
तेजी बाजार थाना महराजगंज के स्वर्णकार राजन सोनी पुत्र धर्मेन्द्र सोनी की दूकान न्यू बालाजी ज्वैलर्स, हैदरपुर बाजार थाना बक्शा में है, आज 3 महिलाएं अपने पायल जुडवाने हेतु दूकान पर आयीं एवं पायल जुडवाने के बाद स्वर्णकार से सोने के आभूषण दिखाने को कहा, स्वर्णकार द्वारा सोने की किल आदि दिखाई गई एवं महिलाओं द्वारा आभूषण पसंद नापसंद की बात करते हुए अचानक स्वर्णकार को चकमा देकर दूकान के बाहर खडी अपनी इण्डिका गाडी से फरार हो गईं।
उक्त घटना की जानकारी स्वर्णकार द्वारा पुलिस को दी गई,आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर चेकिंग प्रारम्भ की गई, थाना मछलीशहर की पुलिस फोर्स एव 100 नंबर पीआरवी द्वारा सुजानगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी, समय दोपहर करीब 02.30 बजे सुजानगंज की तरफ से तेजी से आती हुई सफेद इण्डिका कार पुलिस को चेकिंग करता देख तिराहे से 100 मीटर पहले ही रुक गई एवं उसमें सवार सभी लोग भागने लगे, पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भाग रही 3 महिलाओं मनिषा पासी पत्नी राजू पासी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी सैनी कालोनी
सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद इलाहाबाद, प्रियंका पासी पत्नी राजेश पासी
उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सैनी कालोनी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद
इलाहाबाद, गुड्डन पासी पत्नी रोहित पासी उम्र करीब 48 वर्ष निवासी सैनी
कालोनी सुलेमसराय थाना धुमनगंज जनपद इलाहाबाद को तालाब के किनारे से गिरफ्तार किया गया एवं वाहन चालक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार महिलाओं की महिला आरक्षी द्वारा जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से स्वर्णकार की दूकान से चोरी के आभूषण बरामद हुए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नकी हैदर रिजवी थाना मछलीशहर जौनपुर, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना मछलीशहर जौनपुर, का0 राजेन्द्र कुमार रत्ना, महिला आरक्षी चित्ररुपा द्विवेदी थाना मछलीशहर, एचसीपी श्रीकान्त यादव, का0 शशिकान्त एवं एचजी चालक जितेन्द्र सिंह, 100 नंबर पीआरवी 2319 थाना मछलीशहर जौनपुर शामिल रहे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 नकी हैदर रिजवी थाना मछलीशहर जौनपुर, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना मछलीशहर जौनपुर, का0 राजेन्द्र कुमार रत्ना, महिला आरक्षी चित्ररुपा द्विवेदी थाना मछलीशहर, एचसीपी श्रीकान्त यादव, का0 शशिकान्त एवं एचजी चालक जितेन्द्र सिंह, 100 नंबर पीआरवी 2319 थाना मछलीशहर जौनपुर शामिल रहे।