Breaking News
चाहतों की हसरत पर नई उम्मीदों का उदय
(शिवेष शुक्ल)
प्रतापगढ. । सदी के सोलहवें पड.ाव का आगाज सूर्य की रश्मिरथी किरणों की तरह ही पुलकित कर देने वाला है। बेल्हा की पावन भूमि सदी के नववर्ष का आगाज करने के साथ ही विकास की चाहत भरी हसरत समेटे है। प्राचीन इतिहास का गवाह रहा कुण्डा के बाबागंज, विहार, कालाकांकर तथा कुण्डा अपने विकास को हसरत भरी नजरों से निहारने लगा है। राजनैतिक इच्छाशक्ति की दुर्बलता ने इसका मन मटमैला कर दिया है, फिर भी नये वर्ष के उदय के साथ ही इसका मन भी पुलकित है कि काश ! मुझे भी समग्र विकास का चोंगा इस वर्ष ही नसीब हो जाय। चालू विधान सभा कार्यकाल में ही विहार विधान सभा का नाम बदलकर बाबागंज किया गया है लेकिन सिर्फ नाम ही बदला प्रतीत हो रहा है अन्य स्थितियां यथावत हैं। वक्त के थपेड.ों ने यहां की जनता से काफी निर्दयता दिखाई है, परिवहन, बिजली, शिक्षा, सड.क, रोजगार, स्वास्थ्य ने यहां से तो जैसे मुंह ही मोड. लिया है। यही हाल पूरे बेल्हा का है। रजवाड.ों का गढ. रहा बेल्हा कभी भी प्रजातंत्र की सिसकियां सुनने में सफल नही रहा जिससे यहां की जनता ने इसे ही अपनी नियति मान लिया तथा लोकतंत्र में निष्ठा मजाक बनकर रह गयी। बेल्हा के पश्चिमी छोर पर बसा कुण्डा के बाबागंज विधान सभा स्वतंत्र भारत के लोकतंत्र में सदैव उपेक्षित तथा आरक्षित रहा है। परिवहन के नाम पर दशक भर पूर्व तक प्रयाग डिपो की चल रही एकल बस सेवा भी बंद है तथा लाखों जनता की आमदरफ्त महज प्राईवेट वाहनों के भरोसे ही है। यही हाल अन्य विकास क्षेत्रों का भी है, बिजली व्यवस्था तो पूरे सूबे की ही चैपट है लेकिन बाबागंज के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार और भी दुख पहुंचाता है। सूबे के कैविनेट मंत्री राजा भैया के प्रयास से ही बाबागंज तथा कुण्डा विधान सभा में विजली आपूर्ति की हालत कुछ ठीक है टेक्निकल एजुकेशन के लिए एक भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान न होना अपने में एक अजूबा है। कुण्डा मंे महज एक आईटीआई ही है जिसमें कुछ ही कोर्स है जिससे रोजगारपरक शिक्षा की बात बाबागंज, कालाकांकर तथा विहार में बेईमानी ही है। सड.कों की दुर्दशा तो यहां की जनता में सूखे आंसू बन गई है क्षेत्र की शायद ही कोई सड.क हो जहां जानलेवा गड्ढा न हो। स्वास्थ्य सुबिधाओं के नाम पर अस्पताल हैं तो डाक्टर नही है जिससे प्राईवेट चिकित्सक गरीबों का गला काट रहे है। शिक्षित बेरोजगार रोजगार न होने से बदतर हालत में है तथा अन्य प्रान्तों में मजदूरी करने को मजबूर है जिससे बेल्हा की मेधा शक्ति विलुप्त होने की कगार पर है। नये वर्ष के आगाज से कुण्डा के बाबागंज सहित अन्य ब्लाकों को बहुत सारी उम्मीदें बंधी है तो जनता को भी अपने दिन बहुरने का बेसब्री से इंतजार है। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गांव की सत्ता संभालने के साथ गांव के लोगों की नये वर्ष पर विकास की उम्मीदें उमंग भरे हुए हैं।
डीएम ने लोहिया ग्रामों में प्रगति लाने के लिए ठीकेदारों को दिया अल्टीमेटम
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में अधि0अभि0 आर0ई0एस0 कमर अहमद को लोहिया ग्रामों में प्रगति लाने के लिए सभी 35 ठेकेदारों, सहायक अभि0, अवर अभियन्ता के साथ बैठक कराने का निर्देश गतदिवस दिया गया था जिसमें आज सभी ठेकेदारों द्वारा बैठक में भाग न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य विकास अधिकारी पी.सी. श्रीवास्तव को ग्रामवार एवं ठेकेदारवार कार्य प्रारम्भ करने की समीक्षा करने का निर्देश दिया साथ ही अनुपस्थित ठेकेदारों के विरूद्ध पाबन्द करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ठेकेदारों एवं सहायक अभि0, अवर अभि0 को सभी सड़कों का कार्य गुणवत्तायुक्त 31 जनवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। समय से कार्य न पूर्ण करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र भी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक अपरान्ह 1:30 बजे से कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें निम्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। सदस्य, राजू बाबू सिंह पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रतिनिधि दैनिक तरूणमित्र-पत्रकार, शमसी अजीज प्रतिनिधि दैनिक लखनऊ लाइव-पत्रकार, त्रिभुवन नाथ उपाध्याय संपादक -साप्ताहिक पूर्वांचल मित्र-पत्रकार, जाफर एहसन जाफरी संपादक उर्दू साप्ता0 अवामी ख्यालात-पत्रकार, राजेन्द्र सोनी ग्रामींण पत्रकार एशोसियेशन -आंमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। प्रारम्भ में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी/पदेन सचिव के0के0 त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि जिला स्तरीय पत्रकार समिति के सदस्य त्रिभुवन नाथ उपाध्याय के प्रकरण दिनांक 28 दिसम्बर 2015 पुलिस अधीक्षक से केसरी उपाध्याय निवासी मुस्तफाबाद थाना बक्शा के जमीनी विवाद में दूरभाष से हुई वार्ता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री उपाध्याय से वार्ता करने पर श्री उपाध्याय सन्तुष्ट हो गये। पत्रकार सदस्यों ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन एवं पत्रकारो के बीच मधुर सम्बन्ध बने हुए है इसके लिए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यो से आग्रह किया कि पत्रकारो के किसी भी प्रकरण पर बैठक का इन्तजार न किया जाये बल्कि तत्काल मेरे समक्ष लाया जाये ताकि उसका त्वरित निस्तारण किया जा सके। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न का कोई भी मामला प्रकाश में नही आया।
बैठक में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.सी. श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव भी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की सारी तैयारी पूर्ण: D.M.
जौनपुर - जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि एक जनवरी 2016 को जिला पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्ष का नामाकंन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा। आज परिसर का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव के साथ किया। उन्होंने बताया कि कलेक्टेªट परिसर की बैरिकेटिंग पूर्ण करा लिया गया है साथ ही जोगियापुर, लाइनबाजार, कलेक्टेªट परिसर के बाहर भी जगह-जगह बैरिकेटिंग करायी गयी है भारी सुरक्षा व्यवस्था एवं मजिस्टेªट तैनात किये गये है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक रुप से कलेक्टेªट में प्रवेश न करे।
नौनिहालो के स्वास्थ्य की उचित देखभाल से देश का भविष्य सुखमय होगा-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़ - डीएम डाॅ0 आदर्श सिंह ने कहा है कि नौनिहालों के स्वास्थ्य के उचित देखभाल से आने वाला कल यानि देश का भविष्य सुखमय एवं खुशहाल होगा और किसी भी राष्ट्र के खुशहाली से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। ये उद्गार जिलाधिकारी ने आज उस समय व्यक्त किया जब वह जिला महिला चिकित्सालय में वाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ कर रहे थे। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि 5 वर्ष के सभी के बच्चों विटामिन-ए के अलावा डि-वर्मिंग के लिये एलबेण्डा जोल या कोई अन्य टैबलेट एक अभियान के रूप में दी जाय और यदि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एक साथ डि-वर्मिंग के लिये एक निश्चित तिथि तय कर दी जाय और उस दिन एक साथ सभी बच्चों को टैबलेट खिलायी जाय तो उपयुक्त रहेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय ने वाल पोषण माह के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य के लिये दी जाने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुये बताया कि 15 जनवरी तक वाल पोषण माह समाप्त हो रहा है। इस दौरान जनपद के कुल चयनित 378000 शिशुओं को विटामिन-ए की खुराक और डि-वर्मिंग टैबलेट दिया जायेगा। इसके अलावा अति कुपोषित बच्चों का इस दौरान चिन्हीकरण होगा और आयोडिन युक्त नमक को प्रोत्साहित करने के लिये प्रचार अभियान भी चलाया जायेगा। इस दौरान शिशुओं को केवल माँ का दूध जन्म से 6 माह तक देने का जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने 3 शिशुओं को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर विधिवत् वाल पोषण माह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय के अलावा जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एस0के0 त्रिपाठी, डी0पी0एम0 कंचनबाला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एम0 नारायण, डी0सी0पी0एम0 एस0 कुमार, ए0आर0ओ0 श्री आर0पी0 चैधरी के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा वर्मा, सरोज सिंह और राकेश चैधरी आदि उपस्थित थे।
बच्चों से भरी स्कूल वैन ट्रक से टकराई, दो छात्राओं की मौत, चार घायल
पितेश्वर कुमार
आजमगढ़। जिले के तरवां थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोचन गांव के पास अनियंत्रित स्कूली जीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। जिससे स्कूली वैन में सवार दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बोगरिया कस्बा स्थित एस0के0 टिनी मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बीना परमिट के चल रही टाटा मैजिक जीप में सवार होकर स्कूल जा रहे थे कि सराय त्रिलोचन गांव के पास ड्राईवर ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दो छात्राओं 6 वर्षीया रूचिका पुत्री वीरेन्द्र व 7 वर्षीया शालू पुत्री अजय चैहान की मौके पर मौत हो गयी जबकि 6 वर्षीय करन पुत्र कमल चैहान, 6 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र धनन्जय व 7 वर्षीया नेहा पुत्र दिनेश सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है। जिनका उपचार एक निजी स्कूल में चल रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दीे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आस-पास के थानों की फोर्स भी मौके पर बुला दी गयी। फिलहाल पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों को नियंत्रण करने में जुटा है।
एसपी ग्रामीण अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
नगर पालिका की तरफ से रेलवे स्टेशन पर ‘‘रैन बसेरा’’ की व्यवस्था
जौनपुर - नगर पालिका परिषद, जौनपुर के अध्यक्ष मा0 दिनेश टण्डन द्वारा वर्तमान में शीत लहर को देखते हुए निर्बल वर्ग/यात्रियों को ठंड से बचाव हेतु राहत पहुँचाने हेतु पालिका की ओर से रेलवे स्टेशन पर ‘‘रैन बसेरा’’ की व्यवस्था की गई है। जिसमें पर्याप्त रजाई गद्दा, विद्युत प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गयी है।
इसके अतिरिक्त रोडवेज परिसर में भी यात्रियों को ठंड से राहत पहुँचाने हेतु श्री प्रकाश सिंह चैरिटेबुल ट्रस्ट जौनपुर के सौजन्य से भी ‘‘रैन बसेरा’’ की व्वस्था की गयी है; जिसके संरक्षक डा0 एम0पी0 सिंह पूर्व विज्ञान सेन्य विभाग, टी0डी0 कालेज व अध्यक्ष गिरजा देवी, संयोजक श्री विनीत सिंह एडवोकेट, एम0पी0सिंह एडवोकेट कलेक्ट्री, उप संरक्षक संजय सिंह एडवोकेट दीवानी उपाध्यक्ष, आत्मा प्रकाश यादव समाजसेवी बलुआघाट, जौनपुर उपसंयोजक है इसके निर्माण एजेन्सी मेसर्स रजनी सिंह नगवाॅ, लंका, वाराणसी द्वारा है।
उपरोक्त रैन बसेना का उद्घाटन आज पालिका अध्यक्ष मा0 दिनेश टण्डन के कर कमलों द्वारा उक्त पदाधिकारियों एवं यात्रियों, जनमानस की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ किया गया। यात्रीगण नागरिकगण द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए मा0 अध्यक्ष व उक्त संस्था चैरिटेबुल ट्रस्ट के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुये उन्हे शुभकामना दिया।
इस रैन बसेरा में श्री विनीत सिंह एडवोकेट संयोजक द्वारा 40 रजाई, 40 गद्दा, कुर्सियां, विद्युत प्रकाश एवं प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है। पालिका अध्यक्ष ने रात्रि में ठडसे बचाव हेतु पालिका की ओर उक्त रैन बसेरा के पास 40 किलो लकड़ी व परिसर में पीपल के पेड़ के नीचे 60 किलों लकड़ी से प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरा की देख-रेख हेतु अमरेश सरन यादव लिपिक को निर्देशित किया।
उपरोक्त पुनीत कार्य हेतु जनता/यात्रीगण द्वारा पालिका अध्यक्ष व संस्था के समस्त पदाधिकारियों की भूमि-भूरि प्रसंशा की गयी।
इस अवसर पर सम्मानितगण विनीत सिंह, आत्मा प्रकाश यादव, बी0डी0 सिंह, चन्द्रशेख सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, मनोज सिंह, अन्सार भाई, नवीन मिश्र, निर्मला सिंह प्रधानाचार्या, आर0एल0 चिल्डेªन, राजदेव यादव, ओ0पी0 यादव, श्री मोहन यादव, दाउद गुलजार हसन, सभी पत्रकार एवं मीडिया के लोग उपस्थित थे।
इन्दिरा आवासों की द्वितीय किस्त शत्-प्रतिशत जारी करने का सीडीओ का खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश,
अपात्रों को किस्त जारी करने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेप्रतापगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के इन्दिरा आवासों की द्वितीय किस्त शत्-प्रतिशत जारी कर दी जाय और सत्यापनोपरान्त यह भी देखा जाय कि यदि किसी अपात्र को आवास आवंटित किया गया है तो उससे रिकवरी कराते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाय। मुख्य विकास अधिकारी आज विकास भवन के सभागार में इन्दिरा आवासों की द्वितीय किस्त जारी करने व 2015-16 के इन्दिरा आवासों को प्रथम किस्त जारी करने के सन्दर्भ में बुलायी गयी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारियों से यह भी कहा है कि 2015-16 में कुल 7885 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी किया जाना है जिसमें उन्हें 35000 रू0 की किस्त उनके खातों में डाली जायेगी। इसी प्रकार द्वितीय किस्त के रूप में भी 35000 रू0 वित्तीय वर्ष 2014-15 के द्वितीय किस्त से वंचित लाभार्थियों को दिया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों और उनके साथ आये ए0पी0ओ0 और एकाउन्टेन्ट को सम्मिलित रूप से निर्देशित किया है कि आज ही कुल 4000 एफ0टी0ओ0 (फान्ट ट्रांसफर आर्डर) जनरेट कर दिया जाय। उन्होनें मनरेगा में एफ0टी0ओ0 जनरेट न करने पर चिन्ता जतायी। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि वे मनरेगा में मानदेय का भुगतान रोजगार सेवकों को कर दें और इस कार्य में ढिलाई न बरते।
मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों और उनके साथ आये ए0पी0ओ0 और एकाउन्टेन्ट को सम्मिलित रूप से निर्देशित किया है कि आज ही कुल 4000 एफ0टी0ओ0 (फान्ट ट्रांसफर आर्डर) जनरेट कर दिया जाय। उन्होनें मनरेगा में एफ0टी0ओ0 जनरेट न करने पर चिन्ता जतायी। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि वे मनरेगा में मानदेय का भुगतान रोजगार सेवकों को कर दें और इस कार्य में ढिलाई न बरते।
अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने का दिया आदेश
प्रतापगढ़ । तहसील कुण्डा व थाना कुण्डा का जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह औचक निरीक्षण किया। तहसील के निरीक्षण के लिये जिलाधिकारी ठीक 10 बजे तहसील कुण्डा पहुॅच गये और उपस्थित पंजिका की चेकिंग की। चेकिंग में नायब नाजिर शिवबरन, ए0डब्ल्यू0बी0एन0 उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ए0डब्ल्यू बी0एन0 कृष्ण लाल, डब्ल्यू बी0एन0 राकेश श्रीवास्तव, डब्ल्यू बी0एन0 वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ए0आर0के0 सिद्दीक हुसैन, चपरासी शिवबली यादव, अवधेश कुमार मिश्र व परमानन्द शर्मा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने सभी तहसील कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिया है कि वे नियत समय पर कार्यालय उपस्थित हो। तहसील परिसर की दिवालों पर कहीं-कहीं गन्दगी विशेष कर पान खाकर थूकने की गन्दगी पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी श्री शशि भूषण रायको फटकार लगाते हुये कहा कि उन्हें सफाई की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिये। जिलाधिकारी ने तहसील के निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार, निर्वाचन कार्यालय, उपकोषागार, सिविल बन्द रजिस्टर, कम्प्यूटर खतौनी कक्ष, मे जाकर आर-6 अमल दरामत का रजिस्टर देखा और खतौनी का प्रिन्ट निकलवाकर चेक भी किया। खतौनी वितरण रजिस्टर में निकाली गयी खतौनी का विवरण दर्ज न होने पर उन्होनें कम्प्यूटर आॅपरेटर को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि ऐसी गलती की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिये। उपजिलाधिकारी के पेशकार विजयकान्त को कार्यो को विषय में जानकारी न होने पर उन्हें जिलाधिकारी ने चेतावनी दिया। जिलाधिकारी ने कुण्डा थाना कोतवाली पहुॅचकर विशेष अपराध रजिस्टर, शस्त्र लाइसेन्स रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, एस0सी0-एस0टी0 एक्ट रजिस्टर, एफ0आई0आर0 रजिस्टर, महिला उत्पीड़न/अपराध पंजिका एवं सन्दर्भ रजिस्टर को देखा तथा वाहनों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि लम्बित पड़े वादों के बारे में जांच करके कोतवाल कुण्डा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
खाद्य विभाग की छापामारी अभियान के तहत दर्जनों का लिया गया नमूना
प्रयोगशाला में होगी खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांचः जेपी मौर्यजौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा तीन दिवसीय विशेष छापामार अभियान के तहत छापेमारी करके दर्जन भर से अधिक दुकानों से नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया। जिला अभिहित अधिकारी जगदम्बा प्रसाद मौर्य ने बताया कि गठित टीम द्वारा की गयी छापेमारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक एसपी यादव ने नौपेड़वा बाजार से मिल्क केक, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने सवंसा से सब्जी मसाला, मिश्री लाल ने धनियामऊ से छेना मिठाई, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने सवंसा से हल्दी पाउडर, एसपी यादव ने आधुनिक स्वीट हाउस कलेक्ट्रेट तिराहा से बूंदी का लड्डू, बालेन्दु शेखर मंगलमूर्ति ने लाइन बाजार थाने के सामने से सोन पपड़ी, एसपी यादव ने सुन्दरनगर से होमोजिनाइज्ड टोन्ड दूध, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह ने रिजवी खां से पानी, एसपी यादव ने सिपाह से मिश्रित दूध, मिश्री लाल ने प्रसाद तिराहे से भैंस का दूध, मिश्री लाल ने सिपाह से गाय का दूध, मिश्री लाल ने जगदीशपुर से भैंस का दूध, बालेन्ुद शेखर मंगलमूर्ति ने पचहटियां से गाय व भैंस का दूध और बालेन्द्र शेखर मंगलमूर्ति ने सिपाह मोहल्ले से भैंस के दूध का नमूना लिया।
अभियान में दर्जनों वाहनों का हुआ चालान, की गयी राजस्व वसूली
जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत टीएसआई अयोध्या तिवारी ने बुधवार को लगभग दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों का चालान करते हुये 10 हजार रूपये से अधिक का राजस्व वसूली भी किया। क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में चले अभियान के तहत टीएसआई श्री तिवारी ने अपनी टीम के साथ ओलन्दगंज, शेषपुरा तिराहा, जेसीज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, पालिटेक्निक चौराहा सहित अन्य जगहों पर जबर्दस्त अभियान चलाया। इस दौरान जहां उन्होंने दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों का चालान किया, वहीं 10 हजार रूपये से अधिक का राजस्व वसूली भी किया। इस दौरान अधूरे कागजात लेकर चल रहे वाहन चालकांे में काफी अफरा-तफरी देखी गयी। टीम में टीएसआई श्री तिवारी के अलावा उपनिरीक्षक अशोक सिंह, प्रमोद राय आदि शामिल रहे।
डीएम ने आगनबाड़ी, ए0एन0एम0 के रजिस्टर का किया निरीक्षण,कई खामिया देख भड़के
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज अपरान्ह सिरकोनी विकास खण्ड के राज्य पोषण मिशन के तहत जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गये गांव नाथूपुर में पर आगनबाड़ी, ए0एन0एम0 के रजिस्टर का निरीक्षण किया। गर्भवर्ती, धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के ग्रोथचार्ट रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें समय पर निर्धारित टीके आदि न लगाने पर तथा ड्यूटी लिस्ट न उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त किया। आगनबाडी संगीता, रीता यादव द्वारा गर्भवती महिलाओं का वजन कम दिखाने तथा उन्हें पौष्टिक आहार दुगना न देने, 15 में से 6 महिलाओं का प्रसव घर पर होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ए0एन0एम0 अनिता मिश्र द्वारा बताया गया कि उन्हें पहले ए0एन0एम0 द्वारा रजिस्टर चार्ज में नही दिया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव को ए0एन0एम0 प्रभारी चिकित्साधिकारी के गैर जिम्मेदारी से कार्य करने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आगनबाड़ी सुपरवाइजर, इंर्चाज सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर दो दिन के भीतर ठीक कराये तथा सभी को कार्य करने एवं रजिस्टर तैयार करने के बारे में प्रशिक्षित करे। दिनांक 02 जनवरी 2016 दिन शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जायेंगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव, डा0 आर0के0 सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, थानाध्यक्ष जफराबाद अशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहें।
डीएम ने त्रिलोचन महादेव मंदिर का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज पूर्वान्ह त्रिलोचन महादेव मन्दिर के पोखरे पर चल रहे सीढ़ी निर्माण के कार्य का अवलोकन किया। पोखरे के उत्तर, पूरब, दक्षिण दिवाल बनाकर मिट्टी डलवाने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर विरेन्द्र कुमार को वृक्षारोपड़, मनरेगा के तहत मिट्टी डलवाने, दक्षिणी छोर पर वाहन मुडने के लिए व्यवस्था कराये। परिसर में कुएं को बन्द कराने, मन्दिर के उत्तरी सड़क से मुख्य मार्ग तक बातकर सड़क चौड़ी कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया। अवर अभि0 जिला पंचायत को दक्षिणी तरफ इंटरलाकिंग ठीक कराने के साथ ही दक्षिणी गेट से मुख्य मार्ग तक इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया।
ट्रक की चपेट में आने से युवक की इलाज के दौरान मौत
जौनपुर/ बदलापुर ।आज जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के तहसील के ठीक सामनें ट्रक की चपेट में बुरी तरहसे घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी । पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि एक ट्रक सिंगरामऊ से जौनपुर की ओर जा रही थी । ट्रक जैसे ही बदलापुर तहसील के सामनें पहुँची थी कि उसकी चपेट में आने से सिगरामउ थाना क्षेत्र के ग्राम सरायचन्दी निवासी अर्जुन यादव ३२ वर्ष बुरी तरह घायल हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय नें मौके पर पहुँच कर घायल युवक को तत्काल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया । इलाज के दौरान उसनें दम तोड दिया । घटना बुद्ववार पूर्वान्ह की है ।
अति कुपोषित बच्चों की फीडिंग न किये जाने पर डीएम का रूख सख्त
जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों का रोका वेतनप्रतापगढ़ । विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह उस समय जिला कार्यक्रम अधिकारी पर बरस पड़े जब समीक्षा के दौरान उन्होनें अति कुपोषित कुल 26780 बच्चों के फीडिंग की जानकारी चाही। मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट को उद्वृत करते हुये बताया कि अभी तक बमुश्किल 50 प्रतिशत की ही फीडिंग हो सकी है। जिलाधिकारी ने इस पर गम्भीर रूख अपनाते हुये कहा कि जब तक इन सभी कुपोषित बच्चों की फीडिंग शत्-प्रतिशत नही पूर्ण की जायेगी तब तक के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोका जाता है। जिलाधिकारी ने इस बात पर भी हैरानी जतायी की कुपोषित बच्चांे के वजन के लिये आयोजित विशेष अभियान दिवस में जहां 26780 बच्चे अति कुपोषित पाये गये वहीं इससे पूर्व मात्र 1700 बच्चे ही इस श्रेणी में विभाग द्वारा चिन्हित किये गये थे। यह अपने आप में साबित करता है कि शासन के इस महत्वपूर्ण कार्य में विभाग ने जिम्मेदारी पूर्ण दायित्वों का निर्वहन नही किया था। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व इनके अधीनस्थ सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कुपोषण के खिलाफ शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। जो बच्चे अति कुपोषित है और उन्हें जिला चिकित्सालयों में स्थित पुनर्वास केन्द्रों में भेजा जाना है, उन्हें वहां प्राथमिकता के आधार पर भेजना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं के लिये नामजद कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि धनराशि की उपलब्धता के बावजूद बिना किसी उचित कारण के परियोजनाओं को समय से पूर्ण न किया जाना उचित नही है। उन्होनें कार्यदायी संस्थाओं से दो टूक शब्दों में कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा न किया जाना कार्यदायी संस्थाओं की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है और निश्चित रूप से इस दिशा में उनकी लापरवाही दर्शाता है। आज की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग के अलावा कर एवं करेत्तर से राजस्व देयों की वसूली की समीक्षा की और परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, मनोरंजन विभाग, खनन विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग की वर्तमान प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुये इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आज की बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी पुनीत शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 पाण्डेय सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विश्व विद्याालय ने मानक की अनदेखी कर बना दिया शोध केन्द्र बड़ी साजिश का अन्देशा
कपिलदेव मौर्य जौनपुर। जिम्मेदार लोगो सहित अधिकारियों की कार्यशैली के चलते आकंठ भ्रष्टाचार एवं अब्यवस्थाओं के लिए मशहूर हो चुके पूर्वान्चल विश्व विधालय में अब एक नया मामला चर्चाओं में है। जी हां हम बात कर रहे है पीएचडी कोर्स वर्क के केन्द्र निर्धारण की जिसके लिए बनाये गये मानक की अवहेलना पूरी तरह से कर दी गयी है। जिसका परिणम है कि विश्व विधालय द्वारा चयन किये गये सभी केन्द्रो पर सवाल उठने लगे है। विश्व विधालय के कुलपति बेजा दलीले देकर विश्व विधालय प्रशासन को निर्दोश साबित करने में लगे है। लेकिन किसी गहरी साजिस की बू तो आ रही है।
विश्व विधालय की विधा परिषद ने तय किया था कि पीएचडी शोध के लिए केन्द्र वहां बनाया जाये जहां पर शोधार्थियों को पूरी सुविधा मिल सके, लेकिन विश्व विधालय शोध समिति के लोगो ने जिन सात विधालयों को केन्द्र बनाया है वहां पर कई गणबडि़यां देखने को मिल रही हैं। जिसमे सबसे बड़ी कमी शोध कराने वाले शिक्षको की कमी नजर आ रही है। शिक्षक व संसाधनो की कमी से शोधार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शोध समिति ने जिन सात कालेजो को शोध का केन्द्र बनाया है उसमें हिन्दी बिषय के लिए राजा हरपाल सिेह सिंगरामऊ को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर हिन्दी के मात्र एक स्थायी तथा एक मानदेय के शिक्षक है जबकि विश्व विधालय का बड़ा एवं मुख्य कालेज सिटी के अन्दर टीडी पीजी कालेज है जहां पर वर्तमान में हिन्दी के 5 स्थायी शिक्षक है और सभी शोध कराते है, इसे केन्द्र नही बनाया गया है। इस कालेज की हिन्दी की बरिष्ठतम शिक्षिका विश्व विधालय के विधा परिषद की सदस्य भी है। इसी तरह मनोबिज्ञान बिषय के लिए हंडि़या पीजी कालेज इलाहाबाद को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर इस बिषय की मात्र एक शिक्षिका है जो विश्व विधालय की सबसे कनिष्क अध्यापिका है।मनोबिज्ञान बिषय के लिए विश्व विधालय के अधीन पीजी कालेज गाजीपुर एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़, टीडी कालेज जौनपुर है इन्हे केन्द्र नही बनाया गया क्यों जहां पर स्थायी शिक्षक है।
ठसी तरह राजनीति बिज्ञान बिषय के लिए श्री गणेश राय डिग्री कालेज को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर मात्र एक अध्यापक है वह भी कालेज के प्राचार्य का काम देख रहे है। यहां पीजी स्ववित्तपोषित है जबकि इस बिषय के लिए राजकालेज व टीडी कालेज है जहां पर पर्याप्त शिक्षक है इसे केन्द्र न बनाया जाना विश्व विधालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
इसी क्रम में अंग्रेजी बिषय के लिए डीसीएसके कालेज मऊ को केन्द्र बना दिया गया है जबकि यहां पर एक अध्यापक है और जौनपुर मुख्यालय पर स्थित टीडी कालेज में कई शिक्षक है फिर भी इसे केन्द्र नही बनाया गया है। बतादे कि विश्व विद्यालय के विद्यापरिषद की बैठक मे यह तय हुआ था कि शोध कोर्स वर्क के लिए विश्व विद्याालय परिषर मे ब्यवस्था की जायेगी, लेकिन ऐसा नही किया गया। सवाल अखिर शोध समिति ने विद्या परिषद की मंजूरी के बिना ही शोध केन्द्र का निर्धारण कैसे कर दिया है।विद्या परिषद के लोग इस मुद्दे को लेकर शिकायत करने के मूड में नजर आ रहे है। विश्व विधालय के कुलपति इस पूरे मामले की लीपापोती मे लग गये है और बयान देते है कि सभी कालेजो के प्राचार्यो से बातचीत के बाद केन्द्र बनाने को फैसला लिया गया है।
विश्व विधालय की विधा परिषद ने तय किया था कि पीएचडी शोध के लिए केन्द्र वहां बनाया जाये जहां पर शोधार्थियों को पूरी सुविधा मिल सके, लेकिन विश्व विधालय शोध समिति के लोगो ने जिन सात विधालयों को केन्द्र बनाया है वहां पर कई गणबडि़यां देखने को मिल रही हैं। जिसमे सबसे बड़ी कमी शोध कराने वाले शिक्षको की कमी नजर आ रही है। शिक्षक व संसाधनो की कमी से शोधार्थियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शोध समिति ने जिन सात कालेजो को शोध का केन्द्र बनाया है उसमें हिन्दी बिषय के लिए राजा हरपाल सिेह सिंगरामऊ को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर हिन्दी के मात्र एक स्थायी तथा एक मानदेय के शिक्षक है जबकि विश्व विधालय का बड़ा एवं मुख्य कालेज सिटी के अन्दर टीडी पीजी कालेज है जहां पर वर्तमान में हिन्दी के 5 स्थायी शिक्षक है और सभी शोध कराते है, इसे केन्द्र नही बनाया गया है। इस कालेज की हिन्दी की बरिष्ठतम शिक्षिका विश्व विधालय के विधा परिषद की सदस्य भी है। इसी तरह मनोबिज्ञान बिषय के लिए हंडि़या पीजी कालेज इलाहाबाद को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर इस बिषय की मात्र एक शिक्षिका है जो विश्व विधालय की सबसे कनिष्क अध्यापिका है।मनोबिज्ञान बिषय के लिए विश्व विधालय के अधीन पीजी कालेज गाजीपुर एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़, टीडी कालेज जौनपुर है इन्हे केन्द्र नही बनाया गया क्यों जहां पर स्थायी शिक्षक है।
ठसी तरह राजनीति बिज्ञान बिषय के लिए श्री गणेश राय डिग्री कालेज को केन्द्र बना दिया गया है जहां पर मात्र एक अध्यापक है वह भी कालेज के प्राचार्य का काम देख रहे है। यहां पीजी स्ववित्तपोषित है जबकि इस बिषय के लिए राजकालेज व टीडी कालेज है जहां पर पर्याप्त शिक्षक है इसे केन्द्र न बनाया जाना विश्व विधालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
इसी क्रम में अंग्रेजी बिषय के लिए डीसीएसके कालेज मऊ को केन्द्र बना दिया गया है जबकि यहां पर एक अध्यापक है और जौनपुर मुख्यालय पर स्थित टीडी कालेज में कई शिक्षक है फिर भी इसे केन्द्र नही बनाया गया है। बतादे कि विश्व विद्यालय के विद्यापरिषद की बैठक मे यह तय हुआ था कि शोध कोर्स वर्क के लिए विश्व विद्याालय परिषर मे ब्यवस्था की जायेगी, लेकिन ऐसा नही किया गया। सवाल अखिर शोध समिति ने विद्या परिषद की मंजूरी के बिना ही शोध केन्द्र का निर्धारण कैसे कर दिया है।विद्या परिषद के लोग इस मुद्दे को लेकर शिकायत करने के मूड में नजर आ रहे है। विश्व विधालय के कुलपति इस पूरे मामले की लीपापोती मे लग गये है और बयान देते है कि सभी कालेजो के प्राचार्यो से बातचीत के बाद केन्द्र बनाने को फैसला लिया गया है।
भाजयुमो का प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल से मिलकर सौपेगा ज्ञापन
प्रतापगढ।बेल्हा की बदतर हालात के लिये यहां के जनप्रतिनिधि पूरी तरह से जिम्मेदार है। राजनेताओं की संवेदन शून्यता चिन्ता का विषय है। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष वरूण प्रताप सिंह ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही।उन्होने कहा कि जिले में सत्ताधारी दल के पांच विधायक व केैबिनेट मंत्री संसद के दोनों सदनों के सदस्य है, किन्तु शासन प्रशासन से जिले के बिगड़े हालात पर बात करने की जहमत नहीं उठा रहे है। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता चिन्ता जनक है। ऐसे हालात पर दलीय राजनीति से ऊपर उठकर प्रभावी तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने प्रतापगढ़ में गुणवत्तपूर्ण उच्च शिक्षा का अभाव रोजगार के अवसरों का अभाव और आंवला किसानों की दुर्दशा को अपराध का प्रमुख कारण बताया। उन्होने कहा कि जिले में प्राविधिक शिक्षा मंत्री के रहते हुए भी पिछले तीन वर्षो में एक भी तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये प्रयास नहीं किया गया। जिले के अनियंत्रित हालात से अवगत कराने के लिये भाजयुमो का प्रतिनिधि मण्डल अगले सप्ताह राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौपेगा।दो दिन पूर्व जिला अस्पताल के सीएमएस व चिकित्सकों की पिटाई से सत्तापक्ष के गुण्डों द्वारा की गयी अभद्रता और मारपीट के विषय में उन्होने कहा कि शासन प्रशासन के लोग मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के बजाय सुलह कराने का दबाव बना रहे है। स्थिति यह हो गयी है कि यहंा के अधिकारी और कर्मचारी अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हेै। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे आन्दोलन का भाजयुमो पुरजोर समर्थन करेगा। आवश्यकता पड़ी तो उग्र आन्दोलन करने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगा। इस अवसर पर सुनील दूबे, अंशुमान सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह,संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने प्रमोद के सशक्त संसदीय प्रतिनिधायन को सराहा
कांग्रेसियों ने लिया सोनिया के नेतृत्व में सामुदायिक सौहार्द की मजबूती का संकल्प
लालगंज-प्रतापगढ़। क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना के स्थानीय कैम्प कार्यालय पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूवात पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय इंदिरा चैक पर अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। वहीं कैम्प कार्यालय पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती व राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा सामुदायिक सौहार्द के प्रति एकनिष्ठ संकल्प जताया। वक्ताओं ने सांसद प्रमोद तिवारी के द्वारा हाल ही में राज्यसभा सत्र में राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों व केन्द्र सरकार के जनविरोधी एजेण्डे पर पार्टी की ओर से सशक्त संसदीय प्रतिनिधायन की जमकर सराहना की। वक्ताओं द्वारा सांसद प्रमोद तिवारी के कुशल वाकपटु परिचर्चा के दौरान मीडिया के माध्यम से पार्टी के एजेण्डे को मजबूती के साथ प्रभावी प्रस्तुति को लेकर भी श्री तिवारी के संसदीय कौशल को श्रेय देते देखे गये। कार्यकर्ताओं में यह भी उत्साह देखा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रमोद तिवारी की भूमिका को संसद सत्र के दौरान जिस तरह से सराहा गया इससे श्री तिवारी के कांग्रेस के राष्ट्र व्यापी प्रतिनिधित्व का सशक्त व्यक्तित्व भी राष्ट्रीय जनमत में कांग्रेस के चिंतन व विचारधारा को नई मजबूती भी प्रदान करने में अग्रणी आंकी जा रही हैं। गोष्ठी के मुख्य अतिथि सांसद प्रमोद के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी रहे। अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्रा व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन आशीष उपाध्याय द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह, लल्लन मिश्र, विकास मिश्र, रमाशंकर तिवारी, कौशलेश सिंह, देवानंद मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, पवन शुक्ला, चंद्रधर शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, शेरू खाॅ, जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सरोज, अनिल महेश, इबार्दुरहमान, सुनील त्रिपाठी, महन्थ दुबे, सिंटू मिश्रा, कुंवर रवीन्द्र सिंह, माता प्रसाद शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, आदि रहे। आभार प्रदर्शन पार्टी महासचिव रवीन्द्र मिश्रा ने किया।
14-15 के लोहिया आवासों को 31 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जाय- डीएम
प्रतापगढ़ । जनपद में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लोहिया आवासों के अभी तक शत्-प्रतिशत पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने चिन्ता व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 2014-15 के अपूर्ण लोहिया आवासों को 31 जनवरी 2016 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें और साथ ही वर्ष 2015-16 के लोहिया आवासों का चयन भी इसी तिथि तक पूर्ण कर लिया जाय। उल्लेखनीय है कि आज के वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने 2014-15 के अपूर्ण लोहिया आवासों को अविलम्ब पूर्ण करायें और वर्ष 2015-16 के लोहिया आवासों का चयन अविलम्ब पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव ने आज की वीडियो कान्फ्रेसिंग में पोषाहार के वितरण और पोषण मिशन के तहत गांव में कुपोषण के विरूद्ध आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिन्होनें पोषण मिशन के तहत गांवों को गोद लिया है, वहां एक सघन अभियान के रूप में निर्धारित तिथियों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करायें कि अति कुपोषित बच्चे जिला चिकित्सालय में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र में अवश्य एडमिट कराये जायें। जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण निधि के तहत जिला चिकित्सालयों में 10 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 5 लाख और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 लाख की सीमा तक छोटे-मोट मरम्मत, साफ-सफाई व अन्य चिकित्सीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश सी0एम0ओ0 व अन्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को दिया है।
प्रतापगढ़ को जीरो इन्डस्ट्री जोन घोषित कराया जायेगा-डीएम
प्रतापगढ़ । उद्योग विहीन जनपद प्रतापगढ़ में औद्योगिक आस्थानों में उद्योगों का जाल बिछाने और उद्योग शून्य इस जनपद में औद्योगिक की कमियों की स्थापना के लिये शासन स्तर से सहूलियत प्राप्त करने के लिये प्रतापगढ़ को जीरो इन्डस्ट्री जोन घोषित कराया जायेगा। इसके लिये जिलाधिकारी शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश उपायुक्त उद्योग केन्द्र को दिया है।उक्त बातें जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही । व्यापारी और उद्यमियों की ओर से जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि कभी इस जिले में ए0टी0एल0 टैªक्टर फैक्ट्री स्थापित थी किन्तु 1982 से फैक्ट्री बन्द हो गयी किन्तु प्रतापगढ़ इस कारण जीरो इन्डस्ट्री जोन में सम्मिलित नही हो पाया। उद्यमियों की ओर से इस प्रस्ताव पर पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने इस प्रस्ताव को उद्योग बन्धु के एजेण्डा में दिया और शासन से तत्काल इस सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया। उद्योग बन्धु की बैठक में औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर में विद्युत की समस्या के समाधान के लिये सब स्टेशन तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराये जाने और औद्योगिक आस्थान के नाले को हाईवे पर बने नाले से जोड़ने के प्रस्ताव पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त उद्योग केन्द्र को दिया है। इसके अलावा औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चैकी की स्थापना का भी निर्णय जिलाधिकारी ने दिया है और इसके लिये अपर पुलिस अधीक्षक को बैठक में आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि सुखपाल नगर औद्योगिक आस्थान में पुलिस चैकी के लिये जमीन उपलब्ध करा दी जायेगी और पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस चैकी स्थापना करायी जाय। उन्होनें एल0डी0एम0 से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में सभी 59 प्रार्थना पत्रों पर ऋण स्वीकृत कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में एलाइन्स क्लब इण्टर नेशनल प्रतापगढ़ के अध्यक्ष रोशन लाल ऊमरवैश्य ने चिलबिला रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात पाने के लिये पूर्व जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा चिलबिला फाटक से वन वे रूट की स्थापना का जो प्रयास किया गया था वह कुछ दिन बाद बन्द कर दिया गया। इस व्यवस्था को पुनः चालू करने के लिये ऊमरवैश्य ने जिलाधिकारी से मांग की है। बैठक में औद्योगिक आस्थान सुखपालनगर के उद्यमियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनपद के व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सपा ने बदला प्रत्याशी अब पुष्पा यादव होगी पार्टी की उम्मीदवार
कुंवर दीपक सिंह
जौनपुर- समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के निर्देश पर जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मे घोषित प्रत्याशी राज बहादुर यादव को बदल कर अब पुष्पा यादव पुत्रवधू पारस नाथ यादव मंत्री उ०प्र० सरकार को प्रत्याशी घोषित कर दिया है , सूत्रों के मुताबिक़ | अब पुष्पा यादव सपा की अधिकृत उम्मीदवार होगी | पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी शिवपाल यादव ने परिवर्तन आदेश जारी किया है |
जौनपुर- समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के निर्देश पर जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मे घोषित प्रत्याशी राज बहादुर यादव को बदल कर अब पुष्पा यादव पुत्रवधू पारस नाथ यादव मंत्री उ०प्र० सरकार को प्रत्याशी घोषित कर दिया है , सूत्रों के मुताबिक़ | अब पुष्पा यादव सपा की अधिकृत उम्मीदवार होगी | पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी शिवपाल यादव ने परिवर्तन आदेश जारी किया है |
नेतृत्व के इस निर्णय से जनपद मे चर्चा शुरू हो गयी है कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई कांटे की हो जायेगी सपा जिला पंचायत पर कब्जा करने मे सफल हो सकती है | फ़िलहाल पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजबहादुर यादव ने टिकट परिवर्तन के मामले से इंकार किया है।
पंजो के निशान व मोर के शिकार को देखते हुए,फिर दहशत में जीने को मजबूर रामपुर डेरवा के ग्रामीण
जौनपुर- जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर डेरवा गाँव में आज एक बार फिर तेंदुए के गाँव में घुस आने की खबर से लोग दहशत में है| इसकी सुचना जब वन अधिकारियो को हुई तो वे मौके पे पहुचे , उनके आधार पर खेतो में मिले पंजो के निशान व मोर के शिकार को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है की मादा तेंदुआ इलाके में मौजूद है | गौरतलब है की दो दिन पूर्व यहाँ पर एक तेंदुए को वन अधिकारियो ने बड़ी मुस्किल से अपने कब्जे में लिया था जिसमे तीन ग्रामीण भी घायल हुए थे।
जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर रामपुर डेरवा गाँव में घर में घुसे तेंदुए को भले ही वन विभाग की टीम पकड़ कर साथ ले गई लेकिन गाँव वालो में अभी भी तेंदुए का खौफ बना हुआ है | तेंदुए का खौफ इतना है की गाँव वाले एक साथ लाठी डंडा और हाथो में बन्दुक लिए खेतो में घूमते नजर आ रहे है | बीती रात खेत में मृत पड़े मोर के शव को देख कर लोगो का भय और बढ़ गया | गाँव वालो ने इसकी सुचना वन विभाग को दी | सुचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और पेड़ो पर और खेत में बने तेंदुए के पंजे के निशान का निरिक्षण किया | निरिक्षण के बाद वन विभाग के दरोगा ने जो बताया उसे सुनकर सभी के नीद उड़ गई | वन दरोगा ने बताया की इन निशानों को देख कर लगता है की मादा तेंदुआ यहाँ मौजूद है | वन विभाग के लोगो द्वारा मादा तेंदुआ होने की बात कहे जाने के बाद गाँव वालो के रातो की नीद उड़ गई है | लोगो को इस बात का डर है की छोटे छोटे बच्चे घरो के बाहर रहते है कही तेंदुआ उनके उपर हमला न कर दे इस लिए गाँव वाले एक जुट होकर साथ में हथियार लेकर खेतो में तेंदुए की तलाश करने में जुटे है |
जिस तरह से तीन दिन पूर्व एक तेंदुए ने तीन लोगो को घायल कर मकान में घुस कर 24 घंटे तक अपना आतंक फैलाये रखा उसके बाद पेड़ो और खेतो में मिले तेंदुए के पैर के निशान और मृत पड़े मोर के शरीर ने लोगो की नीद उड़ा दी है | खेतो में मिले पंजे के निशान पकडे गए तेंदुए के थे या कोई और तेंदुआ मौजूद है ये रहस्य अभी बना हुआ है |
युवा सुधार संस्था ने 35वें वार्षिकोत्सव पर कई हस्तियों को किया सम्मानित
जौनपुर। आज नगर पालिका के मैदान द्वारा यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था का 35वां वार्षिकोत्सव पर सम्पन्न हुआ जिसकी मुख्य अतिथि हीरावती देवी ब्लाक प्रमुख बरसठी व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन रहे। संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से शुरू कार्यक्रम में गीत व नृत्य का प्रतियोगी समारोह हुआ। तत्पश्चात् अतिथियों ने 35 गरीब विधवाओं को साड़ी दिया जिसके बाद कांग्रेसी राज कपूर श्रीवास्तव, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह, प्रबंधक सुभाष चन्द्र लाल, प्रदीप श्रीवास्तव, पत्रकार संजय अष्ठाना, क्रिकेटर राज श्रीवास्तव, व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल, गायक पंकज सिन्हा, शैली गगन, भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव, प्रधान सुनीता सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था राकेश श्रीवास्तव एवं संचालन संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने किया। इस अवसर पर डा. शमीम अहमद, रितेश सिंह, सर्वेश सिंह, नमिता श्रीवास्तव, सविता अंशुमान, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, संतोष कुमार लाल, विजय जयहिन्द, सरोज कुमार, सूरज सिंह, प्रेम यादव, अंकुर, अजय देवगन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
1173 मोतियों बिन्द रोगियों लेंस प्रत्यारोपण विधि से आपरेशन किया गया-डा०दिनेश कुमार यादव सीएमओ
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डा०दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिला अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में किये जा रहे निःशुल्क नेत्र शिविरों में स्थापित आई0ओ0एल0 सेन्टर जिला चिकित्सालय में अब तक 1173 मोतियों बिन्द रोगियों लेंस प्रत्यारोपण विधि से आपरेशन किया गया। आई0ओ0एल0 सेन्टर मड़ियाहूँ 72, बदलापुर 135, रा0म0लि0चि0 नेत्र युनिट 246, मछलीशहर में आज 10 मोतियों बिन्द रोगियों का लंेस प्रत्यारोपण किया गया। स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत दृष्टिदोष से ग्रसित 965 बच्चों को निःशुल्क चश्मा प्रदान भी किया गया। जिले में आई0ओ0एल0 सेन्टर में निम्नवत साप्ताहिक दिवसों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें सोमवार- खुटहन, मड़ियाहूँ, एवं मछलीशहर, मंगलवार-बक्शा, धर्मापुर, करंजाकला, मुफ्तीगंज एवं सुइथाकलॉ, बुधवार‘- महराजगंज, सोंधी, डोभी एवं रामपुर। गुरूवार- केराकत, रामनगर एवं सुजानगंज, शुक्रवार- जलालपुर, मुँगराबादशाहपुर, शनिवार- बदलापुर, सिकरारा, बरसठी।
सी0एम0ओ0 ने समस्त जनपदवासियों से अपील है कि उक्त दिवसों में अपने-अपने नजदीक के आई0ओ0एल0 सेन्टरों पर मोतियाँ रोग से संबंधित बीमारी की जाँच कराते हुये लेंस प्रत्यारोपण कराकर नेत्र ज्योति प्राप्त करें।
अमरावती ग्रुप ने आज हरदीपुर में 600 लोगों को किया कम्बल वितरण
जौनपुर। आज अमरावती ग्रुप ने हरदीपुर में गरीबो और असहाय लोगों को इस ठंड में उनको कंबल वितरित कर एक सहारे का काम किया ,जिसमे अमरावती ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शंकर पाण्डेय और रजनीकांत मिश्र ने कहा की इनकी सेवा से आत्म संतुष्टि और मन को बहुत शांति मिलती है। मनुष्य अपने जीवन काल में अगर अपने अंदर मानवता का भाव रखे तो उसके लिए मनुष्य की सेवा ही सर्वोच्य सेवा होती है। सेवा भावना से किया जाने वाला हर कार्य आत्मसंतुष्टि प्रदान करता है। वह आज हरदीपुर गांव में गरीबों और असहायों के लिये कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान रामप्रकाश पाण्डेय ‘मुन्ना’ ने किया था।
अमरावती ग्रुप के रवि शंकर पाण्डेय और रजनीकांत मिश्र डायरेक्टर ने कहा कि आज के समय में व्यस्तम जीवन में सेवा भावना लुप्त हो रही है। सेवा के जरिये ही हम पुण्य प्राप्त करते हैं। कम्बल वितरण के जरिये समाज सेवा की दिशा में हम एक संकल्प लिये हैं। हरदीपुर गांव को विकास का नया आयाम देने के लिये कटिबद्ध है।
ग्राम प्रधान रामप्रकाश पाण्डेय ‘मुन्ना’ ने कहा कि आज अमरावती ग्रुप द्वारा कुल 500 से अधिक कम्बल का वितरण किया गया है। ग्रुप के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास को नई दिशा देने के लिये व्यक्तिगत स्तर पर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर शशिकांत मिश्र, अशोक मिश्र, मुकेश श्रीवासतव, जितेन्द्र यादव, मधुकर तिवारी, जय प्रकाश पाण्डेय, अमित मिश्र ‘चिम्पू’,ईशान मिश्रा , संजीव तिवारी प्रेमप्रकाश तिवारी, रमेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अवनीन्द्र तिवारी ने किया।
नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली कलश यात्रा
जौनपुर - आज जनपद के विभिन्न मार्गो से होते हुए जनसंत योगी देवनाथ द्वारा आज बारीनाथ मठ से ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शाहगंज पड़ाव, कोतवाली, सब्जीमण्डी, सुतहट्टी बाजार, अटाला, अल्फस्टीनगंज, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज,सद्भावना पुल, किला, चौक, रासमण्डल, सिपाह तिराहा से होकर मीनाक्षी उपवन सिपाह में सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे घोड़ा, हाथी, बैण्डबाजा, सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ एवं मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के छात्र/छात्राएं,भारी संख्या में महिलाएं ध्वज एवं कलश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी, रथ पर जनसंत योगी देवनाथ दूसरे रथ पर श्री योगनाथ प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष/यजमान राकेश कुमार श्रीवास्तव श्रीमद् भागवत लेकर चल रहे थे। प्रारम्भ में पं0 रजनीकान्त द्विवेदी ने विधिवत पूजन करवाया। भगवत कथा 28 दिसम्बर 2015 से 5 जनवरी 2016 तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से हरि इच्छा तक मीनाक्षी उपवन सिपाह में चलेगा। इस अवसर पर जवाहरलाल मौर्य, अर्पण देवनाथ, प्रीती देवनाथ, रबी कुमार, गोपाल कृष्ण हरलाललका, संजय सेठ‘‘जेब्रा‘‘, ओमजी सहाय, पंकज यादव, नन्दलाल,भइयाजी श्रीवास्तव,नीरज शाह आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री योगनाथ प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।
सहमती न बन पाने के कारण जिलाध्यक्ष का चयन लटका अब प्रदेश नेतृत्व के हाथ गेम
जौनपुर | आज भाजपा के जिलाध्यक्ष का चयन होना था लेकिन आपसी खींचतान के चलते चयन नही हो सका तो चुनाव अधिकारी कर्ण सिंह पटेल ने तीन लोगाे का एक पैनल लेकर प्रदेश अध्यक्ष के पास लेकर चले गये है | मिली जानकारी के अनुसार पैनल मे नीरज सिंह सुधाकर उपा० सुशील उपा० का नाम चुनाव अधिकारी ले कर गये है इसी मे से किसी एक को जिला ध्यक्ष की जिम्मेगारी दी सकती है| खबर है कि जिले की नेता एवं विधायक सीमाद्विवेदी चाहती है कि जिले से कोई ब्राम्हण नेता बीजेपी मे आगे न बढ़ सके ब्राम्हण हो तो मेरे परिवार से अन्यथा क्षत्रिय वर्ग से केई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निबाहे इस लिए वह सुधाकर को अध्यक्ष न बन पाने की दशा मे नीरज के साथ द्ख रही है | जबकि सुशील उपा० प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त बाजपेयी के खास सिपह सालार है जो भी हो अब तो जिले के अध्यक्ष का फैसला प्रदेश नेतृत्व ही करेगा इससे इनकार नही किया जा सकता है |
डीजीपी ने चार करोड़ लागत के माडल थाने का किया शिलान्यास
जौनपुर -आज जनपद के मुंगराबादशाहपुर में प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव ने आज चार करोड़ लागत से माडल थाना बनाये जाने का किया शिलान्यास। इस अवसर पर डीजीपी के साथ जिलाधिकारी जौनपुर , आईजी जों वाराणसी और डी आईजी वाराणसी सहित एस पी जौनपुर और कई थानों की पुलिस मौजूद रही। ये प्रदेश का पहला माडल थाना होगा जहा हर सुविधाए उपलब्ध होगी जिसकी कुल लागत लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये है | डीजीपी ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि अयोध्या एक अहम मुद्दा है और जो भी लोग वहा कानून ब्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उनसे पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। प्रदेश में आई एस आई एस के पकड़े गये नव युवको के सवाल पर उन्होंने कहाकि ये देश का सबसे बड़ा खतरा है और इसके लिए यूपी पुलिस की भी सारी ख़ुफ़िया एजेंसिया लगी हुई है ऐसे हर नवयुवक पर पुलिस की पैनी नजर है।
अमरावती ग्रुप ने गरीबो असहाय लोगों को किया कम्बल वितरण
वाराणसी । आज अमरावती ग्रुप ने अपने पैतृक गांव में गरीबो और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया , जिसमे हजारो लोगों को कंबल वितरित किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरी ने कहा की पढ़ाई के बिना जागरूकता नहीं आती है बच्चों को पढ़ाने के लिए महिलाओं को जिम्मेदारी निभानी होगी। महिलायें ही एक स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर सकती है। पुरूष धन कमाता है तो महिला को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
उक्त बातें वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरि ने रविवार को अमरावती गु्रप द्वारा रतनपुर गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने क्षेत्र में आकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करता है तो प्रशासन को ऐसेे क्षणों में पूरा सहयोग करना चाहता है। उन्होंने अमरावती गु्रप के दोनों डायरेक्टर रजनीकांत मिश्र तथा रवि पांडेय को बधाई देते हुए कार्यक्रम में आये बुजुर्गों तथा जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल प्रदान करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पूर्व अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत ने कार्यक्रम को संबोधित करे हुए कहा कि हमे आप ने ही बनाया है मुझे यह कार्य करके जो सुकून मिलता है वह किसी भी कार्य से नहीं मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में आये बुजुर्गों से कहा कि आप आर्शीवाद दीजिये कि मै आपके लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम करता रहूं। अमरावती ग्रुप के ही डायरेक्टर रवि पांडेय ने कहा कि धन्य है महिलायें जिनकी वजह से यह समाज है। महिलाओं को अपनी अपनी शक्ति पहचाननी चाहिये तथा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि 500 पात्र लोगों का टारगेट था किन्तु कार्यक्रम में 100 लोग अधिक आ गये उन्हें भी कंबल दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कहा कि इस परिवार से मेरा पुराना लगाव है। रजनीकांत व रवि बधाई के पात्र है जो अपने व्यवसाय के अतिरिक्त असहायों के लिए इतनी वृहद सोच रखकर उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। पूर्व आयोजित कार्यक्रम उक्त कार्यक्रम से पूर्व अमरावती गु्रप द्वारा विभिन्न गांवों से सर्वे कराकर एक हजार पात्र लोगों का चयन किया गया था जिन्हे कार्ड देकर कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा. नीलकांत त्रिपाठी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन देवी गीत गायक अवनीन्द्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में संजय चतुर्वेदी, मुकेश श्रीवास्तव, जुबेर, शशिकांत मिश्रा, निशांत मिश्र, श्रीकांत मिश्र, संजय, राजन प्रकाश पांडेय समेत गु्रप के दर्जनों सदस्य तथा गांव वाले सहयोग में लगे रहे।
श्रीमद्भागवत कथा में विष्णु-रूक्मणी के विवाह की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के 8वें दिन महाराष्ट्र से पधारे स्वामी संत शिरोमणि आत्म प्रकाश जी महाराज ने कहा कि सुदामा की गरीबी जगजाहिर है। वस्त्र व अन्न भी उनके लिये कठिन था लेकिन परमात्मा से कभी कुछ मांगे नहीं। भागवत में वर्णन है कि सुदामा भगवान के परम् मित्र थे। ये सब बातें उनके जीवन आचरण में पूर्ण रूप से चमकती है। इतनी योग्यता, तपस्या, ज्ञान, भक्ति से भरे हुये महासंत महाभागवत की उपाधि से ओत-प्रोत चाहते तो उनके पास क्या न होता लेकिन उन्होंने भगवान की भक्ति व इच्छा में सब कुछ समर्पित कर भक्तों के आदर्श बनें। ऐसे भक्तों का स्वयं भगवान चरम धोयें व वंदन-पूजन किये। महाराज जी ने कहा कि बड़े-बड़े चक्रवर्ती राजा जिन भगवान के चरणों में अपना मुकुट झुकाते थे, वही भगवान मित्र सुदामा को अपने सिंहासन पर बैठाये और उनको देवराज इन्द्र से भी ज्यादा वैभव प्रदान किये। भगवान से निष्काम प्रेम करने वाला लोक-परलोक दोनों का सुख प्राप्त करता है। इन महाभागवतों से भरी भागवत कथा सुनने से जन्मों के पाप से मुक्त होकर जीव लोक-परलोक के सुख का अधिकारी होता है। भागवत के समापन पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही भगवान विष्णु व रूक्मणी के विवाह की झांकी। इस अवसर पर प्रवीण पण्डा, राजकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, सचिन, विनय, आकाश, अनिल साहू, दीपक राय, संजय गुप्ता, राजेश गुप्त, विनोद मोदनवाल सहित हजारों नर, नारी, बच्चे, बूढ़े, युवा के अलावा अन्य उपस्थित रहे।
ग्राम सरकार ने पहले ही दिन उड़ा दी शासना देश का धज्जियां
जौनपुर। शासना देश के तहत ग्राम पंचायतो का पूर्ण गठन 26 दिस0 2015 को होने के साथ ही गांव की सरकार का काम शुरू हो गया है।पहले दिन से ही पंचायतीराज निदेशक के आदेशो की धज्जियां 90 फीसदी ग्राम पंचायतांे ने बेखौफ हो कर उड़ाया है। जी हां प्रधान व सचिव मिलकर कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए कागज पर कोरम पूरा करते हुए समितियों का गठन कर दिया। सबसे मजेदार पहलू यह देखने को मिला कि महिला आरक्षण के तहत आधी आबादी के लोग जितने प्रधान पद पर आसीन हुए है। वह केवल मूक दर्शक या स्टैम्प रबर नजर आये है।उनके परिजन या फिर पतिदेव ही साराकाम किये है यहां तक कि महिलाओं के हस्ताक्षर भी उनके परिजन ही बना दिये यह भी अधिकार नही दिया कि प्रधान चुनी गयी महिला अपना हस्ताक्षर या अंगूठा निशान लगा सके।
बता दे कि पंचायती राज अधिनियम के तहत 23 जुलाई 1999 को जारी अधिसूचना के तहत ग्राम पंचायत किसी भी कार्य को शुरू कराने से पहले ग्रामसभा की खुली बैठक अनिवार्य होती है।जिसमे सभी सदस्यो सहित पूरे गांव के सदस्यो का एक तिहायी उपस्थिति अनिवार्य होती है। इसमे सभी समितियों का गठन भी किया जाता है। बैठक में ग्रामपंचायत अधिकारी सहित नोडल अधिकारी की मौजूदगी में विकास कार्या के प्रस्ताव तैयार किये जाते है जिस पर गठित समिति के लोग काम कराते है।
लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ न तो किसी को सूचना दी गयी न ही कोरम पूरा कराया गया बल्कि कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए शासना देश की खुली अवहेलना की गयी है। यहां पर एक कहावत चरितार्थनजर आ रही है कि ‘‘पूत के पांव पालने में ही देते है संकेत ’ यानी ग्राम पंचायत पहले दिन से ही बता दी कि उनकी मंसा क्या है। गांव का विकास होगा या फिर खुद का? शासना देश मे तो यह भी उल्लिखित है कि समितियों के गठन के पहले सदस्यों को शपथ दिलायी जाये लेकिन जब सदस्य सूचित ही नही हुए तो शपथ का सवाल कहां पैदा होता है।अधिकांस ग्राम सभाओ की सूचना है कि पंचायत सदस्यों को बगैर शपथ दिलाये ही कागज पर समितियों का गठन कर लिया गया है। अब सवाल यह है कि क्या यह विधिक रुप से सही माना जायेगा।
पंचायत राज बिभाग के जिम्मेदार की माने तो पंचायत सदस्यों को बिना शपथ दिलायें किया गया समितियों का गठन गलत है।गांव के विकास से सीधे जुड़ी ग्राम की सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन जो खेल किया वह संकेत देता है कि भ्रष्टाचार की शुरुवात पहले दिन से ही चालू हो गया है। चुनी गयी महिला प्रधान एक कठपुतली से अधिक किसी भी भूमिका में नही नजर आ सकेगी।
आनन्दवन कालेज के बच्चो का जांचा गया स्वास्थ्य, दी सलाह
प्रतापगढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखपालनगर के आरबीएसके की टीम ने शनिवार को नगर के शुकुलपुर स्थित आनन्दवन इण्टर कालेज में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति उचित सलाह दी । स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम के इंचार्ज डा0 नायाब अंसारी ने बच्चों को नियमित रूप से साफ-सफाई रखने व कान में टोपी व मफरल बांधने की सलाह देते हुए बच्चों को ठंड से बचाव का उपाय बताया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बच्चों का वजन कर उनके दांत, कान, नाक, गला, मुंह, आंख व लम्बाई चैडाई की जांच के साथ अन्य सम्बन्धित बीमारियों को जांचा तथा उसके बचाव के उपाय भी बताया। विद्यालय में हुए स्वास्थ्य परीक्षण में लगभग 150 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राधानाचार्य राघवेन्द्र नाथ शुक्ल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरबीएसके टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा चालाई जा रही योजनाओं की प्रसंसा की । आरबीएस के टीम ने डाॅ0 शैलेश दूबे, डाॅ0 आलोक शुक्ला, डाॅ0 शबीना प्रवीन स्टाफ नर्स व कर्मा देवी तथा विद्यायल की श्रीमती रीना शुक्ला समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करे-जिलाधिकारी
जौनपुर-जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति ;शासी निकायद्ध की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश कुमार यादव ने एजेण्डावार विवरण प्रस्तुत किया। जननी सुरक्षा योजना एवं लाभार्थी के भुगतानए संस्थागत प्रसवए नियमित टीकाकरणए परिवार कल्याण,निःशुल्क चश्मा, राष्ट्रीय अंधता नियत्रंण, पी0सी0पी0एन0डी0टी0ए आशाओं की नियुक्तिए संविदा पर आयुष चिकित्सक,स्टाफ नर्स,रसोइया, केयर टेकर, सफाई कर्मी आदि की नियुक्ति गठित विभागीय चयन समिति द्वारा करने आदि पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति इस निर्देश के साथ की वित्तीय नियमों एवं मानक के अनुसार कार्य करने की स्वकृति प्रदान की है। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजनाए डेटा इंट्रीए मदर एवं चाइल्ड टेकिंगए रूटिन टीकाकरण,नसबन्दी, अंधता नियन्त्रण,गर्भवती के बैंक खाते खुलवाने सहित अन्य सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करे इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाहीध्शिथिलता क्षम्य नही होगी। सभी चिकित्साधिकारी आशाओं को 24 जनवरी से 06 फरवरी 2016 तक उनके दायित्वों के निर्वहन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायें। सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के खाते 06 माह के भीतर हर.हालत में खुलवाये साथ ही समय पर भुगतान के साथ ही 48 घण्टे चिकित्सालय पर रूकने के बाद ही घर को भेजे। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यक्रमों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों में शतप्रतिशत प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रए जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तवए जिला अर्थ एवं सख्या अधिकारी रामनारायण यादवए डा0 आर0के0 सिंहए डा0 आर0के0 श्रीवास्तवए जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्यव्रत त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।
अलग-अलग घटनाओं में वांछित आधा दर्जन हत्यारोपी गए जेल
लालगंज-प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज क्षेत्र में गोली मारकर एक युवक की हत्या करने एवं दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या करने के दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे कुल आधा दर्जन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली घटना में कोतवाली लालगंज क्षेत्र के ओरी का पुरवा गांव में बीते 17 दिसम्बर को आवासीय पट्टे की जमीन के विवाद में गांव निवासी करीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में पड़ोसी गांव हदिराही के प्रधान नन्हेलाल वर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी प्रधान को हिरासत में लेकर पहले ही जेल भेज दिया था। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रभारी कोतवाल विहागड़ सिंह यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में वांछित चल रहे तीन अन्य आरोपियों हदिराही गांव के रामजी वर्मा व सुनील तथा ओरी का पुरवा गांव के मनीष वर्मा को क्षेत्र के ढ़कवा मोड़ से धर दबोचा गया है। आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की तलाशी लेने पर रामजी वर्मा के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। तीनों हत्याोपियों को जेल भेज दिया गया है। दूसरी घटना में कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि बीते 20 नवम्बर को कोतवाली क्षेत्र के दवीगढ़ कौडि़याडीह गांव में दहेज की खातिर नवाबगंज थाना क्षेत्र के करहिया डिहवा निवासी छोटेलाल पटेल की पुत्री सन्नो देवी की दहेज प्रताड़ना के तहत हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतका के पति अजय पटेल को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रभारी कोतवाल लालगंज ने बताया कि पुलिस टीम की दबिश के दौरान वांछित चल रहे आरोपी अपने घर पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दबिश के दौरान हत्यारोपी ससुर चन्द्रमोहन पटेल, सास विमला देवी व देवर राजू को दबोच लिया गया है। आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
अस्पताल में दबंगों ने जमकर मचाया उत्पात
प्रतापगढ़- जिला अस्पताल में देर रात उस वक्त हंगाम मच गया जब हार्ट अटैक से एक मरीज की मौत के बाद कुछ दबंगो ने अस्पताल के अंदर घुसकर जमकर तांडव मचाया और ब्डै की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर कई घंटो तक अराजकता का नंगा नाच हुआ। इसके बाद तो अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए।दरसअल आधी रात को कुछ लोग एक मरीज लेकर जिला अस्पताल में आए थे। डॉक्टरों के मुताबिक़ उस मरीज को दिल का दौरा पड़ा थाए अस्पताल लाते ही उसकी मौत हो गई। लेकिन मरीज को लाने वाले कुछ लोगों ने तो उसकी मौत की वजह अस्पताल प्रशासन को ही मान लिया और अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गईए इमरजेंसी से सभी स्वास्थ्य कर्मी बाहर भागने लगे। तभी दबंगो ने ब्डै डॉक्टर आरडी द्विवेदी को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह से ब्डै डॉक्टर वहां से जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद घटना से नाराज डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए। डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ब्डव् डॉ वी के पाण्डेय समेत सभी डॉक्टरों अस्पताल में पुलिस चौकी बनाने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग कर रहे हैं।
बेसहारों को डीएम ने किया कम्बल वितरित,रैन बसेरा में ताला लगा होने पर लगायी फटकार
प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने पुलिस अधीक्षक एम0पी0 वर्मा के साथ रात नगर क्षेत्र के रोडवेज, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय सहित आधे दर्जन स्थानों पर भ्रमण कर ठंड में ठिठुर रहे बेसहारों को कम्बल वितरित किया। भ्रमण के दौरान रोडवेज बस स्टेशन एवं हादीहाल पर बनाये गये रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया और रैन बसेरा में ताला बन्द होने पर सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगायी। उन्होनें कड़े निर्देश दिये है कि रैन बसेरा का ताला रात में बिल्कुल बन्द न रखा जाय जिससे कि ठंढक में ठिठुर रहे गरीब बेसहारों को कोई परेशानी न हो। जिलाधिकारी को भ्रमण के दौरान भंगवा चुंगी, टेªजरी चैराहा, स्टेशन एवं बस स्टेशन पर अलाव जलता हुआ मिला किन्तु इसके अलावा भी अन्य स्थान उपयुक्त पाये गये जहां अलाव की संख्या बढ़ायी जा सकती है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया है कि वे अलाव की संख्या नगर क्षेत्र में बढ़ायें। जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सदर जे0पी0 मिश्रा व अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी थे।
प्रचुर मात्रा में अलाव जलवाने का डीएम ने दिया निर्देश
प्रतापगढ़ । जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय में सभी उपजिलाधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देशित किया है कि वे अपने तहसील व ब्लाक के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करें और गरीब बेसहारों में कम्बल वितरण सुनिश्चित करें।
राज कालेज छात्र संघ के चुनाव मे मौर्य लोगो का कब्जा ,चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न
जौनपुर - राज कालेज छात्र संघ के चुनाव मे मौर्य लोगो का कब्जा अध्यक्ष पद पर राजेश मौर्य उपाध्यक्ष पद पर राकेश मौर्य महामंत्री पद पर शनी मौर्य बिजयी रहे चुनाव सरकारी तंत्र की देख रेख मे शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया राज कॉलेज में मोर्या लोगो का तो टीडी कॉलेज में यादवो का छात्र संघ पर कब्ज़ा यानी 2017 के विधान सभा चुनाव में सपा बसपा की होगी यहाँ सीधी टक्कर।
24 घंटे बाद वन विभाग की सयुंक्त टीम ने तेंदुवे को किया कब्जे में
जौनपुर में आखिर कार चौबीस घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद मकान में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने काबू में करते हुए पिजरे में कैद कर लिया | दरसल शुक्रवार को यहाँ के रामपुर डेरवा गाँव में एक तेंदुआ अचानक से गाँव में घुस गया और तीन लोगो को ज़ख़्मी कर मकान में घुस गया था | मौके पे पहुची पुलिस ने किसी तरह मकान में फसी महिलाओ को बाहर तो निकाल लिया था पर तेंदुए को काबू में करने का संसाधन न विभाग के पास था न ही पुलिस के पास ऐसे में वाराणसी लखनऊ और कानपुर से आई तीनो टीम ने मिलकर विशेष अभियान चलाकर एक घंटे तक चले ओपरेशन के बाद तेंदुए को बेहोश कर अपने कब्ज़े में लेलिया |
जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर डेरवा गाँव शुक्रवार से ही न सिर्फ जनपद में बल्कि प्रदेश में भी चर्चा का केंद्र उस समय बन गया जब कही से एक तेंदुआ खेत में पहुच गया और वहा काम कर रहे किसानो पर जानलेवा हमला कर दिया | ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए किसी तरह तेंदुए को काबू में करने का प्रयास किया तो वो रिहायशी मकान की तरफ भागा और दिलीप मौर्या के पक्के मकान में घुस गया जहा महिलाये और बच्चे मौजूद थे | आनन फानन में थाने की पहुची पुलिस के जाबांज थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने घर में घुस कर पहले तो महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर मकान में बने चैनल को बंद कर उसे काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया | उधर वन विभाग की टीम भी पहुची पर संसाधनों के मौजूद न रहने के कारण वे मूक दर्शक बने रहे | आखिर कार 24 घंटे बाद लखनऊ , कानपूर व् वाराणसी से आई वन विभाग की टीम ने विशेष आपरेशन चलाया और बेहोश कर उसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपने कब्ज़े में लेलिया |
इस दौरान गाँव में हजारो की संख्या में लोग तेंदुए की झलक पाने व अपने मोबाईल के कैमरों में कैद करने में बेताब दिखे जिसके चलते आपरेशन करने वाले अधिकारियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा | वन अधिकारियो की माने तो ये तेंदुआ नदी के किनारे बने जंगलो व रात के अंधेरो में यहाँ पंहुचा था और उसे काबू में करने के लिए डाक्टरों की टीम भी मौजद थी क्योकि बेहोशी की दवा जादा होने पर तेंदुए की जान को भी खतरा बन जाता |
जिले की ये पहली घटना है जहा एक तेंदुआ शहर से सटे इलाके में रिहायशी इलाको में पंहुचा और तीन लोगो को घायल कर दिया | सवाल ये उठता है की काहिर ये तेंदुआ आया कहा से और जिस तरह से इसको काबू मे करने और ऐसी परिस्थितियों से निपटने के संसाधन वन विभाग के पास नही थी उसने कई सवालिया निशान छोड़ दिए है | ये तो उपर वाले की कृपा थी की तेंदुआ जिस मकान में घुसा था वहा चैनल गेट लगा हुआ था और थानाध्यक्ष की जाबांजी के चलते महिलाओ को बाहर निकाला जा सका अन्यथा तेंदुए को पिजरे में कैद करते करते कोई बड़ी घटना हो सकती थी |
बच्चो ने क्रिसमस डे पर किया रंगारंग कार्यक्रम
जौनपुर।आज रात को नगर के विभिन्न स्थानो पर क्रिसमस डे पर का आयोजन किया गया । इस मौके पर कहीं केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया तो कहीं सेंटा क्लाज के रूप में पहुंचकर लोगांे ने बच्चांे को उपहार दिया। इसी क्रम में ओलन्दगंज के फल वाली गली में संचालित डी एक्टिवेट डांस क्लास में क्रिसमस डे मनाया गया जहां उपस्थित बच्चों ने क्रिसमस पार्टी करके डांस किया। साथ ही केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया गया। इस अवसर पर रोहित रेमो, राकेश कुमार, चांद, गोलू, युवराज, जिया तमन्ना, एकता, अंकुर के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
जौनपुर नगर के समीप एक कमरे तेंदुआ , क्षेत्र में दहशत, लखनऊ से टीम जौनपुर के लिए रवाना
जौनपुर - जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के डेरवा रामपुर गाँव में तेंदुआ पहुचने से हडकंप मच गया | तेंदुए ने तीन लोगो पर हमला करते हुए उन्हें घायल भी कर दिया | गाँव वालो की भीड़ इकठ्ठा होने पर तेंदुआ पास के एक घर में घुस गया | घर अंदर मौजूद महिलाओ ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर कर लिया | सुचना पर पहुची पुलिस ने बड़ी मुस्किल के बाद महिलाओ को किसी तरह घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन तेंदुआ अभी भी घर में मौजूद है | तीन घंटे बाद पहुचे फारेस्ट अधिकारी ने कहाकि हमारे पास संसाधन नही है जिसके चलते हम उसे बाहर निकाल सकते लखनऊ से टीम बुलाई गई है उसके आने के बाद ही उसे बाहर निकाला जा सकता है | उन्होंने ये भी कहाकि हलाकि अभी ये कन्फर्म नही हुआ है की तेंदुआ ही है लेकिन जो फोटो देखने को मिला उससे लगता है की तेंदुआ ही हो सकता है | घायलों ने बताया की खेत में तेंदुआ सोया हुआ था जैसे ही उन्होंने उसको जंगली जानवर समझ कर भगाने की कोशिश की तेंदुए ने उनके ऊपर हमला बोल दिया | जौनपुर जैसे क्षेत्र में तेंदुआ पहुचने से लोगो में भय बना हुआ है और चर्चा इस बात की भी है की आखिर तेंदुआ यहाँ आया कैसे क्योकि यहाँ कोई ऐसा जंगल भी नही है |क्षेत्र में दहशत का माहौल है , जिसे देखते हुए वन विभाग के अधिकारियो ने जनपद के आस पास के जनपदो से पिजड़ा के लिए संपर्क किया और लखनऊ से टीम जौनपुर के लिए रवाना हो गयी है।
दो महीने के अंदर सभी लोगो का राशन कार्ड बन जायेगा-कमाल अख्तर खाद्य और रसद मंत्री
जौनपुर - आज एक कार्यक्रम में पहुचे प्रदेश के खाद्य और रसद मंत्री कमाल अख्तर ने कहाकि खाद्यान वितरण में गरीबो को हक़ मिले इस लिए सभी खामियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता है | किसानो को कोई परेशानी न हो इस लिए सभी विभाग को इंस्ट्रकशन दिया जा चूका है | जल्द ही राशन कार्ड बन जायेगा और जिनके पास राशन कार्ड नही है दो महीने के अंदर सभी लोगो का राशन कार्ड बन जायेगा | दाल की महगाई और जमा खोरी पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि जमा खोरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है | 5 जनवरी से खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद ग्रामीण इलाके में 80 फीसदी और शहरी इलाके में 65 फीसदी पात्र लोगो को 2 रुपया किलो गेहू , 3 रुपया किलो चावल और 1 रुपया किलो मोटा अनाज उपलब्ध कराया जायेगा |
छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज
लालगंज-प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ किया गया गया। उलाहना देने पर आरोपी परिवार के लोगों द्वारा पीडि़ता के घर में घुसकर उसे व उसकी मां को मारा पीटा गया एवं घरेलू सामानों को क्षतिग्रस्त करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई। घटना में दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र की गांव निवासिनी पीडि़ता की मां कलावती द्वारा दी गई तहरीर में आरोप है कि बीते बुद्धवार को दोपहर करीब 1 बजे एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि बेटी द्वारा आपबीती सुनाने पर उसने आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत किया। जिस पर परिवार के लोग उसके घर में जबरन घुस आए और उसकी बेटी व उसे मारने पीटने लगे। आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों द्वारा घरेलू सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं जान से मार देने की धमकी दी गई। मामले पर प्रभारी कोतवाल विहागड़ सिंह यादव का कहना है कि पीडि़ता की तहरीर के आाधार पर कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी आरोपी रमेश, नन्हेलाल, राजदेई व पिण्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पाक मजार पर विधायक मोना ने की चादरपोशी
लालगंज-प्रतापगढ़। कस्बाई गांव खानापट्टी में 49वें ईदमिलादुन्नबी व उर्स में गुरूवार के दिन क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने स्वयं व सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से भेजी गई चादर शरीफ मौलाना अतीक साहब की पाक मजार पर चढ़ाई। मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नबी के सामने मैदान में आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए विधायक मोना कहा कि कौमी इक्जहदी मुल्क की सबसे बड़ी ताकत हुआ करती हैं। यही मेलजोल हमें दुनिया की सबसे खूबसूरत बेमिशाल व तरक्कीपसंद मुल्क की तस्वीर बयां करती हैं। भारी तादात मंे जमा हुए जायरीन को खिताब करते हुए विधायक मोना ने कहा कि तालीम तरक्की की सबसे बड़ी जरूरत हैं। उन्होनें कहा बिरादराना फर्ज हमें इंसानियत व खुशहाली की तरक्कीपसंद का हो। उन्होनें कहा कि रामपुर खास की तहजीब व शान पर पूरा सूबा फक्र किया करता हैं। विधायक मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से भी भेजे गये उर्स के लिए तरक्की का पैगाम सौंपा। विधायक मोना को उर्स में अपने बेहद करीब पाकर मदरसे के अहाते में जमा औरतें बेहद खुश नजर आ रही थी। जलसे का आयोजन मदरसे के गद्दीनसीन हजरत मौलाना रहमानी मियां ने किया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सीओ बीआर प्रेमी, जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश, मो0 मतलूफ, वसीम खाॅ, सलीम खाॅ, बेलाल रहमानी, सफीक खाॅ, अजय शुक्ल गुडडू, केडी मिश्रा, अनिल महेश, जियावल, इम्तियाज खाॅ, दानिश खाॅ आदि मौजूद रहे। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना ने स्थानीय लालगंज स्थित कैंप कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी की।
हत्या कर शव गायब कर देने पर मुकदमा
एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के घरौली स्थित दादूपुर अहिबरन गांव निवासी शेर बहादुर सिंह ने कोतवाली लालगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर ससुरालीजनों द्वारा उसकी बेटी की हत्या करके शव को गायब कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पंाच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीएम ने निष्पक्ष और पारदर्शिता हेतु सेवायोजन अधिकारी को राज कालेज के मतगणना हेतु पर्यवेक्षक किया निुयक्त
जौनपुर- जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया
कि प्राचार्य राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अनुरोध पर
महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव दिनांक 26 दिसम्बर 2015 को 10 बजे से मतदान एवं
3 बजे से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु राज नारायण पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी
करंजाकला, संजीव कुमार सिंह ख0 शिक्षा अधिकारी सिकरारा, गुलाब चन्द
ख0शिक्षा अधिकारी महराजगंज, बंशीधर पाण्डेय ख0 शिक्षा अधिकारी सुजानगंज,
आशीष कुमार पाण्डेय ख0शिक्षा अधिकारी मछलीशहर तथा मंगरू राम खण्ड शिक्षा
अधिकारी रामनगर को पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किया गया है।
उपरोक्त
के मतगणना के निष्पक्षता एवं पादर्शिता हेतु राजीव कुमार सिंह जिला
सेवायोजन अधिकारी को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त
के मतदान एवं मतगणना के पश्चातछात्रों के भीड़-भाड़ के दृष्टिगत तथा चुनाव
की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शहर जौनपुर के रोडवेज, प्राइवेट बस पड़ाओ, रेलवे
स्टेशनों पर शांति व्यवस्था तथा भीड़ के नियंत्रण हेतु मजिस्टेªटों की
तैनाती की गयी है जिसमें रेलवे स्टेशन भण्डारी हेतु विनोद कुमार यादव सहा0
अभि0 लघु सिचाई, रोडवेज, जेसीज चौराहा हेतु एम0के0श्रीवास्तव सहा0 अभि0
निर्माण खण्ड जलनिगम, बदलापुर पड़ाव एवं मछलीशहर पड़ाव हेतु नूर आलम सहा0
अभि0 ग्रामींण अभियंत्रण सेवा, शाहगंज पड़ाव हेतु कामता प्रसाद चकबन्दी
अधिकारी किर्तापुर तथा सिपाह हेतु सोमेश पाण्डेय चकबन्दी अधिकारी रामनगर
भड़सरा को मजिस्टेªट तैनात किया गया है।
उपरोक्त
के मतदान एवं मतगणना को सकुशल, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण वातावरण में
सम्पन्न कराने हेतु उमाकान्त त्रिपाठी नगर मजिस्टेªट एवं श्रीमती रिंकी
जायसवाल डिप्टी कलेक्टर को महाविद्यालय के आंतरिक भाग में तैनात किया गया
है तथा अतिरिक्त अन्य मजिस्टेªट साहित्य निकष सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण
अधिकारी, पवन यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, विजय प्रताप सिंह मुख्य खाद्य
सुरक्षा अधिकारी तथा उमाशंकर चकबन्दी अधिकारी रामनगर भड़सरा प्रथम अपर जिला
मजिस्टेª/नगर मजिस्टेªट के निर्देशन में मतदान एवं मतगणना के दौरान उपस्थित
रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। उक्त तैनात मजिस्टेªट
26 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होगे। अपर जिला
मजिस्टेªट समस्त तैनात मजिस्टेªट के प्रभारी होगे।
----
छात्रसंघ चुनाव में मिली हार का कारण रहे प्राचार्यः अभाविप
जौनपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक हुई जहां टीडीपीजी कालेज के
छात्रसंघ चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार प्राचार्य डा. राकेश सिंह को
माना गया। इस मौके पर कहा गया कि प्राचार्य ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को
प्रचार करने से रोका जबकि वहीं दूसरे प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा
सुरक्षाकर्मी लेकर महाविद्यालय के अंदर जमकर प्रचार किया गया। इतना ही
नहीं, अभाविप प्रत्याशी को वोट न देने का दबाव भी छात्र-छात्राओं पर बनाया
गया। चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिश न करने की बात कहते हुये वक्ताओं
ने कहा कि प्राचार्य की मदद से समाजवादी छात्रसभा का प्रत्याशी चुनाव जीता
है। इतना ही नहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कोई
कार्यवाही नहीं हुई, क्योंकि गनर लेकर प्रचार करने के बावजूद भी प्राचार्य
द्वारा रोक नहीं लगाया गया। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर जौनपुर नगर
व टीडी कालेज इकाई ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये अपनी इकाई को भंग कर
दिया। इस अवसर रमेश यादव, डा. दिग्विजय सिंह, विनीत शुक्ल आदि कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।
चुनाव परिणाम आने से छात्रो ने रोडवेज और कुछ अन्य वाहनो पर किया तोड़फोड़

जौनपुर। टीडी कालेज के छात्र संघ के चुनाव परिणाम घोषित होने पर छात्रों के एक ग्रुप ने जमकर तोड़ फोड़ और आगजनी करने का भी प्रयास किया , लेकिन जफराबाद पुलिस की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया , आपको बता दें की छात्रों के एक ग्रूप ने जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक रोडवेज बस का सीसा तोडा और एक ट्रक में आग लगाने का प्रयास कर ही रहे थे वैसे ही जफराबाद की पुलिस आ धमकी जिसे देख छात्रों की भीड़ भाग खड़ी हुई।
सूत्रों के हवाले से खबर है की रोडवेज परिसर में छात्रों का ग्रुप ने जमकर तोड़फोड़ किया साथ ही एक रोडवेज बस आटो रिक्शा और एक बोलेरो जीप के शीशे को चकनाचूर कर डाला। इस वारदात में कई लोगो को चोटे आयी है। उधर तोड़फोड़ की खबर मिलते ही चुनाव में लगाये गये भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर छात्रो को खदेड़ दिया।
टीडी कालेज में अध्यक्ष नवनीत यादव बिट्टू ,महामंत्री राहुल कुमार यादव निर्वाचित हुए
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के छात्र संघ के चुनाव में कांटे की टक्कर में नवनीत यादव बिट्टू मात्र 17 वोटो से प्रवीन सिंह से को मात दी और महामंत्री राहुल कुमार यादव 1153 मत पर अश्वनी तिवारी 1082 ने को पराजित किया ,उपाध्यक्ष पद के लिए कौशल कुमार यादव ने 1380 मत पाकर शिवम सिंह यादव को 1235 पाकर दूसरे स्थान पर रहे ,राजन यादव पुस्तकालय मंत्री पर 1208 वोट पाकर कुंदन सिंह 965 पाकर दूसर स्थान पर रहे।
दिल्ली के द्वारिका में बीएसफ का प्लेन क्रैश, प्लेन में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर मौत
दिल्ली। देश के राजधानी द्वारका से सटे सेक्टर 8 रेलवे ट्रैक के समीप शाहबाद गांव में एक बीएसएफ प्लेन की क्रेश हो गया है। सूत्रों के हवाले से विमान में कुल 10 लोगों सवार थे। एमओएस सिविल एविएशन महेश शर्मा के मुताबिक प्लेन में सवार सभी दस लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया और हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के पांच मिनट के अंदर ही प्लैन क्रैश हो गया।
सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी खबरों के चलते प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई जिसके दौरान यह हादसा हुआ।
- कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक विमान दीवार से टकराया और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गिर गया।
-सूत्रों का कहना है कि प्लेन का कॉन्टैक्ट एयर ट्रेफिक कंट्रोल से सुबह 9.50 पर टूट गया था।
-प्लेन में टेक्नीशियंस की टीम थी जो कि रांची एक हेलीकॉप्टर को रिपेयर करने के लिए जा रही थी।
हादसे के शिकार लोग
1- पायलट कैप्टन भगवती प्रसाद
2- को पायलट राजेश शिवरेन (एसएसबी)
3- डिप्टी कमांडेंट डी कुमार (इंजीनियरिंग)
इंजीनियरिंग टीम
4- राघवेंद्र कुमार
5- एसएन शर्मा
6- छोटेलाल
7- रवींद्र कुमार
8- डीपी चौहान
9- सुरेंद्र सिंह
10- के रावत
सभी डेड बॉडीज बरामद की गईं – चीफ फायर ऑफिसर
चीफ फायर ऑफिसर संतोक सिंह के मुताबिक सभी दस शवों को बरामद कर लिया गया। सात डेड बॉडीज वाटर टैंक से जबकि तीन टैंक के बाहर से बरामद की गईं। उन्होंने बताया 20 फायर टेंडर्स स्पॉट पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि हादसे क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। भारत-बंगलादेश के बीच डीजी लेवल बातचीत रद्द।
सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी खबरों के चलते प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई जिसके दौरान यह हादसा हुआ।
- कुछ मीडिया रिपोट्स के मुताबिक विमान दीवार से टकराया और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गिर गया।
-सूत्रों का कहना है कि प्लेन का कॉन्टैक्ट एयर ट्रेफिक कंट्रोल से सुबह 9.50 पर टूट गया था।
-प्लेन में टेक्नीशियंस की टीम थी जो कि रांची एक हेलीकॉप्टर को रिपेयर करने के लिए जा रही थी।
हादसे के शिकार लोग
1- पायलट कैप्टन भगवती प्रसाद
2- को पायलट राजेश शिवरेन (एसएसबी)
3- डिप्टी कमांडेंट डी कुमार (इंजीनियरिंग)
इंजीनियरिंग टीम
4- राघवेंद्र कुमार
5- एसएन शर्मा
6- छोटेलाल
7- रवींद्र कुमार
8- डीपी चौहान
9- सुरेंद्र सिंह
10- के रावत
सभी डेड बॉडीज बरामद की गईं – चीफ फायर ऑफिसर
चीफ फायर ऑफिसर संतोक सिंह के मुताबिक सभी दस शवों को बरामद कर लिया गया। सात डेड बॉडीज वाटर टैंक से जबकि तीन टैंक के बाहर से बरामद की गईं। उन्होंने बताया 20 फायर टेंडर्स स्पॉट पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि हादसे क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। भारत-बंगलादेश के बीच डीजी लेवल बातचीत रद्द।
विकास भवन के औचक निरीक्षण जिसमे 30 कर्मचारी मिले अनुपस्थित एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश-डीएम
जौनपुर -डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रातः 10:20 बजे विकास भवन के कार्यालयों, कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण, विकास भवन पर कई जगहों पर गन्दगी होने पर डीएम ने नाजीर विकास भवन एवं नाजीर कलेक्टेªट को साफ-सफाई कराने का दिया निर्देश और कुल 30 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण के समय नेडा विभाग में चार, समाज कल्याण में एक, पशुपालन में तीन, पिछड़ा वर्ग में एक, विकास विभाग में सात, मत्स्य में दो, डी0आर0डी0ए0 में छः, निर्वाचन में दो, सहायक निबन्धक सहकारिता में दो कुल 28 कर्मचारी अनुपस्थित रहें। इसके साथ ही पी0ओ0 नेडा, ए0एम0आई दो अधिकारी भी अनुपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आज का वेतन रोकने के साथ ही शीघ्र स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कैम्प कार्यालय पर प्रेषित करें।