health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पुलिस की छापेमारी में 500 पेटी अवैद्य शराब बरामद,नाबालिक बच्चों से गाड़ियों में लदवाया गया शराब की पेटियों को, जौनपुर पुलिस की संवेदनहीनता हुई उजागर

जौनपुर-जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस को  मुखबिर की सूचना पर पहुंची बदलापुर पुलिस टीम ने की छापेमारी ,छापेमारी में लगभग 500 पेटी अवैध देसी शराब को किया बरामद अभी कुछ और शराब हो सकती है बरामद ,इन देसी शराब की पेटियों को बदलापुर पुलिस की संवेदनहीनता का चेहरा आया सामने जैसा कि तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि छोटे-छोटे नौनिहालों से लदवाया ट्रैक्टर और पिकअप पर ,बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा गांव का मामला ,बता दें कि बदलापुर थाना क्षेत्र के पुराने मकान के अंदर रखा हुआ था शराब की पेटियां और पेटियों के आगे रखा हुआ था पशुओं का चारा, भूसा , पुलिस को चकमा देने का आरोपी कर रहा था प्रयास लेकिन पुलिस की सक्रियता ने भारी मात्रा में किया शराब बरामदगी से जौनपुर पुलिस फुले नही समा रही है,वही इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक संजय राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और देशी शराब रिकवरी हो सकती है फिलहाल अभी सम्भावित स्थानों पर अब भी पुलिस खबर लिखे जाने तक दबिश दे रही है ।


No comments:

Post a Comment