health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ने पत्नी की प्रथम पूण्य तिथि पर गरीब बच्चों को कराया भोजन

जौनपुर- आज कलेक्ट्रेट के बरिष्ठ अधिवक्ता और समाज सेवी विरेन्द्र सिंह की पत्नी और उनके सुपुत्र जो मौजूदा समय एचआर जी मीडिया  अमित सिंह की मां स्व0 शशि सिंह की प्रथम पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव जंगीपुर खुर्द में सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर परिवार के लोगो ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को भोजन कराने के बाद छात्र-छात्राओ को ड्राइंग बाक्स  भेट किया गया। उसके बाद विद्यालय परिसर में बृक्षा रोपण किया गया। शाम को शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आवासीय स्कूल में दिव्यांग बच्चो को भोजन कराने के बाद सभी बच्चो को पेसिंल बाक्स  वितरित किया गया। उसके बाद कोतवाली चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से लेकर भण्डारी रेलवे स्टेशन तक भिखारियों को खाना खिलाया गया। इस मौके पर मौजूद लोगो ने कहा कि इस अनूठे की तरह से पहली बरसी मनाना सराहनीय कार्य है। इससे वंचित लोगो का पेट भरा है और गरीब बच्चो को पाठ्य सामग्री मिली है। यह मृतक आत्मा को शांति प्रदान करेगी। इस मौके पर सतेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, राधिका यादव,गगन सिंह सहित समस्त सिंह परिवार के लोग उपस्थित थे।  

पत्रकार के भतीजे ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किया सम्मानित
जौनपुर - बरसठी  के जनसंदेस टाइम्स अखबार के पत्रकार विनय तिवारी का भतीजा गौरव तिवारी ने किसान इंटर कालेज रसुलहा परियत में 12वीं का विज्ञान वर्ग से छात्र था। गौरव ने जिले की टॉप टेन की सूची में स्थान लाकर कालेज ,क्षेत्र और परिवार को गौरवान्वित किया है ।क्षेत्र का गौरव आज उस समय और बढ़ गया जब जिलाधिकारी जौनपुर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गौरव तिवारी को सम्मानित किया ।पूरा क्षेत्र जिलाधिकारी द्वारा गौरव तिवारी को सम्मानित किए जाने से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लामबन्द

जौनपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के पूर्व घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा के अध्यक्ष एवं मंच के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जीएसटी कार्यालय में कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने समस्त कर्मचारियों से 9 अगस्त को प्रस्तावित जनपद स्तरीय धरने में पूर्वान्ह 10 बजे तक अपने संगठन के बैनर सहित भाग लेने की अपेक्षा की गई। परिषद के संरक्षक सी.बी. सिंह अपने संबोधन में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के घोषित संगठनात्मक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संघर्ष में बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील किया। सभा  में उपस्थित जीएसटी विभाग के अध्यक्ष लल्लू सोनकर एवं आशु लिपिक संघ के अध्यक्ष ताराशंकर उपाध्यक्ष ने सभा अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव को 9 अगस्त के धरने में सभी कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट में पूर्वान्ह पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रुप से परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, अरुण कुमार सिंह, केशव प्रसाद, सुभाष चंद्र, अभिषेक दुबे, टेकचंद, रविकांत, रोना पांडेय, मोहम्मद ताबीज, नेहा यादव, सोमेन्द्र सिंह, अजय तिवारी,अर्जुन प्रताप यादव, अशोक श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह, जावेद आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन राकेश कुमार श्रीवास्तव संयोजक कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश जौनपुर ने किया। उक्त जानकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव संयोजक कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश जौनपुर ने दिया है।
                                                                 

पौधे पृथ्वी के धरोहर गहने है तो बच्चे देश का भविष्य- अशोक सिंह

जौनपुर-आज सहयोग फाउंडेशन द्वारा रचना विषेश विद्यालय पर सावन मानसून सत्र के तत्वाधान भव्य तरीके से वृक्षा रोपण पुस्तिका वितरण एवम मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया इस मौके पे कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ सिंह विक्की (अधिवक्ता)द्वारा की गई मुख्य अतिथि अशोक सिंह महाराष्ट्र बसपा प्रभारी समाजसेवी ने कहा कि पौधे पृथ्वी के धरोहर गहने है तो बच्चे देश का भविस्य है। विशेष अतिथि के रूप में इंद्रभान सिंह इंदु व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों की सराहना की कहा कि संस्था के भविस्य में कार्य करते रहने के लिए हर तरह की मदद एवम सहयोग के लिए तैयार हूं और सभी शारीरिक रूप से दुर्बल कमजोर बच्चो के साथ सहभोज कार्यक्रम की बात कही ईश मौके पे संस्था के प्रधानाचार्य नसीम अख्तर जी ने सहयोग फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हुवे कहा कि संस्था के सभी कार्य हृदय से एवम समाजहित में किये जा रहे। पत्रकार ऋषि प्रकाश सिंह ने फाउंडेशन के जनहित में कार्य किये जाने की प्रसंशा करते हुवे कहा देश के युवाओ की एक जुट होने की जरूरत है कोई भी काम कठिन नही संस्था के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।संस्था के सभी पदा अधिकारियों ने आये हुवे अतिथियों का माल्यार्पण किया एवं उपस्थित पत्रकार भाइयो को गमले युक्त तुलसी पौधे दे कर सम्मानित किया गया सहयोग फाउंडेशन क्योकि युवाओ का संगठन है इशलिये भारी संख्या में छात्र नेता एवम छात्र मौजूद रहे अभिनव सिंह मोंटी विकास नेता कौशल बैभव मो0अली नीलेश यादव अंकित पांडेय पवन सिंह युवराज यादव हर्षित सिंह गोलू सुधांशु सिंह आकाश पांडेय शुभम प्रकाश शुभम पांडेय अमित सिंह ओम एवम विद्यालय  संस्था के स्टाफ डॉ सन्तोष सिंह सचिन यादव जैदी एवम भारी संख्या में दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

जनपद में अपराध चरम पर है कानून का राज नहीं रहा है दलित की हत्या होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है- दीपचंद्र राम

जौनपुर- आज काशीराम बहुजन दल द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल धरने का आयोजन किया गया धरने में भारी संख्या में बहुजन दल के लोग शामिल हुए धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद राम ने कहा कि जनपद में अपराध चरम पर है कानून का राज नहीं रहा है दलित की हत्या होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है विभिन्न थानों में दलितों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है बावजूद इसके लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है ।
धरना प्रदर्शन के उपरांत काशीराम बहुजन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित पत्रक भी जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
कांशीराम बहुजन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि दल की 3 प्रमुख मांगे हैं जिनमें 85 परसेंट आरक्षण लागू किया जाए सीलिंग एक्ट लागू करके प्रत्येक परिवार को 2 से 10 बीघे जमीन दी जाए राजनीतिक रूप से 85  प्रतिशत को टिकट प्रत्येक पार्टी बहुजनों को दे साथ उन्होंने  प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है तमाम थाना क्षेत्रों में दलितों की हत्या हो रही हैं नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है भूमाफियाओं का राज है बावजूद इसके नहीं प्रदेश सरकार और ना ही जिले के आला अधिकारी इनकी कोई सुनवाई करते हैं आज हम इन्हीं सब चीजों के विरोध में धरने पर बैठे है।

आस्था का प्रतीक बना 'दियावा महादेव मंदिर'दूर-दराज से लोग मत्था टेकने आते है,पूरी होती हर मनोकामना

जौनपुर/ बरसठी- धार्मिक आस्था का प्रतीक दियावां महादेव का मंदिर प्राचीन काल से ही सिर्फ क्षेत्र के लिए नही बल्कि अन्य जनपदों के लोगो के आराधना के केंद्र बना हुआ है। 
यह भव्य मन्दिर दताव -  अरुआवा मार्ग पर बसुही नदी से सटा है। बसुही नदी मंदिर की छटा बिखरने में चार चाँद लगा रहा है। 
श्रुत्रो के अनुसार त्रेता युग में भगवान श्रीरामचन्द्र के अनुज शत्रुध्न अयोध्या से बाणासुर नामक राक्षस पर विजय प्राप्त करने के लिए इस परिसर में पधारे, यह क्षेत्र भयंकर जंगल से आच्छादित था। बाणासुर नामक राछस इसी जंगल मे निवास करता था। बाणासुर से कई महीने युद्ध करने के बाद भी युवराज शत्रुध्न उस पर विजय प्राप्त नही कर सके, वह इतना शक्तिशाली था कि शत्रुध्न को उसकी समस्त सेना के साथ मूर्छित कर दिया। जब यह दूतो ने अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम को दी तब वे अपने गुरु वशिष्ठ के साथ यहा पहुँचे जहाँ शत्रुध्न अपनी सारी सेना के साथ बाणासुर के कोप से अचेतावस्था में थे।
भगवान राम के प्रताप से शत्रुध्न अपनी समस्त सेना के साथ चेतावस्था में हो गए।  इसके बाद राम ने बाणासुर पर विजय प्राप्त आने का उपाय अपने गुरु से पूछा गुरु वशिष्ठ ने बताया कि, शत्रु पर विजय प्राप्त करने की लिए सर्वप्रथम भगवान शिव का लिंग स्थापित करना पड़ेगा । इस पर भगवान राम की उपस्थिति उनके छोटे भाई शत्रुध्न ने यहाँ (दियावां) में एक शिवलिंग की स्थापना की जिसका तात्कालीन नाम दीनानाथ पड़ा और उसी के नाम से प्रसिद्ध हो गया। हजारों-हजारों वर्ष की मूर्ती होने कारण पाताल भेदी हो गई, कई युगों के बाद अब से पांच से छः सौ वर्ष पूर्व इस जंगल परिसर में *उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में बरसठी क्षेत्र के बेलौनाकला गांव निवासी -* *सूबेदार दुबे* की गाय चरा करती थी। वही शिवलिंग बड़े-बडे घास के झुरमुट झाड़ियो के बीच था। वही पर शिवलिंग जो शत्रुध्न द्वारा स्थापित किया गया था। वहाँ किसी की निगाह नही पहुचती थी। परंतु वह गाय चरते समय अपना दूध स्वंय गिरा देती थी। इस रहस्य को बहुत दिनों तक गाय के मालिक सूबेदार दुबे नही जान पाए । एक दिन सयोगवश उन्होंने उस घास के झाड़ियो में छिपे शिवलिंग पर गाय का दूध गिराते हुए देखा तो आश्चर्य चकित हो गए और जब वहां जाकर देखा तो घास के झुरमुट में एक शिवलिंग दिखाई दिया,जो दूध से भीगा था। सूबेदार ने जाकर पूरी बाते गांव वालों को बताया जिस पर इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो गई इसके बाद पं.सूबेदार इस शिवलिंग की खुदाई करके अपने गांव बेलौनाकला ले जाना चाहते थे। परंतु कई दिनों तक खुदाई के बाद भी कार्य मे सफलता नही मिली। तब दियावां गांव के निवासी भगौती प्रसाद मिश्र (पण्डा) ने क्षेत्र के सहयोग से एक मंदिर का निर्माण कराना चाहते थे,जिज्ञासा वश शिवलिंग के बगल खुदाई का कार्य शुरू कराए जैसे-जैसे खुदाई नीचे बढ़ती गई, वैसे-वैसे शिवलिंग नीचे मोटा दिखाई पड़ा और उसके अंत का पता नही चल सका। यह खुदाई सात अरघा (योनी) तक कि गई । तब रात को सभी भक्तों को भगवान शिव ने स्वप्न दिया कि मेरे अंत की जिज्ञासा करना तुम लोगो के लिए निष्फल साबित होगा। इसलिए ऊपर के अरघे पर मंदिर बनाकर पूजा करो हम तुम्हारा कल्याण करेंगे और हमे दियावां महादेव के नाम से प्रसिद्धि मिले, तब से इस स्थान का नाम दियावां महादेव पड़ गया ।
इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी मन से भगवान शिव की अराधना करेगा उसको मन वांछित फल मिलेगा। यहाँ हर सोमवार को मेला लगता है। व पूरे साल के सावन माह में भक्तो का ता-ता लगा रहता है। हजारों की सख्या में नर-नारी अपनी मिन्नते मांगने और मत्था टेकने दूरदराज से लोग आते है।
सावन का सोमवार आज, 'दियावा महादेव,पर उमड़ा भक्तो का जनसैलाब
सावन की शुरुआत होते ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के भक्तों का जुटना शुरू हो गया है। शनिवार देर रात से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्त मंदिरों में पहुंचे थे। क्षेत्र के श्री दियावा महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही कपाट खोल दिए गए थे। इसके बावजूद सुबह तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही । इस दौरान कतार में खड़े श्रद्धालु हर -हर महादेव के नारे लगाते रहे। इनमें युवाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए  स्वयंसेवक व्यवस्था में जुटे रहे।
हर सोमवार होगा महाकाल का विशेष श्रृंगार
मंदिर के महंत चन्द्रमा मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है व सीसी.टीवी फुटेज पर  पुलिसकर्मी पूरी नजर रखे हुए हैं।
सावन सोमवार का है विशेष महत्व
पूरा सावन मास ही भगवान शिव को समर्पित है और उनकी पूजा-अर्चना करने से इच्छित मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। दियावा महादेव मंदिर के महंत चंद्रमा मिश्र ने बताया कि सावन मास के सोमवार का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने व उनका जलाभिषेक करने से वे प्रसन्न होते हैं। और भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं।

रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के एक सप्ताह से ज्यादा होने पर आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

जौनपुर चंदवक थाना अंतर्गत हरिपुर ग्राम के एक युवक  सेवा लाल पुत्र सरजू राम की लाश बीते 22 जुलाई को सुबह रेलवे ट्रैक पर  क्षत विक्षत अवस्था मे पाई गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया था इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के ऊपर कार्यवाही में लीपापोती का आरोप लगाते हुए घंटों रोड जाम कर धरना प्रदर्शन दिया था मौके पर पहुंचे  SDM केराकत  और  क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त  कर दिया था  और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  था ।
खबरों के अनुसार जनपद के बीते 22 जुलाई को जिले चन्दवक थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद  चक्काजाम लगाने पर पुलिस प्रशासन ने जल्द आरोपी कों पकड़ने के बाद कही थी लेकिन एक सप्ताह से ऊपर बीत जाने के बावजूद आज तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई ना किए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी का घेराव कर न्याय की मांग करते हुए जिला अधिकारी के कार्यालय  के समक्ष घंटो बैठे रहे।
घटना के संबंध में मृतक के पिता का आरोप है कि गांव के ही एक युवक प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा उसके बेटे को घर से बुलाकर उसकी हत्या करके लाश रेलवे लाइन पर फेंक दी गई थी और पुलिस उसको बचाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी का भी कहना है कि उसके पति की हत्या की गई है किसने किया है इसके बारे में उसको जानकारी नहीं है लेकिन घर से कुछ लोग उसको बुला कर ले गए थे और अगले दिन सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई थी परिजनों का अपने बेटे के लिए रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में लीपा पोती कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि आज दोपहर बाद ग्रामीणों और परिजनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शहर भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ वापस अपने घर को गए।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र सिंह बताया कि घटना के दिन ही उक्त प्रकरण में धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है प्रकरण की जांच की जा रही है सारे एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं उसके आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा जो भी आरोपी हैं निश्चित तौर पर जेल जाएंगे।

अनाज गोदाम पर पुलिस ने की छापेमारी ,लगभग 250 बोरी अनाज और एक ट्रक को लिया कब्जे में

जौनपुर - एक गोदाम पर सिटी मजिस्ट्रेट सीओ सिटी सहित पुलिस ने मारा छापा एक ट्रक से लगभग 250 बोरी अवैध अनाज किया बरामद मौके पर जिला पूर्ति विभाग और FCI के लोगो को बुलाकर की जा रही जांच पड़ताल, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे के समीप का मामला।
       बता दें कि जिले के पूर्व राज्यमंत्री और सपा विधायक के मकान के बगल में स्थित गोदाम से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर सरकारी अनाज को बरामद किया फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ने अभी अनाज को जिला पूर्ति विभाग और  एफसीआई द्वारा जाँच के बाद मीडिया को बताने की बात कही है।

दर्जनों गाड़ियों के परिचालन के बाद भी बना हाल्ट स्टेशन।उपेक्षा का शिकार रेलवे स्टेशन बरसेठी

भ्रष्टाचाररियो की भेंट चढ़ा स्टेशन 
जौनपुर- देश के प्रधानमंत्री मोदी चाहे जितना मेट्रो व बुलेट ट्रेन चलाकर सुगम व विकास राज स्थापित करने का दम्भ भर ले लेकिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद का बरसेठी रेलवे स्टेशन की स्तिथि बहुत ही दयनीय है। खासकर बरसात के मौसम में जिसका उदाहरण आए दिन देखने को मिलता है।
बताते चले कि बरसेठी रेलवे स्टेशन ही नही पूरा विकास खण्ड बरसठी ही भ्रष्टाचारियो के भेंट चढ़ कर विकास के रास्ते से कोसो दूर रह गया है।
बात करते है रेलवे स्टेशन बरसेठी (BSY) की तो दर्जनों गाड़ियों के परिचालन के बाद भी अभी तक हाल्ट स्टेशन बन कर रह गया है।
बरसेठी रेलवे स्टेशन एक शताब्दी के बाद भी समस्याओ को झेलने पर मजबूर है। आए दिन 'रेल रोको आंदोलन' , समाचार पत्रों प्रकाशित खबरों के द्वारा जनता जनप्रतिनिधियों को सूचित किया करती है लेकिन अनेको जिम्मेदारो द्वारा जनता को बड़ी ही आसानी घुट्टी पिला देते है।
BSY रेलवे स्टेशन पर अभी तक पीने का स्वच्छ पानी से लेकर साफ़ - सफ़ाई , कुर्सी - बेन्च , लाइट इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अब यहाँ कई वर्षों से रेलवे के सरकारी कर्मचारी की जगह ठीके पर काम कराया जाता है। डिजिटल इंडिया वाली सरकार होते हुए भी बरसेठी (BSY) रेलवे स्टेशन पर आज तक हाथ से मोहर मार कर टिकट दिया जाता है। 
बरसेठी स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के जमाने मे हुआ था, उस समय मात्र केवल एक ही गाड़ी का परिचालन होता था । लेकिन बदलते युग मे बरसेठी रेलवे स्टेशन से ए0जे पैसेंजर अप - डाउन, इंटरसिटी एक्सप्रेस , गोदान , फैजाबाद एक्सप्रेस सहित दर्जनों गाड़िया इस स्टेशन से होकर गुजरती हैं। कई गाड़ियों का ठहराव भी है लेकिन आज भी यहां यात्रियों के सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। भवन जर्जर हाल में है महिलाओं के लिए अभी तक एक भी शौचालय की व्यवस्था नही है। सबसे बड़ी समस्या है कि कई गाड़िया अधिकतर पांच से छः घण्टे विलंब से चलती है। जिससे रात होने पर स्टेशन पर घनघोर अंधेरा छा जाता है इतनी गाड़ियों के परिचालन के बाद भी टिकट बुकिंग प्राइवेट ठीकेदारों को दे दिया गया है। यात्रियों के सुविधा एवं सुरक्षा के लिए एक भी सरकारी कर्मचारी तथा रेलवे पुलिस ! रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती नही है।
प्रमुख गाड़ियों का ठहराव न होने के कारण लोगो को महानगरों तक जाने के लिए  बिस से पच्चीस किलोमीटर दूर मडियाहू या जंघई जंक्शन जाना पड़ता हैं।
क्षेत्रीय जनता - राहुल सिंह , संजय विश्वकर्मा , रितेश दुबे , सानू सिंह , छविराज , लकी जायसवाल , राजकुमार गिरी ,आशीष शुक्ला ,विनीत शुक्ला ,अरविंद शर्मा,विनोद अकेला ,राहुल तिवारी , गप्पू सिंह , राजन मौर्या , उमेश यादव , रत्नेश शुक्ला , विनोद शर्मा , नीतीश कुमार बिंद सहित हजारों लोग भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रियों , जनप्रतिनिधियों , जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान बरसेठी (BSY) रेलवे स्टेशन की ओर आकर्षित करना चाहती हैं। एवं मांग करती हैं कि, बरसात के मौसम की देखते हुए तत्काल आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें अन्यथा , जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी एवं सड़क से लेकर संसद तक जवाब देगी।

माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओस कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के शिक्षकों ने जिला संयोजक सरोज सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व विधायक चेत नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष से अधिक कार्यकाल बीत जाने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा व शिक्षकों के लिये कोई ठोस पहल नहीं किया।
बीते माह मार्च में उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से हुई वार्ता में 4 बिन्दुओं पर सहमति बन चुकी थी लेकिन शासनादेश निर्गत होने की दिशा में ठोस पहल नहीं होने पर बीते 12 जून की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब संघर्ष के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि हमारा संगठन अपनी बहुप्रतिक्षित 8 सूत्रीय मांग क्रमशः मान्यता की धारा 7क (क) का 7(4) में परिवर्तन, नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू कराना, कोषागार से वेतन आर्हरित कर रहे अद्यतन कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण, माध्यमिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराना, एलटी ग्रेड में संविलयित शिक्षकों को सीटी ग्रेट सेवा का लाभ दिलाना, आमेलित विषय विशेषज्ञों को उनकी पूर्व की सेवाओं का लाभ दिलाना, एलटी ग्रेड शिक्षकों के प्रोन्नति वेतनमान हेतु स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त कराना तथा माध्यमिक व्यवसायिक व कम्प्यूटर अनुदेशकों की शिक्षक पद पर नियुक्ति है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिये आर-पार के संघर्ष को कटिबद्ध है। इसी क्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र के सभी शिक्षकों का भरोसा संघर्षों में है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाली एवं वित्तविहिन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनवाकर ही माध्यमिक शिक्षा को पटरी पर लाया जा सकता है। उन्होंने आगामी तृतीय चरण के कार्यक्रम 9 अगस्त क्रान्ति दिवस पर मशाल जुलूस में शिक्षकों से भारी संख्या में सहभागिता करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रान्तीय संगठन मंत्री जेपी राय, मण्डल अध्यक्ष संत सेवक सिंह, शैक्षिक विचार पत्रिका के सम्पादक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. राकेश सिंह, संकठा सिंह, अशोक श्रीवास्तव, शिवमूरत यादव, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, प्रमोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, डा. रणजीत सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, चन्द्र प्रकाश दूबे, दिलीप सिंह, गजाधर राय, सुनील सिंह, जयकिशुन यादव, अतुल सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अजय प्रकाश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

24UPNEWS.COM परिवार की तरफ अमन श्रीवास्तव ईशु को जन्मदिन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,

24UPNEWS.COM परिवार की तरफ अमन श्रीवास्तव ईशु को जन्मदिन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, हमारा परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

D.M. ने इंडिया मार्क-2 हैण्डपम्पों में सबमर्सिबुल लगाने वाले पर दिया कठोर कार्यवाही का आदेश

जौनपुर - जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है एवं जन सामान्य से शिकायते प्राप्त हो रही है कि पीने के पानी हेतु सरकारी निधि से अधिष्ठापित इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्पों में कतिपय व्यक्तियों द्वारा सबमर्सिबुल लगाकर खेतों की सिचाई की जा रही है एवं पानी को अन्य प्रयोगों में लाया जा रहा है जिसके कारण जनसामान्य को पीने के पानी से वंचित रहना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक एवं नियमों के विरूद्ध है। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह तत्काल सरकारी  निधि से अधिष्ठापित इण्डियार्का-2 से सबमर्सिबुल हटा लें अन्यथा निरीक्षण/जॉच के दौरान पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कर्रवाई की जायेगी।   

सीबीआई जांच के लिये गौरव सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

जौनपुर। विगत दिनों पूर्वांचल के कुख्यात गैंगेस्टर प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या बागपत जेल में गोली मारकर कर दी गयी थी। जो कि पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना ने सरकार के ‘‘न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार’’ के नारे को मटियामेट कर दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच हेतु तत्कालीन आदेश दे दिया था। परन्तु न्यायिक जांच में अभी तक बागपत जेल के अन्दर अवैध पिस्टल कैसे गयी, यह तक नहीं पता लगाया जा सका है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी ही हो सकी है, हालांकि सरकार द्वारा जेलर बागपत समेत चार लोगों का निलम्बन करके इस मामले पर मिट्टी डालने का कार्य किया गया था, यह घटना सरकार के कार्य प्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इस मामले में मुन्ना बजरंगी के परिजनों ने मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में सी0बी0आई0 जांच हेतु याचिका दायर की है, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के अन्दर अपना पक्ष रखने हेतु निर्देशित किया गया है। कुछ दिन पूर्व यह मामला सदन में मा0 सांसदगण द्वारा भी उठाया गया था और यह निवेदन किया गया था कि एक विचाराधीन कैदी की हत्या जेल के अन्दर अवैध पिस्टल से कर दी जाती है और न्यायिक जांच में अभी तक इसका पर्दाफाश नहीं किया जाता है। इसलिए यह प्रकरण सी0बी0आई0 जांच का विषय है। इस मामले में दिनांक 28.07.2018 को तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के वरिष्ठ छात्र नेता गौरव सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सी0बी0आई0 जांच का निवेदन किया है। गौरव सिंह का कहना है कि न्यायिक जांच से न ही मुन्ना बजरंगी के परिवार और न ही प्रदेश की जनता सन्तुष्ट है प्रदेश की जनता यह जानने की इच्छुक है कि यह हत्या किसके सहयोग, किसके समर्थन व किसके वरदहस्त से की गयी तथा उक्त षड्यन्त्र के रहस्यों से परदा उठना सी0बी0आई0 जांच से ही सम्भव है।

बाइक सवार दंपत्ति की बाइक असंतुलित होने से ट्रक के चपेट में आने से तीन वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

जौनपुर- रामपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मोटर साईकिल से एक दंपति अपने 3 वर्षीय बालक के साथ घर जा रहे थे कि टूटी सड़क के कारण असंतुलित मोटर साईकिल से गिरा बालक जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयीं।आस पास के लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया।चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।इधर माता पिता बेहोश होकर गिर पड़े।
सूत्रों के अनुसार कस्बा   निवासी अजय बहादुर पुत्र जुगनू अपने 3 वर्षीय बेटे विवेक व पत्नी प्रीति के साथ अपने ससुराल जाईपुर थाना भदोही से अपने घर कुल्हनामऊ थाना बक्सा जौनपुर अपनी मोटर साईकिल से आ ही रहा था कि रामपुर बाजार में मेन मार्ग पर बना हुआ गड्ढा मे असंतुलित होकर गिर गया। जिससे 3 वर्षीय विवेक जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक UP 62 T 1250 के पहिये के नीचे चला गया ।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयीं।जुटी भीड़ ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया।चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

चचेरे भाई ने काटा प्रधान का दोनो कान, गिरफ्तार

जौनपुर- जनपद के बरसठी थानांतर्गत  कारो गांव में चचेरे भाई ने अपने प्रधान भाई का मामूली विवाद में दोनो कान काट लिया।इस मामले में पूरे क्षेत्र में चर्चाओ का विषय बना हुआ है।प्रधान की शिकायत पर बरसठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज शेखर उर्फ राजू पुत्र इनर जीत यादव गहरपुर कारो  को तीन वर्ष पूर्व उसके चचरे भाई दूधनाथ यादव जो वर्तमान में कारो के प्रधान है किसी विवाद को लेकर लोहे के राड से मार दिए थे।राजू अपना इलाज करता रहा।कल शाम को जब प्रधान अपने अन्य साथियों के साथ शक्तेशगढ़ मिर्जापुर गुरुपूर्णिमा पर दर्शन के लिए जाने के लिए तैयार हो रहे थे ।तभी राजू  ने दौड़ाकर प्रधान का कान काट लिया।प्रधान के अन्य साथियों ने किसी तरह बीच बचाव किया ,तभी प्रधान फिर राजू से भीड़ गये।मौका पाकर राजू ने प्रधान का दूसरा कान भी काट लिया।प्रधान की सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में राजू ने बताया कि प्रधान दूधनाथ यादव के कारण मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया ।जिसके फलस्वरूप मैं यह कदम उठाया।पुलिस ने राजू 223 ,326 की धाराओं में जेल भेज दिया।

निर्माणाधीन स्कूल के बने गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत , गांव में मातम

जौनपुर- आज सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ में एक ही परिवार के दो मासूम अखिलेश 12 वर्ष और कमलेश 10 वर्ष का एक स्कूल में बने गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत,एक को बचाने के चक्कर में दूसरा डूबा,खेलते समय हुई घटना,परिजनों के साथ खेत में  गए थे बच्चे,मीरगंज के रामगढ़ गाव की घटना।
       बता दें कि प्रेम चन्द्र प्रजापति अपने दो मासूम बच्चों के साथ खेत में सिंचाई कार्य देखने गए थे वही पास में एक निर्माणाधीन स्कूल में बने गड्ढे में पहले बड़े भाई को बचाने के चक्कर मे दूसरा भाई भी दुब गया, मौत से परिजनों सहित गांव में मातम का माहौल, पुलिस ने शव को कब्जे में कर जाच में जुट गई ,

प्राथमिक बच्चों को गणवेश ने दिलाई अलग पहचान: सुशील

चयनित इंग्लिस मिडीएम बेलापार प्राथमिक विद्यालय पर वितरित हुआ गणवेश
जौनपुर-भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का वर्तमान गणवेश विद्यालय में एक अलग पहचान दिलाता है। उनका मनोबल बढ़ने के साथ आत्मबल में वृद्धि होती है। श्री उपाध्याय बुधवार को बक्शा विकास खण्ड के इंग्लिश मिडीएम में चयनित प्राथमिक विद्यालय बेलापार पर गणवेश (ड्रेस) वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आज के शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की जरूरत बताई। जिलाध्यक्ष ने मौजूद शिक्षकों से दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने की बात कही। जब कोई कार्य लगन से की जाती है तो कार्य होना तय है।
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने कहा कि जनपद में चयनित सात इंग्लिश विद्यालयो में यह विद्यालय वाकई अपने आप में सर्वश्रेष्ठ दिखा। सौ प्रतिशत नामांकन अपने आप में गर्व की बात है। कार्यक्रम आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान पुत्र महेन्द्र कुमार यादव ने आये हुए लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर यादव एवं संचालन जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष लालसाहब यादव ने किया। प्रधानाअध्यापक संजय यादव ने विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक विजय कुमार यादव, वीरेन्द्र यादव, श्यामलाल मौर्य, जयशंकर पाल, राजेश यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

सायन काण्ड को ले कर अशोक सिंह ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

उत्तर भारतीय दलित छात्र की मौत पर न्याय की मांग.
मुंबई,:  सायन क्षेत्र मे पुलिस की  पिटाई के बाद हुई नाबालिग उत्तरभारतीय  दलित छात्र सचिन जैसवार (१७ वर्षा) की मौत को लेकर  बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह  ने एक शिष्टमंडल के साथ  पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार जायसवाल से मुलाक़ात की.  इस अवसर पर अशोक सिंह ने कहा कि दलित उत्तर भारतीय लड़के की मौत हम सब के लिए और पुलिस प्रशासन के लिए शर्मनाक घटना है, इस अमानवीय घटना के ज़िम्मेदार दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाय,  इस घटना को लेकर उपजे असंतोष के बाद अस्पताल परिसर और अन्य जगह पर हुई तोड़ फोड़ की घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं। ।क्योंकि हम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने वाले लोग हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ना ही पुलिस को , और ना ही नागरिकों को। हमने प्रशासन से मांग की है कि मानवता के नाते मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाये। साथ ही बसपा के निर्दोष कार्यकर्ताओं को केवल संदेह के आधार पर प्रताड़ित न किया जाए. पुलिस आयुक्त सुबोध कुमार जायसवाल और संयुक्त आयुक्त (अपराध )  देवेन भारती ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। इस  शिष्टमंडल में मनमास गुप्ता, नईम खान, रामप्रसाद जैसवार, दीनानाथ जैसवार शामिल रहे.

स्वाट प्रभारी विश्वनाथ यादव का हुआ ससम्मान विदाई समारोह

जौनपुर- आज जिले के स्वाट प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे निरीक्षक विश्वनाथ यादव का गाजीपुर जनपद के लिए स्थानांतरण कर दिया गया। जनपद से कार्यमुक्त होने के बाद उन्हें क्राइम ब्रांच कार्यालय पर साथियों ने विदाई दी।
बता दें कि विश्व नाथ यादव उच्च व्यक्तित्व और स्वच्छ आचरण के धनी है ये अपने उत्कृष्ट कार्यो से हमेशा से अपने जिले के आला अधिकारी के आंखों के तारें बने रहते थे , हमेशा यादव जी पुलिस महकमे के लिए एक मिशाल बने रहते थे, पिछले दिनों मुंगगरबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में भी अहम भूमिका रही थी, लगभग पिछले एक साल में जनपद की जितनी भी बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है उसमें विश्व नाथ यादव और अनिल सिंह की भूमिका भी अहम रही है,इस मौके पर साथियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ देकर ससम्मान विदा किया। इस मौके पर सर्विलांस प्रभारी अगम दास, जयशील तिवारी, ओपी जायसवाल, अमित सिंह, अमरेंद्र यादव, दीपक सिंह, वेद प्रकाश राय, सुशील सिंह, पवन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। 

ट्रेलर की चपेट में आने से छः की मौत दो घायल,आक्रोशित लोगों ने लगाया ट्रेलर में लगाई आग

जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र  के चौराहे पर बयालसी डिग्री कॉलेज के सामने दो बाइक सवार की ट्रक से हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत और एक घायल पुलिस मौके पर शव को लिया कब्जे में ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित ,अभी अभी सूचना आ रही है आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है मौके पर भारी फोर्स मौजूद है ,मामले को शांत करने के लि आला अधिकारी मौके पर पहुच गए है फिलहाल अभी स्थित नियंत्रण में बताया जा रहा है।

एसओ मुंगगरबादशाहपुर की अनोखी पहल हेलमेट पहनने वाले 80 लोगों को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

जौनपुर- पुलिस हमेशा से ही जनता और मीडिया के निशाने पर रहती है लेकिन कभी जब वही पुलिस अच्छा काम करें तो उसकी सराहना भी करने से पीछे भी नही हटना चाहिए, ताजा मामला जनपद के मुंगगरबादशाहपुर थाना क्षेत्र थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने आज जनता के बीच एक ऐसा काम किया जिसकी जितनी सराहना की जाय वह कम है पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जगरूप किया कि हेलमेट कितना जरूरी है यही नही सीओ मछलीशहर, एसओ अनिल सिंह मय फोर्स पूरे बाजार में हेलमेट पहनने वालो को प्रमाणपत्र देकर करीब 80 लोगों सम्मानित किया तो जो बिना हेलमेट के मिले उन्हें दंडित भी किया और उनका सुसंगत धाराओं में चालान भी किया गया।
 बता दें एसपी जौनपुर डीपी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर सीओ मछलीशहर, एसओ अनिल सिंह मय फोर्स नगर में भ्रमण कर लोगों को हेलमेट न पहनने से नुकसान और फायदे के बारे में लोगों को जगरूप किया और जो हेलमेट पहने मिला उसको सम्मान मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिससे आम जन मानस बड़ी चर्चा के खास रही पूरी दिन एसओ की इस अच्छी पहल से आम जन मानस खुश दिखा ।

मुन्ना बजरंगी के तेरहवी में आए सभी आगन्तुको पर पुलिस की पैनी नजर,सीमा सिंह मिडिया के सामने इंसाफ के लिए रो पड़ी

जौनपुर- आज सुरेरी थाना क्षेत्र के के पूरेदयाल कसेरू गाव  में मुन्ना बजरंगी के तेरहवी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल अम्मू पुरेदायल कसेरू गांव पहुंचे। वहां बजरंगी को श्रद्धांजलि देने के बाद संगठन मंत्री ने कहा कि करनी सेना न्याय के लिए लखनऊ में आंदोलन करेगी। 
बागपत जेल में 9 जुलाई को हत्या के बाद आज उसके पैतृक गांव में तेरहवीं का आयोजन था। यहां पहुंचे करनी सेना के संगठन मंत्री सूरज पाल ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हर जगह अराजकता का माहौल है। जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या हुई ये कोई साधारण बात नहीं ह। इसके पीछे एक गहरी साजिश है । साजिस से पर्दा उठाने के लिए CBI जांच होनी चाहिए। ताकि ऐसी घटना भविष्य किसी और के साथ न हो।
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा कि  विधायक अलका राय उनके पति की हत्या को भगवान का इंसाफ बता रही हैं। जब उनके पति की हत्या हुई तो क्या वो भी भगवान का इंसाफ था। 10 दिन पूर्व ही मैंने हत्या की आशंका जताई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायिक जांच की बात की जा रही है । सरकार बताए कि 13 दिनों में किसको गिरफ्तार किया गया। किन लोगों से पूछताछ हुई। सीबीआई जांच के बिना सही तथ्य सामने नहीं आएगा।


जौनपुर में डीपीआरओ की कुर्सी पर दो अफसरों की जंग अब भी है जारी....

शासन-सत्ता के खेल में विकास कार्य में हो  रही है लेटलतीफी........
ऐसे में कैसे होंगी ग्राम पंचायतें समय से ओडीएफ गाँवों के विकास में प्रगति  
जौनपुर .जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी की  कुर्सी के लिए शासन-सत्ता के खेल में दो अफसरों की जंग जारी है .जिसे लेकर आज जौनपुर  विकास भवन के डीपीआरओ का चेंबर चर्चाओं मे रहा, इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली  जब शासन से हुए स्थानांतरण पर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर डीपीआरओ की कुर्सी पर आसीन होकर सुधीर श्रीवास्तव आज अपना सरकारी कार्य  विधिवत निपटाते रहे .जैसे ही वह लंच लेने अपने सरकारी आवास पर पहुंचे .इसी बीच मौका पाकर सभाजीत पांडेय डीपीआरओ की कुर्सी पर आसीन होकर मातहतों को यह बताते दिखे कि अब मैं जौनपुर का डीपीआरओ हू और और मीटिंग भी शुरू कर दी . यह खबर जैसे ही.मीडिया में पहुंची तो सही स्थिति जानने हेतु मीडिया टीम डीपीआरओ के चेंबर में  पहुंची .तो  डीपीआरओ की कुर्सी पर सभाजीत पांडेय बैठे मिले .तब मीडिया कर्मियों ने पूछा कि  डीपीआरओ की कुर्सी पर आप पुनः कैसे बैठे हैं .इस पर मीडिया कर्मियों की  बातचीत चल ही रही थी .तब तक डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव चेंबर में पहुंच गए और इधर डीपीआरओ की कुर्सी पर बैठे सभाजीत पाण्डेय अपनी गलती का एहसास करते हुए  यह कहते हुए कुर्सी छोड़ते हुए जाने लगे कि अभी डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव हैं. ऐसे में यह बात समझ से परे है कि शासन द्वारा पूंछ डीपीआरओ की कुर्सी पर तैनाती का आदेश शासन ने सभाजीत पांडेy को दिया है तो उन्हें विधिवत  जिले के आलाकमान अफसर DM के समक्ष प्रस्तुत होना चाहिए था और सिस्टम से उन्हें कार्यभार ग्रहण करना चाहिए था .
 बता दें कि प्रदेश शासन द्वारा बीते 14 जून 2018 को जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव का स्थानांतरण प्रदेश के एटा जनपद के लिए कर दिया गया था जबकि फैजाबाद के डीपीआरओ सभाजीत पांडेय को जौनपुर का डीपीआरओ  नियुक्त किया गया था  .. जिस पर डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव द्वारा शासन द्वारा किए गए अपने तबादले से व्यथित होकर माननीय उच्च न्यायालय में अपने स्थानांतरण को रोकने की याचिकायोजित की. जिस पर हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा किया गया स्थानांतरण आदेश स्थगित करते हुए शासन से स्पष्टीकरण भी मांगा था इसी बीच 27 जून को ही प्रदेश शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी ने फैजाबाद से   स्थानांतरित  होकर आए सभाजीत पांडेy को जौनपुर के डीपीआरओ पद पर कार्यभार ग्रहण  करा दिया  इधर हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा अपने स्थानांतरण स्थगन आदेश को लेकर जब सुधीर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को हाई कोर्ट का स्थगन आदेश प्रस्तुत किया तो हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी  के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने सुधीर कुमार श्रीवास्तव को 7 जुलाई को  जिला पंचायत राज अधिकारी का  कार्यभार ग्रहण करा दिया................
.. खबर है कि प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पंचायती राज लखनऊ द्वारा एक बार पुन जौनपुर के डीपीआरओ के रूप में सभाजीत पांडेy एवं  जौनपुर के डीपीआरओ सुधीर श्रीवास्तव का तबादला प्रदेश के एटा जनपद के लिए कर दिया है.... फिलहाल शासन द्वारा  संबंधित पत्र मिलते ही बिना जिला अधिकारी एवं.मुख्य विकास अधिकारी के कार्यभार ग्रहण की  कार्यवाही किए ही . सभाजीत पांडेय ने  जिला पंचायत राज अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर .. अधिकारियों. कर्मचारियों की मीटिंग लेते हुए दिखे .लेकिन जैसे ही मीडिया कर्मियों की टीम .v कुछ ही देर बाद लंच से वापस लौटे   सुधीर श्रीवास्तव  . चेंबर में पहुंचे तो   डीपीआरओ की कुर्सी पर बैठे सभाजीत पांडेy यह कहते हुए कुर्सी   छोड़ दिए कि  अभी डीपीआर सुधीर श्रीवास्तव है...
.
 अब सवाल उठता है कि   इतनी क्या जल्दी हुई की बिना जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति के वह dpro की कुर्सी पर बैठकर मातहतों की मीटिंग  लेने लगे .l जिले के प्रबुद्धजनों ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आखिर किन कारणों से इन अधिकारियों को जौनपुर इतना प्रिय है. जो  जो शासन सत्ता के लिए   जांच का  विचारणीय बिंदु है.फिलहाल शासन सत्ता के स्थानांतरण के खेल को लेकर जिलों में शासन-सत्ता के प्रति गलत संदेश जा रहा है.

पुलिस की छापेमारी में 500 पेटी अवैद्य शराब बरामद,नाबालिक बच्चों से गाड़ियों में लदवाया गया शराब की पेटियों को, जौनपुर पुलिस की संवेदनहीनता हुई उजागर

जौनपुर-जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस को  मुखबिर की सूचना पर पहुंची बदलापुर पुलिस टीम ने की छापेमारी ,छापेमारी में लगभग 500 पेटी अवैध देसी शराब को किया बरामद अभी कुछ और शराब हो सकती है बरामद ,इन देसी शराब की पेटियों को बदलापुर पुलिस की संवेदनहीनता का चेहरा आया सामने जैसा कि तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि छोटे-छोटे नौनिहालों से लदवाया ट्रैक्टर और पिकअप पर ,बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का मामला ,बता दें कि बदलापुर थाना क्षेत्र के पुराने मकान के अंदर रखा हुआ था शराब की पेटियां और पेटियों के आगे रखा हुआ था पशुओं का चारा, भूसा , पुलिस को चकमा देने का आरोपी कर रहा था प्रयास लेकिन पुलिस की सक्रियता ने भारी मात्रा में किया शराब बरामदगी से जौनपुर पुलिस फुले नही समा रही है,वही इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक संजय राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और देशी शराब रिकवरी हो सकती है फिलहाल अभी सम्भावित स्थानों पर अब भी पुलिस खबर लिखे जाने तक दबिश दे रही है ।


आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 19 वर्षीय युवक की मौत

जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में गुरुवार रात्रि आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 19 वर्षीय युवक एवं दो वर्ष की बछिया की मौत हो गई। अचानक हुई घटना से बौखलाए परिजन युवक को रात्रि में ही चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार सुबह सूचना पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम व पुलिस मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
उक्त गाँव निवासी अच्छेलाल यादव का पुत्र आकाश यादव रात्रि में बारिश शुरू होने के दौरान घर से बाहर निकल पेशाब कर रहा था। उसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आते ही आकाश एवं दो वर्ष की बछिया झुलस गई। घबराए परिजन रात्रि में ही आकाश को चिकित्सक के पास ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुँच गए। सुबह मुस्तफाबाद के प्रधान संतोष यादव ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव को दी। थोड़ी ही देर में पहुँचे पूर्व मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव की सूचना पर नायब  तहसीलदार व राजस्व टीम ने पहुच परिजनों को शासन द्वारा चार लाख रुपया जल्द दिलवाने की बात कही। विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान ग्राम प्रधान जगदीश, प्रकाश यादव, संतोष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

D.M. ने प्राथमिक विद्यालय मियापुर का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर - आज जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने प्राथमिक विद्यालय मियापुर, हरईपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर मे गंदगी एवं अव्यवस्थित रूप से खड़ी साईकिलो को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई एवं व्यवस्थित रुप से साइकिलों के रखरखाव कराने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया इसके साथ ही एमडीएम भोजन को नियमित रूप से दिये जाने सहित अध्यापकों को विद्यालय में ससमय उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का निर्देश दिया।
                                                                                          

मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद प्रदेश सरकार रवैय्या नकारत्मक,बजरंगीं की तेहरवीं में दिग्जजो का लग सकता है भारी जमावड़ा- वीर प्रताप सिंह

जौनपुर- मुन्ना बजरंगी के तेरहवी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल अम्मू जी का आना लगभग तय। उत्तर प्रदेश में चढ़ा सियाशी पारा।
आपको बता दें कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के समक्ष मुन्नाबजरंगी हत्याकांड की CBI जांच के लिए मुख्यमंत्री जी से जल्द आदेश करने की मांग की थी और  CBI जांच न होने की स्थिति में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
उन्होंने गोपीगंज कोतवाली में रामजी मिश्र की पिट-पिट कर कोतवाल द्वारा की गई हत्या पर भी सरकार पे निसाना साधा और कहा प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।हर जगह अराजकता का माहौल है।सरकार को इन सब मुद्दों पर ठोस कार्यवाही करने की आवश्यक्ता है।
उसके बाद जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की हत्या जेल में हुई ये कोई साधारण बात नही है इसके पीछे एक गहरी साजिश है । साजिस से पर्दा उठाने के लिए CBI जांच होनी चाहिए। ताकि ऐसी घटना भविष्य किसी और के साथ न हो।

डीएम ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, ज्ञान प्रकाश सिंह की पहल को सराहा

सूबे में माडल बनेगा परिषदीय विद्यालय गोधना
पहल
थ्रीडी प्रोजेक्टर व अत्याधुनिक सुविधाओं से किया जा रहा लैस
जौनपुर: जनपद के परिषदीय स्कूल गोधना को सूबे का मॉडल विद्यालय बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
डीएम ने गांव निवासी व जाने माने उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय को गोंद लेकर माडर्न स्कूल बनाने की पहल को सराहा। कहा कि इस तरह से सभी सक्षम लोग सहयोग करे तो गरीब-गुरबों को भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना आसान हो जाएगा। डीएम ने विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम बनाकर योग्य शिक्षकों की तैनाती का निर्देश बीएसए को दिया। उन्होंने परिसर में खंडहर में तब्दील शौचालयों व कक्षो को तोड़ने को कहा।
ज्ञान प्रकाश सिंह के पुत्र अमित सिंह ने बताया कि पिताजी द्वारा गोंद लिए गए स्कूल को सुंदर व सुसज्जित बनाने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वाई फाई थ्री डी प्रॉजेक्टर, डीलक्स शौचालय, आरो, वाटर कूलर, डेस्क-बेंच, ज्ञान वर्धक बाल पेंटिंग, खेल के उपकरण आदि संसाधन अच्छे कान्वेंट स्कूल की तरह होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने आदर्श विद्यालय बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने व छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित का आदेश दिया। कहा कि आज-पास के अमान्य विद्यालयों को बंद कराकर वहां के बच्चों को इस विद्यालय में समायोजित कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह, ग्राम प्रधान व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

डीएम का मास्टर प्लान कार्यालय पर औचक निरीक्षण,कर्मचारियों को 15 दिन के अंदर लम्बित मामलो का करें निस्तारण अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार

जौनपुर- आज कलक्ट्रेट परिसर में स्थित मास्टर प्लान कार्यालय में डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जेई को मोबाइल न उठाने पर लगाई कड़ी फटकार,सरकारी निधि से मोबाइल देनें और लोगों की समस्याओ को त्वरित कार्यवाही करने और  2016 से अब तक विकास शुल्क नही जमा जिस पर जताया अफसोस, डीएम ने विभागीय अधिकारियो को लगाई फटकार।

मुन्ना बजरंगी के भाई के नाम से सुनील राठी की हत्या के लिए चंदे के नाम पर 20 लाख रंगदारी मांगने वाला दो आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

जौनपुर- आज जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के डाक्टर से  20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है,बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसकी तेरहवीं के पहले ही जौनपुर में उसके गुर्गों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। मुन्ना बजरंगी की हत्या का बदला लेने के लिए उसके गुर्गे सुनील राठी की हत्या के लिए डॉक्टर से 20 लाख रंगदारी मांग कर सुपारी देने का मामला सामने आया है  एक अज्ञात नम्बर से एक हॉस्टिपल के संचालक डॉक्टर को फोन करके सुनील राठी की हत्या के लिए एक 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने वाले ने खुद को मुन्ना बजरंगी का चचेरा भाई बताया है | ​वहीँ रंगदारी मांगे जाने की ख़बर सुनते ही जिले के डॉक्टरों एवं व्यlपारियों में दहशत व्याप्त है। ​
खबरों के अनुसार पूरा मामला बुधवार की शाम का है। जलालपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित हर्षित हेल्थ केयर एंड सेंटर के संचालक डॉ आर के गुप्ता से अज्ञात नम्बर से फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। न देने पर उसे पूरे परिवार सहित खत्म कर देने की धमकी भी दी गयी है। जिसे सुनते ही डॉ पूरे परिवार सहित दहशत में है डॉ ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई ।और फोन से धमकी देने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया और मामले के  जांच में जुट गई है।
बता दें कि  सीओ सिटी ने बताया की ​ 11 जुलाई को एक फोन द्वारा डॉ को रंगदारी मांगने की बात सामने आई इस पर कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछ ताछ में पता चला कि  पूरा मामला एक महिला जो डॉ के नर्सिंग होम में काम करती है उसको निकालने को लेकर महिला के प्रेमी द्वारा डॉ को धमकी दी गयी थी  दोनों आरोपियों के बीच प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला  है |  डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके हुए ​दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है | ​ फ़िलहाल ​पकडे गये दोनों आरोपी  अजीत चौरसिया  और पंकज जायसवाल स्थानीय बाजार जलालपुर जौनपुर के ही बताये जा रहे है | 

2022 तक किसानों की आय को दो गुना हो जाएगा- विद्यासागर सोनकर

जौनपुर - आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं एवं एमएलसी व लखनऊ मंडल प्रभारी पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने आज शहर के एक होटल में  पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि 2022 तक किसानों को आय को दोगुना की जाए जिस पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि शहरों की अपेक्षा गांव के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाएं लाई जाए,जब गांव खुशहाल  होगा तो देश खुशहाल एवं समृद्धशाली होगा , उन्होंने कहा कि  उज्ज्वला योजना के तहत देश की  80 लाख निर्धन असहाय गरीब लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया कराई जा रही है स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान योजना 
 इंद्रधनुष योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.l महिलाओं के टीकाकरण हेतु हर 9 तारीख को टीकाकरण की व्यवस्था की गई है साथ ही  सरकारी  चिकित्सालयों में  प्रसव पीड़ित महिलाओं को जच्चा बच्चा स्वस्थ रहने के लिए  ₹6000 देने की व्यवस्था की गई है जो उनके सीधे खाते में जाएगा... उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन की मजबूती हेतु  बूथ तक पूरे इकाई का गठन किया गया है... साथ ही  प्रदेश में भाजपा सदस्यता  का अभियान चलाकर  भाजपा विचारधारा से जुड़े 11 करोड़ लोगों को पार्टी की   सदस्यता   ग्रहण कराई गई .l प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का समय से भुगतान कराया गया .l उन्होंने कहा कि दिव्यांग i जनों के उत्थान हेतु सरकार तरह तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत दिव्यांगों को लाभान्वित कराया जा रहा है..l. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार का 80 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष में 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के सापेक्ष में 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर उनका मौके पर ही भुगतान किया गया . जिससे गांव का किसान प्रदेश सरकार की व्यवस्था से खुशहाल दिख रहा है.l  उत्तर प्रदेश के बागपत जिला जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल के भीतर अंधाधुंध फायरिंग कर की गई हत्या के मामले में कानून व्यवस्था की धज्जियां तार-तार ह होने के सवाल पर जब पत्रकारों ने पूछा कि आप के मुख्यमंत्री तो कहते थे कि.अब माफिया गुंडे खुद कह रहे हैं कि मुझे जेल के भीतर किया जाए ऐसे में जेल के भीतर हत्या होना . प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तमाम सवालिया निशान उठ रहा है ,पत्रकारों  के जवाब में उन्होंने कहा कि  जेल में हुई हत्या को लेकर  सरकार गंभीर है और सरकार द्वारा जेल के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित करके उनके विरुद्ध जांच बैठाई गई है और इस घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .और जेल में बेहतर व्यवस्थाएं और जेल की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कठोर कदम उठाया जा रहे हैं.l     उन्होंने बताया कि इस बार घर की महिलाओं को राशन कार्ड में मुखिया का नाम दर्ज किया गया है.l  इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश यादव पूर्व एमएलसी  कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव . भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह .सरदार सिंह  एवं भाजपा के  पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह अशोक कुमार श्रीवास्तव  एवं युवा भाजपा नेता रजनीकांत मिश्र  एवं महिला मोर्चा की नेत्री एवं पूर्व नगरपालिका  अध्यक्ष प्रत्याशी  किरण श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे..l

भारतीय जन औषधि केन्द्र अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में फीता काटकर किया शुभारम्भ

जौनपुर - मा. राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुर्नवास उ.प्र. गिरीश चन्द्र यादव ने आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक आदि द्वारा मा0 मंत्री जी को बुकें देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन में परिकल्पना है कि गरीबों को कम खर्च में इलाज हेतु दवाएं उपलब्ध हो। इसी को ध्यान में रखकर आयुषमान भारत योजना प्रारम्भ की गयी है जिसके तहत वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार के लोगों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए रूपये पांच लाख तक के मुफ्त  इलाज अच्छे चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे है। मंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आग्रह किया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार आम जनमानस में बृहद स्तर पर करायें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। 
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय ने बताया कि आज ही प्रधानमंत्री जन औषधि के एक सौ से अधिक केन्द्र विभिन्न शहरों में प्रारम्भ किये जा रहे है। इस केन्द्र पर वर्तमान समय में 600 दवाएं एवं 150 सर्जिकल आइटम उपलब्ध है जो बाजार दर से 40-80 प्रतिशत कम दरों पर दवाएं आमजन को उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर डा0 स्वतंत्र सिंह, डा0 वीती सिंह, डा0 ए.के. मोर्या, डा0 आर.ए.मौर्या, सत्यब्रत त्रिपाठी, आशुतोष पाठक, अमजद रशीद, संजय यादव सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया। अन्त में मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 एस0के0पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

कन्या दान से बड़ा शिक्षा दान - अशोक सिंह*

अशोक सिंह पीजी कॉलेज भन्नौर में बनवाया शिक्षण कक्ष
बरसठी/जौनपुर- श्रीमती जानकीराम पाल भन्नौर के पीजी कक्षाओ के प्रथम संचालन के उद्धघाटन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के बसपा प्रभारी जनपद जौनपुर के युवा लोकप्रिय बसपा नेता अशोक कुमार सिंह उद्योगपति  ने कहा की आज के परिवेश में कन्या दान से बढ़कर के शिक्षा दान है। यदि कन्याओं को शिक्षित कर कन्या दान दिया जाए तो दो गुना पूण्य प्राप्त होता है।उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने निजी श्रोत से पीजी कॉलेज में एक शिक्षण कक्ष बनावा कर उद्धघाटन भी किया।

बताते चले कि, भन्नौर पीजी कॉलेज में इस नए शत्र से एम.ए  की विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित हो रही है जिसके उपलक्ष्य में उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया था। उद्धघाटन  समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री ठाकुर कृपा शंकर सिंह अपने संबोधन में कहा की ग्रामीणांचल में जानकी रामपाल पीजी कॉलेज अपने बुलन्दियों की ओर अग्रसर हैं। यह देख व जान कर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। शिक्षण संस्थाओ का संचालन करने से बड़ा कोई भी सामाजिक कार्य नही हो सकता बसर्ते शिक्षण संस्थाओ को आय का जरिया बनाने का विचार नही होना चाहिए उद्योगपति अशोक सिंह ने हरिहर सिंह इण्टर कॉलेज दामोदरा में भी छात्र - छात्राओं को शुद्ध पेय जल हेतु आर.ओ मशीन दान किया।  बरसठी अपने गाव परियत चतुर्भुजपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवा कर एक शिक्षण कक्ष भी दान किया । अशोक सिंह क्षेत्र में ही नही जनपद के कई किसानों को मृदा परीक्षण मशीन तथा एक प्रेस के छायाकार स्व० अनिल विश्वकर्मा के परिवार को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता की उद्योगपति अशोक सिंह द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह से लेकर सभी आए हुए  सभी सम्मानित अतिथियों ने किया ।
कार्यक्रम में आए अन्य विशिष्ट अतिथियो में विशेष रुप से उद्योगपति राजेश कुमार फुलराजसिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख बरसठी, काग्रेस नेता राजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट, समाजसेवी बब्बन सिंह, आशिष सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, युवा पत्रकार एव समाजसेवी ऋषि सिंह, अशरफ़ अली सद्दाम, कुँवर राजेश सिंह, भाजपा नेता ब्रम्देव तिवारी,समशेर सिंह,डॉ अजय सिंह सहित बहुत से अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह ने आए हुए सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियो को साल, स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया तथा आए हुए सभी अतिथियों व क्षेत्रीय जन का आभार प्रकट किया।

जफराबाद विधायक डॉ0एचपी सिंह के चाचा का लंबी बीमारी के चलते निधन,विधायक का पूरा परिवार शोक में डूबा

जौनपुर - जफराबाद विधायक डॉ0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह  के चाचा डॉ0 मंगला प्रसाद सिंह का आज देर रात जौनपुर स्थित आवास पर(रिटायर्ड अद्यापक राजनीति शास्त्र टीडी कालेज) का एक लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया,भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।सूचना लगते ही विधायक के शुभचिंतको में दुख का माहौल, पूरा विधायक परिवार गम में डूबा,

बीएमसी का 10वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, सैकड़ों बच्चे हुये सम्मानित

जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के बगल संचालित ब्रिलिएन्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेज का 10वां दीक्षांत समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि दीक्षा का अर्थ शिक्षा का अन्त न होना, बल्कि आप द्वारा किसी कोर्स को पूर्ण करना है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जयशंकर प्रसाद, मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन हुआ जिसके बाद आफसां तरन्नुम व नेहा मिश्रा ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही 34 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा, आफसां तरन्नुम व जुगनू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अश्वनी पटेल, आशीष, आदर्श, अखिलेश, आनन्द, प्रशांत, गुनगुन, सोमेश्वर केसरवानी, अवधेश, सुधाकर, नेहा, वर्षा सोनी, नेहा, रसूल, सोनी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शराब पीकर मारपीट में अधेड़ की मौत,अपर पुलिस अधीक्षक सहित चार थाने की फोर्स मौजूद, तीन नामजद

जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद अहिराबीर के पास शनिवार सुबह हत्या कर शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सुबह सूचना मिलते ही अपरपुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुँचे डॉग स्क्वायड मनोज कुमार ने शौर्य के साथ पहुँच घटना का त्वरित खुलासा भी कर दिया। मृतक पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव निवासी करीब 58 वर्षीय रामचन्द्र गौतम शुक्रवार की शाम परिवार वालो से यह कह कर निकले की रात्रि में मेरी एक जगह पार्टी है हम खाना खाकर आएंगे। परिवार वालो ने बताया अक्सर वे जाते तो रात अम्बेडकर मूर्ति के पास सोकर सुबह घर आते थे। मृतक के दो पुत्रों में सबसे छोटे विनोद कुमार गौतम ने तहरीर में बताया कि सुबह सूचना मिली की पिता की हत्या हो गई है शव अहिराबाद बीच सड़क पर पड़ा है। ग्राम प्रधान संतोष यादव ने सुबह घटना की सूचना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को दी। उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस मौके पर पहुँच गई। थोड़ी ही देर में अपरपुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, बदलापुर, सरायख्वाजा सिकरारा थाने की फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड सहित फोरेंसिक टीम पहुँच जांच में जुट गई। डॉग शौर्य ने घटना स्थल से सीधे अम्बेडकर मूर्ति तक पहुँच सीधे आरोपियों के घर तक पहुँच गया। मृतक पुत्र विनोद की तहरीर पर पुलिस गाँव निवासी कल्लू गौतम, महावत गौतम एवं रामसुमिरन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताते है कि मृतक सहित तीनो आरोपियों ने समीप स्थित शराब की दुकान पर जमकर शराब पीने के बाद में आपस में मारपीट करना शुरू कर दिए। संभावना जताई जा रही है कि रामचन्द्र की मौत पिच रोड पर शिर फट जाने के बाद ज्यादा ब्लड निकल जाने से हो गया।

एसपी दिनेश पाल सिंह ने डेढ़ दर्जन थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र में किया भारी फेरबदल,अजीत को जफराबाद,विनय को सिटी कोतवाली,देवता को जलालपुर के बनाये गए नये थानाध्यक्ष

जौनपुर - एसपी दिनेश पाल सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए करीब डेढ़ दर्जन थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र में किया भारी फेरबदल आज देर रात जारी की गई सूची इस प्रकार से है-            

थानाध्यक्ष जफराबाद देवता नन्द को प्रा0नि जलालपुर, अजित सिंह को सिकरारा से जफराबाद का थानाध्यक्ष तो अजय कुमार को थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा,                     
 विरेन्द्र कुमार वर्मा को व0 उ0नि0 सरायख्वाजा से थानाध्यक्ष पवारां,          
मदन लाल को जलालपुर से थानाध्यक्ष सुरेरी ,    तहसीलदार सिंह को थानाध्यक्ष जलालपुर से मीडिया सेल प्रभारी ,  
बालेन्द्र यादव को थानाध्यक्ष पवारां से व0उ0नि0 बरसठी,
 दुर्गेश्वर मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्र0नि सिंगरामऊ ,  भैया शिव प्रसाद को पुलिस लाइंस से सरपतहां , 
जय प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज,      विनय प्रकाश सिंह को पुलिस लाइंस से सिटी कोतवाली,
अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर,
अमर जीत चौहान को चौकी प्रभारी सरायख्वाजा से थानाध्यक्ष रामपुर बनाया गया है।

25 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी प्रिंस सिंह चढा पुलिस के हत्थे

जौनपुर- जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र की  पुलिस  नेे आज तड़के एक बडी कामयाबी हाथ लगी, जब जनपद सुल्तानपुर सहित जनपद जौनपुर  के विभिन्न थाना क्षेत्रों  सहित सिकरारा में हत्या, लूट, छिनैती सहित कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार का इनामी बदमाश प्रिंस सिंह को पुलिस ने उसके आवास हीरापुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर को सूचना पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह एक प्राइवेट वाहन से आज भोर में शेरवां बाजार के पास वांछित अपराधी की तलाश कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना मिली कि लूट के मामले में वांछित अपराधी प्रिंस अपने घर आया हुआ है। सूचना मिलते ही दोनों हीरापुर गांव पहुंच  गए। वहां वे प्रिंन्स के मकान से लगभग सौ मीटर दूर ही गाड़ी बंद कर उसके दरवाजे पर पहुंचे। दरवाजे पर देखा कि चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर कोई सोया हुआ है। उसे जगाने लगे तो वे नींद में ही हड़बड़ी में मांगने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम प्रिंन्स सिंह बताया। बताया कि माँ से मिलने घर आया था। नींद लग गई तो यही सो गया। पुलिस उसे थाने लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह जिले के बदलापुर, नेवढ़िया थाना में कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। साथ ही सुल्तानपुर जिले में भी लूट जैसी घटना में शामिल है।

अंबेडकर नगर या बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर या  बिजनौर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती.लोकसभा चुनाव 2019 में यदि उत्तर प्रदेश में बसपा एवं सपा का गठबंधन रहा तो बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश के बिजनौर या अंबेडकरनगर से चुनाव लड़ सकती हैं .
 बता दें कि वर्ष 1989 में बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चुनाव मैदान में उतरी थी जहां से वह देश की संसद में निर्वाचित होकर पहुंची थी . बस यही समीकरण अंबेडकरनगर में भी रहा है,  बता दें कि बसपा सुप्रीमो राज्यसभा का सांसद भी रह चुकी हैं .और वह 1998  और 2004 में भी पार्लियामेंट में MP रह चुकी है..l उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2012 में  पार्टी की करारी हार के बाद  पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल घटा है .जिसको लेकर मायावती कार्यकर्ताओं को  प्रोत्साहित  करने की रणनीति तैयार कर रही हैl

प्रसूता महिलाओ का बैखोफ शोषण जारी कार्यवाही न होने से बढ़ा जन आक्रोश

राजेश गुप्ता (संवाददाता बदलापुर)
जौनपुर-बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार जहां एक तरफ विभागीय अधिकारियों की लुंज पुंज  कार्य प्रणाली के चलते  शासन द्वारा निःशुल्क सरकारी एम्बुलेंस  से जहाँ एक ओर सख्त आदेश जारी किया गया है, वही गांव गिराव की भोली भाली प्रसूता महिलाओ के अभिभावक जब फोन करके सरकारी एम्बुलेंस अपने घर मरीज को ले जाने हेतु। बुलवाते है तो एम्बुलेंस के ड्राइवर द्वारा आशा बहनों से बात करवाकर प्रति मरीज 150 रुपये की मांग की जाती है, यदि किसी प्रसूता ने कहा कि पैसे नही है तो उसको फटकार लगाई जाती है।
नाम न छापने की शर्त पर क्षेत्र की पीड़ित प्रसूता महिलाओ ने बताया कि  सरकार अस्पतालों में जो भी सुविधा दी है उसके बाद भी ये आशा बहने मेडिकल स्टोर वालो से कमीशन बाजी का सौदा तय करके प्रसूता महिलाओ को हजारो रुपये से अधिक का दवा बच्चा पैदा होने तक खरीददारी करवा देती है,उसके बदले मर उन्हें कमीशन मिल जाता है।
प्रश्न यह उठता है कि सरकार एक ओर गरीब तबके के  सामान्य मरीजो कोसस्ती सुविधा मुहैया कराने के प्रयास पर जिम्मेदार लोग  पानी फेर रहे है।
जनहित में  जाच करवाकर कार्य वही की जाय।

इलाहाबाद हाइकोर्ट में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका

इलाहाबाद- आज माफिया डॉन प्रेम प्रकाश  उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका,माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका आज, इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई।
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी ने 16 मई को सुरक्षा की मांग में दाखिल की थी याचिका,लेकिन नौ जुलाई को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की कर दी गई हत्या।
हत्या के बाद उनकी अधिवक्ता स्वाति अग्रवाल ने कोर्ट से की है मांग।
हत्या की इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेने की कोर्ट से की है मांग,जेल परिसर में असलहा पहुंचने की भी जांच की है मांग,हत्या काण्ड की सीबीआई जांच और पीड़ित परिजनों के लिए मांगा है मुआवजा,जस्टिस एसडी सिंह की एकलपीठ करेगी मामले की सुनवाई 

मुख्तार और डीपी यादव ने कराई बजरंगी की हत्या ।।

ये मुख्तार की ही तरीका है हत्या करा के दूसरे को फंसाने का...!
मऊ ।। मुन्ना बजरंगी की हत्या मुख्तार अंसारी ने कराई यह दावा कोई और नहीं बल्कि उनके प्रबल प्रतिद्वंदी अशोक सिंह द्वारा किया गया अशोक सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी हमेशा उन लोगों को मरवा देता है जो उनके लिए काम करते हैं और फिर अपने अलग कार्य करने लगते हैं जैसा कि विगत दिनों मुन्ना बजरंगी की महत्व राजनीतिक महत्वकांक्षा जाग गई थी और वह अपने पत्नी समेत अपने परिवार को राजनीति में उतार दिया था और खुद भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था और दूसरी तरफ बनारस से लेकर बलिया तक उसने मुख्तार अंसारी के सभी ठेकों पर एन केन प्रकारेण हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया था जैसा कि गाजीपुर में ही रोडवेज की बिल्डिंग का ठेका मुन्ना बजरंगी और उसके सहयोगियों ने लेकर करवाना शुरू कर दिया था जिससे कि मुख्तार अंसारी के नाक के नीचे ही मुन्ना की पहुंच हो चली थी और राजनीति में आ जाने के बाद यह दर्द और भी बढ़ गया था कि कहीं मुन्ना बजरंगी अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उनके विरोधियों से ना मिल जाए जिससे कि उन्हें सजा भी हो सकती थी ऐसे में उन्होंने कृष्णानंद राय हत्याकांड के इस आरोपी को जिस की गवाही भी होनी थी और शायद गवाही इनके खिलाफ हो जाए तो इस से अच्छा है कि नमुना रहेगा न गवाही करेगा इसी तर्ज पर इन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवा दिया और आने वाले समय में शत प्रतिशत पूरा मामला यही होकर निकलेगा ।।
 अशोक सिंह (मुख्तार के प्रतिद्वंदी) 
मोबाईल - 9415219019

मुन्ना बजरंगी का शव गांव में पहुचते ही मचा कोहराम,

जौनपुर - बागपत जेल में हत्या के बाद आज तड़के मुन्ना बजरंगी का शव पहुचा उनके पैतृक आवास,गांव मे लगी अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़, पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील,सुरेरी थाना क्षेत्र के पूरे दयाल गांव का मामला ।

मुन्ना बजरंगी का आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुल 9 गोली मारी गयी,बीस साल पहले इंकॉउंटर में मारी गयी गोली सीने में मिली

बागपत- जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के पूरे दयाल गांव के रहने वाले माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के अंतिम आतंक का अंतिम अध्याय खत्म लेकिन मुन्ना आज भी अपने क्षेत्र,गांव और जनपद के लिए एक मसीहा से कम नही थे , जेल में हुई धोखे से हत्या से पूरे गांव मातम का माहौल व्याप्त है,बागपत में हुई हत्या के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मुन्ना बजरंगी को नौ गोलियां मारी गई है। तीन गोली सिर में और छह गोली सीने में सटाकर मारी गई है। सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम करने वाली टीम को मुन्ना बजरंगी के सीने से केवल एक गोली मिली है जो 20 साल पहले एक एनकाउंटर में लगी थी और वह निकल नही पायी थी।

राज्यपाल को अपशब्द कहने के मामले में पू्र्वांचल विवि के कुलपति से रिपोर्ट तलब

लखनऊःराज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के मामले को राज्यपाल सचिवालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने वीर बहादुर सिंह पू्र्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो.राजाराम यादव से रिपोर्ट तलब की है।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन के संज्ञान में आया कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर के प्रोफेसर राजेश सिंह ने राज्यपाल राम नाईक एवं डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के विरुद्ध अमर्यादित, अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसको गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल के प्रमुख सचिव हेमंत राव ने कुलपति को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर अपने स्तर से सारे तथ्य एवं ब्योरा एकत्र करके अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ‘प्रोफेसर ने राज्यपाल के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, डिप्टी सीएम को भी नहीं बख्शा, शीर्षक से समाचार 8 मार्च को प्रसारित हुआ था।
खास बात यह है कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर की एलएलएम की परीक्षा में 20 में से 17 छात्र असफल घोषित किए गए थे। असफल घोषित छात्रों ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग राज्यपाल राम नाईक से की थी। राज्यपाल ने कुलपति को उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए थे। मामले को लेकर छात्रों ने तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह से टेलीफोन (मोबाइल) पर वार्ता करनी चाही तो उन्होंने राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का चोरी के चार वाहनों के साथ लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर- जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने लगातर बढ़ रही चोरी के वाहनों की रोकथाम के लिए एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह के दिशा  निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री नृपेन्द्र क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर के निकट पर्वेक्षण में कार्यवाही करते हुए  प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार मिथिलेश कुमार मिश्र  मय टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की थाना स्थानीय के मु0अ0सं0- 361/18 धारा-379 भादवि में चोरी हुई मैजिक के साथ रेलवे क्रांसिंग आदमपुर अकबरपुर के पास खडा है, जो अन्तर्जनपदीय वाहन चोर है तथा जनपद आजमगढ़ के बरदह थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसका HS NO-90A है यह एक अन्तर्जनपदीय वाहन चोर है । हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र विशेसर यादव निवासी कुडिहार थाना- वरदह, जिला- आजमगढ़ तथा 2- राहुल कुमार मोदनवाल पुत्र स्व0 रामलाल मोदनवाल नि0 सरायविका थाना- पवारा, जौनपुर हालपता- बडकु यादव का मकान वरदह बाजार, थाना- वरदह, आजमगढ़ दोनों अभियुक्त को दिनांक 08.07.2018  रेलवे क्रासिंग आदमपुर अकबर से गिरफ्तार कर इनके कब्जे व निशानदेही पर एक अदद टाटा मैजिक, एक अदद टाटा मैजिक ढाला तथा दो अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 365/18 धारा- 41/411/414/419/420/67/468 भादवि पंजीकृत किया गया। तथा थाना स्थानीय का मु0अ0सं0- 361/18 धारा- 379/411 भादवि मे चोरी हुई मैजिक बरामद हुई है ।  
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- गुड्डू उर्फ जितेन्द्र यादव (HS) पुत्र विशेषर यादव नि0 कुडिहार थाना- वरदह, जनपद- आजमगढ़। 
2- राहुल कुमार मोदनवाल पुत्र स्व0 रामलाल मोदनवाल नि0 सरायविका थाना- पवारा, जनपद- जौनपुर 
हालपता- बडकु यादव का मकान वरदह बाजार, थाना- वरदह, आजमगढ़
बरामद माल - 
1- एक अदद टाटा मैजिक (सवारी वाहन)
2- एक अदद टाटा मैजिक (ढाला)
3- एक अदद मोटर साइकिल पैशन लाल रंग 
4- एक अदद मोटर साइकिल हिरो होन्डा स्पलेण्डर रंग काला ब्लू

गिरफ्तारी टीमः- 
1- निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्र,  प्रभारी निरीक्षक थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- उ0नि0 कमलेश कुमार  चौकी प्रभारी चौकियांधाम, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 
3- का0 जितेन्द्र पाण्डेय, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
4- का0 रमेश सिंह , थाना- लाइन बाजार, जौनपुर । 
5- का0 कमलेश प्रसाद, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।
6- का0 रामविलास यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

अनियंत्रित बोलेरो ने 3 की ले ली जान, घंटो तड़पते रहे घायल नही पहुंची पुलिस

सुल्तानपुर. ज़िले के नेशनल हाइवे इलाहाबाद-फैज़ाबाद 330 पर अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत 3 लोगो की मौत हो गई। हाल ये रहा कि सूचना के घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची इससे आक्रोशित लोगो ने हाइवे जाम कर दिया। बाद में किसी तरह स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के अभिनेता डॉ. हंसराज हाथी की हार्ट अटैक से मौत*

मुंबई। सब टीवी पर आने वाले मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी के रूप में नजर आने वाले अभिनेता कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। डॉ. हंसराज हाथी के नाम से पहचाने जाने वाले कवि कुमार की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कवि कुमार रविवार रात कोमा में चले गए थे।
जानकारी के अनुसार कवि कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था और उन्हें मुंबई के मीरा रोड स्थित वॉकहार्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रविवार रात वो कोमा में चले गए और सोमवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
कवि कुमार के निधन की शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पुष्टि कर दी है। अपने एक बयान में असित कुमार ने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे वरिष्ठ कलाकार कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही दिल का दौरा पड़ा था। वो एक शानदार कलाकार थे और सकारात्मक इंसान थे। उन्होंने आज सुबह ही कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और शूट पर नहीं आ पाएंगे।
बता दें कि कवि कुमार टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे। उन्होंने आमीर खान के साथ मेला और परेश रावत के साथ फंटूश में काम किया था।

मृतक भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय, बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पीके सिंह और जयंत सिंह ने उनके पति की हत्या की रची साज़िश -सीमा सिंह

बागपत जेल में हुई माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पति की हत्या के पीछे प्रदेश सरकार को आरोपो  के घेरे में खड़ा कर दिया है, बागपत ज़िला अस्पताल पहुँची सीमा सिंह ने कहा कि रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, म्रतक भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय, बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, पीके सिंह और जयंत सिंह ने उनके पति की हत्या की साज़िश रची और उनके इशारे पर ही उनको झांसी से बागपत लाया गया, जबकि वो पूर्व में उनकी हत्या की आशंका जता चुकी थी, सीमा सिंह का कहना है कि वो लोग नही चाहते थे कि वो और उनका परिवार राजनीति में आगे बढ़े।

कौन था मुन्ना बजरंगी

जौनपुर-मुन्ना बजरंगी का असली नाम प्रेम प्रकाश सिंह है. उसका जन्म 1967 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में हुआ था. उसके पिता पारसनाथ सिंह उसे पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोए थे. मगर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने उनके अरमानों को कुचल दिया. उसने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी. किशोर अवस्था तक आते आते उसे कई ऐसे शौक लग गए जो उसे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी थे.

मुन्ना को हथियार रखने का बड़ा शौक था. वह फिल्मों की तरह एक बड़ा गैंगेस्टर बनना चाहता था. यही वजह थी कि 17 साल की नाबालिग उम्र में ही उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जौनपुर के सुरेही थाना में उसके खिलाफ मारपीट और अवैध असलहा रखने का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद मुन्ना ने कभी पलटकर नहीं देखा. वह जरायम के दलदल में धंसता चला गया.

*अस्सी के दशक में की थी पहली हत्या*

मुन्ना अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगा था. इसी दौरान उसे जौनपुर के स्थानीय दबंग माफिया गजराज सिंह का संरक्षण हासिल हो गया. मुन्ना अब उसके लिए काम करने लगा था. इसी दौरान 1984 में मुन्ना ने लूट के लिए एक व्यापारी की हत्या कर दी. उसके मुंह खून लग चुका था. इसके बाद उसने गजराज के इशारे पर ही जौनपुर के भाजपा नेता रामचंद्र सिंह की हत्या करके पूर्वांचल में अपना दम दिखाया. उसके बाद उसने कई लोगों की जान ली.

पूर्वांचल में अपनी साख बढ़ाने के लिए मुन्ना बजरंगी 90 के दशक में पूर्वांचल के बाहुबली माफिया और राजनेता मुख्तार अंसारी के गैंग में शामिल हो गया. यह गैंग मऊ से संचालित हो रहा था, लेकिन इसका असर पूरे पूर्वांचल पर था. मुख्तार अंसारी ने अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखा और 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर मऊ से विधायक निर्वाचित हुए. इसके बाद इस गैंग की ताकत बहुत बढ़ गई. मुन्ना सीधे पर सरकारी ठेकों को प्रभावित करने लगा था. वह लगातार मुख्तार अंसारी के निर्देशन में काम कर रहा था.

*ठेकेदारी और दबंगई ने बढ़ाए दुश्मन*

पूर्वांचल में सरकारी ठेकों और वसूली के कारोबार पर मुख्तार अंसारी का कब्जा था. लेकिन इसी दौरान तेजी से उभरते बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय उनके लिए चुनौती बनने लगे. उन पर मुख्तार के दुश्मन ब्रिजेश सिंह का हाथ था. उसी के संरक्षण में कृष्णानंद राय का गैंग फल फूल रहा था. इसी वजह से दोनों गैंग अपनी ताकत बढ़ा रहे थे. इनके संबंध अंडरवर्ल्ड के साथ भी जुड़े गए थे. कृष्णानंद राय का बढ़ता प्रभाव मुख्तार को रास नहीं आ रहा था. उन्होंने कृष्णानंद राय को खत्म करने की जिम्मेदारी मुन्ना बजरंगी को सौंप दी.

*मुन्ना ने की थी भाजपा विधायक की हत्या*

मुख्तार से फरमान मिल जाने के बाद मुन्ना बजरंगी ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को खत्म करने की साजिश रची. और उसी के चलते 29 नवंबर 2005 को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कहने पर मुन्ना बजरंगी ने कृष्णानंद राय को दिन दहाड़े मौत की नींद सुला दिया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ हाइवे पर कृष्णानंद राय की दो गाड़ियों पर AK47 से 400 गोलियां बरसाई थी. इस हमले में गाजीपुर से विधायक कृष्णानंद राय के अलावा उनके साथ चल रहे 6 अन्य लोग भी मारे गए थे. पोस्टमार्टम के दौरान हर मृतक के शरीर से 60 से 100 तक गोलियां बरामद हुईं थी. इस हत्याकांड ने सूबे के सियासी हलकों में हलचल मचा दी. हर कोई मुन्ना बजरंगी के नाम से खौफ खाने लगा. इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह मोस्ट वॉन्टेड बन गया था.


*सात लाख का इनामी था मुन्ना*

भाजपा विधायक की हत्या के अलावा कई मामलों में उत्तर प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और सीबीआई को मुन्ना बजरंगी की तलाश थी. इसलिए उस पर सात लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया. उस पर हत्या, अपहरण और वसूली के कई मामलों में शामिल होने के आरोप है. वो लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा. पुलिस का दबाव भी बढ़ता जा रहा था.

*मुंबई में ली थी पनाह*

यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार मुन्ना बजरंगी को तलाश कर रही थी. उसका यूपी और बिहार में रह पाना मुश्किल हो गया था. दिल्ली भी उसके लिए सुरक्षित नहीं था. इसलिए मुन्ना भागकर मुंबई चला गया. उसने एक लंबा अरसा वहीं गुजारा. इस दौरान उसका कई बार विदेश जाना भी होता रहा. उसके अंडरवर्ल्ड के लोगों से रिश्ते भी मजबूत होते जा रहे थे. वह मुंबई से ही फोन पर अपने लोगों को दिशा निर्देश दे रहा था.

*राजनीति में आजमाई किस्मत*

एक बार मुन्ना ने लोकसभा चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीट पर अपना एक डमी उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश की. मुन्ना बजरंगी एक महिला को गाजीपुर से भाजपा का टिकट दिलवाने की कोशिश कर रहा था. जिसके चलते उसके मुख्तार अंसारी के साथ संबंध भी खराब हो रहे थे. यही वजह थी कि मुख्तार उसके लोगों की मदद भी नहीं कर रहे थे. बीजेपी से निराश होने के बाद मुन्ना बजरंगी ने कांग्रेस का दामन थामा. वह कांग्रेस के एक कद्दावर नेता की शरण में चला गया. कांग्रेस के वह नेता भी जौनपुर जिले के रहने वाले थे. मगर मुंबई में रह कर सियासत करते थे. मुन्ना बजरंगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नेता जी को सपोर्ट भी किया था.

*ऐसे गिरफ्तार हुआ था मुन्ना*

उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में मुन्ना बजरंगी के खिलाफ मुकदमे दर्ज थे. वह पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुका था. उसके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. लेकिन 29 अक्टूबर 2009 को दिल्ली पुलिस ने मुन्ना को मुंबई के मलाड इलाके में नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया था. माना जाता है कि मुन्ना को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा था. इसलिए उसने खुद एक योजना के तहत दिल्ली पुलिस से अपनी गिरफ्तारी कराई थी. मुन्ना की गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन में मुंबई पुलिस को भी ऐन वक्त पर शामिल किया गया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि दिल्ली के विवादास्पद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राजबीर सिंह की हत्या में मुन्ना बजरंगी का हाथ होने का शक है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया. तब से उसे अलग अलग जेल में रखा जा रहा है. इस दौरान उसके जेल से लोगों को धमकाने, वसूली करने जैसे मामले भी सामने आते रहे हैं. मुन्ना बजरंगी का दावा है कि उसने अपने 20 साल के आपराधिक जीवन में 40 हत्याएं की हैं.