Breaking News
सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे 8.82 की नगदी
लूट की वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।
बदमाशों द्वारा लूट की इस दुस्साहसिक वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत फ़ैल गयी है।
ज्येष्ठ अभियोजन कार्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न
अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक
जौनपुर। अपर निदेशक अभियोजन वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी जयप्रकाश तिवारी ने ज्येष्ठ अभियोजन कार्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण, अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं के साथ समीक्षा बैठक किया, जिसमें गम्भीर धाराओं में अभियुक्तों की जमानत की कोटवार गहन समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तार से आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों अधिकारी/कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक आदि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
गरिमा परियोजना के कार्यक्रम के दौरान किशोरियों के बारे में हुई चर्चा
जौनपुर। जनपद के एक होटल में जनक समिति के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले में दो संस्थाएं जनक समिति एवं वात्सल्य द्वारा गरिमा परियोजना के कार्यक्रम पर विशेष रूप से परिचर्चा किया गया।
जौनपुर में यूनिसेफ के सहयोग से दो विकास खण्ड रामपुर एवं खुटहन में दोनों संस्थाओं जनक समिति एवं वात्सल्य के द्वारा 10-19 वर्ष की किशोरियों की महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारें में जानकारी के साथ-साथ उनके व्यवहार में बदलाव लाने के विगत दो वर्षो से प्रयासरत है। आज होटल में दोनों संस्थाओं के कोर टीम की समीक्षा व रोयरिंग बैठक की गयी।
बैठक में मुख्यतः दोनों विकास खण्डों में वर्तमान में हो रहे बदलाव तथा अन्य किशोरी संबंधी मुद्दे अधिकार व सफलता की कहानी पर दोनों संस्था के कार्यकर्ताओं ने आपस में अपना-अपना अनुभव बॉटा। पिछले माह की गतिविधि पर समीक्षा कि गई तथा माह सितम्बर की कार्ययोजना बनाई गई। पूरे दिन के इस कार्यक्रम में योजना को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर यूनिसेफ में योजना को और बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर यूनिसेफ के बालमुकुन्द जनक समिति संस्था के प्रमुख डा0 किरन त्रिपाठी तथा प्रोग्राम मैनेजर कन्हाई तिवारी व वात्सल्य के आकाश श्रीवास्तव ने गरिमा परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया एवं सभी की भागीदारी में अभी तक की सफलता की कहानी व आगे की कार्ययोजना संयुक्त रूप से बनाई।
इस कार्यक्रम में जनक समिति के डा0 किरन त्रिपाठी, कन्हाई तिवारी, स्निग्धा सिंह, जगमोहन सिंह, वन्दना सिंह, चन्दन मिश्रा तथा वात्सल्य से आकाश श्रीवास्तव, शीतांश श्रीवास्तव, रवी सिंह, आनन्द मोहन दीपा विश्वकर्मा, प्रियंका वर्मा तथा अन्य की भूमिका सराहनीय रही।
सूचना विभाग के वाहन चालक की माता का आकस्मिक निधन
जौनपुर। सूचना विभाग के वाहन चालक लल्लन यादव के माता केशरी देवी उम्र 80 वर्ष का आज गांव बडकी बेलहरी बलिया में आकस्मिक निधन हो गया। स्व0 केसरी देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए सूचना विभाग में दो मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से इस दुःख को सहन करने के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, मंत्री सी0बी0 सिंह, कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, ई0टी0वी0 चैनल के रिपोर्टर मो0 अब्बास, सूचना विभाग के के0के0 त्रिपाठी, कंचन सिंह, निगार फात्मा, अवनीश यादव, सुमित सिंह, लालबहादुर, हरीलाल गौतम एवं पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहे।
प्रदेश की बड़ी खबरें
मिर्जापुर। जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के सत्तेशगण में ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी।
इटावा। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के नखासे में सहायक फील्ड अफसर पानी की टंकी से कूदकर दी जान। बता दें कि फिरोजाबाद में भूमि विकास बैंक में सहायक फील्ड अफसर के पड़ पर तैनात थे।
आगरा। जनपद के सैया के नगला छाहारी जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 6 के बच्चे को शिक्षक ने पानी लाने से मना करने पर बेरहमी से पीटा, पिटाई से बच्चे का पैर टूट गया।
गुस्साए परिजनों की तहरीर पर थाने में शिक्षक पर केस दर्ज किया गया है।
लखनऊ। विधायकों के सम्मान समारोह में सीएम ने अपने बयान में कहा कि 25 साल पूरे करना यादगार पल है,राजनीति बहुत मुश्किल काम होता है,जो बार-बार विधायक बनते हैं बहुत परिश्रम करते हैं,आजम खां और रामगोविंद चौधरी जैसे लोग संस्था हैं,आजम और रामगोविंद से सीखने की जरुरत,हम आशा करते हैं कि अगले सदन में फिर मुलाकात होगी।
झांसी। जनपद में ललितपुर से झांसी पेशी पर आया कैदी पे कचहरी परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिससे एक बार फिर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।
वाराणसी। जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के मेहमूरगंज इलाके में फोटो कॉपी करने गयी 2 सगी बहने कल शाम से लापता हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस के कार्रवाई न करने से परिजनों और स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर जताई नाराजगी।
गोरखपुर।जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सांऊखोर में बैंक में रूपये जमा करने गए युवक से धन तिगुना करने का झांसा देकर युवक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि 50 हजार रुपए को तिगुना करने की बात कहकरबदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
सुल्तानपुर। जनपद के मोतीगर थाना क्षेत्र के ढेमा बाजार में दूध व्यापारी से 35 हजार रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है।
बता दें कि हथियार बंद बदमाशों ने दूध व्यापारी से लूट करने के बाद मौके से फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गयी है।
नोएडा। जनपद के नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में पूंजीपति सत्यवीर ने प्रेम -प्रसंग के चलते अपने ही अपहरण की साजिश रचकर फिरौती की मांग की।
बता दें कि ,मुकदमा दर्ज होने के बाद से दबाव बना था जिस्स्से पूंजीपति सत्यवीर खुद ही वापस अपने घर लौट आये।
बलरामपुर। जनपद के गैसड़ी ब्लॉक के सहियापुर गांव में अपात्रों को लोहिया आवास बांट दिए गए। जिससे नाराज पात्र ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है।
अम्बेडकरनगर। जनपद के टांडा के पिपरी मोहम्मदी गांव में 2 मासूम बच्चों के हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 29 अगस्त को मासूम बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या की थी।
एटा। जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र के अवागढ़ कस्बे में दबंगों ने मामूली विवाद में महिला को गोली मार दी। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया ,हालत गंभीर होने के कारण महिला की की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वाराणसी। बीएचयू में छात्रा से कुकर्म के मामले में 16 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीएचयू में लैब असिस्टेंट के पड़ पर तैनात है आरोपी युवक।
गोरखपुर। बोक्टा हत्याकांड के मास्टरमांइड मनोज यादव को सहजनवां पुलिस ने सीहापार हाल्ट के पास से अरेस्ट कर लिया है।
आपको बता दें कि जमीन के विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या की थी। बीते रविवार की रात फायरिंग में CRPF का जवान भी घायल हुआ था।पुलिस ने आरोपी के पास से प्रतिबंधित 9 MM की पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।
सहारनपुर। जनपद के नानौता थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
आपको बता दें कि 2 माह से स्कूल में 1 भी शिक्षक नहीं पहुंचा है तथा बच्चों को चपरासी पढ़ा रहे हैं।
लखनऊ। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर UP पुलिस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिला कप्तानों को आदेश दिया है कि सभी पुलिसकर्मी फुल स्लीव की शर्ट पहनेंगे तथा सभी थानों,चौकियों में फॉगिंग की जाएगी ,वहीं बीमार पुलिसकर्मियों को तत्काल छुट्टी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
कानपुर। डीएवी कॉलेज में छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव की मांग कराने को लेकर तोड़फोड़ व हंगामा किया तथा वीआईपी रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की।
छात्र -छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु 14 अक्टूबर तक भरें आनलाइन आवेदन फॉर्म
जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षण भाष्कर मिश्र ने बताया कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अनुक्रम में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 तथा ग्रुप 1,2,3 व 4 (कक्षा 11-12 को छोड़कर) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 में छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थान द्वारा पाठ्यक्रम समूह 1,2,3 व 4 हेतु दिनांक 14 अक्टूबर 2016 तक अग्रसारित किये जाने हेतु समय निर्धारित किया गया है। अतएव उक्तानुसार आनलाइन आवेदन पत्र को अग्रसारित कर यथा दिनांक 14 अक्टूबर 2016 के पूर्व तक छात्रवृत्ति सम्बन्धित पत्राजात अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय प्रशासन का होगा।
इटावा के नए जिलाधिकारी होंगे शमीम अहमद खां
लखनऊ। प्रदेश शासन ने इटावा में नए जिलाधिकारी की ,की तैनाती। इटावा के अब नए जिलाधिकारी होंगे शमीम अहमद खां।
श्रमजीवी बम -ब्लास्ट कांड का समूचा घटनाक्रम
जौनपुर-
1-जनपद के सिंगरामऊ के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग पर 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी एक्सप्रेस में 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ था विस्फोट।
2 - घटनाक्रम की प्राथमिकी जीआरपी थाने में ट्रेन के गार्ड जाफरअली ने घटना की रात 11 बजकर 50 मिनट पर दर्ज कराई थी।
3 - बम - ब्लास्ट के विवेचक जीआरपी के राजाराम शास्त्री ,शिवचरण सिंह ,शेषनाथ सिंह ,परमहंस मिश्रा रहे।
4 - वर्ष 2006 में 4 अप्रैल को दिल्ली की स्पेशल सेल ने आरोपी आतंकी की बयान पर किया था खुलासा।
5- वर्ष 2006 में 16 अक्टूबर को आरोपी आतंकी आलमगीर उर्फ़ रोनी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।
6 - वर्ष 2006 में 23 मई को हिलाल और नफीकुल विश्वास को हैदराबाद जेल से लाकर जिला अदालत में पेश किया गया।
7 - वर्ष 2006 में 24 जुलाई को नफीकुल ,हिलालुद्दीन ,ओबैदुर्र्ह्मान के विरुद्ध आरोप तय किया गया था।
8 - वर्ष 2007 में 13 अगस्त को आतंकीरोनी को दिल्ली के तिहाड़ जेल से वारंट बी पर जौनपुर न्यायालय में पेश किया गया।
9 - वर्ष 2007 में 26 अगस्त को कार्यवाही शिनाख्त में सिपाही श्याम जि और सिपाही सुरेश ने आतंकी रोनी को पहचाना।
10 - वर्ष 2007 में 30 अगस्त को आरोपी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग चलाने की मंजूरी मिली।
11 - वर्ष 2007 में 19 सितम्बर को आतंकी रोनी के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया।
12 - आतंकी रोनी के मामले में 53 गवाह गुजरे वहीं ,ओबैदुर्र्ह्मान व अन्य के मामले में 42 गवाह पेश हुए।
13 - वर्ष 2016 में 22 जुलाई को दोनों पक्षों में जबरदस्त बहस हुई ,जिसमे अदालत ने फैसले के लिए 19 जुलाई 2016 की तिथि निर्धारित की।
14 - वर्ष 2016में 29 जुलाई को आतंकी रोनी को अदालत ने दोषी माना वहीं आतंकी आरोपी ओबैदुर्र्ह्मान के मामले में अदालत ने अपना फैसला टालते हुए 2 अगस्त की तिथि निर्धारित की।
15 - आज 31 अगस्त 2016 को आतंकी आरोपी ओबैदुर्र्ह्मान को न्यायालय ने मृत्युदंड की सजा व 10 लाख 30 हजार जुर्माने की सजा सुनाई।
आरोपी आतंकी ओबैदुर्र्ह्मान पर आरोपी याहिया के साथ बम बनाने का था आरोप। आरोपी आतंकी लश्कर -ए -तय्यबा व आईएसआई के लिए काम करता था।
किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष सदस्य हेतु पात्रता सूची तैयार

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2000 के अधीन बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष/ सदस्यों हेतु चयनित पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गयी है। जनमानस से आपत्ति/सुझाव आमन्त्रित किया गया है एक सप्ताह के अन्दर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस जौनपुर को दे सकते है।
उन्होंने बताया कि 2016 बाल कल्याण समिति के चयनित एवं प्रतीक्षारत अध्यक्ष/सदस्यों में अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ग्राम हमजापुर, सदस्य सुभाष चन्द्र मिश्रा ग्राम सुंगुलपुर, धनन्जय कुमार सिंह, ग्राम गढ़ी (छोटी), ममता श्रीवास्तव, राज कालोनी हुसेनाबाद तथा आनन्द प्रेमधन ग्राम कन्हईपुर तथा प्रतिक्षा सूची में संजय कुमार उपाध्याय अदालत राम यादव एवं आशा जायसवाल, 2016 किशोर न्याय बोर्ड के चयनित एवं प्रतीक्षारत सदस्यों की सूची में सदस्य विनय कुमार सिंह सिविल लाइन मियापुर, सुषमा कुशवाहा इटहरा, मुगराबादशाहपुर, एवं प्रतिक्षा सूची में सदस्य मायारानी मिश्रा, खासनपुर सदर, अशोक कुमार मिश्रा ग्राम उन्चनी कला को चयनित/प्रतिक्षा में रखा गया है।
घूस लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी दरोगा वर्तमान समय में जनपद संतकबीरनगर के पौली चौकी का प्रभारी है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से जनपद के पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है।
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर कार्यवाही में जुट गयी है।
बाढ़ के पानी में नहाने गया किशोर डूबा ,शव की तलाश जारी
सूत्रों के अनुसार किशोर अपनी साइकिल पर अपने कपड़े और चप्पल रखकर नहाने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो उनके पैरो ताले मानो जमीन ही खिसक गयी। पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाटर एम्बुलेंस और गोताखोरो के जरिये बॉडी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बॉडी नहीं मिली।
वाराणसी । जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव में आज सुबह एक अज्ञात किशोर बाढ़ के पानी में नहाने गया,लेकिन नहाते समय पानी की धार अधिक होने से वह गहरे पानी में डूब गया।
सूत्रों के अनुसार किशोर अपनी साइकिल पर अपने कपड़े और चप्पल रखकर नहाने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो उनके पैरो ताले मानो जमीन ही खिसक गयी। पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाटर एम्बुलेंस और गोताखोरो के जरिये बॉडी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बॉडी नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार किशोर अपनी साइकिल पर अपने कपड़े और चप्पल रखकर नहाने के लिए गया था। लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो उनके पैरो ताले मानो जमीन ही खिसक गयी। पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाटर एम्बुलेंस और गोताखोरो के जरिये बॉडी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बॉडी नहीं मिली।
श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट के आरोपी को अदालत ने दी सजा-ए-मौत व जुर्माना
जौनपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड के मास्टर माइंड ओबैदुर्रहमांन उर्फ़ बाबु भाई को जनपद न्यायालय में मृत्यु दंड व जुर्माने के रूप में 10 लाख 30 हजार अदा करने का निर्देश दिया है।
आज जनपद न्यायालय के अपर सत्र न्यायालय प्रथम बुधिराम यादव ने अपना श्रमजीवी विस्फोट कांड के आरोपी को यह सजा सुनाई।
यह भी बता दें कि बीते 30 जुलाई को इसी अदालत में श्रमजीवी ट्रेन में बम रखने के आरोपी रोनी उर्फ़ अलामबीर को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी।
सूत्रों की मानें तो आरोपी ओबैदुर्रहमान लश्करे -तैयबा व् आई एस आई के लिए काम करता था।
अदालत के इस फैसले से लोगों ने अदालत के प्रति विश्वास जताया है और न्यायालय परिसर में लोग यह कहते भी सुने गए कि काश ऐसे ही आतंकियों के विरुद्ध देश की अदालतें उनके कृत्यों के सापेक्ष उनको कड़ी सजा सुनाते तो देश में आतंकियों की लम्बी फेहरिस्त भूमिगत हो जाती।
आज जनपद न्यायालय के अपर सत्र न्यायालय प्रथम बुधिराम यादव ने अपना श्रमजीवी विस्फोट कांड के आरोपी को यह सजा सुनाई।
यह भी बता दें कि बीते 30 जुलाई को इसी अदालत में श्रमजीवी ट्रेन में बम रखने के आरोपी रोनी उर्फ़ अलामबीर को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी।
सूत्रों की मानें तो आरोपी ओबैदुर्रहमान लश्करे -तैयबा व् आई एस आई के लिए काम करता था।
अदालत के इस फैसले से लोगों ने अदालत के प्रति विश्वास जताया है और न्यायालय परिसर में लोग यह कहते भी सुने गए कि काश ऐसे ही आतंकियों के विरुद्ध देश की अदालतें उनके कृत्यों के सापेक्ष उनको कड़ी सजा सुनाते तो देश में आतंकियों की लम्बी फेहरिस्त भूमिगत हो जाती।
प्रदेश की बड़ी खबरें
इलाहाबाद। जनपद में छेड़छाड़ की शिकायत करने पीड़िता को दरोगा ने थाने में कार्यावाही करने के बजाए घंटों शेरो-शायरी सुनाते रहे। सूत्रों के मुताबिक झूंसी की पीड़ित युवती ने इस मामले की एसएसपी से शिकायत की है।
आगरा। 12 हजार के इनामी श्याम बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक खंदौली में 25 लाख की बैंक डकैती में श्याम मुख्य आरोपी था। बताया जाता है कि खंदौली डकैती के मामले में चार बदमाश पहले ही जेल जा चुके हैं। बता दें कि एक जनवरी को खंदौली में 25 लाख की बैंक डकैती हुई थी।
सुल्तानपुर। मंत्रियों के पाकेटमनी खर्च करने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि जनता के पैसों की सपा सरकार के मंत्रियों ने बर्बादी की है। सपा सरकार पैसों को विकास के लिए खर्च नहीं कर पा रही है।
दिल्ली। यूपी की दो महिलाएं ट्रेन चलाएंगी। सूत्रों के मुताबिक सहारनपुर की संध्या शाह और ग्रेटर नोएडा की अंजली ट्रेन चालक बनीं हैं। बताया जाता है कि दोनों की लुधियाना में पोस्टिंग हुई है। दिल्ली में दोनों ने ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग ली है।
मऊ। सफाईकर्मी भर्ती के फार्म में रेलवे डाक सेवा की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 40 बोरा सफाईकर्मी के फार्म नगर पालिका नहीं पहुंचे हैं। आठ दिन बाद भी रजिस्टर्ड डाक आरएमएफ नहीं भेज पाया। लभगभ 25 हजार अभ्यथियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।
सहारनपुर। जनपद के सदर बाजार के ब्रजेशनगर में महिला से दिनदहाड़े बदमाशों ने चेन लूट ली है। सूत्रों के मुताबिक पता पूछने के बहाने महिला को बुलाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के सदर चौराहे पर BSA आवास के सामने 2 दर्जन शिक्षक धरने पर बैठ गये हैं। सूत्रों के मुताबिक शिक्षक कार्यमुक्त आदेश न मिलने से नाराज है। बताया जाता है कि अंतर्जनपदीय तबादले का कल आखिरी दिन है।
महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील पोस्ट करना पड़ा भारी
नाटकीय अंदाज में महिला ने युवक को बुलाया कस्बे में, दैहिक समीक्षा के बाद किया पुलिस के हवाले
जौनपुर। व्हाट्सएप पर विवाहिता महिला को, युवक को अश्लील पोस्ट करना उस समय महंगा पड़ गया जब पीड़ित महिला ने आरोपी युवक को झांसा देकर कस्बे में बुलाकर उसकी दैहिक समीक्षा कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली खबरों के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक महिला के व्हाट्सएप पर एक युवक प्रायः अश्लील मैसेज भेजा करता था, जिससे अजीज आकर महिला ने पूरे घटना क्रम को अपने पति को बताई और साजिश के तहत आरोपी युवकों को अपने घर बुलाई और जैसे ही ये मनचले बुलाये गये स्थान पर पहुंचे, महिला के परिजनों ने इनकी घेरेबंदी कर दैहिक समीक्षा करते हुए इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित महिला के तहरीर पर खेतासराय पुलिस ने आरोपी युवक मुहम्मद खालिब एवं गुलशेर निवासी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध भा० द० वि० की धारा 294 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में आज दिनदहाड़े असलहों से लैश बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से रंगदारी को लेकर हवा में गोलियां चलाई जिससे पूरे कस्बे में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
दिनदहाड़े हुई इस दुःसाहसिक घटना को लेकर पूरे कस्बे के लोग खौफजदा हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल इलाकाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वांछित अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।
क्षेत्र के लोग यह कहते देखे जा रहे है कि सपा सरकार में क़ानून व्यवस्था एक मजाक बन कर रह गयी है गुण्डे खुलेआम गोलियां चला कर लूट पाट कर रहे है और अखिलेश सरकार की पुलिस कुम्भकर्णी निद्रा में सो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के पटेला कस्बे में गुड्डू सोनी के आभूषण की दूकान है। इस सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने आज रंगदारी की मांग की थी, रंगदारी देने से मना करने पर बाइक सवार बदमाश मुंह बांधे अचानक चौराहे पर पहुंचकर हवा में कई राउंड हवाई फायरिंग कर दिए जिससे पूरे कस्बे में अफरा तफरी का माहौल है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस वांछित अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
एक ही थाने के 27 पुलिसकर्मी बुखार से पीड़ित
गाजियाबाद। जनपद के साहिबाबाद थाना पूरी तरह से बुखार की चपेट में आ गया है। थाने के 27 पुलिसकर्मी तेज बुखार से पीड़ित है, सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाने के 27 पुलिसकर्मी तेज बुखार से पीड़ित है। सभी पुलिसकर्मियों को इलाज हेतु अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि एसपी सिटी का कहना है कि थाने की सफाई की व्यवस्था की जा रही है। वहीं थाने में फोगिंग भी करवाई जाएगी, थाने में कई स्थानों पर गंदगी देखी गई है, जहां मच्छर पनप रहे हैं। सभी जगहों की अच्छी तरह से साफ़-सफाई करवाई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, अब बार बालाओं पर नहीं उड़ा सकते नोट
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने बाम्बे में डांस बारों पर नोट उड़ाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। जिसके तहत न्यायालय ने कहा है कि बार -बालाओं पर रुपया उड़ाना सर्वथा गलत है, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में बड़ी बेवाकी से कहा है कि महिलाओं पर डांस बारों में रुपया उड़ाने पर उन्हें अच्छा लगे या खराब इससे कोई मतलब नहीं है। डांस बार में अश्लील डांस करने पर तीन वर्ष की कारावास का प्रावधान बनाया गया है, जबकि भारतीय दंड विधान में अश्लीलता के मामले में सिर्फ तीन महीनों की सजा का प्रावधान है।
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से तमाम डांस बार के मालिकों ने इस पर ऐतराज जताया है। साथ ही न्यायालय के इस निर्णय पर अनाब -सनाब बयानबाजी कर रहे हैं।
उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में बड़ी बेवाकी से कहा है कि महिलाओं पर डांस बारों में रुपया उड़ाने पर उन्हें अच्छा लगे या खराब इससे कोई मतलब नहीं है। डांस बार में अश्लील डांस करने पर तीन वर्ष की कारावास का प्रावधान बनाया गया है, जबकि भारतीय दंड विधान में अश्लीलता के मामले में सिर्फ तीन महीनों की सजा का प्रावधान है।
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से तमाम डांस बार के मालिकों ने इस पर ऐतराज जताया है। साथ ही न्यायालय के इस निर्णय पर अनाब -सनाब बयानबाजी कर रहे हैं।
सूबे की अखिलेश सरकार राज्य मुख्यालय के पत्रकारों व अन्य को आवंटित करने जा रही है सरकारी भवन

आवास आवंटन के मामले में कोई विधिक अडचनें न आयें इसके लिए सरकार ने विधानसभा में राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रण वाले आवासों का आवंटन विधेयक 2016 प्रस्तुत किया है।
आवासों के आवंटन के सम्बन्ध में जो व्यवस्था की गयी है उसके तहत राज्य संपत्ति के अधिकारी टाइप एक से टाइप चार तक के आवासों का आवंटन कर सकेंगे तथा टाइप पांच से टाइप सात तक के आवासों के आवंटन हेतु राज्य संपत्ति अधिकारी प्रमुख सचिव या सचिव के पूर्व अनुमोदन के उपरान्त ही कर पायेंगे।
भारत सरकार द्वारा संचालित योजना में जिले के 60 विद्यालयों के बच्चों द्वारा किया गया प्रतिभाग


प्रदेश की प्रमुख खबरें
उत्तराखंड। सीएम हरीश रावत ने सूबे के 13 जिलों में डिजिटल इंडिया डिजीटल उत्तराखंड के तहत दो वाहनों को रवाना किया है। सूत्रों के मुताबिक ई प्रमाण पत्र, वेतन प्रमाणपत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र सहित ये वाहन तमाम जानकारियां देंगे। एक जिले में 15 से 20 दिन तक वाहन रहेंगे। दिसम्बर तक डिजिटल उत्तराखंड अभियान चलाया जाएगा।
गोंडा। नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के मुताबिक अंतर्जनपदीय ओटो लिफ्टर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार कर लिए गये हैं। बताया जाता है कि चोरी की बोलेरो वाहन व मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।
अलीगढ़। थाना गोंडा क्षेत्र में दस दिन पूर्व सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक एसएसपी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद में लकी पब्लिक स्कूल में एक छात्र के साथ कॉलेज संचालक ने मारपीट की है। सूत्रों के मुताबिक छात्र के कान के पर्दे में चोट आ गयी है। फिलहाल छात्र के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दे दी है।
सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मौहल्ला ब्रिजेश नगर में दिन-दहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने मकान नंबर C-37 में दरवाजा खुलवाकर पता पूछने के बहाने महिला से सोने की चैन लूट ली है। सूत्रों के मुताबिक पल्सर बाइक पर सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना दे दी है। मौके से पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
अलीगढ़। थाना गोंडा क्षेत्र में दस दिन पूर्व सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक एसएसपी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद में लकी पब्लिक स्कूल में एक छात्र के साथ कॉलेज संचालक ने मारपीट की है। सूत्रों के मुताबिक छात्र के कान के पर्दे में चोट आ गयी है। फिलहाल छात्र के परिजनों ने इस मामले में थाने में तहरीर दे दी है।
सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मौहल्ला ब्रिजेश नगर में दिन-दहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने मकान नंबर C-37 में दरवाजा खुलवाकर पता पूछने के बहाने महिला से सोने की चैन लूट ली है। सूत्रों के मुताबिक पल्सर बाइक पर सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना दे दी है। मौके से पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
फर्रुखाबाद। जनपद में बड़ा खाद्यान्न घोटाला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक फ़िल्म अभिनेत्रियों के नाम पर अंत्योदय राशन कार्ड बन गए है। रानी मुखर्जी,जैकलीन फर्नाडीज,दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर अंतोदय राशन कार्ड बनाये गए हैं। मामला सामने आने पर डीएम ने जांच शुरू करा दी है। पूर्ती अधिकारी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। सूत्रों के मुतबिक साल भर से फ़िल्म अभिनेत्रियों के नाम से खाधान्न उठाया जाता रहा है।
प्रतापगढ़। मान्धाता कोतवाली के इलाहाबाद फ़ैजाबाद हाइवे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर बहराइच जिले के निवासी हिस्ट्रीशीटर को पिस्टल व तीन कारतूस के साथ पकड़ लिया है, दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों शातिर किसी बड़ी घटना की फिराक में थे। पुलिस दूसरे साथी की तलाश में दबिश दे रही है।
हापुड। जनपद के थाना हापुड कोतवाली के जैन वाच हाऊस में सिम लेने के विवाद मे दूकानदार और ग्राहकों में मारपीट हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों ने दूकान के दो लड़कों को लहुलहुान कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले को शान्त कराया।
रामनगर। सीएम हरीश रावत, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा कल रामनगर में पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक सूबे के पर्यटन मंत्री दिनेश धनै भी पहुंचेंगे। होटल मैनेजमेंट संस्थान का सांवल्दे में कल शिलान्यास करेंगे।
वाराणसी। जनपद के लंका थाना क्षेत्र में महिला के साथ ठगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस वाला बनकर डराने के बाद उच्चको ने महिला के गहने लूटकर फरार हो गये हैं। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
हापुड़। जनपद के धौलाना थाना छेत्र की देहरा नहर में दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है। सूत्रों के मुताबिक हत्या कर शव नहर में फैंके जाने की आशंका जताई जा रही है। शव पांच से छः दिन पुराने हैं। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
डीएम की अध्यक्षता में सेक्टर आफिसर तथा पुलिस नोडल अधिकारी/सेक्टर आफिसर की संयुक्त बैठक संपन्न

बैठक में पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में 24 सेक्टर आफिसर अनुपस्थित रहे तथा उन्हें छोड़कर शेष सभी सेक्टर आफिसर उपस्थित रहे। अनुपस्थित सेक्टर आफिसर के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये उनसे स्पष्टीकरण मांगने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अर्हता दिनांक 01.01.2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सेक्टर आफिसरों को विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य सकुशल निष्पादित कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये तथा मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर मतदेय स्थलों पर मार्ग की उपलब्धता,मतदेय स्थल के भवन की स्थिति,रैम्प,विद्युत,पेयजल व्यवस्था,संचार आदि व्यवस्था सुनिश्चित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता/वल्नरेबिलिटी मतदेय स्थलों की जॉंच तथा क्रिटिकल मतदेय स्थलों की जॉंच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रमजीवी ट्रेन बम विस्फोट कांड के आरोपी ओबैदुर्रहमान को कल सुनाई जायेगी सजा
जौनपुर। श्रमजीवी ट्रेन बम विस्फोट कांड के आरोपी ओबैदुर्रहमान को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव ने दोषी करार किया है।
जौनपुर पुलिस ने आज कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच श्रमजीवी ट्रेन बम कांड के दूसरे आरोपी ओबैदुर्रहमान को न्यायालय में पेश किया।
जौनपुर पुलिस ने आज कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच श्रमजीवी ट्रेन बम कांड के दूसरे आरोपी ओबैदुर्रहमान को न्यायालय में पेश किया।
बता दें कि आरोपी ओबेदुर्रहमान पर आरोपी याहिया के साथ बम बनाने का आरोप है तथा आरोपी ओबेदुर्रहमान को 31 अगस्त को सजा सुनाई जायेगी।
बता दें कि इसी मामले में ट्रेन में बम रखने के आरोपी रोनी उर्फ आलमगीर को 30 जुलाई को फांसी की सजा और दस लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है। जबकि दो अन्य आरोपी हेलाल और नफीकुल विश्वास हैदराबाद के जेल में बंद है। उन्हें जिला न्यायालय ने अगली तारीख पर पेश करने को कहा है। जिसके लिए जिला न्यायलय ने 20 सितम्बर की तारीख रखी है।
बता दें कि इसी मामले में ट्रेन में बम रखने के आरोपी रोनी उर्फ आलमगीर को 30 जुलाई को फांसी की सजा और दस लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है। जबकि दो अन्य आरोपी हेलाल और नफीकुल विश्वास हैदराबाद के जेल में बंद है। उन्हें जिला न्यायालय ने अगली तारीख पर पेश करने को कहा है। जिसके लिए जिला न्यायलय ने 20 सितम्बर की तारीख रखी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रमजीवी ट्रेन बम विस्फोट कांड के
आरोपी ओबेदुर्रह्मान पर धारा 302/120बी, 307/120बी भदस चार विस्फोटक पदार्थ
अधिनियम व 14 फारनर्स एक्ट में दोषी करार किया गया है।
जिले में कार्यरत पत्रकारों की सूची, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में कराएं उपलब्ध - डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्तरीय स्थायी समिति भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में समिति की बैठक पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना-सदस्य, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शमसी अजीज, त्रिभुवननाथ उपाध्याय, जाफर एहसन जाफरी-पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के प्रारम्भ में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी/पदेन सचिव के.के.त्रिपाठी ने बताया कि उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने एक प्रार्थना पत्र दिनांक 24 अगस्त 2016 को जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराया जिसके साथ वृजराज चौरिया, एडवोकेट/पत्रकार अमर उजाला बरसठी एवं ई.टी.वी. इन्फार्मर मड़ियाहूं का प्रार्थना पत्र की छायाप्रति संलग्न है। मिश्र द्वारा जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर कार्यवाही की अपेक्षा की गयी है। इस प्रकरण पर आज समिति के सदस्यों ने कार्यवाही की मॉग की। इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि प्रकरण की जॉच थानालाइन बाजार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से करायी गयी जिसमें प्रकरण को असत्य बताने के बावजूद गनर को लाइन हाजिर किया गया है तथा पत्रकारों की मॉग पर प्रकरण की निष्पक्ष एवं बृहद जॉच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण अरूण कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गयी है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं प्रेस से मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के लिए शीघ्र ही थानाध्यक्षों के साथ पत्रकारों की बैठक की जायेगी।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से अपील किया है कि आगामी त्योहार/चुनाव के मद्देनजर समाचार पत्रों में खबरें तथ्य परक, संतुलित एवं पुलिस/प्रशासन का पक्ष भी प्रकाशित किया जाय न कि भावना आधारित खबरें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री अपने हस्ताक्षर से जिले में कार्यरत पत्रकारों की सूची ( फोटोयुक्त परिचय पत्र, नाम, पता, मोबाइल नं0,समाचार पत्र का नाम, नियुक्ति स्थल का नाम आदि) जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें ताकि सभी थानों में सूची उपलब्ध कराई जा सके। पत्रकार सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के लिए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया कि पत्रकारों के किसी भी प्रकरण में बैठक का इन्तजार न किया जाय, तत्काल मेरे समक्ष लाया जाय ताकि उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके। बैठक में प्र0 जिला सूचना अधिकारी के.के.त्रिपाठी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष भानुचन्द्र गोस्वामी ने प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं से अपील किया है कि आगामी त्योहार/चुनाव के मद्देनजर समाचार पत्रों में खबरें तथ्य परक, संतुलित एवं पुलिस/प्रशासन का पक्ष भी प्रकाशित किया जाय न कि भावना आधारित खबरें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री अपने हस्ताक्षर से जिले में कार्यरत पत्रकारों की सूची ( फोटोयुक्त परिचय पत्र, नाम, पता, मोबाइल नं0,समाचार पत्र का नाम, नियुक्ति स्थल का नाम आदि) जिला सूचना अधिकारी कार्यालय में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें ताकि सभी थानों में सूची उपलब्ध कराई जा सके। पत्रकार सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के लिए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने पत्रकार सदस्यों से आग्रह किया कि पत्रकारों के किसी भी प्रकरण में बैठक का इन्तजार न किया जाय, तत्काल मेरे समक्ष लाया जाय ताकि उसका त्वरित निस्तारण कराया जा सके। बैठक में प्र0 जिला सूचना अधिकारी के.के.त्रिपाठी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रदेश की बड़ी खबरें
लखनऊ। विधानसभा का घेराव कर रहे लेखपालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक सभी लेखपाल छः सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
सोनभद्र। काउंसिलिंग कराने आए शिक्षा मित्रों ने डायट के सामने वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग जाम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मित्र नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज हैं।
मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना कोतवाली के करनाल हाईवे पर मिनी बस पलटने एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। सूत्रों के मुताबिक़ बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले थे। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों कोइलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
लखनऊ। सामूहिक फोटो प्रदर्शनी एवं स्पॉट फोटो कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रमुख सचिव सूचना भी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। तीन बजे प्राणी उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इलाहाबाद। जनपद के मऊआइमा इलाके में महिला खिलाड़ी ने दबंगों पर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक एसओ इस मामले में टाल-मटोल कर रहे हैं। पीड़िता ने आईजी से न्याय की गुहार लगाई है।
गाजियाबाद। जनपद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक चारों शातिर सदस्य राहुल खट्टा गैंग के हैं। राहुल खट्टा के मरने के बाद से ये चारों मिलकर गैंग चला रहे थे। बताया जाता है कि चारों के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना क्षेत्र के मजठिया गांव में मवेशियों से लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने 21 मवेशी बरामद किये हैं, जिनमे से दो मवेशी मृत मिले है।
इलाहाबाद। प्राइमरी के बर्खास्त शिक्षक के वेतन भुगतान के मामले में हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा सचिव को जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट ने तीन अक्टूबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। बता दें कि 2009 में नियुक्ति अवैध करार दिए जाने के बाद वेतन भुगतान हो रहा था।
बागपत। जनपद के बड़ौत कोतवाली के कोसाना गांव में कपड़ा व्यापारी के घर से पांच लाख की चोरी हुई है। सूत्रों के मुताबिक चोरों ने ताला तोड़कर 3 लाख की नगदी समेत सामान की चोरी की है।सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
लखनऊ। PGI के बाद गोसाईगंज में बाइक सवार बदमाश ज्वैलरी शोरूम लूटने आए थे। सूत्रों के मुताबिक़ बदमाशों ने फायरिंग कर फरार हो गये, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है।
बरेली। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
मुरादाबाद। जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में छापेमारी की गयी, जिसमें 11 हजार लीटर लहन नष्ट कर दिए गये है, 400 से ज्यादा भट्ठियां तोड़ी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध शराब बनाने वाले पंद्रह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बोलेरो और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत
एटा। जनपद के मिरहची कस्बे में बोलेरो और बाइक की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिरहची कस्बे में एटा से कासगंज की ओर तेज गति से जा रही बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारी और सड़क किनारे जाकर पलट गई।
इसमें किनारे इसमें सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति तथा बाइक सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई है।
इसमें किनारे इसमें सड़क किनारे खड़ा एक व्यक्ति तथा बाइक सवार तीन लोगों की भी मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
जौनपुर। जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमाशंकर सरोज नामक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि अधेड़ हैंड पंप से पानी लेकर जा रहा था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।
बेखौफ बदमाशों ने व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटे नगदी
जौनपुर। जनपद में बेखौफ बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के फैजाबाद रोड ताखा पूरब गांव स्थित एक खाद व बीज की दुकान पर जाकर दिनदहाड़े दुकान स्वामी को बंधक बना चाकू की नोक पर आठ हजार रुपये लूट कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मराज यादव पुत्र रघुनंदन यादव निवासी अरगुपुर खुर्द, का फैजाबाद मार्ग पर उज्जवल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से उर्वरक व बीज की दुकान है। प्रात: बाइक सवार दो युवक दुकान पर आये और खाद देखने के बहाने दुकानदार धर्मराज को अन्दर स्थिति गोदाम में ले गये। वहां बदमाशों ने उनके ही गमछे से पीछे से दोनों हाथ बांध दिया व चाकू दिखाकर दुकान के गल्ले की चाभी छिन लिया, बाहर निकल गोदाम के दरवाजे पर कुंडी लगा दी और दुकान में पहुंच गल्ला खोल अंदर रखा आठ हजार रुपये ले चम्पत हो गये। किसी तरह पीडित छत पर पहुँच राहगीरों को गुहार लगा कुंडी खुलवाया व परिजनों को जानकारी दी।
फिलहाल दिनदहाड़े हुये इस वारदात से व्यवसायी वर्ग में खौफ व्याप्त है। फिलहाल पीड़ित ने इस मामले की थाने में तहरीर दे दी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 04 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 04 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घाटी में शांति बहाल करने के प्रयासों के तहत राजनाथ और प्रतिनिधिमंडल सदस्य बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में लगातार 51 दिन से जारी कर्फ्यू सोमवार को हटा दिया गया है। बताया जाता है कि घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही यहां अशांति का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में लगातार 51 दिन से जारी कर्फ्यू सोमवार को हटा दिया गया है। बताया जाता है कि घाटी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नौ जुलाई से ही यहां अशांति का माहौल है।
अलगाववादियों ने कर्फ्यू हटाए जाने के बावजूद विरोधस्वरूप बंद जारी रखने का आह्वान किया है।
घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद फैली हिंसा में अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 68 नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं। इस हिंसा में अब तक 11,000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद फैली हिंसा में अब तक कुल 71 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 68 नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं। इस हिंसा में अब तक 11,000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
स्कूली बच्चों समेत 23 लोगों की हुई मौत की जिम्मेदार महिला टीचर को मिली 17 साल की सजा
बिहार। प्रदेश के छपरा जनपद में मिड-डे-मील से हुई 21 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत के मामले में विद्यालय की निवर्तमान प्रिंसिपल को अदालत ने 17 वर्ष की सजा सुनाई है।
अदालत ने दोषी प्रिंसिपल को भा.द.वि.की धारा 304 के तहत 10 वर्ष एवं भा.द.वि.की धारा 308 के तहत 17 साल की सजा सुनाई है।
अदालत ने जैसे ही यह फैसला सुनाया तो न्यायालय में मौजूद तत्कालीन प्रिंसिपल ने अपना धैर्य खो दिया और अदालत ने ही सिंसकिया भरने लगी।
अदालत ने दोषी प्रिंसिपल को भा.द.वि.की धारा 304 के तहत 10 वर्ष एवं भा.द.वि.की धारा 308 के तहत 17 साल की सजा सुनाई है।
अदालत ने जैसे ही यह फैसला सुनाया तो न्यायालय में मौजूद तत्कालीन प्रिंसिपल ने अपना धैर्य खो दिया और अदालत ने ही सिंसकिया भरने लगी।
रिलायंस जिओ फोर जी सिमकार्ड ने मचा रखी है धूम

जौनपुर। आजकल बाजारों में रिलायंस कम्युनिकेशन द्वारा लांच फोर जी सिम कार्ड ने धूम मचा रखी है। रिलायंस कम्पनी ने जियो फोर जी ऑफ़र के तहत उपभोक्ताओं को 90 दिन के लिए फ्री इंटरनेट सुविधा प्रदान कर रहा है।
रिलायंस कम्पनी ने पहले तो अपना फोर जी सिमकार्ड लांच किया था, लेकिन सिमकार्ड के साथ ग्राहकों को फ़ोन भी लेने की बाध्यता थी। वर्तमान में रिलायंस जिओ फॉर जी के ऑफर का फायदा अब कोई भी उठा सकता है।
फ़िलहाल रिलायंस कम्युनिकेशन ने अभी जिओ को ऑफिशियली लांच नहीं किया है,परन्तु कंपनी ने सिम कार्ड यूज़ करने की सुविधा प्रदान कर दी है।
बताते हैं कि पहले तो जिओ फोर जी lyf के साथ लांच किया गया था लेकिन अब इसे एलजी ,पैनासोनिक, माईक्रोमैक्स, सैमसंग, एल्केटल, यूफोंस, जिओनी ,लावा ,आशुष समेत अन्य स्मार्टफोन भी चलाया जा सकता है।
रिलायंस कम्पनी ने पहले तो अपना फोर जी सिमकार्ड लांच किया था, लेकिन सिमकार्ड के साथ ग्राहकों को फ़ोन भी लेने की बाध्यता थी। वर्तमान में रिलायंस जिओ फॉर जी के ऑफर का फायदा अब कोई भी उठा सकता है।
फ़िलहाल रिलायंस कम्युनिकेशन ने अभी जिओ को ऑफिशियली लांच नहीं किया है,परन्तु कंपनी ने सिम कार्ड यूज़ करने की सुविधा प्रदान कर दी है।
बताते हैं कि पहले तो जिओ फोर जी lyf के साथ लांच किया गया था लेकिन अब इसे एलजी ,पैनासोनिक, माईक्रोमैक्स, सैमसंग, एल्केटल, यूफोंस, जिओनी ,लावा ,आशुष समेत अन्य स्मार्टफोन भी चलाया जा सकता है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ई-रिसोर्स प्रयोगकर्ताओं की जागरूकता विषयक कार्यशाला का आयोजन संपन्न
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को विशेषज्ञों ने ऑनलाइन उपलब्ध सामग्रियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बतौर विषय विशेषज्ञ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर भास्कर मुखर्जी ने कहा कि इन्टरनेट पर ज्ञान का भंडार है, इस पर उपलब्ध जानकारी को सही तरीके से खोजना एक कला है.आज अकादमिक जानकारियों की खोज के लिए भी गूगल का प्रयोग किया जाता है जबकि बहुत सारे ऐसे सर्च इंजन है जो बेहतर सूचनाएं उपलब्ध करा सकते है. उन्होंने प्रजेंटशन के माध्यम से बेस, साइंस रिसर्च, जे स्टोर आदि सर्च इंजन की विशेषताओं और उसके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने शोध पत्रिकाओं की गुणवत्ता पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शोध पत्रिकाओं के क्षेत्र में बहुत बड़ा रैकेट कार्य कर रहा है जो ईमेल के माध्यम से लेखकों को गुमराह करता है. शिक्षा से जुड़े लोगों को इससे सावधान रहना चाहिए।
पिअरसन इंडिया एजुकेशन के स्टीफेन रोज ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में ई रिसोर्स का एक्सेस तेजी से बढ़ता जा रहा है. पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बड़े पैमाने पर ई रिसोर्स उपलब्ध कराया है यह यहाँ के लोगों के लिए बड़ी बात है. ई रिसोर्स के माध्यम से शोधार्थी बड़े कम समय में अपने विषय की जानकारी जुटा रहे है. भविष्य में ई रिसोर्स प्रयोग करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा और शिक्षा से जुड़ा कोई व्यक्ति इससे अछूता नहीं रहेगा। संचालन डॉ विद्युत मल ने किया।
इस अवसर पर प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ अविनाश पाथर्डीकर, डॉ वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ नूपुर तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ राज कुमार सोनी, डॉ रसिकेश, डॉ रुश्दा आज़मी, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ प्रवीण सिंह समेत तमाम शिक्षक, विद्यार्थी मौजूद रहे।
डेंगू से एक की मौत, पूरे क्षेत्र में दहशत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के निगोह गांव के रमाशंकर बहेलिया (50) वर्ष को डेंगू हो गया। आनन फानन में परिजन भदोही के एक अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले गये, जहाँ भदोही के डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। आज तड़के भोर में रमाशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गयीं।
बताते चले कि तेरह दिन पहले रमाशंकर के मां की भी मौत हो गयीं थी ,जिनकी आज तेरहवीं का कार्यक्रम था। जहां इस घटना से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा ,वहीं पूरे क्षेत्र मे डेंगू बुखार से हुई मौत को लेकर दहशत व्याप्त है। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के तरफ से गांवों मे दवा के छिड़काव के लिए प्रति गांव के हिसाब से दस हजार रुपया आया है लेकिन प्रधानो और एएनएम की मिली भगत से उस धन का बन्दर बांट हो गया है। यदि समय रहते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांवों में तेजी से फैल रहे डेंगू बुखार और अन्य बिमारियों के रोक थाम के लिए ठोस और कारगर कदम नही उठाया तो स्थिति काबू से बाहर हो जायेगी।
प्रमाण पत्र न बनने से हजारो छात्र रह जायेंगे आवेदन पत्र भरने से वंचित
समय कम होने के कारण आवेदको और उनके अभिभावको में भविष्य को लेकर चिन्ता सताने लगी है। विक्रमजीत,बबलू,पवन कुमार,अशोक कुमार, राकेश कुमार,सतीश कुमार,नीरज यादव, संजय पाल, आदि आवेदको ने छात्रवृत्ति, सफ़ाई कर्मचारी की वैकेंसी की तिथि बढ़ाए जाने के लिये शासन एवं प्रशासन से माँग किये हैं।
प्रदेश की बड़ी खबरें
रामपुर। जनपद के किला थाना क्षेत्र के फाटक के समीप चाइनीज मांझे से चार साल के मासूम बच्चे की गर्दन कट गयी है। सूत्रों के मुताबिक मासूम पिता के साथ दवा लेकर घर लौट रहा था। फिलहाल मासूम बच्चे को गंभीरावस्था में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
देवरिया। जनपद के तरकुलवा कस्बे के माया अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला का प्रसव कराया है। सूत्रों के मुताबिक प्रसव के दौरान तीन बच्चों के जन्म के बाद महिला की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि CMO की लापरवाही से जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है।
चंदौली। GRP मुगल सराय ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म से दो लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक युवक पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रहा था। फिलहाल तस्कर से पूछ्ताछ्ह की जा रही है।
चंदौली। GRP मुगल सराय ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म से दो लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक युवक पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रहा था। फिलहाल तस्कर से पूछ्ताछ्ह की जा रही है।
मैनपुरी। जनपद के कुरावली कोतवाली के जैलानाथ पुल के समीप अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। सूत्रों के मुतबिक मृतका के शरीर पर चाकुओं से गोदें जाने के निशान पाए गये हैं। महिला की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
मथुरा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। NH 2,यमुना एक्सप्रेस वे पर मिले शवों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बताया जाता है कि खुलासे के लिए पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही। सूत्रों के अनुसार बीस दिनों में सात अज्ञात लोगों के शव मिल चुके हैं।
बरेली। जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र चंदमुड़िया गांव में दो युवकों का शव जंगल में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जाँच में जुट गयी है।
संभल। जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के टांडा कोठी में पेट्रोल पंप पर रखे संदिग्ध कैमिकल के नौ ड्रम जब्त कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल में मिलावट के लिए कैमिकल लाया गया था। पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की है। पेट्रोल पम्प को भी विभाग की टीम ने सील कर दिया है।
सहारनपुर। जनपद के बेहट क्षेत्र के शाहउद्दीनपुर के जंगल से पुलिस ने तेरह डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उनके पास से लाखों की नकदी समेत भारी मात्रा में हथियार, लूटी हुई कार और जेवरात भी पुलिस ने बरामद किये हैं। बताया जाता है कि सभी डकैत सौ से अधिक अपराधिक मुकदमों में वांछित थे।
बांदा। जनपद के देहात कोतवाली के जमालपुर गांव में पैर फिसलने से कुएं में गिरकर युवक की मौत हो गयी है। इस घटना से पोरे क्षेत्र में हडकंप मच गयी। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
उन्नाव। जनपद के बारासघवर थाना क्षेत्र के करनाइपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमिका के परिजनों ने युवक को घर में मिलने पर गोली मार दी। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
अदालत ने हत्यारोपी को आजीवन कारावास व जुर्माने की सुनाई सजा
आरोपी के पास से बरामद हुए थे मृतक के रूपये व मोबाइल
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बुधिराम यादव ने, जौनपुर जनपद के शाहगंज के ठकठौलिया ( कौड़िया) गांव निवासी अमर प्रताप यादव उर्फ मुन्नू को शाहगंज रोडवेज स्थित उसके भाई की मिठाई की दुकान से 26/11/2010 को रात दस बजे बाइक से ले जाकर उसे चाय में जहर देकर हत्या करने वाले आरोपी शम्भू शाहू निवासी पुराना चौक, शाहगंज को हत्या व सम्पत्ति के दुर्विनियोग का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 15000/-जुर्माना का सजा सुनाया है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी मिठाईलाल को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के भाई सुभाष चंद यादव ने FIR दर्ज कराया था ।
बोलेरो और बाईक की टक्कर में बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत
जौनपुर। जनपद के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी कालेज के समीप बोलेरो और बाईक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाईक और बोलेरो की टक्कर मे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घयल होने के कारण करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा लेकिन तब तक कोई भी उसे अस्पताल नहीं ले गया फिर एक महिला ने मानवता दिखाते हुए युवक को गंभीरावस्था में अस्पताल ले कर पहुँची जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
लखनऊ जिला जेल में कैदी ने की खुदकुशी
जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर बने सवालिया निशान
मानसिक तनाव के चलते कैदी ने की खुदकुशी
लखनऊ। जिला कारागार के सुरक्षा व्यवस्था की उस समय पोल खुल गयी जब एक कैदी ने खुदकुशी कर ली।
सूत्रों के मुताबिक मृत कैदी मानसिक तनाव में रहता था। वह अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या का आरोपी था। फिलहाल जेल प्रशासन पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) हेतु आॅन-लाइन भी कर सकते हैं आवेदन।

जौनपुर- यदि आप किसी कारणवश अपने नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत तथा डूडा कार्यालय नहीं पहुॅच सकते हैं तो घबराईयें नहीं। अब आप घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के तहत आवास निर्माण के लिए वेबसाइट www.hfaup.org पर आॅन-लाइन आवेदन दिनांक 09 सितम्बर 2016 तक भर सकते हैं। आवेदक को नगर पालिका परिषद अथवा नगर पंचायत क्षेत्र का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। इस योजना के अन्र्तगत आवेदक रू0 2.50 लाख का अनुदान मिलेगा। परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने बताया कि इसके लिए आवेदक को न्यूनतम 30 वर्गमीटर जमीन का मालिक होना जरूरी है। आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास देश में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लाभार्थी के लिए अधिकतम तीन लाख रूपये का वार्षिक आय तथा निम्न आयु वर्ग (एल0आई0जी0) के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय तीन से छः लाख रूपये निर्धारित है। आवेदक को आवेदन के करते समय आधार कार्ड, जमीन का दस्तावेज, बैंक पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र पर मोबाइल नम्बर अंकित करना आवश्यक है। उक्त आवास योजनान्र्तगत निर्धारित कारपेट एरिया में 09 वर्ग मीटर में ड्राइंग रूम, साढ़े छह वर्गमीटर में बेडरूम, 3.3 वर्गमीटर में किचन, 1.2 वर्गमीटर में बाथरूम तथा 0.9 वर्गमीटर साइज में टाॅयलेट नामित एजेन्सी द्वारा बनवाया जायेगा। राज्य नगरीय विकास अभिकरण लखनऊ ने लाभार्थियों के सहूलियत के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800155 जारी किया है। परियोजना अधिकारी डूडा एम0पी0 सिंह ने आगे बताया कि शहरी क्षेत्र के जिन लाभार्थियों ने विगत महीनों में आसरा इनसी-टू आवास हेतु आवेदन पत्र जमा किया था, उनसे भी अपील है कि आसरा इनसी-टू आवास के स्थान पर अब प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) के तहत आवास हेतु आवेदन करें।
गार्ड को गोली मारकर बदमाशों ने बैंक से लूटे 18 लाख की नगदी
लहूलुहान स्थिति में ईलाज के दौरान गार्ड की हुई मौत
सहारनपुर। आज दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने असलहों के बल पर बैंक में घुसकर 18 लाख की नगदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी जहाँ ,ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से बैंक समेत आस -पास के इलाकों में दहशत फ़ैल गयी।
लूट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की खोज में लग गयी है ,लेकिन सामाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई थी।
लूट का अंजाम देने वाले बदमाशों का लोकेशन पुलिस को दिल्ली रूट पर मिली है।
सहारनपुर। आज दिनदहाड़े बेख़ौफ़ बदमाशों ने असलहों के बल पर बैंक में घुसकर 18 लाख की नगदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों का विरोध करने पर बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी जहाँ ,ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से बैंक समेत आस -पास के इलाकों में दहशत फ़ैल गयी।
लूट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की खोज में लग गयी है ,लेकिन सामाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई थी।
लूट का अंजाम देने वाले बदमाशों का लोकेशन पुलिस को दिल्ली रूट पर मिली है।
नगर पालिका के वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, हालत नाजुक


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही मौके से पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुर्घटना करने वाले वाहन का चालक नशे में धुत्त लग रहा था और वह वाहन को भी बेतरतीब तरीके से चला रहा था। घटना से आक्रोशित लोगों ने ओलन्दगंज और पालीटेक्निक रोड पर आवागमन बाधित कर दिया है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुर्घटना करने वाले वाहन का चालक नशे में धुत्त लग रहा था और वह वाहन को भी बेतरतीब तरीके से चला रहा था। घटना से आक्रोशित लोगों ने ओलन्दगंज और पालीटेक्निक रोड पर आवागमन बाधित कर दिया है।
प्रदेश शासन ने सात वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का किया तबादला
लखनऊ। प्रदेश शासन ने सात वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें राजेश श्रीवास्तव अपर आयुक्त आगरा मंडल, राज कुमार सचिव आगरा प्राधिकरण, प्रभांशु श्रीवास्तव आरएफसी मुरादाबाद, अतुल सिंह आरएफसी आगरा, राजेश पांडे वीसी उन्नाव प्राधिकरण, हरिकेश चौरसिया एडीएम प्रशासन लखनऊ, सत्य प्रकाश शर्मा सचिव सहारनपुर प्राधिकरण बनाये गये हैं।