
Breaking News
पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

बदमाशों ने दो दिनों में 4 लोगो को मारी गोली, दो की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यापारी गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती है।
सूत्रों की माने तो नरेला में बदमाशों ने दूसरी घटना हो गई जिसमें 28 साल के युवक पर उनके घर के बाहर ही बदमाशों ने गालियां चला दीं। युवक किसी काम के लिए रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से निकला था कि घर के आगे ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने युवक पर फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग कई राउंड चली। गंभीरावस्था में युवक को तुरन्त सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए शालीमार बाग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।
मालूम हो की युवक का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है। स्नैचिंग केस में वह जेल भी जा चुका है। दस दिन पहले ही वह पेरोल पर जेल से बाहर आया है।
सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले ही पास के गांव के रहने वाले एक युवक से युवक की कहा सुनी हुई थी। यह आशंका जताई जा रही है कि उस युवक ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
सुचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
मालूम हो की युवक का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है। स्नैचिंग केस में वह जेल भी जा चुका है। दस दिन पहले ही वह पेरोल पर जेल से बाहर आया है।
सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले ही पास के गांव के रहने वाले एक युवक से युवक की कहा सुनी हुई थी। यह आशंका जताई जा रही है कि उस युवक ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
सुचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
कश्मीर मुद्दे पर सरदार पटेल की बात मानी होती तो यह समस्या नहीं होती - सीएम योगी
इस मौके पर पूरे देश में चल रहे 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के हजरतगंज से भी की गई। सीएम योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
सीएम योगी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि कहा कि किसी ने अगर अखण्ड भारत के सपने को साकार किया है तो वो हैं सरदार पटेल हैं। हमें उनकी नीतियों का पालन करना होगा तभी राष्ट्र का निर्माण होगा।
सीएम योगी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि कहा कि किसी ने अगर अखण्ड भारत के सपने को साकार किया है तो वो हैं सरदार पटेल हैं। हमें उनकी नीतियों का पालन करना होगा तभी राष्ट्र का निर्माण होगा।
स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित
जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम रमापति विन्द ने बताया कि स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के सकुशल सम्पादन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार के ऊपर प्रथम तल पर अवस्थित ई-डिस्ट्रिक कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कन्ट्रोल रूम का फोन नं0 05452-261314 व 261315 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी रमापति विन्द डिप्टी कलेक्टर मो0 नं0 9454417132 व सहायक प्रभारी अधिकारी 1- राहुल सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.नं. 8707411940, 2- संजय कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य मो.नं. 9415439640 है। निर्वाचन सम्बन्धी किसी प्रकारी जानकारी अथवा शिकायत इत्यादि के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में स्थापित नम्बरों पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।
मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रुप से नही लिया जाएगा सहारा - जिला मजिस्ट्रेट
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्र ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 आदर्श आचार संहिता लागू है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी कर दी गयी है तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्त होने तक समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। सभी राजनीतिक दल/उम्मीदवार/प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कार्य लिखकर, बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नही करेंगे जिससे किसी धर्म (मजहब), सम्प्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल/उम्मीदवार/राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो या उससे विभिन्न वर्गो/दलों/व्यक्तियों के बीच तनाव उत्पन्न हो।
मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रुप से सहारा नही लिया जाएगा। निर्वाचन के दौरान एस.एम.एस./सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सन्देशों का प्रेषण किया जाना प्रतिबन्धित है। निर्वाचन के दौरान सत्ताधारी दल के मंत्री शासकीय दौरो को चुनाव प्रचार के कार्य से नही जोडेंगे और न ही शासकीय तंत्र अथवा कर्मचारियों का उपयोग करेंगे। भारत सरकार या राज्य सरकार के मंत्री किसी मतदान केन्द्र पर मतदाता होने के अतिरिक्त अन्य किसी हैसियत से प्रवेश नही करेंगे।
राजधानी में स्कूल बस में लगी आग, 33 छात्रों को बचाया गया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्कूली बस में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों की माने तो दमकल सेवा के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से निकाल लिया था और सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
अब यूपीआई पेमेंट फीचर लांच करेगा व्हाट्सऐप
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप अपने वादे के मुताबिक यूपीआई पेमेंट लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। अगले महीने तक ऐप में पेमेंट फीचर दिया जा सकता है जिसके बाद यूजर्स व्हाट्सऐप से ही आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप यूपीआई पेमेंट की पुष्टि की गई है, रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें पेमेंट का ऑप्शन दिख रहा है। बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में WhatsApp के बीटा वर्जन पर पमेंट फीचर की टेस्टिंग होगी और महीने के अंत या दिसंबर में फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि इसी साल जुलाई में व्हाट्सऐप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद व्हाट्सऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंकों से बात कर रहा है।
बता दें कि इसी साल जुलाई में व्हाट्सऐप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद व्हाट्सऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंकों से बात कर रहा है।
पुलिस की पिटाई से घायल ऑटो चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक का ऑटो खराब हो गया था। इस कारण रोड पर
जाम लग गया। रोड पर जाम लगने का गुस्सा पुलिस ने ऑटो चालक पर उतार दिया था। पिटाई से वह इतना घायल हो गया कि सुबह हालत बिगड़ने पर उसे गंभीरावस्था जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहीं पर उपचार के दौरान करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मामले में परिजन दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सरकारी बसों के बाद अब सरकारी इमारतें भी होंगी केसरिया रंग की
लखनऊ। प्रदेश में सरकारी बसों के बाद सरकारी इमारतें भी केसरिया रंग में रंगी हुई नजर आएंगी। इसकी शुरुआत सीएम ऑफिस से हो चुकी है। सफेद रंग में नजर आने वाली ऐनेक्सी भवन की इमारत पर भगवा रंग चढ़ाने का काम शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर काम को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक करीब 500 लीटर केसरिया पेंट का ऑडर सरकार की तरफ से दिया गया है।
योगी सरकार के बनते ही सरकारी कामकाज में भगवा रंग का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। सरकारी कार्यक्रमों के पंडाल से लेकर सीएम ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले टॉवल तक केसरिया रंग के नजर आते हैं।
कानपुर आई क्रिकेट टीम का स्वागत भी केसरिया रंग के अंग वस्त्रों से किया गया था। सरकारों का अपने रंग से प्रदेश को रंगने की परंपरा नई नहीं है। इससे पहले की सपा और बसपा सरकारों ने भी अपने पसंदीदा रंग से प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने की कोशिशें की हैं।
मायावती सरकार में सड़कों के डिवाइडर से लेकर बसों को नीले और सफेद रंग से रंग दिया गया, तो सपा ने उन्हें समाजवादी रंग में रंग दिया। लेकिन इन दोनों से एक कदम आगे बढ़ते हुए योगी सरकार ने सरकारी इमारतों को भी रंगने की परंपरा शुरू कर दी है।
योगी सरकार के बनते ही सरकारी कामकाज में भगवा रंग का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। सरकारी कार्यक्रमों के पंडाल से लेकर सीएम ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले टॉवल तक केसरिया रंग के नजर आते हैं।
कानपुर आई क्रिकेट टीम का स्वागत भी केसरिया रंग के अंग वस्त्रों से किया गया था। सरकारों का अपने रंग से प्रदेश को रंगने की परंपरा नई नहीं है। इससे पहले की सपा और बसपा सरकारों ने भी अपने पसंदीदा रंग से प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने की कोशिशें की हैं।
मायावती सरकार में सड़कों के डिवाइडर से लेकर बसों को नीले और सफेद रंग से रंग दिया गया, तो सपा ने उन्हें समाजवादी रंग में रंग दिया। लेकिन इन दोनों से एक कदम आगे बढ़ते हुए योगी सरकार ने सरकारी इमारतों को भी रंगने की परंपरा शुरू कर दी है।
1 नवंबर से रेलवे में होने जा रहें हैं कई बदलाव, पढ़े पूरी खबर
सूत्रों की माने तो भारतीय रेलवे की नई समय सारणी लागू होने के बाद उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी। मंत्रालय की तरफ से इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी।
मालूम हो कि इंदौर, महू से आने-जाने वाली 7 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। इससे पहले अप्रैल से अब तक जितनी भी नई ट्रेनें चलीं हैं, जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं और ट्रेनों के नंबर बदले गये हैं, उन्हें भी नए टाइम-टेबल में शामिल किया गया है।
जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है वो 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12427 रीवा एक्सप्रेस, उधमपुर एक्सप्रेस, 15548 एलटीटी-जयनगर, 12168 वाराणसी-एलटीटी और 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस हैं।
लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के दिन लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद, लेवा गुर्जर कृषक परिवार में हुआ था। वह अपने माॅ-बाप के चौथी संतान थे। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से किसानों को टैक्स से मुक्ति दिलाई। उन्होंने भारत में देशी राज्यों (रियासतों) का एककीकरण किया। जिसके कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। 15 दिसम्बर 1950 को उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने इन्दिरा गांधी जी के बारे में बताया कि उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था पाकिस्तान से बांग्लादेश बनवाने के लिए उनकों आॅयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने राजा-राजवाडों के प्रीवीपर्स और उनकी विशेष सुविधाएं समाप्त कर वर्ग भेद को मिटाने का प्रयास किया। जिससे समाज में समानता स्थापित हो सकी। उनकी मृत्यु 31 अक्टूबर 1984 में हुई थी। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम द्वय आर.पी. मिश्र, रामआसरे सिंह, डीडीओ दयाराम, पीडी पी.के.राय, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी आर.पी.यादव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसीप्रकार पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी ने पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, सीएमओ डा. ओ.पी.सिंह, सीएमएस डा. एस.के.पाण्डेय, डीडीओ दयाराम द्वारा महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में मरीजों का फल वितरण किया गया।
तमिलनाडु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, एक की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी चेन्नई में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति है। जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के कमिश्नर डी कार्तिकेयेन ने कहा कि निचले इलाकों की पहचान कर 450 वाटर पंप तैयार रखे गये हैं।
मालूम हो कि दिसंबर 2015 में भी तमिलनाडु समेत चेन्नई के इलाकों में भारी बारिश हुई थी। उस दौरान राज्य में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
UPSC एग्जाम में ब्लूटूथ से IPS अधिकारी को नकल करा रही थी पत्नी, दोनों हुए अरेस्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी की पहचान सफीर करीम के रूप में हुई है और वह वर्तमान में तमिलनाडु के नांगुनेरी में एएसपी पद पर पदस्थ है। नकल के लिए वह अपने साथ गैजेट लाया था।
सूत्रों की माने तो करीम को हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर संपर्क करते पाया गया। करीम परीक्षा के दौरान व्हॉटसेप पर पत्नी को सवाल भेज रहे थे और वो उन्हें कॉल के जरिये जवाब बता रहीं थीं। जब वह ब्लूटूथ की मदद से बात कर रहा था इसी दौरान परीक्षा में अधिकारियों ने उसे देख लिया। पुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं हैदराबाद से उसकी पत्नी जॉयसी जॉय को हिरासत में ले लिया गया है। आईपीएस अधिकारी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें भी मिली हैं। ।
सूत्रों की माने तो करीम को हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर संपर्क करते पाया गया। करीम परीक्षा के दौरान व्हॉटसेप पर पत्नी को सवाल भेज रहे थे और वो उन्हें कॉल के जरिये जवाब बता रहीं थीं। जब वह ब्लूटूथ की मदद से बात कर रहा था इसी दौरान परीक्षा में अधिकारियों ने उसे देख लिया। पुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं हैदराबाद से उसकी पत्नी जॉयसी जॉय को हिरासत में ले लिया गया है। आईपीएस अधिकारी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें भी मिली हैं। ।
मालूम हो कि अगर आईपीएस के खिलाफ सबूत सही पाए गए तो उनके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज हो सकता है। साल 2014 में करीम ने आईपीएस की परीक्षा पास की थी और उन्हें तमिलनाडु काडर मिला था। बता दें कि पूरे देश में 24 केंद्रों पर यूपीएससी मैन्स एग्जाम हो रहा है।
पी-एचडी प्रवेश में आवेदन पत्रों की जमा करने की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाई
जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की 1 बोलोरो, 5 बाइक व 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से बरामद की गयी सफ़ेद रंग की बोलोरो जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है एवं 1 अपाची बाइक बिना नंबर की, 1 हीरो होंडा बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP62N0093, हीरो होंडा बाइक जिस पर नंबर अंकित नहीं है, 1 हीरो होंडा पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP62AK5046 एवं 1 सुजुकी बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP45A3140 एवं 13 मोबाइल फोन व 1 लैपटॉप बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में 4 बदमाश अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी बड्डू नोना, दिनेश नोना, अजय नोना, मंगल नोना एवं जनपद जौनपुर के सरपतहा थानाक्षेत्र के कुरियाडीह के निवासी है।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता अखण्डता दिवस मनाया जायेगा

मंत्री के काफिले से हुई बच्चे की मौत, सीएम ने दिए तत्काल जाँच के आदेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यह हादसा जिले के बाबागंज गोसाईं पुरवा में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले में गाड़ी से हुआ। मंत्री के काफिले में शामिल एक कार ने पांच साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूत्रों की माने तो बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि काफिले की एक गाड़ी में मंत्री खुद मौजूद थे और इस हादसे के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका। जबकि इस मामले में मंत्री का कहना है कि वह तो घटनास्थल से करीब 25 किमी दूर थे।
मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। हालही में उन्होंने ये कहा था कि बच्चों को स्कूल ना भेजने वाले अभिभावकों को जेल भेज दिया जाएगा। वे इसकी तैयारी कर रहे हैं।
जौनपुर में डिजीटल जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवम्बर एवं दिसम्बर में प्रशासनिक कारणों से कोषागार में स्थगित रहेगी - सी.टी.ओ.

ऐसे पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर जिन्होने डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कोषागार में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वह अपने जीवन प्रमाण आई0डी0 (रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त) एवं आधार कार्ड पर किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र/नागरिक सुविधा केन्द्र जहाॅ पर बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध हो, से सम्पर्क कर इसके लिये निर्धारित वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट जीवन प्रमाण डाट जीओवी डाट इन पर जाकर माह नवम्बर/दिसम्बर में अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र भरे। उन्हें कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नही है। जिन्होने अपना रजिस्ट्रेशन कोषागार में उपस्थित होकर नही कराया है वह मैनुअल फार्म ही जमा करेगें।
इसकेे अतिरिक्त पेंशनर अपना श्जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैंक, जनपद जौनपुर के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व प्रदेश के किसी भी मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी से भी प्रमाणित कराकर कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त माह नवम्बर एवं दिसम्बर में डिजीटल जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रशासनिक कारणों से स्थगित रहेगी। जिनका डिजीटल रजिस्ट्रेशन हो गया है वो आॅनलाइन व जिनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ वह मैनुअल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कृपया अनुरोध है कि पेंशनर हित में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
जौनपुर में डीएम ने फीता काटकर किया पुस्तक मेले का उद्घाटन

इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने हॉस्टल में की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की खबर अब तक नहीं आई है।
मालूम हो कि पिछले महीने भी ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई कर रहे 21 साल के एक छात्र ने अपने घर इटावा में आत्महत्या कर ली थी।
यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए पढ़ाई जाएगी एनसीईआरटी की किताबें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले यूपी के 560 अनुदानित मदरसों में नए सिलेबस का प्रयोग किया जाएगा और नए सत्र से इस नए सिलेबस से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
सूत्रों की माने तो मदरसा बोर्ड मे एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ मजहबी किताबें भी चलाई जाएगी।
मालूम हो कि यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसों के नए सिलेबस पर काम भी शुरू कर दिया है। इससे मदरसों में क्लास 1 से लेकर 12 तक का सिलेबस बदल सकता है। मदरसों के पुराने सिलेबस का एनसीईआरटी के सिलेबस से मिलान किया जा रहा है। हालांकि मदरसों में सिलेबस बदलाव की खबर से मदरसा टीचर परेशान हैं। यूपी सरकार के अनुसार यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाना चाहती है।
सरपतहां गैंगरेप काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त बोलेरो, तमंचा, नगदी, मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देश पर पुलिस ने सरपतहां गैंगरेप काण्ड का खुलासा करते हुए 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त बोलेरो, तमंचा, नगदी, मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया है।
आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि सरपतहां गैंगरेप काण्ड के आरोपीयों का एक गिरोह है जो बोलेरो का नंबर बदलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इसी क्रम में पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि बोलेरो गाडी सवार कुछ बदमाश रात्रि में लूटपाट करते हैं और घर के बाहर सोई महिलाओं, लड़कियों को गन्दी नियत से उठा ले जाते हैं। .इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रीय होकर सरपतहां थाना क्षेत्र के भागसा-गौसपुर रोड पर गाडी का इन्तजार करने लगे कुछ ही देर बाद एक सफ़ेद रंग की बोलेरो दिखाई दी, जिसपर जब पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का संकेत दिया तो वाहन सवार बदमाश वाहन रोकने की बजाय वाहन की गति तेज करते हुए एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया जिससे हरकत में आई पुलिस ने वाहन पर सवार पांचो बदमाशों को हलकी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाश ने अपना नाम इस्तियाक कंकाली निवासी अढ़नपुर थाना सरपतहां बताया। जिसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि हम लोग बोलेरो वाहन का वास्तविक नंबर UP62AL567 को बदलकर UP50BC5670 का 20-21 अक्टूबर की रात्रि में असैथा नवरंग पट्टी से हम लोगों ने एक लड़की को अगवा किया था। जिसके साथ हम लोगों ने गलत काम किया व उसमें दो लोग उसका हाथ पैर पकडे हुए थे। इसी रात्रि को हम लोगों ने असैथा पट्टी से ठेले पर रखा गया गैस सिलेंडर मोबाइल फोन गैस चूल्हा आदि सामान चुराए थे।
बदमाशों ने यह भी स्वीकारा कि 12-13 जून की रात्रि में हम लोगों ने संसार पट्टी से एक लड़की का अपहरण किया था किन्तु पुलिस की गाडी का हूटर की आवाज सुनकर हम लोग लड़की छोड़कर भाग गए।
इसी क्रम में बदमाशों ने बताया कि हम लोगों के गैंग द्वारा रुधौली बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक में भी दो बार प्रयास किया लेकिन रात्रि गश्त में पुलिस की गाड़ियों का हूटर बजने पर भाग गए।
ऐसे ही अन्य घटनाओं में भी वांछित होने की बदमाशों ने स्वीकारी।
गिरफ्तार बदमाशों में इस्तियाक कंकाली उर्फ निन्हे उर्फ नन्हें पुत्र शाकिर निवासी अढनपुर थाना सरपतहा जौनपुर, चन्द्रभान उर्फ भाने उर्फ भानू पुत्र श्रीराम हरिजन निवासी बघखारा थाना सरपतहा जौनपुर, सोनू लोना पुत्र सन्तू लोना निवासी ग्राम अतरडीहा थाना सरपतहा जौनपुर, राज नरायण चमार उर्फ बब्लू पुत्र रामनाथ निवासी भरारी थाना शाहगंज जौनपुर, हारुन कंकाली उर्फ पप्पी पुत्र तउआब निवासी अढनपुर थाना सरपतहा जौनपुर शामिल हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से पीड़िता का दुपट्टा भी बरामद किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया है।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय, थानाध्यक्ष सरपतहा मय हमराह, उ0नि0 अनिल सिंह,थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह, उ0नि0 विश्वनाथ यादव, प्रभारी स्वाट मय हमराह, उ0नि0 शशि चन्द्र चौधरी, प्रभारी सर्विलांस, का0 प्रदीप यादव,का0 अमित सिंह, का0 सुशील सिंह, का0 का0 अमरेन्द्र यादव,का0 दीपक मिश्रा,का0 जयदेव मौर्य,का0 दीपक सिंह, का0 अजय कुमार, का0 अमित सोनी एवं का0चा0 रिंकू सिंह स्वाट टीम जौनपुर शामिल रहे।