लखनऊःराज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के मामले को राज्यपाल सचिवालय ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने वीर बहादुर सिंह पू्र्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो.राजाराम यादव से रिपोर्ट तलब की है।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन के संज्ञान में आया कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर के प्रोफेसर राजेश सिंह ने राज्यपाल राम नाईक एवं डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा के विरुद्ध अमर्यादित, अशोभनीय एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसको गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल के प्रमुख सचिव हेमंत राव ने कुलपति को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर अपने स्तर से सारे तथ्य एवं ब्योरा एकत्र करके अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर ‘प्रोफेसर ने राज्यपाल के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, डिप्टी सीएम को भी नहीं बख्शा, शीर्षक से समाचार 8 मार्च को प्रसारित हुआ था।
खास बात यह है कि तिलकधारी कालेज, जौनपुर की एलएलएम की परीक्षा में 20 में से 17 छात्र असफल घोषित किए गए थे। असफल घोषित छात्रों ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग राज्यपाल राम नाईक से की थी। राज्यपाल ने कुलपति को उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए थे। मामले को लेकर छात्रों ने तिलकधारी कालेज के प्रोफेसर राजेश सिंह से टेलीफोन (मोबाइल) पर वार्ता करनी चाही तो उन्होंने राज्यपाल एवं डिप्टी सीएम के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।
No comments:
Post a Comment