health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

धूमधाम से मनाया गया विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव


जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना के समीप स्थित विजय प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल के एक वर्ष पूरे होने पर आज दिनांक 31 मार्च को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव "लक्ष्य 2018" बड़े धूमधाम से मनाया गया। 
जिसके अंतर्गत विद्यालय के मेधावी बच्चों को उनके विभिन्न क्रिया कलापों के लिए मुख्य अतिथि एवं विद्यालय  प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस सन्दर्भ में बच्चों ने अपने साप्ताहिक "स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम" का प्रदर्शन (विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी) के माध्यम से किया। जिसको देखकर के आये हुए समस्त अभिभावक एवं अतिथिगण ने बच्चों की प्रतिभा एवं विद्यालय के शिक्षकों की खूब प्रशंसा की। 
वार्षिकोत्सव "लक्ष्य 2018" का मुख्य उद्देश्य "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" था, जिसके अंतर्गत विद्यालय की बच्चियों ने मार्मिक नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया एवं अन्य बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, जल संरक्षण, प्रेरणात्मक नृत्य एवं देशभक्ति नृत्य के द्वारा लोगों के मन को मोह लिया। 
कार्यक्रम का संचालन शेखर गुप्ता के द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता राय द्वारा किया गया। 
अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय अजय प्रताप ने लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर लोक कल्याण मेले का हुआ आयोजन

जौनपुर। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालय पर लोक कल्याण मेले का आयोजन कृषि परिसर में किया गया। सर्वप्रथम लाभार्थी सम्मेलन प्रातः 10 बजे से मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपुर के परिसर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन एवं कृषि विभाग की योजनाओं एवं अन्य योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों/जन सामान्य को उ.प्र. सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में सम्बोधित किया गया। जिसके क्रम में आज मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन उ.प्र. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद जौनपुर के.पी. सिंह, विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, मड़ियाहॅू डाॅ.लीना तिवारी, केराकत दिनेश चौधरी, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ आलोक सिंह उपस्थित रहे। 
मुख्य अतिथि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने सांसद व विधायकगणों के साथ आज मां दुर्गा सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपुर परिसर में पहुंचकर लाभार्थियों को सम्बोधन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए 31 मार्च से 2 अप्रैल तक लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना, किसान के कल्याण की विभिन्न योजनाएं जैसे - ऋण माफी योजना, धन क्रय, गेहूं क्रय, गन्ना क्रय, सामूहिक विवाह योजना, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का सम्मेलन तथा उनके अनुभव, किस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं और उनके जीवन में किस प्रकार से सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कृषक ऋण मोचन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस लाभार्थी सम्मेलन एवं जागरुकता अभियान में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया एवं विकास कार्या की चर्चा भी किया। राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के विकास कार्यो में लगी हुई है और शिक्षा के क्षेत्र में एक नया बदलाव पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि हर उच्च एवं प्राथमिक सरकारी स्कूलों में डेस्क बेंच की व्यवस्था के कार्य प्रगति पर है।  
विधायक मड़ियाहॅू डाॅ.लीना तिवारी ने कहा कि पिछले 15 सालों से जिन मुद्दो पर सिर्फ चर्चा की वह काम भाजपा सरकार सिर्फ एक साल में ही पूरा कर दिया। विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने सरकार द्वारा एक वर्ष में किये गये विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दिया। विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस सरकार में सभी जनमानस के हित में एवं बिना जाति पाती के भेद-भाव बिना कार्य किये जा रहे है। हमारी सरकार में अपराध का ग्राफ गिरा एवं विकास का ग्राफ बढ़ा है। विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र ने सरकार प्रत्येक असहाय व्यक्ति को घर एवं बिजली देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय योजना, धन क्रय, गन्ना क्रय, ऋण माफी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने आये हुए अतिथियों एवं जन सामान्य का आभार व्यक्त किया। 
इसके उपरान्त कृषि भवन परिसर में प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने लोक कल्याण मेले में लगाये गये सभी विभागीय प्रर्दशनी स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में पत्रकारों से वार्ता कर सरकार की योजनाओं की जानकारी तथा पूछे गये प्रश्नों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, सीडीओ आलोक सिंह, डीडीओ दयाराम, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियर्दशनी, जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, डीएसटीओ रामदरश यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऊलेन दरी, कालीन बनाने का कार्य किया जायेगा शुरू - रीता बहुगुणा जोशी

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहने का किया दावा
जौनपुर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने जौनपुर में तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारो से बातचीत किया। 
पत्रकार वार्ता में उन्होने कहा कि यहां का इत्र किसी जमाने में पूरे देश में अपनी खुशबू बेखेरती थी, लेकिन शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते पूरी तरह से समाप्त हो गया। जिसके कारण यहां की पहचान समाप्त हुआ वही इस व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो गये। मेरी सरकार इस व्यापार को पुनः जीवित करने के लिए काम करने जा रही है। इसे वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्स योजना तहत चयनित किया है। इसके अलावा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऊलेन दरी कालीन बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा। इस व्यापार से जुड़ने वाले इच्छुक युवाओ को प्रशिक्षण देकर इस रोजगार में उतारा जायेगा। इसके अलावा रीता बहुगुणा ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहने का भी दावा किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। जौनपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत शाही किले में जौनपुर महोत्सव से शुरू किया गया है।
रीता बहुगुणा प्रदेश सरकार ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियो को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश कानून राज स्थापित हो गया है। पढ़ाई और दवाई की मुक्कमल इंताज किया गया है। सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का काम धन के अभाव रूक जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि पैसा रिलिज कर दिया गया है जल्द ही पुनः निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

सीएम योगी ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

Image result for images of cm yogi adityanath
ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का दिया आदेश
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर जनपद में बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने गृह विभाग के जरिए सभी जिले के जिलाधिकारियों को जनपद में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का आदेश दिया है।
मालूम हो कि इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में शुक्रवार रात बाबा साहेब की मूर्तियों को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। 
पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते किसी प्रकार के विवाद विवाद की स्थिति नहीं बनी। दोनों स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
सीएम ने अधिकारियों को साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा है, साथ ही अराजक तत्वों को के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

जौनपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की दो कार बरामद

जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध छेड़े गए अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मारूती स्वीफ्ट डिजायर बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी बदलापुर व थानाध्यक्ष महाराजगंज व कोतवाली शहर पुलिस जौनपुर के टीम द्वारा 31 मार्च को जरिए मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर गिरोह के लोग मुम्बई से वाहन चोरी कर महराजगंज क्षेत्र मे बेचने के उद्देश्य से भोर मे इकट्ठा होने को है इस सूचना पर प्रभारी महराजगंज मय टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उ0नि0 मो0 सगीर का0 शमशेर सिह मय हमराही कर्मचारीगण मय मुखबीर के लोहिन्दा चौराहे पर समय करीब 07.52 AM पर मौके पर से ही अभियुक्त राधेश्याम सिंह पुत्र स्व0 रामपाल सिंह निवासी सीड,थाना बदलापुर जौनपुर, सूर्य भान सिंह पुत्र स्व0 जगतपाल सिंह निवासी रामगढ़ रूपीकापुरा, थाना लम्भुआ जिला सुल्तानपुर, राकेश सिंह उर्फ भोथाले पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी धनेछे थाना लम्भुआ जिला सुल्तानपुर, लकी सिंह पुत्र तालुकदार सिंह निवासी फत्तुपुर, थाना महराजगंज जिला जौनपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की चार पहिया वाहन को कब्जे से बरामद किया गया बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 54/18 धारा 41/411/413/ 414/417/420/482/483 /485/488/489 भा० द० वि० पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि0 सन्तोष कुमार दीक्षित प्र0नि0 थाना महराजगंज जौनपुर, नि0 के0के0मिश्र प्र0नि0 थाना कोतवाली जौनपुर, उ0नि0 धनुष धारी पाण्डेय थाना महराजगंज जौनपुर,  उ0नि0 मो0 सगीर अहमद थाना कोतवाली जौनपुर, का0 शमशेर सिंह थाना कोतवाली जौनपुर,  का0 सर्वेश विक्रम थाना महराजगंज जौनपुर,  का0 अनिल सिंह थाना महराजगंज जौनपुर, का0 कमलेश गुप्ता थाना महराजगंज जौनपुर

बिजली का तार गिरने से जलते हुए मवेशियों को देख मालकिन की भी हुई मौत

मीरजापुर। जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के दुमदुमा मोहल्ले में बीती रात मड़हे में लगी आग में झुलसते मवेशियों की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंची महिला पशुपालक ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा निवासी किशोरी पाल पशुपालन का काम करता है। उसकी पत्नी ही मवेशियों का देखभाल करती थी। घर के समीप जहां मड़हे में इन मवेशियों को बांध रखा था, उसके ऊपर से बिजली का तार गया हुआ था। बीती रात लगभग 1 बजे ऊपर से टार टूटकर मड़हे पर जा गिरा। जिससे आग लग गई और मड़हे सहित उसकी बकरियां भी जलने लगी। यह देख पशुपालक दौड़े। गाय तथा पांच अन्य बकरीयों को तो किसी तरह से बचाया गया। परंतु अन्य पांच बकरियां जल मरीं। पशुपालक की 55 वर्षीय पत्नी अपने मवेशियों को जलते हुए देख उनकी आवाज सुन कर उन्हें बचाने पहुंची थी। वह इस घटना को देख सदमे से इस तरह आहत हुई कि हृदयगति रुकने के कारण मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई।

लोक कल्याण मेले का कल होगा आयोजन - डीएम

cmm schoolजौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला व तहसील मुख्यालय पर लोक कल्याण मेले का आयोजन 31 मार्च किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला उप निदेशक कृषि भवन परिसर में स्थित वर्कशाप/हाल में आयोजित मेले पर समय से अपनेे विभागीय स्टाल पर पहुचे एवं आम जनमानस को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे।

विजय प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव 31 मार्च को

VPISजौनपुर । जनपद के जफराबाद पुलिस स्टेशन के समीप स्थित विजय प्रताप इण्टरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘लक्ष्य 2018’ 31 मार्च दिन शनिवार को मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये स्कूल के चेयरमैन अजय प्रताप पाल ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व आरक्षी अधीक्षक केशव कुमार चौधरी हैं। 
साथ ही अन्य अतिथियों में शम्भूनाथ सिंह मैनेजर एडिटर विजय प्रताप टाइम्स व जनार्दन सिंह सोलंकी ग्राम प्रधान हिसामपुर हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता राय ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

जौनपुर के माधोपट्टी गाँव के ऋषि सिंह बने ए० डी० जे०


IAS, IFS, IPS, PCS की नर्सरी से निकले ऋषि ने न्यायिक सेवा में रखा कदम 
जौनपुर। पूरी दुनिया में जलवा बिखेरने वाला गांव माधोपट्टी जिसे प्रशासनिक व न्यायिक सेवाओं की नर्सरी कहा जाता है, उन्हीं में से ऋषि सिंह ने ए० डी० जे० का पद प्राप्त कर जौनपुर की माटी का नाम रोशन किया है। 
ऋषि सिंह पुत्र आदित्य सिंह के न्यायिक सेवा में अपर जिला जज बनने से पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। 
आपको बता दें कि श्री ऋषि सिंह का चयन बिहार राज्य में अपर जिला जज के पद पर हुआ है, इनके परिवार में दूधनाथ सिंह भारतीय कृषि मंत्रालय में निदेशक थे, तथा इनके भाई डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर पद पर लखनऊ में सेवारत हैं। 
न्यायिक सेवा में आदित्य सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को ए० डी० जे०  बनने पर शिक्षाविद सजल सिंह, प्रदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, बनवीर सिंह, राहुल सिंह, अवध नारायण सिंह, मनोज सिंह आदि बहुत सारे लोगों ने ख़ुशी जाहिर की है। 

जौनपुर के सिकरारा, बक्शा, खुटहन के ब्लाक प्रमुखों को शपथ ग्रहण होगा 2 अप्रैल को - डीएम

डीएम ने शपथ ग्रहण कराने हेतु प्रशासनिक अधिकारीयों को किया नामित
जौनपुर। जिलामजिस्ट्रेट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने उपनिर्वाचन 2018 में निर्वाचित प्रमुख क्षेत्र पंचायत का शपथ ग्रहण कराने हेतु विकास खण्डवार उपजिलामजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। 
उपजिलामजिस्ट्रेट सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी को सिकरारा, उपजिलामजिस्ट्रेट शाहगंज को खुटहन व उपजिलामजिस्ट्रेट बदलापुर को बक्शा ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण कराने हेतु नामित किया गया है। 

15 मई तक जौनपुर में धारा 144 लागू

gahna kothi
परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर कोई भी व्यक्ति नकल विरोधी अधिनियम में वर्णित सामग्रियों को लेकर नहीं जायेगा
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस वर्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्व विद्यालय परीक्षा 2018 दिनांक 12 मार्च, से 14 मई तक जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक सस्कृत शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की गई है तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद (उ0प्र0) की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन भी जनपद के कतिपय मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रारम्भ होगा। विश्वस्त सूत्रों से मुझे यह प्रतीत कराया गया है कि उक्त परीक्षाओें के दौरान परीक्षा केंद्रों के आस पास काफी भीड़ एकत्र होती है तथा परीक्षा की सुचिता को प्रभावित करने की सम्भावना बनी रहती है साथ ही साथ मूल्यांकन केन्द्रो पर शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखना भी आवश्यक है। ऐसी दशा मे मेरा समाधान हो गया है कि उक्त स्थिति में उपर्युक्त आयोजित परीक्षाओें एवं मूल्यांकन के दौरान जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व उसे सकुशल सम्पन्न कराने एवं अराजक तत्वों द्वारा विधि विरूद्ध समस्त कार्यो को अनिवार्य रूप से रोका जाना आवश्यक एवं अपरिहार्य हो गया है। 
अतः मैं उपरोक्त से संस्तुष्ट होेते हुए धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तात्कालिक प्रभाव से निशेधाज्ञा पारित करता हूं इस अवधि में परीक्षा केन्दो के आस पास 200 मी0 की परिधि में ध्वनि विस्तारण यन्त्रो का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी व्यक्ति लाठी, डण्डा, बल्लम, स्टिक या आग्नेयास्त्र आदि लेकर नहीं चलेगा और न ही विस्फोटक पदार्थ, गड़ासा एवं अन्य धारदार हथियार लेकर भ्रमण करेगा। केवल प्रशासनिक कार्यो में रत अधिकारी/कर्मचारी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेगे। लाठी डन्डे का प्रतिबंधन अंधे एवं विकलांग व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई भीड़ एकत्र करेंगा। यह प्रतिबंध पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों जुलूसों जलसों एवं मेला की भीड़ पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के विस्फोटक पदार्थ तेज आवाज करने वाला पटाखा नहीं बजायेगा और न ही बिक्री करेगा। परिक्षार्थियो को किसी प्रकार के शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल की परिधि मे जाने की अनुमति नही होगी तथा इसका उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। कोई भी व्यक्ति उत्तेजनात्मक भाषण नहीं देगा, जिससे किसी सम्प्रदाय के व्यक्तियों की भावना को ठेस पहुचें। परीक्षा अवधि मे किसी व्यक्ति/व्यक्तियो द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित किसी कर्मी के प्रति आपराधिक/धमकी भरा व्यवहार नही करेगा, यदि ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो उसके विरूद्ध त्वरित प्रभावी विधिक कार्यवाही की जायेगी। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई विधि विरूद्ध कार्य नहीं करेगा, जिससे कि लोक परशांति एवं लोक व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल या अपने मकान के अन्दर या छतों पर ईट, पत्थर टुकड़े आदि एकत्र नहीं करेगा और न ही किसी जीव पर घातक रसायन आदि का प्रयोग करेगा। परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्दर कोई भी व्यक्ति नकल विरोधी अधिनियम में वर्णित सामग्रियों यथा सेलुलर फोन कैलकुलेटर, पेन स्कैनर, पेजर, आदि, इलेक्ट्रानिक उपकरण को लेकर परीक्षा केंद्र के अन्दर नहीं जायेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा केन्द्र के अन्दर या बाहर से किसी भी माध्यम द्वारा किसी प्रकार की अनुचित सहायता पहुंचाने का प्रयास नहीं करेगा। परीक्षार्थियों के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति अनुचित मुद्रण अथवा प्रकाशन द्वारा परीक्षार्थियों को गुमराह करने का प्रयास नहीं करेगा। मूल्यांकन केन्द्रो पर कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। यह आदेश जनपद जौनपुर मे जहां  परीक्षा केंन्द्र/मूल्यांकन केन्द्र बने है, की सीमाओं के अन्तर्गत समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों/समस्त थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लागू होगे, तथा यह आदेश उन समस्त व्यक्तियों को सम्बोधित किये जाते है, जो सामान्य रूप से इन क्षेत्रों में निवास करेंगे अथवा आवागमन करेंगे। इस आदेश का उल्लंघन भा0द0वि0 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
चूंकि समय कम है। अतः आपातिक परिस्थितियों एंव लोक परिशांति के हित में आदेश के क्रियान्वयन की तात्कालिकता के औचित्य को दृष्टिगत रखते हुए एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार, जिला मुख्यालय, तहसीलों, न्याय पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों, रेलवे एवं बस स्टेशनों के नोटिस बोर्डो पर चस्पा कर तथा थानों के माध्यम से समुचित साधनों से भी किया जाय।
यह आदेश दिनांक 28 मार्च से 15 मई तक लागू रहेंगा यदि इसके पूर्व इसे वापस न ले लिया जाय। यह आदेश मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुद्रा से 28 मार्च को जारी किया गया।                                  

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला व तहसील मुख्यालय पर लोक कल्याण मेले का होगा आयोजन - डीएम

zee
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला व तहसील मुख्यालय पर लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूप-रेखा शासन ने जारी की है। जिसे लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की गयी हैं। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों वाली बुकलेट भी जारी की जाएगी। जिला व तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 31 मार्च को प्रातः 10 बजे से मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय सिद्दीकपुर के परिसर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन एवं कृषि विभाग की योजनाओं एवं अन्य योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों/जन सामान्य को उ.प्र. सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में सम्बोधित किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता करेंगी। इस स्थल पर सांसद जौनपुर/मछलीशहर, विधायकगण/विधान परिषद सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 
इसके अतिरिक्त 31 से 2 अप्रैल 2018 तक तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला उप निदेशक कृषि भवन परिसर में स्थित वर्कशाप/हाल में आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी/स्टाल लगाया जायेगा। इस दौरान उपलब्धियों वाली बुकलेट व फोल्डर का भी वितरण किया जाएगा। इसी दौरान जिले में हुए विकास कार्यों व योजनाओं को भी संकलित कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर 19 मार्च से 14 अप्रैल के मध्य तीन दिन व प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर दो दिन लोक कल्याण मेले आयोजित किए जाएंगे तथा प्रत्येक विकास खण्ड के मुख्यालय पर 14 से 30 अप्रैल के अवधि में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार, सरकार की उपलब्धियों से संबंधित डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार की सामग्री लोगों को वितरित की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तहसीलों में 4 व 5 अप्रैल को लोक कल्याण मेला एवं सभी ब्लाकों पर 14 अप्रैल को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जैसे उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय योजना, धन क्रय, गन्ना क्रय, ऋण माफी आदि योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा।

तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करेंगी रीता बहुगुणा जोशी

cmm schoolजौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मंत्री महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण एवं पर्यटन उ.प्र. प्रो. रीता बहुगुणा जोशी 31 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन जौनपुर पहुचेंगी तथा 11.15 बजे उपरोक्त से प्रस्थानकर 11.40 बजे मां दुर्गा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सिद्दीकपुर पहुचेंगी एवं मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगी। तत्पश्चात मंत्री 1 बजे अपरान्ह कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में प्रेस वार्ता करेंगी। 
2.15 बजे कृषि भवन परिसर जौनपुर में आयेाजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ करेंगी तथा 2.45 बजे इलाहाबाद के लिए प्रस्थान करेंगी।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डा० मनोज मिश्र को आउट स्टैंडिंग अचीवमेंट एवं डा० सुधीर को यंग साइंटिस्ट एवार्ड से किया गया सम्मानित

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा० मनोज मिश्र को आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन साइंस कम्युनिकेशन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के डा० सुधीर उपाध्याय को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से धनबाद सम्मेलन में सम्मानित किया गया।
गुरुवार को धनबाद झारखंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सम्मेलन के मुख्य अतिथि पटना आईसीएआर के निदेशक डा० बीपी भट्ट, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय मॉरीशस के डा० भानुदत्त लालजी एवं यूनाइटेड नेशन में फ़ूड एवं एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के सदस्य एवं भारतीय चावल अनुसन्धान केंद्र हैदराबाद के प्रधान वैज्ञानिक डा० बृजेन्द्र परमार ने डा० मिश्र को अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर  सम्मानित  किया। 
इस अवसर पर मंच पर ओहियो विश्वविद्यालय यूएसए की डा० अस्मितामुरुमकर, यूनाइटेड नेशन फेडरेशन के डा० सिओसिवा हलावताऊ टोंगा सहित देश विदेश के वैज्ञानिक, शिक्षाविद एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। विदित हो कि 29 मार्च से 31 मार्च तक खाद्य सुरक्षा के लिए स्थाई कृषि विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन वेडलाक ग्रीन रिसॉर्ट धनबाद में आयोजित है। इस सम्मेलन में डा० मनोज मिश्र नें खेती- किसानी के दौरान सर्पदंश की घटनाओं में अंधविश्वास एवं असावधानी के चलते होने वाली मौतों पर जागरूकता हेतु अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। डा० मिश्र सर्पदंश से पीड़ित लोगों में भ्रांतियों के निराकरण के लिए विगत कई वर्षों से सक्रिय  हैं। आम लोगों में इस वैज्ञानिक जागरूकता के लिए हाल ही में देश की प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका साइंस रिपोर्टर में उनके इस प्रयास की सराहना की गई थी। डा० सुधीर उपाध्याय नें पर्यावरण की अनुकूलता को बनाए रखने के साथ ही बैक्टीरिया के उपयोग से बंजर भूमि में सभी फसलों की अच्छी पैदावार को लेकर अपना शोध प्रस्तुत किया । इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय  के शिक्षकों ने डा० मिश्र एवं डा० उपाध्याय को बधाई दी है।

जौनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख 39 हजार भारतीय मुद्रा के साथ 6 लाख 94 हजार की नकली नोट बरामद, 5 गिरफ्तार

बदमाशों के पास से 8 मोबाइल फोन, 7 सिमकार्ड, 4 असलहा समेत 7 जिन्दा कारतूस बरामद 
एस० पी० के० के० चौधरी ने प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस टीम को 10 हजार की नकदी से किया पुरस्कृत 
जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत शाहगंज पुलिस ने नोटों की हेरा फेरी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 39 हजार की भारतीय करेंसी के साथ 6 लाख 94 हजार की जाली नोट बरामद किया है। 
गैंग लीडर अरविंद वेनवंशी एवं 4 अन्य बदमाशों के पास से पुलिस ने 4 तमंचा, 7 कारतूस, 8 मोबाइल फोन व 7 सिमकार्ड भी बरामद किया है। 
जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी ने इस बड़ी उपलब्धि पर टीम का नेतृत्व करने वाले जांबाज इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव समेत पूरी पुलिस टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हजार की नकदी से पुरस्कृत किया है। 
गिरोह के सरगना अरविंद वेनवंशी पुत्र सिद्दन वेनवंशी निवासी कटार थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ के विरुद्ध जनपद सोनभद्र के भाल राबर्ट्सगंज मु० अ० सं० 632/4 धारा 489 A /489 B /489 C भा० द० वि० तथा थाना राजी, जनपद जबलपुर, मध्यप्रदेश में मु० अ० सं० 203/2008 धारा 498A, 498B 498C भा० द० वि० तथा जीआरपी अम्बाला, पंजाब में मु० अ० सं० 113 /2001 धारा 39 रेलवे एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। 
गिरफ्तार बदमाशों में अरविंद वेनवंशी, आलोक सिंह, अखिलेश कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार का एक संगठित गिरोह है, इन सभी का आपराधिक इतिहास भी है। 
इस महत्वपूर्ण व सराहनीय बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शाहगंज कोतवाली प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव के अलावा पुलिस टीम में एस० एस० आई० सितलू राम, शिव प्रकाश वर्मा, रोहित कुमार मिश्रा, हे० का० अरुण कुमार यादव, आरक्षी मनीष यादव, रामभरोस यादव, दिनेश सिंह, सागर यादव, मो० अतीक, विनोद कुमार यादव, रुद्रधर चौबे, का० नरेंद्र बहादुर यादव शामिल रहे।

6 दिवसीय शिविर का विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में चल रहा आयोजन

जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र के निकट स्थित विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में 6 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। 
जिसमें अक्षय सिंह (साइंस प्रोजेक्ट ट्रेनर) एवं रविकांत जायसवाल (ललित कला अकादमी से पुरस्कृत) द्वारा बच्चों को कई तरह के साइंस प्रोजेक्ट (गलियारा, वायरिंग, आटोमैटिक रेलवे गेट, लेजर प्रोटेक्शन, विंड एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग) एवं ड्राइंग स्केचिंग सिखाया गया। साथ ही कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता राय व अन्य शिक्षक शामिल रहे। 
स्कूल के प्रबंधक अजय प्रताप ने साइंस एवं ड्राइंग प्रोजेक्ट का संचालन किया। 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा कराएगी दोबारा

Image result for images of cbse board
एक हफ्ते के भीतर नई तारीखों का होगा ऐलान
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो परीक्षाओं को वापस करवाने का फैसला किया है। सीबीएसई 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराएगा। सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर के बाद ये फैसला लिया गया है। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पेपर लीक पर नाराजगी व्यक्त की है। 
सूत्रों के अनुसार छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। वहीं गणित के पेपर लीक से जुड़े गिरोह के बारे में पता लगा लिया गया है। सरकार दोबारा होने वाली परीक्षा में पेपर लीक से बचने के लिए एक सुरक्षित सिस्टम लाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक प्रकाश जावड़ेकर ने पेपर लीक को लेकर कहा है कि सीबीएसई पेपर लीक रोकने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए। साथ ही उन्होंने कहा है 'इलेक्ट्रॉनिकली कोडेड पेपर एग्जामिनेशन सेंटर्स को भेजा जाएगा। आधा घंटे पहले सेंटर्स को इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा। पासवर्ड प्रूफ होगा सीबीएसई पेपर। सेंटर पर ही प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को एग्जाम पेपर बांटा जाएगा।
बता दें कि बोर्ड ने फिलहाल दोबारा होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर वो नई तारीखों का ऐलान कर देगी। यानी दोनों परीक्षाएं CBSE कब कराएगा ये हफ्ते भर में मालूम चल जाएगा। ऐसे में छात्रों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है, तो स्कूल प्रशासन के लिए ये जिम्मेदारी बड़ी है कि वो छात्रों को बोर्ड की तरफ से आए इस फैसले पर जल्द सूचित करें।
मालूम हो कि CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। पहले जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 04 अप्रैल को खत्म हो रही है तो 12वीं के लिए आखिरी परीक्षा 12 अप्रैल को होनी है। ऐसे में अब इन दोनों परीक्षाओं के दोबारा होने से हो सकता है कि इन अंतिम तारीखों में फेरबदल हो।

9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लाइसेन्स से संबंधित समस्त कार्य रहेगा बाधित

जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/परिवर्तन सौरभ कुमार ने बताया कि परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद परिवहन कार्यालय में 13 अप्रैल से वेबबेस्ड-सारथी-4.0 साफ्टवेयर प्रारम्भ होना है। उन्होंने उक्त के क्रम में जनसामान्य को अवगत कराया है कि वेबेस्ड-सारथी-4.0 साफ्टवेयर के क्रियान्वयन हेतु 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लाइसेन्स से संबंधित समस्त कार्य बाधित रहेगा। जिन आवेदकों द्वारा लाइसेन्स से संबंधित आवेदन कर दिये गये हो अथवा लाइसेन्स से संबंधित कोई कार्य पेन्डिंग हो उसे प्रत्येक दशा में 6 अप्रैल तक निस्तारित करा लें अन्यथा की स्थिति में पूर्व में जमा की गयी कोई भी शुल्क सारथी 4.0 साफ्टवेयर पर स्वीकार्य नही हो सकेगी।

29 से 31 मार्च को खुला रहेगा परिवहन कार्यालय

gahna kothiजौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/परिवर्तन सौरभ कुमार ने बताया कि उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी एवं परिवहन आयुक्त उ0प्र0 के आदेश के अनुपालन में 29, 30 एवं 31 मार्च को पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश के दिवस में भी परिवहन कार्यालय खुला रहेगा और राजस्व से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित किये जायेगे। 
उन्होंने उक्त आदेश के क्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि 29, 30 एवं 31 मार्च को कार्यालय खोलकर राजस्व से संबंधित समस्त कार्य सम्पादित करें।

राष्ट्रीय लोक अदालत का 22 अप्रैल को होगा आयोजन

ZEE LEARNजौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि परिवर्तित करते हुए 22 अप्रैल आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। 
पूर्व की भाॅति इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नही आए है, उन्हे वाद पूर्व (प्रीलिटीगेशन स्तर पर ) एन. आई. एक्ट वाद, बैंक वसूली, वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर वाद अन्य वाद तथा लम्बित शमनीय/लघु आपराधिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद, भूमि, अध्याप्ति वादों, सेवानिवृत्तिक परिलाभों से संबन्धित मामले, राजस्व वाद तथा सिविल वाद एवं अन्य प्रकार के सुलह समझौंता योग्य वादों का निस्तारण लोक अदालत में कराया जायेगा। उन्होने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील किया है कि अपने-अपने लम्बित वादों का निस्तारण 22 अप्रैल को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करावें तथा इस अवसर का लाभ उठावे।

मेडिकल करने वाले सभी महिला डाक्टरों को विशेषज्ञों से करायी जाय ट्रेनिंग

cmm school
रेस्क्यू वैन के सफल संचालन हेतु पुलिस बल/होमगार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे
जौनपुर। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला संचालन समिति जौनपुर की बैठक सम्पन्न हुई, सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा जिला संचालन समिति जौनपुर के कार्यो और अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा नोडल पुलिस अधिकारी/नोडल चिकित्साधिकारी के जिम्मेदारियों को भी विस्तार से बताया गया। नोडल पुलिस अधिकारी के कार्यो की समीक्षा करते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर0पी0मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तत्काल रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के चिन्हित धाराओं के प्रकरण रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के पोर्टल पर अपलोड किया जाय। नोडल चिकित्साधिकारी के कार्यो की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी के सुझाव पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निर्देश जारी किया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप के सभी बिन्दुओं को समाहित करते हुये मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जाय जिस पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी सहमति जतायी तथा बताया कि पूर्ण मेडिकल रिपोर्ट पीड़िताओं को न्याय दिलाने में सहायक होती है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि मेडिकल करने वाले सभी महिला डाक्टरों का विशेषज्ञों से ट्रेनिंग करायी जाय। अपर जिलाधिकारी  जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी है।
जिला संचालन समिति जौनपुर के स्तर पर लम्बित कुल 4 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा के बाद 02 प्रकरणों को स्वीकृत 01 प्रकरण निरस्त एवं 01 प्रकरण में पुनः जाॅच कराने का निर्देश दिया गया। आशा ज्योति केन्द्र जौनपुर हेतु चिन्हित भूमि पर चिकित्सा शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र न प्राप्त होने की बात जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिला संचालन समिति जौनपुर के समक्ष रखी गयी जिस पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा जिलाधिकारी महोदय की तरफ से अनुस्मारक पत्र प्रेशित कराने का निर्देश दिया गया। 181 महिला हेल्प लाइन के माध्यम से जनपद में संचालित रेस्क्यू वैन हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्धता की समीक्षा की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा समिति को बताया गया कि 02 महिला कांस्टेबल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से व 02 महिला होमगार्ड जिलाधिकारी स्तर से रेस्क्यू वैन हेतु उपलब्ध होते है परन्तु किसी कारण वश पुलिस बल की उपलब्धता न होने पर रेस्क्यू वैन के संचालन में कठिनाई होती है। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नोडल पुलिस अधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक नगर रेस्क्यू वैन के सफल संचालन हेतु पुलिस बल/होमगार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
बैंठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी के अतिरिक्त लोकेश वरूण, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, डा0 ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 नरेन्द्र कुमार, नोडल चिकित्साधिकारी, रा0ल0बा0 म0एवं बाल सम्मानकोष, अजय कुमार त्रिपाठी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, विजय त्रिपाठी, महाप्रबन्धक, यू0बी0आई0, आशीष मौर्य, ए0डी0आई0ओ0, एन0आई0सी0, विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नगर, कृष्ण कुमार यादव, ए0डी0आई0ओ0, बिपिन कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चन्दन राय, बाल संरक्षण अधिकारी, एवं  अतुल कुमार यादव, तकनीकि प्रकोष्ठ, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मानकोष, जौनपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

आशाओं को सम्मानित किये जाने हेतु जनपदीय आशा सम्मेलन का 29 मार्च को होगा आयोजन

zeeजौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं वित्तीय वर्ष 2016-17 में ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किये जाने हेतु जनपदीय आशा सम्मेलन 29 मार्च को स्थान व्यायामशाला तिलकधारी डिग्री कालेज जौनपुर में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित है। 
उक्त सम्मेलन में दिशा-निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अन्य विभागों में संचालित हो रहे कार्यक्रमों के संबंध में आशा को जनजागरूक किया जायेगा।

ज़िला प्रशासन की टीम ने जिला जेल पर मारा छापा

umanathलखनऊ। प्रदेश के बिजनौर जनपद में ज़िला प्रशासन की टीम ने जिला जेल पर छापेमारी की। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान डीएम,एसपी और जज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बैरिकों व अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस मौके पर

 जौनपुर। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव के समीप तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से 
32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

एआरटीओ ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

gahna kothi
139 वाहनों का किया गया चालान
जौनपुर। जनपद के विभिन्न चौराहो पर एआरटीओ प्रवर्तन सौरव कुमार द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों के सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 
जिसके तहत कुल 139 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 9300 रुपये राजस्व वसूली भी की गई है। 
इस अभियान के तहत एआरटीओ जन सन्देश देना चाहती है कि हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग से जहाँ शासन की मंशा पूरी होगी वहीँ लोग दुर्घटना का शिकार होने से भी बचेंगे।

वैज्ञानिकों को विज्ञान संचार में दीक्षित होना जरुरी

Image result for images of purvanchal universityजौनपुर। प्रयोगशालाओं के भीतर हो रहे शोधों को आम लोगों तक ले जाने की जरुरत है। इस कार्य को करने के लिए वैज्ञानिकों को विज्ञान संचार में दीक्षित होना जरुरी है।  इसलिये उन्हे प्रशिक्षण दिलाये जाने की पहल उच्च शिक्षा संस्थानों  द्वारा की जानी चाहिए। उक्त विचार भारत के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय विज्ञान लेखक और शिक्षक शुकदेव प्रसाद और लोकप्रिय विज्ञान कथाकार डॉ अरविन्द मिश्र ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथिगृह में  एक संयुक्त वक्तव्य के रुप में व्यक्त किया। शुकदेव प्रसाद विश्वविद्यालय में एक शिक्षण-प्रशिक्षण  कार्य हेतु आये हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां टैक्स देने वाली जनता को पूरा अधिकार है कि वह जान सके कि प्रयोगशालाओं में हो रहे शोध का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। अभी हाल ही में मणिपुर में सम्पन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस में प्रधानमंत्री ने इस बात पर  बल दिया था कि वैज्ञानिक शोधों का फायदा आम लोगो और किसानों तक पहुंचाना हमारी एक बड़ी प्राथमिकता है। 
भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में रुचि दिखाई है जिनमें देश के प्रख्यात विज्ञान संचारकों द्वारा वैज्ञानिकों को जनभाषा में विज्ञान संचार का प्रशिक्षण दिलाया जा सके। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्वांचल के शोधार्थी भी लाभान्वित हो सकते हैं। विज्ञान संचारक द्वय ने यह आशा व्यक्त की है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय इस मुहिम में आगे आयेगा।