health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद प्रदेश सरकार रवैय्या नकारत्मक,बजरंगीं की तेहरवीं में दिग्जजो का लग सकता है भारी जमावड़ा- वीर प्रताप सिंह

जौनपुर- मुन्ना बजरंगी के तेरहवी में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल अम्मू जी का आना लगभग तय। उत्तर प्रदेश में चढ़ा सियाशी पारा।
आपको बता दें कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के समक्ष मुन्नाबजरंगी हत्याकांड की CBI जांच के लिए मुख्यमंत्री जी से जल्द आदेश करने की मांग की थी और  CBI जांच न होने की स्थिति में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।
उन्होंने गोपीगंज कोतवाली में रामजी मिश्र की पिट-पिट कर कोतवाल द्वारा की गई हत्या पर भी सरकार पे निसाना साधा और कहा प्रदेश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।हर जगह अराजकता का माहौल है।सरकार को इन सब मुद्दों पर ठोस कार्यवाही करने की आवश्यक्ता है।
उसके बाद जिस तरीके से मुन्ना बजरंगी की हत्या जेल में हुई ये कोई साधारण बात नही है इसके पीछे एक गहरी साजिश है । साजिस से पर्दा उठाने के लिए CBI जांच होनी चाहिए। ताकि ऐसी घटना भविष्य किसी और के साथ न हो।

No comments:

Post a Comment