health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

सरकार छह से सात लाख शेल कंपनियों को कर सकती है बंद


नई दिल्ली। कालेधन के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज करते हुए सरकार ने छह से सात लाख शेल कंपनियों को बंद करने का मन बना लिया है। सरकार ये कदम कंपनियों द्वारा मनी लॉंड्रिंग की रोक के लिए उठा रही है।
काफी तादात में इन कंपनियों ने अपने बैंक खातों में नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में धन जमा किया था।
गौरतलब है कि 15 लाख रजिस्टर्ड कंपनियों में से 40 फीसदी कंपनियां ऐसी हैं जिन पर मनी लॉंड्रिंग का संदेह है और ऐसी कंपनियों को तलाशना आसान नहीं है। सरकार ने इस कार्य के लिए कई एजेंसियों मसलन सेबी,आरबीआई,आईबी और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री को काम पर लगाया है जिसकी अगुवाई सीबीडीटी कर रहा है।

जौनपुर में भाजपा की विजय तय है और प्रदेश में भाजपा-भासपा की बनेगी सरकार - भासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव के समर्थन में क्षेत्र के नौली ग्राम में आयोजित एक विशाल जनसभा को भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने संबोधित कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी को बढ़ावा देने वाली सपा-कांग्रेस, बसपा को उखाड़ फेक जौनपुर में परिवर्तन का कमल खिलाने की अपील की।
भाजपा-भासपा का प्रत्येक कार्यकर्ता व समर्थक परिवर्तन का योद्धा बनकर मैदान पर विरोधियों का सामना करने के लिए तैयार खड़ा है। जनसभा में उमड़ा यह जनसैलाब यह सन्देश दे रहा है कि जौनपुर में भाजपा की विजय तय है और प्रदेश में भाजपा-भासपा की सरकार बनने जा रही है।

बच्चियों के पैदा होने पर सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये कराया जाएगा जमा - राजनाथ सिंह

कुशीनगर। राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानो के साथ ये जो खिलवाड़ हो रहा है उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। अगर यूपी का विकास नहीं तो देश का विकास संभव नहीं है। हम लोगो ने निर्णय लिया है की किसानो को बिना ब्याज के ही ऋण दिया जायेगा। भाजपा की सरकार बनने पर कक्षा 12 तक के बच्चों लिए शिक्षा मुफ़्त रहेगी साथ ही इसमें 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले बच्चों के लिए ग्रेजुएशन मुफ़्त कराया जायेगा। बच्चियों के पैदा होने पर सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये उसके नाम से जमा कराया जाएगा।
पाकिस्तान की धरती पर जाकर हमारी सेना ने पाकिस्तानियों का सफाया किया है आज भारत एक मजबूत देश बन चूका है ये किसी को छेड़ता नहीं है और जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं है। जो प्रत्याशी आपके है वो बड़े ही जुझारू है चीनी मिल के बंद होने के लिए  बसपा और सपा को जिम्मेदार बताया।
भारत अब सफ़ेद झंडा नहीं दिखायेगा अब अगर पाकिस्तान एक भी गोली चलाएगा तो उसकी गोली की गिनती नहीं की जायेगी उसक जवाब दिया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल खाट छोड़कर अब उस साइकिल पर बैठ गए, जिसको मुलायम ने पहले ही पंचर कर दिए तो शिवपाल उसका चैन पहले की निकाल चुके है। हाथी को तो पैसा खिलाकर बीमार कर दिया गया है। यूपी में सपा, कांग्रेस और बसपा ने कीचड़ कर दिया जिसपर केवल कमल ही खिलेगा।

प्रधानमंत्री सभा स्थल का डीएम एस पी ने किया दौरा

जौनपुर  - प्रधानमंत्री सभा स्थल का डीएम एस पी ने दौरा किया लगभग 3 घंटे तक एक एक बिंदू पे विचार किया साथ में जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे प्रशासन ने जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील कुमार उपाध्याय से राय मस्वरा किया आज सेसभा स्थल पर एक गारद पुलिस पहुँच गई जो 24 घंटे सभा स्थल की निगरानी करेगी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टंडन ने व दिल्ली के विधायक विजेंद गुप्ता  काशी प्रान्त से अशोक तिवारी ने भी कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिया उक्त अवसर पे राम सिंह मौर्या पुप्सराज सिंह संदीप कुमार राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया शुधांशु सिंह शमशेर सिंह मनोज सिंह सुरेन्द बराह , अरुण प्रजापति मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह मनोज निषाद अभय राय अतुल पांडेय संतोष आर्या अखिलेश चौबे सिद्धार्थ सिंह टोनी निखिल सिंह आदि लोग मौजूद थे । 

सपा , भाजपा , कांग्रेस , ये तीनो पार्टियां त्रिशंकु की लड़ाई लड़ रही है - सतीश मिश्रा

जौनपुर - बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा  आज जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोला की समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक सिक्के के दो पहलु है मिश्रा ने कहा की सपा सरकार जब सत्ता में आती है तो गुंडागर्दी ,हत्या ,चोरी, लूटपाट , बलात्कार सब अपने चरम पर होता है कोई भी आपराधिक घटना सपा के कार्यकताओ से बचा नही है ,सपा के सरकार में 500 सौ दंगे हुए और वही बसपा  सरकार में ये गुंडे नजर नही आते है बीएसपी की सरकार में एक भी दंगे हुए ही नही। 
वीओ - दंगे अपने आप नही होते है ये दंगे कराये जाते है इससे बीजेपी और एसपी दोनों को फायदा होता है ये दंगा करा कर अपना वोट बनाते है इस लिए ये दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलु है , 
वीओ २ - बहन मायावती जब कुर्सी पर बैठती है तो कोई गुंडागर्दी करता , माफियागिरी करता है कानून से खिलवाड़ करता है चाहे वह जितना भी बड़ा हो या बसपा का ही एमपी , एमलए और मंत्री ही क्यों न हो उसे बक्सा नही जाता है जहां उसकी जगह होती है वहां उसके भेज दिया जाता है। 
वीओ ३ - सपा के सरकार में अपराध कितना बड़ा है यह सबने देखा है कितने दरोगा मार दिए गए ,कितने पुलिस थाने  लूट लिए गए अत्याचार बाद गया है ये सब सोचने की बात है। 
वीओ ४ - सपा की सरकार ने केवल अपने घर का काम किया मैनपुरी , सैफई , कन्नौज की सड़के बनवाई जिस पर करोडो खर्च किये इतने में से पुरे प्रदेश की सड़के बन गयी होती। सतीश मिश्र ने बताया की एक्सप्रेस के निर्माण में लूट हुई है ७ अरब  घोटाला हुआ है बसपा के आने पर एक एक रूपये का हिसाब लिया जाएगा 
वीओ ५ - पीएम मोदी के बयान पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा की बसपा तीन सौ सिटें  जित रही है बची सीटों पर सपा , भाजपा , कांग्रेस , ये तीनो पार्टियां त्रिशंकु की लड़ाई लड़ रही है अब तक की मतदान में बसपा एक तरफ है बाकी में ये तीनो लड़ रही है। केशव मौर्या के हाथी के बेहोश हो जाने बयान पर बोला की कमल मुरझा गया पखुंडियाँ खत्म हो गयी है अब सपने में भी विरोधियो को हाथी नजर आने लगा है हाथी विरोधियो को बुरी तरह से रौध रहा है। 

आग लगने से 3 बकरियों की मौत, नगदी समेत अन्य सामान भी जलकर खाक

जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग से मड़हे में बंधे मवेशियों में से 3 बकरियों की मौत हो गयी, साथ ही नगदी समेत हजारों रूपये का नुकसान हो गया है। सूत्रों के अनुसार बीती रात उक्त गाँव में एक मड़हे में अचानक आग की लपटें उठने लगी ,देखते ही देखते आग इतनी भयावक रूप ले ली कि मड़हे में बंधे मवेशियों में से 3 बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी।
सूत्रों के मुताबिक 3 बकरियों के जलकर मरने के साथ ही वहीं 4 हजार रूपये नगदी सहित कपड़े, अनाज, बिस्तर आदि जलकर नष्ट हो गये।हालाँकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नही लग पाया है।
फ़िलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गयी है।

नौ विधानसभा के पोस्टल बैलेट के माध्यम से 1483 मतदान कार्मिकों ने किया मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

umaजौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज टी.डी.इण्टर कालेज मारकण्डे सभागार में तृतीय दिन प्रथम पाली में शाहगंज विधानसभा के पार्टी संख्या 449 से 859 तक तथा द्वितीय पाली में मल्हनी विधानसभा के पार्टी संख्या 860 से 1265 तक के मतदान कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान कार्मिकों को सकुशल चुनाव कराने के लिए व्यवहारिक जानकारी दिया। मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदित पहचान दस्तावेज में से किसी एक पहचान पत्र जिसमें चुनाव फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची, सासद विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र से मतदान किया जा सकता है।
सहायक प्रभारी तकनीकी प्रशिक्षण राकेश वर्मा बताया कि आज मतदान कार्मिको को ईवीएम मशीन के बारे में चल-चित्र के माध्यम से तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण 19 कमरों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। 
पोस्टल बैलेट के प्रभारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सभी नौ विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से 1483 मतदान कार्मिको ने मतदान किया। इसी प्रकार 3 मार्च तक प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक मतदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है साथ ही विधानसभा चुनाव में मतदान कार्मिक के रुप में तैनाती की गयी हो। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिको को सुविधा के लिए टोलफ्री नम्बर 18001801950 कॉल कर अपना इपिक नम्बर बताकर मतदाता क्रमांक पर्ची आदि की जानकारी प्राप्त कर आसानी से मतदान कर सकता है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक दयाराम, राकेश वर्मा, रामनारायण यादव, भाष्कर मिश्र, रोशन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

चुनावी सभा में लैंडिंग के दौरान हेलीकाप्टर की हवा से टेंट उड़ने से चार लोग घायल

लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर जनपद के खजनी के महदेव बाजार में चुनावी सभा में लैंडिंग के दौरान हेलीकाप्टर की हवा से टेंट उड़ गया जिसके चलते चार लोग घायल हो गए हैं। 
बता दें कि गुलाब नवी आजाद की चुनावी जनसभा होनी थी।

गायत्री प्रसाद प्रजापति की आज हो सकती है गिरफ़्तारी

लखनऊ। गैंगरेप की शिकार पीड़िता के बयान के बाद आज लॉ एंड ओडर दलजीत चौधरी ने यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना दी है।
सूत्रों के मुताबिक कभी भी उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। पुलिस ने गायत्री के लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित आवास का मुआयना भी किया। इसके अलावा एक टीम पार्क रोड स्थित विधायक निवास के फ्लैट पर भी पुलिस की टीम जाएगी। 
सूत्रों का कहना है कि प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अमेठी भी जा सकती है। कोर्ट में पीड़िता के लिखित बयान के बाद प्रजापति के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त साक्ष्य मिल गए हैं। 
बता दें कि पीड़िता ने गायत्री के गौतमपल्ली स्थित आवास और पार्क रोड स्थित विधायक निवास के फ्लैट में रेप का आरोप लगाया था।
सूत्रों की मानें पीड़ित महिला ने गायत्री प्रजापति पर उनके साथ गैंगरेप करने और साथ ही बेटी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की शिकायत की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस ने गायत्री प्रजापति के अलावा अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास वर्मा, मनुपाल, अशीष शुक्ला और रुपेश को आरोपी बनाया है।

आरबीआई का बड़ा फैसला, लिखा होने पर भी चलेगा नोट, न लेने पर बैंकों को देना होगा जुर्माना

नई दिल्ली। आरबीआई ने कड़ा निर्देश जारी हुए कहा है कि करेंसी नोट पर अगर कुछ लिख दिया तो उसको भी बैंक स्वीकार करेगा। बैंकों द्वारा ऐसा नहीं करने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) बैंकों पर 10 हजार रुपये तक जुर्माना लगा सकता है। आरबीआई ने साफ किया है कि करेंसी नोट पर अगर किसी ने कुछ लिख दिया तो वो नोट वैध और प्रचलन में भी जारी रहेगा।
बता दें कि आरबीआई द्वारा नवंबर में नए 500 और दो हजार के नोट जारी करने के बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप पर एक फर्जी मैसेज सर्कुलेट हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अगर नए नोट पर किसी ने कुछ लिख दिया तो वो नोट खराब और बेकार हो जाएगा।
बैंक भी ऐसे नोट को स्वीकार नहीं करेगा और यह वैध चलन से भी हट जाएगा। तब नए दो हजार के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ फोटो भी काफी वायरल हुआ था।

मोदी जी ऐसी कौन सी योजना लाना चाहते है जिसमे हर गाँव मे कब्रिस्तान बनाने की ज़रूरत पड़ेगी- सतीश मिश्रा

जौनपुर - आज मल्हनी विधानसभा में विवेक यादव के समर्थन में आये बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सतीश मिश्रा का बयान कल मऊ मे बोले  PM MODI के त्रिशंकु वाले सवाल के जवाब मे बोलते हुये उन्होने कहा की बसपा 300 सौ के करीब सीटे जीत रहे है और बाकी की सीटों मे सपा काँग्रेस और भाजपा त्रिशंकु के रुप मे आयेगी और तीनो मिलकर भी प्रदेश मे सरकार नही बना पायेंगे.
सतीश मिश्रा का बयान कालेधन और खाते मे 15-15 लाख देने की बात कही थी और दो करोड़ रोजगार देने की बात कही और किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन सिर्फ किसानों आत्महत्या करने को मजबूर है, नोटबंदी के बाद जो पैसे जमा हुये उसे  बड़े पूँजीपत्तियों का कर्ज़ा माफ किया है और विजय माल्या और ललित मोदी को कहाँ की जाओ विदेशो मे इस पैसे से मौज मस्ती करो.
सतीश मिश्रा का बयान की सपा के लोगो ने अपनी चुनाव मे हार मान लिया है इसलिय वो अपने घरो मे बैठे है और जो सपा के लोग चंदे के रुप मे लगा रहे थे वो भी अब अपनी फंडिंग बँद कर दी.भाजपा ने चुनाव से पहले  ही नोट बंदी के लिये चुना है इस नोट बंदी 150 लोग मर गये जिनको बेमौत ही मौत को गले लगा लिये और नोट बंदी के बाद जो लोग पकडे गये उसमे से ज्यादातर लोग गुजरात और महाराष्ट्र से है.जौनपुर
सतीश मिश्रा का बयान की मोदी जी हर गाँव मे कब्रिस्तान बनाना है हम पूछना चाहते है मोदी जी ऐसी कौन सी योजना लाना चाहते है जिसमे हर गाँव मे कब्रिस्तान की ज़रूरत पड़ेगी.जौनपुर
सतीश मिश्रा का बयान लक्ष्मी कान्त वाजपेयी को 2014 के चुनाव के बाद प्रदेश के अध्यक्ष थे जैसे प्रदेश से 73 सीटे मिली उसके बाद उनको हटा दिया और  आज़ तो उनको मंच तक जाने की इजाजत नही है. 

विधानसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु नामांकन से लेकर आज तक व्यय अनुवीक्षण तंत्र के कार्यो कि की गयी समीक्षा

जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निदेशक विक्रम वत्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक विभोर बोदनी, सुख चैन सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह, सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ निर्वाचन आयोग के दिये गये निर्देशानुसार उडनदस्ता, वीडियो निगरानी टीमों, लेखा टीमों द्वारा निर्वाचन की उद्घोषण की तिथि से नामांकन की तिथि तक तथा नामांकन से लेकर आज तक व्यय अनुवीक्षण तंत्र के कार्यो की समीक्षा किया। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र राकेश सिंह ने विभिन्न टीमों को दिये गये प्रशिक्षण, उनके द्वारा किये गये कार्यो में धनराशि, प्रचार सामाग्री, शराब आदि के जब्ती के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत किया। उपरोक्त के साथ-साथ व्यय अनुवीक्षण समिति, जिला अपीलीय समिति एवं एसोपी के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। मा. निदेशक के स्तर से व्यय प्रेक्षकगण, सहायक व्यय प्रेक्षकों से  जानकारी एवं फीडबैक लिया। निदेशक ने जिले में अब तक कराये गये कार्यो पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने चुनाव के आखरी 72 घण्टे में व्यय अनुवीक्षण तंत्र के कार्यो में और गहनता लाने पर जोर दिया साथ ही इसके लिए बूथ जागरूकता गु्रप (बैग), एलआईयू के माध्यम से पैम्पलेट आदि के बारे में सूचनाएं प्राप्त कर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 सिंह ने बताया कि व्यय प्रेक्षक जौनपुर सुख चैन सिंह के मो0 नम्बर 8787254273  प्रेक्षक मछलीशहर विभोर बदोनी मो0न0 8787257832 पर चुनाव सम्बन्धित किसी समस्या के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। 
पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने अबतक कराये गये कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। उन्होने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रुम टोलफ्री नम्बर 100 तथा निर्वाचन कन्ट्रोल रुम जौनपुर टोलफ्री नम्बर 18001801616 पर किसी भी सूचना एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार अपने से सम्बन्धित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी के मोबाइल नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 05452-261413 हैं। कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष के प्रथम तल पर उक्त काल सेन्टर सप्ताह के 07 दिन एवं 03 शिफ्टो में 24 घण्टे संचालित हैं। उक्त सेन्टर में सर्मथकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने की शिकायतों की जा सकती है। जैसे- मतदाताओं को पैसा बाटना, शराब बाटना, कपड़ा या महिलाओं को साड़ी बाटना, जिससे कि मतदाता प्रभावित हो, की शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाती हैं। उन्होंने बताया कि नौ विधानसभा के लिए कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नं0 05452-261311, 261312, 261314, 261315, 261316, 261317, 261318, 261319, 261320 एवं टोल फ्री नम्बर 18001801616 पर चुनाव सम्बन्धी सूचना दी जा सकती है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानेटरिंग कमेटी) का गठन किया गया है जिसमें अति. सदस्य भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह को बनाया गया है। जिनका मो.न. 9451158498 है दूरभाष नम्बर 05452-260069 है। इसके अन्तर्गत मीडिया सेन्टर भी कार्यरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने निदेशक महोदय को अश्वासन दिया कि आपके दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जायेगा। अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।   

बड़ा बाजार में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ

Image result for इमेज ऑफ़ बड़ा बाजार में बिल्डिंग में लगी भीषण आग,दमकल की 25 गाड़ियां मौके परनई दिल्ली। कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं।
सूत्रों की मानें तो जिस इमारत में आग लगी है वहां कई नामी कंपनियों के कार्यालय भी हैं। आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस बात की अभी कोई खबर नही है कि इमारत में लोग फंसे हैं या नहीं।
स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है। आग बुझाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
आग लगने के बाद से इलाके में दहशत का महौल है। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एसबीआई समेत देश के सरकारी बैंक आज रहेंगे बंद

Image result for इमेज ऑफ़ बैंक हड़तालनई दिल्ली। देश के सरकारी बैंक आज बंद रहेंगे। नौ बैंक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिन के लिए हड़ताल पर है,हालांकि निजी बैंकों ने इस हड़ताल से खुद को अलग कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंक इस हड़ताल के बारे में पहले ही ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं। हालांकि प्राइवेट बैंक आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है।
बताया जाता है कि इस हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा बैंककर्मी शामिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार वेंकटचलम ने कहा कि हड़ताल का आह्वान यूनियनों द्वारा उठाए गए मांगों के समाधान खोजने के किए गए सारे प्रयासों के विफल हो जाने के बाद किया गया है।
बैंक हड़ताल के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है ,साथ ही पैसे के लिए लोग एटीएम की तरफ जा सकते हैं जिससे वहां भी लम्बी कतारें देखने को मिल सकती है।
नौ बैंकों के कर्मचारी संगठनों ने सरकार के बैंकिंग प्रणाली में सुधार के कदम को जनविरोधी करार देते हुए विरोध में मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया है। बैंककर्मियों की मांग है कि नोटबंदी के कारण कराए गए अतिरिक्त काम का मुआवजा दिया जाए और कर्ज नहीं चुकानेवा ले बड़े कर्जदारों पर कार्रवाई की जाए।
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले जो नौ यूनियन एकजुट हैं, उनके नाम हैं- एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीएफएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्लयू और एनओबीओ।
हालांकि ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने बताया, 'भारतीय बैंकिंग उद्योग को असली खतरा डूबे हुए बड़े कर्ज और जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवालों से है। बुरे कर्जो के लिए जबावदेही तय करना तथा जानबूझकर कर्ज नहीं चुकानेवाले कर्जदारों तथा उन्हें कर्ज मुहैया करानेवाले बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना समय की जरूरत है, ना कि बैड बैंक का गठन करना।'

सवारियों से भरी बस के फ्लाई ओवर से गिरने से 6 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में सवारियों से भरी एक बस फ्लाई ओवर से गिर गई। 
सूत्रों के मुताबिक कृष्णा जिले के पेंनुगांचीप्रोलु गांव के पास हुए इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि  30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
फ़िलहाल घायलों को विजयवाड़ा और नंदीगामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण के गर्भपात करने पर डॉक्टर को 7 साल तक की हो सकती है सजा

Related imageनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 23 हफ्ते की गर्भवती महिला के गर्भपात कराने की मांग को खारिज कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट  ने कहा है कि बच्चे के जिंदा रहने की  संभावना है और मां की जिंदगी को कोई खतरा नहीं है।
गौरतलब है कि एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट से  अपील की थी कि उसे गर्भपात कराने की इजाज़त दी जाए, गर्भ में पल रहे बच्चे में डाउन्स सिड्रोम है।
इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, 'मां के जीवन को किसी भी तरह का खतरा नहीं है।'
सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की बात को मानते हुए महिला की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा, 'पैदा होने के बाद बच्चे के जीवित रहने की संभावना है,और मां के जीवन को किसी तरह का खतरा नहीं है।'
दरअसल ,मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेसी एक्ट के तहत 20 हफ्ते से ज्यादा के भ्रूण के गर्भपात करने पर किसी भी डॉक्टर को 7 साल तक की सजा हो सकती हैं।
हालांकि महिला की जान को खतरा होने पर इसकी इजाजत दी जा सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट इस तरह के कई मामलों में इससे पहले भी कई महिलाओं को गर्भपात की इजाजत दे चुका है।

मोदी के नाम का डंका देश ही नही बल्की पूरे विश्व में बज रहा है - केशव मौर्या

जौनपुर - आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या  ने जौनपुर जिले के तीन विधान सभाओ में ताबड़तोड़ जनसभा करके सपाए बसपा और कांग्रेस पर बरसे। तीनो पार्टियों को विकास, किसान और दलित विरोधी बताते हुए कहा कि आज मोदी के नाम का डंका देश ही नही बल्की पूरे विश्व में बज रहा है। ये तीनो पार्टियां भ्रष्टाचार करने वाली हैए गरीबो को सताने वाली हैए नौजवानो का भविष्य अंधकार में में डालने वाली है।केशव ने पुरे दावे के साथ कहा कि पांच चरणों के हुए मतदान में साईकिल पंचर हो गई है हाथी बेहोश हो गई है। भाजपा अध्यक्ष ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वो पहले अपनी बीबी की इज्जत बचा ले उसके बाद प्रदेश की महिलाओ की अस्मत बचाने की बात करे।
आज मल्हनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केशव मौर्या ने सपा, बसपा और कांग्रेस का एक अलग ही नाम करण कर डाला। उन्होंने आगे कहा कि सपा कैंसर रूपी विमारी है इनके रहते गरीबो के जीवन खुशी नही आ सकती है। चार बार मायावती मुख्यमंत्री रही यूपी की गरीबो के जीवन में खुशियां नही ला पायी। मायावती ने दलितो का वोट बेचने का काम न किया होता तो आज दलितो के जीवन में भी परिवर्तन आ जाता पिछड़ो के जीवन बदल जाता। लेकिन माया ने ऐसा न करके दलितो के वोटो का सौदा किया। बसपा सुर्पिमों को नोट चाहिए न कि न उन्हे गरीबो से प्यार है न ही पिछड़ो से।

पत्रकारो से बातचीत में केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। गुण्डई दबंगई का अंत होने जा रहा है भाजपा की सरकार बनते ही पूर्वाचंल के विकास का द्वार खुलने जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि सपा बसपा सरकार में हुए घोटाले की जांच कराकर बुआ भतीजे को जेल भेजा जायेगा

 ठप्ज्म्. केशव मौर्य    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

कहीं केराकत विधानसभा में भाजपा की डगर कठिन तो नही ?


जौनपुर। जिले की केराकत विधानसभा जो सुरक्षित सीटों में एक है जहां सपा के संजय सरोज को अगली बार टिकट काटने से मतदाताओ में  सहानभूति मिल रही है तो दूसरी तरफ इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरे भाजपा ,सपा और बसपा की प्रत्याशी तीनो राजनीति के नये खिलाड़ी है। भाजपा प्रत्याशी की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रही है उधर सपा प्रत्याशी संजय सरोज के पिता सोमारू राम दो बार इस सीट से भाजपा के विधायक रहे। बसपा उम्मीद्वार की कोई राजनैतिक प्रष्ठभूमी नही है। उनके पति जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी पद पर तैनात है। ऐसे में तीनो प्रत्याशी अपने अपने गुणागणित के भरोषे चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है।
केराकत सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी संजय सरोज  पहलीबार चुनाव लड़ रहे है। इससे पूर्व 2012 में समाजवादी पार्टी ने संजय को टिकट दिया था लेकिन चुनाव के ऐन वख्त उनका पत्ता साफ करके गुलाब सरोज को प्रत्याशी बनाया गया था। गुलाब कुछ माह पूर्व वीआईपी बाबू पद से इस्तिफा देकर खादी धारण किया था। पहली ही बार उन्हे जनता का आर्शीवाद मिलते ही वीआईपी बाबू से माननीय बन गये। इस बार भी सपा ने 2012 का इतिहास दोहराते चुनाव से ठीक पहले विधायक गुलाब सरोज का टिकट काटकर संजय सरोज को मैदान में उतार दिया है। संजय के पिता सोमारूराम दो बार इस सीट पर भाजपा के विधायक रहे है। विधायक टिकट काटे जाने से संजय को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर भाजपा प्रत्याशी दिनेश चौधरी चुनावी अखाड़े के नये पहलवान है। उनकी पत्नी शारदा चौधरी पिछले कार्यकाल में समाजवादी पार्टी समर्थित जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही है। शारदा चौधरी के अच्छे कार्यो के लिए लगातार तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। बीते पंचायत चुनाव में शारदा चौधरी एक बार फिर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी थी लेकिन जनता इस बार के चुनाव में उन्हे पूरी तरह नकार दिया था जिसके कारण उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा था।
पत्नी की लालबत्ती गुल होने के बाद दिनेश चौधरी ने साईकिल की सवारी छोड़कर भगवा चोला पहन लिया। वे भाजपा और आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों की साठगांठ से पहली ही बार में भाजपा का टिकट हासिल करके चुनाव में मैदान में है। ऐसे में उन्हे दलबदलू होने के कारण भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बसपा प्रत्याशी उर्मिला राज की कोई राजनैतिक भूमि नही है। उनके पति जिला पंचायत विभाग में अपर मुख्य अधिकारी है। उर्मिला ने बसपा का सिस्टम फालो करके टिकट लेकर मैदान में ताल ठोक रही है। अब केराकत की जनता किसे अपना विधायक चुनती है यह तो 11 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा।

रेलवे ने यात्रियों को बताये खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। यात्रियों को जागरूक करने के मकसद से रेलवे की संस्था आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट कर खाने-पीने की चीजों के आधिकारिक दाम यात्रियों को बताए हैं। 
आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक 'टी-बैग के साथ चाय/कॉफी की कीमत 7 रुपये हैं।
इस ट्वीट में आईआरसीटीसी ने इस बात का जिक्र किया है, 'एक लीटर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की कीमत 15 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट की कीमत भी 30 रुपये बताया है।'
हालांकि आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यह साफ कर दिया है कि ये दाम सिर्फ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए हैं। राजधानी, शताब्दी और दूरंतो समेत अन्य लग्जरी ट्रेनों में खाद्य सामग्री की अलग दर तय है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-वेज ब्रेकफास्ट की कीमत 35 रुपये है।
खाने के मेन्यू के बारे में भी जानकारी देते हुए इस ट्वीट में बताया गया है कि वेज थाली पर 50 रुपये चार्ज तय है, जबकि 55 रुपये में नॉन वेज खाना मिलेगा। जिसमें 250 मिली पानी की बोतल भी शामिल है।
आईआरसीटीसी ने अपने ट्वीट में यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि खाना या नाश्ते लेने के बाद वेंडर से बिल जरूर लें। बताया जा रहा है कि आईआरसीटीसी में खाने पीने की चीजों के दामों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये गाइड लाइन के अनुसार 407 बूथ के लिए किया गया वीवी पैट मशीन की द्वितीय रेण्डमाइजेशन

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये गाइड लाइन के अनुसार आज सायं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने मा. प्रेक्षक ए मुइवा, जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, आर.ओ. रत्नाकर मिश्र, ईवीएम/वीवी पैट के प्रभारी सत्यप्रिय सिंह, डीपीआरओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं जौनपुर विधानसभा के प्रत्याशी/एजेंटों की उपस्थिति में वीवी पैट मशीन की द्वितीय रेण्डमाइजेशन 407 बूथ के लिए किया गया।

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान संपन्न, 57.82% हुआ मतदान

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है। पांचवे चरण में 57.82% मतदान हुआ है। 
इसमें अवध के 11 जिलों बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर की 51 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। 18,822 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ।

विकलांग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को दिया जा रहा लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण

sidजौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा वर्ष 1991 से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों को लिपिकीय स्तरीय प्रतियोगिता सम्बन्धित एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के लिए शामिल विषयों में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित, सचिवीय पद्वति, बुक कीपिंग एवं एकाउन्टेंसी, हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि तथा कम्प्यूटर शिक्षा प्रमुख है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य उक्त वर्ग के अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाना है। अर्ह अभ्यर्थियों की आयु 1 अप्रैल 2017 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
अप्रैल 2017 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु उक्त वर्ग के अर्ह अभ्यर्थियों से विलम्बतम 29 मार्च 2017 तक पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु संस्थान में 75 प्रतिशत तथा पिछडे वर्ग हेतु 25 प्रतिशत आरक्षित है। विकलांग को भी इसी में सम्मिलित किया जायेंगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मार्च 2017 को तथा अन्य पिछडे वर्ग के अभ्यर्थियों एवं विकलांग का साक्षात्कार 31 मार्च 2017 को प्रातः 10 बजे से शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में होगा। 
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता, जाति से सम्बन्धित मूल प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लायें। प्रशिक्षण सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

पोलिंग बूथों पर वरिष्ठ महिला व पुरुष मतदाताओं को किया गया सम्मानित

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आज शाहगंज विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक मतदाता आमत्रंण व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधानसभा के समस्त पोलिंग बूथों पर वरिष्ठ महिला व पुरुष मतदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम तहसील परिसर शाहगंज में प्रभारी अधिकारी स्वीप संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शाहगंज रामसकल मौर्य रहे। 
इस अवसर 95 वर्षीय रामप्रसाद प्रथम चयरमैन नगर पालिका शाहगंज व 93 वर्षीय उनकी पत्नि शांतिदेवी, 97 वर्षीय श्यामरति देवी, 95 वर्षीय मुरता देवी, 85 वर्षीय रामफेर गुप्त एडोवोकेट सहित 50 वरिष्ठ मतदाताओं को माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर उपजिलाधिकारी शाहगंज सहदेव मौर्य, प्रभारी अधिकारी स्वीप संजय पाण्डेय, स्वीप को-आडिनेटर सै.मोहम्मद मुस्तफा ने सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी श्री मौर्य ने कहा कि आज बडे ही गौरव का दिन है जो हम सब वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित कर रहे है। ये वरिष्ठ मतदाता हमारे युवा व अन्य मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरणा देंगे। 
स्वीप प्रभारी श्री पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। स्वीप को-आडिनेटर मो. मुस्तफा ने कहा कि बडे-बुढे हम सब के मार्ग दर्शक व प्रेरक होते है आज इन्हे सम्मानित कर हम सबको गौरव महसूस हो रहा है सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि 8 मार्च को अपना मतदान अवश्य करें। आभार अमर उजाला प्रतिनिधि विनोद साहू ने किया। संचालन कानूंनो अमरनाथ पाल ने किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव, रवि शंकर वर्मा, डा. आरिफ अंसारी, रामफेर गुप्ता, हरिशंकर यादव, सोना देवी, राम प्रसाद, शान्तिदेवी, कमला देवी, बेला देवी, जयराम, शिवकुमार, रामरन्ती, मुमताज अहमद, भागीरथी, सरजू राम आदि को माला पहनाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

नौ विधानसभा के पोस्टल बैलेट के माध्यम से 1322 मतदान कार्मिकों ने किया मतदान - जिला निर्वाचन अधिकारी

gahna kothi
जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज टी.डी.इण्टर कालेज मारकण्डे सभागार में द्वितीय दिन प्रथम पाली में शाहगंज विधानसभा के पार्टी संख्या 449 से 859 तक तथा द्वितीय पाली में मल्हनी विधानसभा के पार्टी संख्या 860 से 1265 तक के मतदान कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक प्रभारी तकनीकी प्रशिक्षण राकेश वर्मा बताया कि आज मतदान कार्मिको को ईवीएम मशीन के बारे में चल-चित्र के माध्यम से तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण 19 कमरों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा मा. प्रेक्षक शाहगंज विश्वनाथ चौधरी की उपस्थिति में दिया गया।  
सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि नौ विधानसभा के लिए कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नं0 05452-261311, 261312, 261314, 261315, 261316, 261317, 261318, 261319, 261320 एवं टोल फ्री नम्बर 18001801616 पर चुनाव सम्बन्धी सूचना दी जा सकती है। अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रुम टोलफ्री नम्बर 100 तथा निर्वाचन कन्ट्रोल रुम जौनपुर टोलफ्री नम्बर 18001801616 पर किसी भी सूचना एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसीप्रकार अपने से सम्बन्धित थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी के मोबाइल नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है।
पोस्टल बैलेट के प्रभारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सभी नौ विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से 1322 मतदान कार्मिको ने मतदान किया। इसी प्रकार 3 मार्च तक प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक मतदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है साथ ही विधानसभा चुनाव में मतदान कार्मिक के रुप में तैनाती की गयी हो। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिको को सुविधा के लिए टोलफ्री नम्बर 18001801950 कॉल कर अपना इपिक नम्बर बताकर मतदाता क्रमांक पर्ची आदि की जानकारी प्राप्त कर आसानी से मतदान कर सकता है।
मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदित पहचान दस्तावेज में से किसी एक पहचान पत्र जिसमें चुनाव फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची, सासद विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र से मतदान किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक दयाराम, राकेश वर्मा, रामनारायण यादव, भाष्कर मिश्र, रोशन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

अमिताभ बच्चन के घर के पास खड़ी तीन गाड़ियों में लगी आग

3 गाड़ियों में लगी आगमुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के जूहु स्थित प्रतीक्षा बंगले के पास संघवी हाईस्कूल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में आग लग गई। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर बच्चों को स्कूल में छोड़ने गया था तभी अचानक कार में आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक पहली कार में आग लगने के बाद पास ही में खड़ी 2 और गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते घटना स्थल पर पहुंचकर आग को काबू में किया।
आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही आग लगने के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है।

जेट एयरवेज की फ्लाइट में दो एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़

Image result for मुंबई नागपुर जेट एयरवेज FLIGHTनई दिल्ली। मुंबई से नागपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में दो एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट में सफर के दौरान खाना परोसते समय यात्री ने दो एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की।
आपको बता दें कि पीड़ित एयर होस्टेसों ने फ्लाइट कैप्टन गोपाल सिंह और मोहन सिंह से सीट नंबर 41ई के यात्री की लिखित में शिकायत की, जिसके बाद से जानकारी सीआईएसएफ को दी गई और आरोपी को उन्हें सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ ने सोनेगांव पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 के तहत मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा कि यात्री ने शराब पी हुई थी,तथा  उसकी पहचान एक हार्डवेयर इंजीनियर आकाश गुप्ता के तौर पर हुई है।
फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अखिलेश के दिमाग में विकास होता तो वे गधों की बात नहीं करते - पीएम नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे। यहां रैली में मोदी ने यूपी की गरीबी, कानून व्यवस्था से होते हुए गुजरात के गधों और विकास की बात की। मोदी ने बसपा और सपा पर तिकड़मबाजी कर त्रिशंकु विधानसभा बनाने की जुगत का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस को डूबती नाव बताया। इसके अलावा मोदी ने एक बार फिर गुजरात के गधों के बहाने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश के दिमाग में विकास होता तो वे गधों की बात नहीं करते।
मोदी ने कहा कि ये दोनों पार्टियां त्रिशंकु विधानसभा बनाना चाहती हैं ताकि इन्हें जोड़-तोड़ का मौका मिले। मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव से इन दोनों पार्टियों को अपनी हार दिखने लगी है। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से इन दोनों पार्टियों ने नई तरकीब चालू कि है, ये दोनों पार्टियां चाहती हैं कि हम भले हार जाएं पर किसी को बहुमत न मिले।
इसके बाद मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती पर चुटकी लेते हुए कहा कि बुआ-भतीजे दोनों परेशान हैं, दोनों का कोई मेल नहीं बैठ रहा। मोदी ने आगे कहा कि यूपी में सिर्फ भाजपा और गरीब जनता का मेल बैठ रहा है। इससे पहले मोदी ने कहा कि समाजवादियों की नाव डूब चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 11 मार्च को नतीजे आएंगे और 13 मार्च को बीजेपी विजय की होली खेलेगी। मोदी ने कहा कि इसके बाद सरकार की पहली कैबिनेट का सबसे पहला फैसला किसानों का कर्ज माफ करने का होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होता ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिमाग में विकास नाम की कोई चीज होती, तो उनकी बात गुजरात के गधों तक नहीं अटकती।
उनको पता होता गुजरात के समुद्री तट कर कंडला नाम का बंदरगाह है। कंडला से गोरखपुर तक 5 हजार करोड़ रुपयों से एक गैस की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। घरों में जैसे नल से पानी आता है, वैसे नल से गैस आएगी। जैसे घरों में गैस आएगा तो यहां कारखाने लगेंगे। क्योकि ऊर्जा की सबसे बड़ी ताकत गैस के आधार पर पाई जाती है।  विकास का एक बहुत बड़ा काम 5 हजार करोड़ रुपये से, गुजरात से कंडला से हम पाइप लाइन लाएंगे। गुजरात को याद करना तो गधों को याद कीजिए वो गधे भी तो शानदार हैं लेकिन कभी कंडला को भी याद कीजिए।

समस्त राजनैतिक दल, मतदान सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन ड्युटी पर तैनात अधिकारियों का करेंगे सहयोग - जिला निर्वाचन अधिकारी

VPISजौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने बताया कि मतदान के दिन समस्त राजनैतिक दल और उम्मींदवार यह सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन ड्युटी पर तैनात अधिकारियों का सहयोग करेंगे कि मतदान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप में सम्पन्न हो तथा मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के या व्यवधान के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्रता हो। अपने प्राधिकृत कार्यकर्ताओे को समुचित बैज या पहचान पत्र प्रदान करेंगे। इस बात से सहमत होगें कि उनके द्वारा मतदाताओं को प्रदान की गयी पर्ची सादे कागज पर होगी और उन पर कोई चिन्ह, उम्मीदवार का नाम या दल का नाम अंकित नही होगा। मतदान के दिन और मतदान के पूर्व के अड़तालीस घण्टों के दौरान मंदिरा प्रस्तुत करने या वितरित करने से दूर रहेगें। राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा मतदान स्थलों के निकट लगाये गये कैम्पो के नजदीक अनावश्यक भीड एकत्रित न होने देंगे, जिससे कि राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं और शुभचितंको के मध्य होने वाले टकराव और तनाव से बचा जा सके। यह सुनिश्चित करेंगे कि उम्मीदवारों के कैम्प साधारण होंगे। उन पर कोई पोस्टर, झण्डे, चिन्ह या कोई खाद्य पदार्थ प्रस्तुत नही किया जायेगा अथवा भीड़ एकत्रित होने की अनुमति नही दी जायेगी और मतदान के दिन वाहनों के संचालन पर अधिरोपित किये जाने वाले निर्बन्धनोें का पालन कराये जाने में प्राधिकारियों का सहयोग करेगें और प्राप्त परमिटों को इस प्रकार लगाया जाना चाहिए, जिससे सुस्पस्ट दिखाई दें। मतदाताओे के सिवाय, निर्वाचन आयोग से किसी विधिमान्य परिचय पत्र के बिना कोई भी मतदान स्थलों में प्रवेश नही करेगा। निर्वाचन आयोग प्रेक्षक नियुक्त किया है यदि उम्मीदवारों या उनके अभिकर्ताओं के पास निर्वाचन के संचालन के संबंध में कोई विनिर्दिष्ट शिकायत या समस्या हो तो वे प्रेक्षक के संज्ञान में ला सकतें है। सत्तारूढ दल को चाहे वह केन्द्र में हों या संबंधित राज्य या राज्यों में हो, यह सुनिश्चित करना होगा कि वह यह शिकायत करने का कोई अवसर न दें कि उसने अपने निर्वाचन अभियान के प्रयोजनार्थ अपने सरकारी पद का प्रयोग किया है और विशेष रूप से मंत्रीगण अपने शासकीय दौरो को निर्वाचन संबधी प्रचार कार्य से नही जोडेंगे और निर्वाचन संबंधी प्रचार के दौरान सरकारी तंत्र या सरकारी कार्मिको का प्रयोग भी नही करेंगें। सरकारी विमानो, वाहनो सहित सरकारी परिवहन, सरकारी तत्रो और कार्मिको का उपयोग सत्तारूढ दल के हित को बढावा देने के लिए नही किया जायेगा। निर्वाचन सभाएं आयोजित करने और निर्वाचन के संबध में हवाई उड़ानों के लिये हैलीपैडों का इस्तेमाल करने के लिए सार्वजनिक स्थलों यथा मैदानों आदि का प्रयोग का एकाधिकार सत्तारूण दल के पास नही होगा। अन्य दलों और उम्मीदवारों को ऐसे स्थानों और सुविधाओं को उपयोंग करने की अनुमति उन्हीं निबन्धनों और शर्तो पर उन स्थानों और सुविधाओं का उपयोग सत्तारूढ दल द्वारा किया जाता है।
विश्राम गृहो, डाक बंगलों या अन्य सरकारी आवासों पर सत्तारूढ़ दल या उसके उम्मींदवार का एकाधिकार नही होगा और ऐसे आवासों के प्रयोग की अनुमति, निष्पक्ष तरीके से करने के लिए अन्य दलों उम्मीदवारों को भी होगी किन्तु कोई दल या उम्मींदवार ऐसे आवास का उपयोग, प्रचार कार्यालय के रूप में या निर्वाचन अभियान के प्रयोजनार्थ कोई सार्वजनिक सभा आयोजित करने के लिए नही करेगा अथवा न प्रयोग करने की अनुमति देगा।

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नर्सरी एडमिशन मामले में दिया झटका

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को नर्सरी एडमिशन मामले में की डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार की याचिका को ख़ारिज कर दिया है। जिसमें दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय से सिंगल बेंच के आदेश के फैसले पर डबल बेंच से सुनवाई की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने दिल्ली सरकार की इस मांग को रद्द करते हुए सिंगल बेंच के पहले दिए गए फैसले पर ही मुहर लगा दी है। इससे पहले हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन के ज़रिए नर्सरी एडमिशन कराने के फैसले को रद्द करते हुए कहा था कि यह नोटिफिकेशन अभिभावकों को उनकी पसंद के स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने का अधिकार छीन रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इस को रद्द करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार के इस नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी। इस फैसले को दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को सरकार ने हाई कोर्ट के डबल बेंच में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने सरकार के इस नेबरहुड क्राइटेरियो को स्वीकार न करते हुए इसे अतार्किक बताया था।
नेबरहुड पॉलिसी के तहत नर्सरी एडमिश में बच्चों को सबसे पहले पास के उन प्राइवेट स्कूल में दाखिला मिलता जो कि 1 किमी के दायरे में रहते हैं। इस क्राइटेरिये में दाखिले के बावजूद स्कूल में सीट मिलती तो फिर 3 किमी के दायरे के बच्चों को दाखिला मिलता।
हाई कोर्ट का कहना है कि क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर सरकार प्राइवेट स्कूलों के साथ मनमानी नहीं कर सकती।

समस्त प्रत्याशी 28 फरवरी को अपना व्यय लेखा निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक के समक्ष करें प्रस्तुत, नहीं तो होगी कड़ी कार्यवाही

umaजौनपुर। नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के दृष्टिगत जिले के समस्त प्रत्याशियों के प्रथम चरण के चुनाव व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 25.02.2017 एवं 26.02.2017 की तिथि निर्धारित की गयी थी परन्तु कतिपय प्रत्याशियों द्वारा अथवा निर्वाचन प्रतिनिधि द्वारा उक्त तिथियों को व्यय लेखा पंजी, व्यय प्रेक्षक के निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नही किया गया। जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-77 का उल्लघंन है। जिसमें विधान सभा का नाम 364 बदलापुर व्यय लेखा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों का नाम अनिल कुमार सिंह हमसबकी पार्टी, मो0 कासीम नेशनल डोमोक्रेडिव पीपुल्स फ्रन्ट, सभापति निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल, 365 शाहगंज सोनू खॉन आल इण्डिया जन कांग्रेस, ओम प्रकाश तिवारी निर्दलीय, बजरंगबली दूबे निर्दलीय, लालबहादुर वर्मा निर्दलीय, सुदामा देवी यादव निर्दलीय, 366 जौनपुर गिरिशचन्द्र यादव भारतीय जनता पार्टी, 367 मल्हनी मुस्तकीम निर्दलीय, 368 मु0 बादशाहपुर नीलम कुमार समाज परिर्वतन दल, लालजी बहुजन मुक्ति पार्टी, सुशील अपना दल, अखिलेश कुमार तिवारी निर्दलीय, 369 मछलीशहर अनिल कुमार राष्ट्रीय समाज पक्ष, सुखराम ओजस्वी पार्टी, श्रीमती लक्ष्मी सरोज निर्दलीय, 370 मडियाहूॅ आशाराम मानव क्रान्ती पार्टी, इन्देश कुमार गौतम बहुजन मुक्ति पार्टी, गुलाब चन्द्र दूबे शिवसेना, प्रदीप कुमार पाल राष्ट्रीय समाज पक्ष, मुंशी निर्दलीय, राजेन्द्र प्रसाद निर्दलीय, राजेश निर्दलीय को प्रत्येक दशा में 28 फरवरी 2017 को अपना व्यय लेखा (पंजी व अभिलेखों सहित) निरीक्षण हेतु मा0 व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें। उक्त निर्धारित तिथि पर व्यय लेखा नही प्रस्तुत करने की दशा में आपके विरूद्व सम्बन्धित आर0ओ0 स्तर से अन्य प्रतिकूल कार्यवाही के साथ आई0पी0सी0 की धारा-171 आई के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही भी की जा सकती है।

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी, एक बजे तक 38.72 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग जारी है। इसमें अवध के 11 जिलों बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी व सुल्तानपुर की 51 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 18,822 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 607 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 1.81 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
सूत्रों की मानें तो पांचवे चरण में एक बजे तक 38.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

Image result for इमेज ऑफ़ मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरेमुंबई। मालगाड़ी के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर प्रकाश में आई है।
सूत्रों की मानें तो पटरी उतरने के कारण कुर्ला और सीएसटी के बीच रेल यातयात प्रभावित रहा। हालाँकि सोमवार तड़के हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ए के सिंह के अनुसार हॉर्बर लाइन पर इस हादसे के कारण वडाला और जीटीबी नगर स्टेशन के बीच सुबह 4:15 बजे सेवाएं प्रभावित हुई।
सूत्रों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब मंडोली जा रही मालगाड़ी ट्रेन वडाला स्टेशन से गुज़र चुकी थी, उसके बाद इसेक 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हालांकि मालागाड़ी के बाकी के 37 डिब्बों को रवाना कर दिया गया।
घटनास्थल पर इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी सेवाओं को सामान्य करने के लिये मौजूद हैं।

सिमी सरगना सफ़दर नागौरी समेत 11 कार्यकर्ताओं को कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

Image result for image of simi saragna nagaurनई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर डिस्ट्रिक कोर्ट ने मार्च 2008 में पकड़े गए सिमी नेता सफदर नागौरी समेत 11  कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है ।
सूत्रों के मुताबिक इन  कार्यकर्ताओं  पर भड़काऊ भाषण, देश विरोधी साहित्य रखने और ट्रेनिंग कैंप चलाने का आरोप है। गिरफ्तारी के वक्त इनके पास से भारी मात्रा में  हथियार और गोलियां भी बरामद की गई थी।
गौरतलब है कि इन सिमी  कार्यकर्ताओं ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि इन्हें अहमदाबाद जेल से इंदौर की कोर्ट में ना बुलाया जाए। बल्कि वीडियो कॉन्फेंसिग के जरिए इस मामले की सुनवाई की जाए।
सूत्रों की मानें तो इस  पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी ,  इस फैसले को सुनाते समय जिला कोर्ट के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है। जिला लोक अभियोजक विमल मिश्रा के अनुसार एक आतंकी मुनरोज जो जमानत पर छूटा था उसे भी हिरासत में लिया गया।
गौरतलब हो कि 26 मार्च 2008 को पुलिस ने माणिकबाग के पास श्याम नगर में गफूर खां बेकरी वाले के मकान की तीसरी मंजिल से आतंकियों को पकड़ा था। दो कमरे के इस फ्लैट के पहले कमरे में पांच और दूसरे में छह आतंकी मिले थे। नागौरी पहले कमरे में था ,सभी हथियार और गोलियों से लैस थे।
 पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो देशद्रोह की सामग्री, आपत्तिजनक सीडी और अश्लील साहित्य मिले।

मुख्तार अंसारी को हाइकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, नहीं कर पाएंगे पार्टी के लिए प्रचार

नई दिल्ली। मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका देते हुए दिल्‍ली हाइकोर्ट ने निचली अदालत से उसे मिली पेरोल पर रोक लगा दी। अब बसपा नेता मुख्तार अंसारी आगामी चरणों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में दिल्‍ली हाइकोर्ट से मुख्तार अंसारी की पेरोल पर रोक लगाने की मांग की थी जो निचली अदालत की ओर से उन्हें चुनाव प्रचार के लिए दी गई थी। जिस पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने निर्णय सुरक्षित रख लिया था। मामले में अंसारी की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्‍गज वकील कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद पैरवी कर रहे थे।
बता दें कि हाल ही में अपनी पार्टी कौमी एकता दल का मायावती की बसपा में विलय करने वाले मुख्तार अंसारी मऊ जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं, वह उनकी परंपरागत सीट है, यहां से वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके चलते वह लंबे समय से जेल में बंद थे।

जानिये किस-किस को मिला आस्कर अवॉर्ड 2017

नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार रात 89वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ। पूरी दुनिया के कलाकारों में इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार को पाने के लिए होड़ मची रही। फिल्म 'ला ला लैंड' को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म को 6 अवॉर्ड मिले। एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस (La La Land) तो कैस़े अफ्लेक को बेस्ट एक्टर (Manchester by the Sea) का अवॉर्ड मिला। फिल्म 'मूनलाइट' ने 'ला ला लैंड' को पीछे छोड़ ऑस्कर अपने नाम कर लिया है।
भारतीय मूल के एक्टर देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड पाने से चूक गए। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए देव पटेल को कड़ी टक्कर देने वाले महेर्शाला अली ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। अली पहले मुस्लिम एक्टर हैं, जिन्हें ऑस्कर मिला है। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड वाओला डेविस को फिल्म Fences के लिए मिला।
इन एक्टर को मिला है आस्कर अवॉर्ड -
एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: महेर्शाला अली (मूनलाइट)
मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग: अलेज्जांड्रो बरटोलैज्जी, जॉर्जियो ग्रिगोरिनी, क्रिस्टोफर नेल्सन (सुसाइड स्क्वैड)
कॉस्ट्यूम डिजाइन: कॉलीन एट्वुड (फंटैस्टिक बीस्ट एंड वेयर टू फाइंड देम)
डॉक्यूमेंट्री (फीचर): ओ जे (मेड इन अमेरिका)
साउंड एडिटिंग: सिल्वैन बैलेमारे (अराइवल)
साउंड मिक्सिंग: केविन ओ कॉनल, एंडी राइट, रॉबर्ट मैकन्जी, और पीटर ग्रेस (हॉक्सॉव रिड्ज)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): विओला डेविस (फेनसेस)
फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: द सेल्समैन (ईरान)
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: पाइपर
एनिमेटेड फीचर फिल्म: जूटोपिया
प्रोडक्शन डिजाइन: डेविस वास्को और सैंडी रेनॉल्ड्स (ला ला लैंड)
विजुअल इफेक्ट्स: रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्डेज, एंड्रीयू जोन्स और डेन लेमॉन (द जंगल बुक)
फिल्म एडिटिंग: जॉन गिलबर्ट (हॉक्सॉव रिड्ज)
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: द व्हाइट हेल्मेट
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: सिंग
सिनेमेटोग्राफी: लाइनस सैंडग्रिन (ला ला लैंड)
ऑरिजिनल स्कोर: जस्टिन हर्वित्ज (ला ला लैंड)
ऑरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)
ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले: केनेथ लॉनेरगन (मेनचेस्टेर बाई द सी)
एडेप्टेड स्क्रीनप्ले: बैरी जैन्किंस और टैरल एल्विन मैक्क्रेनी (मूनलाइट)
बेस्ट डायरेक्टर: डेमियन चैजल (ला ला लैंड)बेस्ट एक्टर: कैसे अफ्लेक (मेनचेस्टेर बाई द सी)
बेस्ट एक्ट्रेस: एम्मा स्टोन (ला ला लैंड)
बेस्ट पिक्चर: मूनलाइट

पत्रकार को मातृ शोक

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मनोज वत्स की माता सुदामा सिंह (70 वर्ष) का आज प्रातः 7.30 तारापुर कालोनी आवास पर निधन हो गया। डॉ वत्स पायनियर अंग्रेजी समाचार पत्र के जिला संवाददाता है। 
उनके माता के निधन की सूचना मिलते ही अनेक शुभचिंतकों/पत्रकारों ने उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट किया।
बता दें कि इस समय राम घाट पर अंतिम संस्कार चल रहा है ।

एक मार्च से एटीएम से चार ट्रांजेक्शन के बाद देना होगा 150 रुपये का सर्विस चार्ज

नई दिल्ली। कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से एक मार्च से निजी बैंकों के नियमों में अहम बदवाल होने जा रहे हैं। इसके मुताबिक अब एक मार्च से एटीएम से चार ट्रांजेक्शन के बाद 150 रुपये का सर्विस चार्ज लगेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लगेगा, इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपये सर्विस चार्ज देना होगा।
सूत्रों की मानें तो इस नियम को लागू करने में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीसीआई जैसे बैंक शामिल हैं। इसके अलावा नोटबंदी से पहले एटीएम निकासी पर जो सीमा लगी थी, वही नियम फिर से लागू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि सरकारी बैंकों में इस तरह के नियम जल्द लागू हो सकते हैं।
इसके अलावा ये नियम भी जारी किये गए हैं - 
* एक महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच से 2 लाख तक निकाल सकते हैं। इसके उपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए देने होंगे।
* सीनियर सिटीजन और बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।
* एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं। इसके अलावा पांचवें लेनदेन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देने होगा। इसके बाद हर लेनदेन पर हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे।
* ऐसे ही नियम आईसीआईसीआई बैंक के साथ भी लागू होंगे। होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज पर 150 रुपये चार्ज किया जाएगा। इसके अलावा एक महीने की लिमिट एक लाख रुपए तक रखी गई है।

जौनपुर में अमित शाह ने सपा कांग्रेस गठबंधन पे खूब कसा तंज

जौनपुर। अमित शाह ने रविवार को बीजेपी रैली को संबोधित करतें हुए सपा-कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने शीला दीक्षित के राहुल गांधी पर मैच्योर नहीं होने वाले बयान पर कहा, 'शीला जी, राहुल बाबा को घरमें बैठाकर मैच्योर करो।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि सपा और बसपा ने 15 साल में उत्तर प्रदेश को ‘बर्बाद’ कर दिया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को समाप्त कर दिया जाएगा , साथही साथ प्रदेश से गुंडागर्दी भी खत्म कर दी जायेगी । श्री शाह   रविवार को जिले के मडियाहू विधान सभा के जमालापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘आपने सपा और बसपा को मौका दिया। कांग्रेस को मौका दिया। अब एक मौका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे दीजिए। उत्तर प्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण समाप्त कर देंगे।’’ भाजपा सरकार बनने पर राज्य के ‘कत्लखाने’ बंद करने का ऐलान करते हुए शाह ने कहा कि वह प्रदेश मेंखून की नहीं, बल्कि दूध और घी की नदियां बहाना चाहते हैं।भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, रात बारह बजे के पहले राज्य के सारे कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे। अब तक प्रदेश में गाय, भैंस और बैल के खून की नदियां बहायी जाएंगी । उन्होंने कहा हाँ नदियां बहेंगी मगर घी और दूध की ,खून की नहीं ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नौ विधानसभाओं में स्ट्रांगरुम, मतगणना स्थल, मीडिया सेण्टर का किया निरीक्षण

VPISजौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आज शीतला चौकिया मण्डी में जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बलकार सिंह ने सभी नौ विधानसभाओं में स्ट्रांगरुम, मतगणना स्थल, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रेक्षक के बैठनेे, मीडिया सेण्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी सचिव को शौचालय, सफाई, समरसेबुल आदि व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। 
जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना पण्डाल पर बैरिकेटिंग के साथ 8 फीट मजबूत जाली एवं कनात आदि के साथ ही टेण्ट लगाकर पण्डाल आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश टेण्ट प्रभारी डीसी गुप्ता को दिया। मण्डी परिसर में विद्युत तारो को सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक कराने का निर्देश अधि.अभि. विद्युत एस.सी.सोनोदिया को दिया। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने चौकी इंचार्ज को गारद का निरीक्षण कर पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्रतिदिन देने का निर्देश दिया। जिला मजिस्ट्रेट डा0 बलकार सिंह ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी को समय से सभी आर.ओ. द्वारा ईवीएम मशीनों में बैलेट पेपर सेटिंग कराने का निर्देश दिया। परिसर की सफाई करवाने का निर्देश डीपीआरओ सुधीर कुमार श्रीवास्तव को दिया।

जिला संवाददाता अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूची 28 फरवरी तक जिला सूचना कार्यालय में कराएं उपलब्ध

umaजौनपुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शांन्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। प्रेस कवरेज (मतदान/मतगणना) हेतु जिला संवाददाता अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम का आवेदन पत्र जिसमें कोई संवाददाता का सगा सम्बन्धी चुनाव नही लड़ रहा है की सूचना के साथ दो फोटो सहित 25 फरवरी 2017 तक मॉगा गया था जिसमें अधिकांश जिला संवाददाता द्वारा सूची आज तक नही उपलब्ध कराई गयी है। अतः अपने क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूची 28 फरवरी 2017 तक प्रत्येक दशा में जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

नौ विधानसभा के पोस्टल बैलेट के माध्यम से 863 मतदान कार्मिकों ने किया मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज टी.डी.इण्टर कालेज मारकण्डे सभागार में प्रथम पाली में पार्टी संख्या 1 से 224 तक तथा द्वितीय पाली में पार्टी संख्या 225 से 448 तक के मतदान कार्मिकों को विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक प्रभारी तकनीकी प्रशिक्षण राकेश वर्मा बताया कि आज सदर विधान सभा के मतदान कार्मिको को वी.वी.पैट के बारे में चल-चित्र के माध्यम से तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण 19 कमरों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। 
पोस्टल बैलेट के प्रभारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि सभी नौ विधानसभा में पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से 863  मतदान कार्मिको ने मतदान किया। इसी प्रकार 3 मार्च तक प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक मतदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है साथ ही विधानसभा चुनाव में मतदान कार्मिक के रुप में तैनाती की गयी हो। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिको को सुविधा के लिए टोलफ्री नम्बर 18001801950 कॉल कर अपना इपिक नम्बर बताकर मतदाता क्रमांक पर्ची आदि की जानकारी प्राप्त कर आसानी से मतदान कर सकता है। 
सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदित पहचान दस्तावेज में से किसी एक पहचान पत्र जिसमें चुनाव फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंक/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची, सासद विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र से मतदान किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक दयाराम, राकेश वर्मा, रामनारायण यादव, रोशन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जौनपुर में अमित शाह ने कहा - राहुल बाबा को घर में बैठाकर मैच्योर करो, यूपी में क्यों भेज दिया

जौनपुर। अमित शाह ने रविवार को बीजेपी रैली को संबोध‍ित करतें हुए सपा-कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने शीला दीक्षित के राहुल गांधी पर मैच्योर नहीं होने वाले बयान पर कहा कि शीला जी, राहुल बाबा को घर में बैठाकर मैच्योर करो, यूपी में क्यों भेज दिया। 
साथ ही यूपी के आपराधिक मामले और मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि सीएम अखिलेश को चूल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। 
बता दें कि अमित शाह को जौनपुर जिले शाहगंज और मड़ियाहूं विधानसभा में करना था लेकिन उनका शाहगंज का सभा रद्द हो गया। 
बुआ-भतीजे की सरकार ने 15 साल में यूपी का हाल बद से बदतर बना दिया। दोनों में से एक भी विकास कार्य नहीं करा सका। यूपी यदि किसी मामले में नंबर वन बना है तो वह है लूट, डकैती और रेप के मामले में। रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को फ्रंट में लेते हुए कहा कि अखिलेश की सरकार के किसी भी जिम्मेदार ने पीड़िता का केस नहीं दर्ज किया। उल्टा अखिलेश उस गायत्री प्रजापति का चार दिन पूर्व चुनाव प्रचार करने गए थे, वो क्या महिलाओं की इज्जत बचाएंगे, वो तो कोर्ट केस के बाद ऐसा कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें डूब मरना चाहिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल विभाग मौके पर

नई दिल्ली। राजधानी के बहादुर शाह जफर मार्ग पर अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई।
सूत्रों के मुताबिक आग रविवार दोपहर लगी, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया।
सूत्रों की मानें तो घटना की ख़बर मिलते ही दमकल विभाग ने अपनी चार गाड़ियां मौके पर भेज दी थी, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 20 दमकल को भेज दिया है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाडियां मौजूद हैं जिनकी मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
फ़िलहाल ऐसा माना जा रहा है कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार - स्मृति ईरानी

जौनपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जनपद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। सपा सरकार ने पांच साल में सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम किया है और जब ज़मीन खिसकने लगी तो कांग्रेस से हाथ मिला लिया है, अब जनता उन्हें सबक सिखाने को बेताब है।
बता दें कि रविवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी नगर के टाउन हॉल मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने जहां सपा सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि पांच साल तक सीएम अखिलेश यादव ने कोई भी काम नहीं किया हां अपराधियों का यहां बोलबाला ज़रूर रहा। महिलाएं, बेटियां भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं थी अपनी ज़मीन खिसकती देख उन्हें हाथ के पंजे का सहारा लेना पड़ा। अब जनता मन बना चुकी है कि प्रदेश में बहुमत की भाजपा की सरकार बने।

जौनपुर में 28 फरवरी को आ रहे हैं सतीश मिश्रा

जौनपुर। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र 28 फरवरी को जिले में जनसभा करने आ रहे हैं। मल्हनी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की जनसभा एवं  ब्राह्मण समाज सम्मेलन समारोह का आयोजन बक्सा ब्लाक के सवंसा गाव के मैदान किया गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इनके अलावा बसपा ब्राह्मण समाज के बङे नेता एवं पंडित शामिल हो रहे हैं। वह सुबह दस बजे लखनऊ से हैलीकॉप्टर से चल कर सीधे सवंन्सा पहुंचेगे। आगमन सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जम्मूकश्मीर। पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा स्थित सीमा चौकी पर बीएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने मृतक की पहचान हवलदार प्रमोद कुमार के रूप की है जिसने 'खारा वन' चौकी में आत्महत्या कर ली।
बीएसएफ के अधिकारी की मानें तो जवान को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास तैनात किया गया था जहां उसने देर रात खुद को गोली मार ली। जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

गठबंधन ने विरोधियों के लिये इंजेक्शन का काम किया, इंजेक्शन से परेशान हैं विरोधी - डिंपल यादव

जौनपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। प्रदेश में पांचवें चरण की 52 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है। लेकिन छठे चरण को लेकर दलों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। 
जनपद में सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अब लोग बिजली देने में पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं, कुछ लोगों के मन की बात में भेदभाव की बात होती है। 
साथ ही डिम्पल यादव ने कहा की गठबंधन ने विरोधियों के लिये इंजेक्शन का काम किया है, इंजेक्शन से विरोधी परेशान हैं।
नोटबंदी को घेरते हुए डिंपल यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार धीमी हुई है। देश में चूरन छाप नोट दिख रहे हैं, जबकि आम लोगों को इस फैसले से कोई फायदा नहीं हुआ। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों को दुख पहुंचाया गया।
साथ ही डिंपल यादव ने कहा कि बिजली को भी हिंदू-मुश्लिम में बांट दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने संतुलन बनाकर काम किया।