चंदौली - जिले में बिहार से इंट्री होने वाले ट्रको से वन विभाग द्वारा दलालो के
माध्यम से सुविधा शूल्क लेने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. SP ने खुद एक दलाल को मौके से पकड़ा । छापेमारी की सुचना पर मौके
पर पहुचे DFO को भी DM ने अपने विभागीय कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने
का आदेश दिया । । जिस पर जिले के DM व SP ने नौबतपुर स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर अचानक छापेमारी की। अचानक हुई इस छापेमारी से चेक पोस्ट पर उपस्थित कर्मचारियों एवं ट्रक पास कराने वाले दलालो में हड़कम्प मच गया । चेक पोस्ट पर जब डीएम व एसपी ने ट्रक ड्राइवर से बात की तो उन्हें अलग से सुविधा शुल्क लेने के प्रकरण की जानकारी हुई । ड्राइवरों ने अधिकारी द्वय को बताया की वन विभाग का शुल्क जमा करने के अलावा प्रति ट्रक 200 रुपया लिया जाता है । जिस पर वहाँ तैनात कर्मचारियो को दोनों अधिकारियों ने जमकर लगाईं लताड़ । छापेमारी के दौरान कागजो की छानबीन में राजस्व चोरी का मामला भी उजाकर हुआ । जिसमे ओवरलोड ट्रको को अंडरलोड दिखाकर कागजो पर पास कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है । वही ओवरलोड का अलग से जुर्माना वसूला लिया जा रहा है ।
वही जिलाधिकारी ने सैयदराजा पुलिस को ट्रक ड्राइवरो का लिखित बयान दर्ज कर वन विभाग कर्मियों व उनके साथ मिलकर ट्रक पास कराने वाले दलालो के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया है ।
वही जिलाधिकारी ने सैयदराजा पुलिस को ट्रक ड्राइवरो का लिखित बयान दर्ज कर वन विभाग कर्मियों व उनके साथ मिलकर ट्रक पास कराने वाले दलालो के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया है ।