health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

परिवार व पार्टी में अब सबकुछ ठीक - सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह

लखनऊ। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पारिवारिक घमासान पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिवार व पार्टी में अब सबकुछ ठीक है।
नेताजी के आदेश से सीएम अखिलेश यादव व रामगोपाल यादव का निष्कासन तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।
बता दें कि रामगोपाल द्वारा पार्टी का अधिवेशन बुलाए जाने पर शिवपाल ने कहा कि अब सब ठीक है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
इस पर शिवपाल ने कहा कि हम सब मिलकर बात करेंगे और प्रत्याशियों की सूची फिर से जारी की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर 2017 में फिर से सपा की सरकार बनाएंगे।

आर्मी प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को कार्यकाल के आखिरी दिन मिला गार्ड ऑफ ऑनर

दलबीर सुहाग के बाद अगले 27वें सेना प्रमुख होंगे लेफ्टिनेंट विपिन रावत
नई दिल्ली। आर्मी प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार को अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अमर जवान ज्योति पर पहुंच शहीदों को श्रदांजलि दी, साथ ही उनके आखिरी कार्यकाल के दिन उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
सूत्रों के मुताबिक दलबीर सुहाग के बाद अगले 27वें सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट विपिन रावत होंगे।
बता दें कि जनरल दलबीर सिंह को, उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक, पठानकोट हमला, पंपोर, बारामुला, गुरुदासपुर एटैक और उरी एटैक जैसी आतंकवादी घटनाओं का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए जाना जाएगा।
शहीदों को श्रदांजलि देते हुए जनरल दलबीर सिंह ने कहा कि वो देश की आन बान शान के लिए न्यौछावर शहीदों को सलाम करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और सरकार का आभारी हूं जिन्होंने सेना प्रमुख के तौर पर मुझे काम करने की स्वतंत्रता दी, जनरल दलबीर सिंह ने कहा कि मेरा विश्वास है कि शब्दों से ज़्यादा एक्शन में तेज़ी होनी चाहिए।
जनरल दलबीर ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय आर्मी ने 2012 में 67 आतंकवादी मारे जबकि 2013 में 65 आंतकियों का ख़ात्मा किया, वहीं अकेले जम्मू और कश्मीर में इस साल के अंत तक करीब 141 आतंकियों का ख़ात्मा किया।

तीन दोष सिद्ध 6 माह के लिए जिला बदर

MHALAXMIजौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने गुण्डा नि0 अधिनियम के अन्तर्गत दोष सिद्ध किये गये प्रतिवादियो में सुबाष उर्फ छन्नू पुत्र राजनरायन साकिन मौजा दुहावर थाना नेवढ़िया, बरखू पटेल पुत्र रामनाथ साकिन मौजा गन्धौना थाना रामपुर, जंग बहादुर यादव पुत्र रामचन्दर यादव साकिन मौजा हीरापुर मचहटी थाना चन्दवक प्रतिपक्षी को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

मड़ियाहॅू में 3 जनवरी को होगा तहसील दिवस का आयोजन

vidyarthiजौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 3 जनवरी 2017 प्रथम मंगलवार को तहसील मडियाहॅू में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। सभी जिला स्तरीय अधिकारी ससमय उपस्थित हो।

शशिकला ने संभाला अन्नाद्रमुक के महासचिव का पद

नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला नटराजन ने आज औपचारिक रुप से अपना पद ग्रहण कर लिया। पदग्रहण करने से पहले ही पार्टी ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा रहीं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पद संभालने के पहले शशिकला ने पार्टी ऑफिस में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को श्रंद्धाजलि अर्पित की। 
पदभार संभालने के बाद शशिकला पार्टी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय शशिकला भावुक हो उठी। शशिकला ने कहा कि मेरी जिंदगी अम्मा हैं, उन्होनें 75 दिनों तक सघंर्ष किया लेकिन भगवान ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लेता है। साथ ही शशिकला ने कहा कि अम्मा आज हमारे साथ नहीं है लेकिन हमारी पार्टी अगले 100 सालों तक यहां राज करेगी।
बता दे कि पार्टी की जनरल काउंसिल की मीटिंग में शशिकला नटराजन को सर्वसम्मति से पार्टी का नया जनरल सेक्रेटरी चुन लिया गया।

पीएम मोदी ने लांच किया भीम एप, जानिये इस एप को इस्तेमाल करने के तरीके

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने एक ऐसा एप लांच किया है जो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा, इस एप का नाम है भीम एप।
भीम एप  का पूरा नाम है 'भारत इंटर फेस फॉर मनी' है। यह UIP बेसड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा और इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भीम एप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। यह आधार कार्ड आधारित मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। भीम का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। इस ऐप की खास बात ये है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
जानकारी के अनुसार इस ऐप में यूजर्स को बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसे इंर्फोमेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। यह एप सिर्फ एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर उपलब्ध है।फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा।
सूत्रों की मानें तो इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा।इसके बाद आपको पैसे भेजने के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद आपको जिसे पैसे भेज रहे हैं उसका मोबाइल नंबर या आधार नंबर देना होगा फिर  कितना पैसा भेजना है यह डालना होगा। इसके बाद UPI पिन दालना होगा। इसके बाद QR कोड स्केन कर आप पैसा भेज सकता है।

पेड़ से लटकता हुआ पाया गया अज्ञात महिला का शव

जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के समीप अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका हुआ पाए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। 
सूत्रों के मुताबिक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की आशंका की जा रही है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जाँच में जुट गयी है।

बेटा करेगा राज, बाप जंगल जाएगा - अमर सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की भीतरी कलह में पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव का साथ देते हुए अखिलेश पर निशाना साधा है।
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से नेता जी का साथ देने की अपील भी की।
सूत्रों की मानें तो अमर ने कहा कि पार्टी की नींव मुलायम सिंह ने बहुत निष्ठा और कड़ी मेहनत से डाली थी । मैंने यह पहले भी कहा है और अब भी कहूंगा कि मुलायम सिंह सपा के अध्यक्ष हैं, साथ ही में अखिलेश के पिता भी हैं।
उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर पार्टी की अवमानना का आरोप लगाते हुए श्रीमदभगवत गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल जाएगा। साथ ही अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पार्टी को तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पार्टी को तबाह कर रहे थे, जो भी मुलायम सिंह के ख़िलाफ़ जा रहा है, वह अनैतिक कार्य कर रहा है, जिसकी वह भर्त्सना करते हैं।
फ़िलहाल अखिलेश यादव और रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया गया है।

बक्सर सेंट्रल जेल से पांच कैदी फरार

बिहार। मध्यप्रदेश सेंट्रल जेल और नाभा जेल से कैदियों के फरार होने के बाद एक और जेल ब्रेक का मामला प्रकाश में आया है, अब बक्सर सेंट्रल जेल से पांच कैदियों के फरार होने की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात सेंट्रल जेल की सुरक्षा को धता बताकर जेल की दीवार कूदकर पांच कैदी फरार हो गए, ये सभी गंभीर अपराधों में सजा काट रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक हैरानी इस बात की है कि देर रात कैदियों के फरार होने की जानकारी जेल प्रशासन को सुबह हुई। जानकारी के मुताबिक फरार कैदियों में आरा का सोनू पाण्डेय, उपेन्द्र साह, छपरा का रहने वाला देवधर राय, प्रदीप सिंह मोतिहारी व ब्रहमपुर का सोनू सिंह शामिल हैं।
पुलिस के अधिकारी की मानें तो शनिवार की सुबह कैदियों को उनके वार्ड से बाहर निकाला जा रहा था। इसी बीच जेल प्रशासन ने गिनती किया तो पाया कि पांच कैदी कम हैं, जेल प्रशासन ने पहले अपने स्तर से कैदियों की खोजबीन की और बाद में अधिकारियों को सूचित किया।
फरार कैदियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी कैदी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हुए।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर नाकेबंदी कर दी गई है।

अनिल बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की ली शपथ

दिल्ली।  अनिल बैजल ने आज सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली, उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीष जस्टिस जी. रोहिणी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सूत्रों की मानें तो इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे। शपथ लेने के बाद नए एलजी अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल से भी हाथ मिलाए।
बताया जाता है कि अनिल बैजल की नियुक्ति के बाद अब सब इसी बात के इंतजार में हैं कि आखिर दिल्ली सरकार और नए एलजी का किस तरह का समीकरण रहेगा क्योंकि पूर्व एलजी से दिल्ली सरकार के रिश्ते कुछ खास नहीं थे।

अखिलेश और रामगोपाल का वेबसाइट से हटाया गया निष्कासन पत्र

अखिलेश यादव सपा सुप्रीमों मुलायम से मिलने पहुंचे 
नेता जी के पैर छूकर उनके सामने अखिलेश ने रखी अपनी शर्तें
सपा में चल रहे घमासान से चिंतित हैं लालू यादव
अखिलेश  के निष्कासन का पत्र हटाया गया। 
रामगोपाल के भी निष्कासन का पत्र हटाया गया
बेबसाईट से प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का नाम भी हटाया गया।
मुलायम और अखिलेश के बीच सुलह का रास्ता साफ़।
अखिलेश के लिए मुलायम ने लिखी स्क्रिप्ट
अखिलेश  की  लिखी बातें मान लेंगे मुलायम,
पिता -पुत्र के बीच चल रहे संघर्ष से परेशान हैं लालू।
लालू ने मुलायाम से कहा पार्टी के वरिष्ठ आप हैं ,
जग हसाई न करें मुलायम - लालू यादव

एक जनवरी से एटीएम से निकाल सकेंगे 4500 रूपये - आरबीआई

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद आरबीआई ने लोगों को थोड़ी राहत दी है, आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को 2500 से बढ़ा कर 4500 कर दिया है।
हालांकि साप्ताहिक निकासी में कोई तब्दीली नहीं की गई है। साप्ताहिक निकासी अब भी 24,000 बनी रहेगी। आरबीआई की कोशिश है कि बैंक और एटीएम से ज्यादा से ज्यादा नोट पांच सौ के निकले।
सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने कहा है कि स्थिति की समीक्षा के बाद डेली लिमिट की सीमा 2500 से बढ़ाकर 4500 किया जा रहा है, जो कि एक जनवरी 2017 से लागू होगी।
आठ नवंबर को पीएम के नोटबंदी के फैसले के बाद से एटीएम से एक दिन में मात्र 2500 रुपये ही निकाले जा रहे थे। 
बता दें कि पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि नए साल कर नोटबंदी से लोगों को राहत मिल सकती है, अब रिजर्व बैंक के इस ऐलान से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

सपा सुप्रीमों को छोड़कर अखिलेश के समर्थन में उतरे 190 विधायक

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाकर अपनी रणनीति साफ कर दी है।
बैठक में शामिल विधायकों की संख्या को देखकर कहा जा सकता है अब अखिलेश अपने पिता मुलायम पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। अखिलेश की बैठक में पार्टी के 190 विधायक और 40 विधान पार्षद शामिल हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव की बैठक में 11 विधायकों के अलावा 67 उम्मीदवार पहुंचे हैं।
पार्टी से बाहर किए जाने के तत्काल बाद अखिलेश ने अपने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई थी। बैठक में मुलायम सिंह की तरफ से संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाने का फैसला लिया गया।
शनिवार सुबह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आधिकारिक निवास पर होने वाली बैठक पर सभी की नजरें थीं। बैठक में शामिल विधायकों की संख्या से ही यह तय होना था कि मुलायम-शिवपाल बनाम अखिलेश-रामगोपाल की लड़ाई में किसका पलड़ा भारी पड़ता है।
अखिलेश की बैठक में शामिल विधायकों की संख्या को देखकर कहा जा सकता है कि अब सपा के विधायक मुलायम सिंह को छोड़कर अखिलेश के पाले में जा चुके हैं।
गौरतलब हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को कुल 229 सीटें मिली थीं। जिसमें से करीब 200 से अधिक विधायकों ने अखिलेश के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। वहीं अनुशासनहीनता के आरोप में मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुलायम सिंह ने कहा था, 'मैंने अकेले पार्टी बनाई इसमें अखिलेश और रामगोपाल का क्या योगदान है? वह दोनों पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं, पार्टी को बचाने के लिए हमने रामगोपाल और अखिलेश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। पार्टी प्रमुख के अलावा किसी अन्य को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है और ऐसा करके आपने (अखिलेश और रामगोपाल) ने पार्टी के हितों का नुकसान किया है, मैं अब यह तय करुंगा कि पार्टी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देकर अपनी मंशा जता दी थी।

सपा के दंगल का अखाड़ा बना बदलापुर विधानसभा , बाबा दुबे और संगीता हुए आमने सामने , दोनों के समर्थको ने किया भव्य स्वागत

बाबा दुबे अपने समर्थको के साथ 
संगीत यादव डाक बंगले में  टिकट पाने के बाद अपने
समर्थको के जश्न मनाते हुए 
 जौनपुर - टिकट बटवारे को लेकर मुलायम कुनबे में हो दंगल का असर जौनपुर में पूरी तरह से आ गया है। यहां की बदलापुर विधानसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा घोषित की प्रत्याशी संगीता यादव ने चुनावी ताल ठोक दिया है। वही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बदलापुर विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे भी अपने समर्थको के साथ चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया। दोनो प्रत्याशी अपने अपने समर्थको के साथ शक्ति प्रर्दशन किया। इस शक्ति प्रर्दशन में बाबा दुबे काफी भारी पड़ते दिखाई दिये।  
उधर प्रदेश की राजधानी लखनऊ टिकट बटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी दो धड़ में बटती दिखाई पड़ रही है वही जौनपुर की बदलापुर विधानसभा में सपा के दो दो प्रत्याशी अपने अपने समर्थको के साथ जमकर शक्ति प्रर्दशन किया। पहले शिवापाल यादव द्वारा घोषित प्रत्याशी संगीता यादव लग्जरी गाड़ियों का काफिले के साथ बदलापुर विधानसभा में शक्ति प्रर्दशन करते हुए अपने चुनाव प्रचार का अगाज किया। संगीता ने कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान ने टिकट दिया है। मै सरकार के विकास कार्यो के सहारे जनता के बीच जाऊंगी। उन्होने मुलायम परिवार के झगड़े को निजी विवाद बताते हुए कहा कि बाद सभी एक हो जायेगे। बाप बेटा कभी अलग नही हो सकते है। 
संगीता का कारवा गुजरते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बदलापुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बाबा दुबे भारी लावलश्कर के साथ सीधे लखनऊ से बदलापुर आ धमके। वहां पर मौजूद बाबा के सैकड़ो समर्थको ने गांजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। बाबा दुबे ने जनता के बीच एलान किया कि मुझे मुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ने की हरी झण्डी दिया है। मै मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़कर केवल बदलापुर सीट ही नही बल्की जौनपुर की सभी नौ विधानसभाओ पर अखिलेश के प्रत्यशाी के जीताकर उन्हे पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करूंगा।  

सीएम अखिलेश रात 9 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, ले सकते हैं बड़ा फैसला

निष्कासन संविधान के खिलाफ है, हमारे जवाब का इंतजार नहीं किया गया -राम गोपाल यादव
लखनऊ । यूपी राजनीतिक संकट की ओर बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी में जारी लड़ाई के बीच मुलायम सिंह यादव ने अपने सीएम बेटे अखिलेश यादव और भाई शिवपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। अब अखिलेश रात 9 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस दौरान वह बड़ा फैसला ले सकते हैं।
दरअसल मुलायम सिंह यादव अखिलेश की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज थे, उन्होंने गुरुवार को 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इससे नाराज शिवपाल सिंह यादव ने रात के करीब 12 बजे सभी 403 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
अखिलेश की लिस्ट पर आपत्ति जताते हुए पहले मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और राम गोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, बाद में सपा सुप्रीमों ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सपा प्रमुख के फैसले के बाद राम गोपाल यादव ने कहा कि निष्कासन संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'हमारे जवाब का इंतजार नहीं किया गया।सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर कुछ गलत नहीं किया। मैंने पार्टी संविधान के अन्तर्गत रहते हुए काम किया।
उन्होंने टिकट वितरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुलायम ने जो लिस्ट जारी की है। उसमें जीतने वालों को टिकट नहीं दिया गया है, ऐसे लोगों को टिकट जारी किया गया है चुनाव में जिनकी जमानत तक नहीं बचेगी।

अखिलेश समर्थकों ने सीएम आवास के बाहर किया जमकर हंगामा

सपा सुप्रीमों और शिवपाल यादव के फाड़े पोस्टर 
अगर अखिलेश यादव को पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो भूचाल आ जाएगा - अखिलेश समर्थक
लखनऊ। टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी विवाद के बीच सपा सुप्रीमों ने सीएम अखिलेश को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हम तय करेंगे। जिसके बाद से ही अखिलेश समर्थकों ने सीएम आवास के बाहर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। 
बता दें कि सीएम समर्थकों ने सपा सुप्रीमों और शिवपाल यादव के पोस्टर को फाड़ कर अपना विरोध जताते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव को पार्टी में वापस नहीं लिया गया तो भूचाल आ जाएगा। 
सपा खेमें में मचे इस कलह से विरोधी दलों में ख़ुशी छा गयी है कि अब तो सपा पार्टी टूट गयी इसलिए उनका जीतना तय है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के ऑफिस से चोरी हुए कंप्यूटर समेत अहम दस्तावेज

मनीष सिसोदियानई दिल्ली। दिल्ली में चोरों ने चोरी करने के लिए किसी आम इन्सान का नहीं बल्कि राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस को चुना।
सूत्रों के मुताबिक चोरों ने कंप्यूटर और लेटरहेड समेत कई अहम दस्तावेज भी उड़ा  दिए हैं। इतना ही नहीं सिसोदिया के कैंप ऑफिस से सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सिसोदिया के ऑफिस को शिफ्ट करने के काम  चल रहा था। चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई। बता दें कि इससे पहले सिसोदिया के सलाहकार के घर से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की वारदात हो चुकी है।
फिलहाल सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस से चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद तुरंत पुलिस क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम ने पुरे मोके का मुआयना किया और कई सबूत भी मौके से बरामद किए हैं।

सीएम अखिलेश को 6 साल के लिए सपा सुप्रीमों ने पार्टी से किया बाहर

 रामगोपाल ने सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया हमला - सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव 
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं मुलायम सिंह यादव
रामगोपाल वर्मा 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
लखनऊ। टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी में जारी विवाद के बीच पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।
सपा सुप्रीमों ने सीएम अखिलेश को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हम तय करेंगे।
बता दें कि सपा सुप्रीमों ने कहा कि राम गोपाल वर्मा सीएम के भविष्य को ख़त्म कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राम गोपाल ने सीएम को गुटबाजी में फसाया है, जिसके तहत सीएम गुटबाजी कर रहे हैं। 
सपा सुप्रीमों ने रामगोपाल को अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
गुरुवार को अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के फैसले को नजरअंदाज करते हुए अलग से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अंर्तजनपदीय वाहन चोरों को सात वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

एसपी ने सिटी कोतवाली में चोरी के वाहन के साथ बदमाशों को किया पेश
जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख अतुल सक्सेना के दिशानिर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गये अभियान के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अंर्तजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात दो पहिया वाहनों को भी बरामद किया है।
बता दें कि कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था जिसमें नईगंज तिराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति का अभियान चल रहा था। इस बीच दो अंर्तजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम नीरज दूबे पुत्र जामवंत दूबे नि. बेलौना थाना बरसठी और दीपक तिवारी पुत्र रामजनम तिवारी नि. रेवता चंद्रभानपुर थाना देवगांव आजमगढ़ बताया। 
उन्हीं की निशानदेही पर सात वाहन बरामद किये गये। जिसमें पैशन प्लस, तीन स्प्लेण्डर, होंडा ट्वीस्टा, सीबीजेड, होंडा साइन शामिल है। इनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
बरामदगी और गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई अरविंद पाण्डेय, एसआई अरविंद कुमार यादव, हेण्ड कांस्टेबल रामलखन यादव, आरक्षी जयराम तिवारी, सुरेश सिंह, लाल बृजेंद्र सिंह, मुकेश यादव, राजेश सिंह शामिल है।

सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश को भेजी नोटिस

प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से नाराज होकर सपा सुप्रीमों ने भेजी नोटिस
जौनपुर। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और रामगोपाल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। 
बता दें कि प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से नाराज सपा सुप्रीमों ने सीएम अखिलेश के साथ रामगोपाल को भी मुलायम सिंह ने अनुशासनहीनता पर नोटिस भेजा है।
सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के इस नोटिस के बाद परिवार में विवाद और बढ़ सकता है।  

तीन बाल श्रमिक को मुक्त कराकर सौंपा गया उनके परिजनों को

जौनपुर। सहायक श्रम आयुक्त बी.एन. दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा बाल श्रम सर्वेक्षण अभियान के तहत तीन बाल श्रमिक क्रमशः विष्णू गुप्ता पुत्र राजाराम लखौवा सदर जौनपुर, आकाश पुत्र स्व0 तहसीलदार ग्राम फरीदाबाद बक्शा जौनपुर एवं सनोज कुमार पुत्र बॉसदेव ग्राम-चुरियॉवा जयनगर झारखण्ड को चिन्हांकित किया गया जो विभिन्न ढाबो में कार्य करते हुए पाये गये। 
उक्त बाल श्रमिकों का आयु परीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर द्वारा कराकर उनके परिजनों को हस्तगत करा दिया गया तथा सेवायोजक के विरूद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही अपनायी जा रही है। टीम के सदस्यो में एस0एन0 सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एन0के0 सिंह, ऐन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग की तरफ से आर0बी0 कुशवाहा (निरीक्षक), गायत्री प्रसाद यादव (आरक्षी) व नातिक निसार इत्यादि की टीम द्वारा बाल श्रमिकों के चिन्हांकन की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

सड़क दुर्घटना में सदर विधायक नदीम जावेद समेत उनके गनर हुए जख्मी


 

जौनपुर।  सदर विधायक नदीम जावेद के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर है।
सूत्रों की मानें तो यह दुर्घटना जनपद के त्रिलोचन बाजार एवं  फुलपुर  के बीच में हुई है। बताते हैं कि इस दुर्घटना में उनके गनर भी जख्मी हुए हैं।
विधायक नादिम जावेद समेत गनर को बेहतर ईलाज हेतु वाराणसी भेजा गया है। पुरे मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पहले अनपढ़ को अंगूठा-छाप कहा जाता था लेकिन अब आपका अंगूठा ही आपकी पहचान - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लकी ग्राहक योजना के साथ 'भीम ऐप' को दी हरी झंडी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तालकटोरा स्टेडियम में डिजीधन मेले में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं, इस दौरान पीएम मोदी ने  'भीम ऐप' को भी हरी झंडी दी और डिजिधन योजना के तहत ड्रॉ के जरिए लाभार्थियों को ईनाम देने का एलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है, वो देश दुनिया के सामने गर्व कर सकता है कि हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की क्रांति कर चुके हैं। 
पीएम मोदी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के बारे में सोचते थे, सारी दुनिया में लोग भीम ऐप के बारे में जानना चाहेंगे। शुरुआत में महाभारत वाला भीम दिखेगा, बाद में भारतरत्न भीमराव अंबेडकर। 
बता दें कि पीएम ने हाल ही में 27 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए दो अवॉर्ड योजना शुरू की थी। रिटेल ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और छोटे कारोबारियों के लिए डिजी धन व्यापार योजना की शुरु की थी। इन योजनाओं में लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं के नाम की घोषणा हर हफ्ते की जाएगी।
आज से 3साल पहले घोटालों से पैसों की बर्बादी पर अखबारों में लिखा होता था, आज लोग पूछते हैं कितना आया? हिंदुस्तान बदलाव को स्वीकार करता है, अब लोग डीमैट अकॉउंट से ऑनलाइन करोबार करते हैं।
साथ ही पीएम ने कहा कि विपक्षियों पर हमला कहा, कुछ लोगों के जीवन का आरम्भ निराशा से होता है, निराशावादी लोगों के लिए अभी अवसर उपलब्ध नहीं है, उन्हें उनकी निराशा मुबारक हो।
वोटिंग के 2 घंटों के भीतर हमारे यहां रिजल्ट आना शुरू हो जाता है, इससे दुनिया हैरान है।
देश में 100 करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन, देश के 65% लोगों की आयु 65वर्ष से कम हैं। आने वाले समय में आपका अंगूठा आपका बैंक, आपकी पहचान, आपका कारोबार होगा।
साथ ही आने वाले समय में सारा कारोबार भीम ऐप के माध्यम से होने वाला है,
हमें गर्व होना चाहिए, जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वह देश इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में सफलतापूर्वक क्रांति लेकर आया है। एक जमाना था अनपढ़ को अंगूठा-छाप कहा जाता था अब वक्त ऐसा है, आपका अंगूठा ही आपकी पहचान और बैंक बन गया है।
क्रिसमस के दिन भारत सरकार ने एक गिफ्ट की शुरुआत की थी और उसके तहत आने वाले 100 दिन तक प्रतिदिन लकी ड्रॉ के माध्यम से 1000 रुपये मिलने की योजना थी। इसके लाभार्थी वे लोग है जो डिजिटल पेमेंट के जरिए खरीददारी करते हैं, ताकि इनाम गरीबों को मिले, लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है।
पहले दिन ड्रॉ हुआ, जो तीन लोग चुने गए उन्हें ईनाम देने का सौभाग्य मिला।
लकी ग्राहक योजना के साथ डीजी धन योजना शुरु हुई।
बाबा अंबेडकर की जयंती पर एक मेगा ड्रॉ होगा जिसमें करोड़ों के इनाम दिए जाएंगे।
जिन लोगों को मौजूदा लकी ड्रॉ में नाम आया है, उनका मैं अभिनंदन करता और स्वागत करता हूं, जो उन्होंने नई तकनीकी का उपयोग किया, महिलाओं ने उपयोग किया इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
आज एक और काम हुआ, आज एक नई ऐप लॉन्च की गई है, जिसका नाम है भीम। जिस महापुरुष ने हमें संविधान दिया वो डॉक्टर भीम रावअंबेडकर थे, अर्थशास्त्र में उनकी निपुणता सच्ची पहचान थी।
आज से कई साल पहले उन्होंने भारतीय रुपया पर थीसिस लिख दी थी। अंग्रेजों के जमानें में उन्होंने नई मौद्रिक नीति को समझाया। बाबा साहेब ने जो थीसिस लिखी थी उसी से जानकारी लेकर रिजर्व बैंक का जन्म हुआ। भारतीय अर्थव्यवस्था, योजनाओं में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों का बड़ा योगदान रहा।
आजाद भारत में जो हमारा फेडरल स्ट्रक्चर है, अर्थव्यवस्था कैसे चले, इसके लिए बाबा साहेब के विचारों का परिणाम काम आया।

पूरे हुए नोटबंदी के 50 दिन, जानिये राहुल गांधी ने पीएम से पूछे कौन से सवाल -

नई दिल्ली। पीएम के नोटबंदी फैसले को आज 50 दिन पूरे हो गए। इस  पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है और उनसे सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए 5 सवाल भी पूछे हैं।
राहुल गांधी ने पहला सवाल ये पूछा है कि सरकार को बताना चाहिए कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद कितना काला धन सरकार ने बरामद किया है ?
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दूसरा सवाल ये पूछा है कि सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान पहुंचा है और कितने लोगों की नौकरी चली गई।
* नोटबंदी की वजह से 8 नवंबर के बाद पूरे देश में कितने लोगों की जान गई है।
* चौथा सवाल राहुल ने ये पूछा है कि नोटबंदी के फैसले से पहले पीएम ने विशेषज्ञों की राय क्यों नहीं ली। क्या उन्होंने आरबीआई और अर्थशास्त्रियों से इसके लिए राय मांगी थी?
* आखिरी सवाल राहुल गांधी ने पीएम मोदी से ये पूछा है कि पिछले 6 महीने में कितने लोगों ने बैंक में 25 लाख रुपये से ज्यादा पैसे जमा कराए हैं और 8 नवंबर के बाद कितने लोगों ने इतने ही पैसे जमा कराए हैं
आपको बता दें कि नोटबंदी के फैसले को लेकर ममता बनर्जी के बाद राहुल गांधी ही ऐसे विपक्षी नेता हैं जिन्होंने पीएम मोदी पर सबसे ज्यादा नोत्बंदी को लेकर भाषण दिया है। हैं और वो कह चुके हैं कि नोटबंदी के नाम पर पीएम ने गरीबों की बली ली है। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि पीएम ने यह कहा था कि 50 दिनों में नोटबंदी को लेकर सारी समस्याएं ख़त्म हो जाएँगी पर कई जगहों पर अभी भी पैसों को लेकर कठीनाई बनी हुई है। अब देखना यह है कि31 दिसम्बर को होने वाले भाषण के दौरान पीएम का क्या जवाब रहता है।

रोजगार मेले में 159 बेरोजगारों को मिली नौकरी

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर आज जिला सेवायोजन कार्यालय सिपाह में आयोजित रोजगार मेले में 159 बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी वेल्सपन इ.लि. के एचआर मैनेजर शुभम श्रीवास्तव ने मशीन आपरेटर, पोटिया.प्रा.लि. के एचआर मैनेजर आरूष श्रीवास्तव ने हेल्थ केयर एवं भारतीय जीवन बीमा निगम से विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव व जैनुल आब्दीन द्वारा बीमा सलाहकार के पद के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। 
रोजगार मेले का संचालन शिव कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर पी पाण्डेय, जीशान अली, अजय एवं आरती आदि उपस्थित रहे।

बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदिग्ध, अघोषित आय पर आयकर विभाग जारी करेगा नोटिस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद अब तक बैंकों में जमा हुए कुल रूपये में से करीब 4 लाख करोड़ रुपए तक की नकदी के संदिग्ध होने की संभावना तेज हुई है। आयकर विभाग का कहना है कि यह अघोषित आय जिन भी खातों मे जमा की गई है उन लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही विभाग का यह भी कहना है कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी जो आय के स्रोत का खुलासा नहीं करेंगे। 
बता दें कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला बीते 8 नवंबर को लिया था। 
आयकर विभाग की मानें तो 17 दिसंबर तक के डेटा के हिसाब से करीब 1.14 लाख खातों में यह 4 लाख करोड़ रुपए जमा हुए हैं, आयकर अधिकारियों का अनुमान है कि इस राशि में बड़ा हिस्सा उन लोगों का हो सकता है, जो कर चोरी में शामिल हैं। आयकर विभाग की ओर से इस रकम की स्थिति को समझने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न से मिलान करने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं टैक्स विभाग के अधिकारी यह भी मानते हैं कि नियमों के हिसाब से कर जमा करने वाले बड़े पैमाने पर कैश जमा नहीं रख सकते हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग अब तक बैंक खातों में बड़ी राशि जमा कराने वाले करीब 5,000 लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि सरकार कुछ नहीं करेगी और नोट जमा करा रहे हैं, हम साप्ताहिक आधार पर डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं और अघोषित आय रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि लोग आगे आएं और खुद अपना टैक्स चुकाएं।

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को विविध प्रकार की दी गयी जानकारी

जौनपुर। डा. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर ने जैविक खाद बनाने की विधि का विस्तृत जानकारी दिया और सब्जी वाली फसलों में नीम की पत्ती के महत्व पर जानकारी एवं नीम की खली का सब्जी वाली फसलों पर  प्रयोग एवं महत्व के बारे में बताया।
डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया ने बागो के जीर्णोधार के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया साथ ही फल वृक्षों का उत्पादन क्यों कम हो रहा है उसके लिए सुक्ष्म पोषक तत्वो के देने की मा़त्रा के बारें में बताया। उन्होंने बताया कि इस समय फल वृक्षो में गांेद आना फूल आना फल न लगना जैसी समस्या का समाधान किसान भाईयों को बताया एवं उत्पादित फलों का संरक्षण कैसे करे इसके बारे मे भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। 
डा. सन्दीप कुमार ने आज मशरूम उत्पादन की जानकारी दिया कि बटन मशरूम के अलावा किसान भाई ढिगरी मशरूम, दुधिया मशरूम, पुआल मशरूम की साल भर खेती करके लाभ कमा सकते है। मशरूम के द्वारा अचार सुप पाउडर बनाकर अधिक लाभ कमाया जा सकता है मधुमक्खी पालन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम द्वारा वैज्ञानिकगणों तथा विभिन्न संस्थाओं से आये हुए विशेषज्ञो द्वारा दी गयी विषय-विषयक जानकारी प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित कृषकों से अपील किया कि विशेषज्ञों द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी को अपने प्रक्षेत्रो पर अमल में लाये। सभी का आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।

बड़ा सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस नहर में पलटी

सीतापुर। जनपद में बड़ा हादसा होने की खबर प्रकाश में आई है। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों से भरी बस नहर में पलट गयी।
आपको बता दें कि बस लहरपुर से बिसवां यात्रियों को लेकर जा रही थी ,कि तभी अनियंत्रित होकर तालगांव थाना क्षेत्र के लश्करपुर इलाके में स्थित नहर में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर प्रकाश में नहीं आई है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है तथा बस में फसे यात्रियों को निकालने का कार्य जारी है।

अब स्मार्टफोन के जरिए निकाल सकते हैं एटीएम से पैसे

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार कैशलेस लेन-देने को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। सरकार ने 6 महीने के अंदर ऐसी  तकनीक लाने की  सोची है जसके जरिये आप बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
आप अब तक एटीएम से सिर्फ डेबिट कार्ड और क्रेटिड कार्ड के जरिए ही पैसे निकाल सकते हैं। आरबीआई ने इसके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है, जिससे अब स्मार्टफोन के जरिये आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।  
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और यूरोपीय देशों के लोग पहले से ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आइये आपको बताते हैं स्मार्टफोन को इस्तेमाल कैसे करना है।
* सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में जिस बैंक का अकाउंट है उस बैंक का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।
* ऐप में अपनी कार्ड से जुड़ी हर जानकारी देनी होगी।
* आप जब एटीएम पर पैसे निकालने जाएंगे तो आपको एटीएम पर एक बारकोड निशान मिलेगा जिसपर फोन लगाते ही आप मशीन से अपने मन मुताबिक पैसे निकाल पाएंगे।
* ऐप में आपको हर सुविधा मिलेगी मसलन की आपको कितने पैसे निकालने हैं, रसीद लेने है या नहीं, कोई दूसरा लेन देन करना है या नहीं।
* ग्राहकों को ठगी से बचाने में ये बेहद कारगर होगा क्योंकि जब आपके पास कार्ड नहीं होगा तो कोई उसका क्लोनिंग नहीं कर पाएगा जिससे आप ठगी से बचे रहेंगे।
* सूत्रों के मुताबिक एटीएम से कार्ड की जगह मोबाइल से पैसे निकालने की ये पूरी सुविधा नीयर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक पर आधारित होगी।

समाजवादी पार्टी में 403 सीटों के लिए 630 प्रत्याशियों को मिला टिकट

लखनऊ। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के परिवार में टिकट बंटवारे को लेकर भड़की लड़ाई ने विपक्षी दलों से ज्यादा पार्टी के प्रत्याशियों को ही भ्रम में डाल दिया है। चाचा शिवपाल और भतीजे की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट ने पार्टी के प्रत्याशियों को उलझा रखा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि 403 सीटों के लिए अब तक समाजवादी पार्टी की तरफ से कुल 630 प्रत्याशियों को टिकट दिया जा चुका है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक सूची में अब तक 393 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। शुक्रवार को शिवपाल ने 2 और सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कुल मिलाकर सपा की आधिकारिक सूची में 403 सीटों वाले विधानसभा में 395 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं।
वहीं अपने भरोसेमंद लोगों का टिकट काटे जाने से नाराज अखिलेश यादव ने 235 प्रत्याशियों का टिकट जारी कर दिया है, यानी 403 सीटों के लिए अब तक समाजवादी पार्टी की तरफ से कुल 630 प्रत्याशियों को टिकट दिया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक यह संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है क्योंकि शिवपाल और मुलायम टिकटों के बंटवारे को लेकर अब अखिलेश यादव से किसी तरह के समझौते में मूड में नहीं है। ऐसे में अखिलेश अगर कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो उनकी तरफ से अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।
सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की तरफ से जारी सूची में 168 प्रत्याशियों को दो-दो टिकट मिले हैं। सपा के भीतर चल रही उठापटक अब उन प्रत्याशियों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है जिन्हें टिकट मिल चुका है।
अखिलेश पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं और ऐसे में वह एक ही सीट पर अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार कर सकते हैं जिसकी कीमत पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी को चुकानी होगी, इतना ही नहीं एक सीट पर दो प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने के बाद मतदाता सपा से छिटक सकते हैं।

बेकरी शॉप में आग लगने से 6 मजदूरों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Image result for पुणे में बेकरी शॉप में लगी आगमहाराष्ट्र। पुणे की एक बेकरी शॉप में आज सुबह आग लग गयी, जिससे इस हादसे में 6 लोगों के जलकर मरने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों के मुताबिक  आग लगने के समय बेकरी में काम करने वाले मजदूर सो रहे थे और दरवाजा बाहर से बंद था।
हालांकि आग भीषण नहीं थी ,जिससे भारी नुकशान नहीं हुआ ,तथा यह आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की मौत बंद कमरे में दम घुटने से हुई होगी
फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि सो रहे मजदूरों के कमरे का दरवाजा बाहर से क्यों बंद था और आग लगने की वजह क्या है ?