आगरा -छत्ता थाना क्षेत्र से 70 किलो चांदी चुराने
वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस टीम ने
पकड़े गए तीनों शातिर चोरों के कब्जे से 56 किलो चांदी बरामद की है । जिसकी
कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है । शातिरों ने 6 नवंबर को छत्ता थाना
क्षेत्र के एक कारखाने से 70 किलो चांदी चुराई थी । इसके बाद से ही पुलिस
को इन चोरों की तलाश थी । ये शातिर चुराई गई चांदी को बेचने की फिराक में
थे । लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने राहुल अमित और राम लखन को गिरफ्तार कर
लिया । जबकि इन के 2 साथी राजू और सनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए । सीओ
हरीपर्वत श्लोक कुमार का कहना है कि इन चोरो के कब्जे से 56 किलो चांदी ,
घटना में प्रयुक्त एक 25 मीटर लंबी रस्सी और Android मोबाइल फोन बरामद किया
गया है । पुलिस टीम इन बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है
। सीओ हरीपर्वत का कहना है गिरोह के फरार सदस्यों को भी जल्दी गिरफ्तार कर
लिया जाएगा ।
पूर्व विधायक लालबहादुर यादव फिर बने सपा के जिलाअध्यछ
पूर्व विधायक लालबहादुर यादव फिर बने सपा के जिलाअध्यछ
संपादक राकेश कांत पांडेय को मातृ शोक
संपादक राकेश कांत पांडेय को मातृ शोक जौनपुर -पत्रकार संघ के संगठन मंत्री व संपादक राकेश कांत पांडेय की माता विद्या पांडेय 78 वर्ष की आज सायं हिर्दय गति रुकने से निधन हो गया ये काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। इनके ज्येष्ठ पुत्र रतन कांत पांडेय कानपूर देहात के पुलिस अधीछक है। निधन की खबर मिलते ही इनके अवसर पर शोक संवेदन व्यक्त करने लोग पहुँच रहे है।
जौनपुर के वरिष्ठ चिकित्सक और जन सेवक डा० विनोद सिंह को मातृ शोक
जौनपुर। आज शाम जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा. विनोद प्रसाद सिंह (सावित्री नर्सिंग होम) की माता जी का सावित्री देवी को 97 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इसकी जानकारी होने पर जिला मुख्यालय से सटे जमैथा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर और निजी अस्पताल सावित्री नर्सिंग होम प् र लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी है ।
बता दें की जिले की वरिष्ठ चिकित्सक और जाने माने जन सेवक डा० विनोद सिंह की माता का स्वर्गवास हो गया , उनके परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। मालूम हो कि स्व. सावित्री देवी के पति स्व. मान्धाता सिंह नगर के टीडी इण्टर कालेज में शिक्षक थे। उनके पुत्र डा. विनोद प्रसाद सिंह नगर के खरका में अपनी माता के नाम पर सावित्री नर्सिंग होम का संचालन करते हैं। सैकड़ों लोगों के हुजूम से सजी सावित्री देवी की शवयात्रा जमैथा गांव से चलकर खरका स्थित डा. विनोद प्रसाद सिंह के मकान पर पहुंची जहां उपस्थित लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया। इसके बाद अंतिम संस्कार हेतु शव वाराणसी के मणिकर्णिका घाट ले जाया गया जहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया।
योगी सरकार में मासूमो के साथ खिलवाड़ ,पाठशाला बना गोशाला
जौनपुर। इन दिनों जौनपुर की सोसल मीडिया में एक फोटो ने शिक्षा विभाग के ऊपर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है जंहा एक तरफ पूरे प्रदेश में दिसम्बर माह बीतने को है अभी तक मासूम छात्रों को योगी सरकार ने स्वेटर नहीं दिया गया तो जौनपुर में एक अलग ही तस्वीर है छात्रों के पाठशाला को गोशाला में तब्दील कर दिया गया है ऐसी ही लापरवाही अगर चलती रही तो आगे उन मासूम बच्चो के भविस्य का क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा
सरकार प्रतिवर्ष सर्व शिक्षा अभियान पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते शिक्षा की स्थिति दिनोदिनों बदतर होती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है बेलसडी गाव का प्राथमिक विद्यालय। सत्र बीतने वाला है। विद्यालय में सिर्फ गाय-भैंस ही कक्षाओं की शोभा बढ़ा रही हैं। विद्यार्थियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। कुछ ग्रामीण भी विद्यालय परिसर को अपने व्यक्तिगत कार्यो के लिए बरत रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इस ओर से अब तक अंजान बना हुआ है।
जौनपुर के सिंकरारा में एक ऐसा स्कूल है। जहां स्टूडेंट्स की जगह गाय और भैंस पढ़ाई करते हैं। यह हाल सिकरारा विकास खंड स्थित बेलसडा प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में बंधती है गाय-भैंस विद्यालय को भले ही शिक्षा मंदिर कहा जाता हो, परंतु बेलसडी के प्राथमिक विद्यालय में कुछ दबगों ने अपनी गाय-भैंस बांध रखी हैं।विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा व लापरवाही के आगे शिक्षा के मंदिर अब पशुओं के तबेले में तब्दील हो रहे हैं।
युवक ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस जाँच में जुटी।

जौनपुर-जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में आज भोर में अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी।
बता दे कि जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में जूनियर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र मरजाद सिंह निवासी खर्गसेनपुर ने घर के सामने बगीचे में अमरूद के पेड़ से रस्सी के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या करने का कारण पता नही चल सका।परिजनों ने जानकारी होने पर बिना पुलिस को सूचना दिए दाहसंस्कार कर दिया।
गर्म दूध में गिरने से बालक बुरी तरह जख्मी,घायल अवस्था में चल रहा इलाज
जौनपुर - जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में बुधवार के सुबह में खौलते दूध में गिर जाने से एक बालक बुरी तरह जलकर घायल हो गया।
बता दें की जनपद के केराकत कोतवाली के नाऊपुर निवासी महेंद्र पाठक का ढाई वर्षीय पुत्र वैभव घर के आंगन में खेलते हुए बगल में दुधाड़ी में रखे खौलेतें दूध में जा गिरा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने दौड़कर बच्चे को बाहर निकाला। उपचार के लिए थानागद्दी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया
क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
जौनपुर-जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ओमेगा पब्लिक स्कूल पराऊगंज (छातीडीह) में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बालीबाल ,खो -खो जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस कलाम हाउस, मालवीय हाउस ,विवेकानंद हाउस,राधाकृष्णन हाउस के बच्चों ने उल्लास पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में तहसीलदार सिंह थानाध्यक्ष जलालपुर, संतोष पाठक चौकी इंचार्ज पराऊगंज, पवन गुप्ता ,विनय अकेला, प्रदीप सिंह, कमलेश यादव ,रामाज्ञा यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कोच/निर्णायक की भूमिका में राजू सिंह, दिनेश नागर, शुभम सिंह ,बृजेश पाठक, रश्मि सिंह, जेसिका सिंह ,रश्मि, मोनी दुबे एवं प्रज्ञा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।साथ ही साथ प्राइमरी सेक्शन के तीन छात्रों ने क्लास के बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से चॉकलेट प्रदान किया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्र नेथानाध्यक्ष जलालपुर को स्मृति चिंह देकर किया।
अवैद्य शराब लदी पिकअप पलटी , गाँव में शराब लूट की मची होड़
फतेहपुर- जनपद के थरियावं थाना क्षेत्र के उसरैना गाँव के समीप आज शराब तस्कर ने पिकअप में नीचे पेटियां रखी थी और ऊपर आलू के बोरे लदे थे।पुलिस ने उसरैंना के समीप पीछा किया तो चालक की हड़बड़ाहट में भारतपुर मोड़ के पास गाड़ी पलट गयी और चालक फरार हो गया।गाड़ी में कुल 40 पेटियां थीं जिसमें से कुछ टूट गईं और कुछ गांव के लोग उठा ले गए।पुलिस ने बताया कि लगभग 40 पेटी गाड़ी में शराब लदी हुई थी।जिसमें लगभग 17 पेटी खराब हो गयी। 27 पेटी सुरक्षित पाई गई।
नवागत जिला अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने किया पद भार संभाला
जौनपुर। आज शाम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने जिला कोषागार में प्रभारी जिलाधिकारी आलोक सिंह से जिलाधिकारी को विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा आर.पी. मिश्र, रामआसरे सिंह, मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह एवं सभी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि आज निरीक्षण भवन लो.नि.वि. में जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी 2010 बैच के आइ.ए.एस अधिकारी है। इनका प्रशिक्षण झांसी में हुआ है तथा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा, मुख्यविकास अधिकारी फैजाबाद में लगभग तीन वर्ष कार्य करने के उपरान्त जिलाधिकारी मथुरा में रहे। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, पीडी पीके राय, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, डी.पी.आर.ओं.सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अधि.अभि ला.नि.वि. डी.सी. गुप्ता, विद्युत डी.सी. गुप्ता उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, मछलीशहर विमल कुमार दुबे, शाहगंज जयनरायन सचान, बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर रमापति बिन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी बिपिन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न
जौनपुर। जौनपुर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय शारदा टॉवर पर अध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में संघ का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ उच्च अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही संघ को और मजबूत बनाने के लिए नये सदस्य बनाने पर भी चर्चा की गयी। अंत में वरिष्ठ सम्पादक शशांक शेखर त्रिपाठी एवं डीएनए जनक डा. लालजी सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर संरक्षक आईबी सिंह, राजेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, राजन मिश्रा, कुंवर दीपक सिंह, अमित गुप्ता, अरशद अब्बास, अर्जुन यादव, मनोज ओझा, अरुण श्रीवास्तव, मनोज सिंह पटेल, कुंवर नीतिश, मोहम्मद अब्बास, दीपक मिश्रा मौजूद रहे। संचालन महामंत्री विश्वप्रकाश श्रीवास्तव दीपक ने किया।
अटल जी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की, कि गयी प्रार्थना,भाजपा उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव के आवास पर मनाया गया जन्मदिन
जौनपर, देश में विकास की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93वा जन्मदिन भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव के आवास पर एक समारोह के रूप में मनाया गया। अटल जी के प्रतिमा के समक्ष केक काटकर और गुब्बारे फोड़कर एक सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें अटल जी के शीघ्र स्वास्थ लाभ व दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्य्क्ष सुशील उपाधयाय ने कहा कि विश्व में कई ऐसे युग पुरुषों का जन्म हुआ है जिन्होंने अपने राष्ट्र के।जीवन और उसके काल चक्र पर अमिट छाप छोड़ी है उन विद्वानों के स्वभाव और प्रकृति के कारण उस देश की न केवल राजनीतिक अपितु नागरिक जीवन के विभित आयाम भी प्रभावित हुए है, अटल जी इसी श्रेणी मे आते हैं।
जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक कूटनीतिक दक्षता, दूरदर्शिता, वाकपटुता, बौद्धिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के कई किस्से सार्वजनिक हैं अटल जी ने देश को एक दशा और दिशा देने का कार्य किया है। पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अटल जी की विदेश नीति की पूरी दुनिया कायल है। संदीप तिवारी ने कहा की अटल जी बाल्य काल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे जिसका एक मात्र उद्देश्य मातृभूमि की निस्वार्थ सेवा करना रहा इसी भावना से आज भी देश भर में संघ के लाखों करोड़ो कार्यकर्ता सक्रिय हैं इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, सुभाष अग्रहरि, परविंदर चौहान, श्याम मोहन, सुरेश अस्थाना, सुनीत प्रकाश पिंटू, प्रमोद सिंह, विमला श्रीवास्तव, नीतू सिंह , उषा मौर्या, मंजू उपाधयाय, संतोष त्रिपाठी, ब्रम्हेश शुक्ला, सरला त्रिपाठी, सविता त्रिपाठी अमन श्रीवास्तव, राम कृष्ण नारायण, पूनम विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कायक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र जायसवाल ने किया।
राष्ट्रवादी युवा वाहिनी की बैठक सम्पन्न
जौनपुर- राष्ट्रवादी युवा वाहिनी-जौनपुर की विशेष बैठक आयोजित की गई है, जिसमे मुख्य अतिथि-रजनीश शुक्ला(प्रदेश अध्यक्ष) व विशिष्ट अतिथि शुभम प्रकाश सिंह(जिला अध्यक्ष) व विकास तिवारी(जिला प्रभारी) व अरविंद पाठक(वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष) रहे।
भावी परियोजनाओं पर विचार करके नीति-निर्धारण किया गया।
इस बैठक हेतु विशेष रूप से जौनपुर मड़ियाहू रामलिला मैदान मे स्थित मन्दिर पर किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने जी कहा की जिला की कार्यकारिणी का गठन व गरीबो ठण्डक की उचित सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिये व राम मन्दिर पर चर्चा हुई,व सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात प्रदेश अध्यक्ष से रख्खी,सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का अश्वासन मिला प्रदेश अध्यक्ष जी से।
जय श्री राम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बैठक मे मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष-करन शुक्ला व सचिव रोहित मिश्रा एवम् ,आकाश सिन्हा,कान्हा मिश्रा, गौरव मिश्रा,रवि सिंह,प्रभु जायसवाल,विक्की दूबे,राजन त्रिपाठी,सुनिल सैनी,
आकाश सोनी,रोशन शुक्ला,सोनू सोनकर, उत्तम मिश्र,विकास,आदर्श सिंह,अनुभव सिंह,मनिष शुक्ल,सत्यम मौर्य,सौरभ पाण्डेय,शिवा जायसवाल,अभिषेक पाठक,सौरभ पांडेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह , दिग्विजय सिंह,नितेश पाण्डेय,अंकित श्रीवास्तव , सोनू सोनकर,रतन पाठक,गौरव मिश्रा, कपिल,प्रभु जायसवाल,शक्ति,सुमित,विपिन तिवारी,विकास सिंह नर्वे ,विकास यादव,बच्चन सोनकर,सचिन विश्वकर्मा,रवि सिंह,विकास यादव,आदर्श सिंह,शिवा पटेल,शौरभ सिंह,रिन्कू मिश्रा,विट्टू,गोविन्द,सोनू,गौरव,विपिन, धिरज दूबे इस कार्यक्रम में जौनपुर के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति थी, समस्त माननीयों के नेतृत्व में राष्ट्रवादिता और सनातनधर्मिता के नये मानदंडों का प्रारंभ होगा ।
भावी परियोजनाओं पर विचार करके नीति-निर्धारण किया गया।
इस बैठक हेतु विशेष रूप से जौनपुर मड़ियाहू रामलिला मैदान मे स्थित मन्दिर पर किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने जी कहा की जिला की कार्यकारिणी का गठन व गरीबो ठण्डक की उचित सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिये व राम मन्दिर पर चर्चा हुई,व सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात प्रदेश अध्यक्ष से रख्खी,सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान का अश्वासन मिला प्रदेश अध्यक्ष जी से।
जय श्री राम के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बैठक मे मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष-करन शुक्ला व सचिव रोहित मिश्रा एवम् ,आकाश सिन्हा,कान्हा मिश्रा, गौरव मिश्रा,रवि सिंह,प्रभु जायसवाल,विक्की दूबे,राजन त्रिपाठी,सुनिल सैनी,
आकाश सोनी,रोशन शुक्ला,सोनू सोनकर, उत्तम मिश्र,विकास,आदर्श सिंह,अनुभव सिंह,मनिष शुक्ल,सत्यम मौर्य,सौरभ पाण्डेय,शिवा जायसवाल,अभिषेक पाठक,सौरभ पांडेय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह , दिग्विजय सिंह,नितेश पाण्डेय,अंकित श्रीवास्तव , सोनू सोनकर,रतन पाठक,गौरव मिश्रा, कपिल,प्रभु जायसवाल,शक्ति,सुमित,विपिन तिवारी,विकास सिंह नर्वे ,विकास यादव,बच्चन सोनकर,सचिन विश्वकर्मा,रवि सिंह,विकास यादव,आदर्श सिंह,शिवा पटेल,शौरभ सिंह,रिन्कू मिश्रा,विट्टू,गोविन्द,सोनू,गौरव,विपिन, धिरज दूबे इस कार्यक्रम में जौनपुर के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति थी, समस्त माननीयों के नेतृत्व में राष्ट्रवादिता और सनातनधर्मिता के नये मानदंडों का प्रारंभ होगा ।
समय-समय पर गांवों में जांच शिविर लगना चाहिए जिससे मरीजों की जांच हो सके - डा. संजय सिंह
श्रुति स्तुति शिक्षण एवं समाज कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क 600 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
जौनपुर। जनपद के सिरकोनी ब्लाक के बेलवा रामसागर गांव में आज कमला हॉस्पिटल एवं श्रुति स्तुति शिक्षण एवं समाज कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। इसके बाद जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित किया गया।
बता दें की सिरकोनी ब्लाक के बेलवा रामसागर गांव में नि:शुल्क जांच शिविर में 600 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 250 जरूरतमंद मरीजों को कम्बल भी वितरित किया गया। वरिष्ठ फिजीशियन डा. संजय सिंह ने कहा कि समय-समय पर गांवों में जांच शिविर लगना चाहिए जिससे मरीजों की जांच हो सके और उन्हें सही स्वास्थ्य परामर्श भी मिल सके। शिविर के जरिए उन्हें अपनी समस्याओं की जानकारी क्षेत्र में ही मिल जाया करेगी। इससे उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इलाज के लिए परामर्श भी मिल जाएगा। शिविर में फिजीशियन संजय सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक मिश्र, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार, दंत सर्जन डा. सौरभ उपाध्याय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ममता सिंह, गठिया रोग विशेष डा. पीके सिंह ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर उचित परामर्श दिया। ग्राम प्रधान राधेश्याम कन्नौजिया मुन्ना ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया। आभार कमला हास्पिटल के मैनेजर राकेश कुमार सिंह मुरारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, ईश्वर देव सिंह, राजेश सिंह, राकेश यादव, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, प्यारे मोहन, आशीष झा, प्रवेश, लालू, सूरज, विनय कुमार, राजेश मिश्रा, जोगेन्द्र यादव व नित्यानंद पाण्डेय उपस्थित रहे।
स्वयं सेवक, सेविकाओ ने बस्तियों में जाकर बेटी-बचाव-बेटी-पढ़ाओं तथा स्वच्छता के प्रति लोगों का किया जागरूक
जौनपुर। राजा श्रीकृष्णा दत्त महाविद्यालय जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के दौरान दिन रविवार को स्वयं सेवक, सेविकाएं महाविद्यालय में एकत्रित हुए और सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को गाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य मुझे नहीं आप के लिए तथा लक्ष्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयं सेवक/सेविकाओं के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास के बारे मेें कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके पष्चात स्वयं सेवक सेविका अपने चैयनित ग्रामों को गये। जहां उन्होंने बस्तियों में जाकर बेटी-बचाव-बेटी-पढ़ाओं तथा स्वच्छता के प्रति लोगों का जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा0 विजय प्रताप तिवारी द्वारा स्वयं सेवक सेविकाओं को स्वास्थ्य सफाई, षिक्षा, भु्रण हत्या, दहेज प्रथा, तथा विद्यालयीय षिक्षा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक भूमिका निभाने की जानाकरी दी गयी। इस अवसर पर राज सैनी, चन्द्र शेखर, मो0 हामिद, प्रियंका, आरती, प्रिन्सी, आदि स्वयं सेवक सेविकाएं उपस्थित रहें।
बदमाशों ने सरकारी अधिकारी से मागी 5 लाख की रंगदारी
गाजियाबाद ;-मोदीनगर मे गन्ना सामीति के सचिव अजय प्रताप के पास एक फोन कॉल आती है,उस कॉल को उठाते ही सचिव साहब काफी घबरा जाते है,उस कॉल में सचिव साहब से बोला जाता है कि सुन अगर तूने हमे 31 दिसम्बर तक 5 लाख नही दिये तो तू नये साल का जश्नन नही मना पायेगा,
बता दें कि रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के फोन आने के बाद से सचिव साहब बहुत घबराये हुये है, घबराने का कारण फोन पर बात करने वाले ने जब से बताया है कि ये रंगदारी मुजफ्फरनगर के सबसे बडे कुख्यात बदमाश सुशील मूछ के नाम से माँगी गई है, और कहा गया है कि अगर पैसे ना दिये तो सचिव साहब को मौत के घाट उतार दिया जायेगा, अब सचिव साहब घबराये हुये पुलिस के पास पहुँचे तो पुलिस ने उनकी एप्लीकेशन लेकर जॉच की बात की है, अब देखना है कि योगी जी की एन्काउंटर करने वाली पुलिस कब तक इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी
ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत ,जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम
जौनपुर -जिले के लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के नईगज तिराहे पर ट्रक की चपेट मे आने से बाईक सवार दो महिलाओ की मौत , एक युवक घायल,आक्रोशीत लोगो ने रोड़ किया जाम, लाइन बाज़ार और नगर कोतवाल पुलिस मौके पहुची,जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर लगाया जाम।
बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के समीप आज सीहीपुर निवासी दो महिला डाक्टर को दिखा घर वापस जा रहे थे कि तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आक्रोशित लोगों ने जौनपुर इलाहाबाद मार्ग को जाम कर दिया है , फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस परिजनों को मनाने में लगी और जाम खुलवाने के कर रही प्रयास।
बता दें कि जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नईगंज तिराहे के समीप आज सीहीपुर निवासी दो महिला डाक्टर को दिखा घर वापस जा रहे थे कि तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आक्रोशित लोगों ने जौनपुर इलाहाबाद मार्ग को जाम कर दिया है , फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस परिजनों को मनाने में लगी और जाम खुलवाने के कर रही प्रयास।
आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर प्रशासन का छापा,उपस्थित मिली केन्द्र संचालिका ने बाबा वीरेन्द्र देव को बताया अपना भाई
ललितपुर। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से नगर में चल रहे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर छापामारा। इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं से पूंछताछ की, बताया गया कि दिल्ली में चल रहे आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित पर गंभीर आरोप लगे है, जिसके बाद बाबा के जितने भी आश्रम है, उन पर कार्यवाही की जा रही है,शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर महेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशू गौरव एवं महिला थानाध्यक्ष नीतू सिंह भारी पुलिस बल लेकर नगर के शांतिनगर
में स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पहुंचे इस दौरान महिला कांस्टेबिल , द्वारा अंदर घुसकर तलाशी ली गयी, इस मौके पर केन्द्र की संचालिका स्वेता सिंह से उपजिलाधिकारी द्वारा पूंछताछ की गयी, इस दौरान कोई भ्ीा संदिग्ध वस्तु नहीं मिली । संचालिका स्वेता सिंह द्वारा बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित को अपना भाई बताया ।
एक घण्टे तक कार्यवाही होती रही, इस दौरान सीओ सिटी हिमांशू गौरव का कहना है कि दिल्ली में आश्रमो पर छापेमार कार्यवाही की गयी है, इसी के चलते यहां भी शिकायते आने पर इस विद्यालय की जांच की गयी है। इस दौरान बताया गया कि मौके पर चार महिलायंे मिली इस दौरान संचालका द्वारा बताया गया कि
सुबह आश्रम खोला जाता है जहां पर महिलाआंे को आध्यात्मिक शिक्षा दी जाती है। पूंछताछ के बाद प्रशासन वापिस आ गया। बताया गया है कि केंद्र पर ग्राम सतरबांस की महिला अधिक संख्यामें है ।
स्टेट बैंक की मल्हनी शाखा में आग से अफरा तफरी ,घंटो मशक्त के बाद फायर ब्रिग्रेड ने पाया काबू
जौनपुर - आज सुबह भारतीय स्टेट बैंक की मल्हनी शाखा में रिकार्ड रूम में आग लगने से आस पास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल व्यप्त हो गया।
बता दें की सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट की मल्हनी शाखा में अचानक आग लगने से पुरे बाज़ार अफरा तफर मच गयी , घटना सुचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सुचना दे दी गयी , आग का स्वरूप इतना इतना विकराल था की घंटो मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को रिकार्ड रूम को तोडना पड़ा , फिलहाल आग के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है लेकिन शार्ट सर्किट मुख्य वजह आग लगने की मानी जा रही है ,पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या आग लगने के कारण संदिग्ध माने जा रहे है।
राज्यमंत्री के प्रयास से घातक बिमारियों के इलाज के लिए 34 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि प्राप्त
जौनपुर - राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव के अथक प्रयास से जौनपुर सहित अन्य जनपदों के गरीब एवं आसहाय व्यक्तियों के कैंसर, हृदयरोग, किडनी, ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बिमारियों के इलाज के लिए 34 लाभार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि प्रदान करायी गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार लाभार्थी कैलाशनाथ श्रीरामपुर शाहगंज को कैंसर के उपचार हेतु रु0 75 हजार, विजय नारायण मिश्रा देवकली जौनपुर को कैंसर के उपचार हेतु रु0 75 हजार, बृजेश कुमार मौर्य सकरमंडी सुल्तानपुर हाय सदर को पैर के उपचार हेतु रु0 50 हजार, श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव भगौती कालोनी हुसैनाबाद सदर को कैंसर के उपचार हेतु रु0 50 हजार, श्रीमती सोनम मौर्या जगदीश पट्टी लाइनबाजार सदर को हृदय रोग के उपचार हेतु रु0 75 हजार, श्रीमती सरोजा देवी ईश्वरपुर शाहगंज को कैंसर उपचार हेतु रु0 55 हजार, कु0 पूजा प्रजापति मो. बाजिदपुर दक्षिणी सदर को हृदय रोग उपचार हेतु रु0 1.40 लाख, ओम प्रकाश बनवाल चूड़ी मो. अलीगंज शाहगंज को हृदय रोग के उपचार हेतु रु0 1.75 लाख, अजय ग्राम सेमरिया मछलीशहर को किड़नी रोग के उपचार हेतु रु0 72 हजार, शिव प्रसाद ग्राम मई पहाड़ी पट्टी केराकत को हृदय रोग के उपचार हेतु रु0 75 हजार, ए.के. सिंह ग्राम ताजूपुर शाहगंज किड़नी के उपचार हेतु रु0 1.44 लाख, श्रीमती सीता देवी ग्राम पदुमपुर खास सदर को यूरोलाॅजी के उपचार हेतु रु0 50 हजार, मो. अनफ ग्राम अतरही सदर को हृदय रोग उपचार हेतु रु0 50 हजार, मारुफ अली ख्वाजगीटोला सदर किड़नी के उपचार हेतु रु0 1.80 लाख, प्रभात पाल ग्राम शिकारपुर सदर कैंसर के उपचार हेतु रु0 1.15 लाख, श्रीमती कमला देवी यादव ग्राम कोपा शाहगंज को ब्रेन ट्यूमर रोग उपचार हेतु रु0 75 हजार, बेचनराम गुप्ता ग्राम सरोखनपुर बदलापुर कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 4.70 लाख, श्रीमती शबनम बानों मो. ख्वाजादोस्त सदर कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 30 हजार, ब्रह्मजीत यादव ग्राम मानीखुर्द शाहगंज हृदय रोग उपचार हेतु रु0 1.25 लाख, श्रीमती प्रभावती ग्राम सिपाह सदर को कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 57 हजार, श्रीमती सरिता गौड़ ग्राम सलखापुर कचगांव सदर हृदय रोग उपचार हेतु रु0 1.50 लाख, दुर्गेंश कुमार निवासी बगीचा उमरख सदर कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 5 लाख, रंगा यादव ग्राम सिकारपुर सदर न्यूरो रोग उपचार हेतु रु0 50 हजार, रामलखन ग्राम गयासपुर नोनारी शाहगंज हृदय रोग उपचार हेतु रु0 60 हजार, बंशराज ग्राम सरायख्वाजा शाहगंज किड़नी रोग उपचार हेतु रु0 1.50 लाख, राधेश्याम ग्राम गद्दीपुर सदर उपचार हेतु रु0 50 हजार, श्रीमती जानकी सिंह ग्राम टड़वा थानागद्दी केराकत कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 1.15 लाख, नितिन यादव ग्राम गजना सदर हृदय रोग उपचार हेतु रु0 22 हजार, राजमण्डी यादव ग्राम रामनगर पिलकिछा बदलापुर को कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 1.15 लाख तथा श्रीमती कमलावती यादव ग्राम दरियापुर फूलपुर आजमगढ़ को कैंसर रोग उपचार हेतु रु0 1.60 लाख, रामनयन यादव ग्राम पो. चड़ई आजमगढ़ किड़नी उपचार हेतु रु0 40 हजार, राजेश धर पाण्डेय ग्राम परासी दुद्धी सोनभद्र किड़नी रोग उपचार हेतु रु0 1.90 लाख, श्रीमती किरन पाण्डेय ग्राम खाडपाथर दुद्धी सोनभद्र रोग किड़नी उपचार हेतु रु0 1.90 लाख, श्रीमती जानकी देवी ग्राम देवल जमनिया गाजीपुर हृदय रोग उपचार हेतु रु0 70 हजार की धनराशि उपचार कराने वाले उक्त लाभार्थियों को इलाज कराने वाली संस्थान/अस्पतालों को सहायता की राशि मुहैया कराई गयी है।