health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

बारातियों से भरी बोलेरो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत


गाजीपुर. जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनार खड़े टक्कर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों का मऊ जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसा कासिमाबाद के बड़ौरा कस्बे के पास हुआ।
खबरों के अनुसार सभी मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिर्जापुर से बोलेरो में सवार होकर कासिमाबाद बारात में शामिल होने आए थे। लौटते वक्‍त उनकी बोलेरो बड़ौरा कताई मिल के पास खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में 20 वर्षीय आकाश विक्रम सिंह, 23 वर्षीय रामयश यादव और 22 वर्षीय मुकेश राजभर की मौत हो गई। राहुल और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद और थानाध्‍यक्ष कासिमाबाद ने घायलों को मऊ के अस्पताल में भेजा। मृतकों के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

देश के सम्मान में अतिशय वृद्धि: सुरेन्द्र बहादुर


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा है कि कालेधन का पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन हुआ और कालाधन विदेश से वापस लाने में तेजी से काम हो रहा है। रविवार को मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर में कार्य कर्ताओं को समबेधित करते हुए उन्होने कहा कि मोदी के एक वर्ष के शासनकाल में  अनेक जनप्रिय व राष्ट्र के विकास को गति देने वाली योजनाओं का शुभांरभ हुआ। विश्व में भारत के सम्मान में अतिशय वृद्धि हुई। पड़ोसी देशों से सम्बन्ध ठीक हुए और आपस में व्यापार व सहयोग के अवसवर बढ़े है। भाजपा नेता ने कहा कि सामान्य जनचर्चा की सरकार से लोगों की अपेक्षायें बढ़ती जा रही है। विरोधी दलों के नेता मनमानी बयान दे रहे है। लेकिन उनके अन्र्तमन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश विदेश में भारत की नयी सोच आधारित क्षवि निर्मित कर दी है। आज देश के लोग जातीयता तथा क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर सोचने और मतदान करने की आवश्यकता समाज के बढ़े वर्ग के लोग स्वीकार कर रहे है। उन्होने बताया कि भाजपा आज विश्व में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में राष्ट्रीय राजनीति की मुख्य धारा का केन्द्र बन गया है। भाजपा के 10 करोड़ सदस्य बन चुके है। भाजपा श्रम प्रकोष्ठ किसान, मजदूर, रिक्शा चालक, तथा मेहनतकश व्यक्तियों  का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश जायसवाल, श्रीनारायण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द सिंह, मेनका सिंह, दया शंकर पाइक, सन्तांेष त्रिपाठी, अशोक कुमा मौर्य आदि मौजूद रहे।

चयन आयोग की परीक्षा 28 केन्द्रों पर हुई


जौनपुर । उ0प्र0 अधीनस्त सेवा चयन आयोग गोमती नगर लखनऊ द्वारा कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन परीक्षा रविवार को जनपद मे 28 परीक्षा केन्द्र पर शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या मंे छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया।  सवेरे से ही परीक्षा में भाग लेने वाले केन्द्रों तक पहुंचने के लिए लोगों से जानकारी लेते रहे। इस परीक्षा में 28 सहायक पर्यवेक्षक , स्टैटिक मजिस्टेªट तथा सहायक पर्यवेक्षक  व 10 सेक्टर मजिस्टेªट लगाये गये थ। साथ ही 6 सहायक पर्यवेक्षक  स्टैटिक मजिस्टेªट तथा 6 सहायक पर्यवेक्षक  रिजर्व लगाये गये थे। आयोग के पर्यवेक्षक भी चक्रमण कर परीक्षा की सुचिता का अवलोकन कर रहे थे। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी केन्द्रों पर पहुंच रहे थे। परीक्षार्थियों को पेयजन एवं गर्मी का सामना करना पड़ा।

युवा संचार माध्यमों के मकड़जाल में


जौनपुर। आज संचार क्रान्ति के प्रसार की वजह से जहां मानव जीवन की व्यस्तता में मी आयी है वहीं युवा पीढ़ी इसके जाल में उलझती जा रही है। युवा वर्ग मोबाइल और इण्टरनेट के मकड़जाल में फंसकर अपना अमूल्य समय और भविष्य बर्बाद कर रहा है। इससे अभिभावकों की चिन्ता बढ़ गयी है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियां अत्याधुनिक उत्पाद प्रस्तुत कर युवाओं को खरीदने के लिए आकर्षित कर रही है। विभिन्न संचार निगम की कम्पनियां काल दरों को सस्ती करके अपने से हमेशा चिपके रहने के लिए युवाओं को विवश कर रही हैं। जिसकी वजह से राष्ट्र के कर्णधार अपने भविष्य निर्माण के बजाय तमाम निरर्थक बातों में अपना अमूल्य समय और धन बर्बाद कर रहे हैं। इसके साथ ही पढ़ाई और काम काज में भी व्यवधान पैदा हो रहा है। स्कूल, कालेज, बस, ट्रेन अथवा पैदल सफर हो युवा पीढ़ी के कानों में मोबाइल चिपका रहता है। युवा पीढ़ी मोबाइल से घण्टों न जाने कहां और किससे बात में मशगूल देखे जाते हैं। इनमें सार्थक कम और बेकार की बातें अधिक होती हैं। इनमें पढ़ाई, व्यापारिक व जरूरी बातों के बजाय प्रेम मोहब्बत की बातें अधिक सुनने को मिलती हैं। जिसके लिए भविष्य के निर्माण के लिए तत्पर युव युवकतियां भ्रमित होकर अपने अभिभावकों के सपने को चकनापचूर धन के दुरूपयोग कर रहे हैं। जिनके कन्धों पर राष्ट्र का भविष्य है वे अपने भविष्य को भी नहीं संवार पा रहे हैं। प्रेम प्रपन्च की बातों में उलझे रहने के कारण युवा मानसिक असन्तुलता महसूस कर रहे है। जिससे वे नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं और हर तरह से इनका भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा है। दिशाहीन हो रहे इन युवा पीढ़ी को देखकार बुद्धिजीवी चिन्तित हैं। अभिभावकों की समझा में नहीं आ रहा है कि वे कैसे इन्हे उज्जल भविष्य की ओर अग्रसर करें।

निष्पक्षता आवश्यक है पत्रकारिता में : मालवीय


जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता आज बड़ी ताकत के रूप में स्थापित हो गयी है। इसे दबाया नहीं जा सकता। इसकी उपयोगिता ओर महत्ता कभी कम नहीं होगी लेकिन निष्पक्षता नितान्त आवश्यक है। उक्त विचार पूर्व जनपद न्यायाधीश एसके मालवीय ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्रम जीवी यूनियन द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए व्यक्त किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया। वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय ने विषय प्रवर्तन करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर वर्तमान चुनौतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। सम्पादक कैलाश नाथ ने पत्रकारिता में नैतिकता की आवश्यकता पर बल दिया। नैतिकता के राह में आने वाली चुनौतियां स्वीकार करनी पड़ेगी। विशिष्ठ अतिथि डा0 रजमणि मिश्र विधि विभागाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। डा0मनोज मिश्र विभागाध्यक्ष पत्रकारिता ने इण्टरनेट पत्रकारिता और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रवाह पर विस्तार से चर्चा किया। समारोह को अनिल पाण्डेय, साजिद हमीद, कुंवर यशवन्त सिंह, डा0 दिलीप सिंह, संजय उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। देहदान के लिए दीपक चिटकारिया को संगठन की ओर से मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, यशवन्त गुप्ता, प्रियेश मिश्र, सुधाकर शुक्ला, अजीत सोनी, सन्तोष सोन्थालिया, कैलाश नाथ मिश्र, प्रेम प्रकाश मिश्र, चन्द्रमणि पाण्डेय, सन्तोष श्रीवास्तव,जाफर अहसन जाफरी, अनुज विक्रम सिंह, अनिल विश्वकर्मा, विनय शुक्ला, शैलेन्द्र यादव, प्रेम यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, डा0 दिनेश चन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।


                                                              
                                                                     

मुन्ना बजरंगी चुनाव के लड़े जाने पर सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि अभी पार्टी ने किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नही की है

जौनपुर-आज अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने जौनपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री द्वारा लागु किसी भी योजना को सफल बनाने के लिए सपा सरकार से कोई भी उम्मीद नही लगायी जा सकती इसी लिए एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आदर्श ग्राम का जो विकास होना चाहिए था वो नही हो सका अनुप्रिया पटेल ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने एक मह्त्वकांक्षी योजना आदर्श ग्राम के रूप में चलायी है जिसे पूरा करने के लिए हम सभी सांसद लगे हुए है उन्होंने मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाकि ये केंद्र की एन डी ए सरकार के एक साल पुरे होने पर अभी तक किसी भी प्रकार के घोटाले या भ्रस्टाचार के मामले सामने नही आये है , अनुप्रिया पटेल ने अपना दल में माँ बेटी के बीच चल रही वर्चस्व की जंग पर कहाकि अपना दल को सबको साथ ले कर चलने आता है ,माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी द्वारा 2017 के विधान सभा चुनाव में एक बार फिर अपना दल से चुनाव लड़ने की बात कहे जाने पर सांसद अनुप्रिया ने कहाकि अभी पार्टी ने किसी उमीदवार के नाम की घोषणा नही की है बतादे की अपनी माँ की तेरहवी में शामिल होने पे रोल पर अपने घर पहुचे मुन्ना बजरंगी ने मीडिया से एक बार फिर 2012 की तरह ही 2017 में दुबारा अपना दल से चुनाव लड़ने की बात कही थी।  

उपायुक्त उद्योग के खिलाफ शासन को पत्र


जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु, सीडा उद्योग बन्धु, व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग एचपी सिंह ने बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत किया। पिछली बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि करायी गयी। औद्योगिक आस्थान सिद्धीकपुर में स्वत्रंत फीडर के स्थापना के लिए डीपीआर की पत्रावली के साथ आज ही प्रस्तुत करने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया। केराकत हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प तथा बडे़री मडियाहूॅ के पेट्रोल पम्प के लूट के प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने बताया कि सुलह-समझौता हो गया है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरडब्लू पौल ने बताया कि सिधवन भदोही जिले में पड़ता है। प्रकरण के बारे में उपायुक्त उद्योग द्वारा समुचित उत्तर न देने एवं बैंक द्वारा उद्यमी के प्रकरण के काफी समय से निस्तारित न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा उपायुक्त का वेतन रोकते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उद्यमियों द्वारा सिद्दीकपुर का निरीक्षण करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया। जगदीश पट्टी में सड़क पर मिट्टी होने के कारण आवागमन में परेशानी के प्रकरण पर उपायुक्त उद्योग को जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्पर्क कर मिट्टी हटवाने का निर्देश दिया। जौनपुर मीरजापुर मार्ग पर रामपुर बाजार में खराब सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रामभंजन सोनकर, नगर मजिस्टेªट धर्मेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एके मिश्र, आर डब्लू पौल,  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ल, सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे, जिला अग्निशमन अधिकारी केके ओझा, मुख्य प्रबन्धक स्टेट बैंक श्यामधर दुवे, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद, अरविन्द सिंह उद्यमीगण  भी उपस्थित रहे। 

गर्मी के चलते जीना मुहाल


जौनपुर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिन और रात में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। घरों से निकलने वाले लोग अपने तन-बदन को पूरी तरह से ढककर निकल रहे हैं। गर्मी के चलते सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है। बाजारों में ठंडे पेय पदाथों की बिक्री तेज हो गई है। वहीं तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। लोग भीषण गर्मी से घर व बाहर दोनों जगह तप रहे है। सूर्य की किरणों से घर तप रहा है तो बाहर गर्मी असहनीय हो चली है। सुबह आठ बजे से गर्मी अपनी रौ में रहती है। दुकान और दुकान तपने लगता है सड़के तवे के समान जलने लगती है। वहीं भीषण गर्मी पड़ने से बाजार में गन्ने का जूस, आम का रस, आम का पन्ना व अन्य ठंडे पेय पदार्थ की बिक्री तेज हो गई है। गर्मी और उमस के चलते चिकित्सालयों में मरीजों की दिन पर दिन संख्या भी बढ़ गई है। बसे अधिक पेट के मरीज भर्ती हो रहे है।

गरीब वर्ग मंहगाई की मार से बेहाल


जौनपुर। गृहस्थी चलाने में आड़े रही मंहगाई के कदम पीछे नहीं हो रहे है। दाल, खाद्य तेल और पेट्रोलियम पदार्थो की मंहगाई ने गरीबों के लिए दुश्वारियां पैदा करना शुरू कर दिया है। कम आय वाले लोग रूपया भरकर बाजार जाते हैं और थैला भर भी सामान नहीं पाते है। सबसे अधिक हालत किसानों की है। जरूरी चीजों के दामों में हा रही बढ़ोत्तरी के पीछे व्यवसाइयों के अवैध भण्डारण की कलई खोल रही है। जिसके बारे में सरकार निष्क्रिय है। जनता कंगाल और व्यापारी मालामाल हो रहे है। जिन्सो में बढ़ी मंहगाई ने जो दंश मारा है जिससे मध्यम व गरीब वर्ग बेहाल हो गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य में अधिक खर्च हो रहा है। मामूली स्कूलों में भी बच्चों का पढ़ाने में हजारों रूपये का खर्च आ रहा है। यदि छोटी बीमारी है तब भी उनकी जेब ढीली हो जाती है। गरीबों का पेट भरना ही मुश्किल साबित हो रहा है। आधुनिक युग में मोबाइल रखना भी जरूरी है उसका भी खर्च अलग से करना पड़ता है।

अधिवक्ता की हत्या में दम्पत्ति को उम्रकैद


जौनपुर। वाराणसी के सेण्ट्रल बार एशोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय की हत्या व उनके पुत्र अभिषेक पाण्डेय निवासी चित्तूपुर थाना सिंगरा जनपद वाराणसी पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों राजेश राय व उनकी पत्नी को जौनपुर के जिला जज लुकमानुल हक ने आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा शनिवार को सुनायी है। अभियोजन पक्ष के अनुसार प्लाटिग के रूपये के लेन देन के कारण बीते 11/12/2010 को रात आठ बजे अधिवक्ता ओम प्रकाश पाण्डेय व उनके पुत्र अभिषेक पाण्डेय पड़ोसी आरोपियों ने लाठी डण्डे से हमला किया था। इस मामले में जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस और गवाहों के बयान तथा पत्रावलियों के अवलोकन करने के उपरान्त आरोपी राजेश राय तथा उसकी पत्नी को दोषी पाते हुए दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुलाई। इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो जाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी से हत्याकाण्ड की पत्रावली जौनपुर दीवानी न्यायालय भेजा गया था।

डिजिटल युग मे संघर्षरत है हिन्दी पत्रकारिता-पारस नाथ यादव

कपिल देव मौर्य   
जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनो एवं मीडिया के लोगो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री  पारस नाथ यादव ने कहा कि आज डिजिटल युग हिन्दी पत्रकारिता को खासा संघर्ष करना पड़ रहा है।हमारी हिन्दी को तो जगत गुरू का दर्जा मिलना चाहिए लेकिन वर्तमान युग मे डिजिटल के चलते हिन्दी को अपना हक पाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमे अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बनाये रखने के लिए हिन्दी बहुत जरूरी है लेकिन तेज गति से चलने के लिए डिजिटल की भी आवश्यकता है।कई भाषायें हिन्दी को कमजोर करने मे लगी हुई है। 
   इसके बाद भी हिन्दी आज ऊचाइयों की बुलन्दी पर है। हिन्दी पत्रकारिता के अवसर पर सभी पत्रकारो को हर्दिक शुभ कामना ज्ञापित करते हुए मंत्री ने कहा कि  आज से 190 सालो पूर्व उप्र के कानपुर से कोलकता जाकर हिन्दी अखबार छापने वाले पं0 जुगल किशोर शुक्ल को नमन करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के शासन काल में हिन्दी अखबार जो अलख शुक्ल जी ने जगाया आज वह पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रही है। हिन्दी पत्रकारो से यही अपील हे कि वह अपनी लेखनी के माध्यम से इसकी गरिमा को बनाये रखे ताकि हिन्दी अपनी बुलन्दी को आसानी से प्राप्त कर सके ।
     कार्यक्रम में डिजिटल युग मे हिन्दी पत्रकारिता बिषय पर चर्चा करते हुए डा0 आर0एन0 त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल युग मे हिन्दी पत्रकारिता के समक्ष बाधाये तो तमाम है। लेकिन उतंड मारतंड के प्रकाशन से लेकर अब तक हिन्दी पत्रकारिता एक बड़ज्ञ एवं अलग मुकाम हासिल कर चुकी है। उन्होने पत्रकारो को पीत पत्रकारिता से दुर रहने की सलाह दिया। डा0 मनोज मिश्र ने निर्धारित बिषय पर अपना ब्याख्यान देते हुए डिजिटल पर खबारो की बिश्वसनियता पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस पर प्रकाशित खबरो की जबाब दारी लेने को कोई तैयार नही है।जबकि प्रिन्ट मीडिया मे यह संकट नही है। डिजिटल पर ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी नही है। इन्होने कहा कि डिजिटल गत 20 वर्षो पूर्व कमरे मे की पैड पर थी आज पाकेट में है महज 5 वर्षो बाद यह की रिंग में पहुंच जायेगी लेकिन फिर भी र्पिन्ट मीडिया से पीछे ही रहेगी। डा0 पीसी विश्वकर्मा ने हिन्दी पत्रकारिता मे अंग्रेजी को रेाड़ा बताते हुए कहा कि इसी के चलते हिन्दी आज तक राष्ट भाषा नही बन सकी है बल्कि राज्य भाषा बन कर रह गयी है। इस अवसर पर संकल्प लेने की जरूरत है कि इसे राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने के लिए सभी लाग मिल कर संघर्ष करे ।
    इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने अतिथियो का स्वागत करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के शुरूवात एवं हिन्दी समाचार पत्र उतंड मारतंड से लेकर अबतक के समाचार पत्रो व पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। 
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव को संघ के बरिष्ट पदाधिकारी कपिल देव मौर्य व लोलारक दूबे के द्वारा स्मिृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद को पत्रकार शशिमोहन सिह एव राज कुमार सिह व अखिलेश अकेला के द्वारा स्मिृति चिन्ह प्रदान कियागया। 
इस अवसर पर  दिवानी बार के अध्यक्ष सतेन्द्र सिह मंत्री जय प्रकाश सिह ब्यापार मंडल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिह  इन्दू  बशिष्ट नरायन सिह  कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव पत्रकार गण शम्भू नाथ सिह , मनोज वत्स, रत्नाकर सिह , अब्दुल हक अंसारी , केदार नाथ सिह ,अर्जुन शर्मा , कुंवर दीपक सिह , योगेश श्रीवास्तव ,आशीष , विरेन्द्र पान्डेय आदि भारी संख्या मे प्रबुद्ध जन एवं पत्रकार गण उपस्थित रहें।  कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डा0 मधुकर तिवारी ने किया।

सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाये जा रहा है विशेष अभियान

जौनपुर - सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में दिनांक 1.6.2015 को तहसील सदर जौनपुर के ग्राम रामदासपुर, पिपरिया खुर्द, कोठिलापुर, अहियापुर, मखदूम शाह बडे, आराजी डीहजहनिया, दोनई, गोपालापुर में एवं तहसील मड़ियाहूॅ के ग्राम शिवपुर, धर्मापुर, रामपुर, करनपट़टी, छतौली, पसियाहीखुर्द ,बटौवा मगरमू, निगोह, वरियारपुर, धनीपुर, आराजी बरसठी, बरसठी ,चतुर्भुजपुर, लोरिका ,गदनपुर ,तिलंगा ,आदीपुर,फतुहीखुर्द,नकछेदपुर ,बुजुर्गा में एवं तहसील मछलीशहर के ग्राम सहिजदपुर  सर्वेमउ  घिसुआ खुर्द  गुआवा  अहमदपुर कैथौली  कटका  डीहगडवार  कोटवा  जमालपटटी   छिमिया  गददोपुर  नसीरुददीनपुर  याकूबपुर  डेवढियाता0घघरिया  सरायघाटम  ताजुददीनपुर  चौकीखुर्द में एवं तहसील बदलापुर के ग्राम रामपुरघुसकुरी, बरहूपुर, बहोरिकपुर, असरोपुर, मानापुर, कछौरा, अनुसार, घाघरपारा, बदलपट्टी, नकहरा भीलमदेव, बहुर, सागोडीह, तुलापुर, बेसहूपुर में एवं तहसील शाहगंज के ग्राम काजीशाहपुर, रामरायपुर, मलूकपुर, अमावांखुर्द, खेतापुर, सुईथाकलां, गैरवाह, दनापुर, नरवारी, छताईकलां, सहावें, भटपुरवा, सफीपुर, जमीनबूदी, मवई, बूढापुर, कयार में तथा तहसील केराकत के ग्राम काजीशाहपुर, रामरायपुर, मलूकपुर, अमावांखुर्द, खेतापुर, सुईथाकलां, गैरवाह, दनापुर, नरवारी, छताईकलां, सहावें, भटपुरवा, सफीपुर, जमीनबूदी, मवई, बूढापुर, कयार में सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा।

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा,प्रेम प्रपंच का मामला बताती है पुलिस

जौनपुर - जनपद की मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गत दिवस हत्या कर कुए में फेंकी गयी विवाहिता पूजा सिह की लाश के मामले में उसके पति को ही आरोपी ठहराया। 
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तो की तलाश कर रही है। ज्ञात  हो की थाना क्षेत्र सकरदान के ग्रामप्रधान राघवेन्द्र सिह ने पुलिस को तहरीर दी की उसके बगीचे में स्थित कुए में अज्ञात महिला का शव दिखाई पड़ रहा है ,जिसे गांव महिलाओ ने भी पूजा करते समय देखा ,इस सुचना पर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कुए से निकलवाया , तो पाया गया की हत्यारों ने मृतका के शरीर में पत्थर की चकरी को नायलान से बांधकर कुए में डाला गया था ,पुलिस ने इसकी शिनाख्त पूजा सिह पत्नी भानु सिह गांव सकरादान थाना मुगराबादशपुर जौनपुर के रूप में की इसकी पुष्टि उसके भाई विश्वजीत सिह ने भी की।  पुलिस के अनुसार मृतका पूजा सिह के पति का सम्बन्ध उसके भाभी से था, जिसके चलते अवैध सम्बन्धो को बरकार करने की नियत से मृतका की हत्या कर रास्ते  से हटा दिया गया ,जबकि हत्यारोपी पति ने भानु प्रताप ने अपने ऊपर आरोपों को ख़ारिज करते हुए पत्नी को विक्षिप्त बताया है और उसे इस मामले में फर्जी फसाया गया है और उसकी भाभी वर्तमान में अपने बच्चो को शिक्षा वाराणसी में प्रवास कर रही है। इस मामले में पत्रकारों ने पुलिस कप्तान भारत सिह से जानना चाहा कि पुलिस की विज्ञप्ति सही मानी जाए या हत्यारोपी पति का बयान जिसपर पुलिस कप्तान ने कहा की हर अपराधी अपराध करने के बाद अपने को निर्दोष बताता है फिलहाल पुलिस की जांच में मृतका का पति दोषी पाया गया है इसके बावजूद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तो की पुलिस सरगर्मी  तलाश कर रही है। 

दुल्हन बारात लेकर पहुंची अस्पताल,दूल्हा व्हीलचेयर बैठ लिया सात फेरे


वाराणसी- आज चंदौली जनपद से लाल जोड़े में सजी-धजी एक दुल्हन बारात लेकर बिहार के कैमूर से एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची। जहाँ सबकी नजरे दुल्हन पर थम गईं। जहाँ लोग यह जानने को लेकर उत्सुक थे की दुल्हन बारात अस्पताल में क्यों आई है। कुछ ही समय बाद आनन - फानन में अस्पताल में ही विवाह का मंडप बनाया गया । इसके बाद सादगी के साथ अस्‍पताल में भर्ती दूल्हे ने दुल्हन के साथ व्हीलचेयर पर बैठ कर सात फेरे लिए। जहाँ दोनों पक्षों के लोगों ने वर-वधू को सुखीमाय  जीवन जीने का आशीर्वचन  दिया।
बता दें की बारात लेकर अस्पताल पहुंचने वाली दुल्हन का नाम ऋतु है। उसकी शादी कैमूर के रहने वाले चंदन कुमार से तय हुई थी। 28 मई यानि, गुरुवार को ऋतु के घर बारात आनी थी, लेकिन इसके पहले ही 18 मई को चंदन के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और उसे डाफी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गंभीर बीमारी की वजह से डॉक्टरों ने तुरंत चंदन का ऑपरेशन किया और उसे एक महीने तक आराम करने की नसीहत दी थी, इस अजीबोगरीब तरीके से संपन्न हुई शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चाये व्याप्त है  । 

मौत का दावत दे रहा लटकता विद्युत तार



प्रतापगढ़। बिजली विभाग की उदासीनता व लापरवाही के चलते जमीन से छू रहे विद्युत तार में मौत लटक रही है। आने जाने वाले लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तार न कसा गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। लालगंज विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नया पुरवा के समीप पिपरीपुर मोड़ विद्युतीकरण के लिए गया तार ढीला होने के कारण जमीन को छू रहा है। आने जाने वाले राहगीर भयभीत नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा मेन लाइन का तार व जर्जर पोल बदलते समय गांव की लाइन को ढीला करके छोड़ दिया गया था। अब मामूली हवा चलने पर भी चिंगारी निकलने लगती है। ग्रामीणों ने विभाग से कई बार इसकी शिकायत की। पर वहां तार न कसा गया न ही बदला जा सका। अवर अभियंता पवन सिंह का कहना है कि बगैर खम्भा लगे तार ऊंचा नही हो सकेगा। तार कसवाया गया था पुनः ढीला हो गया अधिक कसने पर ऊपर से गए हाईटेंशन विद्युत तार से छूने की आशंका है।


हिन्दी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास गोष्ठी में हुई चर्चा


प्रतापगढ़। सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर जय नारायण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दी पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा हुई। जय नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वक्ताओं ने हिन्दी पत्रकारिता को ही ऐसा माध्यम माना की जो जनमानस के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। राम सेवक तिवारी ने कहा कि हमें ऐसी सामग्री परोसना चाहिए, जिसे हम बच्चों के साथ बैठकर पढ़ सकें। मत्स्येन्द्र प्रभाकर ने कहा कि हम हिन्दी पत्रकारिता के माध्यम से किसी की बुराई पर ध्यान न देकर जनमानस के कल्याण के लिए कार्य करें। अन्त में कार्यक्रम के आयोजन ओम प्रकाश पाण्डेय ने भारतीय पत्रकारिता एवं हिन्दी पत्रकारिता पर अपना योगदान करने वाले राजा राम मोहन राय, जारा शिव प्रसाद ‘सितारे हिन्द’ दुर्गा प्रसाद मिश्र, अमृत लाल चक्रवर्ती, विष्णु पराडकर, लक्ष्मी नारायण गर्दे, देवकीनन्दन खत्री, महावीर प्रसाद द्विवेदी, गणेश शंकर विद्यार्थी, लोकमान्य तिलक, महात्मा गांधी, महामदन मोहन मालवीय एवं राजा रामपाल ंिसंह  को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। उक्त अवसर पर पत्रकार डा. मत्स्येन्द्रप्रभाकर ,कृष्णानन्द तिवारी, राजन शुक्ला, सुनील सिंह, एवं छायाकर सर्वेश शर्मा का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय नारायण सिंह एवं ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा अंगवस्त्रम, श्रीफल एंव माला भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैलेन्द्र मिश्र, जगत बहादुर सिंह, भानु प्रताप त्रिपाठी मराल, चिन्तामणि पाण्डेय, रामसेवक तिवारी, राधेकृष्ण त्रिपाठी, संतोष दूबे, कृष्ण नारायण तिवारी, संतोष भगवन, डा. विवेक पाण्डेय, चन्द्रचूर्ण, अमित सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कविवर श्याम ने किया।

जौनपुर पत्रकार संघ 30 मई को मनायेगा हिन्दी पत्रकारिता दिवस


काबीना मंत्री पारसनाथ यादव कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि 
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा कल 30 मई को प्रातः 11 बजे हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी का विषय डिजिटल युग में हिन्दी पत्रकारिता है। यह कार्यक्रम पत्रकार भवन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव है अध्यक्षता राज्यपाल माता प्रसाद करेंगे। इस अवसर पर संगोष्ठी के विषय प्रवर्तन के लिए विशिष्ट वक्ता के रुप में समाजशास्त्री डा. आर0 एन0 त्रिपाठी विधिवेत्ता एवं साहित्यकार डा. पी0 सी0 विश्वकर्मा एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र मौजूद होंगे। यह जानकारी पत्रकार संघ के महामंत्री डा0 मधुकर तिवारी ने दी।
संगोष्ठी की तैयारियों के सम्बन्ध में आज संघ की बैठक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगोष्ठी की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिलदेव मौर्य, लोलारक दूबे, राजकुमार सिंह, शम्भू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय वीरेन्द्र पाण्डेय, राजेश मौर्य मौजूद थे।  

दो की मौत, आधा दर्जन घायल, मौके पर पुलिस तैनात


प्रतापगढ़। आपसी कहासुनी में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा व फरसे चले। जिसमें दो पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, एक पक्ष से दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही, और घटना के मद्देनजर गांव में दहशत का महौल रहा, जिससे पुलिस बल तैनात कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर में युवकों के बीच हुई कहासुनी के दौरान परिवार के बडे़ लोग भी विवाद में शामिल हो गए, और दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे व धारदार हथियार से मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष प्यारे लाल 55 व उसके पुत्र विक्रम 25 की मौत हो गई, और विकास, ओंकार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उक्त घटना में दूसरे पक्ष से अजय, सुनील सिंह, भगवान बक्स, विराज, विक्रम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के मद्देनजर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी रही, और बढ़ते बवाल को देखते हुए गांव मंे भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बेल्हा देवी के घाटो पर जले आस्था के दीप


प्रतापगढ़। एक-दो नही आस्था व भक्ति के हजारों दीपक एक साथ जले तो प्रकाश हर कोने में फैल गया। सईं की लहरों पर भी जैसे दीपमाला सज गई। अवसर था गुरूवार की सायं को शहर के मां बेल्हा देवी धाम में आयोजित गंगा दशहरा महोत्सव का। विद्युत झालरों व फूलों से सजा मां का आंगन अपने भक्तों को पाकर फूला नहीं समा रहा था। धूप भले ही अपने तेवर में थी, लेकिन शाम चार बजे के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमडना शुरू हो गई। सायं छह बजे महिलाओं ने दीप से दीप जलाने शुरू किए तो देखते ही देखते हर ओर का दृश्य अलौकिक हो गया। मंदिर के गुंबद तक लहराती झालरें, तट पर दीप व गंगा सईं की आरती, ये सब एक साथ देखकर लगा किसारे देवी देवता धाम में उतर आए है। व्यवस्था प्रभारी राजा पंडा ने भक्तों को बताया कि गंगा दशहरा महान भारतीय पर्व है। संयोजक रोशन लाल ऊमरवैश्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन, श्रद्धालुओं के सहयोग से ही यह महोत्सव भव्यता को पा सका। 11551 दीपों को जलाकर मां सई गंगा की महाआरती करके लोगों ने मां से सुख-समृद्धि का अशीर्वाद मांगा। तमाम भक्त घर से दीपक लाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोती सिंह, प्रभारी डीएम सीडीओ मनीष वर्मा, एसपी बलिकरन सिंह यादव, एसडीएम सदर जेपी मिश्रा, शैलेन्द्र नाथ, श्रीकिशोरअग्रवाल, राकेश सिह , धर्मवीर सिंह, शिव कुमार, प्रदीप शुक्ला, आशीष पाठक, अंशुमान सिंह, विनोद कुमार सिंह, आशीष सिंह, मीनू पंडा, हरी खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल आदि ने सहभागिता की। इस मौके पर सईं को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया।

जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्टेªट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस वर्ष शव-ए-बारात का पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार 2/3 जून 2015 को मनाया जाना सम्भवित है। उक्त त्योहार शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से यह बैठक की गयी जिसमें पूर्व संासद कमला प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक हाजी अफजाल, कलेक्टेªट बार अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, दीवानी बार के महामंत्री कमरेड़ जय प्रकाश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, डा0 सकिल अहमद, शाही ईदगाह कमेटी के जनरल सेकेटरी जाफर हसन जाफरी आदि ने विद्युत, पेयजल, सफाई, सड़क मरम्मत, नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा, सुरक्षा आदि के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। सम्मानित सदस्यों ने जौनपुर के गंगाजमुनी संस्कृति के सदैव एकता बनाये रखने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी द्वारा कराये जा रहे नगर के सौन्दर्रीकरण कार्य की प्रशंसा भी किया। सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक निरन्तर विद्युत आपूर्ति की मॉग किया। पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यो को आस्वस्थ किया कि इस बार बेहतर पुलिस व्यवस्था की जायेंगी। सादे कपड़े में महिला एवं पुलिस तैनात किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर क्षेत्र मंे 3 सवारी बैठाकर नसे की हालत में कोई वाहन न चलाये। आप सब बड़े बुजुर्गाे के सहयोग से तथा प्रशासन की तर्त्पता से यह त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराया जायेंगा। अपराधियों एवं आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेंगी। आप सब को किसी भी छोटी/बड़ी घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराये। अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी दो दिन के भीतर थानों पर शान्ति समिति की बैठक अवश्य करले। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव को त्यौहार के दिन एम्बुलेन्श मय चिकित्सको के साथ तैनात रखेगे तथा कोई भी चिकित्सक अवकाश पर नही रहेेंगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को जिले में साफ-सफाई करावाने का निर्देश दिया। सभी नगर अधिकारियों को भी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हरी सिंह, रामभंजन सोनकर, अपर पुलिस अधीक्षक द्वव रामजी सिंह यादव, रामस्वरूप, नगर मजिस्टेªट धमंेन्द्र सिंह, अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह,आर0डब्लू पौल, जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दुबे, अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर आर0के0पटेल सहित अन्य उपजिलाधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहें।      

स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा


जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव द्वारा पोस्टर, पम्पलेट आदि से जिले के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कराया जायें। तकनीकि सहायक का वेतन अप्रैल का भुगतान करने के साथ ही 14 अस्पतालों के पैनल के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रसाशकीय कार्य है। अपने स्तर से निर्णय ले। बीमा कंम्पनियों को अस्पतालों के भुगतान के बारे मंे आज ही पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमओ डा0 दिनेश कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ एकेसिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकारिता दिवस मनेगा 30 मई को


जौनपुर। उत्तर प्रदेश पत्रकार यूनियन की जिला इकाई की एक बैठक अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में मछली शहर पड़ाव स्थित जिला कार्यालय पर हुई। जिसमें 30 मई को पत्रकारिता दिवस तीन बजे से सामुदायिक भवन में कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में संस्था के सदस्य दीपक चिटकारिया को देहदान के संकल्प के लिए सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सपंन्न कराने की जिम्मेदारी मंत्री संन्तोष सोन्थालिया को सर्व सम्मति से सौपा गया। इस अवसर पर संरक्षक अनिल पाण्डेय, कैलाश नाथ मिश्र, जाफर अहसन जाफरी, अरूण यादव, जय प्रकाश मिश्र, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, यशवन्त गुप्ता, डा0 दिनेश चन्द तिवारी आदि मौजूद रहे।

दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा: संजय


जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुए उसके विकास और समस्याओं का समाधान होने में कठिनाइयां आ रही है। केन्द्र सरकार एक साल के कार्यकाल में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। किसान और आम आदमी को कोई राहत सरकार द्वारा नहीं दिया गया। मंहगाई लगातार बढ़ रही है। जबकि पूंजीपति माला माल हो रहे है। उनके लिए सुविधाओं को दिलाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। उन्होने पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मोदी अपने विदेशों के दौरे पर अरबों रूपया बांट आये है। इसका खुलासा हर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक अभियान चलाकर करेगें। प्रदेश सरकार को आड़े हाथो में लेते हुए संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन गयी है। सपा के मंत्री पण्डित सिंह एक व्यापारी के पुत्र को गालियां देकर धमका रहे है लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहे है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। जनता बिजली की समस्या से जूझ रही है। सड़के खराब और खस्ताहाल है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य बन्द हो


जौनपुर।  प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षको  से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य आर्थिक गनगणना, मतदाता सूची, समाजवादी पेशन आदि का कार्य कराया जा रहा है। जो बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम व मुख्य सचिव के आदेश की अवहेलना है। इस बारे में उच्च न्यायालय ने भी अध्यापकों से गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त रखने का आदेश दिया है लेकिन जिले में इसका पालन नहीं किया जा रहा है और अनावश्यक कार्य कराया जा रहा है। यदि अध्यापकों से गैर शिक्षण कराया जायेगा तो कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश होगें। इस मौके पर राजेश सिंह मुन्ना, जनार्दन सिंह, डा0 आशीष सिंह, संजीव अस्थाना, डा0 सतीश सिंह, प्रदीप गिरी आदि मौजूद रहे।

आधार को मतदाता पहचान पत्र से लिंक करें

जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा आधार कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अपने आधार नम्बर को अपने मतदाता पहचान नम्बर से लिंक करने हेतु शुक्रवार को जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को प्रेरित किया गया कि वे आधार कार्ड बनवायें तथा जिनका आधार कार्ड बन गया है वे अपने मतदाता पहचान-पत्र नम्बर से उसे जोड़े। लोगों को जागरूक करने का क्लबने नायाब तरीका निकाला कि लियो जेपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में हजारों लोग मैच देखने आते हैं, ऐसे में शिविर लगाकर व बार-बार माइक से बोलते हुए लोगों को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अजमेरी मोहल्ला व स्टेशन रोड पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। संस्था अध्यक्ष  मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता सूची परिशोधन एवं प्रमाणिकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रादान करने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम किया जा रहा है।मोबाइल से एसएमएस या बीएलओ को फार्म संलग्नक-क के माध्यम से आधार नम्बर को मतदाता नम्बर से जोड़ा जा सकता है। मोबाइल से एसएमएस द्वारा अपने आधार नम्बर को मतदाता पहचान-पत्र नम्बर से लिंक करने के लिए मोबाइल के मैसेज बाक्स में जायें और टाइप करें  स्पेस दें मतदाता पहचान-पत्र नम्बर टाइप करें स्पेस दें आधार नम्बर टाइप करें तथा 51969 पर भेज दें। आपके मोबाइल पर कन्ंफर्मेशन का मैसेज आ जायेगा। मुख्य अतिथि प्रभाकर त्रिपाठी डाक अधीक्षक ने कहा कि आधार नम्बर को मतदाता पहचान-पत्र से लिंक करने की अत्यन्त सरल प्रक्रिया है, आप स्वयं अपना आधार नम्बर अपने मतदाता पहचान-पत्र नम्बर से लिंक कर सकते हैं। इसलिए आप स्वयं करें तथा दूसरे मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें, इसके लिंक हो जाने से मतदाता बनने में और पारदर्शिता आयेगी तथा जाली वोटों को रोकने में मदद मिलेगी तथा मतदाताओं को अपनी नागरिकता प्रमाणित करने में सुविधा होगी। संयोजक शकील अहमद ने कहा कि संस्था कई अन्य क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करेगी तथा हमारी संस्था के सदस्य प्रतिदिन लोगों को प्रेरित करते रहेंगे कि वो भी आधार कार्ड बनवा लें तथा अपने आधार नम्बर को अपने मतदाता पहचान-पत्र नम्बर से जोडे़। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय अरूण त्रिपाठी, राकेश जायसवाल, महेन्द्रनाथ सेठ, सलमान शेख, राजकेसरी, दिलीप, राकेश, चन्द्रशेखर जायसवाल, पंकज सिन्हा, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटना से बाल-बाल बची


जौनपुर। वाराणसी लखनऊ रेल प्रखण्ड पर गौहाटी से नई दिल्ली जाने वाली कामाख्या एैक्सप्रेस ट्रेन जलालगंज स्टेशन के समीप ट्रेन के इन्जन के पहिये की कमानी टूट जाने के कारण गुरुवार को देर शाम को चालक के सतर्कतका से  ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बच गयी । लगभग तीन घंटे तक ट्रैक बाधित रहा। वाराणसी से दूसरा इन्जन बुलाकर ट्रेन को गन्तब्य के लिये रवाना किया गया । घटना कि सूचना मिलते ही यात्रीयो मे अफरा तफरी मच गया । बताते है कि गाड़ी न0 2503 अप कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन गौहाटी से नई दिल्ली जा रही थी कि जैसे ही जलालगंज स्टेशन पार कर रही थी कि तेज आवाज के साथ ट्रेन के इन्जन के पहिये की कमानी टूट कर नीचे लटकने लगी पटरी की गिर्टि्टयांे मे रगड़ के कारण तेज आवाज आने लगी । आवाज को सुनकर ट्रेन चालक धनकुमार ने एमरजेन्सी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया । तेज झटका लगने के कारण यात्रीयो मे अफरा तफरी मच गयी लगभग पाॅच सौ मीटर आगे सई नदी के पुल पर यह हादसा हुआ होता तो पूरी ट्रेन सई नदी मे समा जाती चालक के सूझ बूझ और सतर्कता के चलते बहुत बड़ा हादसा टल गया चालक ने घटना की  सूचना स्टेशन अधीक्षक बी पी सिंह को दिया स्टेशन अधीक्षक ने घटना कि सूचना उच्चाधिकारीयो को दिया  इसी दौरान यात्रीयो ने बताया कि लगभग यह ट्रेन तेरह घंटे बिलम्ब से चल रही है और हम लोग पानी के लिए तरस रहे है। यह कह कर यात्रीयो ने स्टेशन पर हंगामा मचाने लगे स्टेशन अधीक्षक के समझाने बूझाने पर तब जाकर किसी तरह से मामला शांत हुआ. तथा वाराणसी से दूसरा इन्जन मगॅाकर लगभग तीन घंटे बाद ट्रेन को अपने गन्तब्य के लिये रवाना किया गया। इस दौरान यात्री पेयजल कर समस्या से जूझते रहे।


मां और जेठ ने की थी आर्यन की हत्या


जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में बीते 30 मार्च को आठ वर्षीय बालक आर्यन पटेल का शव कुयें में पाया गया था। इस प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस हत्या काण्ड को मृत बालक की मां और जेठ ने अंजाम दिया था। दोनों के बीच नाजायज सम्बन्ध थे और बालक ने उन्हे आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उसका मंुंह दबाकर मौत के घाट उता दिया गया।  पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव ने बताया कि  पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उक्त हत्या काण्ड मृतका की माॅ संगीता पटेल तथा उसके ही परिवार के ही जेठ रमेश पटेल के बीच बने आपसी नाजायज सम्बन्धो का परिणाम रहा।  विवेचना से यह तथ्य  प्रकाश में आया कि 26/27 मार्च की रात्रि में आर्यन ने अपनी माॅ और रमेश पटेल को आपत्तिजनक स्थिती में देखा और आवाज करना चाह रहा था कि रमेश पटेल के द्वारा उसका मुॅह दबा दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद दोनों ने शव को घर के कुॅए में फेक दिया गया था। खुद को बचाने तथा घटना को दूसरा देने तथा बाहरी लोगो को  घटना में फॅसाने का प्रयास अभियुक्तों द्वारा लगातार किए गये। थानाध्यक्ष सुजानगंज  केके मिश्र द्वारा उक्त मुकदमें में  घटना को अंजाम देने वाले रमेश कुमार पटेल पुत्र मिठाईलाल तथा सुशीला देवी पटेल पत्नी सचिन उर्फ बेचन पटेल निवासी मोहरियाॅव थाना सुजानगंज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

आयोग की परीक्षा 28 केन्द्रों पर होगी



जौनपुर । जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सचिव उ0प्र0 अधीनस्त सेवा चयन आयोग पिकप भवन तृतीय तल गोमती नगर लखनऊ द्वारा कनिष्ठ सहायक  परीक्षा  जनपद में 28 परीक्षा केन्द्र 31 मई को 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित है। जिसमंे 28 सहायक पर्यवेक्षक स्टैटिक मजिस्टेªट तथा सहायक पर्यवेक्षक व 10 सेक्टर मजिस्टेªट लगाये गये है। साथ ही 6 सहायक पर्यवेक्षक तथा 6 सहायक पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र रिजर्व लगाये गये है। रामभंजन सोनकर अपर जिला मजिस्टेªट/ नोडल अधिकारी समस्त व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे।  

सुकन्या समृद्धि खाता में 9.2 प्रतिशत ब्याज


जौनपुर । डाक अधीक्षक  ने बताया कि भारतीय डाकघर द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता कन्याओं हेतु नई बचत योजना जो 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं हेतु खोला जा सकता है। संचार एवं सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है। यह खाता अभिभावक, संरक्षक द्वारा कन्याओं हेतु खोला जा सकता है। इस खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम हजार एवं अधिकतम डेढ़  की धनराशि जमा की जा सकती है। खाते में अगली जमा 100 के गुणांक में होनी है। इस खाते में न्यूनतम 14 वर्षों तक धनराशि जमा करना आवश्यक है। इस खाते पर 9.2 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा, धनराशि नगद या चेक के द्वारा जमा किया जा सकता है। खाते की परिपक्वता अधिकतम 21 वर्ष या कन्या की शादी की तिथि तक होगी। 50 प्रतिशत धनराशि की निकासी, कन्या के 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के पश्चात उच्चतम शिक्षा हेतु, की जा सकती है। कन्या की मृत्यु के प्रकरण में खाते को परिपक्वता से पहले बन्द किया जा सकता है। इस खाते में नाम जदगी की कोई सुविधा नहीं है। यदि किसी एक वर्ष में नियत धनराशि नहीं जमा होती है तो पीपीएफ खाते की तरह खाते में चूक मानी जायेंगी। खाता खोलने हेतु समस्त डाकघर, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर फोन नम्बर 242848, समस्त उपमण्डलीय निरीक्षक , अधीक्षक डाकघर फोन नम्बर 242948 से सम्पर्क किया जा सकता है।
                      

31 को सार्वजनिक सम्पत्ति का सत्यापन


जौनपुर  । सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाये जा रहे  31 मई को विषेश अभियान चलाया जायेगा। तहसील सदर जौनपुर के ग्राम राजेपुर, शहाबुद्दीनपुर, रमसापुर, भण्डारी, नसीर खां, हयातपुर, शेषपुर, नागापुर  में एवं तहसील मछलीषहर के ग्राम खेमपुर  भूईधरा  बेलासिन  रामपुर कला  बहोरिकपुर  मिश्रमउ  धारिकपुर  कोठारी  सरायदेवा  इटहरा  फरीदाबाद  हिम्मतनगर  जमुहर  करियॅाव  होलपुर  वारा  लेवा  उमापुर  चैकीकला  वाभनपुर में एवं तहसील बदलापुर के ग्राम सुल्तानपुर, मसनपुर, चवरी, अगरौरा, कलिजंरा, नरायनपुर, हिलाली, सेतापुर, मुहकुंचा, केवटली, कड़ेरेपुर, असुआपार, सीड़, पुरालाल में एवं तहसील षाहगंज के ग्राम शाहमउ, फतेहगढ, विशुनपुर, अमावांकलां, लच्छीपट्टी, कुशियाबहार, पहाड़ापट्टी लतीफपुर, खानबड़ेपुर, छताईखुर्द, डोमनपुर, मदरहां, मोहम्दाबाद,जमीन असला, बख्तियारपुर, बस्तीबन्दगान, बक्खोपट्टी में तथा तहसील केराकत के ग्राम पर्वतपुर, कनौरा, कन्हौली, जमुआरी, छितौना, बिसौरी, माधोपुर, छितौना, बोड़सरकला, आसमानपट्टी, रकसमातकियाराम, हरदासीपुर में सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा।  
      

नगर पंचायत के लिए बनायें कार्ययोजना: डीएम


जौनपुर । जिलाधिकारी/प्रशासक नगर पंचायत बदलापुर भानुचन्द्र गोस्वामी ने सम्मिलित होने वाले गाॅव भलुआही, बरौली, पुरानी बाजार, हकारपुर, सुल्तानपुर, सरोखनपुर तथा आंशिक रूप से सम्मिलित उदपुर गेल्हवा व उदपुर घाटमपुर का गुरूवार को निरीक्षण किया। प्रभारी नगर पंचायत संजय शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रफल 10.377 वर्ग किमी तथा जनसंख्या 20219 है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करके स्थानीय निरीक्षण भवन पर अधिकारियों के साथ बैठक किया। अधिशासी अभियन्ता जलनिगम एमआई अन्सारी को सीवर लाइन एवं वाटर टैंक, नलकूप आदि के बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। पीओडूडा एमपी सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीडीगुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आरडब्लू पौल को सर्वे कराकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ममता मालवीय तथा एसीओ चकबन्दी राकेश कुमार सिंह को लेखपालों के साथ नाप-जोख कराने तथा मैप तैयार कराने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों की समेकित कार्य योजना तैयार कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बदलापुर, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष बदलापुर भी उपस्थित रहे। 

बिजली कटौती से जनमानस त्रस्त

पेजयल कार्यालय में बिना बिजली के काम करते कर्मचारी 
जौनपुर। तेज धूप और उमस के कारण आम जनमानस त्रस्त  है बिजली कटौती कोढ़ में खाज में साबित हो  रही है। जिला व तहसील मुख्यालय पर अंधाधुन्ध कटौती से उद्योग धन्धे चरमरा गये हैं। बिजली पर आधारित व्यवसाय ठप पड़ गये हैं। गर्मी के इस मौसम  में अनेक प्रकार की बीमारिया ने पांव पसार लिया है। दिन और रात में कई घण्टे आपूर्ति ध्वस्त कर लोगों के समक्ष मुसीबत पैदा किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे अनेक ट्रान्सफार्मर जलकर पड़े हैं जिन्हे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है बल्कि उन्हे बदलने के एवज में मोटी रकम मांगी जा रही है। इस समस्या पर न तो  प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि आवाज उठा रहे हैं।  बिजली विभाग की लूट खसोट कार्यप्रणाली के कारण ज्यादतर इलाके  में तार अंदर  खंभे जर्जर हैं जो आये दिन हादसे का सबब बन रहे हैं। कागजो पर तार व खंभे बदलना दर्शा कर लाखो  का वारा न्यारा कर लिया गया है। कटिया मारी से विभाग के कर्मचारी कमाई कर रहे हैं जबकि अवैध पावर कनेक्शन के नाम अधिकारी जेब भर रहे हैं। यदि विभाग के बड़े अधिकारियो की सम्पत्ति की जांच करायी जाय वे करोङो  के मालिक निकलेगें। उधर प्रायः अधितर क्षेत्रो  में कई दर्जन ट्रान्सफार्मर क्षमता से अधिक लोड  पड़ने पर जलकर हफ्ते, दो  हफ्ते यहां तक की महीनो  से पड़े हैं । इसके कारण धान की बेहन और सब्जियो  की खेती बर्बाद हो  रही है। गांवो में अंधेरा छाया रहता है। किसानो  के कई बार शिकायत के बाद भी नया ट्रान्सफार्मर नहीं लगाया जा रहा है सबन्धित अवर अभियन्ता और  एसडीओ  हजारो  रूपये मांग रहे हैं।  

सरकारी स्कूलों में भी अब प्रोजेक्ट वर्क


जौनपुर। सरकारी स्कूलों में बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए छुट्टियों में भी रचनात्मक कार्यो को बढ़ावा देने का कार्य किये जाने की योजना है। कान्वेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी कार्य करते नजर आयेगें। इस बारे में एडी बेसिक की ओर से बीएसए को निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत कहा गया है कि गर्मी के अवकाश में अब सभी छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क दिया जाय ताकि वह गर्मियों में भी पढ़ाई से जुटे रहें। इसके तहत सभी शिक्षकों बच्चों की रूचि और कक्षा के मुताबिक प्रोजेक्ट देने के लिए कहा गया है और उसे स्कूल खुलने पर चेक भी किया जाय। इस निर्देश में कहा गया हे कि सभी छात्रों को होमवर्क भी दिया जाय। होमवर्क में इस बात पर जोर दिया गया है कि ज्यादातर होमवर्क पिछड़ी पढ़ाई पर आधारित हो। जो पढ़ाया गया है उसे पुनरावृत्ति करने का होमवर्क दिया जाय ताकि बच्चों पर बोझ न हो और पढ़ाया गया बच्चे नहीं भूले। इसमें कक्षा तीन से आठ बच्चों को अलग से ग्रीष्मकालीन अवकाश पर अपने अनुभव पर दो पेज का एक लेख लाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश मं कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियों में होमवर्क देने का उद्देश्श् है कि अवकाश का सदुपयोग हो सके। अगर छुट्टियों मंे होमवर्क नहींद देगें तापे पढ़ाई से कट जायेगंें तथा जुलाई में वही दशा होगी जो पहले होती थी।

चोरी में माल सहित दो गिरफ्तार


जौनपुर। जनपद में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओ के रोकथाम हेतु पुलिस विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान गुरूवार को सुजानगंज थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार विभव विश्वकर्मा पुत्र श्याम नारायण निवासी बलवरगंज थाना सुजानगंज तथा अनुराग शुक्ला पुत्र कृृपाशंकर शुक्ला निवासी हिम्मतनगर थाना सुजानगंज को उपनिरीक्षक बंशबहादुर व जामवन्त जयसवाल व क्राइम ब्रान्च ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर  बेलवार रोड चैनपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 5 हजार नगद ,07  मोबाईल , 02 अदद साउण्ड प्लेयर, 02 पेन ड्राइव , लैपटाप बैट्ररी व 03 अदद चिप इन्टेक्स कम्पनी का ब्रूफर,  07 चाॅदी के सिक्के बरामद हुए। पकडे़ गए दोनो अभियुक्त  15 बर्ष की आयु के किशोर है व विगत वर्ष से लगातार वारदात कर रहे। विगत जनवरी व फरवरी माह में कस्बा सुजानगंज में करीब दो दर्जन दुकानों में हुई नकबजनी की घटनाओं में उक्त अभियुक्त शामिल रहे।

शहीद भगवती चरण को दी श्रद्धांजलि


 जौनपुर। कलेक्ट्रेट के क्रान्ति स्तंभ पर अमर शहीद भगवती चरण  बोहरा के 85 वंे शहादत के अवसर पर हिन्दुस्तान शोसलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कैडरों ने माला फूल अगरबत्ती जलाकर ुरूवा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि अमर शहीद भगती चरण बोहरा, चन्द्र शेखर आजाद आदि क्रान्तिकारी नौजवानों ने गिरफ्तार शहीदे आजम भगत सिंह को छु़ड़ाने के लिए बम बनाने का परीक्षण सतलज नदी के किनारे जंगलों में कर रहे थे कि अचानक कि अचानक उनके हाथ मंे ही बम व्लास्ट होने से शहीद हो गये। उस समय तमाम क्रान्तिकारियों ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी धर्म पत्नी  वीरांगना दुर्गा भाभी जिन्होने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर बलिदान हुए पति के लहू का तिलक क्रान्तिकारियों को लगाकर ने माथे पर लगाकर उनके शव को बालू में दफन कर प्रतिज्ञा लिया कि लड़ाई जारी रखे। मंजीत ने बोहरा की शहादत व स्वतंत्रता आन्दोलन के बलिदानियों के बारे में चर्चा कर बताया कि शहीद बोहरा और उनकी पत्नी दुर्गा को कौन नहीं जानता जिन्होने 192 बम्बई के एक थाने में अपने एक साल के बेटे सचिन को पीठ पर बांधकर गोलियों की बौछार करते हुए 37 असलहों को अपने कब्जे में कर देश भक्तों को बांट दिया और स्वतंत्रता सेनानियों की अगुवाई कर अंग्रेजों को ललकारते हुए कहा कि शहीदों के एक एक बूंद खून धती पर गिरते ही इन्कलाब की आवाज निकलती रहेगी।  शहीदों का उद्देश्य और उनके सपनों के भारत के लिए खून देना होगा। ऐसे महान योद्धा को नमन करना आजाद भारत के सभी लोगों का कर्तव्य है। इस अवसर पर जय सिह, राजाराम, अजय सिंह, सरस्वती, मंगेश, राजकुमार, पप्पू माली, धरम सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दिया।  

राष्ट्रीय नेतृत्व का सपना कैसे होगा पूरा जब गुटो मे बिभाजित है कांग्रेसी


कपिल देव मौर्य 
जौनपुर। केन्द्र की मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर उसको घेरने के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व पूरे देश में पार्टीजनो को दिशा निर्देश देते हूए चाहे जितना जोर लगाये लेकिन कांग्रेस जनो के बीच ब्याप्त गुट बाजी के चलते राष्ट्रीय नेतृत्व का सपना पूरा हो सकेगा एक बड़ा यक्ष प्रश्न है। एक जनपद जौनपुर का ही उदाहरण ले लिया जाये तो स्थिति साफ हो जायेगी कि कांग्रेस कितने बड़े गुट की शिकार है। जिसका कोई पुरसाहाल नही है। यहां के कई बड़े नेता जो प्रदेश की राजनीति कर रहे है वह भी गुटो में बिभाजित दृष्टिगोचर है। जनपद में कांगे्रस को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस जनो को एक जुट करने का कभी कोई प्रयास न तो किये नही जरूरत महसूस करते है।
    जहां तक गुटो का प्रश्न है इस जनपद मे कांग्रेस कमेाबेश चार गुटो में बिभक्त हो गयी है। सभी लोग अपनी अपनी डफली व अपना अपना राग  अलग अलग बजा रहे है। जिसका परिणाम है कि इस जिले में कांग्रेस की स्थिति अत्यन्त ही खराब हो गयी है। किराये पर भीड़ जुटानी पड़ती है।जिले में एक गुट तो जिलाध्यक्ष का जिसमे पार्टी के दो बरिष्ट नेता जो प्रदेश कमेटी मे रह चुके है शामिल है। इसके अतिरिक्त शहर विधायक दिल्ली की ही राजनीति में विश्वास करते है वे भी इसी गुट से नाता रखते है। दूसरा गुट प्रदेश की राजनीति कर रहे अल्पसंख्यक सेल से नाता रखने वाले नेता शिराज मेंहदी का है जिसमे जिले के कई बरिष्ट कांग्रेस जन शामिल है और मेंहदी जी की गणेश परिक्रमा करके कांग्रेस की राजनीति कर रहे है।
     तीसरा गुट ब्राम्हणो का है जिसका नेतृत्व यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी नामक कोग्रेसी नेता करते है इनसे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम से कोई लेना देना नही है। यही नही एक ऐसा गुट हे जो जिलाध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद से पार्टी शोर मे गरम पानी देने का काम कर रहे है। जिले की आवाम ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी  नदीम जावेद को विधायक बनाया की उनके द्वारा कुछ काम विकास का कराया जायेगा। साथ एक आशा भी जगी कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी लेकिन ठीक इसके उलट ही नजारा इन तीन सालो में देखने को मिला विधायक दिल्ली मुम्बई रहकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के करीबी होने की धौंस जमा कर अपनी विधायकी पारी को खेल रहे है।
     इस तरह अभी तक की स्थिति से यह तो साफ होता नजर आ रहा है कि कांग्रेस जन चाहे बड़ा नेता हो या फिर छोटा हो सभी बाते तो बड़ी करते है परन्तु कोई भी पार्टी के निर्देशो अनुपालन करने की जहमत उठाना जरूरी नही समझता है। बयान बाजी का खेल करके केन्द्र की सरकार को कटघरे मे खड़ा करने का कार्य अकेले अकेले जरूर करते नजर आते है। अब एक सवाल उठता है कि कांग्रेस जनो मे एक ही नही है तो केन्द्र की सरकार के बिरूद्ध कोई भी आन्दोलन कैसे चलाया जा सकेगा। यह खेल कोई नया नही है बल्कि बिगत एक दशक से अनवरत चल रहा है तथा प्रदेश स्तरीय नेताओ को भी इसकी खबर है लेकिन जिले में ब्याप्त गुट बाजी को खत्म करने की कोशिस अब तक नही किया जाना एक बड़ सवाल है।

28 को सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटेगा


जौनपुर ।  सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने हेतु  विषेश अभियान में 28 को होगा।  तहसील सदर जौनपुर के ग्राम चकताली, सेंधीपुर, चक मुस्तफाबाद, गोसाईपुर, शाहदाउदपुर उर्फ ककोरगहना, बाजार शाहगंज, लाडलेपुर, रेवचन्दपुर, शेखबुढाउट्टीनपुर, जगमलपुर, निकरोजपुर, कोटवा, देहजुरी, उमरपुर, चक नसीरा में एवं तहसील मडि़याहूॅ के ग्राम देहुआ,राघोरामपट़टीदोयम, रखवा,जगदीषपुर, खलिका सरसरा माफी, सिरौली, फतुहीकला, कुसा,खुआवा ,भटकैया, कोटिगाॅव ,रजमलपुर, लटकनपुर जियरामउ, पिपरिया ,जेठपुरा, कियारा ,काशीपुर,कान्हपुर ,तुलसीपुर ,मखदूमपुर, षिवपुर,मैनपुर,तेलियानी में एवं तहसील मछलीषहर के ग्राम अकोढा  नेवरहा    चकदोस्त  सेाहासा  करौर  घघरिया  मिश्राईनपटटी  मिर्जापुर  सिसवा  मादरडीह  बभनियाव  इटहां  शिवरिहा  सरायचन्दन  शेषजैनपुर  गोविन्दासपुर  सजईकलाखुर्द में एवं तहसील बदलापुर के ग्राम कैलवल, रूपपुर, खानपुर, सराय गोवर्धन, कोड़रखुर्द, अमारी, घुरीपुर उर्फ शिवनगर, पुरा रजवार, कुधुवां, कुशहां, कोड़रकलां, कुम्भापुर, गजहरमऊ, नौरंगाबाद में एवं तहसील षाहगंज के ग्राम सरायनसीब, डडवा, फिरोजपुर, ईशापुर, बालमीतपुर, सारीजहांगीरपट्टी, असैथापट्टी बलजोर, बनियाबांध, नगहरा, कछरा, मजडीहा, जमीनधमउर, नौली, सैदगोरारी, गयासपुर नोनारी, सहनापुर, बशीरपुर में तथा तहसील केराकत के ग्राम चैकिया, बोडसरखुर्द, सोनबरसा, सुल्तानपुर, अखईपुर, कुसैला, गद्दीपुर, जमसार, पोखरा ,बासूपट्टी, डीहाकोट, बहिरी मझगवांकला, सोहनी में सार्वजनिक सम्पत्ति यथा चकमार्ग, तालाब, पोखरा आदि का सत्यापन कराने एवं उस पर पाये गये अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा।

सीएमओ के औचक निरीक्षण में कई डॉक्टर व कर्मी रहे गायब


सीएमओ अनुपस्थित डाक्टरों व् कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए माँगा स्पस्टीकरण 
जौनपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरावा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा0 जेपीश्रीवास्तव, डा0 विन्दवासिनी कुमार भारती, डा0 शिल्पी, डा0 रोहित लाल, जितेन्द्र कुमार वर्मा डेन्टल हाइजनिक प्रर्मिला देवी एएनएम अनुपस्थित पायी गयी। डेन्टल क्लीनिक पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में जूही चावला स्टाफ नर्स आसुतोष कुमार, मोनिका डेन्टल हाइजनिक अनुपस्थित रही। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला का निरीक्षण किया गया। जिसमें रविकान्त पाडेय लैब टेक्नीशियन, एकता सोनी, रेनूलता स्टाफ नर्स अनुपस्थित रही। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्टाफ को आज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माॅगा है। अस्पतालों में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। एएनएम की बैठक में सीएमओ ने कहा कि प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को 0 से 6 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली आदि नियमित रूप से देने का निर्देश दिया है।
 

नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टण्डन ने रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ


जौनपुर। लियो क्लब मेन द्वारा लियो जेपीएल 2015 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता  मोहम्मद हसन कालेज के मैदान पर हुआ । प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र केसरवानी ने  फीता काटकर व बैटिंग कर किया। उदघाटन समारोह का मुख्य  आकर्षण मैदान  बेहतरीन लाइटिग रही। आयोजक, एम्पायर, कार्यकर्ता व खिलाडि़यों  रंग बिरंगे ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे थे । इस दौरान आतिशबाज़ी का प्रदर्षन किया गया। भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने खेल का भरपूर आनन्द लिया। अध्यक्ष राज केसरी , सचिव प्रदीप प्रधान, संयोजक दिलीप जायसवाल ने अतिथियों  को माला पहना कर स्वागत किया। संस्थाध्यक्ष राज केसरी ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए  कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण, सीनियर लोगों को क्रिकेट खेलते हुए दर्शक देखेंगे। प्रतियोगिता में सिर्फ क्लब, सामाजिक संस्थायें कर्मचारी संघ, पत्रकार संघ, शिक्षक संघ, सभासद संघ व सीनियर लोगों की टीमें खेलेगी। मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन ने कहा कि सुव्यवस्थित व अत्यधिक सुन्दर आयोजन है । मानों यहां राष्ट्रीय स्तर की टीमें क्रिकेट खेलेगी। इसतरह के खेल से आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है। संचालन शकील अहमद ने किया।  मैच पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ व  कलाकार संघ के बीच खेलागया। टासजीत कर पहले बल्ले बाजी करतेहुए कलाकर संघ ने 3 विकेटपर 115 रन बनाये। पंकज सिन्हा ने 57, अजीत ने 27, आफताब ने 24 रन बनाये। जवाब में पूर्वांचल शिक्षक संघ 9 विकेटपर 67 रन ही बना सकी। विषाल ने 29, कमलेश ने 9 रनबनाये। अजीत ने 3 व अनिल अस्थाना व सागर ने दो-दो विकेट लिए। कलाकार संघ मैच जीत गया। मैनआफ द मैच पंकज सिन्हा रहे। इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, लियो एडवाइज़र अरुण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी, राजेश किशोर श्रीवास्तव, राकेश सोंथालिया, हेमन्त श्रीवास्तव, राकंश साहू, विकास, प्रदीप जायसवाल, एचसी पुरोहित, संजय श्रीवास्तव, सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित रहे। एम्पायर तुफैल अहमद व मयंक सिंह  तथा कमेन्टेटर अबूतालिब व ब्रिजेश यादव रहे।

मोदी सरकार के खिलाफ आप का प्रदर्शन


जौनपुर। शहर के ऐतिहासिक शाही किला पर आदमी पार्टी के कार्यकर्ताआंे ने प्रदर्शनी लगाकर मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर अच्छे दिनों की प्रथम पुण्य तिथि मनायी। प्रदर्शनी में मोदी सरकार द्वारा आम आदमी के विरूद्ध किये गये कार्यो को दर्शाया गया इस मौके पर जिला संयोजक डा0 अनुराग मिश्र ने कहा कि मंहगाई, खेती, किसानी, शिक्षा, स्वास्थ्य,व्यवसाय हर मोर्चे पर केन्द्र सरकार विफल रही है। जब से सरकार बनी आम आदमी के बुरे दिन आ गये है। सरकार ने पिछले एक साल में किसानों के खिलाफ भूमि अधिग्रहण बिल लाया। सामाजिक, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास के बजट में भारी कटोती करने के साथ खाद व बिजली के दाम बढ़ाये किन्तु फसलों का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया। जिससे पिछले एक साल में 10 हजार से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके है। आम आदमी के अच्छे नहीं बुरे दिन आ गये है। कारपोरेट घरानों के जरूर अच्छे दिन आये है। एक साल मं अडानी की सम्पत्ति जरूर 25 हजार करोड़ रूपया बढ़ गयी है। उन्होने कहा कि दालों की कीमत आसमान छू रही है, जरूरत के सभी सामान मंहगे हो गये हैं। एक जून से सर्विस टैक्स बढ़ाने से कमरतोड़ मंहगाई आने वाली है। सबसे ज्याद मंहगा पेट्रोल क्यों भारत में बिक रहा है। देश के दुश्मन आंतंकवादियों को रिहा किया जा रहा है। पाकिस्तान और चीन की घुसपैठ जारी है। प्रदर्शनी में वकील अहमद, संर्वेश सिह, राजेन्द्र सिंह, कृष्णा मौर्य, पंकज जायसवाल, मनीष केसरी, प्रदीप मिश्र, सोमकुमार वर्मा, राजेश अस्थाना, राम सूरत पटेल, राजबहादुर यादव, सूर्य नारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

पैसे के लेन-देन के विवाद लेकर चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा


जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में  लेन देन के विवाद में चचेरे भाई ने लोहे के राड से प्रहार कर भाई को  मौत के घाट के उतार दिया। बताते है कि लखमीपुर गांव के  26 वर्षीय रामआसरे पटेल पुत्र रामधनी पटेल सूरत में रह कर साड़ी बुनने का काम करता था वह सूरत से तीन दिन पहले अपने घर आया था कि मंगलवार को भोर में चचेरे भाई से पैसे के लेन देन का विवादहो गया । इसी विवाद के चलते  चचेरे भाई रंजीत पटेल पुत्र रामसेवक पटेल ने नुकेले राड से सोये अपने भाई रामआसरे पटेल के  शरीर पर कई ताबड़ तोड़ वार करने लगा । चीख पुकार सुनकर परिजन जाग गये  तथा आस पास के लोगो को अपनी ओर आता देख मौके से रंजीत फरार हो गया । गंभीर हालत में रामआसरे को परिजन लेकर बीएचयू  गये जहा पर डाक्टरांे ने उसे मृत  घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते शव को लेकर जलालपुर थाने पर आये । मृतक की पत्नी सुमन देवी के तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आरोपित के विरुद्व धारा 302. 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । मृतक के पत्नी सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल था और कह रही थी कि मेरे दोनों मासूम बेटों दो वर्षीय सौरभ व 6 माह के शुभम के सिर से पिता का साया उठ गया अब मै इन्हे किसके सहारे जिलाऊ खिलाउगी । इस घटना की खबर मिलते ही गाॅव में शोक कि लहर ब्याप्त हो गयी । घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह कि चर्चायें ब्याप्त है वही थानाध्यक्ष का दावा है कि आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया जायेगा । पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापे मारी कर रही है। 

पत्रकार संघ की बैठक में बनी 30 मई कार्यक्रम की रूपरेखा


जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को जौनपुर पत्रकार संघ एक संगोष्ठी का आयोजन किया है। संगोष्ठी का विषय ‘डिजिटल युग में हिन्दी पत्रकारिता है। पत्रकार भवन में आयोजित इस संगोष्ठी विषय पर मुख्य वक्ता के तौर पर विषय के जानकार पत्रकारों के बीच विचार रखेंगे। इस आशय का निर्णय संघ की हुई आज की बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने की। बैठक में हिन्दी पत्रकारिता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई है। बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के नामों पर विचार किया गया है।
बैठक में गोंडा के विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री पंडित सिंह द्वारा एक पत्रकार को खबर लिखने पर गाली देने के कृत्य की कड़ी निन्दा की गई। साथ ही शामली के पत्रकार विनय वलियान को गोली मारने की घटना पर पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त किया। पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से मांग की किया कि हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करें।
बैठक में राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिल देव मौर्य,लोलारक दूबे, शशि मोहन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव,शंम्भू नाथ सिंह, राकेशकांत पाण्डेय मंगला प्रसाद तिवारी, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, शशिराज सिन्हा कु0 दीपक सिंह रिंकू आदि पत्रकारगण मौजूद थे। बैठक का संचालन महामंत्री मधुकर तिवारी ने किया।

राष्ट्रीय नेतृत्व का सपना कैसे होगा पूरा जब गुटो मे बिभाजित है कांग्रेसी


कपिल देव मौर्य 
जौनपुर। केन्द्र की मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर उसको घेरने के लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व पूरे देश में पार्टीजनो को दिशा निर्देश देते हूए चाहे जितना जोर लगाये लेकिन कांग्रेस जनो के बीच ब्याप्त गुट बाजी के चलते राष्ट्रीय नेतृत्व का सपना पूरा हो सकेगा एक बड़ा यक्ष प्रश्न है। एक जनपद जौनपुर का ही उदाहरण ले लिया जाये तो स्थिति साफ हो जायेगी कि कांग्रेस कितने बड़े गुट की शिकार है। जिसका कोई पुरसाहाल नही है। यहां के कई बड़े नेता जो प्रदेश की राजनीति कर रहे है वह भी गुटो में बिभाजित दृष्टिगोचर है। जनपद में कांगे्रस को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस जनो को एक जुट करने का कभी कोई प्रयास न तो किये नही जरूरत महसूस करते है।
    जहां तक गुटो का प्रश्न है इस जनपद मे कांग्रेस कमेाबेश चार गुटो में बिभक्त हो गयी है। सभी लोग अपनी अपनी डफली व अपना अपना राग  अलग अलग बजा रहे है। जिसका परिणाम है कि इस जिले में कांग्रेस की स्थिति अत्यन्त ही खराब हो गयी है। किराये पर भीड़ जुटानी पड़ती है।जिले में एक गुट तो जिलाध्यक्ष का जिसमे पार्टी के दो बरिष्ट नेता जो प्रदेश कमेटी मे रह चुके है शामिल है। इसके अतिरिक्त शहर विधायक दिल्ली की ही राजनीति में विश्वास करते है वे भी इसी गुट से नाता रखते है। दूसरा गुट प्रदेश की राजनीति कर रहे अल्पसंख्यक सेल से नाता रखने वाले नेता शिराज मेंहदी का है जिसमे जिले के कई बरिष्ट कांग्रेस जन शामिल है और मेंहदी जी की गणेश परिक्रमा करके कांग्रेस की राजनीति कर रहे है।
     तीसरा गुट ब्राम्हणो का है जिसका नेतृत्व यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी नामक कोग्रेसी नेता करते है इनसे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम से कोई लेना देना नही है। यही नही एक ऐसा गुट हे जो जिलाध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद से पार्टी शोर मे गरम पानी देने का काम कर रहे है। जिले की आवाम ने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी  नदीम जावेद को विधायक बनाया की उनके द्वारा कुछ काम विकास का कराया जायेगा। साथ एक आशा भी जगी कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी लेकिन ठीक इसके उलट ही नजारा इन तीन सालो में देखने को मिला विधायक दिल्ली मुम्बई रहकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के करीबी होने की धौंस जमा कर अपनी विधायकी पारी को खेल रहे है।
     इस तरह अभी तक की स्थिति से यह तो साफ होता नजर आ रहा है कि कांग्रेस जन चाहे बड़ा नेता हो या फिर छोटा हो सभी बाते तो बड़ी करते है परन्तु कोई भी पार्टी के निर्देशो अनुपालन करने की जहमत उठाना जरूरी नही समझता है। बयान बाजी का खेल करके केन्द्र की सरकार को कटघरे मे खड़ा करने का कार्य अकेले अकेले जरूर करते नजर आते है। अब एक सवाल उठता है कि कांग्रेस जनो मे एक ही नही है तो केन्द्र की सरकार के बिरूद्ध कोई भी आन्दोलन कैसे चलाया जा सकेगा। यह खेल कोई नया नही है बल्कि बिगत एक दशक से अनवरत चल रहा है तथा प्रदेश स्तरीय नेताओ को भी इसकी खबर है लेकिन जिले में ब्याप्त गुट बाजी को खत्म करने की कोशिस अब तक नही किया जाना एक बड़ सवाल है।

भू माफियाओ ने रजिस्ट्री दफ्तर में मृत आत्म से करा ली बेसकीमती जमीन की रजिस्ट्री !


जौनपुर- जनपद के सदर रजिस्ट्री दफ्तर में भू माफियाओ ने अपनी पहुंच के चलते , वर्षो पूर्व मर चुकी महिला से पांच बीघा बेसकीमती जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने की खबर है।मृत महिला के परिजनों ने इसकी खबर लगते ही जिलाधिकारी एवं रजिस्ट्रार से फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत दर्ज कराते हुए भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।  आज कलक्ट्रेट परिसर में यह खबर लगते ही लोगों में तरह तरह की चर्चाये व्याप्त है। 
बतादें कि जौनपुर का सदर रजिस्ट्री दफ्तर पूरी तरह से भूमाफियाओं के मकड़ जाल फस चूका है जिसके चलते कभी दूसरे की जमीन किसी फर्जी व्यक्ति द्वारा बेच दिया जाता है तो कभी डेढ़ सौ रूपये में लाखो की जमीन रजिस्ट्री होने का मामला सामने आने से मीडिया में सुर्खिया बन जाता है। एक बार फिर भू माफिया और रजिस्ट्री विभाग की साठगाठ के चलते करीब 11 वर्ष पूर्व स्वर्ग लोक चली गयी एक महिला ने अपना पांच बीघा जमीन चार लोगो को रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। यह मामला है नगर से सटे सैदनपुर गांव का। इस गांव सुखदेई पत्नी बंशी की मौत 12 अगस्त 2004 को हो गयी थी। उसके नाम गांव में ही पांच बीघा जमीन थी। उस जमीन को मृतक सुखदेई से 24 अप्रैल 2015 को सुनील सुमन हारिस और राकेश ने अपने नाम बैनामा करा लिया। जब इस बात की जानकारी सुखदेई के चार पुत्रो को हुई तो उनके पैरो तले जमीन ही खिसक गयी। चारो भाईयो ने इस बात की शिकायत डीए एसपी एडीएम से किया। 
इस मामले पर रजिस्टार से बात किया गया तो उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि सुखदेई पूरे प्रमाण के साथ मेरे सामने प्रस्तुत होकर अपनी जमीन को रजिस्ट्री किया है। वह महिला सुखदेई थी या कोई और इस बात की जानकारी मुझे नही है। 
इस मामले पर एडीएम रामभजन सोनकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही जो भी दोषि पाया जायेगा उसे बख्शा नही जायेगा। 

मनरेगा के तालाबों में उड. रही धूल, बेखबर प्रशासन , मनुष्य के साथ ही गर्मी से व्याकुल हैं पशु-पंक्षी



प्रतापगढ. । चिलचिलाती धूप व पछुवां हवा के झोकों ने गर्मी का कहर इस कदर बढा दिया कि लोग बेहाल हो उठे हैं। सोमवार को तेज धूप से लोगों के माथा ठनकने लगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 व न्यूनतम तापमान 28.06 डिसे0 रहा है। संनई अनुुसंधान के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. मनोज कुमार के अनुसार सुबह में पूर्वह हवा चलने से गर्म काफी हो गया था। किन्तु धीरे-धीरे पारा लुढकने के साथ ही गर्मी में गिरावट आयी। पड़ रही विकराल गर्मी से मनुष्य के साथ-साथ पशु-पंक्षी भी व्याकुल हो गये। हालत यह है कि सुबह-शाम छोड.कर पूरे दिन सड़कों पर अघोषित कफ्र्यू सा माहौल दिखाई पड़ता है। लोग घरों में भी परेशान रहते है, बिजली के सितम से नगर के लोगों की मुसीबत भी बढ. गई है। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम्यांचलों का भी है।

इतना ही नहीं जिले के काफी तालाबों में उड़ रही धूल से प्रशासन बेखबर है जिससे पशु-पक्षियों के असमय काल-कवलित होने का अंदेशा बढ. गया है। जिले के बाबागंज, कालाकांकर, बिहार तथा कुण्डा ब्लाक के विभिन्न गांवों में मनरेगा से सैकड़ों तालाब की खुदाई हुई है लेकिन अधिकांश में पानी की जगह धूल उड़ रही है जिससे जंगली जानवर तथा पक्षियों के पीने का पानी का संकट खड़ा हो गया है। इतनी गर्मी के बावजूद भी इस बार कहीं पर सार्वजनिक प्याऊॅं नजर नही आ रहे,ं जिससे आने-जाने वाले राहगीर भी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जिले में काफी मात्रा में स्थापित सरकारी हैंडपम्प भी शो-पीस बनकर रह गये है तथा कुओं का वजूद ही समाप्त हो चला है। अधिकारियों की माने तो सभी तालाबों मंे पानी भराने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। लेकिन अधिकारियों का आदेश मात्र हवा-हवाई साबित होता नजर आ रहा है।

जल्द ही जनपद को मिलेगा कई परियोजनाओं की सौगात-के०पी० सिह सांसद

जौनपुर:आज  भाजपा सांसद के० पी ० सिह ने कहा कि जनपद  के विकास के लिए में मै हमेशा तैयार हूँ और जनता की सेवा के लिए मेरा पूरा प्रयास जारी रहेगा । जनता को शीघ्र कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। आज श्री सिह ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि काशी-अयोध्या मार्ग के मरम्मत व चौड़ीकरण के लिए धन स्वीकृत हो चुका है। इसका काम शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा शहर में पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए नगर विकास विभाग को चार सौ करोड़ का प्रस्ताव दिया जा चुका है। रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की भी तैयारी तेजी से हो रही है। इसके तहत कई स्टेशन आधुनिक बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए श्री सिंह  ने कहा कि क्षेत्र में एक वर्ष के भीतर मेरे द्वारा जनहित में तमाम कार्य कराए गए। जर्जर तार, ट्रांसफार्मर, 370 से अधिक हैंडपंप, वाराणसी, इलाहाबाद व मीरजापुर मार्ग पर ओवरब्रिज की स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति, 30 ग्राम सभाओं में सोलर लाइट, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को 65 लाख रुपये दिलाए गए। विदेश में फंसे 6 लोगों की स्वदेश वापसी कराई गई। नगर निकाय क्षेत्रों में बिजली के लिए 32 करोड़् 71 लाख रुपये स्वीकृत कराए गए। मेरे अनवरत प्रयास से जिले में 1.20 लाख शौचालयों को स्वीकृति प्रदान की गई।
सांसद ने कहा कि आदर्श ग्राम बुढ़ूपुर में 700 मीटर सड़क का निर्माण, 10 हैंडपंप, 10 सोलर लाइट एवं यूबीआई की शाखा खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, अरविन्द सिंह  दारा, अनिल सिंह परिवर्तन, विनोद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

सड़कें कब होगी दुरूस्त


जौनपुर। जनपद की अधिकतर गढ्ढों में तब्दील हो कर जानलेवा बन गयी हैं। इस पर चलने में जरा भी चूक हुई तो जान का खतरा पैदा हो सकता है। जर्जर सड़कें और डग्गामार वाहन तथा मनमानी वाहन चलाने से हंसी खुशी घर से निकलने वाले यह  सही सलामत अपने घर पहुंच जाय तो यह बड़ी बात है। वजह की सड़के खून की प्यासी बन गयी है। ऐसा कोई दिन शायद ही गुजरता हो जब दुर्घटनायें न होती हो। इस साल अब तक सौ से अधिक लोग दुर्घटना का शिकार बन चुके है। न जाने कितने अपंग और असहाय हुए कितनों का हंसता खेल परिवार बर्बाद हो चुका है। पुलिस  समय समय पर यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाती है फिर भी दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। अप्रशिक्षित वाहन चालकों दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे है। सड़के बनने के बाद उनकी गिट्टियां उखड़ना शुरू हो जाती है और कुछ ही दिनों में खन्दक में तब्दील हो जाती है। खराब सड़कों के बारे में जांच पड़ताल तो होती है लेकिन कार्यवाही नहीं दिखाई देती। पुलिस कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करती है ताकि लोगों में दहशत में हो और सावधानी पूर्वक चलें। जिससे उनकी जिन्दगी सुरक्षित रह सके। बेखौफ होकर मनमर्जी वाहन चलाया जा रहा है।

समस्याओं से परेशान हो न करे आत्महत्या


जौनपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज मृदुल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मंे जिला कारागार में सोमवार को जेल में आत्महत्या विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन करते हुए जेल विजिटर अधिवक्ता अवधेश सिंह ने  कहा कि आत्महत्या एक जंघन्य पाप है। कैदी के आत्महत्या करने के कई कारण हो सकते है । जिनमें न्यायालय में बार-बार तारीख पड़ना, शीघ्र सुनवाई न होना भी है। जेल विजिटर अधिवक्ता श्रीमती गुणवन्ती शुक्ला ने बताया कि किसी कैदी को धनाभाव के कारण अधिवक्ता करने में परेशानी आने पर सचिव को अवगत कराने पर निःशुल्क अधिवक्ता की व्यवस्था की जायेंगी। आत्महत्या बुजदिल करते है समस्याओं से परेशान हो कर दुखद्कृत्य न करे। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम समरपाल सिंह ने बताया कि जाने अन्जाने यदि कोई अपराध हो गया है जिसके कारण यदि जेल में है। जेल विजिटर अधिवक्ता द्वारा जेल का निरीक्षण किया जाता है। समस्याओं के निदान के लिए हमेशा सहयोग किया जायेंगा। जेलर जीआर वर्मा ने बताया कि हमारे कार्यकाल में कोई कैदी आत्महत्या नही किया है। आज की गोष्ठी से कैदियों को लाभ मिलेगा। सचिव/सिविल जज मृदुल कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सब सौभाग्य शाली है कि हमारे जेल में कोई कैदी आत्महत्या नही किया है। क्षणिक आक्रोश से आप द्वारा कोई अपराध हो जाता है जिससे आपको बार-बार न्यायालय के चक्कर लगाने पड़ते है तथा अधिवक्ताओं द्वारा बार-बार तारीख ली जाती है। आक्रोश जब एक सीमा से आगे बढ़ जाता है तो आदमी अभियुक्त बन जाता है। सजा उसी के पश्चाताप के लिए दिया जाता है नफरत की आग में सब कुछ जल जाता है। पुनः नफरत जन्म न लेने पाये इसके लिए आदमी को व्यायाम संत्सग तथा ईश्वर आराधना करना चाहिये।  इस अवसर पर एक दर्जन कैदियों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया तथा मौके पर ही निदान कराया। इस अवसर पर रामजी मौर्य जेल के स्टाफ एवं बन्दी उपस्थित रहे। 

शरीर के कई भागों को प्रभावित करता है थायराइड


जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा विश्व थायराइड दिवस के अवसर पर सोमवार को अहियापुर में थायराइड जांच व जागरुकता शिविर लगाया गया । इसमें 268 लोगों ने लाभ उठाया तथा 146 लोगों ने थायराइड जांच हेतु अपनें रक्त का नमूना दिया रिपोर्ट एक सप्ताह बाद मिलेगी। इस अवसर पर थायराइड से सुरक्षित रहनें के उपाय बताये गये। संस्थाध्यक्ष  मो0 मुस्तफा ने बताया कि थायराइड की समस्या पुरुशों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होती है यह एक साइलेंट किलर है जो सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के रुप में शरीर में शुरु होता  है बाद में घातक हो जाती है एसे में डाक्टर से उचित सलाह लें।  डा0 वीएस उपाध्याय ने कहा कि शरीर में थायराइड ग्रन्थि से अगर थाईराक्सिन कम बनने लगे तो  उसे हाइपोथायराइडिज्म कहते हैं इससे शारीरिक व मानसिक विकास धीमा हो जाता है, अनियमित रुप से वजन बढना, अवसाद, थकान, बाल झड़ना, रुखी त्वचा, अनियमित मासिक धर्म, व गर्भ धारण न कर पाने  की समस्याए तथा शरीर में सूजन भी आ जाती है सोचने बोलनें की क्रिया धीमी हो जाती है । थायराइड रोग किसी भी आयु व लिंग के किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। थायराइड रोग शरीर की कई प्रणालियों और सम्पूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है  दही व आखरोट का भी सेवन खूब करें। इस अवसर पर शकील अहमद, डा0 बीएन त्रिपाठी, डा0 एसके उपाध्याय, डा0 भास्कर शर्मा, डा0 आशीष, सुभाश यादव, संजीव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

गोमती निर्मलीकरण पर उठायी आवाज


जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदि गंगा गोमती के स्वच्छता एवं निर्मलता को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सोमवार को जिला प्रशासन को सौपा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण आदि गंगा गोमती इतनी प्रदूषित हो चुकी है कि मानव, पशु, पक्षी के लिए अत्यन्त विषैला साबित हो रही है। प्रशासन की उदासीनता के कारण गोमती के घाटो पर कूड़ों, कचरों का अम्बार लगा हुआ है। जिसकी साफ सफाई नहीं हो पा रही है। उन्होने कहा कि शहर के सभी गन्छे नालों का पानी गोमती में गिर रहा है। जिसके कारण धीरे धीरे यह गन्दे नाले के रूप में तब्दील होती जा रही है। गोमती के अस्तित्व पर  संकट गहराता जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गंगा तभी निर्मल होगी जब उसकी सभी सहायक नदियां भी स्वच्छ होगीं। गोमती गंगा की एक विशिष्ट सहायक नदी है। संगठन के प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि गोमती को स्वच्छ करने हेतु सभी को एकजुट होने की जरूरत है तथा शासन प्रशासन को  जनता को जागरूक करने का अभियान चलाना चाहिए। तहसील संयोजक रितेश यादव ने कहाकि संगठन ने समय समय पर गोमती के घाटों की सफाई किया है अब इसमे व्यापक स्तर पर सहभागिता की जायेगी। इस मौके पर अली निवाज, अंकित शुक्ला,जय प्रकाश तिवारी, अभी सिंह आदि मौजूद रहे।

डीएम ने किया प्रा० स्वा०केन्द्र खुटहन का औचक निरीक्षण,दर्जनोकर्मचारी मिले अनुपस्थित, जिनके विरुद्ध कार्यवाही का दिया निर्देश

जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज विकास खण्ड खुटहन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें विकास खण्ड के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। कार्यालय परिसर में पत्रावलियों का रख-रखाव सही ढ़ग से न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा आलमारी के बाहर रखी पत्रावलियों को बिड़िग करने का निर्देश दिया। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई भी कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन में निरीक्षण के समय 9 नियमित कर्मचारी तथा 8 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 लालजी गौतम के बारे में बताया गया कि जिले पर गये हुए है जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले पर कोई भी बैठक नही बुलाई गयी है। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पर्ची कक्ष, दवा स्टोर कक्ष, प्रसव कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा परिसर में गंन्दगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।