health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

जौनपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत

जौनपुर। जनपद में पडरी घाट पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान सई नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो को डूबने से बचा लिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाला मृतक रमाशंकर प्रजापति (25 वर्ष) पुत्र सबेरेलाल निवासी अहरौली बहोरिकपुर थाना सुजानगंज का निवासी है।  
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बजे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

यमुना नदी में डूबने से 4 बच्चो की मौत

फतेहपुर। जनपद के किशनपुर थानाक्षेत्र के रायपुर में यमुना नदी में डूबने से 4 बच्चो की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। 

राष्ट्रपति ने पांच राज्यों में की नये राज्यपाल की नियुक्ति

नई दिल्ली। आज बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और मेघालय में नए राज्यपालाें की नियुक्ति की गयी है तथा इसके साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को बिहार, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में नये राज्यपाल की नियुक्ति की। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी नए उप-राज्यपाल को नियुक्त किया गया है।
सत्यपाल मलिक को बिहार का तो बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि अब तक तमिलनाडु का अतिरिक्त कार्यभार विद्यासागर राव के पास था, बनवारीलाल पुरोहित अभी तक असम के गवर्नर थे।

मुंबई में रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल मंत्री ने कहा - 200 अधिकारियों को भेजा जाएगा फील्ड में

Image result for pics of rel mantri piyush goyalमुंबई। एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए बड़े हादसे ने पूरे रेल मंत्रालय को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे के बाद रेल मंत्रालय गंभीर कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 200 अधिकारियों को मुख्यालयों से फील्ड में काम करने के लिए भेजा जाएगा ताकि ग्राउंड ऑपरेशन्स पर ध्यान दिया जा सके।
साथ ही कहा कि मुंबई के भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त एस्कलेटर्स लगाए जाएंगे, नौकरशाही की वजह से होने वाली देरी को कम करने के लिए जीएम को अतिरिक्त अधिकार दिए जाएंगे।
मालूम हो कि कल हुए हादसे में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद बड़े बदलाव आ सकते हैं। 23 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद पीयूष गोयल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया। इसके बावजूद रेल प्रशासन विरोधियों के लगातार निशाने पर है।

क्राइम ब्रांच ने वर्चुअल मनी रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वर्चुअल मनी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो यह भारत का अब तक का पहला बिट कॉइन मनी रैकेट बताया जा रहा है जिसमें गिरफ्तारी की गई है।
सूत्रों के मुताबिक बिट कॉइन मनी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है जि‍सका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा सकता है। आजकल यह ब्‍लैक मनी, हवाला और आतंकी गतिविधियों में ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाने की वजह से सुर्खियों में है। इसके बढ़ते इस्‍तेमाल ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है जबकि आरबीआई और किसी भी रेग्‍युलेटर ने इसे कानूनी मान्‍यता नहीं दी है।
3 साल पहले वजूद में आई बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बन गई है। इस समय एक बिटकॉइन को ऑनलाइन बाजार में तकरीबन 290 डॉलर में बेचा जा जा सकता है। जिस तरह रुपए, डॉलर और यूरो खरीदे जाते हैं, उसी तरह बिटकॉइन की भी खरीद होती है। ऑनलाइन भुगतान के अलावा इसको पारम्परिक मुद्राओं में भी बदला जाता है।

बीएचयू विवाद के चलते नए वीसी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी

Image result for images of bhuवाराणसी। बीएचयू में छात्रा के साथ हुए छेड़छाड़ की घटना के बाद हुए विवाद के बीच नए कुलपति की तलाश शुरू हो गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत बीएचयू की वेबसाइट पर कुलपति पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक वीसी की नियुक्ति के लिए योग्यता विश्वविद्यालय प्रणाली में प्रोफेसर या शोध या प्रशासनिक संगठन में समान पद के रूप में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव रखा गया है। वीसी पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है और इसी तारीख तक आवेदक की अधिकतम उम्र 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
22 सितंबर को एक छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बाद हुए छात्राओं के तेज विरोध प्रदर्शन से विश्वविद्यालय के वीसी जीसी त्रिपाठी सवालिया घेरे में आ गए हैं। बीएचयू वीसी के खिलाफ वाराणसी से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन हुए।
मालूम हो कि मौजूदा कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी 27 नवम्बर को सेवानिवृत भी हो रहे हैं। कैंपस में विरोध प्रदर्शन के बाद छात्राओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज से वीसी चौतरफा घिर चुके हैं। इससे पहले ओ.एन. सिंह ने बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर पद से इस्तीफा दिया था। चीफ प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए वीसी को अपना इस्तीफा दे दिया था।

सीवर साफ करने गए तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। गुरुग्राम में सीवर साफ करने उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
सूत्रों से मिली जानकारी चारों सीवर लाइन साफ करने उतरे थे जिनमें तीन की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। लोगों का मानना है कि मजदूरों की मौत का कारण गंदगी से पूरी तरह भरा हुआ सीवर बताया जा रहा है जिसमें जहरीली गैस जमा हो गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के बाद राज ठाकरे ने कहा - महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे

मुंबई। एलफिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए रेलवे की सुविधाओं पर आपत्ति जताते हुए सरकार के बुलेट ट्रेन सपने का विरोध किया। ठाकरे ने चेतावनी दी और कहा कि वे महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे।
सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे ने कहा कि हमें पाकिस्तान और आतंकवादियों जैसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को मारने के लिए भारतीय रेलवे ही काफी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बारिश के बाद ऐसे हालात बने हो। ठाकरे 5 अक्टूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे और कहा कि अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो इसके खिलाफ जमकर विरोध किया जाएगा।
राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे 5 अक्टूबर को मोर्चा निकालेंगे और वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचकर रेलवे के लिए इंफ्रास्टक्रचर के बारे जानेंगे।
मालूम हो कि स्टेशन पर पुल का शेड गिरने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई थी। यह सुबह करीब 11 बजे हुआ जब भारी संख्या में लोग इस पुल से रोज गुजरते हैं। हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से मरने वालों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया गया। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की, साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

आज है दशहरा, रावण के पुतले की घर में राख लाने से आती है सुख-समृद्धि

Image result for images of ravan putlaजौनपुर। आज देशभर में विजयदशमी मनाने को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता है। इस दिन ​को असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है। वहीं धर्मग्रंथों में अश्विन मास की शुक्लपक्ष की दशमी को दोे अलग-अलग घटनाओं के लिए भी मनाया जाता है। पहला महिषासुर के वध के लिए और दूसरा रावण पर राम की विजय के लिए।
कहा जाता है इस दिन श्रीराम ने दशानन का वध किया था, इस तरह अधर्म पर धर्म की जीत हुई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कहानी के अलावा दशहरे से जुड़ी कुछ और भी बातें हैं, जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते।
दशहरे से कई रीति-रिवाज भी जुड़े हैं, जिसे पिछले कई साल से लोग मानते आ रहे हैं। आज हम आपसे इस दशहरे पर कुछ ऐसी ही बातें साझा करने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता हों।
रावण के वध और लंका विजय के प्रमाण स्वरूप श्रीराम सेना लंका की राख अपने साथ ले आई थी, इसी के चलते रावण के पुतले की अस्थियों को घर ले जाने का चलन शुरू हुआ।
इसके अलावा मान्यता यह भी है कि धनपति कुबेर के द्वारा बनाई गई स्वर्णलंका की राख तिजोरियों में रखने से घर में स्वयं कुबेर का वास होता है और घर में सुख समृधि बनी रहती है।
यही कारण है कि आज भी रावण के पुतले के जलने के बाद उसके अस्थि-अवशेष को घर लाना शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती हैं।
बुराई पर अच्छाई और सत्य पर असत्य की विजय का पर्व, इसीलिए इस पर्व को विजयादशमी भी कहा गया है। दक्षिण भारत के द्रविड़ ब्राह्मणों में रावण के पुतले के दहन से पहले उसका पूजन करने की परंपरा है।
पृथ्वी पर अकेले सर्वश्रेष्ठ विद्वान रावण में त्रिकाल दर्शन की क्षमता थी। रावण के ज्ञान और विद्वता की प्रशंसा श्रीराम ने भी की। यही वजह है कि द्रविड़ ब्राह्मणों में रावण पूजन की परंपरा को उत्तम माना गया है, कई जगह पर रावण दहन के दिन उपवास रखने की भी प्रथा है।
दशहरे के पर्व पर मनुष्य अपनी दस प्रकार की बुराइयों को छोड़ सकता है। इनमें मत्सर, अहंकार, आलस्य, काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, हिंसा और चोरी जैसी शामिल हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी बुराई है, तो इस दशहरे में उस बुराइ को रावण के पुतले के साथ ही भस्म कर दीजिए।
दशहरे के सर्वसिद्धि मुहूर्त में अपने पूरे वर्ष को खुशहाल बनाने के लिए लोग सदियों से उपाय करते रहे हैं। इन उपायों में शमी वृक्ष की पूजा, घर में शमी का पेड़ लगाकर नियमित दीपदान करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि दशहरे के दिन कुबेर ने राजा रघु को स्वर्ण मुद्रा देते हुए शमी की पत्तियों को सोने का बना दिया था। तभी से शमी को सोना देने वाला पेड़ माना जाता है। दशहरे के दिन नीलकंठ दर्शन को भी शुभ माना जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी आज लाल क़िला में मनाएंगे दशहरा

Image result for images of pm modi in ram leelaनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज लाल क़िला में दशहरा मनाने जाएंगे। ये दूसरा मौक़ा है जब पीएम लाल क़िला में दशहरा मनाने जाएंगे, इससे पहले 2014 में उन्होंने दिल्ली में विजयादशमी मनाया था।
सूत्रों के मुताबिक लाल किला मैदान में धार्मिक लीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व पीएम के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व विजय गोयल तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहेंगे।
लाल किला मैदान के माधवदास पार्क में दशहरा उत्सव शाम 4 बजे से शुरु होगा। आयोजकों के मुताबिक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने लखनऊ के एशबाग मैदान में दशहरा मनाया था।
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के जोशीमठ में भारत तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद सेना के साथ दशहरा सेलिब्रेट करेंगे।

जौनपुर पुलिस ने शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,दो शराब तस्कर सहित लाखो रूपये के शराब,शराब बनाने के उपकरण और एक पिकअप, दो ट्रैक्टर को लिया कब्जे,शराब तस्करों में हड़कंप

जौनपुर पुलिस ने कल रात एक अभियान चलाकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहिता पीकअप जीप और दो टैªक्टर बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 40 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्करो के बयान पर पांच शराब माफियाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि ये लोग पूर्वाचंल के शराब माफिया शिव पूंजन सिंह गुर्गे है। वह जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एसपी इस काण्ड का पर्दाफास करने वाली टीम को पांच हजार रूपये इनाम दिया है। 
पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने प्रेस को बताया कि बीती रात करीब 12.30 बजे चौकी प्रभारी सतहरिया अरविन्द सिंह तथा हमराही पुलिस बल द्वारा सतहरिया बाई पास तिराहे से एक पिक अप में गाजियाबाद से लाया जा रहा कुल 10 ड्रम ओ.पी. करीब 2000 लीटर बरामद हुआ, जिसके चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर मिली जानकारी और निशांदेही पर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष जलालपुर तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में आज सुबह 05.30 बजे ग्राम लोहगाजर में शिवपूजन सिंह के भट्ठे के पास अवस्थित दो मंजिला पक्के मकान में संचालित करीब 10 लाख रूपये की कीमत से तैयार अवैध जहरीली शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए गिरोह के सक्रिय सदस्य चन्द्रपति को गिरफ्तार किया गया।
इस घटना की सुचना जब एसओ जलालपुर तहसीलदार सिंह ने मय फोर्स लोहगाजर गाँव के शिवपूजन सिंह के भट्टे पर टीम ने दबिश दी तो पुलिस को भी नहीं पता था की उनके नाक के निचे इतने बड़े पैमाने शराब बनाया जा रहा है जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी , पुलिस की छापेमारी दौरान दो शराब तस्कर ,भारी मात्रा शराब बनाने के उपकरण , करीब १५२ पेटी कच्ची देशी शराब,तस्करी के लिए ले आने और ले जाने लिए एक पिकअप ,दो ट्रैक्टर ट्राली सहित , पुलिस ने सभी बरामद शराब की कीमत दस लाख और सभी उपकरण और वाहनों की कीमत लगभग चालीस लाख रूपये आकि गयी है। 
बता दे की पुलिस कप्तान के० के ० चौधरी ने इस सराहनीय खुलासे से खुश हो होकर खुलाशा करने वाली टीम को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है ,इस खुलासे में एक बड़ी बात यह है की जो मुख्य आरोपी है वो जलालपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्री शीटर है और उसके बाद भी वह अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है और देखना यह की एसओ जलालपुर इस चैलैंज कैसे लेते है की इस बड़े शराब तस्कर को पकड़ने में कितना समय लेते है या फिर पुलिस के हाथ निराशा ही लगेगी,लेकिन तेज तर्रार एसओ तहसीलदार सिंह के हाथो से मुख्य आरोपी कब तक बचते है ये तो वक्त ही बताएगा ?

जिला जज के साथ सीजेएम, डीएम, एसपी ने आज किया जेल का निरिक्षण

जौनपुर। जिला कारागार का आज जिला जज, डीएम एवं एसपी ने निरिक्षण किया। 
जिला कारागर में बैरक, पाकशाला व अस्पताल का भी निरिक्षण किया गया एवं कैदियों की समस्याओ को भी सुना गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।


16 साल की छात्रा का सामूहिक बलात्कार, जाँच में जुटी पुलिस

जौनपुर। जनपद के बरसठी के भैंसहा के तकटैया दलित बस्ती में सोलह वर्षीय कक्षा 10 की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10 की सोलह वर्षीय छात्रा रात लगभग 10 बजे खाना खाकर माँ के पास ही बगल वाली चारपाई पर सोई हुई थी तभी कुछ लोग उसका  मुँह दबाकर उठा ले गए। परिजनों के खोजने के बाद भी लड़की नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद लड़की घबराई व कांपते हुए अपने दरवाजे पर आई और परिजनों से आप बीती सुनाई। 
सूत्रों की माने तो ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को सुचना दे दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के दादा के तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका को महिला थानाध्यक्ष के देखरेख में जाँच हेतु जिला महिला चिकित्सालय भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। 

निराश्रित,पेंशन के पात्र नवीन लाभार्थी महिलाओ का आनलाइन होगा आवेदन

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन, महिला एवं बाल विकास के निर्देषानुसार पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंषन के पात्र नवीन लाभार्थियों का कैम्प लगाकर उनके आवेदन को आनलाइन करने से सम्बन्धित है, साथ ही पेंषन प्राप्त कर रही लाभार्थियों के आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर व नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। साथ ही सम्बन्धित बैंक षाखाओं के प्रतिनिधि भी कैम्प में उपस्थित रहेगें जो तुरन्त लाभार्थियों के खाता से आाधार सीड़िग का कार्य करेगें। कैम्प हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी दो कम्प्यूटर, स्कैनर समस्त उपजिलाधिकारी,युक्त प्रिंन्टर, नेट सहित अवाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करेंगे। कैम्प आयोजन का समय 11:00 पी0एम0 से 04:00 पी0एम0 होगा। कैम्प आयोजन की तिथियाॅ निम्नलिखित है। 04 अक्टूबर जौनपुर में नगर पालिका परिषद हाल, 6 अक्टूबर को जफराबाद नगर, 9 अक्टूबर को केराकत ब्लाक मुख्यालय हाल में ,11 अक्टूबर को मछलीशहर नगर/ब्लाक हाल मे 23 अक्टूबर को मडियाहू नगर/ब्लाक हाल में, 25 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद हाल, 27 अक्टूबर को बदलापुर नगर/ब्लाक हाल, 30 अक्टूबर को खेतासराय नगर पंचायत व सोधी ब्लाक हाल में आयोजित किया जायेगा।

                

1 अक्टूबर से लेखपत्रों का होगा ऑनलाइन पंजीकरण

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी आर.पी मिश्र ने बताया कि शासन के पत्र द्वारा 1 अक्टूबर से लेखपत्रों का आनलाइन पंजीकरण हेतू इस जिले का चयन किया गया है। तत्क्रम में उक्त कार्य से जुडे़ वसीका नवीसो/अधिवक्ताओं/जनता को अवगत कराया जाता है कि 1 एवं 2 अक्टुबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शासन के निर्देश के क्रम में 3 अक्टूबर से लेखपत्रों का पंजीकरण की सुविधा का लाभ उठायें, इसमें किसी प्रकार की समस्या/ कठिनाई होने पर अपने उपनिबन्धक से संम्पर्क स्थापित कर उसका निराकरण करा सकते है। 

2 अक्टूबर को बंद रहेंगी सभी आबकारी दुकाने

जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त, उ.प्र इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2017-18 के व्यवस्थापन शर्तो में ही 2 अक्टूबर (मा.गाॅधी जयन्ती) को समस्त आबकारी दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान है। अतः अनुज्ञापियो को आदेशित किया जाता  है कि समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, ताडी़ एवं एफ0एल02,सी0एल01 सी, माण्डलशाप,वार की दुकानों को 02 अक्टूबर 2017 (मा.गाॅधी जयन्ती) को बन्द रखना सुनिश्चित करे। उक्त बन्दी का कोई प्रतिफल देय नही होगा। 

 

1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा रक्तदान दिवस का आयोजन

जौनपुर। जिला युवा प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आर.पी यादव ने बताया कि 1 अक्टूबर को 12 बजे जिला  चिकित्सालय में रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें कई दर्जन विभागीय अधिकारी रक्तदान करेंगे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह उपस्थित रहेंगे।


रोजगार मेले में 68 बेरोजगारों को मिली नौकरी

जौनपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि  जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में सम्मिलित 342 में से 68 बेरोजगारों को नौकरी मिली। रोजगार मेले में एम0बी0टी0कृषि मार्ट प्रा0लि0, लखनऊ, शिवशक्ति बायो टेक्नोलाॅजी प्रा0लि0 हैदराबाद एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मार्केटिंग एजिक्युटिव, मार्केटिंग मैनेजर एवं एजेन्ट के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार के बाद सेवायोजन कार्यालय में 68 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। एच0आर0मैनेजर एस0के0दूबे,जैनुल आब्दीन एवं आर0पी0पाण्डेय हसन फात्मा,अजय,आरती,आनन्द एवं मेला प्रभारी शिवकुमार यादव उपस्थित रहें।
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने यह जानकारी दी, अगले माह रोजगार मेलें के आयोजन के लिए निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कम्पनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

एसटीएफ ने मुड़भेड़ के दौरान वसीम काला को किया ढेर

मेरठ। जनपद के एसटीएफ ने आतंक पर्याय बन चुके शातिर बदमाश वसीम काला को मुड़भेड़ के दौरान मौके पर ही ढेर कर दिया। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस कार्यवाही को सरूरपुर के करनवाल में अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मच गयी है। एसटीएफ ने वसीम काला को मुड़भेड़ के दौरान ही मार गिराया। 

अब हर कोच और स्टेशन पर होगा सीसीटीवी कैमरा- रेल मंत्री पीयूष गोयल

Image result for PICS OF REL MANTRI PIYUSH GOYALनई दिल्ली। नवनियुक्त रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सुरक्षा और नवीनीकरण पर ज़ोर देते हुए कहा है कि जहां भी जरूरत होगी रेल की पटरियों के नवीनीकरण और स्गिनलिंग प्रणाली में सुधार का कार्य किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कोच और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 
सूत्रों की माने तो फ्लैक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की भी मंत्रालय जल्द समीक्षा करते हुए कहा की इसके मूल्य में कटौती की जाएगी और इस पर शीघ्र ही इस पर फैसला होगा। 
मालूम हो की बीते दो महीने में लगातार हुई कई रेल दुर्घटनाओं के बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।

7 साल की मासूम बच्ची गई थी ट्यूशन पढ़ने, मिली लाश

नई दिल्ली। केरल में लापता एक 7 साल की बच्ची कोल्लम में मृत पाए जाने की खबर प्रकाश में है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन समय से घर पर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए परन्तु जब उन्हें नाकामी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
सूत्रों की माने तो उसकी मां ने बच्ची को एक परिचित को ट्यूशन सेंटर ले जाने के लिए सौंपा था। वह व्यक्ति कथित तौर पर हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने रिश्तेदार के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। 

ब्लू व्हेल गेम खेलने के दौरान युवक और महिला हुए डिप्रेशन का शिकार

Image result for pics of blue whale game
नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकूला में ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण दो महिलाएं और एक युवकडिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और तीनों का पंचकूला के मनोरोग विभाग में इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार, पंचकूला में रहने वाली 35 साल की एक महिला का लंबे समय से अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था उसी दौरान उसने अपने मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड कर लिया। महिला इस गेम के कई टास्क भी पूरी कर चुकी थी और उसके हाथ पर ब्लेड का कट भी मिला है। इसके बाद जब महिला डिप्रेशन में चली गई तो डाक्टरों से उसका इलाज करवाया गया।
सूत्रों की माने तो 23 साल के एक युवक के घर का माहौल कुछ ठीक नहीं था, घर में रोजाना हो रही लड़ाइयों के चक्कर में युवक परेशान रहने लगा इसी बीच किसी ने गेम का लिंक दे दिया। वह अपने मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेलने लगा, उसकी बहन को जब पता चला तो वो डॉक्टर के पास ले गई। पिछले करीब 25 दिनों से इस युवक का इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल के मनोरोग विभाग में चल रहा है और पंचकूला से भेजे गए 5 मोबाइल फोन का गुरुग्राम की लैब में स्कैन करने का काम भी शुरू हो चुका है।


पीएम मोदी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में नहीं बने 1 लाख भी घर

Image result for PICS OF PM MODIनई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कहा था की साल 2022 तक सभी बेघर लोगों को घर देंगे, मगर इस योजना की जमीनी हालात देखने पर राजस्थान में तो स्थिति बेहद खराब दिखी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 10 लाख घर बनाने थे, लेकिन एक लाख भी नहीं बन पाए।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में बार-बार दोहराते हैं कि साल 2022 तक देश के हर नागरिक के सिर पर अपनी छत होगी लेकिन दूसरी तरफ एक छत के लिए कई सालों से लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है।  
सूत्रों की माने तो जिले के पंचायत में 4 साल पहले 2013 में 27 लोगों की सूची इंदिरा आवास योजना के लिए बनी थी, लेकिन साल 2016 में नौ महीने में सिर्फ तीन लोगों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयन हुआ। इन्होंने फार्म भरकर भेज दिया, मगर अबतक पहली किस्त भी नहीं आई। 
मालूम हो की राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2016-17 में 4 लाख 31 हजार 217 घर बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मात्र 68 हजार 885 आवास ही बना पाए, इसी तरह साल 2017-18 के लिए 6 लाख 75 हजार घर बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अबतक 40 हजार घर भी नहीं बन पाए हैं। 

आज है नवरात्री का आठवा दिन, जानें कैसे करें पूजा

Image result for pics of devi mahagauriजौनपुर। नवरात्र के आठवें दिन देवी के आठवे स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। 
इस दिन मां की पूजा विधि-विधान के साथ करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और  आपके शादी होने में किसी भी तरह की रुकावट आ रही है, तो इस दिन उन लोगों को जरुर पूजा करनी चाहिए। इस दिन मां की पूजा करते समय दुर्गासप्तशती के आठवें अध्याय का पाठ करने से मां प्रसन्न होती हैं।
शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि महागौरी को शिवा भी कहा जाता है। इनके हाथ में दुर्गा शक्ति का प्रतीक त्रिशूल है तो दूसरे हाथ में भगवान शिव का प्रतीक डमरू है। अपने सांसारिक रूप में महागौरी उज्ज्वल, कोमल, श्वेत वर्णी तथा श्वेत वस्त्रधारी और चतुर्भुजा हैं। इनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू है तो तीसरा हाथ वरमुद्रा में हैं और चौथा हाथ एक गृहस्थ महिला की शक्ति को दर्शाता हुआ है। महागौरी को गायन और संगीत बहुत पसंद है। ये सफेद वृषभ यानी बैल पर सवार रहती हैं। इनके समस्त आभूषण आदि भी श्वेत हैं। महागौरी की उपासना से पूर्वसंचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं।