health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

2022 तक किसानों की आय को दो गुना हो जाएगा- विद्यासागर सोनकर

जौनपुर - आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं एवं एमएलसी व लखनऊ मंडल प्रभारी पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने आज शहर के एक होटल में  पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है कि 2022 तक किसानों को आय को दोगुना की जाए जिस पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि शहरों की अपेक्षा गांव के सर्वांगीण विकास हेतु योजनाएं लाई जाए,जब गांव खुशहाल  होगा तो देश खुशहाल एवं समृद्धशाली होगा , उन्होंने कहा कि  उज्ज्वला योजना के तहत देश की  80 लाख निर्धन असहाय गरीब लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया कराई जा रही है स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान योजना 
 इंद्रधनुष योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.l महिलाओं के टीकाकरण हेतु हर 9 तारीख को टीकाकरण की व्यवस्था की गई है साथ ही  सरकारी  चिकित्सालयों में  प्रसव पीड़ित महिलाओं को जच्चा बच्चा स्वस्थ रहने के लिए  ₹6000 देने की व्यवस्था की गई है जो उनके सीधे खाते में जाएगा... उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन की मजबूती हेतु  बूथ तक पूरे इकाई का गठन किया गया है... साथ ही  प्रदेश में भाजपा सदस्यता  का अभियान चलाकर  भाजपा विचारधारा से जुड़े 11 करोड़ लोगों को पार्टी की   सदस्यता   ग्रहण कराई गई .l प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का समय से भुगतान कराया गया .l उन्होंने कहा कि दिव्यांग i जनों के उत्थान हेतु सरकार तरह तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत दिव्यांगों को लाभान्वित कराया जा रहा है..l. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार का 80 लाख मिट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष में 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के सापेक्ष में 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीद कर उनका मौके पर ही भुगतान किया गया . जिससे गांव का किसान प्रदेश सरकार की व्यवस्था से खुशहाल दिख रहा है.l  उत्तर प्रदेश के बागपत जिला जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल के भीतर अंधाधुंध फायरिंग कर की गई हत्या के मामले में कानून व्यवस्था की धज्जियां तार-तार ह होने के सवाल पर जब पत्रकारों ने पूछा कि आप के मुख्यमंत्री तो कहते थे कि.अब माफिया गुंडे खुद कह रहे हैं कि मुझे जेल के भीतर किया जाए ऐसे में जेल के भीतर हत्या होना . प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तमाम सवालिया निशान उठ रहा है ,पत्रकारों  के जवाब में उन्होंने कहा कि  जेल में हुई हत्या को लेकर  सरकार गंभीर है और सरकार द्वारा जेल के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित करके उनके विरुद्ध जांच बैठाई गई है और इस घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .और जेल में बेहतर व्यवस्थाएं और जेल की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कठोर कदम उठाया जा रहे हैं.l     उन्होंने बताया कि इस बार घर की महिलाओं को राशन कार्ड में मुखिया का नाम दर्ज किया गया है.l  इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश यादव पूर्व एमएलसी  कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव . भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह .सरदार सिंह  एवं भाजपा के  पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर देव सिंह अशोक कुमार श्रीवास्तव  एवं युवा भाजपा नेता रजनीकांत मिश्र  एवं महिला मोर्चा की नेत्री एवं पूर्व नगरपालिका  अध्यक्ष प्रत्याशी  किरण श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे..l

No comments:

Post a Comment