health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

शराब पीकर मारपीट में अधेड़ की मौत,अपर पुलिस अधीक्षक सहित चार थाने की फोर्स मौजूद, तीन नामजद

जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद अहिराबीर के पास शनिवार सुबह हत्या कर शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सुबह सूचना मिलते ही अपरपुलिस अधीक्षक संजय राय, सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुँच गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुँचे डॉग स्क्वायड मनोज कुमार ने शौर्य के साथ पहुँच घटना का त्वरित खुलासा भी कर दिया। मृतक पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गाँव निवासी करीब 58 वर्षीय रामचन्द्र गौतम शुक्रवार की शाम परिवार वालो से यह कह कर निकले की रात्रि में मेरी एक जगह पार्टी है हम खाना खाकर आएंगे। परिवार वालो ने बताया अक्सर वे जाते तो रात अम्बेडकर मूर्ति के पास सोकर सुबह घर आते थे। मृतक के दो पुत्रों में सबसे छोटे विनोद कुमार गौतम ने तहरीर में बताया कि सुबह सूचना मिली की पिता की हत्या हो गई है शव अहिराबाद बीच सड़क पर पड़ा है। ग्राम प्रधान संतोष यादव ने सुबह घटना की सूचना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को दी। उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस मौके पर पहुँच गई। थोड़ी ही देर में अपरपुलिस अधीक्षक, सीओ सदर, बदलापुर, सरायख्वाजा सिकरारा थाने की फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड सहित फोरेंसिक टीम पहुँच जांच में जुट गई। डॉग शौर्य ने घटना स्थल से सीधे अम्बेडकर मूर्ति तक पहुँच सीधे आरोपियों के घर तक पहुँच गया। मृतक पुत्र विनोद की तहरीर पर पुलिस गाँव निवासी कल्लू गौतम, महावत गौतम एवं रामसुमिरन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताते है कि मृतक सहित तीनो आरोपियों ने समीप स्थित शराब की दुकान पर जमकर शराब पीने के बाद में आपस में मारपीट करना शुरू कर दिए। संभावना जताई जा रही है कि रामचन्द्र की मौत पिच रोड पर शिर फट जाने के बाद ज्यादा ब्लड निकल जाने से हो गया।

No comments:

Post a Comment