जौनपुर - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचि में अहर्ता तिथि 01-01-2016 के
आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2016
में सहयोग हेतु समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के
साथ एक बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई ।इस आशय की जानकारी रजनीश चन्द्र ने दी है बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयो ने बीएलओ के नाम मोबाइल सहित सूची उपलब्ध कराने पर्याप्त मात्रा में फार्म भी उपलब्ध कराने की मांग किया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आप सब के सहयोग से त्रृटि पूर्ण संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण सूची-2016 तैयार कराने में सहयोग देने की अपील किया।
बैठक में श्याम बहादुर पाल सपा महासचिव, डा सतेन्द्र
सिंह राष्ट्रीय लोकदल, अमरजीत गौतम बसपा, मोती लाल बिन्द कांग्रेस अतिश
कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष एन0सी0पी0, नीरज गुप्ता जिला मंत्री भाजपा,
किरन शंकर रघुवंशी, निषाद सरण, शम्भूनाथ आदि के साथ ही सहायक निर्वाचन
अधिकारी भी उपस्थित रहें। जिसमें राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने
बी0एल0ओ0 उन्होंने बताया कि
भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2016 के आधार पर विधान सभा
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त निर्वाचक नामावलियों का प्राथमिक
उद्देश्य राजनैतिक दलों की सहभागिता से मतदाता सूची को अध्यावधिक शुद्व एवं
सही बनाना है जिसके लिये निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
भारत
निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttaradesh.nic.in
है। जिस पर मतदाता सूची देखने में एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती
है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के
प्रतिनिधियों से बूथ लेबिल अधिकारियों के सहयोग के लिए बूथ लेबिल एजेन्ट
नियुक्त करने की अपेक्षा की जाती है। ताकि वे विशेष अभियान की तिथियों में
अपने से संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियॉें प्राप्त
करने में सहयोग प्रदान करेंगे। बूथ लेबिल एजेन्ट द्वारा एक बार मे 10 और
पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर
सकते है।
समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जनपद में
स्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की एक सेट मतदाता सूची उपलब्ध
करायी जायेगी। फार्म-6ः-अर्ह मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित
करने हेतु। फार्म-6कः-प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु।
फार्म-7ः-मतदाता सूची से नाम अपमार्जित करने हेतु। फार्म-8ः-मतदाता सूची
में विद्यमान प्रविष्टियों में यदि कोई त्रुटि हो उसे शुद्व करने हेतु
फार्म-8कः-विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय से दूसरे मतदेय स्थल पर
नाम स्थानान्तरित करने हेतु। डुप्लीकेट मतदाता पहचान-पत्रः- भारत निर्वाचन
आयोग के अनुमोदनोपरान्त पी0वी0सी0 कार्ड पर डुप्लीकेट/रिप्लेसमेन्ट रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र
जारी करने हेेतु रूपये-25.00 शुल्क निर्धारित है। किसी प्राकृतिक आपदा के
कारण किसी मतदाता का पहचान पत्र नष्ट हुआ हो तो उसे पहचान पत्र बनवाने हेतु
उक्त रूपया 25.00 जमा नही करना होगा।
तृतीय लिंगः- मतदाता सूची
में मतदाताओं के जेण्डर पहचान हेतु पूर्व में पुरूष/महिला/अन्य का विकल्प
प्रस्तुत करना पडता था, परन्तु आयोग के नवीनतम निर्देश के क्रम में अन्य के
स्थान पर तृतीय लिंग लिखा जायेगा। हेल्प लाइन- प्ुानरीक्षण अवधि हेतु
मतदाताओं/ नागरिकों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर निम्नवत:-
क्रम संख्या स्थान जहां हेल्पलाइन स्थापित है विधानसभा की संख्या व नाम टेलीफोन नम्बर
1 2 3 4
1 जिला निर्वाचन कार्यालय,जौनपुर जनपद मुख्यालय 05452-261117
2 तहसील बदलापुर 364-बदलापुर 05453-248697
3 तहसील शाहगंज 365-शाहगंज 05453-222277
4 तहसील सदर 366-जौनपुर 05452-260003
367-मल्हनी 05452-220025
371-जफराबाद 05452-260007
5 तहसील मछलीशहर 368-मुंगराबादशाहपुर 05454-242245
369-मछलीशहर 05454-242284
6 तहसील मड़ियाहूॅं 370-मड़ियाहूॅं 05451-234011
7 तहसील केराकत 372-केराकत 05450-242051
नये
युवा मतदाताओं के सम्बन्ध मेंः-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा युवा मतदाताओं
के नाम अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने हेतु विशेष बल दिया गया है
जिसके अन्तर्गत राजकीय/ सहायता प्राप्त निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण
संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क एवं
वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा
राष्ट्रीय सेवायोजना (एनएसएस) का विशेष सहयोग लेने हेतु कहा गया है।