गाजीपुर. जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनार खड़े टक्कर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों का मऊ जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसा कासिमाबाद के बड़ौरा कस्बे के पास हुआ।
खबरों के अनुसार सभी मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मिर्जापुर से बोलेरो में सवार होकर कासिमाबाद बारात में शामिल होने आए थे। लौटते वक्त उनकी बोलेरो बड़ौरा कताई मिल के पास खड़ी ट्रक में जा घुसी। हादसे में 20 वर्षीय आकाश विक्रम सिंह, 23 वर्षीय रामयश यादव और 22 वर्षीय मुकेश राजभर की मौत हो गई। राहुल और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद और थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने घायलों को मऊ के अस्पताल में भेजा। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।