health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार,तीन ने पुलिस को दिया चकमा

जौनपुर- जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के  गुआवां गांव में आज थानाध्यक्ष के० के ० मिश्रा ने मयफोर्श एक तस्कर को 12  किलो गांजा के गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन अन्य भागने में सफल रहे। दो महिला सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार की रात गांव में पुलिस ने छापा मारकर भरत पाल सिंह  को उनके आवास से 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने बेटे संजय, बहू रेखा एवं पत्नी खेमा देवी के साथ गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बना रहा था। पुलिस को देखकर तीन आरोपी भागने में सफल रहे। एक को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक बोलेरो वाहन भी कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी पहले भी गांजा के व्यापार में गिरफ्तार किया जा चुका है। चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर फरार हुए लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

आज से नए एआरटीओ कार्यालय में कामकाज शुरू,कर्मचारियों ने ली राहत की सांस

जौनपुर - आज उप संभागीय परिवहन विभाग का कामकाज सोमवार को नगर के जगदीशपट्टी स्थित नए कार्यालय में हवन-पूजन के साथ शुरु हो गया है। डीएम के हस्तक्षेप पर दो साल 4 माह बाद कार्यालय स्थानांतरित होने के बाद जहां विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली वहीं भयभीत आम जनमानस को दबंगों के आतंक से निजात मिल गई।
जनपद की जनता की सुविधा के लिए एआरटीओ कार्यालय 24 अप्रैल 2013 को सिटी रेलवे स्टेशन के समीप स्थानांतरित हुआ। शुरुआत के एक-दो माह तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद दबंगों ने वर्चस्व दिखाना शुरु कर दिया। कर्मचारियों को डरा-धमका कर काम करना जहां अपनी शान समझते थे वहीं विभिन्न कार्यों से आने वाले नागरिक भी इनकी दबंगई का शिकार होते थे। आए दिन कार्यालय में तोड़-फोड़, मार-पीट, उपद्रव आम बात हो गई थी।
कार्यालय व आम नागरिकों की इस विकट समस्या को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने गंभीरता से लिया। अंकुश लगाने के लिए कई बार पुलिस ने हस्तक्षेप किया। जनमानस की मांग पर डीएम ने कार्यालय स्थानांतरित करने का आदेश दिया। इसी क्रम में कागजी कार्यवाही पूरी कर नगर के जगदीशपट्टी स्थित नए भवन में कार्यालय स्थानांतरित हो गया। जहां कामकाज आज से शुरु हो गया।

त्रिलोचन महादेव मंदिर के सामने निर्माण का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण कराये- डीएम

जौनपुर  - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज सायं त्रिलोचन महादेव मंदिर का निरीक्षण किये। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत को मंदिर के सामने इण्टरलाकिंग, प्लेटफार्म, पोखरेे के किनारे दीवाल एवं चबूतरे निर्माण का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तालाब की सीढ़ी का निर्माण कार्य खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर विरेन्द्र को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया, मंदिर के आगे वाली सड़क पर इण्टरलाकिंग तथा नाली निर्माण का कार्य अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को शीघ्र कराने का निर्देश दिया, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0सिंह को मंदिर परिसर की सफाई कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा थानाध्यक्ष जलालपुर भी उपस्थित रहें। 

शीना मर्डर केस मामले तीनो आरोपियों से हुई फिर से पुछताछ

मुंबई - शीना बोरा मर्डर केस में बांद्रा की अदालत ने तीनों आरोपियों इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर की पुलिस रिमांड 5 सितंबर तक बढ़ा दी है, वहीं खार पुलिस स्टेशन में तीनों से पूछताछ एक बार फिर शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खुद पूछताछ का नेतृत्व कर रहे हैं.
इससे पहले कोर्ट में पेश के दौरान और फैसला सुनाने के क्रम में इंद्राणी मुखर्जी कोर्ट रूम में ही बेहोश हो गईं. फैसले के बाद तीनों को लेकर पुलिस सीधे खार पुलिस स्टेशन पहुंची. थोड़ी देर बाद ही राकेश मारिया भी थाने पहुंचे और फिर पूछताछ शुरू की गई.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशि‍श का मामला जोड़ दिया है, वहीं अब वह संजीव खन्ना का पासपोर्ट बरामद करना चाहती है. हत्याकांड के आरोपियों के खि‍लाफ आईपीसी की धारा 328 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना) भी लगाया गया है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने मामले से दूरी बना ली है.
बताया जाता है कि पीटर कानूनी लड़ाई में पत्नी का साथ नहीं देंगे. शीना के बाद मिखाइल केस में भी इंद्राणी और संजीव खन्ना पर पुलिस का शि‍कंजा कस सकता है. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, इंद्राणी ने कॉन्ट्रैक्ट किलर ढाई लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी हिरासत में लिया है. कॉन्ट्रैक्ट किलर ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसे सुपारी इंद्राणी ने ही दी थी. पुलिस अब उसे और इंद्राणी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.

13 सितम्बर को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एक आवश्यक बैठक सम्पन्न

जौनपुर- जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज अपरान्ह पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 13 सितम्बर 2015 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें चलचित्र के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन डा0 रचना अग्रवाल ने फरवरी 2015 की तुलना में अप्रैल 2015 की पल्स पोलियो की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 13 सितम्बर 2015 को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक जिले के सभी 1930 बूथों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी साथ ही छुटे हुये बच्चों को घर-घर जाकर 18 सितम्बर 2015 तक पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी, जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की संख्या 747113 है। जिले के कुल पोलियो बूथ वैक्सीनेटरों की संख्या 5766 है, जिले में कुल 1218 टीमों के द्वारा पोलियों खुराक पिलाई जायेगी, जिले में कुल बूथ परिवेक्षक 385 तथा टीम परिवेक्षक 407 लगाये गये है, जिले के कुल अनुमानित आवासों की संख्या 690785 है। 3 सितम्बर से 10 सितम्बर 2015 तक वैक्सीनेटर प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश सिंह यादव को निर्देशित किया कि 13 सितम्बर रविवार को सभी विद्यालय खुले रहेगे तथा अध्यापक एवं बच्चे भी उपस्थित रहेगे साथ ही मध्यान भोजन भी बनेगा। सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक बच्चों को प्रार्थना के समय 0 से 5 वर्ष के बच्चों को 13 सितम्बर के दिन बूथ पर लाकर पल्स पोलियों की खुराक पिलाने के बारे में बतायेगे ताकि बच्चें अपने घर जाकर अभिभावकों को बतायेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव को जिलाधिकारी ने पोलियों बूथ पर सभी आगनबाड़ी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया साथ ही अनुपस्थित रहने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस कार्य में सभी सरकारी अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रसव होने के बाद कम से कम 24 घण्टा न रखने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। सभी आशाओं को एक माह के भीतर पंजीकृत प्रसव वाली महिलाओं के खाते हरहालत में खुलवाले अन्यथा अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कार्य में प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने आसन्तोष व्यक्त किया। कार्य न करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों की अलग से बैठक बुलाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव को दिया। जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण खुटहन, शाहगंज तथा बक्सा में किया गया जहा प्रसव होने के बाद कोई महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के समय उपस्थित नही पायी गयी जिसके कारण महिलाओं के प्रसव के बाद मिलने वाले भोजन के भुगतान के प्रकरण पर आज रात्रि 9 बजे तक प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से कैम्प कार्यालय पर रजिस्टर उपलब्ध कराने पर भुगतान होगा अन्यथा बाद में भुगतान नही किया जायेगा। इस अवसर पर सी0एम0एस0 महिला लिली श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, प्रभारी पल्स पोलियो आर0के0 सिंह, डा0 ए0के0सिंह, सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।

4 सितम्बर को वित्तविहीन शिक्षक विधान सभा का करेंगे घेराव

आजमगढ़। अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षक शिक्षक दिवस की पूर्व की संध्या पर 4 सितम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे और मांगे पूरी न होने पर वित्तविहीन शिक्षक समुदाय से जुड़े विधायक विधान सभा के सामने धरने पर बैठेंगे।
उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक महासभा के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि जो गैर अनुदानित इंटर कालेज चल रहे है सरकार एक भी पैसा सरकारी अनुदान से नही देती है उन विद्यालय में पढाने वाले शिक्षको को वित्तविहीन शिक्षक कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यूपी बोर्ड का 86.4 प्रतिशत बच्चा इन विद्यालयों में पढ़ता है। आज पूरी उ0प्र0 की शिक्षा इन वित्तविहीन विद्यालयों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार इन शिक्षकों को एक पैसा नही देती है और शेष 13.6 प्रतिशत जो बच्चे पढ़ते है उन विद्यालयों के अध्यापको को 55 हजार से 70 हजार तक सैलरी देते है। जबकि जितना कार्य वह करते है उतना ही कार्य यह भी करते है। विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा में कहा था कि इन शिक्षको को सरकार जीविकापार्जन के लिए मानदेय देगी। पूरे प्रदेश में लगभग 3 लाख यह शिक्षक है और प्रदेश सरकार किया हुआ वादा भूल गयी है। पिछली बोर्ड परीक्षा में इन शिक्षको ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया था। मुख्यमंत्री ने 6 महिने का समय मांगा था लेकिन कुछ नही हुआ। सरकार की मंशा में दोष नजर आ रहा है। जिसको लेकर 4 सितम्बर को 3 लाख शिक्षक विधान सभा का घेराव करने के लिए आ रहा है। अगर सरकार 4 सितम्बर को मानदेय घोषित नही करती है तो वित्तविहीन शिक्षक समुदाय से जुड़े विधायक विधान सभा के सामने धरने पर बैठ जायेगे और सदन में नही जायेगा और तब तक नही जायेगे जब तक वित्तविहीन शिक्षको का मानदेय नही घोषित हो जाता या उनकी शरीर से प्राण नही निकल जाते।

स्कूली वैन पलटी आधा दर्जन छात्र घायल, चालक फरार

आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास बच्चो से भरी स्कूली वैन पलटने से वैन में सवार आधा दर्जन छात्र घायल हो गये। घटना के बाद चालक फरार हो गया। ग्रामीणो की मदद से सभी छात्रो को स्कूली वैन से बाहर निकाला गया और उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल इस हादसे के बाद से छात्रों में दहशत व्याप्त है।
आजमगढ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बेलईसा स्थित बालकिशुन इंटरनेशन स्कूल की टाटा मैजिक सांसद मुलायम सिंह यादव के गोद लिये गांव तमौली के बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी कि सलारपुर गांव के पास टाटा मैजिक आचानक रोड किनारे खेत में पलट गयी। जिससे बैन में सवार आधा दर्जन छात्र घायल हो गये।

ग्रामीणों की मदद से सभी छात्रों को वैन से निकाला गया और घायल आधा दर्जन छात्रों को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायल छात्रो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

   ग्रामीणो का कहना है कि टाटा मैजिक आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी की अचानक खेत में पलट गयी जिसके बाद स्कूल वैन का चालक फरार हो गया। ग्रामीणों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि फरार चालक के पास ड्राईवरिंग लाईसेंस भी नही है। इस हादसे के बाद से बच्चों में दहशत व्याप्त है।

वही सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी आर.एस. त्रिपाठी का कहना है कि स्कूल वैन पर जो नम्बर है वह गोण्डा जिले का है जो यहां पंजीकृत नही है और टाटा मैजिक का स्कूल के लिए कोई परमिट जारी नही होता है। यह गाड़ी बाहर से आयी है और संचसलन की जा रही थी इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और जिस स्कूल की यह टाटा मैजिक है उस स्कूल से भी पूछा जायेगा कि वह क्यों इस गाड़ी को चलवा रहे थे।

अपने ही देश में बेगाने बने उत्तर भारतीय-दहशत में जीने को मजबूर

कपिलदेव मौर्य 
जौनपुर। पूर्बी उ0प्र0 के सैकड़ो परिवार आज अपने ही देश में बेगानो जैसा जीवन जीने को मजबूर हो चुके है। देश सहित राज्य के सभी जिम्मेदार लोग मौन साधे हुए है जो एक गम्भीर बिचारणीय बिषय है।दहशत के साये में जीने को मजबूर परिवारो में जनपद जौनपुर के भी लगभग आधा दर्जन ग्रामो के लगभग एक सौ परिवारो के लोग भी शामिल है। जी हां हम बात कर रहे है मणिपुर की राजधानी इम्फाल से करीब 100 किमी दूर स्थित मोरे जिले की जहां पर इस जिला के सहित पूरे पूर्वी उ0प्र0 के भारी संख्या में लोग अपने परिवारो के साथ रह कर ब्यापार एवं मजदूरी करके अपनी जीविका चलाने वालो की जो इस समय मणिपुर मूल के उपद्रवियों के दहशत में जी रहे है।
   जनपद जौनपुर के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम अंगुली, मुबारकपुर,नबाबगंज बहरीपुर, आदि आधा दर्जन ग्रामो से सैकड़ो परिवारो के ग्रामीण 40 से 45वर्षो पूर्व से मणिपुर की राजधानी इम्फाल  के पास स्थित मोरे शहर में रहते है और वहां पर मोटर पार्ट्स के कारोबार से जुड़कर तथा मजदूरी आदि करके अपनी जीविका चला रहे थे बिगत लगभग दो माह से अधिक समय से मणिपुर मूल के उपद्रवियो ने बवाल काटना शुरू कर दिया और फरमान जारी कर दिया कि 1951 के बाद मणिपुर में बाहर से आये लोग मणिपुर छोड़कर चले जाये। यहां पर बहरी लोग परिवारो के साथ नही रह सकते है। यहां पर शादी ब्याह आदि नही कर सकते है। मणिपुर मे अब बाहरी लोगो को कोई स्थान नही है।
   इसी मुद्दे को लेकर भारी संख्या मे उपद्रवी उत्तर भारतीयो पर हमलावर हो गये है। घरो से बाहर निकलने पर प्राण घातक हमला कर रहे है ंलोग अपने कारोबार को बन्दकर घरो में दुबकने को मजबूर हो गये है। अब स्थित यह हो गयी हो गयी है कि मणिपुर में रहने वालो के समक्ष रोटी का जबर जस्त संकट छा चुका है। भूख प्यास से तड़पने को मजबूर है। इस जिले के ग्राम अंगुली के निवासी धर्मेन्द्र नामक ब्यक्ति किसी तरह मणिपुर से अपनी जान बचाकर वतन लौटने पर 24यूपी न्यूज डाट काम से बात करते हुए पूरी दाशता सुनाया और कहा कि पीडि़त सभी परिवारो के लोग राज्य से लेकर केन्द्र सरकार से अपने सुरक्षा का गुहार लगा चुके कोई सुनने वाला नही है। 
     प्रशासन की मौनता और राजनैतिको की खामोसी से उपद्रवियों के हौसले बुलन्द बताये जा रहे है। हर जगह आगलनी तोड़ फोड़ की घटनाये अनवरत जारी रहने की खबर है। सूत्र की माने तो दहशत जदा उत्तर भारतीय लगभग 80 फीसदी लोग मणिपुर छोड़कर अपने वतन को पलायन कर गये है। फिर भी अभी भारी संख्या में फंसे उपद्रवियो की यातना झेलने को मजबूर है। वाह रे सरकार-वाह रे ब्यवस्था अपने ही देश मे लोग बेगानो का जीवन जीने को मजबूर हो गये है और जिम्मेदार लोगो कान पे जूं तक नही रेग रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में 2200 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर . जिला मुख्यालय से 6 किमी0 दुर रामदयालगंज कस्बे के प्राथमिक विद्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले के वरिष्ठ सर्जन डा0 लाल बहादुर सिद्दार्थ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में गरीब असहाय लोगों ने अपने शरीर का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा 2200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रतिष्ठित वरिष्ठ सर्जन डा0सिद्दार्थ ने बताया कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का आशय यह है कि लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूपता पैदा हो ।
चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ सर्जन डा0 लाल बहादुर सिद्दार्थ  के अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ डा0 लालजी प्रसाद, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा0 अभिषेक पाठक , स्कीन रोग विशेषज्ञ डा0 बी0के0 यादव, डा0 डी0सी0 मौर्या, डा0 राजेश त्रिपाठी, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डा0 ए0के0 गुप्ता, हड्डी एंव जोड़ रोग विशेषज्ञ डा0 पी0केशव डे, डा0 प्रिया पाटिल डा ० मंगेश यादव , डा ० भूपेश यादव और ने अपनी चिकित्सा सेवाएं मरीजों को प्रदान की।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजक डा0 लाल बहादुर सिद्वार्थ ने बताया कि समय-समय पर गाॅव में शिविर लगाकर लोगों को निःशुल्क जाॅच एंव दवाएं मुहैया कराने का क्रम निरन्तर जारी रहेगा,जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट एंव प्रसन्नचित रहे ।
  इस अवसर पर क्षेत्र के गुलाब सिह ,राजेन्द्र सिद्दार्थ ,विनोद यादव के अलावा हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर में आये सभी आगंतुकों का आभार राजेश सिद्दार्थ और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिद्दार्थ ने व्यक्त किया। 

यूपी में सच्चाई दिखाना मना है ?? दरोगा ने मीडिया पर्सन पर तानी रिवाल्वर

कानपुर। जनपद के सिटी कोतवाली में नाबालिग बाच्ची के साथ दुष्कर्म की खबर कावरेज करने पहुचे मीडिया कैमरा पर्सन को दारोग़ा अशोक कुमार ने दी कैमरा तोड़ने की धमकी,तानी रिवाल्वर।
कानपुर में कोतवाली थाना छेत्र में हुए नाबालिग बच्ची के साथ उसी के चाचा के द्वारा बलात्कार किए जाने की घटना को कवर करने कोतवाली पहुचे टी वी चैनल के रिपोटर और कैमरा पर्सन को पहले तो कोतवाली में तैनात दारोग़ा अशोक कुमार ने बदसलूकी करते हुए पहले तो कैमरा तोड़ने की धमकी दी और जब मीडिया कर्मी ने विरोध किया तो मीडिया कर्मी पर तान दी दरोगा ने रिवाल्वर ।
इस प्रकरण की जानकारी होते ही आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन और कानपूर पत्रकार संघ के मीडिया कर्मियो ने जम कर पुलिस प्रसासन की गुंडई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस पत्रकारो के दबाव को देखते हुवे कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने आरोपी दरोगा को लाइन हाज़िर कर दिया है। 
इस धरने और विरोध में मुख्य रूप से अवनीश दीक्षित,नीरज तिवारी,आशीष त्रिपाठी,नदीम,शीलू शुक्ला,योगेन्द्र अग्निहोत्री,इब्ने हसन जैदी सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद थे।

एक युवक की संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से मौत

जौनपुर- जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर गांव में आज एक युवक की संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने लाश के पास से एक तमंचा बरामद किया है तथा कथित रूप से मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। बहरहाल मृतक के भतीजे संदीप की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षा महज कक्षा 4 तक थी। बीते 10 जून को वह मुंबई से अपनी शादी में आया था और अभी वापस नहीं गया था। उसकी शादी मुबारकपुर थाना खुटहन निवासी छोटेलाल की पुत्री कुसुम से हुई थी। गत 26 अगस्त को वह ससुराल जाकर पत्नी से मिलकर वापस आया था।
वह अपने दो भतीजों क्रमश: रोशन व कुलदीप के साथ घर से 200 मीटर दूर खेतों की तरफ गया तथा थोड़ी देर बाद यह बोलकर वापस भेज दिया कि तुम लोग चलो मैं शौच के बाद आ रहा हूं। दोनों भतीजे वापस चले आए ¨कतु जब रात 10 बजे तक वह नहीं लौटा तो लोग ढूंढने निकले। खोजबीन के बाद अपने ही मक्के के खेत में उसकी लाश मिली। मौक पर खून फैला था तथा पास ही तमंचा पड़ा था। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया पर मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। गांव के ही राणा प्रताप ¨सह ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची तथा कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

सीएम के आने से पहले झमाझम बारिश ने अधिकारियो की बढाई मुश्किले

मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में 31 तारीख दिन सोमवार दिन में 11 बजे सपा पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व् उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव कलेक्ट्रेट में जन सभा को संबोधित करेगे साथ ही जिसमे  मुख्य मंत्री अखिलेश यादव द्वारा स्वंत्रता संग्राम सेनानी जयबहादुर सिंह व् झारखण्डेय राय की प्रतिमा का अनावरण करने के  साथ ही जिले के विकाश के लिए कई योजनाओ का  शिलन्यास करेगे जिसमे पुरे कार्यो को युध्य स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है वही आज हुई जम कर बारिश ने पुरे व्यवस्था पर ही प्रश्न  चिन्ह लगा दिया है जिसमे बारिश से पुरे पंडाल परिसर में पानी भर गया है तो वही वाटर प्रूफ बने पंडाल में भी पानी टपक और गिर रहा था जिसके मदेंजर अधिकारियो के इस बारिश के खुशनुमा मौसम में भी व्यवस्था को लेकर पसीने बह रहे थे ..
मुन्ना यादव   सपा पूर्व  जिला अध्यक्ष  ने बताया की बारिश हुई है लेकिन कल तक पूरी व्यवस्था सही हो जाएगी ..!
मऊ के जिलाधिकारी ने इस बाबत कहा कि इसे जल्द ही सुखा लिया जायेगा और कल कार्यक्रम तक सब ठीक हो जायेगा ....! 

" मऊ के मुहम्दाबाद के विधायक ने कहा कि अब कोई गरीब नही है "

मऊ - आज समाजदवादी पार्टी के मुहम्दाबाद से विधायक वैजनाथ पासवान ने मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अब कोई गरीब नही रह गया है और हम कब तक गरीबो का रोना रोयेगे अगर यही करते रहे तो विकास कब होगा आज के समय में हर आदमी कमा रहा है और उसके पास 10 रुपये खाने के लिए है और वह खर्च भी कर रहा है, पहले जब लोगो के लिए कम पैसे में कमाता  था और और उसके पास खाने और पहनने के लिए नही था तो गरीबी थी लेकिन आज हर आदमी के पास पैसे है, और वही यह भी कहा कि जब हम गरीबी का रोना रोते रहेगे तो आजाद कब होगे ..!
               विधायक  ने सभी बाते मीडिया के साथ प्रेस वार्ता के दौरान कहा  हालाकि विधायक कल सोमवार जिले में 31 अगस्त को सपा सुप्रिमो मुलायाम सिंह और सूबे के सीएम अखिलेश यादव के आगमन पर विकास कार्यो और उनके द्वारा की जाने वाली घोषणा और अपने द्वारा माँगे गये प्रस्ताव के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाये थे , लेकिन जब मीडिया ने विधायक जी सवाल किया कि आप का विधानसभा क्षेत्र में लाखो की संख्या में बुनकर रहता है और उस इलाके में बनारस में विकने वाली वनारासी साड़ी का कारोबार होता है और आज वहा का बुनकर मूलभूत आवश्यकतो के चलते इनका कारोबार दम तोड रहा है और लोग भुखमरी के शिकार हो आत्महत्या कर रहा है, तो विधायक ने वुनकरो के इस सवाल का जवाब देते हुए कि 'अब देश में कोई गरीब नही रह गया है'...!

बिजली का तार टूटने से छह साल के बच्चे की मौत, ग्रामीण आक्रोशित

लखनऊ - प्रदेश के कासगंज जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नगला सैयद गांव में जर्जर बिजली का तार टूटकर जमीन पर आ गिरा। तार में करंट प्रवाहित था इस कारण करंट की चपेट में आकर छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जर्जर तार नहीं बदले गए तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।
नगला सैयद गांव का रहने वाला छह साल का बच्चा जफर शनिवार को शौच के लिए जंगल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसका पैर टूटे हुए करंट प्रवाहित तार पर रखा गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जफर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जिला अस्पताल में नारेबाजी की, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जर्जर तार नहीं बदले गए तो वह आंदोलन करेंगे।

शिक्षक व पत्रकार दोनों होते हैं समाज के सजग प्रहरीः शशिमोहन सिंह

शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है सपा सरकारः उमेश द्विवेदी
माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने किया पत्रकार सम्मान समारोह
जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा रविवार को नगर के हिन्दी भवन में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित करते हुये महासभा ने वादाखिलाफी करने वाली सपा सरकार पर जमकर गरजने के साथ कहा कि आगामी 4 सितम्बर को मानदेय की मांग पूरा कराकर ही दम लेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि शिक्षक और पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होते हैं। शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करता है तो पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने का काम करता है। लोहिया के पदचिन्हों पर चलने वाली सपा सरकार उनके आदर्शों को भूल गयी। जो गुरूओं को सम्मान न दे सके, वह सत्ता के लायक नहीं है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में प्रदेश के 86.4 प्रतिशत छात्र वित्तविहीन विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। विडम्बना है कि इन छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को मानदेय देने का वादा करके सत्ता हासिल करने वाली सपा सरकार वादाखिलाफी पर उतर आयी है। उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर को प्रदेश भर से 1 लाख शिक्षक लखनऊ पहुंचकर सरकार की नींद हराम कर देंगे। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र को सुयोग्य नागरिक देने वाले शिक्षकों के बीच समाज केा आईना दिखाने वाले पत्रकारों को सम्मानित कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री छोटे लाल यादव ने सभा में आये प्रबध्ंाकों, प्रधानाचार्यों व शिक्षकों से 4 सितम्बर को विद्यालय बंद करके समस्त शिक्षक कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान जिले भर से आये दो दर्जन से अधिक पत्रकारों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात् आयोजकों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र एवं लोगों के प्रति आभार पत्रकार शरद सिंह ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विष्णु प्रताप सिंह, डा. रमेश चन्द्र वर्मा, अखिलेश सिंह, श्रद्धेय गुप्ता, लालजी यादव, अब्दुल हक अंसारी, विकास सिंह, प्रकाश चन्द्र पाल, आदेश सिंह, देवानन्द पटेल, रमेश सिंह, सुशील सिंह, प्रदीप वर्मा, श्यामधर मिश्र, श्याम शंकर पाण्डेय, संजय दूबे, ऋषिकेश त्रिपाठी, सत्य नारायण यादव, विनोद विश्वकर्मा, लालचन्द्र निषाद, उमेश गुप्ता, जगदीश चन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हेमंत तिवारी को अध्यक्ष और अरुण त्रिपाठी उपाध्यक्ष चुने गए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में हेमंत तिवारी को अध्यक्ष और अरुण त्रिपाठी को उपाध्यक्ष तथा सिद्धार्थ कलहंस सचिव के पद पर दोबारा जीत हासिल हुई है. छायाकार इन्द्रेश रस्तोगी को नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष का पद हासिल हुआ है.
एनेक्सी मीडिया सेंटर में आज संपन्न हुए मान्यता समिति के चुनाव में 435 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों प्रभात त्रिपाठी, शशि नाथ और हेमंत तिवारी ने अपना भाग्य आजमाया. हेमंत तिवारी सबसे ज्यादा 335 वोट पाकर निर्वाचित घोषित किये गए.   
शशिनाथ को 40 और प्रभात त्रिपाठी को मात्र 31 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. उपाध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया. 257 वोट पाकर अरुण त्रिपाठी और 184 वोट पाकर मोहम्मद ताहिर निर्वाचित घोषित किये गए.
सचिव पद पर 223 वोट हासिल कर सिद्धार्थ कलहंस निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 183 वोट पाकर इन्द्रेश रस्तोगी निर्वाचित हुए. इस पद के लिए चुनाव लडे संजय चतुर्वेदी 122 पाकर उपविजेता रहे. तीसरे नंबर पर आये अतुल शर्मा को 101 वोट पर संतोष करना पड़ा. संयुक्त सचिव के पद पर 221 वोट हासिल कर श्रीधर अग्निहोत्री और 145 वोट हासिल कर रूपेश सोनकर विजयी रहे.
कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें एकमात्र महिला उम्मीदवार तमन्ना फरीदी ने सबसे ज्यादा 278 वोट हासिल किये. अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में टीबी सिंह (259), दिलीप सिन्हा (227), नवेद शिकोह (215), भारत सिंह (210), अनुभव शुक्ल (202), जितेन्द्र कुमार (196), सत्य प्रकाश त्रिपाठी (182), अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी (130), अखिलेश कुमार सिंह (128) और शबीहुल हसन (124) निर्वाचित घोषित किये गए.

अधेड़ ब्यक्ति की मौत,शव का शिनाक्त नही

जौनपुर - जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार मे किराये के मकान मे रह रहे रविवार की सुबह एक अधेड़ ब्यक्ति की मौत हो गयी  शव का शिनाक्त नही हो सकी बताते है कि बाकराबाद बाजार मे विगत डेढ़ वर्षो से रामसागर यादव पुत्र राजवली यादव निवासी इजरी के मकान मे एक अधेड़ ब्यक्ति किराये पर रहता था जिसको बाजार वाले विहारी नाम से जानते थे जिसकी रविवार की सुबह मौत हो गयी घटना की सूचना मकान मालिक ने स्थानीय थाने पर दिया सूचना पर पहुॅचे एस आइ्र सुरेन्द्र कुमार दूबे ने मृतक के कमरे की तलाशी लिया तलाशी के दौरान उसके झोले से एक मतदाता पहचान पत्र मिला जिसपर उसका नाम जयराम उम्र 51  वर्ष पुत्र लखराज निवासी बाकराबाद इजरी लिखा हुआ था परन्तु गाॅव वालो का कहना है कि यह ब्यक्ति आज से डेढ़ साल पूर्व घूमता हुआ बाजार मे आया और किराय के मकान मे रह कर राजगीर का काम करने लगा इसे लोग सिर्फ बिहारी नाम से जानते थे यह कौन था कहा से आया था यह किसी को मालूम नही है। अब सवाल यह उठता है कि यह कौन था आखिर यह किन परिस्थितियो मे यहा रहता था वगैर प्रमाण पत्र के इसका मतदाता पहचान पत्र कैसे बना यह अपने आप मे एक सवाल खड़ा करता है पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टर्माटम हेतु भेज दिया समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाक्त नही हो पाया था।

दर्जनो गांव के ग्रामीण जंगली सूअरो के आतंक से भयभीत

जौनपुर - जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमउ गाॅव सहित दर्जनो गाॅव मे भी जंगली सूअरो के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। बताते है कि इन दिनो जंगली सूअरो को लेकर किसान जहा भयभीत है वही उनके द्वारा खड़ी फसले भी चैपट हो रही है एक तरफ जहाॅ घड़रोजो का आतंक ब्याप्त है वही दूसरी तरफ जंगली सूअरो द्वारा किसानो की मक्के की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। कई लोग उनके हमले से घायल भी हो चूके है जंगली सूअरो के आतंक से रसूलपुर मनहन इजरी लालपुर इस्मइला हरीपुर उदपुर तालामझवारा भगरी राजेपुर सहित अन्य गाॅव के किसान परेसान है उनकी गाढ़ी कमाई एक ही रात मे चैपट कर दे रहे है अगामी आलू कि फसल की बूआइ को लेकर उनके माथे पर चिन्ता की लकीरे स्पष्ट रुप से दिखायी दे रही है। फसल की सूरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारीयो को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश ब्याप्त है।

एक ट्रक की चपेट मे आने से एक ब्यक्ति की मौत,पति पत्नी घायल

जौनपुर - जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी(N.H.56) राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरवेशपुर गाॅव के समीप आज एक ट्रक की चपेट मे आने से  एक ब्यक्ति की मौत तथा पति पत्नी गम्भीर रुप से घायल हो गये। बताते है कि राजपत पाण्डेय उम्र 80 वर्ष पुत्र रामकिंकर पाण्डेय निवासी सलेमपुर अपने घर से रोज की  भाॅति दूध लेने साइकिल द्वारा रेहटी गाॅव जा रहे थे कि जौनपुर से वाराणसी की तरफ सेव लाद कर जा रही  ट्रक जिसका नम्बर बी0 पी0 23 जे0 5783 ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर मौत हो गयी। तथा अपने पति के साथ झाड़ फॅूक कराने हेतु जा रही संजु देवी उम्र 24 वर्ष पत्नी राजमन तथा राजमन उम्र 26 वर्ष पुत्र पंचम निवासी लालपुर भी  ट्रक की चपेट मे आ गये जिससे दोनो गम्भीर रुप से घायल हो गये दोनो घायलो को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्कटरो के टीम ने जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया सूचना पर पहुॅचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम हेतु भेज दिया तथा  ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। 

रा०क०सं०प० के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आज एक बैठक सम्पन्न

जौनपुर - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आज एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 सितम्बर 2015 को केन्द्रीय कर्मचारियों की हड़ताल का राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सर्मथन करेंगा। इस अवसर पर महामंत्री सी0बी0 सिंह, विरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, इंजीनियर जी0एन0 दुबे, चन्द्रशेखर सिंह, राजबली यादव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मंत्री सी0बी0 सिंह ने दी है। रा०क०सं०प०   

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मातहतों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 को सकुशल, निस्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक ली

जौनपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज 10 बजे कैम्प कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 को सकुशल, निस्पक्ष, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0 श्रीवास्तव, अपर जिलाअधिकारी वि0एवं रा0/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रंजनीशचन्द्र, सभी उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ एक बैठक किया। जिसमें मतदाता सूची में पात्र का नाम बढ़ाने तथा अपात्र का नाम घटाने का निर्देश सभी उपजिलाधिकारी को दिया साथ ही यह भी सुनिश्चत करले कि किसी बी0एल0ओ0 द्वारा मृतक एवं बाहरी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही है तथा किसी पात्र व्यक्ति का नाम नही छुटा है, जॉच में पाये जाने पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ थानों में बैठक कर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चत कराये साथ ही जोनल, सेक्टर एवं सम्बेदनशील अति सम्बेदनशील बूथों का चिन्हिकरण कर कार्यवाही सुनिश्चत कराये। अपर जिलाधिकारी वि0एवं रा0 को विस्फोटक सामग्रियों की जॉच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी मतदेय स्थलों पर विड़ियों कैमरा लगाने का निर्देश दिया। इसके लिए लगभग 1600 कैमरा संचालकों का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी रजनीशचन्द्र एवं मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह को बदलापुर एवं महराजगंज विकास खण्ड के 25-25 गांव के मतदाता सूची का आकस्मिक जॉच करने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की आनलाइन सूची तत्काल मंगाने का निर्देश दिया, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 3-09-2015 तक की जायेगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आर0के0पटेल, बदलापुर पुष्पराज ंिसंह, शाहगंज आर0के0गुप्ता, केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, मडियाहॅू रामकेश यादव, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्रदेव यादव आदि उपस्थित रहे।  

कृष्णा होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन सम्पन्न

 जौनपुर - फूलपुर चौराहा मडियाहॅू रोड, सफायर पेट्रौल पम्प के सामने कृष्णा होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन डा0 सर्वजीत सिंह जिला होम्यो पैथिक चिकित्साधिकारी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। श्री सिंह ने होम्यो पैथिक चिकित्सा के बारे में बताया कि इसमें मरीज को स्थाई निदान मिलता है। इस मौके पर डा0 जे0एन0 यादव, डा0 ब्रहम्हदेव पाडेय, डा0 विश्वास चन्द्र यादव, संजय यादव, लक्ष्मण सिंह, संजीव सिंह, राम रतन ंिसह, अपर जिला अधिकारी के0के0त्रिपाठी, सुनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें। अतिथियों का स्वागत डा0 विश्वास चन्द्र यादव ने किया तथा आभार सतीश चन्द्र यादव ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी डा0 विश्वास चन्द्र ने दिया। 

तृस्तरीय चुनाव 2015 के लिए अपने विद्यालय में समस्त कार्यरत शिक्षण/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराये

जौनपुर - जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने बताया कि जनपद के समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को सूचित किया है कि तृस्तरीय चुनाव 2015 के लिए अपने विद्यालय में समस्त कार्यरत शिक्षण/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय/जिला पुस्तकालय के कम्प्यूटर आपरेटर से सम्पर्क कर सूची वेबसाइट पर एक सप्ताह के अन्दर फीड कराने का कष्ट करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कंदापि न बरती जाय,  अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा 

सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन आज जौनपुर में

जौनपुर - सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एल0ई0डी0 वैन आज जौनपुर कलेक्टेªट, धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत, डोभी विकास खण्ड में किया गया। कलेक्टेªट परिसर में प्रचार-प्रसार वैन का अवलोकन कलेक्टेªट में सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, लेखाकार कंचन सिंह, लल्लन यादव, सुमित सिंह सहित अन्य नागरिकों ने भी देखा। इस प्रकार 31 अगस्त 2015 तक जिले के अन्य विकास खण्डों में प्रचार प्रसार के लिए वैन जायेगा।  

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ व रक्षाबन्धन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल मेंजा में रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ नारे के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल मेंजा व प्राइमरी पाठशाला किशुनपुर के बच्चों में शुक्रवार को रक्षाबन्धन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर शमीमा बानो, सोनाली पटेल, ममता सरोज, अमीषा ने स्वागत गीत गाया तो सोनी पटेल व नीतू प्रजापति ने रक्षाबन्धन गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चियों ने आरती व टीका करके कलाई में राखी बांधी और समय से विद्यालय आने व ग्राम को नशा  मुक्त बनाने में पिता व भाई को मना करने की कसम खाया। उक्त अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका मालती ने कहा कि बालक व बालिका के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिये। रामयश ने कहा कि परिषदीय विद्यालय में इस तरह का पहला कार्यक्रम है। इस अवसर पर प्रेमशंकर पटेल, दिनेश कुमार, रेनू चैधरी, सीमा चैबे, माजा, संजीव, सतीश, सुबाष, ऋतिक सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने करते हुये कहा कि यदि बच्चे परिश्रम से अध्ययन करेंगे तो हर भारतीय त्योहार का आयोजन विघालय में किया जायेगा जिससे विलुप्त हो रही हमारी धरोहर को नयी पीढ़ी याद कर सके।

22 खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर सम्मानित

जौनपुर .वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर द्वारा राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में शुक्रवार को खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ष्ष्खिलाड़ी सम्मान समारोह" में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्री राम नाईक ने विश्वविद्यालय के 22 खिलाडि़योंए उनके प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर को स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन उन्होंने  कहा कि  खेल के प्रति जो आस्था और लगन  हॉकी  के जादूगर मेजर ध्यानचंद की थी वैसी ही आस्था आपको आज खेल के साथ .साथ जीवन के हर क्षेत्र में दिखाने की जरुरत है। खिलाडी खेल के मैदान में चोटिल होकर जो सीख लेता है वह सीख उसे जीवन में कठिनाइयों से लडने की शक्ति देती है। उन्होंने कहा कि  विगत वर्ष भी मैंने राजभवन में इसी स्थान पर आपके विश्वविद्यालय के 17 खिलाडि़यों को खेल में स्वर्णपदक से अलंकृत किया था। मुझे खुशी है कि इस बार मैंने 22 खिलाडि़यों को सम्मानित किया है। स्वर्ण एवं रजत पदक से अलंकृत होने वाले युवा साथियो को मैं शुभाशीष के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही अपेक्षा करता हूंए कि आप अपने जीवन मूल्योंए आदर्शों एवं सद्कार्यों द्वारा  अपने कॉलेजए विश्वविद्यालयए गांवए जनपदए प्रदेश एवं देश के गौरव को हमेशा बढ़ाते रहेंगे। विश्वविद्यालय एक ऐसा शैक्षणिक केन्द्र हैए जहां विद्यार्थियों को न केवल शिक्षाए अपितु उनके जीवन में नये.नये आयाम विकसित करने का अवसर दिया जाता है। आप विश्वविद्यालय में  रहकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैंए आगे बढ़ सकते है। विश्वविद्यालय आपको अवसर अवश्य प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी कीडा नहीं होना है। विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिश्रम कर आप आगे जा सकते है। स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर आप अपने विचार की शक्ति एवं संस्कृति से पूरी दुनिया में भारत को आगे रख सकते है। विवेकानंद जी ने अपने शिकागो उदबोधन से पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया था। 
उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली  कि विगत वर्ष यहां पर सम्मानित हुए खिलाडि़यों को अपने महाविद्यालयों एवं गांवों में बहुत अधिक आशीर्वादए स्नेह एवं सम्मान मिला । इस प्रोत्साहन का नतीजा है कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर इस विश्वविद्यालय ने क्रिकेट में प्रथम एवं हाॅकी ;पुरूषद्ध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कई अन्य प्रतियोगिताओं में स्वर्णपदक प्राप्त किये। मुझे प्रसन्नता है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के  विश्वविद्यालयों में खेल के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर है।
समारोह में स्वागत करते हुए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोण् पीयूष रंजन अग्रवाल नें कहा कि  इस विश्वविद्यालय के पुरा विद्यार्थियों ने पठन.पाठनए कलाए साहित्यए विज्ञानए वाणिज्यए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना प्रमुख स्थान बनाया है। इस प्रतिस्पर्धा के युग में किसी भी विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि उसे उत्तम कक्षायेंए प्रयोगशालाए पुस्तकालय के अतिरिक्त शिक्षण से इतरए गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिले। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्रीड़ाए एनएसएसए रोवर्स एवं रेंजर की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करए विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व विकास का पूर्ण अवसर प्रदान किया जाता है। सत्र 2014.2015 में खेलों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की दोनों टीम रोवरिंग एवं रेंजरिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। इस वर्ष 26 जनवरी की गणतंत्र परेड में एनण्एसण्एसण् के एक विद्यार्थी ने भाग लिया। सत्र 2015.16 से संस्कृति एवं कला से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करने की योजना है। विद्यार्थियों को उच्च कोटि के प्रशिक्षण हेतु न केवल महाविद्यालयों के अध्यापकए अपितु वाह्य प्रशिक्षकों की भी सहायता लेते हुए उत्तम कोटि के उपकरणों एवं स्टेडियम की व्यवस्था से विश्वविद्यालय में खेलकूद का एक स्तरीय वातावरण निर्मित किया गया है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव क्रीडा परिषद डॉ देवेन्द्र सिंह ने खेल परिषद की वार्षिंक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन  कुलसचिव डाण् बीके पाण्डेय एवं क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डाण् शिवशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर माननीया कुंडा नाईकए प्रमुख सचिव कुलाधिपति सुश्री जूथिका पाटणकरए सचिव राज्यपाल चन्द्रप्रकाशए प्रो वी के सिंहए कार्यपरिषदए वित्त समिति एवं खेलकूद परिषद के सदस्यगणए  वित्त अधिकारी एमके सिंहए उपकुलसचिव संजय कुमारए डॉ राजीव प्रकाश सिंहए डॉ अनिल प्रताप सिंहए डॉ राम आसरे शर्माए डॉ लालजी त्रिपाठीए डॉ मानस पाण्डेयए डॉ एच सी पुरोहितए डॉ मनोज मिश्रए डॉ दिग्विजय सिंह राठौरए डॉ अवध बिहारी सिंहए डॉ प्रदीपए डॉ अमित वत्सए डॉ रजनीश भास्करए सुरजीत यादवए डॉ संतोष कुमारए राम जी सिंहए डॉ के एस तोमरए डॉ पी के कौशिक सहित विश्वविद्यालय शिक्षक एवं राजभवन के अधिकारीगण शामिल रहे।

आयोग के फरमानो से प्रभावित पंचायती चुनाव प्रक्रिया

जौनपुर। निर्वाचन आयोग के नित्य नये फरमानो के चलते पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक समस्या बनती जा रही है। पहले तो सूची मे नामो की कटौती कर 65 फीसदी लाने का हुक्म हुआ जिसके तहत वीएलओ तथा प्रधान मिल कर ऐसा गेम किये कि पूरा सरकारिया तंत्र परेशान हुआ साथ ही गांवो मे खलबली मच गयी। आपत्तियों का अम्बार लग गया तो उप जिलाधिाकारियो को मतदाता सूची दुरूस्त करने के लिए लगाया गया है। अन्दर खाने से मिली सूचना के मुताबिक संशोधन के नाम पर केवल धोखे बाजी किया जाना है। एक बार फिर 65 फीसदी पर तैयार की गयी सूची को प्रकाशित कर मतदाता सूची को अन्तिम रूप दे दिये जाने की तैयारी है।
    मतदाता सूची को 65 फीसदी पर ले आने को लिए एक तरफ से नामो को काटने का जो खेल हुआ उसमे जिन्दा मतदाता सुची से आउट हो गये और मुर्दा मतदाता सूची के अन्दर रह गये है। इसके अलावां सशोधित सूची के नाम पर जो खेल किया गया उससे भारी की संख्या में मतदाता अपने मताधिकार के अधिकार से वंचित रह जायेगे। पंचायत निर्वाचन के जिम्मेदार अधिकारी कहते है कि समय कम है और 5 सितम्बार तक सूची का अन्तिम प्रकाशन कर देना है इस लिए पुर्न संशोधन के बाद भी भारी संख्या में मतदाता सूची के बाहर रह जायेगे ।
     आयोग के हुक्म के चलते अभी मतदाता सूचल का मामला अधर मे ही लटका पड़ा है तब तक आदेश आ गया कि बूथों व मतदान केन्द्रो का चयन कर निर्धारण कर लिया जाये इसमे आदेश है कि 800 मतदाता संख्या पर बूथ बने तथा एक बूथ पर 6 मतदान केन्द्र बनाये जाये अब इसका सर्वे शुरू कर दिया गया है इस आदेश के चलते पंचायत के चुनाव में जिले की 1773 ग्राम सभाओ में कुल 1850 बूथ बनाये जा सकते है। इन बूथो पर 5951 मतदेय स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि मतदान प्रक्रिया मे कोई परेशानी न हो सके।
     जो भी हो जितने हुक्म पंचायत चुनाव संम्पन्न कराने के लिए जारी हो रहे है। उतनी समस्या मंुह बाये सामने नजर आ रही है। सबसे बड़ी समस्या मतदाता सूची से मतदाताओ का नाम कटजाना है जिसके चलते लोग मतदान के अधिकार से वंचित रह जायेगे यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग होगा।

रामपुर में लेखपाल रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया , एंटीकरप्‍शन ने की कार्रवाई

सुभाष पाण्डेय 
लखनऊ - प्रदेश के रामपुर जनपद के बिलासपुर थाना क्षेत्र का मामला एक लेखपाल को एंटीकरप्शन की टीम ने रिश्वत लेत रंगे हाथ पकड़ा।  यहां के स्थानीय निवासी लेखपाल नीरज कुमार वर्तमान में स्वार में तैनात हैं। आरोपी लेखपाल ने स्वार निवासी सोमवती देवी से खतौनी में नाम सुधारने के लिए रिपोर्ट लगाकर देने के नाम पर दो हजार की मांग रखी थी।
सूत्रों के अनुसार सोमवती ने अपने परिचय के एक व्यक्ति के माध्यम से मुरादाबाद की एंटीकरप्शन टीम से संपर्क साधा। गुरुवार को मुरादाबाद से आई एंटीकरप्शन टीम के निर्देश पर पीड़ित महिला ने लेखपाल को दो हजार रुपए देने की हामी भरी। लेखपाल ने पैसे लेने के लिए महिला को बिलासपुर के एक टी स्टॉल पर बुलाया। जहां पहले से मौजूद एंटी करप्‍शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी लेखपाल को भ्रष्टाचार अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया 

एक छात्रा को बातचीत करने के लिए मोबाइल देने की कोशिश पर छात्रा के विरोध पर,दबंगो ने उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की दी धमकी

आजमगढ़। जिले में कुछ दबंगों ने पहले एक छात्रा को बातचीत करने के लिए मोबाइल देने की कोशिश की जब छात्रा ने मोबाइल लेने सेइंकार कर दिया तो दबंगो ने उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आज पीडि़त छात्रा परिजनों संगपुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहँुचकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।   
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र की बरतानी गांव निवासी एक छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती है। परिजनो और पीडि़त छात्रा का आरोपहै कि जब वह दोपहर में स्कूल से पढाई कर घर वापस लौट रही थी कि बीच रास्ते में उसके ही गांव के तीन दबंग सोनू यादवअनिलयादव  जयसिंह यादव ने उसे रोक लिया और उसको मोबाइल देने की कोशिश की जब छात्रा ने मोबाइल लेने से इंकार कर दिया तो गांवके पास के ही तीनों दबंगों ने उसके साथ छेड़खानी किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। छात्रा ने घटना की जानकारीअपने परिजनो की दी। जिसके बाद परिजनो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
पीडि़ता का कहना है कि आये दिन उसके साथ छेड़खानी करते थे लेकिन लोकलाज के डर से वह किसी से कुछ नही कहती थी लेकिन जबहद हो गयी तो उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी और परिजन न्याय पाने के पुलिस अधीक्षक से मिले।
वही पीडि़ता के पिता का कहना है कि थाने पर कोई सुनवाई  होने के बाद वह पुलिस अधीक्षक से मिले है और स्थानीय पुलिस स्थानीय कुछ लोग सुलह करने का दबाव बना रहे है।