health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

चचेरे भाई ने काटा प्रधान का दोनो कान, गिरफ्तार

जौनपुर- जनपद के बरसठी थानांतर्गत  कारो गांव में चचेरे भाई ने अपने प्रधान भाई का मामूली विवाद में दोनो कान काट लिया।इस मामले में पूरे क्षेत्र में चर्चाओ का विषय बना हुआ है।प्रधान की शिकायत पर बरसठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज शेखर उर्फ राजू पुत्र इनर जीत यादव गहरपुर कारो  को तीन वर्ष पूर्व उसके चचरे भाई दूधनाथ यादव जो वर्तमान में कारो के प्रधान है किसी विवाद को लेकर लोहे के राड से मार दिए थे।राजू अपना इलाज करता रहा।कल शाम को जब प्रधान अपने अन्य साथियों के साथ शक्तेशगढ़ मिर्जापुर गुरुपूर्णिमा पर दर्शन के लिए जाने के लिए तैयार हो रहे थे ।तभी राजू  ने दौड़ाकर प्रधान का कान काट लिया।प्रधान के अन्य साथियों ने किसी तरह बीच बचाव किया ,तभी प्रधान फिर राजू से भीड़ गये।मौका पाकर राजू ने प्रधान का दूसरा कान भी काट लिया।प्रधान की सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में राजू ने बताया कि प्रधान दूधनाथ यादव के कारण मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया ।जिसके फलस्वरूप मैं यह कदम उठाया।पुलिस ने राजू 223 ,326 की धाराओं में जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment