बबलू कुमार के दिशा निर्देशन में लाइन बाजार व्  क्राइम ब्रांच  की पुलिस टीम ने फर्जी प्रमुख सचिव आबकारी विभाग उ ० प्र ० शासन लखनऊ को गिरफ्तार करने में सराहनीय  प्राप्त  की है
अपर पुलिस अधीक्षक नगर राम जी यादव ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया की २७ अक्टूबर को  एक व्यक्ति ने अपने को प्रमुख सचिव आबकारी उ0 प्र0 शासन लखनऊ बताते हुए अपने मो0 नं0 9918393520 से जिला अधिकारी जौनपुर से वार्ता की और उनको निर्देशित किया कि आप जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करें कि वे अधिकारी मुझसे वार्ता करे। इस वार्ता के परिप्रेक्ष्य में जिला अधिकारी जौनपुर ने श्री देवनारायण दूबे जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मेरे पास प्रमुख सचिव आबकारी ने अपने मो0 फोन उपरोक्त से अवगत कराया कि आप उनसे तत्काल वार्ता करें। तदोपरान्त जिला आबकारी अधिकारी जनपद जौनपुर ने बताये गये मो0 फोन से वार्ता की तो उक्त व्यक्ति ने काफी वार्ता की तथा जिला आबकारी अधिकारी  को आदेशित किया आप मेरे भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया के बचत खाता सं0-30715352324 में राशि 11000 रूपये तत्काल जमा करावें। उक्त व्यक्ति से बातचीत एवं रूपया मांगने से जिला अधिकारी जौनपुर को उस व्यक्ति पर संदेह उत्पन्न होने के उपरान्त उस मो0 नं0 वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना लाइन बाजार में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसके उपरान्त अज्ञात व्यक्ति व मोबाइल नं0 की जांच कर जालसाज की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री बबलू कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामजी सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0 श्री राजीव सिंह (प्रभारी सर्विलांस), व उ0नि0 श्री क्षितीज त्रिपाठी (प्रभारी क्राईम ब्रांच) व चौकी प्रभारी मियांपुर श्री तहसीलदार सिंह के नेतृत्त में पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 30.10.2014 को जरिये मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त जालसाज अभियुक्त जौनपुर सिटी स्टेशन पर ट्रेन से कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की ट्रैकिंग के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सिटी रेलवे स्टेशन जौनपुर के प्लेटफार्म नं0 1 से अभियुक्त को शाम के समय गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रमोद कुमार सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी ग्राम बलरामपुर थाना चन्दवक जौनपुर बताया,  तलाशी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त की गयी मोबाइल व एक  एटीएम कार्ड, व फर्जी ड्राइविंग लाइसेस बरामद किया गया। पुछताछ के दौरान बताया कि प्रशासनिक अधिकारी बनकर दर्जनों लोगो से सुविधा शुल्क लेकर अपनी पत्नी पूनम सिंह के नाम से एसबीआई खाते में पैसा मंगाया करता था। कई लोगो से मैने एडीएम प्रशासन नौएडा बनकर भी पैसा ठगी किया।

मोहर्रम त्योहार पर शांति व्यवस्था हेतु अधिकारियो की लगी ड्यूटी

निर्दिष्ट स्थलो पर रहकर करेगे विधि व्यवस्था सुनिश्चित
प्रतापगढ़। जिला मजिस्टेªट अमृत त्रिपाठी ने 4 नवम्बर को मोहर्रम त्यौहार के मददेनजर में शांति व्यवस्था हेतु अधिकारियो की डयूटी लगा दिया है। उन्होने अधिकारियो को थानावार डयूटी लगाते हुए निर्देश दिया है कि वे निर्दिष्ट स्थल पर मौजूद रहेगे। और भ्रमण शील रहकर विधि व्यवस्था सुनिश्चित कराने के प्रति पूर्ण तथा उत्तरदायी होगे। जिला मजिस्टेªट ने निर्धारित स्थलो पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश पुलिस अधिकारियो को दिया है। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को अस्थान एवं थाना नवाबगंज के ओवर आल इंचार्ज के रूप में डयूटी लगा दिया है। मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ नगर पालिका क्षेत्र के ओवर आल इंचार्ज के रूप में शहर क्षेत्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रो पर अपनी सतर्क नजर रखेगे और किसी व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। उन्होने अपर जिला मजिस्टेªट विस के कुंडा एवं सुभाषनगर के ओवर आल इंचार्ज के रूप में ग्राम अस्थान मे उपस्थित रहेगे तथा विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। जिला मजिस्टेªट ने इनको उक्त अवसर पर सप्पूर्ण जनपद हेतु नोडल अधिकारी नामित कर दिया है जो सभी जोनल, सेक्टर मजिस्टेªटो से सम्पूर्ण बनाये रखते हुए सम्पूर्ण जनपद के क्षेत्र में विधि व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। प्रभागीय निदेशक सामाजिक कानिकी डेरवा, जेठवारा में उपस्थित रहेगे और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। जिला मजिस्टेªट ने समस्त उप जिला मजिस्टेªटो को निर्देश दिया है कि वे पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसील से संबंधित ब्लाको के खंड विकास अधिकारियो एवं समन्वयक बनाकर संवेदनशील स्थलो पर अपने स्तर से राजस्व एवं विकास के ग्राम स्तरीय कर्मियो की डयूटी लगा दे। साथ ही प्रत्येक समय अभिसूचनाओ भी कर्मचारियो संे संकलित करायी जाए। उन्होने असामजिक, विद्यटनकारी तत्वो तथा शंाति व्यवस्था को भंग करने की आंशक वाले तत्वो पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिया है। साथ ही प्रत्येक गतिविधियो पर सजग, सचेत एवं सतत निगरानी के भी निर्देश दिये है।

बेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी अधिकारियो के मोबाइल नम्बर, पदनाम

गांवो की समस्याओ के समाधान हेतु शुरू हुई नयी पहल
प्रतापगढ। गांवो की समस्याओ के निराकरण हेतु समस्त विभागो के जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी से लेकर ग्राम्य स्तर के अधिकारी, कर्मचारी के नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर एवं उनके क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्रामो की सूची एनआईसी की जनपदीय बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी। संबंधित ग्राम क्लिक करते ही उस ग्राम से संबंधित जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियो से लेकर ग्राम स्तर के अधिकारी, कर्मचारी का नाम और मोबाइल फोन नं. डिस्टले हो जायेगे। संबंधित व्यक्ति द्वारा कही से भी अपनी शिकायत एवं समस्या से सक्षम अधिकारी, कर्मचारी को दूरभाष के जरिए अवगत कराया जा सकता है। इस प्रकार जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने गांवो की समस्याओ के समाधान हेतु एक नयी पहल  की है। डीएम ने सभी अधिकारियो, ब्लाक, थाना, जिला, तहसील, स्तरीय को निर्देश दिया है कि अधिकारी व कर्मचारी का नाम, मोबाइल नं0, दूरभाषा, नं0, पदनाम, का विवरण तत्काल उपलब्ध कराये, ताकि उसे एक्सल में फीड करने संबंधी कार्यवाही की जा सके। उन्होने विभागो द्वारा संचालित योजनाओ एवं उनके सत्यापन की शासन द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

डेढ़ वर्ष से लम्बित शिक्षको की पदोन्नति का मामला

काउसिलिंग के बावजूद नही मिली तैनाती की नियुक्ति पत्र
प्राथमिक शिक्षको में आक्रोश

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको की पदोन्नति का मामला विगत डेढ वर्ष से लम्बित चला आ रहा है। वर्ष 2013 एवं 2014 मेे दो-दो बार काउसिलिंग होने के बावजूद 889 शिक्षको को अब तक तैनाती नियुक्ति पत्र नही दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीगण अध्यापको को महत तारीखे देकर टालते आ रहे हैै जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षको मे भारी नाराजगी व्याप्त है। उक्त विचार प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता डां0 विनोद त्रिपाठी ने शिक्षको की मीटिंग मंे व्यक्त किया। डां.त्रिपाठी ने बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई की जयंती 31 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक बीएसए कार्यालय पर सत्याग्रह कर अनशन करेगे। जिसमें सभी शिक्षको, शिक्षको संघो एवं राज्य कर्मचारी यूनियनो से समर्थन एवं सहभागिता की अपील की गई है। बता दे कि प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल से जिला बीएसए से 27 अक्टूबर को हुई वार्ता में अधिकारी ने 30 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र वितरित करने का वादा किया था। संचालन प्राशिसं ब्लाक मंत्री राघवेन्द्र पांडेय ने किया। इस मौके पर सर्वेश मिश्र, तफ्शीर अहमद, दीपेश दूबे, राजीव गुप्ता,  देवानंद, संजय सिंह, रवीन्द्र, शीतला प्रसाद, राधेकृष्ण, अभिमन्यु, विनय सिंह, संतोष मिश्र, ललित मिश्र, नरेन्द्र, आदि मौजूद रहे।

राम का अनुपम चरित्र सामाज को सुसंगठित बनाने का सास्वत संदेश

बारहवें रामचरित्र मानस सम्मेलन का विधायक ने किया शुभारंभ
प्रतापगढ़/ रानीगंजकैथोला । नीति और वचन के पालन कर्ता श्री राम का अनुपम त्याग आज भी समाज को सुसंगठित करने का मार्ग प्रशस्त करता है। कहहि सुनहिं अनुमोदन करहीं, ते गोपद इव भवनिधि तरहीं की मानस पंक्तियों के सोदाहरण के साथ क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने बारहवें श्रीरामचरित मानस का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। स्थानीय रामअंजोर मिश्र इंटर कालेज के प्रांगण में  गुरूवार को मानस सम्मेलन के शुभारंभ पर विधायक मोना ने संत गोस्वामी तुलसीदास तथा धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि रामपुर खास का राजनीतिक व सामाजिक चिंतन आज अयोध्या के आदर्श राज्य की परिकल्पना को सांसद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में साकार बना सका है। उन्होने कहा कि मानस के महान ग्रंथ में हमे सदैव सत्यपथ पर अडिग रहने के भगवान राम के अनुपम संदेश का मार्ग प्रसस्त करता है। सम्मेलन में गीता धाम जबलपुर के संत पालक दास जी महराज तथा अंतर्राष्ट्रीय मानस व्यास पं. रामचन्द्र पांडेय, सीधी मध्यप्रदेश से पधारे मानस मधुकर पं. दिनेश कुमार त्रिपाठी व प्रयाग के मानस विद पं.अनन्त राम शास्त्री ने विधायक आराधना मिश्रा मोना को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शुभाशीष प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम जयनाथ ने ने भी लोगों से सामाजिक समता परक मूल्यों के प्रति संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मानस मराल पं. रामफेर पांडेय व संचालन मानस रत्न डाॅ. अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया।

शौच को गई युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास

 जौनपुर-  महराजगंज थाना  क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई युवती के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर युवक भाग गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दो अन्य युवकों को गलतफहमी में पीट दिया।
युवती गुरुवार की सुबह घर से 50 मीटर दूर अरहर के खेत में शौच के लिए गई। बगल का मनचला युवक उस पर नजर गड़ाए हुए था। वह उसके पास पहुंचा और मुंह दबाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। लड़की ने खुद को किसी तरह चंगुल से छुड़ाया। शोर सुनकर लड़की के दादा और ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन युवक भाग गया। गांव के ही दो युवक घटना स्थल की तरफ से गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने गलतफहमी में उन्हें मारपीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया। लड़की का बयान लेकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन्हें ग्रामीणों ने पीटा, उन्हें युवती ने निर्दोष बताया।

जिलाधिकारी ने दिया उर्दू अनुवादकों को दीपावली का दिया बड़ा तोहफा


जौनपुर - कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा कलेक्टेªट के समस्त उर्दू अनुवादकों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया गया। कलेक्टेªट में कार्यरत सात उर्दू अनुवादकों का बहुप्रतीक्षित उच्चीकृत वेतनमान दिये जाने का मामला लंवित चल रहा था उसका निस्तारण 29 अक्टूबर को करते हुए उच्चीकृत वेतनमान का लाभ दे दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीपावली के असवर पर दिये गये तोहफे से उर्दू अनुवादकों में अपार हर्ष है।सभी उर्दू अनुवादक कलेक्टेªट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के आवास पर मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर मण्डलीय मंत्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार मौर्य,विनोद कुमार, प्रेम वर्मा, साजिद हैदर,हारून, आदिल परवेज, समीउल्ला आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।    

6 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जौनपुर -  सिविल जज/सचिव मृदुल कुमार मिश्रा
ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 6 दिसम्बर 2014 को भारत वर्ष में माननीय उच्चतम न्यायालय से तहसील स्तर तक राश्ट्रीय लोक अदालत लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी परिपे्रक्ष्य में मा0 प्रभारी जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष के आदेशानुसार 6 दिसम्बर 2014 को 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राश्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीवानी, फौजदारी, राजस्व, चकबन्दी, वैवाहिक, उत्तराधिकार, एम0ए0सी0पी0, धारा 138 एन0आइ्र0एक्ट,स्टैम्प वादों के अतिरिक्त अन्य विभागों में लंवित वादों/प्रकरणों का भी निस्तारण कराया जायेगा।

सभी स्वैच्छिक संगठनों/धर्मार्थ संगठनों/ट्रस्टों/व्यक्ति/व्यक्तियों के समूह , अनिवार्य रूप से कराये पंजीयन- प्रभात रंजन


जौनपुर - जिला बाल संरक्षण अधिकारी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी  प्रभात रंजन ने बताया कि जनपद जौनपुर के ऐसे सभी स्वैच्छिक संगठनों/धर्मार्थ संगठनों/ट्रस्टों/व्यक्ति/व्यक्तियों के समूह जो बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण अथवा समान प्रयोजन के लिये 18 वर्ष से कम आयु के शिशुओं/बालक/बालिकाओं की देखरेख के लिये संस्थायें संचालित कर रहें हैं। उन सभी पक्षकारों को अवगत कराया है कि वे इस तरह की संस्था के संचालन के लिये किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2000 (यथा संशोधित 2006) की धारा-34(3) के अन्तर्गत अनिवार्य रूप से पंजीकरण करायें। पंजीकरण का प्राधिकार निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश में अवस्थित है।
    अन्य संस्थायें जो सामान्य कार्य तथा अन्य अधिनियमों के तहत पंजीकृत हैं वह भी अनिवार्य रूप से किशोर न्याय (बालकांे की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2000 (यथा संशोधित 2006) की धारा-34(3) के अन्तर्गत पंजीकृत करायें। पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र महिला कल्याण विभाग की बेवसाइट से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र सम्बन्धित संस्था द्वारा जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2000 (यथा संशोधित 2006) की धारा-34(3) के अन्तर्गत गैर पंजीकृत संस्थायें बालक/बालिका/देखरेख और संरक्षण के आवासीय प्रयोजन हेतु अवैध मानी जायेगीं तथा ऐसी संस्थाओं के बच्चे पंजीकृत अन्य संस्थाओं में स्थानान्तरित कर दिये जायेगें एवं गैर पंजीकृत संस्थाओं/ व्यक्ति/समूह के विरूद्ध बच्चों को अनाधिकृत रूप से निरूद्ध करने का प्रकरण मानते हुये अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विद्यमान कानूनों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने व फार्म जमा करने के लिये अतिरिक्त काउण्टर बढ़ाने के सम्बन्ध में गुरूवार को टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कालेज में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का फार्म जमा हो रहा है किन्तु अभी तक बहुत ऐसे छात्र हैं जिनका अंक पत्र नहीं आया है और जमा करने की अंतिम तिथि भी आ गयी है। ऐसे में बहुत से छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित हो जायेंगे। इन्हीं समस्याओं को लेकर प्राचार्य डा. यूपी सिंह को ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक रमेश यादव, सत्यम् सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव, शशांक शुक्ल, प्रशांत उपाध्याय, अभिषेक यशस्वी, अभिषेक भारद्वाज, शनि यादव, खुशबू सिंह, अनुपमा राय, शुभम् सिंह, केडी, वरूण सिंह, आशीष, अंकित, अम्बुज तिवारी, आशीष उपाध्याय, विमल, अजीत कुमार उपस्थित रहे।

कम्प्यूटर सेण्टर के शिक्षक पर जानलेवा हमला, हमलावर फरार

    जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर गुरूवार को सुबह एक युवक ने कम्प्यूटर शिक्षक पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। उधर घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नद्दी रामपुर निवासी विपिन मिश्र 28 वर्ष रोज की भांति अपने घर से टैम्पो पर सवार होकर जेसीज चैराहे पहुंचे। इसी दौरान एक युवक जो अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिया था, उनके पास पहुंचा और जब तक वह कुछ समझते, वह विपिन पर हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये और घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। इधर जानकारी होने पर पहुंची पुलिस घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंची जहां हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। चर्चा है कि घायल जेसीज चैराहे पर स्थित कम्प्यूटर सेण्टर में बतौर शिक्षक है एवं हमलावर उसी सेण्टर का छात्र है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर परिचर्चा आयोजित

जौनपुर। समाज शास्त्र विभाग तथा मदन मोहन मालवीय अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में देश के महान राजनीतिज्ञ सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के पूर्व दिवस पर गुरूवार को राष्ट्र शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल विषय पर परिचर्चा हुई जहां प्रमुख रूप से एमए के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर डा. अनिल प्रताप सिंह ने सरदार पटेल को एकीकरण का सूत्रधार बताया तो डा. राजीव रतन सिंह ने कहा कि राष्ट्र की विशालता का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक डा. आरएन त्रिपाठी ने कहा कि सरदार शब्द का हिन्दी, उर्दू व फारसी में अर्थ होता है मुखिया। सरदार पटेल इतने कर्तव्यनिष्ठ थे कि 1909 में उनकी पत्नी का देहांत हो गया मगर वे कोर्ट में अपने मुवक्किल की पैरवी कर रहे थे। अन्त में डा. त्रिपाठी ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जहां उपस्थित छात्र व छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ लिया। इस अवसर पर नसीम, वैशाली, मोनिका, नेहा, अनामिका, विपिन, प्यारे लाल, गुलाब, शरद उपाध्याय, दृष्टि तिवारी, पूनम मिश्रा, प्रीतम, ममता यादव, रवि जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर शिविर लगाकर किया श्रमदान

जौनपुर। सूर्योपासना का पर्व माना जाने वाला 4 दिवसीय ‘डाला छठ’ के पर्व का समापन शनिवार को सुबह भगवान भाष्कर के उदय होने के बाद व्रती महिलाओं द्वारा दूसरा अघ्र्य देने से हुआ। नगर के गोपी घाट पर दर्शन-पूजन करने वाली महिलाओं के अलावा उनके परिजनों की भारी भीड़ उमड़ी जहां व्यवस्था की कमान श्री संकट मोचन संगठन के पदाधिकारियों ने संभाल रखा था। घाट पर कैम्प लगाया गया था जहां सफाई, बिजली, पानी, पार्किंग, जनरेटर, दूध, चाय, पूजन सामग्री आदि की समुचित व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से राघवेन्द्र जायसवाल द्वारा मेले को नियंत्रित रखने का काम किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज निषाद, रविन्द्र कुमार, डा. कमलेश, धीरज निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, राजू निषाद, विकास निषाद, बलराम निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, सूरज पण्डा, भोला यादव, राजू गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, कुन्दन निषाद, चन्दन निषाद, राकेश निषाद, शनी निषाद, मनोज निषाद, सूरज विश्वकर्मा, अमित निषाद, सरोज कुमार, पिण्टू, जगदीश, पाड़े, पिन्नू, विलास सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

गर्भवती एंव शिशुओ को बेहतर सेवा देगी 102 एम्बुलेंस - पारस नाथ यादव

जौनपुर - प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव ने आज टी0वी0 चिकिेत्सालय परिसर में 102 एम्बुलेंस सेवा की 21 एम्बुलंेस को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा से जनपद के गर्भवती महिलाओं , प्रसूताओं एंव एक वर्ष तक के बच्चों को किसी भी आपात स्थिति में घर से राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है।इस सेवा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों में एक और कडी जुडी है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते ह    ुए कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारी सरकार के उत्कृष्ठ प्रयास से जनपद एंव प्रदेश में पूर्व से 108 एम्बुलेंस सेवा स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है ।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल0वाई ने बताया कि मेरे कार्यकाल में ही जनपद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारम्भ हुआ था  और आज 102 सेवा संचालित होन से महिलाओं और बच्चों को उसका पूरा-पूरा लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
कायक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जगदीश सोनकर एंव जिलाध्यक्ष राजनरायण बिन्द , जफराबाद क्षेत्र के विधायक शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी एंव केराकत के विधायक चन्द्र सरोज शाहगंज के विघायक एंव पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव (ललई) बदलापुर के विधायक ओमप्रकाश दूबे (बाबा) आदि ने इस पहल का स्वागत एंव सराहना किया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 102 एम्बुलेंस सेवा के विषय में जानकारी दी । जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वश्त किया कि जनपद में 102 एम्बुलेंस सेवा की गाडी एंव उनके कर्मचारियों को पूर्ण सेवा प्रदान की जायेगी।
    कार्यक्रम का संचालन एम0पी0 सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी ने किया

भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही समाप्त हुआ 4 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान


महापर्व डाला छठ पर नदियों, तालाबों, जलाशयों के किनारे उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

    जौनपुर। गुरूवार को सुबह भगवान भाष्कर के उदय होने पर डाला छठ पर व्रत रखने वाली माताओं ने सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर 4 दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया तथा इसके बाद घर जाकर अपने निराजल व्रत का पारण किया। इसके पहले पुत्रों के यशस्वी व दीर्घजीवी होने की कामना लिये माताएं व्रत रहकर नहाय-खाय के बाद तीसरे दिन शाम को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के नदियों, तालाबों, जलाशयों में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दीं। तत्पश्चात् दूसरे दिन यानी गुरूवार को 6 बजकर 4 मिनट पर सूर्योदय होने पर अघ्र्य दीं जिसके साथ पवित्र व कठिन अनुष्ठान का समापन हुआ। छठ माता की पूजा करने वाली निराजल व्रती महिलाएं जलाशयों सहित सार्वजनिक स्थलों पर बेदी बनाकर विधिपूर्वक पूजा कीं और पुत्रों के यशस्वी व दीर्घजीवी होने की कामना कीं। इसके पहले छठ माता का गीत गातीं हर्षतिरेक में महिलाएं गोमती सहित अन्य नदियों के किनारे स्थित घाटों पर पहुंचीं जहां पूजा की डाली, ठेकुआ के अलावा नारियल, केला, सेब, अमरूद, चना, सरीफा, माला, फूल, धूप, अगरबत्ती, गन्ना आदि से विधि-विधान से पूजा कीं। देखा गया कि प्रतिमा विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारवीर घाट, गूलरघाट, विंध्यवासिनी घाट, रत्ती लाल घाट, अचला देवी घाट, सूरज घाट, राजेपुर त्रिमुहानी, गोमतेश्वर, पांचो शिवाला सहित अन्य घाटों सहित जलाशयों पर भी भक्तों का तांता लगा रहा।
    प्रतिमा विसर्जन घाट पर श्री गणेश पूजनोत्सव समिति नखास द्वारा कैम्प लगाकर लोगों की सेवा किया गया जहां निःशुल्क दूध वितरण के साथ ही प्रकाश, सफाई, जेनरेटर की व्यवस्था की गयी थी। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे मेले का संचालन हो रहा था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित सिंह, बलराम निषाद, पुजारी निषाद, दीपक निषाद, शिवचरन निषाद, आलोक कुमार, लालमन निषाद सहित अन्य लोगों का काफी सहयोग रहा।
    इसी क्रम में मां अचला देवी घाट पर छठ पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिये नियंत्रण कक्ष के साथ अन्य सुविधाएं प्रदान की गयीं। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने किया। पूरे घाट को सजाया गया था जहां अच्छे नैराक, नाव आदि की व्यवस्था भी थी। वहीं पूजन हेतु गाय के दूध, निःशुल्क चाय, प्रसाद आदि का वितरण हुआ। इस अवसर पर विजय सोनी एडवोकेट, पूर्व सभासद नेपाली यादव, डा. भइया जी वर्मा, नन्द लाल यादव, जयहिन्द गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, शैलेश सिंह, सचिन गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, बृजेश यादव, कमलेश निषाद, डा. सौरभ, डा. अजीत कपूर आदि उपस्थित रहे।
    उधर मियांपुर स्थित घाट पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये काफी अच्छी व्यवस्था की गयी। यहां आयोजन समिति द्वारा प्रकाश, पानी, दूध की व्यवस्था की गयी थी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से मेले का संचालन भी हो रहा था। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
   
संन्दीप यादव बी0ए0 तृतीय वर्ष

बिकता इंसाफ/जमी के परिन्दें
गगन के परिन्दे गगन तक उडेगें।
जमीं के परिन्दे जमीं तक उडेगें।।
गगन के परिन्दों की सीमा है निश्चित।
जमीं के परिन्दों की सीमा है अनिश्चित।।
गगन के परिन्दों के वादे है पक्के।
जमीं के परिन्दों के वादें है कच्चे ।।
गगन के परिन्दे है भोजन के भूखे।
जमीं के परिन्दे है हवस के है भूखे।।
गगन के परिन्दे को भोजन ही चाहिए।
जमीं  के परिन्दों को क्या -क्या है चाहिए।।
कहा तक करू  जमीं के परिन्दों का वर्णन।
इन्होने तो मर्यादा की सारी हदें पार कर दी।।
जमीं के परिन्दे कहा तक उडेगें.....
जमीं के परिन्दे कहा पर गिरगें।।
किस तरह गिरेंगे जीम के परिन्दें।
ये जमीं के परिन्दे गगन बेच देगें।
वतन बेच दंेगे।
गर मिले मुह मागी रकम तो खुलेआम
मा बहन बेच देगें।।
आज प्रतिस्पर्धा के लिए क्या नही हो रहा ।
कोई वेश्यालय ही अपना व्यवसाय बना लिया ।।
कोई बहन -बेटी को अपना शिकार बना लिया
गगन के परिन्दे गगन तक उडेगें।
जमीं के परिन्दें कहाॅ तक उडेगें।।

चौपाल लगाकर धर्मापुर ब्लॉक के लोहिया गांव गजना में विकास कार्यो का लिया जायजा -जिलाधिकारी सुहास एलवाई

 जौनपुर-जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज पूर्वान्ह धर्मापुर विकासखण्ड के डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम गजना का प्राथमिक पाठशाला पर चौपाल लगाकर ग्रामींणों से वर्ष 2012-13 के विकास कार्यों का जायजा लिया। तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारित करने का निर्देश दिया। महिला प्रधान के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा परिवार के सदस्य के उपस्थित रहने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि चैपाल में स्वयं उपस्थित रहे। सहायक अभियंता लो.नि.वि. संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारों मजरों में सड़क लेपन का कार्य कराया गया है। अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र ने बताया कि तीन महीनो  में राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 26 ट्रांस्फारमर, 169 पोल लगाये गये है। प्राथमिक विद्यालय में विद्युतीकरण का कार्य न कराये पर नाराजगी व्यक्त किया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार/अवर अभियंता विद्युत फूलचन्द का दायित्व निर्धारण कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
प्रधानाध्यापक श्रीमती फुलपत्ती देवी का वेतन रोकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव को दिया। अधि0अभि0 आर.ई.एस. बालकृष्ण ने बताया कि 932 मी0 सड़क तथा 1400 मी0 के.सी.ड्रेन बनवाया गया है। खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर ममता मालवीय ने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या4626 है। गांव में 402 शौंचालय, 86 हैण्डपम्प,सौर्य ऊर्जा 20, इन्दिरा आवास व लोहिया आवास का निर्माण कराया गया है। आशा, ए0एन0एम0 तथा डा0 दिलीप कुमार गिरि की उपस्थिति में जनता ने बताया कि अस्पताल से दवाएं मिलती हैं जिसपर जिलाधिकारी ने डा0 की प्रसंशा किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई.ए.खान ने बताया कि गांव में पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराया गया है। उप निदेशक कृषि आर0के0सिंह ने बताया कि गांव में मिट्टी की जाॅच करायी गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0त्रिपाठी, चकबन्दी विभाग के सीओ,एसीओ, कानूनगो, लेखपाल, एडीओ पंचायत को समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने के साथ ही चार दिन बाद इस आशय का प्रमाण पत्र देगे कि गांव में कोई समस्या नही है। जिलाधिकारी ने एक दर्जन डा0 राममनोहर लोहिया आवास, सीसीरोड, हैण्डपम्प,इन्दिरा आवास आदि का गांव में जाकर भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर मिले कुएं  को उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह को दफा 133 के तहत नोटिस देकर तत्काल बन्द कराने का निर्देश ग्राम प्रधान एवं थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को दिया।परिषदीय विद्यालयों में अभिभावक अपने बच्चें को न भेज करके प्राइवेट विद्यालयों में भेजने पर चिन्ता व्यक्त किया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि अभिभावक अशिक्षित होने पर भी अपने बचचे को पढ़ा लिखाकर ही उच्चाधिकारी बना सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बेखौफ बदमाशो ने एटीएम तोड़ कर लुटे लाखो रुपये

अलीगढ में  लूटेरो की हरकते सीसीटीवी कमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी 
सुबाष पाण्डेय
लखनऊ। प्रदेश में बेखौफ बदमाशो  ने  कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए लगातार एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं।  खबरों के अनुसार आगरा में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर 14 लाख 50 हजार रुपये रुपये की धनराशि उड़ा  दिया।  खबर  लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गयी , वही दूसरी तरफ  अलीगढ़ जनपद में बदमाशो ने पीएनबी का एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया। परन्तु बिफल रहे , बदमाशो की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  
 मिली खबरों के अनुसार आगरा में कार सवार बदमाशो  ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14 लाख पचास हजार रुपया उड़ा दिया, लूटए गए रूपये को बदमाश कार में रख कर फरार हो गए। चुनौती पूर्ण इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।बदमाशो की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बता दें की सदर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की रोहता शाखा के बाहर एटीएम को कल देर रात बदमाशो ने निशाना बनाया था , तथा बदमाशो ने लूट में प्रयुक्त कार को  घटना स्थल   से सौ मीटर दूर  खड़ा  कर रखा था । इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट डाला और इसमें रखे 14 लाख पचास हजार रुपये पार कर लिए।  कार से भागते बदमाशों पर  शक होने पर गश्त कर रही पुलिस ने रोका भी था फ़िलहाल बदमाशो ने पुलिस को धता बताकर  भागने  सफल रहे ।इसके बावजूद  पुलिस ने ग्वालियर हाईवे पर उनका पीछा किया, लेकिन बदमाश  रोहता नहर के रास्ते आगरा-दिल्ली हाईवे की ओर निकल भागे। एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी समीर सौरभ समेत अन्य पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बदमाशो की घेराबंदी करने हेतु पुलिस की कई टीमें रवाना कर दिए . फ़िलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

प्रदेश स्तर पर परिषद के तीनों संगठन हुए एक मंच पर - राकेश कुमार श्रीवास्तव

परिषद की भांति जिलास्तर पर भी एक होकर कर्मचारी हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी 
जौनपुर - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव  व जिला मंत्री सी0बी0सिंह ने प्रदेश स्तर पर परिषद के तीनों संगठनों के एक मंच पर होने से प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि हमारी गुटबाजी का लाभ सरकार उठाया करती थी। सरकार द्वारा ही कर्मचारी संगठन को एक होने में कूटनीति का प्रयोग  करती थी। अब परिषद के प्रदेश स्तर पर तीनों गुटों के एक होने से सरकार की कूटनीति को धता बताते हुए अपनी एकजुटता को एक बार फिर प्रमाणित करते हुए कर्मचारी हितों के प्रति पूरी शक्ति से लड़ने का हौसला तैयार कर लिया है जिससे कर्मचारियों की लंवित सभी मांगों के निस्तारण को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि जौनपुर के कर्मचारियों की एकता का ही नतीजा है कि आज प्रदेश स्तर पर परिषद के तीनों संगठन एक हो गये है। जिले में किसी संगठन की हड़ताल होने पर सभी कर्मचारी एकजुटता के साथ धरना प्रदर्शन सफल बनाते रहे है।
        परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री सी0बी0सिंह ने जिले के सभी संगठनों के कर्मचारियों से अपील किया है कि परिषद की भांति जिलास्तर पर भी एक होकर कर्मचारी हितों की लड़ाई में सहयोग करें।

टूटी ट्रैक से गुजर गई विक्रमशिला एक्सप्रेस , बड़ा हादसा होने से टला

मुगलसराय - दिल्ली. हावड़ा रेल रुट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार मुगलसराय में भीषण रेल हादसा टल गया। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6  पर रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट टूट गयी थी और इस टूटे ट्रेक से ही विक्रमशिला एक्सप्रेस गुजर गई। फिश प्लेट टूटने की जानकारी उस वक्त हुई जब बिक्रमशिला के ट्रैक पर गुजरते समय तेज आवाज हुई और ट्रेनों में पानी भर रहे वाटर मैंन का ध्यान गया।
दरअसल भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली बिक्रमशिला एक्सपेस मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची। ट्रेन जब स्टेशन से खुली तो ट्रैक से तेज आवाज आने लगी। ट्रेन के गुजर जाने के बाद वहा काम कर रहे  वाटरिंग स्टाफ शिवपूजन यादव ने देखा तो पता चला की ट्रैक की फिश प्लेट टूटी हुई है और पटरी अलग हो गई है। इसके बाद इसने इस बात  रेल अधिकारीयों को दी । सुचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में उसी प्लेटफार्म पर आ रही सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस को दूसरे प्लेटफार्म पर डायवर्ट किया गया और ट्रैक का मरम्मत किया गया।
रेल पथ निरीक्षक PWI) मुग़लसराय आर आर मिश्रा ने बताया की उच्चाधिकारियों की सुचना पर हम लोग यहाँ पहुंचे और टूटी हुई की मरम्मत की जा रही है । उन्होंने ये माना की पटरी टूट गयी थी जिसपर से ट्रेन गुजर गयी ।

मा० हाई कोर्ट ने दिया नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच के आदेश , प्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें

सुबाष पाण्डेय
लखनऊ- मा० हाईकोर्ट  द्वारा हमीरपुर के नीरज गुप्ता हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने के निर्देश से पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ेंगी। मृतक नीरज के पिता का आरोप है कि सिद्दीकी के प्रभाव के चलते  कार्रवाई की बजाय पुलिस ने मामले की लीपापोती कर उल्टे उन्हें ही बेटे की हत्या में आरोपित कर दिया। सिद्दीकी पर आरोप लगने के बाद  यह जांच अति  महत्वपूर्ण हो गई है। हालांकि सिद्दीकी ने पूर्व में ही इसमें अपनी किसी भी तरह की भूमिका से इन्कार  किया था। सीबीआइ ने इसकी प्रारंभिक जांच की थी।
 बता दे कि  हमीरपुर जिले के सुमेरपुर में 14 अगस्त 2010 को गोली लगने से कारोबारी लक्ष्मीकांत उर्फ नीरज गुप्ता की मौत हो गयी थी। मृतक के पिता ने मामले में वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, महेश सिंह भदौरिया, मौलाना और वसीम के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टे थानेदार ने मामले को आत्महत्या करार देते हुए मृतक के पिता रविकांत गुप्ता पर ही आरोप मढ़ दिया। रविकांत ने सीजेएम हमीरपुर के यहां अपनी अर्जी डाली और फिर उच्च न्यायालय चले गये। तबसे यह मामला अधर में है। रविकांत गुप्ता का आरोप है कि बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के करीबी के प्रभाव में थानाध्यक्ष सुमेरपुर ने इस मामले को दूसरा मोड़ दे दिया और हत्यारों को बचाने की कोशिश की। रविकांत की ओर से आरोपी वसीम को पूर्व मंत्री का भाई बताया गया लेकिन सिद्दीकी ने किसी भी तरह के रिश्ते से इंकार कर दिया। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह तय है कि सीबीआइ इसकी जांच करेगी। माना जा रहा है की सी ० बी ० आई ० पूर्व मंत्री से पूछताछ जरूर करेगी।  

जौनपुर में 22 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी गांवों में डालेंगे डेरा , ग्राम विकास योजनाओं से होंगे रूबरू

जिले के डीडीओ तेज प्रताप मिश्र को बनाया गया कोआर्डिनेटर  
जौनपुर - सरकार  द्वारा  जनहित में उठाये गए कारगर कदम के क्रम में जनपद में विकास की योजनाओं का सच जानने  हेतु 22 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी अब गांवों में डेरा डालेंगे। बता दे की ये  प्रशिक्षु अधिकारी ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं का सच जानेंगे ,  इसके लिए पूरी तैयारियां  गयी  हैं।
लाल बहादुर शास्त्री ट्रेनिंग सेंटर मंसूरी से इन अधिकारियों को यहां ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है।22 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को ग्राम विकास से जुड़ी ट्रेनिंग के लिए शासन स्तर से जनपद को चुना गया है । इसमें मछलीशहर का अमारा, टिकरा, भटेवरा व सिकरारा के रीठी गांव को चयनित किया गया है जिसके तहत इन 22 नवप्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को विलेज ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इन्हें गांवों में चलने वाली योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। जैसे मनरेगा, स्वच्छता अभियान, पेंशन, अन्य विभाग शामिल हैं। प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को चार भागों में बांटकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी  अधिकारी 31 अक्टूबर को जौनपुर  में पहुंच  जाएंगे।
इसके बाद ये एक नवंबर से लेकर आठ नवंबर तक गांव में रहेंगे। इनके रहने व खाने पीने की पूरी व्यवस्था गांव में ही की जा रही है।  जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र कोआर्डिनेटर को बनाया गया है,इनकी देखरेख में सारी तैयारियां चल रही हैं।

वैज्ञानिक विधि से खेती कर किसान बढाए उत्पादन-डा0आरके सिंह

 शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। वैज्ञानिक विधि से खेती करके किसान अपनी आय को अधिक कर सकता है। उक्त बाते उप कृषि निदेशक डा0आरके सिंह ने जिले के पटटी मुख्यायल पर सीडीओ मनीष कुमार के निर्देश क्रम में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला के आयोजन के अवसर पर कही। उन्होने कहा कि किसान यदि वैज्ञानिक विधि से खेती करे तो उनकी आय बढने के साथ उत्पादन भी अच्छा होगा। श्री सिंह ने विभाग की योजनाओ व उनमे देय अनुदान व सुविधाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। किसान मेला का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत प्रमुख पटटी रामकैलाश ने किया है। इसके उपरांत कृषि वैज्ञानिको के साथ प्रदर्शनी स्टाल का आवलोकन किया गया और कृषको से नवीनतम तकनीकी अपनाने का आहवान किया गया। इस मौके पर जिला प्रबंधक बैक आॅफ बडौदा प्रतापगढ द्वारा किसान कें्रडिट कार्ड एवं संसोधित कृषि बीमा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कृषको के समस्याओ का निराकरण बताया गया। किसान मेले में डीम्ड यूनिर्वसिटी नैनी के वैज्ञानिक डां0 नाहर सिंह एवं डां0शैलेन्द्र सिंह द्वारा कृषको को कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी एवं रबी फसलो की बुवाई लाइन से करने तथा गेहूं, दलहन, आलू एवं तिलहनी फसलो की वैज्ञानिक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उनकी कृषि संबंधी समस्याओ का निराकरण भी किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा निवेश संबंधी उर्वरक एवं बीजो की उपलब्धता, मूल्य एवं अनुदान  पर विस्तृत जानकारी दी। किसान मेले में कृषि विभाग एवं विभिन्न  क्रमशः प्रसार अनुभाग, कृषि रक्षा अनुभाग, मृदा परीक्षण अनुभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर अपने-अपने विभागो की कार्यक्रम की जानकारी किसानो को देने के साथ ही कृषि निवेश मेला में कृषको को कृषि निवेश का वितरण भी अनुदान पर किया गया। उक्त मेले में पटटी  विकास खंड के समस्त अधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागी कृषि प्रसार अधिकारी पटटी, भूमि संरक्षण अधिकारी व कृषि वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया। कृषक गोष्ठी का संचालन एसके सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर कृषि उपनिदेशक के पीए अजय सिंह,कृषि विभाग के विनोद सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अवध की शाम और राजू श्रीवास्तव के हास्य कार्यक्रम से शुरु होगा महोत्सव

पुष्कर तिवारी
उन्नाव। लखनऊ के बहुरंगी और सुप्रसिद्ध रंगारंग कार्यक्रम ‘अवध की शाम’ और सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता ‘राजू श्रीवास्तव’ के कार्यक्रम के साथ सरदार पटेल जयन्ती के अवसर पर शुरु होगा 12 दिवसीय विराट ‘उन्नाव महोत्सव’। जी.आई.सी. मैदान पर पदाधिकारियों के साथ तैयारियों के बीच यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक संयोजक कुँवर मनीष सिंह सेंगर नें बताया कि अवध की शाम में शास्त्रीय नृत्य, सालसा डांस, कथक, वेस्टर्न डांस, थीम सांग एण्ड डांस के बीच कई बार राजू श्रीवास्तव सभी को अपनी अदाकारी और हास्य प्रस्तुतियों से लोट पोट करेंगे। प्रबन्धक अशोक पटेल शिवा और उपाध्यक्ष प्राचीन्द्र मिश्रा नें ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनपद वासियों से महोत्सव में शामिल होनें की अपील की। इस अवसर पर सलमान खान, शिवम तिवारी, सुख सागर, अरुण पटेल, अश्वनी अवस्थी, सचिन, आशीष गुप्ता आदि रहे।

टी0बी अस्ताल परिसर में 30 अक्टूबर 2014 को 102 नम्बर सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे- मा0 मंत्री पारसनाथ यादव

जौनपुर - मा0 मंत्री,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 पारसनाथ यादव 30 अक्टूबर 2014 को लखनऊ से प्रस्थानकर अपरान्ह 2 बजे निरीक्षण भवन जौनपुर पहुंचेगे अपरान्ह 4 बजे मा0 मंत्री जी टी0बी अस्ताल परिसर में 102 नम्बर सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
करेगे। रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेगे तथा 31 अक्टूबर  व 1 नवम्बर को स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। 2 नवम्बर को अपरान्ह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।
 में 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न


जौनपुर - जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। उपायुक्त उद्योग एच0पी0सिंह ने विन्दुवार आख्या प्रस्तुत किया जिसमें सिद्दीकपुर एवं जगदीशपट्टी में स्वतंत्र फीडर विद्युत स्थापना के लिए बोर्ड की बैठक में पास किया गया। बैठक में अधि0अभियंता लो.नि.वि.प्रा0खण्ड के अनुपस्थित रहने पर नारजगी व्यक्त किया तथा प्रमुख सचिव शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। सीडा में खराब पड़े टेलीफोन एवं टूटे तार बार-बार पत्र भेजने के बाद भी कार्यवाही न करने पर टी0डी0एम0 के खिलाफ भारत सरकार को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सीडा में ए0टी0एम0 खोले जाने के लिए किराया निर्धारण की रिपोर्ट कल तक देने का निर्देश अधि0अभि0 लो.नि.वि. को दिया। बरूणा वृज डैमेज होने के कारण उद्यमियों को असुविधा के लिए जिलाधिकारी इलाहाबाद को अनुस्मारक पत्र एवं प्रकरण को शासन स्तर से निस्तारित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, ए0आर0टी0ओ प्रवर्तन वी0के0सिंह, अधि0अभि0 विद्युत विनोद कुमार सिंह, अधि0अधि0 नगरपालिका संजय शुक्ला, सहायक श्रमायुक्त बी0एन0दूबे, उद्यमी संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, उद्यमी डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

बदमाशो ने सफाई कर्मी के पति को मारी गोली हालत नाजुक

 थानाध्यक्ष की उदासीनता उजागर , पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने के  बाद पहुंची थानाध्यक्ष 
 जौनपुर। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के राघवरामपट्टी गांव में सोते समय करीब 55 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया जहां गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाश भाग निकले। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचवाया जहां स्थिति नाजुक देखते हुये उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाने पर सूचना देने के बावजूद भी थानाध्यक्ष रंजना सचान मौके पर नहीं पहुंच पाई । बेबस ग्रामीणो ने जब पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित किया तब कही जाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी अमर चन्द्र उर्फ पण्डा की पत्नी साबित्री देवी रामपुर थाना क्षेत्र के राघवरामपट्टी गांव में महिला सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। पति-पत्नी व उसकी एक बेटी इसी गांव में किराये पर मकान लेकर रहते हैं। बीती रात अमरचन्द्र खाना खाने के बाद बरामदे में सोया था कि लगभग 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित आस-पास के लोग जब तक जुटते, बदमाश फरार हो गये थे। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने घायल के अनुसार 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवायी जहां हालत नाजुक होने पर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं के अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दो अन्य की तलाश जारी है।

डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अघ्र्य



ढोल, ताशे, नगाड़े व आतिशबाजी से गूंजा माहौल, लोगों ने किया श्रमदान
    जौनपुर। सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने बुधवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अघ्र्य दिया जिसके पहले गोमती सहित अन्य नदियों, तालाबों, पोखरों के किनारे सहित जलाशयों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बेदी बनाकर महिलाओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चन किया। इसके पूर्व बीती रात को नहाय-खाय के बाद माताओं ने पुत्रों के यशस्वी एवं दीर्घजीवी के लिये व्रत का शुभारम्भ किया। गन्ने के रस अथवा गुड़ की खीर बनाने के बाद देवकरी में रखकर हवन किया जिसके बाद उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। देखा गया कि महिलाओं ने बांस की बनी बड़ी टोकरी में अगरबत्ती, धूप, देशी घी, मिट्टी के दीपक, बर्तन के अलावा 5 फल, गेहूं के आटे, गुड़, ठेकुआ को वेदी पर रखने के साथ नारियल को कपड़े मंे लपेटकर सूप में रखा। घर से महिलाएं गीत गातीं पूजास्थलों पर पहुंचकर बेदी बनाकर पूजा कीं। तत्पश्चात् पानी के बालू में गन्ने को रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देने के बाद घर चली गयीं। लोगों के अनुसार डाला छठ पूजा सूर्योपासना का महापर्व है जो 4 दिवसीय होता है। सूर्य के व्रत में मामूली चूक भी क्षम्य नहीं, इसलिये पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है। नगर के विसर्जन घाट, गोपी घाट, हनुमान घाट, केरारवीर घाट, मां अचला देवी घाट, सूरज घाट, गूलर घाट, गोकुल घाट सहित अन्य घाटों पर व्रती महिलाओं की भीड़ रहीं जहां बच्चे पटाखे छुड़ाकर आनन्द लिये। नगर के गोपी घाट पर श्री संकट मोचन संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रकाश, सफाई आदि की विशेष व्यवस्था किया था जहां लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मेले का संचालन हो रहा था। गोपी घाट की व्यवस्था इतनी सुदृढ़ थी कि किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

पीसीएस-जे में चयनित छात्र/छात्राओं ने व्यक्त किया अपना विचार

जौनपुर। जौनपुर एकेडमी आॅफ लाॅ ग्रुप की बैठक डा. आनन्द कुंवर गुप्त की अध्यक्षता में सिपाह स्थित अचला देवी मंदिर में हुई जहां उत्तर प्रदेश पीसीएस-जे में अपने कोचिंग के चयनित छात्र/छात्राओं का स्वागत हुआ। इस मौके पर संदीप मौर्य ने कहा कि वर्ष 2012 की न्यायिक सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में असफल होने के बावजूद हमने अपनी साधना नहीं छोड़ी। इस निराशा से उबरने में शशि प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, रमेश चन्द्र यादव ने हमें सदैव प्रेरित किया। कु. सुधा यादव ने कहा कि मैं प्रथम प्रयास में प्रारम्भिक परीक्षा 2012 उत्तीर्ण नहीं कर पायी थी लेकिन शिक्षा के इस मंदिर ने मेरा पूरा साथ दिया और मैं इस पद को पा सकी। इसके लिये मैं अपने गुरूजन आनन्द, सुधीर, रमेश, इन्द्रजीत, अद्वैत को धन्यवाद देती हूं। कु. साबिहा खातून ने सबसे पहले अपनी मां शायरा सलीहा खातून व मौसी स्व. बुशरा खातून के त्याग व बलिदान को नमन किया। तत्पश्चात् कहा कि ग्रुप के निर्देशकों के कुशल मार्गदर्शन में मैंने यह सफलता अर्जित किया है। इसके लिये राजकुमार यादव, भीष्म शंकर, अजीत आदि का विशेष सहयोग है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये डा. आनन्द ने सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दिया। इस अवसर पर पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव नेपाली, शंकर पहलवान, बाबू यादव उपस्थित रहे।

जिला अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना की बैठक समिति के कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

जौनपुर - जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ने इस योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में निर्णय लिया कि 158 अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा जिसमें सर्वप्रथम विधवा, बिकलांग को वरीयता दी जायेगी,तदोपरान्त आय आधार पर आरोही क्रम में पात्रता सूची निर्मित की जायेगी व उसके उपरान्त प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में जफराबाद विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार त्रिपाठी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जिला अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना की बैठक समिति के उपाध्यक्ष/सी0डी0ओ0 पी.सी.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्य सचिव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से अल्पसख्यक समुदाय के सामान्य वर्ग शेख, सैय्यद, पठान  तथा सिद्दीकी को लाभान्वित किया जाता है जबकि  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक पिछड़ों को लाभान्वित किया जाता है। इस योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को यह अनुदान देय है। जिसमें ग्रामींण क्षेत्र हेतु 19884/रू0 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 25546/रू0 तक का आय प्रमाण पत्र मान्य है इसके अतिरिक्त अन्त्योदय कार्डधारक तथा बी0पी0एल0 कार्डधारक भी पात्र है। योजना में एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो को 10 हजार रू0 एक मुस्त अनुदान दिया जाता है। योजना हेतु इस वर्ष शासन द्वारा 158 लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु बजट उपलब्ध कराया गया है जिसके सापेक्ष अभी तक अल्पसंख्यक कार्यालय में मात्र 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। ऐसे लाभार्थी जो पात्रता की श्रेणी में है वे शीघ्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठावें।

छठ पूजन की तैयारी पूरी, व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य निवेदित करेंगी

 जौनपुर -  शहर समेत ग्रामीण अंचलों में भी छठ पूजन की तैयारी पूरी कर ली गई। घाट सज-धज कर तैयार हो गए। अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं बुधवार को अ‌र्घ्य निवेदित करेंगी वहीं उदयमान भास्कर को अ‌र्घ्य गुरुवार को दिया जाएगा। उधर पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए मंगलवार को बाजार में लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। आलम यह रहा कि बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी और लोग सामानों को खरीदने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे थे।  दुकानों पर भीड़ की वजह से मोलभाव तक करने का भी समय खरीदारों को नहीं मिला और दुकानदारों ने सामानों के जो भी रेट बताए लोगों ने उतने में ही उन्हें खरीदा। भीड़ में किसी का साथ छूट गया तो उसे ढूंढने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोसी भरने वाले लोगों को गन्ना, नारियल व अन्य सामान मुंहमांगे रेट पर खरीदने पड़े। गन्ना प्रति नग बीस रुपये तक में बिका। कोसी भरने के लिए मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर भी लोगों की काफी भीड़ रही। कपड़ों की दुकानों के हालात तो ऐसे रहे कि दुकानदारों व कर्मियों को सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिली। ग्राहकों को दुकानदार जैसे-तैसे उनके मनपसंद कपड़े दिखाकर बेचने में लगे रहे। सबसे ज्यादा भीड़ रेडीमेड की दुकानों पर दिखी। शहर  स्थित विभिन्न शोरूमों में युवा वर्ग के लोग रेडिमेड वस्त्रों की खरीदारी में भिड़े रहे। मंगलवार को बीते दो दिनों की अपेक्षा सामानों के मूल्य भी ज्यादा रहे। शाम को खरना व्रती महिलाओं ने शुद्धि स्नान के बाद खीर-पुड़ी व गुड़ का सेवन किया। बुधवार 29 अक्टूबर को व्रती पुरुष व महिलाएं निर्जला व्रत कर शाम को अस्ताचल सूर्य तथा 30 अक्टूबर को उदयाचल सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद पारण करेगी।

शिक्षकों के योगदान से ही आदर्श समाज की स्थापना-कर्नल कमलेश चंद्र

शिक्षक सारस्वत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़। शिक्षकों के योगदान से ही आदर्श समाज की स्थापना हो सकी है। साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले गुरूकुल को सदैव दुनिया का मान व सम्मान पीढ़ी देती आई है। उक्त बातें मंगलवार को क्षेत्र के जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के रैचनपुर कोटवा में आयोजित अवकाश प्राप्त शिक्षकों के सारस्वत सम्मान समारोह में हरियाणा एवं गोवा के पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जर्नल बीसीएम कर्नल कमलेशचंद्र मिश्र ने कही। सारस्वत सम्मान समारोह में पूर्व विधायक स्व. रामअंजोर मिश्र, प्रो. गिरिजा शंकर शुक्ल, पारसनाथ शुक्ल, रामसेवक शुक्ल व रामनरेश मिश्र तथा श्रीमती कमला सिंह को मरणोपरान्त 2016 का विद्वत सम्मान प्रदान किया गया। वहीं शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार विशालमूर्ति मिश्र, मानस मर्मज्ञ पं. रामफेर पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार द्वारिका प्रसाद तिवारी, आचार्य शक्तिधरनाथ पांडेय, एसबी सिंह, प्रमोद कुमार पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्य दयाशंकर पांडेय, द्विजराज मिश्र, हरिकेश प्रसाद श्रीवास्तव, बीपी मिश्रा, दिवाकर पाल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल, पत्रकार ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आनंद त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, डाॅ. श्यामशंकर शुक्ल, सुनील मिश्र व पं. श्याम सुन्दर मिश्र को कर्नल कमलेशचन्द्र मिश्र ने अंगवस्त्रम तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम के सह संयोजक अधिवक्ता रमेशचन्द्र मिश्र  ने स्वागत भाषण तथा प्रधानाचार्य सुरेश मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।

डीएम ने विशेष अभियान के दौरान विद्यालय व एएनएम संेटर का किया निरीक्षण

 डीएम ने ड्रेस  वितरण न होने पर बीएसए से माँगा  स्पष्टीकरण व एबीएसए को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मंगलवार को जिले के कुंडा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान इलाहाबाद-लखनऊ राजमार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त राजमार्ग सड़क की हालत खराब होने पर राजमार्ग के अधिकारियो को नोटिस जारी किया हैं। वही दूसरी ओर कंुडा से जेठवारा मार्ग का कार्य धीमा पाये जाने पर जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इसी तरह लालगंज से कालाकांकर मार्ग पर कार्य शुरू न होने पर अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी से स्पष्टीकरण मांगा है और ठेकेदार से एक सप्ताह में कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए कहाकि यदि एक सप्ताह में कार्य न शुरू किया गया तो ठेेकेदार के लाइसेंस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। कुंडा भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने विशेष अभियान के तहत 40 विद्यालय व 20 एएनएम संेटर का निरीक्षण किया जहां पर एक एएनएम सेंटर पर एएनएम के न मिलने पर उसे निलंबित करने का निर्देश दिया। वही दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय सिधौर के प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति पर नराजगी जताते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया। इसी क्रम में डीएम के निरीक्षण के दौरान स्कूल में डेªस वितरण का कार्य न होने पर बीएसए से स्पष्टीकरण मांगते हुए एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। डीएम ने कहा कि अभियान के चेकिंग के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वालो के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में डीएम ने प्राथमिक विद्यालय आस्थान का निरीक्षण किया जहां पर एमडीएम में गुणवत्ता सही न पाये जाने पर सुधार के निर्देश देते हुए विद्यालय में खराब हैंडपम्प को रिबोर करने व गांव में सोलर लाइट लगवाने का निर्देश दिया हैं। डीएम के निरीक्षण के दौरान एसपी अनंत देव व सीडीओ मनीष कुमार वर्मा रहे। भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी तथा सीडीओ ने कई समस्याओ को भी निपटाया।

त्योहारो के मददेनजर एसपी ने सर्किल के थानेदारो के संग की बैठक

कुंडा/प्रतापगढ़। कुंडा कोतवाली में सर्किल के सभी थानेदारो संग एसपी अनंत देव ने त्योहारो के मददेनजर बैठक कर निर्देश दिया। वही दूसरी ओर बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने डीएम अमृत त्रिपाठी से निरीक्षण भवन कुंडा मिलकर माॅ ज्वाला देवी धाम मानिकपुर मे लगने वाले मेला में व्यवस्था कराये जाने की बात कही। वही पर कुंडा जेठवारा मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य में देरी व इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग पर मवई क्रासिंग से बाबूगंज क्रासिंग तक बनाने वाले बाईपास में अभी तक कार्य शुरू न होने की समस्या को डीएम से अवगत कराया गया जिस पर डीएम ने बाईपास का निरीक्षण कर एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर करे जमकर फटकार लगाई कहा कि अगर समय पर कार्य पूरा नही हुआ तो संस्था का नाम काली सूूची मंे डाल दिया जायेगा। उसके बाद डीएम माॅ ज्वाला देवी धाम मानिकपुर पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट सचिव डां0 विजय यादव का व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि मेलार्थियो को किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होनी चाहिए। इसी के साथ डीएम, एसपी ने मोहर्रम को देखते हुए अस्थान गांव पहुंचे जहां पर मोहर्रम के मददेनजर निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो के निदेशक वित्त का चयन शुरू

सुबाष पाण्डेय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो के काम को गति प्रदान करने के लिए निदेशक वित्त के चयन की प्रक्रिया आज लखनऊ में शुरू हो गई। लखनऊ मेट्रो के मुख्य सलाहकार ई. श्रीधरन के साथ अन्य आला अधिकारी इस चयन प्रक्रिया में शामिल थे।
चयन प्रक्रिया के साक्षात्कार में अजयकांत रस्तोगी, अरुण कुमार श्रीवास्तव व जय नारायण पाण्डेय शामिल हुए। इसके बाद बोर्ड की बैठक हुई।