पीएम मोदी ने लकी ग्राहक योजना के साथ 'भीम ऐप' को दी हरी झंडी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम में डिजीधन मेले में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं, इस दौरान पीएम मोदी ने 'भीम ऐप' को भी हरी झंडी दी और डिजिधन योजना
के तहत ड्रॉ के जरिए लाभार्थियों को ईनाम देने का एलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है, वो देश दुनिया के सामने गर्व कर सकता है कि हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की क्रांति कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के बारे में सोचते थे, सारी
दुनिया में लोग भीम ऐप के बारे में जानना चाहेंगे। शुरुआत में महाभारत वाला
भीम दिखेगा, बाद में भारतरत्न भीमराव अंबेडकर।
बता दें कि पीएम ने हाल ही में 27 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए दो अवॉर्ड योजना शुरू की थी। रिटेल ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और छोटे कारोबारियों के लिए डिजी धन व्यापार योजना की शुरु की थी। इन योजनाओं में लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं के नाम की घोषणा हर हफ्ते की जाएगी।
आज से 3साल पहले घोटालों से पैसों की बर्बादी पर अखबारों में लिखा होता था, आज लोग पूछते हैं कितना आया? हिंदुस्तान बदलाव को स्वीकार करता है, अब लोग डीमैट अकॉउंट से ऑनलाइन करोबार करते हैं।
साथ ही पीएम ने कहा कि विपक्षियों पर हमला कहा, कुछ लोगों के जीवन का आरम्भ निराशा से होता है, निराशावादी लोगों के लिए अभी अवसर उपलब्ध नहीं है, उन्हें उनकी निराशा मुबारक हो।
वोटिंग के 2 घंटों के भीतर हमारे यहां रिजल्ट आना शुरू हो जाता है, इससे दुनिया हैरान है।
देश में 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन, देश के 65% लोगों की आयु 65वर्ष से कम हैं। आने वाले समय में आपका अंगूठा आपका बैंक, आपकी पहचान, आपका कारोबार होगा।
साथ ही आने वाले समय में सारा कारोबार भीम ऐप के माध्यम से होने वाला है,
हमें गर्व होना चाहिए, जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वह देश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में सफलतापूर्वक क्रांति लेकर आया है। एक जमाना था अनपढ़ को अंगूठा-छाप कहा जाता था अब वक्त ऐसा है, आपका अंगूठा ही आपकी पहचान और बैंक बन गया है।
क्रिसमस के दिन भारत सरकार ने एक गिफ्ट की शुरुआत की थी और उसके तहत आने वाले 100 दिन तक प्रतिदिन लकी ड्रॉ के माध्यम से 1000 रुपये मिलने की योजना थी। इसके लाभार्थी वे लोग है जो डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीददारी करते हैं, ताकि इनाम गरीबों को मिले, लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है।
पहले दिन ड्रॉ हुआ, जो तीन लोग चुने गए उन्हें ईनाम देने का सौभाग्य मिला।
लकी ग्राहक योजना के साथ डीजी धन योजना शुरु हुई।
बाबा अंबेडकर की जयंती पर एक मेगा ड्रॉ होगा जिसमें करोड़ों के इनाम दिए जाएंगे।
जिन लोगों को मौजूदा लकी ड्रॉ में नाम आया है, उनका मैं अभिनंदन करता और स्वागत करता हूं, जो उन्होंने नई तकनीकी का उपयोग किया, महिलाओं ने उपयोग किया इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
आज एक और काम हुआ, आज एक नई ऐप लॉन्च की गई है, जिसका नाम है भीम। जिस महापुरुष ने हमें संविधान दिया वो डॉक्टर भीम रावअंबेडकर थे, अर्थशास्त्र में उनकी निपुणता सच्ची पहचान थी।
आज से कई साल पहले उन्होंने भारतीय रुपया पर थीसिस लिख दी थी। अंग्रेजों के जमानें में उन्होंने नई मौद्रिक नीति को समझाया। बाबा साहेब ने जो थीसिस लिखी थी उसी से जानकारी लेकर रिजर्व बैंक का जन्म हुआ। भारतीय अर्थव्यवस्था, योजनाओं में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों का बड़ा योगदान रहा।
आजाद भारत में जो हमारा फेडरल स्ट्रक्चर है, अर्थव्यवस्था कैसे चले, इसके लिए बाबा साहेब के विचारों का परिणाम काम आया।