health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

राजा भइया का मना जन्मदिन



प्रतापगढ़। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया’’ का 45वाॅ जन्मदिन एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्राभारी मुक्कू ओझा एवं समाजवादी युवजन सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में नगर स्थित प्रताप सदन में बडे हर्षोल्लास के साथ राजाभइया की प्रतिमा के सामने बर्थ डे केक काटकर मिठाईया बांटकर एवं पटाखे छुडाकर मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने राजाभइया के 45 वे जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मुख्य रूप से सपा सदर विधानसभा अध्यक्ष रामअचल वर्मा, हरिशंकर सिंह, पवन मिश्र, अशोक सिंह,  मनीष दूबे, रवीन्द्र सिंह, नीरज सिंह, वेदनाथ त्रिपाठी, सचिन तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment