जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव में गुरुवार रात्रि आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से 19 वर्षीय युवक एवं दो वर्ष की बछिया की मौत हो गई। अचानक हुई घटना से बौखलाए परिजन युवक को रात्रि में ही चिकित्सक के पास ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार सुबह सूचना पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम व पुलिस मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
उक्त गाँव निवासी अच्छेलाल यादव का पुत्र आकाश यादव रात्रि में बारिश शुरू होने के दौरान घर से बाहर निकल पेशाब कर रहा था। उसी दौरान तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आते ही आकाश एवं दो वर्ष की बछिया झुलस गई। घबराए परिजन रात्रि में ही आकाश को चिकित्सक के पास ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुँच गए। सुबह मुस्तफाबाद के प्रधान संतोष यादव ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव को दी। थोड़ी ही देर में पहुँचे पूर्व मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव की सूचना पर नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने पहुच परिजनों को शासन द्वारा चार लाख रुपया जल्द दिलवाने की बात कही। विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान ग्राम प्रधान जगदीश, प्रकाश यादव, संतोष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment