health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

उकनी पावर हाउस की टेस्टिंग मई में होगी


जौनपुर- जनपद के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के  लगभग डेढ़ साल पहले बनकर तैयार उकनी पावर हाउस की टे¨स्टग मई में होगी। खंभा तार नहीं लग पाने के कारण टेस्टिंग  नहीं हो सकी थी लेकिन अब खंभा-तार लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ तीन खंभे का तार खींचना बाकी है। जिसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
दिसंबर 2010 में 12.58 करोड़ की लागत से आरंभ हुए 132केवीए उकनी पावर हाउस निर्माण में कई बार गतिरोध आया। एक साल निर्माण अवधि निर्धारित की गई लेकिन तीन साल पूरा होने के बाद भी निर्माण एक चौथाई पूरा नहीं हुआ। कार्यदायी संस्था आइसीएसए हैदराबाद को हटाकर निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी केपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई। उसने जनवरी 2013 से अधूरा निर्माण पुन: आरंभ किया एवं अक्टूबर 2013 में काम पूरा कर दिया। लेकिन उकनी से इफको फूलपुर के बीच खंभा लगाने का काम न पूरा होने के कारण पावर हाउस तक बिजली पहुंचाने का काम नहीं पूरा हो सका। जिससे पावर हाउस की टे¨स्टग नहीं हो सकी। पावर हाउस तक बिजली पहुंचाने के लिए कुल 117 खंभे लगाए जा चुके हैं। तीन खंभों पर तार लगाना बाकी है जो एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यदायी संस्था केपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर संजय कुमार जैन ने बताया कि पावर हाउस बनकर टे¨स्टग के लिए तैयार है। ज्यों ही बिजली मिली तुरंत टे¨स्टग किया जाएगा।

कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से बदसलूकी-मारपीट, तोड़ा कैमरा


सुभाष पाण्डेय
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विवादों में फसे  खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर गुरुवार को मीडियाकर्मी पर हमला कराने का आरोप लगा। सूत्रों के अनुसार उनके  सरकारी आवास पर कवरेज के लिए पहुंचे एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ खनन मंत्री के लोगों ने बदसलूकी और मारपीट की। इस दौरान उनका कैमरा तोड़ दिया गया। यही नही, गायत्री प्रजापति के समर्थकों ने न्यूज चैनल की ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचाया।
मामले में हद तो तब हो गई, जब गौतमपल्ली पुलिस चौकी ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इससे मीडियाकर्मी भड़क गए। उन्होंने प्रमुख सचिव (सूचना) नवनीत सहगल से मुलाकात की और मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा। बताते चलें कि यूपी के खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ लोकायुक्त की जांच चल रही है।

जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन जनपद के विभिन्न तहसीलो में प्रचार किया


जौनपुर - सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन आदेशानुसार सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन आज तीसरे दिन खुटहन से  नौपेड़वा रोड नौपेड़वा बजार, बक्शा ब्लाक, धनियामऊ बाजार, तहसील बदलापुर अस्पताल, बदलापुर, सिंगरामऊ में प्रचार जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार प्रचार किया गया। प्रचार-प्रसार वैन को जनसामान्य ने देखा। 1-05-2015 को महराजगंज ब्लाक, सुजानगंज बाजार एवं ब्लाक मुंगराबादशाहपुर बाजार, मुंगराबादशाहपुर ब्लाक,गरियाव बाजार, जंघई बाजार, मछलीशहर ब्लाक, तहसील में किया जायेगा। जिले में 7 मई 2015 तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन प्रचार-प्रसार के लिए जायेगा।        

जौनपुर विकास रत्न से सम्मानित किया गए निवर्तमान डीएम सुहास एल वाई

जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा निवर्तमान जिला अधिकारी सुहास एलवाई व ऋतु सुहास का सम्मान समारोह रात्रि में  विवाह मैरेज हाल निकट राम चित्र मंदिर में सम्पन्न हुआ । संस्थाध्यक्ष मो0 मुस्तफा व संयोजक विवेक सेठ मोनू ने कहा कि संस्था द्वारा यहां की जन भावना को देखते हुए, मतदाता जागरुकता अभियान को एक नई दिशा देने के लिए ऋतु सुहास को अंगवस्त्रम व प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा जौनपुर को द्रुत गति से विकास एवं सौंदर्य के पथ पर अग्रसारित करनें वाले सुहास एलवाई को जौनपुर विकास रत्न के अलंकरण से अंगवस्त्रम प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एलवाई ने कहा कि किसी भी कार्य के सम्पादन में जितना महत्व टीम के लीडर का होता है उससे कहीं अधिक महत्व उस टीम में कार्य करनें वाले सदस्यों का होता है। टीम के सभी सदस्यों का व यहां की जनता का मुझे पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह से हम अपनें मिशन में सफल हुए। ऋतु सुहास ने कहा कि  जौनपुर मेरे लिए यादगार स्थल बना रहेगा जहां भी मै जाऊगी यहां कि याद सदा आती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सुहास जी का कार्यकाल जिले में यादगार बन गया सबसे अहम बात यह है कि आप अधिकारियों कर्मचारियों व सभी का हौसला बढाते रहे जिससे हम सभी को प्रेरणा मिलती रही । मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासनिक सम्बन्ध ऐसा रहा जो अपने आप में एक अनुठी मिसाल है।  नगर पालिका परिशद के अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि जौनपुर के विकास व सुंदरीकरण की ऐसी पहल की जो कि ऐतिहासिक है।सचिव राधेरमण जायसवाल , डा0 मदन मोहन वर्मा ,राजेन्द्र कपूर, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा0 शकुन्तला यादव, डा0 अजीत कपूर, डा0 एनके सिंन्हा, केके त्रिपाठी सहायक सूचना अधिकारी सहित शहर के कई संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नहरो की सफाई पूरी इमानदारी के साथ करायी जाय ताकि नहर के अन्तिम क्षोर तक पानी पहुच सके-डीएम


जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सिल्ड सफाई की कार्य योजना के सम्बन्ध में एक बैठक अपरान्ह सम्पन्न हुई ,जिसमे उन्होंने कहा कि नहरो की सफाई पूरी इमानदारी के साथ करायी जाय ताकि नहर के अन्तिम क्षोर तक पानी पहुच सके।  मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने अधि0अभियन्ता सिचाई एस0के0सिंह को कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत 96 किलो मीटर नहर की सिल्ड सफाई के लिए 96 लाख रूपया तथा विभागीय मद से 119 किलो मीटर सिल्ड सफाई के लिए 79 लाख रूपये की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी ने कार्य योजना का अनुमोदन करने के साथ ही निर्देशित किया कि नहरो की सफाई पूरी इमानदारी के साथ करायी जाय ताकि नहर के अन्तिम क्षोर तक पानी पहुच सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी रामभंजन सोनकर, अधि0 अभि0 लद्यु डाल नहर एल0डी0 तिवारी, शारदा सहायक खण्ड 36 यू0के0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह उपस्थित रहे।

बक्सा से तेजी बाजार सड़क का निरीक्षण पर मानक के अनुसार गिट्टी न मिलने से भड़के-डीएम


जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला के साथ आज प्रातः कूडा निस्तारण प्लान्ट कुल्हनामऊ का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0अभियन्ता लो0नि0वि0 बी0डी0गुप्ता के साथ बक्सा से तेजी बाजार सड़क का निरीक्षण किया। मानक के अनुसार गिट्टी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा अधि0अभियन्ता को जॉचकर आख्या देने का निर्देश दिया।  

एटीएम में फंसा कार्ड और गायब हो गये 77 हजार रूपये


जौनपुर। एटीएम की गड़बड़ी के चलते एक उपभोक्ता का 77 हजार 230 रूपये गायब हो गये जिसकी जानकारी भुक्तभोगी ने बैंक प्रशासन सहित आरक्षी अधीक्षक को लिखित रूप से दे दिया है। पीडि़त शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी कैलाश राम है जो बीते 25 अप्रैल को जेसीज चैराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अपने बैलेंस की जानकारी के लिये एटीएम कार्ड लगाया लेकिन कार्ड किसी कारणवश मशीन में फंस गया। काफी देर तक इंतजार के बाद उसने गार्ड को अवगत कराया जिस पर उसने कहा कि आज शनिवार है। सोमवार को आइये तो बैंक से आपका एटीएम कार्ड मिल जायेगा जिस पर वह 27 अप्रैल को बैंक पहुंचकर स्थिति से अवगत कराया जिस पर कोई कार्ड बैंक से नहीं मिलेगा, का उत्तर मिला जिससे वह अवाक रह गया। उपभोक्ता बैंक से अपने खाते की जानकारी लिया तो बताया गया कि 160.22 है जिससे वह स्तब्ध रह गया। काफी परेशान होने के बाद उसने बैंक व आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगायी। फिलहाल एक सप्ताह का समय बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा जिससे उपभोक्ता और परेशान होकर भटक रह गया है।

दहेज़ में कार न मिलने पर दूल्हा , मंडप छोड़ कर हुआ फरार


जौनपुर। दहेज में कार न मिलने पर दुल्हा खिचड़ी की रश्म छोड़कर बारातियों के साथ मंण्डप छोड़कर भाग निकला। इसके बाद लड़की वालों ने अगुवा को बन्धक बना लिया। शाहगंज कोतवाली के खनुआई गांव निवासी राम श्रृगांर पासवान की पुत्री संन्ध्या के विवाह के लिए ताखा पश्चिम निवासी संत लाल पासवान के पुत्र के पंकज की बारात मंगलवार को रात में पहुंची। द्वार चार और जयमाल के बाद परंपरानुसार विवाह की सभी रश्में हुई। खिचड़ी के समय जब दुल्हा बैठा तो कार न मिलने से खफा होकर भाग निकला और दुल्हन की विदायी नहीं हो सकी। इस बात को लेकर पुरे इलाके में तरह तरह की  चर्चाए  है 

जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में पत्रकारों ने उठायी कालोनी की मांग


 जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई, बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया आदि ने आवेदन पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा। जिसपर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न का कोई मामला प्रकाश मे नही आया। अन्य प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ने पत्रकार कालोनी की मांग  किया। उन्होने सीहीपुर नाले के निकट पर्याप्त जमीन होने का दावा किया। जिलाधिकारी ने जांचकर पत्रकार कालोनी के लिए जमीन का सर्वे कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया कि पत्रकार उत्पीड़न की किसी भी समस्या के निदान के लिए बैठक का इन्तजार न करके तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सके। सर्वप्रथम गत बैठक में कमल कुमार सिंह पत्रकार मडियाहू के दुकान का सामान लूट ले जाने व जान माल की जांच  उपजिलाधिकारी मडियाहू द्वारा करायी गयी जिसमें उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है नियामानुसार इसमें हस्ताक्षेप किया जाना सम्भव नही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, पत्रकार विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया, राजेन्द्र प्रसाद सोनी आदि उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही जिलाधिकारी की अनुमति से समाप्त की गयी। अंत में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केकेत्रिपाठी ने सभी के प्रति अभार जताया । 

नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में अनिमियता की नहीं हो पाई अभी तक जांच


जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर दवारा शासन  से प्राप्त धन को जनहित में कराये गये कार्य निर्माण व भुगतान कार्यो में हो रही अनिमियता  की  जांच सात महीने बाद भी नहीं हो पायी है। उक्त प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एशोसिशन के जिलाध्यक्ष शमशी अजीज ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बीते  को नगर में निर्माण में धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से किया गया था। इसकी जांच पीडब्लूडी के एई राजेश वर्मा को दिया गया। उन्होने जांच नहीं किया। यदि ऐसे अधिकारी को जांच दिया जायेगा तो उन्हे न तो गुणवत्ता और मानक का पालन होना होता दिखेगा। नगर पालिका परिषद जो शहर में कार्य करा रही है वह मानक के अनुरूप होना चाहिए। 


काबीना मंत्री ने पालपुर गांव को पुनः लोहिया ग्राम कराने का दिया भरोसा


जौनपुर। समाजवादी पार्टी की सरकार की नीति विकास को गति प्रदान करना है। पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है। उसी प्रकार पारस नाथ यादव की कथनी करनी में भी कोई अन्तर नहीं है। उक्त बातें प्रदेश के काबीना मंत्री पारसनाथ यादव ने ग्राम सभा पालपुर के महाकाली मन्दिर पर आयोजित एक विशाल संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि पालपुर गांव लोहिया गांव चयनित हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से यह गांव लोहिया गांव होने से वंचित रह गया। उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र. लिखकर अवगत कराया है चार माह में लोहिया गांव घोषित करने का आस्वासन काबीना मंत्री ने दिया। सादात बिन्दुली व कन्धरपुर की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि उक्त गांव की तरह शीघ्र ही पालपुर में सारी विकास योजनायें संचालित करायी जायेगी। उन्होने ग्रामीणों से सहयोगात्मक रूख अख्तियार करने की अपील करते हुए कहा कि उक्त गांव में एक दर्जन हैण्डपंप, सुलभ शौचालय तथा राजाराम यादव के घर से सिटी पब्लिक स्कूल तथा अन्य दो सड़कों के शीघ्र निर्माण हेतु आस्वासन दिया। उन्होने कहा कि समाजवादी पेशन योजना का लाभ निरीह व गरीब महिलाओं को मिले इसके लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। ग्राम प्रधान रमाशंकर यादव को समाजवादी पेशन योजना हेतु महिलाओं की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया। बरसात बरसात के कारण किसानों की गेहूं के फसलों की बर्बादी की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि फसल तो फसल ही गयी चारे का भी संकट छोड़ गयी। इसलिये किसानों को सरकार मुआवजे के रूप में 11 अरब रूपये देने के लिए जारी किया गया है। उन्होने नेपाल में आये भूकंप पर सपा सरकार के सहयोग की भी चर्चा की। विकास की कड़ी में पेयजल, स्वच्छता, सुलभ शौचालय, सम्पर्क आदि के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की। इस अवसर पर आयोजक सत्य प्रकाश यादव, कृष्ण गोपाल यादव, प्रेमचन्द गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य, छोटेलाल यादव, कैलाश नाथ यादव, त्रिभुवन कन्नौजिया, मदन यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, उदयभान यादव, दीन दयाल यादव, बादल यादव तथा नन्द लाल यादव ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्षता रमाशंकर यादव प्रधान पालपुर तथा संचालन मनफेर यादव ने किया। अन्त में आभार शिक्षक उदय राज यादव ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात लेखक, कवि एवं साहित्यकार जयन्ती प्रसाद यादव जगमग द्वारा लोक भाषा पर स्वरचित 320 पेज की पुस्तक महक माटी की पुस्तक काबीना मंत्री को भेट किया।

भाजपा के पूर्व विधायक ने नगर में अतिक्रमण के नाम पर हो रहे तोड़ फोड़ के तरीके पर जताया विरोध


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का  उत्पीड़न व भेदभाव कर जबरन तोड़फोड़ करने के आरोप में भाजपाइयों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीम को सौपा। ज्ञापन में भाजपा ने स्पष्ट किया कि वे विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विरोधी नहीं है। परन्तु विधि विरूद्ध तोड़ फोड़ की विरोधी है। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारियों की हितैषी केवल भाजपा है। सपा के इशारे पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसी भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर पहले जनता को नोटिस देकर सुनवाई करनी चाहिए तब ही कोई कार्यवाही करनी चाहिए। लाल निशान लगाकर जबरन तोड़ फोड़ करना अंग्रेजी हुकूमत को याद दिलाती है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द सिंह ने कहा कि किसी का घर व दुकान उजाड़कर विकास नहीं किया जा सकता। संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विधि विरूद्ध कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए। कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद कोई कार्यवाही होनी चाहिए। यदि व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द नहीं किया गया तो पार्टी जौनपुर बन्द कराने के लिए विवश होगी। इसके पूर्व सैकड़ों भापजा जनों ने मियांपुर मोड़ पर एकत्र होकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। सभा को ईश्वरदेव सिंह, अशोक श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, विनय सिंह, परविन्द चैहान, गौरव श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शैल मौर्य आदि ने सभा को सम्बोधित किया।
   

उप जिला मजिस्टेªट मछलीशहर ने दो सम्प्रदायों के बीच शादी को लेकर तनाव के तहत धारा 144 किया लागू

जौनपुर। उप जिला मजिस्टेªट मछलीशहर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि कस्बा मछलीशहर में दो सम्प्रदायों के व्यक्तियों के बीच शादी को लेकर तनाव व्याप्त है इस सम्बन्ध में  स्थानीय पुलिस द्वारा भी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि वर्ग विशेष द्वारा धरना प्रदर्शन करने की सम्भावना निकट भविष्य में है जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना है शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखना भी आवश्यक है ऐसी दशा में तहसील मछलीशहर की सीमा के अर्न्तगत धारा 144 द0प्र0सं0के0 अर्न्तगत 28 अप्रैल 2015 से 27 मई 2015 तक लागू कर दी गयी है। इस आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।




डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु, व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट में ३० अप्रैल को

जौनपुर 29 अप्रैल 2015 . 30 अप्रैल 2015 को अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला उद्योग बन्धुध्सीडा उद्योग बन्धु व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आहूत की गयी है। 


रामनगर पशुचिकित्सालय पर नेशनल लाइबस्टाक मिशन योजनान्तर्गत होने वाली बैठक अब 16 मई होगी

जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0खान ने बताया कि नेशनल लाइबस्टाक मिशन योजनान्तर्गत जनपद में एक रैम;मेढ़ाद्धशो का आयोजन भेंड़ बाहुल्य क्षेत्र विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पशु चिकित्सालय कटघर परिसर के बगल बाग में 29 अप्रैल दिन वुद्धवार को निश्चित किया गया था को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब रैम ;मेढ़ाद्धशो का आयोजन 16 मई 2015 को दिन शनिवार को होगा। प्रदर्शनी में आने वाले समस्त मेढ़ों को कृमिनाशक दवापान कराया जायेगा तथा अच्छे नश्ल के नर मेढ़ों को पुरस्कार दिया जायेगा। प्रदर्शनी के उपरान्त एक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें नवीन वैज्ञानिक तरीके से भेंड़ पालन करने एवं संक्रामक रोगों से बचाव से संबंधित जानकारी दी जायेगी। 

डीएम ने बी एस ए को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश,

मुख्यमंत्री  एवम डीएम के विद्यालय बंद रखने के  आदेश के बावजूद खुला था विद्यालय 
मामला बिना मान्यता के विद्यालय संचालन के दौरान हुऐ हादसे में चार बच्चो को घायल होने का 
जौनपुर। जनपद के सरपतहा थाना क्षेत्र के उषा सिंह शिक्षण संस्थान पटीनरेन्द्रपुर की शिक्षण कार्य के समय कल तेज हवा व पानी बरसने के दौरान विद्यालय का दिवार टीन सेट गिरने से एक दर्जन बच्चे घायल हो गये। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी पंरमहंस यादव को प्रबन्धक/प्रधानाचार्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में  प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश कल देर रात दिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि विद्यालय बिना मान्यता के चलाया जा रहा था पूर्व में ही इसकी नोटिस खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया था। सम्भावित भूकंम्प के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश से सभी विद्यालय को बन्द करने का आदेश दिया गया था।

डीएम ने नगर के ताड़तल्ला मोहल्ले में हुए विकास कार्यो का लिया जायजा

डीएम ने शिकायत पर सफाई सुपरवाइजर को निलंबित कर चार्जशीट देने का ई० ओ0 को दिया निर्देश 
 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 7 बजे ताडतला वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वार्ड  में पाये गये कमियो एवं जनता द्वारा की गयी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए सफाई सुपरवाइजर नवरोज को निलम्बित करने तथा चार्जशीट देने का निर्देश ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को दिया। निरीक्षण के दौरान मोहल्लेवासियो द्वारा बताया गया कि  तूतीपुर में 6 माह पूर्व नाले के निर्माण में सेयम  ईटे का प्रयोग किया गया  है , जिस पर उन्होंने  नाराजगी व्यक्त किया तथा ठेकेदार के विरूद्ध जॉचकर कार्यवाही करने का निर्देश ई0ओ0 नगर पालिका को दिया। निरीक्षण में सड़क पर लटके विद्युत तार को तत्काल ठीक कराने एवं नये पोल लगाने का निर्देश अधि0अभियन्ता विद्युत वी0के0सिंह को दिया। पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह ने बताया कि नदी की तरफ जाने वाले सड़क पर इंटरलाकिंग का स्टीमेट तैयार कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह ने जमीन सम्बंधित प्रकरणो की जॉच मौके पर जाकर किया। इस अवसर अभिषेक सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे। 

सुबह आये आधी और तूफ़ान विद्यालय का टिन शेड ढहा,12 छात्र घायल


जौनपुर- जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के  पट्टीनरेंद्रपुर बाजार के समीप एक प्राइवेट विद्यालय का टिन शेड आज आये तेज हवाओ और बारिश के चलते  ढह जाने से 12 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार सुबह सवा नौ बजे की है। स्कूल प्रबंधन ने आनन.फानन में बच्चों को घर भिजवा दिया। परिजनों ने बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में कराया। मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन के मुताबिक विद्यालय बगैर मान्यता फर्जी ढंग से चल रहा है।
खुटहन रोड स्थित ऊषा सिह  शिक्षण संस्थान जिला प्रशासन के बंद रखने के आदेश के बावजूद खुला था। कक्षाएं चल रही थीं। इसी बीच सवा नौ बजे तेज आंधी.पानी से बगल स्थित राजेंद्र मोदनवाल की ईट की दीवार कक्षाओं के टिन शेड पर गिर पड़ी और शेड को तोड़ती ईटे नीचे बैठे बच्चों पर गिरने लगी। शेड व ईट में दबकर 12 बच्चे घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर लोग दौड़े और बच्चों को निकालकर निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कृष्ण कुमार ¨सहए नायब तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने बताया विद्यालय बिना मान्यता के फर्जी ढंग से चलाया जा रहा हैए जिसके विरुद्ध जिलाधिकारी जौनपुर को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
विद्यालय में घटना के बाद जब प्रशासन मौके पर पहुंचा तो प्रबंधक ऊषा सिह व प्रिसिपल शशिकांत ¨सह मौके से फरार हो गए थे। तहसीलदार के बार.बार प्रयासों के बावजूद कोई सामने नहीं आया।

रामपुर एसओ की सक्रियता के चलते लूट की योजना बनाते चार को किया गिरफ्तार


जौनपुर-जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल के पास एक ढाबे पर लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को एसओ रामपुर तहसीलदार सिह की सक्रियता के चलते चार को गिरफ्तार कर लिया। एसओ  ने बताया कि चारों ट्रक लुटेरों को अवैध तमंचा के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया जबकि एक लुटेरा भाग निकला। वे ट्रक लूट की योजना बना रहे थे।
खबरों के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि पांच व्यक्ति पचवन में स्थित एक ढाबे पर बैठकर ट्रक लूटने की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ ढाबे की घेराबंदी कर लिया। चार लोगों को दो देशी तमंचा व 4 जिन्दा  कारतूस तथा एक चाकू व दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। 
पुलिस को पूछताछ के पश्चात एक ने अपना नाम अखिलेश सिह  गोपालापुरए संदेश सिह  सकरा थाना रामपुर, अमित तिवारी गोपालापुर रामपुर व अजय पटेल थाना फूलपुर इलाहाबाद बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शातिर लुटेरे हैं। इनमें अखिलेश व अजय पटेल के विरुद्ध रामपुर व मुंगराबादशाहपुर में मुकदमा पंजीकृत है। यह ट्रक लूट के साथ हत्या कर चालक को फेंकने की योजना बना रहे थे। मुकदमा पंजीकृत कर चारों को जेल भेज दिया गया जबकि फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन द्वारा आज पूरे जनपद में गिनाया सरकार की उपलब्धिया

जौनपुर  - सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन के पत्र दिनांक 16 अप्रैल 2015 द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन आज जौनपुर कलेक्टेªट, कोतवाली, अटाला, सिपाह नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निदेशानुसार प्रचार किया गया। प्रचार-प्रसार वैन का अवलोकन कलेक्टेªट में सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, पी0डी0 एस0एन0 चौधरी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी सहित अन्य नागरिकों ने भी देखा। 29-04-2015 को करंजाकला ब्लाक, खेतासराय बाजार, सोधी ब्लाक, तहसील शाहंगज, ब्लाक सुइथाकला, सरायमोहद्दी चौराह वापसी खुटहनब्लाक में प्रचार किया जायेगा। जिले में 7 मई 2015 तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन प्रचार-प्रसार के लिए जायेगा।   

मान्यता प्राप्त पत्रकारों की टीम समस्याओं को लेकर डीएम से मिला

जौनपुर  -  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक 27 अप्रैल 2015 को साय कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई, बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया आदि ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के समक्ष समस्याओं को रखा। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न का कोई मामला प्रकाश मे नही आया। अन्य प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह ने पत्रकार कालोनी की मॉग किया। जिलाधिकारी ने जॉचकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया कि पत्रकार उत्पीड़न की किसी भी समस्या के निदान के लिए बैठक का इन्तजार न करके तत्काल अवगत कराये ताकि समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सके। सर्वप्रथम गत बैठक में कमल कुमार सिंह पत्रकार मडियाहू के दुकान का सामान लूट ले जाने व जान माल की जॉच उपजिलाधिकारी मडियाहू द्वारा करायी गयी जिसमें उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है नियामानुसार इसमें हस्ताक्षेप किया जाना सम्भव नही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, पत्रकार विरेन्द्र मिश्र विराट, डा0 दिनेश तिवारी, डा0 ज्ञान प्रकाश सिंह, सन्तोष सिन्थालिया, राजेन्द्र प्रसाद सोनी आदि उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही जिलाधिकारी की अनुमति से समाप्त की गयी। अंत में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी ने सभी के प्रति अभार व्यक्त किया।  
  

पूर्वान्चल भी असुरक्षित जोन की श्रेणी में,भूकंप का खतरा


कपिलदेव मौर्य
जौनपुर। आम जनमानस का मानना है कि पूर्वी उ0प्र0 (पूर्वान्चल) भूकंप की दृष्टि से बेहद सुरक्षित जोन की श्रेणी में है लेकिन हकीकत इससे अलग है। भूगर्भ बिज्ञानियो ने इसे खारिज करते हुए पूर्वान्चल का जोन भी मांडरेट रिस्क जोन मे आता हैं। इस श्रेणी मे पूर्वी उ0प्र0 के वाराणसी,गोरखपुर, इलाहाबाद,कानपुर,लखनऊ,मिर्जापुर एवं फैजाबाद मंडल के लगभग सभी जनपद भूकंप के लिहाज से संबेदनशील है। बैज्ञानिक यह भी मानते है कि सारे फाल्ट निष्कृय है लेकिन यह दावा नही किया जा सकता कि सक्रिय नही हो सकते है। 
 इस बिषय पर भूगर्भ बिज्ञानी मल्लिकार्जुन जोशी का मानना है कि पूर्वी उ0प्र0 के इस जोन को खतरे संकेत इसलिए है कि पृथ्वी के अन्दर कुछ महत्वपूर्ण चट्टाने उटपटांग सिथ्ति में नजर आने लगी है। जिससे संकेत साफ दिख रहा है कि इस फाल्ट का असर उ0प्र0 के पूर्वी जोन के मंन्डलो के जिलो मे पड़ने के आसार है।इसके अलावां ‘हाई‘ नामक चट्टान को अपने स्थान से खिसकने के चलते बिहार प्रान्त भूकंप के खतरे के दायरे में साफ नजर आ रहा है। 
    प्रो0 जोशी कहते है कि पूर्वी उ0प्र0 के जोन में धरती के नीचे एक मोटी परत रेत की है जिससे हमें भूकंप के मामले सुरक्षा मिलती है। लेकिन उसके नीचे तो पत्थर की चट्टाने ही है जो हर समय खतरे का संकेत देरही है। ऐसे मे यदि फाल्ट सक्रिय हुए तो भूकंप के अन्देशा से इनकार नही किया जा सकता है। इसी के साथ ही भूगर्भ बिज्ञाानी प्रो0 आरएन अठावले ने अपने शोध पत्र में जो उल्लेख किया है कि बड़े भूकंप सौ सालो के बाद ही आते है। सù 1808 में बिनाश कारी भूकंप के बाद स्न 1934 में बड़ा भूकंप आया था।इसके 2015 मे बड़े भूकंप से रूबरू होना पड़ा है। इनकी माने तो सौ सालो बाद ही बड़ा भूकंप आयेगा।

हमलावर फिर दे रहे दलित को धमकी


जौनपुर। गत दिवस कुछ दबंगों द्वारा की गयी पिटाई से घायल बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार आज भी भय एवं दहशत के साये में जी रहा है, क्योंकि हमलावर आये दिन पीडि़त को जानमाल की धमकी देते फिर रहे हैं। हालांकि पीडि़त ने हल्का थाना पुलिस सहित आरक्षी अधीक्षक से लिखित रूप से गुहार लगा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही न होने से हमलावरों का हौंसला बुलंद है। मालूम हो कि उक्त गांव निवासी दलित शैलेन्द्र कुमार को बीते 22 अप्रैल  को गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जमकर पीट दिया था। इसकी शिकायत उसने उसी दिन हल्का थाना पुलिस से किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर उसने 23 अप्रैल को आरक्षी अधीक्षक के दरबार में  पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनायी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन अभी तक हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। इधर घायल किसी तरह प्राइवेट में अपना उपचार करवाकर बिस्तर पर पड़ा है लेकिन हमलावरों द्वारा आये दिन धमकी दिया जा रहा है जिससे उसका पूरा परिवार भय व दहशत के साये में जी रहा है। 


एसपी ने किया सोलर लाइट का लोकार्पण


 जौनपुर। पूर्वान्चल विकास परिवार के तत्वावधान में मुंगराबादशाहपुर के बनबीरपुर गांव में आधा दर्जन सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव एवं इनकम टैक्स कमिश्नर मुम्बई अखिलेन्द्र प्रताप यादव द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वान्चल में विकास कार्यो में सोलर लाइट लगवाया जाना जरूरी है। इसके माध्यम से ग्रामीणों में शिक्षा के स्तर में वृद्धि हो गयी और लोगों को पर्याप्त प्रकाश भी मिलेगा। सोलर लाइट लगवाने मंे डा0 केएस यादव द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया है इसकी सराहना किया गया। उक्त लाइट यूनिवर्सल सोलर एनर्जी सेण्टर द्वारा लगाया गया है। इस अवसर पर अरविन्द कुमार मौर्य , सत्येन्द्र मिश्रा, योगेश यादव, ग्राम प्रधान एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

चाचा ने भतीजी को हबस का शिकार बनाने का किया प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार रंगे हाथ


जौनपुर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कदम रसूल गांव में बीती रात एक एक दरिन्दे ने अपनी सगी भतीजी को हबस का शिकार बनाने का प्रयास किया। बालिका द्वारा शोर मचाने पर परिवार उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद शो रहे थे। रात करीब एक बजे सगा चाचा अपने भतीजी के कमरे में घुसकर रेप करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसकी नींद टूट गयी उसने शोर मचाया तो पूरा परिवार जाग गया। सभी ने उसे पकड़कर जमकर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में एसपी भारत सिंह यादव ने बताया परिवार वाले की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

परिवारिक कलह से ऊबकर पति पत्नी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान


जौनपुर जनपद  के जलालपुर रेलवे स्टेशन के समीप  पति पत्नी ने ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दिया है। एक साथ दो शव को  देखकर समूचे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। इस ह्दय विदारक घटना के पीछे गृह कलह  बताया जा रहा है।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी गड्डू हरिजन अपने मां और बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद के बाद गुड्डू ने अपना बिरस्तर समेत पूरा समान जलाकर अपनी पत्नी रीना के साथ सूबह घर से भाग निकला। उसके बाद वह जलालपुर रेलवे स्टेशन के पास किसी ट्रेन  के सामने कुदकर जान दे दिया। दम्पत्ति द्वारा सुसाईड की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर एसडीएम केराकत एसपी सीटी समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।

पूर्व विधायक चन्दसेन सिंह को दी श्रद्धांजलि


जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व विधायक चन्दसेन सिंह के निधन पर शोक सभा इन्द्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर अपने सम्बोधन मंे सिंह ने कहा कि चन्द्रसेन बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी निर्भीकता और सादगी तथा समन्वयक के लिए जनपदवासी उन्हे हमेशा याद रखेगें। पंचायत से लेकर विधान परिषद व विधान सभा तक का उनका कार्य स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर नेयजा ताहिर शेखू, चन्द्रशेखर सिंह, छोटे लाल यादव, हरि प्रसाद सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव मोती लाल बिन्द विजय शंकर उपाध्याय  इन्द्रसेन श्रीवास्तव राम समुझ मिश्र आदि मौजूद रहे।





मनायी गयी शहर विधायक जावेद अंसारी की बरसी


जौनपुर। शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के तत्वावधान में विधायक जावेद अहमद की अंसारी की प्रथम पुण्य पर दुआखानी का आयोजन हजरत लुक्का शाह बाबा के प्रांगण रोडवेज तिराहा पर मंगलवार को किया गया। दुआखानी के बा हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने विधायक के बारे में अपना संस्मरण बताया। सोसायटी के सचिव अली मंजर डेजी ने कहा कि जावेद अहमद जब विधायक हुए तो पहला हैण्डपंप लुक्का शाह बाबा के मजार परिसर में लगवाया। उसके 6 माह बाद बाबा के पूरे परिसर में खड़न्जा व नाली का निर्माण अपने विधायक निधि द्वारा कराया। इसके लिए परिसर में आने वाले अकीदतमंद उनके लिए हर वक्त दुआ करते रहेगें। सोयटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने कहा कि विधायक सहृदय व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके अकस्मात इस दुनियां से चले जाने से हम सभी लोगों को बहुत आधात पहुंचा है। जिसकी भरपायी निकट भविष्य में नहीं हो सकती है। इस अवसर पर अकरम अंसारी, मंजर अंसारी, कासिम , प्रमोद मौर्य, राधे श्याम, मुस्लिम हीरा, महताब , मरीष, फल चन्द, मोहम्मद उमर, आरिफ, इरफान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये और मरहूम की मगरफत के लिए दुआ किया। इसी प्रकार समाजसेवी नजमुल हसन नजमी के आलमगंज स्थित आवास पर विधायक की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कहा गया कि उनके द्वारा किये जनहित के कार्य अभी तक दिखाई दे रहे हैं। वे जायज कामों के लिए हरसंभव प्रयास करते थे। मिर्जा जावेद सुल्तान, रिजवान हैदर, हेलाल हैदर, नेहाल अहमद, तहसीन अब्बास आदि मौजूद रहे।


लाइन बाजार पुलिस ने दो ठगो को किया गिरफ्तार


जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख भारत सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत शहर के लाइन बाजार पुलिस ने  दो ठगो को गिरफ्तार कर उनके पास से  ठगी के माल के साथ  नशीला पॉउडर बरामद कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका चालान न्यायालय को प्रेसित कर दिया है 

डीएम ने डी जे संचालको की ली क्लास,कहा की मानक से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग छम्य नही

शहर में रात्रि 10 बजे के बाद डी जे का प्रयोग प्रतिबंधित 
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में  अपरान्ह नगर क्षेत्र के डीजे लाइट साउन्ड मालिको के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हम और आप मिलकर नियम कानून का पालन करे। जिलाधिकारी ने बताया कि निधारित ध्वनि मानक से अधिक न बजायेए रात्रि 10 बजे के बाद डीजे कदापि  न बजाये। मार्ग व्यवस्था के बारे में बताया कि रोड़ के किनारे ही डीजे लेकर चले सड़क के बीचों.बीच न चले ताकि रास्ता जाम न हो। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से कार्य न ले क्योकि वे बाल श्रमिक के रूप आते है। मार्ग में जनरेटर का उपयोग साइलेन्ट जनरेटर का उपयोग की व्यवस्था अगले शादी तक अवश्य करले। जिलाधिकारी ने मालिको को निदेशित किया कि बुकिंग के समय ही रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग मानक से अधिक कदापि  न करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंहए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला थानाध्यक्ष लाइन बजार राजमोहन यादव आदि उपस्थित रहें। 

डीएम ने शहर में हो रहे विकास कार्यो का लिया जायजा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी आज प्रातः 7 बजे मतापुर वार्ड के पत्थर वाली गली का निरीक्षण किये तथा निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह से जानकारी प्राप्त किया कि आवास के लिए कितने पात्र लाभार्थी मिले डूडा अधिकारी ने बताया कि 20 लाभार्थी आवास के लिए प्राप्त पाये गये। जिलाधिकारी ने नगर में चल रहे अतिक्रमण अभियान एवं सौन्दरीकरण के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधि0 अभियन्ता जल निगम एम0आई अन्सारीए अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंहए उप जिलाधिकारी सदर शिव सिंहए ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला उपस्थित रहे। 



यूरेशियन प्लेट के निचे छेपड़ होने से आता है भूकम्प

जौनपुर।  नेपाल के साथ साथ देश में आये भूकंप के कारणों के बारे  में भूगोल विभाग के प्रवक्ता  की माने तो  यूरेशियन प्लेट के निचे छेपड़ से भूकम्प की भयावह स्थिति उत्पन हुई जिससे जहां नेपाल में करीब 2500 से अधिक लोगो की अकाल मौत हुई वही मलवे में फंसे कई हज़ार लोग जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे है इस विनाशकारी जलजले ने पुरे जनमानस को झकझोर कर रख दिया है.
 जानकारों की माने तो भूकम्प की कम्पन जो पृथवी के निचे ,ऊपर की चट्टानों के लचीलेपन की सम्स्थिति  के चलते छडिक  परिवर्तन होता है। भूकम्प के कारणों के बारे में बताते है कि जब ज्वालामुखी क्रिया,भूपटल भ्रंश,जलीय भार,भू संतुलन में अव्यवस्था, गैसो का फैलाव और प्लेट टैक्टोनामी है। 
फ़िलहाल अभी आये भूकम्प का कारण प्लेट टैक्टोनामी में इंडियन प्लेट का यूरेशियन प्लेट के नीचे छेपड़ होना है। बताते है की धरती के निचे 100 किलोमीटर की गहराई पर आधार स्थल जो पूर्व तरल व तप्त होती है,उस पर प्लेट तैरती है।  जब यह प्लेटे एक दूसरे की तरफ बढ़ती है, तो अधिक घनत्व की प्लेटो का छेपड़ कम घनत्व की प्लेटो के अंदर हो जाता है  ऎसे में प्लेटो का किनारा टकरा जाता है ,ऐसी स्थिति में अव्यवस्था होने लगती है तो पृथवी में अनायास कम्पन  होने लगता है.
भूकम्प का अंकन सिस्मोग्राफ और रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता  अंकित की जाती है।  भूकम्प तीन  प्रकार का  होता है, छिड़ कम्पन अर्थात कभी कभी यह कम्पन कमजोर होता है जिससे सीस्मोग्राफ द्वारा अंकन नही हो पता है इसे प्राथमिक अंकन कहा जाता है इसके  बाद अचानक दूसरा कम्पन होता अंत में सर्वाधिक कम्पन होता है जिसकी गति सबसे अधिक होता है इसे प्रधान कम्पन कहा जाता है इस कम्पन को  रिएक्टर पैमाने पर मापा जाता है।  
विशेषज्ञों की माने तो पच्चासी फीसदी भूकंप विनासात्मक किनारे पर आते  है जब की पंद्रह फीसदी भूकम्प रचनात्मक होते है उसमे पहाड़ बनते है और पठार का सृजन  होता है

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का चुनाव अब 6 मई को


 जौनपुर 27 अप्रैल 2015. एकीकृत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तवए सह संयोजक सी0बी0सिंह ने बताया कि प्रान्तीय संगठन के निर्देशानुसार जनपद शाखा का 27 अप्रैल 2015 को होने वाला अधिवेशनध्द्विवार्षिक चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अधिवेशनध्द्विवार्षिक चुनाव अब 06 मई 2015 दिन वुद्धवार को हिन्दी भवन में सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी सह संयोजक सी0बी0सिंह ने दी है।
                     

9 मई को लोक अदालत का होगा आयोजन- सिविल जज /सचिव


जौनपुर।माननीय न्यायमूर्ति टी0एस0 ठाकुर न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किसी विशिष्ट विषय वस्तु ध्प्रकरण के सम्बन्ध में मासिक रूप से आयोजित कराया जाय। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल जज सचिव मृदुल कुमार मिश्र ने बताया कि माह मई में 9 मई 2015 को मासिक लोक अदालत का आयोजन मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों को प्रमुखता प्रदान करते हुए किया जायेगा। उन्होंने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने.अपने वादों का निस्तारण 9 मई को आयोजित राष्ट्रीय मासिक लोक अदालत के माध्यम से अवश्य करावें तथा अवसर का लाभ उठावें।


प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन को डीएम ने शहर के सड़को के चौड़ीकरण हेतु आगणन किया प्रेषित


जौनपुर।. जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन उ0प्र0शासन सदाकान्त शुक्ला को जिला मुख्यालय शहर जौनपुर के अन्तर्गत सड़को के चौड़ीकरण से संबंधित कुल 6 कार्यों हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत आगणन रू0 788ण्34 लाख की धनराशि आवंटन हेतु पत्र प्रेषित किया है। जिसमें जौनपुर शहर में रसूलाबाद से शाहगंज लिंग रोड तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 0ण्80 कि0मी0 आगणन धनराशि रू0 21ण्64 लाखए सुल्तानपुर. जौनपुर मार्ग के शहरी भाग के कि0मी0 87ए 88 ;बदलापुर पड़ावद्ध के चौड़ीकरण एवं विद्युत पोल के विस्थापन का कार्य 1ण्90 कि0मी0 रू0 219ण्52 लाखए विशेषरपुर चौराहे से अहियापुर रेलवे सेतु तक के मार्ग के चौड़ीकरण एवं विद्युत पोल के विस्थापन का कार्य 1ण्575 कि0मी0 रू0 171ण्65 लाखए जौनपुर जंक्शन से देवचन्दपुर मण्डी समिति मार्ग का उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण का कार्य 1ण्700 कि0मी0 रू0 283ण्54 लाखए शाहगंज लिंक रोड के कि0मी0 1 ;पचहटिया तिराहा में अवशेष भागद्ध में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य रू0 77ण्15 लाख रू0 तथा जौनपुर के निरीक्षण भवन के अन्दर मार्ग के मरम्मत एवं निरीक्षण भवन के सामने लाइनए पोल एवं परिवर्तक स्थानान्तरण का कार्य 0ण्280 कि0मी रू0 14ण्84 लाख का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। 
                                  

मनुष्य जीवन में ईश्वर मूल है जिसे नकारा नहीं जा सकता- दास जगदीश


 नेपाल में आये भूकम्प की त्रासदी में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया गया 
जौनपुर। नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं के सभागार में नियमित प्रातरू कालीन सभा में आधुनिक जीवन में अध्यात्म की प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नेपाल में आये भूकम्प की त्रासदी में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि मृतक आत्माओं को शांति प्रदान करें। तदोपरांत परमपिता परमेश्वर से सामूहिक रुप से विनती की गयी कि हे प्रभों इस दुख के घड़ी से सबको उबारो और फिर भूकम्प के झटके न आये ऐसी कृपा करों।इस अवसर पर संगोष्ठी में स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए सतगुरू धाम के दास जगदीश ने कहा कि मनुष्य जीवन में ईश्वर मूल है जिसे नकारा नहीं जा सकता है। हर क्षण परमात्मा को याद कर आपदा विपदा से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में लोग ईश्वर को याद करने में कोताही बरत रहे है जिसके कारण मनुष्य जीवन में दुख ही दुख है। इसी विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुआ। जिसमें स्कूल के 17 बच्चों ने भाग लिया। लेखन में बच्चों ने अपने.अपने भाव में ईश्वर को सत्य माना और स्मरण की बात दोहराई। यह भी कहा कि ईश्वर को याद किया जाय तो उसकी दया मिलती है। शांति का अनुभव होता है। निबंध लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के आलोक मिश्र को प्रथम स्थानए साक्षी जायसवालए जगदीश यादव को द्वितीय स्थान तथा रीचा गुप्ता को तृतीय स्थान मिला। वहीं सीनियर वर्ग में अनुराग मौर्य को प्रथम स्थानए नीतिश कुमार को द्वितीय तथा कुण् संयोगिता को तृतीय स्थान मिला। सभी विजेताओं को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार सक्सेना ने स्वामी विवेकानंद की पुस्तक व्यक्तित्व का विकास भेंट किया। संचालन मुदित सक्सेना ने किया। इस अवसर पर विनोद त्रिपाठी आरपी सिंह शैलेंद्र सिंह इंद्रेश कुमार अजय उपासनी एसएफ हुसैन रंजनाए रंजीए प्रसून मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे। 

एक महिला की मौत, आधा दर्जन घायल , पटाखा व्यवसायी के घर मे हुई घटना


प्रतापगढ.। सहालग में दूसरों की खुशियों को बयां करने के लिए पटाखा बनाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले हवाईदार के घर मुसीबत का पहाड. टूट पडा और शनिवार की रात उसके जीवन की काली रात बन गयी। देखते ही देखते सब कुछ बर्बाद हो गया। शनिवार को जब पूरे देश में ही नहीं बल्कि पडोसी देश नेपाल में आए भूकम्प ने पूरी जनता को आवाक कर दिया था उसी रात अचानक संदिग्ध स्थितियों में लगी आग से जहां एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन से अधिक परिवार वाले गंभीर दशा में झुलस गये। घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी कुण्डा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते सभी को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। जहां दो अन्य के मौत की चर्चा भी है। जानकारी के अनुसार जिले के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मदरियापुर गोपाल सिंह का पुरवा गांव निवासी अब्दुल सत्तार हवाईदार है। शादी तथा अन्य समारोहों में वह आतिशबाजी करता था, जिसकी कमाई से ही उसके परिवार का जीविकोपार्जन होता था। घर के सभी सदस्य उसके इस काम में हांथ बंटाते थे, शनिवार की देर रात भी सभी घर वाले सहालग के चलते पटाखा आदि बनाने में मशगूल थे। इसी दौरान अचानक संदिग्ध स्थितियों में घर में आग लग गई तथा घर में मौजूद शाहीन उर्फ बेबी (22) पुत्री अब्दुल सत्तार बुरी तरह आग की चपेट में आकर झुलस गयी तथा मौके पर ही दम तोड. दिया। अचानक लगी आग से परिजन सन्न रह गये तथा इधर-उधर भागकर सामान तथा अन्य गृहस्थी की चीजों को बचाने की कोशिश में सभी झुलस गये इस दौरान पटाखों की आवाज से गांव में दहशत फैल गयी तथा सभी घरों से निकलकर आग लगे मकान की ओर दौडे तथा आग बुझाने में जुट गये। इस दौरान बम्बू 7 , मोनू 17, मनई 9, सरफराज 18, शहनवाज 17 पुत्रगण अब्दुल सत्तार तथ शकीला बानो 45 पत्नी अब्दुल सत्तार, शबरीन 15, सहजीन बानो 21 पुत्री अब्दुल सत्तार बुरी तरह आग में झुलस गये। ग्रामीण घायलों को लेकर सीएचसी कुण्डा आए जहां से सभी को रिफर कर दिया गया ।

अस्पतालो के कार्यप्रणाली पर विहिप व बजरंग दल ने उठाया सवाल


चिकित्सको के मनमानी पर कार्यवाही नही हुई तो करेगे आंदोलन
प्रतापगढ़। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की जिला कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में जिला अस्पताल में मरीजो के साथ अनाधिकृत रूप से की जा रही धन उगाही, एक्सापयरी दवाईयो के वितरण, अस्पताल मे भर्ती होते समय मरीजो से सुविधा शुल्क, डाॅक्टरो व दलालो के द्वारा लेने आदि मामलो में आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक मे जिलाध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि 24 अपै्रल को जिला अस्पताल में आंदोलन करने पर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा जाॅच करने व बयान लेने एवं उपजिलाधिकारी सदर ने स्वयं के द्वारा मरीजो के पैसे वापस करने की डीएम को अवगत कराया है। यदि उक्त मामलो मे कार्यवाही नही की गयी तो सभी बिदुंओ को लेकर विहिप व बजरंग दल आंदोलन तीव्र करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक में रामदीन गुप्ता, रामआसरे पाल, अंजनी जयसवाल, दुर्गेश, विजय सोलंकी, गौतम श्रीवास्तव, उदयराज बौद्ध, रोहित रावत, मनीष रावत, रामकरन सिंह, मनीष मारूत आदि मौजूद रहे। 

दैवी आपदा धनराशि वितरण के अभिलेखो की होगी जाच


डीएम ने जाच कमेटी की गठित
प्रतापगढ़। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं चक्रवाती तूफान के कारण प्रभावित कृषको को सहायता  प्रदान करने हेतु दैवी आपदा मे प्राप्त धनराशि के वितरण अभिलेखो की जाॅच हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कमेटी गठित कर दिया है। उन्होने तहसीलदार को जाॅच करने के निर्देश दिये है। डीएम ने तहसील सदर में 29 अपै्रल को जाॅच अधिकारी के रूप में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को, तहसील पट्टी में 30 अपै्रल को जिला कृषि अधिकारी को, तहसील कुण्डा में 1 मई को लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को, तहसील लालगंज में 2 मई को जिला विकास अधिकारी को एवं तहसील रानीगंज मे 3 मई को जिला बचत अधिकारी को जाॅच करने हेतु नामित कर दिया है। जाॅच अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी से समन्वय बनाकर अभिलेखो की जाॅच करना सुनिश्चित करेगे। प्रभावित कृषको को सहायता प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन को शासन से मिले दस करोड़ रू0 की धनराशि के वितरण हेतु प्रत्येक तहसील को दो-दो करोड़ रू0 की धनराशि दी जा रही है। 

2500 का इनामी गिरफ्तार, दो मोटर साइकिले बरामद


जौनपुर -जनपद के केराकत कोतवाली अंतर्गत के चोरी के आरोप में दिलीप कुमार  जो काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500 का का इनाम रखा गया था। उप निरीक्षक श्री छविनाथ सिंह थाना केराकत को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी का वांछित इनामियां अभियुक्त  दिलीप इस समय रेलवे स्टेशन केराकत के पास मौजूद है, इस सूचना पर उप निरीक्षक श्री छविनाथ सिंह मय हमराही आरक्षी गण के मौके पर पहुचे तो उक्त अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरावन्दी कर मौके पर ही कल शाम गिरफ्तार कर लिया गया, जामा तलाशी व पुछताक्ष के दौरान अभियुक्त के कव्जे से दो चोरी की मोटर साइकिले बरामद हुई। 

भूकम्प के बार.बार झटके आने के दृष्टिगत 27 अप्रैल को एल0के0जी से लेकर इण्टर मीडियेट तक के सभी विद्यालय बन्द-डीएम

जौनपुर 26 अप्रैल 2015 . जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जनपद में भूकम्प के बार.बार झटके आने के दृष्टिगत दिनांक 27 अप्रैल 2015 को एल0के0जी से लेकर इण्टर मीडियेट तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय बन्द कर दिये गये है। उन्होंने समस्त संबंधित को निर्देशित किया कि इसका कड़ाई से पालन किया जाय। कोई भी विद्यालय खुला पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

डीएम और सीएमओ ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कें तहत दो बूंद पोलियो बैक्सीन की खुराक पिलाकर किया शुभारम्भ

जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने आज प्रातः 7:30 बजे जिला चिकित्सालय में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कें तहत दो बूंद पोलियो बैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारम्भ किया। उन्होने चिकित्सको को निर्देशित किया कि इस अभियान को सफल बनानें मंे पूरा सहयोग करें। मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 26 अप्रैल  2015 से 1 मई 2015 तक पूर्व चक्रो की भांति चलाया जायेगा जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 728824 है । जिले मे कुल 1925 बूथो की स्थापना की गई है तथा 5766 बूथ बैक्सीनेटर लगाये गये है । छूटे हुए बच्चों को 27 अप्रैल 2015 से 01 मई 2015 तक 1218 टीमों द्वारा घर-घर जाकर कुल 690192 आवासों को आच्छादित कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामप्यारे, डा0 रचना अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सी0एम0एस0 डा0 एस0के0 पाडण्ये, डा0 वी0के0 ंिसह, डा0 प्रभात, डा0 आलोक, डा0 तरून, डा0 सतीश सिंह, विनोद मौर्य, श्याम बिहारी, छोटई यादव, महालक्ष्मी वर्मा, लालमनी, अजय सिंह, भुलई आदि उपस्थित रहे।

फिर डोली धरती-दहशत से कांपे लोग


 जौनपुर। फिर धरती डोली और झटका लगा लोग दहशत जदा हो गये और घरो से बाहर भागे हर शहर से लेकर गांव तक भागो बचो की आवाज गूजने लगी । दिन मे 12 बजकर 46 मिनट पर आया  भूकंप का झटका लगभग 20 सेकेन्ड तक धरती को हिलाता रहा। हलांकि इससे कोई जन धन की क्षति तो नही हुई लेकिन आम जन मानस बुरी तरह से भयभीत हो गया है। यह झटका किसी एकक्षेत्र में ही नही बल्कि कई राज्यो मे महसूस किये जाने की खबर मिली है।
   भूकंप का झटका लगते ही घरों से बाहर होने केसाथ साथ हर ब्यक्ति अपने सगे सम्बन्धित फोन कर हाल चाल लेना शुरू कर दिया। इस झटके के बाद जन मानस के चेहरे पर दहशत जो भाव दृष्टिगोचर थे वह स्पष्ट संकेत देरहे थे कि इससे हर आदमी आन्तरिक रूप से कितना अधिक भयभीत है। 

8 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज


जौनपुर-  जनपद के चंदवक थाना  क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को वहशी युवक ने आठ वर्ष की मासूम को हवस का शिकार बनाया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
छात्रा शुक्रवार को बारिश के दौरान अपनी दादी के साथ उपली ढकने गई थी। वापस आते समय पड़ोस का युवक धीरज उसे बहला.फुसला कर बुला लिया। भूसे के घर में ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची चिल्लाने लगी तो उसका मुंह कपड़े से ढक दिया। लहूलुहान हालत में वह घर पहुंचते ही बेहोश हो गई। माता.पिता उसकी हालत देख घबरा गए। पहले तो समझा कि उसे किसी विषैले जंतु ने काट लिया।
पानी का छींटा मारने पर बालिका होश में आई तो उसने आपबीती सुनाई। यह सब सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। पहले तो पुलिस ने इसे हल्के में ले लियाए ¨कतु शनिवार को घटना की चर्चा आम हुई तो किरकिरी होती देख मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

पंचायत सशक्तिकरण सम्मान से पूरे जिले का मान बढ़ा-शारदा चौधरी

 जौनपुर। राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना के तहत पंचायत दिवस के अवसर पर  केन्द्र सरकार से तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद दिल्ली से वापस लौटने पर जिले के प्रबुद्धजनो एवं जिला पंचायत सदस्यो द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे अपने सम्बोधन में भारत सरकार द्वार सम्मानित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शारदा चौधरी ने कहा कि इस सम्मान से मेरा नही बल्कि पूरे जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यो व यहां के कर्मचारियो का सम्मान हुआ है। सभी ने  मिलकर पंचायत सशाक्तिकरण के कार्य मे अपना सुझाव एवं योगदान दिया है।मैं हृदय की गहराईयो सभी सम्मनित जनो के प्रति आभार प्रकट करती हूं। साथ ही बिश्वास भी है कि भविष्य मे ंभी आप सभी का सहयोग एवं स्नेह इसी तरह मिलता रहेगा।Www.24upnews.com   का 
 दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम की चर्चा करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि वहां पर जब कई बार इस पुरस्कार के जिए जौनपुर का नाम पुकारा जा रहा था तो मन गदगद होने के साथ ही अपने जिले पर गर्व भी हो रहा था। मुझे खुशी जो थी उसे शब्दो मे बयां करना कठिन है। उन्होने कहा एक नही दोनही तीन बार लगातार जनपद जौनपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मनित कराने वाले अपने सहयोगियो सहित पार्टी जना एवं जिले के प्रबुद्धजनो एकबार पुनः अभिनन्दन करती हूं।Www.24upnews.com
     सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि शाहगंज बिधायक शैलेन्द्र यादव ललई  जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उनकी पूरी टीम को इस पुरस्कार के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरी दुनियां मे काम की पूजा होती है। जिला पंचायत की इस पूरी टीम ने पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पंचायत सशक्तिकरण  का काम किया उसका परिणाम है कि प्रदेश मे पहला जिला है। जिसे तीन बार लगातार यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होने अपने स्तर से पूरा सहयोग देने का वादा किया और कहा कि सरकार से भी हर तरह का सहयोग दिलाया जायेगा। प्रदेश की सपा सरकार तो विकास के लिये कृत संकल्पित है।सरकार अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में  प्रदेश का चैतरफा विकास किया है।Www.24upnews.com

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन ने अमरावती ग्रुप समेत अन्य की बाउंड्री गिराई


जौनपुर। प्रदेश शासन के निर्देश पर नगर को सुंदर बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान के तहत  आज खरका तिराहे के समीप अतिक्रमण की जद में आये अमरावती ग्रुप व् अन्य की बॉउंड्री वाल ढहा दी गयी। इस अभियान के तहत आज उस समय जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकना पड़ा जब मौके पर सेवा निवृत डिप्टी एसपी अखिलानन्द मिश्र ने जिला प्रशासन पर यह आरोप लगाते हुए कहा की नक़्शे के अनुसार गांधी तिराहा से लेकर खरका तिराहा तक की सड़क और नाली की चौड़ाई 32 फीट है और लाईनबाजार थाने से लेकर खरका तिराहे तक की चौड़ाई 26 फीट है जबकि इसका अनुपालन आज नहीं किया गया। इसे लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियो और कलक्ट्रेट बार के अध्यक्ष यूपी सिह और कलक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिह समेत अन्य से नोक झोक भी हुई इसके बाद पीडव्लूडी कार्यालय में अधिकारियो और अतिक्रमण का विरोध करने वाले लोंगो के साथ एक बैठक की गयी जिसेमें वस्तु स्तिथि से लोगों को अवगत कराया गया। 
इस आरोपों को लेकर जब जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी से जानकारी से चाही गयी तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए बताया की मेरे निर्देश पर संबंधित अधिकारियो द्वारा दो सफ्ताह पूर्व ही अतिक्रमण की जड़ में आये दीवालों ,मकानो  को चिनिहत कर ,लाल पट्टी का निशान लगाते हुए सम्बंधित जानो को सचेस्ट कर दिया गया था समय रहते वे स्वयं द्वारा किया अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा जिला प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटा देगा।
उन्होंने अस्पष्ट रूप से कहा की अतिक्रमण हटाओ की कार्यवाही में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है एवं सारे कार्य मानक एवं सरकारी आकड़ो अंकित तथ्य के आधार पर ही संपादित कराई जा रही है।  



भूकंप के झटके से कई घायल


जौनपुर। भूंकप आने पर मचे हड़कंप से जिले का कोई कोना अछूता नहीं रहा। हर कोई सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए बेताब रहा। जिसका नतीजा यह रहा कि इसकी वजह से कई लोग घायल हो गये। दीवानी न्यायालय के दो मंजिला छत से एक अधिवक्ता ने हड़बड़ाहट में छलांग लगा दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते हैं कि जब भूकंप का पता चला तो हर जगह की भांति दीवानी न्यायालय परिसर में भी दहशत फैल गयी जां जहां था भाग खड़ा हुआ। इसी दौरान नई बिल्डिग के दो मंजिला पर स्थित अदालतों में भगदड़ मची और अधिवक्ता तथा वादकारियों में आगे निकलने की होड़ मच गयी। तभी अधिवक्ता विवेक मौर्य भी भागने लगे जब उन्हे आग जाने का मौका नहीं मिल सका तो उन्होने छत से छलांग दिया और वे सीधे जनरेटर के टीन शेड पर से होते हुए नीचे जा गिरे और उनका पैर फैक्चर हो गया। तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाया गया।  बक्शा थाना क्षेत्र के दरियावगंज में भूकंप से दीवार गिरने से 14 वर्षीय शिवम् यादव मलवे में दब गया। आस पास के लोग मिट्टी हटाकर उसे बाहर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराये। इसी प्रकार फतेहगंज प्राथमिक विद्यालय पर बच्चे पढ़ रहे थे कि भूकंप से लकड़ी निकाले का ब्लैक बोर्ड  एक बच्चे पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। 

भूकंप से भवनों में दरार, हर ओर दहशत


जौनपुर। जिले में आये भूकंप के दो झटकों से लोगों में दहशत फैल गयी। मकान, दुकान और कार्यालयों में हाहाकार मच गया लोग भागकर बाहर आ गये। खुले आकाश के नीचे भीड़ ही भीड़  नजर आ रही थी। हर ओर अफरातफरी का माहौल बन गया। तरह तरह की अफवाहों का बाजार गरम था। लोग अपने निकटतम लोगों की खोज खबर लेने के लिए व्याकुल हो उठे।लगभग एक घन्टे  तक मोबाइल सेवा भी ठप रही।
भूकम्प के झटकों के कारण शहर के दर्जनों भवनों की दीवारों में दरार पड़ गयी लेकिन किसी के
हताहत होने की खबर नही है।
   आज शनिवार को दिन में करीब 11.40 बजे  दिन में अचानक धरती कांपनेलगी। कुछ देर तक तो लोगों की समझ में नहीं आया कि क्या करे बस सभी लोग घर से बाहर  भागे। घरों से महिलायें व बच्चे,तो  कार्यालयों से अधिकारी व कर्मचारी तथा दुकानों से ग्राहक और दुकानदार बाहर खुले आसमान के नीचे आ गये।  हर ओर से शोर की आवाजे आने लगी। जिधर देखो भीड़ भीड़ नजर आ रही थी। अभी लोगों के होश हवाश ठीक भी नहीं हुए थे कि आधे घण्टे बाद सवा बारह बजे दुबारा भूकंप के झटके ने फिर से लोगों को कंपकपा दिया। जिससे हडकंप मच गया। पुनः लोग मैदान और खुले आसमान के नीचे शरण लेने पर मजबूर हो गये। इन दो झटकांे के बावजूद गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नही हुई बस लगभग एक दर्जन दर्जनों इमारतों मंें दरारे बन गयी और सब कुछ दुरूस्त रहा।
लोगों में दहशत का आलम यह रहा कि वे क्या करे कुछ समझ मंें नहीं आ रहा था। सरकारी कार्यालयों से कर्मचारी तो दर किनार अधिकारी भी बाहर आ गये और भीतर जाने की उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही थी। कलेक्ट्रेट का विकास भवन सूना पड़ गया तो अन्य दफ्तर भी कर्मचारी विहीन हो गये। स्कूलों से बच्चे तो अस्पताल से मरीज तक भाग खड़े हुए। लोग सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना करने लगे। मोबाइल से एक दूसरे की खैरियत और स्थित का जायजा लिया जाने लगा। लोगों में इस बात की जोरदार चर्चा रहीं कि मौसम विभाग भूकंप से बेखबर रहा और मौसम बिज्ञानियो का  पूर्वानुमान कहां गया। चर्चा रही कि प्रकृति आये दिन आंधी, पानी, ओलावृष्टि और तबाही का मंजर प्रस्तुत कर रही है जो पहले कभी नहीं हुआ। वही सब हो रहा है जो जीव जन्तु और मानव के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।

आकाशीय बिजली से दो की मौत


जौनपुर। मौसम की बाजीगरी ने जिले में तबाही मचा दिया है। आंधी पानी से जहां भारी नुकसान हुआ वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। कई मकान धराशाई हो गये जबकि तार खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। शुक्रवार को देर शाम आयी आंधी पानी के दौरान जिले के सिगरामऊ थाना क्षेत्र के परऊपट्टी कथौरा गांव निवासी 19 अफरोज छत पर चला गया और गेहूं समेटने लगा तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। इसी प्रकार सरपतहां थाना क्षेत्र के जग निवास की 15 वर्षीया पुत्री प्रीति व लक्ष्मी शंकर का 11 वर्षीय पुत्र अंकित आंधी के समय बगीचे में आम बीनने चले गये तभी आकाशीय बिजली गिर पड़ी इसकी चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों को शाहगंज के पुरूष अस्पताल ले जाया गया जहां प्रीति की उपचार के दौरान मौत हो गयी।






पुराने तालाबों का मनरेगा से होगा जीर्णोद्धार


जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्टेªट सभागार में ‘जल बचाओ समिति‘ की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री जल बचाओ अभियान‘ योजना के अन्तर्गत 30 अप्रैल  तक तालाबो, पोखरों, एवं अन्य प्राकृतिक जलश्रोतों की सूची बनाना तथा सीमा का चिन्हांकन लेखपाल एवं सेके्रटरी द्वारा किया जायेगा। 15 मई तक नामित अधिशासी अभियंता के निर्देशन में प्राक्लन की तैयारी एवं स्वीकृति तथा 31 मई तक कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। 30 जून तक कार्य को पूर्ण कराना, वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की तैयारी, 15 जुलाई तक वृक्षारोपण हेतु पौधों की आवश्यकता का आकलन एवं उपलब्धता , 31 अगस्त  तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी रामभजन सोनकर ,सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करके ग्रामपंचायत स्तर पर लेखपाल एवं सेके्रटरी की एक संयुक्त समिति गठित करके सूची बनाकर खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेगे। सभी संबंधित अधिकारी द्वारा अभियान के अन्तर्गत कार्यों की प्रगति एवं रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ प्रत्येक माह के 24 तारीख को जिला विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र को उपलब्ध करायेगे। प्रथम चरण में मौके पर उपलब्ध तालाबों में जलभराव हेतु तालाबों के इन्लेट्स को पुर्नस्थापित करने की कार्यवाही उप जिलाधिकारी से समन्वय करके मनरेगा से कराया जायेगा। पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार मनरेगा के अन्तर्गत खुदाई कराकरके कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को लघु सीमांत कृषकों के खेतों की मेड़बन्दी एवं समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक ब्लाक में एक आदर्श तालाब बनाया जायेगा। राजस्व ग्रामवार , गाटावार सूची तैयार कराकर मनरेगा के अन्र्तगत मास्टर रोल जनरेट करके कार्य करायें। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को पशुपालन योजना में कम से कम 400 फार्म भरवाकर बैंक से लोन दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मार्च में अच्छे कार्य किया है इसी प्रकार पशुपालन एवं जल ही जीवन योजना के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसकी गहन समीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में की जायेगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, सीएमओ डा0 दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम एमआई अंसारी, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह,  लघु सिचाई  विजय कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर शिव सिंह सहित अन्य उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।