health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

एटीएस की टीम ने छापे मारी कर जाली नोट के दो व्यापारी को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद में लखनऊ से आई एटीएस की टीम ने छापे मारी कर जाली नोट का व्यापार करने वाले एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो इनके पास से एटीएस को लगभग चार लाख के जाली नोट बरामद हुए है जिनमे सभी एक एक हजार के नोट शामिल है। 
एटीएस वालो ने नगर के लाईन बाजार थाना इलाके के मियापुर और जफराबाद थाना इलाके में छापे मारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एटीएस और पुलिस की टीम इस पूरे रैकेट के जाँच में जुटी है इतनी बड़ी तादात में जाली नोट कहा से आये और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसकी जाँच चल रही है। इस मामले को मीडिया से अभी दूर रखा गया है पुलिस अधीक्षक सुबह पूरे मामले की प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देगे।

अवैध ढंग से चलाए जा रहे प्राइवेट नर्सिंग पर हुआ मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर मे अवैध ढंग से चलाऐ जा रहे प्राइवेट नर्सिंग होम पर एक सप्ताह पहले सीएमओ जौनपुर और बदलापुर एसडीएम ममता मालवीय ने छापा मारा। जिसमें किरन पाली क्लीनिक बदलापुर का आपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउन, मेडिकल स्टोर खामिया मिलने पर सीज किया था।
जिसमें कार्यवाही को करते हुऐ मंगलवार को प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालिका किरन व पति सुनील के खिलाफ धोखाधडी व काऊन्सिल ऐक्ट के तहद बदलापुर सामुदायिक स्वाथ केन्द्र के अधीक्षक एस सी वर्मा के आदेश पर थाना बदलापुर में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सीडा एवं उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा अपने समस्याओं को जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मौके पर भी निस्तारण भी कराया। उद्योग विभाग द्वारा पिछली बैठक में आये प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी दिया तथा बिन्दुवार एजेण्डा भी प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने मेसर्स अर्चना इण्टरप्राइजेज, औद्योगिक आस्थान जगदीशपट्टी के प्रकरण के निस्तारण के लिए शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीडा में सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं इसीप्रकार सभी पेट्रोलपम्प/व्यवसायिक प्रतिस्ठानों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। लालता प्रसाद के प्रकरण को बैंक आफ इंडिया से वार्ता कर निस्तारण कराने का निर्देश एचपी सिंह को दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर पी सिंह यादव, सहायक श्रमायुक्त बीएन दूबे, जिला अग्निशमन अधिकारी के के ओझा, अनिल सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्र भान सिंह इन्दु, सीडा अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अधि.अभि. विद्युत एके मिश्र, बी बी सिंह, अधि.अभि. लोनिवि कृष्ण गोपाल सारस्वत, अधि.अभि. नगर पालिका संजय शुक्ला, अरविन्द सिंह, डा. ज्ञानप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

सात दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण के समापन में हार्टफुलनेस तनावमुक्ति एवं ध्यान विषयक गोष्ठी का आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पू.वि.वि. के संकाय भवन स्थित संगोष्ठी कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र में हार्टफुलनेसः तनावमुक्ति एवं ध्यान विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त माननीय न्यायमूर्ति आर.आर.के. त्रिवेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग की संकल्पना को बनाए रखने की जरूरत है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न व पुलकित अवस्था को महसूस कर उसे अपने हृदय में अनुभव करना चाहिए। जब हम अपनी अन्तःप्रेरणा से कुछ करते हैं तो हम अपने जीवन को सार्थक करते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा भाव से बड़ा कोई कार्य नहीं है।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि जीवन को अपने घर परिवार के साथ जीते हुए यह जरूरी है कि आप समाज के अन्य लोगों के लिए भी उनके साथ जीना सीखिए। यदि सफर में आप रेलगाड़ी से उतरते हैं तो राहगीरों से भी बातचीत करना सीखिए। किसी की भी परेशानियों को नजरअन्दाज न करें बल्कि उसमें समाहित हों। सदैव कल्याण की भावना रखें। संवेदनशीलता से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्य परिषद के सदस्य एवं चौधरी चरण सिंह वि.वि. मेरठ के प्रोफेसर वीके मेहरोत्रा ने कहा कि सेवा कार्य में अर्पित होते समय तन, मन एवं धन समस्त न्यौछावर होते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से व्यक्ति ऊंचाई हासिल करता है।
इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को कर्नल सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं सुयश मिश्र द्वारा तनाव मुक्ति हेतु ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. हसीन खान ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम.के. सिंह, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डा. मानस पाण्डेय, डा. मनोज मिश्र, डा. वेदप्रकाश चौबे, डा. अवधेश कुमार, डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. आरके गुप्ता, डा. केएस तोमर, डा. मधुलिका सिंह, डा. शमीम, डा. हुमा परवेज, डा. पूनम सिन्हा, रजनीश सिंह, अरूण सिंह सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।

तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज / सचिव राजीव कुमार पालीवाल ने बताया कि आज जनपद न्यायाधीश नन्दलाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एवं स्वयं सेवी संस्था चन्द्रा शिक्षा संस्थान के सहयोग से एक संगोष्ठी का आयोजन तम्बाकू निषेध दिवस पर सिटी मान्टेसरी स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव/सिविल जज सीनियर डिवीजन ने कहा कि तम्बाकू व उससे निर्मित पदार्थ हर प्रकार से मानवता के लिए घातक एवं हानिप्रद है विश्व में लाखों लोग काल के गर्भ में चले जाते है। तम्बाकू, गुटखा, दोहरा, पान, मसाला, बीडी, सुर्ती हर प्रकार से जहर है। उन्होंने अनुसूचित जन जाति की कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। 
सेवानिवृत जनपद न्यायाधीश एस पी लाल एवं संधिकर्ता सदस्य डा दिलीप कुमार सिंह द्वारा सम्बोधन में कहा कि जौनपुर में हजारों लोग तम्बाकू, गटखा, दोहरा, पान मसाला, बीडी, सुर्ती आदि पदार्थों का सेवन करने से मृत्यु तक हो जाती है। इस क्रम में अधिवक्ता अरूण प्रजापति, संजय कुमार उपाध्याय प्रेम प्रकाश मिश्रा ने भी तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित पदार्थों के सेवन से हजारों भयानक बीमारियों की चर्चा की। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रेम प्रकाश मिश्रा, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, शत्रुधन मौर्या, रामजी मार्या, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, अवधेश कुमार ने तम्बाकू ने निषेध पर चर्चा किया। सुनील कुमार मार्य  पीएलबी तथा परिवार परामर्श केन्द्र की परामर्शदाता ममता व प्रीति तिवारी, सनोज कुमार, स्वाधार, अर्चना व परामर्शदाता पूनम जिला उपभोक्ता सूचना केन्द्र के अतुल कुमार संस्था के विवेक कुमार अधिवक्ता समशुद्दीन आदि लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. दिलीप कुमार सिंह एवं चन्द्रा शिक्षा संस्थान के सचिव विजय शंकर श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। 

प्रदेश की संक्षिप्त खबरें

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किताब का किया विमोचन,यूपीपीसीएल एमडी एपी मिश्रा की किताब का विमोचन,'यह सब मैं निज नयनन्हि देखी' किताब का विमोचन किया। इस अवसर पर शायर मुनव्वर राना, उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।  

मिर्जापुर। जनपद में सेल्फी लेने के दौरान 2 छात्रों के नदी में डूब गये। गोताखोरों ने नदी से दोनों छात्रों के शव किए बरामद। बीएचयू में एमबीए फाइनल ईयर के थे दोनों छात्र, पीड़ित परिजन और बीएचयू के प्रोफेसर सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे। 

लखनऊ। राज्यपाल कश्यप,संजय लाठर ने शपथ ली,नामित एमएलसी अरविन्द सिंह नहीं पहुंच सके,सभापति रमेश यादव ने 2 MLC को दिलाई शपथ। 

इलाहाबाद। जनपद में फिर लगा विवादित पोस्टर। BJP अध्यक्ष अमित शाह के आने के पोस्टर में सपा,कांग्रेस और बसपा नेताओं का फोटो,पोस्टर में सपा नेता अतीक अहमद का फोटो,कांग्रेस नेता नंदगोपाल,बसपा नेता हर्ष बाजपेई का फोटो लगा है। 

हापुड़। जनपद के हापुड़ कोतवाली के मोहल्ला चंद्रलोक में एचटी लाइन की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गयी। मिली सूचना के अनुसार निर्माणाधीन मकान को देखने गया था सिपाही, मकान की छत के ऊपर से निकली है एचटी लाइन। 

आज़मगढ़। जनपद के सरायमीर क्षेत्र के चक हवेली गांव में  7 वर्षीय बच्चे की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खंडहर में बच्चे का हाथ-पैर बंधा शव मिला। 

बस्ती। जनपद के जेल में पिटाई से युवक की मौत का मामला ,ADJ कोर्ट ने 20-20 हजार का जुर्माना लगाया साथ ही दरोगा और 2 सिपाहियों को उम्रकैद की सजा भी सुनाई है। दुगौलिया थाने में 2011 में हुई थी घटना। 

इलाहाबाद। हाईकोर्ट की इलाहाबाद,लखनऊ बेंच में अंतिम कार्य दिवस। कल से हाईकोर्ट में हो जायेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश। दीवानी अदालतों में भी कल से शुरु होगा अवकाश,हाइकोर्ट की दोनों बेंच में 4 जुलाई से शुरु होगा कामकाज,दीवानी अदालतों में 1 जुलाई से शुरु होगी सुनवाई,अवकाश के दौरान सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच बैठेगी। 

कानपुर। जनपद के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में मधु मसाला फैक्ट्री में लिफ्ट टूटने से मरे मजदूर का मामला, मधु मसाला के मालिकों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। 3 दिन पहले लिफ्ट की रस्सी टूटने पर हुई थी मजदूर की मौत,आखिर मजदूर के मौत की वजह बने दोषियों पर कार्रवाई कब ?

लखनऊ। ट्रामा सेंटर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी,KGMU के वीसी ने ट्रामा सेंटर की संभाली कमान,जूनियर डॉक्टरों को समझाने में जुटे हैं वीसी। 

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग में लगेगा टैक्स

लखनऊ। यूपी कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गयी है ,हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट का प्रस्ताव पास हुआ ,गोरखपुर-खुटहन रोड फोरलेन के प्रस्ताव तथा समाजवादी युवा रोजगार योजना लागू करने को मंजूरी,समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी,सपा किसान बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी,राजस्व संहिता 2016 पर कार्रवाई का प्रस्ताव को मंजूरी,हर जिले में एडीपीआरओ के पद को मंजूरी,सैफई में बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग को मंजूरी,एसिड अटैक पीड़ितों की सहायता राशि बढ़ाई गई,डायल 100 के लिए एजेंसी चयन का प्रस्ताव मंजूर,जनेश्वर पार्क में लैंड स्केप लाइटिंग के प्रस्ताव को मंजूरी,14वें वित्त आयोग की संस्तुतियां लागू करने को मंजूरी,कानपुर फूलबाग में सबस्टेशन के लिए जमीन को मंजूरी,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भवन निर्माण का प्रस्ताव मंजूर,हमीरपुर में जैविक खेती के विकास का प्रस्ताव मंजूर,वाराणसी विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार होगा,सोलर पैनल से 6000 ट्यूबवेल चलेंगे,वाराणसी में मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जाएगा,वाराणसी में प्रथम चरण में 29 किमी मेट्रो का काम,हमीरपुर में हार्टीकल्चर और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा,हमीरपुर के बाद यूपी के बाजार को प्रोत्साहित करेंगे तथा ऑनलाइन शॉपिंग में टैक्स भी देना पड़ेगा।

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग में लगेगा टैक्स

लखनऊ। यूपी कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गयी है ,हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट का प्रस्ताव पास हुआ ,गोरखपुर-खुटहन रोड फोरलेन के प्रस्ताव तथा समाजवादी युवा रोजगार योजना लागू करने को मंजूरी,समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी,सपा किसान बीमा योजना लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी,राजस्व संहिता 2016 पर कार्रवाई का प्रस्ताव को मंजूरी,हर जिले में एडीपीआरओ के पद को मंजूरी,सैफई में बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग को मंजूरी,एसिड अटैक पीड़ितों की सहायता राशि बढ़ाई गई,डायल 100 के लिए एजेंसी चयन का प्रस्ताव मंजूर,जनेश्वर पार्क में लैंड स्केप लाइटिंग के प्रस्ताव को मंजूरी,14वें वित्त आयोग की संस्तुतियां लागू करने को मंजूरी,कानपुर फूलबाग में सबस्टेशन के लिए जमीन को मंजूरी,सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में भवन निर्माण का प्रस्ताव मंजूर,हमीरपुर में जैविक खेती के विकास का प्रस्ताव मंजूर,वाराणसी विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार होगा,सोलर पैनल से 6000 ट्यूबवेल चलेंगे,वाराणसी में मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जाएगा,वाराणसी में प्रथम चरण में 29 किमी मेट्रो का काम,हमीरपुर में हार्टीकल्चर और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा,हमीरपुर के बाद यूपी के बाजार को प्रोत्साहित करेंगे तथा ऑनलाइन शॉपिंग में टैक्स भी देना पड़ेगा।

अवधी लोक कलाओं का तीन दिवसीय समारोह का समापन

जौनपुर। सुइंथाकला विकासखण्ड के ग्राम अमारी में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अवधी लोक संगीत कला का तीन दिवसीय महोत्सव सर्वांगींण विकास सेवा अकादमी के सौजन्य से प्रारम्भ हुआ। महोत्सव के तीसरे दिन के लोक कलाओं के संरक्षण में सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के अध्यक्ष पं0 दयाशंकर पाण्डेय तथा सचिव इन्द्र प्रकाश मिश्र का प्रयास सराहनीय है। महोत्सव में लखनऊ से आए हुए जादूगार आफताब ने जादू दिखाकर लोगो को सम्मोहित कर लिया। नारायण पपेट गु्रप लखनऊ ने कठपुतली के माध्यम से, राजन प्रसाद तिवारी ने अपने गायन तथा श्रुति चोपड़ा एवं श्वेता चोपड़ा ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। रायबरेली से आये आल्हा गायक रामरथ पाण्डेय, वृजेश पाण्डेय,क्षेत्रीय कलाकार नादान सुल्तानपुरी, लालता प्रसाद, रामजतन, दिलीप, लालचन्द शर्मा, मोहम्मद इस्लाम, विजय आदि ने अपने लोक संगीत एवं कला के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।

क्यों हुई दो जून की रोटी महंगी ?

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अब हमारी दो जून यानी सुबह-शाम की रोटी खाना भी महँगी कर रही है। बचपन से एक कहावत सुनते आए हैं कि दो जून की रोटी मिल जाए, यही बहुत है। लेकिन 1 जून से हमारी यही दो जून की रोटी महंगी हो रही है। इस दिन से सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस लागू हो रहा है। इससे सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़कर 15% हो जाएगा। 
सर्विस टैक्स बढ़ने से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी आदि के बिल, रेस्टोरेंट में खाना, रेल-हवाई टिकट, बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
बता दें कि मोदी सरकार ने बजट के दौरान 0.50% कृषि कल्याण सेस लाने का एलान किया था। इसके जरिए वो कृषि और किसानों की स्कीम के लिए 5 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 'प्रधान सेवक' की हर 'सर्विस' तथा शादी-ब्याह के भी हर सामान महंगे होंगे। बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट, फिल्म देखना, पॉर्लर सर्विस, स्पा, सैलून जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्विस टैक्स 18% तक संभव है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैश खरीदी पर 1% टीसीएस 1 जून से ,दो लाख से अधिक कीमत का माल या सेवा की नकद खरीद पर संबंधित व्यापारी आपसे बिल अमाउंट पर 1% टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) जमा करवाएगा।
टैक्स बढने के साथ अच्छी खबर यह भी है कि डेबिट/क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर 30 रु. का सर्विस चार्ज अब नहीं रहेगा और अब 50 हजार तक की पीएफ निकासी पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा।

डीएम ने गांव वालों को खुले में शौचमुक्त करने को दिलाया संकल्प

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रातः 7 बजे मड़ियाहॅू विकास खण्ड के ग्राम कटेसर को शौचमुक्त बनाने के लिए चौपाल लगाकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस गांव में 214 परिवार में है जिसमें से 94 घरों में शौचालय बनाया जा चुका है तथा 120 शौचालय की माग है जिला संम्वयक स्वच्छता अनूप एवं राहुल सिंह ने ग्रामीण जनता द्वारा घर-घर शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के साथ ही गांव में गंदगी न करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि शौचालय के इस्तेमाल न करने व बाहर शौच जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है जिससे हजारों रूपये व्यय होता है बाहर शौच पर मक्खियां बैठती है वही आकर घर में भोजन आदि पर बैठने से अनेक प्रकार की बीमारी को जन्म देती है। गांव के आदमी को ही इस संकल्प को पूर्ण करना है। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनता से अपील किया कि किसी को भी बाहर शौच के लिए न जाने के लिए आज से ही यह कार्य शुरू करे। महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा तथा इज्जत के लिए शौचालय बनवाये तथा उसका उपयोग भी करे। गांव के भोला सिंह, पंकज कुमार, मन्जू आदि ने अपने तरफ से भी शौचालय बनवाने की अपील किया। पीडी तेजप्रताप मिश्र ने बताया कि जैसे हम आप अपने जरूरी कार्य के लिए धन एकत्र कर कार्य को पूर्ण करते है न कि सरकार से धन प्राप्त होने पर कोई कार्य करते है। हम आप अपने सम्मान के लिए बहू/बेटी को शौच के लिए बाहर कदापि न भेजे। उन्होंने ने बताया कि जरूरी नही है कि हम आप का शौचालय कई हजार का हो कम पैसे में भी शौचालय बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि शौचालय का गढ्ढा तीन फीट का होना चाहिए। जिससे सूरज की किरणे से कीडे़ पैदा होकर मल को खा जाये। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव ने ग्रामीणों से अपील किया कि शौचालय बनवाकर उपयोग करे तथा गांव को ओडीएफ 10 जून तक कराये जिससे आपके गांव में पुनः जिलाधिकारी की अगुवाई में गौरव यात्रा निकाली जा सके। ग्रामवासियों ने 10 जून तक गांव को ओडीएफ कराने का आश्वासन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर गांव में चार निगरानी समिति का गठन किया गया है। जो सुबह शाम फालोअप करेगे। इस अवसर पर ज्वाइट मजिस्टेªट सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू रामकेश यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत तिलकधारी यादव, ग्रामप्रधान अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों के सहभागिता से बनेंगे अभिनव स्कूल - डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिले के 210 अभिनव विद्यालय को अन्तिम रूप देने हेतु आज मड़ियाहॅू विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रजमलपुर में जिलाधिकारी ने अभिभावकों एवं सहयोग देने वालों के साथ सम्मेलन किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी एवं ज्वाइट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार सिंह को खण्ड शिक्षाधिकारी शैलेष पति यादव एवं प्रधानाध्यापक विजय बहादुर ने बुके देकर स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 16 मानक बनाया गया है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा और हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जायेगा। जिससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। इस अवसर पर सुबास चन्द्र यादव ने 25 डेस्क, बेंच, रामचन्द्र पटेल ने 10, राजबली, लालचन्द्र, जिलेदार, चन्द्रप्रकाश आदि ने सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक रवि यादव ने किया।    
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिदिन बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजे तथा दिये गये कार्य को भी पूर्ण कराये। ग्रामीणों के सहभागिता से सफल होंगे अभिनव स्कूल, हम आप सबको देश के भविष्य के लिए इन बच्चों के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने विकासखण्ड के अभिनव विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानो के साथ  बैठक कर अभिवन विद्यालय के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसीप्रकार जिलाधिकारी ने रामपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर में भी अभिभावक/सहयोग करने वालें के साथ अभिभावक सम्मेलन किया। जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमति गीता देवी, खण्ड शिक्षाधिकारी महेन्द्र मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी बेचनराम, उपजिलाधिकारी रामकेश यादव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विजय कुमार गुप्ता ने किया। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड के अभिनव विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानो के साथ  बैठक कर अभिवन विद्यालय के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। 

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा 19 जून को

जौनपुर। प्राचार्य पी के सक्सेना जवाहर नवोदय विद्यालय ने अवगत कराया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की पार्श्व प्रवेश परीक्षा जो दिनांक 24 अप्रैल को होनी थी अब वह परीक्षा 19 जून को दिन रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी, जौनपुर ही रहेगा। परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे अपरान्ह तक होगा, जो अभ्यर्थी अभी तक प्रवेश पत्र नही प्राप्त किये है वह इस विद्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश पत्र प्राप्त करे।

यूपी बोर्ड की फीस दस गुना बढ़ी

लखनऊ। यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को इस साल से अब दस गुना तक बढ़ी हुई फीस अदा करनी होगी। 
मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को सभी विद्यालयों के लिए नई फीस संबंधी निर्देश जारी कर दिए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई फीस नौवीं और 11वीं के विद्यार्थी के लिए इसी सत्र से जबकि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी के लिए अगले सत्र से लागू होगी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पांच वर्ष के बाद प्रमाण पत्र लेने की फीस में की गई है। पहले यह फीस केवल 20 रुपये थी, लेकिन अब यह फीस 200 रुपये कर दी गई है। 

अधिवक्ता के घर हुई चोरी का पर्दाफाश न होने पर कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने दिया धरना

जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ अपने पूर्व पारित प्रस्ताव के अनुसार आज पूरे दिन जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश मिश्र के घर हुई चोरी व अरविन्द यादव के रास्ते का विवाद सुलझाने में असफल रही पुलिस के विरोध में अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ,पूर्व अध्यक्ष प0 यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी व सुरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठकर अपना आक्रोश व्यक्त किया .बैठक में पं0 यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी एवं सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रशासन जल्द से जल्द अधिवक्ताओं की मांगो को स्वीकार कर धरना प्रदर्शन का समापन कराए ,अन्यथा आन्दोलन उग्र रूप धारण कर लेगा .धरने को राजेश गुप्ता ,रविन्द्र नारायण सिंह ,पल्टू राम ,रेखा गौतम ,सूर्यमणि चतुर्वेदी ,हनुमान प्रसाद मिश्र ,हर्ष कुमार पाण्डेय ,यशवंतसिंह ,अनील वर्मा ,स्वतंत्र यादव ,अमरनाथ पाण्डेय ,अमरनाथ शर्मा ,सुरेन्द्र पाण्डेय ,शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने संबोधित किया। 
  बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि आज शिकायती प्रकोष्ठ का ताला नहीं खुलने दिया जायेगा। इसी क्रम में सभी अधिकारी बिना जनता की समस्या सुने वापस बैरंग चले गये। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ तहसील अधिवक्ता संघो से सहयोग की अपेक्षा किया ,जिस क्रम में सभी तहसील में कार्य नहीं हुआ। सभी संघ आन्दोलन में शरीक होने का अपना समर्थन प्रदान कर दिया है। यदि प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो आन्दोलन और व्यापक रूप लेने के लिए बाध्य होगा। 

बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ,रामकृष्ण पाठक ,राजेश गुप्त ,घनश्याम सिंह ,बाकेलाल श्रीवास्तव ,विजय लाल यादव ,प्रेमघन ,शिवनारायण मिश्र ,राकेश कुमार सिंह ,उमेश चन्द्र उपाध्याय ,राधेश्याम दूबे ,हीरालाल गुप्ता ,ओमकार नाथ गिरी ,हौशिला शुक्ल ,राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ,सभाजीत यादव ,रविकांत उपाध्याय ,शैलेन्द्र यादव आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। धरने का संचालन महामंत्री दयाराम पाल एडवोकेट ने किया। 

मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को उद्योग लगाने हेतु आर्थिक रूप से किया जाएगा प्रोत्साहित - सीएम

लखनऊ। प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने मैट्रिक पास बेरोजगार युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है । शासन ने योजना की गाइडलाइन तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें बिना गारंटी युवाओं को बैंक ऋण दिलाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका एलान वर्ष 2016-17 के बजट में किया था। इसके लिए 40 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना में मैट्रिक पास बेरोजगारों को 25 लाख रुपये तक के उद्योग लगाने के लिए लागत का 25 प्रतिशत, अधिकतम 6.25 लाख और सेवा क्षेत्र की 10 लाख रुपये तक  की इकाइयों के लिए लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 2.5 लाख रुपये मार्जिन मनी देने का प्रस्ताव है।

स्वराज प्राप्त करने में हिन्दी पत्रकारिता की रही अहम भूमिका

जौनपुर। हिन्दी पत्रकारिता ने ही देश के स्वतंत्रता आन्दोलन को धार दिया। हमने स्वराज प्राप्त किया उसमें हिन्दी पत्रकारिता की अहम भूमिका रही। स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायकों ने हिन्दी पत्रकारिता को स्थापित कर उसको एक गरिमा पूर्ण स्थान दिया।
यह बातें पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने आज कही। वह जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘हिन्दी पत्रकारिता की स्वतंत्रता आन्दोलन में भूमिका’ का विषयक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के पद से बोल रहे थे। संगोष्ठी का आयोजन पत्रकार भवन में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर किया गया।
डा. मिश्र ने कहा कि हिन्दी भाषा जन-जन की भाषा है। स्वतंत्रता आंदोलन में हिन्दी पत्रकारिता को सबसे अधिक महत्व दिया गया। आन्दोलन के नायकों तक पहुंचा कर आन्दोलन को एक निर्णयात्मक नतीजे पर पहुंचा दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह दिवस हिन्दी की गरिमा का स्मरण कराता है। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान जिन लेखों और समाचारों ने अंग्रेजी सरकार की कमर तोड़ी वे सब हिन्दी भाषा में थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह एवं विनोद तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता का विशेष महत्व था। आन्दोलन की गतिविधि की जानकारी हिन्दी भाषी क्षेत्र में समाचारों के माध्यम से होती थी जिससे लोग आन्दोलन के तमाम पहलुओं पर अपनी भूमिका का निर्वाह करते थे।
संगोष्ठी में कपिल देव मौर्य, लोलारक दूबे, शशिमोहन सिंह क्षेम, अखिलेश तिवारी ‘अकेला’, मनोज उपाध्याय, राकेशकांत पाण्डेय, मनोज वत्स, शशिराज सिन्हा, सुशील स्वामी, रवि सिंह, जयदीप, सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। संगोष्ठी का संचालन संघ के महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया।

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को जन -जन तक पहुंचाने का वीणा उठाए सांसद के० पी० सिंह

जौनपुर। आज सांसद डॉ कृष्ण प्रताप सिंह ने मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के अरुआ ग्राम में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ ही साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों के विषय में भी लोगो को अवगत कराया एवं कार्यक्रम के समापन पर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी किया ।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी जनता तक पहुचायी गयी। इसमे क्रेन्द सरकार के योजना की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सतीस दुबे  , बिद्याशंकर तिवारी युवा भाजपा नेता नीरज मिश्रा ,सौरभ मिश्रा ,देवेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष ब्रिजेस सिंह और रत्नेश जायसवाल आदि लोग गांव के उपस्थित रहे।

उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री समेत माँ दुर्गा ,राधिका विद्यालयों का परिणाम शत -प्रतिशत

शिक्षण क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कीर्तिमान स्थापित कर चुका उमानाथ विद्यालय 
जौनपुर। जनपद में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल ,मां दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल एवं राधिका बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम  शत प्रतिशत आने से अभिभावकों ने छात्रों के साथ -साथ  शिक्षकों के कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है । उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल में 10 सीजीपीए पाने वाले छात्रों में शिवानी सिंह ,कौस्तुभ सिंह ,अमन यादव
अंशिका चतुर्वेदी ,मंतशानूर ,आकाश कुमार गौतम ,स्मृति मिश्रा सहस सिंह प्रियम्बदा यादव ,सिध्दार्थ उपाध्याय ,अंशुमान सिंह ,किशन कुमार ,नितिन जायसवाल शामिल हैं। इस सत्र की परीक्षाओं में सम्मिलित कुल 150 छात्रों एवं छात्राओं में सभी सफल  रहे।
विद्यालय प्रबंधक इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी छात्रों एवं छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके द्वारा  भावी राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं मंगल कामना की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश चन्द्र मिश्र ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य रूद्र प्रताप सिंह ,सौरभ सिन्हा ,अजय पाठक ,कृष्णा यादव ,सूर्यकांत तिवारी ,इन शैलेन्द्र अस्थाना राम प्रवेश पाठक ,अनिल कुमार निगम ,आदि अध्यापकों ने छात्र - छात्राओं को शुभ कामनाएं दी हैं।
इसी तरह राधिका बाल विद्या मंदिर ,सीनियर सेकेंड्री स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उक्त विद्यालय में सीजीपीए में जो छात्र छात्राएं हैं उसमे आकांक्षा सिंह ,हिमांशु सिसोदिया ,विशाखा प्रजापति ,पवन त्रिपाठी ,राम प्रकाश तिवारी ,सचिन यादव ,श्रेयांश तिवारी ,ऋषभ दूबे शामिल हैं।
इसी तरह डालिम्स सन बीम स्कूल जौनपुर सीबीएसई बोर्ड कक्षा दस का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय की छात्रा सलोनी गुप्ता का सीजीपीए 10 लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने विद्यालय के सम्मिलित समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी है। विद्यालय के अध्यक्ष डा० अब्दुल कादिर खान ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी क्रम में मां दुर्गा जी सीनियर सेकेंड्री विद्यालय सिद्दीकपुर के हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सेंट जेवियर्स कालेज शाहगंज में हाईस्कूल की छात्रा यशी वर्मा पुत्री प्रदीप वर्मा निवासी समोधपुर सुइथाकला 97 % अंक प्राप्त किया। जवाहर नवोदय विद्यालय शिवपुर
मडियांहू का सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार  सक्सेना ने बताया कि मेरे विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा 85 विद्यार्थियों ने दिया था जिसमें सभी उत्तीर्ण
हुए। जिसमें 10 विद्यार्थी टापर हैं और उन्हें 10 सीजीपीए मिला है।

डीएम ने मुफ्तीगंज विकास खण्ड में शौचमुक्त हेतु लगाई चौपाल

जौनपुर। जिले में चल रहे ओडीएफ कार्य में पहले ही एक गांव सरेमू को ओडीएफ किया जा चुका है और दर्जनों गांव को जल्द ही ओडीएफ होने की स्थिति में है इसके लिए आज जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रातः 7 बजे मुफ्तीगंज विकास खण्ड के ग्राम बारी को शौचमुक्त बनाने के लिए चौपाल लगाकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। खण्ड विकास राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस गांव में चार सौ अट्ठाइस परिवार में 06 मजरों में रहते है जिसमें से 267 घरों में शौचालय बनाया जा चुका है तथा 125 शौचालय की माग है 28 स्वयं से शौचालय बनवाये है। जिला संम्वयक स्वच्छता अनूप एवं राहुल सिंह ने ग्रामीण जनता द्वारा घर-घर शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के साथ ही गांव में गंदगी न करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि शौचालय के इस्तेमाल न करने व बाहर शौच जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है जिससे हजारों रूपये व्यय होता है। जनता को बताया कि बाहर शौच पर मक्खियां बैठती है वही आकर घर में भोजन आदि पर बैठने से अनेक प्रकार की बीमारी को जन्म देती है। जीवन में तरक्की करने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। गांव के आदमी को ही इस संकल्प को पूर्ण करना है। उन्होंने बताया कि मनुष्य के अलावा सुअर को भी गांव में मल करने से रोकना होगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनता से अपील किया कि किसी को भी बाहर शौच के लिए न जाने के लिए आज से ही यह कार्य शुरू करे। पीडी तेजप्रताप मिश्र ने बताया कि जैसे हम आप अपने जरूरी कार्य के लिए धन एकत्र कर कार्य को पूर्ण करते है न कि सरकार से धन प्राप्त होने पर कोई कार्य करते है। हम आप अपने सम्मान के लिए बहू/बेटी को शौच के लिए बाहर कदापि न भेजे। उन्होंने ने बताया कि जरूरी नही है कि हम आप का शौचालय कई हजार का हो कम पैसे में भी शौचालय बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि शौचालय का गढ्ढा तीन फीट का होना चाहिए। जिससे सूरज की किरणों से कीडे़ पैदा होकर मल को खा जाये। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव ने ग्रामीणों से अपील किया कि शौचालय बनवाकर उपयोग करे तथा गांव को ओडीएफ 07 जून तक कराये जिससे आपके गांव में पुनः जिलाधिकारी की अगुवाई में गौरव यात्रा निकाली जा सके। ग्रामवासियों ने 07 जून तक गांव को ओडीएफ कराने का आश्वासन जिलाधिकारी को दिया। इस अवसर पर गांव में चार निगरानी समिति का गठन किया गया है। जो सुबह शाम फालोअप करेगे। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामनारायण यादव, उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामप्रधान श्रीमती दुर्गावती आदि उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु लगाई गयी चौपाल

जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के क्रियान्वयन हेतु आज दूसरे दिन बक्शा विकासखण्ड के प्रा0वि0 बेदौली में ग्रामींणों की चौपाल लगाई गई। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कार्य योजना के बनाने तथा तकनीकि ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामपंचायत में पुस्तकालय की स्थापना,विद्यालय की मरम्मत, युवक मंगल दल को सक्रिय करने, नाली, खड़ंजा, मनरेगा आदि के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार करनी है। अब सीधे ग्रामपंचायत के खाते में 14वें वित्त का धन आयेगा। सभी कार्य ऑनलाइन होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत की 6 समितियों को सक्रिय करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बदलापुर के विधायक ओम प्रकाश दुबे, उर्फ बाबा दुबे ने भी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दिया। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि सभी तरह के कार्यों में गांव की जनता की सहभागिता सुनिश्चित किया जाय। सबके सहयोग से योजना बनायी जाय तथा गांव में नियोजित एवं समेकित विकास कराया जाय। भारत गांवों का देश है भारत की आत्मा गांवों में बसती है। आदर्श गांव की परिकल्पना करिये ,मनरेगा के तहत 60.40 के अनुपात में कार्य कराइये। मनरेगा में धन की कमी नही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना जरूरी है।  इस अवसर पर पीडी तेज प्रताप मिश्र, खण्ड विकास अधिकारीसुबासचन्द,राजकुमार शर्मा, जयेश सिंह,ग्रामप्रधान ऊषा यादव आदि उपस्थित रहे।

डीएम ने अभिनव विद्यालय को अन्तिम रूप देने हेतु अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ किया सम्मेलन

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिले के 210 अभिनव विद्यालय को अन्तिम रूप देने हेतु आज महराजगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सेतापुर में जिलाधिकारी ने अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ सम्मेलन किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को खण्ड शिक्षाधिकारी गुलाब चन्द एवं प्रधानाध्यापक रामसबद ने बुके देकर स्वागत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 16 मानक बनाया गया है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा और हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जायेगा। जिससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। इस अवसर पर हीरा सिंह,राजाराम यादव, सालिक यादव ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। कु0अंजली यादव ने गीत के माध्यम से लिंग भेद एवं बेटियों पर अत्याचार के बारे में बताया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड के 10 प्रधान एवं 10 प्रधानाध्यापको के सहयोग से डेस्क एवं बेंच उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिदिन बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजे तथा दिये गये कार्य को भी पूर्ण कराये। हम आप सबको देश के भविष्य के लिए इन बच्चों के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने विकासखण्ड के अभिनव विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानो के साथ  बैठक कर अभिवन विद्यालय के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर केशव सिंह अभिवन विद्यालय डोमपुर सहित अन्य संभ्रांतगण  उपस्थित रहे।  

डीएम की अध्यक्षता में 02 जून को होगी कर करेत्तर की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता मे 02 जून को कलेक्ट्रेट सभागर मे पूर्वान्ह 11.00 बजे से कर करेत्तर की समीक्षा बैठक आहूत की गई है । उक्त बैठक मे कर करेत्तर कार्यो की माह मई 2016 तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी । उक्त बैठक मे सम्बन्धित सभी अधिकारियों को समय से अद्यतन सूचना के साथ भाग लेने के निर्देश दिये गये है ।

डीएम की अध्यक्षता में 02 जून को होगी राजस्व कार्यो की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 02 जून को कलेक्ट्रेट सभागर मे पूर्वान्ह 11.30 बजे से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई्र है । उक्त बैठक मे राजस्व, संग्रह, भूमि सुधार, भू-लेख आदि अन्य कार्यो की माह मई 2016 तक की प्रगति की समीक्षा की जायेगी । उक्त बैठक मे सम्बन्धित सभी अधिकारियों को समय से अद्यतन सूचना के साथ भाग लेने के निर्देश दिये गये है ।

बालकों के मामलों में दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की घटना में वृद्धि का कारण सामाजिक विघटन - रेखा श्रीवास्तव

जौनपुर। इण्टरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इण्डिया के उद्देश्यों एवं बाल अधिकार पर मुख्य अतिथि रेखा श्रीवास्तव चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी वाराणसी ने गंभीर चिन्ता जताई। आज बालकों के मामलों में दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट की घटना में वृद्धि का कारण सामाजिक विघटन को बताया। आत्मनिर्भरता के लिये अनाथ, लावारिस 18 साल उम्र के ऊपर बालकों के लिये सूक्ष्म लघु उद्योगों से जोड़ने हेतु भारत सरकार को एक प्रस्ताव भी दिया। वह कैसे मॉ-बाप है कि बालकों को लावारिस छोड़कर सड़कों पर चले जाते हैं। यह बेहद सामाजिक संवेदनशीलता की कमी के कारण बच्चे जुल्म, ज्यादती का शिकार हो रहें हैं। किशोर न्याय अधिनियम में संशोधन 16-18 वर्ष के बदलाव से बालकों की घटनाओं में कमी नहीं आयी। बल्कि उन्ही कानूनों से सख्ती से क्रियान्वयन की जरूरत है। हम जौनपुर जनपद में भी बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलोगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय उपाध्याय, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति ने करते हुये कहा कि जौनपुर में बालकों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु किशोर न्याय अधिनियम पर सख्ती से कार्यवाही हुई है। जौनपुर बालकों के मामले में सुरक्षित जगह है। कार्यक्रम में मुक्ष्य रूप से डा0 राघवेन्द्र सिंह, ई0 बी0एन0श्रीवास्तव, कुमुदिनी श्रीवास्तव, सी0बी0सिंह, मुरलीधर गिरि, चन्दन राय, जयप्रकाश मिश्र, राकेश अस्थाना, गिरिश चन्द्र मौर्य, विजय कुमार अस्थाना, केदार नाथ प्रजापति, अमरेश कुमार आदि लोग गोष्ठी में उपस्थित थे। 
यह गोष्ठी इण्टरनेशन गुडविल सोसाइटी आफ इण्डिया के संत्वाधान में आयोजित थी। उक्त जानकारी संजय उपाध्याय, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति ने दी है।

भारत सरकार द्वारा आयोजित अवधी लोक संगीत कला का तीन दिवसीय महोत्सव हुआ प्रारम्भ

जौनपुर। सुइंथाकला विकासखण्ड के ग्राम अमारी में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित अवधी लोक संगीत कला का तीन दिवसीय महोत्सव सर्वांगींण विकास सेवा अकादमी के सौजन्य से प्रारम्भ हुआ। महोत्सव के द्वितीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ अशोक बनर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामींण अंचल में अवधी लोक संगीत कला के आयोजन एवं संरक्षण से विलुप्त हो रहे प्राचीन जीवन पद्धति से संबंधित परम्पराएं जीवंन हो उठती हैं। लोक साहित्य से प्रकृति का उद्धार होता है। साहित्य की छंद वद्धता एवं अलंकारों से युक्त रहकर ये मानवीय संवेदनाओं के सम्वाहक के रूप में माधुर्य प्रवाहित कर हमें तन्मयता के लोक में पहुंचा देते है। लोकगीतों के विषय सामान्य मानव की संवेदना से जुड़े हुए है। लोक कलाओं के संरक्षण में सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के अध्यक्ष पं0 दयाशंकर पाण्डेय तथा सचिव इन्द्र प्रकाश मिश्र का प्रयास सराहनीय है। महोत्सव में लखनऊ से आए हुए जादूगार आफताब ने जादू दिखाकर लोगो को सम्मोहित कर लिया। नारायण पपेट गु्रप लखनऊ ने कठपुतली के माध्यम से, राजन प्रसाद तिवारी ने अपने गायन तथा श्रुति चोपड़ा एवं श्वेता चोपड़ा ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। रायबरेली से आये आल्हा गायक रामरथ पाण्डेय, वृजेश पाण्डेय, ,क्षेत्रीय कलाकार नादान सुल्तानपुरी, लालता प्रसाद, रामजतन, दिलीप, लालचन्द शर्मा, मोहम्मद इस्लाम, विजय आदि ने अपने लोक संगीत एवं कला के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर दिया। काय्रक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया।

प्रदेश की संक्षिप्त खबरें

शाहजहांपुर। जनपद के जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में छापा मारा। जिसमें 12 डाक्टर नदारद मिले। डीएम ने डाक्टरों पर कार्यवाही के आदेश दिये तथा सीसीटीवी के फुटेज भी मांगे। वहीँ भारी गन्दगी पर सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा।

कानपुर। जनपद के दामोदर नगर में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसका हैलट में इलाज के दौरान मौत हो गयी । 

गाजीपुर । जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के गांई गांव में रविवार की रात्रि दो अलग अलग घटनावों में एक 45 वर्षीय रेशमी देवी पत्नी नंदलाल राम और इसी गांव का 28 वर्षीय युवक अजय कुमार पुत्र सुग्रीव राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करमामले की जांच में जुट गयी है।

हरदोई। जनपद एक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अटवा असिगाव के पास आज सुबह 3 बजे कार के पेड़ से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । सभी घायलों को इलाज हेतु लखनऊ रेफर कर दिया गया।

गाजीपुर । जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गाँव के जयपत पान्डेय पट्टी में पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा पर कुल्हाडी से वार कर दिया। फिलहाल घायल को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।

कानपुर। जनपद के गोविन्दपुरी में ओवरब्रिज बनने का मामला, हाई कोर्ट ने स्थानीय लोगों की याचिका पर रेलवे ब्रिज कार्पोरेशन,यूपी सरकार से मांगा जवाब गोविन्दपुरी में ओवरब्रिज को एक किनारे से बनाने की मांग,अगली सुनवाई 15 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी।

गोरखपुर। जनपद में आज STF गोरखपुर यूनिट को क्राइम ब्रांच थाणे पुलिस के सहयोग से मुम्बई में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले तथा थाणे से वांछित एक अभियुक्त को रेलवे स्टेशन गोरखपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

मऊ। आज पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ,अपर पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह व भारी पुलिस बल के साथ स्वयं बैंक चेकिंग का कमाण्ड अपने हाथ में लेते हुये गाजीपुर तिराहे पर यूनियन बैंक एटीएम, आजमगढ़ तिराहे पर इण्डियन बैंक, एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक और मिर्जाहादीपुर के पास आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक व एटीएम के अन्दर तथा आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की तथा रास्ते में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की भी चेकिंग की गयी। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गयी। चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर  पंकज कुमार सिंह व एसएचओ कोतवाली  महेन्द्र बहादुर सिंह मय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

बस्ती। जनपद के हरैया तहसील में तैनात कानूनगो मदन सिंह को राजस्व कार्यालय की सीढ़ियों से उतरते समय हार्टअटैक आ गया ,मौके पर मौजूद राजस्व कर्मी उन्हें हरैया स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोकदल सुप्रीमो अजि‍त सिंह सपा से गठबंधन कर जायेंगे राज्यसभा

लखनऊ। लोकदल सुप्रीमो अजि‍त सिंह सपा के साथ गठबंधन कर राज्यसभा जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मुलायम ने यह राजनीतिक खेल खेला है। पश्चिमी यूपी में बेहतर प्रदर्शन को लेकर अब मुलायम गठबंधन के लिए तैयार हो गए हैं। इसके बदले सपा के समर्थन से अजि‍त राज्यसभा जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजि‍त सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए मुलायम सिंह यादव अपने एक राज्यसभा कैंडिडेट की कुर्बानी देंगे। इसमें विशम्भर निषाद और रेवती रमण सिंह के नाम की चर्चा है। फिलहाल आखिरी फैसला मुलायम ही करेंगे।

दिव्यांगों को उपकरण हेतु लगेगा तहसीलों में कैम्प

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि 21 विकासखण्ड में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु 2 मई से 28 मई तक कैम्प लगाया गया। विकास खण्ड में चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 19204 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया, जिसमें 13847 को प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया। 3201 दिव्यांगों को विकलागंता की श्रेणी में न पाये जाने के कारण मेडिकल बोर्ड द्वारा निरस्त कर दिया गया। शेष 2135 दिव्यांगजनों का स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय परीक्षण सम्भव न हो पाने की स्थिति में जिला हास्पिटल एवं मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगों को ही भारत सरकार एल.एम.को. कम्पनी द्वारा जिले में तहसील स्तर पर विकलांगता के अनुसार चिन्हित उपकरण के लिए कैम्प लगाया जायेगा। तहसील सदर में 6 जून को केराकत में 7 जून, शाहगंज में 8 जून, बदलापुर में 9 जून, मछलीशहर में 10 जून तथा मड़ियाहॅू में 11 जून को उपकरण दिये जाने हेतु नाप जोख की जायेगी। इसके लिए विकलांग को अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा परिचय पत्र जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि में से एक का फोटोकापी अनिवार्य है।  बैठक में पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, डिप्टी कलेक्टर/बीडीओ धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

जौनपुर। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के क्रियान्वयन हेतु आज विकास भवन सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गय। जिसमें चलचित्र के माध्यम से कार्ययोजना तैयार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कार्य योजना के बनाने तथा तकनीकि ज्ञान के बारे में बताया साथ ही 30 मई को अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर 31 मई को आपस में चर्चा करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बदलापुर के विधायक ओम प्रकाश दुबे, उर्फ बाबा दुबे ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ रामनारायण यादव, प्रभारी डीआईओएस रमाशंकर निषाद, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस.एन सिंह, अधि.अभि. जलनिगम एमआई अन्सरी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर/बीडीओ धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एडीओ पंचायत रात्रि निवास कर गांव को कराये ओडीएफ - डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के साथ ओडीएफ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी को अपने एक गांव को ओडीएफ जून माह तक कराने का निर्देश दिया। इसीप्रकार सभी एडीओ पंचायत को प्रति माह दो गांव ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। जून माह तक चार गांव को ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज तथा धर्मापुर को अगस्त माह तक पूरे ब्लाक को ओडीएफ कराने का निर्देश दिया। सभी एडीओ पंचायत को ओडीएफ के लिए गांव में रात्रि निवास कर अभियान के रूप में शौचालय बनवाकर ओडीएफ कराये। जिलाधिकारी ने अबतक अपूर्ण शौचालयों की एडीओ पंचायतवार समीक्षा किया तथा जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को जिला स्तरीय टीम को 10 व 11 जून को भेजकर सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को सचेत किया कि सत्यापन में अपूर्ण पाये गये शौचालय के लिए सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। बैठक में पीडी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, डिप्टी कलेक्टर/बीडीओ धर्मापुर प्रियंका सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ

जौनपुर। 29 मई से 3 जून 2016 तक पूर्व चक्रों की भांति सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया जाने का निर्णय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। आज जिला चिकित्सालय परिसर में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के कर कमलों द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर किया शुभारंभ। इसके बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में किनारे पडे गंदगी को अच्छी तरह साफ करवाने का निर्देश का दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा रविन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त अभियान में 0-5 वर्ष के 703509 बच्चों को पल्स पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 1909 पोलियों बूथों की स्थापना की गयी है तथा 5727 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चों को 30 मई से 3 जून तक 1218 टीमें द्वारा कुल 694211 आवासों को आच्छादित कर बच्चांे को पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाकर घर-घर पोलियों की खुराक पिलाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, सीएमएस डा. एस.के. पाण्डेय, जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. लिली श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण डा. आई.एन. तिवारी, डा. रामप्यारे, डा. एसके यादव, डा. ए के शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी देवेन्द्र सिंह, रेनू सिंह, सुधीर अस्थाना, पूनम आदि उपस्थित रहे।
सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा अपनें 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायें तथा जनपद को पोलियों मुक्त करने में सहयोग करे।

‘‘आज की बेटी कल की नारी‘‘ विश्व माहवारी दिवस के रूप में मनाया गया

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज गरिमा परियोजना द्वारा आयोजित होटल रघुवंशी में ‘‘ आज की बेटी कल की नारी‘‘ ग्राम स्तरीय जागरूकता बैठक में भाग लिया। सौजन्य से जनक समिति रामपुर तथा सहयोग यूनिसेफ उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर डा. शकुन्तला यादव, डा. रूचि शर्मा, डा. अन्जू, डा. मधुलिका सिंह, यूनिसेफ मिर्जापुर से आयी भानुप्रिया, जनक संस्था के अध्यक्ष जनक
त्रिपाठी, हिन्दुस्तान के ब्यूरों प्रमुख राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए किशोरियों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है तथा माता दादी आदि को किशोरियों को माहवारी के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है।
किशोरियों के खान पान पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हरी सब्जी, गुड, चना आदि का सेवन करने से खून की कमी नही होने पाती है। 13 से 17 साल की उम्र में माहवारी शुरू हो जाती है। किसी प्रकार की समस्या होने पर महिला चिकित्सक से सलाह अवश्य लेना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक हजार की आबादी पर एक आशा नियुक्त की गयी है। किशोरियों के लिए विद्यालयों के माध्यम से सेनेटरी नैपकीन का वितरण कराया जा रहा है खून की कमी होने पर आयरन की गोली का भी वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि समाज में चुप्पी तोड़ने की आवश्यकता है किशोरी आपस में चर्चा अवश्य करे तथा परिवार के बड़े बुजुर्ग माताओं आदि से भी जानकारी प्राप्त करे। घर में नयी बहू के आने पर उसे आवश्यक जानकारी अवश्य दे। किशोरी को स्वस्थ्य रहने के लिए उचित आहार अवश्य दे जिससे खून की कमी न होने पाये। बीएचएनडी पर गर्भवती, धात्री महिलाओं की जॉचकर उन्हे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस अभियान में किशोरियों को भी आगे लाना होगा। जिलाधिकारी ने सभी बीएचएनडी पर किशोरियों को माहवारी के बारे में प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि हम सब अपने जरूरत की चीज को तत्काल व्यवस्थाकर क्रय कर लेते है इसके लिए सरकार/प्रशासन/प्रधान का इन्तजार नही करते जबकि स्वास्थ्य के लिए शौचालय बहुत जरूरी है उसे अभियान
के रूप में बनाने तथा उपयोग करने की अपील जनपद वासियों से की। उन्होंने बताया कि भारत में परिवार समाज की एक इकाई के रूप में है।परिवार को सशक्त बनाना है आधी आबादी को पूर्णतः आगे बढ़ाना होगा। यूनिसेफ मिर्जापुर से आयी भानुप्रिया, जनक संस्था के अध्यक्ष जनक त्रिपाठी ने बताया कि यूनिसेफ के
माध्यम से मिर्जापुर, सोनभद् तथा जौनपुर में कार्यक्रम चल रहा है जिसमें खुटहन एवं रामपुर विकास खण्ड में 290 गांव में 484 किशोरियों के समूहों का गठन किया गया है जिसकी मासिक बैठक होती है। इस अवसर पर प्रतिभा मौर्य, सुचिकला मार्य आदि ने गरिमा संस्था के बारे में बताया। इस अवसर पर किशोरियों द्वारा स्वागत गीत, लड़की लडके में भेद न करने में बारे में गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल मुकुद ने किया।

प्रदेश सरकार के जेल मंत्री कैदी के आत्महत्या की जांच करने पहुंचे बरेली

जेल मंत्री के निरिक्षण के दौरान जेल में अफरा तफरी का रहा माहौल।
कैदी के मौत के मामले में जेल प्रशासन को जिम्मेदारी से किया मुक्त।
लखनऊ। प्रदेश सरकार के जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने बरेली जनपद में कैदी द्वारा आत्महत्या के मामले में जांच करने बरेली कारागार पहुँच कर जेल का निरिक्षण किया।
जेल निरिक्षण एवं जेल अधिकारियों से पूछताछ के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कैदी के आत्महत्या में जेल प्रशासन की संलिप्तता प्रतीत नहीं होती। इस मामले में जेल प्रशासन को बेदाग़ साबित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के जेलों में जेल स्टाफ की काफी कमी है इस कमी को पूर्ण करने के लिए प्रदेश सरकार शीघ्र ही 150 डिप्टी जेलर और 3500जेल सिपाहियों की भर्ती करेगी ।
 बता दें की जिला जेल में निरूध्द गुड्डू उर्फ़ इकलाख नाम का कैदी इसके पूर्व भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।

स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का वास होता है ,उत्तम आहार से बनेगा उत्तम स्वास्थ्य

जौनपुर। आजकल की भाग दौड़ भरी दिनचर्या ने लोगों को उनको अच्छे खान पान से एकदम दूर कर दिया है। यह तो हम सब जानते हैं कि आज खाया पीया कल जरूर काम देता है ,पर आज कल के पुरुष कहीं भी कुछ भी खा लेते हैं ,जो उन्हें आज नहीं पर कल जरूर नुकसान करेगा। आज हम आपको कुछ इस तरह के आहार बतायेंगे जो पुरुषों के लिए ऊर्जा पैदा करने वाला और मजबूत मांशपेशियां बनाने में मदद करेगा।
पुरुषों के लिए पांच स्वस्थ आहार -
(1)  केला - यह तुरंत शक्ति पहुंचाने वाला फल आपकी मेन्यू में जरूर होना चाहिए। काम के भार से निपटने के लिए आपको सुबह सुबह दो केले खा लेना चाहिए जिससे आप दिन भर ऊर्जावान बने रहे और काम के प्रेशर से थके भी नहीं पुरुषों को हार्ट अटैक और कई सारी बीमारियाँ होने का खतरा थोडा ज्यादा होता है इसलिए अगर आप अपने आहार में केला शामिल करेंगे तो आप इन खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।
(2) आइस्टर - यह घोंघे के नाम से भी जाना जाता है जो ,जिंक में काफी ज्यादा होता है और पुरुषों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसके अन्दर एंटीआक्सीडेंट ,जिंक और मिनरल पाए जाते हैं जो शरीर को कैंसर जैसे
जानलेवा बीमारियों से बचाता है।
(3) पत्ता गोभी - इसमें कैलोरी कम होती है। इसमें सल्फोरेपेन नामक रसायन होता है जो कैंसर से बॉडी को बचाता है। पत्ता गोभी में विटामिन ,मिनरल और खूब सारा प्रोटीन पाया जाता है। यह पाचन में आसान और हमारे बालों के लिए भी बहुत बढ़िया माना जाता है।
(4) लाल पालक - अगर आपको पोपाय जैसे ताकत चाहिए तो पालक खाइए। क्योंकि इसमें फोलेट और बीटेन होता है जो ब्लड के लेवल को कम करता है ,जिससे हार्ट अटैक होने का खतरा ज्यादा हो जाता है। अगर आपको पालक नहीं अच्छा लगता तो चुकंदर खाए जो कैंसर से लड़ने और खून बढाने में मदद करेगा।
(5) साबुत अनाज - आपके हर आहार में साबुत अनाज जरूर होना चाहिए क्योंकि इसमें रेशा ,विटामिन और मिनरल पाया जाता है। साबुत अनाज दिल ,मांशपेशियों ,और वजन कम करने के लिए बहुत अच्छा आहार होता है। जिन आदमियों के पास वर्क आउट करने का समय नहीं होता वह इसको खाकर काम चला सकते हैं।

हाईटेंशन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

जौनपुर। शादी समारोह हेतु सजावट का कार्य कर रहे मजदूर की हाई टेंशन की चपेट में आने से मौत हो गयी
.यह दर्दनाक हादसा जाफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर गाँव के हरिजन बस्ती में घटित हुआ। 
मृतक युवक पड़ोस के ही गाँव के टेंट हाउस संचालक राजेश यादव के यहाँ बतौर मजदूर कार्य कर रहा था .प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आज दिन में शादी समारोह हेतु टेंट हाउस के मजदूर सजावट के कार्यों में लगे थे इसी बीच युवक (अवमृत)लोहे की टेबल पर चढ़कर लोहे की पाइप को उठाया ही था ,कि ऊपर से 11 हजार हाई टेंशन के तार से लोहे का सम्पर्क हो गया जिससे मजदूर की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गयी। 

महिला अपराधो पर बिशेष नजर रखेगी पुलिस - रोहन पी कनय ( एसपी )

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि महिलाओ से सम्बन्धित अपराध में कमी आये जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम हो और पुलिस के साथ मिलकर जन मानस अपराध व अपराधी पर नियंत्रण किया जाये। 
जिला पुलिस प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करने के बाद परिचयात्मक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कानून और ब्यवस्था को सुदृढ़ करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 
जनपद के चन्दवक थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते सिपाही समेत प्रधान पति की अत्याधुनिक हथियारों से हुई ह्त्या को चुनौती मानते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधी जेल के शिकंजे के पीछे नजर आयेंगे। 
 इस ह्त्या के पीछे गैंगवार होने की संभावना पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा की पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है एवं अपराधियों की मंशा को नस्त नाबूत करने के लिए पुलिस एलर्ट है।
आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से पहली बार मुलाक़ात करते हुए उन्होंने बताया कि वह इंजीनियरिंग की शिक्षा के बाद 2009 बैच के आईपीएस बने है। उन्होंने अपराध नियंत्रण पर जन सहयोग की अपेक्षा की है ,साथ ही जनपद में घटित किसी भी तरह की घटनाओं की सही जानकारी के लिए मीडिया सेल का गठन किया है और क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की है।

सूबे में पालीटेक्निक की पढाई पूरी करने वालों को इंटर के समकक्ष मिलेगी मान्यता

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने पालीटेक्निक की पढाई पूरी करने वाले छात्रों को इंटर के समकक्ष मान्यता देने का मन बना लिया है।
सीएम ने यदि पालीटेक्निक के छात्रों को यह तोहफा दिया तो यूपी में ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। उनके लिए अब पालीटेक्निक के बाद बीए ,बीकाम ,बी.एससी और राज्य के सभी इंजीनियरिंग के दरवाजे खुल जायेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेजों की मांगी जाने वाली इंटरमीडिएट की योग्यता अब पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वालों की भी मानी जाएगी।
यही नहीं इस फैसले के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक की तादाद बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जिससे छात्रों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम और नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले ही आईटीआई को हाईस्कूल के समतुल्य मान्यता दे रखी है। पॉलिटेक्निक को इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने के बाद करीब 55 हजार छात्रों को सरकार के इस फैसले से फायदा पहुंचेगा।

सूबे में पालीटेक्निक की पढाई पूरी करने वालों को इंटर के समकक्ष मिलेगी मान्यता

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने पालीटेक्निक की पढाई पूरी करने वाले छात्रों को इंटर के समकक्ष मान्यता देने का मन बना लिया है।
सीएम ने यदि पालीटेक्निक के छात्रों को यह तोहफा दिया तो यूपी में ग्रेजुएशन के किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। उनके लिए अब पालीटेक्निक के बाद बीए ,बीकाम ,बी.एससी और राज्य के सभी इंजीनियरिंग के दरवाजे खुल जायेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेजों की मांगी जाने वाली इंटरमीडिएट की योग्यता अब पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वालों की भी मानी जाएगी।
यही नहीं इस फैसले के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक की तादाद बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जिससे छात्रों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम और नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले ही आईटीआई को हाईस्कूल के समतुल्य मान्यता दे रखी है। पॉलिटेक्निक को इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने के बाद करीब 55 हजार छात्रों को सरकार के इस फैसले से फायदा पहुंचेगा।

बिना मानक के शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक चल रहे है वाटर प्लांट

बिना BIS मानक के बिक रहे हैं पानी के पाउच। 
जौनपुर। जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की उदासीनता से शहर से लेकर गाँव तक बिना मानक के जहां वाटर प्लांट चल रहे हैं वहीं बिना BIS मानक के पानी के पाउचों की बिक्री भी खुलेआम हो रही है। 
जानकारी के अभाव में जनपद के लोग प्रदूषित जल का सेवन कर रहे हैं ,जो स्वास्थ्य के प्रतिकूल है। 
जौनपुर का खाद्य एवं औषधि प्रशासन आज तक कभी भी किसी भी वाटर प्लांट एवं पानी पाउचिंग के कारोबारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। 
जनपद के प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी से मांग की है कि जनता के स्वास्थ्य हित में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को बिना मानक के चल रहे वाटर प्लांट संचालकों के कार्यप्रणाली पर यथोचित कार्यवाही करने का निर्देश दें।

मृत प्रधानाध्यापक के परिजनों को शिक्षकों ने बीएसए के माध्यम से 50,000 की आर्थिक सहायता की

जौनपुर। जनपद के सिरकोनी विकास क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय जमैथा के प्रधानाध्यापक स्व० सुनील कुमार सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में रु० 50,000 की सहायता राशि प्रदान की गयी। यह सहायता राशि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर गजराज प्रसाद यादव ने सुनील कुमार सिंह के परिवार को सौंपा। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के द्वारा परिवार को ढाढ़स बढाते हुए कहा गया कि विभाग द्वारा भी हर संभव मदद की जायेगी। 
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल ,लाल साहब यादव ,कुंवर यशवंत सिंह ,राजेश सिंह ,राम मिलन ,सिनिध्द  सिंह ,राधेश्याम यादव ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,सुनील सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई संपन्न

जौनपुर। जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद कृष्ण प्रताप सिंह लोकसभा क्षेत्र सदर जौनपुर / अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सहायक अभियन्ता डीआरडीए कमलेश श्रीवास्तव ने अध्यक्ष, जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंसू‘ को बुके देकर स्वागत किया। कार्यवाही का प्रस्तरवार आख्या सदन में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण तेजप्रताप मिश्र ने प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पूछे गये प्रश्नों के लिखित उत्तर को सदन में पढ़कर सुनाया। गत वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 8020.87 लाख रूपया व्यय करते हुए कुल 42.60 लाख रूपये मानव दिवस सृजित करते हुए कुल 107804 परिवारों को मांग के सापेक्ष रोजगार प्रदान करते हुए लाभान्वित किया गया तथा 6746 परिवारों को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गत वित्तीय वर्ष में 510 समूह गठन किया गया रिवाल्विंग फण्ड 458 तथा 194 को बैंक लिंकेज कराया गया। इन्दिरा आवास योजना में 8784 स्वीकृत जिसमें 2494 आवासों को पूर्ण किया गया है 6290 आवास निर्माणाधीन है। प्रधानमंत्री ग्राम संडक योजनान्तर्गत 12 सड़कों कुल लम्बाई 97.34 जिसमें 8 सड़कों को पूर्ण कराया गया है। गत वित्तीय वर्ष में 1050 हैण्डपम्प रिबोर कराया गया है। निर्मल भारत अभियान के तहत जिले में 7310 ए.पी.एल. 72 बी.पी.एल. का शौचालय निर्माण कराया गया है जिसमें 43 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्राप्त किया है। जिले मे वृद्धापेंशन में 95376 का डाटा पेंशन के पोर्टल पर अपलोड है जिसके सापेक्ष 41903 लाभार्थियों को रु0 3300.921 लाख का भुगतान निदेशालय समाज कल्याण/राज्य कोषागार लखनऊ द्वारा किया जा चुका है। 3473 वृद्धावस्था पेंशन राज्य स्तर पर भुगतान हेतु लम्बित है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 30,000/- की धनराशि अनुदान के रुप में दी जाती है। गत वित्तीय वर्ष में 377.70 लाख का बजट आवंटन हुआ था जिसके सापेक्ष 1278 लाभार्थियों को कोषागार के माध्यम से धनराशि उनके खाते में भेजा गया। डी0आर0डी0ए0 प्रशासन मद में गत वित्तीय वर्ष में 11082047 रुपये व्यय किया गया। जल निगम ,विद्युत, पंचायत विभाग द्वारा कराये गये कार्यो की सूची को एक सप्ताह मे उपलव्ध कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने पी0डी0 तेज प्रताप मिश्र को सौंपी। सदस्यों ने जिलाधिकारी द्वारा जिले में नेक पहल करते हुए सभी विकास खण्डों में विकलांग कल्याण शिविर द्वारा एक ही दिन में विकलांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के कार्य के लिए बधाई दिया।
इस अवसर पर सांसद मछलीशहर राम चरित्र निषाद, एम0एल0सी0 विरेन्द्र चौहान, बृजेश सिंह प्रिन्सू विधायक प्रतिनिधि जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सदस्यगण दीपचन्द राम, राजेश यादव पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज आदि ने जनहित के प्रश्नों को सदन में उठाया जिसका उत्तर सम्बन्धित अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्र चौहान, सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर विजय चन्द्र पटेल, विधायक प्रतिनिधिगण जीशान हैदर बबलू, शिमलानन्दन यादव, सतीश सरोज, सदस्यगण दीपचन्द राम, कल्वेहसन, विनय सिंह, जितेन्द्र सिंह, पुष्पा शुक्ला, सतीश सरोज, भागवत पाण्डेय, सी0एम0ओ0 आर0के0 पोरवार, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, डी.एस.टी.ओ. रामनरायण यादव, डी0एफ0ओ0 ए.पी. पाठक, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अधि.अभि. विद्युत एस.सी सोनोदिया, बीबी सिंह, सिचाई एस के सिंह, नलकूप चन्द्र शेखर सिंह आजाद, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह अन्य अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

प्रदेश की संक्षिप्त खबरें

चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया गावँ के पास NH-2 पर सवारियो से भरी ऑटो और बस से हुई टक्कर में सवारियो से भरी टेम्पो सड़क किनारे खड्डे में पलट गयी जिससे टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी व कई लोग घायल हो गये हैं। घटना के बाद आरोपी चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। 

बिजनौर। जनपद के स्योहारा में 9 साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने की अश्लील हरक़त। परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस युवक के ससुर को हिरासत में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। 

महराजगंज। जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम मैरी में जमीनी विवाद में छोटे बेटे (जगदीश सहानी 48 ) ने अपने पिता बाबूलाल सहानी ( 70 )को फावड़े से काटकर ह्त्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके से पहुची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार खेत पर लिए गये कर्ज को चुकाने के लिए बाप और बेटे में विवाद हुआ था।

जालौन। जनपद के रामपुरा के समीप पहुज नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार किशोर अपने ननिहाल में आया था। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस मामले की  जांच में जुट गयी है। 

सीतापुर। जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र में बिजली का तार टूटकर घर पर गिरने से लगी आग में महिला की जलकर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर मामले की जांच में जुट गयी है। 

गोंडा। जनपद के न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की हुई रियल्टी चेक ,सुरक्षा की सही डियूटी। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ डाग स्क्वायड से परिसर में खड़े कई वाहनों की चेकिग कराया।

डीएम ने विकलांग कैम्प का किया निरीक्षण

जौनपुर। विकास खण्ड में चल रहे विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने वाले स्थल विकास खण्ड करंजाकला कैम्प का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने निरीक्षण किया तथा मौके पर विकलांगों का हाल भी जाना। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी एवं जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर को विकलागों के समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने तथा उनके प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्याओं व मौके पर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
विकलांग कल्याण शिविर में चिकित्सकों की टीम में डा. ओ पी सिंह, डा. पी के सिंह, डा. आर के जायसवाल, डा. पंकज तिवारी, डा. आर एस कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

डीएम ने इंटरलाकिंग का कार्य मानक के अनुसार न पाये जाने पर जताई नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 10 बजे शीतला चौकिया में आर.ई.एस. विभाग द्वारा सौदर्रीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें इंटरलाकिंग का कार्य मानक के अनुसार न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा आज ही खराब इंटरलाकिंग ईट को उखडवाने का आदेश अधि.अभि. आर.ई.एस. आर के एस श्रीवास्तव को दिया तथा मौके पर अवर अभि. एवं ठेकेदार को इस कार्य को 1 जून तक पूर्ण न कराने पर ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जगह-जगह जल निगम द्वारा पानी लिकेज होने के कारण कार्य करने में आ रही समस्या अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने अधि.अभि. जल निगम को आज ही शाम तक स्वयं रह कर ठीक कराने का निर्देश दिया।

अभिनव विद्यालय में हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिले के 210 अभिनव विद्यालय के रूप देने हेतु आज धर्मापुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय सखैला में जिलाधिकारी ने अभिभावकों/सहयोग देने वालों के साथ सम्मेलन किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया। मोनी, सोनी यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी को खण्ड शिक्षाधिकारी ममता सरकार एवं प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार पाल ने बुके देकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि हमारे विद्यालय में इस समय 238 छात्र संख्या है तथा 3 सहायक अध्यापक है तथा दो और अध्यापकों की आवश्यकता है। संचालक दुर्गा प्रसाद पाठने ने बताया कि अभिनव विद्यालय के लिए रूवमीना ने 20 सेट डेक्स, बेंच, श्याम बिहारी यादव ने 10 सेट, धीरेन्द्र प्रताप पाल ने 10 सेट, सुभाष राम जे.ई. बखेडू प्रजापति, विजय बहादुर यादव, वकील अहमद, वकील राम, संजय राम ने 5 सेट डेस्क, बेंच देने का आश्वसन दिया। खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय में लैपटाप से अभिभावकों को छात्रो के रिपोर्ट कार्ड तथा अभिनव स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 मानक बनाया गया है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हर बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जायेगा तथा जिस बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खराब पाया जाता है तो उसके अभिभावक को अवगत कराया जायेगा और हर माह अभिभावक सम्मेलन भी बुलाया जायेगा। जिससे बच्चे की गुणवत्ता के बारे में प्रत्येक माह का उसके अभिभावक को रिपोर्ट मिल सके। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे प्रतिदिन बच्चे को विद्यालय अवश्य भेजे तथा दिये गये कार्य को भी पूर्ण कराये। हम आप सबको देश के भविष्य के लिए इन बच्चों के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जो लोग अभिनव विद्यालयों में सहयोग करना चाहते है वे सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सहयोग कर सकते है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार उपस्थित रहे।  

बसपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ। आज राजधानी में बसपा के प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र व पूर्व एमएलसी अशोक सिद्धार्थ ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन क‌िया तथा विधान परिषद के लिए अतर सिंह राव, दिनेश चंद्रा व सुरेश कश्यप ने नामांकन किया।
नामांकन के समय राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी व विधानसभा में नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या आदि भी उपस्थित रहे।

मऊ में वाटर सप्लाई का जहरीला पानी पीने से कई बच्चों व बुजुर्गों की हालत गंभीर ,अस्पताल में भर्ती

मऊ।  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के अस्तूपूरा मुहल्ले का खबर सुन कर प्रशासन का उस समय होश उड़ गए जब ये पता चला की मुहल्ले के सभी घर में लगभग कई बच्चो , बुजुर्ग , महिलाओं की तबियत अचानक ख़राब हो गयी तो परिजनों ने आनान - फानन में एम्बुलेस से जिला अस्पताल में इलाज को आये  जब पीड़ितो की जाच अस्पताल में की गयी तो पता चला की  तबियत ख़राब होने की वजह पीने के वाटर सप्लाई का जहरीला पानी है  जिसके बाद प्रशासन व नगर पालिका के खिलाफ़ लोगों में गुस्सा फुट पड़ा और इसकी सुचना आला अधिकारियों को दी |
आलम ये है डायरिया से पीड़ित अब तक लोग लगभग 39 की संख्या में जिला अस्पताल में भर्ती है जहा जिला अस्पताल में मरीजो के उपचार के लिये बेड की कमी हो गयी है लोगों को इलाज करने में काफी मस्कत का सामना करना पड़ रहा है वही मोहमद आविल खान पीड़ित का आरोप है की हमारे मुहल्ले में करीब दो दिन से पीने के पानी में कचड़ा आ रहा था इसकी शिकायत हमने नगर के नगरपालिका अध्यक्ष से की उन्होंने हमारी बात को सुन कर अनसुना कर दिया और आज हम सबको इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है |Z
जिला अस्पताल के डाक्टर राकेश गुप्ता का कहना है की हमारे यहाँ 39 की संख्या में डायरिया से पीड़ित मरीज आये है जिसका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर उपचार किया जा रहा है दूषित पानी पीने से डायरिया हो गया सब लोग खतरे से बाहर है |

मऊ जनपद के जिला अधिकारी  वैभव श्रीवास्तव जब जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुचे तो उनके होश उड़ गए कहा की मालुम पड़ा है की डायरिया की शिकायत मिली है पानी की पाईप फटने से ये शिकायत आयी है और हमारी व्यवस्था चुस्त दुस्त है इलाज चल रहा है सभी लोग  खतरे से बाहर है |

मोबाईल की बैटरी फटने से दो बच्चे जख्मी

मध्य प्रदेश। प्रदेश के कटनीस्थित बम्होरी गांव में एक घर में उस समय मोबाईल की बैटरी फट गयी जब उससे बच्चे खेल रहे थे। 
प्राप्त सूचना के अनुसार कटनी स्थित बम्होरी गांव निवासी धूप सिंह के दो बेटे देवराज (12) और रामराज (10) पुराने मोबाइल की बेकार पड़ी बैटरी से खेल रहे थे और गर्मी की वजह से बैटरी फट गई ,जिससे दोनों बच्चे घायल हो गये। 
मिली सूचना के मुताबिक उनके चेहरे और शरीर के सामने के हिस्से में ज्यादा चोटें आई हैं। इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।  

क्षेत्रीय युवाओ की आवाज बना है नौजवान छात्र संगठन।

जौनपुर / सुजानगंज - हर जोर जुल्म की टक्कर मे संघर्ष हमारा है नारा है, यही वह जुनूनी नारा है जिसको चिल्लाने मात्र से ही हजारो युवा छात्र सड़क पर उतर जाते थें यही वह जोश है जिसे  युवा शक्ति कहते है नौजवान साथियो आज हम बिभिन्न दलों की गन्दी मानसिकता के कारण बिखरे पड़े है इसी को लेकर नौजवान छात्र संगठन हम युवाओ को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है जो हम बिखरे युवाओ को एकजुट करने का सफल प्रयास कर रहा।लगातार छात्रहितो व सामाजिक मुद्दो के लिए संघर्ष करने के कारण पूर्वाचल में युवाओ को एकजुट करने का महत्वपूर्ण बिकल्प बन गया है उक्त बाते सुजानगंज स्थित एपेक्स एकेडमी पर नौजवान छात्र संगठन तहसील कमेटी मछलीशहर द्वारा तहसील संयोजक जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे संगठन के बरिष्ठ पदाधिकारी मंयक सिंह ने कही। 
                                   बरिष्ठ पदाधिकारी मंयक सिंह ने कहा कि अब हर क्षेत्र के युवाओ को जोड़कर उस क्षेत्र के युवाओ की समस्याओ को लेकर संघर्ष किया जाएगा।संगठन के जिलासचिव सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि अब समय आ गया कि युवा स्वार्थी नेताओ व उनके सिद्धांतहीन दलो के कुत्सित इरादो का मुहतोड़ जवाब दें।  उन्होने कहा कि अब हमे मजबूर नही मजबूत बनना है और अपने हक की लडाई स्वयं लड़ना है। एपेक्स एकेडमी मे आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल देते हुए जल्द से जल्द तहसील व ब्लाक स्तर पर संगठन को बिस्तार करने की चर्चा हुयी।                       
   बैठक की अध्यक्षता तहसील संयोजक जयप्रकाश तिवारी ने किया व संचालन सूरज दूबे ने किया।  अमित शुक्ला को सुजानगंज ब्लाक अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया ।इस मौके पर प्रमुख रुप सें विवेक मौर्य (प्रबन्धक) शिवकुमार,दीपक,शशांक धर्मराज राव,अनुराग,अतिकू रहमान   आदि उपस्थित रहे।