health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

प्रदेश के बाहर से आने वाले माल पर मण्डी शुल्क नही लगाना चाहिए-दिनेश टण्डन

जौनपुर - उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर की एक आवश्यक बैैठक जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुयी। बैठक में वैट के छापे और सर्वे का सम्पूर्ण बहिष्कार का आह्वान करते हुए बैठक में अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा इसका विरोध किया जायेगा तथा प्रदेश के बाहर से आने वाले माल पर मण्डी शुल्क नही लगाना चाहिए। सचल दल द्वारा धनराशि 40 प्रतिशत से घटाकर टैक्स का डेढ़ गुना किया जाये। टोल टैक्स पूर्णतया समाप्त हो तथा जी0एस0टी0 एक सिंगल प्वाइन्ट लगे तथा गल्ला, तिलहन, गुड़, कपड़ा व जीवन रक्षक दवाओं आदि जी0एस0टी0 से मुक्त रखी जायें। बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ली जाये तथा बिजली कटौती बन्द की जाये। हाऊस  टैक्स, वाटर टैक्स के बढ़े हुए टैक्स को वापस लिया जाये। 
इन सभ बातों का विरोध करते हुए 1 दिसम्बर 2015 को दिन 11 बजे पूरे प्रदेश में मा0 श्याम बिहारी मिश्रा जी प्रान्तीय अध्यक्ष के आह्वान पर निम्नलिखित बिन्दुओं के विरोध में व्यापारी धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से अपने जिलों में ज्ञापन देंगे। 
सभा को युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि एवं नगर महामंत्री राधे रमण जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। 
जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने बताया कि 29 दिसम्बर को प्रदेश कार्य समिति की एक बैठक गोरखपुर में रखी गयी है। जिसके तहत व्यापारीगण एक दिन पूर्व सायंकाल गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होने अधिक से अधिक व्यापारियों से गोरखपुर चलने की अपील किया।
उक्त अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष अग्रहरि, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गुप्त, अंशू जिला कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल गुप्त, नगर युवा अध्यक्ष, विकास शर्मा, रामकुमार साहू, दीपक चिटकारिया, रवि श्रीवास्तव, अशोक बैंकर, प्रदीप जायसवाल, सतीश सेठी, अनुभव मिश्रा, सुरेन्द्र सिघानिया, अरशद कुरैशी, संजय जाडवानी, संजीव यादव, संजय बैंक, चन्द्रप्रकाश, पारसनाथ साहू, श्याम बहाुदर, विनीत अग्रवाल, जगदीश गाढ़ा, हेमन्त कुमार जायसवाल इत्यादि बहुत से व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री रवि मिंगलानी ने किया।

ब्यापारी से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले का पर्दाफाश

पुलिस तीन को गिरफ्तार कर भेजी जेल,एक हप्ते पूर्व सराफा व्यापारी को मिली थी फोन पर धमकी
महराजगंज/जौनपुर - जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली बाज़ार निवासी बिरेन्द्र सेठ को बदमाशो ने एक हप्ते पूर्व 21/11/2015 को  फोन  पर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी । न देने पर पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी । और फोन पर  सुरक्षा में लगी पुलिस को भी  गाली और बंम फेकने की धमकी दी थी ।पुलिस अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही थी । रविवार शाम 7:30 बजे मुखविर से सुचना मिली की बदमाश बिरेन्द्र सेठ की दूकान पर जाकर रंगदारी मांग रहे है ।थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ पहुच कर तीन को पकड़ लिया एक भाग निकला ।पकडे गये बदमाश गगन सिंह उर्फ रत्नेश सिह पुत्र अनिल सिह निवासी घहसना थाना सिकरारा मुरारी मिश्रा पुत्र रामजीत मिश्रा लमहन थाना महराजगंज रोहित तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी सुजानगंज पुलिस गिफतार कर जेल भेज दिया 

जामिया ग्रुप आफ एजुकेशन के परिसर में सालाना विज्ञान प्रदर्शनी एवं लिविंग का आयोजन

जौनपुर - जामिया ग्रुप आफ एजुकेशन के तत्वाधान में स्कूल परिसर में सालाना विज्ञान प्रदर्शनी एवं  लिविंग का आयोजन किया गया   ,जिसमे मदर आयशा चिल्डर्न एकेडमी के बच्चो ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अपने कला और विज्ञान का प्रदर्शन किया। 
      इस कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर विजली संकट दूर करने के लिए सेव इलेक्ट्रिक सिटी न्यूक्लियर पॉवर प्लांट , वाटर साइकिल , सोलर एनर्जी , विंड एनर्जी , रेन अलार्म , फ्यूचर प्लान आफ जामिया ग्रुप में हुदा हॉस्पिटल  एवं रिसर्च सेंटर , ताज महल जामिया मोमिना लील बनात के बच्चो ने भी कला एवं जौनपुर के ऐतिहासिक इमारतों को प्रमुखता से दर्शाया जिसमे ग्लोरी आफ इंडिया ,लाल दरवाजा ,अटाला मस्जिद ,झझरी मस्जिद ,शाही पुल ,शाही किला आदि को बड़ी ही विश्वनीयता से दर्शाया गया। 
            जिसमे मुख्य अतिथि शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के द्वारा जाकमया  ग्रुप आफ एजुकेशन के बच्चो को प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय ,स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के  पुरस्कार वितरण के   पश्चात अपने सम्बोधन  छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बराबर आयोजित करनी चाहिए ताकि बच्चो में तकनिकी ज्ञान की बृद्धि हो और देश के विकास  सहायक बन सके। 
इस कार्यक्रम में मोहमद हसन कालेज के प्राचार्य डॉ० अब्दुल कादिर खां ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल  मौर्या  जौनपुर पत्रकार संघ ,पत्रकार शम्भू सिंह ,शीतला प्रसाद मौर्या ,राजन मिश्रा ,कुंवर दीपक सिंह ,अमित गुप्ता आदि ने बच्चो को अपने सम्बोधन में आशर्वाद देते हुए उनके भविष्य की कामना किया। अतिथियों के प्रति आभार प्रबंधक अनवार अहमद कासमी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डाँ अबु अकरम कासमी  ने किया 

डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने पंचायत चुनाव के सेकेंड राउंड के रवानगी के समय अनुपस्थित 165 मतदान अधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

जौनपुर (सं)- जिला निर्वाचन अधिकरी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 30.11.2015 को द्वितीय चरण के चुनाव हेतु मतदान पार्टी रवानगी के समय विकास खण्ड जलालपुर में 06 पीठासीन अधिकारी, 14 मतदान अधिकारी प्रथम, 16 मतदान अधिकारी द्वितीय, 10 मतदान अधिकारी तृतीय, विकास खण्ड केराकत में 08 पीठासीन अधिकारी, 05 मतदान अधिकारी प्रथम, 12 मतदान अधिकारी द्वितीय, 07 मतदान अधिकारी तृतीय, सिरकोनी में 02 पीठासीन अधिकारी, 06 मतदान अधिकारी प्रथम, 06 मतदान अधिकारी द्वितीय, 09 मतदान अधिकारी तृतीय, धर्मापुर में 03 पीठासीन अधिकारी, 04 मतदान अधिकारी प्रथम, 03 मतदान अधिकारी द्वितीय, 07 मतदान अधिकारी तृतीय, मुफ्तीगंज में 02 पीठासीन अधिकारी, 12 मतदान अधिकारी प्रथम, 08 मतदान अधिकारी द्वितीय, 01 मतदान अधिकारी तृतीय तथा डोभी में 03 पीठासीन अधिकारी, 07 मतदान अधिकारी प्रथम, 04 मतदान अधिकारी द्वितीय, 10 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहें। जिसमें 24 पीठासीन अधिकारी, 48 मतदान अधिकारी प्रथम, 49 मतदान अधिकारी द्वितीय, 44 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 165 मतदान अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित रहें। जिनके  विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। 

पूर्व ब्लाक प्रमुख व BSP नेता इंद्रदेव यादव के खिलाफ SCST का मुकदमा दर्ज

शाहगंज/जौनपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद अब मारपीट की घटनाये चुनावी रंजिश में शुरू हो गई  है। एक घटना में बी०एस०पी के नेता व सोधी ब्लाक के पूर्व प्रमुख इंद्रदेव यादव सहित अन्य के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कछरा ग्राम में शनिवार की रात  चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुये मारपीट की घटना में शाहगंज कोतवाली में बी०एस०पी के नेता व सोधी ब्लाक के पूर्व प्रमुख इंद्रदेव यादव सहित अन्य के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया.
इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के गोड़ीला ग्राम में शनिवार की रात  चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में बसपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष रामअवध भारती अमित कुमार ,सौरभ ,और दूसरे पक्ष से जगतपाल यादव ,अखण्डप्रताप ,अंकित को चोटे आई। 
एक अन्य मारपीट व चुनावी रंजिश में क्षेत्र के छताई कला ग्राम निवासी अजय सिंह (35)पुत्र धर्मराज सिंह को मनबढ़ लोगो ने पीट कर घायल कर दिया ,सभी घायलो को उपचार के लिये शाहगंज पुरुष अस्पताल में भर्ती कराया गया ,उक्त मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गयी .  

प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट , दर्जनो घायल ,दो वाराणसी रेफर

पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से कर रही पूछताछ 
जौनपुर - जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में हरखमलपुर गांव में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर निवर्तमान प्रधान पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर प्रधान प्रत्याशी अर्जुन यादव के परिजनों पर जमकर लाठी डंडे चलाये जिससे दर्जनो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए ,जिनमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है। 
पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा  बेहतर इलाज हेतु दो लोगों को वाराणसी भेजा गया है 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कल संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर निवर्तमान प्रधान पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के प्रधान प्रत्याशी अर्जुन यादव के गांव बसारतपुर में अपने दर्जनो समर्थको के साथ लाठी डंडो लैश हो कर चढ़ाई कर दी जहाँ जमकर हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के दो लोग घायल हुए है , वही प्रत्याशी अर्जुन यादव के पक्ष के दर्जनो लोग बुरी तरह से पिटे गए , फिलहाल सरायख्वाजा थानाध्यक्ष के०के० मिश्रा एवं शिकारपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया और वारदात में आरोपित एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। 

अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का किया गया चालान

जौनपुर। एसपी राजू बाबू सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत सरायपोख्ता पुलिस चौकी के प्रभारी हरि प्रकाश यादव ने रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
    इस दौरान उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, इन्श्योरंेस सहित अन्य सम्बन्धित कागजातों के बिना वाहन चलाने पर 3 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाबत आरक्षी अधीक्षक श्री सिंह द्वारा दिये गये निर्देशन का पालन करते हुये प्रत्येक दिन ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा है जो नियम के विरूद्ध वाहन चला रहे हैं।
    चौकी प्रभारी श्री यादव ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों को भी चेक करते हुये पूछताछ किया। अभियान के दौरान उपनिरीक्षक जवाहर लाल साहनी, दीवान जनार्दन सिंह, आरक्षी राजेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, जयचन्द आदि मौजूद रहे।

प्रचार के दौरान प्रधान प्रत्याशियों मे हुई मारपीट में दो हुए घायल,माहौल तनाव पूर्ण

जमालापुर/जौनपुर- जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव में प्रचार के दौरान प्रधान प्रत्याशियों मे हुई मारपीट में दो हुए घायल, जानकारी के अनुसार दमोदरा गांव में लगभग दो बजे महिला प्रत्याशी माधुरी सिंह जो कि सपा नेता रतनसेन सिंह की चाची है व दुसरा पक्ष किरन सिंह जो कि पूर्व प्रधान राजेश सिंह की भयहु है गांव में माधुरी सिंह सम्रथको के साथ प्रचार कर रही थी कि राजेश सिंह वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान लाठी डंडे चलने लगे,जिसमें रजनीश सिंह (३५)व घनश्याम सिंह (५०) घायल हो गये सूचना पर रामपुर पुलिस पहुँच गई, गांव में तनाव का माहौल ब्याप्त है  इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी जमालापुर हीरा मनि यादव ने कहा कि गांव में माहौल शान्त हैं  उपद्रवीयो की तलाश है।  

गौरीशंकर मंदिर के पास बिजली के खम्भे में उतरे करेंट से युवक की मौत

जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर के पास आज को बिजली के खंभे में एकाएक हाईटेंशन के करेंट से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ,इस घटना से पूरे खेत्र  में हाहाकार मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी एक युवक आज सुबह मंदिर की तरफ से कहीं जा रहा था कि रास्ते में विद्युत पोल से स्पर्श हो गया। इसी दौरान खम्भे में हाई वोल्टेज करेंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की जानकारी होने पर जुटे लोगों ने किसी तरह युवक को खम्भे से अलग किया जिसके बाद मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

जनपद में कुल 66.68 प्रतिशत मत पडे

जौनपुर - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी एवं राजूबाबू सिंह प्रथम चरण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आज विकासखण्ड करजांकला एवं बक्शा कें दर्जनो मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया सायं 4:30 बजे तक विकास खण्ड सुइंथाकला 67.83 सोधी 62.57 खुटहन 67.32 करंजाकला 68.25 तथा बक्शा 67.42 प्रतिशत मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। कुल 66.68 प्रतिशत मत पडे। इसके लिए 10 जोनल मजिस्टेªट, 65 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा दर्जनों बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी करायी जा रही है। 

डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान के प्रथम चरण में 248 अनुपस्थित मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश ।

जौनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 27.11.2015 को विकास खण्ड सुइथाकला में 18 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी प्रथम, 26 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 19 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 73 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें। 18 पीठासीन अधिकारी में हसन अली प्राधानाध्यापक, अजय कुमार प्रा0स0ग्रुप सी0, सुशील चन्द मिश्र स0अ0, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय स0अ0, राजदिप सिंह स0अ0, अन्नत प्रसाद यादव स0अ0, संजय यादव प्राधानाध्यापक, प्रेम प्रकाश सिंह स0अ0, बृजलाल स0अ0, रंजन त्रिपाठी स0अ0, अरविन्द कुमार स0अ0, मंगला प्रसाद मिश्र प्रवक्ता, संजय कुमार सिंह स0अ0, केशवरण प्राधानाध्यापक, रमाकान्त पाण्डेय स0अ0, समरबहादुर सिंह स0अ0, चन्द्रप्रकाश स0अ0, कमलेश कुमार सिंह स0अ0। 10 मतदान अधिकारी प्रथम में अशोक कुमार यादव स0अ0, लालचन्द दुवे स0अ0, चन्द्रभान सिंह स0अ0, वविता सिंह स0अ0, सुबाष चन्द्र यादव स0अ0, सुशीला दिवेदी नैतिक लि0, रामसबद यादव फर्मा0, राजेश कुमार यादव क0अ0, श्रीप्रकाश यादव लिपिक, धर्मेन्द्र कुमार स0अ0। 26 मतदान अधिकारी द्वितीय में प्रभावती देवी स0अ0, रंजना मौय स0अ0, शालिनी दुवे स0अ0, ओंकार नाथ शि0मि0, अनीता यादव स0अ0, पूनम सिंह स0अ0, अंजना सिंह प्रा0अ0, हिरावती स0अ0, सरोजा देवी स0अ0, विजया त्रिपाठी प्रा0अ0, रेखा यादव स0अ0, रीता यादव प्रा0अ0, कुन्ती देवी प्रा0अ0, पूनम यादव स0अ0, तारा देवी प्रा0अ0, रजनी सिंह अनुदेशक, राजकुमार शि0मि0, आचल श्रीवास्तव स0अ0, दिव्यका अनुदेशक, शैलकुमारी स0अ0, मुक्तामणि मु0से0, उर्मिला देवी प्रा0अ0, प्रभावती देवी प्रा0अ0, रजनी सिंह स0अ0, नेहा वर्मा अनुदेशक, वविता स0अ0। 19 मतदान अधिकारी तृतीय मंे रामआसरे सफाई कर्मी, संतोष कुमार पाण्डेय द0, संजय कुमार यादव सफाई कर्मी, रवि सिंह प्र0स0, राजेश कुमार सिंह परिचारक, विजय कुमार सिंह परिचारक, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय परिचारक, सुरेश कुमार सफाई कर्मी, सुरेन्द्र कुमार सफाई कर्मी, रामदुलार सफाई कर्मी, क्षमानाथ सफाई कर्मी, सुजीत कुमार सफाई कर्मी, राजेश कुमार सफाई कर्मी, अनुरूद सफाई कर्मी, शादाब हुसैन खान परिचारक, अरविन्द कुमार अनुचर, भारतलाल परिचारक, रमाकान्त परिचारक, अखिलेश कुमार परिचारक अनुपस्थित रहें। उनके विरूद्ध प्रथमिकी दर्ज करायी गई है। 
  इसी प्रकार विकास खण्ड शाहगंज में 13 पीठासीन अधिकारी, 40 मतदान अधिकारी प्रथम, 50 मतदान अधिकारी द्वितीय, 20 मतदान अधिकारी तृतीय, बक्शा में 07 पीठासीन अधिकारी, 15 मतदान अधिकारी प्रथम, 09 मतदान अधिकारी द्वितीय, 18 मतदान अधिकारी तृतीय, करंजाकला में 10 पीठासीन अधिकारी, 18 मतदान अधिकारी प्रथम, 18 मतदान अधिकारी द्वितीय, 11 मतदान अधिकारी तृतीय, खुटहन में 11 पीठासीन अधिकारी, 14 मतदान अधिकारी प्रथम, 28 मतदान अधिकारी द्वितीय, 12 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

मतदान के दौरान दबंगो ने सिपाही को पीटा

जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बुथ पर आज त्रियस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ग्रामीणो का आरोप है की एक सिपाही द्वारा एक महिला को थप्पड़ मारने के बाद बवाल बढ़ गया ,जिससे आक्रोशित ग्रामीणो ने पथराव कर दिया , इस पथराव से एक मतदाता और एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया। 
सूत्रों के हवाले से खबर है घायल सिपाही से हुई झड़प में बीच बचाव में आये सिपाही को ग्रामीणो ने पिटाई कर दी , सिपाही को  खुटहन बाजार में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एसओ ने बताया कि अभी मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न कराया जा  रहा है मतदान के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 

युवक गंभीर रूप से घायल

जौनपुर - युवक के ऊपर  पेड गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल. आवागमन वाराणसी- लखनऊ मार्ग पेड गिरने से घंटो से रहा बाधित.युवक जिला अस्पताल भर्ती.घटना बक्सा थाना के लखऊआ के समीप का मामला। हाई वे  के चौड़ीकरण को लेकर पेड़ो की कटाई जोरो पर जारी था,उसी के क्रम में आज पेड़ो कटाई चल रही थी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

अनुपस्थित मतदान कर्मिको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश - वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी

जौनपुर - वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ने बताया कि 27.11.2015 को विकास खण्ड सुइथाकला में 18 पीठासीन अधिकारी, 10 मतदान अधिकारी प्रथम, 26 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 19 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 73 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहें। 18 पीठासीन अधिकारी में हसन अली प्राधानाध्यापक, अजय कुमार प्रा0स0ग्रुप सी0, सुशील चन्द मिश्र स0अ0, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय स0अ0, राजदिप सिंह स0अ0, अन्नत प्रसाद यादव स0अ0, संजय यादव प्राधानाध्यापक, प्रेम प्रकाश सिंह स0अ0, बृजलाल स0अ0, रंजन त्रिपाठी स0अ0, अरविन्द कुमार स0अ0, मंगला प्रसाद मिश्र प्रवक्ता, संजय कुमार सिंह स0अ0, केशवरण प्राधानाध्यापक, रमाकान्त पाण्डेय स0अ0, समरबहादुर सिंह स0अ0, चन्द्रप्रकाश स0अ0, कमलेश कुमार सिंह स0अ0। 10 मतदान अधिकारी प्रथम में अशोक कुमार यादव स0अ0, लालचन्द दुवे स0अ0, चन्द्रभान सिंह स0अ0, वविता सिंह स0अ0, सुबाष चन्द्र यादव स0अ0, सुशीला दिवेदी नैतिक लि0, रामसबद यादव फर्मा0, राजेश कुमार यादव क0अ0, श्रीप्रकाश यादव लिपिक, धर्मेन्द्र कुमार स0अ0। 26 मतदान अधिकारी द्वितीय में प्रभावती देवी स0अ0, रंजना मौय स0अ0, शालिनी दुवे स0अ0, ओंकार नाथ शि0मि0, अनीता यादव स0अ0, पूनम सिंह स0अ0, अंजना सिंह प्रा0अ0, हिरावती स0अ0, सरोजा देवी स0अ0, विजया त्रिपाठी प्रा0अ0, रेखा यादव स0अ0, रीता यादव प्रा0अ0, कुन्ती देवी प्रा0अ0, पूनम यादव स0अ0, तारा देवी प्रा0अ0, रजनी सिंह अनुदेशक, राजकुमार शि0मि0, आचल श्रीवास्तव स0अ0, दिव्यका अनुदेशक, शैलकुमारी स0अ0, मुक्तामणि मु0से0, उर्मिला देवी प्रा0अ0, प्रभावती देवी प्रा0अ0, रजनी सिंह स0अ0, नेहा वर्मा अनुदेशक, वविता स0अ0। 19 मतदान अधिकारी तृतीय मंे रामआसरे सफाई कर्मी, संतोष कुमार पाण्डेय द0, संजय कुमार यादव सफाई कर्मी, रवि सिंह प्र0स0, राजेश कुमार सिंह परिचारक, विजय कुमार सिंह परिचारक, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय परिचारक, सुरेश कुमार सफाई कर्मी, सुरेन्द्र कुमार सफाई कर्मी, रामदुलार सफाई कर्मी, क्षमानाथ सफाई कर्मी, सुजीत कुमार सफाई कर्मी, राजेश कुमार सफाई कर्मी, अनुरूद सफाई कर्मी, शादाब हुसैन खान परिचारक, अरविन्द कुमार अनुचर, भारतलाल परिचारक, रमाकान्त परिचारक, अखिलेश कुमार परिचारक अनुपस्थित रहें। 
इसी प्रकार विकास खण्ड शाहगंज में 13 पीठासीन अधिकारी, 40 मतदान अधिकारी प्रथम, 50 मतदान अधिकारी द्वितीय, 20 मतदान अधिकारी तृतीय, बक्शा में 07 पीठासीन अधिकारी, 15 मतदान अधिकारी प्रथम, 09 मतदान अधिकारी द्वितीय, 18 मतदान अधिकारी तृतीय, करंजाकला में 10 पीठासीन अधिकारी, 18 मतदान अधिकारी प्रथम, 18 मतदान अधिकारी द्वितीय, 11 मतदान अधिकारी तृतीय, खुटहन में 11 पीठासीन अधिकारी, 14 मतदान अधिकारी प्रथम, 28 मतदान अधिकारी द्वितीय, 12 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहें। वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ने अनुपस्थित मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।   

28 को तारीखी तरही शब्बेदारी

जौनपुर। अन्जुमन हुसैनिया बलुआघाट के तत्वावधान में तारीखी शब्बेदारी 28 नवम्बर (शनिवार) को शब में 7 बजे मकबूल मन्जिल बलुआघाट में आयोजित की गयी है। जिसमें सबसे पहले मजलिस को मौलाना सै. आबिद हुसैन नौगवां सादात सम्बोधित करेंगे। बाद खत्म मजलिस मुकामी अंजुमनों के अलावा मेहमान अन्जुमन अकबरिया रायपुर छत्तीसगढ़, अन्जुमन मासूमियां फैजाबाद, अन्जुमन मासूमियां लोरपुर, अन्जुमन शहीदीया अलीनगर मऊ, अन्जुमन सिपाहे हुसैनी मुसाफिरखाना तथा अन्जुमन हैदरी बनारस रात भर नौहा मातम कर करबला के शहीदों को पुरसा देंगे। शब्बेदारी का संचालन अहमद बिजनौरी व डा. शोहरत जौनपुरी करेंगे। उक्त जानकारी अन्जुमन हुसैनिया के अध्यक्ष डा. जौहर अली खां ने दी है।

वर्दी वालों से समझौते को तोड़ोंगे तो मरोगे ..........

लखनऊ - पिछले कुछ दिनों से यूपी में अलग अलग जगहों पर विरोध प्रर्दशनों पर लाठियां बजातें हुए पुलिस कर्मियों के फोटो आपको दिख जाएँगे। मीडिया के कैमरे तोड़ देना और उनको भी ढ़ंग से ठोक देना भी इसी कर्मकांड का हिस्सा सा बन गया। आलाअधिकारी विरोधियों को गरियाते है , धमकी देते है और पिटाई के बाद दिलासा देते है कि रिपोर्ट दर्ज करा दो। लेकिन कल एक खबर पर थोड़ा ज्यादा ध्यान गया। हत्या की खबर थी। शराब के लिए पानी न देने की वजह से चौंकी में घुसकर सिपाही की हत्या। (खबर पर किसी और की रिपोर्ट देखी और पढ़ी लिहाजा उम्मीद करता हूं लिखने वाले ने सनसनी के लिए कुछ अपने से नहीं जो़ड़ा होगा) पुलिस वालों पर हमले की खबर भी अब थोडा़ चौंकाती नहीं। क्योंकि उत्तरप्रदेश में इस तरह की खबरें आप को गाहे-बगाहे मिल जाती है। और रही बात हत्या की तो इस पर हिलना इस लिए बंद कर दिया क्योंकि हर रोज इस शहर में दुनिया के किसी भी आपराधिक रिकॉर्ड वाले शहर के मुकाबले की हत्या होती है। (जिसका मरता है उसका रोता है बाकि सब देख-पढ़ कर खामोश गुजरते है-) आधे-अधूरे रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे देंगे। ( आधे-अधूरे इस लिए क्योंकि जिले में मिलने वाली लावारिस लाशों को पुलिस वाले भी लावारिस ही समझते है- और कभी आगे बहा देते है कभी गुम कर देते है और कभी कागजों में खेल कर देते है-- ऐसी रिपोर्टें कई बार सामने आई है) । सिपाही का नाम पढ़ा और अँदाज लगाया कि कल तक पुलिस को हत्यारों को आसमान पर भेज देना चाहिए। खैर आज का अखबार मेरे अंदाजे को कुछ झूठ तो कुछ सच साबित कर रहा था। एक गैंगस्टर के भाई को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। तीन गोलियां लगी ङुई थी उस आरोपी के जिस्म में। बच गया। उसकी किस्मत। पुलिस की सक्रियता की कहानी आज उसी अखबार की सुर्खियों में थी। मसलन 32 ए-के 47 से लैस पुलिस वाले तलाश में थे। समाजवादी एसएसपी खुद कमांड कर रहे थे इस मामले की। पूरी बारात से पूछताछ । फिर सीसीटीवी को खंगाला गया और आखिर में पुलिस पर ( अगर पुलिस ने सिर्फ इसी बात को ध्यान में रख कर कार्रवाई की हो तब) हुए हमले के आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन पुलिस पर हमले की ऐसी ही एक और वारदात लखनऊ में हुई थी जहां एक सिपाही से पिस्तौल लूट ली गई उसको भी गोली लगी है।अस्पताल में है और गंभीर है। लेकिन आरोपियों के लिए पुलिस ने किस तरह की कार्रवाई ही उसका मालूम नहीं । शायद वो पुलिस में है समाजवादी पुलिस में नहीं है और कुछ इधर के अखबार में उधर की खबर कुछ कॉलम की होती है।
खैर बात समाजवाद पर न घुमाएं तब भी सवाल ये उठता है कि पुलिस वालों पर होने वाला हमला कानून पर होने वाला हमला हो जाता है। कानून व्यवस्था को चुनौती हो जाती है। लेकिन हर रोज होने वाले कत्ल आम आदमी के कत्ल होते है और उन कत्लों को कानून पर हमला नहीं माना जा सकता है। इसीलिए पुलिस की ए के 47 रखने वाली 32 टीमें बैरक के अंदर ही रहती है। क्या ये कोई अलिखित समझौता तोड़ने का रिएक्शन है। या फिर कानून का खौंफ बैठाने के लिए की जाने वाली एक साहसिक कार्रवाई। कई बार उलझ जाता हूं। उन लोगो के लिए ये बहुत आसान होगा पुलिस की तारीफ करना जिनका कभी पुलिस से सीधा सामना नहीं हुआ या फिर उन्होंने एक क्राईम रिपोर्टर के तौर पर कभी काम नहीं किया। पिछले 17 सालों से पुलिस की कार्यप्रणाली को देखता रहा हूं। समझा या नहीं ये पक्के तौर पर नहीं कह सकता। लेकिन अपनी छोटी सी समझ में ये ही आया है कि पुलिस आपकी औकात देख कर कार्रवाही करने में यकीन करती है। रात भर चौंकी पर बैठे सिपाहियों के सामने बैठ कर रोते हुए बहुत से लोगो को देखता रहा हूं, देखता हूं। पुलिस उनके लिए एक कागज खराब करने की जहमत नहीं उठाती है। लेकिन एक ट्रक न निकल जाएं इसके लिए तैनात किया गया आदमी ( कोई होमगार्डस भी हो सकता है और प्राईवेट आदमी भी, मौके की नजाकत पर है) अपनी जान पर खेल सकता है। हर ट्रक को हर चौंकी का सम्मान करके जाना होता है। घर से दफ्तर तक आपक कही रहते हो किसी शहर में रहते हो आपके रास्ते में अगर कोई अलग सीन आता है तो मैं माफी मांग लेता हूं। पुलिस इस वक्त किस किस्म की पुलिसिंग कर रही है इस पर सवाल उठते है। लेकिन पुलिस पहले से ही किस किस्म की पुलिसिंग कर रही थी ये कभी जेरे बहस रहा ही नहीं। मीडिया के शुरूआती पितामहों ने ( आजादी के बाद की पत्रकारिता के नायकों को समर्पित है ये शब्द) कभी इस बात पर गौर किया या नहीं कि किसी दलित या पिछड़े या फिर बे औकात के आदमी का थाने में क्या चल रहा था। थानों में सामंतशाही और गुलामी के समय हिंदुस्तानियों को कुत्तों की तरह देखने की परंपरा खत्म हुई कि नहीं। आम आदमी की हैसियत किसी भिखारी की हैसियत से ज्यादा हुई कि नहीं। किसी ने नही देखा और किसी ने नहीं लिखा। दूर दराज के इलाकों में निकल रहे पत्रकारों ने अगर कोई हिम्मत की भी होगी तो उसको जूतों का स्वाद अर्से तक याद रहा होगा ( अगर वो जिंदा रहा होगा तो) और दिल्ली जैसी जगह में उस वक्त संपादकों के पास बहुत से काम रहे होगे। 
पुलिसकर्मियों के अपराध में शामिल होने की वारदात आज सिर्फ आपको डरा सकती है। लेकिन आप डर कर भी कुछ कर नहीं सकते। आपकी कोई हैसियत नहीं है। सिस्टम को इस तरह से गढ़ा गया है कि पुलिस वाले की ओर देखने भर से आपकी आंखें निकाल ली जाएंगी। यूपी में एक के बाद एक पुलिस के थानों में अत्याचारों की कहानियां मिलती है। कुछ दब जाती है कुछ सामने आ जाती है। कुछ में वादी सिर्फ खून का घूंट पी कर चला जाता है। क्योंकि अगर उसमें कुछ दम होता या फिर औकात होती तो फिर थानेदार पहले ही समझ चुका होता और उसको सलाम ठोंक रहा होता। इस दौरान एक के बाद एक पुराने ड़ीजी रिटायर होते ही पुलिस सुधारों की बात ठोंकने लगते है। अंग्रेजी के पत्रकारों और अखबारों की चर्चा में ये शब्द काफी चलते है। लेकिन पुलिससुधारों को गौर से देखे तो ये सुधार उनको और ताकत देने की ओर जाते है। पूरी दुनिया में अगर किसी डेमोक्रेसी में देखे तो हिंदुस्तान में शायद डेमोक्रेसी के खोल में सबसे ज्यादा ताकत अगर किसी के पास है तो वो है हिंदुस्तान में पुलिस का थानेदार। 
(मैं पुलिस विरोधी नहीं हूं और किसी भी पुलिस वाले पर हमला और आम आदमी पर हमला दोनो को एक जैसा ही मानता हूं).....पुलिस जांच के कुछ केस पढ़ने के लिए..medialok.blogspot.in
अशोक अंजुम साहब की एक गजल शायद इस पर कुछ और कह सके
धमकियाँ हैं-सच न कहना बोटियाँ कट जाएँगी।।
जो उठाओगे कभी तो उंगलियाँ कट जाएँगी।।
आरियों को दोस्तों दावत न दो सँभलो ज़रा
वरना आँगन के ये बरगद इमलियाँ कट जाएगी।
कुछ काम कर दस की उमर है बचपना अब छोड़ दे
तेरे हिस्से की नहीं तो रोटियाँ कट जाएँगी।
दौड़ता है किस तरफ़ सिर पर रखे रंगीनियाँ
ज़िंदगी के पाँव की यों एड़ियाँ कट जाएँगी।
माँ ठहर सकता नहीं अब एक पल भी गाँव में
तेरी बीमारी में यों ही छुट्टियाँ कट जाएँगी।
कुर्सियाँ बनती हैं इनसे चाहे तुम कुछ भी करो
देख लेना क़ातिलों की बेड़ियाँ कट जाएँगी।

प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9992966079

जौनपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सदस्य ग्रामपंचायत एवं प्रधान ग्रामपंचायत के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु रणवीर प्रसाद, प्रेक्षक आज 25 नवम्बर 2015 को जनपद मुख्यालय पर पधार चुके हैं। प्रेक्षक महोदय का मोबाइल नम्बर 9992966079 है।

तारीखी तरही शब्बेदारी २८ को

जौनपुर। अन्जुमन हुसैनिया बलुआघाट के तत्वावधान में तारीखी शब्बेदारी 28 नवम्बर (शनिवार) को शब में 7 बजे मकबूल मन्जिल बलुआघाट में आयोजित की गयी है। जिसमें सबसे पहले मजलिस को मौलाना सै. आबिद हुसैन नौगवां सादात सम्बोधित करेंगे। बाद खत्म मजलिस मुकामी अंजुमनों के अलावा मेहमान अन्जुमन अकबरिया रायपुर छत्तीसगढ़, अन्जुमन मासूमियां फैजाबाद, अन्जुमन मासूमियां लोरपुर, अन्जुमन शहीदीया अलीनगर मऊ, अन्जुमन सिपाहे हुसैनी मुसाफिरखाना तथा अन्जुमन हैदरी बनारस रात भर नौहा मातम कर करबला के शहीदों को पुरसा देंगे। शब्बेदारी का संचालन अहमद बिजनौरी व डा. शोहरत जौनपुरी करेंगे। उक्त जानकारी अन्जुमन हुसैनिया के अध्यक्ष डा. जौहर अली खां ने दी है।

डी आर एम ए के निरीक्षण में मिली खामियों को दुरुस्त करनें का दिया निर्देश ।

बदलापुर/  जौनपुर - आज लखनऊ मंडल के डी आर एम ए के लाहोटी नें रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर का सघन निरीक्षण किया । विशेष सैलून से अपनें लाव लश्कर के साथ रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर का निरीक्षण करने  हेतु वह ठीक अपनें निर्धारित समय  १२.३५ पर पहुँच गये थे । उनके निरीक्षण की खबर पर मातहतों की घिग्घी बधी हुई थी । परन्तु प्लेटफार्म , कर्मचारी आवास , विभिन्न कार्यालय , गेट आदि का निरीक्षण करनें के बाद उन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला । मामुली खामियों को उन्हों ने मातहतों को ठीक करानें का निर्देश दिया । हाला कि उनका निरीक्षण महज औपचारिकतापूर्ण ही रहा । तकरीबन आधे घंटे के निरीक्षण में डी आर एम को कोई खासा कमी नजर नही आयी ।

रामेश्वर धाम के संगम मे हजारो ने लगाई डुबकी --

जलालपुर/जौनपुर -जनपद के जलालपुर थाना  क्षेत्र के राजेपुर के रामेश्वर धाम संगम पर दूर दराज से आये श्रद्धालुओ ने बड़े ही श्रद्धा के साथ सई आदि गंगा गोमती में डुबकी लगाकर भोलेबाबा की पूजा अर्चना किये । कार्तिक माह के पूर्णमासी के दिन ही लंका से लौटने के बाद सई गोमती संगम मे स्नान करके त्रिपुरारी की पुजा करके अवधपुरी को प्रस्थान किए थे ।तबसे आज तक इस संगम पर पूर्णमासी का स्नान होता है और तीनो घाट बिजयी पुर राजेपुर तथा ऊदपुर पर विशाल मेला लगता है ।यह मेला त्रिमुहानी के नाम से मशहूर है । रामायण राम चरित मानस मे भी लिखा है कि सई उतरि गोमती नहाये , चौथे दिवस अवधपुर आए ।त्रिमुहानी के मेले मे रेवड़ा जिसे गट्टा भी कहते है बहुत प्रसिद्ध है ।मेला के मद्देनजर थानाध्यक्ष अनिल सिंह की चाक चौबंद व्यवस्था से कोई अप्रिय घटना नही हुई ।मेले मे पुलिस तथा महिला पुलिस बल तथा पी ए सी की भी  भारी संख्या मे व्यवस्था किया गया था ।बीच बीच मे क्षेत्राधिकारी केराकत तथा  थानाध्यक्ष अनिल सिंह मेले मे चक्रमण करते हुये अपने मातहतो  को दिशा निर्देश देते रहे ।

आमिर खान को देश छोड़ कर जाने की जरूरत नही वो चाहे तो उत्तर प्रदेश में आकर रहे-शिवपाल यादव

जौनपुर - जौनपुर के केराकत क्षेत्र के बम्मावन गाँव में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के कद्दावर कबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि आमिर खान को देश छोड़ कर जाने की जरूरत नही वो चाहे तो  उत्तर प्रदेश में आकर रह सकते है क्योकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा कलाकारों का सम्मान किया है और भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिक पार्टी है| इतना ही नही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहाकि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को किसी भी महागठबंधन की जरूरत नही हम अपने दम पर सरकार बनायेगे | शिवपाल यादव जौनपुर के केराकत में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि जिस तरह से फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान  बाद उनका विरोध किया जा रहा है वो गलत है। भाजपा ने साम्प्रदायिक पार्टी है और ऐसी ही राजनीती करती है जबकि सपा सभी को साथ लेकर चलती है। हमेसा से समाजवादी पार्टी ने कलाकारों का सम्मान किया है और आमिर खान को भी देश छोड़ कर जाने की जरूरत नही वो चाहे तो उत्तर प्रदेश आकर रह सकते है। 
महागठ बंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी ने अकेले के दम पर चुनाव जीता है और 2017 में भी हम अकेले चुनाव जीत कर दिखायेंगे हमे किसी गठबंधन की जरूरत नही है. क्योकि हमारी सरकार ने काम किया है चाहे वो ओला वृस्टी रही हो या सूखा हमने हमेसा किसानो की मदद की है जबकि केंद्र की सरकार सिर्फ अच्छे दिनों के सपने दिखा रही है। 
आगरा में पत्रकारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि सपा सरकार हमेसा पत्रकारों का सम्मान करती है लेकिन कुछ पत्रकार है जिन्हें पत्रकारिता पढ़ लेना चाहिए और कानून ब्यवस्था को भी ध्यान में रखना चाहिए। 

डीएम ने चुनाव कार्य में बाधा मानते हुए अनुपस्थित 139 कर्मचारियों का रोका वेतन

जौनपुर- मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि अभी हाल में सम्पन्न हुए क्षेत्रपंचायत एवं जिला पंचायत चुनाव में चारो चरण में 139 कार्मिक बिना कारण बताये अनुपस्थित रहे जिसमें सर्वाधिक माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इसे चुनाव कार्य में बाधा मानते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के कार्यालयाध्यक्ष को इन कर्मचारियों के नवम्बर माह का वेतन रोकने तथा इनके विरूद्ध तत्काल विभागीय कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ प्र0 अ0 मतदान कार्मिक नेे बताया कि इसे प्रथम त्रृटि मानते हुए इनके विरूद्ध अभी प्राथमिकी नही दर्ज करायी जा रही है लेकिन आगामी ग्राम प्रधान एवं एवं सदस्य ग्रामपंचायत के निर्वाचन में अकारण अनुपस्थित पाये जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी।   

अवैध शराब, रूपया, कम्बल, कपड़ा आदि बांटने वालों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही होगी- राजू बाबू एसपी

जौनपुर - पुलिस कप्तान राजू बाबू सिंह ने चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले प्रत्याशियों/समर्थकों को संरक्षण प्रदान करने तथा चुनाव में बाधा डालने वाले एवं अवैध शराब, रूपया, कम्बल, कपड़ा आदि बांटने वालों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य ग्रामपंचायत के प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रधान का चुनाव लोकतांत्रित व्यवस्था का सबसे निचला पायदान है। ईमानदार व्यक्ति को चुनकर भेजे ताकि आपके ग्रामसभा एवं आप सबका सम्मान बरकरार रहे। आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें। इसका उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन एवं आप सबका व्यक्तिगत दायित्व है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अब तक 42 अपराधियों को जिला बदर तथा 75 को गैगेस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया है। पुलिस के अधिकारी गांव-गांव घूमकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है। फर्जी सूचना देने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जलालपुर में अवैध शराब फैक्ट्री पकडी गयी है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष सरायख्वजा के0के0मिश्र ने बताया कि अब तक 1878 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है। 110 जी में 10 तथा 4 के विरूद्ध गुण्डा ऐक्ट में कार्यवाही की गयी है। थानाध्यक्ष खेतासराय सी0बी0सिंह ने बताया कि 2200 व्यक्तियों को पाबंद, गुण्डा ऐक्ट में 6, 110 जी में 43 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी है। कोतवाल शाहगंज संजय सिंह ने बताया कि 2420 पाबंद गुण्डा ऐक्ट 16, 110 जी में 53 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी है। एस0ओ0 सरपतहा रमेश यादव ने बताया कि 2756 पाबंद, गुण्डा ऐक्ट में 08, 110 जी में 29 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला जी0पी0 कुशवाहा, ए0डी0ओ0 आई0एस0बी ए0के0पाण्डेय, वी0डी0ओ0 सोधी रामसजीवन यादव, सुईथाकला सुबास चन्द्र सरोज उपस्थित रहें। 

एजेन्ट का मोबाइल/इलेक्ट्रानिक सामान बूथ पर ले जाना सख्त मना है-डीएम

जौनपुर - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य ग्रामपंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ,पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने करंजाकला महाविद्यालय परिसर में, सोधी विकासखण्ड परिसर, सुईथाकला विद्यालय परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक किया। 
           जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मतदान के दिन एजेन्ट का मोबाइल/इलेक्ट्रानिक सामान बूथ पर ले जाना सख्त मना है। मतदाताओं से अपील है कि वे भी मतदान पर मोबाइल लेकर न जाय। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले के विरूद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। 200 मीटर परिधि में मतदान केन्द्र के पास कोई भी प्रत्यासी अपना बस्ता आदि नही रखेगा। आयोग द्वारा प्रत्याशियों को वाहन से प्रचार करने की अनुमति नही दी गयी है। कोई भी प्रत्याशी वाहन पर पोस्टर बैनर लगाकर नही प्रचार करेगा, मतदान के दिन न ही वोटरों को ढ़ोने का काम करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टरबैनर नही चस्पा किया जायेगा। सभी मतदाता मतदान केन्द्र पर अपने मतदान के बाद सीधे अपने घर पर जाय मतदान केन्द्र पर भीड़ एकत्रित न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। हार-जीत लोकतंत्र के पहलू हैं, आपसब बड़े दिल से जीत के साथ-साथ हार को भी स्वीकार करें। दो दिन अभियान चलाकर जिले में काफी संख्या में पाबंद/निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। आप सबको अभी से चुनाव के लिए बधाई देता हूं।  

पंचायत के इस चुनाव मे सत्ताधारी दल के दबाव मे लोकतांत्रिक मर्यादाओ का दमन

कपिलदेव मौर्य
जौनपुर | पंचायत के सामान्य चुनाव मे सत्ताधारी दल के नेताओ के दबाव मे सरकारी तंत्र के लोग मतदाता सूची से लेकर अन्य तमाम कार्यो मे हेरा फेरी का जो खेल कर रहे है उससे इस जनपद मे पंचायत  चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न होने पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है लोकतांत्रिक ब्यवस्था की जहां धज्जियां उड़ रही है| वही सत्ता धारी दल के नेताओ की बल्ले बल्ले दृष्टिगोचर है |
मिली जानकारी के मुताबिक सत्ताधारी दल के नेता के दबाव मे मतदाता सूची मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ीयां की गयी है | आयोग के नियम के अनुसार 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाला नागरिक ही मतदाता बनेगा | लेकिन यहां तो सपा के नेता के दबाव मे सरकारी तंत्र ने बिना किसी अधिकृत ब्यक्ति की रिपोट के ही 12 से15 वर्ष की आयु वालो को मतदाता बना दिया गया है | 
इसकी शिकायत प्रशासन के लोगे से की गयी लेकिन प्रशासन के लोगो सपा नेता का हवाला देकर सुधार करने से परहेज कर लिया शिकायत करने वालो से दो टुक कह भी दिया नो सुधार , उदा० के रूप मे विकास खन्ड धर्मापुर के कई गांवो की मतदाता सूची साक्षी है जिसमे स्पष्ट लिखा है कि बिना जांच व आईडी के सूची मे नाम बढ़ाया जाता है | 
जिले के बरिष्ट अधिकारी सत्ता धारी पार्टी के नेताओ के साथ जो अपने परिवार को पंचायत का चुनाव लड़ा रहे है के साथ सार्वजनिक रूप से गलबहिया करके जहां उंनका हौसलाआफजायी कर रहे है वही चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियो मे दहसत कायम कर रहे है | 
इसके अलावां सपा से नाता रखने वाले को खासी दी जा रही तरजीह लोकतांत्रिक मर्यादाओ का जबर जस्त हनन कर रही है सत्ता धारी दल से नाता रखने वाले खुलेआम पैसा बाट रहे है तो मदिरा पान करा रहे है जान कर भी सरकारी तंत्र अनजान है और अगर सामान्य प्रत्यासी थोड़ी गलती कर दे तो कार्यवाही कर दी जारही है क्या इसी को असली लोकतंत्र कहते है |
इस तरह पंचायत के इस चुनाव मे सरकारी तंत्र की मदत से सत्ता धारी के नेताओ द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन करके लोकतांत्रिक मर्यादाओ की जबर जस्त धज्जी उड़ाई जा रही है एेसे मे एक बड़ा सवाल क्या पंचायत का यहचुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकेगा ?
------------------------------

डीएम ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न करने के लिए जफराबाद, केराकत, चन्दवक, गौराबादशाहपुर का किया निरीक्षण

जौनपुर - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य ग्रामपंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ,पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह  ने आज थाना जफराबाद, केराकत, चन्दवक, गौराबादशाहपुर का निरीक्षण किया तथा सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करने वाले प्रत्याशियों/समर्थकों को संरक्षण प्रदान करने तथा चुनाव में बाधा डालने वाले एवं अवैध शराब,रूपया, कम्बल, कपड़ा आदि बांटने वालों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया। राजेपुर त्रिमुहानी का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। इसी प्रकार केराकत विकासखण्ड सभागार एवं चन्दवक थाना परिसर में क्षेत्र के प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य ग्रामपंचायत के प्रत्याशियों एवं समर्थकों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रधान का चुनाव लोकतांत्रित व्यवस्था का सबसे निचला पायदान है। ईमानदार व्यक्ति को चुनकर भेजे ताकि आपके ग्रामसभा एवं आप सबका सम्मान बरकरार रहे। आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें। इसका उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन एवं आप सबका व्यक्तिगत दायित्व है। जिले में धारा 144 लागू किया गया है इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अब तक 42 अपराधियों को जिला बदर तथा 75 को गैगेस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया है। पुलिस के अधिकारी गांव-गांव घूमकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है। फर्जी सूचना देने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। 
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मतदान के दिन एजेन्ट का मोबाइल/इलेक्ट्रानिक सामान बूथ पर ले जाना सख्त मना है। मतदाताओं से अपील है कि वे भी मतदान पर मोबाइल लेकर न जाय। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले के विरूद्ध कठोर से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। 200 मीटर परिधि में मतदान केन्द्र के पास कोई भी प्रत्यासी अपना बस्ता  आदि नही रखेगा। आयोग द्वारा प्रत्याशियों को वाहन से प्रचार करने की अनुमति नही दी गयी है। कोई भी प्रत्याशी वाहन पर पोस्टर बैनर लगाकर  नही प्रचार करेगा, मतदान के दिन न ही वोटरों को ढ़ोने का काम करेगा। सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टरबैनर नही चस्पा किया जायेगा।  सभी मतदाता मतदान केन्द्र पर अपने मतदान के बाद सीधे अपने घर पर जाय मतदान केन्द्र पर भीड़ एकत्रित न करें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। हार-जीत लोकतंत्र के पहलू हैं, आपसब बड़े दिल से जीत के साथ-साथ हार को भी स्वीकार करें।  दो दिन अभियान चलाकर जिले में काफी संख्या में पाबंद/ निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। आपसबको अभी से चुनाव के लिए बधाई देता हूं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी केराकत एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित थे। 24 नवम्बर 2015 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वान्ह 11 बजे करंजाकला विकासखण्ड, 12ः30 बजे सोधी विकासखण्ड, 2ः30 बजे सुइंथाकला विकासखण्ड पर प्रत्याशियों के साथ बैठक करेगे। सभी प्रत्याशी समय से बैठक में भाग लें। 

PHOTO OF THE DAY FROM BAAL MELA TO DALIMSS SUNBEAM JAUNPUR

फोटो -अमित गुप्ता 
जौनपुर - आज डालिमस सनबीम द्वारा आयोजित बाल मेले में आये अभी अबिभावको और छात्रों का अभिवादन और आभार डा० अब्दुल कादिर खां ने व्यक्त किया।  मेले में आयोजित विभिन कार्यकर्मो का आयोजन किया गया जिसमे आकर्षक का केंद्र डांस कम्पटीशन और  भूत बांग्ला को देख लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। 

D.M.और S.P.ने बच्चों को पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

जौनपुर -जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियों बूथ का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। यह अभियान 27 नवम्बर तक घर-घर जा कर पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव, प्रभारी सी0एम0एस0 डा युसूफ अन्सारी, डा0 आर0आर0 तिवारी, डा0 रामप्यारे, डा0 प्रभात, शैल मौर्या, शैल साहू आदि उपस्थित रहें।
  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने सबा फातिमा 19 वर्ष हिस्टीरिया रोग से पीड़ित मरीज के अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर मौके पर अस्पताल के अन्दर जाकर मरीज को देखा तथा डा0 ए0के0सिंह द्वारा मरीज को समय पर न देखने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 डा ए0के0पाण्डेय के अवकाश पर जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।  

इस्लाम में जुल्मों सितम की कोई जगह नहीं : मौ. मनाजिरुल

जौनपुर। करंजा कला ब्लाक क्षेत्र स्थित करंजा खुर्द गांव में शनिवार को आठ सफर जुलूस-ए-अमारी के  49वें दौर का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत सोजख्वानी से शबाब हैदर व उनके हमनवा ने की। जुलूस की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाजिरुल हसनैन ने कहा कि इस्लाम अमन पसंद फिरका
है इसके जुल्मो सितम की कोई जगह नहीं है। जिसके बाद शबीहे व अमारी निकाली गयी। जुलूस में अंजुमन अजादारिया कदीम, जाफरिया चौरा केराकत, हैदरिया कोरापट्टी, अजाए हुसैन दक्खिनपट्टी व नौहाख्वां हैदर शिराजी ने अपने कलाम पेश किया। जुलुस की तकरीर डा. कमर अब्बास से जुलूस संपन्न हुआ। इस मौके
पर मुनीर हसन, सुल्तान हैदर, रजी हैदर, सोनू, गांधी, शानू, शिराज हैदर,असलम मेहदी हसन आदि शामिल रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य आजम जैदी ने जुलूस, में आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन स्वामियों को तामिला आदेश प्राप्त कराया जा

जौनपुर/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सूरज रामपाल द्वारा जिले के ट्रक, बस तथा हल्के वाहन अधिग्रहीत कर वाहन स्वामियों को तामिला आदेश प्राप्त कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 28 नवम्बर 2015 को मतदान सम्पन्न कराने के लिए अधिग्रहीत सभी वाहन राजकीय पालीटेक्निक जगदीशपुर में 25 नवम्बर 2015 को प्रातः 9 बजे पहुचें। वाहन न उपलब्ध कराने वाले के वाहन मालिकों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेंगी। 

विवाहिता को ज़िंदा जलाने का किया प्रयास


शाहगंज/जौनपुर- मामूली विवाद  व दहेज़  को लेकर विवाहिता अपने  सॉस -ससुर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ज़िंदा जलाने का आरोप लगाया है। 

बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागाँव निवासी गोपी कुमार की पत्नी आरती देवी (25 )शनिवार को कोतवाली पहुंच अपने ससुर पंचम लाल व सास विमला देवी  पर  मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है। 
  बहु का कहना है कि उसका पति बाहर कमाता है। सॉस -ससुर आये दिन दहेज के लिये प्रताड़ित करते है ,मारते पीटते है। जब इस मामले में कोतवाल मंजय सिंह  से पुछा गया तो उन्होंने ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर  सॉस -ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

चोरी की बाइक सहित चोर पकडाया

बदलापुर/जौनपुर - जनपद के बदलापुर थाने की पुलिस नें एक वाहन चोर को चोरी की बाइक सहित गिरप्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया । यह घटना शनिवार अपरान्ह की है । गौरतलब है कि अभी एक सप्ताह पूर्व  पुलिस एक वाहन चोर को जेल भेज चुकी है ।  बताया जाता है कि पुलिस चौकी घनश्यामपुर के चौकी प्रभारी रामबाबू मिश्र हमराही सिपाहियों के साथ शनिवार को अपरान्ह चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे । इस बीच जरिए मुखबिर उन्हें सूचना मिली कि चोरी की एक बाइक पर सवार चोर बदलापुर की तरफ जा रहा है । चौकी प्रभारी पीली नदी के पास अपनें हमराही सिपाही राजेन्द्र यादव व धरमेन्द्र सिंह को लेकर उस वाहन व चोर का इंतजार करनें लगे । इत्तिफाक से वाहन चोर सामनें से आते दिखाई पडा । पुलिसनें उसे रुकनें का इशारा किया और वाहन सम्बन्धित कागजात दिखानें को कहा । वाहन चालक कागजात नही दिखा सका । बाइक पर अंकित नम्बर यूपी ७० बीएच ९१९४  तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर की गहन छानबीन के बाद पुलिस ने पाया कि यह सब फर्जी है । वाहन चालक से जब पुलिस नें कडाई से पूँछ ताछ किया तो उसनें वाहन प्रतापगढ से चुरानें की बात स्वीकार किया । पुलिस नें वाहन सीज करते हुए चालक नीलेश कुमार गौड पुत्र झूरी गौड निवासी मीरापुर केवल थाना महराजगंज  को आई पी सी की धारा  ४१, ४११, ४१९,४२० के तहत जेल भेज दिया ।थाना बदलापुर पुलिस द्वारा  चोरी वाहन के लगातार खुलासे से जहाँ वाहन चोरी पर विराम लग गया है वहीं वाहन चोरों में हणकम्प मच गया है ।

डॉक्टर सहित इंस्पेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

जौनपुर। न्यायालय के आदेश के बावजूद अलग अलग मामलो में डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवस्तव व् डॉक्टर सन्दीप सिंह व् पुलिस इंस्पेक्टर आई एच खान के विरुद्ध अपर जिला सत्र न्यायाधीश पंचम सुनील कुमार सिंह ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए गिरफ्तारी वारंट व् धारा 350 द प्र स के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर तलब किया है।
रामपुर थाना क्षेत्र के दहेज हत्या के स्टेट वनाम धीरज के मामले में साक्षी  जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनील कुमार श्रीवास्तव व् महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर सन्दीप सिंह ने गवाही हेतु न्यायलय में उपस्थित नही हुए।जिससे न्यायाधीश ने दोनों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट व् 350 की नोटिस जारी कर 24 नवम्बर हेतु तलब किया है।इसी प्रकार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हत्या मामले स्टेट वनाम असलम में साक्षी पुलिस इंस्पेक्टर आई एच खान के विरुद्ध न्यायाधीश ने गिरफ्तारी सहित 350 की नोटिस जारी कर 16 दिसम्बर हेतु तलब किया है अभियोजन की तरफ से पैरबी सहायक शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर यादव ने किया.

ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुलिस, पब्लिक को कर रही शतर्क ।

बदलापुर/ जौनपुर-चुनाव आदर्श आचार संहिता का क्षेत्र में कडाई से पालन करानें के लिए थाना सिगरामउ पुलिस  पूरी तरह से मुस्तैद है । थानाध्यक्ष सिंगरामउ क्षितिज त्रिपाठी  चुनाव को मद्दे नजर क्षेत्र में शांति ब्यवस्था सुनिश्चित करनें के उद्देश्य से  अब तक की निरोधात्मक कार्वाही में ८८ मुकदमों में १३७१ लोगों को १०७/११६ के अन्तर्गत पाबंद ही नही किया है बल्कि चुनाव के दौरान खलल पैदा करनें वाले सम्बन्धित ३८ लोगों पर मीनी गुण्डा एक्ट तथा १० लोगों पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किया है ।  अवांछनीय तत्वों पर कडी नजर रखते हुए थानाध्यक्ष त्रिपाठी ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर रहे है जिन्हें समय रहते लाल कार्ड पकडा सकें । चुनाव आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करानें के लिए थानाध्यक्ष क्षेत्र के बछुआर , सिंघावल , सिंगरामउ, कवेली , खानपुर , मिश्रौली , अनुसार , जगदीशपुर , बघाडीकला , इनामीपुर तथा कुशहा गाँव में पब्लिक के बीच संगोष्ठी कर उन्हें ध्वनि विस्तारक यंत्र से चेतावनी दे रहे हैं । ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को यह बताया जा रहा है कि यदि किसी नें भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया तो निश्चित ही वह पकडे जानें पर एक वर्ष के लिए जेल की सलाखों में होगा । थानाध्यक्ष नें लोगों को यह भी चेताया है कि क्षेत्र के सभी ग्रामपंचायतों में बतौर मुखबिर उनके आदमी लगे हैं जो गडबडी करनें वालों की सूचना समय समय पर हमें देते रहेगे ।

पाँच सौ लोगों को मिला पुलिस का लाल कार्ड

बदलापुर/ जौनपुर-  पुलिस का लाल कार्ड पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के अवांछनीय तत्वों को दिया जाता है । कुछ ऐसे ही पाँच सौ लोगों को बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय नें लाल कार्ड  मुहैय्या कराया है। शनिवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र से थानाध्यक्ष पाण्डेय नें ऐसे लाल कार्ड धारकों , शांतिभंग की धारा में पाबंद , मीनी गुण्डा तथा गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही से प्रभावित लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करनें की चेतावनी दिया है । उन्होने यह भी चेताया कि ऐसे लोग मतदान के दिन मत देनें के बाद सीधे अपनें घर होंगे । अन्यथा की दशा में बूथ के इर्द गिर्द पाए जानें पर उन पर सीधे रासुका की कार्यवाही की जाएगी । थानाध्यक्ष नें पंचायत चुनाव लड रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को भी चेताया है कि यदि उनके द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया तथा प्रलोभन आदि दिया गया तो जानकारी होनें पर वह भी जेल की सलाखों में होंगे ।

राजेश सोनकर अब बदलापुर के आर ओ होंगे

बदलापुर/जौनपुर ।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को मद्दे नजर जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द गोस्वामी नें बदलापुर विकास खण्ड के लिए नये आर ओ की नियुक्ति कर दी है । क्षेत्रपंचायत के चुनाव के दौरान बदलापुर में जल निगम के अधिशासी अभियंता एम एम खान को आर ओ बनाया गया था । अब जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द गोस्वामी नें श्री खान की जगह जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर को बदलापुर का आर ओ बनाया है ।

आदर्श आचार संहिता का पालन मतदान दिवस पर उम्मीदवार/अभिकर्ता करेंगे-जि0नि0अ0

जौनपुर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आदर्श आचार संहिता का पालन मतदान दिवस पर उम्मीदवार/अभिकर्ता करेंगे। निर्वाचन कार्य में लगे हुए अधिकारियों के साथ शान्तिपूर्वक, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष तथा सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करेंगे। फर्जी मतदान करने अथवा कराने के लिए किसी व्यक्ति को न तो उकसायेंगे और न ही मदद करेंगे। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने/वापस ले जाने के लिए वाहन नही उपलब्ध करायेंगे, वोट डालने के लिए कोई भी मतदाता स्वयं अथवा अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने निजी वाहन को मतदान केन्द्र के 100 मीटर रेडियस के बाहर तक ही ले जा सकेंगे। मतदान के दिन 100 मीटर के रेडियस के अन्दर चुनाव प्रचार तथा वोट नही मांगेंगे, मतदान केन्द्र में या उसके आस-पास आपत्तिजनक आचारण नही करेंगे, मतदान से सम्बन्धित अधिकारियों के कार्य में न बाधा डालेंगे, न ही उनसे अभद्र व्यवहार करेंगे, मतदान केन्द्र पर कब्जा करने अथवा मतदाता को मतदान से रोकने अथवा उसे मतदान स्थल तक जाने में बाधा उत्पन्न नही करेंगे, आपराधिक दुराचरण से मतपेटियों को क्षति पहॅुचाने, उन्हें नष्ट करने, उठा ले जाने या मतपेटियों के मतपत्रों को नष्ट करने या उनमें अनधिकृत व अवैध मतपत्रों को शामिल करने/कराने का कार्य नही करेंगे। मतदाताओं को पहचान पर्चिया सादे कागज पर दी जायेंगी और उन पर कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम नही होगा, मतदान के दिन मतदान केन्द्रों के निकट लगाये गये शिविर लघु आकार के होगे और आस-पास अनावश्यक भीड़ नही होने देगे, उसपर कोई झण्डा, प्रतीक अथवा अन्य कोई प्रचार सामाग्री प्रदर्शित नही की जायेंगी और न ही खाद्य पदार्थ दिये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति/प्रेक्षक/निर्वाचन डयूटी पर तैनात कार्यपालक मजिस्टेªट/रिटनिंग अधिकारी/सहायक रिटनिंग अधिकारी/ मतदान कार्मिक/ प्रत्याशी/इलेक्शन एजेण्ट/पोलिंग एजेण्ट/मतदाता के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान स्थल के अन्दर प्रवेश नही करेंगे। कोई भी व्यक्ति जो जिले का निवासी नही है वह मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व जिले से बाहर कर दिया जायेंगा। सुरक्षा प्राप्त एवं निर्वाचन क्षेत्र में निवास करने वाले कोई भी व्यक्ति अपना मत प्रयोग करने के पश्चात् निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण नही करेंगे। किसी भी सार्वजनिक उपकरण/ शासकीय/अर्द्धशासकीय विभाग के निरीक्षण गृह, डाकबंगला या अन्य किसी विश्रामगृह का प्रयोग चुनाव प्रचार अथवा चुनाव कार्यालय के लिए नही करेंगे। निर्वाचन के दौरान सताधारी दल के मंत्री शासकीय दौरों को चुनाव प्रचार कार्य से नही जोडेंगे और न ही शासकीय तन्त्र अथवा कर्मचारी का उपयोग करेंगे। निर्वाचन अवधि मे ंपंचायती राज के खजाने से किसी अखबार या मीडिया में पंचायतों से सम्बन्धित विज्ञापन नही देंगे। भारत सरकार या राज्य सरकार के मंत्री किसी मतदान केन्द्र पर मतदाता होने के अतिरिक्त अन्य किसी हैसियत से प्रवेश नही करेंगे।

डीएम और सीएमओ 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों वैक्सीन की खुराक पिलाकर शुभारंभ

जौनपुर- मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव ने बताया कि 22 नवम्बर 2015 को 9 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियों बूथ का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारंभ करेंगे।   

महायज्ञ से क्षेत्र में छाया खुशियों का माहोल

फोटो-अमित गुप्ता 
राजन मिश्रा 
नशा छोड़ लोगो ने गुटबाजी से किया किनारा किसी एक को ग्राम प्रधान बनाने का लिया निर्णय 
जौनपुर - आज जहा धर्मं के नाम पर केवल विवाद ही देखने को मिलता है वही अगर फिर से किसी धार्मिक कार्य में लोग आपसी द्वेष भूल कर एक साथ मिलकर योगदान देते हुए मानव मूल्यों की पुनः स्थापना करें तो ये निश्चित रूप से किसी आश्चर्य से कम नही होगा | ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जौनपुर जिले के चन्दवक इलाके में चल रहे 108 कुण्डीय सीता राम महायज्ञ में जहा लोग एक दुसरे की दुश्मनी भूल एक साथ हवन पूजन कर रहे है | ग्राम प्रधान के चुनाव के कारन जहा गावों में गुट बंदियां हो जाती हैं वहीं इस गावं में यज्ञ के प्रभाव से लोगों में ऐसा भाईचारा का भाव बना की प्रधानी के लिए भी लोगो ने आपसी मतभेद भूल कर किसी  एक को प्रधान बनाने का मन बना लिया है और गावं में कोई गुटबंदी नहीं हुई | इस महायज्ञ से पुरे क्षेत्र में खुशियों का माहोल बना हुआ है |
जौनपुर और वाराणसी के बोर्डर पर स्थित चन्दवक के देवराई गाँव में 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सीता राम महायज्ञ का आयोजन किया है | इस यज्ञ में सिर्फ देश की संत और महापुरुष नही बल्कि रसिया में धर्म का प्रचार करने वाले मुक्तानंद पूरी जी महाराज भी इस महायज्ञ में पहुच कर लोगो को सन्देश देनें का काम कर रहे है | स्वामी श्री श्री 1008 श्री अंजनी नन्दन दास जी महराज ने बताया की इस यज्ञ का मुख्य उदेश्य विश्व का कल्याण है लेकिन इस यज्ञ की जो खाश बात है वो ये है की जब से यहाँ पर यज्ञ मंडप बना है तबसे इस गाँव के लोगो ने हर तरह का नशा छोड़ दिया है और पूरी मनो भावना के साथ यज्ञ में जुड़ गये है |   
इस यज्ञ के लिए जमीन उपलबद्ध कराने वाले राघवेन्द्र सिंह ने बताया की ऐसा यज्ञ उनके क्षेत्र में पहले कभी नही हुआ था | इस यज्ञ में सिर्फ गाँव के ही नही बल्कि पुरे जनपद और आस पास के जनपद के लोग भी पहुच कर हवन पूजन कर रहे है |  मुफ्तीगंज से यज्ञ में शामिल होने पहुचे डॉ अशोक कुमार त्रिपाठी ने बतया की उन्होंने अपने 60 साल के जीवन में बहुत से यज्ञ देखे पर ऐसा यज्ञ कही देखने को नही मिला जहा प्रधान मंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की झलक देखने को मिलती हो जहा हर घर के लोगो ने नशा छोड़ दिया हो ऐसे में ये यज्ञ मील लका पत्थर साबित होगा |
कोई भी धर्मं जोड़ने की शिक्षा देता है तोड़ने की नही ऐसे  ही एक सकारात्मक सदेश इस यज्ञ के माध्यम से दृष्टिगत हो रहा है|

एस डी एम ने सात ट्रैक्टर व दो जे सी बी मशीन किया सीज

बदलापुर/ जौनपुर। दशकों  से बदलापुर में चल रहे मिट्टी उत्खनन  की अवैध कार्यवाही पर रोक लगाने की कवायद में जुट गयी है बदलापुर की एस डी एम । शुक्रवार को उन्हों ने लाव लश्कर के साथ दो ईंट भट्ठा पर चल रहे अवैध मिट्टी के उत्खनन को बंद ही नही करा दिया बल्कि  प्रयुक्त वाहन पर शिकंजा कसते हुए सात ट्रैक्टर व दो जे सी बी मशीन को सीज भी करा दिया । सीज वाहन इस दौरान बक्सा थानें पर मौजूद है । मिट्टी का उत्खनन कार्य ग्राम बडारी निवासी राधेश्याम तथा ग्राम औंका निवासी लालजी यादव अपनें ईंट भट्ठा के व्यवसाय के लिए करा रहे थे । गौरतलब है कि तहसील बननें के ३० वर्ष तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी नें अवैध ढंग से चल रहे मिट्टी उत्खनन पर कोई कार्यवाही नही किया है । एस डी एम ममता मालवीय के इस कार्य की इलाके में जोरदार चर्चा है ।  

पत्नी को भरण पोषण की धनराशी न देने वाले पति को कोर्ट ने भेजा जेल।

जौनपुर। सुजानगजं थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी मनोज कुमार सिंह को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने पत्नी को भरण पोषण की धनराशी मु.171000 रूपये न अदा करने पर जेल भेज दिया। बेबी बनाम मनोज का भरण पोषण का वाद न्यायालय में लम्बित है न्यायालय द्वारा पति मनोज के खिलाफ वसूली सहित गिरफ्तारी वारंट जारी था पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायलय में पेश कियाे

आचार संहिता का उल्लंघन करनें वाले जायेंगे जेल- ममता मालवीय

बदलापुर/जौनपुर। त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में खलल अथवा आचार संहिता का उल्लंघन  करने  वालों के विरुद्ध प्रशासन कडाई से निपटनें के लिए कटिबध्ध है । यह निर्देश बदलापुर की एस डी एम ममता मालवीय नें क्षेत्र के उन असामाजिक तत्वो के लिए जारी किया है जो चुनाव के दौरान खलल डाल सकते है । उन्हों ने www.upnews.com  से हुई मुलाकात में बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित करानें हेतु मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है । सी आर पी सी की धारा १०७/११६ के अन्तर्गत कुल ३०२८ लोगों को पाबंद किया जा चुका है । ऐसे लोग समय के पूर्व ही अपनी जमानत करा लें अन्यथा उनकी जमानत राशि निरस्त कर रिकवरी करानें के साथ ही उन्हें जेल भेजा जा सकता है । एस डी एम मालवीय नें बताया कि क्षेत्र के ७१ असामाजिक तत्वों को सी आर पी सी १२२ बी के तहत  पाबंद किया गया है 
यदि उनके द्वारा चुनाव के दौरान खलल डाला गया तो उन्हें गिरप्तार कर एक वर्ष के लिए जिला कारागार में निरुद्ध कराया जाएगा । एस डी एम नें बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी गाँवों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । उन्हों ने यह भी बताया कि मतदाताओं को मत माँगनें के दौरान यदि किसी प्रत्याशी नें धमकाया तो उसकी खैर नही । इसी क्रम में बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय नें भी पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कमर कस लिया है । शुक्रवार को उन्होनें थाना क्षेत्र के कटहरी , बरबसपुर , चँवरी , सलामतपुर , बेलावा तथा लेदुका ग्रामपंचायत में चुनाव लडनें वाले सम्भावित प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों सहित ग्रामीणों की संगोष्ठी कर चुनाव में खलल न डालनें तथा आचार संहिता का प्रतिपालन करनें की अपील किया । संगोष्ठी के दौरान उन्हों नें ग्रामीणों को चेताया कि चुनाव के दौरान यदि किसी नें अपना मंसूबा गलत बनाया तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा । थानाध्यक्ष पाण्डेय ने यह भी कहा कि प्रत्याशी गाँव में शांतिपूर्ण ढंग से वोट माँगे और मतदाताओं पर किसी प्रकार का दबाव बनानें की कोशिश न करें । वोटर को धमकानें की सूचना पर सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी । इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी यदि मतदाताओं को शराब आदि उपहार का प्रलोभन देते पाया गया तो उसके खिलाफ एफ आई आर के अलावा उसका पर्चा भी निरस्त करानें की कार्यवाही की जाएगी । थानाध्यक्ष पाण्डेय नें पब्लिक की संगोष्ठी में यह भी धौंस जमाया कि उनका मुखबिर भी आप ही लोगों के बीच का उनके पास है जो समय समय पर गडबडियों की सूचना हम तक पहुँचाता है । उन्हों नें वैसे भी लोगों से अपील किया है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करनें तथा शांति भंग करनें वालों की सूचना उनके सी यू जी नम्बर पर तत्काल देकर पुलिस का सहयोग करे । थानाध्यक्ष पाण्डेय क्षेत्र के अवाछनीय तत्वों पर शांतिभंग , गुण्डा एक्ट तथा मिनी गुण्डा एक्ट की कार्वाही करनें के साथ ही अपराधियों पर पैनी नजर के लिए वाहन चेकिंग की भी कार्यवाही सम्पादित करानें में संलिप्त हैं।

21 नवम्बर को कदीम तरही शब्बेदारी

जौनपुर । हिन्दू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अंजुमन जाफरिया की कदीम तरही शब्बेदारी इमाम बारगाह कल्लू मरहूम में शनिवार 21 नवम्बर को आयोजित की गयी है । जिसमे देश विदेश से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वाले शिरकत कर इमाम के परिजनों को नजराने अकीदत पेश करते है । अंजुमन जाफरिया के अध्यक्ष व शिया इंटर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी ने बताया की शब्बेदारी शाम 7 बजे तिलावते कलामे पाक से शुरू होगी । जिसके बाद मौलाना शबाब जाफरी लखनऊ मजलिस को खि़ताब करेगे । उन्होंने बताया की अंजुमन अबिदिया बनारस , अंजुमन रिजविया सुल्तानपुर , मुहाफि़ज़े अजा कदीम इलाहाबाद , अंजुमन यादगारे हुसैनी मुज़फ्फरनगर , अंजुमन फरोगे अजा कोपागंज मऊ आदि के साथ मशहूर मुकामी अंजुमने बारगाहे इमाम में नौहा व मातम करेगी । श्री नजमी ने सभी मज़हबो मिल्लत के लोगो से शब्बेदारी में शिरकत की अपील की है ।

जौनपुर जनपदवासियों को मिली रेल राज्य मंत्री से सौगात ,गाजीपुर में रेल मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास

गाजीपुर - आज गाजीपुर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में रेल मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास किया, और गाजीपुर और जौनपुर के लिए सीधी ट्रैन की सौगात दी है और साथ ही श्री सिन्हा ने नई डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वाशिंग पिट का शिलान्यास भी किया। गाजीपुर के सिटी स्टेशन पर आज दिन में करीब दो बजे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा वाशिंग पिट व औहिड़ार तक रेल मार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास किया। इसके साथ ही एक नई डेमू ट्रेन को हरी झंडी देकर रवाना किया। 

मेन्सटुवल हाईजिन कार्यशाला किशोरियो के संक्रमण पर चर्चा

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पुरूष चिकित्सालय सभागार कक्ष में आज प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तत्वाधान में मेन्सटुवल हाईजीन कार्यशाला का आयोजन कराया गया उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ डा दिनेश कुमार यादव मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने किशोरियों में होने वाले संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं श्रीमती हर्षिता सेठ प्रतिनिधि गरिमा प्रोग्राम द्वारा किशोरियों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया कि सभी परिषदीय विद्यालय एवं राजकीय विद्यालय में किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया जायेगा। कार्यशाला में डा0 एस0के0 पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय, डा रामप्यारे नोडल अधिकारी, आर0बी0एस0के0, सत्यव्रत त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी एन0एच0एम0, परमहंश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवेन्द्र सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें।
     

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चालू

जौनपुर - उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2016 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। आयोग द्वारा 22 नवम्बर 2015 रविवार को द्वितीय विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गई है। जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेविल एजेन्ट के साथ सामंजस्य स्थापित कर दावे/आपत्तियां (फार्म-6, 6ए, 7,8 एवं 8ए) प्राप्त करेंगे। जिनकी आयु 01 जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करवा सकते है। किसी प्रविष्टि के बावत आक्षेप यदि कोई हो तो कर सकते है। निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिविहीन तैयार किये जाने में जनपद के समस्त नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है।   

साली से मिलने गए जीजा की पिटाई , ग्रामीणो ने साली का बाल काटा , मामला आशनायी

जौनपुर- जनपद के  शाहगंज कोतवाली के ताखा पूरब गाँव में अपनी साली से मिलने पहुचे जीजा को पड़ा महंगा ,ग्रामीणो ने की पिटाई। इतना ही नही ससुराल के लोगो ने साली के सिर का बाल भी काट दिया। घायल अवस्था में दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है | ससुराल के लोगो का कहना है की जीजा और साली का काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और आज दोनों को अरहर  खेत में रंगे हाथ पकड़ने पर गांव के लोगो का गुस्सा फुट पड़ा।  जबकि जीजा और साली दोनों इस बात से इंकार कर रहे है | पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है  |  घटना  शाहगंज कोतवाली के ताखा पूरब गाँव की  है |
खबरों के अनुसार शाहगंज कोतवाली के ताखा पूरब गाँव में देर रात अपनी साली सुशीला के घर पहुचना जीजा गुलाब को भारी पड़ गया | ससुराल के लोगो ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुलाब और सुशीला दोनों की पिटाई कर दिया | इतना ही नही सुशीला की जेठानी  ने सुशीला के सिर के बाल भी काट डाले | ससुराल वालो का आरोप है की गुलाब और सुशीला के बीच 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कल रात जब गुलाब सुशीला के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था तभी लोगो ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दिया |
गाँव वालो और ससुराल वालो की पिटाई से घायल जिला अस्पताल में इलाज करा रहे जीजा और साली ने प्रेम प्रसंग की बात से इंकार कर दिया | जीजा गुलाब का कहना है की वो किसी काम से लालपुर गया था जहा से वापस लौटते समय रात हो गई तो सोचा की साली के घर रुक जाऊ | लेकिन जैसे ही वो साली के घर के पास पंहुचा की गाँव वालो ने और ससुराल के लोगो ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके साथ साथ उसकी साली सुशीला को भी पिटा और उसके बाल भी काट दिए। पुलिस के आलाधिकारी पारिवारिक विवाद के चलते मार पिट की घटना बताते हुए मामले की जाँच की बात कर रहे है।  
घटना के पीछे की सही वजह क्या रही है ये तो पुलिस के जाँच के बाद ही सामने आएगा लेकिन जीजा और साली की ग्रामीणों द्वारा पिटाई किये जाने और बाल काटे जाने की इस घटना ने पुरे गाँव में चर्चा का माहोल बना दिया है |

डीएम ने एआरटीओ कार्यालय के सभी कर्मियों का रोका वेतन

जौनपुर : जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने व्यापार कर के सभी एसी का मासिक प्रगति विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अधी.अभि. विद्युत एवं अधि.अभि. प्रथम, द्वितीय, तृतीय को राजस्व वसूली में प्रगति न लाने के कारण चेतावनी देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खराब प्रगति होने पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन सहित पूरे कार्यालय का वेतन रोकने का निर्देश दिया। खनन अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा उनके विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले अधिकारियों के विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। ए0आई0जी0 स्टांप तथा पंजीयन के कार्य पर आसन्तोष व्यक्त किया। सभी अधिकारियों को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निकाय का समीक्षा किया तथा अधिकारियों को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मण्डी परिषद की समीक्षा किया तथा मु0 बादशाहपुर को लगातार खराब प्रगति के कारण एवं मई माह का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के बावजूद भी मण्डी सचिव द्वारा जून माह से वेतन बिना जिलाधिकारी के अनुमति के बिना आहरण करने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सभापति/उपजिलाधिकारी मछलीशहर विजय बहादुर सिंह को निर्देशित किया कि मण्डी सचिव मु0बादशाहपुर को आज ही तत्काल कार्यमुक्त करे। सहायक श्रम अधिकारी बी0एन0 दुबे एवं बाट माप अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों कोे निर्देशित किया कि पथरगड्डी, पैमाइस, सभी राजस्व वसूली, विभागीय कार्यवाही, लोक शिकायतों का निस्तारण, मृतक अश्रितों की नियुक्ति आदि के कार्यो मंे तेजी लाने का निर्देश दिया। धारा 41 एवं र्निविवादित प्रकरणों में अभियान चलाकर 25 नवम्बर 2015 तक पैमाइस कराये। आम आदमी बीमा योजना में 2068 दावे छात्रवृति के प्रेषित किये गये 652 छात्रवृति के दावे भारतीय जीवन बीमा द्वारा वापस किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा भारतीय जीवन बीमा निगम लखनऊ के अधिकारी के पास जौनपुर बीमा निगम के अधिकारी के विरूद्ध पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अच्छे कार्य करने वाले तीन अमीन एवं खराब प्रगति वाले तीन अमीन की सूचना कल तक प्रेषित करे।  
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आर0के0 पटेल, केराकत सुशील श्रीवास्तव, शाहगंज आर0के0गुप्ता, बदलापुर ममता मालवीय, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कलेक्ट्रर रिंकी जायसवाल, प्रियंका सिंह, सहित अन्य तहसीलदारगण भी उपस्थित रहे।  

डीडीओ ने दायित्यो के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में एडीओ को किया निलंबित

जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश के अनुपालन मंे जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि प्रमोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी/प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड धर्मापुर को अनुशासनिक कार्यवाही एवं तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। श्री मिश्र ने बताया कि प्रमोद कुमार द्वारा पंचायत निर्वाचक नामावली के संशोधन/परिवर्धन/अपमार्जन कार्य में अनियमितता बरतने पर  बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी शासकीय कार्यो के संपादन में लापरवाही/उदासीनता बरतने एवं अपने शासकीय दायित्वों का निर्वाहन न करने के आरोप में /उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1999 का उल्लंघन करने तथा प्रमोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बन अवधि में विकास खण्ड मडियाहूॅ से सम्बद्ध रहेंगे और इस प्रकरण की जॉच खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहॅू द्वारा किया जायेंगा।      

डीएम का आदेश बेअसर , अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर मनमाने ढंग से धन उगाही

जौनपुर में पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक पर बन रहे अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर मनमाने ढंग से धन उगाही की जा रही है | ब्लाक कर्मचारी और  अधिकारियो द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली से लोगो  में आक्रोश है | जबकि जिलाधिकारी का सख्त आदेश है की अदेय प्रमाण पत्र के लिए किसी तरह का धन उगाही नही किया जायेगा लेकिन ब्लाक के अधिकारियो पर इसका असर होता नही दिख रहा है  |
ग्राम प्रधानी और सदस्य के चुनाव को लेकर सभी ब्लाको पर अदेय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है | ग्राम प्रधानी और सदस्यी का चुनाव लड़ने वालो के लिए नामांकन में अदेय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है जिलाधिकारी ने भी सभी खंड विकास अधिकारियो को आदेश दे रखा है की अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर किसी तरह की धन उगाही नही होनी चाहिए लेकिन ब्लाक के अधिकारियो पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है | आप खुद तस्वीरो में देख सकते है की जलालपुर विकास खंड पर महिला ग्राम पंचायत अधिकारी  किस  तरह से अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही कर रहे है | हर प्रमाण पत्र के पीछे 200 से 300 रूपये लिए जा रहे है जबकि उसकी कोई रसीद नही दी जा रही है | इस बारे में जब पैसे ले रही मैडम से पूछा गया तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया और उन्होंने साफ साफ कह दिया की ये सब बीडीओ साहब के आदेस पर हो रहा है आप लोग उनसे बात कीजिये |
लोगो का साफ साफ कहना है की कर्मचारी मनमाने तरीके से पैसा ले रहे है और ना देने पर अदेय प्रमाण पत्र नही दे रहे है साथ ही पैसा लेने की कोई रसीद भी नही दे रहे है |
इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से कैमरे से खुद को बचाता  नजर आ रहा है लेकिन तस्वीरे साफ है की किस तरह से ब्लाक पर अवैध तरीके से धन उगाही हो रही है | ये तो एक ब्लाक की तस्वीर है जो आपके सामने आ गई ऐसा हर ब्लाक पर धड़ल्ले से हो रहा है |