जौनपुर,।प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 22 जौनपुर को सकुशल व शन्तिपूर्ण सम्पन्न ढंग से कराने हेतु सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार मंे हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 22 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां वीडियो कैमरा व चलचित्र के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। छः मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। इसी क्रम में प्रभारी अधिकारी मतपत्र ने बताया कि मतपत्र आ गये हैं जो कोषागार में रखे गये हैं। 1 मार्च को मतदातावार मतपत्रों की बंडलिंग करा ली जायेगी। 2 मार्च को पार्टियों के रवानगी के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से 25 बसों द्वारा भेजा जायेगा। सेक्टर मजिस्टेट, माइक्रो आबजर्बर आदि को हल्के वाहनों से भेजा जायेगा। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह से मतदान कार्मिक, मतपेटी, स्टेशनरी व वाहनों के लिये अलग से काउण्टर लगाया जायेगा।
Breaking News
2 मार्च को संवेदना व्यक्त करने आ रहे C.M. अखिलेश यादव जौनपुर में
जौनपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव , आगामी 2 मार्च को कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के भतीजे इंस्पेक्टर रमेश यादव के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जौनपुर आ रहे है।
फिलहाल जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन की पुष्टि नही की है।
बता दें कि गति दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर वीआईपी ड्यूटी से लौटे इंस्पेक्टर रमेश यादव की असामयिक मौत हो गयी थी। मृत इंस्पेक्टर मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाने पर तैनात थे।
दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिले बरामद
जौनपुर। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रामपुर कस्बा में अकरा मोड पर खडे है और गाडियों को बेचने के लिए कही जाने की फिराक में है । इस सूचना पर तत्काल कर्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष रामपुर मय हमराहीगण के मौके पर पहुच कर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उन के कब्जे से दो मोटर साइकिले बरामद हुई । जिनके कागजात मागें गये तो नही दिखा सके बताये कि ये गाडिया चोरी की है । तस्दीक करने पर एक गाडी थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/16 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । अभियुक्तो के नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. विनोद हरिजन पुत्र हरिनाथ ग्राम सेहरा थाना रामपुर 2. शिवपूजन हरिजन पुत्र दीनानाथ हरिजन ग्राम नोकरा थाना नेवढिया जौनपुर बताये । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया ।
इस के अतिरिक्त एक गैर जमानती वारंट का अभियुक्त चिन्टू उर्फ सचिदानन्द पुत्र राजेन्द्र दीक्षित ग्राम आशापुर थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
इस के अतिरिक्त एक गैर जमानती वारंट का अभियुक्त चिन्टू उर्फ सचिदानन्द पुत्र राजेन्द्र दीक्षित ग्राम आशापुर थाना रामपुर जौनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षक विरोधी साबित हो रहे
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि संघ ने निर्णय लिया है कि वर्तमान माध्यमिक शिक्षा निदेशक जब से आये हैं, लगातार शिक्षकों के विरूद्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। वे आये दिन शिक्षक विरोधी आदेश जारी कर रहे हैं। ऐसे में संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आगामी 18 मार्च को प्रातः 10 बजे से शिक्षा निदेशक कार्यालय का शिक्षक बंधु घेराव करेंगे। विगत वर्ष के मूल्यांकन बहिष्कार के फलस्वरूप मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व निदेशक से हुई वार्ता के क्रम में तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित 4 बिन्दुओं पर सहमति बनी थी लेकिन जान-बूझकर आज तक शासनादेश निर्गत नहीं किया गया। श्री सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के लिये बजट में 200 करोड़ का प्राविधान तो कर दिया गया लेकिन आज तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गयी। यदि 20 मार्च तक उक्त बिन्दुओं पर शासनादेश नहीं निर्गत किया।
भाजपा से निष्कासित किये गए विनय सिंह
जौनपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी विरोधी गतविधियों में लिप्त रहने और एमएलसी चुनाव में बसपा प्रत्याशी का प्रचार करने के आरोप में भाजपा नेता विनय सिंह को पार्टी से निष्काशित कर दिया है। इसकी पुष्टि जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने किया है। विनय पिछले विधानसभा चुनाव में बदलापुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे है। उनकी पत्नी माण्डवी सिंह महराजगंज ब्लाक की प्रमुख है।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल की दरें घटाई जबकि डीजल की दरों में आंशिक वृद्धि
पेट्रोल की दर सस्ती होने से आमजन ने राहत महसूस की
नई दिल्ली। आज मध्य रात से पेट्रोल सस्ता और डीजल के मूल्य महंगे हो जायेंगे । अब पेट्रोल की कीमत 3.02 रुपए कम हो गयी है वहीं डीजल की कीमत 1.47 रुपए वृद्धि का एलान कर दिया गया है।आम जनता में पेट्रोल सस्ता होने से राहत महसूस की गई है । दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 59 से घटकर 56.61 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल का रेट 45.03 रुपए से बढ़कर 46.50 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।
गस्त पर निकले पुलिस जीप को ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर,एक की मौके पर मौत और एसआई समेत दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल
गाजीपुर - जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिधागर घाट पुलिया के पास आज रात गस्त पर निकले पुलिस जीप को ट्रक ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, जिससे जीप में सवार कांस्टेबल रमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि एसआई हिन्छ लाल समेत कांस्टेबल आन्नद कुमार शुक्ला, रामानन्द और होमगार्ड नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायलो को आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम फौरन ईलाज में जुट गई। वहीं गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल रामान्द कुमार और होमगार्ड नेरश को डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक कासिमाबाद थाने के एसआई हिन्छ लाल के नेतृत्व में तीन कांस्टेबल और एक होमगार्ड के साथ क्षेत्र में गस्त पर निकले थे कि सिधागर घाट पुलिया के पास रसड़ा की तरफ से आ रही ट्रक ने पुलिस की जीप में पीछे जोरदार टक्कर मारी। जिसमें पीछे बैठे कांस्टेबल रमेश सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि एसआई समेत दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद थानाध्यक्ष अतुल राय मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल घायलों को उपचार हेतू जिला अस्पताल लाए। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक रामकिशोर ने बताया कि गस्त पर निकले पुलिस की जीप पर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि एसआई समेत दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों के उपचार के लिए तत्काल पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी।
पति ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी का किया गैंग रेप
लखनऊ - तीन साल से चल रहे पति पत्नी के विवाद ने आज एक नया रूप ले लिया। जन पति ने अपने साथी के साथ मिलकर पत्नी का किया गैंग रेप। कल देर रात अपने साथी के साथ आये पति ने बच्चों को दूसरे कमरे में बन्द कर किया गैंग रेप। ग्रामीणों संग शिकायत करने गई पीड़ित पत्नी को पुलिस ने थाने से भगाया। पीड़ित और आरोपियों के बीच थाने के अंदर हुई जमकर मारपीट। घटना के विरोध में पीड़ित महिला ने किसान यूनियन के साथ थाने पर शुरू किया धरना। थाना माल के जिंगाना इलाके में हुई वारदात। भारी पुलिस बल मौके पर।
दो पक्षों के बीच विवाद समाप्त कराने गए युवक के घर पर एक पक्ष ने किया पत्थर बाजी , महिलाओ को पीटा ,4 घायल
जौनपुर - जनपद के पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर का मामला जहां आज पंचायत मे दो पक्षों के बीच विवाद समाप्त कराने गए युवक के घर पर एक पक्ष ने किया पत्थर बाजी , महिलाओ को पीटा ,4 घायल । घायल महिलाओ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा इलाज । पुलिस ने 7 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज । आरोपी फरार । पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर की घटना ।मंदिर हैं, वहीं अत्याधुनिक तकनीकी से बने नए पर्यटन केंद्र भी हैं। इस मौके पर शहर के टूर ऑपरेटरों के साथ विचार-विमर्श व सेमिनार भी हुए।
लखनऊ से मलेशिया के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान
इस संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से अब लखनऊ टू मलेशिया डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इस संबंध में इंडियन व मलेशियन गवर्नमेंट के बीच बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि साल के अंत तक इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
यह जानकारी मलेशिया टूरिज्म की ओर से शनिवार को निदेशक आमरान ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीयों को मलेशिया में अपनत्व का अहसास होता है, जहां एक ओर हिंदू देवी-देवताओं के प्राचीन मंदिर हैं, वहीं अत्याधुनिक तकनीकी से बने नए पर्यटन केंद्र भी हैं। इस मौके पर शहर के टूर ऑपरेटरों के साथ विचार-विमर्श व सेमिनार भी हुए।
पशुपालक पशुओं को पौष्टिक चारा खिलाकर पशु उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे
जौनपुर - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अपौष्टिक चारे एवं सेल्यूलोजिक वेस्टेज चारे को उपचारित कर पौष्टिक बनाने की योजनान्तर्गत पशुपालक पशुओं को पौष्टिक चारा खिलाकर पशु उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रत्येक ग्रामपंचायत से एक ऐसे लघु/सीमांत पशुपालक जो कम से कम दो बड़े दुधारू पशु पालता हो को लाभान्वित किया जायेगा। योजना में अल्पसंख्यक की भागीदारी शादनादेशानुसार की जायेगी। योजना में लोवर प्लास्टिक सीट, अपर प्लास्टिक सीट, दस लीटर क्षमता वाला स्प्रिंकलर तथा यूरिया उपचार संबंधी तकनीकी निर्देशिका निःशुल्क वितरित की जायेगी। यूरिया एवं भूसे की व्यवस्था पशुपालक द्वारा स्वयं की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों एवं पशुचिकित्साधिकारियों के सहयोग से संचालित की जायेगी। ग्रामप्रधान अपने ग्रामसभा में खुली बैठक कर निर्धारित पात्रता के आधार पर चयन कर आवेदन पत्र 4 मार्च 2016 तक संबंधित पशु चिकित्सालय पर उपलब्ध करा दें। प्राप्त आवेदन पत्रों को पशु चिकित्साधिकारी संस्तुति कर जिला कार्यालय में उपलब्ध करायेगे। लाभार्थियों का चयन चिकित्सालयों से प्राप्त आवेदन पत्रों से पात्रता के आधार पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा।
अपहृत छात्र अशितय जैन बरामद
मेरठ - जनपद के थाना टी पी नगर क्षेत्र से 19 फरवरी को स्कूल जाते समय अपहृत हुए 6 क्लास के छात्र अशितय जैन पुत्र मयंक जैन को क्राइम ब्रांच मेरठ ने किया बरामद ,23 लाख रूपए फिरौती की रकम के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 2 फरार, दो तमंचे,रस्सी,टेप सहित काफी सामान बरामद,खर्चे पुरे करने के लिये किया था अपहरण,गिरफ्तार आरोपी हे स्टूडेंट,10 दिन पहले हुआ था अपहरण।
पुलिस आम जनता की हमदर्द बने- आर0पी0सिंह (S.P.)
जौनपुर | नवागत पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिले की कानून ब्यवस्था के साथ -२ मेरा प्रयास होगा कि आम जनता के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और दोनो के बीच निकटता स्थापित हो मेरा प्रयास होगा कि जिले का हर आम आदमी पुलिस को अपना हमदर्द समझे मेरे सभी कार्यो मे पार दर्शिता रहगी और मेरे कार्यकाल मे पुलिस को पारदर्शी रह कर कार्य करना होगा | जमीन बिवादो के मसले पर साफ कहा कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे पुलिस कानून ब्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाया जायेगा |
एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधी से कोई समझौता नही किया जायेगा |
पुलिस प्रमुख 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी है इससे पहले एसपी कौशाम्बी, ट्रैफिक एसपी लखनऊ, एसपी एसआईवी कोआपरेटिव सेवा रत रहने के बाद अब एसपी जौनपुर तैनात हुए है |
एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधी से कोई समझौता नही किया जायेगा |
पुलिस प्रमुख 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी है इससे पहले एसपी कौशाम्बी, ट्रैफिक एसपी लखनऊ, एसपी एसआईवी कोआपरेटिव सेवा रत रहने के बाद अब एसपी जौनपुर तैनात हुए है |
मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रही स्कूली डग्गामार वाहनों के विरूद्ध भी अभियान चलाने का निर्देश दें -डीएम साहब ?
ए.आर.टी.ओ.लक्ष्मण प्रसाद से सवालों का जवाब चाहते हैं अभिभावक
जौनपुर -जनपद के ए.आर. टी. ओ. प्रवर्तन /प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद को, क्या छात्रों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
क्या ए.आर.टी.ओ.साहब यह बतायेंगे कि स्कूली बच्चों को भूसे की तरह ठूसकर ऑटो रिक्शा, जीप ,डग्गामार बस ,सूमो और टाटा मैजिक वाहनों से ले जाने वाले के विरूद्ध कब -कब कार्यवाही की गयी ?
कितने ऐसे वाहनों/वाहनस्वामी के विरूद्ध जनपद के न्यायालय में कितने वाद प्रस्तुत किये गए ,ऐसे में जुर्माने के रूप में विभाग को कितनी आय मिली ?
गैर जनपद से स्थानांतरण कराकर पुनः जौनपुर आये एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद जी ने कभी भी ऐसा अभियान नहीं चलाया जिससे डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सम्पादित हुई हो ?
साहब के पास इसका कोई माकूल जबाब शायद ही हो। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के मासूम बच्चे की ज़िन्दगी चली जाती है। जब भी किसी सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की मौत होती है तो जिम्मेदार अधिकारी दो चार दिन हरकत में आते हैं,फिर कुम्भकर्णी निद्रा में सो जाते हैं।
जौनपुर का ए.आर.टी.ओ. विभाग सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम में व्यस्त होता है ,चाहे गलत हो तो हो ,उन्हें चढ़ावा दीजिये ''बस आल इन ओके '' की मोहर लग जाएगी। जनपद के तमाम सफ़ेदपोश/प्रभावशाली विद्यालयों के प्रबन्धक, एआरटीओ विभाग की खुशामद कर ,धड़ल्ले से डग्गामार वाहनों पर क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों की ढुलाई करवाते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक स्कूली बच्चों के अभिभावकों से वाहन शुल्क तो रुतवा दिखा कर वसूलते हैं ,बदले में एक -एक टाटा मैजिक में गैर क़ानूनी तरीके से 25 -30 बच्चों को भूसे की तरह भर कर भिजवाते हैं।
अभिभावक भी ज्यादातर व्यस्त व लापरवाह होते हैं ,उन्हें विद्यालय के कतिपय प्रबंधको /प्रधानाचार्यों से पूछने की फुर्सत नहीं होती ,कि वे पूछें कि उनके कलेजे के टुकड़े को,अमानवीय हरकत करते हुए उनको मालगाड़ी की तरह डग्गामार वाहनों से आखिरकार क्यों भेजा जाता है।
क्या कहते हैं जानकार -
माननीय सुप्रीम कोर्ट के मानकों के मुताबिक डग्गामार बस ,टाटा सूमो ,टाटा मैजिक ,ऑटो रिक्शा पर स्कूल बच्चों को भेजना सर्वथा नियमों के विरूद्ध है ?
लेकिन होता यह है कि ,सत्ता के गलियारे में अच्छी पैठ रखने वाले शहर /ग्रामीण क्षेत्र के तमाम प्रबंधक रंगबाजी से गाड़ियों का संचालन करवाते हैं ?
हाँ बदले में'' हम नहीं सुधरेंगे ''की राह पर चल रहा ए.आर.टी.ओ.एवं पुलिस विभाग भी 'फीलगुड ' कर 'गुड फील 'महसूस करता है ?बदले में अभिभावकों को सुनने को मिलता है कि अमुक जगह स्कूली ऑटो पलट गया तो कहीं बस खाई में स्कूली बच्चों को लेकर कूदी।
काश जिलाधिकारी महोदय जनहित में कोई कठोर कदम उठायेंगे ,तभी जाकर मासूम स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से निजात हो सकेगी।
राज्य परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के बसों के संचालन पर परमिट को अनिवार्य किया है। विभाग द्वारा सड़क हादसों की स्थिति में फर्स्ट एट बॉक्स एवं वाहनों में आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र का लगाना अनिवार्य किया है।
परमिटेड बसों में खिड़कियों पर जाली लगाने का प्रावधान है ,जिससे छोटे बच्चे अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकाल सकें ,साथ ही स्कूली बसें पीली रंग में होनी चाहिए।
जब तक जिला प्रशासन स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों जो गैर क़ानूनी तरीके से संचालित हो रहे हैं ,विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही नहीं करेंगे तो ,स्कूली वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं होनी तय है जो सरकार एवं जनता के लिए अनुचित है।
जौनपुर -जनपद के ए.आर. टी. ओ. प्रवर्तन /प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद को, क्या छात्रों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
क्या ए.आर.टी.ओ.साहब यह बतायेंगे कि स्कूली बच्चों को भूसे की तरह ठूसकर ऑटो रिक्शा, जीप ,डग्गामार बस ,सूमो और टाटा मैजिक वाहनों से ले जाने वाले के विरूद्ध कब -कब कार्यवाही की गयी ?
कितने ऐसे वाहनों/वाहनस्वामी के विरूद्ध जनपद के न्यायालय में कितने वाद प्रस्तुत किये गए ,ऐसे में जुर्माने के रूप में विभाग को कितनी आय मिली ?
गैर जनपद से स्थानांतरण कराकर पुनः जौनपुर आये एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद जी ने कभी भी ऐसा अभियान नहीं चलाया जिससे डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सम्पादित हुई हो ?
साहब के पास इसका कोई माकूल जबाब शायद ही हो। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के मासूम बच्चे की ज़िन्दगी चली जाती है। जब भी किसी सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की मौत होती है तो जिम्मेदार अधिकारी दो चार दिन हरकत में आते हैं,फिर कुम्भकर्णी निद्रा में सो जाते हैं।
जौनपुर का ए.आर.टी.ओ. विभाग सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम में व्यस्त होता है ,चाहे गलत हो तो हो ,उन्हें चढ़ावा दीजिये ''बस आल इन ओके '' की मोहर लग जाएगी। जनपद के तमाम सफ़ेदपोश/प्रभावशाली विद्यालयों के प्रबन्धक, एआरटीओ विभाग की खुशामद कर ,धड़ल्ले से डग्गामार वाहनों पर क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों की ढुलाई करवाते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक स्कूली बच्चों के अभिभावकों से वाहन शुल्क तो रुतवा दिखा कर वसूलते हैं ,बदले में एक -एक टाटा मैजिक में गैर क़ानूनी तरीके से 25 -30 बच्चों को भूसे की तरह भर कर भिजवाते हैं।
अभिभावक भी ज्यादातर व्यस्त व लापरवाह होते हैं ,उन्हें विद्यालय के कतिपय प्रबंधको /प्रधानाचार्यों से पूछने की फुर्सत नहीं होती ,कि वे पूछें कि उनके कलेजे के टुकड़े को,अमानवीय हरकत करते हुए उनको मालगाड़ी की तरह डग्गामार वाहनों से आखिरकार क्यों भेजा जाता है।
क्या कहते हैं जानकार -
माननीय सुप्रीम कोर्ट के मानकों के मुताबिक डग्गामार बस ,टाटा सूमो ,टाटा मैजिक ,ऑटो रिक्शा पर स्कूल बच्चों को भेजना सर्वथा नियमों के विरूद्ध है ?
लेकिन होता यह है कि ,सत्ता के गलियारे में अच्छी पैठ रखने वाले शहर /ग्रामीण क्षेत्र के तमाम प्रबंधक रंगबाजी से गाड़ियों का संचालन करवाते हैं ?
हाँ बदले में'' हम नहीं सुधरेंगे ''की राह पर चल रहा ए.आर.टी.ओ.एवं पुलिस विभाग भी 'फीलगुड ' कर 'गुड फील 'महसूस करता है ?बदले में अभिभावकों को सुनने को मिलता है कि अमुक जगह स्कूली ऑटो पलट गया तो कहीं बस खाई में स्कूली बच्चों को लेकर कूदी।
काश जिलाधिकारी महोदय जनहित में कोई कठोर कदम उठायेंगे ,तभी जाकर मासूम स्कूली बच्चों की सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से निजात हो सकेगी।
राज्य परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के बसों के संचालन पर परमिट को अनिवार्य किया है। विभाग द्वारा सड़क हादसों की स्थिति में फर्स्ट एट बॉक्स एवं वाहनों में आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र का लगाना अनिवार्य किया है।
परमिटेड बसों में खिड़कियों पर जाली लगाने का प्रावधान है ,जिससे छोटे बच्चे अपने शरीर का कोई अंग बाहर न निकाल सकें ,साथ ही स्कूली बसें पीली रंग में होनी चाहिए।
जब तक जिला प्रशासन स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों जो गैर क़ानूनी तरीके से संचालित हो रहे हैं ,विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही नहीं करेंगे तो ,स्कूली वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं होनी तय है जो सरकार एवं जनता के लिए अनुचित है।
एमएलसी चुनाव को निष्पक्ष कराने हेतु आयोग के निर्देश पर जौनपुर पहुंचे प्रेक्षक
चुनाव के लाइजन अफसर होंगे डीओ राकेश सिन्हा , मो0नं0 9454465613
जौनपुर
- विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2016 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए
मा0 प्रेक्षक दयाल दास अग्रवाल अपर सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग
मध्य प्रदेश स्थानीय निरीक्षण भवन जौनपुर में आकर सूट नं0-1 में रह रहे है।
उनका मोबाइल नम्बर - 7376457167 है। दूरभाष नं0 05452-220064 है। चुनाव के
सम्बन्ध में 12 बजे से अपरान्ह 1 : 30 तक मिलकर समस्या बता सकते है। इनके
लाइजन आफिसर राकेश कुमार सिन्हा जिला आबकारी अधिकारी है। इनका मो0नं0
9454465613 है।
एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से लोगो को जागरूक करेंगा सूचना अधिकारी
जौनपुर - सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार सरकार की उपलब्धियों
को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले में एल0ई0डी0 वैन द्वारा आज
एलईडी वैन के माध्यम से खुटहन से धनश्यामपुर, नौपेड़वा बाजार, हरखू सराय,
धनियामऊ बाजार, बदलापुर तहसील, सिंगरामऊ में प्रचार प्रसार के कियागया। 28
फरवरी को महराजगंज ब्लाक, सुजानगंज बाजार एवं ब्लाक, मुगराबादशाहपुर बाजार
एवं ब्लाक, पवारा बाजार, मछलीशहर बाजार एवं ब्लाक, बधवां बाजार, जंघई,
मीरगंज थाना, बरसठी ब्लाक, निगोह बाजार में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
एआरटीओ से डग्गा मार स्कूली वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही चाहते हैं ,स्कूली बच्चों के अभिभावक
काश ! डग्गामार वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही करने का आदेश देते डीएम साहब ?
जौनपुर -जनपद के ए.आर. टी. ओ. प्रवर्तन /प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद को, क्या छात्रों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
जौनपुर -जनपद के ए.आर. टी. ओ. प्रवर्तन /प्रशासन लक्ष्मण प्रसाद को, क्या छात्रों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
क्या
ए.आर.टी.ओ.साहब यह बतायेंगे कि स्कूली बच्चों को भूसे की तरह ठूसकर ऑटो
रिक्शा, जीप ,डग्गामार बस ,सूमो और टाटा मैजिक वाहनों से ले जाने वाले के
विरूद्ध कब -कब कार्यवाही की गयी ?
कितने
ऐसे वाहनों/वाहनस्वामी के विरूद्ध जनपद के न्यायालय में कितने वाद
प्रस्तुत किये गए ,ऐसे में जुर्माने के रूप में विभाग को कितनी आय मिली ?
गैर
जनपद से स्थानांतरण कराकर पुनः जौनपुर आये एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद जी ने
कभी भी ऐसा अभियान नहीं चलाया जिससे डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही
सम्पादित हुई हो ?
साहब
के पास इसका कोई माकूल जबाब शायद ही हो। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में
आए दिन स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी के मासूम बच्चे की
ज़िन्दगी चली जाती है। जब भी किसी सड़क हादसे में स्कूली बच्चों की मौत होती
है तो जिम्मेदार अधिकारी दो चार दिन हरकत में आते हैं,फिर कुम्भकर्णी
निद्रा में सो जाते हैं।
जौनपुर
का ए.आर.टी.ओ. विभाग सिर्फ एक सूत्रीय कार्यक्रम में व्यस्त होता है ,चाहे
गलत हो तो हो ,उन्हें चढ़ावा दीजिये ''बस आल इन ओके '' की मोहर लग जाएगी।
जनपद के तमाम सफ़ेदपोश/प्रभावशाली विद्यालयों के प्रबन्धक, एआरटीओ विभाग की
खुशामद कर ,धड़ल्ले से डग्गामार वाहनों पर क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों की
ढुलाई करवाते हैं।
विद्यालय
के प्रबंधक स्कूली बच्चों के अभिभावकों से वाहन शुल्क तो रुतवा दिखा कर
वसूलते हैं ,बदले में एक -एक टाटा मैजिक में गैर क़ानूनी तरीके से 25 -30
बच्चों को भूसे की तरह भर कर भिजवाते हैं।
अभिभावक
भी ज्यादातर व्यस्त व लापरवाह होते हैं ,उन्हें विद्यालय के कतिपय
प्रबंधको /प्रधानाचार्यों से पूछने की फुर्सत नहीं होती ,कि वे पूछें कि
उनके कलेजे के टुकड़े को,अमानवीय हरकत करते हुए उनको मालगाड़ी की तरह
डग्गामार वाहनों से आखिरकार क्यों भेजा जाता है।
क्या कहते हैं जानकार -
माननीय
सुप्रीम कोर्ट के मानकों के मुताबिक डग्गामार बस ,टाटा सूमो ,टाटा मैजिक
,ऑटो रिक्शा पर स्कूल बच्चों को भेजना सर्वथा नियमों के विरूद्ध है ?
लेकिन
होता यह है कि ,सत्ता के गलियारे में अच्छी पैठ रखने वाले शहर /ग्रामीण
क्षेत्र के तमाम प्रबंधक रंगबाजी से गाड़ियों का संचालन करवाते हैं ?
हाँ
बदले में'' हम नहीं सुधरेंगे ''की राह पर चल रहा ए.आर.टी.ओ.एवं पुलिस
विभाग भी 'फीलगुड ' कर 'गुड फील 'महसूस करता है ?बदले में अभिभावकों को
सुनने को मिलता है कि अमुक जगह स्कूली ऑटो पलट गया तो कहीं बस खाई में
स्कूली बच्चों को लेकर कूदी।
काश
जिलाधिकारी महोदय जनहित में कोई कठोर कदम उठायेंगे ,तभी जाकर मासूम स्कूली
बच्चों की सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से निजात हो सकेगी।
राज्य
परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के बसों के संचालन पर परमिट को अनिवार्य
किया है। विभाग द्वारा सड़क हादसों की स्थिति में फर्स्ट एट बॉक्स एवं
वाहनों में आग लगने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र का लगाना अनिवार्य किया
है।
परमिटेड
बसों में खिड़कियों पर जाली लगाने का प्रावधान है ,जिससे छोटे बच्चे अपने
शरीर का कोई अंग बाहर न निकाल सकें ,साथ ही स्कूली बसें पीली रंग में होनी
चाहिए।
जब
तक जिला प्रशासन स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों जो गैर क़ानूनी तरीके से
संचालित हो रहे हैं ,विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही नहीं करेंगे तो ,स्कूली
वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं होनी तय है जो सरकार एवं जनता के लिए अनुचित
है।
सड़क दुर्घटना मे दो भाईयो की मौत
जौनपुर । जनपद के मीरगंज क्षेत्र के अमाई गाँव निवासी दो सगे भाइयों की शनिवार को सड़क दुर्धटना में मौत हो गई। जिसमे से अनन्त कुमार गौतम 50 वर्ष नागरिक इण्टर कालेज जंघई में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। अनन्त अपने बड़े भाई जवाहिर लाल 75 वर्ष के साथ हण्डिया के पास एक रिस्तेदारी में जा रहे थे।दोपहर 12 बजे घर से मोटर सायकिल से निकले थे । सियाडीह के पास कमाण्डर जीप से आमने सामने हुई भिडन्त में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों द्वारा पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची हंड़िया थाना पुलिस ने दोनों के शव एम्बुलेंस से पी एम् के लिए इलाहाबाद भेज दिया।अनन्त कुमार के पास से मिली मोबाइल से घर परिजनों को सूचित किया गया।
पत्रकारों की शिकायतों में ढिलाई पर नपेंगे डीआईओ
लखनऊ:-अब मीडिया हेल्पलाइन के जरिये मिलने वाली पत्रकारों की शिकायतों के निपटारे में किसी भी तरह का विलंब होने पर संबधित जिले के सूचना अधिकारी (डीआईओ) को ही जिम्मेदार माना जाएगा और उनको दंडित भी किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने सूचना भवन के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में मीडिया हेल्पलाइन और यूपी न्यूज-360 पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जिला सूचना अधिकारियों को बताया कि हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली उन्हीं शिकायतों पर विचार किया जाएगा, जो मान्यताप्राप्त या वैध अधिकार पत्र वाले पत्रकारों से संबंधित होंगे। ये मामले समाचार संकलन व मान्यता से संबधित होने चाहिए। यूपी न्यूज-360 पोर्टल पर कुछ जिलों से कम समाचार विज्ञप्तियां या त्रुटिपूर्ण समाचारों के अपलोड किए जाने पर नाराजगी जताते हुए सूचना निदेशक ने स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल व हेल्पलाइन से संबधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान को सुधीर पांडेय के मोबाइल 8400000965 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यशाला में अपर निदेशक सूचना डॉ. आरएस पांडेय के आलावा सहायक सूचना निदेशक, उप निदेशक व जिलों के सूचना अफसरों ने भाग लिया।
सूचना निदेशक ने दी।।
युवा नेता नीरज त्रिपाठी को मिली पीएचडी की उपाधि
प्रतापगढ । युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संघर्षशील युवा नेता नीरज त्रिपाठी को मिली पीएचडी की उपाधि डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व् विद्यालय के प्रांगण में आयोजित दीछान्त सामारोह में उ.प्र राज्यपाल महामहिम रामनाइक जी ने प्रतापगढ़ जनपद के युवा संघर्षशील नेता नीरज त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है ।नीरज त्रिपाठी ने बताया एमडीपीजी कालेज के प्राचीन इतिहास एसोसिएट प्रोफेसर शोध निर्देशक डॉ पियूष कांन्त शर्मा जी के निर्देशन में प्राचीन भारत के प्रमुख हिन्दू त्यौहार एवं व्रत विषय पर शोध पूर्ण किया ।वही राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी जी , पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह जी , रामपुर ख़ास विधायिका आराधना मिश्रा मोना जी ने दूरभाष पर बधाई दी । जनपद के युवा कांग्रेस्सियो ने खुशी जतायी ।
महाराष्ट्र में डांस बार नहीं होंगे बंद : सुप्रीम कोर्ट
नए नियम के मामले में कोर्ट ने पुलिस से 1 मार्च से पहले जवाब मांगा
दिल्ली /देश के महाराष्ट्र राज्य में डांस बार बंद नहीं होंगे साथ ही नए नियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से 1 मार्च से पहले जवाब मांगा है।
महाराष्ट्र बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका योजित कर लाइसेंस जारी करने के मामले में राज्य पुलिस की ओर से लगाई जा रही अतिरिक्त शर्तों का विरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने लाइसेंस के लिए 24 नई शर्तें लागू की हैं।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह की एक पीठ ने उन कुछ विवादास्पद शर्तों पर महाराष्ट्र सरकार से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।
डांस बार मालिकों की माने तो महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी शर्तों में यह उल्लेख किया है की बार इलाके और डांस इलाके से अलग करना होगा और उन्हें क्षेत्र की पुलिस को महिला प्रस्तोताओं की प्रस्तुति की सीसीटीवी फुटेज निश्चित तौर पर उपलब्ध करनी होगी।
दहेज़ हत्या के आरोपी को न्यायालय ने दस वर्ष की कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के आलम खां मोहल्ले में दहेज में 60 हजार रूपये व बाइक की मांग को लेकर विवाहिता रेशमा की 27 /9 /2012 को ह्त्या करने के आरोपी पति विवेक केसरवानी को न्यायालय ने 10 वर्ष कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई। घटना का एफ आई आर सोनभद्र जिले के गुरमुरा निवासी मृतका के पिता ने दर्ज कराया था।
कालेज प्रबंधन से क्षुब्ध बी०टेक के छात्र ने की ख़ुदकुशी
लखनऊ। राजधानी के बी० एम० टी० सी० कालेज के बी० टेक के छात्र लवकेश मिश्र ने कालेज के प्रबंधन से क्षुब्ध होकर ख़ुदकुशी कर ली।
मृत छात्र के पास से सुसाइड नोट में उसने उल्लेख किया है कि कालेज के एच ओ डी द्वारा उसकी अटेंडेंस कम होने के चलते परीक्षा से वंचित करने से उसने खुदकुशी की है।
मृत छात्र राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में किराए पर रह कर इंजीनियरिंग में पढाई करता था।
बी० टेक के छात्र ने की ख़ुदकुशी ,कालेज के प्रबंधन से व्यथित होकर लिया निर्णय।
दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर छीन कर युवक ने मारी गोली ,मौके पर दरोगा की मौत
पीलीभीत। गस्त पर निकले दरोगा की युवक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीन कर गोली मार दी जहां दरोगा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गयी। यह वारदात उस समय हुई जब गस्त पर निकले दरोगा ने किसी मामले में युवक को पकड़ना चाहा उसी समय हाथापाई के दौरान , मौका पाकर उसने दरोगा के कमर में लगी सर्विस रिवॉल्वर छीन कर गोली चला दी,गोली लगते ही दरोगा लहूलुहान होकर गिर पड़े जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह वारदात पूरनपुर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है।
शादी के मंडप में दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड को देख कर हुआ बेहोश
लखनऊ। प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीब घटना सामने आई है, शादी के दौरान दूल्हा अपनी गर्लफ्रेंड को देख कर बेहोश हो गया। फौरन उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। लड़की का दावा है कि वे दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे। पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है।
शुक्लागंज इलाके में दूल्हा अपनी शादी में फेरों के लिए बैठा था अचानक उसके सामने एक लड़की अपने भाई के साथ पहुंची, लड़के ने दूल्हे से पूछा कि जीजा क्या हाल हैं,लड़के का सवाल सुन कर और गर्लफ्रेंड को मंडप के पास देख कर दूल्हा वहीं बेहोश हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़की से पूछताछ की। लड़की के मुताबिक दूल्हा उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहता था। वे दोनों सगाई भी कर चुके थे। हालांकि लड़की पुलिस को सगाई से जुड़ा किसी प्रकार का सबूत नहीं दे पाई।
डीजीपी की पहल पर पुलिस ने चक्रमण कर ,आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
जौनपुर - प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के नियत से आज थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी एवं रैपिड एक्शन फोर्स के इंस्पेक्टर ब्रिजेश ने पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण कर लोगो को शांति सुरक्षा क भरोसा दिलाया।
डीजीपी की इस सराहनीय पहल पर लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगो ने अमन चैन महसूस किया है।
रेल बजट की प्रमुख झलकियाँ
1- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने साल 2016-17 के लिए रेल बजट पेश कर रहे हैं. चार तरह की नई ट्रेनों का एलान किया है. जिनमें हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय नाम से नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेल बजट में मुख्य तौर पर पांच चीजों पर जोर होगा. इनमें कस्टमर सर्विसेज, मालभाड़े से ज्यादा से ज्यादा कमाने, किराया में बिना बढ़ोतरी किए कमाई बढ़ाने, पारदर्शिता और रिफॉर्म शामिल हैं.
LIVE UPDATE:
सुरेश प्रभु ने कहा,- दिल्ली में रिंग रोड की तरह रिंग रेल की सुविधा
सुरेश प्रभु ने कहा,- मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन का काम शुरू
सुरेश प्रभु ने कहा,- पत्रकारों के लिए ई-टिकट बुकिंग की सुविधा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- मुंबई में प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया जाएगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- डबल डेकर ऐसी उदय ट्रेनें चालई जाएंगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलाए जाएंगे
सुरेश प्रभु ने कहा,- अब ट्रेन यात्रियों के लिए बीमा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम रेडिया की सुविधा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- विकल्प ट्रेन का विस्तार किया जाएगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- जननी योजना के तहत ट्रेनों में बच्चों के लिए दूध का इंतज़ाम होगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- अंत्योदय ट्रेन में सिर्फ अनारक्षित सीटें होंगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- तेजस ट्रेन 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- हमसफर, थ्री एसी ट्रेन होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय नाम से नई ट्रेनें
सुरेश प्रभु ने कहा,- महिला यात्रियों के लिए 182 हेल्पलाइन नंबर
सुरेश प्रभु ने कहा,- यात्री डिब्बों में बुजुर्गों के लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन
सुरेश प्रभु ने कहा,- मोबाइल एप के लिए टिकट बुक करने की सुविधा
सुरेश प्रभु ने कहा,- सवारी गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट लगाए गए हैं
सुरेश प्रभु ने कहा,- स्टेशनों पर 2500 वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं
सुरेश प्रभु ने कहा,- ट्रेन की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक करने का लक्ष्य है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- अगले साल 2800 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- ई- प्लेटफॉर्म पर सभी तरह से खरीद हो रही है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- काम में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- जम्मू-कश्मीर को रेलवे से जोड़ने के लिए काम हो रहा है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- पूर्वोत्तर भारत को रेलवे से बेहतर तरीके से जोड़ा जाएगा
# सुरेश प्रभु ने कहा,- रेलवे के बिजलीकरण पर जोर है, इस साल इसे दोगुना किया गया
# सुरेश प्रभु ने कहा,- 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाया जा सकेगा
# सुरेश प्रभु ने कहा,- मानव रहित फाटक की व्यवस्था लाना है, इसपर काम हो रहा है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- समय पर गाड़ी चलाना, साल 2020 तक सबको रिजर्वे टिकट सबको मुहैया कराना लक्ष्य है यानी 2020 तक जब चाहें तब टिकट की व्यवस्था होगी
# सुरेश प्रभु ने कहा,- कोशिश है कि जरूरत के हिसाब से लोगों को आरक्षित टिकट मिले
# सुरेश प्रभु ने कहा,- हमारी कोशिश है कि लोग आराम से यात्रा करें
# सुरेश प्रभु ने कहा,- सिर्फ किराया बढ़ा कर कमाई नहीं ब़ढ़ाएंगे, हम कमाई के दूसरे विकल्पों को देख रहे हैं
# सुरेश प्रभु ने कहा,- काम करने के तरीके में बदलाव जरूरी है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- दुनिया में मंदी का समय है और ये हमारे लिए चुनौतियों का सम है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- बजट सिर्फ रेल बजट नहीं है, लोगों की अकांक्षा का प्रतीक भी है ।
2- बड़े पैमाने पर हो रही नकल व परीक्षार्थियों से हो रही अवैध वसूली पर शासन को भेजी शिकायत...
रेल बजट में मुख्य तौर पर पांच चीजों पर जोर होगा. इनमें कस्टमर सर्विसेज, मालभाड़े से ज्यादा से ज्यादा कमाने, किराया में बिना बढ़ोतरी किए कमाई बढ़ाने, पारदर्शिता और रिफॉर्म शामिल हैं.
LIVE UPDATE:
सुरेश प्रभु ने कहा,- दिल्ली में रिंग रोड की तरह रिंग रेल की सुविधा
सुरेश प्रभु ने कहा,- मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन का काम शुरू
सुरेश प्रभु ने कहा,- पत्रकारों के लिए ई-टिकट बुकिंग की सुविधा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- मुंबई में प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया जाएगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- डबल डेकर ऐसी उदय ट्रेनें चालई जाएंगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलाए जाएंगे
सुरेश प्रभु ने कहा,- अब ट्रेन यात्रियों के लिए बीमा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम रेडिया की सुविधा होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- विकल्प ट्रेन का विस्तार किया जाएगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- जननी योजना के तहत ट्रेनों में बच्चों के लिए दूध का इंतज़ाम होगा
सुरेश प्रभु ने कहा,- अंत्योदय ट्रेन में सिर्फ अनारक्षित सीटें होंगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- तेजस ट्रेन 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- हमसफर, थ्री एसी ट्रेन होगी
सुरेश प्रभु ने कहा,- हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय नाम से नई ट्रेनें
सुरेश प्रभु ने कहा,- महिला यात्रियों के लिए 182 हेल्पलाइन नंबर
सुरेश प्रभु ने कहा,- यात्री डिब्बों में बुजुर्गों के लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन
सुरेश प्रभु ने कहा,- मोबाइल एप के लिए टिकट बुक करने की सुविधा
सुरेश प्रभु ने कहा,- सवारी गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट लगाए गए हैं
सुरेश प्रभु ने कहा,- स्टेशनों पर 2500 वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं
सुरेश प्रभु ने कहा,- ट्रेन की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक करने का लक्ष्य है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- अगले साल 2800 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- ई- प्लेटफॉर्म पर सभी तरह से खरीद हो रही है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- काम में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- जम्मू-कश्मीर को रेलवे से जोड़ने के लिए काम हो रहा है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- पूर्वोत्तर भारत को रेलवे से बेहतर तरीके से जोड़ा जाएगा
# सुरेश प्रभु ने कहा,- रेलवे के बिजलीकरण पर जोर है, इस साल इसे दोगुना किया गया
# सुरेश प्रभु ने कहा,- 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनों को समय पर चलाया जा सकेगा
# सुरेश प्रभु ने कहा,- मानव रहित फाटक की व्यवस्था लाना है, इसपर काम हो रहा है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- समय पर गाड़ी चलाना, साल 2020 तक सबको रिजर्वे टिकट सबको मुहैया कराना लक्ष्य है यानी 2020 तक जब चाहें तब टिकट की व्यवस्था होगी
# सुरेश प्रभु ने कहा,- कोशिश है कि जरूरत के हिसाब से लोगों को आरक्षित टिकट मिले
# सुरेश प्रभु ने कहा,- हमारी कोशिश है कि लोग आराम से यात्रा करें
# सुरेश प्रभु ने कहा,- सिर्फ किराया बढ़ा कर कमाई नहीं ब़ढ़ाएंगे, हम कमाई के दूसरे विकल्पों को देख रहे हैं
# सुरेश प्रभु ने कहा,- काम करने के तरीके में बदलाव जरूरी है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- दुनिया में मंदी का समय है और ये हमारे लिए चुनौतियों का सम है
# सुरेश प्रभु ने कहा,- बजट सिर्फ रेल बजट नहीं है, लोगों की अकांक्षा का प्रतीक भी है ।
2- बड़े पैमाने पर हो रही नकल व परीक्षार्थियों से हो रही अवैध वसूली पर शासन को भेजी शिकायत...
बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में किया थाने पर हमला

डीएम ने लोहिया गांव में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग की
जौनपुर - जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कल देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के 36 विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा किया, जिसमें सभी खण्ड विकास अधिकारियों, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी से मनरेगा, लोहिया आवास, इन्दिरा आवास, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं प्रगति की जानकारी प्राप्त किया तथा 20 मार्च 2016 तक स्वच्छ शौचालय, लाभार्थी स्वयं बनवाये उनके खाते में 12 हजार रू0 प्रति शौचालय भेज दिया जायेगा। सभी लोगों को शौचालय के प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे तथा उससे होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दे। सभी एडीओ पंचायत/सेक्रेटरी अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष फोटो अपलोड़िग का कार्य 25 फरवरी को सायं सात बजे सूचना के साथ बैठक में उपस्थित हो। खण्ड विकास अधिकारियों को लोहिया गांव का निरीक्षण कर कल शाम तक पीडी तेज प्रताप मिश्र को रिपोर्ट संकलित कर बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत मड़ियाहॅू को निर्देशित किया कि 131 शौचालय न बनाने वाले एडीओ पंचायत के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये। एडीओ पंचायत केराकत, सिरकोनी, महराजगंज दो दिन के भीतर सूचना अद्यतन कराये अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। बैठक में सभी नोडल अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम से सम्पर्क कर वृक्षारोपड के लिए स्थान, संख्या, क्षेत्रफल की सूचना 26 फरवरी तक जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में हर-हालत में प्रेषित करे।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड ग्राम प्रधानों/कोटेदारो से सम्पर्क कर बनवाने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह भी उपस्थित रही।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसडीएम से सम्पर्क कर वृक्षारोपड के लिए स्थान, संख्या, क्षेत्रफल की सूचना 26 फरवरी तक जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में हर-हालत में प्रेषित करे।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड ग्राम प्रधानों/कोटेदारो से सम्पर्क कर बनवाने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह भी उपस्थित रही।
ब्रेकिंग न्यूज़-उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर
लखनऊ। डीआईजी डी के चौधरी को सीएम अखिलेश यादव ने किया सस्पेंड। बुजुर्ग ठेले वाले को थप्पड़ मारना भारी पड़ा डीआईजी साहब को।
निलंबन का कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीआईजी साहब ने गरीब ठेला वाले को सिर्फ इसलिए थप्पड़ जड़ा था ,कि वो सड़क के किनारे ठेले पर कुछ सामान रखकर अपने परिवार का जीविकोपालन करता था।
हमारे देश का कानून किसी भी पुलिस अधिकारी को सरेआम पिटाई करने की मान्यता नहीं देता। वैसे यह तो गरीब बुजुर्ग ठेला वाला था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस एक्शन पर लोगों ने काफी सराहा है और लोगों में चर्चा है यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के तमाम बिगड़ैल पुलिस अधिकारी के लिए नसीहत भी है
निलंबन का कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीआईजी साहब ने गरीब ठेला वाले को सिर्फ इसलिए थप्पड़ जड़ा था ,कि वो सड़क के किनारे ठेले पर कुछ सामान रखकर अपने परिवार का जीविकोपालन करता था।
हमारे देश का कानून किसी भी पुलिस अधिकारी को सरेआम पिटाई करने की मान्यता नहीं देता। वैसे यह तो गरीब बुजुर्ग ठेला वाला था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस एक्शन पर लोगों ने काफी सराहा है और लोगों में चर्चा है यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के तमाम बिगड़ैल पुलिस अधिकारी के लिए नसीहत भी है
बुजुर्ग ठेले वाले को थप्पड़ मारना भारी पड़ा डीआईजी साहब को

लखनऊ। डीआईजी डी के चौधरी को सीएम अखिलेश यादव ने किया सस्पेंड। बुजुर्ग ठेले वाले को थप्पड़ मारना भारी पड़ा डीआईजी साहब को।निलंबन का कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत डीआईजी साहब ने गरीब ठेला वाले को सिर्फ इसलिए थप्पड़ जड़ा था ,कि वो सड़क के किनारे ठेले पर कुछ सामान रखकर अपने परिवार का जीविकोपालन करता था।
हमारे देश का कानून किसी भी पुलिस अधिकारी को सरेआम पिटाई करने की मान्यता नहीं देता। वैसे यह तो गरीब बुजुर्ग ठेला वाला था।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस एक्शन पर लोगों ने काफी सराहा है और लोगों में चर्चा है यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के तमाम बिगड़ैल पुलिस अधिकारी के लिए नसीहत भी है।
मजिस्ट्रेट के आदेश पर आठ माह पूर्व कब्रिस्तान में दफन किये हुए एक शव को कब्र से निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा
जौनपुर में मजिस्ट्रेट के आदेश पर आठ माह पूर्व कब्रिस्तान में दफन किये हुए एक शव को कब्र से निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है | मृतक कानपुर में ट्रांसपोर्ट चलाता था और उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में कानपुर में हुई थी और शव को जौनपुर में लाकर दफनाया गया था | पिता का आरोप है की मृतक की पत्नी व उसके सुसराल वालो ने जहर देकर उसके बेटे की हत्या की है |
नगर के सदर इमामबाडा स्थित कब्रिस्तान में आज उस समय हडकम्प मच गया जब कानपूर के नौबस्ता थाने की पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट पहुचे और आठ माह पूर्व वहा दफन किये गये सैयद जफर अब्बास की कब्र को खोदने का आदेश दिया | फिर क्या था देखते ही देखते भीड़ लगना शुरू हो गई | पुलिस ने शव को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है | पीड़ित पक्ष के वकील ने बताया की जफर अब्बास की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी और उसके पिता ने पत्नी व ससुराल वालो पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था ऐसी परिस्थिति में मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिससे की मौत का कर्ण स्पस्ट हो सके |
नगर के सदर इमामबाडा स्थित कब्रिस्तान में आज उस समय हडकम्प मच गया जब कानपूर के नौबस्ता थाने की पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट पहुचे और आठ माह पूर्व वहा दफन किये गये सैयद जफर अब्बास की कब्र को खोदने का आदेश दिया | फिर क्या था देखते ही देखते भीड़ लगना शुरू हो गई | पुलिस ने शव को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है | पीड़ित पक्ष के वकील ने बताया की जफर अब्बास की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी और उसके पिता ने पत्नी व ससुराल वालो पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था ऐसी परिस्थिति में मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव को निकालकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिससे की मौत का कर्ण स्पस्ट हो सके |
शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मियों के पेंशन समाप्ति के प्रकरण को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित
जौनपुर - उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश क्रम में शाखा इकाई ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उ० प्र० मा० शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री रमेश सिंह ने कहा की इस देेश व प्रदेश में सांसदों एवं विधायको को पेंशन दी जाती है ,और जीवन भर देश व समाज को दिशा देने वाले शिक्षक व कर्मचारियों की पेंशन समाप्त कर दी गयी है। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा संगठन अब इस प्रदेश के कर्मचारियों के साथ मिलकर तब तक संघर्ष करेगा जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल नही हो जाती है। प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय ने कहा देश व प्रदेश सरकार या तो शिक्षक व कर्मचारियों को पेंशन दे या सांसदों व विधायकों की पेंशन समाप्त करे। प्रदर्शन करने वालो में पूर्व अध्यक्ष डा० राकेश सिंह ,मंडलीय मंत्री डा० प्रमोद श्रीवास्तव ,अरविंद राय ,ज्ञानप्रकाश सिंह ,देवप्रकाश मिश्र। अजय कुमार सिंह ,गुलाबचन्द्र उपाध्याय ,बृजेश राय ,राम करन एवं नीरज कुमार आदि।
कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के भतीजे का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से बी एच यू में इलाज के दौरान,पूरा जनपद शोकाकुल
जौनपुर - प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के भतीजे रमेश यादव का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से वाराणसी के बी एच यू में इलाज के दौरान निधन हो गया | रमेश यादव मिर्जापुर जिले के अहिरौरा थाने में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे | समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में लोग कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को सांत्वना देने उनके घर पहुचे | देर शाम उनका शव बरसठी स्थित उनके पैत्रिक आवास पर लाया गया जहा से सीधे पुलिस लाईन पंहुचा जहा कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव सहित पुलिस के आलाधिकारियो ने गार्ड आफ आनर देते हुए उनको सलामी दी उसके बाद उनका अंतिम संस्कार जौनपुर के पचहटीया स्थित रामघाट पर किया गया |
अँधेरे में बाइक लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़, दो बाईक एक देशी तमंचा और 6 मोबाईल फोन बरामद
जौनपुर - जनपद के सराय ख्वाजा थाना की पुलिस ने रात के अँधेरे में बाईक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने इनके पास से लूट की दो बाईक एक देशी तमंचा और 6 मोबाईल फोन बरामद किया है | पुलिस के हत्थे चढ़े इन तीन लूटेरो मे से दो जौनपुर जनपद का और एक अम्बेडकर नगर जिले का रहने वाला है | बीते 30 जनवरी को इन तीनो एक साथ मिलकर पूर्वांचल विश्व विद्यालय के पीछे पल्सर बाईक से जा रहे एक युवक को असलहे से आतंकित करके उसकी बाईक और पैसे लूट लिए थे जिसके बाद से ही पुलिस इन लोगो की तलास में लगी हुई थी |
पुलिस लाईन में पत्रकरो से वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव ने इस मामले में थानाध्यक्ष के०के० मिश्रा व एसआई शिवशंकर ने राशिद अंसारी उर्फ मोनू पुत्र आफताब निवासी पटैला थाना खुटहन, शोहराब अंसारी पुत्र रमजान निवासी सहजनपुर गौसपुर, मांहम्मद अश पुत्र इसरार निवासी किछैछर शरीफ थाना बखारी जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से कालेरंग की पल्सर, तमंचा तथा व आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया गया। उक्त घटना का खुलासा करने पर पांच हजार का इनाम दिया गया है।
दो पक्षों में जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे करीब आधा दर्जन लोग घायल
जौनपुर - जिले जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव मे आज दो पक्षो मे जमकर खूब चले लाठी डन्डे मे दो महिला सहित आधा दर्जन घायल हो गये।
खबरों के अनुसार आज दोपहर दो पक्षो के बीच जमीन के बटवारे को लेकर मार पीट हो गयी जिससे प्रथम पक्ष के राधेश्याम पुत्र पन्नालाल गुडडी पत्नी संतोष तथा दूसरे पक्ष से लल्लन पुत्र पन्नालाल शैलेश अरबिन्द पुत्रगण लल्लन प्रमीला पत्नी लल्लन गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे चल रहा है। घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाॅच पड़ताल मे जूट गयी है।
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाओ का संरक्षण अद्भुत प्रयास :
जौनपुर - विकास खंड सुइथाकला के अमारी गाँव मे संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रॉडक्शन कार्यक्रम के समापन संध्या में 21 फरवरी 2016 को लोक कलाकारों के माध्यम से बृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जिसमें संस्था अध्यक्ष पं0 दयाशंकर पाण्डेय ने होली गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें श्रुति चोपडा, गीता गुप्ता एवं राजू त्रिपाठी ने नृत्य के माध्यम से दर्शको का मन मोह लिया। इसके बाद छोटा सा बच्चा सौरभ पाण्डेय प्यारी सी लोकगीत सुनाकर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर “ नारी एक शक्ति है “ लोक कलाकारों ने भव्य नाटक का प्रदर्शन किया ,जिसकी तालियों से काफी सराहना हुई। अमारी गाँव के ही बृजेश पाण्डेय ने बहुत ही मधुर गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लखनऊ से आए जादूगर सुरेश पाल ने भी जादू के माध्यम से अपना जौहर दिखाया ,जिससे दर्शकगण आश्चर्यचकित रह गए। राम जी झारखंडी ने झारखंडी नृत्य के माध्यम से सबका मन मोहा। समापान संध्या मे संस्था के कलाकार नादान सुल्तानपुरी ,रामजतन,मुन्नीलाल ,लालता प्रसाद विश्वकर्मा ,नईम अहमद,लालचन्द्र शर्मा ,श्रीपति ,कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे। संस्था के सचिव इन्दुप्रकाश मिश्रा ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया। आए हुये सभी दर्शकों का कहना है की यह कार्यक्रम निरंतर भविष्य में चलता रहना चाहिए।
22 मतदान केन्द्र बनाये गये-D.M.
जौनपुर - जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 22 जौनपुर - विधान परिषद निर्वाचन 2016 के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिसमें मतदान दिनांक 3 मार्च 2016 दिन बृहस्पतिवार को 8 बजे पूर्वान्ह से 4 बजे अपरान्ह तक र्सम्पन्न होगा। मतगणना 6 मार्च रविवार 8 बजे प्रातः से मतगणना समाप्ति तक होगा। मतदान स्थल सुईथाकला में मतदान स्थल कार्यालय क्षेत्र पंचायत में, मतदान का क्षेत्र सम्मिलित भाग सहित क्षेत्र पंचायत सुइथाकला का सम्पूर्ण भाग, शाहगंज में तहसील कार्यालय, क्षेत्र पंचायत शाहगंज का सम्पूर्ण भाग, नगर पालिका परिषद का सम्पूर्ण भाग, नगर पंचायत खेतासराय का सम्पूर्ण भाग, इसी प्रकार खुटहन में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, बदलापुर में तहसील कार्यालय, क्षेत्र पंचायत बदलापुर का सम्पूर्ण भाग, महराजगंज में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, बक्सा में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, करंजाकला में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, जौनपुर कलेक्टेªट में न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर, जिला पंचायत जौनपुर का सम्पूर्ण भाग, नगर पालिका जौनपुर का सम्पूर्ण भाग, नगर पंचायत जफराबाद, धर्मापुर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, मुफ्तीगंज में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, केराकत में तहसील कार्यालय, क्षेत्र पंचायत केराकत का सम्पूर्ण भाग, नगर पंचायत केराकत का सम्पूर्ण भाग, डोभी में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, जलालपुर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, सिरकोनी में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, मड़ियाहॅू में कार्यालय तहसील मड़ियाहॅू, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मड़ियाहॅू का सम्पूर्ण भाग, नगर पंचायत मड़ियाहॅू का सम्पूर्ण भाग, सिकरारा में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, मछलीशहर तहसील कार्यालय, क्षेत्र पंचायत मछलीशहर का सम्पूर्ण भाग, नगर पंचायत मछलीशहर का सम्पूर्ण भाग, सुजानगंज में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, मुंगराबादशाहपुर में नगर पालिका कार्यालय, क्षेत्र पंचायत मुंगराबादशाहपुर का सम्पूर्ण भाग, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का सम्पूर्ण भाग, बरसठी में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, रामनगर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत, रामपुर में कार्यालय क्षेत्र पंचायत के सम्पूर्ण भाग पर लागू होगा।
बीते 8 माह से बेतन नही पा रहे है डीअारडीए के कर्मचारी गण
जौनपुर। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारो की कार्य प्रणाली के कारण डीआरडीए के कर्मचारियों को बिगत 8 माह से बेतन नही मिल रहा है।
बेतन न मिलने के चलते कर्मचरियो के समक्ष रोटी का जबर जस्त संकट छाया हुआ है। इसके अलावां बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। सामने होली का त्योहार है जिसे फीका रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरडीए बिभाग के प्रशासनिक मद मे बेतन देने के लिए केन्द्र सरकार से 75 प्रति० तो प्रदेश सरकार से 25 प्रति० धनराशि दिये जाने का प्राविधान है।इसी धनराशि से अधिकारी व कर्मचारियों का बेतन दिया जाता है। पिछले लगभग 8माह से केन्द्र व प्रदेश की सरकारो ने बिभाग के प्रशासनिक मद मे एक रूपये तक नही दिया है।जिसके चलके पूरे प्रदेश के डीआरडीए कर्मचारियो व अधिकारियों को बेतन नही मिला है।
जनपद जौनपुर मे इस बिभाग मे कार्यरत 27 कर्मचारियो का पूरा परिवार बेतन न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रह् है। बिभाग के जिम्मेदार लोग इस संदर्भ मे किसी भी तरह का बयान देने से परहेज कर रहे है, क्योंकि मामला सरकार से जो जुड़ा है। हालांकि कर्मचारी आठ माह से बेतन न मिलने के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार मान रहे है।
बेतन न मिलने के चलते कर्मचरियो के समक्ष रोटी का जबर जस्त संकट छाया हुआ है। इसके अलावां बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। सामने होली का त्योहार है जिसे फीका रहने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरडीए बिभाग के प्रशासनिक मद मे बेतन देने के लिए केन्द्र सरकार से 75 प्रति० तो प्रदेश सरकार से 25 प्रति० धनराशि दिये जाने का प्राविधान है।इसी धनराशि से अधिकारी व कर्मचारियों का बेतन दिया जाता है। पिछले लगभग 8माह से केन्द्र व प्रदेश की सरकारो ने बिभाग के प्रशासनिक मद मे एक रूपये तक नही दिया है।जिसके चलके पूरे प्रदेश के डीआरडीए कर्मचारियो व अधिकारियों को बेतन नही मिला है।
जनपद जौनपुर मे इस बिभाग मे कार्यरत 27 कर्मचारियो का पूरा परिवार बेतन न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रह् है। बिभाग के जिम्मेदार लोग इस संदर्भ मे किसी भी तरह का बयान देने से परहेज कर रहे है, क्योंकि मामला सरकार से जो जुड़ा है। हालांकि कर्मचारी आठ माह से बेतन न मिलने के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार मान रहे है।
दलित छात्रा को पीटा, चक्का जाम
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्की गांव में सड़क चौड़ी करण करने के लिए शौचालय गिराने का विरोध किये जाने पर एक दलित छात्रा को बुरी तरह पीट कर न केवल घायल कर दिया गया बलिक उसका पैर भी तोड़ दिया गया। पुलिस के साथ जब घायल मेडिकल परीक्षण कराने गयी तो चिकित्सक ने इन्कार कर दिया। इसके बाद परिवार सहित अन्य ग्रामीण चक्का जाम कर दिये। बताते है कि उक्त गांव में सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है इसी दौरान अशोक गौतम का सड़के के किनारे बना शौचालय सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया। जब इसका विरोध उसकी बीएससी में शिक्षा ग्रहण कर रही पुत्री पूजा गौतम ने किया तो उमा , पप्पू, अजय व करिया ने उसे बुरी पीटना शुरू कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गयी। इसके बाद हमलावर फरार हो गये। घटना की सूचना दिये जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडिकल कराने गयी लेकिन चिकित्सक ने उसका मेडिकल नहीं किया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो केराकत कोतवाली के सामने चक्का जाम कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
कर्ज में डूबे व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी अपनी जान
जौनपुर । जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के उमरवार गांव में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
खबरों के अनुसार उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय अरविन्द राम काफी लोगों से कर्ज ले रखा था। कर्जदारों द्वारा पैसा मांगने पर आये दिन वह दबाव में रहता था। इसी को लेकर घर से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत के बगल में आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैए
खबरों के अनुसार उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय अरविन्द राम काफी लोगों से कर्ज ले रखा था। कर्जदारों द्वारा पैसा मांगने पर आये दिन वह दबाव में रहता था। इसी को लेकर घर से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत के बगल में आम के पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैए
जौनपुर - बाइक सवार दो बदमाशो ने असलहे के बल पर बैंक से पैसा निकाल कर वापस आ रहे फ्लोरिंग मिल व्यापारी से 25 लाख की लूट,24 घंटे में बदमाशो ने दूसरी लूट की घटना को दिया अंजाम
जौनपुर - जनपद के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के पान दरीबा मोहल्ले की घटना आज दोपहर में लाल पैशन प्रो बाइक सवार बदमाशो ने असलहे के बल पर शराब व्यवसायी और फ्लोरिंग मिल के मालिक से करीब 25 लाख रुपए की लूट कर मौके से फरार हो गए।
बता दें की नवागत पुलिस कप्तान शिवशंकर यादव ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से जनपद में अपराधो का ग्राफ एकाएक बढा है और जनपद में अलग - अलग थाना क्षेत्रो में 24 घंटे में बदमाशो ने दूसरी लूट की घटना को अंजाम और नवागत पुलिस का कप्तान के लिए सिरदर्द बन चूका है।
सूत्रों की माने तो आज फ्लोरिंग मिल व्यवसायी दोपहर में आज गेहू का पैसा निकाल कर जैसे ही H.D.F.C. बैंक से बाहर निकला और बदमाशो ने पान दरिबे मोहल्ले के करीब ओवरटेक कर बदमाशो ने असलहे के बल पर पच्चीस लाख लूट कर मौके से फरार हो गए।
जीप और ट्रक की आमने सामने की टक्कर जिसमे करीब १० लोग घायल ,जिसमे चार की हालत गंभीर , जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर - जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ के समीप भोला नगर के समीप जीप और ट्रक की आमने सामने भिंड़त में कुल 10 लोग घायल हो गए जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल है , जिनको तुरंत ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
खबरों के अनुसार बता दें कि सवारियो से भरी जीप जौनपुर से बदलापुर जा रही थी धनियामऊ के समीप भोला नगर के समीप अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गयी जिसमे ग्यारह लोग घायल हो गए जिनमे चार की हालत गंभीर है जिनको बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलो में कुछ बदलापुर और कुछ बक्शा थाना क्षेत्र के बताये जा रहे है।
D.M. और C.M.O. ने पोलियो की अतिरिक्त खुराक दर्जनों बच्चो को पिलायी
जौनपुर- जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन आज प्रातः 9 बजे जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा किया गया। 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक दर्जनों बच्चो को पिलाया गया। पल्स पोलियो के बाद जिलाधिकारी ने पुरूष एवं महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के साथ ही बाहरी र्व्यिक्तयों द्वारा अस्पताल परिसर मंे कूड़ा फेकने वालों को नोटिस देने का निर्देश सीएमएस महिला लिली श्रीवास्तव को दिया। महिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के लाभ के साथ पुरूष चिकित्सालय में भी सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाने का निर्देश प्र0 सीएमएस तथा डा0 दिनेश कुमार यादव मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। ओटी को सौर्य ऊर्जा से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
ग्रामींण परिवेश में लोक कलाओं का संरक्षण अद्भुतः अशोक बनर्जी
जौनपुर- सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 व 21 फरवरी 2016 को सुइंथाकला क्षेत्र के गांव अमारी के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशकएसूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0लखनऊ अशोक बनर्जी ने करते हुए कहा कि ग्रामींण क्षेत्र में लोक कलाओं का संरक्षण यह अद्भुत प्रयास है। शहरी वातावरण से हटकर ग्रामींण परिवेश में इस तरह का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने बताया कि शहर के कोलाहल से दूर अपनी संस्कृति एवं विरासत सभालने का यह कार्य सर्वांगींण विकास अकादमी संस्था के अध्यक्ष पं0 दयाशंकर पाण्डेय कर रहे है। मैं इनसे आशा करता हूं कि यह आयोजन प्रतिवर्ष करते रहें। 20 फरवरी को सायं लखनऊ के नारायण पटेल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी कठपुतली से कला का प्रदर्शन कर उपस्थित ग्रामींण दर्शकों का मन मोह लिया। लखनऊ से ही आये राजीव त्रिपाठी के दल ने भी गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं प्रसिद्ध जादूगर सुरेश पाल ने अपनी जादू कला से दर्शकों को अचम्भित कर दिया। स्थानीय कलाकारों में रामजतनएकमरूए नईम अहमदए नादान सुल्तानपुरीए रामआसरे गुप्ताए लालता विश्वकर्माए मुन्नीलाल आदि कलाकारों ने अपने.अपने कला का भी प्रदर्शन किया। संस्था के सचिव इन्द्र प्रकाश मिश्रा ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
शाहगंज सा0स्व0 केंद्र पर नसबंदी का आपरेशन करने के बाद महिलाओ को जमीन पर सुला दिया
शाहगंज / जौनपुर - जनपद के शाहगंज तहसील में आज मानवता हुई शर्मसार , जहाँ एक तरफ प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के दावे भरने वाली सरकार की पोल खोलती तस्वीर देखने को मिली है | जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी का आपरेशन करने के बाद डाक्टरों द्वारा उन महिलाओं को जमीन पर ही सुला दिया जा रहा | आज शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की 32 महिलाओ का आपरेशन हुआ उसके बाद डाक्टरों ने एक बेड पर दो -दो महिला मरीजो को जगह दे दी इतना ही नही डाक्टरों ने महिलाओ का आपरेशन करने के बाद अस्पताल के फर्स पर ही लिटा दिया | एक आशा कार्यकर्ती ने बताया की बेड पर सुलाने के लिए भेजा गया पर उस कमरे में ताला बंद था जिसके बाद निचे ही लिटा दिया गया | इस मामले पे स्वास्थ्य विभाग के लोग कुछ भी कहने से कतरा रहे है | एक तरफ जहा मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की बात कर रहे है और एक से बढ़ कर एक सुविधाए उपलब्ध करा रहे है ऐसे में ये तस्वीरे बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है |
छात्रों से भरी कार नदी में गिरने से एक छात्र की मौत
देहरादून। पौड़ी नदी में छात्रों से भरी कार गिर जाने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं ,कई छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर नशे में धुत बताया जाता है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली हो रही ध्वस्त
केराकत / जौनपुर। कोटेदार की दबंगई के चलते बीपीएल राशन कार्ड धारक लगभग एक वर्ष से खाद्यान्न पाने से पूरी तरह से वंचित हो भुखमरी की प्रताड़ना सहने से हैं। केराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा भोगी पट्टी निवासी गरीब मोहर को राशन कार्ड नंबर 134346 वीपीएल जारी किया गया है। लेकिन सरकारी सस्ते गल्ले की दबंग दुकानदार प्रतिमा तिवारी द्वारा लगभग एक साल से कोई भी खाद्यान्न उपरोक्त वीपीएल राशन कार्ड धारक को मिट्टी का तेल मात्र देने के साथ यह कह कर लौटा दिया जाता है कि राशन कार्ड नहीं है।
सूत्र बताते हैं कि शासन सत्ता के कुछ नेताओं का सरंक्षण प्राप्त होने के साथ ही क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक का भी पूर्ण सरंक्षण मिलने के कारण उक्त दुकानदार द्वारा सभी नियम और कानून ताक पर रखकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खुलकर कालाबा जारी की जा रही है। इस सम्बन्ध में पीड़ित कार्डधारक द्वारा तहसील दिवस में भी अनेकों शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी केवल नक्कार खाने में तुतिकी आवाज ही साबित हुआ।
यह रही स्थिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था की जो दुकानदार और पूर्ति विभाग की मिलीभगत और सांठ-गांठ के चलते भ्रष्टाचार भेंट चढ़कर रह गयी है। शासन और प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद गरीब और मजदुर तबके के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। वहीं कोटेदार गरीबों का निवाला कालाबाजारी में खुले आम बेचकर मालामाल हो चैन की बासुरी बजा रहे हैं। इसी तरह से केराकत विकास खंड के ग्राम सभा नरहन निवासी शांति देवी पत्नी स्वर्गीय मोती के पास अन्तोदय राशन कार्ड है जिसका राशनकार्ड नंबर 219420714731 है। लगभग 15 साल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का दुकानदार राशनकार्ड अपने पास चप्पत करने के साथ खाद्यान्न नहीं दे रहा है।
जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का होगा विकास: संजय सिंह
प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि सपा जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में सत्ता का सहारा लेकर अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा करने का काम किया है उसी तर्ज पर एमएलसी चुनाव में भी कार्य किया जा रहा है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता सपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगें। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा तथा जनपद सहित कई सीटे पार्टी की झोली में जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि सपा, बसपा के कुशासन से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है और परिवर्तन के लिए व्याकुल है। ऐसे में सूबे में विकल्प के रूप भाजपा ही एक मात्र पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे पार्टी है और यहीं एक पार्टी है जहां पर वंशवाद नहीं है और सबकों अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने की स्वतंत्रता है। इस पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता काफी उंचाईयों तक जा सकता है। कहा कि पार्टी की नीतियां एवं सिद्धांत विल्कुल साफ सुथरा है इसलिए अधिक से अधिक लोग इस पार्टी से जुड़ रहे है। दिल्ली विश्व विद्यालय की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है लेकिन देश का माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नही दिया जा सकता है
सपा समर्थक की बर्बर हत्या, एक नामजद समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस
बाबूगंज बाजार में पसरा सन्नाटा, एसपी ने लिया हालात का जायजा
जेठवारा में पीडब्ल्यूडी कर्मी हत्याकांड में भी आधा दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
लालगंज-प्रतापगढ़़ः- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीती बुधवार की देर रात सपानेता की बेखौफ हत्यारों ने सरे बाजार ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी। कोतवाली क्षेत्र के डीहमेंहदी बाबूगंज निवासी मो0 इद्रीस (50) रात को मस्जिद में नमाज अदा कर घर वापस आ रहा था। इस बीच पहले से घात लगाये बैठे तीन युवकों ने अचानक उसे घेरकर गाली गलौज करते उस पर तमंचे से फायर शुरू कर दिया। गोली लगते ही इद्रीस मस्जिद की ओर भागा किंतु बाजार के बीएसएनएल टावर के पास लड़खड़ा कर गिर गया। ताबड़तोड़ फायरिंग में मृतक को चार गोलियां लगी। बाजार में फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक लोग व परिजन हल्लागुहार करते दौड़ते हत्यारे सरेबाजार कई राउण्ड फायरिंग करने लगे। बदमाशो के लगातार फायरिंग को देख लोग घरों की ओर भागने लगे और खिड़किया तथा दरवाजे बंद कर सहम गये। परिजनों की चीख पुकार के बीच हत्यारे धमकी देते मौके से भाग निकले। परिजन लहूलुहान इद्रीस को आनन फानन में लालगंज सीएचसी उपचार को ले गये जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया किन्तु जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक इद्रीस डीहमेंहदी से बीडीसी मेम्बर भी रह चुका था और वह सपा के पूर्व मंत्री स्व0 राजाराम पाण्डेय का खाटी सर्मथक था। मृतक की बीबी राजिया बेगम की ओर से गुरूवार को लालगंज कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही इमरान पुत्र अंसार समेत दो अज्ञात हत्यारोपियों के विरूद्ध हत्या तथा जानलेवा धमकी व भय तथा दहशत का माहौल बनाने का मुकदमा दर्ज किया हैं। मृतक इद्रीस के दो पत्नियां हैं और उसके आठ बच्चे अनाथ हो गये हैं। मृतक सपानेता की हत्या को लेकर बाबूगंज बाजार में तनाव फैल गया गुरूवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं लालगंज समेत उदयपुर, सांगीपुर एसओ तथा क्यूआरटी समेत भारी पुलिस बल तैनात देखी गयी। मृतक के घर के सामने भी भारी भीड़ देखी गयी वहीं औरतों का विलाप देखकर हर किसी की आंख भी भर आई। हालांकि गोलीबारी की खबर मिलने के बाद बुधवार की देर रात ही एसपी एमपी वर्मा व एएसपी दिनेश प्रताप सिंह एसडीएम वाईबी सिंह सीओ बीआर प्रेमी ने बाबूगंज बाजार पहुंचकर हालात की समीक्षा की। बाजार में मृतक इद्रीस की हत्या को लेकर लोग दबी जुबान से कई तरह की चर्चा भी करते देखे गये। मसलन अभी हाल ही में बाजार में प्रतिबंधित मवेशी के मांस बरामदगी में पशु तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर भी कुछ लोग उनसे अन्दर ही अन्दर खुन्नस खाये हुए थे। वहीं कुछ माह पहले कुछ गंवई सियासी रंजिश को लेकर जेल से भी मृतक की हत्या की साजिश की बात सामने आयी थीं। फिलहाल सपानेता इद्रीस को मिलनसार माना जाता था और गांव तथा आस पास के लोग उन्हें विधायक के नाम से पुकारा करते थे। इद्रीस हत्याकांड को लेकर इलाके में रंजोगम व तनाव का माहौल बना हुआ हैं। इधर जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के मनीराम का पुरवा प्राथमिक विद्यालयक के पास भवानीगढ़ निवासी रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी कर्मी महानंद यादव की बीती बुधवार की रात पीट-पीटकर हत्या को लेकर आधा दर्जन आरोपियों के विरूद्ध बलबा व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मृतक के बेटे संजय यादव की तहरीर पर पुलिस ने झलिहन का पुरवा निवासी नंदकिशोर तिवारी के पुत्र लाले, मुन्ना, सतीश, व राजेन्द्र के पुत्र दिलीप, लल्लन के पुत्र नीरज तथा राजनारायण के पुत्र राजू के विरूद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया हैं। एक ही रात में जिले में दो हत्याओं को लेकर कानून और व्यवस्था को लेकर प्रतापगढ़ में फिर से सवालिया निशान खड़े हो गये हैं।
पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो से जिलाधिकारी अप्रसन्न

डी0टी0एफ0 की मीटिंग में अनुपस्थित बेलखरनाथ धाम के प्रभारी चिकित्साधिकारी का रोका वेतन, अन्र्तविभागीय समन्वय की कमी के लिये सी0एम0ओ0 के भूमिका को नाकाफी बताया
प्रतापगढ़ - पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में पिछले दो-तीन अभियानों से आ रही प्रगति में निरन्तर गिरावट के मद्देनजर जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है और स्वास्थ्य विभाग के शिथिल रवैये के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी सहित उनकी टीम को फटकार लगायी है। जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ मेडिकल आफिसर द्वारा प्रस्तुत पावर प्रेजेन्टेशन को देखकर जिलाधिकारी ने बेल्हा नगर क्षेत्र सहित कुण्डा, पट्टी, शिवगढ़, संग्रामगढ़ में इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति बरती जा रही उदासीनता के लिये जहां जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 के माध्यम से प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है वहीं आज की बैठक में अनुपस्थित बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोके जाने का आदेश दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मेडिकल आफिसर के पावर प्रेजेन्टेशन में पल्स पोलियो अभियान में अन्र्तविभागीय समन्वय की कमी के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि यह निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग के समन्वय और कोआर्डिनेशन की कमी को दर्शाता है और यदि किसी अन्य विभाग के अधिकारी द्वारा इस राष्ट्रीय अभियान में सहयोग नही किया जा रहा है तो उसके रिपोर्ट जिलाधिकारी को या मुख्य विकास अधिकारी को क्यो नही दी जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह ने बैठक में बताया कि घर-घर जाकर पोलियो के टीकाकरण के बारे में जो टीमें रिपोर्टिंग के लिये लगायी गयी है, वे निश्चित तौर पर ठीक से कार्य नही कर रही है। उन्होनें अपने स्वयं के घर का उदाहरण देते हुये बताया कि उनके घर पर ऐसी कोई टीम नही आयी है। आज की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि 21 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले पल्स पोलियो अभियान में जनपद में कुल 2277 पोलियो बूथ बनाये गये है और घर-घर जाकर छूटे हुये बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिये 1019 टीमे लगायी है। आज की बैठक में नगर पालिका बेल्हा के अध्यक्ष श्री हरि प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुंवर सिंह यादव सहित सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
23 फ़रवरी को काली पट्टी बांधकर शिक्षक और कर्मचारी संघ करेंगे विरोध-रमेश सिंह

रोजगार सेवकों को नियमित पद पर नियुक्त करने एवं नियुक्ति तक रू0 20 हजार मासिक मानदेय दिया जाए-रा०क०सं०प०
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा दस सूत्रीय मॉग यथा केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति समस्त भत्तों की समानता, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य संवर्गाे के लम्वित वेतन विसंगति को तत्काल दूर करने, कर्मचारियों को 7, 14 एवं 20 वर्ष की सेवा पर तीन प्रोन्नति का ग्रेड वेतनमान प्रदान करने, दैनिक वेतन, कार्य प्रभारित, संविदा, वर्कचार्ज कर्मचारियों को नियमित पदो पर विनियिमित करते हुए कुल सेवा के आधार पर पेशन का लाभ दिये जाने, आशा, आगनबाडी, पंचायत मित्र, रोजगार सेवकों को नियमित पद पर नियुक्त करने एवं नियुक्ति तक रू0 20 हजार मासिक मानदेय दिये जाने, रोड़वेज कर्मचारी सयुक्त परिषद से अप्रैल 2015 में हुये समझौते का अनुपालन लागू करने, तकनीकि पद धारको की न्यूनतम 4800 रू0 का ग्रेड पे. दिये जाने आदि मॉगों पर सरकार से अभी तक कोई निर्णायक कार्यवाही न होने के कारण पूर्व घोषित दिनांक 23 फरवरी 2016 को प्रस्तावित आम हड़ताल की सफलता पर विस्तार से चर्चा राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक कर की गयी।
बैठक को राकेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, ई0जीएन दुबे अध्यक्ष संघर्ष समिति, उपेन्द्र सिंह विरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृपाशंकर उपाध्याय आदि ने सम्बोधित करते हुए जनपद में सम्पूर्ण हड़ताल का आश्वासन दिया साथ ही सरकार को यह भी सचेत किया कि सरकार की उदासीनता से प्रदेश के विकास एवं आम जनता को जो कठिनाई होगी उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगी।
बैठक में मुख्य रूप से जेपी सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश ंिसह, अशोक कुमार, राजेश कुमार यादव, क्षत्रधारी सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, शारदा कुमार पटेल, अश्वनी जायसवाल, अनिल कुमार यादव, मुराली सिंह, अमलदार हुसैन, प्रमोद कुमार ंिसह, शोभनाथ सिंह, बीबी सिंह, कामेश्वर सिंह, राजबली यादव, राकेश सिंह, दीपक कुमार, ई. जेडी सिंह, बदरेआलम, राधेश्याम मित्र, मनोज कुमार राय, रामचन्द्र यादव, आशा देवी, भवनाथ यादव, रामअवध लाल, शम्भूनाथ यादव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, फेकूराम, रामचन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सीबी सिंह जिला मंत्री ने किया।
दुल्हन को प्रेमिका ने किया फोन, कहा- शादी की तो बुरा होगा अंजाम
लखनऊ - प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बारात को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। दरअसल, दूल्हे की प्रेमिका ने दुल्हन को फोन कर युवक के शादीशुदा होने की बात कही। इस पर दूल्हे सहित उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया गया। हालांकि, बाद में दूल्हे ने लड़की वालों को शादी में खर्च हुई रकम चुकाकर बरातियों को छुड़ा लिया।