health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

gahna kothiजौनपुर। जनपद में पूर्व विधायक स्वर्गीय तेजबहादुर सिंह की चौथी की पुण्यतिथि पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित करके उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी। उनके पैतृक गांव शिवापार में हवन पूंजन के बाद गरीबो को उनकी पत्नी कमला सिंह व डा0 अन्विता सिंह ने कम्बल वितरण किया। उसके बाद टीडी इण्टर कालेज के मारकण्डेय  सिंह सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल और महिला चिकित्साल पहुंचकर मरीजो को फल वितरण किया। इस मौके पर उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओ ने कहा कि तेजबहादुर सिंह छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े रहे। वे कांग्रेस से जुड़कर गरीबो और मजलूमो की सेवा किया था। उनके द्वारा किये कार्यो को आज भी रारी वर्तमान में मल्हनी विधानसभा की जनता याद करती है। हलांकि वे आज से चार वर्ष पूर्व 31 अक्टुबर 2013 को हम लोग को छोड़कर इस दुनियां से चले गये है। उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। 

बदमाशों ने दो दिनों में 4 लोगो को मारी गोली, दो की मौत

Image result for pics of hatyaनई दिल्ली। राजधानी के नरेला में बेखौफ बदमाशों द्वारा चार लोगों को गोली मारने की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। बीती सुबह नरेला में तीन व्यापारियों को गोली मारकर लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यापारी गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती है।  
सूत्रों की माने तो नरेला में बदमाशों ने दूसरी घटना हो गई जिसमें 28 साल के युवक पर उनके घर के बाहर ही बदमाशों ने गालियां चला दीं। युवक किसी काम के लिए रात साढ़े आठ बजे स्कूटी से निकला था कि घर के आगे ही घात लगाकर बैठे हमलावरों ने युवक पर फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग कई राउंड चली। गंभीरावस्था में युवक को तुरन्त सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए शालीमार बाग  हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।
मालूम हो की युवक का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है। स्नैचिंग केस में वह जेल भी जा चुका है। दस दिन पहले ही वह पेरोल पर जेल से बाहर आया है।
सूत्रों की माने तो कुछ दिनों पहले ही पास के गांव के रहने वाले एक युवक से युवक की कहा सुनी हुई थी। यह आशंका जताई जा रही है कि उस युवक ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
सुचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। 

कश्मीर मुद्दे पर सरदार पटेल की ‌बात मानी होती तो यह समस्या नहीं होती - सीएम योगी

Image result for images of cm yogiलखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर अगर तत्कालीन सरकार ने सरदार पटेल की ‌बात मानी होती तो यह समस्या नहीं होती, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने कहा था कि कश्मीर समस्या को मैं अपने तरीके से हल करूंगा।
इस मौके पर पूरे देश में चल रहे 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ के हजरतगंज से भी की गई। सीएम योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
सीएम योगी ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि कहा कि किसी ने अगर अखण्ड भारत के सपने को साकार किया है तो वो हैं सरदार पटेल हैं। हमें उनकी नीतियों का पालन करना होगा तभी राष्ट्र का निर्माण होगा।

स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित

जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम रमापति विन्द ने बताया कि स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के सकुशल सम्पादन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार के ऊपर प्रथम तल पर अवस्थित ई-डिस्ट्रिक कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 
कन्ट्रोल रूम का फोन नं0 05452-261314 व 261315 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी रमापति विन्द डिप्टी कलेक्टर मो0 नं0 9454417132 व सहायक प्रभारी अधिकारी 1- राहुल सिंह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.नं. 8707411940, 2- संजय कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य मो.नं. 9415439640 है। निर्वाचन सम्बन्धी किसी प्रकारी जानकारी अथवा शिकायत इत्यादि के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में स्थापित नम्बरों पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।

मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रुप से नही लिया जाएगा सहारा - जिला मजिस्ट्रेट

जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्र ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 आदर्श आचार संहिता लागू है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 हेतु अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी कर दी गयी है तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्त होने तक समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। सभी राजनीतिक दल/उम्मीदवार/प्रतिनिधि निर्वाचन के दौरान ऐसा कोई कार्य लिखकर, बोलकर अथवा किसी प्रतीक के माध्यम से नही करेंगे जिससे किसी धर्म (मजहब), सम्प्रदाय, जाति या सामाजिक वर्ग एवं राजनीतिक दल/उम्मीदवार/राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भावना आहत हो या उससे विभिन्न वर्गो/दलों/व्यक्तियों के बीच तनाव उत्पन्न हो।
मत प्राप्त करने के लिए जातीय, साम्प्रदायिक और धार्मिक भावना का परोक्ष या अपरोक्ष रुप से सहारा नही लिया जाएगा। निर्वाचन के दौरान एस.एम.एस./सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सन्देशों का प्रेषण किया जाना प्रतिबन्धित है। निर्वाचन के दौरान सत्ताधारी दल के मंत्री शासकीय दौरो को चुनाव प्रचार के कार्य से नही जोडेंगे और न ही शासकीय तंत्र अथवा कर्मचारियों का उपयोग करेंगे। भारत सरकार या राज्य सरकार के मंत्री किसी मतदान केन्द्र पर मतदाता होने के अतिरिक्त अन्य किसी हैसियत से प्रवेश नही करेंगे।

राजधानी में स्कूल बस में लगी आग, 33 छात्रों को बचाया गया

नई दिल्ली। राजधानी में नारायणा के नजदीक एक स्कूली बस में आग लगने की खबर प्रकाश में आयी है। लेकिन बस में सवार 33 बच्चों को सकुशल बचा लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्कूली बस में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों की माने तो दमकल सेवा के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से निकाल लिया था और सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
मालूम हो कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मई के महीने में स्कूली बच्चों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई थी। धुंआ निकलते ही बस में बैठी शिक्षिका ने आनन-फानन में सभी बच्चों को बाहर निकाला था।

अब यूपीआई पेमेंट फीचर लांच करेगा व्हाट्सऐप

Image result for images of whatsapp
नई दिल्ली। व्हाट्सऐप अपने वादे के मुताबिक यूपीआई पेमेंट लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है। अगले महीने तक ऐप में पेमेंट फीचर दिया जा सकता है जिसके बाद यूजर्स व्हाट्सऐप से ही आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप यूपीआई पेमेंट की पुष्टि की गई है, रिपोर्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें पेमेंट का ऑप्शन दिख रहा है। बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में WhatsApp के बीटा वर्जन पर पमेंट फीचर की टेस्टिंग होगी और महीने के अंत या दिसंबर में फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि इसी साल जुलाई में व्हाट्सऐप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है। एनपीसीआई से परमिशन मिलने के बाद व्हाट्सऐप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंकों से बात कर रहा है।

पुलिस की पिटाई से घायल ऑटो चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

आगरा। जनपद में सदर थाना क्षेत्र में राजपुर के पास बीती रात पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत होने की खबर प्रकाश में आयी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक का ऑटो खराब हो गया था। इस कारण रोड पर जाम लग गया। रोड पर जाम लगने का गुस्सा पुलिस ने ऑटो चालक पर उतार दिया था। पिटाई से वह इतना घायल हो गया कि सुबह हालत बिगड़ने पर उसे गंभीरावस्था जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहीं पर उपचार के दौरान करीब 1 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल में गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मामले में परिजन दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सरकारी बसों के बाद अब सरकारी इमारतें भी होंगी केसरिया रंग की

लखनऊ। प्रदेश में सरकारी बसों के बाद सरकारी इमारतें भी केसरिया रंग में रंगी हुई नजर आएंगी। इसकी शुरुआत सीएम ऑफिस से हो चुकी है। सफेद रंग में नजर आने वाली ऐनेक्सी भवन की इमारत पर भगवा रंग चढ़ाने का काम शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में मजदूर लगाकर काम को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। 
सूत्रों के मुताबिक करीब 500 लीटर केसरिया पेंट का ऑडर सरकार की तरफ से दिया गया है।
योगी सरकार के बनते ही सरकारी कामकाज में भगवा रंग का प्रयोग तेजी से बढ़ा है। सरकारी कार्यक्रमों के पंडाल से लेकर सीएम ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले टॉवल तक केसरिया रंग के नजर आते हैं।
कानपुर आई क्रिकेट टीम का स्वागत भी केसरिया रंग के अंग वस्‍त्रों से किया गया था। सरकारों का अपने रंग से प्रदेश को रंगने की परंपरा नई नहीं है। इससे पहले की सपा और बसपा सरकारों ने भी अपने पसंदीदा रंग से प्रदेश में अपनी छाप छोड़ने की कोशिशें की हैं।
मायावती सरकार में सड़कों के डिवाइडर से लेकर बसों को नीले और सफेद रंग से रंग दिया गया, तो सपा ने उन्हें समाजवादी रंग में  रंग दिया। लेकिन इन दोनों से एक कदम आगे बढ़ते हुए योगी सरकार ने सरकारी इमारतों को भी रंगने की परंपरा शुरू कर दी है।

1 नवंबर से रेलवे में होने जा रहें हैं कई बदलाव, पढ़े पूरी खबर

Image result for pics of express trainsनई दिल्ली। 1 नवंबर से रेल मंत्रालय ने बड़ा बदलाव करेगी और लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की यात्रा अवधि कम करेगी और 48 पुरानी ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलेगी और कुछ ट्रेनों की एवरेज स्पीड बढ़ाकर 55 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे ज्यादा करेगी। 
 सूत्रों की माने तो भारतीय रेलवे की नई समय सारणी लागू होने के बाद उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी। मंत्रालय की तरफ से इसकी स्पीड बढ़ाई जाएगी।
मालूम हो कि इंदौर, महू से आने-जाने वाली 7 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जा रही है। इससे पहले अप्रैल से अब तक जितनी भी नई ट्रेनें चलीं हैं, जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं और ट्रेनों के नंबर बदले गये हैं, उन्हें भी नए टाइम-टेबल में शामिल किया गया है।  
जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है वो 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12427 रीवा एक्सप्रेस, उधमपुर एक्सप्रेस, 15548 एलटीटी-जयनगर, 12168 वाराणसी-एलटीटी और 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस हैं।

लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया

जौनपुर।  जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आज पूर्वान्ह् लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी।   पूर्वान्ह् विकास भवन परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मर्ति पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने माल्यार्पण किया एवं शपथ भी दिलाया। इसके पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में "मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हॅू कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हॅू जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हॅू।"
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के दिन लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद, लेवा गुर्जर कृषक परिवार में हुआ था। वह अपने माॅ-बाप के चौथी संतान थे। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से किसानों को टैक्स से मुक्ति दिलाई। उन्होंने भारत में देशी राज्यों (रियासतों) का एककीकरण किया। जिसके कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। 15 दिसम्बर 1950 को उनकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने इन्दिरा गांधी जी के बारे में बताया कि उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था पाकिस्तान से बांग्लादेश बनवाने के लिए उनकों आॅयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने राजा-राजवाडों के प्रीवीपर्स और उनकी विशेष सुविधाएं समाप्त कर वर्ग भेद को मिटाने का प्रयास किया। जिससे समाज में समानता स्थापित हो सकी। उनकी मृत्यु 31 अक्टूबर 1984 में हुई थी। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम द्वय आर.पी. मिश्र, रामआसरे सिंह, डीडीओ दयाराम, पीडी पी.के.राय, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, डीएसटीओ रामनारायण यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी आर.पी.यादव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसीप्रकार पुलिस अधीक्षक के.के.चैधरी ने पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।  जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, सीएमओ डा. ओ.पी.सिंह, सीएमएस डा. एस.के.पाण्डेय, डीडीओ दयाराम द्वारा महिला एवं पुरुष चिकित्सालय में मरीजों का फल वितरण किया गया। 

             

2 नवम्बर को पुलिस लाइन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण जागरुकता होगा कार्यक्रम

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओ.पी.सिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रातः 10:30 बजे से राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरुकता हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

तमिलनाडु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, एक की मौत

तमिलनाडु। चेन्नई के थंजावुर के ओर्थेनाडु में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिये हैं। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। सोमवार को भी स्कूल बंद रखे गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी चेन्नई में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति है। जिसका असर ट्रैफिक पर पड़ा है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के कमिश्नर डी कार्तिकेयेन ने कहा कि निचले इलाकों की पहचान कर 450 वाटर पंप तैयार रखे गये हैं।
मालूम हो कि दिसंबर 2015 में भी तमिलनाडु समेत चेन्नई के इलाकों में भारी बारिश हुई थी। उस दौरान राज्य में 200 से अधि‍क लोगों की मौत हो गई थी। 

UPSC एग्जाम में ब्लूटूथ से IPS अधिकारी को नकल करा रही थी पत्नी, दोनों हुए अरेस्ट

Image result for pics of पत्नी के साथ आईपीएस अफसर सफीर करीमतमिलनाडु। चेन्नई के एग्मोर मे एक आईपीएस अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मेन्स परीक्षा में ब्लूटूथ गैजेट के साथ पकडने की खबर प्रकाश में आयी है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी की पहचान सफीर करीम के रूप में हुई है और वह वर्तमान में तमिलनाडु के नांगुनेरी में एएसपी पद पर पदस्थ है। नकल के लिए वह अपने साथ गैजेट लाया था।
सूत्रों की माने तो करीम को हैदराबाद में मौजूद अपनी पत्नी से परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ लगाकर संपर्क करते पाया गया। करीम परीक्षा के दौरान व्हॉटसेप पर पत्नी को सवाल भेज रहे थे और वो उन्हें कॉल के जरिये जवाब बता रहीं थीं। जब वह ब्लूटूथ की मदद से बात कर रहा था इसी दौरान परीक्षा में अधिकारियों ने उसे देख लिया। पुलिस ने करीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वहीं हैदराबाद से उसकी पत्नी जॉयसी जॉय को हिरासत में ले लिया गया है। आईपीएस अधिकारी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसें भी मिली हैं। ।
मालूम हो कि अगर आईपीएस के खिलाफ सबूत सही पाए गए तो उनके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज हो सकता है। साल 2014 में करीम ने आईपीएस की परीक्षा पास की थी और उन्हें तमिलनाडु काडर मिला था। बता दें कि पूरे देश में 24 केंद्रों पर यूपीएससी मैन्स एग्जाम हो रहा है।



पी-एचडी प्रवेश में आवेदन पत्रों की जमा करने की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाई

Image result for pics of vbspuजौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने पी-एचडी प्रवेश में  इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जमा करने की तिथि 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।  जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र समस्त निर्धारित प्रपत्रों  की छाया प्रतियों के साथ संबंधित समस्त राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालय के सम्बंधित विभागों एवं परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों   में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा 10 नवंबर की शाम 4:30 बजे तक जमा कर सकते हैं। 10 नवंबर  के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी का आवेदन फार्म संबंधित संस्थानों के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष स्वीकार करेंगे तथा संबंधित महाविद्यालयों द्वारा दिनांक 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य अपने माध्यम से समस्त प्रपत्रों  सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय को 23 दिसंबर तक उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्देश समस्त राजकीय एवं  अनुदानित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष, शोध निर्देशक एवं पीएचडी प्रवेश  हेतु समस्त शोध निर्देशकों  एवं प्राचार्यों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेजा जा रहा है।

जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की 1 बोलोरो, 5 बाइक व 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार



जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के.के.चौधरी के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने 1 बोलोरो, 5 बाइक व 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप के साथ 5 बदमाशों  गिरफ्तार कर लिया है। 
बदमाशों के निशानदेही पर 5 बाइक, विजय नोना के घर से बरामद की गयी है। पुलिस ने माल बरामदगी के सम्बन्ध में बदमाशों के विरुद्ध स्थानीय थानां सरपतहा में भा० द० वि० की धारा 411/414/419/420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से बरामद की गयी सफ़ेद रंग की बोलोरो जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है एवं 1 अपाची बाइक बिना नंबर की, 1 हीरो होंडा बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP62N0093, हीरो होंडा बाइक जिस पर नंबर अंकित नहीं है, 1 हीरो होंडा पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP62AK5046 एवं 1 सुजुकी बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP45A3140 एवं 13 मोबाइल फोन व 1 लैपटॉप बरामद किया है। 
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव एवं थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह एवं थानाध्यक्ष सरपतहा अरविन्द पांडेय एवं सहयोगी आरक्षी अमित सिंह, अंगद चौधरी, रामकृत यादव, अरविन्द पाठक क्राइम ब्रांच के रिंकू एवं सरपतहा थाने के एचसीपी पदम् यादव सिपाही बृजेश साहनी, सुरेश कुमार, लाल बहादुर यादव शामिल रहे। 
गिरफ्तार बदमाशों में 4 बदमाश अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी बड्डू  नोना, दिनेश नोना, अजय नोना, मंगल नोना एवं जनपद जौनपुर के सरपतहा थानाक्षेत्र के कुरियाडीह के निवासी है।



31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता अखण्डता दिवस मनाया जायेगा

gahna kothiजौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उ.प्र. शासन लखनऊ के निर्देशानुसार लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निम्न प्रकार के कार्यक्रम निर्धारित किये गये है। प्रातः 8:00 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकाली जायेगी। प्रातः 9 बजे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों स्लोगन का संकलन किया जायेगा। प्रातः 10:00 बजे विकास भवन परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा एवं राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता विषयक संगोष्ठी का आयोजन विकास भवन सभागार में किया जायेगा। प्रातः 12 बजे जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों का फल वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 1:00 बजे वृ़द्ध एवं कुष्ठ आश्रमों में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 2 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषयक पर भाषण प्रतियोगिता राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज जौनपुर में आयोजित होगा। अपरान्ह 4 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त संबन्धी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता एवं समाजिक समरसता के सदभावों को बढ़ाने हेतु अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित करें।

मंत्री के काफिले से हुई बच्चे की मौत, सीएम ने दिए तत्काल जाँच के आदेश

Image result for pics of bjp neta omprakash rajbharलखनऊ। यूपी के गोंडा में हुए कार दुर्घटना में एक बच्चे की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के साथ ही डीजीपी से पूरी घटना की रिपोर्ट देने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यह हादसा जिले के बाबागंज गोसाईं पुरवा में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले में गाड़ी से हुआ। मंत्री के काफिले में शामिल एक कार ने पांच साल के बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 
सूत्रों की माने तो बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि काफिले की एक गाड़ी में मंत्री खुद मौजूद थे और इस हादसे के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका। जबकि इस मामले में मंत्री का कहना है कि वह तो घटनास्थल से करीब 25 किमी दूर थे।
मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। हालही में उन्होंने ये कहा था कि बच्चों को स्कूल ना भेजने वाले अभिभावकों को जेल भेज दिया जाएगा। वे इसकी तैयारी कर रहे हैं। 

जौनपुर में डिजीटल जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवम्बर एवं दिसम्बर में प्रशासनिक कारणों से कोषागार में स्थगित रहेगी - सी.टी.ओ.

gahna kothiजौनपुर। कोषाधिकारी राकेश सिंह ने समस्त श्रेणी के पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में सूचित किया है कि वे 5 नवम्बर के पश्चात अपने निर्धारित पटल पर जीवित प्रमाण पत्र दिसम्बर के अन्त तक बैंक शाखा द्वारा प्रमाणित फोटो युक्त पेंशन पासबुक/पेंशनर परिचय पत्र/पी0पी0ओ0 की प्रति, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के साथ उपस्थित होकर अवश्य प्रस्तुत कर दें, जिससे आगे उनकी पेंशन प्रेषण में कोई अवरोध न हो। बेसिक शिक्षा विभाग के पेंशनरों से अनुरोध है कि उन्हे माह दिसम्बर में तथा राज्य विद्युत परिषद के पेंशनरों को माह मई 2018 में उपस्थित होना है।    
ऐसे पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर जिन्होने डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र हेतु कोषागार में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वह अपने जीवन प्रमाण आई0डी0 (रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त) एवं आधार कार्ड पर किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र/नागरिक सुविधा केन्द्र जहाॅ पर बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध हो, से सम्पर्क कर इसके लिये निर्धारित वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट जीवन प्रमाण डाट जीओवी डाट इन पर जाकर माह नवम्बर/दिसम्बर में अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र भरे। उन्हें कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नही है। जिन्होने अपना रजिस्ट्रेशन कोषागार में उपस्थित होकर नही कराया है वह मैनुअल फार्म ही जमा करेगें।   
इसकेे अतिरिक्त पेंशनर अपना श्जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैंक, जनपद जौनपुर के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व प्रदेश के किसी भी मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी से भी प्रमाणित कराकर कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त माह नवम्बर एवं दिसम्बर में डिजीटल जीवन प्रमाण रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रशासनिक कारणों से स्थगित रहेगी। जिनका डिजीटल रजिस्ट्रेशन हो गया है वो आॅनलाइन व जिनका रजिस्ट्रेशन नही हुआ वह मैनुअल जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कृपया अनुरोध है कि पेंशनर हित में प्रकाशित करने का कष्ट करें। 
   

जौनपुर में डीएम ने फीता काटकर किया पुस्तक मेले का उद्घाटन

जौनपुर। तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय सभागार में राजकमल प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, पूर्व आई.जी. बद्रीप्रकाश सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण किया। संस्थापक तिलकधारी सिंह एवं पूर्व प्रबन्धक अशोक सिंह के मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तिलकधारी कालेज की डा. सरोज सिंह ने बताया कि जौनपुर साहित्यकारों एवं कवियों की धरती है हिन्दी के प्रचार प्रसार में साहित्यकारों का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें मनोरंजन, ज्ञानवर्धान तथा सकारात्मक सोच विकसित करती है। विशिष्ट अतिथि डा. धर्मराज सिंह ने बताया कि पुस्तकों में लेखक की आत्मा एवं उसके विचार रहते है। पुस्तकें पढ़ने से ही सही ज्ञान प्राप्त होता है, पुस्तके न उधार लेकर पढ़ना चाहिए न ही उधार देना चाहिए। सभा द्विवेदी प्रखर ने पुस्तकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कहा कि पुस्तके कालजयी होती है उन्होंने कहा कि वैदिक काल में साहित्य शून्य प्रचार प्रसार था। भारत देश में सर्वप्रथम प्रगति मैदान दिल्ली में पुस्तक मेले में प्रदर्शनी लगाई गयी। कमल प्रकाशन समूह द्वारा देश के बडे शहरों में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता था। आज जौनपुर जैसे शहर में दो वर्ष से पुस्तक मेले का आयोजन करने के लिए बधाई दिया। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले में प्रकाशक, लेखक और पाठक के उपस्थित होने से त्रिवेणी के उद्गम से बहुत ही धारा होता है। जिलाधिकारी के चाचा डा0 जयराम मिश्र ने विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को लिखा है जिसे राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। पुस्तके व्यक्ति की सबसे अच्छी शहचरी, मार्गदर्शिका, ज्ञानगुरु के रुप में प्रयोग में आती है। जिलाधिकारी ने बताया कि माॅ भारती का कोष ज्यो-ज्यो व्यय किया जाता है त्यो-त्यो बढता है। उन्होंने बताया कि देश में लगभग 12 हजार प्रकाशक है तथा पुस्तकों के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि पुस्तके खरीदकर पढे। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व आई0जी0 बद्रीप्रसाद सिंह ने बताया कि पुस्तकों के पढ़ने की प्रथा कम हो रही है आज अच्छे-अच्छे महाविद्यालयों में भी पुस्तकों के पढ़ने में छात्रों की रुचि नही है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के बारे में बताया कि प्रो0 छात्रहित देखते है छात्र स्वार्थहित देखता है। राजकमल प्रकाशन समूह के अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी, पूर्व आई.जी. साहितिक परिवार से जुडे हुये है पुस्तक मेले में आने के लिए अतिथियों सहित सभी के प्रति अभार व्यक्त किया। पुस्तक मेला 4 नवम्बर तक चलेगा, प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी। पुस्तक मेले का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया तथा पुस्तकों के बारे में मेला आयोजित करने के लिए श्री मिश्र की प्रसंशा भी किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष संजय सिंह, प्रचार्य डा0 वंदना सिंह, डा0 मधुलिका सिंह सहित अन्य अध्यापिकाए, छात्राएं उपस्थित रही। संचालन सुनील विक्रम सिंह ने किया। 

इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने हॉस्टल में की आत्महत्या

Image result for pics of suicideलखनऊ। यूपी के नोएडा सेक्टर 58 में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर लेने की खबर प्रकाश में आयी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की खबर अब तक नहीं आई है। 
मालूम हो कि पिछले महीने भी ग्रेटर नोएडा में पढ़ाई कर रहे 21 साल के एक छात्र ने अपने घर इटावा में आत्महत्या कर ली थी।

यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए पढ़ाई जाएगी एनसीईआरटी की किताबें

Image result for pics of cm yogiलखनऊ। यूपी में योगी सरकार अब मदरसों के सिलेबस में बदलाव करते हुए यूपी मदरसा बोर्ड में अब छात्रों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने की तैयारी में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले यूपी  के 560 अनुदानित मदरसों में नए सिलेबस का प्रयोग किया जाएगा और नए सत्र से इस नए सिलेबस से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
सूत्रों की माने तो मदरसा बोर्ड मे एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ मजहबी किताबें भी चलाई जाएगी।
मालूम हो कि यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसों के नए सिलेबस पर काम भी शुरू कर दिया है। इससे मदरसों में क्लास 1 से लेकर 12 तक का सिलेबस बदल सकता है। मदरसों के पुराने सिलेबस का एनसीईआरटी के सिलेबस से मिलान किया जा रहा है। हालांकि मदरसों में सिलेबस बदलाव की खबर से मदरसा टीचर परेशान हैं। यूपी सरकार के अनुसार यूपी के मदरसों को आधुनिक बनाना चाहती है।


सरपतहां गैंगरेप काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त बोलेरो, तमंचा, नगदी, मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देश पर पुलिस ने सरपतहां गैंगरेप काण्ड का खुलासा करते हुए 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को वारदात में प्रयुक्त बोलेरो, तमंचा, नगदी, मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 
 एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया है। 
आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी ने बताया कि सरपतहां गैंगरेप काण्ड के आरोपीयों का एक गिरोह है जो बोलेरो का नंबर बदलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। 
इसी क्रम में पुलिस टीम को यह सूचना मिली कि बोलेरो गाडी सवार कुछ बदमाश रात्रि में लूटपाट करते हैं और घर के बाहर सोई महिलाओं, लड़कियों को गन्दी नियत से उठा ले जाते हैं। .इस सूचना पर पुलिस टीम सक्रीय होकर सरपतहां थाना क्षेत्र के भागसा-गौसपुर रोड पर गाडी का इन्तजार करने लगे कुछ ही देर बाद एक सफ़ेद रंग की बोलेरो दिखाई दी, जिसपर जब पुलिस ने उक्त वाहन को रोकने का संकेत दिया तो वाहन सवार बदमाश वाहन रोकने की बजाय वाहन की गति तेज करते हुए एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया जिससे हरकत में आई पुलिस ने वाहन पर सवार पांचो बदमाशों को हलकी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाश ने अपना नाम इस्तियाक कंकाली निवासी अढ़नपुर थाना सरपतहां बताया। जिसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। 
पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि हम लोग बोलेरो वाहन का वास्तविक नंबर UP62AL567 को बदलकर UP50BC5670 का 20-21 अक्टूबर की रात्रि में असैथा नवरंग पट्टी से हम लोगों ने एक लड़की को अगवा किया था। जिसके साथ हम लोगों ने गलत काम किया व उसमें दो लोग उसका हाथ पैर पकडे हुए थे। इसी रात्रि को हम लोगों ने असैथा पट्टी से ठेले पर रखा गया गैस सिलेंडर मोबाइल फोन गैस चूल्हा आदि सामान चुराए थे। 
बदमाशों ने यह भी स्वीकारा कि 12-13 जून की रात्रि में हम लोगों ने संसार पट्टी से एक लड़की का अपहरण किया था किन्तु पुलिस की गाडी का हूटर की आवाज सुनकर हम लोग लड़की छोड़कर भाग गए। 
इसी क्रम में बदमाशों ने बताया कि हम लोगों के गैंग द्वारा रुधौली बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक में भी दो बार  प्रयास किया लेकिन रात्रि गश्त में पुलिस की गाड़ियों का हूटर बजने पर भाग गए। 
ऐसे ही अन्य घटनाओं में भी वांछित होने की बदमाशों ने स्वीकारी। 
गिरफ्तार बदमाशों में इस्तियाक कंकाली उर्फ निन्हे उर्फ नन्हें पुत्र शाकिर निवासी अढनपुर थाना सरपतहा जौनपुर, चन्द्रभान उर्फ भाने उर्फ भानू पुत्र श्रीराम हरिजन निवासी बघखारा थाना सरपतहा जौनपुर, सोनू लोना पुत्र सन्तू लोना निवासी ग्राम अतरडीहा थाना सरपतहा जौनपुर, राज नरायण चमार उर्फ बब्लू पुत्र रामनाथ निवासी भरारी थाना शाहगंज जौनपुर, हारुन कंकाली उर्फ पप्पी पुत्र तउआब निवासी अढनपुर थाना सरपतहा जौनपुर शामिल हैं। 
पुलिस ने बदमाशों के पास से पीड़िता का दुपट्टा भी बरामद किया है। 
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय को प्रेषित कर दिया है। 
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम में  उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय, थानाध्यक्ष सरपतहा मय हमराह, उ0नि0 अनिल सिंह,थानाध्यक्ष  खेतासराय मय हमराह, उ0नि0 विश्वनाथ यादव, प्रभारी स्वाट मय हमराह, उ0नि0 शशि चन्द्र चौधरी, प्रभारी सर्विलांस, का0 प्रदीप यादव,का0 अमित सिंह, का0 सुशील सिंह, का0 का0 अमरेन्द्र यादव,का0 दीपक मिश्रा,का0 जयदेव मौर्य,का0 दीपक सिंह, का0 अजय कुमार, का0 अमित सोनी एवं का0चा0 रिंकू सिंह स्वाट टीम जौनपुर शामिल रहे।