health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

DM व SP के छापेमारी से हड़कम्प/SP ने पकड़ा एक दलाल को/जांच में उजागर हुआ राजस्व चोरी का मामला

चंदौली -  जिले में बिहार से इंट्री होने वाले ट्रको से वन विभाग द्वारा दलालो के माध्यम से सुविधा शूल्क लेने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. SP ने खुद एक दलाल को मौके से पकड़ा । छापेमारी की सुचना पर मौके पर पहुचे DFO को भी DM ने अपने विभागीय कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया ।  । जिस पर जिले के DM व SP ने नौबतपुर स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर अचानक छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से चेक पोस्ट पर उपस्थित कर्मचारियों एवं ट्रक पास कराने वाले दलालो में हड़कम्प मच गया । चेक पोस्ट पर जब डीएम व एसपी ने ट्रक ड्राइवर से बात की तो उन्हें अलग से सुविधा शुल्क लेने के प्रकरण की जानकारी हुई । ड्राइवरों ने अधिकारी द्वय को बताया की वन विभाग का शुल्क जमा करने के अलावा प्रति ट्रक 200 रुपया लिया जाता है । जिस पर वहाँ तैनात कर्मचारियो को दोनों अधिकारियों ने जमकर लगाईं लताड़ । छापेमारी के दौरान कागजो की छानबीन में राजस्व चोरी का मामला भी उजाकर हुआ । जिसमे ओवरलोड ट्रको को अंडरलोड दिखाकर कागजो पर पास कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है । वही ओवरलोड का अलग से जुर्माना वसूला लिया जा रहा है ।
वही जिलाधिकारी ने सैयदराजा पुलिस को ट्रक ड्राइवरो का लिखित बयान दर्ज कर वन विभाग कर्मियों व उनके साथ मिलकर ट्रक पास कराने वाले दलालो के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया है ।

प्रदेश में 2014 में लव जिहाद का नाम सबसे ज्यादा सामने आया

लखनऊ- प्रदेश में 2014  में लव जिहाद का नाम सबसे ज्यादा सामने आया । ऐसी घटनाएं जिसकी चर्चा देश में नहीं  ही बल्कि विदेशों में भी गुजी । प्रदेश में बढ़ते क्राइम की घटनाओं में सबसे ज्यादा महिलाओं के रेप और  मर्डर की घटनाएं थीं। इन्हें लगातार राज्य सरकार को कानून.व्यवस्था के मुद्दे पर कटघरे में खड़ी करती रहीं। वहीं इस दौरान बड़ी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं भी हुईं। इसे लेकर राज्य में लगातार राजनीतिक बयानबाजी होती रही।
 प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ सरकार की नाक के नीचे ही बड़ा कांड हुआ। लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज में एक प्राइमरी स्कूल में महिला का नग्न अवस्था शव पाया गया था। पुलिस का पहले कहना था की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है, जबकि बाद में  पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने का दावा किया, लेकिन इसे गैंगरेप नहीं सिर्फ हत्या बताया।  हालांकि पीड़ित परिवार के मांग पर अखिलेश सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
फैजाबाद से भी दरिंदगी की  खबर  सामने आई। फैजाबाद के अमानीगंज की रहने वाली एक लड़की को उसके प्रेमी ने ही मार डाला। उसने प्रेमी नदीम पर शादी का दबाव डाला था, लेकिन उसने धोखे से पहले लड़की को किडनैप किया। इसके बाद बाराबंकी जिले में हाइवे के किनारे संबंध बनाने के बाद उसे कत्ल करने के इरादे से मार.पीटकर फेंक दिया। इस लड़की ने लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया था।
 2014 में प्रदेश में दो बड़ी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाए हुईं। एक मुरादाबाद के कांठ में और दूसरी सहारनपुर में। कांठ में एक मंदिर से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर बवाल इतना बढ़ा कि मुरादाबाद के डीएम को अपनी एक आंख की रोशनी खोनी पड़ी। सहरानपुर में एक विवादित स्थल पर कब्जे को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए। कई दिनों तक सहारनपुर दंगे की आग में जलता रहा। वहीं मेरठ में एक युवती ने एक व्यक्ति पर उसे अगवा कर उसका धर्मपरिवर्तन करा उससे शादी करने का आरोप लागाया। इस मामले ने सांप्रदायिक राजनीति में एक नया और विवादित शब्द दे दिया 'लव जिहाद'।
 

24UPNEWS परिवार की तरफ से प्रदेशवासियो एव समस्त पाठको और मित्रो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये


नववर्ष के आगमन से पहले हैप्पी न्यू ईयर कहने की युवाओ में होड़


जौनपुर - नववर्ष  के आगमन से पहले हैप्पी न्यू ईयर कहने की युवाओ  में होड़ है। आलम यह है कि नए वर्ष के स्वागत में बुधवार को पूरे दिन लोगों ने जमकर तैयारी की। युवाओं ने बाजारों से फूल व गिफ्ट की खरीदारी की। वहीं रेस्टोरेंट व शाही किले में भी भीड़ देखी गई। इस दौरान मोबाइल का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त रहा जिससे किसी को मैसेज व फोन भी नहीं किया जा सका। नए साल के मद्देनजर शासन.प्रशासन की तरफ से हालांकि कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी।
नगर के ओलन्दगंज व कोतवाली चौराहे पर फूलों का स्टाल लगा हुआ है। जहां गैलेन्डुला , गुलाब के फूलों की डिमांड ज्यादा है। वहीं अधिकांश लोग अपनों के लिए फूलों से बना बुके भी खरीद रहे है। इसके अलावा मार्केट में नववर्ष के ग्रीटिंग कार्ड की बिक्री भी जोरों पर है। कुछ युवा तोहफो की खरीद के लिए दिन भर दुकान पर डटे रहे। वहीं शाही किले में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचकर आनंद ले रहे है।

एडीएम व डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य ने व्यापार मण्डल द्वारा सदस्यता अभियान का किया उद्घाटन

उद्योग व्यापार मण्डल ने चलाया सदस्यता अभियान
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सदस्यता अभियान की शुरूआत हुई जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि गंगा राम गुप्ता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं धर्मेन्द्र बहादुर जायसवाल डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल के साथ जिले के आम व्यापारियों को जोड़ा जायेगा। यह संगठन हमेशा व्यापारिक हितों की लड़ाई लड़ता रहा है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, युवा महामंत्री प्रदीप सिंह, युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ सहित अन्य व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस अभियान से उद्यमियों को जोड़ा जायेगा। अन्त में जिला महामंत्री अशोक साहू समस्त अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अनवारूल हक, शिवकुमार साहू, इरफान मंसूरी, मजहर आसिफ, पीयूष जायसवाल, सत्य नारायण साहू, विजय केडिया, मनोज गांधी, अमर बहादुर सेठ, अमरनाथ मोदनवाल, सुभाष अग्रहरि, संजय केडिया, राजन अग्रहरि, मो. दानिश, जावेद, निजामुद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार यादव, सुरेन्द्र जायसवाल, राजू जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्यः शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी


जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा बरनवाल ने दिखायी दरियादिली
ठण्ड से बचाव के लिये सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटा गया कम्बल
    जौनपुर। गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। मैं पहली बार इतने भव्य कार्यक्रम में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस पुनीत कार्य के लिये में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा बरनवाल को धन्यवाद देता हूं। साथ ही आशा भी करता हूं कि भविष्य में भी वे इसी तरह गरीबों की मदद करेंगी। उक्त बातें स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा बरनवाल द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सपा विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कही। इसके पहले विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने स्वयं अपने हाथों से 10 गरीबों को कम्बल दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी, चेयरमैन रेखा बरनवाल, अधिशासी अधिकारी एसएन सिंह ने 2 सौ से अधिक जरूरतमंदों में कम्बल बांटा। बताया गया कि 2 सौ कम्बल नगर पंचायत जफराबाद द्वारा राज्य वित्त आयोग द्वारा खरीदा गया था जबकि शेष की व्यवस्था स्वयं अध्यक्ष श्रीमती बरनवाल ने अपनी तरफ से किया। इस दौरान शायर मकसूद ने अपनी गजल व शायरी से जहां लोगों की वाहवाही लूटी, वहीं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन रेखा बरनवाल एवं संचालन उमाकांत गिरि अध्यक्ष विश्व शांति समिति ने किया। अन्त में चेयरमैन के पति समाजसेवी प्रमोद बरनवाल व ईओ श्री सिंह ने संयुक्त रूप से आभार जताया। इस अवसर पर सपा नेता शिवम् बरनवाल, विनोद यादव, बच्चू लाल यादव, सुमित, शिशु तिवारी, निर्मला देवी अध्यक्ष नगर पंचायत खेतासराय, उनके पति जंग बहादुर गुप्ता, सूबेदार सिंह, पत्रकार वृजनन्दन स्वरूप, लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, महेश बरनवाल, दिनेश सेठ, जयहिन्द सेठ, मनोज गुप्ता, आशीष चैरसिया, सभासद शाह नेयाज, गुफरान खां, शांति देवी, इन्दू सोनी, बजरंगी लाल, शीतला प्रसाद, दिलशाद खां, परवेज कुरैशी, शीतला गिरि, राम स्वारथ आदि उपस्थित रहे।

चिकित्सको के अनुसार बदलापुर कोतवाल हरिनाथ तिवारी की ठण्ड से हुई है मौत


    जौनपुर। बदलापुर थाने पर तैनात कोतवाल हरिनाथ तिवारी की अचानक तबियत खराब होने पर मौत हो गयी। हालांकि इसके पहले तबियत खराब होने पर थाने के आरक्षी उन्हें उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिये। उन्हें जीप से जिला मुख्यालय की तरफ ले आया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। इस मौत पर चिकित्सक का कहना है कि ठण्ड लगने से उनकी मौत हुई है। उनका शव पुलिस लाइन लाया गया जहां जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, ग्रामीण ओपी पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पहले पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। तत्पश्चात् आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने मृत कोतवाल के परिजन को विभागीय आर्थिक राशि प्रदान किया। इसके बाद जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने कंधा देकर उनके शव को वाहन पर लदवाकर उनके पैतृक घर भेजवाया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

अध्यक्ष आकांक्षा समिति ऋतु सुहास ने जनपद स्तरीय कार्यशाला का आज किया शुभारम्भ

जौनपुर- अतिरिक्त उप जिला मजिस्टेªट प्रथम/अध्यक्ष आकांक्षा समिति ऋतु सुहास द्वारा निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिला स्तरीय बाल विवाह परामर्श कार्यशाला का आयोजन आज तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय के सभागार में अपरान्हः बाल विवाह विषय पर सामाजिक जागरूकता एवं संवेदनाशीलता बढ़ाने हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्याकम का शुभारंभ अध्यक्ष आकांक्षा समिति ऋतु सुहास ने किया। उन्होने बताया कि केराकत तहसील के सरायबीरू गाॅव में जाॅच करने पर 80 बच्चें कुपोषित पाये गये। कम उम्र में शादी होने के कारण माॅ एवं बच्चो पर कुप्रभाव पड़ता है। 18 वर्ष से क्रम उम्र की लड़की 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के को बच्चा या नाबालिक माना गया है । यह कानून्न अपराध भी है । बाल विवाह हमारे देश की बहुत पुरानी कुरित है। 10 जनवरी 2007 को राष्ट्रपति ने स्वीकृति दी है। जिससे नवम्बर 2007 से लागू किया जा चुका है। प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी एस0एन सिंह ने कानून्न किस पर लागू होता है, बुनियादी सिद्धात, सम्बधित कानून के अर्तगत के प्रविधान, सुरक्षा, बाल विवाह की सूचना, शिकायत, महत्वपूर्ण प्रविधान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर यूनीसेफ द्वारा चलचित्र के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया गया। गोष्ठी में उपमुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस0के0सिंह, डी0आई0ओ0एस गिरधारी लाल कोली, जिला समन्वयक बालिका शिक्ष़्ाा श्रीमती शोभा तिवारी, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, लायंस क्लब अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, डा0 विमला सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय, प्रधानाचार्य डा0 सुबास सिंह, डा0 जंग बहादुर सिंह,संरक्षण अधि0 चंदन, याुनिसेफ लेबेरजर जावेद अंसारी, कार्यक्रम अधिकारी रा0से0योजना डा0 मधुलिका ंिसंह, डा0 बनिता सिंह, डा0 राजश्री सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम अधिकारी रा0से0योजना डा0 मधुलिका ंिसंह, डा0 बनिता सिंह, डा0 राजश्री सिंह के साथ अध्यक्ष आकांक्षा समिति ऋतु सुहास ने फीता काटकर रा0से0योजना कार्यालय का उद्घाटन किया। 

नौगढ़ महोत्सव में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सभी खेलकूद प्रतियोगिताओ संपन्न

 
चंदौली-  नौगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सभी खेलकूद प्रतियोगिताओ का फाइनल राउंड भी हुआ । खेलकूद में रस्सा कसी100 मीटर की बालिकाओ और लड़को की रेस,बालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । नौगढ़ महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा ’रन फॉर नौगढ़’। जिसमे 3 व 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन महिला व पुरुष वर्ग में हुआ ।जिसमे नक्सल क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । रन फॉर नौगढ़ में प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाने के लिये खुद चंदौली के पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने 3 व 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया । दौड़ का शुभारम्भ नौगढ़ ब्लॉक के अति पिछड़े गावँ पड़ौती से शुरु हुआ और सम्पन्न महोत्सव स्थल पर हुआ । रस्सा कसी में भी क्षेत्र के युवा और बुजुर्गो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रस्साकसी का शुभारम्भ डीएम चंदौली और एस पी चंदौली ने झण्डी दिखा कर किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्थानीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओ ने लोकगीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । जादूगर भोला ने जादू के माध्यम से लोगो का खूब मनुरंजन किया । रास्ट्रीय लोकगीत कलाकार और नौगढ़ निवासी रामजनम जाबाज ने लोकप्रिय गीत जो की नक्सलवाद के ऊपर आधारित गीत 'लाल भईल माटी'के माध्यम से लोगो को ओतप्रोत किया । महोत्सव के समापन से पहले सभी विजेताओ को

DM और SP ने पुरस्कार दिए । महोत्सव का समापन पर देश भक्ति गीत पर बच्चों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया । पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के लोगो को नौगढ़ महोत्सव के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।

जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्टेªट में देर शाम सम्पन्न- सुहास एलवाई

जौनपुर- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक देर शाम सम्पन्न हुई। बैठक में प्रबन्धक सीडा श्वेताभ विश्णु रंजन दास ने विन्दुवार आख्या प्रस्तुत किया। औद्योगिक आस्थान सिद्दीकपुर एवं जगदीशपट्टी में स्वतंत्र फीडर स्थापित किये जाने, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग निदेशालय कानपुर को अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। औद्योगिक आस्थान सिद्दीकपुर की जर्जर सड़क,नाली एवं बाउण्डीªवाल की मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा आगणन प्राप्त कर उद्योग निदेशालय को प्रेषित करने को कहा। औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के उद्यमी संघ एवं इकाइयों द्वारा चैकी इन्चार्ज द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किये जाने के प्रकरण को पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया। सीडा की सड़कों के मरम्मत/निर्माण कार्य के संबंध में सहायक अभियंता लो.नि.वि. राजेश वर्मा ने बताया कि कार्य चल रहा है शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। सीडा में बेसिक टेलीफोन खराब होने तथा बी0एस0एन0एल0 मोबाइल में आ रही दिक्कत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने एस0डी0ओ0 टेलीफोन को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया अन्यथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर वरूणा पुल खराब होने पर मरम्मत के लिए सचिव औद्योगिक विकास शासन को पुनः स्मारक पत्र प्रेषित करने को कहा। ओम प्रकाश गुप्त ने बताया कि शाहगंज में 16 उद्योग चल रहे है। विद्युत ,मण्डी शुल्क, ब्यापारकर आदि जमा किया जा रहा है किन्तु विद्युत अकस्मात कटौती से परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र को जाॅचकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बिलारमऊ सड़क डेढ़ वर्ष पूर्व लो.नि.वि. द्वारा बनाया गया था जो खराब हो गई है इस प्रकरण की जाॅच कर आख्या प्रेषित करने का निर्देश सहायक अभियंता लो.नि.वि. राजेश वर्मा को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार,सीडीओ पी0सी0श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी के0के0ओझा, एआरटीओ प्रशासन सूरज राम पाल, डीआईओएस गिरधारीलाल कोली, अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह, आर0 डब्लू पौल, ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू, अनिल सिंह डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।  

बदलापुर कोतवाल की हार्टअटैक से मौत

जौनपुर - जनपद के बदलापुर कोतवाली पर तैनात कोतवाल बदलापुर हरिनाथ त्रिपाठी जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष थी जिनकी आज भोर में हार्टअटैक और ठण्ड लगने से मौत हो गई , जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। श्री त्रिपाठी की असामयिक मौत से समूचे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी , जिनको शव को आज पुलिस लाइन में लाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने दी आगरा,कानपुर, और मेरठ को दी मेट्रो की सौगात

सुभाष पाण्डेय (राज्य मुख्यालय)
लखनऊ। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली मंत्रि परिषद ने लखनऊ में मेट्रो का कार्य शुरू होने बाद आज  कानपुर, मेरठ और आगरा में मेट्रो चलाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की स्वीकृत दे दी।  बता दें की शहरों में मेट्रो के संचालन संबंधी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ,डीपीआर, तैयार करने को कंसल्टेंट संस्था के चयन संबंधी प्रस्ताव को आज कैबिनेट की स्वीकृत मिल गई है। यह बैठक ठंड और कोहरे के कारण दो बार टाली गई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मेट्रो का माडल भी लांच किया। आज पत्रकारों के बीच मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि उनकी सरकार चुनावी घोषणा पत्र में लिखे गए वादे पूरा कर रही है। सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा रही है। 
आज कैबिनेट की बैठक में मेट्रो रेल के लिए डीपीआर बनाने के प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ ही मदरसा शिक्षको  का मानदेय बढ़ाने, एवं नगर निगमों ,नगरपालिका परिषदो और नगर पंचायतो के पार्षदों का भत्ता बढ़ाने के साथ ही जैव प्रौधोगिकी नीति की स्वीकृति भी प्रदान की।

हफ्ते भर में अंतू इंस्पेक्टर न हटे तो होगा थाने का घेराव

प्रतापगढ़। जिले के अंतू थानाध्यक्ष एक सप्ताह के अंदर नही हटाये गये तो थाने का घेराव किया जायेगा। उक्त चेतावनी डीएम को ज्ञापन सौपते हुए भाकियू महिला मोर्चा की अध्यक्ष पम्पी सिंह ने दी है। 24 दिसम्बर को भाकियू महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पम्पी सिंह एक महिला के साथ शिकायत लेकर अंतू थाने गयी थी कि उनकी बात सुनने के बजाय अंतू इंस्पेक्टर उन्हे थाने से भगा दिया। उक्त मामले की शिकायत एसपी से की जिसकी जांच सीओ से कराने का आश्वासन दिया गया। पांच दिन बीत जाने के बाद जांच शुरू न होने पर एसपी से  पम्पी सिंह मिली तो तीन दिन में जांच कराकर आश्वासन दिया गया। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष महिलाओ के साथ कलेक्टेªट पहुंच डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुए सप्ताह भर में अंतू इंस्पेक्टर को न हटाये जाने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी।

विकास कार्यो की शिथिलता पर सीडीओ ने लगाई फटकार

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अचानक विकास खंड बाबागंज मुख्यालय पहुंचकर मनरेगा सेल का निरीक्षण किया। सीडीओ ने आया हुआ धन, कराया गया कार्य, आवंटित धनराशि समेत कराए गए विकास कार्यो का अवलोकन किया। इसके उपरांत विकास कार्यो में शिथिलता देख संबंधित विभाग के कर्मचारियो को कडी फटकार लगाई। सीडीओ ने ब्लाक भवन व गत दिनो रंगदारी के मामले में हुए फायरिंग वाले स्थान को भी देखा इसी के साथ ब्लाक कर्मियो के आवास का भी निरीक्षण किया। भवनो की दयनीय दशा देखते हुए सीडीओ ने जल्द ही धन उपलब्ध कराकर जर्जर भवनो की मरम्मत  कराए जाने की बात कही। लगभग आधे घंटे के निरीक्षण में पूरे ब्लाक में हडकंप मचा रहा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भूपेन्द्र दत्त शर्मा समेत ब्लाक कर्मी आदि मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान रूकने को लेकर रही तरह-तरह की चर्चाए

प्रतापगढ़। शहर में प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान नपा अध्यक्ष के घर के पहले ही रूक जाने से चर्चा का विषय बना है। बता दे कि शहर को साफ सुधरा बनाने व अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को भैरोपुर मोहल्ले में रूक गया और पालिका कर्मी जेसीबी समेत अन्य वाहन लेकर खडे रहे। एसडीएम ने फोर्स मुहैया न होने की बात कहकर उन्हे वापस कर दिया। वही 24 दिसम्बर से जब एसडीएम सदर, सीओ सिटी के नेतृत्व में भगवाचुंुगी से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान तो हर कोई यही कह रहा था कि प्रशासन की हनक नपा अध्यक्ष के घर तक पहुंचने से पहले ही कम हो जायेगी। प्रशासन ने भंगवाचुंुगी से लेकर चैक होते हुए भैरोपुर तक अतिक्रमण हटाने मंे किसी के साथ भेदभाव नही किया, चाहे प्रतिष्ठित होटल मालिक हो या बडे व्यापारी। नाले पर किये अतिक्रमण को तोडने मंे कोई भी संकोच नही किया गया। जिसकी वजह से कई वर्षो से पटरी पर दुकान लगाकर अपना भरण पोषण कर रहे पटरी व्यापारी की रोजी रोटी छिन गयी। कितुं पांच दिनो में सिर्फ तीन दिन तक अभियान चला। बीच में क्रिसमस व रविवार को अवकाश पड़ गया। सोमवार से शुरू होने वाले अभियान को लेकर हर कोई उत्सुक था कितुं सोमवार को जब नपा अध्यक्ष के पहले से भैरोपुर में ही अभियान ठिठक कर रह गया तो चर्चा का विषय बना रहा। नपा अध्यक्ष के घर तक अभियान न पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चाए होती रही। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन अभियान को आगे बढायेगा कि वही से बैरंग वापस होता है। इस बात को लेकर चर्चाए रूकने का नाम नही ले रही है।

डीबीटीएल योजना के पहल को लेकर डीएम ने ली बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीबीटीएल (पहल) योजना से सम्बधित बैठक हुई जहां बताया गया कि इस योजना से न जुड़ने पर सब्सिडी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस मौके पर गैस कम्पनी के अधिकारी प्रकाश मीणा व ऋषभ कुमार ने जिले के सभी गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैैठक करके ‘अपना धन पाओ-जन धन बचाओ’ पहल योजना से आज ही जुडि़ये और अपने बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी पाइये। साथ ही अपनी सब्सिडी बैंक खाते मंे प्राप्त करने हेतु आधार नम्बर के साथ बैंक खाता एलपीजी वितरक को फार्म भरकर शीघ्र जमा कर दें। आधार कार्ड न होने पर अपना बैंक एकाउण्ट नम्बर व 17 अंक वाला एलपीजी आईडी वितरक के पास जमा कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि 3431 एलपीजी उपभोक्ता गैस कनेक्शन के सत्यापन उपजिलाधिकारियों से कराये जिनमें से 1478 सही पाये गये। जिलाधिकारी श्री एलवाई ने गैस मालिकों को सचेत किया कि अंग्रेजी में उपलब्ध फार्म भरवाने में अपने अतिरिक्त आदमी को लगाकर फार्म भरवायें जिससे ग्राहकों को दलालों से बचा जा सके। इस अवसर पर गैर एजेंसी संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह, तुफेल अहमद, अशोक कुमार, अनुज विक्रम सिंह, लालचन्द्र यादव सहित तमाम गैस एजेंसी मालिक उपस्थित रहे।

हत्या, लूट, दुराचार की घटनाओ से जूझती रही खाकी

जेल छापेमारी, शराब माफियाओ पर अंकुश व कई खुलासे रही उपलब्धियां
मीडिया जगत को पत्रकार साथी को खो देने का रहेगा गम
(शिवेश शुक्ल)
प्रतापगढ़। वर्ष 2014 बीतने को हेै, और नए वर्ष 2015 दस्तक दे रहा हैै। सालभर की घटनाओ पर नजर डाले तो बेल्हावासियों के लिए काफी खौफनाक रहा है। बेल्हा में हत्या लूट, बलात्कार की घटनाओ की जहा बाढ रही वही वर्ष 2014 अलविदा कहते-कहते दिसम्बर माह में वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्र के खो देने का गम मीडिया जगत को रहा। बेल्हा में 2014 मे हुए चर्चित घटनाओ पर नजर डाले तो नगर कोतवाली के गोपालापुर निवासी अधिवक्ता प्रभाकर सिंह मीनू’ की दस मार्च को सदर तहसील में कार से उतरते ही बाइक सवार बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी। भोपियामऊ के कल्लू डान के कार चालक की हत्या कर लाश 16 फरवरी की रात कोहडौर थाना क्षेत्र मंे फेक दी गयी, जबकि 18 फरवरी को कल्लू का शव जौनपुर के बदलापुर में मिला। शव घर पहुंचा तो 19 फरवरी को ग्रामीण हत्या के खुलासे मांग को लेकर हाईवे सड़क पर उतर आए और इस दौरान जमकर बवाल हुआ और पुलिस के गाडी को आग के हवाले कर पथराव हुआ। पुलिस व पब्लिक में हुए उक्त गुरिल्ला युद्ध को रोकने में कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए। इतना ही नही पटटी कोतवाली के सदहा निवासी सपा नेता विजय यादव के भतीजे राजीव यादव की हत्या, एक सपा नेता के अति करीबी सत्या की हत्या जैसी घटनाओ को लेकर बेल्हा गर्म  रहा और  पुलिस जूझती रही। वही आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार निवासी सर्राफ सत्य नारायण जायसवाल के घर में ही दीपवाली के पहले बाइक सवार बदमाशो ने घर में घूस कर लूटपाट की। जिसमें लगभग 11 लाख का जेवर व नगदी उठा ले गये। नगर कोतवाली के चैक घंटाघर निवासी गुटका कारोबारी रमेश कसौधन के भतीजे व्यवसाय के सिलसिले मंे अमेठी जाते समय बाइक सवार बदमाशो ने लगभग 7 लाख रू0 की लूट का मामला जहां चर्चा मंे रही वही जिले में मासूमो के साथ हैवानियत का खेल खेलने से दरिंदे बाज नही आए। मानिकपुर कस्बे में घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय मासूम को पडोसी ने अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके अलावा हथिगवा थाना क्षेत्र में तंमचे की नोक पर एक किशोरी की अस्मत लूटी। संग्रामगढ थाना क्षेत्र में दो दिसम्बर को एक किशोरी की अस्मत पडोसी ने लूटी, उलाहना देने गए पीडित पर आरोपी के घर वालो ने हमला बोल दिया। कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में अपनी दुकान पर आ रही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला जैसी घटनाए चर्चा मंे रही। इतना ही नही नौकरी के लिए अंतू थाना क्षेत्र मंे बेटो पर बाप को मार डालने का मामला चर्चित रहा। उक्त सनसनी खेज हत्या व लूटकांड की घटनाओ के लिए वर्ष 2014 को अरसे तक याद रखा जायेगा। ताबतोड दिल दहला देने वाली घटनाओ को अंजाम देने वाले अपराधियेंा पर नकेल कसने में यहां का पुलिस प्रशासन पूरी तरह असफल रहा है। अपराधी खुलेआम अपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहे है। यदि वर्ष 2013 में अपराधिक आकडों पर निगाह डाली जाए तो बेल्हा में 64 हत्याएं, बलवा 244, डकैती 4, लूट 58, नकबजनी 90, दुष्कर्म 61, व चोरी की 129 घटनाएं हुई है। हत्याओं में दोहरी व तिहरी हत्याओं की घटनाएं भी शामिल रहीं। जिले के कुंडा क्षेत्र के हथिगवा थाना अंतर्गत बलीपुर गांव में सीओ जियाउलहक की हत्या का मामला पूरे वर्ष संसद व विधान सभा में गूंजता रहा। अपराधिक घटनाओं के चलते हीं कई बार पुलिस अधीक्षक को बदला गया। इसके बावजूद भी घटनाओं मंे कमी नहीं आयी। इन सब घटनाओ के बाद वर्ष 2014 में पुलिस ने कई घटनाओ के खुलासे भी किये। जिसमें व्यापारी नेता दिनेश प्रताप सिंह उर्फ दिन्नू की गिरफ्तारी के बाद लूट के घटना में उनके संलिप्त होने का आरोप लगाकर गुटका व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा किया। पुलिस के उक्त खुलासे से व्यापारी सन्न रह गए। इतना ही नही जिला जेल में डीएम, एसपी की औचक छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबन्धित समान व मोबाइल मिलने पर पहली बार जेल अधिकारियो पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। वही जिले मंे वर्षो से चल रहे अवैध शराब कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड कर करोडो रू0 की लागत की शराब बरामद कर कई नामो के लोगो को जद में लिया। हालकि  उक्त कार्य को अंजाम देने वाले पुलिस अधीक्षक अंनत देव को जिले से हटा दिया गया।  वर्ष 2014 में जहां हत्या, लूट, बलात्कार, जैसी घटनाओ से पुलिस जूझती रही, वही पुलिस ने कई घटनाओ का खुलासा कर और अवैध शराब करोबारियो पर अंकुश लगाते हुए कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की। वर्ष 2014 के दिसम्बर माह में कार्यालय से कामकाज निपटाकर घर जा रहे वरिष्ठ पत्रकार हुई हादसे में निधन को बेल्हा के मीडिया जगत के लोगो को अपने एक होनहार साथी को खो देने का गम कभी भूल नही पाएगे।

जिला जज लुकमानुल हक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

जौनपुर - आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक माननीय जिला जज लुकमानुल हक सह अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा किया गया। शासन के निर्देश के अनुपालन में बैठक में जिला कारागार से संम्बधित बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया।विन्दुवार आख्या जेल अधीक्षक ललितमोहन पाण्डेय ने प्रस्तुत किया जिसमें बिन्दु 1 - फार्म ए/नामिनल रोल/रिवीजन बोर्ड हेतु फार्म पर वाछित संबंध में। 2- माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पाने के उपरान्त भी न छूट पा रहे बंदियों के सम्बध में। 3- कारागार में विशेष लोक अदालत लगाये जाने के संबंध में। 4- कारागार हेतु स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर0ओ0 प्लाण्ट/ एक्वागार्ड की स्थापना। 5- कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए। 6- कारागार में गरीब बंदियों को विधिक सलाह/सहायता दिये जाने। 7-कारागार में बंदियों की शिक्षा/ साक्षरता। 8- कारागार में रोजगार परक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने। 9- कारागार में महिला बैरक के साथ निरूद्ध बच्चों के लिए क्रेच/बालवाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने। 10- कारागार में बंदियों के लिए किसी भी बैंक की एक शाखा खोले जाने। 11-कारागार में उपलब्ध कृषि भूमि के बेहतर उपयोग के लिए जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह को मृदा परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। 12- कारागार में पशुपालन की सम्भावना पर विचार विमर्श किया गया। उक्त विन्दुओं पर विचारोपरान्त बंदियों के फार्म ए के शीघ्र निस्तारण,जमानत होने की सूचना, जेल में भेजे जाने तथा सिद्ध दोष निर्णय की प्रति भी जेल को उपलब्ध कराने, लोक अदालत को और अधिक प्रभावी बनाने, एक महिला डाक्टर तथा एक महिला नर्स को कारागार में  सम्वद्ध किये जाने, एक महिला शिक्षा अध्यापक कारागार में सम्वद्ध किये जाने, सिलाई,कढ़ाई आदि का कौशल प्रशिक्षण दिये जाने तथा पशुपालन हेतु डेयरी खोले जाने, बैंक शाखा खोले जाने का निर्णय लिया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृदुल कुमार मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, जिला प्रोबेशन अधिकारी एस0एन0सिंह, पी0ओ0 डूडा आर0पी0यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 
                          


1 जनवरी तक बंद रहेंगे समस्त विद्यालय

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भीषण शीतलहर को देखते हुये जिले के एल केजी से इण्टरमीडिएट तक के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालय 1 जनवरी 2015 तक बन्द रहेंगे। इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय 4 जनवरी 2015 तक बन्द रहेगा।

किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया किसान पंचायत


  जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ। इस मौके पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सभा किया गया जिसको सम्बोधित करने के बाद यूनियन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। धरनासभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं संचालन राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर रामनाथ यादव, बाबूराम, जगन्नाथ, मिठाई लाल गौतम, कृष्ण लाल मौर्य, लालता प्रसाद, अरविन्द विश्वकर्मा, मालती मौर्य, कलावती देवी, फूलकुमारी, संगीता गौतम, चन्द्रावती, राजमनी खलीफा, रामसूरत, डा. धीरेन्द्र, रामराज सरोज, शोभनाथ यादव, जितेन्द्र प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संतोषी बाबू की 9वीं पुण्यतिथि मनेगी तीन जनवरी को

जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ‘संतोषी बाबू’ की 9वीं पुण्यतिथि 3 जनवरी दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे मनायी जायेगी जो दीवानी न्यायालय संघ के सभागार में होगी। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के साथ ‘भारतीय न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं का अधिकार व कर्तव्य’ विषयक सेमिनार का आयोजन होगा जहां मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ के न्यायमूर्ति अश्वनी सिंह (प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद जौनपुर) उपस्थित होंगे। साथ ही बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अब्दुल रज्जाक खां, जिला जज लुकमान उल हक, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार, कलेक्टेªट बार के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहित तमाम हस्तियां भी उपस्थित होंगी। समारोह की अध्यक्षता दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह करेंगे जहां संघ के समस्त पूर्व अध्यक्षों को ‘अधिवक्ता रत्न’ से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये मंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह एवं आयोजक राजेश श्रीवास्तव ने सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

कराटे प्रशिक्षण शिविर की बच्चियों को किया गया पुरस्कृत

जौनपुर। महिला कल्याण केन्द्र पुलिस लाइन्स की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना सीएच पत्नी आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा परिसर में पुलिस विभाग के कर्मचारियों की बच्चियों को प्रोत्साहित करने एवं अपनी आत्मसुरक्षार्थ बीते 21 से 30 दिसम्बर तक दस दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें 10 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 32 बच्चियों ने प्रतिभाग लिया। शिविर का समापन मंगलवार को हुआ जहां प्रथम स्थान पर सृष्टि तिवारी पुत्री मनोज तिवारी, द्वितीय स्थान पर रागिनी शुक्ला पुत्री आनन्द शुक्ला व तृतीय स्थान पर अनम पुत्री जमानत अब्बास को पुरस्कार देने के साथ ही अन्य सभी बच्चियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती ज्योत्सना ने दिया। इस शिविर के आयोजन का संचालन प्रतिसार निरीक्षक इन्द्र बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रशिक्षक सेंसाई संतोष सोनी एवं सेंसाई प्रशिक्षक सुरेन्द्र प्रताप यादव का विशेष योगदान रहा।

67वें वाणिज्यिक अधिवेशन में पूविवि के डा. अविनाश एवं संगीता ने जीता पदक

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के डा. संगीता साहू विभागाध्यक्ष एचआरडी विभाग व अविनाश पार्थडिकर उपाचार्य ने 67वें अखिल भारतीय वाणिज्यिक अधिवेशन में उत्कृष्ट शोध-पत्र की प्रस्तुति कर बेस्ट बिजनेस एकेडेमिक आफ द इयर अवार्ड (बीबे) प्राप्त करके एक बार पुनः विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। ज्ञात हो कि भारतीय वाणिज्यिक संघ प्रतिवर्ष यह आयोजन करता है। इस वर्ष यह आयोजन भुवनेश्वर (ओडिशा) में 27-29 दिसम्बर को आयोजित किया गया। इस वर्ष इस अधिवेशन में कुल मिलाकर 1165 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें रजत पदक इन दोनों को दिया गया एवं मानव संसाधन सत्र में यह सर्वोत्कृष्ट शोध पत्र घोषित किया गया। यह सम्मान ओडिशा के राज्यपाल डा. एससी जमीर के हाथों दिया गया। इस अवसर पर उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के कुलपति प्रो. एके दास, भारतीय वाणिज्यिक संघ के महासचिव प्रो. बलविंदर सिंह, उपाध्यक्ष प्रो. पीटी चैधरी, केआईआईटीएस विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. ए. सामन्ता सहित देश-विदेश के वाणिज्य समुदाय के शिक्षाविद् उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी डा. अविनाश पार्थडीकर एवं डा. संगीता साहू ने इण्डियन सोसायटी फार ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेंट के 2010 एवं 2012 के उत्कृष्ट शोध पत्र हेतु पदक प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों मे खुशी की लहर है। इस अवसर पर डा. मानस पाण्डेय पूर्व संकायाध्यक्ष, डा. एचसी पुरोहित, चीफ वार्डेन डा. एसके सिन्हा, चीफ प्राक्टर डा. प्रदीप कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. कार्तिकेय शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

भोजपुरी को उसका अधिकार मिलने तक संघर्श जारी रहेगा-डा0 सरिता बुद्धू

जौनपुर। भारत सरकार द्वारा भोजपुरी भाषा को यथोचित सम्मान न दिए जाने पर खेद ब्यक्त करते हुए मारिशस भोजपुरी स्पीकिंग युनियन की पूर्व चेयरमैन डा0 सरिता बुद्धू ने कहा कि अपने देष में भोजपुरी को भले ही सरकार सम्मान देने से परहेज कर रही है लेकिन मारिषस युनियन ने लड़ कर संसद में बिल पास कराके उसे प्राथमिक षिक्षा से जोड़ दिया गया है। मारिशस में भोजपुरी सरकारी भाशा हो गयी है। लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वादा किया था कि केन्द्र में सरकार बनने के बाद भोजपुरी भाशा को आठवीं अनुसूची में डालने का काम सरकार द्वारा किया जायेगा। इस बाबत मेरे द्वारा उन्हे पत्र दिया जा चुका है। पुनः 8 जनवरी 15 को गुजरात आयोजित प्रवासी भाशी दिवस कार्यक्रम में इस मुद्दे पर उनसे बात होनी है।
   डा0 बुद्धू अपने भारत आगमन पर यहां जौनपुर आने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई और अपना उदगार ब्यक्त करते हुए कहा कि हम पूरे विष्व में भोजपुरी भाशा के प्रचार प्रसार के लिए संघर्श कर रही हूं। अगले वर्श 2015 में विष्व भोजपुरी साहित्य सम्मेलन भारत स्थित बाबा भोले नाथ की नगरी वाराणसी में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। डा0 बुद्धू ने बताया कि गुजरात के गांधी नगर में आयोजित 7,8,एवं9 जनवरी 15 को होने वाले प्रवासी भाशी दिवस कार्यक्रम में मेरे द्वारा बिहार एवं पूर्वी उ0प्र0 के लोगेा के रहन सहन पहनावा खान पान आदि बिशयों पर चर्चा की जानी है।
    विष्व के लगभग 17 देषों में करीब 25 करोण से अधिक लोगो के बीच बोली जाने वाली भोजपुरी भाशा को आठवीं अनुसूची में षामिल किये जाने तक युनियन का संघर्श जारी रहेगा जब मारीषस में सफलता मिल गयी तो भारत में हम सफल होगे ऐसा विस्वास है।  साथ ही केन्द्र सरकार के स्वच्छता मिषन की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस काम को पूरे विष्व में सराहा जा रहा है। उन्होने विस्वास ब्यक्त किया कि जल्द ही मां गंगा भी साफ एवं स्वच्छ हो जायेगी।

सदर तहसील के निरीक्षण के दौरान कार्यो के प्रति उदासीन कर्मिर्यो के प्रति जिलाधिकारी के तेवर तल्ख़

 
जौनपुर- आज जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान अपने दायित्यो के प्रति लापरवाह मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। परिसर में सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार के0एन0 तिवारी तहसीलदार न्यायिक जयमूरत मौर्य तथा नायब तहसीलदार रमेश श्रीवास्तव ने उन्हें  बुके देकर स्वागत किया, तथा उन्हें गार्ड आफ आनर की सलामी भी दी गयी।
उन्होंने तहसीलदार सदर न्यायालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वादो की पत्रावलियों को देखा तथा लम्बित वादों के निस्तारण में  शीघ्रता लाने का निर्देश दिया। अविवादित वरासत, मिसिलबन्द, बैनामे की फाइल, गार्ड फाइल, पेन्शन, आडिट आपत्ति, कृषि पटटा, गोसवारा, रेकाड रूम आदि का निरीक्षण किया। गौराबादशाहपुर के कुकराहा गाॅव में पटटे की जाॅच तहसीलदार को करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुबास चन्द्र लाल एवं मो0 जमील रजिस्टार कानूनंगो के कार्यो के प्रति नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। सी0आर0ए कार्यालय में विद्युत वाणिज्यकर बैंक स्टैम्प आदि सभी बकायेदारोें की सूची न तैयार करने एवं सेवा पुस्तिका में चरित्र का अंकंन न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा ए0डी0एम0 को स्वय जाॅच करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के न्यायालय का भी निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में हस्ताक्षर बनाकर गायब तीन चिकित्सक

जौनपुर- उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं रामकेश यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दिन हस्ताक्षर कर तीन चिकित्सक गायब रहे वहीं छह संविदा कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।
एसडीएम 11 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सूचना पर अस्पताल में अफरा.तफरी मच गई। मौके पर डाण्रश्मि मौजूद मिलीं। बाकी चिकित्सकों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह लोग नहीं आए हैं। एसडीएम ने जब उपस्थिति पंजिका मांगकर देखा तो हतप्रभ रह गए। रजिस्टर पर डाण्अंकुर राज वंशीए डाण्भाष्कर व डाण्आशुतोष द्वारा शनिवार को ही हस्ताक्षर कर दिया गया था। इतना ही नहीं लापता छह संविदा कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उपजिलाधिकारी ने गैर हाजिर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को संस्तुति किया है। अस्पताल में मौजूद बृजेश यादव,लल्लू.विनय दुबे सहित अन्य लोगों ने अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था के बारे में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।  

गोल्हनामऊ नाले से मिला युवक का शव.इलाके में इस घटना से सनसनी


जौनपुर- जनपद सुजानगंज थाना क्षेत्र के  गोल्हनामऊ नाले के पास सोमवार को सुबह भीलमपुर गांव निवासी युवक अरविंद सिंह का शव बरामद हुआ। अरविंद रविवार को धान बेचकर रुपये लेने के बाद घर से बाजार गया था। रात में वापस घर नहीं लौटा। सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। इलाके में इस घटना से सनसनी मच गयी है
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अरविंद ने रविवार को दोपहर में घर पर व्यापारी को बुलाकर धान बेचा। धान की कीमत पांच हजार रुपये लेकर सायंकाल बाजार की तरफ गया। ग्रामीणों के अनुसार गोल्हनामऊ पुल के पास शराब की दुकान पर सायंकाल उसे देखा गया था। उसका कुछ लोगों से वहां पर विवाद भी हुआ था। रात में अरविंद वापस घर नहीं लौटा और अगले दिन नाले के पास मृत पाया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष का कहना है कि स्थिति स्पष्ट नहीं है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

गंगा व यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन प्रतिबन्ध पर जागरूकता के निर्देश

 प्रतापगढ़। गंगा व यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर लगाए गए प्रतिबंध के संबंध मंे जनजागरूकता के निर्देश दिये गये है।  उप जिलाधिकारी सदर जेपी मिश्र ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जो निर्देश दिये गये है। उसके संबंध में बताया है कि मूर्ति का विसर्जन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार वैकल्पिक स्थान में करने हेतु जन सामान्य को प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जाए। समय-समय पर मूर्ति विसर्जन के संबंध में आवश्यक जानकारी नुक्कड़ नाटको एवं रैली के माध्यम से दी जाए। जन जागरूकता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पप्पलेट, होर्डिग साइन बोर्ड एवं मोबाइल बैन से आवश्यक संदेश प्रसारित कराया जाय। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलो व कालेजो में वाद विवाद प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता, प्रभातफेरी आदि का आयोजन कराया जाए। प्रबुद्धजनो एवं संभ्रांत नागरिको को आमंत्रित कर जन जागरूकता एवं स्वैच्छिक अनुपालन को बढावा देने हेतु  सेमिनार का आयोजन किया जाए। विभिन्न स्वैच्छिक संगठनो, जनजागरूकता समूहो एवं जन कल्याण समितियो के माध्यम से जन जागरूकता एवं स्वैच्छिक अनुपालन को बढाने की कार्यवाही की जाए। जिले के  विभिन्न अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से विभिन्न धार्मिक संगठनो  के साथ बैठक आयोजित कर जागरूकता एवं स्वैच्छिक अनुपालन को बढाने हेतु प्रयास किये जाए। जिले के संबंधित अधिकारियो, पुलिस विभाग एवं सूचना विभाग द्वारा नवरात्रि उत्सव, गण्ेाश चतुर्थी, मोहर्रम आदि महत्वपूर्ण पर्वो के आयोजन से एक माह पहले से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रयास किये जाए। नदियो के प्रदूषण के पुष्परिणामो से मानव व जीव जन्तुओ पर पडने वाले कुप्रभावो पर चित्रकला, प्रदर्शन, निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोेजित किया जाए। उपजिलाधिकारी सदर ने इस संबंध में तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर, अंतू, जेठवारा, मांधाता तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ, प्रतापगढ सिटी, कटरा मेंदनीगंज, अंन्तू एवं खंड विकास अधिकारी सदर, सण्डवाचण्डिका, मांधाता को अवगत कराया है कि मा0 न्यायालय, न्यायाधिकरण के उक्त आदेशो के अनुपालन में वैकल्पिक व्यवस्था किए जाते समय यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि इस कार्यवाही से धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था किसी भी दशा मे प्रतिकूल रूप से प्रभावित न होने पाए।

दबंगो ने जेसीबी लगाकर अपने पडोसी का घर गिरा दिया,दलित परिवार कड़कड़ाती ठण्ड में बेघर हो कर रहने को मजबूर



 चंदौली - प्रदेश के चंदौली जनपद में जमीनी विवाद में दबंगो की दबंगयी का मामला सामने आया है। मामला मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गाव का है। जहा  दर्जनो की संख्या में पहुंचे दबंगो  ने जेसीबी लगाकर अपने पडोसी का घर गिरा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बाइक सहित दो जेसीबी मशीनो को जब्त कर लिया और दो लोगो को हिरासत में भी ले लिया। दरअसल मुगलसराय कोतवाली के हिनौली गाव के रहने वाले जितेंद्र का अपने पडोसी विजय से पिछले काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव था। आज जब विजय के परिवार वाले काम पर गए थे तो जितेंद्र और उसके साथी दो जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए और दलित विजय का घर गिरा दिया। गनीमत रही की घर जब गिराया जा रहा था तो घर में एक लड़की बर्तन धो रही थी । शोर सुनकर समय रहते घर के बाहर निकल गयी और बाल बाल बच गयी । दबंगो द्वारा घर गिराये जाने के कारन पूरा परिवार सड़क पर आ गया है । पीड़ित का यह भी आरोप है है दबंग उसके घर में रखा कीमती सामान और नकदी भी अपने साथ ले गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगो को मौके से ही पकड़ लिया और थाने ले आई । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो JCB सहित चार बाइक को कब्जे में ले लिया है । मामले में मौके पर पहुंचे SDM ने पुरे मामले में जांच के आदेश दे दिए है । 

नारी व पुरूष को समान रूप से शिक्षित होना आवश्यक-विधायक

नारी शिक्षा का अतीत एवं वर्तमान विषयक पर हुई संगोष्ठी 
प्रतापगढ़। मौर्य बंधुत्व क्लब द्वारा नारी शिक्षा का अतीत एवं वर्तमान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन श्रीमती प्रियंका कुशवाहा की अध्यक्षता व रामसजीवन मौर्य के संचालन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की वंदना श्रीमती अर्चना कुशवाहा ने करके किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक नागेन्द्र सिंह यादव ने कहाकि एक समय था कि भारत विश्व गुरू कहलाता था। विश्व के कोने-कोने से शिक्षार्थी यहां के विश्वविद्यालयो में पढने आते थे। परंतु परिस्थितिया के चक्रवात में भारत एैसा फसा कि आज यहां अशिक्षा और अज्ञान का सम्राज्य व्याप्त हो गया। वर्तमान में नारी और पुरूष दोनो को समान रूप से शिक्षित होना आवश्यक है। इस मौके साहित्यकार सुनील  प्रभाकर ने कहा कि भारत वर्ष को शताब्दियो तक आक्रमणकारियो के युद्ध झेलने पडे, अस्तित्व के लिए जुझना पडा। देश का शैक्षिक विकास रूक गया। भारतीय नारियो को अपनी लाज बचाने के लिए घर की दहलीज मंे सिमित होना पडा, इसी वजह से अशिक्षा उसकी विवसता बन गयी। इस मौके पर डा.शिवमूर्ति लाल मौर्य, क्लब के अध्यक्ष रामअचल मौर्य, रामकुमार मौर्य, रामकृष्ण मौर्य, रामसजीवन मौर्य, रमाशंकर, कमला देवी यादव, राम यज्ञ आदि ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर पैरा ओलम्पिक के तीन बार विजेता रहे संदीप मौेर्य को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी की अध्यक्षता में पुर्नगठित जिला एकीकरण समिति की प्रथम बैठक संपन्न

जौनपुर - आज राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा पुर्नगठित जिला एकीकरण समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री तेज प्रताप मिश्र ने विन्दुवार एकीकरण के सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें सदन सर्वसम्मत से निम्न प्रस्ताव पारित किये। जिसमें जिला असहायता समिति, जौनपुर को गुरू गोविन्द सिंह पुरस्कार के लिए चयन करके शासन प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों को विभिन्न कार्यक्रमों में सहायोग लिये जाने का निर्णय लिया गया। समित के सदस्य साजिद हमीद के अनाथालय पर अध्यक्ष द्वारा बच्चों वस्त्र आदि वितरण तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिले में होली मिलन एवं ईद मिलन का क ार्यक्रय आयोजित करने का निर्णय लिया गया। एकीकरण समिति द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र कुमार चैहान, एम0एल0सी0, कैलाशनाथ सम्पादक तरूणमित्र, पी0सी0 विश्वकर्मा, सैयद कमर अब्बास, साजिद हमीद, विरेन्द्र कुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, सपा, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 एस0पी0 मिश्र एवं जिला सूचना अधिकारी, के0के0 त्रिपाठी, उपस्थित रहे अन्त में जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बैठक में आने एवं अपने बहुमुल्य सुक्षाव देने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

उप कृषि निदेशक ने किसानो को कोहरे से फसलों को बचाने हेतु दिए कारगर सुझाव

 जौनपुर-  उप कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय में कोहरे के कारण फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगो यथा-झुलसा, बुकनी,पीला चित्रवर्ण तथा गेहूॅं में गेरूई आदि के बचाव हेतु जिले के किसान बन्धुओं को सलाह दी जाती है कि वे फसलों की सतत निगरानी करते हुए बचाव कार्य करें। आलू में अगेती एवं पिछेती झुलसा से बचाव हेतु मैंकोजेब 75ः घु0चू0 अथवा जिनेब 75ः घु0चू0 2 कि0ग्राम प्रति हे0 की दर से 800 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियां किनारे से जलना शुरू होती है और धीरे-धीरे समूची फसल जल कर नष्ट हो जाती है। मटर की फसल में बुकनी रोग से बचाव हेतु 3 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से वेटेबुल सल्फर 80ः घु0चू0 या कार्बेन्डाजिम 50ः घुचू0 की 1 किग्रा0 मात्रा 600 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। इस रोग में पत्तियों, फलियों एवं तने पर सफेद चूर्ण जमा हुआ दिखाई देता है। बाद में पत्तियां काली व भूरी होकर सूख जाती है। सरसों की फसल में झुलसा रोग से बचाव हेतु जिनेब 75ः घु0चू0 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। झुलसा रोग में पत्तियों पर भूरे एवं काले छल्ले आॅख के आकार के दिखाई पड़ते हैं। सरसों की फसल में माहूं कीट से बचाव हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8ः मात्रा 250 मि0ली0 अथवा मोनोक्रोटोफाॅस 36ः ई0सी01 लीटर या थाइमेथोएट 30ः ई0सी01.5 ली0 प्रति हे0 की दर से 800-1000 ली0 पानी में घोल बनाकर 1-2 छिड़काव करें। गेहूं की फसल में करनालबन्ट रोग से सुरक्षात्मक बचाव हेतु प्रोपीकोनाजोल 25ः की 500 मि0ली0 मात्रा को 600-700 ली0 पानी में घोलकर प्रति हे0 की दर से गेहूं में बालियां निकलते समय या पुष्पावस्था में छिड़काव करें तथा गेहूं में झुलसा से बचाव हेतु मैकोजेब 75ःघु0चू0 अथवा जिनेब 75ः 2 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से 800 ली0 पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अन्तराल पर 2-3 छिड़काव करें। अधिक जानकारी के लिए किसान बन्धु विकासखण्ड पर कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी अथवा जनपद मुख्यालय पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।                        ---

कायस्थ महासभा के प्रदेशस्तरीय सदस्यों की सूची में जनपद के 4 लोग हुए नामित

 जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस लखनऊ में महासभा का चुनाव हुआ जहां चुनाव अधिकारी प्यारे मोहन श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुये चुनाव में हृदय नारायण श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं अरूण चन्द्र सिन्हा महामंत्री चुने गये। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के लिये 35 सदस्यीय कमेटी का भी चुनाव हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदांे से लोग चयनित हुये। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे अधिक जौनपुर से 4 सदस्य चुने गये जिनमें विजय अस्थाना, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव एवं पत्रकार संजय अस्थाना हैं। इस चयन पर राकेश श्रीवास्तव के अलावा सुरेश अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, संतोष श्रीवास्तव, डा. रजनीश श्रीवास्तव, डा. एनके सिन्हा, सुधीर अस्थाना, मनीष श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार जय आनन्द श्रीवास्तव सहित अन्य स्वजातीय बंधुओं ने खुशी जताते हुये बधाई दिया है। हुए

मारीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुधू का जनपद आगमन 30 दिसम्बर को

जौनपुर। मारीशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री की पत्नी व भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन मारीशस की चेयरमैन डा. सरिता बुधू 30 दिसम्बर दिन मंगलवार को नगर के होटल रिवर व्यू में पत्रकारों से वार्ता करेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुये भोजपुरी विकास मंच के सचिव राजकुमार सिंह ने बताया कि डा. बुधू 30 दिसम्बर को नई दिल्ली से चलकर 11 बजे दिन में बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी जहां से जौनपुर पहुंचकर भोजपुरी विकास मंच के पदाधिकारियों से बातचीत करने के पश्चात दोपहर 2 बजे उक्त होटल में पत्रकारों से वार्ता करेंगी। श्री सिंह के अनुसार उसी दिन वह वाराणसी के लिये प्रस्थान करेंगी। 31 दिसम्बर को बीएचयू में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद 1 से 6 जनवरी तक पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके साथ ही 7 से 10 जनवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अप्रवासी भारतीय सम्मलेन में हिस्सा लेंगी।

शार्ट सर्किट से समाचार पत्र कार्यालय में लगी आग

 जौनपुर। शहर  के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास यशवंत कटरा में स्थित एक समाचार पत्र के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे  लाखो का सामान नष्ट हो गया।खबरों के अनुसार उक्त कटरे में वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का कार्यालय है जहां बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस अग्निकाण्ड में कम्प्यूटर, फैक्स, प्रिण्टर, सीपीओ, यूपीएस सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये। आग लगने की जानकारी कार्यालय प्रभारी जय आनन्द को सोमवार को सुबह हुई तो वे आनन-फानन में कार्यालय पहुंचे और अपने स्टाफकर्मियों के साथ किसी तरह आग बुझाये लेकिन तब तक लाखों रूपये का नुकसान हो चुका था।

शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हुआ तो होगा आंदोलनःसंघ

    जौनपुर। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के केराकत इकाई की बैठक स्थानीय नगर के नरहन स्थित संकट मोचन मंदिर पर हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का समायोजन जनवरी 15 में होना है लेकिन शासन की मंशानुरूप शिक्षा विभाग के अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि यदि 30 दिसम्बर तक परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया और जनवरी 15 में समायोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई तो संगठन जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा तथा इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसी क्रम में जिला महामंत्री छोटे लाल गौतम ने कहा कि शिक्षामित्र अपना धैर्य न खोयें तथा संगठन के साथ कंध से कंधा मिलाकर चलें। केराकत ब्लाक अध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महामंत्री राजेश यादव, कोषाध्यक्ष अनिल चैधरी, पूर्व अध्यक्ष बृजेश यादव, राजेश यादव, पूनम देवी, सुनीता देवी, मनीष गुप्ता, चन्द्रजीत यादव, विनोद यादव, विद्या देवी, शैलेन्द्र यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

दर्जनों संगठनों ने मिलकर किया सम्मेलन का आयोजन

    जौनपुर। मोदी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही कारपोरेट घराने व आरएसएम की दक्षिणपंथी नीतियां तीव्र हो गयी हैं। अब उदारवाद नीतियों को जनता पर थोपने का फासीवादी हमला तेज होता जा रहा है। लोगों को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से कोई राहत नहीं मिल रही है। मोदी सरकार द्वारा आरएसएम एवं इसके घटकों को दिये जा रहे संरक्षण का मकसद शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों का साम्प्रदायीकरण कर देना है। इसी को लेकर सोमवार को कलेक्टेªट अधिवक्ता संघ के सभागार में सीपीआई, सीपीआई एम, एसयूसीआई कम्युनिस्ट, सीपीआई एमएल लिबरेशन, आरएसपी, फारवर्ड ब्लाक द्वारा सम्मेलन आयोजित हुआ जहां उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में देश में बढ़ते हुये फासीदीवादी हमले से भविष्य में आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की कटौती पर चिंता व्यक्त करते हुये उसे रोकने का संकल्प लिया। साथ ही आंदोलन के जरिये पूंजीवादी व्यवस्था के विकल्प के रूप में समाजवादी व्यवस्था लाने के लिये आमजन को सचेत किया एवं लामबंद करने के लिये उसे राजनैतिक बौर से तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान बताया गया कि सम्मेलन के माध्यम से जिले भर में ग्राम स्तर से आंदोलन चलाते हुये आगामी 10 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही संचालन समिति का विस्तार करते हुये 11 जनवरी को बैठक की तिथि तय की गयी। अन्त में अध्यक्ष मण्डल के वरिष्ठ सदस्य का. जगदीश चन्द्र ने अपने उद्बोधन से सम्मेलन समाप्ति की घोषणा किया। इस अवसर पर का. कल्पनाथ गुप्त, विजय प्रताप सिंह, गोपाल मणि त्रिपाठी, सुभाष पटेल, रविशंकर मौर्य, ऊदल यादव, प्रमोद शुक्ल, राजेन्द्र तिवारी, आरआर यादव, अशोक पाण्डेय, राम अवध यादव, इन्दु शुक्ल, जय प्रकाश सिंह एडवोकेट, इन्द्रजीत पाल, बचाऊ राम, अनीता गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

दिन दहाड़े बदमाशों ने भाजपा नेता के मुनीब से लूटा 8 लाख, मारी तीन गोलियां-गम्भीर,वाराणसी रेफर

रूपया जमा करने के लिये यूनियन बैंक जा रहा था घायल
    जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अटाला मस्जिद के सामने सोमवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता के मुनीब को गोली मारकर 8 लाख रूपये लूट लिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे नगर में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीब को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुये वाराणसी रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्फस्टीनगंज में भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल की एजेन्सी है। सोमवार को दोपहर लगभग 1 बजे उनका मुनीब शरद मिश्रा 45 वर्ष पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी मछरहट्टा थाना शहर कोतवाली एजेंसी का 8 लाख रूपया यूनियन बैंक आफ इण्डिया सब्जी बाजार की शाखा में जमा करने के लिये मोटरसाइकिल से जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी सहित होमगार्ड छोटे लाल यादव व फर्म मालिक श्याम मोहन अग्रवाल के अनुसार शरद अटाला मस्जिद के सामने पहुंचा कि तभी पहले से घात लगाकर बैठे मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुये रूपयों से भरा बैग लेकर हिन्दी भवन की तरफ से भाग निकले। भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गयी तथा व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहंुचाया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार शरद को 3 गोली लगी है जिनमें से 1 पीठ एवं 2 कमर में लगी है। इस बाबत पूछे जाने पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। शीघ्र ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बता दें कि 2 वर्ष पहले घायल मुनीब शरद के बड़े भाई नवीन मिश्रा को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इसी स्थान से थोड़ी दूरी पर तगादा करके लौटते समय गोली मारकर हत्या करते हुये लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

डीजल चोरी का अभियुक्त तमंचा कारतूस संग गिरफ्तार, 100 लीटर अवैध डीजल बरामद।

जौनपुर - जनपद के थाना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में कल दिनांक 28.12.2014 की शाम को मुखबिर की सुचना पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को एक व्यक्ति जो चोरी के डीजल को अवैध रूप से बेचने हेतु जा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बारी नहर पुलिया के निकट समय शाम 07.00 बजे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश चैरसिया उर्फ टेनी पुत्र रामधनी निवासी राजेपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व 01 जींदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त उसके कब्जे से 03 डिब्बों में 100 लीटर अवैध डीजल, प्लास्टिक की पाइप, खाली डिब्बे इत्यादि बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज जेल भेजा गया। 

आजमगढ़ का है 'ऐलान खोजों मुलायम पाओं ईनाम' का नारा, पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में


आजमगढ़। जिले की जनता अपने लापता सांसद को ढूढने के लिए नगर के चर्च चौराहा,जजी मैदान आदि स्थानों पर पोस्टर चिपका रहे थे कि तभी इसकी सूचना पुलिस को लग गयी और पोस्टर चिपका रहे पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव खुद आजमगढ़ नही आ रहे है और हम लोगों को गिरफ्तार करवा रहे है। ज्ञात हो कि चुनाव जीतने के बाद से मुलायम सिंह यादव अभी तक अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ नही आये। जिसको लेकर आजमगढ़ के लोग विरोध कर रहे है।
5 नवम्बर को आजमगढ़ की जनता अपने जिले के सांसद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को लालटेन व टार्च लेकर पूरे शहर में खोज रही थी,इस अवसर पर आजमगढ़ का है 'ऐलान खोजों मुलायम पाओं ईनाम' का नारा भी दिया था। लेकिन मुलायम सिंह का पता नही चल पाने से आज फिर आजमगढ़ की जनता हमारा सांसद लापता का पोस्टर लगा रहे थे कि तभी इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी और पुलिस ने भाजपा मीडिया प्रभारी बृजेश यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुफियान अहमद, पवन उपाध्याय सहित पांच भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। भाजपा नेताओं को कहना था कि मुलायम सिंह लापता है और उनकी बहुत तलाश की गयी लेकिन वह नही मिले। उनके संसदीय क्षेत्र में ठंड से लोग मर रहे है और मुलायम सैफई में नाच.गाना देख रहे है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह आजमगढ़ की जनता के दिल से लापता हो गये है आजमगढ़ के लोग नया सांसद चुनेंगे अपना प्रतिनीधि चुनेंगे हमे मुलायम सिंह की कोई जरूरत नही।
ज्ञात हो कि आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव सांसद है और चुनाव जीतने के बाद से वह अब तक अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में नही आये जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर चुके है। जिसको लेकर लोग आक्रोशित है।

चार ट्रको की आपसी भिंडत में एक की मौत, दर्जन भर गंभीर

बाइको की आपसी भिंडत में तीन घायल 
प्रतापगढ़/कुंडा- तेज रफ्तार जा रही चार ट्रको की आपसी भिंडत में एक ट्रक की चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि लगभग दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो ने आनन-फानन मे घायलो को इलाज हेतु अस्पताल ले गये। जहां से सभी को इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जिले के हथिगवा कोतवाली के गंगापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से दिल्ली की ओर से बनारस की ओर परचून का समान लादकर बनारस जा रही एक ट्रक से एक दूसरी ट्रक में भिंडत हो गयी। इसी बीच पहुंची दो अन्य ट्रको की भिंडत हुई। जिसमें बलिया जिले के शाहपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद 35 पुत्र गजाधर जो एक ट्रक का चालक बताया जाता है। उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से ंघायल हो गये। सभी घायलो को आनन-फानन में इलाज हेतु इलाहाबाद भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा। एक अन्य समाचार के अनुसार दो बाइको की आपसी भिंडत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार रानीगंज अजगरा के धरौरा मोड के पास दो बाइको में हुई भिंडत में मांधाता थाना क्षेत्र के राकेश 42 व सांगीपुर थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी मंजू शुक्ला व उसके ससुर यज्ञ नारायण घायल हो गये। सभी घायलो को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया

सिर्फ 100 कम्बल देख भड़के राज्यमंत्री जगदीश सोनकर

जौनपुर- जनपद के मड़ियाहूं तहसील के खंड विकास कार्यालय में रविवार को तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जगदीश सोनकर थे किंतु राज्यमंत्री ने कंबल कम होने पर वितरण करने से मना कर दिया, साथ ही एसडीएम मड़ियाहूं रामकेश यादव व तहसीलदार महेंद्र मौर्य को कड़ी फटकार लगाई तथा उन्होंने 500 कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा  शनिवार को सभी लोगों के लिए कंबल की व्यवस्था तहसील प्रशासन को करने को कहा।

नक्सल प्रभावित नौगढ़ ब्लाक में पुलिस कम्युनिटिंग के तहत तीन दिवसीय नौगढ़ महोत्सव का आयोजन

चंदौली -  नक्सल प्रभावित नौगढ़ ब्लाक में पुलिस कम्युनिटिंग के तहत तीन दिवसीय नौगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे जिला प्रसाशन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जनता को सरकार द्वारा जनहित में चलाये जाने वाली योजनाओ की जानकारी के साथ ही क्षेत्र की प्रतिभाओ को सामने लाने के मकसद से इस महोत्सव का आयोजन किया गया । किन्ही कारणों से ये महोत्सव पिछले चार साल से बंद था । तीन दिवसीय इस महोत्सव के माध्यम से नक्शल क्षेत्र की प्रतिभाओ को सामने लाने का पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कम्युनिटिंग  तहत एक मंच प्रदान किया गया है ।
चंदौली जिला नक्सल प्रभावित जिले की श्रेणी में आता है । जिले का नौगढ़ ब्लाक अति पिछड़ा और नक्सल प्रभावित है क्षेत्र है । यह क्षेत्र अभी भी मुलभुत सुविधाओ के नाम पर काफी पीछे है । पुलिस और जिला प्रसाशन द्वारा समय समय पर इस क्षेत्र में गरीब आदिवासी लोगो के लिए कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जाता रहा है । लेकिन 2010 के बाद से इस क्षेत्र में जिला प्रसासन द्वारा कोई भी जनता को लाभ पहुचाने वाला कार्यक्रम नहीं किया गया । वर्तमान पुलिस  अधीक्षक ने काम्बिंग के दौरान इस क्षेत्र की दुर्दशा को देखा था । इसीलिए उन्होंने जिलाधिकारी के साथ मिलकर चार साल बाद नौगढ़ महोत्सव का आयोजन किया है । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नक्सल क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओ को सामने लाना है । तीन दिवसीय इस आयोजन में खेल कूद प्रतियोगता,सांस्कृतिक कार्यक्रम और किसान को खेती से संबंधित जानकारिया देने के साथ साथ गरीब महिलाओ को किस प्रकार आत्मनिर्भर बनाने के बारे में जानकारी दी जायेगी । तीन दिन जिले का पूरा प्रशासनिक अमला यहाँ मौजूद रहेगा । महोत्स्व में सभी सरकारी विभागों का स्टाल लगाया गया है और क्षेत्र की गरीब जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियो के साथ साथ निशुल्क दवा भी वितरित की जायेगी । तीन दिवसीय इस आयोजन में खेल कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया है ताकि क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओ को सामने लाया जा सके । नौगढ़ महोत्सव की शुरुआत में बच्चो ने सांस्कृतिक कायर्क्रम की प्रस्तुति की।

केसरिया ध्वज के बीच शंखनाद व हनुमान चालीसा ने माहौल बनाया हिन्दूमय

विहिप के स्वर्ण जयंती अवसर पर आयोजित हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन
    जौनपुर। आज ईसाईकरण व मुस्लिमीकरण का जाल निरन्तर फैल रहा है जिसे रोकने के लिये सभी हिन्दुओं को एकजुट होना होगा। गैरधर्मों द्वारा कराये जा रहे धर्मान्तरण को रोकने के लिये विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित सभी हिन्दूवादी संगठनों द्वारा अब ‘परावर्तन’ कराया जायेगा। आज हिन्दुओं का एकजुट न होना मात्र एक कारण है कि वह अपने को क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य, शूद्र सहित विभिन्न जातियों का बताते हैं जबकि गैरधर्मों के लोग केवल अपने को उसी धर्म का बताते हैं। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद के स्वर्ण जयंती अवसर पर रविवार को आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये विहिप के काशी प्रान्त के संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कही।
    इसके पहले नगर के टीडी इण्टर कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला के मैदान पर आयोजित सम्मेलन की शुरूआत आचार्य रविन्द्र द्विवेदी द्वारा ईश वंदना से हुई जिसके बाद प्रकाण्ड विद्वानों के एक समूह ने शंखनाद किया। तत्पश्चात् ‘जयश्रीराम’ के जयघोष के साथ हुये हनुमान चालीसा ने जहां पूरे वातावरण को हनुमानमय बना दिया, वहीं चारों ओर लगाये गये केसरिया ध्वज ने माहौल को केसरियामय बनाये रखा। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा मंचासीन समस्त अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसके बाद बजरंग दल के काशी प्रान्त के संयोजक तरून शुक्ल ने लोगों से विश्व हिन्दू परिषद का परिचय कराया तो विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
    सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह एवं संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट व डा. आरएन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में विहिप जौनपुर के अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह एवं विहिप मछलीशहर के अध्यक्ष राम सहाय पाण्डेय ने समस्त अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर स्वागत समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव, भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू, उमानाथ सिंह आईटीआई कालेज के प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह, कृष्ण गोपाल, मठ मंदिर प्रमुख फलाहारी महाराज, भागवत कथा वाचक भाष्कर कृष्ण जी महाराज, आरएसएस के रामेश्वर सिंह, उमेशोनाथ मंदिर के पुजारी, राजस्थान शिवसेना के पूर्व अध्यक्ष राकेश दूबे, विभाग संगठन मंत्री महेश जी, रवीन्द्र दूबे ‘युवा शक्ति’, अखिलेश तिवारी, रवि तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, अरविन्द मिश्र, जिला संयोजक विनय मौर्य, जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द विश्वकर्मा, विनोद सेठ, अर्णव श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, शैल मौर्या, राघवेन्द्र सैनी, सतिराम, सतीश चन्द्र, कल्पना प्रजापति, राम नयन बिन्द, पूर्णकालिक कार्यकर्ता हरिराम बिन्द, अवधेश कुमार, शोभनाथ सिंह, सभाजीत सिंह, राजकुमार पटवा, जय प्रकाश सिंह, कार्याध्यक्ष राम अकबाल मिश्र सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दुर्गा वाहिनी, एकल विद्यालय, मातृ शक्ति, हिन्दू युवा वाहिनी के हजारों पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में हिन्दू उपस्थित रहे।

जिले की दो रेलवे क्रासिंगों पर ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे रेल राज्यमंत्री- सांसद केपी सिंह

जौनपुर:आज  भाजपा सांसद डा.कृष्ण प्रताप सिंह 'केपी' ने कहा है कि नगर के सिटी स्टेशन क्रासिंग मड़ियाहूं पड़ाव और जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनेंगे। इसका शिलान्यास दो फरवरी को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा करेंगे।
सांसद डा.केपी सिंह ने उक्त बाते आज एक प्रेसवार्ता में कही । उन्होंने कहा कि जौनपुर सिटी से गुजरने वाली 10-12 ट्रेनों में से प्रथम चरण में कम से कम दो को रोकने का आदेश शीघ्र मिल सकता है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री से कई बार मेरी बात हुई है। जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर सिटी स्टेशन क्रासिंग व जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज की आधारशिला केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आगामी दो फरवरी को रखेंगे। ये दोनों ओवरब्रिज स्वीकृत हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के सर्वागीण विकास करने का पूरा प्रयास करूंगा। गोमती नदी के शाही पुल और सद्भावना पुल के बीच घाटों का निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य पर्यटन मंत्रालय से कराने के लिए मैने पत्र लिखा है।

14 दिन से फरार भूर चार राज्यों की पुलिस के लिए अब बन रहा सरदर्द

फाइल फोटो 
सुभाष पाण्डेय
 लखनऊ। 14 दिन से फरार भूर चार राज्यों की पुलिस के लिए अब बन रहा सरदर्द ,उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त से बागपत से फरार कुख्यात बदमाश अमित उर्फ भूरा 14 दिन बाद भी पकड़ा नहीं गया है। उत्तराखंड के साथ ही हरियाणा ,उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली पुलिस को दस लाख रुपये के ईनामी बदमाश के साथ दो एके.14 एसएलआर,राइफल के साथ साथ पिस्टल की भी तलाश है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना में छोटी सी भूमिका निभाने वाले दो बदमाशों को पकड़कर पूरी घटना का खुलासा करने का दावा कर दिया। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस की गिरफ्त में आया प्रिंस पूरी घटना को एक कहानी की तरह ही बता रहा हैए जबकि सद्दाम ज्यादा कुछ खुलासा नहीं कर रहा।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा पुलिस को छोड़ दे तो दिल्ली पुलिस को तेज.तर्रार समझा जाता है। फरार अमित उर्फ भूरा की गिरफ्तारी और असलाह को बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस पर ही सबसे ज्यादा आस बंधी हुई थी, लेकिन 13 दिनों बाद वह आस भूरा और एके.47 या एसएलआर तक नहीं बल्कि घटना में शामिल होने का दावा करने वाले प्रिंस व सद्दाम की गिरफ्तारी तक ही सिमट गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रिंस पूरी घटना को एक कहानी की तरह बता रहा हैए जबकि शातिर सद्दाम ज्यादा कुछ नहीं बता रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस को प्रिंस की बातों पर ज्यादा यकीन नहीं आ रहा हैए क्योंकि उसने पहले कभी भी अपराध नहीं किया है। पुलिस पहले चाहती है कि जो नाम प्रिंस ने बताए है पहले उनके बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल कर ली जाए।

विभिन्न प्रांतों के कलाकारों ने "अद्भुत भारत" के नजारे को प्रस्तुत किया

आजमगढ़ - राष्ट्रीय कला संस्थान के तत्वाधान में आयोजित रंग महोत्सव.2014 का नगर के वेस्ली इंटर कालेज में रंगारंग आगाज हुआ। विभिन्न प्रांतों के कलाकारों ने "अद्भुत भारत" के नजारे को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
 पांच दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक एवं लोकनृत्य समारोह का उद्घाटन नगर के वेस्ली इण्टर कालेज में हुआ। जिसमें कलाकारों ने अनेकता में एकता की मिशाल पेश की। रंग महोत्सव में गुजरात, आसाम, उड़ीसा से आये रंगकर्मियों के दल की आकर्षक लोकनृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। वही स्थानीय कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

आजमगढ़ पुलिस ने दो शातिर वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार,सात लूट की बाईक, लैपटाप, पिस्टल, तमंचा व भारी संख्या में सिमकार्ड मोबाईल आदि बरामद

आजमगढ़। जिले की पुलिस को आज एक कड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब वाहन लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो शातिर वाहन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लुटेरों के पास सात लूट की बाईक, लैपटाप, पिस्टल, तमंचा व भारी संख्या में सिमकार्डए मोबाईल आदि बरामद किया। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने 12 हजार रूपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।किया गिरफ्तार
       आजमगढ़ जिले की पुलिस ने आज ऐसे दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो पलक झपकते ही वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे हाल ही में जनपद में एक सिपाही की भी इन्होंने वाहन लूट लिया था जिसको पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया। पुलिस लुटेरों की धर पकड़ में लगी थी कि इसी दौरान रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक अन्य वाहन लूट की घटना को अंजाम दे दिया। सूचना के बाद तीन थानों की पुलिस ने लूटेरो का पीछा किया और घंटो लुका.छुपी खेल के बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों को धर दबोचा। जबकि इनका एक साथी भागने में सफल रहा।
    इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट की सात बाइक, एक 9 एमएम की पिस्टल, दो तमंचा, 30 मोबाईलए चाकू, 80 सिमकार्ड, पैनकार्ड, बैक पासबुक आदि सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी लुटेरों में दिनेश गोड़ पुत्र फूलचन्द गोड़ निवासी ग्राम कोलघाट, आजमगढ़, जबकि दूसरा सूरज निषाद पुत्र रामपाल निवासी जनपद लखमपुर खीरी शामिल है। पकड़े गये आरोपियों ने नपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
     पुलिस अधीक्षक दिनेश चन्द दूबे ने कहा कि ये शातिर किस्म के वाहन लुटेरे है जो वाहनों को लूटकर बेचने का कारोबार करते थे। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि इनके पकड़ जाने से वाहन लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस उप महानिरीक्षक आरण्केण् श्रीवास्तव ने पुलिस टीम 12 हजार रूपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

सरकार की नजर दाऊद की हर गतिविधि पर है - राजनाथ सिंह

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मानना है कि भारत के मोस्ट वांटेड माफिया दाऊद इब्राहिम की हर गतिविधि पर केंद्र सरकार नजर रखे है। उसके मसले पर सरकार जल्द निर्णय लेगी। लखनऊ में महिला डिग्री कालेजए अमीनाबाद के 75वीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा का खाका भी तैयार कर लिया है।
लड़कियों की सुरक्षा पर राजानथ सिंह ने कहा कि अब मोबाइल का बटन दबाने पर पुलिस पहुंचेगी। नई व्यवस्था पूरे देश में जल्द लागू होगी। राजनाथ सिंह ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला की तारीफ की। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि स्कूल व कालेज की ओर से लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मिले। इस अवसर पर उन्होंने कालेज की छात्रा करिश्मा अग्रहरि को सम्मानित किया।गृह मंत्री ने आज ही पदमानंद कम्युनिटी एसोसिएशन के 20वें अधिवेशन में शिरकत की। गांधी सभागार में राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में धर्मांतरण एक गंभीर समस्या बन गई है। धर्मांतरण मामले पर सभी राजनैतिक तथा सामाजिक लोगों को एक साथ कुछ सोचना होगा। देश में अब एंटी कन्वर्जन बिल लाने की जरूरत है।

ड्रिप व स्प्रिंकलर से करें फसल की सिंचाई

जौनपुर- जिला उद्यान अधिकारी एसएमपी पटेल ने  , एकीकृत बागवानी मिशन विकास योजना के तहत दो दिवसीय कृषक संगोष्ठी का शनिवार को समापन हुआ।  इस मौके पर शनिवार को उद्यान विशेषज्ञों ने ड्रिप व स्प्रिंकलर से सिंचाई की सलाह दिया तथा  परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा उत्कृष्ट कृषकों को सम्मानित किया गया।
कृषि विभाग परिसर में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व सहायक निदेशक एनएचआरडीएफ वाराणसी डाण्शिव अचल पटेल ने मसाला की खेती में बीजों के चयनए रोपणए उत्पादन एवं प्रबंधन तकनीक की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डाण्नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने औद्यानिक फसलों में जैविक खाद की उपयोगिता बताई। डाण्सुरेंद्र प्रताप सोनकर ने फसलों के प्रसार व प्रबंध आदि की जानकारी दी। ईण्अमिताभ कर ने ड्रिपए स्प्रिंकलर की तकनीकी जानकारी देते हुए इससे होने वाले लाभ को बताया।

जिला उद्यान अधिकारी एसएमपी पटेल ने संगोष्ठी में आए किसानों का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक शिव बचनए एसएन सिंहए अनिल तिवारीए संजय सिंहए राम सहाय सिंह आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया,चार बोलेरो व एक मार्शल जीप भी बरामद

जौनपुर- जनपद के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार बोलेरो व एक मार्शल जीप भी बरामद किए गए। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया। वाहन चोर गिरोह का मास्टर माइंड सरगना फरार है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय हैं जो चोरी के चार पहिया वाहन को बेचने का काम करता है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक आरके अग्निहोत्रीए वरिष्ठ उप निरीक्षक मंजय सिंह की टीम ने शुक्रवार की शाम नगर के नई आबादी खुटहन तिराहे के पास से वाहन बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े राकेश उर्फ कल्लू निवासी पक्खनपुर व कौड़िया गांव निवासी सुनील कुमार को चोरी की दो बोलेरो बरामद करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर नरसिंह निवासी सुरिस व हरिनाथ निवासी महमदपुर सुरिस को गिरफ्तार करते हुए चोरी की दो अन्य बोलेरो व एक मार्शल जीप बरामद कर लिया।
पुलिस के मुताबिक महेश निवासी सोहौली बरदह आजमगढ़ व अनिल बिंद निवासी पूरा सरवन शाहगंज फरार हैं। इनमें से महेश गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ बरदह आजमगढ़ थाने में कई मामले दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर है। उसका भाई गुड्डू पहले इस गिरोह का संचालन करता था। इस समय वह जेल में है। इसकी वजह से गैंग का संचालन महेश कर रहा था।

नगरवासियो ने नम आंखो से दी पत्रकार को श्रद्धाजंलि

प्रतापगढ़। सर्वोदय सद्भावना संस्थान के तत्वाधान में अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने वाले ईमानदार, कर्मठ, निडर एंव हंसमुख स्वभाव के धनी पत्रकार स्व. अमरेश मिश्र का शोक श्ऱद्धांजलि कार्यक्रम नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के राजनैतिक दलो व शिक्षक समुदाय, व्यापारियो, समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनो व मीडिया के लोगो ने अपनी सहभागिता निभाते हुए नम आंखो से स्व. अमरेश के चित्र पर पुष्र्पापित कर अपनी-अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए लोगो ने उन्हेने एक निष्पक्ष, निर्भीक एवं ईमानदार कर्तव्य निष्ठ पत्रकार बताया। इस मौके पर मौजूद नपा अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व0अमरेश मिश्र के नाम पर शहर के किसी मार्ग का नामकरण करने की घोषणा की। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में एकत्रित लोगो ने शासन से 30 लाख रू0 का मुआवजा परिजनो को दिलाये जाने, घटना का सही ढंग से पर्दाफाश किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से करते हुए कहा कि यदि जनमानस संतुष्ट नही होता तो सीबीआई जांच करायी जाए। समारोह में प्रमुख रूप से अश्वनी सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, जगत बहादुर सिंह, रामचंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, अशोक शर्मा, आंनद मोहन ओझा, श्याम किशोर शुक्ल, वरूण प्रताप, रामसमुझ तिवारी, सौरभ पांडेय, डा0हीरालाल पुष्कर, मुकेश ओझा, श्यामशंकर शुक्ल, मंजीत सिंह छाबडा, ओम प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र ओझा, ओम प्रकाश तिवारी, प्रदीप शुक्ल, अशोक पटेल, संतोष तिवारी, चंद्रबली यादव, मरालजी, भूपेन्द्र शुक्ल, रवि तिवारी, राजेन्द्र केसरवानी, चितांमणि पांडेय, कृष्ण मोहन, ज्ञानेन्द्र शुक्ल, खुर्शीद, सुनील सिंह, मो.इसहाक, संतोष शर्मा, मो0 अकबर समेत भारी संख्या मंे लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने की। वही दूसरी ओर पत्रकार अमरेश मिश्र के निधन पर सीनियर अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ व अवध बार के पूर्व अध्यक्ष हरिगोविंद सिंह परिहार व हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं पत्रकार अरूण कुमार त्रिपाठी उर्फ अन्नू ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. मिश्र के निधन से पत्रकारिता के जगत को अपूर्ण क्षति हुई है। इसी क्रम में जूबाए पुरातन के अध्यक्ष कमलेश पांडेय व गिरीश मिश्र, उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने आदि अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

ब्लाक प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

प्रतापगढ़/सगरासुंदरपुर- लक्ष्मणपुर ब्लाक मंे प्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद हुए पुर्नमतदान में ब्लाक के नवनिर्वाचित प्रमुख संजय तिवारी बडे को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ सरकार के कबीना मंत्री की मौजूदगी मे दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मे ंबतौर अतिथि सपा नेता संजय पांडेय ने कहा कि अपने पिता की विरासत प्राप्त कर पिता के मान को बढाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रूप मे ंजिला सहकारी बैक के अध्यक्ष केएन ओझा मौजूद रहे। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष भइयाराम पटेल, उप जिलाधिकारी, सीओ सदर रामजनम, राजकुमार पांडेय, संजय सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने अतिथियो को साल भेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कबीना मंत्री शिवाकांत ओझा  ने कहा कि सबका सम्मान करने से ही आपका सम्मान होगा। जिस तरह पिता ने ब्लाक प्रमुख का पद बडे ही अच्छे ढंग से चलाते रहे, उसी राह पर चलकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान उन्होने सरकार की उपलब्धियो को बताया। अतिरिक्त एसडीएम इंद्रासन ने संजय तिवारी प्रमुख पद की शपथ दिलायी। इस मौके पर बिहार विधायक विनोद सरोज, उदयप्रताप सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।

धांधली पर ठेकेदार समेत 7 अधिकारियो एवं कर्मचारियो के विरूद्ध डीएम ने की कार्यवाही


पुष्टाहार वितरण स्टाक, आदि का विस्तृत जांच के निर्देश
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने अनियमितता खामियाॅ एवं धांधली सामने आने पर ठेकेदार सहित 7 अधिकारियो एवं कर्मचारियो के विरू़द्ध कडी कार्रवाई कर दिया। डीएम ने विकास खंड सण्डवा चण्डिका स्थित कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सण्डवा चण्डिका के निरीक्षण में पुष्टाहार की प्राप्ति, वितरण का ब्यौरा सही न रखने आंगनबाडी केंद्रो पर पुष्टाहार का वितरण में अनियमितता सामने आने पर डीएम ने संबंधित लिपिक को निलंबित करने का निर्देश दिया। अधिकारियो का शिथिल पर्यवेक्षण पाये जाने तथा पुष्टाहार के स्टाक का एसडीएम से सत्यापन न कराने तथा एसडीएम को कोई सूचना नही दिये जाने पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही सीडीपीओ को चेतावनी जारी करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होने पुष्टाहार के वितरण के बारे में एक पक्ष में विस्तृत जांच करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। सीडीपीओ कार्यालय, पुष्टाहार के स्टाक, वितरण आंगनबाडी केंद्रो का निरीक्षण, पर्यवेक्षण न करने पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी सण्डवा चण्डिका को प्रतिकूल प्रविष्टि का निर्देश दिया। डीएम  ने इसी विकास खंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय तथा कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्था पर असंतोष जताया। डीएम ने यही पर राजकीय कृषि बीज भण्डार के बीज वितरण के अभिलेखो एवं कृषि रक्षा इकाई के दवा की स्टाक एवं अभिलेखो की भी छानवीन की। बीज वितरण में धांधली सामने आने पर डीएम ने संबंधित लिपिक को निंलबित करने पर निर्देश दिया। उन्होने उप निदेशक  कृषि के निर्देश दिया कि सारे केंद्रो पर जाकर एक हफ्ते में अभियान के तौर पर चेक करके आख्या दे। डीएम ने बीज वितरण की जांच शासन स्तर की टीम से कराने को कहा। लोनिवि की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सड़क की स्थिति को अत्यंत खराब देखकर  डीएम ने काफी नाराजगी जर्ता और लोनिवि के अधिकारियो से मौके पर पूछताछ की।डीएम ने इस सड़क के अभिलेखो की जांच पडताल करके आख्या देने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिया। उन्होने पीएमजीएसवाई के तत्कालीन अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और जेई को निलंबित कराने की संस्तुति करने को कहा। साथ ही ठेकेदार के विरूद्ध भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने पीएमजीएसवाई की मंदिर से गायघाट तक करीब 16 किमी इस सडक को पुनः मरम्मत कराने के निर्देश दिये। डीएम ने विकास ख्ंाड सण्डवा चण्डिका कार्यालय के ग्राट रजिस्टर के अभिलेखो की भी जांच पडताल की। उन्होने बीआरजीएफ के कार्यो की सघन जांच करने का निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिया।उन्होने वन विभाग सण्डवाचण्डिका नर्सरी पौधशाल का भी निरीक्षण किया। उन्होने मनरेगा से टेªन्चिंग कराने के निर्देश दिये। डीएम ने नर्सरी की खराब स्थिति देखकर तथा मजदूरो के भुगतान मे ंविलंब के मामले की जांच एक  सप्ताह मे करके आख्या देने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी, डीएफओ वाईपी शुक्ल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

डा. विनोद कन्नौजिया ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य

    जौनपुर। गरीबों, मजलूमों, जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य होता है। कहावत है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त बातें वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया ने कोतवाली चैराहे पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के दौरान कही। सामाजिक संस्था सेवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित उक्त शिविर में 5 सौ से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। डा. कन्नौजिया ने कहा कि गरीबों की मदद करना हम सभी लोगों का सामाजिक दायित्व बनता है। सेवा के ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। इसी क्रम में पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने इस नेक काम में सबको आगे आने का आह्वान किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक साजिद हमीद ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जिन लोगों को कम्बल नहीं मिला, हम उन्हें देने का वादा करे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदर विधायक अफजाल अहमद ने किया जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, शिक्षक मो. असलम, डा. अतुल प्रकाश यादव, अमरनाथ राजू, अनवार आब्दी, नेयाज ताहिर, खालिद एडवोकेट, बब्बी खां, नासिर रजा, आमिर, रास, राम आसरे सहित तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।