शिक्षण क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कीर्तिमान स्थापित कर चुका उमानाथ विद्यालय
जौनपुर। जनपद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल ,मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल एवं राधिका बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने से अभिभावकों ने छात्रों के साथ -साथ शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है । उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में 10 सीजीपीए पाने वाले छात्रों में शिवानी सिंह ,कौस्तुभ सिंह ,अमन यादव
अंशिका चतुर्वेदी ,मंतशानूर ,आकाश कुमार गौतम ,स्मृति मिश्रा सहस सिंह प्रियम्बदा यादव ,सिध्दार्थ उपाध्याय ,अंशुमान सिंह ,किशन कुमार ,नितिन जायसवाल शामिल हैं। इस सत्र की परीक्षाओं में सम्मिलित कुल 150 छात्रों एवं छात्राओं में सभी सफल रहे।
विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी छात्रों एवं छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके द्वारा भावी राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं मंगल कामना की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश चन्द्र मिश्र ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य रूद्र प्रताप सिंह ,सौरभ सिन्हा ,अजय पाठक ,कृष्णा यादव ,सूर्यकांत तिवारी ,इन शैलेन्द्र अस्थाना राम प्रवेश पाठक ,अनिल कुमार निगम ,आदि अध्यापकों ने छात्र - छात्राओं को शुभ कामनाएं दी हैं।
इसी तरह राधिका बाल विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंड्री स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उक्त विद्यालय में सीजीपीए में जो छात्र छात्राएं हैं उसमे आकांक्षा सिंह ,हिमांशु सिसोदिया ,विशाखा प्रजापति ,पवन त्रिपाठी ,राम प्रकाश तिवारी ,सचिन यादव ,श्रेयांश तिवारी ,ऋषभ दूबे शामिल हैं।
इसी तरह डालिम्स सन बीम स्कूल जौनपुर सीबीएसई बोर्ड कक्षा दस का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय की छात्रा सलोनी गुप्ता का सीजीपीए 10 लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने विद्यालय के सम्मिलित समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी है। विद्यालय के अध्यक्ष डा० अब्दुल कादिर खान ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी क्रम में मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री विद्यालय सिद्दीकपुर के हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सेंट जेवियर्स कालेज शाहगंज में हाईस्कूल की छात्रा यशी वर्मा पुत्री प्रदीप वर्मा निवासी समोधपुर सुइथाकला 97 % अंक प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय शिवपुर
मडियांहू का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार सक्सेना ने बताया कि मेरे विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा 85 विद्यार्थियों ने दिया था जिसमें सभी उत्तीर्ण
हुए। जिसमें 10 विद्यार्थी टापर हैं और उन्हें 10 सीजीपीए मिला है।