health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

प्रदेश में 2 चरणों में होंगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव


सुभाष पाण्डेय 
लखनऊ। प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नौ सितंबर से 15 दिसंबर के बीच दो चरणों में होंगे। इसके लिए हर जिले को चार से पांच हिस्से में बांटा गया है। पहले चरण में क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य जबकि दूसरे चरण में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।
प्रदेश निर्वाचन आयोग इस बार दो चरणों में चुनाव प्रक्रिया पूरी करेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल का मानना है कि एक दिन में चारों पदों (ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य) के लिए मतदान होने पर मतदाता को खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
सूत्रों के मुताबिक आयोग पहले चरण में 77,925 क्षेत्र पंचायत व 3128 जिला पंचायत सदस्य के पदों के चुनाव के लिए नौ सितंबर को अधिसूचना जारी कर मतगणना 15 अक्टूबर को कराए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी तरह 59,163 ग्राम प्रधान व 7,45,603 ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव की सात नवंबर को अधिसूचना कर 15 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। प्रदेश में एक साथ प्रत्येक चरण के दोनों पदों के लिए हर एक जिले को ब्लाकवार चार से पांच भाग में बांटकर चुनाव कराया जाएगा। एसके अग्र्रवाल ने बताया कि वर्ष 2010 में चुनाव में कुल 762277 पंचायत प्रतिनिधियों (ग्राम पंचायत के प्रधान व सदस्य, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के सदस्य) को सीधे जनता ने चुना था। वर्ष 1995 के बाद पहली बार पूरे प्रदेश में पुनर्गठन के बाद अबकी 8,85,819 पदों के लिए चुनाव होगा। मतदान के लिए 1.85 लाख बूथ बनाए जाएंगे।

सुहागरात के दिन भागी दुल्‍हन, उसने कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है


सुभाष पाण्डेय 
लखनऊ - प्रदेश के आगरा जनपद के गुदडी मंसूर खां के रहने वाले युवक के साथ उसकी पत्नी ने सुहागरात के दिन भागी दुल्हन , अगर किसी आदमी की पत्‍नी घर से भाग जाए तो पति और घरवालों पर क्‍या बीतती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आगरा के गुदडी मंसूर खां के रहने वाले युवक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। 22 जुलाई को शादी के बाद 25 जुलाई को सुहागरात की अगली सुबह दुल्‍हन घर से भाग गई। पति का कहना है कि दुल्‍हन ने एक युवक से अपने प्रेम संबंधों की बात स्‍वीकारी थी। दुल्‍हन के भाई की तहरीर पर पुलिस पति और अन्‍य बिचौलियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही थी कि तभी पता चला दुल्‍हन मायके में परिजनों के पास है।
गुदडी मंसूर खां के रहने वाले रोहित की शादी फिरोजाबाद की रहने वाली बविता के साथ हुई थी। इस शादी को करवाने में कुछ बिचौलियों ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी। भागी दुल्‍हन के घरवालों के मुताबिक, 22 जुलाई को बारात फिरोजाबाद गई थी। 23 जुलाई को सभी रस्‍मों को निभाने के बाद बारात घर लौटी और 24 जुलाई को सुहागरात थी।
25 जुलाई को सुबह करीब पांच बजे दुल्‍हन घर से बाहर निकली। घरवालों ने सोचा कि वह टॉयलेट जा रही है और सब अपने घर के कामों में लगे रहे। काफी देर बाद घरवालों का ध्‍यान इस ओर गया कि दुल्‍हन अभी तक वापस नहीं आई। इसके बाद पूछताछ और खोजबीन सिलसिला शुरू हुआ। घंटों बीत गए नई दुल्‍हन को खोजते हुए, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
पति रोहित ने पुलिस को बताया कि सुहागरात के दिन बविता ने बताया था कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा है। वह उसी के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है। वहीं, छत्‍ता थाना के इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ने कुछ घंटों बाद बताया कि बविता फिरोजाबाद में अपने घर पर परिजनों के पास है। इस बात की जानकारी परिजनों ने ही पुलिस को दी थी। ऐसे में पुलिस ने भी हिरासत में लिए गए पति और बिचौलियों को औपचारक कार्रवाई के बाद छोड़ दिया।

एक तरफा प्यार में पागल युवक ने छात्रा को मारी गोली,उपचार के दौरान मौत

पितेश्वर कुमार 
आजमगढ़। जिले के कंधरापुर कस्बे में घर से पैदल विद्यालय जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने गोली मार दी थी और फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल छात्रा का उपचार वाराणसी के अस्पताल में चल रहा था जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
बता दे कि आजमगढ़ जिले के कंधरापुर गांव के पश्चिमपुरा निवासी मोना स्थानीय बाजार स्थित मदन मोहन मालवी इंटर कालेज में कक्षा बारह की छात्रा थी। गांव का ही एक युवक मोना से एक तरफा प्यार करता था। दबंग प्रवृत्ति के युवक राकेश ने कई बार मालती के उपर दबाव बनाया लेकिन लोक-लाज के भय से वह शांत रही। नतीजा रहा कि युवक का मन बढ़ता गया और वह अक्सर मोना के साथ छेड़खानी करता था। छात्रा के विरोध करने पर वह पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था। 29 जुलाई के दिन में मोना पैदल ही अपने विद्यालय जा रही थी। उसी दौरान मौका पाकर युवक मोना के पास पहुंचा और उसके उपर चाकू से प्रहार कर दिया उसके चिल्लाने पर उसे गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। घायल छात्रा को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
इस मामले में राकेश यादव पुत्र कतवारू के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस द्वारा अब तकआरोपी की गिरफ्तारी नही की गयी है।  

गुरू पूर्णिमा पर योगगुरू के सामने शिष्यों के सिर झुके


राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सकते हैं लोगः चन्द्रशेखर
जौनपुर। गुरु व शिष्य की प्राचीनतम भारतीय परम्परा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर योगर्षि स्वामी रामदेव जी के शिष्य कलेक्ट्रेट स्थित योगस्थली पर योगगुरु स्वामी जी के संकल्पों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये संकल्पित हुये। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारीद्वय चन्द्रशेखर यादव व महेन्द्र मौर्य ने बताया कि योग के माध्यम से स्वयं के साथ पूरे समाज को स्वस्थ रखते हुये राष्ट्र के उन्नयन में सहभागी बना जा सकता है। इसी क्रम में सम्पादक रामजी जायसवाल ने कहा कि योग के माध्यम से नवयुवकों के भीतर पनप रही नशे की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिये अधिक से अधिक युवाओं को अभियानों के माध्यम से योग से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, ध्रुवराज, राजेश, चन्द्रसेन, रामकृष्ण परमहंस, अवधेश विश्वकर्मा, उदय प्रताप, शैलेश चतुर्वेदी, योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति, प्रो. केबी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे जहां सभी ने योग व आयुर्वेद को जन-जन पहुंचाने के लिये अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

लायन्स क्लब जौनपुर ‘‘गोमती‘‘ के नवनिर्वाचित सदस्यों का 01 अगस्त होटल रिवर ब्यू में सम्पन्न होगा

जौनपुर-लायन्स क्लब जौनपुर ‘‘गोमती‘‘ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला0संतोष कुमार गुप्ता, सचिव ला0 सुधाकर मौर्या, कोषाध्यक्ष ला0 शिव कुमार गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी तथा लायनेस क्लब जौनपुर ‘‘गोमती‘‘ की अध्यक्ष लायनेस सुधा मौर्या , सचिव लायनेस प्रियंका गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायनेस मीना गुप्ता एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 01 अगस्त 2015 को सायं 8 बजे होटल रिवर ब्यू में सम्पन्न हो रहा है। अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने सभी पत्रकार बन्धुओं से कार्यक्रम सम्मिलित होने का अनुरोध किया है। सभा के उपरान्त रात्रि भोज का भी आयोजन है। 

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा और तोड़फोड़ , पुलिस ने किया लाठीचार्ज


वाराणसी- वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र के खजूरी इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत के बाद घरवालों की गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने अस्पताल में साथियों को बुलाकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वालो लाठीचार्ज कर उन्हें दूर खदेड़ दिया । पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी के आधार पर पहचान करके पूछताछ कर रही है।
जौनपुर जनपद  के थानागद्दी निवासी मंगलवा सिंह को कुछ दिनों से  हार्ट में प्रॉब्लम  कारण पिछले 28 जुलाई को वाराणसी के एक निजी अस्पताल  में भर्ती कराया गया था। उनके भाई वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, उनके भाई की आज सुबह ही मौत हो गई। इसके बावजूद उसको वेंटीलेटर पर रखकर ट्रीटमेंट किया जा रहा था। लाश मांगने पर भी नहीं दिया गया। लाश देने के लिए पैसे मांगे जा रहे थे। इलाज में भी लापरवाही बरती गई।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने यूपी कॉलेज के छात्र नेताओं को इस बात की जानकारी दी। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग किया।उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि अचानक लड़कों का ग्रुप अस्पताल आया और तोड़फोड़ करने लगा। साथ ही डॉक्टरों की भी गालियां देने लगा। मना करने पर मारपीट भी की। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। उचित कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है।

आयुष मिशन योजना के अन्तर्गत 10 हेक्टेयर में आम का बाग 24 लाभार्थियों द्वारा लगायी गयी-अनिल कुमार सिंह (D.H.O.Jaunpur)

जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में राज्य आयुष मिशन योजना, (जिला औद्योगिक मिशन) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आज अपरान्ह बुलाई गयी थी जिसमें उपनिदेशक उद्यान वाराणसी/जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 10 हेक्टेयर में आम की बाग 24 लाभार्थियों द्वारा लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव को सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी स्वयं 10 दिन के भीतर लाभार्थियों के द्वारा लगाये गये गतवर्ष के आम के बागों का निरीक्षण करेगे। केले की खेती में कोई अनुरक्षण नही होता है। वक्षारोपड/बागवानी का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों से कराने का निर्देश उद्यान अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने चाचकपुर में सभी प्रकार के फूलों की खेती कराने का निर्देश दिया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा गाइड़ लाइन एवं शासनादेश न उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा आज की बैठक को पूरी तैयारी के साथ दूबारा कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार राय, कृषि वैज्ञानिक डॉ0 सतीश रधुवन्शी, एल0डी0एम0 नारायण शाह, ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला, पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डी0पी0आर0ओ0 ए0के0सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।    

जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न

जौनपुर- जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु/व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। सीडा प्रबन्धक एस0डी0 ने बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत किया। पिछली बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि करायी गयी। औद्योगिक आस्थान सिद्धीकपुर में स्वत्रंत फीडर के स्थापना के लिए 40.51 लाख रू0 का आगणन अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जाये। अधि0अभि0 विद्युत द्वारा जगदीश पट्टी स्वत्रन्त फिडर की स्थापना के लिए 27.71 लाख रू0 का आगणन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर को प्रेषित किया गया है। पुनः अनुस्मारक पत्र-प्रेषित किया जाये। जगदीश पट्टी में सड़क पर मिट्टी होने के कारण आवागमन में परेशानी के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव को जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा मिट्टी हटवाने का निर्देश दिया। तथा नाली एवं सड़क के लिए 93 लाख रूपये बजट हेतु उद्योग निर्देशालय प्रेषित किया गया है। जो अभी प्राप्त नही हुआ है। उद्यामी कल्याण समिति शाहगंज द्वारा ब्रेक डाउन होने पर विद्युत आपूत्ति बाधित होती है जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र को स्वयं निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। अर्चना इण्टर प्राइजेज, औद्योगिक आस्थान जगदीशपट्टी के पूर्नवास पैकेज नकारने पर एल0डी0एम0 नारायण शाह पर नाराजगी व्यक्ति किया तथा निर्णय वापस लेकर समिति को अवगत कराने का निर्देश दिया। जिला महामंत्री ईट-भट्टा संघ अनिल सिंह के अनुरोध पर शीघ्र बैठक बुलाने का निर्देश सीडा प्रबन्धक को दिया। सतहरिया में भी एक सप्ताह के भीतर बैठक कराने का निर्देश प्रबन्धक सीडा को दिया। सीडा में खराब पडे टेलीफोन को दो दिन के भीतर ठीक कराने का निर्देश दिया। ए0टी0एम0 को 24 घण्टे चालू कराने का निर्देश एल0डी0एम0 को दिया। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, अधि0अभि0 विद्युत आर डब्लू पौल, ए0आर0टी0ओ0 द्वय बी0के0सिंह, सूरज राम पाल, अधि0अधिकारी नगर पालिका  संजय शुक्ल, अध्यक्ष सीडा उद्योग समिति प्रदीप सिंह, सहायक श्रमायुक्त बी0एन0 दुबे, जिला अग्निशमन अधिकारी के0के ओझा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ए0के0सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद, उद्यमीगण  भी उपस्थित रहे।

सावन में डीजे नही बजा सकेगे कांवरिया-डीआईजी भगत



जौनपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी एस के भगत ने कहा कि डीजीपी महोदय के आदेशानुसार इस वर्ष सावन मास में कानून ब्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस की तैयारियां काफी टाईट रहेगी  सभी शिवभक्त सीसी कैमरा की निगरानी में रहेंगे। इस वर्ष किसी भी दशा में शिवभक्त डीजे का प्रयोग नही कर पायेगे।क्याकि डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। यदि किसी ने नियमो का उलंघन किया तो उसके बिरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही साथ सम्बन्धित थाने का थानाध्यक्ष भी दन्डित किया जायेगा। सभी थानेदारो को निर्देशित कर दिया गया है कि शासना देश का कड़ाई से पालन करायें। यहां आने पर मीडिया के लोगो से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी है।

     डीआईजी के मुताबिक शिवभक्तो के स्वागत एवं जलपान आदि के लिए सड़को पर लगने वाले कैम्प सम्बन्धित थानो के थानाप्रभारियों की स्वीकृति के बगैर नही लग सकेगा। स्वीकृति लेना इस लिए जरूरी है कि वह थानाध्यक्ष की जानकारी में रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके पुलिस के स्तर से नजर रखी जा सके। सोमवार के दिन ट्रैफिक ब्यवस्था पूर्व के वर्षाे की चुस्त रहेगी। सभी मुख्य मार्गो पर सीसी कैमरा लगाया जायेगा ताकि कांवरिया ले कर चल रहे शिवभक्तो पर नजर रखी जा सके।
    प्रदेश के डीजीपी चाहते है कि पुलिस की छबि अच्छी हो जिसके तहत यहां पर पुलिस अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये है। पुलिस की छबिसुधारने पर बिशेष बल दिया जा रहा है। साथ ही आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव के बिषय में बताया कि शासन के निर्देशानुसार पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए रिपोट भेजी जा रही है।चुनाव प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।नक्सल मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र मे नक्सल की कोई खास बड़ी समस्या नही है। चन्दौली का एक थाना इसकी जद में आता है बिगत लगभग 8 वर्षो से कोई नक्सली घटना नही हुई है फिर भी वहां पर हर तरह की ब्यवस्था है।
  मीडिया से मिलने से पहले बिभागीय बैठक कर कानून ब्यवस्था की समीक्षा किये और आवश्यक निर्देश दिये जिसमे पुलिस अधिकारियो के साथ जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली को सन्तोषजनक बताया और कहा कि भारत सिंह यादव के नेतृत्व मे जिले की पुलिस अपराधो के खुलासे में सफल रही है।  

जिला एवं पुलिस प्रशासन श्रावण मास मेला को लेकर सतर्क


जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव ने श्रावण मास मेला सहित अन्य त्योहारों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानेदारों के साथ बैठक किया। इस मौके पर कहा गया कि रविवार एवं सोमवार को कांवरियों के आवागमन को देखते हुये मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारी भ्रमण करेंगे। इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा 1 जुलाई से 22 बिन्दुओं पर सूचना प्रतिदिन प्रेषित की जा रही है। इस वर्ष जिले में 42 अपराधी जिला बदर किये गये हैं जिनमें से 13 पुरस्कृत अपराधी भी घोषित हैं। इसके साथ ही 890 हिस्ट्रीशीटर हैं। विस्फोटक पदार्थों की दुकानों की जांच उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी करके रिपोर्ट दें। असलहाधारी को प्रदर्शन करने पर प्रतिबन्ध लगायें। जिले के बार्डर के थानाध्यक्ष बैरियर लगाकर सघनॉजांच करके कार्यवाही करें। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी समन्वय स्थापित करके कार्यवाही करें। साथ ही समवेदन शील अति संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सूचना उपलब्ध करायें। वर्ष 2002 से अब तक 1600 अपराधियों की सूची तैयार कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को राजस्व ग्रामवार सूचना तैयार करके 10 अगस्त तक देने का निर्देश दिया। प्रधान, पूर्व प्रधान, ग्राम समिति के सदस्य व सम्मानित व्यक्तिओं के 15 व्यक्तियों की सूची तथा ग्रामवार कार्यरत लेखपाल, पंचायत सेकेट्ररी, अध्यापक, आंगनवाड़ी, आशा, सफाईकर्मी, रोजगार सेवक, कोटेदार आदि की सूचना 10 अगस्त तक दें। जिलाधिकारी ने सभी सूचनाएं क्षेत्राधिकारी व थानेदार सत्यापन कर रिपोर्ट दें। भूमि विवाद के प्रकरण को गम्भीरता से शीघ्र निपटायें। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्टेªट रामसिंह, अपर आरक्षी अधीक्षक रामस्वरूप सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानेदार उपस्थित रहे।

पुलिस के हाथ लगा फर्जी कोतवाल बनकर कर रहा था वाहनो की वसूली


जौनपुर। जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव के पास मीरपुर पचेवरा वाले रास्ते पर एक थ्री स्टार वर्दीधारी द्वारा वाहनों को चेक करने के नाम पर रूपया वसूला जा रहा है। इस पर थानाध्यक्ष मयफोर्स वहां पहुंचे जहां देखे कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहने वाहनों को रोकने का इशारा कर रहा था। उससे पूछताछ हुई तो बताया कि वह जनपद चित्रकूट के कार्बी थाने पर तैनात है लेकिन सीयूजी, पीएनओ नम्बर सहित विभाग से सम्बन्धित जानकारी पूछे जाने पर वह अवाक रह गया और बेरोजगार बताकर माफी मांगने लगा। उसे थाने लाया गया जहां उसने अपना नाम विकास उपाध्याय पुत्र मंगला प्रसाद उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया। 
आरक्षी अधीक्षक भारत सिंह यादव द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानेदारों को गश्त करने के निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विश्वनाथ यादव ने क्षेत्र के प्रसाद तिराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। इस दौरान मालूम हुआ कि थ्री स्टार  वर्दीधारी द्वारा वाहनों को चेक करने के नाम पर रूपया वसूला जा रहा है। इस पर थानाध्यक्ष मयफोर्स वहां पहुंचे जहां देखे कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहने वाहनों को रोकने का इशारा कर रहा था , जो उसकी बुलेट मो.साई. नम्बर 131 के कागज दिखाने की बात कहने पर वह कुछ नहीं दिखाया जिस पर धारा 207 मोटर अधिनियम के तहत उसे सीज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बुलेट में बंधे बैग में उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण लखनऊ का फर्जी नियुक्ति पत्र मिला। 3 लिफाफे मिले जिस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण में नियुक्ति के समर्थन में पृष्ठांकित थे। उस पर उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण लखनऊ की मोहर लगी थी। 50 रूपये के एक स्टैम्प पेपर पर उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण लखनऊ में नियुक्ति के सम्बन्ध में कुछ लिखा व मोहर लगा हुआ मिला। तलाशी के दौरान पैंट की जेब से पर्स जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का बिना भरा हुआ कार्ड एवं 1640 रूपये बरामद हुआ।

तहज़ीबुल हसन अध्यक्ष , सिराज़ मेहदी उपाध्यक्ष चुने गए ।।


जौनपुर । शनिवार को आर डी एम् शिया ट्रस्टी कमेटी का चुनाव डॉ अख्तर हसन रिज़वी शिया डिग्री कालेज के सभागार में सम्पन्न हुआ । जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी की देख रेख में मतदान संपन्न हुआ । जिसमे मौलाना तहज़ीबुल हसन ने डॉ अख्तर हसन रिज़वी को 4 मतों से हरा कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की । उपाध्यक्ष पद पर सिराज मेहदी मौलाना महफुज़ूल हसन को हरा कर जीते । सचिव पद पर मोहम्मद हसन तनवीर ने मोहम्मद अब्बास आरिफ को हराया तथा संयुक्त सचिव पद पर मिर्ज़ा जावेद सुल्तान ने कैप्टन असलम को हराया । इस दौरान पुलिस व् प्रशासन मुस्तैद रहा ।

सट्टेबाजों व जुआडि़यों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने का निर्देश


प्रतापगढ। सट्टेबाजों, जुआडि़यों, शराबियों व अवैध असलहाधारियों के विरुद्ध डीएम अमृत त्रिपाठी ने विशेष अभियान चलाने का पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है। डीएम का मानना है कि ये वे तत्व हैं जिनकी हरकतों से सामाजिक विद्वेश उत्पन्न होते हैं और कभी-कभी इनकी हरकतें शान्ति व्यवस्था के लिए चुनौती बन जाती है।

जमीनी विवाद में डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच


शिवेश शुक्ल 
प्रतापगढ। अन्त्येस्टी स्थल की जमीन को लेकर थाना रानीगंज अन्तर्गत सई नदी के तट पर जामताली में हुए विवाद के समाधान हेतु पहल करते हुए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने थाना रानीगंज में आयोजित समाधान दिवस में एसपी अखिलेश चैरसिया की मौजूदगी में दोनों समुदायों के पांच-पांच प्रमुख लोगों को जो जामताली के ही निवासी हैं, बुलाकर उनके पक्षों को सुना और उन्हें आश्वस्थ किया कि वह एडीएम से जमीन की जांच करा लें रहे हैं और जांच रिपोट में जो तथ्य आयेंगे उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। समाधान दिवस में उपस्थित गांव के दोनों समुदायों के आमंत्रित लोगों ने सहमति जताई। समाधान दिवस में एसडीएम रानीगंज बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी, सीओ डीएल सुधीर और जामताली के प्रधान मौजूद रहें। रानीगंज थाना के समाधान दिवस के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी ने औचक रूप से शनिदेव धाम पहंुचकर निर्माणाधीन सीढ़ी व नाली का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था आरईएस के अधिशाषी अभियंता को फटकार लगाते हुए अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का आदेश दिया। 

महिला ने एसएसपी आवास के सामने खाया जहर, हालत नाजुक


सुभाष पाण्डेय 
लखनऊ. प्रदेश की राजधानी में आज एसएसपी आवास के ठीक सामने एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया । आवास पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता अलीगंज थाने में तैनात दरोगा बरातीलाल पर रेप का आरोप लगा रही थी और न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर उसने आज शनिवार को यह कदम उठाया।

सपा विधायक ने जफराबाद ने 300 लोगों को किया साइकिल वितरण

जौनपुर - सहायक श्रम आयुक्त बी0एन0दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के परिपालन में 26 जुलाई 2015 को माननीय विधायक, जफराबाद शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा साइकिल सहायता योजना के अन्तर्गत साइकिल वितरण का कार्यक्रम डी0ए0वी0 कालेज, हौज, जफराबाद में पूर्वान्ह 11 बजे अवधारित किया गया है जिसमें 300 लाभार्थियांे को साइकिल वितरण किया जाना है। 

डीएम ने आईटीआई सिद्दीकपुर में किया औचक निरिक्षण , लाखो रूपये को किया सीज़ ,गिनती जारी


जौनपुर। आज जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने दोपहर में सिद्दीकपुर स्थित आईटीआई कालेज में औचक निरिक्षण के दौरान नगदी लगभग बीस लाख से अधिक रूपये और कुछ आपत्तिजनक पेपर भी बरामद किया  है सूत्रों के अनुसार नोटो की गिनती अभी जारी है। साथ यह भी जांच किया जा रहा है कि आखिर इतने रूपये आये कहा से।  
लोगों ने इस काम के लिए जिलाधिकारी को शुक्रिया अदा किया है। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को किसी ने सूचना दी  कि इस समय आईटीआई कालेज में प्रैक्टिल की परीक्षाएं चल रही है। इस परीक्षा में मनमाफिक नम्बर देने के लिए सीधे प्रिंसपल कालेज के मैनेजरो से प्रति छात्र तीन सौ रूपये घुस ले रहे है। वह पैसे प्राचार्य ने कालेज के तीजोरी में रखा है। सूचना पर डीएम ने आज दोपहर एडीएम रामभजन सोनकर सीओ सदर समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ आईटीआई पहुंचकर छापेमारी किया।  छापेमारी की कार्यवाही से पूरे कालेज परिसर में हड़कंप मच गया। उधर एडीएम की निगरानी में तिजोरी और गोदरेज के आलमारी रखे गये नोटो की गड्डीयां बरामद किया गया। उन पैसो गिनती अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। साथ अन्य विन्दुओं पर भी जांच जारी है। 

राजस्व कर्मी ने तहसील परिषर सहित नया पुल आदि करोणो रू० की जमीन करा लिया अपने नाम प्रशासन वर्षो से है बेखबर


कपिलदेव मौर्य
जौनपुर- जिले के भू माफिया गरीबो की जमीन हड़पने के लिए माहिर है तो राजस्व बिभाग के एेसे कर्मचारी जिनके हाथ मे राजस्व अभिलेख होते है वे सरकारी जमीनो को हड़पने का एेसा खेल करते है कि ईस्वर या खुदा भी बेखबर रहे जी हॉ एेसे ही एक कारनमे का खुलासा सरकारी अभिलेख का गहन निरीक्षण करने के बाद हुआ है कब्जा मिले न मिले लेकिन राजस्व बिभाग मे लेखपाल पद से सेवा शुरू करने वाले वर्तमान मे रजिस्ट्रार कानुनगो पद पर आसीन राजस्व कर्मी ने इस तरह का हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है
जी हॉ हम बात कर रहे है रजिस्ट्रा कानूनगो पद पर आसीन राजस्व कर्मी राजेश श्रीवास्तव की जो बतौर लेखपाल इस बिभाग मे सेवा रत हुए और सदर तहसील मे अपनी नौकरी शुरू किये शहरी क्षेत्र का प्रभार भी इनके ही पास था मजेदार बात यह भी बता दे कि इन्होने अपनी नौकरी पूरी लगभग सदर तहसील मे बिता दिया यही से अवकाश भी लेने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है
इस राजस्व कर्मी ने खुद को लेखपाल पद पर तैनाती के समय ही सदर तहसील का गेट व परिसर जिसका नम्बर 515 है और क्षेत्रफल 0.676 हे० है को सरकारी अभीलेख मेअपने चचेरे भाई कमलेश पुत्र राधे सहित स्वयं राजेश कुमार व सगे भाई अनिल कुमार व मनोज कुमार पुत्रगण हृदय नरायन श्रीवास्तव के नाम से दर्ज कर लिए है जो बर्तमान खतौनी के खाता संख्या 174 पर दर्ज है इस नंबर पर तहसील बर्तमान मे विद्यमान है
इसके अलांवा वर्तमान मे मौके पर झील नया पुल एवम गोमती नदी जिस नंबर पर है वे नंबर क्रमशः आ० नं० १४/०-०४५, २०/०-०४५,७७/०-६५,१५७/०-०५३,१५९/०-०२८,३२२/०-०१६,५४३/०-०१२,५७५/०-०१२ कुल ९  गाटा ० -९५२  हे० जमीन सरकरी अभीलेख मे अपना एवं अपने भाईयो का नाम दर्ज कर लिया है जो खाता सं० 174 पर एक साथ दर्ज है 
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि राजेश उपरोक्त आदि ने झील की जमीन पर दर्ज अपने नाम के आधार पर एक चिकित्सक को रजिस्ट्री कर मोटी धनराशि भी कमाया है जिसपर डाक्टर का आलीशान नर्सिगं होम भी बन चुका है किसी को कानो कान भनक तक नही लगसकी है
सरकारी अभीलेख मे उपरोक्त सभी का नाम किस के आदेश से दर्ज हुआ इसका उल्लेख कही भी नही है माना जा रहा है कि राजेश स्वयं इसी क्षेत्र के लेखपाल थे अभिलेख उन्ही के पास था किसी बहाने उच्चाधिकारी कानूनगो से दस्तखत करा कर रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कर लिया है 
मजेदार बात यह भी है कि जब से खतौनी मे उपरोक्त जनो का नाम दर्ज है उसके पहले के अभिलेख रिकार्ड रूम से गायब है जिसमे उपरोक्त के नाम है वही से अब तक के अभिलेख मिलेगे जो इस बात का संकेत करता है कि एक बड़ी साजिस के तहत इस फ्राड के खेल को अंजाम दिया गया है जिसका किसी को भनक तक नही लग सका है 
जिले के प्रशासनिक अधिकारी भु माफियाओ पर अपनी नजर रखते है लेकिन सरकारी भू माफिया राजस्व कर्मीयो पर उनकी नजर नही क्यो जबकी इनके द्वारा एेसा कारनामा किया जाता है कि कोई सोच नही सकता है अब एक सवाल है कि जब राजस्व कर्मी के कृत्य की पोल खुल गयी है तो जिले के हुक्मरान कोई कार्यवाही करेगे या नही करगे तो कब तक एेसे लोग सलाखो के पीछे होगे यह भी कहना है कि यदि और भी गहन छानबीन होगी तो कई और भी राजस्व कर्मी ( लेखपाल या कानूनगो ) के कारनामो की पोल का खुलासा सम्भव है,आवाम सरकारी जनो की समीक्षा कर सकती है।  

मां-बेटी को महिला दरोगा ने बेरहमी से सरेबाज़ार की पिटाई ,कहा- बदसलूकी की तो ऐसे ही मारूंगी


सुभाष पाण्डेय  
लखनऊ - प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के पुलिस की गुंडई की कहानी तो आप आये दिनों इस सपा सरकार में सुनने में आ ही जाते हैं। ऐसी ही घटना आज अलीगढ जनपद में घटी जहाँ एक परिवार परामर्श केंद्र पर दरोगा पूनम जादौन ने पीड़िता और उसके परिवार की  जमकर पिटाई कर दी। बेरहमी से पिटाई के बाद मीडिया के सामने महिला दरोगा पूनम ने कहा, अगर ये  ऐसी बदसलूकी करंगे तो ऐसे ही मैं मारूंगी।' वहीं, पूरे मामले में एसएसपी रविंद्र गौड़ का कहना है कि वे घटना की जानकारी लेंगे और जांच के बाद कार्रवाई भी करेंगे।
पीड़िता का नाम साक्षी सक्सेना है। वह त्रिमूर्तिनगर के बन्नादेवी इलाके की रहने वाली है। छह महीने पहले उसकी शादी अभिषेक सक्सेना से हुई थी। अभिषेक सातवीं गेट इलाके का रहने वाला है। साक्षी का कहना है कि शादी के दो महीने बाद से ही अभिषेक और उसके परिवारवाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। इससे परेशान होकर उसने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी। महिला थाने से उनके शिकायतपत्र को परि‍वार परामर्श केंद्र भेज दिया गया था।
खबरों के अनुसार आज साक्षी और उसके पति दोनों को घरवालों सहित परि‍वार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया। इस दौरान परामर्श प्रभारी पूनम उन पर समझौते का दबाव बनाने लगी। जब उसने समझौते से साफ इन्कार  कर दिया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान जब उसकी मां ने आपत्ति जताई तो दरोगा का पारा चढ़ गया और उन्होंने उसकी मां और नानी की भी सरेआम बुरी तरह पिटाई कर दी।

400 लड़कियों ने छेड़छाड़ के चलते छोड़ा स्‍कूल, साध्‍वी प्राची ने दिया अल्टीमेटम

सुभाष पाण्डेय
लखनऊ - प्रदेश के बरेली जनपद के शेरगढ़ में मनचलों की खौफ  से 400 लड़कियों ने स्‍कूल जाना छोड़ दिया है। लड़कियों की शिकायत है कि स्कूल आते-जाते समय लड़के नदी में बिना कपड़ों के नहाते हैं और उनकी तरफ भद्दे इशारे करते हैं। लड़कियों का यह भी कहना है कि वे गालियां भी देते हैं।
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की विवादित बयान देने वाली नेता साध्‍वी प्राची ने इस मुद्दे को लेकर 27 जुलाई को महापंचायत करने का एलान किया है। इसमें करीब 50 से ज्‍यादा गांवों के लोग शामिल हो सकते हैं। साध्वी प्राची के एलान के बाद बरेली पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जन्मदिन पर याद किये गये


जौनपुर। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती गुरूवार को जनपद के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मनायी गयी जिसके उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद के टाउन हाल के मैदान पर स्थित आजाद जी की प्रतिमा पर विभिन संगठनों से जुड़े लोगों ने माल्यार्पण करने के बाद गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज इस आधुनिकता की दौड़ में हम इतने आगे निकल गये हैं कि जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिये अपनी जान दे दी है, हम उन्हीं को भूलते जा रहे हैं। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर आलोक सेठ, केके जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, सलमान शेख, राकेश जायसवाल, रवि शर्मा, संजय गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, आफताब, मृत्युंजय सिंह, अभिताष गुप्ता, हेम सिंह, संतोष गुप्ता, गणेश, आकाश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।

टीडी कालेज परिवार ने अचल हरिमूर्ति को किया सम्मानित


जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विद्या योग को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से विश्व पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं योग गुरू स्वामी रामदेव जी के संकल्पों को साकार करने हेतु पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति के कार्यों को देखते हुये नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। श्री हरिमूर्ति जनपद के सभी एनसीसी बटालियनों के 26 सौ से अधिक कैडेटों के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर योगासन व प्राणायाम कराकर महाविद्यालय के साथ जौनपुर का गौरव बढ़ाया है। इसी तरह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य डा. यूपी सिंह ने योग विस्तारक अचल हरिमूर्ति की प्रशंसा करते हुये सम्मानित किया। इसके अलावा लाल बहादुर व अमित आर्य भी सम्मानित किये गये।

चेकिंग में पकड़े गए दो दर्जन बेटिकट यात्री


प्रतापगढ। रेलवे जंक्शन पर गुरिल्ला चेकिंग में लखनऊ की टीम ने दो दर्जन यात्रियों को बेटिकट पकड़कर जुर्माना ठोंक कर उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान वहां पर हड़कंप मचा रहा। चेकिंग की जानकारी मिलने पर कुछ यात्री तो रास्ता बदलकर निकल गए। पद्मावत एक्सपे्रेस ट्रेन में रेलवे जंक्शन पहुंची लखनऊ की टीम ने गुरिल्ला चेंकिग कर 25 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और जुर्माना कर छोड़ दिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा। चेंिकंग के दौरान जीआरपी इन्सपेक्टर भूपेन्द्र सिंह, एसआई राहुल द्विवेदी के साथ आरपीएफ के दरोगा व सिपाही शामिल रहें।

चोरी के ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार


प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अखिलेश चैरसिया के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार शुक्ल मय टीम के मुखबिर खास की सूचना पर चोरी का ट्रक मुखबिर के द्वारा बताये गये संभावित तथ्य पर एक ट्रक (10 टयरा) नम्बर जीजे 1 बीटी 8341 का मोहनगंज से पीछा करते हुए बढ़नी मोड़ क्षेत्र जेठवारा में पकड़ा गया, जिसमें से ट्रक चालक जैनुद्दीन गोई पलिया थाना कंधई प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर ट्रक चालक द्वारा यह स्वीकार किया गया कि ट्रक चोरी की है। ट्रक नम्बर के मूल चेचिस नम्बर को ग्राइन्डेड से काटकर पुराने ट्रक के चेचिस नम्बर को उसके स्थान पर पंच करके चलाया जा रहा था। इस सम्बन्ध में थाना जेठवारा पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 229/15 धारा-419, 420, 467,  468, 471, 41/411 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरी ओर एसपी के निर्देशन में स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली क्षेत्र के गायघाट पुल से शिव बहादुर सरोज उर्फ पिन्टू निवासी अधारपुर थाना अन्तू प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अदद लैपटाप डेल कम्पनी, 1 अदद एलईडी टीवी, 1 अदद नोकिया मोबाइल, 1 अदद कार्बन मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया।

परदेश रहने वालों का काट दिया जा रहा है नाम


जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के कई गांवों में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से बीएलओ द्वारा ऐसे व्यक्तियों का नाम सूची से काट दिया जा रहा है जो रोजी-रोटी के सिलसिले में देश-परदेश रहते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही की मांग किया है। लोगों के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवगांव, सिहौली, पचवर सहित अन्य गांवों में इस समय बीएलओ द्वारा सर्वे हो रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी ढंग से गांव के ऐसे कई लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं कराया जा रहा है जो रोजी-रोटी के सिलसिले में परदेश रहते हैं। पूछे जाने पर सम्बन्धित लोगों का कहना है कि ये लोग अब गांव में आते ही नहीं हैं जबकि उनके परिवार का कहना है कि साल में दो-3 बार वे लोग घर जरूर आते हैं। फिलहाल लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्यवाही करने की मांग किया है।

किरन श्रीवास्तव सहित कई बनाये गये सदस्य


जौनपुर। विद्या भारती जनपद जौनपुर इकाई की जिला टोली की बैठक क्षेत्रीय मंत्री एवं विद्या भारती काशी प्रदेश के समन्यवक कंचन सिंह की अध्यक्षता में नखास स्थित सदानन्द सरस्वती शिशु मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक तहसील, नगर, क्षेत्र एवं विकासखण्डों में विद्या भारती के विद्यालय का विस्तार करना है। जिन विद्यालयों के पास भूमि भवन नहीं है उसकी व्यवस्था की जाय। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्या भारती की योजनाओं को प्रत्येक विद्यालय में लागू किया जाय। काशी सम्भाग के सम्भागीय निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने प्रत्येक खण्ड एवं तहसील के प्रभारियों की घोषणा करते हुए कहा कि विद्या भारती की स्वर्ण जयन्ती 2025 तक प्रत्येक विकासखण्ड तक विद्यालय संचालित करना है। इस अवसर पर विद्या भारती की जनपद टोली का गठन किया गया। जिसमें 16 सदस्यीया कमेठी जनपद में चल रहे समस्त विद्यालयों के पठन-पाठन, आय-व्यय व विकास पर नजर रखेंगे। बैठक में लक्ष्मीकान्त तिवारी, संजय पाण्डेय, विमल सिंह, डा. शिवराम सिंह चैहान, ब्रह्मदेव उपाध्याय, रामप्यारे यादव, कमलेश, उमाकान्त तिवारी, विजयशंकर पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, संत सिंह, श्रीश पाठक सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

छापेमारी में सीज होटल में ही रहती थीं महिला एसओ


इनके अलावा कई दरोगा का आरामगाह हुआ करता था यह होटल
जौनपुर। मात्र एक सूचना पर जनपद के तेज-तर्रार कप्तान भारत सिंह यादव ने अपनी तीव्रता एवं सक्रियता का परिचय देते हुये बीते मंगलवार को नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर स्थित होटल ‘डे नाइट’ में छापेमारी करके जहां अपहृत छात्रा को बरामद करते हुये अपहरणकर्ता व उसके वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं होटल में रंगरेलियां मना रहे एक जोड़ा को भी पकड़ लिया। इस छापेमारी के तहत आरक्षी अधीक्षक महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुये होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 2 सहायक मैनेजर को गिरफ्तार करके सभी को चालान न्यायालय भेज दिया। इस छापेमारी में होटल को सीज कर दिया गया जिसकी जानकारी होने पर पूरे जनपद के होटल संचालक सशंकित हो गये। आरक्षी अधीक्षक महोदय द्वारा किये गये इस तरह के कारनामे की जनपद में आज दूसरे दिन प्रशंसनीय चर्चा हो रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा हो रही है कि शायद एसपी साहब को यह नहीं मालूम कि जिस होटल में छापेमारी करके रंगरेलियां मना रहे लोगों को गिरफ्तार करके होटल को सीज किया गया है, उसी होटल के एक कमरे में महिला थाने की प्रभारी रंजना सचान भी रहती हैं। इतना ही नहीं, सरायपोख्ता पुलिस चैकी पर आने वाले नये प्रभारी तो शुरूआत में उसी होटल में रहते हैं। इसी पुलिस चैकी पर लगभग 3 साल तक तैनात रहने वाले एक चर्चित प्रभारी महोदय का तो उस होटल से चोली और दामन वाला सम्बन्ध था। हालांकि वे इस समय गैरजनपद मंे तैनात हैं। चहुंओर हो रही चर्चाओं की मानें तो लोग यही कह रहे हैं कि विभागीय लोगों के रहने वाले उस होटल में क्या होता है, कभी जानकारी नहीं हुई क्या? फिलहाल इस प्रश्नवाचक चिन्ह पूरे जनपद में टहल रहा है।

नाबालिग बच्ची के साथ सनसनीखेज घटना 'पिता अपनी बेटी का बलात्‍कार करते रहे और मां चुपचाप देखती रही'


मुंबई। नगर के एक स्कूल में पढ़ने नाबालिग बच्ची के साथ सनसनीखेज घटना 'पिता अपनी  बेटी का बलात्‍कार करते रहे और मां चुपचाप देखती रही'। नाबालिक छात्रा आठवीं क्लास में पढ़ती  थी उसने अपने पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
  सूत्रों के अनुसार नाबालिक छात्र  ने स्कूल की अध्यापिका को एक पत्र लिखा जिसमे छात्र ने अध्यापिका से  मदद मांगी। बच्ची ने चिट्ठी में लिखा कि, उसका पिता उसके साथ बलात्कार करता है। इसके साथ ही मां भी चुपचाप उसके पिता को यह सब करता देखती है लेकिन कुछ बोलती नहीं है।
इस सनसनीखेज खत को पाने के बाद अध्यापिका ने स्थानीय एनजीओ से संपर्क किया। इसके बाद एनजीओ ने बच्ची के माता-पिता के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने कहा कि, 'पापा सात साल की उम्र से ही मेरा बलात्कार कर रहा है। बच्ची ने बताया कि, बलात्कार के दौरान मेरी मां भी वहां मौजूद होती है। इसके बाद वह मुझे खाने के लिए एक दवा भी देती है।'
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नाबालिग की मां से भी पूछताछ की है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'हम इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। इसी बाबत हमने बच्ची की मां से भी पूछताछ की है। इसके साथ ही पिता को भी हिरासत में ले लिया है।'
पुलिस को दिए गए बयान में मां ने बच्ची के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीडि़त बच्ची का पिता घर का पेट पालने के लिए फल का ठेला लगाता है।

कांग्रेसी नेता के पुत्र ने सरकारी काम्प्लेक्स पर कब्जा करके बनवा लिया भवन


राजेपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रशासन से की शिकायत
जौनपुर। सरकारी महिला काम्प्लेक्स पर अवैध कब्जा करके भवन निर्माण किये जाने का मामला तूल पकड़ लिया है जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामवासियों ने तहसील दिवस में पहुंचकर जिला प्रशासन से कब्जेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। यह मामला विकास खण्ड सिरकोनी के राजेपुर द्वितीय गांव का है जहां गोमती व सई नदी के पावन संगम तट पर स्थित प्राचीन रामेश्वरम् मंदिर के पास मुर्दा घाट के पास सरकारी धन से एक महिला काम्प्लेक्स बनवाया गया था। आरोप है कि किसी जमाने में बसपा एवं बाद में सपा के बाद अब कांग्रेस का दामन पकड़ने वाले तिलकधारी निषाद ‘तिलकू’ के पुत्र द्वारा उस पर अवैध कब्जा करके भवन निर्माण करके उसका उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में संगम तट, घाट, आये दिन लगने वाले मेले में आये महिलाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामवासियों ने मजिस्ट्रीयल जांच करके जनहित के लिये उक्त काम्प्लेक्स को खाली कराने एवं अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है। शिकायत करने वालों में महेन्द्र विश्वकर्मा, बबलू नागर, विनोद निषाद, विनोद कुमार, सतीश सिंह, पारसनाथ बागी, रामशिव, श्रीनाथ निषाद, सरिता देवी, जितेन्द्र विश्वकर्मा, धरमू निषाद, राजीव नागर, अरविन्द विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रमुख रहे। बता दें कि इस संदर्भ में नगर के मियांपुर मोहल्ला निवासी समाजसेवी शोभनाथ आर्य ने बीते 8 जुलाई को जिलाधिकारी को जनसूचना अधिकार का रिमाइण्डर करते हुये उक्त प्रकरण की सूचना मांगा है। श्री आर्य का आरोप है कि हालांकि इसके पहले भी उन्होंने सूचना मांगी है लेकिन विभागीय लोगों द्वारा हीला-हवाली करते हुये केवल उन्हें कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है।

पुलिस ने किया पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार


पितेश्वर कुमार
आजमगढ़। जिले में 15 दिन पूर्व पेट्रोल पम्प के मैनेजर से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज तीन लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक तमंचा और 17600 रूपये नकद बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस लूट की घटना में पेट्रोल पम्प का एक कर्मचारी भी शामिल है।
आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव के पास 7 जुलाई को पेट्रोल पम्प मैनेजर को तमंचे से आतंकित कर हुई 1 लाख 30 हजार रूपये लूट का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक तमंचा व 17600 नकदी बरामद कर लिया।
एसपी सिटी विनोद कुमार की माने तो इस पेट्रोल पम्प के कर्मचारी मुकेश बिन्द ने अपने रिश्तेदार संतोष केवट व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो दिन पूर्व लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि रूपया बैंक ले जाते समय मोटर साईकिल खुद मुकेश चला रहा था और बराबर लोकेशन अन्य लोगों को मोबाईल से बता रहा था और इस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस लूट की घटना में शामिल अन्य तीन लूटेरे गुड्डू पासी उर्फ सुनील पासी, रिन्कू उर्फ राजकुुमार भारती व संतोष अभी फरार है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है और लूट का अन्य पैसा भी उन्ही के पास है। पकड़े गये लूटेरों में प्रमोद कुमार यादव, रमेश कुमार सरोज व मुकेश बिन्द शामिल है जो जिले के बरदह थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

एक आईएस अफसर ने अनूठा मिशाल पेश किया,प्राथमिक स्कूल को निजी बजट से माडल स्कूल की तर्ज पर किया विकसित


पितेश्वर कुमार (संवाददाता )
आजमगढ़। एक आईएस अफसर ने अपनी मातृभूमि के प्राथमिक स्कूल को निजी बजट से माडल स्कूल की तर्ज पर विकसित कर एक उदाहरण पेश किया। आजमगढ़ जिले के रहने वाले झांसी के जिलाधिकारी ने अपने गांव में प्राथमिक परिषदीय स्कूल में इसकी शुरूआत की। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी आजमगढ़ ने किया।
आजमगढ़ जिले के सठियाव ब्लाक के भगवानपुर गांव के निवासी अनुराग यादव जो वर्तमान में जिलाधिकारी झांसी है। उन्होंने पूरे प्रदेश में ऐसा काम किया है जो शिक्षा की गुणवत्ता और उसकी महत्ता को बढ़ाने की एक कामयाब पहल है। उन्होंने अपने निजी संसाधनों से अपने गांव के प्राथमिक परिषदीय स्कूल को माडल स्कूल के रूप में तब्दील कर दिया।
इस माडल प्राथमिक परिषदीय स्कूल का उद्घाटन करने के लिए जिले के आलाधिकारी भगवानपुर प्राथमिक स्कूल पर पहुंचे। अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्कूली बच्चों को एक-एक सेट यूनिफार्म, थाली, गिलास, जूते आदि वितरित किये।
इस दौरान जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में ऐसी सुविधाएं वाले स्कूल बहुत कम होते है। इतना सुन्दर स्कूल जिलाधिकारी झांसी द्वारा बनाया गया है। अच्छी बिल्डिंग, अच्छे शौचालय आदि। उन्होंने कहा कि कोशिश की जायेगी कि जो भी सरकार के पास संसाधन उपलब्ध है अन्य स्कूल जो भी हो जहां भी हो उसको भी इसी माडल में डेवलप करने की कोशिश की जायेगी।

मोबाइल ‘ऐप’ से लाभान्वित होंगे बेल्हावासी- भुवन्यु


प्रतापगढ़। मोबाइल ऐप के माध्यम से जिले वासी अब अपने जिले की तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। उक्त ऐप का शुभारम्भ केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री रहे स्व राजा दिनेश सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित सद्भावना समारोह के दौरान उनके नाती युवराज भुवन्यु सिंह ने मोबाइल ऐप के रूप में जिलेवासियों को एक नई सौगात भेंट किया। जिसका शुभारम्भ हिमांचल प्रदेश के सीएम राजा वीरभद्र सिंह ने किया। इस मौके पर युवराज भुवन्यु सिंह ने कहा कि जनपद की सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहे उनके नाना के प्रति उनकी यह सच्ची श्रद्धांजलि है। वे नाना के पद्चिन्हों पर चलते हुए जिले व देश की सेवा के प्रति समर्पित हैं। युवराज ने कहा कि यह सुविधा जनपद को पहली बार उपलब्ध हो रही है जो पूरी तरह निःशुल्क है। मोबाइल ऐप की खुबियाँ गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इससे जनपद की समस्त जानकारियां केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारियों, किसानों की कृषि से संबंधित तमाम जानकारियां, पशु पालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि व्यवसाय की तकनीकी जानकारियां मौसम संबंधित जानकारियां आदि से जुड़े फीचर प्राप्य हैं। उन्हेांने कहा कि यदि हम जनपद से बाहर हों और जनपद आने के रास्ते को जानने में कठिनाई महसूस कर रहें है तो ऐप में यह सुविधा भी प्राप्त है कि हम अपनी वस्तु स्थिति का भौगोलिक ज्ञान प्राप्त कर, सकुशल वापस जनपद पहुंच सकते हैं। कुं. भुवन्यु से हुई बातचीत में बताया कि प्रतापगढ़ मोबाइल ऐप के द्वारा जिले की महत्वपूर्ण आडियो-वीडियो को प्राप्त किया जा सकता है, इसके माध्यम से जनपद के प्रमुख अधिकारियों व महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नम्बर को प्राप्त किया जा सकता है साथ ही ऐप के माध्यम से किसी भी सरकारी बेवसाइट को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सदैव देश के प्रति समर्पण की विचारधारा रखने वाले स्व. राजा दिनेश सिंह के पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा करना ही उनके जीवन का एक मात्र उद्देश्य है। 

होटल में चेकिंग के दौरान कुछ और पुरूष व महिलायें संदिग्ध एवं आपत्तिजनक हालत में पायी गयी,जिनका देह व्यापार में किया चालान

जौनपुर - बदलापुर से सम्बन्धित अपहृता की चेकिंग व तलाशी के दौरान इस होटल से कुछ अन्य पुरूष व महिलायें संदिग्ध एवं आपत्ति जनक हालत में पायी गयी, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसमें छानबीन के उपरान्त वादी श्री चन्द्रभूषण सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की सूचना पर आज दिनांक 21.07.2015 को थाना कोतवाली नगर, जौनपुर में मु0अ0सं0 1037 धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, थाना कोतवाली, जौनपुर में नामित अभियुक्तगण (1)रोहित सेठ पुत्र गुलाब सेठ, निवासी मोहल्ला ताड़तल्ला, थाना कोतवाली नगर, जौनपुर व (2) महिला तथा होटल के सहायक मैनेजरों (3)मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद वाहिद, निवासी उमरपुर फैजबाग, थाना कोतवाली, जौनपुर व (4) प्रवीण मिश्रा पुत्र मधुसूदन मिश्रा, निवासी नईगंज, थाना लाइन बाजार, जौनपुर को समय 12ः30 बजे गिरफ्तार किया गया है तथा होटल का मैनेजर लालजी श्रीवास्वत व होटल मालिक राजेन्द्र सिंह फरार है। होटल को अनैतिक देह व्यापार कराने के कारण सीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा इस प्रकार का धन्धा कराने वाले होटल मालिकों व प्रबन्धकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

महिला चिकित्सालय की डीएम ने किया निरीक्षण


विटामिन ‘ए’ की खुराक बच्चों को आवश्यकतानुसार देने का निर्देश
प्रसव कक्ष में गंदगी देख चढ़ा पारा, सफाई का दिया निर्देश
प्रतापगढ़। जिले में बुधवार तथा शनिवार को आयोजित किए जाने वाले बीएचएनडी दिवस पर एक माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की निर्धारित खुराक आवश्यकतानुसार क्रमिनाशक दवा एलबेन्डाजोल की निर्धारित खुराक आपे पैरा मेडिकल स्टाफ के माध्यम से अवश्य दिलाए जाने का निर्देश जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सीएमओ डाॅ. वीके पाण्डेय को दिया है। डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से आयोजित बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ कर रहे थें। डीएम ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कई आशाओं का मोबाइल नम्बर लिया ताकि मोबाइल के माध्यम से यह पता लगाया जा सके कि आशाओं ने मरीजों से कब-कब वार्ता की है। उन्होंने कतिपय आशाओं द्वारा मरीजों को प्राइवेट नर्सिंग होम मेें ले जाने की शिकायतों को सन्दर्भति करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दिया कि कोई भी आशा यदि इस कृत्य में लिप्त पायी गयी तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया इस दौरान आ रही दुर्गन्ध पर डीएम का पारा चढ़ गया और तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। 

कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में तहसील दिवस का आयोजन किया गया


जौनपुर - प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 165 फरियादियों ने अपना दुखःदर्द सुनाया जिसमें मौके पर 24 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष सम्बन्घित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा के भीतर गुणवत्ता युक्त शिकायत का निस्तारण करे। जमीन सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर मौके पर निस्तारण करने के लिए भेजा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव अपर पुलिस अघीक्षक नगर रामजी सिंह यादव जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र उपायुक्त, मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी डी0डी0 एजी0 अशोक उपाध्याय जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह डी0एस0ओ0 सीमा सिंह उपजिलाधिकारी सदर आर0के0 पटेल पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, तहसीलदार के0एन0तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मछलीशहर में 121 में 27, मड़ियाहूॅं 72 में 12, बदलापुर 136 में 17, शाहगंज 95 में 15, केराकत 124 में 15 एवं सदर 165 में 24 कुल 713 में 110 शिकायतों का निस्तारण किया गया।