health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

ठीकेदार नवल किशोर हत्या के मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ किया गैंगस्टर में निरुद्ध

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिजली विभाग के ठेकेदार नवल किशोर सिंह की गोलियों से छलनी कर हत्या के जाने के मामले में कारागार में निरुद्ध सभी 5 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,पुलिस ने इसका तामिला भी कर दिया है।।                                                    
बता दे कि जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के मणि गांव के ठेकेदार व मूल निवासी नवल किशोर सिंह पिछले 13 अगस्त की रात हाइडिल से अपने निजी वाहन से जनपद वाराणसी स्थित पांडेपुर के लिए रवाना हुए थे की लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीली कोठी के समीप पाली से घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से ठीकेदार नवल किशोर सिंह के शरीर को छलनी कर दिया, पुलिस की छानबीन के बाद प्रकाश में आया आरोपियों रजनीकांत यादव सिंटू,अरविंद कुमार यादव,अनुज कुमार यादव, आशुतोष यादव उर्फ सोनू व अंकित यादव उर्फ प्रद्युम्न मूल निवासी कदम रसूल थाना लाइनबाज़ार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दिया था। सभी आरोपी जौनपुर जिला कारागार में निरुद्ध है,थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वित्त विहीन शिक्षकों की सेवनियमावली समेत आठ सूत्री शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से दिया गया

फैजाबाद- उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज फैजाबाद मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों की सेवनियमावली समेत आठ सूत्री शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उ प्र को संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश द्विवेदी के माध्यम से दिया गया।बनारस की तर्ज पर   स्थानीय समस्याओं के लिए धरना स्थल पर J D फैजाबाद, उपशिक्षा निदेशक फैजाबाद व D I O S फैजाबाद को बैठाकर हल कराया गया।

फांसी के फंदे पर झूली युवती, मौत-

जयप्रकाश तिवारी
जौनपुर- सुजानगंज थाना क्षेत्र के खुटहना सरायभोगी में सादिका बानो (29) पत्नी आस मोहम्मद गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे घर के अंदर छत में लगे हुक की सहायता से रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लाश करीब दो घंटे तक फंदे पर ही लटकी रही। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया। मृतका सादिका के पति मुम्बई में रहते है। आस मोहम्मद तीन भाई है और तीनों अलग रहते है। ऐसे में शादिका का किसी से कोई विवाद समझ में नहीं आता। शादिका का मायका गौरा सुल्तानपुर, थाना बक्शा है। मृतका को एक लड़की अजीजा (6) तथा एक लड़का (3) है। शादिका कि शादी करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी। मायको को वालो को सूचना दे दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

ब्रेकिंग बरेली:-योगीराज में बेलगाम पशु तस्करों ने मुनिराज के सिपाही को कुचला हुई मौत

बरेली- योगीराज में बेलगाम हुए पशु तस्करों ने फतेहगंज पश्चिमी हाईवे पर परसाखेड़ा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही संजीव को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
टोल प्लाजा के सीसीटीवी से तस्करों की गाड़ी की की जा रही है पहचान।
बरेली में सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा चौकी पर तैनात सिपाही संजीव गुर्जर की ड्यूटी बुधवार रात को हाईवे पर थी। सीबीगंज थाने के बॉर्डर से लेकर फतेहगंज पश्चिमी हाईवे पर वह गश्त कर रहे थे।

बीजेपी विधायक संगीत सोम के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हैंड ग्रेनेड भी फेंका

मेरठ. सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने संगीत सोम के कैंट स्थित निवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही घर में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। 
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार रात लगभग एक बजे की है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र में अपने घर पर सो रहे थे। गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रहा था।
गार्ड के अनुसार एक स्विफ्ट कार गेट पर रूकी। काले कपड़ों में एक हथियारबंद युवक उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गार्ड ने जैसे ही अपनी रायफल संभाली। कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गया। गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं। 
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

अलर्ट- प्राथमिक व जूनियर के अध्यापक अब हो जाएं सावधान, स्कूल में समय से न पहुंचने पर हो सकती है छुट्टी,किसी की कहा से हुई छुट्टी देखिये लिस्ट

जौनपुर - प्रदेश सरकार जहां एक तरफ शिक्षा व्यवस्था पर भारी-भरकम बजट खर्च करती है तो मासूम नौनिहालों के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े अध्यापक स्कूल में जो कम जिले की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं के साथ ज्यादा घूमते नजर आ जाएंगे पूर्व जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम गठित की थी उसी कार्रवाई को आज आगे बढ़ाते हुए जिला अधिकारी जौनपुर अरविंद मलप्पा ने बीएसए जौनपुर निर्देश के क्रम में 110 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की रेंडम चेकिंग किया गया, इस दौरान 44 शिक्षक व शिक्षा मित्र स्कूल से नदारद मिले टीम को इस में से 3 स्कूलों पर लटक ता व ताला मिला इस पर बीएसए जौनपुर द्वारा तीनों हेड मास्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए संस्तुति दे दी गई है। बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने करंजकला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद व प्राथमिक विद्यालय मीरपुर को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचेवरा में रेंडम क्लास चेकिंग की तो यह तीनों विद्यालय मौके पर बंद मिले इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि 110 स्कूलों की चेकिंग में गायब रहने वाले शिक्षकों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलीचाबाद में तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले वह प्राथमिक विद्यालय हकारीपुर के दो, जूनियर हाई स्कूल हँकारीपुर में 2 प्राथमिक विद्यालय मिर्दाहा मैं एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय चादीगहना में दो प्राथमिक विद्यालय चाँदी गहना में  तीन तथा अन्य विद्यालयों में बडी भारी मात्रा में अध्यापक अनुपस्थित मिले,सभी अनुपस्थित अध्यापकों अली प्रधानाध्यापकों से 1 दिन का वेतन काटते हुए हम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।



जौनपुर पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 6 को गैंगेस्टर में तथा 4 को गुंडा एक्ट में किया गया निरुद्ध

जौनपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था का ग्राफ गिरता जा रहा, जहाँ सरकार जीरो टॉलरेंस पर लगातार पुलिस महकमे के पेंच कसने के काम कर रही है, जौनपुर पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर लाइन बाजार ने 10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की , इनमें से छह को गैंगस्टर जबकि 4 को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया इस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि गोपाल सिंह निवासी सुरवार पट्टी थाना सिकरारा ,अमित सिंह निवासी पॉलिटेक्निक चौराहा,अवनीश उर्फ प्रिंस सिंह निवासी कालीकुत्ती शहर कोतवाली मनीष सिंह उर्फ मनी व शुभम सिंह निवासी डीह जहनिया थाना सिकरारा व गोलू उर्फ वीर प्रकाश सिंह निवासी को थाना लाइन बाजार में गैंगस्टर के तहत दर्ज किया गया है, अब्दुल अहमद, अभिषेक यादव जोरई, करिया यादव उर्फ प्रेमलाल, ननकू यादव कमलेश यादव निवासी खलीलपुर को थाना लाइन बाजार को गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है, एक अन्य आरोपी विजय लाल निवासी खलीलपुर को को गिरफ्तार किया गया है।

छात्रवृत्ति को लेकर डीएम से मिला नौजवान छात्र संगठन का प्रतिनिधिमण्डल

जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन का एक प्रतिनिधिमण्डल छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा ने कहा कि पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है जिसके चलते उनके पठन-पाठन में रूकावट पैदा हो रही है। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुये सरकार इसे संज्ञान में ले। साथ ही छात्रवृत्ति का बजट भी बढ़ाये, ताकि गरीब छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने में समस्या न उत्पन्न हो। इसी क्रम में जिला प्रवक्ता शशांक मिश्र ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का शासन को कोई हक नहीं है। इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, ऋषिकेश विश्वकर्मा, रवि प्रजापति, शिवम मिश्रा, विशाल यादव, शशि विश्वकर्मा, शिवम यादव, सचिन शर्मा, नितिन शुक्ला, सत्यम यादव, ओम सिंह, विशाल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

दीन दयाल उपाध्याय हैं संघ के आदर्शः अशोक पटेल

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक पटेल ने नगर के खरका कालोनी में स्थित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बीच उन्होंने कहा कि हम न पूंजीवाद को मानते हैं और न ही समाजवाद को। हम तो एकात्मवाद को जानते हैं और उसी को मानते हैं। श्री उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदर्श हैं। वर्ष 1936 में भाउ राव देवरस ने कानपुर में प्रथम शाखा का शुभारम्भ किया जहां उस शाखा के प्रथम स्वयंसेवक दीन दयाल जी रहे। इसके अलावा अन्य वक्ताओं श्री उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

सीएम योगी के सपनो को पलीता लगा रहा जौनपुर बिजली विभाग के ठेकेदार,दर्जनों गांव का बजट पास कराकर डकार गए आवंटित धन

    दीपक सिंह की रिपोर्ट
    जौनपुर एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बिजली विभाग 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का वादा करते हैं और दूसरी तरफ बिजली विभाग है कि हम नहीं सुधरे की तर्ज पर कर रहा है काम , जनवरी 2018 में सिरकोनी विकास खंड के सुल्तानपुर ग्राम सभा में बिजनेस प्लान के तहत 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर  खंभा और तार आवंटन कर दिया गया लेकिन ठेकेदारों की मिलीभगत से स्टोर कीपर सुरेंद्र  कुमार द्वारा सभी सामान उपलब्ध कराने की बात कही तो उसके बाद ठेकेदार नगेंद्र सिंह द्वारा तार को अन्यत्र बेच लिया गया। ।अगर ठीकेदार के घर की जांच कराई जाए तो सैकड़ो मीटर तार बिजली विभाग के ठेकेदारों के घर पर मिल सकता है         
बता दें कि जनपद मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर जौनपुर वाराणसी रोड पर सुल्तानपुर ग्राम सभा पड़ता है वह करीब 1 महीने में जनसभा वासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट के बावजूद विभागीय एसडीओ जेई और ठेकेदार और बिजली विभाग स्टोरकीपर की मिलीभगत से सभी सामानों को रास्ते में ही बेच दिया जाता है और बार-बार जानकारी के बाद स्टोरकीपर करते हैं शासन द्वारा तार की कमी ट्रांसफार्मर की कमी और खंभे की कमी बता कर जनता को गुमराह किया जाता है 8 महीने शहर क्षेत्र के एक्सईएन इस सहयोग के बाद ग्राम सभा के बाद जब ग्रामीणों ने जानकारी ली तो पता चला कि ग्राम सभा का तार ठेकेदार नगेंद्र सिंह द्वारा बेच दिया गया फिलहाल अभी तक ग्रामसभा सुल्तानपुर के ग्रामीण बिजली विभाग की उदासीनता के चलते अंधेरे में जीने को मजबूर है। यह ऐसा पहला गांव नहीं है जहां की 8 महीने में बजट पास होने के बाद काम नहीं हो पाया ऐसी दर्जनों गांव हैं इसकी सूची यूपी न्यूज़ के पास है जहां बजट पास कर दिया जाता है लेकिन एक्सईएन जेई , एसडीओ और ठेकेदार की मिलीभगत से पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता है देखना यह है कि योगी सरकार जहां जीरो टॉलरेंस की बात करती है क्या बिजली विभाग पर यह नीति काम करेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसे दर्जनों का हैं जहां बिजली तो पास हो गई है बजट तो सरकार द्वारा दे दिया गया है लेकिन स्टोरकीपर , एसडीओ , जेई, ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।

चिकित्सक पीडा से ग्रसित चिकित्सको की टीम ने डीएम के माध्यम से सीएम को दिया ज्ञापन

जौनपुर- प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा दशाओं तथा चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार द्वारा तमाम गुणवत्ता पर उपाय किए जा रहे हैं लेकिन सरकारी चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने से नाराज चिकित्सकों ने आज जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नाम पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
चिकित्सकों का कहना है कि राज्य की 22 करोड़ से अधिक जनसंख्या को चिकित्सा स्वास्थ्य की सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान करने में राजकीय चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी उपलब्ध संसाधनों में अधिक कार्य कर रहे हैं और विभिन्न परिस्थितियों में दिन रात काम करते हैं यहां तक कि राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी हम बिना किसी अतिरिक्त राशि के 24 घंटे काम कर रहे हैं बावजूद इसके प्रशासन द्वारा हमारी पीड़ा को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है हमारी मांग है कि सरकारी क्षेत्र की चिकित्सा सेवाओं के महत्व पर बल देते हुए इसकी सेवा दशाओं को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करें।
सरकार की मंशा के विपरीत कतिपय स्तरों पर शिथिलता और संवेदनशीलता के चलते डॉक्टरों के प्रति स्वेच्छा चरिता और उपेक्षा का भाव निरंतर दिख रहा है ।जिससे राजकीय सेवाओं में चिकित्सकों में निराशा और कुंठा का भाव जगह है डॉक्टरों ने प्रोन्नति सहित अन्य लंबित मामलों तथा सातवें वेतन आयोग के क्रम में प्रैक्टिस बंदी सहित अन्य भक्तों को अभी तक प्रदान की जाने पर भी चिंता जताई साथ ही चिकित्सकों का कहना है कि सरकार द्वारा मनमाने ढंग से सेवानिवृत्ति की  आयु बढ़ा दिए जाना ही गलत है दोहरी व्यवस्था के तहत चिकित्सा इकाइयों में ढाई लाख रुपए तक प्रतिमाह वेतन पर चिकित्सक वेडिंग के माध्यम से मात्र 8 घंटे के लिए की जा रहे हैं और उनसे मेडिकोलीगल पोस्टमार्टम आदि से कार्य नहीं कराए जा रहे हैं जो नियम के खिलाफ है जबकि लोक सेवा आयोग से चयनित चिकित्सा अधिकारियों को मात्र स्थान प्रदान किया जाता है राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम कराते हैं यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम लोग 1 अक्टूबर से बाह में काला फीता बांधकर सेवाएं प्रदान करेंगे।

एसपी ने एक दर्जन थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर,अनिल सिंह को केराकत,शशि भूषण राय को मुंगरा बादशाहपुर अजीत को मिला स्वाट


जौनपुर एसपी दिनेश पाल सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर कई थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया है लिस्ट इस प्रकार से है-
अनिल सिंह इस्पेक्टर मुंगरा बादशाहपुर से इस्पेक्टर केराकत ,
शशि भूषण राय केराकत से इस्पेक्टर मुंगरा बादशाहपुर
अजीत कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट, 
धर्मेंद्र कुमार पांडे पुलिस लाइन से थाना अध्यक्ष सिकरारा 
संजय राय प्रभारी निरीक्षक सिकरारा से पुलिस लाइन मदनलाल थानाध्यक्ष सुरेरी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मडियाहूं 
उप निरीक्षक पन्ने लाल थानाध्यक्ष मीरगंज से थानाध्यक्ष सुरेरी 
उप निरीक्षक अवध नाथ यादव प्रभारी चौकी सरकी थाना केराकत थानाध्यक्ष मीरगंज 
प्रसून मिश्रा प्रभारी चौकी मुक्तिगंज थाना केराकत से पुलिस लाइन 
उपनिरीक्षक कमलेश कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी 
कौशलेंद्र धर दुबे प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सराय ख्वाजा से प्रभारी चौकी सरकी थाना केराकत , उपनिरीक्षक अमरजीत चौहान पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शिकारपुर थाना सरायख्वाजा 
उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी प्रभारी चौकी जंघई थाना मीरगंज से थाना सुजानगंज उप निरीक्षक
 उप निरीक्षक पारसनाथ यादव पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष महाराजगंज

शिक्षक समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व मंडल

जौनपुर - आज प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह प्रांतीय मंत्री डॉ. राकेश सिंह व पूर्व मण्डलीय मंत्री डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव जनपद मण्डल एव प्रदेश की शिक्षक समस्याओं को लेकर उप मुख्यमंत्री/ माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मिल कर ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख रूप से बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में दो कैमरे के आदेश का विरोध किया गया, कहा गया कि पूर्व की भांति एक कैमरे की व्यवस्था लागू की जाय क्योकि विद्यालयों के पास ऐसा कोई संशाधन या अतिरिक्त धन नही है जिससे यह लगाया जा सके या फिर सरकार किसके लिए धन की व्यवस्था करे।
DIOS आफिस में एक सह जिला विद्यालय निरीक्षक की मांग किया गया जिससे शिक्षक/ कर्मचारियो एव कार्यालय को हो रही कठिनाई दूर हो सके।
2011 में विज्ञापित प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार का परिणाम अति शीध्र जारी करवाया जाय जिससे 70 प्रतिशत विद्यालय जो प्रधानाचार्य विहीन है कि शैक्षिक व्यवस्था में सुधार हो सके,माननीय उपा मुख्यमंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुना एव त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।

24upnews-जौनपुर- बुखार पीड़ित दो मासूमों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

दीपक सिंह की रिपोर्ट
जौनपुर- जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ब्लॉक के उत्तरगांवा मुसहर बस्ती में बुखार से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जिस से मोहल्ले बालों में डेंगू को लेकर चिंतित आप परेशान हो गए, वहीं जब इस बात की सूचना ग्राम प्रधान को लगी तो ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों की टीम गांव में पहुंचकर बुखार पीड़ितों के खून जांच के लिए लेकर भेज दिया पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।                    
       बता दे कि धर्मापुर स्वास्थ्य केंद्र स्थित उत्तरगांवा के मुसहर बस्ती में आज बुखार से गोपी 5 वर्ष पुत्र सचिन और काजू 4 वर्ष पुत्र वीरू की मौत हो चुकी है वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डीके गिरी ने बताया कि जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक जन्म से निमोनिया का मरीज था जबकि दूसरे कुछ दिन पहले निमोनिया हुआ था फिलहाल एहतियातन बुखार पीड़ित 30 लोगों की जांच हेतु खून का नमूना लेकर भेज दिया गया है , यह दिन 30 मरीजों में से किसी को डेंगू के लक्षण मिलते हैं तो उनका इलाज स्वास्थ्य विभाग कराया जाएगा।

माध्यमिक से लेकर डिग्री स्तर तक सारी परीक्षाओं को नकल विहीन कराने का लक्ष्य- दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम

जौनपुर  आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने पूर हिस्सा लिया। वहां उन्होंने अपने बयान में प्रदेश की शिक्षा को गुणवत्ता परक बनाने की बात कही। माध्यमिक स्तर से लेकर डिग्री स्तर तक सारी परीक्षाओं को नकल विहीन कराने की बात कही। कि जो कमी इस साल रह गई थी वह कमी अगले साल पूरी हो जाएगी। अब कारगिल दिवस की तरह सर्जिकल स्ट्राइक दिवस भी मनाया जाएगा क्योंकि इससे सैनिकों का उत्साहवर्धन भी होगा और देश के लिए यह गर्व का अहसास भी कराएगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शासन की तुलना रामराज से की । राम राज्य में जिस तरीके से बिना किसी भेदभाव के सबका विकास होता था उसी तरह का विकास इस प्रदेश की सरकार में हो रहा है ।वहीं विपक्षियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं रहा इसलिए वह सिर्फ और सिर्फ केवल आलोचना का काम बचा है । प्रदेश की सरकार को इन्वेस्टर सम्मिट से विज्ञान क्षेत्र और आईटी क्षेत्र के लिए 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश मिला है जो एक बड़ा निवेश है। इस निवेश के माध्यम से आज देश में बनने वाले 100 मोबाइल में से 65 मोबाइल उत्तर प्रदेश में बन रहे हैं जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार का सीजन भी हो रहा है। वही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना की और विश्वविद्यालय को हरसंभव सहायता देने की बात भी कही।

ताजिया दफन को लेकर सिया सुन्नी में खूनी संघर्ष

जौनपर- केराकत कोतवाली के मुक्तिगंज बाजार में ताजिया आगे दफन को लेकर सिया सुन्नी समुदाय में खूनी संघर्ष हो गया।सिया सुन्नी समुदाय के लोगो द्वारा करीब आधे घंटे तक तलवार चाकू इट पत्थर एव बांस द्वारा गुरील्ला युद्ध चलता रहा।जिसमें कुल दर्जनों महिला पुरुष घायल हो गए।घायलो को 108 एम्बुलेंस से सी एच सी मुफ्तीगंज ले जाया गया जहाँ घायलो का इलाज चल रहा है।मौके पर तीन तीन थानों की फोर्स तैनात।चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज प्रसून मिश्रा के घंटो मसक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया।समाचार लिखे जाने तक मौके पर उपजिलाधिकारी केराकत चंद्रेश वर्मा केराकत कोतवाल शशिभूषण राय  एस ओ गौराबादशाहपुर उदय प्रताप सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पर डंटे रहे।

जौनपुर पुलिस को चैलेंज एक ही दिन में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दो स्थानों पर उचक्का गिरी, उचक्कों ने महिला के ऊपर क्या मिर्ची पाउडर का प्रयोग कर किया घायल

जौनपुर-बाइकर्स उचक्कों ने महिला के ऊपर मिर्ची पाउडर या कोई केमिकल फेक कर रुपया ₹100000 लाख नगद लेकर फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सिटी कोतवाली के सरायपोखता चौकी का मामला.
बता दे जनपद के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय पोख्ता चौकी के सद्भावना मोड़ के समीप केरारकोट मोहल्ला निवासी सीमा गोस्वामी पत्नी सूरज आज शाम पुराने पुल के समीप  पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने गई थी वहां से निकाल कर उसके पति किसी काम को निपटाने के लिए चला गया और वही पहले से घात लगाए उचक्कों ने मिर्ची पाउडर या कोई केमिकल गिर गई तड़पने लगी मौका देख कर जग को ने महिला का बैग लेकर फरार हो गए जिसमें एक लाख नगर बैंक पासबुक व अन्य जरूरी कागजात, मौके पर पहुंचकर सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई, सिटी कोतवाली का मामला।
बता देंगी कि आज दोपहर एस पी कार्यालय के समीप एक्सिस बैंक के ठीक सामने बाइक की डिक्की से करीब 48000 चक्का गिरी होने की सूचना है पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध जांच में जुटी पुलिस 12 घंटे में दो चक्का गिरी की घटना से जनपद में क्राइम का ग्राफ एकाएक बड़ा

एसपी डीपी सिंह से मिले बसपा प्रभारी अशोक सिंह, भेंट की डॉ. श्रीपाल सिंह क्षेम की पुस्तक

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी अशोक सिंह ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह 'क्षेम' की किताब कृष्ण द्वैपायन महाकाव्य और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह 'क्षेम' देश के एक श्रेष्ठ कवि थे। जीवन के विविध रूपों का चित्रण क्षेम जी की कविताओं में मिलता है।
महाराष्ट्र प्रदेश के प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि पूर्वाचल विश्वविद्यालय एवं तिलकधारी महाविद्यालय का कुलगीत क्षेम जी द्वारा विरचित है। क्षेम जी श्रेष्ठ कवि होने के साथ-साथ महान समीक्षक भी रहे। छायावाद की काव्य-साधना, छायावाद के गौरव चिह्न तथा छायावाद की सामाजिक पृष्ठभूमि जैसे समीक्षा-ग्रंथों की रचना करके उन्होंने हिंदी साहित्य का भंडार समृद्ध किया। वे हिंदी के साथ-साथ संस्कृत, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं पर भी असाधारण अधिकार रखते थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र में एक वृहद कार्यक्रम का पुस्तक विमोचन किया जाएगा इसकी लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।

अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित वकीलों ने एसपी दफ्तर का किया घेराव SP का आश्वासन 24 घंटे में होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

जौनपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय का किया घेराव। काफी देर तक किया धरना प्रदर्शन। करीब आधे घंटे में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो जाएगी अन्यथा कोतवाल व अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।वकीलों ने पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम दिया यदि 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता और सख्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ब्रेकिंग जौनपुर - गस्त के दौरान बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश और सिपाही घायल,बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार

जौनपुर - जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बसरही चौजितपुर गांव के समीप पुलिस बीती रात गस्त के दौरान बदमाशो को रोकने पर बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ एक बदमाश और सिपाही रहमत अली को पैर में लगी गोली, बदमाश मौके से फरार सिपाही जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर, सुजानगंज थाना क्षेत्र का मामला।

पुलिस मुठभेड़ के बाद दो 25 हजार का इनामिया और एक एसआई घायल,डीआईजी विजय भूषण मौके पर रवाना।

आज़मगढ़ - योगी सरकार के  जीरो टॉलरेंस और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए  आजमगढ़ पुलिस द्वारा एक और एनकाउंटर को दिया गया अंजाम, जनपद के देवगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  25000 की इनामी बदमाश कलीम को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार  कलीम के पैर में लगी गोली पुलिस, चेकिंग के दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर की शायरी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी  की फायरिंग पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही व एक बदमाश घायल,चेकिंग के दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग।
पिकअप में लगभाग आधा दर्जन बदमाश थे सवार,फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है कॉम्बिंग।
घायल बदमाश व सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया , देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़,देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मोड़ के समीप मुठभेड़ में एक अपराधी घायल एक SI अनिरुद्ध सिंह घायल,मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली। मुठभेड़ में हल्के के चौकी प्रभारी भी घायल,देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गायत्री मोड़ पर हुई पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, घायल बदमाश कलीम पर 25000 का ईनाम।घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए भेजा गया, डीआईजी आजमगढ़ विजय भूषण मौके पर रवाना।

समाधान दिवस में 187 शिकायती पत्रों में सिर्फ 8 का हो सका निस्तारण

जौनपुर - जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक केराकत के तहसील सभागार में किया गया। इस अवसर पर जमीन विवाद, रास्ता सम्बन्धी, आवास, राशन कार्ड जैसे विवादों की शिकायते पड़ी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के ज्यादा शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उक्त समाधान दिवस में 187 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 8 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देेशित किया गया कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इसीप्रकार अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम, सीआरओ एवं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। 
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, सीएमओ डा. राम जी पाण्डेय, उप जिलाधिकारी चन्द्रेश सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द दयाल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जौनपुर में समाज का चौथा स्तंभ भी नहीं रहा अब सुरक्षित,बदमाशों के प्रहार से पत्रकार बुरी तरह से घायल

जौनपुर- योगी सरकार में देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी नहीं रहे अब सुरक्षित, जहां सरकार कहती है कि हमारी सरकार अपराध की जीरो टॉलरेंस पर पूरी तरह से खरी उतरी है लेकिन  जनपद जौनपुर के  सिटी कोतवाली के  रहने वाले  एक पत्रकार के साथ दबंगों की दबंगई सामने आई, मामला यहीं नहीं रुका  पहले तो दबंगों ने  घर के समीप  नशे का अड्डा बना लिया  विरोध करने पर  बदमाशों द्वारा  पत्रकार की जमकर अंधेरे का लाभ उठाकर पिटाई की जाती है, जौनपुर की सोती पुलिस  कि कब निद्रा खुलेगी  यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा आये दिन पत्रकारों के ऊपर हमले पर हमले हो रहे है, जब देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है  तो आम जनता की निगरानी कौन करेगा  यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा  लेकिन जौनपुर के बदमाशों का पुलिस का तनिक भी भय नही रहा ।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बेगमगंज निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार जनाब आरिफ हुसैनी के घर कल देर रात करीब आधा दर्जन दबंग बदमाशों ने पत्रकार के ऊपर धावा बोलकर जमकर मारपीट की गाली गलोज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे बता दें कि रविवार की देर रात कुछ नशेड़ी युवक पत्रकार आरिफ हुसैनी के घर के समीप नशेड़ी युवक नशा कर रहे थे ऐतराज जताने पर सभी भाग तो गए लेकिन दूसरे दिन झुंड बनाकर अंधेरे में आरिफ हुसैनी के ऊपर प्रहार कर दिया, घटना में पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए,घटना के बाद पत्रकार ने डायल हंड्रेड और सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, पत्रकार ने दो नामजद और एक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है,फिलहाल पुलिस की सक्रियता इसी बात से आंकी जा सकती है कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कार्यवाही- पूर्वराज्य मंत्री संगीत यादव के झुलसने का मामला,सास,ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव के झुलसने का मामला, पुलिस ने सास, ससुर औऱ पति के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, ससुर गिरफ्तार, बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुआकला गाँव मे 2 वर्ष पूर्व हुई थी समाजवादी पार्टी की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव की शादी, संगीता यादव का आरोप  पति के इशारे पर सास- ससुर ने बंधक बनाकर मिट्टी का तेल डालकर जलाकर मारने का किया था प्रयास अभी भी चल रहा है इलाज।

नही रुक रहा है स्कूली वैनो का पलटने का सिलसिला,चार बच्चे घायल

जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई  जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गए,जिसमें चार  की हालत गंभीर बताई जा रही है कीर्ति यादव उम्र 9 साल  रिया यादव  उम्र 12 साल  की हालत गंभीर बताई जा रही है  जिन्हें बेहतर सुविधा  हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया  फिलहाल इंस्पेक्टर मुंगराबादशाहपुर  अनिल सिंह  मैं फोर्स मौके पर पहुंचकर  वाहन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला  और राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया ।
बता दे की जनपद के मुंगरा बादशाहपुर  स्थित सन फ्लावर फ्लावर स्कूल आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी  तभी बड़ा गांव मोड़ के समीप  अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई  उसके बाद गड्ढे में  स्कूली वाहन पलट गया जिसमें  कुछ बच्चे फंस गए  आस पड़ोस के लोगों ने  पहले पुलिस को सूचना दी  उसके बाद राहत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया स्कूल वैन असन्तुलित होकर पलट गई, हादसे में दो बच्चियां घायल ।स्कूल वैन में सात बच्चे सवार थे, सभी को आयी हल्की चोट ग्रामीणों ने जुटकर वाहन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया चालक गाड़ी छोड़कर फरार ।

नही रुक रहा धर्मपरिवर्तन के नाम पर अंधविश्वास का खेल, मुंगराबादशाहपुर में आधा दर्जन गांव है इस खेल में शामिल

जौनपुर जनपद में ईसाई मिशनरियों का जाल बढ़ता ही जा रहा है मुंगरा बादशाहपुर ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांवों में अंधविश्वास के नाम पर और दवा, दुआ के नाम पर जाल फैला रखा है, भूत प्रेत रोग मुक्त व अन्य तरह के अंधविश्वास के जाल में फंसाकर इन गांव के सैकड़ों परिवारों को ईसाई मशीनरियों ने अपने जाल में फसा रखा है,मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का मामला है।
बता दे की मुंगरा बादशाहपुर विकासखंड के पूरउपुर, मठिया,सोहांसा,हसनपुर जैसे आधा दर्जन गांवों ने धर्म परिवर्तन गांवों में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है, ग्रामीणों के अनुसार करीब 6 साल पूर्व छोटेलाल की दो बच्चिया बीमार चल रही तभी इलहाबाद से आये ईसाई मशीनरी के एक पादरी ने इनको इलाहाबाद आकर चर्च में दर्शन करने की बात कही और कहा कि आपको दर्शन करने से आपके परिवार की खुशियां लौट आएगी ।उनके अनुसार चर्च में दर्शन करने से बच्चिया स्वस्थ्य होने लगी थी

दिनदहाड़े तीन बदमाशो ने असलहे के बल पर व्यापारी से लूटे 50 हजार,जाच में जुटी पुलिस

जौनपुर योगीराज में जहां आए दिन बदमाशों के एनकाउंटर पे एनकाउंटर होते जा रहे हैं लेकिन प्रदेश में क्राइम का ग्राफ रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित बटाउवीर वीर मंदिर के समीप  नई सब्जी मंडी के व्यापारी स्कूटी सवार अल्तमस से बाइक सवार  नकाबपोश तीन शातिर बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगर के बीचो-बीच दूसरा सिर्फ घटना को अंजाम दिया।।                                                           बता दें कि मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए तो सीओ सिटी नृपेंद्र के अनुसार पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

शिवपाल यादव की करीबी और पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव के ससुराल वालों ने किया जलाने का प्रयास, गम्भीरवस्था में पहुची जिला अस्पताल

जौनपुर-सपा सरकार में शिवपाल यादव की करीबी और कभी सपा में खासमखास पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेत्री संगीता यादव कल रात संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह से जलाने का किया गया प्रयास इस दौरान मारपीट में हुई घायल,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए प्राईवेट हास्पिटल के रेफर कर दिया गया।
बता दें कि जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के विठु वाकला की निवासिनी संगीता की जेठान ने सांस श्वसुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि संगीता को कमरे में से बुलाकर उनका हाथ बांधने के बाद मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा दिया। चीख पुकार सुनकर मेरी नींद खुली तो मैने किसी तरह से आग बुझाकर अस्पताल पहुची , पूरे जनपद में सपा नेत्री के जलने की खबर मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव , सपा नेत्री पूनम मौर्या , शिक्षक नेता संतोष सिंह समेत भारी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया।

भाजपा महिला मोर्चा संगठन को मजबूत करने की तेज हुई कवायद

प्रतापगढ़ - भाजपा महिला मोर्चा संगठन को मजबूत करने की हुई तेज कवायद। इसी क्रम में आज भाजपा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सौम्या मिश्रा जी,एवम श्री मती मिथिलेश सोमवंशी जी भाजपा  के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुयी।इस दौरान उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद जी के सुपुत्र योगेश मौर्या जी से महिला मोर्चा को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष सौम्या मिश्रा जी ने अपनी बातों को उनके सामने रखा जिस पर उन्होंने महिला मोर्चा को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सौम्या मिश्रा ने जहाँ गंगापार में  संगठन को मजबूत करने की बात की वही संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारियो ने हर कदम पर जिला अध्यक्ष सौम्या मिश्रा का साथ देने की बात कही।आज का कार्यक्रम जहाँ सराहनीय रहा वही मुख्य अतिथि योगेश मौर्या जी भाजपा महिला मोर्चा के दोनों पदाधिकारियो को अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया।

जमीनी विवाद में जमकर चले धारधार हथियार में आधा दर्जन महिलाएं सहित आठ लोग घायल

जौनपुर- जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवां खुर्द गांव में जमीनी विवाद में जमकर चले ईट पत्थर  और धारदार हथियार में 5 महिला सहित 8 घायल तीन की हालत नाजुक जिला अस्पताल के लिए रेफर।
   बता दें कि घटना की जानकारी एसओ ने बताया कि जमीनी विवाद में दो एससी समुदाय के बीच हुई मारपीट में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार से 5 महिला सहित आठ लोग घायल हुए,पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है।

अधिवक्ता की पिटाई के मामले को लेकर अधिवक्ता हुए लामबन्द, दीवानी परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक

जौनपुर- आज पिछले दिनों दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव के मुख्य हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार। डीएम आवास के सामने पुलिस को परिसर में घुसने से रोका।

जानलेवा हमला से भड़के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार,बार काउंसिल ने भी लिया संज्ञान,कहा:गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर होगा आंदोलन

हमलावरों पर एनएसए व संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग
जौनपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के भंडारी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव पर कार से दीवानी न्यायालय जाते समय सुतहट्टी तिराहे पर गाड़ी रोककर हमलावरों ने प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाया।सूचना पर पुलिस व काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंचे।संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व मंत्री बरसातू राम ने वकीलों की दरखास्त पर घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया तथा आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ला व अन्य सदस्यों ने मामले का संज्ञान लिया।प्रस्ताव भेज कर घटना की निंदा की हमलावरों पर एनएसए व हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करने व शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।कहा कि यदि हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

कोतवाल का कहना है कि चार नामजद व चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिला चिकित्सालय में अधिवक्ता का मेडिकल हुआ।सुतहट्टी तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अन्य आरोपियों की शिनाख्त करने व सबूत खंगालने में पुलिस लगी हुई है।अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने तहरीर दिया है कि वह घर से कार से कचहरी के लिए जाते समय जब सुतहट्टी तिराहे पर पहुंचे तो पहले से हत्या की तैयारी से घात लगाकर बैठे मो०जावेद,सुनील श्रीप्रकाश,अनवर व तीन- चार अज्ञात लोग उनकी गाड़ी रोककर घेर लिए।कहे कि हम लोगों के गोल के लोगों के खिलाफ पैरवी करते हो।ललकारते हुए आरोपियों ने जान से मारने की नियत से कील लगे बांस के फल्टे व ईट- पत्थर से मार कर चोटें पहुंचाए जिससे उनके सिर से खून बहने लगा।उनके सहयोगी व रास्ते से गुजर रहे अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर जान बचाई।हमलावर गालियां व जान से मारने की धमकी दिए।

रंगरेलियां मनाते प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था मे पकड़ा,आरोपी प्रेमी पुलिस को चकमा देकर फरार

जौनपुर जनपद के मछलीशहर कोतवाली के एक मोहल्ले में बंद पड़े मकान के कमरे में प्रेमी जोड़े को रंगरेलियां मनाते हुए आपत्तिजनक स्थित में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा, पड़ोसियों द्वारा जानकारी होने पर संदिग्ध जोड़े बंद मकान में हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों नेडायल 100 को दी, फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपी प्रेमी पुलिस को चकमा देकर से मौके से फरार हो गया है और प्रेमिका को पुलिस थाने ले गई, मामला दो समुदायों से जुड़े होने के कारण पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है। बता दें कि मछली शहर कोतवाली के एक मोहल्ले के लोगों को आज दोपहर में एक खाली पड़े मकान के अंदर प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में होने की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने कमरे के अंदर से दोनों को बरामद कर कोतवाली लौटने की तैयारी में था कि मौका पाकर आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया, इस घटना की जानकारी होने पर युवक के परिजन भी थाने पर पहुंचे फिलहाल एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि मामला दो समुदाय का है मामला संवेदनशील है लेकिन तहरीर मिलने पर पुलिस उचित कार्यवाही करेगी।

सीएम ने हल्लाबोल पर बोला हमला, पत्रकारों की तारीफ़ करते नजर आये सीएम योगी

जौनपुर।  आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे ।उन्होंने मंच से ही पहले कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला फिर सपा की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा की सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार की कई योजनाओं की गति को सपा सरकार ने धीमी कर दिया और उसमें रूचि नहीं दिखाया। सपा सरकार केवल भ्रष्टाचार और लूटपाट करने में जुटी रही। जिस तरीके से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की संकल्पना में समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक सरकार की सारी योजनाओं को बिना भेदभाव के पहुंचाने का लक्ष्य BJP सरकार ने बनाया था वह आज पूरा हो रहा है ।इसलिए उन्होंने रामराज से मोदी सरकार की तुलना की। जिस तरीके से केंद्र की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव तक योजना की पूरी राशि भ्रष्टाचार से मुक्त होकर सौ पर्सेंट पहुंचा रही है ।यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसलिए उन्होंने इसकी तुलना रामराज्य से की है। क्योंकि राम राज्य में ऐसा माना गया है कि समाज के सभी वर्ग के व्यक्ति सुखी थे और संपन्न थे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं था। ऐसी ही संकल्पना को लेकर आज बीजेपी सरकार चल रही है।

जौनपुर मेडिकल कालेज के नाम अब स्व0 उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज होगा- सीएम योगी

जौनपुर- आज जनपद के टीडी कालेज के प्रांगण में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक नया तोहफा दिया है जिसमे उन्होंने ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के नाम अब उमानाथ सिंह मेडिकल कालेज होगा। उक्त घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में किया। श्री योगी टीडी कालेज में आयोजित स्व0 उमानाथ सिंह की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।ज्ञातब्य है कि जब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार थी तब श्री यादव ने जौनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था।आज अपने संबोधन में 
बता दें कि आज एक निजी कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम का अच्छा परिणाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपूर में पहले प्रयेक वर्ष अप्रैल से अगस्त तक विषाणु जनित रोगों से ग्रसित लगभग 500 बच्चे आते थे जिसमें 100 का देहांत हो जाता था। इस वर्ष इस दौरान केवल 80 बच्चे आये जिसमे से केवल 6 की मौत हुई। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियां जिसमे जनधन योजना प्रधान मंत्री आवास ,शौचालय आदि के आंकड़े प्रस्तुत किया। 
 योगी जी के काफिले को एक सपा कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया जिसकी पुलिस पुलिस ने पिटाई कर हिरासत में ले लिया। कार्यक्रम का संचालन धर्मराज सिंह  और अध्यक्षता प्रबंधक अशोक सिंह ने किया।

सीएम योगी के काफिले को सपा कार्यकर्ता रजनीश ने दिखाया काला झंडा, पुलिस ने की जमकर कुटमश

जौनपुर- आज सीएम योगी के श्रदांजली सभा मेशामिल होने आए मुख्यमंत्री को आज सपा कार्यकर्ता रजनीश मिश्रा ने सीएम योगी के काफिले को दिखाया काला झंडा , मुख्यमंत्री के काफिले को काला झंडा दिखाने के आरोप में सपा कार्यकर्ता रजनीश रजनीश मिश्रा की पुलिस द्वारा की गई दैहिक समीक्षा, आरोपी पुलिस हिरासत में,लाइनबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

श्रीनाथ अमरावती ग्रुप ने दिया जिला अस्पताल को कई तोहफा,प्रभारी मंत्री ने किया विभिन्न सुविधाओं का किया उद्घाटन

जौनपुर - माननीय मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने  अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में बने डीलक्स शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सचल चिकित्सालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
       प्रभारी मंत्री ने कहा कि जौनपुर की धरती उपजाऊ धरती है जिसने अनेकों राजनेता, व्यवसायी, वैज्ञानिक दिये है। ज्ञान प्रकाश सिंह के द्वारा जो कार्य किया गया है यह उन लोगों के लिए आदर्श बनेगा जो जिले से बाहर गए करोड़पति बने लेकिन जिले को भूल गए। ऐसा शौचालय बहुत ही कम जगह पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुविधाओ का निर्माण कराना तो आसान होता है लेकिन संचालन आसान नहीं होता। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति बहुत ही गम्भीर है। शासन द्वारा जन औषधि केन्द्रो के द्वारा सस्ती दर पर दवाये उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश में लगभग 1000 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं तथा करीब डेढ़ सौ एंबुलेंस इमरजेंसी के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयुष्मान भारत लांच करने जा रहे है।
   एन.आर.एच.एम. के अन्तर्गत 100 शैयया महिला प्रसूति एवं बाल चिकित्सालय लागत रुपयें 1955.21 लाख का फीता काटकर उद्घाटन किया।  
      शौचालय का निर्माण श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया है जिसकी लागत रुपए 12 लाख है। सचल चिकित्सालय की लागत रु0 15 लाख है। इसमें श्रीमती अमरावती श्रीनाथ चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रस्ट के द्वारा ही डॉक्टर से दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें प्रतिमाह दो लाख का खर्चा आएगा। 
  माननीय राज्य मंत्री नगर विकास अभाव सहायता पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव जी ने कहा कि शौचालय एवं सचल चिकित्सालय से पूरे जिले के लोगों को सुविधा मिलेगी। चैरिटी के द्वारा बड़ा ही नेक काम किया गया है गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग दिया गया है, उन्होंने ज्ञानप्रकाश सिंह समाजसेवी से अनुरोध किया है कि आप इसी तरह नेक काम में सहयोग देते रहें और जिले का नाम रोशन करते रहे। 
  पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पैसे तो बहुत लोगों के पास है लेकिन कुछ लोग ही ऐसे हैं जो समाज के लिए कार्य कर रहे है। जिले से न जाने कितने लोग बाहर गए और वहां पर करोड़पति हो गए लेकिन जिले में फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ज्ञान प्रकाश सिंह जैसे लोगों से प्रेरणा लेते हुए उन्हें भी अपने जिले के लिए इस तरह के कार्य करने चाहिए। समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस अस्पताल से हमारा पुराना सम्बन्ध है अगर सरकार का सहयोग मिला तो वे सारी सुविधाएं मेरे द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी जो अभी तक नही है। भविष्य में जिले के विकास के लिए मै अपना सहयोग देता रहूॅगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, प्रबन्धक टी.डी. कालेज अशोक सिंह, विनोद राय, विनय सिंह, रमेश सिंह, डा. डी.आर.सिंह, राजेश सिंह ने भी अपनी बाते रखी। 
  इस अवसर पर विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह, बृजेश सिंह ’प्रिंसू’, दिनेश सिंह ’बब्बू’, विरेन्द्र सिंह एडवोकेट, सहित अन्य गणमान्य तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतन सेन सिंह ने किया।

डीएम और एसपी ने सीएम योगी की जनपद में आने की तैयारियों का लिया जायजा,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

जौनपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में आने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम में आ रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा  व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अन्य जनपदों से भी पुलिस फोर्स लगाई गई है। तिलकधारी महाविद्यालय के प्रांगण में जहां मुख्यमंत्री को आना है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए चारों तरफ से बैरिकेटिंग लगाकर घेराबंदी कर दी गई है सड़कों को भी चाक-चौबंद कर दिया गया है जिले के आला अधिकारी सभा स्थल पर डेरा जमाए हुए हैं।

धर्मांतरण के मामले में लाइनबाजार पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र के भूलनडीह के मामले में एसपी दिनेश पाल सिंह के नेतृत्व में लाइनबाजार पुलिस ने धर्मांतरण की सूचना पर चार पादरियों को किया गिरफ्तार, जौनपुर पुलिस और भी जगह दे रही दबिश, लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुद्दुपुर के चौहान बस्ती से हुई गिरफ्तारी,अभी और लोगों की भी हो सकती है गिरफ्तारी।
 बता दें कि इंस्पेक्टर मिथिलेश लाइनबाजार ने कल देर रात धर्मांतरण के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए चार पादरियों जियालाल, मनोज,रत्नेश, राजेन्द्र को उचित धाराओं में जेल भेजनी की तैयारी , पुलिस के अनुसार अभी धर्मांतरण के मामले को लेकर और भी हो सकती है गिरफ्तारी।

सांड हाँकने को लेकर विवाद में चली गोली में एक घायल

जौनपुर - जनपद के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में बरैया गांव में आज देर शाम दो पक्षो में सांड हाँकने के विवाद चली गोली में शैलेन्द्र यादव के हाथ मे लगी गोली , घटना की सूचना पर पहुँची डायल 100 ने घायल को पहुचाया नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में कराया भर्ती जहां घायल की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया , वही खबर लिखे जाने तक सिंगरामऊ को कोई तहरीर नही मिली है तो घटना के बारे में एसपीआरए ने बताया कि अभी किसी भी तरफ से तहरीर नही प्राप्त हुई तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

आखिर क्यों थम गये एससीएसटी के सवाल पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

जौनपुर आज दोपहर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अचानक निर्माणाधीन रोडवेज परिसर मैं चल रहे निर्माण कार्य को देखने पहुंचे जहां उन्होंने बसों के प्लेटफार्म को कम देखकर नाराजगी जताई जहां उन्होंने निर्माणाधीन भवन के मॉडल को देखकर नाराजगी जताते हुए UPPCL के इंजीनियर विनय सिंह को डिपो का मॉडल लेकर लखनऊ में पहुंचाने का निर्देश दिया है।पत्रकारों द्वारा पूछे गए एससीएसटी के सवाल पर मंत्री श्री सिंह कुछ देर तो ठहर गए उसके बाद सम्भलते हुए बोलेे जो पार्टी की टाइम लाइन ही मेरा विचार है। दूसरे सवाल पर बोले कि कांग्रेस द्वारा भारत बंद किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एक नम्बर के झूठे है। उन्होंने बताया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में हुए हादसे में जांच चल रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।                         बता दे की आज जनपद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज दोपहर निर्माणाधीन रोडवेज परिसर को को देखने पहुंचे, जहां श्री सिंह ने आधुनिक तरीके से बन रहे रोडवेज डिपो जिसकी लागत करीब तीन करोड़ 16 लाख जो UPPCL द्वारा बनाया जा रहा है, महानगर की तर्ज पर बन रहे इस डिपो को यात्रियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन यूबी सिंह मय फोर्स तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशील उपाध्याय , जिला मंत्री पुष्पराज सिंह एवं पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे ।

प्राचार्य की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर- टीडी कालेज प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हंगामा किया। एक दिन पहले बीएससी एजी के छात्र संग मामला हुआ था। इसको लेकर छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग किया। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन में अनुशास्ता मंडल ने छात्रों को समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया था
पर करीब दो बजे छात्रों का गुट लाइन बाजार थाना पहुंचा। वहां छात्रों ने एक दिन पूर्व बीएससी एजी छात्र मणिप्रकाश शुक्ल की प्राचार्य द्वारा पिटाई के मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन देना चाहा। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी नहीं है ऐसे में वह ज्ञापन नहीं ले सकते। इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना देने लगे, इस दौरान अन्य छात्र-छात्राओं को भनक हुई तो इनकी संख्या भी सैकड़ों में हो गई। छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा व नारेबाजी की। प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे पत्र में कहा कि शशि प्रकाश बीएससी एजी द्वितीय वर्ष का छात्र है। सात सितंबर को सुबह शून्य घंटा के निरस्त हो जाने के कारण वह अध्ययन के लिए लाइब्रेरी हॉल जा रहा था। करीब 9.35 बजे तक बलरामपुर कार्यालय के पास सामने से प्राचार्य आ रहे थे। उनके पूछने पर उसने बताया कि मैं लाइब्रेरी हॉल जा रहा हूं, तभी उसे अनायास मारा गया। पुन: आगे आ जाने पर उन्हीं के द्वारा पीछे से उसकी चुंडी पकड़कर फिर मारा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष लाइन बाजार को सूचित किया गया है। कलेक्ट्रेट में चल रहे छात्रों के धरना-प्रदर्शन को कालेज के चीफ प्राक्टर डा.राजीव रतन सिंह, डा.हरिओम त्रिपाठी ने समझा-बुझाकर  मामला किसी तरह से खत्म कराया। इस मौके पर छात्रनेता गौरव सिंह, ओम पांडेय, मणिप्रकाश शुक्ल, उद्देश्य सिंह, सत्यम त्रिपाठी, कौतुक उपाध्याय, अंजनी कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
"नहीं हुई छात्र की पिटाई"
इस बाबत टीडी कालेज के चीफ प्राक्टर डा.राजीव रतन सिंह ने कहा कि प्राचार्य की तरफ से किसी भी छात्र की पिटाई नहीं हुई। एक दिन पूर्व छात्रों की चेकींग की गई थी। इसमें काफी ऐसे बाहरी मिले जो सफेद शर्ट पहनकर कालेज के छात्र बन जाते है। इसको रोकने के लिए कड़ाई के लिए छात्रों का आई कार्ड व फीस रसीद चेक किया जा रहा है। इसको लेकर छात्रनेता मामले को तूल पकड़ा रहे हैं। एक दिन पहले जबरन कक्षा को खाली कराकर लालटेन से शिक्षक को खोजने का झूठा कार्यक्रम किया गया।
"अपनी तानाशाही को बरकरार रखने के लिए प्राचार्य ने उढ़ाया ऐसा कदम"

गौरव सिंह का कहना है कि प्राचार्य महाविद्यालय के गिरते हुए शिक्षा स्तर को न सुधारकर  अपनी छात्र छात्राओं में धमक बनाने के लिए ईस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं  जो कि एक प्राचार्य को शोभा नही देता है,

पर्यावरण की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी- यू. बी. सिंह एआरटीओ

प0 बांकेलाल तिवारी स्मृति समारोह में बांटे गए ग्यारह सौ पौधे
जौनपुर। जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र में आज पर्यावरण संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी हम सभी की है इसलिए हम लोगो को इसका महत्त्व समझना होगा। प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है।
         उक्त बातें ए. आर. टी. ओ. जौनपुर उदय बीर सिंह ने रघुबीर महाविद्यालय थलोई में प0 बांकेलाल तिवारी स्मृति में आयोजित पौधरोपण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग पर्यावरण संरक्षण अपने दिनचर्या में सम्मिलित करें। कार्यक्रम के शुरुआत में उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधा भी लगाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पौधों से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए । प्रतिदिन सुबह शाम पौधों की देख रेख अवश्य करनी चाहिए । कार्यक्रम को चंद्रेश मिश्र, सूर्यमणि त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प0 बांकेलाल तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किया गया। अध्यक्षता डॉ जय प्रकाश त्रिपाठी तथा सञ्चालन डॉ, संतोष उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं आगंतुकों को एक एक पौधा भेंट किया गया। संयोजक शशिभूषण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। डा0 विनय कुमार त्रिपाठी, विजय मिश्र, सुधीर तिवारी सहित आदि  उपस्थित रहे।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शलभ की मौत,परिजनों में मातम

जौनपुर - जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधान पुर गांव के समीप एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से  30 वर्षीय शलभ सिंह मौत। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस इंस्पेक्टर देवतान्नद सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।एक्सीडेंट के बाद ट्रक मौके से फरार हो गई।सूचना पर परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त है तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाच में जुट गई है।

राजनैतिक फ़ायदा और मुझे बदनाम करने के लिए लगाया गया आरोप,मुन्ना बजरंगी की हत्या से नही है कोई लेना-देना-धनन्जय सिंह पूर्व सांसद

बागपत-पिछले महीने जिला कारागार में मुंन्ना बजरंगी  हत्याकांड का मामला,बयान दर्ज कराने पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनजंय सिंह पहुँचे बागपत के खेकडा पुलिस को बयान दर्ज कराएंगे धनजंय  सिंह.पूर्व सांसद पर मुंन्ना बजरंगी की हत्या का है आरोप,धनजंय सिंह के उपर खेकडा थाने में दर्ज है हत्या का केस,बन्द कमरे में पुलिस कर रही धनंजय सिंह के बयान दर्ज, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में बयान दर्ज कराकर  रवाना हुए पूर्व सांसद धनजंय सिंह,धंनजय सिंह का ब्यान...... राजनैतिक फ़ायदा और मुझे बदनाम करने के लिए लगाया गया आरोप,मुन्ना बजरंगी की हत्या से नही कोई लेनादेना,पुलिस को ब्यान दर्ज कराने आये थे धनजंय सिंह,

एससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों ने जौनपुर में बोला हल्ला बोल,बंद का रहा असर

जौनपुर-एससी/एसटी एक्ट के विरोध में किये गए संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर जनपद के सभी बाज़ार रहे लगभग बन्द तो दूसरी तरफ सिंगरामऊ में सवर्णो ने रोका फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन तो मछलीशहर और पवारां तथा सिकरारा में जौनपुर- रायबरेली राष्ट्रीय राज मार्ग कुछ घण्टो तक रहा था बन्द , केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर आवागमन को बाधित कर  एससी/एसटी हटाओ के  नारे लगाने लगे ।इस 

जर्जर मिट्टी का मकान गिरने से एक कि मौत एक किशोरी की मौत और मां घायल

जौनपुर- प्रदेश में लगातार हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है बारिश के रौद्र रूप में पूरे प्रदेश में दर्जनों जाने ली है उसी क्रम में आज 14 वर्षीय बालिका अंशिका की खाना बनाते समय मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गई जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में इलाज जारी है जिलाधिकारी जौनपुर ने मृतक के परिजनों को चार लाख आर्थिक आपदा को से देने की घोषणा की है तो मुआवजे के रूप में जर्जर भवन को गिराने के लिए भी सर्वेक्षण करके उचित धनराशि देने घोषणा की है।।
बता दें कि जनपद जौनपुर के शाहगंज कोतवाली के नटौली गांव में आज सुबह 14 वर्षीय अंशिका कि खाना बनाते समय बारिश के कहर से कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गई जबकि मृतक की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है इसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया SDM शाहगंज ,तहसीलदर शाहगंज ने मौके पर पुहुँच कर आर्थिक आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को देने की घोषणा की है।

कच्ची दीवाल के ढहने से किशोरी की मौत मां की हालत गम्भीर

जौनपुर- जनपद के शाहगंज कोतवाली के नटौली गांव में  खाना बनाते समय कच्ची दीवार ढहने से चपेट में आई किशोरी की मौके पर मौत, मां की हालत गम्भीर अस्पताल में चल रहा है, लगातार बारिश से जनपद में कई मौते अभी तक हो चुकी है लेकिन अभी तक मौके पर कोई भी आलाधिकारी नही पहुचे हैशाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव की घटना।
     बता दें कि जनपद के शाहगज कोतवाली के नटौली गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी है कि बारिश के चलते कच्ची दीवार ढहने से एक किशोरी की मौत हो गयी लेकिन पीड़ित द्वारा पुलिस को कोई सूचना अभी तक नही दी गयी है।

कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में तहसीलदार ने सभी राजस्व निरीक्षको का रोका वेतन

जौनपुर केराकत तहसीलदार श्री प्रकाश गुप्ता ने तहसील के सभी राजस्व निरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से वेतन पर रोक लगा दी है तहसीलदार के अनुसार खसरा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पूरा ना करने अथवा सज्जाद जाति निवास आय आवेदन की जांच आख्या देने जनसुनवाई के पत्तों को निस्तारित करने का सभी राजस्व निरीक्षकों का कार्य पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से वेतन दिया गया है।

शिक्षक देश की दशा और दिशा तय करते है- अजय पाल

जौनपुर- आज नगर के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित विजय प्रताप इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित ’’शिक्षक दिवस’’ के अवसर स्कूल परिसर के प्रांगण में  ’’शिक्षक सम्मान समारोह’’ किया गया , जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक और सुंदर नृत्य और नाट्य प्रस्तुत किये जिसे देख कर लोगों ने खूब आनंद उठाये।
इस अवसर विद्यालय प्रशासन के प्रबंधक अजय पाल, प्रिंसिपल स्वेता राय , राहुल राय, उमाशंकर पाल समस्त स्टाप मौजूद रहें, इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक अजय पाल ने कहा कि अध्यापक देश का भविष्य और दशा और दिशा तय करते है ये राष्ट्र का निर्माण करते है, उसके बाद प्रबंधक ने प्रिंसिपल सहित सभी अध्यापकों को सम्मानित किया , इस कार्यक्रम का संचालन राहुल राय ने किया है।