लायंस क्लब गोमती ने गरीबों को बांटा अन्न
जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती की साधारण सभा का आयोजन नव दुर्गा शिव मंदिर, प्रतिमा विसर्जन घाट पे आयोजित हुआ है। इस अवसर पर गरीब, बेसहारा लोगों को क्लब के सदस्यों ने अपने हाथों से अन्न का पैकेट भेंट किया। क्लब के अध्यक्ष ला. मनीष गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और भूखे पेटों को भरना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है और हम सब यह संकल्प लेते है कि अन्य लोगों को चिन्हित कर उन्हें अन्न मुहैया कराने का काम हमारा क्लब करेगा।
इस अवसर पर क्लब के सेवा कार्याे से प्रेरित होकर डा. प्रियम्बदा सिंह, अनिल कुमार अग्रहरि, सैय्यद हसनैन कमर ‘दीपू’, डा. सुलोचना सिंह, डा. विवेक सिंह, शिव शंकर साहनी, डा. शकुन्तला यादव, गौरव श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय, प्रतिमा गुप्ता, डा. राम विजय सिंह, देवेश गुप्ता, सुभाष सोनकर, शलिनी श्रीवास्तव, डा. सरला साहू, विभा श्रीवास्तव, रूपेश अग्रहरि, सीमा गुप्ता, प्रेम हरलालका, मीना साहू, कृषि श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, अशोक साहू, शशिलता, प्रतिमा साहू, बिन्दु सिंह, सुनीता पाठक आदि ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष एम.जे.एफ. ला. डा. जी.सी. सिंह ने सभी नये सदस्यों को लायन्स का प्रतीक पिन प्रदान कर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। इसी क्रम में एम.जे.एफ. ला. डा. क्षितिज शर्मा लायन्स गोमती की एसोशिएट सदस्यता ग्रहण की। तत्पश्चात लायन्स के शताब्दी वर्षीय सेवा कार्य के अर्न्तगत भूख से निवृत्ति कार्यक्रम में असहाय व जरूरतमन्द लोगों में अन्न से भरे 25 बैग का वितरण किया गया। नये आगन्तुक सदस्यों से वितरित कराया गया। अध्यक्ष मनीष गुप्ता अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले प्रत्येक माह में भूख से निवृत्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत इसी तरीके से अन्न से भरे बैग का वितरण व जरूरतमंदों को भोजन कराया जायेगा। साथ ही साथ शताब्दी वर्षीय सेवा कार्य पर्यावरण सुरक्षा, युवाओं की सहभागिता, दृष्टि साझा, भूख से निवृत्ति एवं सेवा सदैव तत्पर कार्यक्रमों पर विषेष रूप से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव ला. दिनेश श्रीवास्तव ने किया व आभार लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ला. अरविन्द बैंकर व शकुन्तला बैंकर रहीं।
कार्यक्रम में ला. संजीव गुप्ता, ला. दीपक चिटकारिया, गणेश साहू, संतोष साहू, नीरज साह, अजय श्रीवास्तव, सुधीर साहू, गणेश गुप्ता, धीरज साहू, मिथिलेष मिश्रा ,कार्तिके आदि लोग उपस्थित रहें।