health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

वर्तमान परिवेश में चौथे स्तम्भ की बढ़ी जिम्मेदारियां-ओम प्रकाश चौबे

जौनपुर- केराकत वर्तमान परिवेश में चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारियां बढ़ गयी है यह संवेदनाओं को संरक्षित करने का समय है।
तहसील बार एसोसिएशन के सभागार में प्रेस क्लब केराकत के तत्वाधान में सम्पन्न हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए अवकाश प्राप्त अपर आयुक्त वाराणसी प्रशासन ओमप्रकाश चौबे तथा एसडीएम केराकत मंगलेश दूबे ने उक्त विचार ब्यक्त किया।आगे अधिकारी द्वय ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिये जो किसी को ठेस न पहुंचावे और किसी जाति धर्म से कोई मतलब नही होना चाहिये।देश दुनिया की समस्याओं को ऐसा उठाना चाहिए कि वह शासन प्रशासन तक पहुंच जाए और आपके लेखनी से समस्या का हल भी हो जाये।इस मौके पर जिला मंत्री संजय अस्थाना, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नमः नाथ शर्मा,महेन्दर शंकर पाण्डेय,रजनीकांत श्रीवास्तव आदि लोगो ने भी पत्रकारिता की जिम्मेदारी बतायी।
जिसमे कार्यक्रम की  अध्यक्षता रामदास यादव एवं संचालन संजय दुबे और सपन कुमार शुक्ल ने किया ।इस मौके पर लोकप्रिय डा0 बहादुर अली खान, डा0 एसपी यादव व डा० जे ० बी  सिंह ,सपा नेत्री डॉक्टर सबनम नाज ,मोहर्रम अली ,दिलीप विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र सिंह रामदास यादव , आरिफ अन्सारी ,फिरोज अंसारी,प्रवीण कुमार ,अमित जायसवाल,   अमित सिंह ,अनूप शुक्ला, पंकज भूषण मिश्रा, कमलेश यादव ,गुलजार अहमद, रविंद्र दुबे, अनिल अग्रहरि, मनोज सिंह, , मोहर्रम अली, प्रेस क्लब इकाई केराकत के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ,महामंत्री दिलीप विश्वकर्मा  आदी समस्त पत्रकार व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

हर्ष फायरिंग में चली गोली से आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने असलहा को लिया कब्जे में

जौनपुर- जनपद के चन्दवक थाना क्षेत्र के पठकौली (बनतरी जौनपुर) में आई बारात में हुई हर्ष फायरिंग में आधा दर्जन घायल। आनन फानन में घटना की सूचना दानगंज पुलिस की दी गई। दानगंज पुलिस मौके पर पहुच बारात मालिक को गिरफ्तार कर एवम असलहा जब्त कर चन्दवक पुलिस के हवाले कर दिया।घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी में चल रहा है।घायलों में दो महिला और तीन पुरुष बताए जा रहे है।छोटेलाल राम के घर बारात आयी थी,आरोपी राजमन असलहे के साथ गिरफ्तार जो जलालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है।

उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट 98.8% के साथ जनपद में रहा सबसे आगे,आयुष पाण्डेय ने प्राप्त किए 97% अंक

जौनपुर - आज दसवीं के सीबीएसई का रिज़ल्ट आया जिसमे जनपद के सिरकोनी विकास खंड के जफराबाद के समीप उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगंज  जौनपुर के आयुष पाण्डेय ने प्राप्त किए 97% अंक*
पूरे जनपद में उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों ने जनपद का नाम किया रोशन  .. विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह की शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाने के चलते  छात्रों ने उमानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम किया रोशन।  
बता दें की जनपद  जौनपुर के निकट जफराबाद थाना क्षेत्र के शंकरगंज में स्थित में  उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट 98.8% के साथ विद्यालय से कुल 169 बच्चों में 167 बच्चों ने परीक्षा मैं सफलता हासिल की  विद्यालय के अधिकतर  बच्चों ने 91% के ऊपर अंक प्राप्त कर जनपद में अपना दबदबा टॉपर की श्रेणी में नंबर वन पर कायम किया,छात्र आयुष पांडे पुत्र कृष्ण चंद्र पांडे 97% प्राप्त किया है।
बता दें कि आयुष पांडे . जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के ताला मझवारा गांव का निवासी है . उसके पिता चक्के विद्यालय में मैथ के शिक्षक हैं ।. 
उमानाथ सिंह  विद्यालय की छात्रा सुचिता श्रीवास्तव 94.8%,व्यंकटेश मिश्रा ने 94.4%, जयंत मौर्या 93%,कीर्ति श्रीवास्तव 92.2%, दिव्यांश सिंह 91.4%l उमानाथ सिंह विद्यालय के 15 छात्रों ने 85.प्लस की श्रेणी में अंक प्राप्त कर पूरे जिले में विद्यालय का नाम रोशन कियाl ।

उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक  शिवेंद्र प्रताप सिंह वह  प्रिंसिपल ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने   शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा  दी गई शिक्षा का  सराहनीय रिजल्ट दिया है;  जो विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र  व.पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय  हैl
क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ;  छात्र- छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह. को बेहतर शिक्षा प्रबंधन बनाए रखने  हेतु  उन्हें व उनके  पूरे विद्यालय परिवार के  शिक्षक शिक्षिकाओं को ढेर सारी बधाइयां दी है.. और कामना की है कि आगामी वर्ष में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राएं जनपद नहीं बल्कि पूरे देश में विद्यालय का नाम रोशन करें , और छात्रों के सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं  दी हैl

महिला ने अपनी नाबालिक पुत्री से रेप की करने के आरोप में तीन लोगों के ऊपर लगाया रेप करने का आरोप,पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जौनपर -जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव की एक महिला की तहरीर पर सिंगरामऊ पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही है ,सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गॉव की महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर के माध्यम से गॉव आरोप लगाया है कि तीनो मेरी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़छाड़ किए , शिकायत करने पर मारपीट तथा गाली गलौज करने लगे, महिला की तहरीर पर पुलिस तीनो के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत पर आरोपियो की तलाश कर रही है।

दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर में ड्राइवर सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

 जौनपुर - जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के जौनपुर-शाहगंज मार्ग देर शाम थाने ठीक सामने दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे चालक समेत आधा दर्जन दर्शनार्थी घायल हो गये। सभी दर्शनार्थी सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला थाने के टिकरी गांव जौनपुर के चौकियां धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जौनपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के हबीब अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में बोलेरो में सवार सोलु , सौरभ , आकाश ,विवेक यादव सभी सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला के टिकरी गांव निवासी मनोज निवासी समोधपुर थाना सरपतहां व चालक राजनाथ निवासी करौंदीकला सुल्तानपुर घायल हो गये। इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले ले लिया है। सभी घायलों का उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा और परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

पत्नी से कहासुनी होने पर पति ने अपने तीन बच्चे के हाथ की नसें काट, पिता ने की जान देने की कोशिश

गोरखपुर- मामूली सी बात पर पत्नी से कहासुनी के बाद कल देर रात एक युवक ने अपने तीन मासूम बच्चों के हाथ की नस काट दी इसके बाद खुद के हाथ की नस भी काट कर जान देने की कोशिश की। मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बख्तियार और मोहल्ले के भरपुरवा टोले का है, चारों की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना से पहले युवक ने चाकू लेकर पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ा लिया था पर वह बच कर भाग निकली, जिस से गुस्साए पति ने अपने तीन मासूम बच्चों की हाथ की नसों को काट दिया और फिर अपने भी हाथ की नस को काट जान देने की कोशिश करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को इत्तलाह देकर बुलाया और चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
38 वर्षीय अब्दुल गफ्फार पेशे से मजदूर है, कल देर रात इसी बात पर उसका पति से विवाद हो गया। गुस्से में उसने चाकू लेकर पत्नी को मारने के लिए दौड़ा लिया वह जान बचाकर शोर मचाते हुए कमरे से बाहर भाग गए पत्नी के भागने के बाद वह कमरे में आया और अपने 3 बच्चों 7 साल के फरहान, 5 साल के अदनान और 2 साल की सलेहा उर्फ़ खुशी के हाथ की नस को काट दिया। उस समय तीनों बच्चे सो रहे थे इसके बाद उसने अपने हाथ की नस काट लिया, कुछ देर बाद पत्नी घर लौटी तो अंदर का नजारा देख चिल्लाने लगी और सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंच गए। घर में बच्चों और अब्दुल को खून से लथपथ देख वह भी सहम गए, वह सभी को तत्काल उपस्थित एक नर्सिंग होम में ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया, खून ज्यादा बह जाने से चारों की हालत गंभीर हो गई इस कारण उन्हें जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

जफराबाद के नए थानाध्यक्ष होंगे देवतानंद सिंह,धर्मेंद्र पांडे का रुतबा घटा

जौनपुर - एसपी केके चौधरी ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए आज कुछ थानाध्यक्षो और चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, जफराबाद के नए थानाध्यक्ष होंगे देवानंद सिंह ... थानाध्यक्ष जफराबाद रहे धर्मेंद्र पांडे का रुतबा घटा बीएचयू टीयू  के होंगे प्रभारी के होंगे , इसी क्रम में रमेश यादव को मछली शहर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है और अजय सिंह सरपतहां से रामपुर के नए थाना अध्यक्ष होंगे पंकज पांडे को रामपुर से क्राइम ब्रांच भेजा गया है जबकि  हरीनाथ भारती को पुलिस लाइन से सरपतहा का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है इसी क्रम में तारकेश्वर सिंह को बदलापुर से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया जबकि सुनील दत्त को बदलापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया पुलिस कप्तान ने यह फेरबदल पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की नियत से किया है।

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को बेलाव हत्या कांड मे कोर्ट की अगली सुनावई 14 जून

जौनपुर- केराकत के बेलाव घाट पर एक अप्रैल 2010 को वह बेलाव घाट पर हुए दोहरे हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने चश्मदीद गवाह राम बहाल के खिलाफ वारंट जारी किया गया है,इसी मामले में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने बाहर रहने का हवाला देते माफी प्रार्थना पत्र दिया और अन्य आरोपित भी कोर्ट में उपस्थित नही थे, कोर्ट ने अगली तारीख 14 जून रखी है ।
बतादें की  केराकत कोतवाली के बेलाव घाट में बीते एक अप्रैल 2010 की सुबह पुल पर टैक्स न देने के विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने  नंदलाल निशाद वह संजय निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने विवेचना में पूर्व सांसद धनंजय सिंह आशुतोष सिंह का नाम हत्या के लिए उकसाने में आया पुनीत सिंह व सुनीत  सिंह का नाम हत्याकांड को अंजाम देने के लिए प्रकाश में आया, चार्जशीट के बाद विचाराधीन मुकदमे में गवाही का दौर चल रहा है चश्मदीद साक्षी पूर्व बयान करते हुए 5 किलो ही घोषित किया जा चुके हैं, चश्मदीद गवाह राम बहाल  भी पूर्व में दिए गए बयान से मुकर गया,बदमाशों द्वारा संजय व नंदलाल गोली मारना बताया , कोर्ट में मौजूद सुनीत ने धनन्जय को देखकर बताया कि न तो इन्हें हमने न तो देखा था और नही इन्होंने घटनास्थल पर फायर किया था।

कोर्ट ने हटाई पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की Y श्रेणी की सुरक्षा

जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह को मिली ब्लैक कैट कमांडो वाली वाई श्रेणी की सुरक्षा कोर्ट ने हटा ली है, इसके अलावा की जमानत भी निरस्त करने की सरकार कार्यवाही करेगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के प्रहलाद गुप्ता की जनहित याचिका निस्तारित कर दी है।

नम आंखों से शहीद राजेश को लोंगों ने दी अंतिम विदाई,पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

जौनपुर सुकमा में नक्सली हमले में शहीद राजेश बिंद का शव घर पहुंचते ही परिजनों में  कोहराम मच गया  पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान पूरा गांव शहीद के अंतिम दर्शन के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इससे पहले 95 बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात वाराणसी परीक्षेत्र के डीआईजी इलाहाबाद  आर डी डॉग  डीएसपी  धीरेंद्र कुमार पाठक रंजीत कुमार सिंह एसआई (डीएन 5 एल ) पुलिस अधीक्षक जौनपुर  एसडीएम बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित अनेक  लोगो ने शहीद के घर पहुँच कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया शहीद का शव गांव में पहुँचते ही पूरे गांव में  शोक की लहर दौड़ गई सभी ने नम आखों से अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी सभी उनके मिलनसार होने की बात करते हुए नही थक रहे थे पत्नी और 10 वर्षिय बेटे का रो रोकर बुरा हाल है साथ ही शहीद के साथ आये साथियो राकेश कुमार , पंकज सिंह , विवेक राय, देवेन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश ,श्याम बीर , मोहम्मद तौकीर खान , शिव कमल, जितेन्द्र सिंह द्वारा सलामी दी गयी।

सीएम योगी ने शहीद राजेश के परिजनों को 25 लाख की सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा

छत्तीसगढ़ (सुकमा) में नक्सलियों द्वारा किये गए ब्लास्ट में शहीद हुए जौनपुर जनपद के जाबांज राजेश कुमार के परिजनों को यूपी सरकार की ओर से 25 लाख की सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा।
जौनपुर  जिले का एक और लाल आज देश की सेवा करते समय छत्तीसगढ़ प्रांत के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हो गया। यह मनहूस खबर जिले में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उसके घर में कोहराम मच गया है। हर तरफ उसके करूणा क्रन्दन से पूरे इलाके में मातमी भरा सन्नाट पसर गया है। उनके नाते रिश्तेदार शोकसवेदन प्रकट करने के लिए शहीद के गांव पहुंच रहे है । 
जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव के निवासी स्व0 जिलाजीत विन्द के दूसरे नम्बर का पुत्र राजेश कुमार विन्द सन् 2006 में सीआरपीएफ में कास्टेबल पर तैनात हुए थे। 2012 में हुई विभागीय परीक्षा में वे एसआई पद हासिल कर लिया है। वे मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा बटालियन में तैनात थे। आज सूबह करीब साढ़े आठ बजे कांकेरलंका और पुसवाड़ा के बीच नक्सलियों द्वारा विछाई गयी आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गये। यह मनहूस खबर उनके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। राजेश की मौत के बाद उसकी पत्नी उषा के मांग का सूनी हो गयी है और एकलौते पुत्र अपने के सिर से पिता छाया छिन गया है। मौके पर एसडीएम और स्थानीय थाने की पुलिस गांव पहुंचकर परिवार वालो को आश्वासन दिया। जहां एक तरफ अपने लाल का खोने का गम है वही उनकी शहादत पर गर्व भी है। 
शहीद राजेश अपने भाई बहनो में दूसरे नम्बर के पर थे। उनके बड़े भाई सुरेश विन्द मुबंई में इंजीनियर है। छोटा भाई रेलवे में सर्विस करते है और सबसे छोटा भाई आशीष आगरा में पढ़ाई कर रहा है। 
राजेश की शादी सन् 2006 में उषा से हुई थी। उनका एकलौता पुत्र अमन है जिसकी उम्र मात्र दस वर्ष ही है।

पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद की बढ़ी मुश्किलें....

जौनपुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध  सीजेएम ने किया वारंट जारी,सीजेएम शाहजहांपुर लाई को पूर्व सांसद चिन्मयानंद को न्यायालय में किया तलब.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की तरफ से शाहजहांपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  व जौनपुर सांसद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ चल रहे मुकदमे kee. वापसी हेतु शासन की ओर से पत्र लिखा गया था. जिसका स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या  ने. विरोध जताया था .इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा प्रधान ने स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध 5000 का जमानती वारंट निर्गत करते हुए उन्हें 12 जुलाई 2018 को न्यायालय में तलब किया हैl
यह भी बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी ही शिष्या के साथ मुंह काला करने का आरोप है l..
  इस पूरे मामले में 9 मार्च 2018 को जिला मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर के दफ्तर से एक पत्र जारी हुआ था जिसमें जिले के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी को प्रेषित पत्र में लिखा था कि शासन ने शाहजहांपुर कोतवाली में  स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध के  पंजीकृत मुकदमा धारा 376 व IPC की धारा 506 के तहत वापस लिए जाने का फैसला किया है..  लेकिन शाहजहांपुर की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने स्वामी चिन्मयानंद के  विरुद्ध जमानती वारंट जारी कर उन्हें 12 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है.

एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन 26 मई को होगा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 28 व 29 मई को मेरठ में आयोजित ओपेन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप एवं 2 व 3 जून को एटा में आयोजित यूथ स्टेट चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये जनपद के खिलाड़ियों का चयन होगा। चयन कार्यक्रम जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा 26 मई को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में होगा जिला क्रीड़ा अधिकारी रूस्तम खान की देख-रेख में किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये संघ के जिला सचिव मनोज सिंह ने बताया कि जनपद के खिलाड़ी उक्त चयन में प्रतिभाग करने हेतु आयु प्रमाण पत्र के साथ पूरे कीट में प्रातः 8 बजे तक स्टेडियम परिसर में उपस्थित हों।

जेसीआई जौनपुर ने सीएपीपी ट्रेनिंग का आयोजन किया

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने जेसीआई इन्टरनेशनल ट्रेनर मिर्जा डावर बेग द्वारा सीएपीपी (चेयरमैन शिप एण्ड पार्लियामेंर्न्टी पोसिजर) की ट्रेनिंग का आयोजन नगर के होटल रिवर व्यूव मे किया। ट्रेनर ने बताया कि चेयर मैन शिप कैसे होती है एवं इसका अधिकार और कर्तव्य क्या होता है, किस प्रकार विधयक संसदीय प्रणाली में लाया जाता है, संसदीय प्रणाली कैसे चलती है, एजेन्डा कैसे बनता है, सीटी अरेजमेन्ट, वोटिंग राईट, अध्यक्ष के अधिकार क्या होते है, सदस्य अपनी बात सदन में कैसे रखता है इत्यादी संसदीय प्रणाली पर व्यापक रूप से उपस्थित सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। जोन वाइस प्रेसिडेन्ट आलोक सेठ ने कहा कि ट्रेनिंग जेसीआई की आत्मा है सभी सदस्य ट्रेनिंग प्रोग्रामों में अवश्य उपस्थित होकर इसकी पूरी जानकारी ले ट्रेनिंग के पश्चात संस्था अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने संस्था की तरफ से इन्टरनेशलन ट्रेनर मिर्जा डावर बेग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन सचिव धर्मेन्द्र सेठ ने किया संजीव जायसवाल ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, राकेश जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, संजय बैंकर, शशांक सिंह रानू, आसुतोष जायसवाल, हाफिज शाह, रमेश श्रीवास्तव, शर्वेस जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, नीरज जायसवाल, अमित निगम, संदीप सेठी, मिथलेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, दीपक बाधवा, कृष्ण गोपाल जायसवाल, सुधीर सेठी, मनीष मौर्या, अजय जायसवाल, इत्यादी लोग उपस्थित रहे।ं

निःशुल्क शिविर का लाभ जनता को उठाना चाहिए - डा०संजय सिंह

जौनपुर। आज जनपद में श्रुति स्तुति शिक्षण एवं समाज कल्याण ट्रस्ट के बैनर तले नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित कमला अस्पताल में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
इसी क्रम में एम.डी. फिजीशियन डा. संजय सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार जताया। साथ ही कहा कि कमला अस्पताल द्वारा आयोजित इस तरह के शिविर से लाभ अवश्य उठाना चाहिये। शिविर से सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया है। इस अवसर पर डा. पीके सिंह, डा. ममता सिंह, प्रबंधक राकेश सिंह, पीआरओ टीपी दुबे, आजाद सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

देश की रक्षा करते हुए जौनपुर के लाल राजेश कुमार सुकमा में नक्सलियों के हमले से हुए शहीद

जौनपुर- आज सुबह जौनपुर जनपद के लिए एक दुखद खबर लेकर आई, छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में जौनपुर का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए हुआ शहीद, जिले का यह बेटा सुकमा में गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे कांकेरलंका के और पुसवाड़ा के बीच आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। यह शहीद मीरगंज थाना क्षेत्र करियांव गांव का राजेश कुमार है। विस्फोट में जवान की हालत नाजुक होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया। सुकमा के कांकेरलंका और पुसवाड़ा के बीच गुरुवार को सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जवान राजेश कुमार का पैर नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी पर पड़ गया। आईईडी ब्लास्ट होने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में शहीद हो गया।

हाईकोर्ट के कड़े तेवर पूर्व सांसद धनंजय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा आखिर क्यों ?

जौनपुर . बसपा के पूर्व सांसद  धनंजय सिंह को केंद्र सरकार द्वारा y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए हाईकोर्ट इलाहाबाद ने केंद्र और राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर किन परिस्थितियों में वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गईl इलाहाबाद हाईकोर्ट  ने प्रदेश सरकार से यह पूछा है कि आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को आखिरकार वाई श्रेणी की सुरक्षा क्यों प्रदान की गई है. इसके लिए राज्य सरकार को न्यायालय ने 25 मई तक का समय दिया है.l उच्च न्यायालय इलाहाबाद  ने यह भी पूछा है कि आपराधिक छवि वाले नेता की जमानत निरस्त कराने के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं . उच्च न्यायालय इलाहाबाद  के मुख्य न्यायाधीश . D.v. Bhosle और न्यायमूर्ति sunit कुमार की खंडपीठ ने. जौनपुर निवासी याचिकाकर्ता र्प्रहलाद गुप्ता की जनहित याचिका पर यह आदेश निर्गत किया है.l   जौनपुर निवासी याचिकाकर्ता प्रहलाद गुप्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर यह आरोप लगाया है कि जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हत्या के साथ कुल 24 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है . याचिका में उसने यह भी उल्लेख किया है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके ऊपर 4 आपराधिक मुकदमा पंजीकृत हुए हैंl
अब देखना है कि हाईकोर्ट के कड़े रुख  पर केंद्र और प्रदेश की सरकार पूर्व  सांसद धनंजय सिंह से वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेती है या उन्हें पूर्व की भांति सुरक्षा   मुहैया कराए रखती हैl

कांग्रेस से धोखा खाएं लोग अब भाजपा के साथ है - ओम प्रकाश

उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पेट्रोल मूल्य में हो रहे इजाफे पर सरकार के बचाव में बयान दिया है, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जब कच्चे तेल का दाम बढ़ता है तो पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ जाता है और जब घटता है तो पेट्रोल और डीजल के दाम भी घट जाते हैं , उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, कांग्रेस ने लंबे समय तक सरकार चलाया लेकिन पिछड़े और दलितों को धोखा देकर राजनीति की हैं और अब धोखा खाए हुए लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं ।  मंत्री ओम प्रकाश राजभर अलीगढ़ में कृष्णांजलि सभागार में दिव्यांगो  को उपकरण बांटने आये थे। शराबबंदी को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोग जानबूझकर जहर पी रहे हैं, यह जहर बनाया जा रहा है और गरीबों को जहर पिलाया जा रहा है  लेकिन अब जनता जागृत होगी, शराब बंद करने के लिए आंदोलन शुरू करेगी , तो लोग वोट मांगने नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने  शराबबंदी का समर्थन किया है वहीं डिप्टी सीएम केशव देव मौर्य के शराबबंदी के विरोधाभासी बयान पर कहा की अब एक ही पार्टी में  विरोधाभास है ,उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम भी एक दिन शराबबंदी का समर्थन करेंगे।  उन्होंने कहा कि हम उन गरीबों के बीच में रहते हैं जिनके परिवार के लोग शराब पीकर मर रहे हैं, बच्चे  अनाथ हो रहे है, शिक्षा से वंचित हो रहे है, शराब के चलते परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए ।जब इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी तो फिर शराबबंदी लोगों कोसही लगेगी।  उन्होंने गठबंधन धर्म को लेकर कहा कि भाजपा की नियत साफ  है, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से जो बात हुई है उसके तहत गठबंधन 2024 तक के लिए है, नीचे पदाधिकारी चाहे जो कुछ कहें ,उस पर हमें कुछ नहीं कहना है ।उन्होंने कहा कि जो सोच माननीय नरेंद्र मोदी की है और जो सोच अमित शाह जी की है, वही सोच भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं की हो ।  जो वादा उन्होंने किया है कि 27% रिजर्वेशन पिछड़ी जातियों को जो लागू है और कमजोर जातियों को अलग से हिस्सा देने की बात कही है।  मंत्री ओम प्रकाश ने कहा किसपा बसपा ने अति पिछड़े और महादलित के रहनुमा बनने की कोशिश की लेकिन नहीं बन पाए । उन्होंने कहा कि दलित ,अति दलित और महादलित व पिछड़ा अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की बात कही है, इस आरक्षण को चुनाव से 6 महीने पहले लागू कराएंगे।  कैराना और नूरपुर चुनाव पर विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह दंगे हुए कारतूस है । और सभी दगे हुए कारतूस एकत्र हो रहे हैं । वहीं गोरखपुर और फूलपुर चुनाव पर कहा कि उस समय हम घमंड में थे, अति आत्मविश्वास में थे, जिसके चलते हार गए।  उन्होंने कहा कि जब बिल्ली गर्म दूध पीते हुए जल जाती है तो वह फूंक-फूंक कर पीती है।  इस बार चुनाव में अति आत्मविश्वास नहीं है और जीतने के लिए काम कर रहे हैं।  दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने कहा की उन्हें हर विभाग में आरक्षण मिलेगा, राजङर ने कहा कि  जिस विभाग के मंत्री हैं उस विभाग के बारे में हम भी नहीं जानते थे, लेकिन आज इस विभाग की चर्चा है और विकलांगों के लिए 14 महीने में जो काम किया है वह 7 साल में भी काम नहीं हुआ है उन्होंने कहा 7 साल में जितने उपकरण बंटे हैं उतना 13 महीने में विकलांगों को उपकरण बांट दिया है। ओम प्रकाश राजभर अलीगढ़ में कृष्णांजलि सभागार में दिव्यांगो  को उपकरण बांटे। 

नहीं रुक रहा है भाजपा विधायकों से रंगदारी मांगने का मामला,यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने रंगदारी मांगने वालों को शिकंजे में करने के लिए एसआईटी का किया गठन  
लखनऊ -प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से रंगदारी मांगना और धमकी देना . यूपी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.. जनपद के प्रबुद्धजनों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस पूरे मामले में कड़े कदम उठाये , इसे मामले में हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके साथ ऐसा सलूक होना चाहिए कि भविष्य में इस तरह के हरकतें कोई भी करने की जुर्रत ना कर सके.. मिली खबरों के अनुसार भाजपा के विधायकों को इंटरनेशनल नंबरों से धमकी भरे संदेश आए.. जिनमें इन विधायकों से WhatsApp पर मैसेज देकर सीधे तौर पर रंगदारी मांगी गई है और ऐसा न करने पर उन्हें ठिकाने लगाने की  भी धमकी दी गई है , यह खबर मीडिया में वायरल होते ही लोगों ने सरकार के प्रति अनाप-शनाप अलाप जपना शुरु कर दिया है.. लोगों ने सरकार के जिम्मेदार लोगों से जानना चाहा कि जब सरकार में बैठे विधायक से अपराधी रंगदारी मांग रहे हैं और वह बेचारा की स्थिति में आ गए हैं ऐसे में आम नागरिक अपने को कैसे सुरक्षित माने यह एक यक्ष प्रश्न है.. इसका सरकार के पास शायद उचित जवाब ना हो l........ जिन विधायकों से रंगदारी मांगी गई है उनमें कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी वह बाराबंकी के फतेहपुर कुर्सी के विधायक राघवेंद्र प्रताप वर्मा है ,इन दोनों विधायकों की स्थिति यह है कि जब से इन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला है उनकी चिंता की लकीरें खिंच गई है और वह किसी अनहोनी से खौफ में हैंl फिलहाल प्रदेश के डीजीपी ओ पी सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा तत्काल करने हेतु special investigation team एसआईटी का गठन कर दिया है l यह भी बता दें कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक साकेत प्रताप वर्मा  को धमकी भरा WhatsApp पर संदेश जो आया है उसमें उन से दस लाख रूपये  की  रंगदारी ना देने पर ठिकाने लगाने की धमकी दी गई है. इस धमकी भरे मैसेज से घबराए विधायक की तहरीर पर SP के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है साथ ही पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है साथ ही दूसरे विधायक के आवास पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर. रही है l

आखिर ऐसा क्या हुआ बीच बचाव करने गयी पुलिस टीम पर क्यों किया हमला, एसआई राम बालक हुआ हमले में घायल

जौनपुर-जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र में यादव बस्ती में डायल 100 और थाने की पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों को जैसे ही टीम ने अपनी जीप में बैठाया था कि आक्रोशित परिजनों ने लाठियों से हमला कर दिया है जिसमे एसआई राम बालक बुरी तरह से घायल हो गए ।
बता दें बक्शा थाना क्षेत्र में हुई दो पक्षों में हुई मारपीट को सुलझाने गयी पुलिस टीम पर लाठियों से किया प्रहार, एसआई राम बालक को लाठियों से मारकर किया घायल,अभय राज यादव पुराने मकान के रास्ते के विवाद में को सुलझाने गई थी टीम ,बक्शा थाना क्षेत्र सद्दोपुर गांव का मामला, गांव में पीएसी और पुलिस टीम तैनात।

आखिर किस बात से नाराज पत्नी ने की पति की जूतों से पिटाई

जौनपुर- मछलीशहर तहसील परिसर में मंगलवार को दोपहर बाद उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पत्नी ने पति द्वारा तलाक दिये जाने पर आक्रोशित होते हुए भरे तहसील परिसर में पति की चप्पल से पिटाई करने लगी जिसे देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट को समाप्त कराया। बताते हैं कि 2004 में महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरपुर दुगौली गांव की रेशमा की शादी मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी खुर्शीद के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ वर्ष बीतने के बाद परिवार में आपसी कलह होने लगी जिसके बाद रिश्तेदारों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न होने पर मामला तलाक तक पहुंच गया। जिसके बाद मंगलवार को दोपहर में दोनों पक्ष तहसील आये और तलाकनामा लिखा गया दोनों ने हस्ताक्षर किए। जिसके बाद कागज हाथ में आते ही महिला अचानक उग्र रूप अपनाते हुए चप्पल निकालकर तलाकशुदा पति की पिटाई करना शुरु कर दी। पत्नी द्वारा पति को चप्पल से पिटाई करते देख तहसील में हडकम्प मच गयी। लोग दौड़कर मौके पर आए और बीच बचाव कर किसी तरह से दोनों को अलग किया। जिसके बाद में महिला अपने परिजनों के साथ वापस घर गयी।

बाइक सवार बदमासों ने छीनी महिला की सोने की चेन

जौनपुर-  बक्शा थाना क्षेत्र के सवंसा गाँव के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार बदमासों ने बाइक सवार महिला की सोने की चेन खींच फरार हो गए। बदलापुर थाना क्षेत्र अटौली गांव निवासी गीता यादव मंगलवार को बाइक से अपने भाई के साथ  अपने मायके सिकरारा थाना क्षेत्र के देहजुरी गांव आ रही थी। रास्ते में बक्शा थाना क्षेत्र के सवंशा गांव के समीप शाम 6 बजे बाइक दो युवकों ने चलती बाइक से महिला के गले से झपट्टा मार चेन छीन फरार हो गए। झीना झपटी में महिला बाइक से गिर गई कर चोटिल भी हो गई। महिला की ओर से बक्शा थाने में चेन स्नेचिंग की तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच के साथ वाहन चेकिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत पंजीकरण प्रारम्भ

जौनपुर - जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन पत्रों का पंजीकरण ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत व नगरीय क्षेत्रों का समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर निकाय जनपद जौनपुर के कार्यालयों में वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु प्रारम्भ है। इस सम्बन्ध में जनपद वासियों को अवगत कराया है कि इच्छुक/पात्र अभिभावन (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग) अपनी पुत्री के सामूहिक विवाह हेतु उपरोक्त कार्यालयों में अपना आवेदन पंजीकृत कराने का कष्ट करें। 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विशाल रैली का आयोजन

जौनपुर - मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी सिंह ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनायें जाने के क्रम में इस वर्ष 31 मई 2018 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाना है, जिसमें एक विशाल रैली जो जिला पुरुष चिकित्सालय जौनपुर से प्रातः 7 बजे से मा. विद्या सागर सोनकर एम.एल.सी. जौनपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी जो सुतहटी तिराहा, अटाला मस्जिद, कोतवाली होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय में समाप्त होगी। 

विवाह में हर्ष फायरिंग का हत्यारोपी गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त SSBL गन बरामद

जौनपुर - एसपी जौनपुर के दिशा निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय नगर जौनपुर के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/18 धारा 302/307/504 भा0द0वि , 7 CLA ACT , 3(2)5 SC/ST ACT में  दिनांक 21.05.18 की विवेचना से प्रकाश में आये अभि0 वीरबहादुर पुत्र मदनलाल नि0 गद्दी थाना केराकत जौनपुर जिसकी गिरफ्तारी हेतु उनके मिलने के सम्भावित स्थानो पर तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि अभि0 वीरबहादुर पुत्र मदनलाल नि0 गद्दी थाना केराकत जौनपुर जौनपुर मछलीशहर पड़ाव होते हुये सिटी स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर वाराणसी जाने की फिराक में है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर मय हमराह पुलिस बल के मुखबिर खास को साथ लेकर पालिटेक्निक चौराहे पर वाहन साइड में खड़ा कर के वांछित अभियुक्तो के आने का इन्तजार कर रहे थे कि समय करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति पैदल ही रुहट्टा की तरफ से पालिटेक्नक की तरफ आता दिखाई दिया  जो कि हम पुलिस वालो को देखकर वहा से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे हिकमत अमली से आवश्यक घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया तथा उसके पास से एक कपड़े में लिपटी एक अदद बारह बोर SBBL गन बरामद हुई जिस पर उसे रोक कर टोकते हुये नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो वो एका एक हम पुलिस वालो को देखकर हड़बड़ाते हुये अपना नाम  वीरबहादुर पुत्र मदनलाल नि0 गद्दी थाना केराकत जौनपुर बताया तथा अपने दाहिने हाथ में कपड़े में लिपटी सामान को खोलकर देखा गया तो उसमें बारह बोर SBBL गन बरामद हुयी,जिस पर उन्हे कारण गिरफ्तारी बताते हुये उनसे रात में जाने के बारे में पूछने पर बताये कि दिनांक 12/05/18 को बारात में गोली चलने की घटना के बाद मै अपना असलहा बारह बोर SBBL गन छुपा कर चला गया था और आज मै उसे लेकर जाने के लिये आया था और लेकर जा रहा था तब तक आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया अभि0 वीरबहादुर को समय करीब 04.40 AM पर बाजाफ्ता बाकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया व बरामद SBBL गन को कब्जा पुलिस में कर सील बंद सर्व मुहर मय नमूना मोहर तैयार किया गया । बरामद SBBL गन के आधार पर मु0अ0सं0 240/18 धारा 302/307/504 भा0द0वि , 7 CLA ACT , 3(2)5 SC/ST ACT व 27/30 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -
अभि0 वीरबहादुर पुत्र मदनलाल नि0 गद्दी थाना केराकत जौनपुर ।
बरामदगीः-
 घटना में प्रयुक्त शस्त्र SBBL गन ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.       निरीक्षक श्री कण्व कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर । 
2.       उ0नि0 श्री रामजनम यादव प्र0 चौकी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर ।
3.       का0मनीष कुमार सिह थाना कोतवाली जौनपुर ।
4.       का0 कृण्णमुरारी यादव थाना कोतवाली जौनपुर ।
5.       का0चन्द्रप्रताप सिह थाना कोतवाली जौनपुर ।

माउन्ट लिटेरा जी स्कूल में समर कैम्प में तरासी जा रही है बच्चो की प्रतिभा

जौनपुर। माउन्ट लिटेरा जी स्कूल में इन दिनों समर कैम्प चलाया जा रहा है। इस कैम्प में बच्चो को  फुटबाल , क्रिकेट , खोखो समेत कई  खेल कुशल टीचरों द्वारा सिखाया जा रहा है , वही छात्राओं को मिट्टी के बर्तनो पर कलाकारी करके उसमे जान डालने की विद्या दी जा रही है।
जौनपुर - इलाहाबद मार्ग पर फतेहगंज बाजार में इस वर्ष माउन्ट लिटेरा ज़ी स्कूल का स्थापना हुआ है। पहले ही सत्र में इस स्कूल में  सैकड़ो छात्रों ने प्रवेश लिया है। कालेज के प्रबंधक अरविन्द सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टी होने के बाद  बच्चो में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए 14 मई से लेकर 27 मई तक समर कैम्प चलाया जा रहा है।  सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक चलने वाले इस कैम्प में छात्रों को  फुटबाल , क्रिकेट , खोखो समेत कई  खेल कुशल टीचरों द्वारा सिखाया जा रहा है , वही छात्राओं को  क्राफ्ट टू डिकोर , लेरिकल हीपाप , कम्यूकेशन स्केल समेत कई खेल और कलाकारी सिखाया जा रहा है। बच्चो की प्रतिभाओ को  निखारने में टीचर शिवसंत सिंह , ममता सिंह , प्रियंका गिरी  , आरती सिंह और श्वेता सिंह कड़ी मेहनत कर रही है।

जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन से जेसीबी टकराई, आधे घण्टे रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिये रवाना

जौनपुर- जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के बक्शा रेलवे स्टेशन के उटरुकला निर्माणाधीन पुलिया पर जैसे ही वाराणसी से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन JCB मशीन के पिछले हिस्से से टकराई JCB मशीन बक्सा थाना क्षेत्र के उटरु कला  पुलिया पर मिट्टी गिरा रही थी JCB से टकराने के कारण ट्रेन लगभग आधे घंटे खड़ी रही घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जानकारी ले रहे हैं ट्रेन को सराय हरखू रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर जांच पड़ताल की जा रही है जिसके कारण यात्री काफी हलकान हो रहे हैं अचानक हुई इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़ के दौरान 6 लुटेरे सहित दो गैंगेस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे , चोरी की 13 मोटर साइकिल सहित भारी मात्रा में असलहे बरामद, एसपी ने टीम को दिया दस हजार रूपये इनाम की घोषणा

जौनपुर- जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र सहित सिकरारा ,खुटहन ,पंवारा क्षेत्र की पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने किया बड़ा खुलासा ,क्षेत्र के  गोविंदासपुर  गाँव के बगल बगीचे में बैठे लूट की योजना बना रहे शातिर 6 लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा, पुलिस ने लुटेरों के पास से असलहा,जिंदा कारतूस एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिले की बरामद, मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर गांव के बगीचे मे हुई थी मुठभेड़, पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी पत्रकारों को सूचना, खुटहन सिकरारा मुंगरा बादशाहपुर की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर की यह बड़ी कार्रवाई।  
बता दें की खुटहन में हुई लूट के खुलासे में पुलिस लगी हुई थी , थानाध्यक्ष अनिल सिंह और क्राइम ब्रांच को सुचना मिली की कुछ लोग क्षेत्र के ही गोविंदासपुर  गाँव के बगल बगीचे में बैठे लूट की योजना  बना रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर ,पवारा ,सुजानगंज,महराजगंज ,खुटहन थाने  की पुलिस सक्रीय हो गई ।छह आरोपियों को गोविंदासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया ।इन आरोपियों के पास से ३१५ बोर के सात तमंचे एक पिस्टल एक पिकअप व बारह मोटरसाइकिल बरामद हुए है ।गिरफ्तार आरोपियों में बबलू राजभर पुत्र चंद्र शेखर निवासी  पूरे नरवा  थाना खेतसाराय,रीटेश उर्फ़ गोलू पुत्र पंचम निवासी असंद थाना शाहगंज ,फूलचन्द पुत्र दूधनाथ निवासी दानसोली थाना खेतासराय  ,मोहम्मद दानिश पुत्र असलम निवासी कुड़हा थाना खेतासराय ,तारिक पुत्र मुन्नू  निवासी सोनार थाना खेतासराय ,अफ़जल पुत्र सलीम निवासी कुड़हा थाना खेतासराय । ये सभी खेतासराय ,खुटहन ,सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी किया करते थे ।इन सभी के खिलाफ इन  थानों में लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज है और इन थानों को इन आरोपियों की कई महीनो से तलाश थी ।इन छहों आरोपियों के खिलाफ मुंगरा थाने की पुलिस ने धारा    १४७,१४८,१४९,३०७,४१९,४२०,४६७,४६८,४७१,४६८,४७१,४११,४१३,४१४, आईपीसी एक्ट व ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी टीम में इंसपेक्टर मुंगरा बादशाहपुर अनिल सिंह थानाध्यक्ष पंवारा बालेन्द्र यादव ,इंस्पेक्टर  खुटहन शिवशंकर सिंह एसओजी प्रभारी विश्वनाथ यादव व उनकी उनकी पूरी टीम शामिल थी । 

भारत में विटामिन डी या विटामिन बी 12 की कमी से 84 प्रतिशत पुरुष बांझपन के होते है शिकार- डॉ०शिवानी

जौनपुर ओबस्टेट्रिक्स और गायनकोलॉजी सोसाइटी द्वारा आयोजित पुरुष बांझपन,सम्मेलन के प्रबंधन में सुपर एंटीऑक्सिडेंट्स और सूक्ष्म पोषक तत्वों की
भूमिका पर  नगर के एक होटल में सम्मेलन में आयोजित किया गया सम्मेलन में जिले की लगभग
28 स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस अवसर पर
डॉक्टरों को संबोधित करते हुए  डॉ शिवानी गौर दिल्ली राज्य के महासचिव आईएसएआर इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड प्रजनन  उद्धरण ने बताया कि  "जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन एंड हेल्थ में प्रकाशित एक
अध्ययन में कहा गया है कि 84 प्रतिशत पुरुष जिनमें बांझपन होता है उनमें
विटामिन डी या विटामिन बी 12 या खनिज की कमी होती है जो ऑक्सीडेटिव तनाव
का कारण बनती है शरीर में  खराब शुक्राणुओं की गिनती और गतिशीलता बांझपन का कारण बनता है। एक और अध्ययन के द्वारा बताया गया  है कि एंटेक्सैंथिन के साथ एंटीऑक्सीडेंट की खपत जो पौधों में मौजूद है, जिसे खट्टे फल में शैवाल
विटामिन सी कहा जाता है; खनिज वीर्य मानकों में सुधार के साथ जुड़े होते हैं, साथ ही डॉ शिवानी ने बताया कि  गर्मी के महीनों में अल्कोहल और नशीली दवाओं के उपयोग से शुक्राणु के पैरामीटर कम हो जाते हैं। इस बीमारी को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के मेडिसिंस भी बताया जिससे कि इस बीमारी को रोका जा सके और लोगों को दवा के माध्यम से उनकी इस परेशानी को दूर किया जा सके इस अवसर पर  "जौनपुर ओबस्टेट्रिक्स और गायनकोलॉजी सोसाइटी
के अध्यक्ष डॉ शकुंतला यादव ने कहा कि पर्यावरणीय प्रदूषण विकिरण में पुरुष बांझपन के बढ़ते प्रसार में भी भूमिका निभानी है,जैसा कि हम आज देख रहे हैं। डॉ एम्बर खान, सचिव जौनपुर ओबस्टेट्रिक्स और गायनकोलॉजी सोसायटी ने बताया कि " आमतौर पर यह है महिला साथी जो बांझपन के लिए जिम्मेदार है लेकिन हमें यह भी ध्यान  रखना चाहिए कि बांझपन के मामलों में से कम से कम 50 प्रतिशत पुरुष कारक भी  शामिल हैं "। सम्मेलन के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने डॉ शिवानी से और भी इस रोग से सम्बंधित पहलुओं पर जानकारी प्राप्त किया इस दौरान वरिस्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ प्रियम्बदा सिंह डॉ अंजू कन्नौजिया डॉक्टर शैली श्रीवास्तव डॉक्टर मधु शारदा डॉ अशोक गुप्ता डॉक्टर आर के गुप्ता नंबर खान सहित तमाम महिला चिकित्सक उपस्थित रही

पूर्व प्रधान पुत्र समेत दो युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप

जौनपुर - जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के  एक गाँव मे एक नाबालिक लड़की ने गाँव के ही दो युवकों पर जबरजस्ती दुष्कर्म करने आरोप लगाया है । 
आरोप है कि 17 मई की रात करीब 9 बजे नाबालिक लड़की पड़ोस की दुकान पर सामान लेने गयी  थी दुकान बंद होने कारण वह वापस लौट रही थी तभी गाँव के ही दो युवक ने उसे पीछे से दबोच लिया और  पास के बने शौचालय मे जबरन  ले जाकर दुष्कर्म कर भाग निकले । रोते-बिलखते लड़की अपने घर पहुंची और अपने मां को आपबीती सुनाई गुस्साए परिजनों ने  तत्काल  आरोपियों के  घर शिकायत लेकर गये तो आरोपियों के परिजनों ने उनकी एक न सुनी। थक हार कर परिजनों ने अगले दिन
    लड़की को लेकर कोतवाली पहुँचे जहां कोतवाली प्रभारी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिये भेज मामले की जाँच में जुटे।

सीएमओ आफिस में तैनात बाबू चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे ,25 हजार घूस लेते बाबू गिरफ्तार

जौनपुर से बड़ी खबर एंटी करप्शन की टीम ने सीएमओ दफ्तर में तैनात वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र सिंह को ₹25000 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार ..एंटी करप्शन की टीम जांच में जुटी लाइन बाजार थाना क्षेत्र का मामला. सीएमओ दफ्तर में मची हड़कंप
एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी रामचंद्र सिंह वरिष्ठ लिपिक c.एम.ओ. कार्यालय द्वारा  चिकित्सक की मुंगरा बादशाहपुर के  तरहटी स्वास्थ्य केंद्र पर तैनाती हेतु मांगी गई थी  ₹50000 घुस. पहली किस्त पीड़ित डॉक्टर द्वारा 25,000 देते हैं एंटी करप्शन ने घुसकर बाबू को किया गिरफ्तार फिलहाल पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं .एंटी करप्शन की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी।

देशी शराब की भारी खेफ लगी पुलिस के हाथ , एक रियायसी मकान से लगभग 25 लाख की शराब बरामद

जौनपुर -जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा गांव में एक रिहायशी मकान में एक ट्रक मिला  देशी शराब  मकान के मालिक इन्द्रपति सिंह के रिहायसी मकान जिसमे कोई रहता नही है, मकान मालिक ने सौ नम्बर डायल कर दी पुलिस को सूचना ,मौके पर भारी संख्या में पुलिस और आबकारी की टीम, टीम ने पहुंचकर शराब की पेटियों की गिनती कर थाने पर भेजा जा रहा है,भारी संख्या में देशी शराब की पेटिया है, जांच पड़ताल जारी।
बता दें कि सिकरारा थाना क्षेत्र शराब तस्करों के लिए हब बना हुआ है इसके पहले जब एसओ विश्वनाथ यादव ने भी करीब एक ट्रक शराब पकड़ी गई थी,आज भी थानाध्यक्ष अजित सिंह को फोन पर सूचना मिली ,शराब की कीमत लगभग 25 लाख आकीं गयी है, मौके पर पहुची पुलिस और आबकरी टीम ने पहले मकान से पेटियों को निकाला गया है और पुलिस शराब के असली मालिक कों पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गयी ।

सड़क हादसे में 8 की मौत जबकि आधा दर्जन लोग घायल

सम्भल- जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां अनूपशहर मार्ग की घटना देखने को मिली जहां तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली अनयंत्रित होकर खन्दी में पलटी, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमे बैठे 8 लोगो की दर्दनाक मौत लगभग आधा दर्जन लोग घायल, सभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, मौके पर एडीएम सहित भारी पुलिस प्रशासन, मुरादाबाद से अलीगढ जा रहे थे सभी मृतक, थाना रजपुरा इलाके के गवां अनूपशहर मार्ग की घटना ।

फुल्की खाने के मामूली विवाद में बदमाशो ने युवक को मारी चाकू ,मौके पर मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया बाज़ार में जाम

जौनपुर। जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में आज देर शाम फुल्की खाने के मामूली विवाद में बदमाशो ने युवक को मारी चाकू ,युवक की मौके पर ही मौत हो गयी , आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया बाज़ार में जाम युवक को चाकू से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। सरे बाजार हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। 
सूत्रों के हवाले से बक्शा थाना क्षेत्र के गैरी खुर्द गांव के निवासी नन्दलाल गौतम का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक गौतम हैदरपुर बाजार में एक टेंट हाउस की दुकान पर काम करता था। आज रात करीब आठ बजे अभिषेक बाजार में गोलगप्पा खाने के लिए गया था। इसी बीच वहां पर खड़े कुछ युवको से उसका विवाद हो गया। विवाद में बदमाशो ने उसे जमकर मारने पीटने के बाद उसे चाकू मार दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाजार में हत्या होने से पूरे बाजार की दुकाने बंद हो गयी। पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही यूपी 100 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

इनकम टैक्स अधिकारी/C.M.O/खाद्यनिरीक्षक /पत्रकार बनकर जवरन धमकी देकर दुकानदारो से पैसा वसूलने पर तीन बदमाशो को फर्जी प्रेस कार्ड के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

आतंक का पर्याय बने तीन शातिर अपराधि जो अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी/C.M.O/खाद्यनिरीक्षक /पत्रकार बनकर जवरन धमकी देकर राजाबाजार मे दुकानदारो से पैसा वसूलने पर दुकानदारो द्वारा तीन बदमाशो को फर्जी पत्रकार कार्ड व वसूले गये रूपये सहित पकडकर पुलिस को सौपा गया,महराजगंज पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर तीनो बदमाशो को जेल भेजा गया 
जौनपुर - जनपद के महराजगंज थानाक्षेत्र के  राजाबाजार मे आये दिन अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी, द्य निरीक्षक,C.M.O , फर्जी पत्रकार बनकर दुकानदारो से धमकी देकर आये दिन जबरन पैसे वसूली करने की बात पूर्व मे आती रही, दिनाक 17.05.18 को उन्ही बदमाशो द्वारा श्री फुलचन्द विश्वकर्मा पुत्र केदारनाथ विश्वकर्मा नि0 दफरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ एवं सौरभ चौधरी की दुकान पर इण्डिक गाडी नं0 MH 01AE3597से आकर अपने आप को C.M.Oअधिकारी बताकर धमकाने लगे कि दो हजार रूपया दो नही तो अभी जेल भिजवा देगे तथा जबरन  दो हजार रूपया अन्य दुकानदारो से भी इसी प्रकार की वसूली करने लगे तब दुकानदारो को शक हुआ इस पर तीनो बदमाशो को फूलचन्द विश्वकर्मा आदि द्वारा पकड लिया गया, तथा उनसे अधिकारी/ पत्रकार होने का पहचान पत्र मांगा गया तो पुनः धमकी दिये कि हम लोग पत्रकार है। और फर्जी पत्रकार का पहचान पत्र दिखाये इस पर दुकानदारो द्वारा तीनो अभियुक्तो को फर्जी पहचान पत्र व धमकाकर वसुल किये गये दो हजार रूपये  सहित पकडकर महराजगंज पुलिस को सौपा गया अभि0गण के बिरूद्ध महराजगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 90/18 धारा 170,419,420,467,468,471,386,411 IPC का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया 
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -
1- शिवाकान्त पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय नि0 चौक बाजार वार्ड नं0 5 पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ
2- आकाश तिवारी पुत्र उमाकान्त तिवारी नि0 उपाध्यायपुर थाना पट्टी प्रतापगढ
3- बिजय कुमार सोनी पुत्र लकीचन्द्र सोनी  नि0 चौक पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ
बरामदगी का विवरण -
1- दुकानदारो से धमकी देकर वसूल किये गये दो हजार रूपये
2- तीन अदद फर्जी पत्रकार पहचान पत्र व रसीद
3- एक अदद इण्डिका कार
4- 03 अदद मोबाइल
अपराध का तरीका-
अभि0गणो द्वारा अपने आप को फर्जी पत्रकार कुटरचित पहचान पत्र बनवाकर तथा इनकम टैक्स अधिकारी C.MOअधिकारी व खाद्य निरीक्षक बनकर भोले भाले दुकानदारो को जबरन धमकी देकर पैसा वसूलना ।


जिन्ना भारत के एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय एकता का प्रतिक नही हो सकता- स्वामी रामदेव

जिन्ना मामले पर रामदेव ने कहा कि जिन्ना भारत के एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय एकता का प्रतिक नही हो सकता उसने भारत की एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय एकता को खण्डित किया है। वह भारत के लिए आर्दश हो ही नही सकता वह पकिस्तान के लिए आर्दश हो सकता है लेकिन भारत के लिए नही है।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को स्वामी रामदेव जी का विश्वविद्यालय की तरफ से अभिनंदन एवं आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्वामी रामदेव ने लोगों में  राष्ट्र भक्ति, योग प्रेम और नैतिकता का संचार किया। श्रोताओं को कभी हसाया को कभी गंभीर मुद्दों की चर्चा कर सोचने को विवश किया।
समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि योग वृक्ष में बीज की तरह काम करता है। हमारा मस्तिष्क भी योग से ही एक्टिवेट होता है। मनुष्य के भीतर अपरिमित ज्ञान एवं संवेदना है। जो मनुष्य अपने पिंडियों को जगा लेगा। वह नर से नारायण हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि हम सब एक ही ईश्वर की संतान हैं सभी समान हैं और सभी महान हैं। समाज में सभी के प्रति एक भाव रखना चाहिए। आज चिकित्सक भी योग की महत्ता को समझ गए हैं। योग हमारे पुरखों का ज्ञान है। मेडिकल साइंस सत्य है योग उससे भी परासत्य है। योग से शरीर के पूरे सिस्टम को व्यवस्थित किया जाता है। आज हमें साइंस के साथ वैदिक साइंस और गणित के साथ वैदिक गणित पढ़ने की जरूरत है तभी देश का भला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में मति, भक्ति और कृति तीन चीजों का सामंजस्य हो जाए तो उसे महान बनने से कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि जिन जड़ी बूटियों को घास फुस समझ कर फेंक दिया जाता था आज उनसे हजारों करोड़ का साम्राज्य इस देश के लिए तैयार हुआ है और यह जड़ी बूटियां सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनी है।
स्वामी रामदेव ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंच से ही योग कराया एवं भजन के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा की।

स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्वामी रामदेव जी का आगमन बहुत गौरव की बात है। वैज्ञानिक युग में भी मनुष्य संत-महंत और हृषियों के आशीर्वाद से अपने जीवन ही नहीं मरने के बाद भी सब कुछ प्राप्त कर सकता है। कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में  600 से अधिक विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन हुआ है। आने वाले समय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के रोजगार के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वामी रामदेव से कुलपति ने सहयोग की अपेक्षा की।
कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने स्वामी रामदेव को अभिनंदन पत्र, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने पतंजलि योग समिति के प्रभारी शशि भूषण को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ मानस पांडे द्वारा किया गया। विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुल गीत एवं राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया। संचालन डॉ मनोज मिश्र ने किया।
इस अवसर पर  डॉ आर बी त्रिपाठी, डॉ राकेश, संतोष दास, सुरेंद्र, वित्त अधिकारी एम के सिंह, प्रोफेसर बी डी शर्मा, प्रोफेसर बीबी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर, प्रो रामनारायण, प्रो राजेश शर्मा, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ राघवेंद्र  पांडे, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ राकेश यादव,डॉ आशुतोष सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह , डॉ पुनीत धवन, डॉ के एस तोमर, संजय श्रीवास्तव, समेत तमाम क्षेत्रवासी विश्वविद्यालय के कर्मचारी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

डेढ माह बाद आज स्वस्थ होकर वापस लौटा हूँ,मै भी अपने जुझारू साथियों जिनसे हमे ऊर्जा मिलती है के साथ रहकर अभिभूत हूँ- रमेश सिंह

जौनपुर- उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय ईकाई की बैठक आज सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, जौनपुर मे जनपदीय संयोजक सरोज की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद माननीय चेतनारायण सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 15 मार्च को माननीय शिक्षा मंत्री श्री दिनेश शर्मा के साथ हुई वार्ता मे सहमति के चार बिंदुओं पर आज तक कार्यवाही को आगे न बढाना निराशाजनक है ऐसे मे संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है।जनपदीय संयोजक सरोज सिंह ने बताया कि वर्तमान सत्र की सदस्यता मे प्रगति हो रही है और प्रदेश द्वारा निर्धारित लक्ष्य व समय से सदस्यता पूर्ण कर ली जाएगी।आज डेढ माह बाद स्वस्थ होकर मै भी अपने जुझारू साथियों जिनसे हमे ऊर्जा मिलती है के साथ रहकर अभिभूत हूँ।

एक तरफ आईजी साहब ने दिखाया हरी झंडी जिसका पहले दिन ही निकली डायल 100 की हवा,देखिये तस्वीर में

जौनपुर - आज वाराणसी के आईजी दीपक रतन ने 26 दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , लेकिन ताजा नजारा यह कि पहले दिन ही डायल 100 की हवा निकल गयी , जैसा कि इस तस्वीर में नजर  आ रहा है कि एक डायल 100 एक वाहन को पंचर बनवाने के लिए पहुँचा,

लाइन बाज़ार पुलिस ने पहले तो कब्जा दिलाने के आरोप स्वामी अम्बुजानन्द को लिया हिरासत में उसके बाद किया रिहा

जौनपुर-लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्ने पुर में दो पक्षों में हुआ मकान खाली कराने को लेकर हुआ विवाद ,जयद्रथ मोदनवाल , सुधीर श्रीवास्तव के जमीन का विवाद , सुधीर श्रीवास्तव आज अपनी जमीन पर कब्जा करने जा रहे थे,सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो को हिरासत में लेकर जांच में जुटी, पुलिस ने स्वामी अम्बुजनन्द को गलतफहमी थाने ले आयी , दोनो पक्षो से दो लोगों के ऊपर 151 में किया गया चालान।
   बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल हो गया था जिसमे जनपद के कुछ विधायक और मंत्री के भी हस्तक्षेप होने की भी बात सामने आई , लेकिन एक बात रो तय है कि जौनपुर की पुलिस अपने कप्तान की बात नही सुनती है , उसी का ताजा मामला है कल ही एसपी के के चौधरी से मकान खाली कराने को लेकर मकान की वीडियो रिकार्डिंग की में मकान खाली कार्य जाय , लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने तो पहले दोनों पक्षो से दो को लिया हिरासत में उसके बाद गलत फहमी में पुलिस ने स्वामी अम्बुजानन्द को बजी ले आयी थाने लेकिन जाच में पाया गया कि स्वामी अम्बुजानन्द निर्दोष है इसलिए तत्काल पुलिस ने रिहा कर दिया ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जौनपुर भ्रमण का कार्यक्रम निरस्त

जौनपुर- प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मा. उपमुख्यमंत्री उ.प्र. केेेशव प्रसाद मौर्य का 18 मई 2018 को जनपद जौनपुर का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल-

जौनपुर-पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर सवाई गाँव के जय प्रकाश (३५)पुत्र शिवनाथ अपनी ससुराल पंवारा आये थे ।रात को १० बजे खाना खाने के बाद जयप्रकाश अपनी होंडा शाइन बाइक से अपने घर जा रहे थे ज्यों ही वह सजई चौराहे के पास पहुंचे थे की  इलाहाबाद की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और बाइक सहित गड्ढे में जा गिरे और घायल हो गए ।मौके से पहुंचे गाँव वालों ने घायल जयप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  सतहरिया पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । 

कर्ज न चुका पाने से किसान ने की आत्महत्या

कर्ज  न चुका पाने से किसान ने की आत्महत्या जमीन  बेंच दी फिर भी नहीं चुका पाया  कर्ज, फिर उठाया यह कदम
पत्नी की साड़ी को बनाया  मौत का फंदा
ललितपुर । दो लाख रुपये के कर्ज़ में डूबे किसान ने पत्नी की साड़ी को मौत का फंदा बनाकर खेत में लगे पीपल के पेड़ से लटकर फांसी लगाकर जान दे दी । यही नहीं कर्ज चुकाने के लिए किसान तीन एकड़ जमीन में से डेढ़ एकड़ जमीन बेंच चुका था । फिर भी उसका कर्ज नहीं चुका था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताया गया हैं कि थाना नाराहट के ग्राम दिगवार निवासी 35 वर्षीय किसान जसवंत  अहिरवार पुत्र पुत्र कम्बोद  ने सोमवार की रात परिजनों के साथ खाना खाया और उसके बाद जब पत्नी व बच्चे सो गये तो रात 11 बजे वह पत्नी की साड़ी उठाकर घर से एक किलोमीटर दूर खेत पर जा पहुंचा और वह लगे पीपल के पेड़ से साड़ी को बांध गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक कर जान दे दी ए सुबह जब ग्रामीण वह से निकले तो उन्होंने उसका शव लटक देखा तो इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी ए सूचना मिलने पर थाना नाराहट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
या इधर मृतक के छोटे भाई करन अहिरवार  ने बताया कि बड़े भाई जसबन्त  खेती बाड़ी से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन  खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड  से सेन्टर बैंक से 1 लाख 51  हजार रुपये व साहूकारों से लगभग 2 दो लाख रुपयों का कर्ज लिया था । यही नहीं पहले कर्ज चुकाने के लिए एक साल पहले डेढ़ एकड़ जमीन भी बेंच चुका था ।

मृतक के बड़े पुत्र अरविंद  ने बताया कि वह तीन भाई हैं और पापा पर दो लाख का कर्ज था इसी लिए परेशान रहते थे कि कर्ज कैसे चुकाए ए जमीन भी बेंच दी थी अब मात्र उसके पास एक एकड़ जमीन  बची हैं ।

थानाध्यक्ष नाराहट उदयभान गौतम ने कहा कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया हैं ।

ग्राम प्रधान दिगवार देशराज ने बताया कि मृतक किसान पर कर्ज था और वह परेशान था उसने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी थी ।

अगर दम है तो हमारी पार्टी को गठबंधन से निकाल कर दिखाए सरकार, हम तो अपनी हद में ही है - ओमप्रकाश राजभर

जौनपुर- आज जौनपुर पहुचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के बयान पर बचते हुए नजर आए और बोला कि हम तो अपने हद में ही है हमे जहां रहना है वही पर है हमें जौनपुर डाक बंगला मिला है तो वही है लखनऊ में पार्टी के लिए कार्यालय की मांग हमने मुख्यमंत्री से किये थे लेकिन हमारी पार्टी को आज तक कार्यालय नही मिला, जिस पार्टी के पास एक भी विधायक नही उनके पास कार्यालय है।
बता दें कि पत्रकारों के सवाल पर  बैक फुट पर नजर आए ओमप्रकाश राजभर कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अल्टीमेटम दिया था कि हद में रहे ओमप्रकाश राजभर उसी सवाल के जवाब में बोलते कैबिनेट मंत्री ने बोला कि हम तो अपनी हद में ही है,आफ द कैमरा कैबिनेट मंत्री ने बोला कि बीजेपी में अगर दम है तो हमारी पार्टी को गठबंधन से निकाल कर दिखाए सरकार 

तेज आंधी तूफान,बादलो की कड़कड़ाहट के बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस



जौनपुर। पूरे प्रदेश सहित आज देर शाम तेज हवाओ के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी है। इस तुफान में जहां लोग जगह जगह फसे हुए है वही अपने अपने घरो पर रहने वालो को थोड़ी गर्मी से राहत जरूर मिली है।
बतादे की मौसम विद्वानों के अनुसात 72 घण्टे के अंदर  तेज आंधी तूफान ,बारिश होने की सम्भावना जाहिर की गई थी, उसी क्रम आज देर शाम मौसम ने ली करवट जनता को सुहवाना तोहफा दिया।जौनपुर समेत आस पास के इलाकों में बारिश और तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि देर रात जौनपुर में बारिश होने की संभावना है।

पूर्व विधायक पुत्र ने आपसी विवाद में मारी गोली से युवक घायल।

जौनपुर- केराकत कोतवाली के बीती रात केराकत कोतवाली के खटहरा गांव और पतौरा गांव के सरोज बस्ती के दो पक्षो में आपसी विवाद में एक पक्ष के मनोज कुमार सरोज की पिस्टल से चली गोली से दूसरे पक्ष जितेंद्र सरोज को लग गई जिनको लोगो द्वारा जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है।वही केराकत कोतवाली में मनोज के खिलाफ तहरीरी दे दी गई है।बताया जा मनोज की शिवनगर बाजार में सरकारी सराब की दुकान है।लेकिन घायल पक्ष गांव के लोग गांव में ही चोरी छिपे देसी शराब बेच रहे थे। जिसके बारे में मनोज सरोज समझने गया था। लेकिन बात में दोनो में मारपीट में बदल गई।और मनोज की पिस्टल से चली गोली से जितेंद्र सरोज घायल हो गया ।

रूपये लेकर बैरक बदलने को लेकर जेल में हुई दो बन्दी गुटों में जमकर मारपीट, एक सप्ताह में दूसरी बार हुई मारपीट से जेल प्रशासन हकलान

जौनपुर जिला जेल के अंदर आज देर शाम दो बंदी गुटों गुटों में एक बार फिर से बैरक बदलने को लेकर हुई जमकर मारपीट बंदियों का आरोप है कि जिला जेल प्रशासन बंदियों से रुपए लेकर बैरक बदलने का करता है खेल,एक सप्ताह के भीतर मारपीट की यह दूसरी घटना है,जैसे ही जेल प्रशासन को बंदी गुटों में हुई मारपीट सूचना मिली वैसे ही जेल प्रशासन के कान खड़े हो गए, सूचना पर बंदी रक्षकों ने बल का प्रयोग करते हुए बंदियों को अपने-अपने बैरक में किया, उसके बाद  जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था समाज में कर रही अच्छे कार्य: अशोक सिंह


असहाय 51 विधावाओं को दिया गया साड़ी, कई लोगों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। सामजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच यमदग्निपुरम युवा सुधार संस्था का 38 वां वार्षिक समारोह नगर पालिका परिषद परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक कुमार सिंह ने दीपप्रज्जवलित क कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह समाज में अच्छे कार्य कर रही है। इस संस्था को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस तरह से अन्य संस्थाओं को भी समाज में अच्छे कार्य करना चाहिए। इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहराज्यमंत्री ने कहा कि यह संस्था अच्छे कार्य कर रही है। इस संस्था की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टंडन ने भी संस्था के उद्देश्य एवं नीतियों की प्रशंसा किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजाराम का शुभ संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा 51 दीन हीन असहाय विधवाओं को साड़ीदान सहित कर्मठ व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह को संस्थापक बाबा  धर्मपुत्र अशोक, अध्यक्ष डा.मोहम्मद शशीम अहमद, श्यामकल कांत एडवोकेट, मनीष कुमार श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह व पत्रकार हसनैन कमर दीप ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व गीत, संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्यामलकांत कवि गिरीश कुमार गिरीश ने किया।  इस अवसर पर आनंद मोहन, सुमन श्रीवास्तव, डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव, अँजू पाठक, सुमन सिन्हा, भाजपा नेता किरन श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, सिपिन सिंह, दीपक श्रीवास्तव, सरोज कुमार श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, मनीष सेठी  आदि मौजूद रहे।

आईपीएस ऑफिसर और मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वॉईंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने आत्महत्या कर ली। हिमांशु रॉय ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली

मुंबई- हिमांशु रॉय 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। वो अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के पद पर कार्यरत थे। 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन्हें विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही हिमांशु रॉय ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के चालक आरिफ की गोलीबारी, पत्रकार जेड किलिंग केस, विजय पलंडे, लैला खान डबल मर्डर केस जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई।

पिछले कुछ सालों से वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। प्राथमिक अनुमान यह है कि उन्होने इस बीमारी के कारण आत्महत्या की।

रॉय ने मुंबई की पहली साइबर क्राइम सेल की स्थापना की थी। हिमांशु रॉय मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख भी थे। उन्होने अपने निवास स्थान पर खुद को गोली मारी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

सड़क सुरक्षा हेतु नामित नोडल अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार से चर्चा

जौनपुर - आज सडक सुरक्षा से सम्बन्धित नोडल अध्यापकों का प्रषिक्षण कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रषासन/प्रवर्तन) जौनपुर की अध्यक्षता में  होटल रिवर व्यू जौनपुर में हुयी। कार्यक्रम की शुरूआत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा हेतु नामित नोडल अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विषयों पर विस्तार से चर्चा किये, तथा नोडल अध्यापकों के कार्यो को बताया कि किस तरह से उन्हें कार्य करना है तथा उनके द्वारा किये गये कार्यो को एक फाइल बनाकर सुरक्षित रखना है तथा कार्यक्रम में आये हुए नोडल अध्यापकों के प्रष्नों का समाधान भी बताये। कार्यक्रम में कुल 43 नोडल अध्यापक उपस्थित रहे। इसी क्रम में दिनांक-24.03.2018 को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता मंे सम्मिलित छात्रों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया गया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 19 छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतिभाग करने वाले 19 छात्रों में से 16 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट बांटा गया। निबन्ध प्रतियोंगिता में प्रथम आने वाले छात्र अतुल यादव को 11000/- का चेक एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र आनन्द दुबे को 5100/- का चेक एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र अवनीष सोनकर को 2100/- का चेक दिया गया।  इसी क्रम में जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी डाॅ0 राजेन्द्र सिंह ने विस्तार से एक शिकेक्षक  की भूमिका का वर्णन करते हुए उसकी जिम्मेदारियों, एवं कर्तव्यों को भी इंगित किया एवं उनके द्वारा बताया गया कि किस तरह एक षिक्षक अपने छात्रों को सड़क सुरक्षा से बचाव कर सकता है। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मंजूलता वर्मा एवं स्टेनों अखिलेष मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक राकेष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक तथा मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।   कक़्क़

हम जल्द ही पूरे देश मे इलेक्ट्रिक तकनीक से रेलवे ट्रेनों को संचालित करने जा रहे है - मनोज सिन्हा रेल राज्यमंत्री

जौनपुर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे  केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया रेलमंत्री जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने सुरक्षा को प्राथमिकता रखा है  ट्रैक रिनिवल का काम  पूरा किया है आने वाले दिनों में गाड़ियां समय से चलेंगी गर्मी की छुट्टियों के लिए समर  स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं  जौनपुर और पूरे उत्तर प्रदेश में सन 1947 से लेकर 2014 तक रेल के विभिन्न परियोजनाओं पर जितना ब्याय किया गया होगा उससे ज्यादा वर्ष 14 से 2018 के बीच जितना ज्यादा काम  हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा  किया गया है उतना कभी नही हुआ है हम जल्द ही पूरे देश मे इलेक्ट्रिक तकनीक से रेलवे ट्रेनों को संचालित करने जा रहे है ज्यातर काम पूरे हो चुके है 
साथ ही कहा कि जौनपुर से औडिहार जौनपुर से अकबरपुर  मऊ से शाहगंज दो पर काम शुरू हो गया है तीसरे पर जल्दी ही काम शुरू होगा  8 नई गाड़ियां इन 4 वर्षों में जौनपुर से होकर चलाई गई हैं और 9  स्टॉपेज दिए गए हैं जौनपुर का रेलवे ने विशेष ध्यान दिया है आगे जो भी जौनपुर की जरूरतें होगी उस पर ध्यान दिया जाएगा  हमारी सरकार पूरा ध्यान देगी  हमारे सांसद और मंत्री इस चीज को लेकर हमेशा  सचेत रहते हैं कुछ गाड़ियां देरी से चल रही हैं उनकव भी जल्दी ही सुधार कर लिया जाएगा  रेलवे पर पर दबाव ज्यादा है और पूरे उत्तर प्रदेश में 2014 से लेकर 2018 के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा रेलवे को बढ़ाने की दिशा में काम किया है हमारे सरकार द्वारा किया गया है नवंबर 30 तक रेलवे ओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया है  कई जगह ट्रैफिक ज्यादा है कुछ ऐसे जगह  क्रॉसिंग  ट्रैफिक ही नहीं है इनको  कैसे बंद करें विचार चल रहा है तत्कालीक रूप से  गेट मित्र लगाने का निर्णय लिया है अधिकांश लगा दिया और अक्टूबर के अंत तक  कुछ जगह बचे हैं वहाँ भी  हमारे  रिटायर्ड जवान  -होमगार्ड हो  वो पहली प्राथमिकता  पर है नही तो  स्थानीय लोगो को लगाया जाएगा  यदि कोई ईयरफोन लगाकर लाइन क्रॉस  करेगा तो रेलवे की अपनी भी मर्यादा हैं  हमारी  सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ का  रेलवे सेफ्टी फंड का ईजाद किया गया है  सबसे ज्यादा  रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण का कार्य किया है  जो रिकॉर्ड कायम किया है जब से भारतीय रेल की शुरुआत हुई सबसे अधिक और आधुनिकतम सिग्नल सिस्टम प्रणाली 18 cs2  तकनीक सिस्टम जो वर्ल्ड में सबसे आधुनिकतम  सिंगलिग  सिस्टम लगाया जा रहा है मेन जो हमारे रूट्स है उस पर हम इस सिग्नल को लगाने जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाए।

दर्शनार्थियों से भरी जीप ट्रक से टकराई 4 की मौत ,करीब आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना

जौनपुर से बड़ी खबर........ दर्शनार्थियों से भरी जीप की ट्रक से हुई भिड़ंत में 4 लोगों की मौत होने की खबर हैl यह दर्दनाक हादसा जनपद के मडियाहू मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जमालापुर पुल के पास घटित हुई है .....l मिली खबरों के अनुसार दर्शनार्थियों से भारी Jeep. . विंध्याचल दर्शन के लिए जा रही थी कि जमालापुर पुलिया के पास ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें जीप के परखच्चे उड़ गए और कुल 4 लोगों की मरने की खबर मिल रही है l.
..   मडियाहूं पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है l इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर हैl  इस पूरे घटनाक्रम के  बारे में थाना प्रभारी मड़ियाहूं ने बताया कि दर्शनार्थियों से भरी jeep. विंध्याचल के लिए जा रही थी की जमालापुर पुलिया के पास ट्रक से भिड़ंत में या दर्दनाक हादसा हुआ जिनमें 4 लोगों के मरने की खबर है पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई है।

कोर्ट के आदेश पर प्रधान डाक अधीक्षक समेत पांच पर धोखाधड़ी और गबन का वाद दर्ज,जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर के जौनपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रधान डाकघर में रुपए निकालने के मामले में एक मजदूर की दरखास्त पर कोर्ट ने डाक अधीक्षक समेत पांच डाक कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का वाद दर्ज कर कोतवाल को दिया जांच का आदेश
बतादें की पीड़ित प्रधान डाकघर में एक आरडी चलाता था। उसने विभिन्न तिथियों पर 80900 रूपए डाकघर में जमा किया लेकिन डाक कर्मियों द्वारा कुल 41300 रुपए दिखाया गया। शेष रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर कैशियर ने 25 नवंबर 2016 व 27 अप्रैल 2017 की जमा राशि के बीच की खाली जगह में अलग अलग तिथियां दर्ज करके उसके आगे शेष अलग अलग राशियां दर्जकर वादी को पासबुक वापस कर दिया। पासबुक देखकर कैशियर से ऐसा करने का कारण पूछा तो कैशियर ने कहा कि तुमने पैसा निकाला इसलिए पासबुक पर चढ़ा दिया। ज्यादा बोलोगे तो पुलिस बुला कर अंदर करा दूंगा। डाक अधीक्षक से शिकायत करने पर उन्होंने जांच कराकर रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रधान डाकघर के जांच अधिकारी द्वारा वादी का बयान लेने और नमूना हस्ताक्षर बनवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, न ही भुगतान किया गया। काफी दिनों तक वादी को कार्रवाई का आश्वासन देकर दौड़ाते रहे। अंतत: वादी ने नवंबर 2017 में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया तब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। इसके बाद डाक अधीक्षक द्वारा वादी को डाक से 23 दिसंबर 2017 को सूचित किया गया कि वादी के मामले में जांच जारी है और अब तक की जांच से पता चला है कि निकाले गए पैसे का भुगतान वादी को नहीं हुआ। वह भुगतान फर्जी तरीके से प्रधान डाकघर के डाककर्मियों की मिलीभगत से हुआ है।
मामले में जांच जारी है। बाद में भी डाक कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर अनवर ने पुन: पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने आपस में साजिश करके वादी के नाम से विड्रॉल फॉर्म भरकर उस पर वादी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से रूपये निकाल लिया। अपने कृत्य को सही ठहराने व सबूत मिटाने के लिए फर्जी ढंग से कूट रचना करके पासबुक में फर्जी निकासी का तिथि दर्ज कर रुपए हड़प लिया।

नदी में डूबने से युवक की मौत

चंदवक/जौनपुर। गोमती नदी मे  नहा ने गये युवक की डूबने से  मौत।
बताया जाता है दानगंज के एक युवक गोमती नदी में नहाने गया और डूब गया वहां मौजूद नाविको जब मालूम हुआ कि युवक नदी मे डूब रहा है बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन मालूम नहीं हुआ नदी में जाल डालकर शव को बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची 100 नंबर पुलिस परिजनों को मालूम होते ही शव को अपने साथ ले गए।
चंदवक,जौनपुर...चोलापुर थाना अंतर्गत पहाड़ पुर चौकी दानगंज निवासी 24 वर्षीय शुभम बरनवाल पुत्र शुनील कुमार अपने घर के करीब चंदवक थाने के अंतर्गत गोमती नदी में दोपहर नहाने गया जिसमे तैरने में असफलता के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों से शव को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना  दी।पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर अन्त्य परिक्षण हैतु भेज दिया।  मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का कोई क़ानूनी कार्यवाई न करने हेतु थाने में लिखित तहरीर दी है।