बदमाशों के पास से 8 मोबाइल फोन, 7 सिमकार्ड, 4 असलहा समेत 7 जिन्दा कारतूस बरामद
एस० पी० के० के० चौधरी ने प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस टीम को 10 हजार की नकदी से किया पुरस्कृत
जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने नोटों की हेरा फेरी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 39 हजार की भारतीय करेंसी के साथ 6 लाख 94 हजार की जाली नोट बरामद किया है।
गैंग लीडर अरविंद वेनवंशी एवं 4 अन्य बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 तमंचा, 7 कारतूस, 8 मोबाइल फोन व 7 सिमकार्ड भी बरामद किया है।
जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी ने इस बड़ी उपलब्धि पर टीम का नेतृत्व करने वाले जांबाज इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव समेत पूरी पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार की नकदी से पुरस्कृत किया है।
गिरोह के सरगना अरविंद वेनवंशी पुत्र सिद्दन वेनवंशी निवासी कटार थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के विरुद्ध जनपद सोनभद्र के भाल राबर्ट्सगंज मु० अ० सं० 632/4 धारा 489 A /489 B /489 C भा० द० वि० तथा थाना राजी, जनपद जबलपुर, मध्यप्रदेश में मु० अ० सं० 203/2008 धारा 498A, 498B 498C भा० द० वि० तथा जीआरपी अम्बाला, पंजाब में मु० अ० सं० 113 /2001 धारा 39 रेलवे एक्ट का अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार बदमाशों में अरविंद वेनवंशी, आलोक सिंह, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार का एक संगठित गिरोह है, इन सभी का आपराधिक इतिहास भी है।
इस महत्वपूर्ण व सराहनीय बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शाहगंज कोतवाली प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव के अलावा पुलिस टीम में एस० एस० आई० सितलू राम, शिव प्रकाश वर्मा, रोहित कुमार मिश्रा, हे० का० अरुण कुमार यादव, आरक्षी मनीष यादव, रामभरोस यादव, दिनेश सिंह, सागर यादव, मो० अतीक, विनोद कुमार यादव, रुद्रधर चौबे, का० नरेंद्र बहादुर यादव शामिल रहे।