सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय की ये अपील से लोग इन शहीद के परिवारों के लिए झोली भरकर दान कर रहे हैं।
ज्ञात हो की शहीदों के परिवारों की मदद के लिए थोड़े दिनों पहले ही भारत सरकार ने bharatkeveer.gov.in नाम की वेबसाइट लॉन्च की थी जिसके लॉन्चिग में अक्षय कुमार भी मौजूद थे। इसी वेबसाइट के ज़रिये लोग इन वीर जवानों के लिए डोनेशन दे रहे हैं। अभी तक नक्सली हमले में शहीद हुए जवान संजय कुमार के परिवार को 1 लाख 20 हजार रुपये की मदद मिल चुकी है जबकि शहीद कॉन्सटेबल नरेश यादव के परिवार को 85 हजार की मदद मिली है। शहीद एएसआई रामेश्वर लाल के परिवार को भी डोनेशन के जरिए 76 हजार रुपये की मदद लोगों ने दी है। इसके बाद लोग लगातार शहीदों के परिवार वालों के लिए पैसे दे रहे हैं।
इस वेबसाइट के ज़रिये इसमें ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक दान कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment