health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

प्रदेश शासन ने 8 आईपीएस अधिकारीयों का किया तबादला

लखनऊ। प्रदेश शासन ने आज 8 आइपीएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया है।
स्थानांतरित हुए आईपीएस अधिकारीयों में अमिताभ यश   ,एस.बी. शिरडकर ,श्रीमती अपर्णा कुमार  ,श्री स्वप्निल ममगैंन ,रवि शंकर  छबि  ,भारती सिंह ,आभा सिंह , श्रीमती पूनम श्रीवास्तव , का नाम शामिल है।

कैम्प कार्यालय से विद्युत सहायता केन्द्र की सेवा की गयी बंद

किसान बन्धु अपने ब्लाक के उपकेन्द्र के अभियंताओं से करें संपर्क - डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कैम्प कार्यालय से विद्युत सहायता केन्द्र की सेवा बन्द कर दी गयी है, किसान बन्धु अपने निकटतम ब्लाक के अन्तर्गत 33/11केवी उपकेन्द्रों/ब्लाक उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता के मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते हैं। इसके लिए विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अन्तर्गत  डोभी ब्लाक मुख्यालय पर प्रदीप कुमार 9453047349, बजरंगनगर/केराकत सी0पी0 जायसवाल 9453047346, केराकत देहात,नई बाजार (ब्लाक मुख्यालय), टण्डवा, चौरी के लिए सन्तोष त्रिपाठी 9453047348, जलालपुर (ब्लाक मुख्यालय), बराई, सेहमलपुर (बाकराबाद) आर0के0 रावत 9453047352, मुर्तजाबाद (ब्लाक मुख्यालय) मदन लाल श्रीवास्तव 9044380570, पिलकिछा (ब्लाक मुख्यालय), अहिरोपरसुरामपुर के लिए पुनीत कुमार सिंह 9453047347, सुइथाकलॉ (ब्लाक मुख्यालय) आशीष कुमार पटेल 8932867052, गोड़बड़ी अवधेश कुमार 8858392135, शाहगंज तहसील के लिए महेन्द्र राम प्रजापति 8853572051, शाहगंज देहात अरविन्द सोनकर 9453047353, खेतासराय (ब्लाक मुख्यालय) सन्तोष कुमार यादव 9453047392 तथा सोंगर के लिए तैनात पुनीत कुमार सिंह 9453047347 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत बदलापुर (ब्लाक मुख्यालय)/ बदलापुर तहसील ई0 सत्य प्रकाश 9453047336,, महराजगंज (ब्लाक मुख्यालय) ई0 रोशन जमीर 9453047337, सिकरारा (ब्लाक मुख्यालय) ई0 रोशन जमीर 9453047337, सुजानगंज (ब्लाक मुख्यालय) / करतौरा ई0 मंगला प्रसाद 8736987601, मछलीशहर (ब्लाक मुख्यालय)/मछलीशहर तहसील/ 132 के0वी0 मछलीशहर ई0 विकाश यादव 9453047333, मुंगराबादशाहपुर (ब्लाक मुख्यालय)/ जंघई/पवारा ई0 तारा सिंह 9453047133, नेवढिया (ब्लाक मुख्यालय) ई0 अभिषेक केसरवानी 8899454472, बरसठी (ब्लाक मुख्यालय) ई0 शैलेन्द्र सिंह 9453047330, मडियाहूं (ब्लाक मुख्यालय)/मडियाहूं तहसील ई0 राजकुमार 7398765133, रामपुर (ब्लाक मुख्यालय)/सुरेरी ई0 रामनरायण 9453047728 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
इसी प्रकार विद्युत वितरण खण्डढ तृतीय के अन्तर्गत गोरियापुर (ब्लाक उपकेन्द्र)/ संवशा ई0 शिवानन्द सिंह 9453047339, सरायख्वाजा (ब्लाक उपकेन्द्र)/आदमपुर ई0 राम सुधार 9453047341,  कबीरूद्दीनपुर (ब्लाक उपकेन्द्र)के लिए ई0 बृजेश कुमार पान्डेय 9453047343  पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
इसी प्रकार विकासखण्डों पर प्रभारी अधिकारी तैनात किये गये है जिनमें डोभी के लिए आशुतोष पाण्डेय मो0नं0-8574083192, केराकत आशीष सिंह मो0नं0-7393928459, जलालपुर सुजीत कुमार मो0नं0-9559739900, सिरकोनी धिरेन्द्र सिंह, मो0नं0-9935065649, मुफ्तीगंज संजय यादव मो0नं0-7800454571, खुटहन हरिश्चन्द्र मो0नं0-9956063318, सुइथाकलॉ अनिल सिंह मो0नं0-9984710530 तथा सोंधी के लिए राजीव कुमार शुक्ला मो0नं0-9616119510, बदलापुर आनन्द मौर्या मो0नं0-9125737961, महराजगंज दिनेश मिश्रा मो0नं0-9839165782, सिकरारा अश्वनी यादव मो0नं0-8127127707, सुजानगंज अशोक मिश्रा मो0नं0-9839468265, मछलीशहर उमेश सिंह मो0नं0-7071596365, मुंगरा बादशाहपुर पुष्पेन्द्र मो0नं0-9721158610, रामनगर अविनाश तिवारी मो0नं0-8574379037, बरसठी महेन्द्र सिंह मो0नं0-9793205574, मडियाहूं जितेन्द्र प्रसाद मो0नं0-9919228266 तथा रामपुर विनोद पाण्डेय, मो0नं0-998485700, बक्शा बंग बहादुर गिरि मो0नं0-9839949270 , करंजाकला अमर नाथ यादव मो0नं0-8726556631,  धर्मापुर अमित कुमार मिश्रा मो0नं0- 8004044657 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सांसद और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी बनाये गये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी को सतीश उपाध्याय की जगह दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है। 
उन्हें दिल्ली की कमान दिए जाने से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा की नजर पूर्वांचल की नोटों पर है। इनके समर्थन से भाजपा अगले वर्ष होने वाले नगर निगमों के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है। तिवारी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने की चर्चा पिछले कई महीने से थी लेकिन किसी न किसी कारणवश हर बार मामला टल रहा था।

डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ की जमकर ली क्लास

डीएम ने आशाओं के चयन में लापरवाही के चलते दो चिकित्साधिकारियों का रोका वेतन
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक की गरिमा के अनुसार कोई तैयारी नही की गई, पिछली बैठक के अनुपालन में कोई तथ्यात्मक जानकारी नही उपलब्ध कराई जा सकी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार द्वारा घोर लापरवाही की गई, भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दिया। एजेण्डावार कार्यक्रम की रूपरेखा डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया। 57 आशाओं के चयन में लापरवाही बरतने के लिए दो चिकित्साधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया। नियमानुसार प्रक्रिया पूर्णकर ब्यय करने की अनुमति प्रदान की गई। संविदा भर्ती पर समिति द्वारा पिछली बैठक में लिये गये निर्णय तथा निदेशक द्वारा प्राप्त स्वीकृति के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया। चार वर्षों की आशावार होम डिलवरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 408 गांवों द्वारा एम्बुलेन्स 102 एवं 108 द्वारा कोई सूचना न देने तथा 10 से कम काल करने वाली ए.एन.एम. एवं आशा की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
बाल पोषण माह के लिए 5-12 दिसम्बर तक अभियान चलाया जायेगा जिसके लिए डा0 आर.के.सिंह एवं डीपीओ पवन कुमार यादव द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाय। जिलाधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की गयी तथा सभी प्र0 चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश स्तर के मानक से  किसी भी दशा में लक्ष्य कम नहो तथा शतप्रतिशत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 एस0के0पाण्डेय, डा0 लिली श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामप्यारे, डा0 एसपी मिश्रा सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

विपक्षी दलों ने नोटबंदी की बजाए आतंकी हमले को लेकर किया संसद में हंगामा

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में नगरोटा हमले को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ, इस बार विपक्षी दलों ने नोटबंदी की बजाए आतंकी हमले को लेकर संसद में हंगामा किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले जहां नोटबंदी को लेकर हंगामा हुआ वहीं गुरुवार को विपक्ष ने नोटबंदी की बजाए जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे को लेकर संसद नहीं चलने दिया।

सैलरी आने के बाद बैंक ग्राहको को होने वाली परेशानी से बचने के लिए आरबीआई ने बनाई नई योजना

नई दिल्ली। सैलरी आने के बाद कैश की डिमांड बढ़ने को लेकर आरबीआई ने तमाम बैंकों के साथ मिलकर योजना तैयार की है।  इसके तहत बैंकों और एटीएम में 7 दिसंबर कर कैश फ्लो बढ़ाया जाएगा ,खुले पैसे के संकट को दूर करने के लिए 500 के नए नोटों की सप्लाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। 
सैलरी आने के बाद बैंकों और एटीएम से कैश की मांग पूरी करने के लिए आरबीआई ने खास तैयारी की है।  सूत्रों के मुताबिक आरबीआई बुधवार शाम से बैंकों और एटीएम के लिए 500 के नए नोटों की सप्लाई तेज करने जा रहा है, इससे खुले का संकट कम होगा और बैंकों से लोगों के लिए अपनी सैलरी के पैसे को निकालने में सहूलियत होगी। 
* बुधवार शाम से बैंकों में कैश सप्लाई बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को सैलरी निकालने में दिक्कत न हो।
* आरबीआई 7 दिसंबर तक बैंकों में कैश सप्लाई को तेज रखेगा ताकि सैलरी आने के बाद पैसे निकालने में लोगों को दिक्कत न हो।
* बैंकों की जिन ब्रांचों में सैलरी और पेंशन अकाउंट हैं वहां 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा पैसा सप्लाई किया जाएगा।
* जहां लोगों के सैलरी और पेंशन अकाउंट हैं वहां बैंककर्मियों की कमी न हो इसके लिए भी खास तैयारी की जा रही है।
* जिन कर्मचारियों के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं उनके नए खाते खोलने के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। 
* सैलरी देने के वक्त बैंकों में कैश सप्लाई की दिक्कत न हो इसके लिए खास तौर पर ध्यान दिया जाए।
* 500 के नए नोटों की छपाई तेजी से जारी है वहीं 2000 के नोटों की छपाई भी होगी।
* कैश सप्लाई की रफ्तार 7 दिसंबर तक तेज रखी जाएगी ताकि बैंकों के सामने पैसे की दिक्कत न हो और लोग अपनी सैलरी के पैसे आसानी से निकाल सकें।
* 500 के नए नोटों की सप्लाई बुधवार शाम से बढ़ाई जाएगी ताकि कैश के साथ साथ खुले का संकट भी दूर किया जा सके।
* वित्त मंत्रालय के अनुसार सैलरी डे को ध्यान में रखते हुए पिछले दो दिनों से कैश सप्लाई तेज करने पर काम जारी है।

कोर्ट परिसर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोग जख्मी

झारखंड। जमशेदपुर के साकची कोर्ट परिसर में एके-47 से ताबड़तोड़ की गयी फायरिंग में तीन लोगों के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में एक की मौत होने की खबर है, हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। 
इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी में बस मालिक उपेन्द्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, याराना समूह के उपेंद्र शर्मा पर पिछले साल राम शक्ल सादव की हत्या का आरोप लगा था, माना जाता है कि गोलीकांड का तार इससे जुड़ा है, क्योंकि इसी मामले में आज कोर्ट में होनी थी।
घटना के बाद एक आरोपी को वहां मौजूद वकीलों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, बहरहाल, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं इस घटना के बाद से ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

नगरोटा में सेना के जवानों द्वारा ढेर किये गये आतंकी के पास से मिला सनसनीखेज दस्तावेज

अफजल के मौत का बदला लेने के लिए किया गया आतंकी हमला
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी के पास से आश्चर्यजनक पर्चा‌ मिला है, उस पर्चे पर इस हमले को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में मौत की सजा पाए अफजल के बदले के तौर पर किया गया बताया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों के पास से उर्दू में लिखा पर्चा मिला है, जिसपर संसद हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु का जिक्र है। सूत्रों के मुताबिक पर्चे पर उर्दू में लिखा है- 'अफजल गुरु शहीद के इंतकाम की एक किस्त..गजवा-ए-हिंद के फिदायीन।' 
आतंकियों के पास मिले दस्तावेज से उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकियों की अलगाववादियों से जुड़ने की एक साजिश बता रहे हैं।
मालूम हो कि सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले में सात जवानों की मौत हो गयी थी जिसमें सेना के दो अफसर भी शामिल थे, जबकि तीन आतंकी मारे गए थे, इन आतंकियों के पास से मिले सामान में मेड इन इंडिया की छाप लगी है जिससे ये साबित होता है कि आतं‌कियों को लोकल सपोर्ट हासिल था। सुरक्षा एजेंसियां भी मान रही हैं कि बिना लोकल सपोर्ट के सीमा से कैंप तक आतंकियों का पहुंचना आसान नहीं था।
हालांकि रात में अंधेरे के कारण सेना ने कांबिंग ऑपरेशन बंद कर दिया था जिसे सुबह फिर शुरू कर दिया गया है। लेकिन सेना के हाथ अभी कुछ और कामयाबी हाथ नहीं लगी है, वहीं रक्षामंत्री ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है।

सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन जवान शहीद, एक जख्मी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सुखना में बुधवार को सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए केमटी बना दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के चीता हेलिकॉप्टर में चार से पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है, यह आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी के तौर पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था। 
घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अन्‍य अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं, साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

लखनऊ में पूजा यादव की गिरी हुई मिली मार्कशीट, इस नंबर पर करें संपर्क

जौनपुर। जनपद की रहने वाली पूजा यादव की हाईस्कूल, इंटर व बीए की 3 ओरजिनल मार्कशीट लखनऊ में गिरी हुई थी ,जो पेशे से एक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरिकांत तिवारी को मिली है।
जिसकी भी मार्कशीट हो वह डॉ हरिकांत तिवारी के मोबाइल नम्बर 7040073538 पर संपर्क कर अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकती है।

ग्रामीणों ने शहीद स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में जफराबाद क्षेत्र के हौज गांव के अमर शहीद स्मारक ग्राम को विशेष स्थान दिलाये जाने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 
इस मौके पर श्रीधर ने कहा कि देश को आजाद कराने की लड़ाई में अमन भूमिका निभाने वाले यह गांव शासन-प्रशासन से उपेक्षित है। सिरकोनी ब्लाक में जनसंख्या के मामले में तीसरा स्थान रखने वाले इस गांव का आंसू पोंछने वाला कोई नहीं है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से वीणा उठाया है। श्रीधर के अनुसार उक्त गांव को अति विशेष ग्राम का दर्जा दिया जाय, उसका नामकरण शहीद नगर रखा जाय। शहीद स्मारक के पास पार्क एवं नवीन धर्मशाला का निर्माण कराया जाय। 
जौनपुर-वाराणसी मार्ग से शहीद स्थल तक लिंक मार्ग पर सोलर लाइट की स्थायी व्यवस्था की जाय। युवा समाजसेवी नीरज श्रीधर के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने के दौरान जोगेन्द्र सिंह, आलोक शुक्ला, महेन्द्र शर्मा, अर्जुन चौहान, रवि राजभर, अनिल राजभर, ज्ञानेन्द्र, सनोज, चन्द्रशेखर चौहान, अखिलेश राजभर, अरूण शुक्ला, सूरज शुक्ला, सूरज राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे।

लोहिया आवास की प्रगति को शतप्रतिशत कराएं पूर्ण- डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तिलक हाल नवीन भवन सचिवालय उ0प्र0 लखनऊ में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का सम्मेलन के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने एक-एक अधिकारी से विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि नेडा को धन तत्काल उपलब्ध कराये। प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी को सभी पाठ्य पुस्तकों के सत्यापन कराकर वितरण कराने का निर्देश दिया। पीडी जगदीश त्रिपाठी को लोहिया आवास की प्रगति को शतप्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सहायक श्रमयुक्त बी0एन0 दुबे को श्रमिकों के लिए मध्यान्ह् भोजन योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह को कामधेनू, मिनी कामधेनू, कुक्कुट योजना, बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सालय आदि की समीक्षा किया तथा एल0डी0एम0 एवं आर0एम0 से तत्काल कार्य कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा करंजाकला, सिकरारा, बीबीपुर के आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। नेडा अधिकारी के कार्यो की समीक्षा किया तथा वर्ष 2015-16 में तत्काल धन प्राप्त कर सोलर लाइट लोहिया आवास में लगवाने का निर्देश दिया। जिला विकास अधिकारी दयाराम को नहरों के पानी टेल तक रोस्टर के हिसाब से पहुंचाने तथा लिफ्ट कैनाल के सफाई कराने की योजना के बारे में जॉचकर आज ही शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 लोनिवि के0जी0 सारस्वत को ओडीआर की सूची आज ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के फार्म आज ही खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराकर शीघ्र भरवाकर समाज कल्याण/प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध करवाने का निर्देश पीडी जगदीश त्रिपाठी को दिया। लोहिया आवास में अबतक 42 गांव में कराये गये विद्युतीकरण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश अधि0अभि0 विद्युत प्रथम बी0के0गुप्ता को दिया साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त किया साथ ही एल0एन0टी0 कम्पनी द्वारा 50 अधिकारियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराये ताकि जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सत्यापन कराया जा सके। इस अवसर पर अधि0अभि0 विद्युत एस0सी0 सोनोदिया, बी0बी0 सिंह, डबल ए0ओ0 रमाशंकर निषाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश की प्रमुख खबरें

dharmendr singhजौनपुर। मुफ्तीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अस्पताल प्रशासनकी लापरवाही का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक नसबंदी ऑपरेशन के बाद भी महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला  ,स्वास्थ्यकर्मी महिला को बेड तक खींचकर ले गए। डॉक्टरों ने लापरवाही के मामले पर चुप्पी सधी है।

इलाहाबाद। जनपद के थरवई थाना क्षेत्र के कसेरुआ कला गांव में रास्ते के विवाद में पड़ोसी ने वृद्ध को जिंदा जला दिया। वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान वृद्ध की अस्पताल में मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी दबंग पड़ोसी मौके से फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर थरवई थाने में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

लखीमपुर खीरी। जनपद में धौरहरा कोतवाली थाना क्षेत्र के परौरी गांव में भाई ने हैवानियत की सारी हदें पार  कर दी। सूत्रों के मुताबिक भाई ने बड़ी बहन की सोते समय आंखे फोड़ दी साथ ही बहन के हाथ की उंगली भी काट दी। फ़िलहाल आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तथा आवश्यक जाँच में जुट गयी है।

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन शुरु हो गया है। दिल्ली से एयर इंडिया की पहली फ्लाइट लखनऊ पहुंच गयी। बता दें कि कोहरे के चलते फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हुआ था। 

आगरा। जनपद के बसई अरेला थाना क्षेत्र के गजौरा गाँव में  बस और मैजिक में टक्कर से दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं ,जिन्हें ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने 4 लोगों की हालत को गंभीर बताया  है।

अमेठी। जनपद के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के समीप रोजवेज बस-ट्रक की टक्कर में 17 लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कोहरे के चलते लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर रोडवेज और ट्रक की टक्कर हो गयी है। बता दें कि हादसे की वजह से 2 किमी लंबा जाम लगा जिससे NH बाधित हो गया है। फ़िलहाल सभी घायलों को हैदरगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में भर्ती कराया गया है।

बदांयू। जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुशगवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलकर मौत का मामला प्रकाश में आया है ,पत्नी को बचाने के प्रयास में पति झुलसा,जिला अस्पताल में भर्ती है जहाँ उसका ईलाज चल रहा है।

वाराणसी। जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन चौराहे पर सड़क किनारे लावारिस सूटकेस मिलने से सनसनी फ़ाइल् गयी। सूत्रों के मुताबिक BDS और पुलिस टीम की जांच में दस्तावेज,कपड़े पाए गए हैं।

मेरठ। जनपद के सुरूरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने दो परिवारों को बंधक बनाकर लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए विरोध करने पर लोगों को बदमाशों  ने जमकर पीटा।

बांदा। जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक प्रबंधक की दबंगई  का मामला प्रकाश में आया है। परेशान किसानों ने बांदा-कानपुर मार्ग को  जाम कर अपना आक्रोश जताया ,जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा।

चित्रकूट। जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीभट्ट गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को  टक्कर मार दी जिससे युवक की मौएक पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुरादाबाद। जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के ड़िंगरपुर गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया जिससे दो युवको की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि एक  महिला गंभीर रूप से घायल है।

बागपत। जनपद एक दोघट थाना क्षेत्र के दहा गांव स्थित सिंडिकेट बैंक में कैश खत्म होने पर उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते मैनेजर बैंक में ताला लगाकर  फरार हो गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।

शामली। जनपद के भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में  तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर खाई में पलटा इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

मथुरा।  17 दिसम्बर से शुरु होने वाला ऐतिहासिक यमुना सत्याग्रह आन्दोलन नोटबंदी के कारण स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक  यमुना आंदोलन के प्रणेता रमेश बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में सत्याग्रह स्थगित करने की घोषणा की है।

बक्शा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद की बक्शा थाना पुलिस ने दो वारंटियों के घर दविश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 
गिरफ्तार अभियुक्त राममूर्ति व पुजारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर उनका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज प्रातः शहर के रूहट्टा स्थित नगर पालिका विद्यालय के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। 
हिरासत में लिए गये व्यक्तियों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से 136 पुड़िया हिरोइन बरामद हुई। 
गिरफ्तार आरोपी आशु रावत मोहल्ला परमानतपुर थाना कोतवाली जौनपुर का निवासी है जबकि दूसरा युवक पवन कुमार मिश्रा बक्शा थाना क्षेत्र के सुगुलपुर गाँव का निवासी है। 
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है।

डीएम के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने 10 ठेकेदारों को लिया हिरासत में

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानूचंद्र गोस्वामी के आदेश पर लाईन बाजार पुलिस ने ग्रामीण अभियंत्रण के दस ठेकेदारो को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। 
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है, सच्चाई तो पुलिस के जांच के बाद ही पता लगेगी कि इस इस मामले में ठेकेदारों के अलावा और कौन-कौन लोग वांछित हैं। 
बताते चलें कि ग्रामीण अभियंत्रण सेवा जो जनपद में सडकों नालियों के निर्माण का कार्य करती है जिसमें विभागीय अभियंताओं की कृपा दृष्टि से विकास हेतु आये सरकारी धन की बंदरबांट की जाती है। 
जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से जुड़े ठेकेदारों में हडकंप मच गयी है।

ओरिएंटल बैंक में हंगामे के चलते बैंक कर्मी ताला बंदकर हुए फरार

गुस्साए लोगों ने जमकर किया बवाल
जौनपुर। जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक में पैसा न होने के कारण बैंक ग्राहकों द्वारा जमकर हंगामा करने के चलते सभी बैंक कर्मियों के बैक में ताला बंदकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल बैंक में पैसा न होने के कारन परेशान बैंक ग्राहको ने जमकर  हंगामा करते हुए शाहगंज - जौनपुर मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। ग्राहकों के आक्रोश को देखकर सभी बैंक कर्मी बैंक में ताला बंदकर फरार हो गये।
सूत्रों के मुताबिक अभी भी ग्राहक बैंक के सामने बैठे हैं। 
पूरे मामले में जब थानाध्यक्ष खेतासराय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि बैंक में नोटों की कमी के चलते बैंक कर्मी बैंक में ताला बंद कर फरार हो गये। 
बैंक कर्मियों की इस हरकत से गुस्साए बैंक ग्राहकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। 
बावजूद इसके लोगों में इस बात का फक्र था कि पीएम मोदी का निर्णय सराहनीय है भले ही उनके खाते में पैसा होने के बाद भी वे आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।

पूर्व विधायक की 12वीं पुण्यतिथि में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा समेत कई गणमान्य किये शिरकत

गाजीपुर। पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की 12वीं पुण्यतिथि में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, बलिया संसद भरत सिंह, सकलडीहा विधायक शुशील सिंह, फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी और एमएलसी विशाल सिंह चंचल समेत कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की।
सूत्रों के मुताबिक रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने विधायक स्व.के.एन राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह मामला सीबीआई की विशेष अदालत में है, अनेक लोगो ने बयान दिया है, मामला जल्द ही समाप्त हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंक बढ़ गया है लेकिन मोहम्दाबाद से आतंक ख़त्म हो जायेगा, लेकिन भाजपा की सरकार को बहुमत देने का काम करें।
वही उन्होंने मोहम्दाबाद में भाजपा की सीट को जीताने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि मोहम्दाबाद में अगर भाजपा की सीट नहीं निकली तो समझ लीजिए की हम लोग सबकुछ हार गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सिनेमा हॉल में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाना, स्क्रीन पर राष्ट्रीय ध्वज को दिखाना अनिवार्य

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए कहा है कि हुए देशभर के सिनेमा हॉल में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान चलाना और स्क्रीन पर राष्ट्रीय ध्वज को दिखाना अनिवार्य होगा, साथ ही इस दौरान हॉल में फिल्म देखने वाले दर्शक भी खड़े होकर राष्ट्रगान को सम्मान देंगे।
सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है, जिसमें देशभर में सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने को अनिवार्य किए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रगान को किसी अवांछित वस्तु पर भी नहीं छापा जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने राष्ट्रगान को नाटकीय तरीके से फिल्माने पर भी रोक लगा दी है। 
सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को एक हफ्ते के भीतर लागू किए जाने का आदेश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस फैसले के बारे में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अवगत कराए, कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों के मुख्यसचिव को इस संबंध में सर्कुलर भेजने की तैयारी कर ली है, साथ ही मीडिया में भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी भेजी जाएगी।

पुलिस ने 31 लाख रूपये के साथ 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

झारखंड। दुमका में पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार कर, उनके पास से 31 लाख रुपये नगद, एटीएम, देशी हथियार और 7 मोबाइल बरामद किए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी दुमका पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाके काठीकुंड के चांदनी चौक के समीप से की है। सूत्रों के मुताबिक इन नक्सलियों में से एक माओवादी जोनल कमिटी का हार्डकोर सदस्य मिथिलेश मंडल भी है जो 2012 में गिरिडीह जिले से फरार हुआ था।

मां-बाप की प्रॉपर्टी में सिर्फ उनकी इच्छा से रह सकता है बेटा - हाईकोर्ट

दिल्ली। हाईकोर्ट ने अपने कड़े फैसले में कहा है कि मां-बाप की प्रॉपर्टी में बेटा सिर्फ उनकी इच्छा से रह सकता है ये उसका जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि ये जरूरी नहीं है कि वह शादीशुदा है तो उसको अपने अभिभावकों के साथ रहने का हक मिल जाए, हां जबतक अभिभावक और बेटे के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे वह साथ रह सकता है अन्यथा नहीं, बेटे के शादीशुदा होने का अर्थ ये नहीं है कि वह जबरदस्ती उनके साथ रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जज प्रतिभा रानी ने एक पुरूष और महिला की अपील को खारिज करते हुए ये फैसला सुनाया है। 
मां-बाप ने कोर्ट में अपील की थी कि उनके बेटे और बहु ने उनका जीवन नर्क बना दिया है, जिसकी वजह से उन्हे 2007 और 2012 में पुलिस केस के साथ जायदाद से भी बेदखल करने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि कोर्ट से बेटे बहु ने इस बात से इंकार किया और जायदाद में हिस्सेदार होने का दावा किया, लेकिन दोनों कोर्ट में इस बात को साबित नहीं कर सके।
सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में दोनों ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी जिसमें मां-बाप के पक्ष में फैसला लेते हुए उनके मकान से बेटे और बहु को निकलने का फैसला सुनाया गया था।

जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, दो अफसर समेत सात जवान शहीद

 जम्मू कश्मीर। नगरोटा के सेना मुख्यालय पर आतंकियों द्वारा किये हमले में दो अफसर समेत सात जवान शहीद हो गये हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवाद के 26 साल के इतिहास में पहली बार सेना मुख्यालय पर हुए हमले में दो अफसर समेत सात जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने 12 जवानों, 2 महिलाओं और 2 बच्चों को बंधक बना लिया था, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जवान शहीद हो गये और आपरेशन पूरा करने में भी लगभग दस घंटे का वक्त लग गया।
उधर, बार्डर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में चमलियाल पोस्ट के पास बीएसएफ चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इस कार्यवाही में बीएसएफ डीआईजी और तीन जवान घायल हो गये हैं।

भाजपा ने महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी नगर निकाय चुनाव में लहराया जीत का परचम

कांग्रेस की कई सीटें भाजपा की झोली में
नई दिल्ली।  गुजरात प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को शिकस्त देकर कुल 126 सीटों में से 109 सीटों पर कब्ज़ा कर जीत का परचम लहराया है।
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के वापी में नगरपालिका की 44 सीटों पर भाजपा ने 41 सीटों पर कब्ज़ा कर अपनी जीत का परचम लहराया है ,वहीं कांग्रेस सिर्फ 3 सीटों पर ही कब्ज़ा कर अपने को संतुष्टि जताई है।
इसी क्रम में सूरत के कनकपुर नगरपालिका की 28 सीटों में से भाजपा ने 27 सीटों पर कब्ज़ा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है ,वहीं कांग्रेस को मात्र 1 सीट ही मिल पाई है।

पत्नी को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के आरोपी पति को मिली 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

जौनपुर। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज एम, पी सिंह ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में आज खुले न्यायालय में आरोपी गूङङू हरिजन निवासी बंजारे पुर थाना केराकत को दोषी करार देते हुए सात वर्ष का सश्रम कारावास व 6000 रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केराकत थाना क्षेत्र के बंजारे पुर गांव में 16/08/2008 की रात्रि में आरोपी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके लिए मृतका के पिता निवासी गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा, ने रिपोर्ट दर्ज कराया था।

राशन कार्ड से अपात्रों का नाम काटने के बाद शुरू हुई पात्रों की तलाश

जौनपुर। राशन कार्ड से अपात्रों का नाम काटने के बाद पात्रों की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए नये पात्रों के चयन का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 70 हजार नये राशन कार्ड भी जारी किए जाएंगे जिसके लिए टीम बना ली गई है। विधवा, वृद्ध, दिव्यांग पेंशन धारक, आम आदमी बीमा योजना का लाभार्थी, भूमिहीन मजदूर के अलावा अति कुपोषित बच्चों के परिवार के लोग पात्र माने गए हैं।
बता दें कि वर्ष 1942 से परिचय पत्र के रूप में माने जाने वाले राशन कार्ड को कंट्रोल एक्ट 2016 के तहत 10 अगस्त से अनिवार्य पहचान पत्र नहीं माना जा रहा है, इसके चलते पात्रों को ही शासन ने राशन कार्ड जारी करने का निर्णय लिया। इसके लिए सभी ग्राम सचिवों से अभियान के तहत पात्र गृहस्थी के लिए सत्यापन कराया तो पात्र गृहस्थी की संख्या 5 लाख 46 हजार 58 पहुंची। जिसके लिए आरोप लगाते हुए लोगों ने शिकायत करनी शुरू कर दी, मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, बीडीओ, सभी एडीओ से क्रास चे¨कग कराया, तब चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। 
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने अभियान के दौरान 70 हजार लोगों को अपात्र माना, जिनके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया, इतना ही नहीं सभी के नाम वेबसाइट से भी हटा दिए गए है, इसके चलते अब पात्रों की संख्या शासन द्वारा तय किए गए मानक से कम हो गई, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुन: पात्रों का चयन करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, इसके लिए टीम भी बना ली गई है। जिला पूर्ति अधिकारी डा.आरके तिवारी ने बताया कि नये पात्रों के चयन का कार्य शुरू कर दिया गया है, यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जिसके लिए टीम गठित की गई है।

डीएम सुहास एलवाई को सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

लखनऊ। डीएम सुहास एलवाई ने चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए आज अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सीएम अख‌िलेश यादव से भी मुलाकात की, सीएम ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुहास एलवाई 30 नवंबर को आजमगढ़ पहुंचेंगे वहां भी उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं, सुहास ने एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैरी सुशांतो को 21-4, 21-11 हराकर स्वर्ण पदक जीत हासिल किया है। 
बीजिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुहास एक के बाद एक छह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे थे।

डीएम की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को आवश्यक बैठक की गयी आहूत

vikram prtap singhजौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 30 नवम्बर को 11 बजे तिलक हाल नवीन भवन सचिवालय उ0प्र0 लखनऊ में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के सम्मेलन के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी है। उक्त जानकारी जिला विकास अधिकारी ने दिया।

रोजगार मेला में बेरोजगारों की उमड़ी भीड, 177 को मिली नौकरी

जौनपुर। आज जिला सेवायोजन कार्यालय सिपाह में नौकरी पाने की उम्मीद में युवाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी विधुना फर्टिलाइज हैदराबाद के एच0आर0 मैनेजर प्रेम कुमार, बेल्सपन इण्डिया प्राइवेट लि0 गुजरात के एच0आर0 मैनेजर शुभम श्रीवास्तव, न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्युशन पटना के एच0आर0 मैनेजर धीरज कुमार, एस0सी0आई0 सिक्योरिटी प्रा0लि0 बड़ौदा गुजरात, के एच0आर0मैनेजर अखिलेश कुमार दुबे के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी जैनुल आब्दीन ने सेल्स एजक्युटिव, मशीन आपरेटर, एरिया मैनेजर, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर गार्ड एवं लाइफ इन्श्योरेंस एडवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के बाद कुल 177 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
रोजगार मेला में बैंकिग जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत यूनियन बैंक आर0 सेटी के निदेशक डा0पंकज मिश्रा ने लोगोें को बैंक में खाता खोलने के साथ ही इसके फायदे के बारे में बताया।
रोजगार मेला के अवसर पर आर0पी0पाण्डेय, जीशान अली, अजय कुमार, आनन्द भूषण त्रिपाठी, आरती रानी एवं मेला प्रभारी श्री शिव कुमार यादव मौजूद रहे। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने नौकरी पाये युवकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह भी बताया कि आगामी माह में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।

1 दिसम्बर तक 50 शौचालय न बनवाने वाले ग्राम प्रधानों एवं सेक्रेटरी के विरूद्ध होगी कार्यवाही

dharmendr singhजौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार 10 दिसम्बर तक जिले में 258 ग्रामपंचायतों में शौचालय बनाकर ओ0डी0एफ0 करने का निर्देश 18 नवम्बर को प्रेक्षागृह बैठक में दिया था। 
102 ग्राम प्रधान/सेक्रेटरी को प्रेक्षागृह में बैठक करके उनके द्वारा शौचालय की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गयी। पीडी जगदीश त्रिपाठी ने बताया कि जिन ग्रामपंचायतों में 15 शौचालय से कम बनाये गये थे उनकी समीक्षा के लिए बुलाया गया था। एक-एक कर समीक्षा किया तथा अनुपस्थित/प्रगति कम होने वाले ग्राम प्रधानों को 95 जी की नोटिस तथा सेक्रेटरी का वेतन रोकने का निर्देश इस शत के साथ दिया कि 1 दिसम्बर तक 50 शौचालय न बनवाने वाले प्रधानों एवं सेक्रेटरी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

पीएम मोदी ने सभी सांसदों /विधायकों से सभी बैंक खातों के लेनदेन का माँगा ब्यौरा

8 नवंबर से 31 दिसम्बर तक सभी माननीयों को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देना होगा ब्यौरा 
नई दिल्ली। नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सभी सांसदो और विधायकों को 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच के सभी बैंक खातों के लेनदेन का ब्यौरा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देने को कहा है।
सूत्रों के मुताबिक इस आदेश के तुंरत बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि 8 नंवबर से 31 दिसंबर नहीं बल्कि उससे पहले के छह महीनों की जानकारी मांगनी चाहिए। 
बता दें कि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी ने अपने नेताओं और दोस्तों को नोटबंदी के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी। इस संबंध में विपक्ष लगातार बीजेपी से पिछले 10 महीने के अपने लेन-देन का हिसाब भी देने की मांग कर रही है। । 

शादी के दिन दुल्हन पर तेजाब फेंकने की वारदात का हुआ खुलासा, पुलिस टीम को मिला इनाम

बरेली। जनपद  के कैंट थाना क्षेत्र में  4 दिन पूर्व अज्ञात लड़कियों ने दुल्हन के ऊपर तेजाब फेककर फरार हो गयी थी। इस वारदात को अंजाम देनें वाली युवतियों का खुलासा हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार तेजाब फेंकने वाली एक लड़की होने वाले दूल्हे से प्यार करती थी ,उसकी शादी किसी और से होता देख आरोपी लड़की ने अपनी बहन के साथ मिलकर तेजाब फेंकने जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। 
सूत्रों के अनुसार दोनों बहनों को एसएसपी ने मीडिया के सामने  पेश किया तथा  मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने  पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया। 
गौरतलब हो कि  बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में दुल्हन नानी के साथ कमरे में थी और वरमाला होने का इंतजार कर रही थी। इस बीच दो अज्ञात लड़कियां घर में घुसी और दुल्हन के कमरे के पास पहुंच गई। उस दौरान करीब रात के 10 बज रहे थे। दोनों लड़कियों के पास तेजाब से भरा गिलास था। दोनों में से एक दुल्हन के कमरे में जबरन घुस गई।सोची समझी साजिश से पहुंची लड़कियों ने देरी न करते हुए दुल्हन के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। कमरे में मौजूद नानी अपनी नाती के साथ हुई घटना से काफी डर गई थी, लेकिन उन्होंने दोनों लड़कियों को रोकना चाहा।लेकिन रोकने का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि दुल्हन के चेहरे पर फफोले पड़ गए थे। दुल्हन को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया था तथा पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी थी ,जिसका खुलासा आज हुआ। 

हाजी अली दरगाह में महिलाओं ने प्रवेश कर चढ़ाई चादर

मुम्बई। प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह के अंदररूनी हिस्से में आज महिलाओं ने प्रवेश कर मुख्य दरगाह पर चादर चढ़ाई, इस दौरान उन्हें के किसी विरोध का कोई सामना नहीं करना पड़ा। 
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने दरगाह के अंदरूनी हिस्से में महिलाओं को जाने की अनुमति दी थी, बताते चलें कि दो साल पहले दरगाह के मुख्य हिस्से में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को चुनौती दी गई थी। 
सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार मंगलवार को देश की करीब 80 महिलाएं दरगाह के मुख्य हिस्से में जाएंगी और चादर चढ़ाएंगी।
दरगाह के मुख्य हिस्से में महिलाओं के प्रवेश की पाबंदी को जाकिया सोमन और नूरजहां ने कोर्ट में चुनौती दी थी। महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा था कि हाजी अली दरगाह के मजार वाले हिस्से में महिलाओं के प्रवेश पर रोक तभी होनी चाहिए जब कि कुरान में ऐसा उल्लेख किया गया हो।

30 नवम्बर को जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी/अध्यक्ष भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक 30 नवम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है उक्त बैठक में सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। 

आतंकी हमले में तीन जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में आतंकियों द्वारा किये गये हमले में तीन जवान शहीद हो गये हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने आर्मी की 16वीं कोर के हेडक्वार्टर पर बम से हमला कर दिया, इसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं। 
अभी तक सेना के जवानों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है।

फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान क्रैश, 25 शव बरामद

Image result for इमेज ऑफ़ प्लेन क्रैश इन कोलंबियानई दिल्ली। ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश कर गया है।
बता दें कि  इस जहाज फुटबॉल टीम के सदस्यों के अलावा क्रू मेंमबर सहित 81 लोग सवार थे, जिसमें अब तक 25 शव बरामद कर लिए गए हैं और 5 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट में ब्राजील के चैपेकोनीज फुटबॉल टीम के सदस्य शामिल थे, सभी खिलाड़ी बुधवार को मैडेलिन में होने वाले कोपा सुडामेरिकन फाइनल में अटलाटिकों नेशनल के खिलाफ खेलने जा रहे थे। घटना के बारे में में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात के 10:15 मिनट पर यह विमान कोलंबिया के ला यूनियन के पास सेरो गोर्दो नाम की जगह पर क्रैश हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन ईंधन की कमी की वजह से क्रैश हुआ है।
प्लेन में ब्राजील के एक स्थानीय फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी थे. जिनका साउथ अमरीका क्लब कप में एटलेटिको नेसियोनाल से मुकाबला होना था. दुर्घटना के बाद फाइनल मैच को भी स्थगित कर दिया गया है.
 फुटबॉल खिलाडियों के इस विमान दुर्घटना की वजह से पुरे विश्व के खेल जगत को सदमा लग गया है. सूत्रों के मुताबिक फ्यूल की कमी इस हादसे की वजह बताई जा रही है.
घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि वह प्लेन क्रैश से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। दुर्घटना में मारे या घायल हुए लोगों से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

इंडियन आर्मी के जाबांज जवानों ने जवाबी कार्यवाही में तीन आतंकियों को किया ढेर, दो जवान घायल

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी के जवानों ने दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और सांभा में आतंकियों और सेना के बीच जारी मुठभेड में इंडियन आर्मी के जवानों ने सांभा में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है वहीं नगरोटा में सेना के काफिले पर हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित नगरोटा इलाके में आज सुबह आतंकवादियों द्वारा सेना के कैंप पर हमला किया गया है, जिसमें दो जवान घायल हो गये हैं।
आतंकियों द्वारा किये गये हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंडियन आर्मी के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके बाद से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। 
सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों ने आतंकियों को एक इमारत में घेर लिया है जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। आतंकी हमले के बाद से इलाके के सारे स्कूल बंद करा दिए गए हैं और पूरे इलाके को सीज कर दिया गया है।
काफिले पर आतंकियों ने हमला सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई। आतंकियों के हमले के बाद सेना के जवानों मोर्चा संभाल लिया है, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। 
सूत्रों के मुताबिक नगरोटा मुठभेड़ पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पीएम को आतंकी हमले की जानकारी दे दी गई है।
 आर्मी के जाबांज जवानों ने जवाबी कार्यवाही में तीन आतंकियों को किया ढेर, दो जवान घायल
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी के जवानों ने दो बड़ी आतंकी साजिशों को नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और सांभा में आतंकियों और सेना के बीच जारी मुठभेड में इंडियन आर्मी के जवानों ने सांभा में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है वहीं नगरोटा में सेना के काफिले पर हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित नगरोटा इलाके में आज सुबह आतंकवादियों द्वारा सेना के कैंप पर हमला किया गया है, जिसमें दो जवान घायल हो गये हैं।
आतंकियों द्वारा किये गये हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए इंडियन आर्मी के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके बाद से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। 
सूत्रों के मुताबिक सेना के जवानों ने आतंकियों को एक इमारत में घेर लिया है जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। आतंकी हमले के बाद से इलाके के सारे स्कूल बंद करा दिए गए हैं और पूरे इलाके को सीज कर दिया गया है।
काफिले पर आतंकियों ने हमला सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई। आतंकियों के हमले के बाद सेना के जवानों मोर्चा संभाल लिया है, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। 
सूत्रों के मुताबिक नगरोटा मुठभेड़ पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पीएम को आतंकी हमले की जानकारी दे दी गई है।

पुलिस की गिरफ्त में आये आतंकी मिन्टू ने किया सनसनीखेज तथ्य का खुलासा

सूचनातन्त्र की बड़ी लापरवाही की जननी है नाभा जेलकांड
जेल के अन्दर से ही करता था पाक आतंकियों से सम्पर्क
नाभा जेल से आतंकियों को भगाने का साजिशकर्ता भी भेजा गया जेल

नई दिल्ली। पंजाब की नाभा जेल से फरार आतंकी मिन्टू ने दिल्ली पुलिस की हिरासत में होने के बाद चौकाने वाले तथ्य उजागर किया है।
खालिस्तान लिब्रेशन फ्रन्ट के आतंकी  हरमिंदर सिंह मिंटू  नें जो सनसनीखेज तथ्य बताया है उसके मुताबिक वह नाभा जेल से ही नियमित रूप से पाकिस्तान के आतंकियों से बातें किया करता था यहां तक की वो पाकिस्तान की सबसे खतरनाक गुप्तचर ईकाई आईएसआई के सम्पर्क में भी था। सुत्रों की माने तो वह पाकिस्तान के केएलएफ के सदस्य  हरमिंदर सिंह हैप्पी से निरन्तर बाते किया करता था।
नाभा जेल से ऐसी खतरनाक आतंकियों द्वारा जेल के भीतर से पाकिस्तान के आतंकियों से नियमित सम्पर्क करना यह बयां करता है कि नाभा जेल के जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों में से कोई न कोई उसे निश्चित रूप से संरक्षण देता था, यह जांच एवं कार्यवाही का विषय है। दिल्ली पुलिस के कस्टडी में आतंकी मिन्टू ने यह भी बताया कि वह दिल्ली से मुम्बई होकर गोवा अपने परिजनों के पास पहुंचने की फिराक में था, उसने यह भी बताया कि वह अपने भाई जो गोवा में बिल्डर है उससे आर्थिक मदद लेकर नेपाल भागना चाहता था, जहां वह कुछ दिन के बाद मलेशिया के रास्ते जर्मनी निकलने की योजना में था, वहाँ जाकर वह अपने आतंकी संगठन केएलएफ को फिर से सक्रिय करना चाहता था, साथ ही उसने यह अहम बात भी बताई कि आईएसआई के बांग्लादेशी सदस्य ने उसको चार दिन की आतंकी ट्रेनिंग थाईलैण्ड में दी है, जिसमें वह बम बनाने, बिस्फोट करने व अत्याधुनिक हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले चुका है, साथ ही उसने यह भी बताया कि वह जरिए मोबाइल बराबर आतंकी हरकतों को अंजाम देने  हेतु पाक आतंकियों के सम्पर्क में  बना हुआ था।
नाभा जेल से फरार हुए आतंकियों की हरकतों को लेकर नेपाल भारत सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, यहाँ तक की गृहमंत्रालय द्वारा दिये गये कड़े दिशा निर्देशों में सुरक्षा एजेंन्सीयों को आने जाने वाले प्रत्येक पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गयी है, साथ ही एसएसबी के जवान, 24 घण्टे निरन्तर सीमा पर पेट्रोलिंग कर, आतंकी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है।
सुत्रों की माने तो नाभा जेल पर हमला कर खतरनाक आतंकियों को छुड़ाने का षड़्यन्त्र देहरादून में  बनाया गया था, इस मामले में उत्तराखण्ड पुलिस ने पुरे घटना क्रम के मुख्य सुत्रधार पिन्दा के जिगरी मित्र की पत्नी और उसके नौकर को भी गिरफ्तार किया है, जबकि सुनील पुलिस की पकड़ से बाहर है।
भरोसेमंद सूत्रों की माने तो कल नाभा जेल पर हुए हमले से कुछ दिन पहले ही पलविन्दर उर्फ पिन्दा हथियारों की खेप लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ था। उत्तराखण्ड पुलिस ने सुनील के आवास से ड्राइविंग लाइसेंन्स, फर्जी सिम, मोबाइल फोन, दो लाख की नगदी एवं बिना प्रिन्ट हुए 100 से अधिक आधार कार्ड व शस्त्र व बम बनाने के उपकरण भी बरामद किया है, साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारी पिन्दा के पास से बरामद चारों मोबाइलों को कब्जे में लेकर उसकी माॅनिटरिंग कर रहे है।
फिलहाल नाभा जेल की घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइन्ड परविन्दर उर्फ पिन्दा को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान न्यायालय भेजा था जहां उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मेरठ के आईजी जोन अजय आनन्द के मुताबिक नाभा जेल प्रकरण में पिन्दा समेत 14 लोगों की भूमिका संलिप्त है। इस पुरे घटना को अंजाम देने के लिए इन खतरनाक बदमाशों ने कई फार्चुनर कार का इस्तेमाल किया था उसकी बरामदगी हेतु पुलिस अपने तरीके से कार्य कर रही है।

महाराष्ट्र में अब तक भाजपा ने पाई ज्यादा सीटों पर सफलता

महाराष्ट्र। शहरी निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना के गठबंधन ने अब तक घोषित परिणामों में करीब आधे से ज्यादा सीटों पर सफलता पाई है। 
हालांकि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 6 फरवरी तक 600 करोड़ रु जमा कराने का दिया आदेश

नई दिल्ली। निवेशकों के पैसे नहीं लौटाने के आरोप में घिरे सहारा इंडिया कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय को जमानत पर जेल से बाहर रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी 2017 तक 600 करोड़ रु जमा कराने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अगर सुब्रत रॉय 6 फरवरी तक पैसा जमा नहीं करा पाए तो उन्हें सरेंडर करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के पैसे लौटाने की सहारा की नई योजना पर सेबी को अपनी प्रतिक्रिया कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि मां की मौत के बाद सुब्रत रॉय सहारा को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जमानत मिली थी और उसके बाद से वो जमानत पर ही जेल से बाहर हैं।

करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

जौनपुर। जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर में आज विद्युत् तार की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कब्जे में कर आवागमन बाधित कर दिया। 
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सरपतहां शशि भूषण राय मयफोर्स मौके पर पहुंचकर आवागमन चालू कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

पहले लैपटॉप बाटा अब स्मार्ट फोन देने जा रहा हूँ, भाजपा से मैं काफी आगे - अखिलेश यादव

जौनपुर। सीएम अखिलेश यादव आज जनपद में ऊर्जा एवं नियोजन राज्यमंत्री के पुत्र के बहुभोज कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी डिजिटल इण्डिया की बात करते है हम तो उनसे काफी आगे हैं मैंने पहले लैपटॉप बाटा अब स्मार्ट फोन जनता को देने जा रहा हूँ, मैं तो उनसे काफी आगे हूँ।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नोटबंदी बैंको को जिन्दा करने के लिए किया गया है, उनका प्रयास है बैंके चल जाय जिससे पूंजीपति फिर से लोन लेकर अपना व्यापार कर सके, उधर नोटबंदी ने गरीबो के मुह का निवाला छिन गया है किसान अपनी खेती नही कर पा रहे है जिसके कारण किसानों की क़मर टूट गई है।
सीएम अखिलेश ने भाजपा सरकार के मोबाईल बैंकिंग पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग मोबाईल बैंकिंग करने को कह रहे है क्या लैपटॉप से बैंकिंग नही हो सकता है।
विधान सभा चुनाव में महा गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका निर्णय नेताजी करेंगे। उन्होंने दावा किया कि मैं सरकार बनाने जा रहा हूँ, अगर गठबंधन हुआ तो तीन सौ से अधिक सीट जीतूंगा।
सीएम ने कहा कि पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्टाईक के बाद से आये दिन सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे है मैं शहीद के परिवार वालो को बीस लाख रूपये और माँ बाप को पांच रूपये देकर मदद कर रहा हूँ, अच्छे दिन लाने वालो ने आज लाइन लगाने वाला दिन ला दिया है।
अखिलेश ने कहा कि जिन शहीदों की मदद नही हुआ है उनकी पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक हजार रूपये के नोट पर हाथी छापकर यह प्रमाण दे दिया है कि बीजेपी और बीएसपी मिली हुई है।
अखिलेश ने कहा कि आन ड्यूटी शहीद होने वाले पुलिस जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद की जाएगी और शहीद का दर्जा दिलाया जायेगा।

सिपाही ने दोस्त के साथ मिलकर लूटा नर्स का मोबाइल

मध्य प्रदेश। ग्वालियर में एसएएफ के सिपाही ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक नर्स का मोबाइल लूट लिया, जब नर्स ने शोर मचाया तो बाइक से भाग रहे सिपाही को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले की रहने वाली सुनीति सेन ग्वालियर में नर्सिंग की छात्रा है, सुनीति इन दिनों वर्मा हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की नौकरी कर रही है, सुनीति अस्पताल से ड्यूटी खत्म होने के बाद ललितपुर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रही थी, ईदगाह चौराहा पर पहुंची तो घरवालों का फोन आ गया, और वह मोबाइल पर बात कर रही थी, इसी दौरान बाइक से आए दो युवकों ने सुनीति का मोबाइल लूट लिया। घटना से घबराई सुनीति ने शोर मचाया तो चौराहे पर मौजूद लोगों ने एक लुटेरे को दबोच लिया, तब तक माधौगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। 
लोगों ने लुटेरे को पुलिस को सौंप दिया, जब पुलिस ने लूट करने वाले से पूछताछ की तो सब हैरान रह गए। 
दरअसल, नर्स के साथ लूट करने वाले आरोपी ने खुद को एसएएफ का सिपाही मनीष बताया। मनीष एसएएफ की सेकेंड बटालियन का सिपाही है जो इन मुरैना में तैनात है। 
पुलिस ने मनीष से दूसरे आरोपी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दूसरा आरोपी कुलदीप शर्मा है जो एसएएफ की 14 वीं बटालियन में तैनात सिपाही का बेटा है, मनीष की निशानदेही पर पुलिस ने कुलदीप को 14 बटालियन स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस ने मनीष की मोटरसाइकिल और नर्स का मोबाइल बरामद कर सिपाही मनीष और उसके साथी से पूछताछ में जुट गयी है। 

नोटबंदी पर विपक्षियों द्वारा भारत बंद का आवाहन रहा फ्लाप

नोटबंदी के पक्ष में अधिकांशतः व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठान दो घंटे ज्यादा खोलने का ऐलान 
लखनऊ। नोटबंदी पर आज विपक्षियों द्वारा भारत बंद का आवाहन फ्लाप रहा। नोटबंदी के पक्ष में अधिकांशतः व्यवसायियों ने ऐलान किया कि जिसके पास काला धन है वो भारत बंद करें, हम तो रोज के मुकाबले आज दो घंटे ज्यादा अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे।
बता दें कि 24upnews.com के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में अलग-अलग जिलों में व्यवसायियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं। जौनपुर में भी व्यवसायियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हालांकि सुबह के समय प्रतिष्ठानों पर इतनी भीड़ नहीं रही, लेकिन विपक्ष की कोशिशों  का विरोध करने के लिए व्यवसायियों ने सुबह से ही प्रतिष्ठान खोल दिया। 
इसी तरह लखनऊ में भी बाजार हर रोज की तरह ही खुले रहे, मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले में भी भारत बंद का कोई असर नहीं रहा।
वहीं, फैजाबाद में भी व्यवसायियों ने विपक्ष की कोशिशों का विरोध किया और प्रतिष्ठान के बाहर बोर्ड लगा दिया कि कालाधन इन लोगो के पास प्रतिष्ठान हम क्यों बंद करें। इसी तरह कई जगहों पर 24upnews.com की टीम ने सर्वे किया लेकिन विपक्ष द्वारा भारत बंद का लिया गया कहीं पर भी सफल नहीं है, बल्कि इसके विरोध में व्यवसायियों ने ज्यादा देर तक प्रतिष्ठान खोलने के लिए कहा है।
वहीं, विपक्ष ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।

जेल से भागने में 6 कैदियों की मदद करने वाला परमिंदर गिरफ्तार

ऩई दिल्ली। पंजाब के पटियाला की नाभा जेल से भागे 6 कैदियों की मदद करने वाले परमिदंर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास से भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद हुए है। 
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस आईजी ने प्रेस कांफ्रेस कर आज इस मामले की जानकारी दी।
उन्होंने अपने पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए उनके लिए वीरता पुरस्कार के लिए सिफारिश करने की घोषणा की।
इस मामले में यूपी पुलिस के आईजी ने कहा कि हमने काफी प्रयासों के बाद परमिदंर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी, परमिदंर देहरादून भागने की तैयारी में था। साथ ही शामली पुलिस की तारीफ करते हुए आईजी मेरठ ने कहा कि इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाले हमारे पुलिसकर्मियों को 50,000 रूपये का ईनाम देने औऱ वीरता पुरुस्कार के लिए सिफारिश करने की घोषणा करता हूं। 
मालूम हो कि इस घटना में भागे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को भी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गय़ा है।

बैंक में ढाई लाख रूपये जमा करने वालों को इनकम टैक्स विभाग दे सकता है नोटिस

अघोषित आय पर पर 73 प्रतिशत टैक्स का दिया गया प्रस्ताव 
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद अपने खातों में ढाई लाख रूपये जमा करने के बाद जो लोग निश्चिंत होकर बैठे हैं जल्द ही उनकी नींद उड़ सकती है आयकर विभाग कभी भी उन्हें नोटिस जारी कर रकम के स्रोत के बारे में पूछताछ कर सकता है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार इलोकसभा में नोटबंदी पर विरोध के साथ ही इनकम टैक्स संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया। विधेयक में अघोषित आय पर 30 प्रतिशत सेस, 33 प्रतिशत पेनल्टी और 10 प्रतिशत सरचार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया गया है।
संशोधन विधेयक पेश करते वक्त वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पर  33 प्रतिशत सरचार्ज लगाए जाने की बात संशोधन विधेयक में की गई है।
बता दें कि नोटबंदी के बाद जिस तरह लोग बेहिसाब रकम अपने खाते में जमा कर रहे हैं उसके तहत उन्हें यह छूट दी जाएगी कि वो जमा रकम पर 50 फीसदी टैक्स जमा कर 25 फीसदी रकम को जीरो फीसदी ब्याज पर बैंक में जमा रख सकते हैं।

प्रेम प्रसंग के मामले में दोस्त ने युवक की चाकू मारकर की हत्या

नई दिल्ली। निहाल विहार इलाके में ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर दोस्ती से विश्वास उठ जाएगा, 18 साल के युवक सलाउद्दीन की उसके दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का फोन नम्बर मांगने पर दोस्तों में झगड़ा हुआ और फिर युवक की पार्क में हत्या कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक उस लड़की को आरोपी खुद भी पसंद करता था।
सूत्रों के मुताबिक सलाउद्दीन को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद सलाउद्दीन वापस लौट आया, इसके बाद उसे फोन कर फिर से बुलाया गया और चाकू मार दिया गया, घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सलाउद्दीन को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक अभी तक की छानबीन में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। 
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है, इन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

नेपाल में आया भूकंप ,बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Image result for image of bhukamp in nepalनई दिल्ली। नेपाल में आज सुबह 5 बजकर 9 मिनट पर भूकंप आया , रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6  नापी गयी है ।
सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केन्द्र नेपाल के सोलूखुंबू और रामेछेपा जिलों के बॉर्डर के पास था। ये जगह नेपाल से 131 किमी दूर है, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई जा रही है।
आपको बता दें कि भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके बिहार के मोतिहारी, पटना और मुजफ्फरपुर में भी महसूस किए गए। इससे पहले साल 2015 में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 9 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

पीएम सदन में आएंगे, हम चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं - गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले हफ्ते नोटबंदी के लेकर विपक्षी दलों द्वारा किये जा रहे हंगामे और सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग पर कहा कि पीएम सदन में नोटबंदी पर बयान देंगे। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि पीएम सदन में आएंगे, हम चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, चर्चा होनी चाहिए। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरने में लगे विपक्ष ने अब दोतरफा वार की तैयारी कर ली है, विपक्षो ने  देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया है।
राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। 

नाभा जेल से भागे 6 कैदियों में से एक कैदी गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाब के नाभा जेल से भागे 6 कैदियों में से एक कैदी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्‍ली और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पकड़ा गया है।
सूत्रों के मुताबिक मिंटू खालिस्‍तान लिबरेशन फोर्स का मुखिया है, उसे आज सुबह ही गिरफ्तार किया गया है। ‌
मालूम हो कि मिंटू उन 6 कैदियों में से एक है जो 27नवंबर को पंजाब की नाभा जेल से भागे थे।  

नोटबंदी के बाद पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी, कई नियमों में हुआ बदलाव

नई दिल्ली।  देश में मौजूद ब्लैक मनी पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी जैसा ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस कदम के बाद लोगों को कैश की तंगी से तो जूझना पड़ रहा है लेकिन जानकार इस कदम को अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर भी मान रहे हैं। अगर आपका बैंक में अकाउंट है और आप लगातार लेन-देन करते हैं तो आपके लिए ये जान लेना बेहद ज़रूरी है कि PAN CARD से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पैन कार्ड से जुड़े नए नियम और अब आपको किन चीज़ों का ध्यान रखना होगा।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही सरकार ने बैंक ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर नियमों में बदलाव किया है। नोटबंदी के फैसले के बाद से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बैंक में पैसे जमा कराने वालों पर खास नजर है। अब कोई कालाधन बैंक तक धोखाधड़ी स न पहुंचा पाए इसके लिए इनकम टैक्‍स एक्‍ट एंड रूल के तहत प्रावधान 14बी में कई बदलाव किए गए हैं। मोटे तौर पर नए नियम के मुताबिक अब 50 हजार से ज्यादा हो या 2।5 लाख रुपए तक डिपॉजिट हो, सभी पर सरकार नजर रख रही है।
नियमों में बदलाव उन लोगों के लिए भी किए गए हैं, जिनके अकाउंट पैन कार्ड से अभी तक नहीं जुड़े हैं। ऐसे लोगों को अब 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश जमा कराने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। पैन कार्ड न होने पर पैसा जमा नहीं किया जाएगा।
अब से अगर आप बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक से एक दिन में 50 हजार रुपए से ज्यादा के बैंक ड्रॉफ्ट खरीदते हैं तो भी आपको पैन कार्ड दिखाना जरूरी होगा। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन होना अब जरूरी है।
अगर आप बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत होगी। इसमें जन धन अकाउंट शामिल नहीं है। यह नियम धोखाधड़ी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले बहुत से लोग एक नाम से कई अकाउंट खुलवा लेते थे और हर अकाउंट में अलग-अलग तरीके से पैसों का लेन-देन होता था। ऐसे में पैसों की ट्रांजैक्शन पर सरकार की पूरी नजर रहेगी।
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसके लिए आप खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आप एनएसडीएल  के पोर्टल www.tin-nsdl.com पर जाकर Services पर जाएं। वहां पैन में अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन में न्यू पैन पर क्लिक करें। इसके अलावा आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट www।incometaxindia.gov.in पर जाएं।
वहां PAN ऑप्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन  पर क्लिक करें। वहां एनएसडीएल या UTIITSL के जरिए फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। वेबसाइट से ही आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद एकनॉलिजमेंट फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उस पर अपना फोटो लगाएं और साइन करें। साथ में सभी जरूरी डॉक्युमेंट लगाकर कूरियर या स्पीड पोस्ट से NSDL/UTIITSL को भेजना होगा।