health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार-

जौनपुर- जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार रोड स्थित बियर की दुकान से एक संदिग्ध युवक दिखा जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास 315 बोर का तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ।
       प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज बाजार निवासी अनुराग गुप्ता अन्नू पुत्र ईश्वर चंद्र मोदनवाल गुरुवार की रात तमंचे के साथ बियर की दुकान पर खड़ा था। थानाध्यक्ष गश्त पर निकले थे युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी का० सुखनंदन यादव, गोरख यादव,मनोज कुमार ने दौड़कर पकड़ लिया और तलाशी कि तो  तलाशी के दौरान कारतूस और तमंचा मिला। थानाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव ने बताया कि गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। युवक पहले भी कई घटनाओं में जेल जा चूका है।

दर्जनों गांव में अभी तक नहीं लगा पशुओ को टीका

जौनपुर- केराकत तहसील क्षेत्र के केराकत ब्लॉक के अंतर्गत दर्जनों गांव में अभी तक खुर पका , मुंह पका व गला घोटू का टीका आज तक नहीं लगा।जबकि संक्रामक बीमारियां अपना पांव पसार चुकी  है । ऐसे में जबकि क्षेत्र के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केदारनाथ कुशवाहा व उनके स्टाफ के द्वारा घर-घर जाकर टीका लगाने का दावा किया जा रहा है व दीन दयाल पशु आरोग्य मेला शिविर के माध्यम से टीका लगाने का दावा किया जा रहा है ।वहीं पर दर्जनों  गांव के लोग इस सुविधा से वंचित है।आखीर  इसके जिम्मेदार कौन है।वहीं पर जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी डॉक्टर इलाज के नाम पर हमारी  जमकर जेबे ढ़िली कर रहे है  और आर्थिक शोषण कर रहे है।
 जबकि पशु चिकित्सालय पर लाखों रुपए के लग्जरी वाहन दिए गए हैं जो ढाक के तीन पात वाली बात पर चरितार्थ होते नजर आ रहे है । जिसमें सरकार की मंशा के अनुसार इन गाड़ियों से पशुपालकों के यहां जाकर संक्रामक बीमारियों का टीका लगाना व  बेहतर विशेष परिस्थितियों में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना था। जबकि इसे  पशु डॉक्टर लेकर अपने मीटिंग व  घर से हॉस्पिटल तक जाने  आने व रुतबे के लिए इस्तेमाल करते है ।जहां पर पशुओं को टीका मई-जून तक लग  जाना चाहिए था । क्योंकि बारिश में पशुओं को संक्रमित बीमारियों से चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में अभी तक दर्जनों गांव में टीका न लगना उनकी  पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है ।
ऐसे में कब चेतेगे  इनसे संबंधित अधिकारी क्या टीकाकरण अभियान सिर्फ प्रदर्शनियों तक ही रह जाएगा आखिर कब तक छले जाएंगे पशुपालक। केराकत ब्लॉक के अंतर्गत दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर अभी तक पशुओं को टीका नहीं लगा वहीं इससे  संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी अपनी आंख मूंदे बैठे है ।

छत से गिरे बालक की उपचार के दौरान मौत

जौनपुर- जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के राउतपुर गांव कल देर रात घर की छत से खेल रहा रवि उम्र ६ वर्ष पुत्र नभ कुमार अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया, आनन फानन में परिजनो ने उसे उपचार हेतु जिले के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहाँ हालत ठीक न देख चिकित्सक ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। शव घर लाकर उसका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। मासूम की मौत से परजिनों में मातम का माहौल व्याप्त है. 

मतदाता पंजीकरण शुभारम्भ 1 सितम्बर को

जौनपुर- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1.जनवरी 2019 के आधार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 सितम्बर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सफल आयोजन हेतु मतदाता पंजीकरण शुभारम्भ 1 सितम्बर 2018 को 11 बजे मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा किया जायेगा।   

जिला उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु की बैठक संपन्न

जौनपुर- जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विद्युत विभाग द्वारा स्वतंत्र फीडर की स्थापना, लोक निर्माण विभाग जौनपुर-वाराणसी मार्ग से प्लाईवुड फैक्ट्री तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराए जाने के संबंध में, औद्योगिक क्षेत्र सिधवन के सड़क, नाली की मरम्मत कराए जाने के संबंध में, सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण में दक्षिण और उत्तर साइड की टूटी मेन सड़क को ठीक कराया जाना, रोड की स्ट्रीट लाइटों एवं हाई मास्क लाइट नहीं जलती है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि पी0डब्ल्यू0डी0 टेक्निकल विंग से जॉचकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में अन्दर की सड़के चौराहे पर पूर्ण रुप से क्षत्रिग्रस्त हो चुकी है उनके मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में, अग्निशमन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत न किये जाने संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह ’इन्दु’ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, प्रदीप सिंह, उपायुक्त उद्योग एस.एस. रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, अधि.अभि. विद्युत एस.सी.सोनोदिया आदि अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

7 सितंबर से कार्यक्रम अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के लिए 7 से 8 सितम्बर तक  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने बताया कि   कार्यक्रम अधिकारियों के  प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के अधिकारी, प्रतिनिधि कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कार्यक्रम अधिकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड फॉर्म भरकर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में 7 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों का सभी तहसीलों पूर्णतः कार्य बहिष्कार

जौनपुर - कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में जौनपुर के सभी तहसीलों में तहसील स्तरीय अध्यक्ष एवं संयोजक के नेतत्व में से सभी तहसीलों में स्थित राजकीय कार्यालय एवं विद्यालय में पूर्णतः कार्य बहिस्कार रहा। तहसील सदर में मंच के तहसील अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक अपने कार्यालय में हस्ताक्षर बनाकर काम नहीं किया और अपनी उपस्थिति धरना स्थल पर देकर सरकार के नये पेंशन नीति की आलोचना करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मॉग किया। पुरानी पेंशन बहाली मंच के जनपदीय अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं जनपदीय संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है जिसे हम संर्घष की किसी सीमा तक सर्घष करेंगेे। इसके साथ ही 31 अगस्त 2018 को भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी से कलेक्टेªट पहुचने का अवहन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सी0बी0 सिंह ने अपने संबोधन में सरकार को सचेत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की मॉग पर शीघ्र निर्णय करके इसे लागू करें। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने सभी संबद्ध संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री से इस संर्घष में एकता के साथ संर्घष करने की अपील किया। सभा में विकास भवन, कोषागार, कृषि स्वास्थ्य, लोक निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा, चकबन्दी, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, सूचना, प्राथमिक शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक, सिचाई, वाणिज्यकर, आई0टी0आई0, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक, राजस्व लेखपाल, राजस्व संग्रह अमीन सप्लाई, खाद्य रशद, सफाई कर्मचारी, निर्वाचन, होमगार्ड आदि विभागों से बड़ी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी के साथ ही पेंशनर संघ आदि विभागों के कर्मचारी, शिक्षक मौजूद रहे। सभा में मुख्य रूप से कलेक्टेªट मिनीस्ट्रीरियल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, मंत्री आशीष त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए चलाये जा रहे प्रत्येक संर्घष में कलेक्टेªट कर्मी आपके साथ सम्मलित रहेंगे। आमसभा में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मंत्री संजय पाठक, प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। सभा को मुख्य रुप से संजय चौधरी, दयाराम गुप्ता, रामकेश यादव, अजय कुमार सिंह, अश्वनी जायसवाल, सभाजीत यादव, अशोक कुमार, अमर बहादुर यादव, राजाराम मिश्र, अखिलेश सिंह, ई0 बेचन मिश्र, राममूरत यादव, उदय सिंह, सुनील यादव, राजेंद्र यादव, प्रेमधर उपाध्याय, सुनील यादव, डा0 अतुल प्रकाश, मो0 असलम, कल्लूराम, प्रदीप कुमार सिंह, फूलचंद्र कनौजिया आदि ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से एस0पी0 सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा, प्रहलाद, चंद्रमणि, बदरे आलम, राजेश यादव, आर0के0 पाल, अशोक मोर्य, राजेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रमेश यादव, अरुण कुमार, शरद पटेल, निगार फातिमा, अवनीश यादव, के0के0यादव, निशा सिंह, प्रतिभा सिंह, सामीप्य द्विवेदी, देवी प्रसाद सिंह, सुरेश अस्थाना आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन ई0 के0डी0 यादव ने किया।

राजदरबार होटल में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों का आरोप पुलिस के दबाव के कारण युवक ने की आत्महत्या

जौनपुर- जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर हय गांव स्थित जौनपुर- शाहगज मार्ग पर स्थित दरबार होटल में आज दोपहर एक युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। होटल मालिक की सूचना पर युवक के पिता मौके पर पहुंचे और पुलिस को। इसकी सूचना दी। इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है पुलिस लगातार नवल किशोर की हत्या के बाद दबिश दे रही थी जिसके चले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
बता दें कि जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे के समीप राज दरबार ढाबे में युवक ने कमरा बुक कर कमरे चला,घटना के बाद होटल स्टाप ने पुलिस को दी सूचना ,मृतक जिले के ही  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हाइडिल के पास के रहने वाले आशीष यादव (26) पुत्र वीरेंद्र यादव अक्सर उस होटल पर जाया करता था। सूचना पुलिस को दी और दरवाजा का लॉक तोड़ दिया गया। दरवाजा खुलते ही अंदर ​की स्थिति देख होटल स्टाप और पुलिस के हाथ पांव फूल गए ,देखा कि युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था। युवक किसी के साथ गया था या अकेले। वहां बार बार ठहरने की वजह की थी। किसी से रूठकर उसने तो यह कदम उठाया। फ़िलहाल इस घटना को लेकर तरह - तरह की चर्चा है। थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजेश यादव मयफोर्स पहुंचकर तफ्तीश में जुट गए हैं। डाक स्कॉयड और फोरेंसिक टीम ने मौके का जाच और मुआयना कर अन्य साक्ष्य अपने साथ ले गयी है।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर दम्पति घायल, 3 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक की मौत

जौनपुर- जनपद के मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के उंचनी कला गांव के पास साइकिल से जा रहे मजदूर की दम्पति साइकिल सवार मजदूर की ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए उनके साथ 3 वर्षीया बिटिया शिवांगी भी थी जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के दत्तपुर गांव निवासी बृजेश अपनी पत्नी सुनीता के साथ साइकिल से जौनपुर की तरफ जा रहा था। उसके साथ उसकी 3 वर्षीय पुत्री शिवांगी भी थी।  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए और शिवांगी की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

ट्रिपल मर्डर कर पति ने नदी में कूदकर की आत्महत्या

मऊ - जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम घरेलू झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने 6 साल की बिटिया व छह माह के बच्चे की टब में डुबो डुबोकर व पत्नी की गला दबाकर हत्या कर डाली। जिसके बाद उक्त हत्यारे व्यक्ति ने खुद डायल 100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया कि उसने अपने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दिया है, अब वह खुद आत्महत्या करने जा रहा है। जिसके बाद वह मोबाइल बंद कर घर से निकल गया। मधुबन कस्बे से कुछ दूरी पर ही नदी किनारे उस व्यक्ति का मोटरसाइकिल और मोबाइल लावारिस हालत में पाया गया। फिलहाल पुलिस नदी में व्यक्ति को सर्च कर रही है।
जानकारी के अनुसार बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के लखनऊर गावँ निवासी लक्ष्मी शंकर मौर्य बलियां जनपद के सरकारी अस्पताल बेल्थरारोङ मे एम्बुलेन्स चलाता था। आज बुधवार की शाम बेल्थरारोड से एम्बुलेंस चलाकर घर आया था। शाम को किसी बात को लेकर पति पत्नि मे झगड़ा शुरू हो गया। जिसके बाद लक्ष्मी शंकर मौर्या ने तीन माह के बच्चा तथा 6 साल की बच्ची सिंपी को पानी के टब मे डूबा डूबा कर तथा पत्नी डिम्पल 30 वर्ष को गला दबाकर मार दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने ही खुद अपने मोबाइल से डायल 100 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि अब वह स्वयं नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है। सूचना मिलते ही डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुच गयी। जिसने घर में दो बच्चियों वह महिला का शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुट गई।  मधुबन कस्बे से थोड़ी दूर बलिया बॉर्डर के पास नदी पर बने पुल के किनारे उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल व चप्पल लावारिस हालत में पाए गए। जिससे लोगों ने आशंका व्यक्त किया कि सम्भवतः वह नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस फिलहाल उस व्यक्ति को नदी में सर्च कर रही है, जिसका अभी उसके कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने तीनो लाशो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वह हत्यारे व्यक्ति की तलाश जारी है।

बीएसए जौनपुर की फर्जी शिक्षकों पर कसा शिकंजा तीन को किया नौकरी से बर्खास्त, फर्जी शिक्षकों में मचा हड़कंप

जौनपुर- जौनपुर डीएम अरविंद मलप्पा के दिशा निर्देश पर फर्जी अध्यापकों ऊपर चलाये जा रहे अभियान के तहत बीएसए जौनपुर ने कड़ी कार्यवाही किया है, उसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी डिग्री के सहारे सहायक अध्यापक के रुप में नौकरी कर रहे तीन शिक्षकों को मंगलवार को बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह ने नौकरी से किया बर्खास्त  इनमें दो शिक्षक आगरा से डा भीम राव अम्बेडकर विश्विद्यालय से फर्जी बीएड का फर्जी अंकपत्र लगाकर तथा एक ने शासनादेश के विपरीत मानक के विपरीत और तथ्यों को छुपाकर मृतक आश्रित कोटे से सहायक अध्यापक के रुप में नौकरी प्राप्त कर ली थी। बीतें वर्ष से इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच चल रही थी। अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी का पत्र मिलने के बाद जिले के सुइथाकला व मुंगराबादशाहपुर ब्लाक में तैनात दोनों शिक्षक और नगर क्षेत्र में कार्यरत तीसरे शिक्षक की सेवा बीएसए ने समाप्त कर दी है।
     बता दें जहां इस कार्यवाही से जहां बीएसए जौनपुर की एक तरफ तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ फर्जी अध्यापकों में हड़कम्प मच गया है, अभी किस किस के उपर तलवार लटक रही है ये तो अभी कुछ और जाच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।


जौनपुर कलक्ट्रेट बार का चुनाव सकुशल सम्पन्न जगत नरायण तिवारी अध्यक्ष तो महामंत्री बृजेश यादव,उपाध्यक्ष नजर हसन और सयुक्त मंत्री राजेश यादव हुए निर्वाचित

जौनपुर आज कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने जगत नारायण तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी घनश्याम सिंह को लगभग 17 वोटों से मात दी , वही महामंत्री पद के लिए बृजेश कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय सिंह को परास्त किया ,उपाध्यक्ष की दौड़ नजर हसन ने शिवगोविंद को लगभग 100 से भी ज्यादा वोटों से मात दी वहीं संयुक्त मंत्री की दौड़ में राजेश यादव विजय हुए तो कोषाध्यक्ष पद के लिए शिव नारायण तिवारी को विजय मिली है विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया तो विरोधी खेमे में मायूसी की लहर छा गई। 

दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन का आयोजन 8 एवं 9 को।

लखनऊ। एमिटी विश्विद्यालय के विधि संकाय एमिटी लॉ स्कूल द्वारा दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन का आयोजन 8 सितंबर एवं 9 सितंबर को एमिटी लखनऊ के कैंपस में होगा।
कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह ने बताया कि इस मॉडल यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता में देश-विदेश से प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को 6 (छह) समितियों में विभाजित किया गया है, जिनमे अलग अलग विषयों पर देश के कोने कोने से आये विभिन्न विश्विद्यालय के प्रतिनिधि अपना अपना विचार प्रस्तुत करेंगे। 

प्रत्येक समिति में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि, विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) उच्च प्रशंसा (हाई कमेंडेशन) को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन का लक्ष्य अभिव्यक्त करते हुए कहा है कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों तथा अंतराष्ट्रीय राजनीति से अवगत कराना है, इससे छात्रों में आत्मविश्वास तथा कुछ नया करने की जिज्ञासा की वृद्धि होती है।
एमिटी विधि संकाय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. अरविंद सिंह ने देश भर के विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
आयोजन समिति में एमिटी विधि संकाय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ. अरविंद सिंह, कार्यक्रम निर्देशक ज्योत्सना सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर), कार्यक्रम उपनिर्देशक अक्षिता श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर), स्वाति सिंह परमार (असिस्टेंट प्रोफेसर), आरुषि धवन ,(असिस्टेंट प्रोफेसर) आयोजन महासचिव अमन श्रीवास्तव, छात्र महानिर्देशक यशवंत यश, यशवर्धन नागेश, रुपाली गुप्ता समेत 30 सदस्यों की आयोजन समिति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है
यह जानकारी आयोजन समिति की मीडिया प्रभारी आरती द्वारा दी गयी है।

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 20 मुकदमो में है वांछित

सुल्तानपुर- जिले की कोतवाली पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश की शिनाख़्त प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध सुल्तानपुर व आसपास के ज़िलों में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने रक्षा बधवा बहनों से किया सुरक्षा का वादा

जौनपुर-बक्शा पुलिस ने डीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को थाना परिसर में रक्षाबंधन पर्व को सुरक्षा बन्धन के रूप में मनाया। पुलिसकर्मियों ने बहनों से रक्षा सूत्र बधवा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बहनों को महिला सुरक्षा के सम्बंध में 1090 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कभी भी विषम परिस्थितियों में उक्त नम्बर पर डायल कर मदद ले सकते है। उन्होंने मौजूद छात्राओं से जुडो कराटे सीखने की बात कही।

जिले में परम्परागत और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र पर्व

जौनपुर।बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है...भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक का पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधीं। साथ ही अपनी रक्षा सहित सुख-समृद्धि की वरदान मांगीं। इस पर्व को लेकर जहां पिछले कई दिनों से दूर रहने वाले भाई-बहन एक-दूसरे के पास पहुंचे। वहीं सुबह स्नान आदि करने के बाद इस पर्व को परम्परागत ढंग से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी
बांधी तो भाइयों ने बहन की रक्षा का संकल्प लिया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक व अक्षत लगाकर आरती उतारी जिसके बाद राखी बांधने के साथ मुंह मीठा कराया। तत्पश्चात भाइयों ने बहनों को उपहार दिया। घरों में पूड़ी, कचौड़ी, खीर, छोला, पनीर सहित अन्य पकवान बनाये गये जिसका बच्चों, युवाओं सहित सभी ने स्वाद लिया। बहुत बहनों ने भाइयों को डाक के माध्यम से राखी भेजा। इसी क्रम में तमाम बहनें अपने उन भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंचीं जो किसी अपराध के चलते बन्द हैं। बुरा दौर खत्म होने की कामना लेकर बहनें जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं। जेल में किसी तरह का उपहार ले जाना वर्जित है, इसलिये सिर्फ मिठाई व राखी लेकर बहनें कारागार पहुंचीं। बहनों ने भाइयों की लम्बी उम्र की कामना के साथ उनकी विपत्ति के दौर से जल्दी उबरने की कामना किया। मान्यता हैं कि भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षा बंधन पर्व। यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई के हाथ पर राखी बांधकर जहां उनकी उन्नति व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं, वहीं भाई भी सदैव बहन की रक्षा की प्रतिज्ञा लेते हैं। इस दिन बहनें सुबह तैयार होकर पूजा की थाली सजाती हैं जिसमें राखी, रोली, हल्दी, चावल और मिठाई रखती हैं। भाई की आरती उतारने के लिये थाली में दीपक रहता है। इस पर्व के दिन बहनें व्रत भी रखती हैं जो भाई को राखी बांधने के बाद ही कुछ खाती हैं। इस पर्व की एक और खासियत यह है कि यह धर्म, जाति व देश की सीमाओं से परे है। राखी के रूप में बहन द्वारा बांधा गया धागा धन, शक्ति, हर्ष और विजय देने में समर्थ माना जाता है।

अटल अस्ति विसर्जन के दौरान नाव डूबी,एसपी बस्ती को भी डूबने से बचाया सीओ सिटी ने

बस्ती - जिले के कुआनो नदी पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, अटल अस्थि कलश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, विसर्जन के दौरान कुवानों नदी में डूबी नाव, नाव में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी बस्ती भी थे सवार, सांसद हरीश द्विवेदी, रमापति राम त्रिपाठी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता थे सवार, उपस्थित लोगों ने सभी को डूबने से बचाया, एसपी बस्ती दिलीप कुमार को  सीओ सिटी आलोक सिंह ने बचाया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 21 एवं 24 अगस्त तक चलाया जाएगा जनपद में विशेष अभियान

जौनपुर- अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. वेद प्रकाश मिश्र खाद्य कारोबारकर्ताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व सम्बन्धित नियमों एवं विनियमों के प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु अभिहित अधिकारी के निर्देशन में अनिल कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 21 एवं 24 अगस्त को जनपद में विशेष अभियान चलाया गया।
  इसीक्रम में आज की कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल में सम्मिलित खण्ड सुरक्षा अधिकारी अमरदेव सिंह कुशवाहा ने शादीगंज मछलीशहर से खोया, रघुनाथ प्रसाद पटेल ने खोयामण्डी, रिजवी खॉ से खोया, राजेन्द्र कुमार ने खोयामण्डी रिजवी खॉ से खोया तथा शादीगंज मछलीशहर से पेड़ा मिठाई राजेश मौर्य ने सदरगंज मडि़याहॅू से बूंदी लड्डूा तथा डॉ. तूलिका शर्मा ने सदरगंज मडि़याहॅू से बरफी मिठाई एवं लाला बाजार में अनरसा बनाने वाले से अनरसा का एक-एक नमूना जनहित में जॉच हेतु संग्रहीत किया तथा जॉच हेतु राजकीय लैब को प्रेषित किया। 
इस प्रकार 24 अगस्त को खाद्य सचल दल द्वारा अलग-अलग स्थानों से कुल 7 नमूना जनहित हेतुु संग्रहीत किया गया। 

डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत, डायरिया की चपेट में आये तीन मासूमों की हालत गंभीर,स्वास्थ्य महकमे हड़कम्प

जौनपुर- प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ स्वास्थ्य महकमें के लिए भारी भरकम बजट खर्च करती है लेकिन जनता तक वो स्वास्थ्य सेवाएं नही पहुँच पा रही जहां, गांवों मर मलिन बस्तियों के किये दवा छिड़काव के लिए भारी भरकम बजट आता है जो सिर्फ कागजो तक ही छिड़काव होता है,सिर्फ सरकारी कागजो में छिड़काव होता आता रहा है, इस तरह एक मामला जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित पाली गांव के मुसहर बस्ती में संक्रमण की वजह डायरिया फैल गया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है,मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गयी और मड़ियाहूं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुँची तो मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला स्तरीय टीम भी गांव में डेरा जमाया और आनन फानन में दवा का छिड़काव व अन्य कागजी कोरम पूरा करने में जुट गई है।मृतक रेखा पत्नी संतलाल 40 वर्ष की आज मौत हो गई। वहीं  जय सिंह 2 वर्ष, बिरजू 3 वर्ष, पूजा 4 वर्ष की हालत गंभीर हो गई जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताया है। कुछ दिन पूर्व भी इसी स्वास्थ्य केंद्र स्थित काजीपुर गांव में दर्जनभर लोग इसकी चपेट में आ गए थे जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

आखिर क्यों दावत खाने गए मित्र को मित्र ने मारी गोली,पुलिस जाँच में जुटी

जौनपुर जलालपुर थाना थाना क्षेत्र के अटहनू (लहंगपुर) गांव में बुधवार की रात लगभग 9 बजे श्यामजीत यादव (30) की उसके मित्र ने ही गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद रात को ही एसपी सीटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौका पर पहुंचे गये थे।गोली से जख्मी युवक श्यामजीत ने परिजनों को बताया कि उसके मित्र नेपाली उर्फ रमाशंकर यादव ने गोली मारी है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि श्यामजीत यादव बुधवार को सांयकाल नेपाली के साथ पास के ही गांव करखियावं। फूलपुर (वाराणसी) मे पिन्टू गौड़ के यहां दावत खाया फिर वापस घर लौट रहा था कि।श्यामजीत के घर से करीब 5 सौ मीटर पहले ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नेपाली ने तमन्चा  निकाल कर श्यामजीत के सीने मे गोली मार दी ।गोली लगते ही वह भागकर करीब 50 मीटर दूर डा० वंशराज यादव के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी फिर वहीं पर गिरकर तड़पने लगा।
डा० वंशराज अपने पड़ोसी श्यामजीत के घर पहुँचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी  परिजन और  पत्नी भी मौका स्थल पर पहुची । परिजन जख्मी श्यामजीत को बाबतपुर वाराणसी स्थित एक नीजी अस्पताल पर ले गये जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी होते ही परिजनों समेत पूरे गांव मे कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर जलालपुर देवतानंद सिंह मय फोर्स मौकास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे लेकर रात को ही पीएम के लिये भेज दिया।पुलिस ने भाई गुलाब यादव की तहरीर पर नेपाली उर्फ रमाशंकर यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश मे लग गयी है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि दोनों दोस्त थे  दोनो कही बैठकर शराब पी रहे थे कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और एक दोस्त ने दूसरे को गोली मार दिया मारने का उद्देश्य क्या था ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया गया है ।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच पड़ताल की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।

जौनपुर नासमझ चोरों ने A.T.M. मशीन के चक्कर मे तोड़ डाला पासबुक प्रिंटर मशीन,पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर - जनपद के सिटी कोतवाली क्षेत्र से एक मजेदार खबर आ रही है जहाँ बकरीद की छुट्टी का लाभ उठाकर पंजाब नेशनल बैंक की कोतवाली चौराहा शाखा में चोर घुस गए,एसपी सिटी ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की है।
जाहिल चोरो ने शाखा के अंदर लगी पासबुक प्रिंटिंग मशीन को एटीएम मशीन समझ तोड़ डाला और कुछ हाथ ना लगने पर फरार हो गए,कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देश-प्रदेशवासियों, जौनपुर जनपद वासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद- एस0 के0सिनेरिया अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर।

देश-प्रदेशवासियों, जौनपुर जनपद वासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद- एस0 के0सिनेरिया अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर।

देश-प्रदेशवासियों, जौनपुर जनपद वासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद : उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन जौनपुर।

देश-प्रदेशवासियों, जौनपुर जनपद वासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद : उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन जौनपुर।
अपील-

1-वाहन मानक से तेज न चलाये,
2-वाहन को शराब का सेवन करके न चलाये।
3- वाहन पर क्षमता से ज्यादा सामान न लोड करें
4- चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
5- दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग।

वाराणसी महासम्मेलन में जौनपुर से जाएंगे पांच हजार कायस्थ

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक पूर्व निर्धारित बैठक जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर प्रदेश महामंत्री आरूणी चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 21 अक्टूबर को वाराणसी में कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज के मैदान में होने वाले पूर्वांचल कायस्थ महासम्मेलन को सफल बनाने व ज्यादा से ज्यादा संख्या में कायस्थों को वाराणसी पहुंचने पर विचार विमर्श हुआ। जौनपुर से लगभग पांच हजार कायस्थों का लक्ष्य रखा गया जो वाराणसी में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अभियान चलाकर लोगों को महासभा की नीतियों कार्यों से अवगत कराकर उन्हें सदस्य बना महासभा से जोड़ा जाए। शैलेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि जौनपुर कायस्थों का गढ़ है। यहां शहर से लेकर गांव तक कायस्थों को जोड़कर महासभा को संगठित किया जाए। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने दो हजार नए सदस्य बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजनैतिक प्रकोष्ठ के अमित श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अस्थाना भइया जी, प्रदेश मंत्री रवि श्रीवास्तव, महामंत्री सुरेश अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, अजय आनंद, जय आनंद, एससी लाल, प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डा. संजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, दयाशंकर निगम, सुधीर अस्थाना, विजय श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, डा. रंजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय अस्थाना युवा जिलाध्यक्ष ने किया।

जमीनी विवाद में खूब चले ईट डंडे और लाठी पत्थर,दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल


जौनपुर-जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के  कलवारी गांव में आज सुबह सड़क के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों द्वारा जमकर ईट, पत्थर व लाठियां चलाई गई। दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से एक युवती को चोट लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

बता दें की जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र  कलवारी गाँव में  आज सुबह १०-११ बजे गांव के एक परिवार के लोग रास्ता बना रहे थे कि अनुसूचित जाति के लोगों ने रास्ता न बनाने की बात कही। थोड़ी ही देर में दोनों परिवार के लोग वहां पहुंचे और कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी और दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में लाठी, ईट व पत्थर चलने से एक पक्ष से राम सेवक मौर्य की पत्नी बबना देवी, गो¨बद मौर्य, सुदामा देवी व अवनीश मौर्य घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से बीनू गौतम को चोट लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। 

तालाब में नहाने गए दो युवको की डूबने से मौत,पुलिस ने शव को लिया कब्जे

जौनपुर- जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के अमारी गांव में तालाब में नहाते समय राज पुत्र बालकिशन व अर्जुन पुत्र अनिल की नहाते समय डूब कर हुई मौत। साथ में नहाने वाले बच्चों ने मचाया शोर। ग्रामीणों को जानकारी हुई।परिजनों में मचा कोहराम।

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करे निस्तारण

जौनपुर - अपर जिलाधिकारी वि.एवंरा. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि समयावधि के अन्तर्गत लम्बित संदर्भ 2651 तथा समयावधि के उपरान्त 59 है। सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। बैठक में उपजिलाधिकारी केराकत कमलेश दूबे, सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, मछलीशहर जयनारायण सचान, मडि़याहॅू मोतीलाल यादव, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

22 अगस्त को शुल्क निर्धारण अध्यादेश 2018 को प्रभावी ढंग से लागू करने सम्बन्धी बैठक

जौनपुर - जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि शुल्क निर्धारण अध्यादेश 2018 को प्रभावी ढंग से जिले में लागू करने के लिए सी.बी.एस.सी., आई.सी.एस.सी. एवं अन्य परिषद के संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में 22 अगस्त 2018 को सायं 4.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी है। 

मोबाइल वैन के माध्यम से टी.बी. संभावित मरीजों के स्प्युटम की होगी जॉच

जौनपुर - पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ.प्र. लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जनपद जौनपुर के 5 ब्लॉकों हेतु ए.सी.एफ. मोबाइल वैन के माध्यम से टी.बी. संभावित चयनित हाई रिस्क पॉपुलेशन में मरीजों के स्प्युटम की जॉच हेतु मोबाइल वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टी.बी. हॉस्पिटल परिसर से ब्लॉक स्तर के लिए रवाना किया गया। यह मोबाइल वैन ब्लॉक के दूर-दराज के गांवों में जाकर मरीजों के स्पुटम की जांच क्षेत्र में ही करेगी। माइक्रोप्लानिंग के अनुसार यह मोबाइल वैन आज 20 अगस्त 2018 को स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी के अंतर्गत चयनित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए टी.बी. सम्भावित मरीजों की जॉच करेगी। 21 अगस्त 2018 को स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर, 1 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र धर्मापुर, 2 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज तथा 3 सितम्बर 2018 को स्वास्थ्य केन्द्र डोभी के अंतर्गत चयनित क्षेत्रों में जायेगी। मेडिकल ए.सी.एफ. मोबाइल वैन के लांचिंग के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर. के. सिंह, एम.ओ.टी.सी. डी.टी.सी. डा. राकेश सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक सलिल कुमार सहित डी.टी.सी. पर कार्यरत एस.टी.एस. संजीव, एस.टी.एल.एस. राजीव, डी.ई.ओ. विष्णुकांत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस 21 अगस्त को

जौनपुर - जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 21 अगस्त 2018 को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक बदलापुर के तहसील सभागार में आयोजित किया गया है। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारीगण ससमय उपस्थित रहे। 

गैंगरेप की घटना से पहले इंकार करने वाली पुलिस ने 18 घण्टे में अपहरण को बनाया गैंगरेप और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जौनपुर - जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के किशोरी गांव में अपने चाची और दादी के साथ शौच करने गई युवती का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर क्षेत्र के ही नहर किनारे ले आकर सुनसान जगह पर उसके साथ गैंग रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। यह कहना है खुद युवती का जिसके साथ यह घटना घटित हुई है। जबकि थाना पुलिस इस घटना के बाद से ही गैंग रेप जैसी बात को सिरे से खारिज कर रही थी  । 

घटना के तीन घंटे में ही युवती को बरामद करने की बात के लिए वाहवाही लूट रही थी। इस घटना में 18 घंटो तक पुलिस ने कई कहानी बनाई। आज इसी मामले में पुलिस ने मीडिया के सामने फिर एक नई कहानी के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों को पेश किया। अब पुलिस भी गैंगरेप की बात मान नहीं है ।वही इस मामले के तीन आरोपी फिरोज ,आदिल और एक अन्य युवक को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है । अपराध की गंभीरता को कम करने में पुलिस का यह खेल ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। फिलहाल  पुलिस इस घटना का खुलासा कर इसे गुड वर्क करार दे रही है।
वहीं पुलिस अभिरक्षा मैं पीड़ित युवती ने डंडे से तीनों युवकों की बारी-बारी से पिटाई की है। यह घटना खुद पुलिस ने ही मीडिया को बताई है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता : अशोक सिंह

भाजपा शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त : आरएस कुशवाहा
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक एवं सम्मेलन का आयोजन नगर के सिद्धार्थ उपवन में शनिवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएस कुशवाहा पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष बसपा ने कहा कि भाजपा की सरकारें केवल जुमलेबाजी करती है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आम आदमी सुरक्षित नहीं है। महिलाओं, युवतियों, बच्चियों की इज्जत से खिलवाड़ हो रहा है। महिला सुरक्षा के नाम पर यह सरकार कुछ नहीं कर रही है। आने वाले समय बहुजन समाज पार्टी का है और आगामी लोकसभा के चुनाव में पार्टी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे घनश्याम चंद खरवार पूर्व सांसद मुख्य जोन इंचार्ज वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती मंडल ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो प्रदेश की जनता पूरी तरह से सुरक्षित थी और कानून का राज था। आज प्रदेश की जनता बहन जी की सरकार को याद कर रही है। लोकसभा चुनाव में जनता जुमलेबाजों की सरकारों को सबक सिखाने को तैयार है।
महाराष्ट्र बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। भाजपा द्वारा किये गये झूठे वायदों और उनके बहकावे में अब जनता दोबारा नहीं फंसना चाहती। प्रदेश की योगी सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार दोनों सरकारों ने जुमलेबाजी कर जनता को ठगने का काम किया है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जितेंद्र शंखवार, हरिश्चंद्र गौतम, विनोद कुमार बागड़ी, अमरजीत गौतम, विरेंद्र कुमार चौहान, कालीचरन राजभर, रामेश्वर कुशवाहा, विजय चौहान, अर्जुन पासी, रामफेर गौतम, महेंद्र प्रजापति, तपेश विक्रम मौर्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सम्मेलन में पूर्व सांसद उमाकांत यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, बसपा नेत्री उर्मिला राज, सुशीला सरोज, बीपी सरोज, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

राजेश सिंह जमैथा हत्याकांड का कही रिमेक तो नही ठीकेदार नवल किशोर की हत्याकांड,कही वर्चस्व की लड़ाई के लिए तो नही हुई है ठीकेदार की हत्या

जौनपुर- जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पीलीकोठी के समीप हुई 13 अगस्त की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने  बिजली विभाग के ठेकेदार नवल किशोर सिंह की घर जाते समय ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी आज पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया , पुलिस ने जल्दीबाजी में बिना मुख्य अभियुक्त पकड़े हैं खुलासा कर डाला जबकि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मुख्य अभियुक्त ना होकर ठेकेदार के मोबाइल से लोकेशन बताने वाले अभियुक्त है पुलिस के इस खुलासे पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतनी जल्दी क्या थी पुलिस ने बिना मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के ही खुलासा कर दिया वहीं पुलिस अधीक्षक डी पी सिंह ने बताया की ठीकेदारी की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया,रजनीकांत यादव उर्फ सिंटू यादव ने मारी गई थी गोली।
    बता दें ये हत्या केवल वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मानी जा रही है फिलहाल ये हत्या पूर्व में हुई हत्या राजेश सिंह जमैथा हत्या कांड से मेल खाता है उस हत्या कांड में गाड़ी में दोनों तरफ सात गोली मारी थी फिर उसी घटना की पुनरावृत्ति की गई है,इस हत्याकांड से जिले में कही दो समुदायों में वर्चस्व की लड़ाई न बन जाये इस लिए पूरे मामले में पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है।

अनिल सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई-

जौनपुर- अनिल सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली मुंगरा बादशाहपुर  की तरफ से  देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई-
                            अपील
किसी अंजान व्यक्ति को अपने घर मे शरण न दें- मो0न0-9454403610                    24UPNEWS. COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल

शशिभूषण राय इंस्पेक्टर कोतवाली केराकत की तरफ से देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

जौनपुर- शशिभूषण राय इंस्पेक्टर कोतवाली केराकत की तरफ से  देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई-
अपील किसी सन्दिग्ध व्यक्ति को देखते ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दें- मो0न0-9454403616                    24UPNEWS. COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल

भाजपा नेता सतीश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और बधाई

जौनपुर- भाजपा नेता सतीश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपद जौनपुर की जनता से एक अपील है कृपया जनपद को स्वच्छ,सुंदर बनाए रखे तथा बाजार जाते समय प्लास्टिक थैले का प्रयोग अवश्य करें। प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई-                                     24UPNEWS.COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल

सत्यम सिंह तन्नू उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जौनपुर- सत्यम सिंह तन्नू उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से  देश और प्रदेशवासियों तथा जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।24UPNEWS. COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल

किरन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष भारती जनता पार्टी की तरफ से देश और प्रदेशवासियों,जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जौनपुर- किरन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष भारती जनता पार्टी की तरफ से  देश और प्रदेशवासियों,जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।24UPNEWS.COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल 

राकेश श्रीवास्तव की तरफ से देश और प्रदेशवासियों , जनपद जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

जौनपुर- राकेश श्रीवास्तव राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद जौनपुर की तरफ से  देश और प्रदेशवासियों,जौनपुर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।24UPNEWS.COM जौनपुर जनपद का सर्वाधिक पढ़े जाने वाला वेबपोर्टल 

अमन श्रीवास्तव तरफ से स्वतंत्रता दिवस की जनपद वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-अमन श्रीवास्तव, अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा-24UPNEWS.COM प्रदेश सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला वेब पोर्टल

एकता और समरसता का सन्देश देने के लिए विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला ,हमारा घर आजायब घर बना है, सपोले आस्तीनों में पलें हैं

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक एकता और समरसता का सन्देश देने के लिए विद्यार्थियों ने  मानव श्रृंखला बनाई । जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में  मुख्य द्वार से संकाय भवन तक दोनों तरफ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हाथ पकड़ कर राष्ट्र एकता के लिए संकल्पित हुए। 
अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय  के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। पूरी दुनिया की नजर हमारे देश के हर घटनाक्रम पर है। ऐसे में एक सशक्त राष्ट्र के लिए आपसी भाईचारा और सौहार्द हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सबसे बड़ा राष्ट्र वंदन हमारी आपसी तालमेल और प्रेम में है। स्वतंत्रता  दिवस की वर्षगांठ पर देश की एकता के लिए हम सभी एकजुट हो। उन्होंने कविता के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति  पर विद्यार्थियों को सोचने पर  विवश किया।  उन्होंने कहा कि  हमारा घर आजायब घर बना है, सपोले आस्तीनों में पलें हैं। हमारा देश है  खूनों  नहाया,  यहां के लोग नाखूनों फलें हैं। मानव श्रृंखला में जनसंचार , व्यावहारिक मनोविज्ञान,माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ एसपी तिवारी, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ जान्हवी  श्रीवास्तव, डॉ मनोज पांडे, अन्नू त्यागी, सुधांशु यादव, विवेक पांडे, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ प्रभाकर सिंह  आदि  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर ने किया।

जौनपुर जीआरपी के हत्थे चढ़ा बावरिया गिरोह के दो आरोपी

जौनपुर जीआरपी पुलिस जौनपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों की की जा रही चेकिंग के दौरान आज बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया ।यह किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे की चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर पड़ी और पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा इनकी दो साथ ही मौके का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा 6 जिंदा कारतूस एक चाकू चांदी की पायल आधुनिक उपकरणों के साथ चोरी के डेढ़ हजार रुपए  नगदी भी बरामद किया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में इन्होंने अपना नाम बाबूलाल निवासी निगोही जिला शाहजहांपुर बताया जबकि दूसरा गंगा सिंह भी शाहजहांपुर का ही रहने वाला है जीआरपी पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया ।
बता दें कि इस संबंध में अतुल्य पांडे थाना प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गाड़ियों होटल फलों की चेकिंग किया जा रहा था कि तभी संदेह के आधार पर इनको पकड़ा गया इनके पास से 315 बोर का तमंचा रमा पेचकस चाकू ₹1500 नगद बरामद किया गया है।

नौनिहालों सहित छात्राओं ने किया पौधरोपण

जौनपुर। पर्यावरण को शुद्ध करने एवं दूषित वातावरण से बचाने के उद्देश्य से जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण करके लोगों से अपने जीवन में पौधों का रोपण करने की अपील करते हुये उसे संरक्षित करने का आह्वान भी किया।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के एस.डब्ल्यू. इण्टरनेशनल स्कूल तोफापुर डमरूआ के बच्चों ने रविवार को सैकड़ों पौधों का रोपण किया। इस दौरान बच्चों ने तमाम फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार मां शारदा इण्टरमीडिएट कालेज खानापट्टी के प्रांगण में छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर नाफिया खान, हुजैरा सम्श, तृसा गुप्ता, अर्पिता यादव, हुमा नेसार सहित प्रधानाचार्य शरद सिंह, अमित सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रामचन्दर सिंह, दिलीप सिंह, प्रवीण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह में सहयोग करने वालों को जेब्रा ने किया सम्मानित

जौनपुर। आज जनपद के सिटी कोतवाली स्थित एक होटल में सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सप्तम सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी का सम्मान समारोह आज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. हरिओम (आईएएस) सचिव सामान्य प्रशासन उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि दिनेश पाल सिंह आरक्षी अधीक्षक जौनपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र प्रसाद सिंह आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश ने किया। इस दौरान संस्था में सहभागिता प्रदान करने वाले 252 सम्भ्रांत जनो को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. हरिओम ने कहा कि संस्था द्वारा किया गया यह कार्य निःसंदेह मानवता के सबसे बड़ा पुण्य कार्यों में से एक है। विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने कहा कि जब मैंने सुना कि संस्था ने सभी धर्म व जातियों को एक छत के नीचे लाकर ऐसे पुनीत कार्य के माध्यम से लोगों का घर बसाया है तो मैं अपने आपको यहां आने से रोक न पाया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुये नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने संस्थाध्यक्ष संजय सेठ सहित जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि संजय सेठ बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति हैं जिसके कारण आज यह संस्था इस शीर्ष पर पहुंच पायी है। इस अवसर पर सिंगरामऊ रियासत की महारानी श्रीमती अंजू सिंह, टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, समाजसेवी विनीत सेठ, श्याम मोहन अग्रवाल, जय प्रकाश जायसवाल, सुभाष कुशवाहा, विजयंत सोंथालिया, अमरनाथ सेठ राजू, नीरज शाह सहित तमाम गणमान्य नागरिक, संस्था के पदाधिकारी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ के पत्रकार दीपक के.एस. ने किया। अन्त में डा. अंजू सेठ व संजय सेठ ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सावधन अब आधार कार्ड का भी हो सकता है क्लोनिग,जौनपुर पुलिस ने किया क्लोनिग गिरोह का भंडाफोड़

जौनपुर - जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा और धनियामऊ कम्प्यूटर सेंटर से आधार कार्ड की क्लोनिग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, एक आई स्कैनर मशीन, एक क्लोनिग मशीन और कुछ फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है,एसओ बक्शा अरविंद कुमार यादव का कहना अभी इस मामले में कुछ और लोग भी सामने आ सकते है मुख्य सरगना को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
बता दें कि जहां केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड को व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान के लिए हथियार मानती है तो आज जनपद जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र नौपेड़वा और धनियामऊ बाजार में कम्प्यूटर सेंटर खोल कर फर्जी तरीके से आधार कार्ड को क्लोनिंग करने का एक गिरोह सामने आया है जो मृतक लोगों का भी आधार कार्ड बनाते है फिलहाल पुलिस ने दो लोगो के पास से  आधार कार्ड क्लोनिग मशीन, एक लैपटॉप और आई स्कैनर, फिंगर प्रिंट मशीन को इनके पास से बरामद किया फिलहाल गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस हिरासत से अभी दूर बताया जा रहा है। वही जौनपुर पुलिस इस मामले के खुलासे गदगद है और इस मामले में अभी और लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है।

एसपी ने तीन खाली पड़े थानों पर की तैनाती,पर्व कुमार सिंह को जफराबाद,प्रशांत को रामपुर,जेपी सिंह को मिला शाहगंज की कमान

जौनपुर। आज एसपी जौनपुर पुलिस डीपी सिंह  ने प्रभारी निरीक्षक शाहगंज प्रशांत कुमार को प्रभारी निरीक्षक रामपुर, पुलिस लाइन से निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक शाहगंज और कुछ दिन पूर्व खुटहन से हटाये गये निरीक्षक पर्व कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद बनाया है।
             बता दें कि एसपी जौनपुर डीपी सिंह इन दिनों लगातार लगातार थानाध्यक्षो को लाइन हाजिर और निलंबित कर रहे , इसके मद्देनजर जिले के सभी थाना प्रभारियों में हड़कम्प मच गया है , एसपी थानाध्यक्षो के किसी भी तरह की लापरवाही को नजरअंदाज नही करेंगे, वो नकारा थानाध्यक्षो को कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे, इस कार्यप्रणाली से जनपद में तरह तरह की चर्चाए व्याप्त है।

तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को।कुचला , मौके पर दोनों की मौत


जौनपुर के लाइन थाना क्षेत्र के फूलपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है फिलहाल आक्रोशित ग्रामीणों ने जौनपुर मिर्जापुर मार्ग जाम लगा दिया है दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के अंदर घुस गई और करीब सौ मीटर से ज्यादा घसीटते हुए जा खड़ी हुई ट्रक।।                                      खबरों के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर फूलपुर के समीप आज देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो मासूम युवकों को कुचल दिया जिस की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई फिलहाल करीब 1 घंटे से ज्यादा हो गया है जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगा हुआ है मृतक युवकों में एक सावंत पुत्र जियालाल और एक युवक का नाम गुलाब बताया जा रहा है सावरी बिल्ली मौसी के घर आया हुआ था फिलहाल मौके पर जाम की स्थिति बनी हुई है इस दुर्घटना के बाद एक बात सबसे बड़ी सामने आ रही है