अशोक सिंह पीजी कॉलेज भन्नौर में बनवाया शिक्षण कक्ष
बरसठी/जौनपुर- श्रीमती जानकीराम पाल भन्नौर के पीजी कक्षाओ के प्रथम संचालन के उद्धघाटन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के बसपा प्रभारी जनपद जौनपुर के युवा लोकप्रिय बसपा नेता अशोक कुमार सिंह उद्योगपति ने कहा की आज के परिवेश में कन्या दान से बढ़कर के शिक्षा दान है। यदि कन्याओं को शिक्षित कर कन्या दान दिया जाए तो दो गुना पूण्य प्राप्त होता है।उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने निजी श्रोत से पीजी कॉलेज में एक शिक्षण कक्ष बनावा कर उद्धघाटन भी किया।
बताते चले कि, भन्नौर पीजी कॉलेज में इस नए शत्र से एम.ए की विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित हो रही है जिसके उपलक्ष्य में उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया था। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री ठाकुर कृपा शंकर सिंह अपने संबोधन में कहा की ग्रामीणांचल में जानकी रामपाल पीजी कॉलेज अपने बुलन्दियों की ओर अग्रसर हैं। यह देख व जान कर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। शिक्षण संस्थाओ का संचालन करने से बड़ा कोई भी सामाजिक कार्य नही हो सकता बसर्ते शिक्षण संस्थाओ को आय का जरिया बनाने का विचार नही होना चाहिए उद्योगपति अशोक सिंह ने हरिहर सिंह इण्टर कॉलेज दामोदरा में भी छात्र - छात्राओं को शुद्ध पेय जल हेतु आर.ओ मशीन दान किया। बरसठी अपने गाव परियत चतुर्भुजपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवा कर एक शिक्षण कक्ष भी दान किया । अशोक सिंह क्षेत्र में ही नही जनपद के कई किसानों को मृदा परीक्षण मशीन तथा एक प्रेस के छायाकार स्व० अनिल विश्वकर्मा के परिवार को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता की उद्योगपति अशोक सिंह द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह से लेकर सभी आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों ने किया ।
कार्यक्रम में आए अन्य विशिष्ट अतिथियो में विशेष रुप से उद्योगपति राजेश कुमार फुलराजसिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख बरसठी, काग्रेस नेता राजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट, समाजसेवी बब्बन सिंह, आशिष सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, युवा पत्रकार एव समाजसेवी ऋषि सिंह, अशरफ़ अली सद्दाम, कुँवर राजेश सिंह, भाजपा नेता ब्रम्देव तिवारी,समशेर सिंह,डॉ अजय सिंह सहित बहुत से अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह ने आए हुए सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियो को साल, स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया तथा आए हुए सभी अतिथियों व क्षेत्रीय जन का आभार प्रकट किया।
बरसठी/जौनपुर- श्रीमती जानकीराम पाल भन्नौर के पीजी कक्षाओ के प्रथम संचालन के उद्धघाटन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के बसपा प्रभारी जनपद जौनपुर के युवा लोकप्रिय बसपा नेता अशोक कुमार सिंह उद्योगपति ने कहा की आज के परिवेश में कन्या दान से बढ़कर के शिक्षा दान है। यदि कन्याओं को शिक्षित कर कन्या दान दिया जाए तो दो गुना पूण्य प्राप्त होता है।उद्योगपति अशोक सिंह ने अपने निजी श्रोत से पीजी कॉलेज में एक शिक्षण कक्ष बनावा कर उद्धघाटन भी किया।
बताते चले कि, भन्नौर पीजी कॉलेज में इस नए शत्र से एम.ए की विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित हो रही है जिसके उपलक्ष्य में उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया था। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री ठाकुर कृपा शंकर सिंह अपने संबोधन में कहा की ग्रामीणांचल में जानकी रामपाल पीजी कॉलेज अपने बुलन्दियों की ओर अग्रसर हैं। यह देख व जान कर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। शिक्षण संस्थाओ का संचालन करने से बड़ा कोई भी सामाजिक कार्य नही हो सकता बसर्ते शिक्षण संस्थाओ को आय का जरिया बनाने का विचार नही होना चाहिए उद्योगपति अशोक सिंह ने हरिहर सिंह इण्टर कॉलेज दामोदरा में भी छात्र - छात्राओं को शुद्ध पेय जल हेतु आर.ओ मशीन दान किया। बरसठी अपने गाव परियत चतुर्भुजपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवा कर एक शिक्षण कक्ष भी दान किया । अशोक सिंह क्षेत्र में ही नही जनपद के कई किसानों को मृदा परीक्षण मशीन तथा एक प्रेस के छायाकार स्व० अनिल विश्वकर्मा के परिवार को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता की उद्योगपति अशोक सिंह द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह से लेकर सभी आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों ने किया ।
कार्यक्रम में आए अन्य विशिष्ट अतिथियो में विशेष रुप से उद्योगपति राजेश कुमार फुलराजसिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख बरसठी, काग्रेस नेता राजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट, समाजसेवी बब्बन सिंह, आशिष सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, युवा पत्रकार एव समाजसेवी ऋषि सिंह, अशरफ़ अली सद्दाम, कुँवर राजेश सिंह, भाजपा नेता ब्रम्देव तिवारी,समशेर सिंह,डॉ अजय सिंह सहित बहुत से अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह ने आए हुए सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियो को साल, स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया तथा आए हुए सभी अतिथियों व क्षेत्रीय जन का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment