एसपी ने दर्जनों प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, एक निरीक्षक को मिला अतिरिक्त प्रभार
जौनपुर । जिला पुलिस प्रमुख आरपी सिंह ने जनपद की कानून-व्यवस्था को और दुरूस्त करने के उद्देश्य से गुरूवार को एक निरीक्षक सहित दर्जन भर उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र को परिवर्तित कर दिया।
आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक ओंकार सिंह प्रभारी एचएचटीयू को डीसीआरबी का भी प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव प्रभारी डीसीआरबी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक शाहगंज, उपनिरीक्षक राजकुमार को मीरगंज से पुलिस चौकी जंघई, उपनिरीक्षक शेष नारायण पाण्डेय को पंवारा से मछलीशहर, उपनिरीक्षक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय को मुंगराबादशाहपुर से पंवारा, उपनिरीक्षक गोविन्द वर्मा को मुंगराबादशाहपुर से पुलिस चौकी मुंगराबादशाहपुर, उपनिरीक्षक अरविन्द यादव को पुलिस चौकी कस्बा शाहगंज से शहर कोतवाली के सरायपोख्ता, उपनिरीक्षक हरि प्रकाश यादव को सरायपोख्ता से शाहगंज कस्बा चौकी, उपनिरीक्षक विजय मिश्रा को केराकत से चौकी प्रभारी तेजी बाजार, उपनिरीक्षक एसके उपाध्याय को मछलीशहर से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव को पुलिस चौकी गौराबादशाहपुर से शहर कोतवाली, उपनिरीक्षक अजय राय को गौराबादशाहपुर थाने से गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी, उपनिरीक्षक शिवजी कुंवर को लाइन बाजार से सुजानगंज, उपनिरीक्षक कुलपति यादव को लाइन बाजार से सुजानगंज तैनात किया गया।
साथ ही उपनिरीक्षक महक सिंह बालयान को चौकी प्रभारी टीडी कालेज से मेरठ जोन तबादला होने पर कार्य मुक्त करते हुये उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह को सुजानगंज से पुलिस चौकी टीडी कालेज, उपनिरीक्षक राजेश गिरि को खेतासराय से सुरेरी, उपनिरीक्षक मोहन मिश्र को धनियामऊ पुलिस चौकी से घनश्यामपुर चौकी, उपनिरीक्षक राम बाबू मिश्रा को घनश्यामपुर पुलिस चौकी से धनियामऊ, उपनिरीक्षक अनिल सिंह को खेतासराय से पुलिस चौकी शिकारपुर, उपनिरीक्षक पन्ने लाल को चौकी प्रभारी शिकारपुर से चौकी प्रभारी भाऊपुर सहित एचसीपी कमल रस्तोगी को पुलिस चौकी भाऊपुर से सुरेरी, एचसीपी नखड़ू को जंघई पुलिस चौकी से मीरगंज, एचसीपी अच्छे लाल को पुलिस चौकी तेजी बाजार से थाना महराजगंज भेजा गया।