health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

स्व० इंदिरा जी के नाम से जारी टिकट बंद करना मोदी सरकार को महंगा पड़ेगा , जनता देगी जवाब-जिला अध्यक्ष कांग्रेस

जौनपुर - पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वाधान में संगोष्ठी एम मौन मार्च का कार्यक्रम किया गया , शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए स्व० इंदिरा जी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और 31 अक्टूबर को दुर्लभ दिवस बताया , और कहा कि 31 अक्टूबर इस लिए दुर्लभ दिवस है कि जहाँ इसी दिन देश की एक लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की सहादत हुई इसी तिथि को देश में लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ  भाई पटेल का जन्म हुआ , दोनों महान विभूतिया स्वतंत्रता के आंदोलन से लेकर देश के विकास को बुलंदियों तक पहुचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान , एक लौह महिला और एक लौह महिला के नाम से विख्यात हुआ। 
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे इंद्र भुवन सिंह ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व ० इंदिरा गांधी ने तमाम विपरीत परिस्थितियों में अपने कूट नीति एम अद्यम्य साहस का परिचय देते हुए राष्ट्र को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने का काम किया।  सन  1971 भारत पाक युद्ध की चर्चा करते हुए कि श्रीमती ग़ांधी की कूट नीति का परिणाम रहा की पाक के दो टुकड़े हो गए और बांग्लादेश अभ्युदय हुआ। देश की पहली घटना वर्ष 1971 में कि पाक के नब्बे हजार सैनिको ने एक साथ भर्ती सेना के सामने आत्मसमर्पण किया जो ऐतिहासिक है ऐसी महान  राष्ट्र भक्त  लौह महिला के नाम से जारी डाक टिकट को वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा बंद कर राष्ट्र का अपमान किया है देश की जनता उनको कभी माफ़ नहीं करेगी। 
                संगोष्ठी के पश्चात कांग्रेस जानो ने शहर कार्यालय से एक मौन जलूस निकाला जो कोतवाली ओलन्दगंज होते हुए जिला कार्यालय आकर समाप्त हुआ। पुरे कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी नियाज ताहिर सेखु उपाध्यक्ष तिलकधारी निषाद सहित विजय शंकर मिश्र , श्रीवास्तव ,देवेश उपाधयाय ,द्वारिका राव, देवानंद मिश्र , मो ० अख्तर ,डा ० राकेश उपाध्याय आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,और अपने विचारो को व्यक्त किया। 

ज्ञान मुनष्य को निर्भीक बनाता है- प्रो० रमेश कुमार पान्डेय कुलपति

जौनपुर | लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली के कुलपति प्रो० रमेश कुमार पान्डेय का मानना है कि ज्ञान मनुष्य को निर्भीक बनाता है और बिना गुरू के आशिर्वाद के मनुष्य तरक्की की सीढ़ियां नही चढ़ सकता है वे यहां मो० हसन पीजी कालेज मे खुद के सम्मान मे आयोजित एक समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि संस्कृत एवं पर्यावरण बिषय पर ब्याख्यान देते हुए उक्त उदगार ब्यक्त किया | 
प्रो० पान्डेय ने कहा कि किसी का आशिर्वाद पाने के लिए बिनम्रता एवं संकल्प अत्यन्त जरूरी है मनुष्य का आचरण उसकी मानसिकता का परिचय देता है | छोटी सोच का ब्यक्ति अपना पराया करता है लेकिन उच्च सोच का ब्यक्ति पूरे समाज को अपना मानता है | इसी क्रम मे ब्याख्यान बिषय पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृत से पर्यावरण को हटा दिया जाये तो संस्कृत मे कुछ बचेगा ही नही स्वच्छ समाज के लिए पर्यावरण का शुद्ध होना जरूरी है पर्यावरण का बिच्छेद करते हुए दो प्रकार का बताया और कहा कि हमारे उपनिषद जो मंत्र दिये गये है मनुष्य उसे अपने जीवन मे उतार ले तो जीवन से सार पर्यावरण का जहर खत्म हो जायेगा | उन्होने कहा संस्कृत आचरण प्रधान है आचरण हीन ब्यक्ति समाज के योग्य नही है | 
प्रो० पान्डेय ने कहा कि मै मूलतः जौनपुर का हूं मै अपने गृह क्षेत्र के विकास के काम आ सकूं तो खुद को धन्य समझूगा  यहां के विकास मे जहां भी मेरी भूमिका होगी बढ़चढ़ कर आगे रह कर उसे करने का प्रयास करूगा |
कार्यक्रम के बिशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति पूर्वा० विश्व विद्यालय प्रो० पी सी पातंजलि ने कहा जौनपुर बिद्धानो की धरती है यहां शिक्षा का स्तर ऊंचा है प्रो० पातंजलि ने कहा मो० हसन पीजी कालेज जिस तरह से विकास कर रहा है जल्द ही यह कालेज विश्व विद्यालय का स्वरूप ले लेगा | समारोह की अध्यक्षता करते हुए संन्त योगी देवनाथ ने कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर को एकता की मिशाल बताते हुए कहा कि इनके तमाम कार्य इसके साक्ष है सफल कार्य क्रम के लिए सराहा तो संस्कृत एवं पर्यावरण नामक बिषय पर संगोष्ठी करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया प्राचार्य डा० अब्दुल कादिर ने अतिथियो का स्वागत एंव अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया संचालन अजय कुमार ने किया | कार्यक्रम मे प्रबुद्ध बिद्वद जनो की उपस्थिति सराहनीय रही |

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा सरकार पर साधा निशाना,मंत्रिमंडल बदलने से नहीं सुधरेगी छवि

वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र आज प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी ने सपा सरकार के इस भारी बदलाव से पार्टी कोई नफा नुकसान नहीं होने वाला है , लेकिन पार्टी के बड़े घाघ मंत्री अभी भी मंत्रिमंडल में हैं। इस दौरान उनका निशाना आजम खान और राममूर्ति वर्मा जैसे नेताओं पर था। उन्‍होंने कहा कि पार्टी से जो लोग बाहर गए हैं, उसमें से कुछ के विभीषण और कुछ के जयचंद बनने की संभावना है।
नए नेताओं से नहीं सुधरेगी पार्टी की छवि
रविन्द्रपुरी कालोनी स्थित संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे वाजपेयी ने कहा कि सपा सरकार की सोच है कि नए रथ को शामिल करने से पार्टी की छवि सुधरेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि बड़े पेड़ की छांव में छोटा पेड़ नहीं पनपता है। इनके बड़े घाघ मंत्री राममूर्ति वर्मा, आजम खान तो अब भी इनके मंत्रिमंडल में शामिल हैं।

डीएम ने रबी अभियान को सफल बनाने के लिए ली अधिकारियो की बैठक

जौनपुर -डीएम की अध्य्क्षता में आज रबी अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि, सिचाई, विद्युत आदि की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को निर्देशित किया कि जिले में सिचाई विभाग की नहर, ब्रांचवार, किस नहर में कितना पानी पहुचा, मनरेगा के धन से 238 किलों मीटर के सापेक्ष मात्र 9 किलों मीटर नहर की सफाई सिचाई विभाग द्वारा कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सिचाई विभाग के द्वारा आज ही नहरों की सूची तथा स्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 3 नवम्बर 2015 को खण्ड विकास अधिकारी की बैठक कर अभियान के तहत 15 नवम्बर 2015 से पूरे जिले में नहर सफाई का कार्य ग्राम पंचायतों से कराने का निर्देश दिया।  सहायक अभियन्ता लद्यु डाल नहर को नहरों की सफाई का अभियान चलाने का निर्देश दिया। शाहगंज में नहर की जमीन सिचाई विभाग के नाम न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। अधि0अभि0 नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद ने बताया कि पूरे जिले में 518 नलकूप है जिसमें 9 यंान्त्रिक दोष तथा दो विद्युत दोष से खराब है। अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र, एस0के0 सौनोदिया को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार किसानों को विद्युत उपलब्ध करायी जाये। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों के रजिस्टेªशन के लिए आनलाइन व्यवस्था का प्रचार-प्रसार किया जाय तथा ब्लाकवार गोष्ठी भी करायी जाये। उन्होंने बताया कि के0सी0सी0 32 हजार के सापेक्ष 34 हजार कराया गया है। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला को आधुनिक बनाने के लिए 16 लाख रूपये शासन से मॉग करने का निर्देश दिया तथा न उपलब्ध होने पर जिलाधिकारी ने स्वयं धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भूमि संरक्षण अधिकारी को नदियों के किनारे सीढ़ी नुमा कुटूर बांध एवं खेतों की मेड़बन्दी आदि के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। नावार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी एवं एल0डी0एम0 को हरित क्रांति के अन्तर्गत किसानों को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने एवं जानवर खरीदने के कार्य में स्टेट बैंक द्वारा 800 फार्म अस्वीकृत करने पर नाराजगी व्यक्त किया। 400 किसानों का स्वीकृत किया गया जिसमें 200 किसानों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। 

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन मनाया गया

जौनपुर - आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया तथा विकास भवन स्थित मूर्ति पर सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तव, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र ने मार्ल्यपण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया। शहीद स्थल पर भी मार्ल्यपण  किया। इसीप्रकार प्रातः 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी की देख रेख आयोजित किया गया। दोपहर 1 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रमों में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया गया संयोजक जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक ग्रा0वि0 अभिकरण अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इ0का0 जौनपुर एवं श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

डीएम ने जिला चिकित्सालय में किया औचक निरक्षण ,मरीजों को किया फल वितरण

जौनपुर - जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा आज 9 बजे मरीजों को फल वितरण किया गया तथा चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक आर0के0 पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 10:30 बजे कलेक्टेªट सभागार में सरदार पटेल जी के जन्मदिवस पर शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सभी उपजिलाधिकारी एवं कलेक्टेªट एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें। 

मतगणना 1 नवम्बर को 8 बजे से की जायेंगी, एजेंट मोबाइल लेकर मतगणना स्थल पर कदापि न जाय

जौनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आज कलेक्टेªट सभागार में सभी उपजिला मजिस्टेªट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि निष्पक्ष रहने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की होगी। जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने निर्देशित किया है कि एजेंट मोबाइल लेकर मतगणना स्थल पर कदापि न जाय। जिले के 21 विकास खण्डों की मतगणना 1 नवम्बर 2015 को 8 बजे से की जायेंगी। किसी भी मतगणना स्थल पर कोई अप्रिय घटना के लिए सीधे जोनल मजिस्टेªट जिम्मेदार माने जायेंगे। पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह भीतर एवं बाहर प्राप्त पुलिस बल चक्रमण करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे। सतर्क, सजग रहकर शान्ति पूर्ण मतगणना करना है। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि न्याय पंचायत वार, बूथवार मतगणना एक साथ किया जायेंगा। मतगणना स्थल पर इसकी सूची चस्पा की जायेंगी। आर0ओ0 द्वारा जारी पास पर वार्ड भी लिखा रहेंगा। सबसे पहले 6 बजे मतगणना कर्मी निर्धारित स्थल पर पहुचेंगे। निधारित प्रपत्र पर कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा परिणाम की सूचना अंकित किया जायेंगा जिससे आयोग को आनलाइन सूचना भेजी जा सके। प्रथम चरण के मतगणना कर्मी दूसरे दिन भी प्रातः 8 बजे उपस्थित होगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहें।

परिवहन कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के 140 वीं जयन्ती मनाई गयी

जौनपुर - सरदार बल्लभ भाई पटेल के 140 वीं जयन्ती पर परिवहन कार्यालय जौनपुर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी तथा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सूरज राम पाल, परिवहन अधिकारी प्रवर्तन लक्ष्मण प्रसाद पी0टी0ओ0 मानवेन्द्र सिंह, वारिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव, डी0के0मिश्रा, सुरेश कुमार, अकिल अहमद, डी0बी0डी0 अजीत कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें।     

आयोग के निर्देश पर निर्वाचन नियमावली की तैयार करने की कवायद,राजनैतिक दलों के साथ बैठक

जौनपुर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचि में अहर्ता तिथि 01-01-2016 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2016 में सहयोग हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई ।इस आशय की जानकारी रजनीश चन्द्र ने दी है बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयो ने बीएलओ के नाम मोबाइल सहित सूची उपलब्ध कराने पर्याप्त मात्रा में फार्म भी उपलब्ध कराने की मांग किया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आप सब के सहयोग से त्रृटि पूर्ण संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण सूची-2016 तैयार कराने में सहयोग देने की अपील किया।
बैठक में श्याम बहादुर पाल सपा महासचिव, डा सतेन्द्र सिंह राष्ट्रीय लोकदल, अमरजीत गौतम बसपा, मोती लाल बिन्द कांग्रेस अतिश कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष एन0सी0पी0, नीरज गुप्ता जिला मंत्री भाजपा, किरन शंकर रघुवंशी, निषाद सरण, शम्भूनाथ आदि के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहें। जिसमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने बी0एल0ओ0 उन्होंने बताया कि 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2016 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त निर्वाचक नामावलियों का प्राथमिक उद्देश्य राजनैतिक दलों की सहभागिता से मतदाता सूची को अध्यावधिक शुद्व एवं सही बनाना है जिसके लिये निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttaradesh.nic.in है।  जिस पर मतदाता सूची देखने में एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेबिल अधिकारियों के सहयोग के लिए बूथ लेबिल एजेन्ट नियुक्त करने की अपेक्षा की जाती है। ताकि वे विशेष अभियान की तिथियों में अपने से संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियॉें प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। बूथ लेबिल एजेन्ट द्वारा एक बार मे 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर सकते है। 
समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जनपद में स्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की एक सेट मतदाता सूची उपलब्ध करायी जायेगी। फार्म-6ः-अर्ह मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु। फार्म-6कः-प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु। फार्म-7ः-मतदाता सूची से नाम अपमार्जित करने हेतु। फार्म-8ः-मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में यदि कोई त्रुटि हो उसे शुद्व करने हेतु फार्म-8कः-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरित करने हेतु। डुप्लीकेट मतदाता पहचान-पत्रः- भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदनोपरान्त पी0वी0सी0 कार्ड पर डुप्लीकेट/रिप्लेसमेन्ट रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने हेेतु रूपये-25.00 शुल्क निर्धारित है। किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसी मतदाता का पहचान पत्र नष्ट हुआ हो तो उसे पहचान पत्र बनवाने हेतु उक्त रूपया 25.00 जमा नही करना होगा।
तृतीय लिंगः- मतदाता सूची में मतदाताओं के जेण्डर पहचान हेतु पूर्व में पुरूष/महिला/अन्य का विकल्प प्रस्तुत करना पडता था, परन्तु आयोग के नवीनतम निर्देश के क्रम में अन्य के स्थान पर तृतीय लिंग लिखा जायेगा। हेल्प लाइन- प्ुानरीक्षण अवधि हेतु मतदाताओं/ नागरिकों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर निम्नवत:-
क्रम संख्या स्थान जहां हेल्पलाइन स्थापित है विधानसभा की संख्या व नाम टेलीफोन नम्बर
1 2 3 4
1 जिला निर्वाचन कार्यालय,जौनपुर जनपद मुख्यालय 05452-261117
2 तहसील बदलापुर 364-बदलापुर 05453-248697
3 तहसील शाहगंज 365-शाहगंज 05453-222277
4 तहसील सदर 366-जौनपुर 05452-260003
367-मल्हनी 05452-220025
371-जफराबाद 05452-260007
5 तहसील मछलीशहर 368-मुंगराबादशाहपुर 05454-242245
369-मछलीशहर 05454-242284
6 तहसील मड़ियाहूॅं 370-मड़ियाहूॅं 05451-234011
7 तहसील केराकत 372-केराकत 05450-242051

नये युवा मतदाताओं के सम्बन्ध मेंः-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने हेतु विशेष बल दिया गया है जिसके अन्तर्गत राजकीय/ सहायता प्राप्त निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क एवं वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा राष्ट्रीय सेवायोजना (एनएसएस) का विशेष सहयोग लेने हेतु कहा गया है।                    

10 करोड़ की मूर्ति के साथ एसएसबी ने तीन चोरो को किया गिरफ्तार

लखनऊ - प्रदेश के बलरामपुर जनपद में ससश्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी के जवानो ने पुलिस के साथ मिलकर गश्त के दौरान दस करोड़ मूल्य की अष्टधातु मूर्ति के साथ तीन चोरो को पकड़ा है । सेनानायक डीबी सोनार ने बताया कि 28 अक्टूबर की देर रात मुखबिर की सूचना पर सहायक सेना नायक बिक्रमजीत सिंह के निर्देशन मे बढ़नी सीमा चौकी कमान्डर गोबिन्दलाल व उनके सहयोगी जवानो तथा पुलिस के संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान तीन अभियुक्त जीसान शाह पुत्र कुकनेन शाह नि0 कृष्णानगर कपिलबस्तु नेपाल , भोला कुर्मल पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम कालामड़ी थाना डेबरुआ सिद्धार्थनगर , अजय कंकुजिया छोटू पुत्र सन्त भगवानदास नि0 ग्राम दुमरी पचपेड़वा बलरामपुर को हिरासत मे लेकर तलासी ली तो इनके पास से अष्टधातु की राम, सीता व लक्ष्मण तीन मूर्ति तथा अन्य धातु की सूर्य, शिव व हनुमान की मूर्ति बरामद की गयी जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे दस लाख रुपये है । बरामद मूर्ति व चोरो को डेबरुवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है ।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न हुआ

जौनपुर - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 का चतुर्थ चरण आज प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड बक्शा 59.64 प्रतिशत, करंजाकला 58.73 प्रतिशत, सुइंथाकला 57.33 प्रतिशत, खुटहन 59.50 प्रतिशत, सोंधी (शाहगंज)में 55.97 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 58.23 प्रतिशत मतदान हुआ। चतुर्थ चरण के लिए 10 जोनल मजिस्टेªट, 62 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात रहे। आज मतदान के दिन प्रेक्षक हरिराज किशोर, जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में दिन भर चक्रमण करते रहे।

बूंदाबादी और ठंड की परवाह किये बिना वोटरो ने जमकर किया वोट , 58.23 फीसद हुआ मतदान

जौनपुर: आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण ने पुरे दिन बूंदा बादी के बीच और ठंड भी नहीं रोक पाई जनपद के पांचो ब्लाको वोटरो को, और उसी का यह नतीजा रहा कि अंतिम चरण 58.23 फीसद हुआ मतदान ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला पंचायत के 23 वार्डों से भाग्य आजमा रहे 409 व क्षेत्र पंचायत के 579 वार्डों से चुनाव लड़ रहे 3527 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिकाओं में बंद हो गए। सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला अब आगामी एक नवंबर को होने वाली मतगणना के पश्चात हो जायेगा। 

बक्सा के दरियावगंज में हुआ पथराव, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

जौनपुर - जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र  के दरियावगंज स्थित मतदान बूथ पर आज चौथे चरण  मतदान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया।गुस्साए मतदाताओ ने पुलिस पार्टी पर खूब ईट-पत्थर चलाए। इस पथराव से कई ग्रामीण घायल हो गए। बक्सा विकास खंड के दरियावगंज में  स्थित विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया था। जहाँ पर  तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा था। मतदान अवधि में बूथ से लोग डेढ़ सौ मीटर के अंदर काफी संख्या में एकत्र थे। 
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जब एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए जैसे लाठी का तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए ,और पुलिस पार्टी पर पथराव करने लगे। तब पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू  दिया ,जिससे वहां माहौल बिगड़ गया, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी का आलम यह रहा की कुछ समय बाद ही स्थिति सामान्य हो गया। 

सीएम ने आठ मंत्री को पद मुक्त किया ,नौजवानो को मौका मिल सकता

उत्तर प्रदेश -  राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर (1) श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह मंत्री स्टाम्प तथा न्यायशुल्क पंजीयन व नागरिक सुरक्षा, (2) श्री अम्बिका चौधरी मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण,   (3) श्री शिव कुमार बेरिया मंत्री वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग, (4) श्री नारद राय मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, (5) श्री शिवाकान्त ओझा मंत्री प्राविधिक शिक्षा, (6) श्री आलोक कुमार शाक्य राज्यमंत्री प्राविधिक शिक्षा, (7) श्री योगेश प्रताप सिंह ‘योगेश भइया’ राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा, (8) श्री भगवत शरण गंगवार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग को मंत्री पद से पदमुक्त कर दिया है। राज्यपाल ने पदमुक्त किये गये मंत्रियों के विभागों का कार्य अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आवंटित कर दिया है।
इसके अतिरिक्त श्री नाईक ने मुख्यमंत्री के दूसरे प्रस्ताव पर (1) श्री अहमद हसन मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण, (2) श्री अवधेश प्रसाद मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सैनिक कल्याण, (3) श्री पारस नाथ यादव मंत्री उद्यान खाद्य प्रसंस्करण, (4) श्री राम गोविन्द चैधरी मंत्री बेसिक शिक्षा,   (5) श्री दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री परिवहन, (6) श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी मंत्री होमगार्डस् प्रांतीय रक्षक दल, (7) श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया मंत्री, खाद्य एवं रसद, (8) श्री इकलाब महमूद मंत्री मत्स्य सार्वजनिक उद्यम, (9) श्री महबूब अली मंत्री माध्यमिक शिक्षा को आवंटित विभाग हटाकर उनके विभागों का कार्य मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को अतिरिक्त प्रभाग के रूप में आवंटित कर दिया है। जबकि उक्त मंत्री बिना विभाग के अपने पद पर बने रहेंगे।
राज्यपाल श्री राम नाईक नए मंत्रियों को 31 अक्टूबर, 2015 शनिवार सुबह 10.30 पर राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। जिन मंत्रियो का बिभाग छिना गया है उन्हे नये बिभाग की जिम्मेदारी दिये जाने के संकेत मिले रहे है। 

पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एसपी और राज्यमंत्री के बीच झड़प LIVE VIDEO

हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप धूमधाम से मनाया गया


जौनपुर। हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप धूमधाम से बुधवार को मनाया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लागे षामिल हुई। इस मेले का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी रजनीकांत मिश्र एवम रवि पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। कोतवाली चैराहे से आकर्षक लाग व झाकियां प्रमुख रास्तों से होती हुई पुरानी बाजार पहुंची। जिसमें युवक बैंड बाजे की धुन पर भक्ति गीतों के बीच थिरकते नजर आ रहे थे। इसके अलावा लाग में घोड़ा, हाथी, उंट सहित भरत षत्रुघ्न की झांकी षामिल रही। जिले का यह ऐतिहासिक भरत मिलाप आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है। भरत मिलाप में हिन्दू भाइयों के साथ-साथ मुस्लिम वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। जिससे शिराजे हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब की डोर मजबूत होती है। भैय्या राम के आने में देर होने पर भरत के सब्र का बांध टूट जाता है। भरत विलाप करना शुरू कर देते है भरत के मार्मिक विलाप को देखकर दर्शको की आंखें डबडबा जाती है। भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता एवम महामंत्री पूर्व सभासद डा. रामसूरत मौर्या ने भगवन श्री राम की आरती उतारा। अध्यक्षता विमल सेठ तथा संचालन राजदेव यादव एवमं सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के अंत में लाग, झांकी व अखाड़ा में अव्वल आयी समितियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें वाराणसी की लाग को प्रथम एवं द्वितीय तथा जौनपुर की लाग की तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर मंजू शास्त्री एडवोकेट, सभासद गप्पू मौर्या, साजिद अलीम सभासद, दिनेश चन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, विक्की साहू, अंकित प्रजापति, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सोहराब, चन्दन साहू, संजय कुमार साहू, शुभम साहू, नरसिंह मौर्य, विवेक मौर्य आदि के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एसपी और राज्यमंत्री के बीच झड़प

जौनपुर - आज जनपद में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान एसपी और राज्यमंत्री के बीच झड़प हो गयी।  राज्यमन्त्री ग्रामीणों की जबरन पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने की सुचना के बाद मतदान केंद्र  पर पहुचे थे। एसपी और मंत्री के बीच हुई झड़प के बाद कुछ देर मतदान भी बाधित रहा | जौनपुर में आज पांच ब्लाक के 1343 बूथों पर मतदान हो रहा है। ये मामला करन्जाकला ब्लाक के ग्राम आदमपुर में स्थित मतदान केंद्र मदरसा कुरानिया का है।
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समय से शुरु हुआ। इसी बीच करन्जाकला ब्लाक के ग्राम आदमपुर में स्थित मतदान केंद्र मदरसा कुरानिया पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की पिटाई की जाने का मामला सामने आया। इसकी सुचना मिलते ही  राज्यमंत्री जगदीश सोनकर मतदान केंद्र पर पहुचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी पुलिस अधीक्षक और डीएम भी मतदान स्थल  पर पहुच  गए , दोनों अधिकारियो के मौके पर पहुचते ही राज्यमंत्री ने एस पी से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए मतदाताओ  की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगाया ,इस पर  पुलिस अधीक्षक आक्रोशित हो गये, जिसके बाद राज्य मंत्री और एसपी के बीच तीखी झडपे शुरू हो गयी। मंत्री और एसपी के बीच झड़प के चलते काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। स्थानीय लोगो का आरोप है की पुलिस वालो ने घर में घुस कर उनकी पिटाई की  है। 

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण ,95 मतगणना कार्मिक रहे अनुपस्थित

जौनपुर - मुख्य विकास अधिकारी/वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 के मतगणना हेतु 26 अक्टूबर को सभी विकासखण्डों में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कुल 95 मतगणना कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने निर्देशित किया है कि जो कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण में भाग नही ले पाये हैं उनका प्रशिक्षण 30 अक्टूबर 2015 को अपरान्ह 1 बजे कलेक्टेªट स्थित प्रेक्षागृह में पुनः दिया जायेंगे। प्रशिक्षण में भाग न लेने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

गोली मार कर अध्यापक की हत्या- प्रबन्धकीय बिवाद की रंजिश बनी हत्या का कारण

 जौनपुर | जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित कृष्णा इन्टर कालेज बेलवार के पास बिद्यालय के प्रबन्धकीय बिवाद की रंजिश के चलते आज दिन दहाड़े़ लगभग 11.30 बजे पल्सर बाइक सवार बदमाशो ने गोहका इन्टर कालेज मछली शहर के अध्यापक रमाकान्त पान्डेय को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है इस हत्या की घटना से नाराज ग्रामीण जनो ने जम कर बवाल काटा और कई बाहनो को आग के हवाले कर दिया और चक्का जाम कर दिया था पुलिस के उच्चाधिकारियों क्षेत्रिय विधायक के भारी प्रयासो के बाद जाम हटा और पुलिस मकदमा दर्ज कर लाश को पोष्ट मार्टम हेतु भेजी है घटना को लेकर क्षेत्र मे तनाव ब्याप्त है पुलिस का पहरा लगा है
    मिली जानकारी के अनुसार बेलवार के कृष्णा इन्टर कालेज मे प्रबन्धकीय बिवाद की रंजिश चल रही है रमाकान्त पान्डेय एक पक्ष से सक्रिया भूमिका मे रहे है पूर्व मे तय कार्यक्रम के तहत आज प्रबन्धक पद के लिए बैठक थी जिसमे पान्डेय भाग लेने गये थे बैठक खत्म होने पर जैसे ही कालेज के बाहर निकले घात लगाये बदमाशो ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया घायलावस्था मे उपचार हेतु ले जाते समय अध्यापक पान्डेय की मौत हो गयी  | इस हत्या कान्ड से गुस्साये ग्रामीण जन कालेज पर धावा बोल दिये परिसर मे खड़े बाहनो को आग के हवाले कर दिया जम कर बवाल काटा तत्पश्चात शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया | 
  घटना की सूचना पर पुलिस के सभी अधिकारी एसपी एएसपी सीओ सहित कई थानो के प्रभारी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे इसके अलावां क्षेत्रिय विधायिका सीमा द्विवेदी भी घटना स्थल पर गयी पुलिस व विधायिका द्वारा घन्टो की गयी मान मनौवल के बाद ग्रामीण जन शान्त हुए और लाश को पुलिस को दिया जाम को खत्म किया इसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लाश को पीएम हेतु भेजी है | 
  घटना को लेकर ग्रामीण जन शान्त तो हो गये परन्तु गुस्सा कायम है और पूरे क्षेत्र मे तनाव ब्याप्त है सुरक्षा हेतु पीएसी बल का पहरा लगा दिया गया है | इस सन्दर्भ मे पुलिस के आला अधिकारी से बात चीत करने पर उन्हाेने घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और कहा कि हत्यारे जल्द ही सलाखो के पीछे होगे खुलासे के लिए तेज थाने दारो के नेतृत्व मे टीम गठित कर दी गयी है पुलिस स्थित पर नजर रखे हुए है | www.24upnews.com

नदी में युवक डूबा

जौनपुर- जनपद के  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खैचनपुर गांव निवासी मोहम्मद रमजान को आज शाम को किसी बात को लेकर गोमती नदी में कूद गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी खोज में जुटी हुई है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं चला ।

नहर के समीप लाश मिलने से सनसनी

जौनपुर- जनपद के बरसठी थाना क्षेत्र के गोपालापुर नहर के समीप आज एक अज्ञात युवक की लाश   मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल रहा ।आज दोपहर में  शारदा सहायक नहर में सड़ी लाश देखे जाने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी ।  सूचना पर आई पुलिस शव  को कब्जे में ले लिया। अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही आरम्भ कर दिया।  

शिविर में तमाम सद्भावियों ने लिया नेत्रदान का संकल्प

जौनपुर। सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब द्वारा नगर पालिका के प्रांगण में नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जहां प्रभाशंकर, देवाशीष, अनिल गुप्ता, राजकुमार सेठ सहित तमाम लोगों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डा. वी. सहाय, कार्यक्रम संयोजक डा. विमला सिंह, अध्यक्ष त्रिपुण्ड भाष्कर मौर्य, जतन मौर्य, फूलचन्द्र शाह, राकेश मौर्य एडवोकेट, योगेश भाटिया, ईश्वर मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

अनचाहे बच्चे की तेरह साल की दुष्कर्म पीडि़ता बनी मां

लखनऊ। प्रदेश के बाराबंकी जनपद की दुष्कर्म पीडि़ता जिसकी उम्र मात्र तेरह  साल की नाबालिक ड़की ने आज लखनऊ के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में अनचाहे बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन से पैदा हुई बच्ची स्वस्थ है।लेकिन अभी दोनों को आईसीयू में रखा गया है। बताते चलें कि इसी साल 17 फरवरी को बाराबंकी के एक गांव में नाबालिग लड़के ने पीडि़त लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। फिलहाल, आरोपी बाल सुधारगृह में बंद है। मामला हाई कोर्ट पहुंचा तो पीड़िता को एक निजी अस्पताल में निगरानी में रखा गया, आज दोपहर में जब पीड़िता को दर्द हुआ तो उसके बाद उसका सिजेरियन ऑपरेशन कर एक अं चाही बच्ची को जन्म दिया गया। 
खबरों के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में एक अर्जी देकर गर्भपात की मांग की गयी थी लेकिन हिघ्कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट पेश जिसमे बताया की दुष्कर्म पीड़िता के गर्भ में बच्चा पूरी तरह से विकसित हो चूका है , ऐसे में पीड़िता का गर्भपात करना संभव नहीं है और इसके बाद नाबालिक पीड़िता को  डॉक्टरो की निगरानी में उसका इलाज और देख रेख में रखा गया। 



सभी कर्मचारी 7 बजे तक निर्धारित मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे-पी0सी0श्रीवास्तव

जौनपुर - प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि एक नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सभी विकासखण्डों में एकसाथ मतगणना प्रारम्भ की जायेगी, सभी मतगणना कार्मिक प्रातः 7 बजे तक निर्धारित मतगणना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होगे। मौके पर ही न्याय पंचायत वार एवं क्षेत्रपंचायत/जिला पंचायत टेबल की जानकारी मिलेगी। आज पूर्वान्ह 11 बजे से प्रेक्षागृह में सिरकोनी एवं धर्मापुर विकास खण्ड के मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि न्यायपंचायत वार मतगणना टेवल लगाये जायेगे जिसमें प्रत्येक कक्ष में दो टेबल लगाये जायेंगे जिसमें एक टेबल पर जिला पंचायत सदस्य एवं दूसरे टेबल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए मतगणना की जायेंगी। मतगणना टेबल पर मतपेटी की सील एजेन्टों को दिखाया जायेगा उसके बाद मतपेटी में पड़े मतपत्रों को खोलकर प्रत्याशीवार मतों की 50-50 की गड्डी तैयार की जायेंगी। मतगणना शुरू करने से पूर्व मतपेटी को खोलकर दिखा दिया जायेंगा कि इसमें कोई मतपत्र नही बचा है। प्रत्याशीवार बंडलिंग की जायेंगी तथा मतपत्र अवैध/संदिग्ध के 8 कारणों के कारण मतपत्र को अवैध/अस्वकृति किया जायेंगा। मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रपंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्धारित प्रपत्र तैयार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज 19 विकास खण्डों के विद्यालयों में बने स्थानों पर मतगणना प्रशिक्षण दो पालियों में मतदान कार्मिकों को विस्तार से एवं व्यावहारिक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डी0एस0टी0ओ0 रामनारायण यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

125वां जन्मदिवस मनाया गया पत्रकार गणेश विद्यार्थी का

जौनपुर। आज पत्रकारिता के माध्यम से आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का सोमवार को 125वां जन्मदिन मनाया गया। आज ही के दिन यानि 26 अक्टूबर 1890 को जन्मे श्री शंकर का जन्मदिन मनाने के लिये तमाम संगठनों द्वारा जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन किया गया जहां उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। गोष्ठी के माध्यम से वक्ताओं ने बताया कि कानपुर जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम कराते समय कुछ दंगाइयों के हाथों 25 मार्च 1931 को श्री शंकर शहीद हो गये थे। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

दाल के दाम में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को माना दोषी-शालिनी सिंह

जौनपुर. जिलाध्यक्ष काग्रेस की अध्यक्ष सुश्री शालिनी सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने मंहगाई के विरोध में शहर के मुख्य मार्गो से जुलुस निकाल कर गाॅधी प्रतिमा को माल्यार्पण करके सभा किया, सुश्री सिंह ने ने दाल के दाम में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर केंद्र सरकार को माना  दोषी । इस मौके पर महिलाओ ने दाल के महंगा होने पर सीधे- सीधे केंद्र की मोदी सरकार को दोषी माना तथा गरीबो के थाली से दाल, मोदी सरकार के राज में पूरी तरह से गायब हो गई. 
महिलाओं ने अपने हाथ में मंहगाई के नारों के साथ , सब्जियों के माला पहन कर प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार तथा अखिलेश सरकार के विरोध में नारे भी लगाये।


भरत मिलाप देखने आयी जनता पर पुलिसिया कहर- लाठी लातो से पिटाई

जौनपुर। नगर के एतिहासिक भरत मिलाप देखने आये आम जनो पर लाठी चला कर पुलिस ने अपने तानाशाही पूर्ण एवं सरकारी गुडंई का परिचय दिया है जिसकी सर्वत्र निन्दा हो रही है। खाकी की गुडंई से दुखी मेला मे झांकी देखने की लालसा लेकर आये लोग मन मठोस कर वापस अपने घरो को लौटने को मजबूर हो गये। मेले मे आयी आवाम की गलती क्या थी इसका जबाब अब जिले का हर एक प्रबुद्ध जानना चाहता है लेकिन पुलिस उत्तर देने से परहेज कर रही है।
     घटना थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास की है गत 25 अक्टू0 को नगर मे ऐतिहासिक भरत मिलाप का कार्यक्रम था जिसमे पूर्वान्चल के तमाम जिलो के कलाकारो द्वारा झाकियां लगायी जाती है  प्रति वर्ष जिले की आवाम मुख्यालय पर पहुंच कर पूरी रात सड़क की पटरियो पर बैठ कर झाकी का आनन्द उठाती है। उसी क्रम में इस वर्ष भी  आम जन सड़क पर आकर इकठ्ठा थे अचानक सुरक्षा ब्यवस्था में लगे पुलिस जन भीड़ को नियन्त्रित करने के नाम पर लाठी भाजना शुरू कर दिया इससे भी पेट नही भरा तो मेलार्थियों पर थप्पड़ से लेकर बूट तक चलाया जिन पुलिस वालो ने अपनह गुडंई का ताडंव किया उनके वर्दी में नेमप्लेट नही लगा था।
     खबर है कि घटना के बाबत पुलिस के अधिकारियो को बताया गया लेकिन उनके स्तर से भी किसी प्रकार की कार्यवाही पुलिस जनो के प्रति नही किया गया। भरत मिलाप कमेटी से लगायत जिले के प्रबुद्ध नागरिक गण अब यह जानना चाहते है कि अखिर आम जनता का क्या कसूर था कि उन पर लाठी बरसायी गयी लात घूसों से पिटाई की गयी है। जिम्मेदार लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। समाचार के साथ लगी फोटो पूरे घटना का खुलासा खुद ही कर रही है।

26 को विरोध प्रदर्शन व 5 नवम्बर को उपवास करेंगे बिजलीकर्मीः निखिलेश सिंह

जौनपुर। बिजली कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 26 अक्टूबर दिन सोमवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक निखिलेश सिंह ने बताया कि इसके बाद आगामी 5 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के जिला व परियोजनाओं पर कर्मचारी बंधु सामूहिक रूप से उपवास करेंगे। उन्होंने समस्त कर्मचारियों से विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।

रंग फेकने के विवाद के मुकदमें में एक अभियुक्त गिरफ्तार:-

जौनपुर -जनपद के बरसठी थाने में रंग फेकने के विवाद के लेकर सम्प्रादायिक दंगे भढकाने व मारपीट करने के मामले में पंजीकृत मु0अ0सं0 395/15 धारा 147/148/186/336/332/ 156ए/352/504/506/427 व 7 सीएलए एक्ट में नामजद आरोपी सराफत अली पुत्र मुन्नौवर अली निवासी ग्राम सराय विक्रम शुक्लालगंज थाना बरसठी जौनपुर को दिनांक 24.10.15 की रात्रि 09.10 बजे शुक्लालगंज से गिरफ्तार कर थाना बरसठी से आवश्यक कार्यवाही करने बाद उसे सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेज दिया गया।

प्रशासन की सक्रियता से खेतासराय का मामला शांतिपूर्ण निपटा -पीएसी के पहरे मे शान्ति कायम

जौनपुर | जिला प्रशासन की सार्थक पहल व प्रयासो के चलते जिले के कस्बा खेतासराय मे ब्याप्त तनाव खत्म हो गया और ताजिया दारो ने दशवीं मोहर्रम का ताजिया उठकर कर जलूस निकाल कर नौहांखानी किया और पूरे कस्बे मे शान्ति का माहौल स्थापित हो सका है  |  
बतादे बीते २३ अक्टू० को एक पुरानी रंजिस के चलते एक मामूली बिवाद को लेकर दोनाे बर्गे मे तलवारे खिच गयी और दोनो आमने सामने हो गये घटना की सूचना पुलिस को हुई मौके पर पहुंची पुलिस की कार्यवाही से नाराज हो कर मुसलमानो ने नवीं मोहर्रम का ताजिया नही उठा कर अपना बिरोध प्रदर्शित किया
घटना की सूचना पर २३ अक्टू० को भी मौके पर पहुंच कर मामला शान्त कराने का प्रयास किया प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्ष शान्त तो हो गये लेकिन गुस्सा का़यम रहा जिसका नतीजा रहा कि  ताजिया दारो ने दशवी मोहर्रम का ताजिया उठाने से मना कर दिया ताजिया दारो के निर्णय से प्रशासन के माथे पर बल आ गया भाग खुद जिलाधिकारी एवं एसपी खेतासराय पहुंचे कई घन्टे तक मसक्कत करने के बाद ताजिया दार अपनी जिद को छोड़े और ताजिया उठाने को तैयार हो गये इसके बाद प्रशासन के लोगो ने राहत की सांस ली कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच ताजिया उठा जलूस निकला और ताजिया दारो ने नौहांखानी किया |
खबर है कि कस्बे मे अभी भी पीएसी कैम्प कर रही है जो संकेत करता है कि प्रशासन के दबाव मे दोनो पक्ष भले ही चुप्पी साध लिए है लेकिन गुस्सा अन्दर खाने मे ब्याप्त है लेकिन प्रशासन भी सतर्क है किसी भी तरह का उत्पात करने वालो को कड़ा दन्ड भुगतना पड़ सकता है

तारापुर तकिया पर आयोजित हुआ दसवीं मुहर्रम का जलसा

जौनपुर। नगर के तारापुर ताकिया स्थित मदरसे जामियातुश्शैख असअद अल मदनी में शनिवार को जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में गैर जनपद से आए मौलाना और नातख्वां ने अपने कलाम पेश किए। देर शाम तक चले इस जलसे में शहर भर के लोगों ने हिस्सा लेकर सवाबे दारैन हासिल किया। जलसे का खेताब करते हुए देवबंद से तशरीफ लाए मौलाना अजहर मदनी ने कहा कि आज दुनिया भर के मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। हर ओर मुसलमान परेशान किए जा रहे हैं। उसकी सिर्फ यही वजह कि मुसलमान अल्लाह के रास्ते से हट गया है।
मौलाना अजहर ने आगे कहा कि मुसलमान हुजूर सल्ललाहु अलैहे वसल्लम के बताए रास्ते को छोड़ चुका है। अगर यही आलम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब दुनिया भर से मुसलमानों को मिटा दिया जाएगा। सिर्फ माहे मुहर्रम ही नहीं साल भर के 365 दिनों में कोई भी दिन ऐसा नहीं है जिसमें सहाबा इकराम शहीद न किए गए हों। मौलाना अंसार अहमद रामपुरी ने माहे मुहर्रम की फजीलत बयान करते हुए कहा कि सिर्फ हजरते हुसैन रजि0 ही माहे मुहर्रम में शहीद नहीं हुए बल्कि हजरते उमर फारूक रजि0 भी शहीद किए गए। लेकिन लोगों को आज उनकी शहादत का पता ही नहीं है। ये हम मुसलमानों की कमी है कि हमंे इतने बड़े सहाबी के यौमे शहादत का इल्म नहीं है। हजरते उमर फारूक की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि उनको आप सल्ललाहु अलैहिवसल्लम ने अल्लाह से मांग लिया था। ताकि इस्लाम को इनके जरिए मजबूती मिल सके। डा अब्दुस्सलाम नदवी ने जलसे को खेताब करते हुए कहा कि मुसलमानों को कुरान और हदीस के रास्ते पर अमल करना चाहिए। यही उनके दीन और दुनिया की कामयाबी की कुंजी है। अगर मुसलमान कुरान और हदीस से हट जाएगा तो समझ लिए उनकी बर्बादी तय है। हाफिज अब्दुर्रहीम शीराजी ने कहा कि हजरते आदम अलैहिस्सलाम की तौबा दस मुहर्रम को ही कबूल हुई थी। हजरते यूनुस अलैहिस्सलाम को मछली के पेट से आज के ही दिन निजात मिली थी। हजरते नूह अलैहिस्सलाम की कश्ती आज ही की दिन जूदी पहाड़ पर टिकी। हजरते मूसा अलैहिस्सलाम को आज ही के दिन फिरऔन से निजात मिली। कारी महमूद बलियावी ने नाितया कलाम चमन-चमन बहार है, कली-कली निखार है, रूतों में भी खुमार है, हवा भी मुश्कबार है पेश किया। जलसे के बाद मदरसे में बनी मस्जिद का असर की नमाज से उद्घाटन किया गया। जलसे की नेजामत जामिया हुसैन की उस्ताद सलमान महमूद ने की। इस दौरान असलम इंजीनियर, मिर्जा दावर बेग, डाॅ जाफरी, अनवारूल हक गुड्डू, मौलाना तौकीर अहमद, मुनव्वर अंसारी, मौलाना समीर, हाजी असरार अहमद, मौलाना अबुल बशर आदि लोग मौजूद रहे। 

अपहरण के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर - जनपद के बक्शा थाना  कमालुद्दीन की लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पंजीकृत मुकदमा नामजद फरार चल रहे अभियुक्त 1. जमील पुत्र स्व0 रसीद निवास ग्राम शेखपुर थाना बक्शा जौनपुर 2. र्सफूद्दीन पुत्र स्व0 रसीद निवासी ग्राम शेखपुर थाना बक्शा जौनपुर को आज दिनांक 24.10.15 को समय 07.00 बजे भोलानाथ मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर थाना बक्शा से आवश्यक कार्यवाही करने बाद उसे सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेज दिया गया।

पाकेट मारने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तारः

जौनपुर - जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के आम लोगो की पाकेट मारने वाला आरोपी सद्दाम पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम सरोखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर को आज दिनांक 24.10.15 को धनिया मऊ रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया, दौरान तलाशी अभियुक्त के पास से जेब काटने वाला एक ब्लेड बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना  बक्शा में मु0अ0सं0 890/15 धारा 41/10़9 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 


पत्रकार से दुर्व्यवहार पर संघ में आक्रोश

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने पुलिस द्वारा जनसंदेश टाइम्स के पत्रकार राजीव पाठक से दुव्र्यवहार किये जाने की घटना की कड़ी निन्दा की हैं। संघ ने कहा कि प्रशासन ने समाचार कवरेज के समय पुलिस द्वारा हिरासत में लेना लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ पर हमला है। संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते समय सद्भावना पुल के पास कतिपय पुलिस कर्मियों समाचार कवरेज कर रहे राजीव पाठक के साथ दुव्र्यवहार कर हिरासत में लिया था। यह एक निन्दनीय कृत्य है।
संघ ने मांग किया है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर लोकतंत्र के विरुद्ध कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किया जाय। संघ की तरफ से इस घटना का एक पत्रक भी पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा।
उधर संघ ने अपने सदस्य भारतेन्दु मिश्र की माता भाग्यवंती देवी के निधन  पर गहरा दुःख प्रकट किया है। संघ के सदस्यों ने कहा कि दुःख की घड़ी में ईश्वर परिवार को सबल प्रदान करें।
इस मौके पर राजेन्द्र सिंह, विनोद तिवारी, डा. मधुकर तिवारी, कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, शशिमोहन सिंह क्षेम, अखिलेश तिवारी, मनोज वत्स, वीरेन्द्र पाण्डेय, राकेशकांत पाण्डेय, यादवेन्द्र दत्त दूबे, मनोज, शम्भू सिंह आदि लोग मौजूद थे।

उच्च न्यायालय के आदेश पर सम्पन्न हुई जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक

जौनपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में मुख्य सचिव उ0प्र0 सरकार के द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक जनपद न्यायाधीश लकुमानुल हक अध्यक्ष की अध्यक्षता मेें आज अपरान्ह 4ः30 बजे जनपद न्यायाधीश के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें जेल अधीक्षक/सदस्य सचिव जिला कारागार ने 12 बिन्दुओं पर चर्चा किया।
    जिसमे फार्म ए/नामिनल रोल/रिवीजन बोर्ड हेतु प्रेषित फार्म पर वांछित रिपोर्ट का प्रेषण, मा0 न्यायालय द्वारा जमानत पाने के उपरान्त भी न छूट पा रहे बन्दियों के सम्बन्ध में, कारागार में विशेष लोक अदालत लगाये जाने के सम्बन्ध में, कारागार हेतु स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर0ओ0 प्लाट/एक्वागार्ड की स्थापना, कारागार में बन्दियों के उपचार के सम्बन्ध में आने वाली समस्याये, कारागार में गरीब बन्दियों को विधिक सलाह/सहायता, कारागाह में बन्दियों की शिक्षा/साक्षरता, कारागार में रोजगार परक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में, कारागार मंे महिला बन्दियों के साथ निरूद्ध बच्चों के लिए के्रज/बालवाड़ी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में, कारागार में बन्दियों के लिए किसी भी बैंक की एक शाखा खोले जाने के सम्बधं में, कारागार में उपलब्ध कृषि भूमि के बेहतर प्रयोग के सन्बंध में एवं कारागार में पशुपालन की सम्भावना पर विचार के सम्बन्ध में शामिल है।
       इस सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश ने सम्बन्धित अधिकारियों को हर-हालत में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अभिनय कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 आर0एन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 सिंह, विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सोनकर, मुख्य मत्स्य अधिकारी सरोज मिश्रा, उपायुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0के0 पाडेय, उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा0आर0एन0 सिंह, सहित न्यायिक अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।  

                   

आठ मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस बरामद, आयोजित हुई मजलिसे

जौनपुर। आठ मोहर्रम को जनपद के सभी इलाकों में मजलिसों एवं जुलूस का आयोजन हुआ। नगर का ऐतिहासिक आठ मोहर्रम का जुलूस अपने रिवायती अंदाज में मोहल्ला नसीब खां मंडी स्थित इमामाबाड़ा नाजिम अली खां से उठा। जो अटाला मस्जिद स्थित इमामबाड़ा शेख अलताफ हुसैन पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके ग्वालियर से आये मशहूर वैज्ञानिक जाकिर डा. कल्बे रजा नकवी ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में इमाम हुसैन का गम पूरी शानोशौकत के साथ मनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने उस समय के सबसे बड़े आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाकर न सिर्फ अपना भरा पूरा परिवार कुर्बान कर दिया बल्कि आज जो इस्लाम जिंदा है वो उनकी शहादत के दम पर ही है। आज जिस तरह से पूरी दुनिया में आतंकवाद फैल रहा है जरुरत है उसे भी हम सब मिलकर उखाड़े फेंकने में मुल्क की मदद करें, तभी इमाम हुसैन को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। 
कर्बला में जिस तरह से हजरत इमाम हुसैन ने अपने छह माह के बच्चे जनाबे अली असगर की शहादत पेश करने से भी पीछे नहीं हटे। जिसके बाद अंजुमन हुसैनिया बलुआ घाट के नेतृत्व में शबीहे अलम जुलजनाह और गहवारे अली असगर बरामद हुआ। साथ ही नगर की सभी अंजुमनें नौहा मातम करने लगी। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ अटाला मस्जिद तक पहुंचा यहां इमामबाड़ा शेख इल्ताफ हुसैन से तुर्बत को निकालकर गहवारे अली असगर व जुलजनाह से मिलाया गया। इस मिलन को देखकर लोगों की आंखों से आंसू छलकने लगे। जुलूस का संचालन अजादारी कौसिंल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परवेज हसन ने किया। जुलूस पुनरू इमामबाड़ा नाजिम अली खां जाकर समाप्त हुआ। मूर्ति विसर्जन को देखते हुए शिया समुदाय के लोगों ने रात्रि आठ बजे ही इस जुलूस को समाप्त कर साम्प्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। जुलूस में इसरार हुसैन एडवोकेट, मिर्जा जावेद सुल्तान, शोएब अहमद, हाजी जफर अब्बास, हाजी असगर हुसैन जैदी, हैदर मेंहदी, बाकर मिर्जा, फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, शाहिद मेंहदी, नेहाल हैदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट उमाकांत त्रिपाठी, सीओ सिटी अभिषेक सिंह, शहर कोतवाल सत्येंद्र नाथ तिवारी, चैकी इंचार्ज सनवर अली, सिंगरामऊ थानाध्यक्ष क्षितिज त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
     इसी क्रम में उर्दू बाजार स्थित इरशाद जैदी के आवास से एक जुलूस बरामद हुआ जो दल्ले खां इमामबाड़ा, बड़ी मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। इधर वास्ती हाउस मुफ्ती मोहल्ला में भी एक मजलिस आयोजित हुई जिसे अजादारी कौसिंल के सदस्य आलम नकवी ने खेताब करते हुए कहा कि इमाम हुसैन के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की जरुरत है क्योंकि कर्बला की घटना यह साबित करती है कि इस्लाम जालिमों का नहीं मजलूमों का मजहब है। मजलिस के बाद शबीहे जुलजनाह और अलम बरामद हुआ।

जिले के दो थाना क्षेत्रो मे साम्प्रदायिक तनाव- कानून की उड़ी धज्जियां

जौनपुर। जिले मे आज एक बार फिर दो थाना क्षेत्रो मे साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जो जिला एवं पलिस प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बन गया है। दोनो सम्प्रदायो के बीच पथराव एवं मारपीट की घटना तो हुई परन्तु कोई अप्रिय घटना नही हुई तनाव का देखते हुए दोनो स्थानो पर सुरक्षा बलो का पहरा लगा दिया गया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके का स्थलीय निरीक्षण करके स्थित को सामान्य करने में जुटे है।
थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम सुखलाल गंज के बाजार में बीते दिनो गणेश प्रतिमा के बिसर्जन के दौरान उत्पन्न बिवाद को लेकर दोनो सम्प्रदायो के बीच अन्दर ही अन्दर सुलग रही आग आज बाहर आ गयी। मामूली बात को लेकर दोनो वर्गो के लोगो मे पथराव शुरू हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर गये उपजिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियो की मौजूदगी पत्थर बाजी  होने पर अधिकारी भाग कर अपनी जान बचाये इसके बाद हेलमेट लगा करदोनो पक्षो के उपद्रवियो के उपर बल का प्रयोग कर उन्हे खदेड़ा और मौके पर पीएसी बल लगा दिया गया है। दोनो पक्ष प्रशासन के रूख को देख कर घरो में देबक गये है लेकिन तनाव बरकरार है।
बतादे गणेश प्रतिमा बिसर्जन के समय दोनो पक्षो मे हुए बिवाद के बाद मौके पर पीएसी का पहरा था सुरक्षा बलो को हटाते ही पुनः दोनो पक्ष एक मामूली बिवाद को लेकर आपस में भिड़ गये है।
बरसठी थाने की लौ बुझी नही थी कि थाना खेतासराय में भी एक पुरानी घटना की रंजिस को लेकर  दोनो सम्प्रदाय के लोग अपास में भिड़ गये आपसी मार पीट की घटना में एक पक्ष के दो लड़को चोटे आयी है। जिनका मेडिकल होने के बाद उपचार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां भी बीते दिवस दोनो सम्प्रदायो के लड़के लड़की आपस में प्रेम कर शादी के बन्धन में बध गये इसको लेकर दोनो पक्षो में अन्दर ही अन्दर गहरा तनाव था। 
आज दिन में गोपाल जायसवाल के दो बच्चे बाजार से अपने घर को जा रहे थे कि रास्ते मे दूसरे पक्षके लड़को ने जायसवाल के लड़को को रोक कर मारने लगे  घटना की सूचना पर घायलो के पक्ष के लोग भी उत्तेजित हो गये और सामने आ गये। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जायसवाल के लड़को सुन्दरम एवं सत्यम को मारने वाले लड़के नदीम को पकड़ कर थाने पर बैठा दिया। इसके बाद मुसलमान भी लामबन्द होगये तनाव को देख कस्बे की सभी देकानो का सटर गिरा कर ब्यापारी अन्दर हो गये घटना की सूचना पर यहां भी जिला प्रशासन के अधिकारी गण मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लेने के बाद कस्बे मे पीएसी बल तैनात कर दिया है।यहां भी तनाव पूर्ण सन्नाटा पसरा हुआ है। खबर है कि एक बर्ग के लोग पुलिस प्रशासन से नाराज है।
इस प्रकार लगभग एक माह के अन्दर दूसरी बार जिले मे दो थानो मे साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। जो कानून ब्यवस्था की पोल खोल रहा है।

कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच मां दुर्गा प्रतिमाओ का हुआ बिसर्जन

जौनपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे भक्त जनो द्वारा भारी संख्या में पूजा पंडाल स्थापित कर मां दुर्गा के नवो रूपो का पूजन अर्चन करने के पश्चात दशमी को गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा प्रतिमाओ का बिर्सजन दुर्गाा पूजा महासमिति की देखरेख एवं जिला प्रशासन द्वारा की गयी कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच न्यायपालिका के आदेश के तहत नदी के किनारे बने बिशाल जलासय मे करया गया। इस वर्ष दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम एक साथ पड़ गया इसी लिए सुरक्षा ब्यवस्था का बिशेष प्रबन्ध किया गया था। दोनो समुदायो के बीच बनी आपसी सहमति ने प्रशासन की मुश्किलो को खासा आसान कर दिया था।
    जिला मुख्यालय पर मां दुर्गा प्रतिमाओ के बिसर्जन हेतु निकलने वाली झांकी का शुभारम्भ जिलाधिकारी भानूचन्द गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से  मां की पूजन अर्चन के साथ नारियल फोड़ कर किया। झाकी का शुभारम्भ होते ही पूरा इलाका जयघोष के नारो से गूंज उठा जय मांता दी करत मां के भक्तो का समूह  बिसर्जन की दिशा में आगे बढ़ गया। इस अवसर पर मां की मनोहारी झांकी का दीदार करने के लिए स्टेशन से लगायत अहियापुर, कोतवाली, चहारसू चैराहा, ओलन्दगंज मुख्य मार्ग के दोना पटरियो पर श्रद्धालु भक्त जनो महिलाओ बच्चो का बिशाल जन समूह पलक पांवड़े बिछाये पूरी रात बैठा रहा। श्रद्धालू जन शुरू से लेकर अन्त तक मां दुर्गा के लिए सजी झांकी का दर्शन करते नजर आये।
     इस अवसर पर तमाम समाज सेवी संस्थायें अपने स्टाल लगा कर मेले मे आये भक्त जनो को प्रसाद आदि बितरित करते दिखे है। दुर्गा पूजन महासमिति के लोग भी अपने केन्दीय कक्ष से लेकर बिसर्जन घाट तक ब्यवस्था का संचालन करते रहे। प्रकाश व सजावट की ब्यवस्था सराहनीय रही घाट पर प्रशासन की सर्तकता का परिणाम रहा कि मूर्तियों के बिसर्जन में कोई समस्या नही हुई। पूरे मेले मे सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा हुआ था पुलिस बड़ी संख्या में सादी वर्दी मे सब पर नजर रखे हुए थी।
     जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर तहसीलदार व राजस्व के सभी अधिकारी तथा पुलिस के अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी कोतवाल सहित आसपास के लगभग आधा दर्जन थानो की फोर्स मेले की सुरक्षा ब्यवस्था मे लगायी गयी थी जो शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए थी। मानीटरिंग खुद डीएम एसपी कर रहे थे। दुर्गा पूजा समित के लोगो ने सब कुछ शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने पर सभी जिम्मेदारो के प्रति आभार प्रगट किया है।

माँ दुर्गा प्रतिमाऐ गाजे-बाजे के साथ विसर्जित

जौनपुर। नगर के विभिन्न पण्डालो में स्थापित आदिशक्ति मां दुर्गा सहित अन्य देवी/देवताओं की प्रतिमाएं भारी गाजे-बाजे के साथ विसर्जित हो गयीं। इसके पहले निकली शोभायात्रा सद्भावना पुल, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज चौराहा, कजगांव पड़ाव होते हुये नखास पहुंची। शोभायात्रा में जहां आकर्षक झांकी शामिल थीं, वहीं ढोल, ताशा, नगाड़े की धुन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। साथ ही अबीर-गुलाल उड़ाने के अलावा माता रानी का जयघोष हो जा रहा था जिससे पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में हजारो ने भक्तों ने अपना सराहनीय सहयोग रहा।

1 NOV को प्रातः 8 बजे विकास खण्डों में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की मतगणना होगी

जौनपुर- प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि एक नवम्बर 2015 को विकास खण्डों में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की मतगणना प्रातः 8 बजे से की जायेंगी। मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति की जा चुकी है। मतगणना कार्मिको का विकास खण्ड धर्मापुर एवं सिरकोनी का प्रशिक्षण कलेक्टेªट स्थित प्रेक्षागृह में 26 अक्टूूबर 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे से दिया जायेंगा। इसीप्रकार शेष 19 विकास खण्डों के विद्यालयों में बने स्थानों पर प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जायेंगा। जिसमें प्रथम पाली 11 बजे से द्वितीय पाली 2 बजे से दिया जायेंगा। विकास खण्ड बदलापुर में 54 पार्टी तथा 12 न्यायपंचायत, बक्शा में 50 पाटी, 11 न्यायपंचायत, बरसठी में 54, 12 न्यायपंचायत, धर्मापुर 28, 06 न्यायपंचायत, डोभी में 40, 09 न्यायपंचायत, जलालपुर में 36, 08 न्यायपंचायत, करंजाकला में 50, 11 न्यायपंचायत, केराकत में 40, 09 न्यायपंचायत, खुटहन में 54, 12 न्यायपंचायत, मछलीशहर में 44, 10 न्यायपंचायत,  महराजगंज में 44, 10 न्यायपंचायत, मडियाहूॅ में 54, 12 न्यायपंचायत, मुफ्तीगंज में 32, 07 न्यायपंचायत, मुगराबादशाहपुर में 44, 10 न्यायपंचायत , रामनगर में 54, 12 न्यायपंचायत, रामपुर में 44, 10 न्यायपंचायत, सोधी में 72, 16 न्यायपंचायत, सिकरारा में 40, 09 न्यायपंचायत, सिरकोनी में 40, 09 न्यायपंचायत, सुइथाकला में 54, 12 न्यायपंचायत तथा सुजानगंज में 50 पार्टी, 11 न्यायपंचायत में  मतगणना का कार्य करेंगी। कुल 218 न्यायपंचायतों में कुल 978 मतगणना पार्टी लगायी गयी है। एक पार्टी में पॉच मतगणना कर्मी रहेंगे इस प्रकार कुल 4890 कार्मिकों को लगाया गया है।                

24,25,27 अक्टूबर माह में अवकाश के दिनों में भी वाहन पंजीयन/वाहन कर जमा करे

जौनपुर - सम्भागीय पविहन अधिकारी वाराणसी मण्डल ब्रजेश सिंह के निर्देशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर 24, 25 एवं 27 अक्टूबर 2015 माह में अवकाश के दिनों में भी वाहन पंजीयन/वाहन कर जमा करने हेतु खुला रहेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वय लक्ष्मण प्रसाद एवं सूरजराम पाल ने ट्रक, बस के वाहन स्वामियो एवं डीलरों को निर्देशित किया है कि वे अपना बकाया/देयकर जमा कर दें।  

विजयदशमी के दिन पारम्परिक मेला सम्पन्न--

जौनपुर / जलालपुर-- प्रधानपुर गाँव का पारम्परिक मेला जो विगत सैकड़ो वर्षो से लगता चला आ रहा है ।गुरूवार के दिन सम्पन्न हो गया ।बताते है कि नौ दिन रामलीला होने के बाद दशवे दिन विजयदशमी को विशाल मेला का आयोजन होता है ।इस मेले में कई गाँव के लोग आते है ।सर्यअस्त होने पर रावण का पुतला दहन किया जाता है ।यह मेला कई गाँव के बीच मे लगने के कारण  पुरुष महिला तथा बच्चो की भारी भीड़ देखने को मिलती है ।सभी लोन बढ़ चढ़ कर मेले मे खिलौना चाट फल जलेबी तथा आइस्क्रीम की दुकानो पर खरीदारी करते हुये दिखे । प्रधानपुर मंदिर के जिलेदार बाबा ने बताया की दशमी के दिन रामलीला के सभी पात्रो को तथा बच्चो को राम जानकी समिति तथा नव युवक मंगल दल की तरफ से मिठाईयाँ बाटी जाती है ।

माँ ने अपने मासूम बच्ची की साथ की आत्मदाह,मामला संदिग्ध,मौत

जौनपुर। जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक आज एक विवाहिता और उसकी एक मासूम बच्ची की संग्दिध परिस्थितियों में मिट्टी का तेल छिड़कर आत्मदाह कर लिया है। इस घटना की जांच पुलिस कर रही  है।   
सूत्रों  के अनुसार सिकरारा थाना के शाहपुर गांव के सुभाष गौतम की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता आज शाम साढ़े चार बजे करीब अपने कमरे में एक साल की बच्ची प्रीति के साथ मिटटी का तेल छिड़क कर जलकर अपनी  जान दे दी । घटना के बारे में कोई कुछ बताने से कतरा रहा है चर्चा है कि गृहकलह के चलते उक्त विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया घटना दो घण्टे के बाद भी पुलिस मौके पर शीघ्र पहुचने की बात कर रही थी पुलिस को मायके वालो के तहरीर का इंतजार था मृतका के घर वालो के अनुसार साढ़े चार बजे जब उसका पति गेहू पिसाने गए थे और घर क़े अन्य सदस्य खेतो में काम पर गए थे तभी उसने बच्ची को मालिस करने की बात कहकर कमरे में चली गई  ।कमरे से धुँआ निकलता देख बस्ती के लोगो ने शोर मचाया तो दरवाजा तोड़कर निकाला गया तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। 

योग के विस्तार में सहयोग शिक्षको की अहम भूमिका

जौनपुर। जनपद के केराकत के बनपुरवां स्टेडियम में चल रहे 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को जिला योग विस्तारक डा. हेमंत ने शिविरार्थियों को योगाभ्यास कराया जहां उन्होंने बताया कि योग को गांव-गांव तक के विस्तार में सहयोग शिक्षक की अहम् भूमिका होगी। इसी क्रम में योग प्रशिक्षक डा. धु्रवराज ने अनैतिक व अविकसित समाज के निर्माण में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। अन्त में योग समिति के प्रभारी अचल हरिमूर्ति ने योग से मानव को रोगयुक्त जीवनशैली जीने की कला पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वंशराज, प्रभाकर, योगेश, विजय दत्त, रेखा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन शम्भू जी ने किया।

बंदीरक्षक और उसकी बहु को गैस सिलेंडर का पाइप निकल जाने के बाद आग लगने से बुरी तरह से झुलसे,वाराणसी रेफर

जौनपुर- आज जिला कारगर में रह रहे एक बंदीरक्षक और उसकी बहु को गैस सिलेंडर का  पाइप निकल जाने के बाद आग लगने से बुरी तरह से झुलस गए। उनके हो- हल्ला और चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने देानों को आनन - फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए ,  जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।यह घटना तब हुआ जब बहू शाम के समय चाय बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर का पाइप निकल जाने से आग लग गई। बहू को बचाने के लिए कोशिश कर रहा ससुर भी आग की चपेट में आकर झुलस गया।
सूत्रों  के अनुसार जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक मोहन सिंह के जेल कालोनी स्थित आवास पर चीख पुकार मची तो आसपास रह रहे लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा मोहन सिंह और मीना सिंह आग की लपटों से घिरे हुए थे। किसी तरह से मौजूद लोगों ने पानी फेंककर दोनों को आग से बचाया। लेकिन तब तक दोनों पचहत्तर फीसदी से ज्यादा जल चुके थे। आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार तो कर दिया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ जब मीना किचन में परिवार के लोगों के लिए चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर का पाइप छिटक गया और आग लग गई। इससे पहले की मीना कुछ समझ पाती आग ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। मीना ने शोर मचाया तो मोहन सिंह भी दौड़कर किचन की ओर पहुंचे। उन्होंने मीना को बचाने की कोशिश की तो वो भी आग की लपटों में घिर गए।

स्काउट/गाइड के बच्चो ने चौकियां व मैहर मंदिर में किया सेवा कार्य

जौनपुर -  बेचन राम वनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल/ रोवर क््रयू व राजपत्ती देवी स्वतंत्र गाइड कम्पनी मेंजा-किशुनपुर तहसील मडि़याहूं के बच्चों ने पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम एवं मां शारदा शक्तिपीठ परमानतपुर में पूरे नवरात्रि भर सेवा कार्य किया।
ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने बताया कि संजीव मौर्य के नेतृत्व में स्काउट/गाइड के बच्चों द्वारा दर्शनार्थियों को कतार में लगवाना, वृद्धों को मंदिर तक पहुंचाना, मंदिर परिसर की सफाई जैसा कार्य किया गया।
सेवा कार्य करने वालों में स्काउट प्रभारी संतोष मौर्य व गाइड प्रभारी श्रीमती संजू पटेल के अलावा सतीश मौर्य, नीरज, प्रतीक, सचिन, संदीप, विशाल, राजेश, उद्देश्य, शिवम्, कमलेश, केशव, निशा, अमृता, प्रियंका, रानी, काजल, खुशबू, कु. ज्योति, सुरेखा, कु. रंजनी के अलावा अन्य बच्चे प्रमुख रहे।

आस्था की डगर पर उमड़ा श्रद्धा का जन शैलाब-सुरक्षा में जुटा प्रशासन

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अष्टमी से शुरू हो कर आज नवमी एवं अन्तिम दिन मां दुर्गा के पूजा पंडालो में दर्शनार्थियों की लम्बी कतारे लगी हुई है। हर ओर सड़क पर श्रद्धालुओ का रेला उमड पडा़ है़। हर तरफ लोगो का रूख पंडाल की ओर मां दुर्गा के दर्शनार्थ हो गया है दर्शनार्थियो की भीड़ का आलम है कि सड़क पर तिल रखने की जगह नही बच रही है। हर ओर से मां के जयकारे की गूंज ही आ रही है।
  पंडालो मे लगी मां की मूर्तियों  की सजावट जहां अद्वितीय है वही पर मां की छटा अत्यन्त ही मनोहारी है। जिसे देख दर्शन पूजन करने वाले भक्त गण निहाल हो रहे है। हलाकि जनपद के लगभग सभी ग्राम सभाओ में मां की मूर्ति लगी है फिर भी शहर मे इतनी भीड़ हे कि मानो लोग घर बार छोड़कर शहर में ही मां के दीदार को आ गये है। इसमे युवाओ की संख्या कुछ अधिक नजर आ रही है। 
   दर्शनार्थियो की बढ़ी भीड़ के चलते जिला प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हर एक संवेदन शील स्थानो से लेकर सभी पंडालो पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। बिसर्जन को लेकर भी श्रद्धालुओ मंे उत्सुकता दिखयी पड़ रही है। जिसके कारण भीड़ बिसर्जन स्थल का भी दीदार करने जा रही है जिसे गोमती के तट पर प्रशासन ने तालाब के रूप मे बिकसित कर रखा है।दशमी को दुर्गापूजा महासमिति के देखरेख मे कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सभी मूर्तियों बिसर्जन कराया जयेगा।
     सरकारी आंकड़े के मुताबिक पूरे जनपद में लगभग 600 के आसपास मां दुर्गा की प्रतिमायें स्थपित की गयी है। लेकिन शहरी क्षेत्र में लगभग 89 पंडालो में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। जहां पर दर्शनार्थियों का रेला उमड़ा हुआ है। इसके अलावां मां शीतला धाम चैकियां में भी भक्त जनो की खासी भीड़ लगी है।

वाहन मालिक 26 तक अपने वाहन चुनाव हेतु उपलब्ध करायें

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के चतुर्थ चरण 29 अक्टूबर 2015 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सूरज रामपाल द्वारा जिले के ट्रक, बस तथा हल्के वाहन अधिग्रहीत कर वाहन स्वामियों को तामिला आदेश प्राप्त कराया गया है । जिन वाहनों का तामिला आदेश राजकीय पालिटेक्निक जगदीशपुर में 15 अक्टूबर 2015 को कराया गया था वे अपना वाहन चैथे चरण के मतदान के लिए 26 अक्टूबर 2015 को राजकीय पालिटेक्निक जगदीशपुर में प्रातः 8 बजे तक उपलब्ध करायेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसका उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाही/प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेंगी ।

थाने का थानाध्यक्ष बना लंगूर , सुनी फरियाद, चेक की फाइलें

सुभाष पाण्डेय 
लखनऊ - प्रदेश के बहराइच जनपद के  बौंडी इलाके में आज जब अपनी समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे तो थाने का नजारा कुछ था , जहाँ थाने में थानाध्यक्ष की कुर्सी पर एक लंगूर बैठा था।लंगूर ने न सिर्फ टेबल पर रखी फाइलें चेक की, बल्कि उन्हें एक-एक करके देखने के बाद दूसरी तरफ भी रखा। करीब आधे घंटे तक वो लंगूर थाने का इंचार्ज बना रहा। उसे वहां से भगाने की किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई। लंगूर टेबल पर रखी सारी फाइलें चेक करने के बाद ही थाने से गया। तब जाकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
खबरों के अनुसार जब लंगूर थाने पहुंचा तो कुर्सी पर थानाध्यक्ष साहब बैठे हुए नहीं थे। फिर क्या था, उसने सोचा क्यों न कुछ देर के लिए ही सही थाने का इंचार्ज बन लिया जाए। वो झट से कूदकर कुर्सी पर बैठ गया। उसके सामने टेबल पर कई फाइलें रखी हुई थीं। कुछ देर बाद उसने उन फाइलों को चेक करना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट तक वो फाइलों को देखता रहा। लंगूर को वहां से भगाने की किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई। एसओ बृजेश यादव के पहले तो पसीने छूटे, लेकिन बाद में फाइलों को कोई नुकसान न पहुंचे इसलिए उसके पास जाकर बैठ गए।
थानाध्यक्ष बृजेश यादव ने बाद में खुद ही लंगूर को फाइलें सौंपना शुरू कर दिया। इस बीच वहां पहुंचे फरियादी जब अपना प्रार्थना पत्र लेकर एसओ के पास पहुंचे तो लंगूर ने उसे उनके हाथ से लेकर चेक किया और फिर दूसरी तरफ रख दिया। करीब आधे घंटे तक बौंडी थाने में ये सब चलता रहा। लंगूर को न जाता देख एसओ साहब ने उसके लिए बिस्किट समेत खाने की कई सारी चीजें मंगवाईं, लेकिन उसने कुर्सी छोड़ने के लिए किसी तरह की कोई रिश्वत नहीं ली।बौंडी थाने में जब लंगूर पहुंचा तो सारे पुलिसकर्मी डर गए कि कहीं वो फाइलों को नुकसान न पहुंचा दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाया। अपना काम पूरा करने के बाद आधे घंटे के लिए थानाध्यक्ष बना लंगूर थाने से चला गया। यहां एसओ बृजेश यादव समेत तीन दारोगा, 20-22  सिपाही और आठ होमगार्ड तैनात हैं। बृजेश यादव ने बताया कि चुनाव के चलते इस समय थाने में करीब 40  होमगार्ड मौजूद हैं।