
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेशक विक्रम वत्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक विभोर बोदनी, सुख चैन सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह, सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशानुसार उडनदस्ता, वीडियो निगरानी टीमों, लेखा टीमों द्वारा निर्वाचन की उद्घोषण की तिथि से नामांकन की तिथि तक तथा नामांकन से लेकर आज तक व्यय अनुवीक्षण तंत्र के कार्यो की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह ने विभिन्न टीमों को दिये गये प्रशिक्षण, उनके द्वारा किये गये कार्यो में धनराशि, प्रचार सामाग्री, शराब आदि के जब्ती के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत किया। उपरोक्त के साथ-साथ व्यय अनुवीक्षण समिति, जिला अपीलीय समिति एवं एसोपी के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। मा. निदेशक के स्तर से व्यय प्रेक्षकगण, सहायक व्यय प्रेक्षकों से जानकारी एवं फीडबैक लिया। निदेशक ने जिले में अब तक कराये गये कार्यो पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने चुनाव के आखरी 72 घण्टे में व्यय अनुवीक्षण तंत्र के कार्यो में और गहनता लाने पर जोर दिया साथ ही इसके लिए बूथ जागरूकता गु्रप (बैग), एलआईयू के माध्यम से पैम्पलेट आदि के बारे में सूचनाएं प्राप्त कर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सिंह ने बताया कि व्यय प्रेक्षक जौनपुर सुख चैन सिंह के मो0 नम्बर 8787254273 प्रेक्षक मछलीशहर विभोर बदोनी मो0न0 8787257832 पर चुनाव सम्बन्धित किसी समस्या के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने अबतक कराये गये कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रुम टोलफ्री नम्बर 100 तथा निर्वाचन कन्ट्रोल रुम जौनपुर टोलफ्री नम्बर 18001801616 पर किसी भी सूचना एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार अपने से सम्बन्धित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी के मोबाइल नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 05452-261413 हैं। कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष के प्रथम तल पर उक्त काल सेन्टर सप्ताह के 07 दिन एवं 03 शिफ्टो में 24 घण्टे संचालित हैं। उक्त सेन्टर में सर्मथकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने की शिकायतों की जा सकती है। जैसे- मतदाताओं को पैसा बाटना, शराब बाटना, कपड़ा या महिलाओं को साड़ी बाटना, जिससे कि मतदाता प्रभावित हो, की शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाती हैं। उन्होंने बताया कि नौ विधानसभा के लिए कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नं0 05452-261311, 261312, 261314, 261315, 261316, 261317, 261318, 261319, 261320 एवं टोल फ्री नम्बर 18001801616 पर चुनाव सम्बन्धी सूचना दी जा सकती है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानेटरिंग कमेटी) का गठन किया गया है जिसमें अति. सदस्य भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह को बनाया गया है। जिनका मो.न. 9451158498 है दूरभाष नम्बर 05452-260069 है। इसके अन्तर्गत मीडिया सेन्टर भी कार्यरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने निदेशक महोदय को अश्वासन दिया कि आपके दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।