health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

भाजपा जाति की राजनीति नही करती बल्कि विकास की बात करती है - प्रेम शुक्ला

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का इतिहास है कि वह जातिवाद की राजनीति नही करती है। सबका साथ सबके विकास की बात करती है। ये बाते बीजेपी मुम्बई के बरि० नेता प्रेम शुक्ला ने यहां एक होटल मे मीडिया जनो से वार्ता के दौरान कहा है। 
शुक्ला ने कहा कि सपा बसपा यूपी मे गुन्डा राज व भ्रष्टाचार को अपने शासन काल मे बढ़ावा ही दिया है विकास का कोई काम नही किया है। इसलिए इस बार यूपी की जनता भाजपा की ओर देख रही है।  उन्होने कहा उप्र मे वर्तमान मे गुन्डा राज है। प्रतिदिन हत्या लूट बलात्कार की घटनाये यहां हो रही है सरकार जनता के सुरक्षा के प्रति गम्भीर नही है। कानून का कोई हनक नही है अपराधी मस्त है। जिन प्रदेशो मे बीजेपी की सरकारे है वहा कानून का राज स्थापित है यहां भी कानून का राज कायम करने हेतु बीजेपी की सरकार बनाने की जरूरत है। 
पीएम के बलिया रैली की चर्चा करते हुए शुक्ला ने पूर्वान्चल की आवाम से अपील किया कि भारी संख्या मे बलिया कार्यक्रम मे भाग ले। देश मे पहली बार गरीब परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन उज्वला योजना के तहत पीएम मोदी देने जा रहे है। 
दावे के साथ कहा कि महाराष्ट्र मे उत्तर भारती़ पूरी दमदारी के साथ बिना किसी डर के जीवन यापन कर रहे है यह ब्यवस्था बीजेपी सरकार की बदौलत हो सकी है। जबतक कांग्रेस की सरकार थी उत्तर भारती़ भयभीत रहते थे। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील उपा० राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया  राजवीर सिंह  पंकज मिश्र  अमित सिंह  बी.के.पान्डेय आदि भाजपा के कार्य कर्ता व पदाधिकारी गण  मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय परिवर्तित और बंद करने का दिया आदेश

लखनऊ। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय परिवर्तित करने एवं बंद करने का आदेश निर्गत किया हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने के अंदेशा को दृष्टिगत करते हुए यह कार्यवाही की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक चलेंगी , ये कक्षाएं ज्यादा से ज्यादा छह मई तक चलेंगी। लेकिन छह मई के बाद यह कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी। 
साथ ही 9वी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं प्रातः सात बजे से 12 बजे तक संचालित होंगी। लेकिन 20 मई के बाद ये कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी।इसी क्रम में नौंवी से बारहवीं तक जिन स्कूलों की परीक्षा 20 मई के बाद हैं वे 27 मई तक कक्षाएं चला सकते हैं। साथ ही सभी स्कूलों को गर्मी से निपटने और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सावधानी बरतने की नसीहत दे दी है।

प्रदेश की बड़ी खबरें

लखीमपुर खीरी। जनपद में बारातियों से भरी बस के ऊपर हाई टेंशन तार गिरने से जहाँ दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं ,जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बागपत। जनपद में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है ,बताया जाता है की इस घटना को पड़ोस के ही युवक ने अंजाम दिया है। आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया। फ़िलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी गयी है।

लखनऊ। राजधानी के विकासनगर से पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पास से 10 मोबाइल ,एक बाइक और नकदी बरामद हुआ है। 

सहारनपुर। जनपद के बेहट थाना क्षेत्र के मिरगपुर गाँव में एक परिवार को बंधक बनाकर 6 से अधिक बदमाशों ने लूट और मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की  तलाश में जुट गयी है। 

 ग़ाज़ियाबाद। जनपद के साहिबाबाद में युवती की हत्या कर दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार युवती का अपनी भाभी से झगड़ा हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मामले की जांच में जुट गयी है। 

बरेली। जनपद के हाफिजगंज में नैनीताल रोड से 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे लूट के 8 मामलो का खुलासा किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार इन लूटेरों के गैग से एक लूटेरा मौके से फरार हो गया ,जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है। 

दिल्ली-एनसीआर में 1 मई से डीजल वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध ,

कारों को डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए 30 अप्रैल तक का  दिया गया था समय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने डीजल टैक्सियों को सीएनजी में बदलने की डेडलाइन बढ़ाने से इनकार करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 1 मई से डीजल वाली गाड़ियां नहीं चलेंगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 2000 सीसी या इससे ज्यादा के 190 डीजल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाकर खरीदने की अनुमति दी है। कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को डीजल से चलने वाले पानी के टैंकरों को खरीदने की भी अनुमति दी है।  इन्हें ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा, दिल्ली जल बोर्ड को ग्रीन सेस से छूट मिली है। 
डीजल टैक्सी मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील किया था कि  ऐसी कोई भी तकनीक नहीं है जिससे इन डीजल कारों को सीएनजी में बदला जा सके ?
डीजल गाड़ियों के मालिकों की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अंतिम तारीख बढ़ाई गई थी, आपको उसी समय से इस बारे में सोचना चाहिए था'. 
कोर्ट ने इन कारों को डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था। 

डीएम ने माइक्रो कामधेनु योजना के लाभार्थियों एवं बैंकों के साथ किया समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माइक्रो कामधेनु योजना के लाभार्थियों एवं बैंकों के साथ समीक्षा किया। जिसमें समस्याओं को मौके पर ही निदान करवाया। आनन्द कुमार उपाध्याय ग्राम नदौली के प्रकरण पर बैंक द्वारा अनावश्यक रूप से विलम्भ करने, लोन स्वीकृत करने में अनावश्यक कागजात बार-बार मॉगने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह को पूरी पत्रावली के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि बैंक अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, सीआरओ राम सिंह, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डा राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

मई एवं जून माह में जौनपुर के न्यायालयों का समय 8:30 से 2:30 बजे तक

जौनपुर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश ने दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर द्वारा अपने प्रस्ताव द्वारा जनपद न्यायालय जौनपुर के न्यायालयों का मई एवं जून माह में समय  8 . 30 बजे से 2 . 30 बजे तक किए जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। न्यायालय का समय प्रातः 8 . 30 बजे से अपरान्ह 2 . 30 बजे तक जिसके मध्य 11 . 30 बजे से 12 बजे तक लंच का समय होगा एवं कार्यालय का समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक रहेगा।

भाई ने की अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के सेठा गाँव में भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार युवती ने अपने ममेरे भाई से शादी कर ली थी जिससे नाराज होकर भाई ने यह कदम उठाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मेडिकल परिक्षण हेतु भेज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। 

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से हुआ हादसा,सैंकड़ो झोपड़ियाँ जलकर खाक

लखनऊ। राजधानी के डालीगंज इलाके में आज खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से आस -पास के सैंकड़ो  झोपड़ियाँ जलकर खाक हो गयी हैं। 
सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियाँ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू तो कर लिया लेकिन सैंकड़ो लोगो के आशियाने आग के हवाले हो गये।  

भौतिकता की आंधी में नैतिक मूल्यों का हो रहा है ह्रास

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित शोध एवं नवाचार केन्द्र में स्थित शनिवार को नैतिकता, सफलता एवं उत्कृष्टता: एक जीवन पद्धति विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज मित्तल ने कहा कि भौतिकता की आंधी में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। सुखद स्थिति ये है कि नैतिक शिक्षा के द्वारा निर्मित व्यक्तित्व एवं चरित्र आज भी इस आंधी को रोकने में समर्थ एवं सक्षम है। उन्होंने महाकाव्यों का उद्धरण देते हुए श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को निरूपित करते हुए कहा कि आज के दौर में उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा पैसा कमाना या उच्च पद पाना सफलता का मापदण्ड नहीं है। नैतिकता की शुरूआत पहले घर में मां बाप से फिर शैक्षणिक संस्थानों से और अंत में समाज से होती है। उन्होंने नीति नियंताओं से नैतिक शिक्षा की पाठशाला दसवीं कक्षा तक अनिवार्य करने की पुरजोर वकालत की।
उन्होंने कहा कि मजबूत समाज एवं राष्ट्र निर्माण के लिए नैतिकता जरूरी है। भारत का संविधान हमें मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान करते है परन्तु आज अफसोसजनक यह है कि हम अपने कर्तव्य को निभाये बगैर अधिकारों की मांग करते है। समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि नैतिकता के साथ रहने पर ही सफलता मिलती है। चरित्र की आधारशिला मजबूत रहेगी तभी हम बेहतर समाज की स्थापना कर पाएंगे।
बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय पटना के पूर्व कुलपति प्रो. जनक पाण्डेय ने कहा कि व्यक्ति को अपने ज्ञानचक्षु को विकसित करने की जरूरत है। शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे विद्यार्थियों को ज्ञान देने से पूर्व अपने ज्ञान विकसित करें। उत्कृष्टता के अपने विविध आयाम है जिसमें व्यक्ति, संस्था की उत्कृष्टता की अपनी अलग मापदण्ड एवं संकेतक है। यह तय करना आवश्यक है कि व्यक्ति या संस्था अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए सक्रिय है। यह उत्कृष्टता का संकेतक है। समय परिवर्तनशील है और परिवर्तन के दौर में हमेशा उत्कृष्टता को बरकरार करने के लिए समय के साथ तालमेल बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता में शुद्धता नैतिकता से आती है तभी सफलता मिलती है। संसाधन महत्वपूर्ण नहीं बल्कि मानवीय प्रयास महत्वपूर्ण है।
बतौर विशिष्ट अतिथि प्रबंध अध्ययन संस्थान बीएचयू के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. आर.के. पाण्डेय ने कहा कि व्यक्तित्व का निर्माण होने से ही देश का निर्माण होगा। नैतिकता का सम्बन्ध बुद्धि, विवेक से है। वहीं उत्कृष्टता व्यक्ति के व्यक्तित्व से परिलक्षित होती है। इच्छाओं को बलवान नहीं बनाना चाहिए। उसी से समस्याओं का जन्म होता है। यश, कीर्ति की प्राप्ति त्याग से, धन की सत्य से और विद्या की प्राप्ति अभ्यास से मिलती है। अपनी कुशलता से किसी भी कार्य को करने की आदत डालनी चाहिए।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि ‘जियो और जीने दो’ के वाक्य को अपने कर्तव्य पालन से ही आप सार्थक कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति सूचना और प्रौद्योगिकी पर सवार होकर नये-नये अवसरों की सवारी करना चाहता है। इस दौर में हमने प्रतिस्पर्धा और दौड़ को क्षणिक बना दिया है। संयुक्त परिवारों के विघटन ने हमारे समाज में एक रिक्तता और शून्य स्थापित कर दिये है जो कि यह हमारी प्राचीन पाठशाला हुआ करती थी। आज के युवाओं के पास वह पाठशाला नहीं है जिसमें नात रिश्तेदारों और पूरे परिवारों के साथ एक बड़ा सदन हमें नित नये ज्ञान से लाभान्वित कराता था। आज का युवा सारे सवाल के लिए नई सूचना तकनीकी पर आश्रित हो गया है। हमारे ज्ञान के प्राचीन स्रोत, संवाद, पुस्तकें एवं आरम्भिक गुरू से नई पीढ़ी दूर हो रही है। आज बढ़ते ज्ञान के साथ हमारे उद्देश्य भी समय-समय पर बदलते रहते है। उन्होंने कहा कि आज के अवसर में चुनौतियां बहुत है लेकिन जो सच्चा है वो कभी पराजित नहीं हो सकता। 
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो. डीडी दूबे ने कहा कि विश्वविद्यालयों का यह गुरूतर दायित्व है कि नैतिकता, सफलता एवं उत्कृष्टता जैसे विषय पर संवाद एवं परिचर्चा अनवरत जारी रखी जाय। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति की गयी। कुलपति द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम सचिव डा. अविनाश पाथर्डीकर ने किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्व. वीर बहादुर सिंह जी की प्रतिमा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विवेकानंद केन्द्रीय पुस्तकालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अनुदानित सेंटर आॅफ एक्सलेंस का शुभारम्भ किया और पुस्तकालय के बारे में जानकारी प्राप्त की। मानद् पुस्तकालयाध्यक्ष डा. मानस पाण्डेय ने अतिथियों को पुस्तकालय के विविध आयामों से परिचित कराया।
अतिथिगण द्वारा फार्मेसी के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, फार्मा ओवेशन-16 का निरीक्षण एवं ग्रुप फोटोग्राफ कराया गया। फार्मेसी भवन के द्वितीय तल पर निर्मित गोमती एवं सरयू खण्ड अनुसंधान एवं शोध केंद्र का शुभारम्भ एवं निरीक्षण किया गया। 
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव डा. देवराज, उपकुलसचिव डा. संजीव सिंह, डा. टीबी सिंह, प्रो. एके श्रीवास्तव, डा. एचसी पुरोहित, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय द्विवेदी, डा. रामनारायण, डा. वंदना राय, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. रूश्दा आजमी, डा. सुनील कुमार, डा. प्रवीण प्रकाश, डा. आशुतोष सिंह, डा. सौरभ पाल, डा. संतोष कुमार, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. मुराद अली, डा. नुपुर तिवारी, डा. संजीव गंगवार, डा. एसपी तिवारी,़ डा. रसिकेश, ऋषि श्रीवास्तव, अमित वत्स, एचएन यादव, सहित शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जल्द ही खोला जायेगा मास्टर प्लान कार्यालय - डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर देर सायं नियन्त्रक प्रधिकारी विनिमित क्षेत्र जौनपुर की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मास्टर प्लान कार्यालय जो फेजर स्कूल के सामने मतापुर में दो मंजिला बनवाने का प्रस्ताव पास किया। जिसमें लगभग 75 लाख रू0 की लागत से तैयार कराया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, अधि.अभि. लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत, अधि.अभि. सेतु निर्माण निगम के एन ओझा, सहायक अभि. जलनिगम, अवर अभियन्ता मास्टर प्लान समीउल्लाह असगरी उपस्थित रहे।

डीएम ने अध्यापकों को दिया निर्देश, हर बच्चे को जनरल नालेज का ज्ञान अवश्य होना चाहिए

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट भागार में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 210 मॉडल स्कूलों में कार्ययोजना एवं ग्राम सभावार, विकास खण्डवार सूची तैयार करने का निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिया। बच्चों का आई कार्ड तैयार कराने का निर्देश दिया। सभी विद्यालयों में एक समान पेन्टिंग का कार्य कक्षावार कार्य योजना तैयार कराने को कहा। उन्होंने जिन विद्यालयों में बाउड्रीवाल नही बना है उसे मई माह तक बनवाने का निर्देश दिया। बाउड्रीवाल पर सभी स्कूलों में समान लिखाई करवाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा 11 मई तक स्कूलों की जॉच कराई जायेगी, सभी खण्ड शिक्षाधिकारी स्वयं एक-एक विद्यालय की जॉच कर ले तथा बच्चों के नालेज मैपिंग का कार्य अभी से देख ले। जुलाई माह में एक से दस के बीच जनपद स्तरीय अधिकारियों/खण्ड शिक्षाधिकारियों की उपस्थिति में अभिभावकों का सम्मेलन कराया जायेगा। हिन्दी, गणित, अंग्रेजी कक्षावार नालेज मैपिंग देखा जायेगा। उन्होंने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया है कि हर बच्चे को जनरल नालेज का ज्ञान अवश्य होना चाहिए। 5 मई को पुनः बैठक करके आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। बैठक में सीडीओ पीसी श्रीवास्तव, एडीएम रजनीश चन्द्र, बीएसए गजराज यादव उपस्थित रहे।
                                         

अवैध निर्माण के आरोपी विधायक 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में गए जेल

पार्टी हाईकमान ने आरोपी विधायक को 6 वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित।  
लखनऊ। सपा विधायक रामपाल यादव के लखनऊ एवं सीतापुर स्थित बिल्डिंग को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन जैसे ही विधायक द्वारा अवैध रूप से बनाई गई दोनों बिल्डिंगों को अपने लावा लश्कर के साथ ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की वैसे ही विधायक समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा खड़ा क़र दिया। 
मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस प्रशासन को भीड़ को तितर - बितर करने के लिए ,लाठी चार्ज करना पड़ा। लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडेय की माने तो सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले विधायक के भतीजे जितेन्द्र और पुष्पेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। 
आज शुक्रवार को हिरासत में लिए गए विधायक रामपाल यादव को पुलिस ने लखनऊ के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में पेश किया , जहां न्यायालय ने विधायक रामपाल सहित 9 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ला भाजपा की विचारधारा से जुड़े

जौनपुर। महाराष्ट्र में पत्रकारिता के  क्षेत्र में यूपी का नाम रोशन करने वाले प्रेम शुक्ला,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्शों से प्रभावित होकर भाजपा की विचारधारा से जुड़ गए हैं। 
इसी को लेकर श्री शुक्ला शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में शनिवार की शाम  सायं 6 बजे  पत्रकारों से वार्ता करेंगे। श्री शुक्ला के साथ भाजपा के युवानेता संजय सिंह , प्रेस वार्ता में शामिल होंगे।
खबर है कि प्रेस वार्ता के उपरांत वे 1 मई को बलिया एवं बनारस में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यूपी में 15 पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। यूपी में 15 पीसीएस अफसरों के तबादले हुए है जिनमें अवनीश शर्मा सचिव मेरठ प्राधिकरण, जयशंकर मिश्रा एडीएम-ई गाजियाबाद, जितेंद्र कुमार शर्मा सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत, सुरेंद्र बहादुर यादव सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, करमेंद्र सिंह सीडीओ फिरोजाबाद, सूर्यमणि लालचंद्र विशेष सचिव संस्कृति, उदय सिंह एडीएम वित्त मैनपुरी, कुंज बिहारी अग्रवाल एडीएम वित्त हरदोई, अनूप श्रीवास्तव सीडीओ रायबरेली, राजेश कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन लखनऊ, अनिल कुमार सिंह एडीएम सिविल सप्लाई लखनऊ, सूर्य नारायण यादव एडीएम वित्त अमेठी, तिलकधारी सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, महेशचंद्र शर्मा एडीएम वित्त एटा, हवलदार यादव एडीएम वित्त चित्रकूट बनाए गए है। 

उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीडा एवं उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया। सीडीओ ने मौके पर निस्तारण भी कराया। उद्योग विभाग द्वारा पिछली बैठक में आये प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी दिया तथा बिन्दुवार एजेण्डा भी प्रस्तुत किया। सीडीओ पीसी श्रीवास्तव ने मेसर्स अर्चना इण्टरप्राइजेज, औद्योगिक स्थान जगदीशपट्टी के प्रकरण के निस्तारण न करने के लिए चेयरमैन को एलडीएम के खिलाफ पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने शासन में लम्बित प्रकरणों के लिए डीओ लेटर भेजने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर पी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, सहायक श्रमायुक्त बीएन दूबे, अग्निशमन अधिकारी के के ओझा, अनिल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार पोरवार, अधि.अभि. विद्युत एके मिश्र, बी बी सिंह, अधि.अभि. लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत, सहायक अभियन्ता राजेश वर्मा, अधि.अभि. नगर पालिका संजय शुक्ला, डबल एओ रमाशंकर निषद, बीएसए गजराज यादव आदि उपस्थित रहे।

अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर। जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के शुक्लामगंज के समीप अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ एक युवक की हालत गंभीर है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें कि दोनों युवक की अभी पहचान नहीं हो पायी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर मामले की जाँच में जुट गयी है।

अब तक की बड़ी खबरें

प्रतापगढ़। जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज बाजार में पिकअप की टक्कर से 6 साल की बच्ची की मौत हो गयी। बताया जाता है कि यह दुखद घटना उस समय घटी जब बच्ची अपने परिजनों के साथ मंदिर गयी थी। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। 

प्रतापगढ़। जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के परियांवा गाँव में में ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी जिससे 4 व्यक्ति घायल हुए हैं जबकि एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

इलाहाबाद। जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली में दबंगों ने आग लगाई जिससे 5 दुकानें जलकर खाक हो गयी ,जबकि पूरा सभी लोग बाल -बाल बच गये है।


लखनऊ। राजकीय बालगृह के सहायक अधीक्षक और जिला प्रोबेशन अधिकारी सस्पेंड। बाल एवं महिला कल्याण मंत्री ने गम्भीर अनियमितताएं मिलने पर यह कार्यवाही की।


बागपत। सिंघावली अहीर इलाके में हाईवे के पास महिला का शव मिला मिली जानकारी के अनुसार महिला के शरीर पर चाकुओं से हमले के निशान हैं। जिस वजह से शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मर कर मेडिकल परिक्षण हेतु भेज कर मामले की जांच में जुट गयी है।


कानपुर। पनकी में हाईवे पर टैंकर और कार की टक्कर में युवक की मौत हो गयी, वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मेडिकल परिक्षण हेतु भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर

थानाध्यक्ष आर डी मौर्या और पूर्व चौकी इंचार्ज पर परिजनों ने लगाया आरोप
संत कबीर नगर। थानाध्यक्ष आर डी मौर्या और पूर्व चौकी इंचार्ज पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसा लेेकर आरोपियों को बचाने में जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। 
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के सूचना के बाद भी विवाहिता की पुलिस ने कोई खोजबीन नही की। 25 दिनों से लापता मृतिका विवाहिता महिला का शव , दौलतपुर सीवान में नदी किनारे 25 दिन बाद कब्र में मिला। परिजनों के शिनाख्त के बाद एस ओ आर डी मौर्या ने डी एन ए टेस्ट नहीं करवाया। इस बात से नाराज परिजनों ने दाह संस्कार से इंकार कर दिया। बताते है कि परिजनों ने न्याय न मिलने तक शव को थाने पर रखने का निर्णय लिया है। बता दें कि धनघटा थाना क्षेत्र के बैरहा गाँव में व्याही गयी थी महिला ।

NEET की परीक्षा 2 फेज में होगा,मेडिकल प्रवेश परीक्षा हेतु पूरे देश में अब होगा एक ही टेस्ट

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने AIPMT (ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट) का नाम बदलकर NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) कर दिया है। अब देश के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS और PG काेर्सेस में एडमिशन के लिए एक ही कॉमन टेस्ट होगा। खास बात यह है कि यह टेस्ट 2 फेज में होगा। स्टूडेंट्स को इसी एजुकेशनल ईयर से यह टेस्ट देना होगा।नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) इसी साल से लागू होगा। 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1 मई को होने वाला AIPMT का एग्जाम अब NEET के नाम से लिया जाएगा। 1st फेज 1 मई को और 2nd फेज 24 जुलाई को होगा। एग्जाम का कंबाइंड रिजल्ट 17 अगस्त को जारी होगा।
1 मई को होने वाले NEET टेस्ट में लगभग 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के अपने 2013 के फैसले को रिकॉल करने के फैसले से देशभर में 600 से ज्यादा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ेंगी।प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और माइनॉरिटीज मेडिकल इंस्टीट्यूशन अलग से एंट्रेंस टेस्ट नहीं ले पाएंगे।इन इंस्टीट्यूट को स्टूडेंट्स का सिलेक्शन NEET में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट से करना होगा।

प्रदेश की बड़ी खबरें

चंदौली। जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। प्राप्त स्सोचना के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाह कुटी इलाके में एक आहाते में शव पडा था , शव पर चाकुओं के वार के निशाँन भी पाए गये। समाचार लिखने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर मेडिकल परिक्षण हेतु भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

 गोंडा।  मृतक राम कुमार यादव के परिजनों व गाँव वालो ने गोंडा अयोध्या के मध्य कटरा शिवदयालगंज के निकट राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किये । सीओ के माध्यम से डीएम को पत्र भेजकर बस्ती पुलिस पर लगाया घर से ले जाकर राम कुमार यादव को फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया गया है। मौके पर भारी फ़ोर्स व् जनता मौजूद।

 लखनऊ। हसनगंज के निरालानगर में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घंटों चले हंगामे के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लाई। पीड़ित पक्ष ने हसनगंज पुलिस पर लापरवाही कर आरोप लगाया है।

 अम्बेडकरनगर। 1.24 करोड़ का फर्जी चेक लगाकर भुगतान कराने का प्रयास किया गया। मिली सूचना के अनुसार  एसबीआई मैनेजर ने पकड़ा था फर्जीवाड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ लिया तथा उनके विरुध्द मुकदमा दर्ज करवा दिया है। 

 मथुरा। जनपद के यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्कार्पियो ने कार को टक्कर मारी। जिससे हादसे में महिला शिक्षक की मौत हो गयी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मेडिकल परिक्षण हेतु भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

29 अप्रैल तक 561409 पशुओं का हुआ टीकाकरण :

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार जिले में चल रहे पशु टीकाकरण का कार्य चल रहे है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल 2016 से 7 मई 2016 तक एफएमडी टीकाकरण रोस्टर विकास खण्ड सुईथाकला की न्याय पंचायत शाहामऊ, शाहगंज की मानीकला, बंरगी, बडउर, खुटहन में पट्टी नरेन्द्रपुर एवं निजामपुर, करंजाकला में पदुमपुर, भकुरा एवं मल्हनी, बदलापुर में भलूवाही, फत्तूपुर एवं तियरा, महराजगंज में मुहकुुंचा, भरपुर एवं सरायगौरा, बक्शा में बरपुर, मई, एवं लेदुका, सुजानगंज में सखवट, सरायकेवट, सरायभोगी, मुंगराबादशाहपुर में रामनगर, गरियॉव, मादरडीह, मछलीशहर में तिलोरा, ऊचडीह एवं रामपुर खुर्द, मड़ियाहॅू में किशुनपुर, बेलवॉ एवं कुम्भ, बरसठी में हरद्वारी, बरसठी, भन्नौर, सिकरारा में बाकी, शेरवा, खपरहा, धर्मापुर में करमही, रामनगर में गहलाई, जोगापुर एवं रसूलहा, रामपुर में पृथ्वीपुर, सुरेरी एवं ठाठर, मुफ्तीगंज में बेलाव, देवकली, जलालपुर में कुनवानी एवं महिमापुर, केराकत में हुरहुरी, थानागद्दी, बेहडा, डोभी में डोभीखास, बोडसर खुर्द, एवं विशुनपुर, लेवरूऑ तथा सिरकोनी में कल्यानपुर, बाकराबाद और सलखापुर के न्यायपंचायतों के सभी ग्राम सभाओं में किया जायेगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील किया है कि अपने पशुओं में टीका अवश्य लगवाले। टीका लगने के बाद पशुओं को धूप एवं गर्मी से एक दो दिन बचाव अवश्य करे। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल तक गोवशीय 273852 महिषवंशीय 287557 कुल 561409 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है।

घर में मोमबत्ती से लगी आग की चपेट में आने से 6 मासूम बच्चों की मौत

हादसे के वक़्त पूरा परिवार पड़ोस के एक शादी -समारोह में था शामिल 
बरेली। प्रदेश के बरेली जनपद में मोमबत्ती से लगी आग से 6 मासूमों की जलकर दर्दनाक  मौत हो गई। दुर्घटना के समय घर के सदस्य पड़ोस में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।  घर में सोये सभी 6 मासूम बच्चे मोमबत्ती से लगी आग की चपेट में आने से बुरी तरह जलकर मर गए । 
इस ह्रदय विदारक घटना  से परिवारजनों तथा पुरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। 
प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपये आर्थिक सहायता  देने का ऐलान किया है। 

10 दोष सिद्ध के खिलाफ गुण्डा एक्ट में जिला बदर - डीएम

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने गुण्डा नि0 अधि0 के अन्तर्गत 10 दोष सिद्ध पाये गये प्रतिवादियों पर कार्यवाही की है। जिसमें धनंजय उर्फ गोदई तिवारी पुत्र नारायण तिवारी निवासी जगदीशपुर, अखिल गुप्ता उर्फ अखिलेश कुमार पुत्र बजरंगी गुप्ता निवासी ग्राम रूधौली थाना सरपतहा, राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र जगरनाथ निवासी मड़वा मोहिउद्दीनपुर, थाना शाहगंज, जगदीश गुप्ता पुत्र कमता प्रसाद गुप्ता निवासी कस्बा गौराबादशाहपुर थाना गौराबादशाहपुर, संदेश सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी ग्राम सकरा थाना रामपुर, सुरेश यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी ग्राम धरमपुर, मो. हासिम उर्फ मोसिम पुत्र इलियास निवासी ग्राम मुजार थाना मछलीशहर, असलम पुत्र फकरू खां निवासी ग्राम छोटी नगौली थाना सुजानगंज, दिनेश कुमार दुबे पुत्र राजबहादुर निवासी मुसौला भीखपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, राजेश यादव पुत्र राम निरंजन यादव निवासी ग्राम चकमिर्जापुर थाना बक्शा  को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।

जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

जौनपुर।   जंक्शन पर जी आर पी पुलिस को सुचना मिली को प्लेटफार्म नम्बर पांच पर एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है | सुचना पर पहुची GRP पुलिस ने जाँच किया तो युवक के पास एक रजिस्टर मिला जिससे उसकी पहचान रामशंकर पाल निवासी भूडकी थाना ज्ञानपुर जनपद संत रविदास नगर भदोई के रूप में हुई | सुसाइड पत्र  में रामशंकर ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी बेटी वंदना और उसके दोस्तों को बताया है | युवक ने अपने सुसाइड पत्र में लिखा है की  ''बेटी .... मैं कहता था न तू धोखेबाज है तू जो कहती है करती नही और जो
करती है वो कहती नही | तू 2008 से ही मुझे मारना चाहती थी अब तो तुझे शांति मिल गई होगी | एक साजिश के तहत तूने सब काम किया है | लखनऊ  में बनाई मेरी सम्पत्ती देख कर तुम्हारे मुह में पानी आ गया और तूने इसे हथियाने के लिए ये सब चाल चली अब मैं थक गया हु तुमसे और तुम्हारे दोस्तों के शाजिस से भागते भागते इस लिए सदा के लिए सोना चाह रहा हूँ मैं और नही लड़ सकता |'' रामशंकर ने एसपी संत रविदास नगर भदोई से भी सुसाइड पत्र में पुरे मामले की जाँच करने का निवेदन किया है | GRP पुलिस ने बताया की बेटी द्वारा रेप का आरोप लगाये जाने से क्षुब्द रामशंकर  ने अपने सर में करीब से गोली मारी है फ़िलहाल अभी पिस्टल पुलिस के हाथ नही लगी है |
रमाशंकर द्वारा जौनपुर स्टेशन पर आत्महत्या किये जाने की सुचना पर पहुचे रमाशंकर के परिजनों ने भी मिडिया को बताया की वो अपने माँ बाप से अलग रहता था और कुछ दिनों पहले उसकी बेटी ने ज्ञानपुर कोतवाली में उसके खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस के डर से उसने ये कदम
उठाया |बेटी ने पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया और पिता ने आत्महत्या कर सुसाइड पत्र में बेटी और उसके दोस्तों को ही जिम्मेदार बता दिया है | फ़िलहाल परिजन और पुलिस बेटी द्वारा रेप का मामला दर्ज कराये जाने के बाद क्षुब्द होकर इस घटना को अंजाम देने की बात मान रही है क्योकि मृतक ने अपने सुसाइड पत्र में ये भी लिखा है की बेटी मुझे मेरी गलती की सजा मिल गई और तुझे भी मिलेगी | अब पुलिस के सामने ये जाँच का विषय बनता है की अगर रमाशंकर निर्दोष था तो आखिर उसने ऐसी कौन सी गलती की जिसकी सजा मिलने का जिक्र अपने सुसाइड पत्र में किया है ये सब पुलिस जाँच के बाद ही पता चल पायेगा |

सपा विधायक के बिल्डिंग को प्रशासन ने गिराया ,बिना मानचित्र स्वीकृति के चलते हुई यह कार्यवाही

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक की बिल्डिंग को विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त करने की कार्यवाही की गयी। प्रशासन के इस कार्यवाही से विधायक समर्थकों ने एलडीए सचिव और पुलिस वालों से जमकर नोंक झोंक एवं हाथापाई की। स्थिति की नजाकत को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। 
बताते तो यह भी है कि सपा विधायक के एक समर्थक ने मौके पर पिस्टल भी निकाल ली थी। स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस ने विधायक के समर्थकों को हिरासत में ले लिया। विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारीयों की माने तो बिल्डिंग का मानचित्र स्वीकृत नहीं था ऐसे में यह कार्यवाही करनी पड़ी। 
जबकि विधायक का कहना है कि उन्होंने मानचित्र स्वीकृति हेतु पत्रावली कार्यालय में जमा कर दिया था जो कार्यवाही में है। 
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन इसके पीछे यह देखने को मिल रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस कार्यवाही के पीछे उनका संकेत उन विधायकों को भी है कि जो भूमि माफियाओं को संरक्षण देकर सरकार की छवि को धूमिल कर रही है। 
इससे लगता है कि देर से ही सही सीएम अखिलेश यादव की समझ में अब आने लगा कि उनके ही पार्टी के विधायक अपने हनक के चलते सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर मालामाल हो रहे हैं। 
सीएम को चाहिए कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुध्द ऐसी ही कार्यवाही करते तो जनता में इसका अच्छा सन्देश जाता ,साथ ही इसका लाभ विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी को जाता।

मारूति और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत ,एक की हालत गम्भीर

जौनपुर। जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के मोदी सराय गांव के पास मारूति की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल  हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बसपा के किसी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे कि रास्ते में मोदी सराय के पास सामने से आ रही मारूति से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। 

विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने हेतु विकास खण्डों में कैम्प का होगा आयोजन - CDO

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने हेतु विकास खण्डों में कैम्प आयोजित किया गया है इस अवसर पर आधार कार्ड का भी कैम्प आयोजित किया जायेगा। जिसमेें विकास खण्ड डोभी में 2 मई 2016, केराकत में 3 मई, मुफ्तीगंज में 4 मई, धर्मापुर में 5 मई,  करंजाकला में 6 मई, शाहगंज में 7 मई, सुईथाकला 10 मई, जलालपुर 11 मई, सिरकोनी में 12 मई, बक्शा में 13 मई, बदलापुर में 16 मई, महराजगंज में 17 मई, सुजानगंज में 18 मई, मछलीशहर में 19 मई, मुंगराबादशाहपुर में 20 मई, मड़ियाहूॅ में 23 मई, रामनगर में 24 मई, रामपुर में 25 मई, बरसठी में 26 मई, खुटहन में 27 मई, सिरकोनी में 28 मई को आयोजित किया जायेंगा। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील किया है कि कैम्प में पहुॅचकर विकलांग प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड  बनवाये। सभी खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड के क्षेत्रीय कर्मचारियो अपने क्षेत्र में विलांगों का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैम्प में लाने का सहयोग करे । जिला विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर ने ग्राम प्रधान से अपील किया है कि अपने ग्राम वासियों को इस अवसर का लाभ उठाने में मदद करें।

पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के सेमीनार में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति होंगे शामिल

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद 30 अप्रैल को 9 बजे जौनपुर पहुॅचेंगे तथा अल्प विश्राम के बाद 11 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय पहुचेंगे तथा सेमीनार में भाग लेगे इसके उपरान्त इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार के लिए 25 इकाईयों हेतु लक्ष्य प्राप्त - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत उत्पादन इकाई एवं सेवा उद्योग के अन्तर्गत कुल 25 इकाईयों का वर्ष 2016-17 हेतु जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार/परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष तक हो। उक्त योजना के अन्तर्गत अधिकतम रू0 10 लाख तक बैकों के माध्यम से ऋण दिलाया जायेगा। सामान्य वर्ग को 4 प्रतिशत ब्याज एवं आरक्षित वर्ग जैसे- अनुसूचित जाति, जन जाति, महिला, भू0पू0 सैनिक, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं अन्य पिछडे वर्ग को बिना ब्याज के बैको के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराने हेतु आवेदन पत्र 20 मई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा किया जायेगा।

डीएम ने मॉडल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला को किया संबोधित

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी ने आज कलेक्ट्रेट के प्रेक्षागृह में मॉडल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित किया। 
बता दें कि जनपद के प्रत्येक विकास खंड में 10-10 मॉडल स्कूल विकसित हो रहे है। 
प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाये जा रहे कारगर कदम पर जनता में प्रसन्नता है। जिसके लिए जिलाधिकारी भी संवेदनशील हैं।

पिता ने ,बेटी और पिता के रिश्ते को किया कलंकित

भदोही। जनपद में बेटी और पिता के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। 21 वर्षीय बेटी ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है। बेटी का आरोप है की पिता जबरन डरा धमका कर असलहे के बल चार साल से बलात्कार कर रहा है। आरोपी पिता बड़ा ठेकेदार और प्रापर्टी डीलर है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है। 
ज्ञानपुर कोतवाली इलाके की रहने वाली युवती पहले कोटा में रहकर पढाई कर रही थी उस दौरान 2012 में पीड़ित को सूचना मिली की उसकी माँ और छोटी बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है। युवती ने बताया की 24 फरवरी 2016 को रात 11 बजे पिता घर आया और जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर एक घर में ले गया जहाँ उसके मुंह में कपड़ा भरकर हाथ पैर बांध दिए और रेप किया उसके बाद इलाहाबाद के एक होटल और लखनऊ के एक बंगले में भी रेप किया गया।
लखनऊ से किसी तरह भागकर जब पीड़ित भदोही अपने घर आई तो उसने अपने पिता के खिलाफ आवाज उठाने की इस लिए ठानी की उसकी दो और जो बहने है उनको अपने पिता से वह बचा सके क्योकि आरोपी पिता पीड़ित को हमेशा धमकी देता था की अगर मुंह खोला तो उसकी बहनो से भी वह रेप करेगा। पीड़ित की आपबीती सुनकर परिवार के लोगो के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गयी। परिवार के लोगो और पीड़ित ने ऐसे पिता को सजा दिलाने का अब ठान लिया है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की उनसे न्याय मांगा। पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस को तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दे दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष का कमान 13 लोगों को सौंपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने 13 लोगों को जिलाध्यक्ष का कमान सौंपी है जिनमें से गोरखपुर के जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ,रायबरेली से दिलीप यादव ,कानपुर ग्रामीण से रामशरण कटियार ,कन्नौज से नरेंद्र राजपूत ,शाहजहांपुर से राकेश मिश्रा ,आगरा महानगर से विजय शिवहरे ,सहारनपुर से विजेन्द्र कश्यप ,मेरठ से करुणेश नंदन ,अमेठी से उमाशंकर ,औरैया से रमेश दिवाकर ,आगरा जिला से श्याम भदौरिया ,मुरादाबाद से महेंद्र गुप्ता ,बुलंदशहर से हिमांशु मित्तल को चुना गया है।

प्रदेश की बड़ी खबरें

इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे। 
लखनऊ .प्रदेश की जालौन पुलिस ने आतंक का पर्याय बना 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया .
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक ,तमंचा ,कारतूस बरामद किया। 
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक क्षेत्र उप्र ,मप्र और हरियाणा रहा है।यह अपराधी तीन वर्ष से फरार चल रहा है। 
                                                     ...... ..... ...... 
अमेठी। गौरीगंज थाना क्षेत्र में वाराणसी-देहरादून ट्रेन की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी। 
पुलिस ने शव को कब्जे में कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है। 
                                                       ......   ... ...... 
युवक की गोली मारकर हत्या 
दिल्ली। राजधानी से जुड़े नोएडा फेस-2 में बाइक सवार बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक दिल्ली का निवासी था। हत्या के कारणों की पुलिस जाँच कर रही है। 


बेख़ौफ़ आरओ संचालकों द्वारा मानको की अनदेखी कर जनता को आपूर्ति कर रहे हैं अशुद्ध जल

नागरिकों ने डी एम से आरओ संचालको के विरूद्ध जाँच कर कार्यवाही की मांग की 

जौनुपुर। चौंकिए नहीं ?स्वस्थ्य रहने के लिए अगर आप अपने घर आरओ का पानी उपयोग कर रहे हैं तो यह कत्तई जरूरी नहीं कि वह पानी शुद्ध ही हो। कारण कि जनपद में आरओ प्लांट के नाम पर पानी के व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों में से गिने चुने लोगों के पास लाइसेंस हो। कुछ माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर मानकों की जाँच एवं लाइसेंस भी चेकिंग करने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। 
कार्यवाही शुरू होते ही पूरे जनपद के ज्यादातर आरओ संचालकों में हडकंप मच गयी और वे अपने आरओ प्लांट में ताला लगाकर भूमिगत हो गये थे। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि आरओ संचालकों द्वारा शुद्ध पानी की आपूर्ति मानकों के तहत की जाती होती तो वे प्रशासन को अपना पक्ष रखते ,लेकिन आरओ प्लांट बंद कर के भागना आरओ संचालकों द्वारा आपूर्ति होने वाली पानी की शुद्धता पर सवालिया निशान खड़ा करता है। 
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी से प्रबुद्ध जनों ने आग्रह किया है कि जनहित में आरओ प्लांट संचालकों के क्रियाकलापों की जाँच कराकर दोषी जनों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए । 
वर्तमान में जल के संकट से पूरा देश जूझ रहा है। वहीं जनपद में बेख़ौफ़ आरओ प्लांट संचालकों द्वारा भूगर्भ जल का दोहन कर रहे हैं ,वहीं सरकार को बदले में इसकी रायल्टी भी नहीं दे रहे हैं। 
आरओ संचालको द्वारा प्राकृतिक सम्पदा का दोहन करना कार्यवाही का विषय है। 


जेईई मेंस 2016 का रिजल्‍ट घोषित

लखनऊ। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई)  मेंस 2016 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। इस टेस्ट में देशभर के 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से दो लाख स्टूडेंट क्वालीफाई करेंगे। ये ही स्टूडेंट आईआईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित जेईई एडवांस का फॉर्म भर सकेंगे।  www.jeemain 2016 पर रिजल्ट उपलब्ध है। रिजल्ट आने के बाद जेईई एडवांस 2016 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 29 अप्रैल से वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। जेईई एडवांस का आयोजन 22 मई को दो शि‍फ्ट में सात आईआईटी जोन में होगा। 
आईआईटी कानपुर जोन के यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में केंद्र बनाए गए हैंसामान्य कटऑफ वर्ष 2015 में 105 मार्क्स की थी। इस बार यह 90 मार्क्स तक जा सकती है।ओबीसी की 60 मार्क्स और एससी, एसटी की कटऑफ 40 जा सकती है। इस बार जेईई मेंस क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या दो लाख होगी। इससे पहले 1.50 लाख स्टूडेंट पास हुए थे। इसका असर भी कटऑफ पर पड़ेगा।

डीएम ने कार्य न पूर्ण करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन न देने का दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जननी सुरक्षा योजना एवं डाटा आपरेटर के कार्यो की पीएचसी/सीएचसी केन्द्रवार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समीक्षा किया। जननी सुरक्षा योजना में लंबित भुगतान पर नाराजगी जताते हुए मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक लेखा प्रबन्धक की संविदा समाप्त करने का आदेश दिया तथा मानक के अनुसार कार्य न करने वाले अन्य को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। मदर एवं चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम में कार्य न होने के कारण एमसीटीएस आपरेटर मुंगराबादशाहपुर को हटाने का निर्देश दिया तथा मानक के अनुसार कार्य न करने वाले अन्य को 10 मई तक कार्य पूर्ण करने अन्यथा निकालने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल तक सभी निर्देशित कार्य न पूर्ण करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों का अप्रैल माह का वेतन न निकालने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा रविन्द्र कुमार पोरवाल ने बताया कि जननी सुरक्षा के अन्तर्गत 8684 लम्बित भुगतान के सापेक्ष 2078 लाभार्थी का भुगतान आज तक किया गया है शेष 6606 का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करा दिया जायेगा। उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया कि हर-हालत में खाता खोलवाकर भुगतान कराये। नेट न चलने का कोई बहाना नही माना जायेगा। अनुपस्थित चिकित्साधिकारी शाहगंज से स्पष्टीकरण मांगा। 
        जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक सत्यव्रत त्रिपाठी को मई माह का बीएचएनडी के कार्यक्रम के अनुसार डियूलिस्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के सिंह, सीएमएस महिला लिली श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेमी ने प्रेमिका से पिछा छुड़ाने के लिए हत्या कर फेंकी लाश

जौनपुर। जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर उसके शव को सरसों के खेत में फेक दिया था   मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ किया | कातिल प्रेमी की निशान देहि पर पुलिस ने खेत से लड़की के नरकंकाल को बरामद किया और फोरेन्सिक जांच के लिये भेज दिया।
बता दें कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी रामनेत प्रजापति ने ढाई महीना पहले दस फरवरी को कोतवाली में तहरीर दिया था कि उसकी पुत्री सुषमा नौ फरवरी से गायब है।गांव के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुषमा हाई स्कूल की छात्रा थी।नौ फरवरी को स्कूल जाने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंची।सगे संबंधी व रिस्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद सुषमा का सुराग न मिलने पर पिता ने दूसरे दिन पुलिस की मदद ली।पुलिस ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इस दौरान शाहगंज पुलिस को अपने सूत्रों के जरिये सुषमा के प्रेमी द्वारा उसकी हत्या करने की जानकारी मिली।पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी विनय कुमार बिन्द पुत्र राम स्वारथ बिन्द को उसके निवास सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की गिरफ्त में आते ही हत्यारोपित विनय कुमार ने अपनी प्रेमिका सुषमा की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुये पुलिस को पूरी कहानी बता दिया।
आरोपी विनय ने मीडिया को बताया कि उसकी सुषमा से पहचान उस समय हुई जब दो वर्ष पूर्व वह अपनी बड़ी बहन के घर लपरी गांव आयी थी।वहीं से प्रेम का सिलसिला शुरू होकर बात शादी तक पहुंच गयी थी।लेकिन सुषमा के पिता हम दोनों की शादी के लिये तैयार नहीं थे।शादी न होने से सुषमा बार बार जहर खाकर मरने की बात कर रही थी।नौ फरवरी को हम दोनों भाग लिये।दो दिन इधर उधर रहने के बाद ग्यारह फरवरी को दोनों बस से जमदहां गांव उतरे।सायं होने पर जमथहां गांव के दक्षिण आबादी से दूर एक सरसों के खेत में पहुंचे।जहां सुषमा के कहने पर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया।
आरोपी की निशानदेही पर शाहगंज पुलिस फोरेंसिक जांच टीम मनोज कुमार यादव, अजीत कुमार और दूधनाथ के  साथ जमदहां गांव घटना स्थल पर पहुंची।जहां आबादी से एक किलोमीटर दूर खेत में सुषमा का मुंड कंकाल, जगह -जगह पड़े सिर के बाल, हड्डियों के टुकड़े और कपड़े के टुकड़े मिले।कपड़े के टुकड़े से ही पिता रामनेत ने अपनी पुत्री सुषमा का कंकाल होने की पुष्टी की।

आज की बड़ी खबरें

लखनऊ। ग्राम पंचायत भवन में देसी बम से हुआ हमला। पंचायत भवन में आज  होनी थी आमसभा की बैठक। 
सरोजिनी नगर बब्लॉक के बंथरा के भटगांव इलाके का मामला है। 
बता दें कि बदमाशों ने दहशत फ़ैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। इस हादसे में पंचायत भवन  कमरा भी ढहा है। 

मिर्जापुर। जनपद के कछवां इलाके के बजरडीहा गांव में दो युवको की नहाते समय गंगा में डूबने से मौत हो गयी। 

गोंडा। ट्रैक्टर ने सिपाही की बाइक को मारी टक्कर ,जिससे सिपाही की दर्दनाक मौत हो गयी। 
बता दें कि सिपाही गोंडा में तैनात था। 20 मई को हुई थी शादी ,तथा सिपाही भनोहि का निवासी था। 

शामली। पुलिस कस्टडी से शातिर कैदी फरार हो गया। पेशी पर आया था कैदी ,मौका पते ही टॉयलेट के बहाने से फरार हो गया। 

कानपुर। कानपुर में एक बैट्री की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई ,जिससे बहुत बड़ा नुकशान होना बताया जा रहा है। मौके पर 4 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची ,जिससे आग पर काबू पाया गया। 

कन्नौज। पिता ने बेटी की लाश के पास बैठकर  दिया धरना। 19 अप्रैल को हुयी थी बेटी की शादी ,17 वीं मंजिल से गिरने से हुयी थी मौत। पिता की मांग है कि उसकी बेटी के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए। 

देवरिया। जिला जेल में बवाल के खिलाफ कार्रवाई  की गई। 17 कैदियों के नाम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही 300 अज्ञात कैदियों पर भी केस दर्ज किया गया है। 

वाराणसी। पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रेन में यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। उनसे लूट -पाट किया करते थे। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। 

मथुरा। आइसक्रीम को लेकर एक बारात में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हुई लाठी ,डंडे से मारपीट जिसमे दोनों पक्षों में से कई लोग घायल हो गए हैं। शादी भी टाल दी गई है ,मैरिज हॉल में लटका ताला। 

आगरा। आगरा में गोल्ड लोन के नाम पर धोखा-धड़ी का मामला सामने आया है। सोने की जगह पाया गया पीतल। यह घटना थाना हरिपरवर का है ,शहर के दो स्वर्णकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 30 लाख के धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। 

LPG गैस सिलेंडर फटने से 7 लोगो की दर्दनाक मौत

सीएम ने मृतक के परिजनों को दो -दो लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की कि घोषणा 
लखनऊ। प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रतीपुर गांव में सिलेंडर फटने से 7 लोगो की मौत होने की खबर है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने इस हादसे में बुरी तरह से झुलसे 12 लोगों को उपचार हेतु चिकित्सालय  ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 10 लोगो की हालत नाजुक देख उन्हें बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।
बता दें कि तीन दिन बाद घर में शादी थी ,कुछ ही पल में ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया। पूरा मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के रतीपुर का है। 

कार की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत

जौनपुर। जनपद  के केराकत थाना क्षेत्र के चौरा डगरा रेलवे क्रासिंग के समीप कार की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में चक्का जाम कर आवागमन बाधित कर दिया ।
बताते हैं कि केराकत -गाजीपुर मार्ग पर बुधवार को तड़के बैगनार कार जीजे-05 जेएच 09667 जा रही थी कि उसके ड्राइवर को झपकी लग गयी और कार हरिजन बस्ती में नीचे ढलान पर चली गयी। इसी दौरान 17 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र महेन्द्र जा रहा था कि कार ने उसे अपने चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीँ जुबेश कुमार (20 वर्षीय ) पुत्र बेचू निवासी रामचौरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

बारात में पहुंचे पिता -पुत्र की बोलेरो ने ली जान

भदोही। जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र  के तिलगा गाँव में बोलेरोकी चपेट में आने से पिता -पुत्र की  मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पंडाल में सो रहा अन्य युवक बाल -बाल बच गया। चालक पास के ही खेत में बोलेरो खड़ी कर मौके वारदात से फरार हो गया।
बता दें कि जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली के डुहियां गाँव के बच्चन दूबे के बेटे कि शादी थी ,बारात गोपीगंज थाना क्षेत्र के तिलगा गाँव के हरिशंकर पाण्डेय के यहाँ आई हुई थी। द्वारचार का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी खाकर पास में लगे पंडाल में सोने चले गये।
बताते हैं कि बैंड पार्टी की तरफ से आये हुए गोपीगंज के बलापुर गाँव का निवासी कैलाश गौतम (45 )अपने पुत्र छांगुर (10)वर्षीय के साथ पंडाल में सोने चला गया। तभी बारात में शामिल बोलेरो (UP65 F7909 )का चालक रात में ही जल्दी घर जाने की चाह में गाड़ी बैक करने लगा जिससे उसने बोलेरो सो रहे पिता -पुत्र के ऊपर चढ़ा दिया। बुरी तरह कुचल जाने के बाद दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
इस दुखद वारदात से पूरी बारात में हडकंप मच गया। चालक खेत में बोलेरो खड़ी कर फरार हो गया।
फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही दुल्हे के पिता को भी हिरासत में ले लिया है।  

उत्तराखंड में जारी रहेगा राष्ट्रपति शासन

उत्तराखंड में जारी रहेगा राष्ट्रपति शासन 
नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक बरक़रार 
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में 3 मई को होगी अगली सुनवाई। 29 अप्रैल को नहीं होगा शक्ति परीक्षण 

दो परिवारों के बीच खूनी खेल, 2 सगे भाइयों की मौत, 3 घायल

गुरुग्राम। बसई गांव के पास विकासनगर कॉलोनी में शुक्रवार रात एक परिवार ने दूसरे परिवार के घर में घुसकर दो सगे भाइयों की लोहे की रॉड और डंडो से पीटकर हत्या कर दी।  दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े में एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
  बता दें कि पूरा विवाद घर की छत की शटरिंग को लेकर शुरू हुआ था. यूपी अलीगढ़ के रहने वाले 2 परिवार पिछले काफी समय से अपना मकान बनाकर यहां रह रहते थे।  दोनों परिवारों में आए दिन छोटे मोटे झगड़े होते रहते थे।  शुक्रवार की रात करीब 9 बजे छत की शटरिंग को लेकर झगड़ा हो गया।  विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. हमले में एक ही परिवार के दो सगे भाईयों की मौत हो गई।  
  पुलिस मामले की जांच कर रही है।  एसिपी सिटी किशोरी लाल मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद भी सिविल अस्पताल में मौजूद थे।  पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।  घायल राजकुमार का आरोप है कि दूसरे परिवार ने उनके घर में घुसकर लाठी, डंडों व रॉड से पीटा. इस दौरान 2 सगे भाई धर्मेंद्र और विजय की पिटाई से मौत हो गई और 3 घायल हो गए। 

मुगराबादशाहपुर पुलिस ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र में हुयी मूर्ति चोरी के आरोपी को धर दबोचा

जौनपुर। थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर  तहसीलदार सिंह ने अपने  हमराही जवानों के साथ दौरान गस्त पर थे कि पुरवुपुर- छनौता मार्ग पर पुलिया पर पहुँचे जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा और पुलिस को देख भागने लगा जिसे घेरेबंदीकर पकड़ लिया गया ,युवक की जब तलाशी ली गई तो उसकी कमर में एक अवैध तमंचा व कारतूस मिला।
 थाने लाकर जब युवक से कड़ाई से पुछ-ताछ की गयी तो उसने अपना नाम मेजर पटेल पुत्र स्व0 रमाशंकर पटेल नि0 ग्राम गुलरा थाना मुगराबादशाहपुर बताया और अभियुक्त ने लाईन बाजार क्षेत्र में हुयी मूर्ति चोरी में शामिल होना स्वीकार किया।
इसी  मामले में अभियुक्त के विरूद्ध  थाना लाईन बाजार में  मुकदमा नं 2/16 धारा 457,380,411 IPC  के तहत पंजीकृत है और उसकी तलाश पुलिस को थी। मूर्ति चोरी की घटना के बाद यह फरार चल रहा था । अभियुक्त के खिलाफ थाना मुगराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 476/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाबालिग बच्चों की ड्राइविंग पर बनेगा कानून गडकरी ने बनाई कमिटी

नई दिल्ली।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने राजस्थान के परिवहन मंत्री युनूस खान के साथ मिलकर नाबालिग बच्चों की ड्राइविंग में माता पिता को जिम्मेदार ठहराने से जुड़े मामले पर एक कमिटी बनाई है।  
युनुस खान के अलावा सभी राज्यों के परिवहन मंत्री इस कमिटी का हिस्सासभी मंत्रियों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर नाबालिग की ड्राइविंग से जुड़ले पर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। इन सभी रिपोर्टस पर विचार विमर्श करने के बाद एक बिल बनाया जाएगा। बिल में वह सारे प्रावाधान व नियम होंगे जिनके ऊपर अभी विवाद चल रहा है।  अगर कोई नाबालिग ड्राइविंग करते वक्त किसी का एक्सीडेंट कर देता है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता जिम्मेदार होंगे या नहीं इसकी जानकारी होगी। 


पूर्व सांसद तूफानी सरोज के यहां मांगलिक कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे सीएम

वाराणसी। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव आज मछलीशहर के पूर्व सांसद तूफानी सरोज के पैतृक गांव कठेरवा में शादी समारोह में शामिल हुए।
पूर्व निर्धारित समय से एक घंटे विलम्ब से पहुंचे सीएम कवतपुर एयरपोर्ट से वाई रोड काफिले के साथ ,पूर्व सांसद के यहां पहुंचे।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम का स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों के आलावा पार्टी पदाधिकारियों ने किया। 

नकल विहीन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट तैनात -डीएम

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट  भानुचन्द्र गोस्वामी राजकीय पॉलिटेकनिक जौनपुर द्वारा पांच परीक्षा केन्द्र की सूची प्रस्तुत करते हुए वार्षिक परीक्षा 2016 दिनांक 16 अप्रैल से 27 अप्रैल 2016 तक एवं पुनः 5 मई से 17 जून 2016 तक सम्पन्न होगी नकल विहीन एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उन्होंने सभी तैनात मजिस्ट्रेटों  को निर्देशित किया है कि नकल विहीन शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराये। परीक्षा केन्द्रों पर अलग से पुलिस बल तैनात रहेगा। 

खुले में शौचमुक्त करने के लिए प्रतिभागियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण: पीडी

जौनपुर- आज करंजाकला सभागार में क्मयूनिटी लेड टोटल सेनिटेशन (सीएलटीएस) का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण में युवक मंगलदल 42 पुरूष तथा 38 महिला एवं 16 स्वच्छता प्रेरकों को खुले में शौचमुक्त ओपन डिफिकेशन फ्री (ओडीएफ) करने हेत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी एवं लगन से प्रशिक्षण को विधिवत ढंग से सीखने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जौनपुर ऐतिहासिक जिला है यहॉ के लोग ज्यादातर शिक्षित भी है। हम आप सबको ग्रामीण जनता को प्रेरित करते हुए बताना है कि खुले में शौच न जाय हर घर में शौचालय बनवाकर उपयोग भी करे। उन्होंने यह भी कहा कि खुले में शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों होने का खतरा हमेशा  बना रहता है। हम सब को इस कार्य के लिए दिल से जुड़कर हर गांव हर व्यक्ति को स्वच्छ भारत मिशन अभियान से जोडना है। उन्होंने ने बताया कि यह प्रशिक्षण 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त किये लोगों द्वारा 27 अप्रैल को ग्राम गजना, मोहद्दीनपुर तथा प्रेमापुर में सायं 4 बजे से टिंगरिंग के लिए गांव में भेजा जायेंगा।  प्रशिक्षण को ट्रेनिंग हेड सरोज, प्रशिक्षक नवल शर्मा, प्रभात, राकेश अग्रवाल द्वारा विस्तृत रूप से दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम की देखरेख जिला पंचायत राज अधिकारी चूरनराम जायसवाल, राहुल, अनुप, जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक के नेत्तृव में किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएसटीओ रामनारायण यादव, जावेद, अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

सुरेरी में मिला लावारिस बालक राहुल यादव

जौनपुर - सुरेरी थाना क्षेत्र में राहुल यादव नामक (लगभग 16 वर्ष) बालक लावारिस स्थिति में मिला है जो सम्भवतः भदोही जनपद का है लेकिन अपना स्पष्ट पता नहीं बता पा रहा है। बालक अपनी बहन का नाम पूजा बता रहा है। यह बालक (6-7) वर्ष की उम्र से ही परिवार से बिछुड कर भटक गया था । उक्त बालक के सम्बन्ध में परिवार की पहचान होने की स्थिति में अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति से सम्पर्क कर सकते है।  उक्त जानकारी संजय उपाध्याय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने दिया है। 

अब तक की बड़ी खबरें

गोंडा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का बड़ा व ऐतिहासिक फैसला,श्रमिक दिवस एक मई को जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों  में नोडल आधिकारियो के देख-रेख में शुरू होगा गाँवों में एक साथ नाली खडंजा सड़क सहित अन्य विकास कार्य।ग्राम पंचायतों  से एकत्रित किये जा रहे कार्यो के प्रस्ताव। 25 से 30 करोड़ के बजट खर्च होने का अनुमान। जिले के सभी नरेगा जॉब कार्ड धारकों को मजदूर दिवस के अवसर पर मिलेगा रोजगार.

-सोनभद्र -
वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर राबर्ट्सगंज  ओवर ब्रिज पर अपाचे मोटरसाईकिल सवार तीन युवक व एक युवती अज्ञात वाहन से भिड़े तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल । मोटरसाइकिल में आग लगने से तीनो जलकर मरे ।
युवक ने मोटर साईकिल सहित नदी में लगाई छलांग

आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र के चम्बल घाट नदी में सोमवार सुबह एक युवक ने मोटर साईकिल सहित चम्बल पेन्टून पुल से नदी में छलांग लगा दी। जिसे देख वहॉ मौजूद गोताखोरों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अम्बाह निवासी हेमन्त पुत्र पप्पू की ससुराल कस्बा पिनाहट के मौहल्ला रघुनाथपुरा में हैँ । कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके पिनाहट आई थी। सोमवार को वह अपनी पत्नी को लेने यहॉ आया हुआ था। ससुरालवालों  ने युवक से अपनी बेटी को कुछ दिन बाद ले जाने के लिए कहा तो साथ ले जाने की जिद को लेकर पत्नी से कहा सुनी के साथ युवक का विवाद हो गया। जिस पर वह नाराज होकर मोटर साईकिल से पिनाहट के चम्बल घाट पहुुचा जहॉ युवक ने पेन्टून पुल से आत्म हत्या करने के लिए मोटर साईकिल सहित चम्बल नदी में छलांग लगा दी। इसे देखकर वहॉ लोगों ने गोताखोरों को बताया। तो मौजूद गोताखोरों ने नदी में कूदकर समय रहते युवक को पानी से निकालकर उसकी जान बचा ली। मगर काकी प्रयास के बाद उसकी मोटर साईकिल को नही निकाला जा सका। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को थाने ले आयी। और युवक के परिजनों को सूचना देकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिटटी की ढाय गिरी दो सगे भाई दबे
आगरा-पिनाहट । थाना मंसुखपुरा क्षेत्र में मिटटी खोदने गये दो सगे भाइयों के उपर मिटटी की ढाय गिर गयी। जिसमें वह दब गये। वहॉ से गुजर रहे ग्रामीणों ने बमुश्किल मिटटी को हटाकर उन्है बाहर निकाला। जहॉ उन्है गम्भीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव मंसुखपुरा निवासी सोनू पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष , करुआ पुत्र जगदीश उम्र 30 वर्ष दोनो सगें भाई सोमवार को सुबह घर के लीपने के लिए बीहड के मिटटी खदान से मिटटी लेने गये थे। तभी मिटटी खोदते वक्त मिटटी की ढाय उपर से गिर पडी जिसमें दोनों सगे भाई दब गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर वहॉ से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने देखा तो दो युवक मिटटी की ढाय गिरने के नीचे दबे हुए थे। उन्हौने अन्य एकत्रित ग्रामीणों की मदद से मिटटी हटाकर दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला। दोनों युवकों की सॉसे चलते हुए देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुचे परिजनों ने दोनों को गम्भीर हालत में आगरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहॉ दोनों युवकों की हालत गम्भीर बनी हुई है।

ग्रामोदय से भारत उदय के तहत हुई बैठक
आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के गॉव विप्रावली और गजौरा में सोमवार को ग्रामोदय से भारत उदय के तहत एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। जिसमें केन्द्र सरकार के तहत ग्राम पंचायतों में घर घर शौचालय ,विद्युत व्यवस्था, खरंजे , पक्की सडके , स्ट्रीट लाइटे , पेयजल समस्या आदि विकास कार्यो को लेकर सम्पूर्ण चर्चा की गयी। और केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को समझाया गया।जिस पर ग्रामीणों ने केन्द्र सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की। इस दौरान पंचायत सेकेटरी चेतन शर्मा, ग्राम प्रधान गुडडी देवी, ग्राम प्रधान गजौरा संतोश कुमार, धर्म्रन्द्र कुमार, देवी सिंह, रघुनाथ वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


राज्य पोषण मिशन के तहत प्रधानों का प्रशिक्षण सम्पन्न
आगरा-पिनाहट ।  राज्य पोषण मिशन एक कार्यक्रम बी आर सी कार्यालय पिनाहट पर आयोजित किया गया।जिसमें आंगनवाड़ी विभाग व् सी एच सी के डॉक्टरों के द्वारा ग्राम प्रधानों का राज्य पोषण मिशन के तहत अभिमुखीकरण किया गया।उन्हें बालविकास व् स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी वक्ताओं ने कुपोषण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों केप्रभावी ढंग से लागु करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रतिनिधि अपर्णा पालीवाल ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का संचालन ABRC नारायण हरी यादव ने किया।इस कार्यक्रम पर उनकी लिखी कविता की सब लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर सीडीपीओ अपाला सिंह, सीडीपीओ अमिता गुप्ता, डॉ कपिल यादव, डॉ शालिनी, डॉ संजीव, आलोक मिश्रा, सुनील मिश्रा अस्वनी वर्मा, मूलचंद,अभिषेक, पुन्नीलाल, आदि प्रधान उपस्थित रहे।

दबंग ने की महिला से छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज।
आगरा-बाह।थाना बाह क्षेत्र के गांव इंद्राइनी निवासी (धन्नू की पत्नी सोमवती दोनों काल्पनिक नाम ) घर में रविवार को आंगन में सो रही थी।आरोप है कि तभी देर रात गांव का ही दबंग व्यक्ति जयसिंह घर की दीवार  फादकर घुस आया और उसने घर में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।चीख पुकार सुनकर परिजन जाग गए तब तक आरोपी दीवार कूदकर भाग गया।वही महिला और उसके पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दबिश दे रही है।आरोपी फरार हैं।

पांच लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
आगरा-बाह।थाना क्षेत्र में रविवार रात को पुलिस गस्त कर रही थी।तभी पार्वतीपुरा के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा हुआ था जिसे पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा   शक होने पर उसे दबोच लिया तलाशी में युवक से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक पुत्र तेजपाल निवासी पार्वतीपुरा बताया पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।


सीतापुर-तिलक समारोह में डांस के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग ,फायरिंग में एक युवक की मौत,दो लोग हुए जख्मी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती लखनऊ में तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और उसके दो साथियों ने लाइसेंसी बन्दूकों से की फायरिंग संदना थाना क्षेत्र का मामला,

जौनपुर की बालिका नाजनीन हरियाणा में लावारिस स्थिति में मिली

जौनपुर - जौनपुर के खेतापुर की एक बालिका नाजनीन मुस्कान (6वर्ष) पुत्री मो0 इश्तेखार मॉ का नाम-हसना खातून जो हरियाणा राज्य के सोनीपत बालीग्राम राई में लावारिस अवस्था में मिली है। जिसकी सूचना वहॉ की सी0डब्लू0सी0 द्वारा दिया गया।
समिति के अध्यक्ष ने जनसामान्य से अपील किया  हैं कि उक्त बालिका के परिवार की पहचान होने पर बाल कल्याण समिति से  सम्पर्क करें।  उक्त जानकारी संजय उपाध्याय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने दिया है।