वहीं भारत ने सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने की वकालत की है, भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत चीन के साथ सीमा विवाद बढ़ाने के मूड में नहीं है, वो इसे बातचीत के जरिए खत्म करना चाहता है।
सूत्रों के मुताबिक चीन ने भी बातचीत के रास्ते खोलने की बात कही है, इससे पहले भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर शुरू हुई तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही थी।
सूत्रों की मानें तो हालात ये हो गए हैं कि दोनों देशों ने सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राई जंक्शन पर करीब 3000 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं और ऐसा कई सालों बाद देखा जा रहा है, बॉर्डर पर चीन के तनातनी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो चीन की ओर से किए जा रहे बदलवों को गंभीरता से ले रहा है।
No comments:
Post a Comment