जौनपुर - एसपी दिनेश पाल सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए करीब डेढ़ दर्जन थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र में किया भारी फेरबदल आज देर रात जारी की गई सूची इस प्रकार से है-
थानाध्यक्ष जफराबाद देवता नन्द को प्रा0नि जलालपुर, अजित सिंह को सिकरारा से जफराबाद का थानाध्यक्ष तो अजय कुमार को थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा,
विरेन्द्र कुमार वर्मा को व0 उ0नि0 सरायख्वाजा से थानाध्यक्ष पवारां,
मदन लाल को जलालपुर से थानाध्यक्ष सुरेरी , तहसीलदार सिंह को थानाध्यक्ष जलालपुर से मीडिया सेल प्रभारी ,
बालेन्द्र यादव को थानाध्यक्ष पवारां से व0उ0नि0 बरसठी,
दुर्गेश्वर मिश्रा को पुलिस लाइन्स से प्र0नि सिंगरामऊ , भैया शिव प्रसाद को पुलिस लाइंस से सरपतहां ,
जय प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, विनय प्रकाश सिंह को पुलिस लाइंस से सिटी कोतवाली,
अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर,
अमर जीत चौहान को चौकी प्रभारी सरायख्वाजा से थानाध्यक्ष रामपुर बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment