health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

कन्या भ्रूण हत्या रोकने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये

आलम अली (सवांददाता ) 
कानपुर देहात - प्रदेश के कानपूर देहात जनपद में  जहाँ जहां न्याय,स्वास्थ्य, विकास विभाग और जिला प्रशासन एक जुट होकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने के साथ उनके विकास में तेजी लाने का प्रण लिया जा रहा हैं। वहीं साफ तौर पर कन्या भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण में शामिल लोगो को कड़ी चेतावनी दी जा रही हैं  . दिन पे दिन गिर रही पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पर अब सरकारें गंभीर होती दिख रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने के साथ लोगो को जागरूक करने की कवायद तेजी से शुरू हो गई हैं। साथ ही कन्याओं के पैदा होने से पहले लिंग परीक्षण कर हत्या करने शामिल लोगो की शिनाख्त करने के साथ ही कड़ी कार्यवाही किये जाने तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन और न्याय विभाग भी बड़ चढ़कर हिस्सा ले रहा हैं। वहीं महिलाओं को विकास के पथ पर तेजी से लाने के लिए विकास विभाग भी भाग ले रहा हैं और साथ ही महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच वाले लोगो के खिलाफ बिगुल भी फूक दिया हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में देखने को मिला। 
 प्रोजेक्ट के तौर पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने की कवायद करते ये लोग,कन्या भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण में शामिल लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी देते ये अधिकारी,महिलाओं के विकास लिए बढ़ चढ़कर प्रोत्साहित करते ये अधिकारीए समाज में महिलाओं की एहमियत बताते ये अधिकारी, कन्या भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण से बचने की शपथ लेते ये लोगए प्रोजेक्ट के माध्यम से महिलाओ की पीड़ा को बताते ये अधिकारी ये नजारा हैं जनपद कानपुर देहात के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का। जहां देश में आये दिन हो रही कन्या भ्रूण हत्या और दिन पे दिन गिर रही पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के माध्यम से लोगो को समाज में महिलाओं की एहमियत को बताने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की कवायद की गई। साथ ही जनपद के न्यायए विकासए स्वास्थ्य विभागों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अट्रासाउण्ड केन्द्रो में लिंग परीक्षण रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की ऐलान एक जुट होकर किया। साथ ही महिलाओं के विकास के लिए एकजुट होकर कदम बढ़ाने और हर संभव मदद करने का भी ऐलान गोष्ठी के माध्यम से किया गया। वहीं जनपद की न्याय पालिका ने कन्या भ्रूण हत्या में शामिल लोगो और लिंग परीक्षण करने और कराने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही। वहीं जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने जनपद के लोगो से लड़कियों को लड़कों की अपेक्षा अधिक एहमियत देने और उनके विकास लिए काम करने की अपील करने के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो कन्या भ्रूण हत्या रोकने की पहल जनपद में शुरू हो गई हैं। जिसके चलते दो अट्रासाउण्ड केन्द्रो पर कार्यवाही की गई हैं। और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी

यूपी के नए डीजीपी बने अरविन्द जैन

लखनऊ। आज केवल 31 दिन तक प्रदेश पुलिस के मुखिया के पद की जिम्मेदारी निभाने के बाद शनिवार को विदा हुए अरुण गुप्ता के स्थान पर सरकार ने अरविंद जैन को तैनाती दी है। जैन अखिलेश सरकार के सातवें डीजीपी ;पुलिस महानिदेशक हैं। अरविंद जैन का कार्यकाल भी सिर्फ दो माह का होगा।

जफराबाद नगर पंचायत में सड़क नाली और पटरियों पर इण्टर लाकिगं के लिए आया 74 लाख का हुआ बंदरबाट ,सदस्यों ने दिया धरना

सभासदो के आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए ईओ शिव नारायण सिंह ने कहा कि मैने किसी सड़क का पेमेंट नही किया है। 
सभासदो के आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए ईओ शिव नारायण सिंह ने कहा कि मैने किसी सड़क का पेमेंट नही किया है। 
जौनपुर - जफराबाद नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में शनिवार को नामित सभासदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान धरने पर बैठे सभासदों ने अध्यक्ष व ईओ पर दु‌र्व्यवहार और गबन करने का आरोप लगाया। जफराबाद नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक अध्यक्ष रेखा बरनवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई। ईओ एसएन सिंह ने बैठक के पूर्व की कार्यवाही शुरू किया। सभासदों ने भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू की। इसी दौरान नामित सभासद जमाल हासमी, शिवेंद्र सेठ और चमेला देवी ने सवाल किया कि नाली और सड़क बनाने के लिए 78 लाख रुपये स्वीकृत होने के बाद भी काम क्यों नहीं शुरू कराया गया। नामित सभासदों ने धन का गबन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
बता दें कि नगर पंचायत जफराबाद के कस्बे में नाली खड़जा और सड़क निर्माण के लिए सरकार ने कुल 74 लाख रूपये भेजा था। जिसकी पहली किस्त 24 दिसम्बर 2012 को 50 लाख रूपये दूसरी किस्त 24 लाख 24 हजार रूपये जारी किया था। इस धन से मोहल्ला सैयदहास में कृपाशंकर प्रजापति के मकान से चंद्रदेव घर तक सड़क नाली और पटरियों पर इण्टर लाकिगं के लिए आया था। यह जनता का पैसा से कागजो पर तो सभी विकास कार्य पूरा कर लिया गया लेकिन मौके पर कुछ भी नही बना। जब इसकी भनक शासन द्वारा नामित सभासद विकास सेठ को हुआ तो उसने जनसूचना अधिकार के तहत नगर पंचायत से सूचना मांग लिया। विभाग द्वारा दिये गये सूचना में सभी कार्य पूरा दिखाया गया और सभी पैसा खर्च करना बताया गया। इस गोलमाल की पक्की जानकारी मिलते ही सभासद आक्रोशित होकर अधीशाषी अधिकारी नगर पंचायत और चेयर मैन से बात किया तो दोनो लोग आनाकानी करने लगे। जिस पर सभासद आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गये। सभासद ने सीधा आरोप लगाया कि सभी कार्य कागजो पर दिखाकर पूरा पैसा ईओ और चेयर मैन हजम कर गये है। 
सभासदो के आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए ईओ शिव नारायण सिंह ने कहा कि मैने किसी सड़क का पेमेंट नही किया है। 
चेयर मैन ने भी अपने ऊपर लग रहे सारे आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जो आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा वह सरासर गलत है। मैने उस सड़क का पैसा निकाला ही नही है। 
 सभासदो के आरोपो की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब उक्त सड़क और नाली का जायजा लिया गया तो सड़क की हालत खस्ता दिखी नालियां टूट कर बजबजा रही थी। इस मामले पर स्थानीय नागरिको ने से बात किया गया तो सभी ने बताया की यह रोड और नाली कई वर्ष पहले बनी थी जिसकी हालत अब खराब हो चुकी है। 

वाराणसी में नसबंदी शिविर में लापरवाही के बाद भी चंदौली जिले का स्वास्थ्य विभाग नहीं सुधरा और किसी हादसे का इन्तजार कर रहा


चंदौली - उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में नसबंदी शिविर में लापरवाही के मामले के बाद भी चंदौली जिले का स्वास्थ्य विभाग नहीं सुधरा और किसी हादसे का इन्तजार कर रहा है । जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे नसबंदी शिविर को देखकर ये साफ़ जाहिर हो जाता है की स्वास्थ्य कर्मी किस प्रकार मरीजों के साथ जानलेवा खिलवाड़ करते है । बदइंतजामी का आलम ये रहा की यहाँ अस्पताल में नसबंदी के लिए आई सैकड़ो महिलाओ को ठिठुरन भरि ठण्ड में अस्पताल के फर्स पर लिटाया गया है । यही नहीं मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया की नसबंदी के बाद महिलाओ को बेड और कम्बल तक नही दिया । यही नहीं नसबंदी के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ार्म के एवज में दो सौ रूपये लिए गए और दवा भी अस्पताल के बाहर से खरीदनी पड़ी ।
अपने टीवी स्क्रीन पर आप जो तस्वीर देख रहे है ये तस्वीर की शादी समारोह या धार्मिक समारोह का नहीं है । बल्कि चंदौली जिले के अति नक्सल प्रभावित  नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है । ये अस्पताल कहने को तो कागजो पर तीस बेड का अस्पताल है पर अस्पताल में 10 बेड भी नहीं है । जहाँ ठिठुरन भरी ठण्ड में सैकड़ो जंगली क्षेत्रो की आदिवासी महिलाओ को नसबंदी के बाद अस्पताल परिसर के फर्स पर लिटाया गया है। दरसल जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नक्सल क्षेत्र में तीन दिवसीय नसबंदी शिविर का आयोजन 29 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया है । कैप में मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई वयवस्था नहीं की गयी है । फर्स पर लेटी  महिलाओ को बेड तो छोड़िये अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई कम्बल भी नहीं दिया गया । मरीजों के परिजनों ने बाजार से टेंट हाउस से किराए गद्दे लिए जिसके बाद मरीजों को ठण्ड से राहत मिली । जबकि सूबे की सरकार द्वारा नसबंदी कैम्पों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था की गयी है बावजूद इसके बदइंतजामी का की कुछ महिलाओ को अपने परिजनों के साथ कड़कड़ाती ठंड में खुली आसमान के निचे रात बितानी पड़ी । पूरा अस्पताल परिसर नसबंदी किये गए महिलाओ से भरा पड़ा है ।  महिलाओ को रास्ते में लिटाया गया है जिससे आने जाने वालो के पैरो से चोट भी लग जा रहे है । यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में पूरी रात कोई डाक्टर भी मौजूद नहीं था । लोगो ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से खुद ही सारी व्यवस्था कर ठंड में अपने मरीजों की हिफाजत की । बड़ी बात ये रही की तीन दिन के शिविर में लगभग 250  महिलाओ का नसबंदी का आपरेश होना है । जिसमे बीती रात तक 150 मरीजों का आपरेशन हो चुका हो था । दो दिन से महिलाये फर्श पर पड़ी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया है । चुकी नौगढ़ क्षेत्र नक्सल प्रभावित और आदिवासी क्षेत्र होने के कारण अभी भी विकास की धारा में काफी पिछड़ा हुआ है ।
 महिला मरीजों के परिजनों ने बताया की अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है । फर्श पर लेटी महिला मरीजों आसपास से लोग आ जा रहे है । नाही मरीजों को बेड मिला और नाही इस ठण्ड में कोई कम्बल दिया गया । ठण्ड से बचने के लिए हमें खुद ही सारा इंतजाम करना पड़ा । आप्रेसन के बाद मरीजों को ज़मीन पर लिटाया गया है । हम लोगो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है बहुत भीड़ है इससे हम लोगो को बहुत परेशानी हो रहा है । यही नहीं मरीजों के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया की नसबंदी के लिए जो रजिस्ट्रेशन फ़ार्म भरा गया उसके बदले हम लोगो से 200 रूपये भी लिया गया है । अस्पताल में दवा भी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हमें दवाइयाँ बाहर से लानी पड़ रही है ।
नक्सल क्षेत्र में इस बदइंतजामी के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली डॉ आर एन सिंह से पूछा गया तो पहले तो किसी ऐसी बात से ही इंकार कर गए यही नहीं उन्होंने तो डाक्टरों की मौजूदगी भी बता दी । ब्डव् साहब ने बताया की नौगढ़ ब्लाक में एक वर्ष का नसबंदी का लक्ष्य 462 है और अब तक 255 नसबंदी हो चुका है । यही नहीं उन्होंने मरीजों के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया । सीएमओ साहब ने अंत में यह भी बताया की अगर कोई लापरवाही हुई है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी । मजे की बात ये है की जिले का वार्षिक नसबंदी का लक्ष्य 11430 है लेकिन C.M.O. महोदय को इसकी भी जानकारी नहीं है । उन्होंने नसबंदी का जिले का वार्षिक लक्ष्य 9582 बताया ।

बलिया के बसपा विधायक का निलंबन ,विरोधियो की साजिश का परिणाम - विनोद राय

जौनपुर - प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी द्वारा बलिया जनपद के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के निलंबन के विरोध में आज नगर के गांधीपार्क  चौराहे पर सैकड़ो प्रबुद्ध जनो ने इस निलंबन को विरोधियो की साजिश का परिणाम बताया। 
प्रदेश के महामहिम से प्रबुद्धजनों ने आग्रह किया है कि इस निलंबन पर पुनः विचार करते हुए श्री सिंह का निलंबन बहाल किया जाये। 
        प्रबुद्ध जनो के दल का नेतृत्व कर रहे विनोद कुमार राय के साथ शरद कुमार सिंह ,राधेश्याम पाण्डेय ,ज्ञानेन्द्र सिंह ,अनंजय सिंह, संजय सिंह (टिल्लू), महेश शुक्ल , सुरेन्द्र मिश्रा , सहित सैकड़ो लोंगो ने निलंबन पर अपना विरोध जताया है। 
   

पति के साथ ससुराल जा रही महिला पति को झांसा देकर प्रेमी के साथ हुई फुर्र


लखनऊ। प्रदेश के कुशीनगर जनपद  में आज एक नवविवाहित जोड़ा उस समय अकेला हो गया जब उसके साथ जा रही उसकी पत्नी उसे झांसा देकर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी। बाद अपनी दुल्हन को लेकर अपने घर नहीं पहुंच सका।
खबरों के मुताबिक प्रदेश के कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी ससुराल से शादी के तीन वर्ष बाद अपनी पत्नी को लेकर कर से जा रहा था की रास्ते में उसकी पत्नी ने उससे घर के लिए मिठाई खरीदने की इछा जताई इस पर जैसे ही वह गाड़ी से मिठाई खरीदने दुकान पर गया इसी बीच प्रायोजित तरीके से पहुंचे अपने प्रेमी के साथ वह बाइक से फुर्र हो गई। 

सम्पादक मण्डल की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा

9 फरवरी को पत्रकार भवन में होगी मण्डल की अगली बैठक
जौनपुर। सम्पादक मण्डल जौनपुर की बैठक शनिवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई जहां सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुये सभी सदस्यों से आगामी 9 फरवरी तक सदस्यता शुल्क जमा करने की बात कही गयी। इस मौके पर अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि अगले महीने के अंत तक मण्डल का रजिस्टेªशन हो जायेगा तथा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आधुनिक कार्ड भी बनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र व संचालन महामंत्री रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विजय प्रकाश मिश्र, राकेशकांत पाण्डेय, मंगला प्रसाद तिवारी, यादवेन्द्र दूबे मनोज, राज बहादुर यादव, मंगला प्रसाद तवारी, विरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य सम्पादक मौजूद रहे। अन्त में बताया गया कि मण्डल की अगली बैठक आगामी 9 फरवरी को पत्रकार भवन में दोपहर 12 बजे सुनिश्चित की गयी है जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

शासन की प्राथमिकताओं के साथ चिकित्सा, शिक्षा,पर विशेष जोरः डीएम

जौनपुर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज  पत्रकारों से परिचयात्मक वार्ता  के दौरान कहा कि शासन की विकास सम्बन्धी प्राथमिकताओं के साथ चिकित्सा , शिक्षा पर विशेष जोर दिया जायेगा। 
पत्रकार-वार्ता के दौरान जफराबाद नगर पंचायत में शासन द्वारा आदर्श नगर विकास योजना के तहत स्वीकृत करीब 78 लाख की राशि से बनने वाली नाली और सड़क में शासकीय धन की बंदरबाट को लेकर  नगर पंचायत जफराबाद के नामित सदस्यों व् क्षेत्रीय जनता की शिकायत की जांच के प्रकरण पर उन्होंने इसे गंभीरता लेते हुए अपर जिला अधिकारी वित्त व् राजस्व गंगा राम  को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
बता दें की श्री गोस्वामी 2009 बैच के आईएएस अधिकारी है। इनकी प्रथम नियुक्ति ज्वाइन्ट मजिस्टेªट आगरा में हुई जिसके बाद वर्ष 2012 में सीडीओ वाराणसी, वर्ष 2013 में  जिलाधिकारी श्रावस्ती के रूप 14 महीने के सफल कार्यकाल के साथ , विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा के बाद आज उन्होंने यहां जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। इनकी शिक्षा-दीक्षा स्नातक झारखण्ड से हुई है। ये मूलतः जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड अखण्डनगर के निवासी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंनेे बताया कि शासन की प्राथमिकताओं के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा,पर विशेष जोर दिया जायेगा। हमारे आने से पहले यहां तैनात रहे जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा शुरू किये गये सुन्दरीकरण कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा।  आज उन्होंने विभिन्न अनुभागो का निरीक्षण करके सम्बधिंत पटल सहायकों से जानकारी लिया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त 275 शिकायतों पर मातहत मनोज सिंह को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता को शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनसे विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लिया। लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गंगाराम गुप्ता, मुख्य कोषाधिकारी संजय राय, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, शाहगंज नागेन्द्र नाथ द्विवेदी, बदलापुर शिव सिंह, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, मडि़याहूं रामकेश यादव, डिप्टी कलेक्टर ममता मालवीय, तहसीलदार सदर कृष्णानन्द तिवारी, केराकत केएल शर्मा, उपनिदेशक कृषि अशोक उपध्याय, परियोजना निदेशक सत्येन्द्रनाथ चैधरी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

मोस्ट वांटेंड डाकू धारा सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

लखनऊ। तीन राज्यों के लिए सिरदर्द बने दस्यु धारा सिंह को विशेष कार्य बल .एसटीएफ ने आज गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस द्वारा 85 हजार का इनाम घोषित था। कई सालों से फरार चल रहा धारा सिंह अहमदाबाद में नाम बदलकर एक आइसक्रीम फैक्ट्री का ट्रक चला रहा था। वह बड़े व्यवसायी का अपहरण कर बीहड़ में लाने तीन करोड़ रुपये फिरौती वसूलने की फिराक में था। 

नवागत एसपी ने पुलिस कर्मियों को दी हिदायत

जौनपुर - आज नवागत पुलिस कप्तान बीपी श्रीवास्तव ने कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मियों को बेहतरी से कार्य करने की नसीहत दी। समय से कार्यालय आने तथा पत्रावलियों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया तथा उपस्थिति पंजिका भी देखा।
 एसपी ने एएसपी ओपी पांडेय व रामजी सिंह  यादव तथा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यालय का भ्रमण शुरू किया। सबसे पहले वे आंकिक शाखा में पहुंचे। यहां कुल चार कर्मचारी मौजूद थे। एक महिला कर्मचारी नदारद थी। उपस्थिति पंजिका मंगाकर उन्हें अनुपस्थित कर दिया तथा नियमित रूप से काम करने की नसीहत दी। एलआईयू के पाक सेल में स्थिति का जायजा लिया तो यह बात सामने आई कि दस पाकिस्तानी 1963 से लापता हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा।

बच्चों को स्कूल अवश्य भेजेंः विनीत शुक्ल

जौनपुर। विश्वस्तरीय संगठन यूनिसेफ द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में शुक्रवार को 17 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण शिविर लगा जहां विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को बाल श्रम सम्बन्धित जानकारी दी गयी। बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण सिरकोनी विकास खण्ड के कोतवालपुर ग्राम पंचायत में हुआ जहां प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक विनीत शुक्ल ने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति 6 से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजें और अपने ग्राम पंचायत में कहीं भी बाल श्रम हो तो सम्बन्धित अधिकारी से शिकायत अवश्य करें। श्री शुक्ल ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है। इसे रोकें और अन्य लोगों को इससे होने वाले नुकसान को भी बताया। अन्त में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज एवं प्रोबेशन विभाग के सहयोग से यह प्रशिक्षण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। इस अवसर पर डा. रविकांत सिंह, दिव्या सेठी, ग्राम प्रधान जय बहादुर यादव, प्रधानाध्यापक विजय यादव के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय इकाई की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां सहकारी इण्टर कालेज मिहरावां के प्रवक्ता विनय प्रकाश सिंह की माता यदुराजी देवी, संघ के जिला कार्यसमिति सदस्य पारसनाथ सिंह के चाचा हरिश्चन्द्र सिंह और महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रामदयालगंज के अवकाशप्राप्त शिक्षक शेषनाथ सिंह के निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने मृतकों के आत्मा की शांति के लये ईश्वर से प्रार्थना किया। शोकसभा में रमेश सिंह, डा. राकेश सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, अतुल सिंह, मो. आजम खां, इन्द्रपाल सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, शोभनाथ यादव, हृदय नारायण उपाध्याय, गजाधर राय, राम अचल यादव, संतोष सिंह, रामचन्द्र यादव, सुरेश नाथ यादव, अजय प्रकाश सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने किया।

समाजसेवी फूलचन्द श्रीवास्तव का हुआ निधन, उमड़ा जनसैलाब


जौनपुर। राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ससुर फूलचन्द श्रीवास्तव (76 वर्ष) की बीती रात 3 बजे हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। परिजनों के अनुसार स्व. श्रीवास्तव एक वर्ष से अश्वस्थ चल रहे थे। श्री श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी सविता श्रीवास्तव, पुत्र राजेश, संजीव, अजीत, प्रदीप श्रीवास्तव, पुत्री किरन श्रीवास्तव पत्नी राकेश श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव पत्नी संजीव श्रीवास्तव का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। श्री श्रीवास्तव के निधन पर एआरटीओ विभाग के अधिकारी सूरज राम पाल, बीके सिंह सहित तमाम कर्मचारियों अधिवक्ताओं, समाजसेवियों ने शोक जताया। उनका अंतिम संस्कार नगर से रामघाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र राजेश ने दिया।


184वां जन्मदिन क्रान्ति के अग्रदूत मंगल पाण्डेय का मना गया

जौनपुर। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कैडरों ने शुक्रवार को स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में स्थित क्रान्ति स्तम्भ पर क्रान्ति के अग्रदूत मंगल पाण्डेय का 184वां जन्मदिन मनाया जहां उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दिया। इस मौके पर अमर शहीद मंगल पाण्डेय अमर रहे जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर ब्रिगेड की अध्यक्षता मंजीत कौर, अनिरूद्ध सिंह, जयलाल, राजाराम, अजय सिंह, रन्नू देवी, पूनम, पप्पू माली, नन्दनी देवी, डा. धरम सिंह सहित सैकड़ों सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

जिले के नवागत कप्तान वीपी श्रीवास्तव ने कार्यभार संभाला

जौनपुर। जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बीती रात यहां आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया जहां पहुंचने से पहले पुलिस लाइन के अतिथि गृह में रूकने पर अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय रामजी सिंह यादव, ओपी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वर्ष 2006 के आईपीसी अधिकारी वीरेन्द्र पी. श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी हैं जो बीए व एलएलबी करने के बाद इस सेवा में आये। कार्यभार संभालने के बाद नवागत आरक्षी अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कानून-व्यवस्था का अक्षरशः पालन करना एवं कराना मेरी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि है। शुक्रवार को सुबह उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों के परेड की सलामी भी लिया।

ओम प्रकाश चुने गये रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के डिपो अध्यक्ष


जौनपुर। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन जौनपुर डिपो का चुनाव शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी एसके श्रीवास्तव की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह ‘बच्चा’ को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा शिव प्रताप सिंह मंत्री एवं आरपी सिंह, रामचन्दर यादव, व्रतदेव तिवारी, विनोद राय, रवीन्द्र नाथ उपाध्याय, रामनाथ राम, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, हरिशंकर, विनोद सिंह, विजय बहादुर कार्यकारिणी सदस्य चुने गये। इस मौके पर उपस्थित साथियों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि आप सबने निर्विरोध चुनाव कराकर एकजुता का परिचय दिया। श्री सिंह को अध्यक्ष चुने जाने पर राजेश सिंह समेत तमाम साथियों ने बधाई दिया है।

टोल फ्री नम्बर 1800 180 5025 पर विद्युत खराबी संबंधी सूचना दे सकते है-डाॅ काजल

जौनपुर - प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार, आज 12:30 बजे जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पहुचकर आवास परिसर का अवलोकन किया तथा अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। कलेक्टेªट सभागार में कलेक्टेªट कर्मचारीगण शिवमोहन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अशोक चक्रवर्ती, आशीष त्रिपाठी आदि ने जौनपुर की प्रमुख समस्याओं की मांग पत्र सौपा। कलेक्टेªट बार के यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी, महेन्द्र सिंह, विजय प्रताप सिंह आदि अधिवक्ताओं ने जिले की सड़क,पानी,विद्युत, स्वास्थ्य से संबंधित ज्ञापन दिया तथा पुरानी यादों को ताजा करते हुए अधिवक्ता संघ भवन को दिखाया तथा बार के सभी अधिवताओं ने स्वागत किया। इसके बाद कोषागार का अवलोकन किया वहां पर मुख्य कोषाधिकारी संजय कुमार राय ने 30 वर्ष पूर्व कोषागार भवन के उद्घाटन के दुर्लभ चित्र दिखाये। तदोपरान्त वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में डा0 के0एस0 तोमर ने बताया कि विश्वविद्यालय में 578 कालेज पांच जिले में लगभग 2लाख छात्र अध्ययन कर रहे है। इन्दिरागांधी स्टेडियम, वन विहार, राजकीय पालिटेक्निक जगदीशपुर का अवलोकन किया जहां संबंधित अधिकारी एवं प्राचार्य राकेश वर्मा ने स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक पू0वि0वि0निगम डाॅ काजल ने बताया कि जिले में सात लाख घरों तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाया गया है अभी ढ़ाई लाख कनेक्शन दिये जाने बाकी है। उन्होंने बताया कि बाहर जिले से विद्युत अधिकारियों को लगाकर सात दिन तक अभियान चलाकर विद्युत चोरी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। टोल फ्री नम्बर 1800 180 5025 पर विद्युत खराबी संबंधी सूचना दे सकते है। अवकाश प्राप्त सैनिकों को विद्युत विभाग में तैनात किये जायेगे। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, अधीक्षण अभियंता आर0एन0सिंह, जी0एस0भाटी, नरेन्द्र कुमार मौर्य, वी0के0सिंह,ए0के0मिश्र आर0डब्लू पौल,सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी मौजूद रहे। 

छात्र अपना अपना आधार कार्ड 31 मार्च तक अवश्य बनवा लें

जौनपुर- जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के समस्त हाईस्कूल, इण्टर कालेज, महाविद्यालय एवं तकनीकी संस्थान के प्राचार्य/प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या को अवगत कराया है कि पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आॅन लाइन भरने वाले छात्रों का आधार नम्बर भरे जाने का आदेश शासन द्वारा प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में आप अपने शिक्षण संस्थाओं में अध्यनरत छात्रों को आधार नम्बर बनवाने हेतु निर्देशित करें ताकि वे अपना आधार कार्ड 31 मार्च 2015 तक अवश्य बनवा लें जिससे वे पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आॅन लाइन समयान्तर्गत भर सके।

प्रधानमंत्री मोदी यू पी की उपेक्षा कर रहे है- शिवपाल यादव

जौनपुर - आज पारसनाथ यादव कैबिनेट मंत्री के घर शादी समारोह में शिरकत करने आये शिवपाल यादव लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि नरेन्द्री मोदी यू पी से ही चुने गए लेकिन यूपी की घ वह उपेक्षा कर रहे है अन्य राज्यों की अपेक्षा वह यूपी को काम धनराशि दी है, जिससे की N.H की सड़को की क्या दशा यूपी में कैसी है।
          श्री यादव ने कहा की मोदी के नाते ही आज अडानी और अम्बानी आठ महीनो में कहा से कहा पहुंच गए है।  

वरिष्ठ सर्जन डा0 लाल बहादुर सिद्दार्थ मरीज को जिन्दगी देकर उसके पेट से कुत्ते की शक्ल जैसा स्टोन को आपरेशन के जरिये निकाला

जौनपुर . शहर के वाजिदपुर तिराहे के समीप सिथत सिद्दार्थ मल्टिस्पेशियलिटी हास्पिटल एंव रिसर्च सेन्टर के वरिष्ट सर्जन डा0 लाल बहादुर सिद्वार्थ ने एक मरीज को जिन्दगी देते हुए उसके पेट से किडनी से सटे स्टोन जो कत्ते के रूप में अपना जगह बना रखा था उसे आपरेशन कर निकाल दिया है ।
       इस सफल आपरेशन से जहाॅ मरीज के परिजनों में खुशी की लहर दौड गई वही पूरे शहर में इस बात की चर्चा है कि डाक्टर जो भगवान के दूसरें रूप कहे जाते है उसे वरिष्ठ सर्जन डा0 लाल बहादुर सिद्वार्थ ने करके इस पर मोहर लगा दी है।   सिद्दार्थ 

जौनपुर के नए डीएम और एस पी

बी चन्द्र गोस्वामी जौनपुर  नए डीएम 
जौनपुर  नए एस पी बी० पी ० श्रीवास्तव 

जौनपुर  के नए डीएम और एस पी की फोटो 

जौनपुर के नए जिलाधिकारी होंगे भानु गोस्वामी


आज प्रदेश शासन ने जौनपुर के नए जिलाधिकारी  रूप  में भानु गोस्वामी  के तैनाती  आदेश दिया है।  फिलहाल जिलाधिकारी  कैम्प कार्यालय द्वारा इसकी पुस्टि नहीं की गयी है। 

जौनपुर शहर के लिए 15 घंटा, तहसील मुख्यालय 12 घंटा ग्रामींण क्षेत्र के लिए 10 घंटा विद्युत आपूर्ति का रोस्टर जारी-डाॅ0 काजल

जौनपुर -एम0डी0 पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम डाॅ0 काजल ने बताया कि जौनपुर शहर के लिए 15 घंटा, तहसील मुख्यालय 12 घंटा तथा ग्रामींण क्षेत्र के लिए 10 घंटा विद्युत आपूर्ति का रोस्टर जारी किया गया है। सभी उप जिलाधिकारियों से विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। 
 आज उर्जा सचिव, भारत सरकार प्रदीप कुमार सिन्हा,जौनपुर निरीक्षण भवन पहुचे। सचिव ऊर्जा कलेक्टेªट के सभी अनुभागों में एक-एक पटल लिपिक से मिलकर पुरानी यादें ताजा किया। कलेक्टेªट सभागार में ऊर्जा अधिकारियों एवं जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके विद्युत सहित विकास की सभी योजनाओं की जानकारी एक-एक अधिकारी से प्राप्त किया। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं की एक पृष्ठ की रिपोर्ट तैयार कर नोडल अधिकारी/जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को कल तक हरहालत में उपलब्ध करा दें ताकि अपने विभाग से संबंधित विद्युत योजना को घर-घर उपलब्ध कराने का बजट दिया जा रहा है साथ ही अधीक्षण अभियंता आर0एन0सिंह को निर्देशित किया कि घर-घर विजली 24 घंटे उपलब्ध करायें। 9 नगरपालिका/टाउन एरिया को विद्युत उपलब्ध कराने के लिए अलग से बजट की ब्यवस्था करायी जा रही है।अन्य विभागों की योजनाओं के लिए भारत सरकार से धन उपलब्ध कराने के लिए पत्र प्रेषित किया जायेगा। सभी निर्माण संबंधी कार्य दो वर्ष के भीतर हरहालत में पूरा कराने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 जलनिगम एम0आई0 अंसारी ने गोमती नदी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए 264 करोड़ रू0 की योजना एवं 14 करोड़ रू0 जमीन क्रय करने के लिए माॅंग किया। जिले के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को पढ़ने के लिए सोलर लाइट उपलब्ध कराने की माॅग की गयी। नगर क्षेत्र में कूड़ा प्रबन्धन से विद्युत उत्पादन के प्रस्ताव बनानकर देने का निर्देश दिया। युवा बेरोजगारों के लिए जिले में शाहगंज चीनी मिल चालू कराने,मक्का ,आलू आदि उद्योग स्थापित कराने का प्रस्ताव उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने कामधेनु योजना में बैंकों द्वारा सहयोग न करने की बात बतायी।  एल0एन0टी0 कम्पनी द्वारा विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।  इस अवसर पर संयुक्त सचिव ऊर्जा भारत सरकार एम0एल0शर्मा निदेशक तकनीकी ,बी0एन0शर्मा जी0एस0भाटी, नरेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त, सी0वी0ओ0 डाॅ0 आई0ए0खान, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रभारी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सचिव ऊर्जा का स्वागत किया। प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने मार्ग दर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक के बाद ऊर्जा सचिव किला, अटाला मस्जिद, शाहीपुल का अवलोकन किया तथा 30 वर्ष पूर्व यादों को ताजा किया। 30 जनवरी को 12 बजे कलेक्टेªट शिकायत प्रकोष्ठ में जनता/ अधिवक्ता आदि से मिलेगे।             सभ

सुलह-समझौता केन्द्र ने दो मामलों का किया निस्तारण

जौनपुर। सुलह-समझौता केन्द्र के संधिकर्ता अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने मु.नं. 657/2013 अन्तर्गत भरण-पोषण अधिनियम एवं मुं.नं. 2368/2012 रिंकू बनाम विपिन अन्तर्गत थाना कोतवाली धारा दहेज उन्मूलन अधिनियम के तहत दोनों मुदकमों का एक साथ विवाह विच्छेद द्वारा निस्तारण करा दिया। प्रथम पक्ष विपिन कुमार पुत्री राजकुमार यादव निवासी पन्ना टिकरी भदैंया थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर एवं द्वितीय पक्ष रिंकू यादव पुत्री रमेश चन्द्र यादव निवासी धनछुआ राजापुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हैं। इस अवसर पर जिला जज/अध्यक्ष प्राधिकरण लुकमानुल हक, सिविल जज मृदुल मिश्रा, अधिवक्ता हरिनाथ यादव, संजीव सिंह, लिपिक रामजी मौर्य, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

एडीजी ने जफराबाद थाने का किया निरीक्षण

जौनपुर। एडीजी बीएल रत्नम् ने गुरूवार को माॅडल थाना जफराबाद का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने लगभग 2 घण्टे तक अभिलेखों को बारीकी से देखते हुये पराध रजिस्टर, असलहा, पासपोर्ट अभिलेखों को देखा। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर के रख-रखाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने थाने का नक्शा लेते हुये पुरस्कृत करने को कहा। इस अवसर पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र मिश्र सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

दो दिन से पूर्व घर से लापता बालक की लाश कुएं में मिली



साथ में ही गायब पट्टीदार से किया जा रहा है पूछताछ
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के राजा साहब के पोखरे के पास स्थित कुएं में गुरूवार को एक बालक की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को किसी तरह कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा करते हुये अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। मौके पर मौजूद परिजनों के अनुसार मृतका का नाम मोहम्मद शहबाज 12 वर्ष पुत्र रियासुद्दीन निवासी जंगीपुर खुर्द थाना सरायख्वाजा है जो बीते मंगलवार से लापता था। परिजनों के अनुसार वह स्कूल से घर लौटा कि तभी पिता द्वारा कोई काम सौंप देने से वह स्कूली डेªस पहने साइकिल से निकला। रास्ते में पट्टीदार मुनव्वर अली का पुत्र फकरे आलम भी हो लिया जो शहबाज को चैकियां होते हुये राजा साहब के पोखरे के पास ले गया जहां उसे कुएं में गिराने के बाद साइकिल बेच दिया। बुधवार को फकरे से पूछताछ शुरू हुई तो पहले वह आनाकानी करने लगा लेकिन सरायख्वाजा पुलिस द्वारा की गयी कड़ी पूछताछ मंे बताया कि उक्त पोखरे के पास स्थित कुएं में गिराने के बाद वह साइकिल बेच दिया। इस पर सरायख्वाजा व लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने आज उस कुएं में फेंके गये बालक की लाश बाहर निकाला जहां पंचनामा करने के बाद शव को परीक्षण हेतु भेज दिया। इसके साथ फकरे आलम को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटनास्थल अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण ओपी पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर हितेष्ण कृष्ण, शहर कोतवाल चन्द्रभूषण सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा, पुलिस चैकी प्रभारी भण्डारी अयोध्या तिवारी, प्रभारी चैकियां बालेन्द्र यादव, प्रभारी सिपाह हरि प्रकाश, यातायात उपनिरीक्षक अशोक सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मोटर व बैटरी चालित अत्याधुनिक रिक्शा , डूडा से मुफ्त प्राप्त करे रिक्शा चालक।

जौनपुर 29 जनवरी 2015 - आर0पी0 यादव, परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर ने बताया कि जनपद के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में दिनांक 30 नवम्बर 2014 तक अथवा इसके पूर्व के पंजीकृत निजी स्वामित्व के रिक्शा चालकों को परिश्रम से राहत दिलाने हेतु उन्हें मानव चालित रिक्शा के स्थान पर मोटर/बैटरी चालित अत्याधुनिक सिस्टम से बनाया गया रिक्शा मुफ्त प्रदान किये जाने की योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में इच्छुक रिक्शा चालकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु तिथि 31 मार्च 2013 निर्धारित किया गया था परन्तु अब कट-आफ डेट को 31 मार्च 2013 से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2014 तक कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक रिक्शा चालक जो नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र के मूलरूप से निवासी हो तथा जिनका अपना निजी पारम्परिक मानव चालित रिक्शा मौजूद हो तथा दिनांक 30 नवम्बर 2014 तक अथवा इसके पूर्व अपने क्षेत्र के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में पंजीकृत हों, वे मुफ्त मोटर/बैटरी चालित रिक्शा प्राप्त करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष किसी भी कार्यदिवस में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल के ऊपरी तल पर स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। यह ध्यान रहे कि निजी पारम्परिक मानव चालित रिक्शा जमा कराने के बाद ही मोटर/बैटरी चालित रिक्शा प्रदान किया जायेगा। 

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति जौनपुर की बैठक 7 को

जौनपुर - परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एस0एन0चौधरी ने बताया कि जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति जौनपुर की बैठक 7 फरवरी 2015 को अपरान्ह 1ः00 बजे कलेक्टेªट अनुश्रवण कक्ष में कृष्ण प्रताप सिंह सांसद लोकसभा सदर जौनपुर /अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आहूत की गई है। उन्होंने समस्त संबंधित से अनुरोध किया है कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/विकास कार्यक्रमां का संक्षिप्त परिचयन तथा वर्ष 2014-15 की अद्यतन प्रगति विवरण एवं गत बैठक 28 दिसम्बर की कार्यवाही की आख्या हार्ड कापी व सी0डी0 सहित 31 जनवरी 15 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 22 फरवरी को

जौनपुर - सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृदुल कुमार मिश्रा ने बताया कि मा0 न्यायमूर्ति टी0एस0 ठाकुर न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार माह फरवरी 2015 में मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 22 फरवरी 2015 को किया जा रहा है जिसमें बैंक मामले,धारा 138 पारकम्य लिखित अधिनियम, वसूली वाद, लम्वित वाद, एवं प्रिलिटीगेशन मामले के वादों को प्रमुखता प्रदान की जायेगी।

कक्षा एक के मासूम की स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या , आरोपी मौके से फरार

लखनऊ - प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में कक्षा एक के मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मासूस का नाम अनमोल यादव है। वह कलाम थानाक्षेत्र के नुकर्रा इलाके में रहता था। मासूम गांव के ही मंजेश तथा दीपक के साथ स्कूल जा रहा था। स्कूल से कुछ दूर  पहले जल्लापुर गांव के एक युवक ने बच्चे को घेर लिया और उस पर गोली चला दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते की मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


‘पांच काम करना है’ नारे के साथ शुरू हुआ आदर्श नागरिक बनो अभियान

जौनपुर। जौनपुर संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित ‘आदर्श नागरिक बनो’ अभियान का शुभारम्भ ‘पांच काम करना है-आदर्श नागरिक बनना है’ नारे के साथ हुा जहां मुख्य अतिथि के रूप में दीवानी बार के मंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह रहे। शाही किले के पास स्थित एक अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा प्रमुख सुभाष कुशवाहा ने किया जहां उन्होंने अभियान के आरम्भ करने के कारण पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में दूरभाष के माध्यम से दिल्ली से देश के जाने-माने विचारक एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर पुष्पेष पंत ने कहा कि फरवरी से यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड में भी आरम्भ होगा। कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, जौनपुर सम्पादक के सम्पादक महेन्द्र जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष साजिद हमीद, पूविवि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अनुराग मिश्र, प्रख्यात शायर आकिल जौनपुरी, कोरियोग्राफर सलमान शेख ने शपथ ग्रहण किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने 50 लोगों को आदर्श नागरिक बनने की शपथ दिलायी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति के बाद महासचिव सतवंत सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन हनीफ अंसारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष मौर्य, देवेश वैश्य, नगर दक्षिणी के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महासचिव रियाजुल हक, धीरज उपाध्याय, नीरज सेठ, सूरज मौर्य, प्रीतम सोनी, संदीप मौर्य, सौरभ सेठ, अविनाश, विरेन्द्र गुप्ता, सुनील आर्यन, राजकुमार राजू एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।

संघ के संस्थापक पर चर्चा विषयक गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परमपूज्य डा. केशव राव बलिराम हेडगेवार पर एक चर्चा विषयक संगोष्ठी सरस्वती शिशु मंदिर में हुई जहां सर्वप्रथम मुख्य वक्ता ने डा. हेडगेवार के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् अभय कुमार प्रान्तीय प्रचारक काशी ने कहा कि डा. हेडगेवार ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्हांेने वर्ष 1926 में संघ की स्थापना हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये किया था। संघ विस्तार करके आज पूरे देश में सबसे बड़ा संगठन हो गया है। अन्त में उन्होंने कहा कि संघ डा. हेडगेवार से प्रेरणा लेकर हमेशा राष्ट्र के निर्माण व देशहित में कार्य करता था तथा आगे भी करता रहेगा। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला संघचालक डा. वेद प्रकाश सिंह एवं संचालन जिला कार्यवाह शिव प्रकाश मौर्य ने किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक धनंजय जी, जिला प्रचारक विश्व प्रताप, नगर कार्यवाह अविनाश जी, विभाग शारीरिक प्रमुख अनिल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को पत्रक भेजा रालोद

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपा। पत्रक के अनुसार जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करके किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुये सभी राजनैतिक दलों से विचार-विमर्श एवं सुझाव लेकर एक नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाया था। उक्त कानून में विशेष रूप से यह प्राविधान था कि अधिग्रहित होने वाली भूमि के 70 प्रतिशत किसानों की सहमति आवश्यक है जिसमें वर्तमान राजग सरकार ने संशोधित अध्यादेश पारित किया है। श्री सिंह ने बताया कि नये अध्यादेश में किसानों की सहमति की आवश्यकता को नकारते हुये पूंजीपतियों को भी उद्योग व अन्य निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण करने का रास्ता साफ किया गया है। ऐसे में सरकारें पुनः किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण करके पूंजीपतियों के हाथों बेच सकने का कुचक्र रच सकती है। साथ ही वर्तमान सरकार ने चावल के निर्यात पर रोक लगा दिया है जिसके फलस्वरूप किसानों का 4500 से 5000 रूपये प्रति कुंतल बिकने वाला धान 1800 से 2000 रूपये प्रति कुंतल में बिक रहा है। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष डा. सिंह के अलावा अशोक यादव, महावीर पाल, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, सुमंत सिंह, सत्य नारायण यादव, संजय सिंह, आरपी मिश्रा, डा. एसए रिजवी, शिव प्रकाश, राजेश प्रजापति, राम बहादुर यादव, मो. कैफी, तुफेल अहमद, निसार हुसैन, शमशेर, ओमकार मौर्या, हसनैन, संत लाल आदि लोग मौजूद रहे।

शिक्षक नेता ने बताया- इलाहाबाद में आयोजित अधिवेशन में होगा संगठनात्मक चुनाव

जौनपुर। गंगा-यमुना के पवित्र संगम तट पर स्थित इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय 52वें प्रान्तीय अधिवेशन में शिक्षकों की भारी उपस्थिति जहां अपनी एकजुटता व ताकत का प्रदर्शनी करेगी, वहीं सरकार को अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी कराने के लिये विवश भी करेगी। उक्त बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बुधवार को नगर के टीडी इण्टर कालेज में पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दो दशक से अधिक वर्षों से लम्बित तदर्थ शिक्षकों को विनियमिती किये जाने, डेढ़ दशक से लटकी सीटी वेतनक्रम विसंगति दूर किये जाने, एक दशक से शिक्षक व कर्मचारी के छीने पुरानी पेंशन योजना वापस लाये जाने एवं वित्तविहीन मान्यताप्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को बैंक से मानदेय दिये जाने जैसे महत्वपूर्ण मांगों के समर्थन में संघ का यह अधिवेशन शिक्षकों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। श्री सिंह ने कहा कि संघ अपने संघर्ष एवं बलिदान के बल पर जो महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है, सरकार उसको एक-एक करके छीनने के फिराक में है। इस संकट से निबटने के लिये भी शिक्षक संघ नीति तय करेगी। अन्त में उन्होंने बताया कि इसी अधिवेशन में प्रान्तीय संगठनात्मक चुनाव भी होगा, इसलिये यह सम्मेलन और भी अधिक महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्रमोद श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक नेता मौजूद रहे।

कामधेनु डेयरी इकाई योजनान्तर्गत 3 इकाईयो को आवेदन पत्र 7 फरवरी तक आमंत्रित किया गया है

जौनपुर - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खाॅन ने बताया है कि जिले में कामधेनु डेयरी इकाई योजनान्तर्गत 3 इकाईयो जिसमे 2 सामान्य 1 अल्पसंख्यक की स्थापना हेतु आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 अपरान्हः 5 बजे तक सीधे अथवा डाक द्वारा कार्यालय विकास भवन में जमा किये जा सकते है। लाभार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी। इस योजना के अन्र्तगत 100 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने की कुल लागत रू 12051220 जिसका 25 प्रतिशत लाभार्थि अंश (मार्जिन मनी) रू 3013000 और बैंक लोन 75 प्रतिशत रू 9038220 होगा। योजना से संम्बधित विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.animalhusb.up.nic.in पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय जौनपुर से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।  

प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार का जनपद आगमन कल

जौनपुर - प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि श्री प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार, 29 जनवरी 2015 को पूर्वान्हः 11 बजे आगमन वाराणसी से प्रस्थान कर 12ः30 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन पहुचेगे उसके पश्चात स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ एवं शहर भ्रमण करेगे।  सांयकाल वापस वाराणसी चले जायेगे। 30 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन, लंच तथा 1ः30 बजे से ग्राम भ्रमण सहित कताई मिल (प्रस्तावित मेडिकल कालेज), स्टेडियम तथा आई0टी0आई0, वन विभाग का भ्रमण सायंकाल वापस वाराणसी। 31 जनवरी 2015 को 11 बजे आगमन निरीक्षण भवन एवं ग्राम भ्रमण। तद्उपरान्त लंच एवं उसके पश्चात वाराणसी हेतु प्रस्थान करेगे। प्रभाारी जिलाधिकारी ने बताया कि 29 से 31 जनवरी 2015 तक   स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ में करेगें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र बनाये गये है जिनका मों0 न0 9415273064 है। उर्जा सचिव भारत सरकार से सम्पर्क करने के लिए इनके मो0 न0 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

जौनपुर के नए एस पी बीपी श्रीवास्तव बनाये गए

जौनपुर - आज प्रदेश शासन ने भारी पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुये जौनपुर के एसपी  बबलू कुमार  को एसटीएफ का एसपी बनाया है  और उनके स्थान पर जौनपुर के नए एस पी बीपी  श्रीवास्तव होंगे

प्रदेश शासन ने 15 अपर पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला

लखनऊ - प्रदेश शासन ने कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाने की नियत से  15 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है जो निम्नवार है
ओपी पांडेय एडिशनल एसपी क्राइम अलीगढ़
श्रीकृष्ण एडिशनल एसपी ग्रामीण शाहजहांपुर
अनिल कुमार यादव एसपी सिटी बदायूं
लल्लन सिंह एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
मनोज कुमार झा एडिशनल एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ
सुनील कुमार एसपी भर्ती बोर्ड लखनऊ
राकेश प्रकाश सिंह उपसेनानायक पीएसपी एटा
आदित्य प्रकाश वर्मा एडिशनल एसपी हमीरपुर
विश्वजीत श्रीवास्तव एडिशनल एसपी एलआईयू आगरा
 देवेंद्रनाथ एएसपी महाराजगंज बने,
राजेश कुमार एसपी सिटी शाहजहांपुर,
अष्टभुजा प्रसाद सिंह एडिशनल एसपी जौनपुर,
आशाराम 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा,
सुधा सिंह एडिशन एसपी ललितपुर,
दयानंद मिश्रा 33वी वाहिनी पीएसी झांसी,


जल्द ही यूपी में बढ़ेगा रोजगार - अखिलेश यादव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना  है कि भविष्य में प्रदेश में रोजगार के आसार बढ़ेगे । उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाला एक बड़ा राज्य होगा। लखनऊ में आज इनवेस्टर्स मीट की सफलता से मुख्यमंत्री खासे गदगद दिखे।
लखनऊ में आज एक बड़ी इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था। इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी बड़ी कंपनियो का यूपी से रिश्ता है। यह कंपनियां जल्दी ही हमारे प्रदेश में निवेश की इच्छुक हैं। बड़ी कंपनियों के उत्तर प्रदेश में आने से हमारे प्रदेश में रोजगार निश्चित रूप से बढ़ेगा। होटल ताज में आयोजित इनवेस्टर्स मीट.2015 का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी कंपनियों मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।

नई पीढ़ी की आशाओं के अनुरुप विश्वविद्यालय को भरना है रंग -कुलपति

जौनपुर - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने सरस्वती सदन पर तिरंगा फहराया।इसके पूर्व विश्ववविद्यालय में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर महापुरुषों को  नमन किया। सुरक्षा कर्मियों के परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा कि हमारे महान नेताओं के बलिदान से आज हमें गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर मिल रहा है. नेताओं ने जिस तरह की गणतंत्र की रचना की है उसका लाभ हमें बहुत मिला है तथा बहुत कुछ करने की प्रेरणा देता है। देश की आजादी  हमें एक सफेद रंग का कैनवास दिया है जिसमंे विश्वविद्यालय की महती भूमिका है। हमें अपने सोच में व्यापकता लाने की जरुरत है। नई पीढ़ी की आशाओं के अनुसार विश्वविद्यालय को रंग भरना है। यह वैल्यूय एडिशन का कार्य है। आज तेज परिवर्तन के साथ हमें आगे बढने की जरुरत है अन्यथा हमारी नई पीढ़ी हमें नकार देगी। 
कुलसचिव डॉ  बी. के. पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के सारे कर्मचारी नई सोच के साथ प्रगति के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है.इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रो डी डी दुबे, डॉ अजय प्रताप सिंह,डॉ मानस पाण्डेय, डॉ एच सी पुरोहित, डॉ अविनाश पार्थिडकर, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ के एस तोमर, अमलदार यादव, श्याम त्रिपाठी समेत विश्वविद्यालय के तमाम सदस्य, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

ई-पंचायत कार्यक्रम के अधीन पंचायत कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बेसिक प्रशिक्षण के तहत कम्प्यूटर लैंब का फीता काटकर किया उद्घाटन -पी0डी0

जौनपुर- राष्ट्रीय इलेक्ट्रनिकी एवं सूचना प्रौद्यौगिकी संस्थान द्वारा राजीव गांधी पंचायत संशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत ई-पंचायत कार्यक्रम के अधीन पंचायत कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को बेसिक प्रशिक्षण के तहत जनकल्याण सेवा समिति जौनपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कम्प्यूटर लैंब का   विधिवत फीता काटकर उद्घाटन पी0डी0 सतेन्द्र नाथ चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी0डी0 सतेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि देश-प्रदेश में तकनीकि सेवा का विषेश योगदान है। गाॅव में अभी विद्युत, इन्टरनेट सेवा में असुविधा होने के कारण सफलता कम मिल रही है। खतौनी के कम्प्यूटराइज होने से अब आसानी से किसी जनसूचना केन्द्र, लोकवाणी से प्राप्त किया जा सकता है। नोडल अधिकारी वी0के0 अग्रवाल ने तकनीकि सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। विशिष्ठ अतिथि उपनिदेशक गोरखपुर निशान्त त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में 44 हजार प्रशिक्षण दिये जाने को प्रस्ताव है। जिसमें प्रथम चंक्र में 11 हजार पंचायत कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उपायुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह ने तकनीकि जानकारी रखना सब के लिए अवश्यक हैं। जन कल्याण सेवा समिति के संचालक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि 2 फरवरी 2015 से बक्सा, सिकरारा, सिरकोनी तथा करंजाकला के पंचायत कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। संचालन जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि प्रदेश में पहला प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में शुरू हो रहा है। इसके पूर्व कौशल विकास मिशान कें तहत कार्यक्रम चल रहा है। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डोभी विरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक पंचायत दिनेश कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह सहित अन्य गणमान नगरिक उपस्थित रहे। प्रारम्भ्ंा में पी0डी0 उपनिदेशक, नोडल अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी को संचालक द्वारा माल्र्यापण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर NH-2 पर पलट गयी,एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो और दो की हालत गंभीर


चंदौली -जनपद के चंदौली कोतवाली क्षेत्र के नरसिंगपुर गावं के सामने एन एच 2 पर आज बिहार के मोहनिया से वाराणसी जा रही तेज़ रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर NH-2 पर पलट गयी । घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है । सुचना पर पहुंची पुलिस बचाव ने स्थानीय लोगो और बस के यात्रियों के साथ मिलकर बस में फसे लोगो को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजवाया । दरसल हादसा उस वक्त हुआ जब बिहार की तरफ से आ रही बस एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। चंदौली कोतवाली क्षेत्र के नरसिंगपुर गावं के सामने एन एच 2 पर हुए इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बस पलटने की सूचना से इलाके मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुचे आस पास के ग्रामीणों ने घायलो को बस से निकाला और जिला अस्पताल पहुचाया। जिनमे गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को चिकित्सको ने ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। वही यात्रियों का कहना है की घटना के बाद हमने 100 नंबर और 108 नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन फोन करने के काफी देर बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची । यात्रियों ने बस पलटने के बाद खुद ही बस में फसे लोगो को बाहर निकालना शुरू किया  । बारिस के कारण राहत बचाव कार्य में बहुत दिक्क्त हुई । 
घायल यात्री। ....
 अताउर रहमान १६ साल , इंदु सिंह ५२ साल , 15 साल , परी 5 साल , गुड़िया 30 साल , सियाराम 45 साल , संतोष 24 साल , सगुन मिश्रा 35 साल , छोटे लाल 59 साल और सोने लाल 50 साल । 

आजमगढ़ : नवागत जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरिक्षण कहा मरीजों को हॉस्पिटल से दवा उपलब्ध कराया जाय बाहर से न लिखे मरीजो को दवा


ठण्ड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 28 जनवरी तक बंद

जौनपुर - प्रभारी जिलाधिकारी ने ठण्ड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 28 जनवरी तक बंद करने का दिया आदेश , इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

ट्रक ने स्कार्पियो को मारी टक्कर, चार लोगों की मौके पर मौत

लखनऊ- प्रदेश के बरेली जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा इलाके में बरेली.नैनीताल हाइवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी इस हादसे में स्कार्पियो सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मोदी 100 बनारसी साड़ियां गिफ्ट करेंगे मिशेल ओबामा को

वाराणसी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर आ चुके हैं। इस लम्‍हे को यादगार बनाने के लि‍ए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खूबसूरत व्‍यवस्‍था की है। वे मि‍शेल ओबामा को बनारसी साड़ि‍यां भेंट करने वाले हैं। वह भी एक.दो नहींए सौ। इनकी कीमत भी हजारों रुपए में है। केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय ने वाराणसी वस्त्र उद्योग संघ को इनका ऑर्डर दिया है।
यह बनारसी साड़ि‍यां प्‍योर सि‍ल्‍क की हैं। इनमें असली जरी का काम कि‍या गया है। सोने और चांदी के तारों से बनी जरी इनमें लगी हैं जो साड़ि‍यों की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। इन्‍हें बनाने में बनारस के बुनकरों ने कई महीने तक मेहनत कि‍या है। बताया जाता है कि‍ मिशेल ओबामा को खास पसंद क्रीम कलर है। इसलिए कलेक्‍शन में क्रीम कलर की साड़ियों के साथ चटख रंगों की भी साड़ियां हैं। इनको देखने वालों का मन मचलने लगता है।
इन साड़ि‍यों की कीमत 50 हजार रुपए से शुरू होकर सवा लाख रुपए तक है। कुछ का वजन पचास ग्राम तक है, तो कुछ भारी हैं। इनमें से कई ऐसी हैं जो रिंग के अंदर आसानी से आ सकती हैं। साड़ियां भेजने वाले फर्म जगदीश दास एंड कंपनी के मालिक वीरेश शाह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की खास फरमाइश पर केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय सौ बनारसी साड़ी मंगवा रहा है। उनकी मानें तो मिशेल ओबामा के लिए नायाब बनारसी साड़ि‍यों का कलेक्शन भेजा जा रहा है जो बाजार में आमतौर पर नहीं मिलतीं।