जौनपुर- जनपद के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के लगभग डेढ़ साल पहले बनकर तैयार उकनी पावर हाउस की टे¨स्टग मई में होगी। खंभा तार नहीं लग पाने के कारण टेस्टिंग नहीं हो सकी थी लेकिन अब खंभा-तार लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ तीन खंभे का तार खींचना बाकी है। जिसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
दिसंबर 2010 में 12.58 करोड़ की लागत से आरंभ हुए 132केवीए उकनी पावर हाउस निर्माण में कई बार गतिरोध आया। एक साल निर्माण अवधि निर्धारित की गई लेकिन तीन साल पूरा होने के बाद भी निर्माण एक चौथाई पूरा नहीं हुआ। कार्यदायी संस्था आइसीएसए हैदराबाद को हटाकर निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी केपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई। उसने जनवरी 2013 से अधूरा निर्माण पुन: आरंभ किया एवं अक्टूबर 2013 में काम पूरा कर दिया। लेकिन उकनी से इफको फूलपुर के बीच खंभा लगाने का काम न पूरा होने के कारण पावर हाउस तक बिजली पहुंचाने का काम नहीं पूरा हो सका। जिससे पावर हाउस की टे¨स्टग नहीं हो सकी। पावर हाउस तक बिजली पहुंचाने के लिए कुल 117 खंभे लगाए जा चुके हैं। तीन खंभों पर तार लगाना बाकी है जो एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यदायी संस्था केपीएम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर संजय कुमार जैन ने बताया कि पावर हाउस बनकर टे¨स्टग के लिए तैयार है। ज्यों ही बिजली मिली तुरंत टे¨स्टग किया जाएगा।