ये मुख्तार की ही तरीका है हत्या करा के दूसरे को फंसाने का...!
मऊ ।। मुन्ना बजरंगी की हत्या मुख्तार अंसारी ने कराई यह दावा कोई और नहीं बल्कि उनके प्रबल प्रतिद्वंदी अशोक सिंह द्वारा किया गया अशोक सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी हमेशा उन लोगों को मरवा देता है जो उनके लिए काम करते हैं और फिर अपने अलग कार्य करने लगते हैं जैसा कि विगत दिनों मुन्ना बजरंगी की महत्व राजनीतिक महत्वकांक्षा जाग गई थी और वह अपने पत्नी समेत अपने परिवार को राजनीति में उतार दिया था और खुद भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था और दूसरी तरफ बनारस से लेकर बलिया तक उसने मुख्तार अंसारी के सभी ठेकों पर एन केन प्रकारेण हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया था जैसा कि गाजीपुर में ही रोडवेज की बिल्डिंग का ठेका मुन्ना बजरंगी और उसके सहयोगियों ने लेकर करवाना शुरू कर दिया था जिससे कि मुख्तार अंसारी के नाक के नीचे ही मुन्ना की पहुंच हो चली थी और राजनीति में आ जाने के बाद यह दर्द और भी बढ़ गया था कि कहीं मुन्ना बजरंगी अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उनके विरोधियों से ना मिल जाए जिससे कि उन्हें सजा भी हो सकती थी ऐसे में उन्होंने कृष्णानंद राय हत्याकांड के इस आरोपी को जिस की गवाही भी होनी थी और शायद गवाही इनके खिलाफ हो जाए तो इस से अच्छा है कि नमुना रहेगा न गवाही करेगा इसी तर्ज पर इन्होंने इस घटना को अंजाम दिलवा दिया और आने वाले समय में शत प्रतिशत पूरा मामला यही होकर निकलेगा ।।
अशोक सिंह (मुख्तार के प्रतिद्वंदी)
मोबाईल - 9415219019
No comments:
Post a Comment