जौनपुर- पुलिस हमेशा से ही जनता और मीडिया के निशाने पर रहती है लेकिन कभी जब वही पुलिस अच्छा काम करें तो उसकी सराहना भी करने से पीछे भी नही हटना चाहिए, ताजा मामला जनपद के मुंगगरबादशाहपुर थाना क्षेत्र थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने आज जनता के बीच एक ऐसा काम किया जिसकी जितनी सराहना की जाय वह कम है पूरे क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जगरूप किया कि हेलमेट कितना जरूरी है यही नही सीओ मछलीशहर, एसओ अनिल सिंह मय फोर्स पूरे बाजार में हेलमेट पहनने वालो को प्रमाणपत्र देकर करीब 80 लोगों सम्मानित किया तो जो बिना हेलमेट के मिले उन्हें दंडित भी किया और उनका सुसंगत धाराओं में चालान भी किया गया।
बता दें एसपी जौनपुर डीपी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर सीओ मछलीशहर, एसओ अनिल सिंह मय फोर्स नगर में भ्रमण कर लोगों को हेलमेट न पहनने से नुकसान और फायदे के बारे में लोगों को जगरूप किया और जो हेलमेट पहने मिला उसको सम्मान मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिससे आम जन मानस बड़ी चर्चा के खास रही पूरी दिन एसओ की इस अच्छी पहल से आम जन मानस खुश दिखा ।
No comments:
Post a Comment