जौनपुर चंदवक थाना अंतर्गत हरिपुर ग्राम के एक युवक सेवा लाल पुत्र सरजू राम की लाश बीते 22 जुलाई को सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था मे पाई गई थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया था इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस के ऊपर कार्यवाही में लीपापोती का आरोप लगाते हुए घंटों रोड जाम कर धरना प्रदर्शन दिया था मौके पर पहुंचे SDM केराकत और क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा समझाने पर लोगों ने जाम समाप्त कर दिया था और पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।
खबरों के अनुसार जनपद के बीते 22 जुलाई को जिले चन्दवक थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद चक्काजाम लगाने पर पुलिस प्रशासन ने जल्द आरोपी कों पकड़ने के बाद कही थी लेकिन एक सप्ताह से ऊपर बीत जाने के बावजूद आज तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई ना किए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी का घेराव कर न्याय की मांग करते हुए जिला अधिकारी के कार्यालय के समक्ष घंटो बैठे रहे।
घटना के संबंध में मृतक के पिता का आरोप है कि गांव के ही एक युवक प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा उसके बेटे को घर से बुलाकर उसकी हत्या करके लाश रेलवे लाइन पर फेंक दी गई थी और पुलिस उसको बचाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी का भी कहना है कि उसके पति की हत्या की गई है किसने किया है इसके बारे में उसको जानकारी नहीं है लेकिन घर से कुछ लोग उसको बुला कर ले गए थे और अगले दिन सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई थी परिजनों का अपने बेटे के लिए रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में लीपा पोती कर रही है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि आज दोपहर बाद ग्रामीणों और परिजनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शहर भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ वापस अपने घर को गए।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र सिंह बताया कि घटना के दिन ही उक्त प्रकरण में धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है प्रकरण की जांच की जा रही है सारे एविडेंस इकट्ठे किए जा रहे हैं उसके आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा जो भी आरोपी हैं निश्चित तौर पर जेल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment