health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से लुटे तीस हजार रुपये

जौनपुर- प्रदेश में योगी सरकार जब से जब से सूबे की कमान संभाली है तब से अपराधी अपने जान की भीख मांगते नजर है उसी क्रम में आज एक बदमाश के ने कोर्ट में सरेंडर किया और कोर्ट में अपनी जान की भीख मांगते नजर आए, तो दूसरी तरफ उसी शाम चन्दवक थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव के पास शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यवसायी से तमंचे के बल पर बीस हजार रुपये व जेवर लूट लिए। चंदवक बाज़ार निवासी नवनीत सेठ व अमित सेठ की मारिकपुर बाजार में सराफा की दुकान है। दोनों दुकान बंद कर शनिवार शाम साढ़े सात बजे घर वापस आ रहे थे । रसड़ा गाव स्थित  बनबासू इंटर कालेज के पास दो बाइक पर सवार चार की संख्या में लुटेरों ने उन्हें रोक लिया।  असलहे से आतंकित कर बैग में रखे नकदी सहित हजारों के जेवर लूट लिए। व्यवसायी के अनुसार बैग में बीस हजार रुपये, सोने के दो  मंगल सूत्र व चांदी के पुराने आभूषण थे।डरे-सहमे व्यवसायियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।

रंगदारी मांगने वाला गोरख यादव ने वकील के ड्रेस में किया कोर्ट में सिलेंडर पुलिस के जबरदस्त दबिश व एनकाउंटर के डर से घबरा गया था गोरख

जौनपुर- योगी राज में इंकॉउंटर के भय से अपराधी जेल जाना पसंद कर रहे है , ताजा मामला केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय व क्राइम ब्रांच  प्रभारी विश्व नाथ यादव चन्दवक प्रभारी शशि चौधरी के दबिश व दबाव तथा एनकाउंटर के डर से घबरा कर स्थानीय रंगदारी मांगने वाला चर्चित वांछित फरार चल रहे अभियुक्त गोरख यादव आज कोर्ट में वकील के ड्रेस में हाजिर हो गया और कोर्ट से जान की भीख मांगने लगा।
खबरों के अनुसार बताया गया है कि गत दिनों चन्दवक थाना क्षेत्र में एक गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठीकेदार  से रात में घर आते समय धमकाकर अपाची बाईक, नगद,गहने छीन कर फरार हो गया था तभी से कोतवाल शशिभूषण राय व क्राइम ब्रांच की टीम अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए बराबर दबिश डाल रही थी।गत 27 जून की रात में वाहन चेकिंग के दौरान क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अन्तर्गत देव् इण्टर नेशनल स्कूल के पास रंगदारी मांगने वाले गोरख यादव के सदस्यों सहित पुलिस मुड़भेड़ के दौरान गोरख यादव अपने चार साथियों के साथ फरार हो गया था।जिसमे लगातार कोतवाल शशिभूषण राय व क्राइम ब्रांच लगातार गोरख यादव सहित सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही थी।

सपना चौधरी के फैंस को झटका, बारिश की वजह से कैंसिल हुआ शो

गोरखपुर: जब आज आयोजकों की टीम वहां पर सेटअप लगाने के लिए मौके पर पहुंची, तो वहां पर पानी भरा हुआ था. किसी तरह पानी निकालने की कोशिश भी की गई. लेकिन, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है.
तेरी आंखों का यो काजल, मनें करे रे गोरी घायल" गाने से फेमस हुई बिग बॉस फेम हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का गोरखपुर में एक जुलाई को होने वाला शो बारिश की वजह से कैंसिल हो गया है. प्रशंसक उनके शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उन्हें कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
सपना चौधरी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए गोरखपुर में एक जुलाई को चम्पा देवी पार्क तारामंडल में शो की जानकारी देते हुए सभी को आने की बात कही थी. शहर के लोग भी एक जुलाई की तारीख का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में भी सपना चौधरी के शो के बारे में बताया गया है. SCOT प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बाजी चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. लेकिन, दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश की वजह से मैदान में पानी भर गया.
ऐसे में जब आज आयोजकों की टीम वहां पर सेटअप लगाने के लिए मौके पर पहुंची, तो वहां पर पानी भरा हुआ था. किसी तरह पानी निकालने की कोशिश भी की गई. लेकिन, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है. अब ये कार्यक्रम 13 जुलाई को शहर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होगा.
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को भी पुख्ता व्यवस्था करनी होगी. क्योंकि जिस तरह से लोगों को इस शो का इंतजार है उससे ये साफ है कि पुलिस को भीड़ को काबू करना मुश्किल होगा.

जिला जेल पर जिला प्रशासन का औचक त्रैमासिक निरीक्षण, अधिकारियों को जेल से नही मिले आपत्तिजनक वस्तुएं

जौनपुर आज दोपहर में जिला जेल पर  जिला जज, जिला अधिकरी अरविंद मल्लप्पा बंगारी,एसपी दिनेश पाल सिंह अपने पूरे लावलश्कर सहित जेल की त्रैमासिक निरीक्षण किया गया,सभी ने पहले सभी बैरकों की गहनता से समीक्षा की उसके बाद कैदियों के भोजन की जांच की गई,जांचोपरांत जेल के बैरकों में कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं जाँच दस्ते के हाथ नही लगा, उसके बाद डीएम ने पेशी पर आने और जाने वाले कैदियों को होने वाली समस्या की जानकारी ली ,उसके बाद उन्होंने बारिश के इस मौसम में कही बैरकों में छतों से पानी तो नही टपकता है,अगर टपकता है उसकी जल्द से जल्द स्टीमेट बनाकर बजट मंगाकर उसका जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य हो सके।

दुल्हन के भाई का दबंगों ने जमकर किया पिटाई,फरमाइशी गाने को लेकर बारात में हुई थी मारपीट

बहन के शादी में गाने की फरमाइश को लेकर हुआ था मार।
बहन की विदाई कराने आया था भाई।
जलालपुर-- स्थानीय थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में शुक्रवार के दिन समय करिब 11बजे लगभग  एक दर्जन दबंगों ने बहन की विदाई कराने आए भाई का जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बहन के ससुराल वालों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि सिपाही पुत्र हंसराज निवासी उसरांव थाना नेवढ़ीया की बहन का शादी 17 जून को थी जिसमें जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर(त्रिमुहानी) गांव से सुरेश पुत्र निठुरी की बारात वहां पर गई हुई थी द्वारचार के समय डीजे पर पसंदीदा गाने की फरमाइश को लेकर घराती तथा बराती में जमकर मारपीट हो गयी थी। वहां के लोगों के बीच बचाव के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ और विवाह संपन्न कराकर हंसी-खुशी लड़की की विदाई कर दिया गया था।
 लड़की की भाई सिपाही ने अपने जीजा प्रमोद तथा मामा मनोज को लेकर शुक्रवार के दिन बहन की विदाई कराने राजेपुर गांव आया और बहन के घर पर भोजन पानी कर रहा था कि इतने में उसी गांव के लगभग एक दर्जन लोग गोला बनाकर आए और उसकी डंडों तथा लात-घूंसों से जमकर पिटाई करने लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बहन के ससुराल वालों ने किसी तरह हाथ पैर जोड़कर सिपाही को दबंगों के चंगुल से छुड़वाया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
 पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

लाखो का माल लेकर चम्पत हो गए चोर

जौनपुर । गौरबादशाहपुर थाना अंतर्गत  निवासी ग्राम इटैली रविन्द्र यादव पुत्र स्व अलख नारायण यादव  के घर चोरो  ने छत  से सीढ़ी के रास्ते  उतर कर मनमाना लूट पाट किये क्योकि उमस भरी गर्मी में घर के लोग सीढ़ी की कुंडी लगाकर छत पर  सोये थे कुछ घर के लोग इटैली बाजार में पाही है वहाँ सोये थे रात करीब 2बजे के आसपास चोर मकान के छत पर चढ़े और दरवाजे की कुंडी खोलकर  2पेटी,एक अटैची ,2बैग  तथा दो गोदरेज आलमारी तोड़कर चार बहुओ के जेवर जिसमे सोने की चार अंगूठी, चार सिकड़ी , चार करधन , पैजनी , हार , पचासों हजार नकद  आदि का माल लेकर चम्पत हो गए ।लगभग 8 चोरो की संख्या बताई जा रही है । चोरी गए 2 बख्शा ,एक अटैची पितुपुर नाले के पास करीब 800 मिटेर दूरी पर मिले । एक बहू के बच्चे को लघु शंका के बहाने उठी बहू ने चोरो को देखा तो उसके होश उड़ गए ।उसके जगाने पर  चोर भ।गने लगे हल्ला मचने पर कुछ गांव के लोग दौड़े लेकिन  वह फायरिग करते भाग निकले ।100 नम्बर पर डायल करने पर एक घण्टे बाद गाड़ी आई । तबतक चोर निकल गए थे  एस आई गौरा बादशाहपुर 10 बजे दिन में पहुचे थे ।पुलिस समय पर नहीं पहुच पाई   कैसे लोग सुरक्षित रहे । विद्युत की कटौती चल रही है कैसे लोग घर मे सोये ।

ई-ऑफिस के सम्बन्ध में हुई कार्यशाला

जौनपुर- जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में उ0प्र0 ई-ऑफिस के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित हुई। ई-आफिस के फायदे बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कार्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही, सरकारी कार्य संस्कृति और नैतिकता में बदलाव आयेगा। कार्यशाला में टेªनर वाराणसी आशुतोष राय ने जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ई-आफिस के माध्यम से पेपर लेस कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ई-आफिस की सहायता से सरकारी फाइलों के सचांलन की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उदे्श्य से ई-आफिस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। अब डिजिटल फाइले ही उपयोग में लाई जा सकेंगी। इस व्यवस्था के लागू होने से जहां एक ओर पत्रावलियों के निस्तारण में गति आयेगी वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यो में अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा। उन्होंने ई-आफिस की तकनीकि जानकारी भी दिया तथा कहा कि सभी कार्यालयों को ई-आफिस का यूजर आईडी व पासवर्ड एनआईसी द्वारा दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने ई-आफिस के बारे में बेसिक जानकारी दिया। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, अपर निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

ट्रेनी एसडीएम से भूअभिलेखागर कार्यालय में साढ़े पांच सौ रुपये घुस मांग रहा तथाकथित बाबू कार्यालय छोड़कर फरार, कार्यालय में मचा हड़कंप

जौनपुर- भूअभिलेखार में ट्रेनी एसडीएम चंद्रशेखर से अपने आप को उर्दू बाबू के नाम बताकर साढ़े पांच सौ रुपये मांग रहा था बाबू,जनता दरबार मे डीएम को लगातार मिल रही थी भ्रष्टाचार की शिकायत, डीएम ने ट्रेनी एसडीएम को जीरो टॉलरेंस के लिए टीम किया था गठित, आरोपी बाबू मौके से फरार,एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शनी मामले की जांच में जुटी .

आखिर क्यों डीपीआरओ की कुर्सी के लिए दो दावेदार कैसे पढ़े पूरी खबर

जौनपुर - आज जौनपुर विकास भवन के प्रथम तल पर डीपीआरओ के चेंबर में दो  जिला पंचायत राज अधिकारी के बैठने से अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई , 24upnews.com की खबर इस खबर की पुष्टि के लिए   जिला पंचायत राज अधिकारी के चेंबर में पहुंची तो वहां तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव , माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से अपने स्थानांतरण पर स्थगनादेश लेकर कुर्सी पर बैठे मिले. तो वहीं दूसरी तरफ शासन से स्थानांतरित होकर फैजाबाद से आए डीपीआरओ सभाजीत पांडेy जो कल ही कार्यभार ग्रहण कर। 
इस पूरे प्रकरण पर जब तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव से पूछा गया कि आखिरकार मामला क्या है तो उन्होंने बताया कि वे अपने  स्थानांतरण के प्रकरण को माननीय उच्च न्यायालय ले गए थे जहां न्यायालय द्वारा उनके स्थानांतरण पर स्थगन आदेश पारित करते हुए न्यायालय ने 15 दिन के भीतर प्रमुख सचिव/ निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने को कहा है. इसी प्रकरण को लेकर मैं आज जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात करने आया हूं वैसे जो भी शासन का  निर्देश होगा उसका मैं पालन करूंगा। 
बता दें कि शासन द्वारा 15 जून को जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ..ka..तबादला प्रदेश के एटा जनपद के लिए हुआ था , जिसे लेकर उन्होंने. हाईकोर्ट का दरवाजा  खटखटाया. जहां न्यायालय ने उन्हें स्थगन आदेश दे दिया ,अब देखना है कि प्रदेश शासन जौनपुर में  जिला पंचायत राज अधिकारी के कुर्सी पर किसको बैठाते हैं ..इस बात की चर्चा जनपद में आज जोरों पर रही.l

जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के बेहाड़ा गांव में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़,दो बदमाश और एक आरक्षी घायल,चार लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार

पुलिस और बदमाशो से मुठभेड़ ,सुभाष यादव,प्रमोद राजभर घायल सहित एक पुलिस कर्मी घायल

जौनपुर। नवागत एसपी दिनेश पाल सिंह ने आज दूसरे दिन ही अपना सर्जिकल स्ट्राइक की शुरूआत जिले के केराकत थाना क्षेत्र से कर दी , आज देर शाम दो अपराधियो से पुलिस की सीधी मुठभेड़ हो गयी जिसमे अपराधियों की तरफ से सुभाष यादव बम्बावन केराकत और प्रमोद राजभर फूलपुर वाराणसी के जो घायल बताये जा रहे है ।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस वारदात में इस पुलिस कर्मी अनिल राय और दो बादमाश घायल हो गये है। अपराधियों के पास से एक पिस्टल और तमंचा मिलने की सूचना है ,फिलहाल ये दोनों लुटेरे केराकत में हुई एक सर्राफा व्यवसायी से लूट में वांछित चल रहे थे।

सांड के हमले से वृद्ध की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जौनपुर -योगी सरकर प्रदेश में आयी तो लोगो को लगा की आम जन मानस को अब राहत मिलेगी तो सरकार ने एक फरमान जारी कर दिया कि प्रदेश में अवैद्य रूप से चलने वाले बूचड़ खाने बंद होंगे और गाय और सांडो की हत्या पर लगा दी ये ही फरमान जनता को बहुत भारी पड़ा, आम जनता की मेहनत से उगाई गयी फसलों को भरी मात्रा में नुकसान पंहुचा रहे है तो जनपद की सड़को पर मौत के रूप में खुलेआम घूमने के लिए सरकार ने मानो सांडो को खुली छूट दे रखी हो , आज कोर्ट ,कचहरी , सड़को बाजार ,हरे -भरे खेतो में छुट्टा टहलते नजर आ जायेंगे.
बता दें की जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के बघौरा गाँव में आज सांड के आतंक से एक वृद्ध की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक को सांड़ दो बार पहले भी मार चुका था। गांव के पंडोही कहार उम्र लगभग 70  वर्ष सुबह तकरीबन दस बजे घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित पाही से भोजन करने के लिए घर जा रहे थे। रास्ते में कई लोगों को घायल करने वाला खतरनाक छुट्टा सांड़ उन पर टूट पड़ा और सींग मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके पहले भी वह वह सांड़ उन पर दो बार हमला कर चुका था। बुजुर्ग की चीख सुनकर आस-पास के लोगों ने दौड़ कर किसी तरह उन्हें सांड़ से मुक्त कराया। शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। इसके पहले भी सांड़ के हमले कई लोगों की मौत हो चुकी है। गांव समेत नगर के प्रमुख चौराहों पर सांड़ घूमते रहते हैं। इससे आस-पास के लोग डर के साए में जीते हैं। शिकायतों के बाद भी सांड़ों को पकड़ने के लिए नगर पालिका परिषद व पशु विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है।

शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी पूर्व विधायक ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ देहांत,पार्टी में शोक की लहर

जौनपुर- जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी (बाबू जी) हम लोग के बीच नही रहे। ब्रेन हेमरेज होने की वजह से बीती रात्रि में 11 बजे उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में देहांत हो गया।उनकी स्मृतियां हम लोग के बीच में सदैव रहेगी। इस दुःखद पल में इस्वर उनके पूरे परिवार को धैर्य दे।

जलकर मृत पत्नी का दाहसंस्कार करने पहुँचे पति की भी हुई मौत

बरजी गांव में पहुँची पुलिस ने शव लिया कब्जे में
जौनपुर- जौनपुर शहर में भाड़े के कमरे में रह रहे मृत पत्नी का दाह संस्कार करने बक्शा थाना क्षेत्र के बरजी गाँव पहुँचे पति की भी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में दो मौतों की भनक मिलते ही पहुँचे थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में पीएम हेतु भेज दिया। घटना रविवार शाम की है।  
बक्शा थाना क्षेत्र के बरजी गाँव निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र निषाद शहर में राजगीर का कार्य करता था। राजेन्द्र की पत्नी को छह बच्चे भी है। करीब चार वर्ष पूर्व शहर में ही कार्य करने के दौरान लाइनबाजार थाना क्षेत्र के तड़सरा मुस्तफाबाद निवासी चार बच्चों की माँ विद्या देवी से जान पहचान होते ही दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाकर साथ रहने लगे। दोनो मच्छरहट्टा में भाड़े का कमरा लेकर रहते थे। बताते है कि शनिवार रात्रि विद्या देवी व राजेन्द्र से कुछ वाद विवाद हुआ तो विद्या ने आग लगाकर जान दे दी। राजेन्द्र विद्या का अंतिम संस्कार करने रविवार शाम गाँव पहुँचा। बताते है कि शव उतारने के दौरान अचानक गश खाकर गिरे राजेन्द्र की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि राजेन्द्र भी कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया रहा होगा। घटना के बाद ग्रामीण तरह-तरह की बातें करते रहे।

अब जनपद जौनपुर की कानून व्यवस्था नवागत एसपी डीपी सिंह के हाथों में,अब देखना है की बेपटरी हुई जिले की कानून व्यवस्था कैसे चुस्त दुरुस्त रखेंगे नवागत पुलिस कप्तान

जौनपुर। आज प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में योगी राज कायम रखने के लिए लिए  प्रदेश के 11 जनपदों के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया है , जनपद में लचर हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए नवागत एसपी की तैनाती  है और जिले के पूर्व एसपी के के चौधरी को हटा दिया है। उनके स्थान पर दिनेश पाल सिंह को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। के के चौधरी को एसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर भेजा गया है। एक तरह से इनका डिमोशन हुआ है। के के चौधरी पर जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा बैठक में बिचैलियों की बीच घिरे रहने का आरोप लगाया था।  इसी साथ ही वाराणसी के डीएम और एसपी को नाप दिया गया है।बबलू कुमार को एसपी मथुरा बनाया गया है। आनंद कुलकर्णी एसएसपी वाराणसी। प्रभाकर चौधरी सीतापुर के नये एसपी होगें।

पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर वाहन चोर/लूटेरे गिरफ्तार,लूट व चोरी के वाहन एवं अवैध तमंचा कारतूस बरामद

जौनपुर- आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष महराजगंज एवं क्राइम ब्रान्च को वाहन चोर/लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। दिनांक 22.06.2018 को थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ वांछित अभियुक्तो गिरफ्तारी हेतु महाराजगंज तिराहे पर मौजूद थे तभी थानाध्यक्ष सिकरारा, क्राइम ब्रान्च व प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर वहीं आये एवं क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं के रोकथाम हेतु चर्चा करने लगे, तभी मुखबीर खास द्वारा आकर सूचना दी गयी कि जिन अपराधियों की तलाश में आप लोग है वह आज फिर किसी वारदात को अन्जाम देने के लिए इकठ्ठा है। मुखबीर खास की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम ए0बी0एस इन्टर नेशनल स्कूल के पास घेराबन्दी  कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगे तभी कुछ देर बाद समय करीब 20.50 बजे दो मोटर साइकिल आती दिखी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का संकेत दिया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार रुकने की बजाय अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगे, पुलिस टीम द्वारा अपने को बचाते हुयें मौके से दो आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अन्धेरे का लाभ उठाकर तीन बदमाश भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तो ने कड़ाई से पुछताछ में बताया कि चन्द्रशेखर बिन्द हमलोगों के गैंग का सरगना है, हम सभी द्वारा दिनांक 04.06.2018 को भोगीपुर कठार के पास से समय करीब शाम 6.30 बजे असलहा सटाकर बाइक व मोबाईल लूटा गया था जो बरामद हुयी है, दिनांक 31.05.2018 को समय करीब 12 बजे रात्रि को हीरो सी0डी डिलक्स छीना गया था, दिनांक 30.05.2018 को सुबह 3 बजे के आसपास समाधगंज बाजार के पास से  शादी से लौटते समय गाड़ी रुकवाकर असलहे के बल पर लूटा गया था जिसमें मोबाईल व 3500 रुपये भी मिले थे जिन्हे हमलोगों ने आपस मे बाँट लिया , इन घटनाओं के अलावा हमलोगों की गैंग द्वारा और घटनाओं को भी किया गया है जो याद नहीं है।   
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.      रोहित कुमार बिन्द पुत्र विरेन्द्र बिन्द निवासी पराहित थाना मछलीशहर जौनपुर।
2.      अखिलेश बिन्द पुत्र मुन्नु बिन्द निवासी केवटली थाना महाराजगंज जौनपुर ।
फरार अभियुक्तों का विवरण:-
1.      अनिकेश बिन्द पुत्र रामचन्द्र बिन्द निवासी अजोही महाराजगंज जौनपुर ।
2.      कमलेश बिन्द पुत्र धर्मराज बिन्द निवासी केवटली थाना महाराजगंज जौनपुर। 
3.      उजरका पुत्र अज्ञात निवासी डेहुरा थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
बरामदगी का विवरण :-
1.      एक अवैध तमन्चा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस  ( अखिलेश बिन्द के कब्जे से )।
2.       एक कट्टा 315 बोर एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, सैमसंग मोबाईल फोन व दो सिम कार्ड ( रोहित बिन्द के कब्जे से )।
3.      हीरो सुपर स्पेलेन्डर लाल रंग बिना नम्बर प्लेट, इंजन न0 JA05ECG9K17641, चेचीस न0 MBLJA05EWG9K28570
4.      हीरो पैशन प्रो लाल रंग चेचीस नं0 MBLHA10AWDHH01778 , इंजन नं0 HA10ENDHH16927
5.      हीरो पैशन प्रो काला रंग बिना नं0, चेचीस नं0 MBLHA10A6HG84039,( अखिलेश बिन्द की निशानदेही पर कमलेश बिन्द की गौशाला से बरामद )
6.      हीरो सुपर स्पेलेन्डर रंग स्लेटी चेचीस नं0 MBLJA05EMF9D20379, इंजन नं0 JH05ECF9D20384 बिना नं0 के ( गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अनिकेश बिन्द के गाँव से बरामद )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य
1.      निरीक्षक श्री अनिल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुंगराबादशाहपुर मय हमराह।
2.      निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च जौनपुर।
3.      उ0नि0 श्री भानू प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष महराजगंज जौनपुर मय हमराह।  
4.      उ0नि0 श्री अजित सिंह थानाध्यक्ष सिकरारा जौनपुर मय हमराह।
5.      उ0नि0 श्री अगम दास प्रभारी सर्विलांस जौनपुर।
6.      का0 रामकृत यादव, का0 अंगद चौधरी , का0 रिंकू सिंह, का0 अमरेन्दर यादव, का0 उमाकान्त यादव, का0 जयदेव मौर्या क्राइम ब्रान्च जौनपुर। 

अपनी बदहाली पर आंशु बहा रहा है जफराबाद रेलवे स्टेशन,क्या किसी बड़ी घटना के बाद ही जागेगा रेलवे प्रशासन

जौनपुर- जौनपुर जिले के एक मात्र रेलवे से स्टेशन जो दो रूट को आपस मे मिलाती है और पूर्ण रूप से जफराबाद जंक्शन के नाम जाना जाता है , लेकिन यहां का आलम यह है कि ओवरब्रिज टूटे हुए, नल से पानी नही आता और तो और इस स्टेशन पर ट्रेन आने से दस मिनट पहले और दस मिनट बाद तक ही बिजली रात में रहती है और बाकी समय अंधेरे में डुबा रहता है यह रेलवे स्टेशन ।रेलवे की लापरवाही मुसाफिरों पर भारी पड़ सकती है। बीते छह महीने से टूटा ओवरब्रिज अभी तक ठीक नहीं हो सका है। टूटे ओवरब्रिज की वजह से यात्री जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म पार करते हैं। इससे अब तक कई यात्री घायल भी हो चुके हैं। बावजूद किसी का इस ओर ध्यान नहीं है।
बता दें कि जौनपुर के जफराबाद स्टेशन पर कुल चार प्लेटफार्म हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों के पास ओवरब्रिज के आलावा कोई विकल्प नहीं है। यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पटरियों से होकर जाना पड़ रहा है। काफी दिनों से बीच पटरियों पर मालगाड़ी के खड़ी होने से यात्री तकरीबन एक किलोमीटर पटरियों के किनारे मालगाड़ी की परिक्रमा करने के बाद दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। और यहां के स्टेशन अधीक्षक के ऊपर एक और आरोप है कि अपनी जेब गर्म करने के लिए ट्रेन को एक नम्बर प्लेटफार्म की जगह चार नम्बर प्लेट फार्म पर रोका जाता है जिससे रेलवे की चाहदीवारी के समीप कुछ दुकानों को फायदा मिल सके , आखिर क्यों जफराबाद स्टेशन अधीक्षक अधिकतर ट्रेनों को चार नम्बर पर रोकने का कारण आम जनता की समझ से परे है, अगर इस मामले की जांच कराई जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा ।

आखिर क्यों दूल्हे को बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा , आखिर ऐसा क्या हुआ कोहबर में की दुल्हे को देख कर दुल्हन और उसके घर वालो ने शादी से कर दिया इंकार

बैंक को गुमराह कर फर्जी तरीके से 83 लाख रुपये ऋण लेने के आरोप में 32 लोगों के खिलाफ कोर्ट में वाद दर्ज

जौनपुर- फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से जमीन का अधिक क्षेत्रफल दिखाकर 83 लाख लोन लेने के मामले में अधिवक्ता समेत 33 आरोपियों पर एसीजेएम 4 ने धोखाधड़ी और जालसाजी का वाद दर्ज , रामपुर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने का मामला।
बता दें कि जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक आदर्श शुक्ला ने कोर्ट के माध्यम से 156/3 के तहत दरख्वास्त दिया है रामपुर थाना क्षेत्र स्थित रमेश कुमार सहित 32 लोगों किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन किया गया है जिसमे हलफनामा सहित अन्य पत्रों को सही मानकर बैंक ने सभी को लोन स्वकृति प्रदान कर दी गयी थी, जब बैंक को जानकारी हुई कि केसीसी के तहत दिये गए लोन फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से ऋण दिया गया , बस इस बात की भनक लगते ही बैंक ने  सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दर्ज कर दिया है।

प्रभारी मंत्री ने कानून एवं विकास कार्यो की किया समीक्षा

जौनपुर - मा. मंत्री महिला कल्याण परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन उ.प्र./जनपद प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में आज अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टेªट सभागार में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा विगत 12 अप्रैल 2018 की बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन आख्या बिन्दुवार प्रस्तुत किया गया। जिसमें आईजीआरएस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फसली ऋण मोचन, प्रधानमंत्री सिचाई योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, गड्ढा मुक्त सड़को, तालाब खुदाई, शौचालय निर्माण, नहरो की सफाई की स्थिति, हैण्डपम्प रिबोर, फसली ऋण मोचन, धान खरीद वर्ष 2017-18, खराब टास्फार्मर, कानून व्यवस्था की समीक्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुत किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये समस्याओं का निस्तारण समय से करके उसकी सूचना उन्हे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
  जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापरक एवं समय पर निस्तारण हेतु जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये गये है कि प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु रेंडम जांच भी करायी जा रही है। जिले में प्रत्येक सोमवार को आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है। विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में अधी.अभियन्ता ने बताया कि जनपद में एलएनटी द्वारा दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 281 मजरों में खम्भा एवं तार लगाये जा चुके है, जिसे स्थानीय विवाद होने के कारण ऊर्जीकृत नही किया जा सका है। इस प्रकरण में उन्होंने प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया है कि एक माह में कार्य पूरा करा लिया जायेगा। ठेकेदारों पर पैसे लेकर मीटर लगाये जाने की शिकायत जन प्रतिनिधियों ने किया। विधायक मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल ने सुजानगंज में बारी नहर की पट्टी पर बने सड़क की गुणवत्ता अच्छी न होने की शिकायत की, जिसपर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को थर्ड पार्टी से जॉच कराकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए एंटी रैबीज दवाओं की उपलब्धता की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डये ने बताया मुख्य चिकित्सा कार्यालय में लिपिकीय वर्ग के 8 सृजत पद के अतिरिक्त 20-22 लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी की सम्बन्धता की कार्यालय में की गयी है जिसके कारण आये दिन कार्यो में व्यवधान/दबाव की स्थिति बनी हुई है इस प्रकारण को मा. मंत्री जी ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल सम्बध लिपिकीय कर्मचारियों की सम्बन्धता समाप्त करते हुए उन्हे सम्बन्धित पीएचसी पर तैनात किये जाने का निर्देश दिया। सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की सूची बना ले, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कही वही शिकायतकर्ता पुनः तो नही आ रहे। पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करने हेतु जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष कि मासिक गोष्ठी कर जनपद में गठित चोरी की घटनायें एवं अन्य घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में पूर्णतया सजक कर दिया गया है तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण की दिशा में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है रात्रि में पुलिस की प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है तथा स्वयं मेरे द्वारा भी रात्रि में भ्रमणशील रहकर अपराध नियंत्रण के प्रति प्रभावी कार्यवाही करायी जा रही है।   
बैठक में विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र सिंह, मडि़याहूं लीना तिवारी, सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद, मा. राज्यमंत्री प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, समशेर सिंह, सीडीओ आलोक सिंह, एडीएम आरपी मिश्रा, डीडीओ दयाराम, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, पीडी अरविन्द सिंह, डीएसटीओ रामदरश यादव, विद्युत एससी सोनोदिया, बीएसए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।       

आलू उत्पादक कृषक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराके अपना स्थान एवं मांग सुरक्षित करले - जिला उद्यान अधिकारी

जौनपुर - जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा आलू बीज उत्पादन (रबी 2018 हेतु) कृषकों में नकद मूल्य आलू बीज वितरण हेतु लिये गये निर्णय में कृषि विभाग द्वारा संचालित पोर्टल  upagriculture.com  पर उद्यान विभाग की योजनाओं में आलू बीज उत्पादन हेतु पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों को ही आधारित श्रेणी के कुफरी बादशाह, सदाबहार, सूर्या, पुखराज आदि की उपलब्धता प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार सुनिश्चित होंगे। आलू उत्पादक कृषकों से अपील किया है कि पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराके अपना स्थान एवं मांग सुरक्षित कर लें। आधारित श्रेणी के बीज की उपलब्धता कृषकों में गुणात्तायुक्त बीज उत्पादन के निमित है।

तेज रफ्तार स्कारपियो की बाइक से टक्कर,जिसमे दो सगे भाई घायल एक कि हालत नाजुक

जौनपुर- जनपद के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महादेवा निषाद बस्ती के निवासी फौजदार निषाद के दो पुत्र करिया व विजय की डिस्कवर की तेज रफ्तार स्कार्पियो से टक्कर हो गयी जिसमे करिया गला कटने से गंभीररूप से घायल हो गया जबकि विजय का हाथ टूट गया ,दोनों को मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी दिग्विजय सिंह व कोतवाल शशिभूषण राय ने अस्पताल भेजवाया।

कश्मीर में भाजपा औऱ पीडीपी का गठबंधन टुटा, कांग्रेस ने भी पीडीपी के साथ गठबंधन से किया साफ इंकार


जम्मू-भारतीय जनता पार्टी ने जम्‍मू-कश्‍मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। भाजपा के जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने इस बात की जानकारी एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान दी। उन्‍होंने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अब पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चलाना संभव नहीं है। एक विशेष बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया कि पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया जाए। 87 सीटों वाली जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में भाजपा के पास 25 सीट और पीडीपी के पास 28 सीटें हैं।
राम माधव ने कहा कि हमने सबकी सहमति से आज यह निर्णय लिया है कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा अपनी भागीदारी को वापस लेगी। पीडीपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर आगे चलना संभव नहीं होगा। जनता के जनादेश को ध्यान में रखकर हमने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है। हाल में ही वहां एक वरिष्‍ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या कर दी गई थी। केंद्र हमेशा जम्मू-कश्मीर सरकार को मदद देती रही है। जम्मू-कश्मीर को 80 करोड़ रुपये का विकास का पैकेज दिया गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद जाकर वहां के हालात का समय-समय पर जायजा लिया। लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं।

राजा भईया की राजनीति की दूसरी पारी खेलने को तैयार,कर सकते है नई पार्टी का गठन - सूत्र

प्रतापगढ़- राजा भैया की नई पार्टी बनाने की अटकलें तेज,राजा भैया के करीबी प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने शुरू की ऑनलाइन वोटिंग, पार्टी बनाने को लेकर लोगों से ऑनलाइन मांगी राय, राजाभैया को नई पार्टी बनाना चाहिए या फिर सपा ,बीजेपी के साथ जाना चाहिए, देश के साथ विदेशों से भी ऑनलाइन सर्वे में ले रहे भाग ,कुंडा से निर्दलीय विधायक है कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया।

एक बार बड़ा रेल हादसा टला,हावड़ा जम्मूतवी रेल लाईन में फ्रेक्चर

बिजनौर - हावड़ा जम्मूतवी रेल लाईन में फ्रेक्चर , बिजनौर के चंदक रेलवे स्टेशन के पास हुआ रेलवे ट्रैक फ्रेक्चर, कीमैन की सतर्कता से टला बडा हादसा, रिपेयरिंग का काम चालू , घंटो बाधित रही ट्रेन।

महाराष्ट्र मे बहुजन समाज पार्टी ने भरी हुंकार कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी चुनावी रणनीति

मुंबई: कोंकण रिज़न मे बसपा  कार्यकर्ताओ के सम्मेलन मे बसपा नेताओं ने आगामी चुनाव में पार्टी की भारी जीत की शपथ लेते हुए हुंकार भरी. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व  राष्ट्रीय प्रभारी सांसद श्री वीर सिंह प्रमुख अतिथि थे. साथ मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ , महाराष्ट्र प्रदेश  अध्यक्ष सुरेश साखरे , वरिष्ठ नेता ठाकुर अशोक सिंह, महाराष्ट्र प्रभारी प्रमोद रैना, सचिव सुनील खांबे व सभी आला पदाधिकारी मौजूद रहे. सम्मेलन में पार्टी के कार्य प्रणाली पर चर्चा हुई.  आगमी 2019 के लोकसभा इलेक्शन में अपने तन मन जुड़ ने का संकल्प दिलाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर सिंह ने कहा पार्टी की ताक़त और ऊर्जा देश के लिये लगाएं.  हम जनता के साथ जुड़कर काम करते रहें. हमारी ताक़त बढ़ती ही जाएगी.  राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कार्यकर्ताओं को आगमी इलेक्शन के लिए तैयार रहने का आहवान किया.  राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि इस वक़्त देश मे सिर्फ एक ही विकल्प मौजूद है और वह बहन कुमारी मायावती जी है. आज इस बात को विपक्ष की सारी पार्टियां मानती है, महाराष्ट्र अध्यक्ष सुरेश साखरे ने महाराष्ट्र मे अपनी पार्टी की मज़बूती पर खुशी जाहिर की और पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया, वरिष्ठ नेता ठाकुर अशोक सिंह ने भाजपा हुकूमत पर हमला करते हुए जनता से अपील की है कि जिस हुकूमत ने देश को न सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से भी खोखला कर दिया जिसकी मिसाल है कि कश्मीर में हुए हमले में हमारे चार जवान शहीद हो गए और खुले आम पत्रकार को मार दिया गया है . और अपनी सरकार को कोई परवाह नहीं है .ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ज़रूरी है अगर देश को बचाना है तो अब जनता को आगे आना होगा और बहुजन समाज पार्टी को जिता कर स्वाभिमानी सरकार बनाना होगा, आखिर में सुनील खांबे  ने  आभार व्यक्त किया,.

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश पासी हुआ ढेर एक अन्य हुआ घायल

आज़मगढ़ - आज पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश पासी हुआ ढेर, एक अन्य बदमाश पप्पू पासी घायल।घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने घटनास्थल से भेजा जिला अस्पताल।मुठभेड़ में ढेर इनामी बदमाश राकेश पासी के ऊपर लूट हत्या के दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज।जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के पास हुई मुठभेड़। मार गया राकेश पासी आजमगढ़ के मेंहनगर के गोपालपुर गांव का निवासी था,राकेश कुख्यात श्यामबाबू पासी गैंग का सक्रिय सदस्य था।

अब यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा बाबा गोरखनाथ का पाठ

लखनऊ.प्रदेश की योगी सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में शहीदों के साथ-साथ  बाबा गोरखनाथ का पाठ बच्चों का पढ़ाने का निर्णय लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए पाठ्यक्रम में  उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद,शहीद बंधू सिंह शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल  के साथ-साथ बाबा गोरखनाथ को भी शामिल किया गया है , खबर है कि कक्षा 6. 7 .8 के पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद अब किताबों में बाबा गोरखनाथ .बाबा गंभीरनाथ समेत कई नामचीन हस्तियों को स्थान दिया जा रहा है .किताबों की रंगाई छपाई को भी आकर्षक बनाया गया है और पाठ्यक्रम में गुरुगोरखनाथ स्वामी प्रणवानंद. बाबा गंभीरनाथ. शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल   तथा बाबू बंधू सिंह की जीवन शैली को भी शामिल किया गया है .l.... शिक्षा विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी की  माने तो गुरु गोरखनाथ  को  इस वर्ष कक्षा  6 के  महान व्यक्तित्व पुस्तक में सम्मिलित किया गया है पुस्तक में पाठ 6 के रूप में बाबा गोरखनाथ की जीवनी को स्थान दिया गया है । खबर यह भी है कि  पुस्तकों के साथ-साथ स्कूली ड्रेस काफी किताब बसते जूते-मोजे के साथ अन्य जरूरी सामान बच्चों को 15 जुलाई के पहले संबंधित विद्यालयों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा l...बता दे की इस पुस्तक में गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के महान क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह की जीवनी भी सम्मिलित की गई है इसके साथ बच्चों को आल्हा उदल रानी अवंती बाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है .l सूत्रों के हवाले से खबर

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ मे प्रदेश संगठन मंत्री का किया गठन

लखनऊ- राष्ट्रवादी युवा वाहिनी-लखनऊ (बुद्देश्वर चौराहा) की विशेष बैठक आयोजित की गई है, जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री कार्यकारिणी के गठन के साथ ही विविध उत्तरदायित्व वितरण और भावी परियोजनाओं पर विचार करके नीति-निर्धारण किया गया।
  इस बैठक हेतु विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष-रजनीश कुमार शुक्ला व पूर्वान्चल प्रान्त संगठन मंत्री रितीक राज सैनी ने सभी पदाधिकारी के मौजूदगी के नेतृत्व और दिशानिर्देशों में निम्नलिखित पदाधिकारी को नियुक्त किया गया।

लड़कियों पर छींटाकशी को लेकर मोलनापुर गांव में दो पक्षो में पथराव और मारपीट, मारपीट में दो घायल, कई थानों की पुलिस तैनात

जौनपुर- शाहगंज कोतवाली में आज ईद की दिन दो बड़ी घटनाओ से पुलिस हकलान रही ,ताज़ा मामला ईद के त्योहार के मद्देनजर आज देर शाम शौच के लिए जा रही लड़कियों पर छींटाकशी करने बाद क्षेत्र के सबरहद व उससे सटे उसरहटा गांव के मोलनापुर पुरवा में दो वर्गों के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद में मारपीट भी हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दो रिहायशी मड़हों में भी तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शांति व्यवस्था बनाऐ रखने के प्रयास में जुट गई।

जानकारी शनिवार की देर शाम को क्षेत्र के सबरहद गांव के मोलनापुर पुरवा की कुछ युवतियां  शौच के लिए जा रही थी। रास्ते में गांव से सटे सबरहद गांव के कुछ युवक खड़े थे। युवकों ने लड़कियों पर छींटाकशी कर दी। इस बात पर लड़कियों के पुरवे के दूसरे युवकों ने आपत्ति जताई। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। कुछ देर के बाद दूसरे पक्ष लोगों ने पुरवा में पहुंच कर इस्लाम व उसके पुत्र फैजान के घर पर पथराव कर दिया। विरोध करने पर पिता पुत्र को लाठी डण्डे से पीटकर घायल कर दिया। घटना मे और भी लोगों को चोटे आई। लेकिन वे मौके से निकल गए। मामला दो वर्गों के बीच का होने की वजह से तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस  व खेतासराय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था बनाऐ रखने के प्रयास में जुट गई। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को किसने कहा राजनीति का कुत्ता तो आजम खान को पाकिस्तानी,पढिये24upnews.com

बलिया- भासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा बीजेपी विधायक पर दिए विवादित बयान और आजम खान द्वारा पीएम पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को राजनैतिक लाभ के लिए कही भी जाने वाला कुत्ता कह दिया तो वही आजम खान पर आतंकवादियों से सम्बन्ध होने का आरोप लगाया !भारत की राजनीति में गठबंधन की नीति बड़ी अजीब है जहा दल तो मिल जाते है पर दिल नहीं मिल पाते !बलिया के बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर को राजनीति का कुत्ता कह डाला ! दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने एक दिन पहले वाराणसी के बाबत पुर हवाई अड्डे पर शिवपाल यादव से मुलाकत की थी  उस दौरान दिए बयान में भाजपा विधायक पर तंज कस्ते हुए कहा था की हाथी चलती है तो कुत्ते भौकते है ! ऐसे में बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए कहा की ओमप्रकाश राजभर का स्वभाव बोल रहा है !हकीकत में लोभ के लिए कही भी जाने का स्वभाव कुत्ते का होता है ऐसे में राजनैतिक और आर्थिक लाभ के लिए कभी भी जाना कुत्ते की पहचान है !भाजपा विधायक के बोल यही नहीं रुके और कह दिया की शिवपाल और मायावती जहां भी रोटी दिखाएंगे वो  वहा दौड़ेंगे क्योंकि भाजपा ने सम्मान उन्हें दिया है उसे वो पचा नहीं पा रहे है !
बता दें कि आजम खान द्वारा मोदी के फिटनेस वीडियों पर दिए गए बयान पर कहा की आजमखान का नाम हाजम खान रख देना चाहिए क्योंकि उनका शरीर भारत में में है पर मानसिकता पाकिस्तानी है ! भाजपा विधायक ने कहा की मुझे पूरा विश्वाश है की अगर जांच की जाय तो आजमखान , ओवैसी और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों का सीधा संबध आतंकवादियों से है !इनके खून में पाकिस्तानी और आतंकवादियों का संस्कार है !

स्व0 राजकेशर सिंह एक सफल समाजसेवी, राजनेता, प्रशासक तथा शिक्षा प्रेमी व्यक्ति थे - डा. महेन्द्र प्रताप सिंह

जौनपुर- मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उ0प्र0 डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा आज 11ः30 बजे स्व0 राजकेशर सिंह पूर्व सांसद की तीसरी पुण्यतिथि टी0डी0 महिला महाविद्यालय के हाल में सम्मलित हुए। मा. राज्यमत्री ने कहा कि स्व0 राजकेशर सिंह एक सफल समाजसेवी, राजनेता, प्रशासक तथा शिक्षा प्रेमी होने के साथ-साथ एक धर्मनिष्ठ, आध्यात्म प्रेरित, ईश्वर तथा अन्य दैवीय शक्तियों के प्रति भक्तिभाव से परिपूर्ण सहज, सरल एवं उदार हृदय के महामानव थे। गरीबों, अनाथों, पीड़ित तथा दुखीः व्यक्तियों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील थे। ये गुण उन्हें अपनी मॉ से मिली थी। ये अपने माता-पिता के प्रति सदैव श्रद्धावान एवं समपर्ति थे। स्व0 राजकेशर सिंह का जन्म जौनपुर के पश्चिमांचल में स्थित बेसहूपुर गांव में 14 नवम्बर 1930 ई0 को एक सम्पन्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। अंक विज्ञान की दृष्टि से यह तिथि अतीव सार्थक सिद्ध हुई क्योंकि ये एक साधारण मानव का जन्म नहीं था, अपितु जौनपुर के गगन में एक उज्जवल नक्षत्र का उदय था। उन्होंने आये हुए सभी सम्मानित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर से मेरा रिस्ता बहुत पुराना है। बाबू जी से मैं बहुत बार मिला हॅू, पूज्यनीय स्व0 राजकेशर सिंह को नमन करता हॅू। 1977 में जब वे 282 सीटे जीतकर योगदान दिये। 16 जून 2015 के बीच का समय देखे तो 84 वर्ष 5 माह 2 दिन का समय बहुत होता है। उन्होंने ने 2 अरब, 66 करोड़ 24 लाख 16 हजार सेकेण्ड राष्ट्र के प्रति समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान, भक्ति, कर्म योग देखना है तो स्व0 राजकेशर सिंह को देखे। उन्होंने कहा कि न कोई खाली हाथ आता है और न कोई खाली हाथ लेकर जायेगा, वह अपना भाग्य लेकर आया है और अपना कर्म लेकर जायेगा और हमे हिसाब देना होगा। जन्म ही मृत्यु का करण है। उन्होंने कहा कि स्व. सिंह जी का व्यक्तिव ऐसा था कि जब कोई एक बार देख ले तो उनको भूल नही पाता था। उनके श्रीचरणों में बारम्बार नमन करते हुए उनकों प्रणाम करता हॅू। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री नगर विकास आभाव सहायता एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव ने कहा कि बाबू राजकेशर सिंह जी एक सरल, सहज व्यक्ति के धनी व्यक्ति थे। 1977 में लोक सभा के सदस्य हुए। उनका सभी कार्यकर्ता से लगाव हुआ करता था। उन्होंने आग्रह किया कि उनके सपने को पूरा करने में कदम उठायेंगे तो उनकी अच्छी श्रृद्धाजलि होगी। बाबू जी के चरणों में श्रृद्धा सुमन अर्पित करता हूॅ। पूर्व प्राचार्य डा0 लाल साहब सिंह ने कहा कि स्व. राजकेशर सिंह अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आज भी जीवित है और उनकी कर्तव्य निष्ठा भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगी। अनेक कुलपति, प्रोफेसर शिक्षाविद, विद्धान व्यक्ति तथा शैक्षाणिक संस्थानों के निदेशकों से उनके आत्मीय संबंध थे जिनका लाभ सदैव शिक्षण संस्थाओं को मिलता रहा। इस अवसर पर जफराबाद विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह, टी0डी0 कालेज के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह, बीजेपी के पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर, बदलापुर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 लाल साहब सिंह, प्रोफेसर एस के सिंह, पूर्व आईजी बद्री प्रसाद, पूर्व कुलपति डा0 क्रीति सिंह, वरिष्ठ पत्रकार/भारतीय जनता पार्टी नेता ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव ’’बच्चा भईया’’, बीआरपी कालेज के सुभाष सिंह तथा जौनपुर के सभी सम्मानित बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालन बी0एच0यू0 प्रो0 आर0एन0 त्रिपाठी ने किया।

राज्यमंत्री ने आदमपुर गांव में चौपाल लगाकर विभिन्न योनजाओं की दी जानकारी

जौनपुर- ग्राम स्वराज अभियान के तहत शुक्रवार की रात करंजाकला क्षेत्र के आदमपुर गांव में लगी चौपाल में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं को जनता के बीच रखा। माननीय राज्य मंत्री नगर विकास आभाव सहायता एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश गिरीश चंद यादव ने उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, पेयजल, राशनकार्ड, सामुहिक विवाह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/कृषि ऋण मोचन एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना को आम आदमी के लिए वेहद उपयोगी बताया। इस अवसर पर मा. राज्यमत्री जी से ग्रामीणों ने राशन कम मिलने की शिकायत की जिस पर राज्यमंत्री नगर विकास गिरीश यादव ने कोटेदारों पर नाराजगी व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि गरीबों को पूरा राशन मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्याे में लापरवाही न बरतने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय पाठक एवं संचालन डिप्टी पीडी कृषि डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने किया। मंत्री के आह्वान पर समाजसेवी भूपेंद्र कुमार सिंह ने पांच गरीब परिवार के लोगों के यहा शौचालय निर्माण कराने का वचन दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी दयाराम, खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला वित्तीय सहायता सलाहकार सीबी मिश्रा समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान मनोज सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

घर से फरार प्रेमी जोड़े ने यमुना में लगायी छलांग ,किशोरी की मौत तो किशोर को मल्लाहों ने बचाया

जौनपुर - जिले के  पवारा थाना क्षेत्र के ग्राम जखनिया निवासी एक किशोर पर उसी गाँव की लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है । बताते है कि पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव के 17 वर्षीय एक किशोर का उसी गाँव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था । विगत 5 जून को दोनों एकाएक घर से भाग गए । काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कुछ पता नही चला तो किशोरी के पिता ने किशोर के विरुद्ध पवारा थाने में अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया ।बकौल पुलिस इधर दोनो प्रेमी युगलों ने घर से भागकर इलाहाबाद पहुँच गए और यमुना पुल पर पहुचकर साथ - साथ जीने - मरने की कसमें खाते हुए यमुना में छलाँग लगा दिया । इन दोनों को यमुना में छलाँग लगाते देख मल्लाह दौड़े और किशोर को किसी प्रकार बचा लिया जबकि किशोरी का कुछ पता नही चला । मल्लाहो ने किशोर को इलाहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया ।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची नैनी पुलिस ने 6 जून को गोताखोरों की मदद से किशोरी के शव को यमुना से निकलवाया और अन्त्य परीक्षण कराने के बाद शव का अन्तिम संस्कार करा दिया । कही से सूचना मिलने पर नैनी पुलिस ने घटना के सम्बंध में पवारा पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने किशोरी के परिजनों को घटना की जानकारी दी । जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन तत्काल नैनी थाने पर जा कर वहाँ रखे किशोरी के कपड़े और उसकी फोटो की पहचान अपनी पुत्री के रूप में किया । पंवारा पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर पूर्व में दर्ज धारा 363 , 366 के मुकदमे में धारा 306 , 309 को सम्मिलित कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

प्रदेश का 26 वां तनिष्क शोरुम का किया गया जौनपुर में भव्य शुभारम्भ

जौनपुर।आज नगर स्थित पालीटेक्निक चौराहे के समीप रुहट्टा में तनिष्क शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया , भारत के सबसे विश्वसनीय ज्वेलरी ब्राण्ड ने यूपी का 26 तनिष्क शोरुम का उद्घाटन किया गया , जिसका उद्घाटन तनिष्क कम्पनी के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट मनीष गुप्ता व प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनोद अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया। सम्मानित ग्राहक और अथितियो आज भारी मात्रा में खरीदारी की  
इस मौके पर कम्पनी के अधिकारी मनीष गुप्ता ने कहा कि हमारी कम्पनी के पास अनोखी आभूषण खरीद योजना जैसे गोल्ड हार्वेस्ट भी है। यह योजना ग्राहकों को अवधि के पूर्ण होने पर अतिरिक्त लाभ के साथ अपने आभूषण खरीदने की योजना बनाने में मदद करेगी। कम्पनी के रीजनल मैनेजर गुरूप्रीत सिंह ने बताया कि हमारी कम्पनी द्वारा 5 हजार रूपये से अधिक पारम्परिक, वेस्टर्न व फ्यूजन शैली में सोने व रत्न जड़ित आभूषण पेश हैं।
फर्म के अधिष्ठाता विनोद अग्रहरि ने बताया कि ग्राहकों को हर 10 ग्राम सोने के गहनों या 10 हजार रूपये के हीरे के गहनों की खरीददारी पर उपहार स्वरूप 0.2 ग्राम सोने का सिक्का दिया जायेगा। यह योजना 15 से 17 जून तक ही चलेगा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत फर्म के डायरेक्टर वत्सल गुप्ता ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार फर्म के अधिष्ठाता विनोद अग्रहरि ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जेपी कम्पनी के अधिकारी एसकेपी गुप्ता, वशिष्ठ अनूप, शाहगंज के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, समाजसेवी मनोज अग्रहरि, राजाराम अग्रहरि, समाजसेवी विक्रम गुप्ता, अजय अग्रहरि, जगदीश प्रसाद गुप्ता, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. अमरनाथ पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह, डा. दिनेश मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आरक्षी पदों की परीक्षा के लिए दस स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी परीक्षा

जौनपुर- अपर मजिस्टेªट आर पी मिश्र ने बताया कि विषेष सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि आरक्षी, नागरिक पुलिस (पुरूष/महिला) एवं आरक्षी, पी0ए0सी0 के पदो पर सीधी भर्ती-2018 की आफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन इस जनपद के 10 परीक्षाकेन्द्रों पर 18 एवं 19 जून 2018 को दो पाली (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12.05 बजे अपरान्ह तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3ः00 बजे से 5.05 बजे तक) में सम्पन्न होगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए तथा परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों के मध्य 10 स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त 6 मजिस्टेªट रिर्जव लगाये गये है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रामआसरे सिंह को गोमती नदी के उत्तरी भाग एवं डी0डी0सी0 बच्चेलाल मौर्य को गोमती नदी के दक्षिणी भाग में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, जो परीक्षा के दौरान निरन्तर भमणषील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे। नगर मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय नगर में भ्रमणषील रहकर शान्ति व्यवस्था सम्पादित करायेगें।  

रिटायर्ड दरोगा के घर से करीब 6 लाख की चोरी

जौनपुर -सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव में बीती रात एक  सेवानिवृत्त दरोगा के घर से चोरों ने 6 लाख से अधिक संपत्ति को उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
 सेवानिवृत्त हो चुके दरोगा वेद प्रकाश सिंह का परिवार घर के साथ पहली मंजिल पर सोया हुआ था ।और चोर आधी रात में बाउंड्री वॉल फादकर कर घर में घुसे। अलमारी अटैची के ताले तोड़कर घर में से 3 लाख 25 हजार नगद,  डेढ़ लाख के जेवर, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एयरगन व कपड़े समेत छह लाख से अधिक की संपत्ति उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण कर प्रदीप सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।


डा0 रजनीश जनता को ये बताये की रंगदारी का पच्चास लाख रुपया काला धन था या सफेद ?

राकेश कुमार सिंह संवाददाता
जौनपुर - जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के ईशा अस्पताल के मालिक ने पिछले दिनों 2 करोड़ रुपये मागने का मामला आया था जिसमे डाक्टर 50 लाख की रुपये डाक्टर ने दे भी दिए थे जब डॉ रजनीश श्रीवास्तव से दो करोड़ रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तो जनपद ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल में तहलका मच गया ।प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए।पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ तो सप्ताह भर के अंदर ही इस मामले
से जुड़े सभी अपराधी रंगदारी में दी गयी पचास लाख की रकम के साथ दो खेप में पकड़े गये ।पुलिस कप्तान के के चौधरी और उनकी टीम को जनपद के हर लोगों ने खुले मन से साधुवाद और धन्यवाद दिया कि फन उठा रहे सपोलों का सिर समय रहते पुलिस ने कूँच कर
उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचा दिया।इस घटनाक्रम के पर्दाफाश का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि रंगदारी में डॉ रजनीश श्रीवास्तव द्वारा दी
गयी वह रकम पकड़ में आयी जिस पर डॉ ने अपने हॉस्पिटल की मुहर लगायी थी ।पचास लाख की रकम एक आम आदमी के लिए तो सपना ही होता है ।आम जनता डॉ रजनीश श्रीवास्तव , पुलिस प्रशासन से सिर्फ इतना जानना चाहती है कि जो रकम डॉ द्वारा अपराधियों को दी ।
गयीं ,उसका लेखा जोखा अस्पताल के रिकार्ड में दर्ज है कि नही ।यदि दर्ज है तो क्या सरकार को इतनी बड़ी रकम का टैक्स अदा किया गया है ।प्रश्न गहरा इस लिए हो जाता है कि इतनी बड़ी रकम पकड़े जाने के बाद पुलिस या आय कर विभाग का अभी तक कोई अधिकृत बयान पकड़ी गयी रकम को लेकर नही आया कि वह सफेद धन है या ......
यदि सफेद धन है तो उसका टैक्स सरकार को अदा कर दिया गया है।
अभी तक इस तरह का कोई बयान न आना पुलिस और आय कर विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है ।जनपद के हर बुद्धजीवी  विशेष
कर मीडिया और पुलिस वालों को याद दिलाना चाहता हूं कि लगभग तीन चार माह पहले बरसठी थानान्तर्गत मियाचक के एक स्वर्ण व्यवसायी से शाम के समय घर आते समय लगभग साढ़े छः और सात के बीच मे मियाचक और निगोह के बीच हंसिया गांव के पास बाइक सवार बदमासो ने आभूषण और नकदी सहित लगभग पंद्रह लाख की छिनैती किया था ।स्वर्ण व्यवसायी ने अपने लिखित तहरीर में भी
नगदी और आभूषण को मिलाकर पंद्रह लाख लूट की शिकायत किया था ।किंतु बरसठी और जनपद की पुलिस उससे आभूषण की पक्की
रकम की मांग करने लगी जो उसके पास नही थी और पन्द्रह लाख का मामला पुलिसिया के कारस्तानी में भेंट चढ़ गया ।क्योंकि पुलिस के अनुसार वह ब्लैक मनी था ।किन्तु इस मामले में तो स्थिति बिल्कुल 
शीशे की तरह साफ है ।डॉ द्वारा रंगदारी में दिए गए रुपये को बदमासों
से पुलिस बरामद भी कर चुकी है ।अब पुलिस कप्तान की यह नैतिक
जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरी छान बीन कर अपने जनपद की जनता को यह बताये की डॉ द्वारा बदमासों को दिया गया पचास लाख रुपया 
सफेद है या काला ।यदि सफेद है तो सो फार सो सो गुड़ ।आय कर विभाग भी प्रमाण सहित जनता के सामने मीडिया के माध्यम से अपना बयान जारी करे और नही है तो उस धन को लेकर आयकर विभाग और पुलिस विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जा रही है यह बतायें।क्योकि अन्यथा की स्थिति में ये आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है ।नियम और कानून आम और खास सब के लिए एक है। वाजिब प्रश्न का उत्तर तो मिलना ही चाहिए।

आरटीओ विभाग की नहीं पहल,प्रदेश के सभी कार्यालयों में 02 जुलाई से डीलर प्वाइंट पर डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट व्यवस्था लागू हो जायेगी

जौनपुर - आज डाक्यूमेंट मैनेजमेंट व्यवस्था के क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त डिलरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुया जिसकी अध्यक्षता सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) उदयबीर सिंह ने किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त डीलर एवं उनके डाटा इंट्री आपरोटरों ने भाग लिया। कार्यालय के डी0बी0ए0 अजीत यादव द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रदेश के सभी कार्यालयों में 02 जुलाई, 2018 से डीलर प्वाइंट पर डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट व्यवस्था लागू हो जायेगी। इस योजना के तहत डीलर प्वाइंट स्तर पर आवष्यक प्रपत्रों को अपलोड किया जायेगा। पहले दो पहिया एवं चौपहिया वाहन खरीदने पर एजेन्सी पर वाहन स्वामी को अभिलेख देने पड़ते थे और एजेन्सी फाइल तैयार करके ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय भेजती थी, नई व्यवस्था लागू होने पर डीलर प्वांइट पर ही अभिलेख की फिडिंग की जायेगी। भारी वाहनों पर यह व्यवस्था नहीं लागू होगी। उपरोक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक राकेष कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रषिक्षण में कार्यलय के वरिष्ठ सहायक जय सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक कुमार मधुकर, जफर, साकिब, सतीष तिवारी, नवीन पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

D.G.P. के आदेश पर एसपी के नेतृत्व पर आलाधिकारियों ने किया का पैदल मार्च

जौनपुर - आज आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर को दृष्टिगत रखते हुए डीजीपी ने पुरे प्रदेश में आदेश दिया की पुरे प्रदेश में पैदल मार्च किया जय ,उसी क्रम में आज जनपद के सभी थानों पर 5:30 बजे शाम से 6:30 बजे तक पुरे प्रदेश में पैदल मार्च निकाला गया , उसी क्रम में आज नगर क्षेत्र के सिटी कोतवाली,लाईनबाजार थाना क्षेत्र में एसपी केके चौधरी ,अपर जिलाधिकारी,एसपी सिटी  अनिल पांडेय ,सीओ सिटी नृपेंद्र ,  पुलिस अधीक्षक जौनपुर,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुये।

24UPNEWS.COM-एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हुई बेपटरी ,यात्रियों को घंटो फजीहत का करना पड़ा सामना

जौनपुर- आज सुबह सुचना मिली की जौनपुर और अकबरपुर जिले बार्डर पर कोलकाता एक्सप्रेस का इंजन वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर अकबरपुर व जाफरगंज रेलवे स्टेशन के मध्य पटरी से उतर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दूसरा इंजन आने पर उसे परिवर्तित मार्ग से अपने रुत के लिए रवाना कर दिया गया। दो अन्य ट्रेनों का भी रूट डायवर्जन किया गया। करीब सवा सात घंटे की मरम्मत के बाद आवागमन बहाल हुआ। इसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट हुईं। इससे यात्रियों की खूब फजीहत हुई।
बता दें की आज सुबह जम्मूतवी के कोलकाता जा रही 13152 डाउन कोलकाता एक्सप्रेस करीब 2.40 बजे अकबरपुर से मालीपुर के लिए रवाना हुई। बीच में जाफरगंज स्टेशन से पहले ही 2.47 बजे उसका इंजन पटरी से उतर गया। इसके कारण इस रेल प्रखंड पर आवागमन बाधित हो गया। दूसरा इंजन लगाकर कोलकाता एक्सप्रेस को वापस फैजाबाद फिर वहां से सुल्तानपुर के रास्ते गंतव्य के लिए भेजा गया। कोलकाता से जम्मू जा रही 13151 अप कोलकाता एक्सप्रेस को जफराबाद से सुल्तानपुर भेजा गया। 

15 जून को राज्यमंत्री गिरीश यादव आदमपुर गाँव में लगायेंगे चौपाल

जौनपुर - निजी सचिव मा. राज्य मंत्री नगर विकास, आभाव, सहायता एवं पुनर्वास दिनेश चन्द्र यादव से प्राप्त सूचना के अनुसार मा. राज्यमंत्री नगर विकास, आभाव, सहायता एवं पुनर्वास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के तहत 15 जून 2018 को ग्राम आदमपुर ब्लाक करंजाकला थाना कोतवाली जौनपुर में सायं 6 बजे से चौपाल करेंगे। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीओ डूडा, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर, अधि. अभि. विद्युत, सिचाई, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, बैकों के अधिकारी एवं गैस एजेन्सी मालिकों सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सूचनाओं के साथ चौपाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। 

24 वर्षीया अज्ञात युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका ,करीब 5 घंटे ट्रैक पर पड़ा रहा शव

बस चालक की लापरवाही के चलते बस पलटी 18 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

मैनपुरी से बड़ी खबर प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के चलते बस पलटी 18 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से सवारी लेकर छिबरामऊ जा रहे प्राइवेट बस जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है जबकि बस में सवार 32 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद व.कन्नौज जनपद के निवासी बताए जाते है।
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मृतकों  के परिजनों को 2.-2 लाख एवं दुर्घटना में घायल लोगों को 50 -50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है..

गंगा पट्टी गांव से चोरी गए रिवाल्वर व 15 हजार रुपये के साथ थानाध्यक्ष लाइन बाजार व क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आदमियों को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की बाइक और तमंचे के साथ बदमाश गिरफ्तार !

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज के नेतृत्व मे गुंडा माफियाओं के खिलाफ तथा अवैध शराब एवं काले कारोबार के खिलाफ चलाए गये अभियान के तहत सोमवार को खुटहन पुलिस को भारी सफलता मिली है ! प्रभारी निरीक्षक खुटहन शिवशंकर सिंह सोमवार को हम राहियो के साथ गस्त पर निकले थे कि गोसाईपुर पुलिया के पास बाइक सवार आता दिखायी दिया पुलिस की गाड़ी देख वह तेज भागने लगा मामला संदिग्ध समझकर पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया तो उसके पास से एक मदद तमंचा जिंदा कारतूस व चोरी के चौदह हजार रूपये तथा चोरी की बाइक बरामद हुई, ! उसे पकड़कर थाने लाया गया तो उसकी पहचान विशाल राज भर पुत्र राजबली राजभर गॉव सीधामई, अखनसराय थाना शाहगंज के रूप में हुई ! सोमवार को संबंधित धाराओ उसकी चलाने कर दी गयी !

हर मोर्चे पर असफल है मोदी सरकार- अशोक सिंह

देश के वर्तमान हालात पर बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने उठाए कई सवाल 
मुंबई-  केंद्रीय मंत्रियों द्वारा की जा रही ऊल-जलूल बयान बाजियों पर  पत्रकारों से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने कहा है कि हर मोर्चे पर मोदी सरकार असफल है। उसपर केंद्रिय मंत्रियों के बयान आग में घी का काम कर रहे हैं। एक ओर जब देश के प्रधानमंत्री को ही मारने की धमकी मिल रही है, तो अपने आप यह सवाल खड़ा हो जाता है कि अपना देश कितने सुरक्षित हाथों में है, पहले तो जनता से झूठ वादे करके सत्ता हासिल करना और किए हुए किसी भी वादों को पूरा ना करना ये ही इनकी असफलता का बड़ा उदाहरण है। 
उन्होंने पत्रकारों से कहा केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने कैमरे के सामने जिस तरह से गन्ना किसानों को फटकारते हुए अपमानित किया और कहा कि देश में चीनी की जरूरत नहीं है। देसरी ओर पाकिस्तान से चीनी आयात करवाई जा रही है। क्या ये किसानों और देश के साथ भद्द मजाक नहीं है।
केद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के कारनामे भी एक से बढ़कर एक हैं। दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के हाथों दी गई पुरस्कार राशि का 1 लाख रूपये का चेक बैंक से बाउंस हो जाता है, आखिर ये क्या हो रहा है, जनता इसका जवाब चाहती है।  यही कारण है कि साथी दल भी नाराज हैं। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मुंबई में अपने खास सहियोगी पार्टी शिवसेना के पास से खली हाथ लौटना पड़ा ये सब देश में किसी भी तरह का विकास न करने की वजह से हो रहा है।

मुन्ना बजरंगी के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी सुधांशु उर्फ रिशु 38 लाख रुपये और तमंचे के साथ जौनपुर पुलिस ने की बड़ी गिरफ्तारी,पुलिस टीम को पच्चास हजार इनाम देने की घोषणा

जौनपुर- आज एसपी के0के0 चौधरी के कुशल नेतृत्व में रंगबाजी मांगने के मामले में टीम गठित किया,पिछले दिनों जनपद के ईशा अस्पताल के डॉक्टर डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव से मुन्ना बजरंगी के नाम पर दो करोङ की रंगदारी मांगने के मामले में मुख्य आरोपी सुधांशु उर्फ रिशु सिंह रंगदारी के 38 लाख दस हजार रुपया और एक तमंचे के साथ सिटी स्टेशन के करीब से किया गिरफ्तार, 
बता दें कि पिछले दिनों जिले के ईशा अस्पताल के डॉक्टर से 2 करोङ की रंगदारी मांगी गई थी ,जिसकी प्रथम क़िस्त 50 लाख डाक्टर ने दे भी दिया था ,उसी क्रम में दो आरोपियों गिरफ्तरी और करीब नौ लाख रुपये के साथ लखनऊ एसटीएफ ने और लाइनबाजार पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के हाथ नही लगा था , एसपी ने जिले के तेज तर्रार पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में सरगर्मी से लग गयी थी , आज टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सिटी स्टेशन के करीब आरोपी को देखा गया है तो मुखीबर की सूचना पे त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम ने जाल बिछाया तो आरोपी पुलिस के जाल में फस गया, एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा ने टीम को पच्चास हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गयी है, क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव ,लाइनबाजार मिथिलेश मिश्रा और मुंगराबादशाहपुर प्रभारी ,चन्दवक थाना प्रभारी शशि चौधरी की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी,उधर डाक्टर का परिवार इस मामले को लेकर दहशत में जीने को मजबूर था, आज इस गिरफ्तारी से डॉक्टर के परिवार ने ली राहत की सांस।