जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक जनपद इकाई की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह की अध्यक्षता में टी० डी० कालेज में संपन्न हुआ। बैठक में शिक्षक समस्याओं, संगठनात्मक गतिविधियों के साथ शहीद सैनिकों के प्रति श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर को प्रदेश बैठक में निर्णय लिया कि संगठन असहायिक विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों की सेवा नियमावली बनवाकर सम्मान जनक चार अंको में मानदेय दिलाने हेतु संघर्ष की रूप रेखा तैयार कर चुका है, इसी के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी आन्दोलन के परिणाम स्वरूप सरकार ने विचार करने का वादा किया है।
यदि समय रहते कोई घोषणा नहीं होती तो अन्य संगठनों के साथियों को जोड़ते हुए जोरदार आन्दोलन किया जाएगा। मंडलीय मंत्री डा० प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ एक मात्र संगठन है जो सभी शिक्षक संवर्ग के हितों के लिए संघर्ष करने वाला एकमात्र संगठन है।
पूर्व जिलाध्यक्ष डा० राकेश सिंह ने व शशि प्रकाश मिश्रा ने जनपदीय समस्याओं के प्रति सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए जोरदार आन्दोलन करने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने जनपद के शहीद राजेश सिंह को नमन करते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ घोषणा किया कि जनपदीय संगठन 51000 की सहायता राशि शहीद के परिवार को उनके घर जाकर देगा।
बैठक में देश के शहीदों को श्रध्दांजलि देते हुए दो मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। बैठक में अतुल सिंह, मो० आजम खान, सुरेश नाथ यादव, संतोष सिंह, ह्रदय नारायण उपाध्याय समर बहादुर सिंह, रामचन्द्र उपाध्याय, सुनील सिंह, शिव कुमार सिंह, रामअचल यादव, चन्द्रप्रकाश दूबे, गजाधर राय, लाल साहब यादव, ईश्वरदेव यादव, मो० शोएब, खुर्शीद अहमद, अरविंद सिंह, प्रहलाद सिंह, धर्मेन्द्र, मो० शाहिद आदि उपस्थित रहे।