जौनपुर- रामपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मोटर साईकिल से एक दंपति अपने 3 वर्षीय बालक के साथ घर जा रहे थे कि टूटी सड़क के कारण असंतुलित मोटर साईकिल से गिरा बालक जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयीं।आस पास के लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया।चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।इधर माता पिता बेहोश होकर गिर पड़े।
सूत्रों के अनुसार कस्बा निवासी अजय बहादुर पुत्र जुगनू अपने 3 वर्षीय बेटे विवेक व पत्नी प्रीति के साथ अपने ससुराल जाईपुर थाना भदोही से अपने घर कुल्हनामऊ थाना बक्सा जौनपुर अपनी मोटर साईकिल से आ ही रहा था कि रामपुर बाजार में मेन मार्ग पर बना हुआ गड्ढा मे असंतुलित होकर गिर गया। जिससे 3 वर्षीय विवेक जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक UP 62 T 1250 के पहिये के नीचे चला गया ।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयीं।जुटी भीड़ ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया।चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment