health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पुलिस ने सर्राफा दूकान से गहनें चोरी कर भाग रही 3 महिलाओं को आभूषण के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख शैलेश पांडेय के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने सर्राफा दूकान से आभूषण लेकर भाग रही 3 महिलाओं को आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 
तेजी बाजार थाना महराजगंज के स्वर्णकार राजन सोनी पुत्र धर्मेन्द्र सोनी की दूकान न्यू बालाजी ज्वैलर्स, हैदरपुर बाजार थाना बक्शा में है, आज 3 महिलाएं अपने पायल जुडवाने हेतु दूकान पर आयीं एवं पायल जुडवाने के बाद स्वर्णकार से सोने के आभूषण दिखाने को कहा, स्वर्णकार द्वारा सोने की किल आदि दिखाई गई एवं महिलाओं द्वारा आभूषण पसंद नापसंद की बात करते हुए अचानक स्वर्णकार को चकमा देकर दूकान के बाहर खडी अपनी इण्डिका गाडी से फरार हो गईं। 
उक्त घटना की जानकारी स्वर्णकार द्वारा पुलिस को दी गई,आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर चेकिंग प्रारम्भ की गई, थाना मछलीशहर की पुलिस फोर्स एव 100 नंबर पीआरवी द्वारा सुजानगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी, समय दोपहर करीब 02.30 बजे सुजानगंज की तरफ से तेजी से आती हुई सफेद इण्डिका कार पुलिस को चेकिंग करता देख तिराहे से 100 मीटर पहले ही रुक गई एवं उसमें सवार सभी लोग भागने लगे, पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भाग रही 3 महिलाओं मनिषा पासी पत्नी राजू पासी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सैनी कालोनी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद इलाहाबाद, प्रियंका पासी पत्नी राजेश पासी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सैनी कालोनी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद इलाहाबाद, गुड्डन पासी पत्नी रोहित पासी उम्र करीब 48 वर्ष निवासी सैनी कालोनी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद इलाहाबाद को तालाब के किनारे से गिरफ्तार किया गया एवं वाहन चालक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार महिलाओं की  महिला आरक्षी द्वारा जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से स्वर्णकार की दूकान से चोरी के आभूषण बरामद हुए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नकी हैदर रिजवी थाना मछलीशहर जौनपुर, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना मछलीशहर जौनपुर, का0 राजेन्द्र कुमार रत्ना, महिला आरक्षी चित्ररुपा द्विवेदी थाना मछलीशहर, एचसीपी श्रीकान्त यादव, का0 शशिकान्त एवं एचजी चालक जितेन्द्र सिंह, 100 नंबर पीआरवी 2319 थाना मछलीशहर जौनपुर शामिल रहे।

रेलवे क्रासिंग के समीप पाया गया युवक का शव

जौनपुर। जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बिठुवा रेलवे क्रासिंग के समीप एक युवक का शव पाये जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त विनोद सोनी (17 वर्षीय) निवासी घनश्यामपुर बाजार के रुप में करायी है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बुधवार को निकला था। गुरुवार को उसकी लाश रेलवे लाइन के किनारे मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने पर जौनपुर के भाजपाईओ में खुशी की लहर

जौनपुर। भारत सरकार के मानव संसाधन राज्यमंत्री व भाजपा के नेता डा० महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बनाये जाने पर जौनपुर के भाजपाईओ में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओ में उत्त्साह हैं इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी।  जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि डॉ पांडेय का पूर्वांचल से बहुत लगाव था केंद्रीय नेतृत्व भाजपा का आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि डॉ पांडेय के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओ का सम्मान बढ़ाया है केंद्रीय नेतृत्व ने। बच्चा भइया ने कहा कि जौनपुर से भी डॉ पांडेय का बहुत लगाव था।
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालो में जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्य, संदीप तिवारी, पुष्पराज सिंह, अभय राय विधानसभा प्रभारी, ई अमित श्रीवास्तव, रामकृष्ण बिन्द बाबा जी, गौरव श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार जायसवाल, मुन्नू परण्णी सिंह, विष्णु गुप्ता, बसंत प्रजापति, आलोक श्रीवास्तव, अरुण जायसवाल, रीता जायसवाल आदि ने हर्ष प्रकट किया।

सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी इन्द्रजीत यादव की पुत्री गुड्डी (15 वर्ष) अपने विद्यालय श्री मुंशी गणेश राम इण्टर कालेज बटाऊबीर से पढ़कर घर वापस आ रही थी। शाहपुर बाजार के उत्तरीछोर पर दो ट्रक आपस में ओवरटेक कर रहे थे। इसी बीच छात्रा ट्रक की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। 

महेंद्र नाथ पांडेय बने यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

Image result for images of mahendr nath pandey bjp pradesh adhyakshलखनऊ। भाजपा ने यूपी के लिए पार्टी अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। महेंद्र नाथ पांडेय भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महेंद्र नाथ पांडेय को यूपी की कमान सौंपी है। 
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय इस समय वो इस समय चंदौली से सांसद हैं और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। 
दरअसल प्रदेश अध्यक्ष पद पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकाल काफी समय पहले पूरा हो गया था लेकिन नए अध्यक्ष की खोज में वह कार्यवा​हक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

आधारकार्ड बनवाने हेतु लगाया गया कैम्प चलेगा 30 सितम्बर तक

mohammad hasanजौनपुर। नोडल अधिकारी आधार कार्ड/अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रामआसरे सिंह ने बताया कि जिनका आधारकार्ड अभी तक नही बना है, उन ग्रामींणों हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में 17 अगस्त से 30 अगस्त तक विशेष कैम्प सीएससी ई-गवर्नेन्स इण्डिया लि0 के माध्यम से लगाया गया था, अब यह कैम्प 30 सितम्बर तक यथावत चलता रहेगा।

ई-टेण्डरिंग की प्रक्रिया 1 सितम्बर से लागू, इच्छुक निविदादाता कराएं आॅनलाइन पंजीकरण

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वि. एवं रा.आर.पी.मिश्र ने बताया है कि 01 सितम्बर से प्रदेश में ई-टेण्डरिंग की प्रक्रिया लागू हो रही है ऐसी स्थिति में समस्त विभागों द्वारा प्रकाशित होने वाले टेण्डरों में अपनी निविदा डालने हेतु इच्छुक निविदादाता आॅनलाइन वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर निविदा डाल सकते है, इस हेतु निविदादाता के पास अपना डिजिटल सिग्नेचर भी होना आवश्यक है। 
डिजिटल सिग्नेचर बनवाने हेतु यू.पी.एल.सी. लखनऊ, एन.आई.सी.नई दिल्ली, टी.सी.एस. मुम्बई, सेफ कन्सल्टेन्सी चेन्नई, ई-मुद्रा एवं सी-डैक कम्पनियों से सम्पर्क किया जा सकता है।

दुर्गेश हत्या कांड में चार आरोपियों को आजीवन कारावास

बस्ती। दुर्गेश हत्या कांड मामले में मायाराम समेत चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है।
सूत्रों के अनुसार जनपद के कोतवाली थाना छेत्र के लौकिहवा में 14 मार्च 2013  दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ़ पिन्टू की हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रकाश के तहरीर पर  मायाराम चौधरी वीरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र अरविन्द के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे पुलिस ने विवेचना के दौरान मायाराम के दोनों बेटे वीरेंद्र और सुरेन्द्र का नाम निकाल दिया था। 2013 से चल रहे इस मुकदमे में न्यायालय में मायाराम के बेटे वीरेंद्र और सुरेन्द्र को तलब किया। 
आज 31 अगस्त को ई सी एक्ट विनय खरे ने मायाराम और उसके बेटे सुरेन्द्र और वीरेंद्र और एक अभियुक्त अरविन्द को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

सई नदी पर बने पुल की टूटी रेलिंग

जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बखोपुर सई नदी पर बने पुल की सभी रेलिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुल का रास्ता राष्ट्रीय मार्ग के होने के नाते इस पुल से रोजाना हजारो वाहन आते जाते है। 
यह राजमार्ग इलाहाबाद से शाहगंज, सुल्तानपुर, जौनपुर मुख्यालय,  आजमगढ आदि कई जनपदो को जाता है। यह पुल बाबा धीरदास के नाम से जाना जाता है। यह पुल दो विधानसभाओ मुगराबादशाहपुर/ बदलापुर में पड़ता है। 
सूत्रो की मानें तो यह पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है यदि समय रहते जिला प्रशासन नही ध्यान दिया तो किसी भी समय किसी भयंकर हादसा से इन्कार नही किया जा सकता। क्षेत्रीय बुद्धजीवियो ने जिला प्रशासन का ध्यान  आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि पुल को अविलम्ब बनवाया जाय।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने 5, 7 सितम्बर व 5 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन में पूरी एकजुटता से सहभागिता का लिया संकल्प

bua jiजौनपुर। उ० प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को नगर टीडी इण्टर कालेज में हुई जहां उपस्थित शिक्षक जनों ने आगामी 5 सितम्बर लखनऊ व 7 सितम्बर को इलाहाबाद व 5 अक्टूबर को दिल्ली में संघर्षों के कार्यक्रम में पूरी एकजुटता से सहभागिता का संकल्प लिया। 
प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने अपने उद्बोधन में आगामी 5 सितम्बर को प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ संयुक्त रुप से पुरानी पेंशन बहाली के लिये 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों का भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि हम यहीं तक रूकने वाले नहीं हैं। हम संयुक्त रुप से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ 5 अक्टूबर को जंतर-मंतर दिल्ली में भी ऐतिहासिक धरना-प्रदर्शन करके प्रदेश व केन्द्र की सरकार को पुरानी पेंशन को पुनः प्राप्त करने के लिये विवश कर देंगे। इस अवसर पर शशि प्रकाश मिश्र, जय किशुन यादव, जय प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, प्रवीन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, दयाशंकर यादव, लाल साहब यादव, बृजेश सिंह, मो. आजम खां, मो. शोएब, राजकुमार सिंह, राजेश सिंह, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, ब्रह्मदेव यादव उपस्थित रहे।

व्यवसायी ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी

महराजगंज। जनपद में एक व्यवसायी के ख़ुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के पनियरा के निवासी संदीप जायसवाल व्यवसायी ने भोर में खुद को मारी गोली। इसकी दुकान बलिया पुल पर है, अभी हाल में इन्होंने अपने दुकान की शुभारम्भ किया था पर उन्होंने गोली क्यूं मारी इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

आठ और 11 सितंबर को किसानों को लोन माफी का दिया जाएगा सर्टिफिकेट - सीएम योगी

Image result for images of cm yogi adityanathगाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी। 
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे यहां आने पर परिवर्तन दिखा, सफाई दिखी। किसानों पर उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए सबका योगदान जरूरी है। पश्चिमी यूपी के किसानों ने सोना पैदा किया है। आठ और 11 सितंबर को किसानों को लोन माफी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पश्चिमी यूपी के हर जनपद में कैंप लगेंगे। 
सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का 93 फीसदी भुगतान किया गया। न्यू इंडिया की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का भवन भारत की परंपरा से आपको जोड़ती है। मथुरा सर्किट, अयोध्या सर्किट और बौद्ध सर्किट का विकास किया जा रहा है। यूपी में 12 से 15 करोड़ की कुंभ की भीड़ ये बताती है कि हमारे यहां पर्यटन की अपार संभावना है। इसका मतलब मथुरा, अयोध्या और गढ़मुक्तेश्वर में भी लोग आ सकते है। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा में चार करोड़ लोगों ने शांति से ये यात्रा पूरी की। ये एक मिसाल है कि शांतिपूर्व तरीके से कैसे यात्रा होगी है। इन धर्मस्थलों को सामाजिक एकता का भी केंद्र बनना होगा। 
योगी ने कहा कि खोड़ा के लिए कल ही 12 करोड़ रूपये दिए, देश का सबसे बड़ा गांव था अब नगर पालिका है। आज वर्किंग डे के बावजूद आप सब लोग नौकरी पेशा छोड़कर यहां आए है, संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया गया। अगले साल यात्रा शुरू होते समय मैं यहां उपस्थित होना चाहूंगा.आपको बता दें कि योगी जब सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गए थे, उस दौरान उन्होंने इसका ऐलान किया था। योगी ने इसी के साथ ही ऐलान किया था कि यूपी सरकार कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. CM बोले थे कि यूपी का कोई नागरिक यदि कैलाश मानसरोवर जाना चाहता है और उसके लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह सक्षम है तो यूपी सरकार उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

सरायख्वाजा थाना पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल,असलहा बरामद

जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख शैलेश पांडेय के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत सरायख्वाजा थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मोटरसाइकिल, एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुआ है। 
उ0नि0 हरिप्रकाश यादव मय हमराही आरक्षीगण के देखभागल क्षेत्र बैक चेकिंग में कर थे कि जरिए मुखबिरी सूचना पर 30 अगस्त को समय 15.30 बजे शायं पालामऊ के पास से थाना सरायख्वाजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 396/17 धारा 379 IPC से सम्बन्धित मोटर साइकिल UP 54 Q 2091 के साथ दो अभियुक्त, सर्वेश कुमार गौतम पुत्र जिलेदार गौतम निवासी देवकली थाना शाहगंज, भोलेनाथ पुत्र फौजदार निवासी ग्राम देवकली थाना सरायख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान उक्त अभियुक्त सर्वेश कुमार गौतम के समीप से एक अदद कट्टा 315 बोर मय एक कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल वाहन चालकों के स्मार्ट फोन रखने पर लगाई रोक, सभी बोर्डो के लिए आदेश जारी

मुरादाबाद। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल वाहन चालकों के स्मार्ट फोन रखने पर रोक लगा दी है। साथ चेतवानी जारी करते हुए कहा है कि अगर चालक के पास एंड्रायड फोन मिला तो ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
स्मार्ट फोन अब अधिकतर लोगों की पहुंच में हैं। स्कूल बस और वैन चालक भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। चलाते समय फोन पर गाने सुनते हैं और वीडियो भी देखते हैं। फोन से फोटो खींचकर बच्चों को ब्लैकमेल करने के भी कई मामले आए हैं। जिसके मद्देनजर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल बस और वैन चालकों के एंड्रायड फोन रखने पर रोक लगा दी है। 
सीबीसीएसई, आइसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी प्रोफेशनल कालेजों के चालकों के पास एंड्रायड फोन मिला तो ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
मंत्रलय द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूली वाहन के चालक के पास साधारण फोन ही काफी है। एंड्रायड फोन होने से कान में ईयर फोन लगाकर बस व वैन को चलाने से हादसे संभव हैं। 
स्कूल के ट्रांसपोर्ट अधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वह इसकी जांच कर सकेगा। आरटीओ और प्रशासनिक अधिकारी भी जांच करेंगे। चालक पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा और वह भविष्य में बन भी नहीं पाएगा।

प्राइवेट सेक्टर को कर्ज का करना होगा भुगतान, नहीं तो होगा टेकओवर - वित्त मंत्री अरुण जेटली

Image result for images of arun jaitleyनई दिल्ली। देश में बढ़ती एनपीए की समस्या को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्राइवेट सेक्टर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि प्राइवेट सेक्टर को कर्ज का भुगतान करना ही होगा, वरना कोई और उन्हें टेकओवर करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि एनपीए की समस्या को खत्म करने में समय लगेगा। इसे रातों रात एक झटके में खत्म नहीं किया जा सकता।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के बैंकों का कुल 8 लाख करोड़ रुपये एनपीए के रूप में फंसा हुआ है। इसमें से 6 लाख करोड़ रुपये देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का है। एनपीए की वसूली के लिए बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश ने आरबीआई को डूब चुके कर्जों को वसूलने की शक्ति दे दी है। इसके बाद ही आरबीआई ने उन 12 खातों की पहचान की थी, जिनमें 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज था और यह देश के कुल एनपीए का 25 फीसदी यानी 2 लाख करोड़ रुपये था।
नोटबंदी पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का आंकड़ा आने के बाद उठ रहे सवालों पर सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही दो से तीन तिमाही तक जीडीपी को नुकसान हो लेकिन मीडियम और लॉन्ग टर्म में इस फैसले से देश को फायदा ही होगा।
मालूम हो कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 15.44 लाख करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट में से 15.28 लाख करोड़ रुपये नोटबंदी के बाद बैंकों में वापस आ चुके हैं। इसे लेकर नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। जेटली ने कहा कि बैंक में जमा रकम का यह मतलब नहीं है कि वह जायज रकम हो चुकी है।

अधिकारियों के बच्चे अब नहीं ले सकेंगे आरक्षण का लाभ

umanath singhनई दिल्ली। सरकारी अधिकारियों के बच्चे अब आरक्षण का लाभ नहीं ले सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक ऐसी कंपनियों-संस्थाओं में अब नीचे के स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को ही ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी पदों के साथ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, बीमा कंपनियों में पदों की समतुल्यता तथा ओबीसी के आरक्षण लाभ दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
इसके साथ ही केंद्रीय नौकरियों की तरह पीएसयू में भी निचली श्रेणी में कार्य कर रहे कर्मचारियों के बच्चों को क्रीमी लेयर का दायरा 6 लाख से 8 लाख बढ़ाने का लाभ मिलेगा। यह प्रस्ताव बीते 24 साल से लंबित था।
इस फैसले के बाद केंद्रीय सेवाओं की तरह पीएसयू सहित अन्य संस्थाओं में निम्न श्रेणियों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए ओबीसी आरक्षण का लाभ प्रशस्त होगा। पीएसयू और ऐसे ही संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों के बच्चों को ओबीसी आरक्षण का लाभ हासिल होने पर रोक लगेगी।
इससे पहले भी मोदी सरकार ने ओबीसी को साधने के लिए कई तरह की पहल की है। कैबिनेट की पिछली बैठक में ओबीसी कोटे में कोटे की व्यवस्था के लिए आयोग के गठन के साथ ही क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख रुपये कर दिया था।
इससे पहले सरकार ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का निर्णय ले चुकी है। हालांकि अभी इस फैसले के लागू होने में संसद की बाधा बरकरार है।

तीन मंजिला इमारत के गिरने से 10 लोगों की मौत, कई लोग घायल

मुंबई। दक्षिणी मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में तीन मंजिला इमारत के गिरने  से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 से 35 लोगों के फंसे होने आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचावकर्मियों ने करीब 12 लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिनमें से 5 की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। 
सूत्रों के मुताबिक डोंगरी इलाके के जेजे जंक्शन के पास हुए हादसे में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर है।
ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश की चपेट में आने के बाद ये हादसा हुआ है। सुबह करीब 8.40 पर ये इमारत गिरी है, जिसमें 8 से 9 परिवार रहते हैं। वहीं मुंबई में कई ऐसी बिल्डिंग हैं, जो खतरे के निशान पर बनी हुई है।
बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में बारिश आफत बनकर बरसी। देश की आर्थिक राजधानी को इस आफत बनी बारिश ने अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों का आवागमन इस दौरान ठप रहा। सड़कों पर पानी भरने से शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। इस आफत के बाद अब मुंबई फिर से अपनी राह पर लौटने लगी है।

विद्युत कैम्प लगाया जायेगा 31 अगस्त को - डीएम

mohammad hasanजौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र के निर्देशानुसार 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक मल्हनी, पिलखिनी, शम्भूगंज तथा फतेहगंज में विद्युत कैम्प लगाया जायेगा। 
अधि. अभि. विद्युत एस.सी.सोनौदिया ने बताया कि इसमें नया कनेक्शन, विद्युत बिल जमा करने तथा अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील किया है कि इस कैम्प का लाभ उठावें। 

मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर बड़ी कार्यवाही, 13 रेल कर्मचारी बर्खास्त

लखनऊ। प्रदेश के मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर रेलवे प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए 13 रेल कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। 
सूत्रों के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने 11 गनमैन, 1 पाथवेमैन, 1 हैमरमैन को बर्खास्त किया है। 
बता दें कि 19 अगस्त को खतौली में ट्रेन डीरेल हुई थी।

सीएम योगी ने स्टार्टअप यात्रा का किया शुभारंभ

Image result for images of cm yogi adityanathलखनऊ। राजधानी के शाहमीना रोड पर स्थ‌ित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी आद‌ित्यनाथ ने ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया।
सीएम योगी ने गुब्बारे उड़ाकर स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया। 
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी आज से स्टार्टअप यात्रा को लेकर आगे बढ़ेगा। सीएम ने कहा, सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं। क्रिकेट का उदाहरण देते हुए बताया क‌ि सभी बैट‌िंग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी।
टीम स्पिर‌िट का भाव होना चाह‌िए। स्टार्टअप में यही भावना चाह‌िए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा क‌ि यूपी सरकार ने स्टार्टअप के ल‌िए 1000 करोड़ का बजट स्थाप‌ित क‌िया है। 1 सितंबर तक एमओयू साइन करेंगे। स्टार्टअप वाले युवाओं को सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा क‌ि प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप योजना शुरू की है ज‌िसमें चयन‌ित नए स्टार्ट अप को एकमुश्त 15 लाख रुपये और 15 हजार रुपये महीने की प्रोत्साहन राश‌ि दी जाएगी।
सीएम ने कहा, लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं लेते। कुछ दिनों बाद लोग बच्चे एक-दो साल के होने के बाद सरकार के भरोसे छोड़ देंगे। लोग अपने फायदे के लिए गाय पालते हैं फिर सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं। यहां लोगों को सिविक सेंस सिखाने की जरूरत है। कूड़ा उठवाने के डस्ट‌ब‌िन तक लोग अपने घर में उठाकर रख लेते हैं।
ज्ञात हो क‌ि युवाओं के रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के ल‌िए स्टार्टअप यात्रा शुरू होगी। यात्रा प्रदेश भर के शहरों में पहुंचेगी। 350 कॉलेजों के 40,000 युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। ये यात्रा 10 अक्तूबर को लखनऊ में खत्म होगी।

प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन अधिकारी किये गए बर्खास्त, 7 जबरन रिटायर

Image result for images of cm yogi adityanathलखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार व भू-माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के एलान का सबसे बड़ा असर चकबंदी विभाग में दिखा है। चकबंदी आयुक्त ने गंभीर आरोपों का सामना कर रहे प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर गुप्ता सहित तीन अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं सात अक्षम अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकबंदी विभाग के अब तक 12 अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही में हो चुकी है। कार्रवाई के दायरे में चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारी आए हैं।
दो को पदावनत का दंड मिला है। पहले ही 50 पार के छह अफसरों को जबरन रिटायरमेंट देने, एक  चकबंदी अधिकारी को पदावनत करने का खुलासा हुआ था, इसके साथ ही कई की बर्खास्तगी का संकेत भी मिला था।
मुख्य सचिव राजीव कुमार के निर्देश पर चकबंदी आयुक्त डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में एक से अधिक बार लघु व बृहद दंड प्राप्त, 50 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले चकबंदी अधिकारियों तथा सहायक चकबंदी अधिकारियों की स्क्रीनिंग की गई थी।

बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को मारपीट कर किया घायल

जौनपुर। जनपद के केराकत ग्राम अकबरपुर में गणेश मूर्ति पण्डाल में मंगलवार की रात बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद आज दोपहर में अकबरपुर मोड़ के समीप बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह बाइक से दस लोगों ने पिस्टल की मुठिया व ईंट डण्डे से मारकर अजीत सिंह (30 वर्ष), अवनीश मिश्रा (27), अमृत प्रकाश वर्मा (20) को घायल कर दिया। साथ ही उसी दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशो ने हवाई फायरिंग भी की। 
सूत्रों की मानें तो मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। 
फिलहाल घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कार की टक्कर से 4 वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से जख्मी

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली के शिवपुर गांव के समीप मिर्जापुर-जौनपुर मार्ग पर सड़क पार करते समय कार की टक्कर से 4 वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। जिसे गंभीरावस्था में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जौनपुर में विभिन्न थानों की पुलिस ने कई आरोपों में 3 लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद में विभिन्न थानों की पुलिस ने कई आरोपों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक खुटहन को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पनौली में एक व्यक्ति झोले में अवैध शराब लिए हुए है, उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 29 अगस्त को करीब 09.45 बजे रात्रि मनिराम पुत्र सेमारु निवासी पनौली थाना खुटहन को अवैध शराब संग गिरफ्तार किया गया, थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में सिगरामऊ पुलिस द्वारा रात्रि दबिश देकर एसटी0 नं0 928/12 धारा 323/504 भादवि के वारंटी देवेन्द्र सिंह पुत्र केवल धारी सिंह निवासी बघडीकला थाना सिगरामऊ को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है।
इसी क्रम में थाना गौराबादशाहपुर द्वारा वारंटी बसन्तु पुत्र राम लौटन निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर को रात्रि दबिश देकर गिरफ्तार कर उसका चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया गया है।

विद्यालयों में बच्चों/ शिक्षको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन


जौनपुर। यातायात व्यवस्था में सुधार एवं सडक दुर्घटनाओं  पर अंकुश लगाने हेतु सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के निर्देशन में विद्यालयों में बच्चों/ शिक्षको को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्धेश्य से आज जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसैनाबाद जौनपुर में प्रभारी यातायात जौनपुर एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में यातायात नियमों की जानकारी व यातायात से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम  के प्रति जागरुक करने व स्कूल/ कालेज में यातायात शिक्षा की आवश्यक्ता पर बल दिया गया इसके साथ-साथ यातायात नियमों, संकेतों/ चिन्हों का प्रशिक्षण दिया गया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 72 घंटों में 60 बच्चों की मौत

Image result for images of brd hospital gorakhpurगोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 72 घंटों में 60 बच्चों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में सात बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस के कारण हुई जबकि बाकी के बच्चों की मौत किसी अन्य कारण से हुई है।
बता दें कि इससे पहले इसी अस्पताल में 10-11 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी के कारण 30 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। 
हालांकि सरकार ऑक्सीजन की कमी की बात खारिज कर चुकी है।

जौनपुर में दून एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, इंजन से अलग हुई बोगियां

जौनपुर। जनपद के खेतासराय के समीप वाराणसी-शाहगंज रेल प्रखंड पर दून एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गयी। 
बता दें कि 13009 दून एक्सप्रेस की बोगियां इंजन से अलग हो गयी है। 
इस हादसे के बाद रेल यात्रियों में दहशत फ़ैल गयी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।

करेंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनांक मौत

जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के रारी खुर्द गांव में यूरिया खरीदने गए युवक की दुकान के अंदर करेंट की चपेट में आने से दर्दनांक मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार उक्त गाँव निवासी सोनू यादव (22 वर्ष) यूरिया खरीदने गया था, कि अचानक दुकान के अंदर बिजली की चपेट में गया। जिसके बाद उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू - मुख्य कोषाधिकारी

umanath singh
जौनपुर। मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का शासनादेश संख्या-19/2016/ए-1-907/दस-2016-10(65)/2014 दिनांक 14 दिसम्बर 2016 के अन्तर्गत डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाना है। इसके लिये प्रथम बार समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को आधार कार्ड, पेंशन भुगतानादेश, बैंक पासबुक एवं मोबाइल के साथ कोषागार में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विज्ञप्ति पूर्व में प्रकाशित की गयी थी। जिसके क्रम में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है।      
इस सम्बन्ध में सूचित करना है कि डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन की यह अतिरिक्त सुविधा है जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त पेंशनर कोषागार में उपस्थित न होकर किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र/नागरिक सुविधा केन्द्र से भी सम्पर्क कर अपना नियमानुसार वार्षिक जीवित प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया अग्रिम माहों तक जारी रहेगी। जो पेंशनर रजिस्ट्रेशन नही भी करा पाते है उनकी पेंशन बाधित नही होगी। वह प्रतिवर्ष की भाॅति मैनुअल जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। जिन पेंशनरों ने अपना जीवित प्रमाण पत्र पूर्व में जमा किया है उनकी पेंशन का भुगतान उस माह से एक वर्ष तक होता रहेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु कोई अन्तिम तिथि निर्धारित नही की गयी है। यह प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने तक जारी रहेगी।  पेंशनरो को सुविधा के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद के पेंशनरो को सूचित करना है  कि वे अपना रजिस्ट्रेशन माह अक्टूबर में कराने हेतु कोषागार में उपस्थित होने का कष्ट करें। शेष विभागो के पेंशनरो का रजिस्ट्रेशन यथावत जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी कार्य दिवस को उपस्थित होकर अपरान्ह 1.00 बजे तक उल्लिखित अभिलेख जमा कर दें। इसके बाद आने वाले पेंशनरो का रजिस्ट्रेशन अगले कार्य दिवस पर किया जायेगा।

अज्ञात वाहन की चपेट आने से युवक की दर्दनांक मौत

जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट आने से एक युवक की दर्दनांक मौत हो गयी। इस  घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

ओवरटेक कर रही रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कई यात्री घायल

जौनपुर। जनपद में जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर चोरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप ट्रक को ओवरटेक कर रही रोडवेज ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

मुंबई में भारी बारिश के चलते स्कूल कॉलेज बंद रखने का ऐलान, तीन लोगों की मौत

Image result for images of flood in mumbaiमुंबई। चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मुंबई की तस्वीर बदरंग कर दी है। सड़कों, घरों और रेलवे ट्रैकों पर घुटने से ज्यादा पानी भरा हुआ है, आज भी बारिश के भारी आसार हैं।
सूत्रों के मुताबिक जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, गली मुहल्लों में पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण विक्रोली के वरसा नगर में दो मंजिला इमारत ढह गई है, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है।
बुधवार के लिए सरकार की ओर से स्कूल कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया गया है और केवल इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को दफ्तर आने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद इस संबंध में अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने लोगों से घर पर रहने की सलाह दी है।
भारी बारिश को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुंबई और आस-पास के इलाकों में हो रही भारी बारिश के हालात के बारे में सीएम देवेंद्र फणनवीस से बात की।' उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार राज्य में भारी बारिश के कारण पैदा हुए हालातों पर महाराष्ट्र सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाती है।