
जौनपुर - कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में जौनपुर के सभी तहसीलों में तहसील स्तरीय अध्यक्ष एवं संयोजक के नेतत्व में से सभी तहसीलों में स्थित राजकीय कार्यालय एवं विद्यालय में पूर्णतः कार्य बहिस्कार रहा। तहसील सदर में मंच के तहसील अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक अपने कार्यालय में हस्ताक्षर बनाकर काम नहीं किया और अपनी उपस्थिति धरना स्थल पर देकर सरकार के नये पेंशन नीति की आलोचना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मॉग किया। पुरानी पेंशन बहाली मंच के जनपदीय अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं जनपदीय संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है जिसे हम संर्घष की किसी सीमा तक सर्घष करेंगेे। इसके साथ ही 31 अगस्त 2018 को भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी से कलेक्टेªट पहुचने का अवहन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सी0बी0 सिंह ने अपने संबोधन में सरकार को सचेत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की मॉग पर शीघ्र निर्णय करके इसे लागू करें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने सभी संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री से इस संर्घष में एकता के साथ संर्घष करने की अपील किया। सभा में विकास भवन, कोषागार, कृषि स्वास्थ्य, लोक निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा, चकबन्दी, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, सूचना, प्राथमिक शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक, सिचाई, वाणिज्यकर, आई0टी0आई0, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक, राजस्व लेखपाल, राजस्व संग्रह अमीन सप्लाई, खाद्य रशद, सफाई कर्मचारी, निर्वाचन, होमगार्ड आदि विभागों से बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी के साथ ही पेंशनर संघ आदि विभागों के कर्मचारी, शिक्षक मौजूद रहे। सभा में मुख्य रूप से कलेक्टेªट मिनीस्ट्रीरियल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, मंत्री आशीष त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए चलाये जा रहे प्रत्येक संर्घष में कलेक्टेªट कर्मी आपके साथ सम्मलित रहेंगे। आमसभा में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मंत्री संजय पाठक, प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। सभा को मुख्य रुप से संजय चौधरी, दयाराम गुप्ता, रामकेश यादव, अजय कुमार सिंह, अश्वनी जायसवाल, सभाजीत यादव, अशोक कुमार, अमर बहादुर यादव, राजाराम मिश्र, अखिलेश सिंह, ई0 बेचन मिश्र, राममूरत यादव, उदय सिंह, सुनील यादव, राजेंद्र यादव, प्रेमधर उपाध्याय, सुनील यादव, डा0 अतुल प्रकाश, मो0 असलम, कल्लूराम, प्रदीप कुमार सिंह, फूलचंद्र कनौजिया आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से एस0पी0 सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा, प्रहलाद, चंद्रमणि, बदरे आलम, राजेश यादव, आर0के0 पाल, अशोक मोर्य, राजेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रमेश यादव, अरुण कुमार, शरद पटेल, निगार फातिमा, अवनीश यादव, के0के0यादव, निशा सिंह, प्रतिभा सिंह, सामीप्य द्विवेदी, देवी प्रसाद सिंह, सुरेश अस्थाना आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन ई0 के0डी0 यादव ने किया।