health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

देश के विकास के लिये सरदारवादी बनने की जरूरत: सरदार सेना

जौनपुर- अखण्ड भारत के शिल्पीकार, आधुनिक भारत के निर्माता,भारतीय एकता के सूत्रधार, किसानों के नेता, भारत रत्न,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 143वी जयन्ती के  अवसर पर सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल की अध्यक्षता में जौनपुर विकास भवन परिसर में स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर दर्जनों सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया माल्यार्पण के दौरान जिलाध्यक्ष बताया कि सरदार पटेल देश के लिए जो दिशा और दशा देकर हम सभी देशवासियों को सरदार के विचार धाराओं पर काम करने की आवश्यकता है ताकि पुन:एक बार फिर देश सोने की चिड़िया कहाने लगे और देश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके और देश के किसान खुशहाल हो सके सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तमाम बातें कही गई आज लोगों ने शपथ लिया कर सरदार वादी विचारधारा पर काम करने की आवश्यकता है इस कार्यक्रम के दौरान दीपक कश्यप,रोहित कुमार पटेल महेंद्र पटेल, राज कुमार,सोनू यादव, राहुल यादव,सतीश गौड़, राम जानकी गौतम,वृजेन्द्र कुमार पटेल,विपिन पटेल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

’’रन फॉर यूनिटी’’ सद्भावना पुल से प्रारंभ होकर विकास भवन में समाप्त हुई,

जौनपुर - लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती एकता एवं अखंडता से मनाई गई। 
इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 07.00 बजे ’’रन फॉर यूनिटी’’ को मा0 राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जन सामान्य ने हिस्सा लिया। यूनिटी फॉर रन सद्भावना पुल से प्रारंभ होकर विकास भवन में समाप्त हुई, यहां पर माननीय राज्यमंत्री तथा सांसद मछलीशहर के साथ ही अन्य उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की हमें एक भारत दिया है, हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब मिलकर श्रेष्ठ भारत बनाएं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे महान शख्सियत थे जिनकी भूमिका भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण है वह एक ऐसे नेता थे जो सदैव किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। सरदार पटेल को आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया जाता है। आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सरोवर बांध केवडिया गांव नर्मदा गुजरात में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 182 मीटर ऊची प्रतिमा का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, टी.डी. कॉलेज प्राचार्य अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, महिला आयोग सदस्य शशि मौर्या, हरीश चंद्र सिंह, मंजू मिश्रा, श्याम मोहन अग्रवाल, नीरज सिंह, आशु गुप्ता नगर अध्यक्ष गिरधारीलाल एवं भाजपा के पदाधिकारीगण व आम जनमानस मौजूद रहे। 

टीडीपीजी कालेज का चुनाव सीसीटीवी के साये में होगा सम्पन्न,दंगाई हो जाये सावधान

जौनपुर - तिलकधारी महाविद्यालय के 2 नवम्बर  का चुनाव सीसीटीवी के कैमरे के जद में होगा सम्पन्न, कालेज प्रशासन ने चेताया है कि दंगाई हो जाये सावधान नही तो जाना पड़ सकता है जेल।
बता दें कि टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने छात्रों को कहा है विद्यालय परिसर में चुनाव के समय मे शांति से सभी कक्षाओ का हो रहा संचालन ,और सभी छात्रों से अपील की है आप चुनाव में अपना बिना भय के अपने मत का प्रयोग करें, कुछ अराजकतत्व चुनाव के माहौल को बिगड़ना चाह रहे है,वही आज कालेज परिसर में मय फोर्स पहुचे थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने कॉलेज के माहौल का किया रियल्टी चेक जहां उन्होंने विद्यालय में सभी कक्षाओं शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है और सभी छात्र बिना भय के अपने अपने क्लास में पठन पाठन का कार्य कर रहे है।

आज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीहीपुर क्रासिंग पर होगा मरम्मत कार्य,जौनपुर-प्रयागराज रूट रहेगा डाइवर्ट

जौनपुर- रेलवे क्रासिंग को ओवर हालिंग का कार्य होने के कारण जौनपुर प्रयागराज हाइवे के सीहीपुर क्रासिंग पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा रूट डाइवर्ट, लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला।
     बता दें कि जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग पर आज रात 12 बजे के बाद कोल्हनामऊ से छोटी गाड़िया तो बड़ी टीडी कालेज से रसैना मोड़ से जगतगंज होकर पकड़ी चौराहे से होकर जौनपुर प्रयागराज हाइवे से मार्ग को खोला गया है,जिला प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया है इस रूट डाइवर्ट में मदद करें।

सद्भावना पुल मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन ने मरीजों को बांटा फल

जौनपुर। सद्भावना पुल मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को जिला महिला अस्पताल में मरीजों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये मरीजों को फल वितरित किया गया। यह आयोजन अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में किया गया जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारे के साथ हुआ। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास सफाई करते हुये स्वच्छ रखे। साथ ही सड़क पर कूड़ा न फेंके, अपने घर में कूड़ेदान का प्रयोग करें, खुले में शौच के लिये न जायं, बल्कि अपने घर में शौचालय बनवाकर उसी में शौच करें, हाथ को सदैव साबुन से साफ करें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त सभी सूत्रों को अपनाकर स्वयं तथा परिवार सहित आस-पास के लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर अवकाशप्राप्त दीवान पीके राय, पत्रकार कपिलदेव मौर्य, सुरेन्द्र उपाध्याय कोषाधिकारी बदलापुर, फूलचन्द बामदेव, परमहंस पांडेय, रामानुज मिश्रा, जिया लाल विश्वकर्मा, काजू, वैभव उपाध्याय, आलोक उपाध्याय, अक्षय राय, समाजसेवी टून्नू रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

नगर पालिका ने बिना टैक्स जमा किये लोगों के हटवाये गये बैनर, पोस्टर, होर्डिंग

जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के आदेश का पालन करते हुये नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र के निर्देश पर रविवार को पालिका में बिना टैक्स जमा किये लोगों द्वारा नगर में लगवाये गये बैनर, पोस्टर आदि को हटवाये गये।
नगर पालिका के एस.आई. मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में निकली टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जबर्दस्त अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर पालिका में बिना टैक्स जमा किये लोगों द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थलों, विद्युत खम्भों आदि पर लगवाये गये बैनर, पोस्टर आदि को हटवाया। देखा गया कि सद्भावना पुल, नखास, ओलन्दगंज सहित अन्य जगहों में लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटवाये गये। इस बाबत पूछे जाने पर एस.आई. मिथिलेश मिश्र ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के आदेश एवं नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर चल रहा है जो लगातार जारी रहेगा।

अटेवा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघटन के लोगों ने मछलीशहर सांसद के कार्यालय का किया घेराव

जौनपुर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा
पेंशन बचाओ बैनर के तले आज आलोक कुमार की अध्यक्षता में हजारों की संख्या में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों ने और शिक्षक संगठनों ने पुरानी पेंशन
बहाली को लेकर एक दिवसीय उपवास सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के कार्यालय के सामने धरना देकर किया।इस दौरान धरना स्थल पर उपस्थित शिक्षकों कर्मचारियों और तमाम संगठनों के लोगों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
कर्मचारियों की मांग है कि उनकी पुरानी पेंशन फिर से बहाल की जाए। यह आंदोलन कब तक चलता रहेगा जब तक हम लोगों को पुरानी पेंशन ना मिल जाए यदि सरकार नहीं मानती है तो हम 26 नवंबर को संसद का घेराव करेंगे जब तक पेंशन बहाली नहीं जाती है तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा यदि सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो हम 2019 के चुनाव में पूर्ण रूप से का बहिष्कार भी करेंगे इस दौरान भारी संख्या में
विभिन्न संगठनों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।मौके पर पहुंचे सांसद को ज्ञापन देते हुए कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम से होने वाले नुकसान के बारे में भी अवगत कराया साथ ही सांसद से इस मामले को संसद में उठाने की बात कही जिस पर सांसद के आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया। 

केराकत पुलिस ने गैंगेस्टर में वाँछित 12 हजार रुपया के इनामिया को किया गिरफ्तार

जौनपुर- आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत केराकत कोतवाली पुलिस को बारह हजार के ईनामिया एवं गैंगस्टर को इंस्पेक्टर केराकत अनिल सिंह मय फोर्स मुखबिर की सूचना पर नरायनपुर तिराहे से राकेश यादव ग्राम जरासी , ककहियां थाना चन्दवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
जिले में आतंक का प्रायः बना गैंगस्टर का आरोपी राकेश यादव  निवासी जरासी ककरहिया थाना चंदवक जौनपुर का निवासी है जिसके ऊपर पुलिस ने बारह हजार रूपए का इनाम रखा था. जिसे आज सुबह नारायण पुर तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया की यूपी गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त राकेश यादव  निवासी जरासी ककरहिया थाना चंदवक जौनपुर के ऊपर रुपया 12000 का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसको आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. ये पुलिस महकामें के लिए से दर्द बन गया था जिसे आज केराकत पुलिस गिरफ्तार करके राहत की सांस ली।

बाबू बैजनाथ प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबू बैजनाथ प्रसाद की स्मृति में गरीबो को बाटां गया कम्बल

जौनपुर - आज बाबू बैजनाथ प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बाबू बैजनाथ प्रसाद की स्मृति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कम्बल वितरण समारोह का आयोजन बाबू बैजनाथ प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान व आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज छितौना जलालपुर प्रांगण में  बाबू बैजनाथ प्रसाद की पूण्यतिथि मनाई गयी |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष  पी.सी. विश्वकर्मा  व विशिष्ट अतिथि ने  माँ सरस्वती तथा बाबू जी के तैलचित्र  पर माल्यार्पण  और दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया आये हुए अतिथियों ने  बाबू बैजनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दिया | डी.एल.एड. एव बी.एड. के छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, स्वागत गीत जी.एन.एम. के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. असलम ने सभी अतिथियों का स्वागत, वाणी के माध्यम से किये, मो.शाहिद ने  सभी अतिथियों को बैज अलंकरण, माल्यार्पण, बुके भेंट कर स्वागत किया|  इस अवसर पर लगभग चार सौ गरीब,विकलान्ग और असहाय लोगो को कम्बल वितरित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि...... ने कहा कि गरिबों और असहायो की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और उन्होंने लोगों से कहा कि हर नागरिक को अपने संविधान का पालन करना चाहिए।महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ0 विनोद कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि एक इंसान तभी अच्छा हो सकता है जब वह समाज की सेवा करे और लोगों के लिए भलाई का कार्य करे। इस पुण्यतिथि के अवसर पर केराकत विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश चौधरी जी ने कहा कि अन्नदान एवं वस्त्र दान सबसे बड़ा दान है।उन्होंने कहाँ की हमारा परिवार हमेशा से मिलजुलकर समाज की जो सेवा कर रहा है ये प्रेरणा हमारे बाबू बैजनाथ प्रसाद जी से मिली है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ओमप्रकाश चक्रवर्ती ने किया।
और कृषि वैज्ञानिक डॉ0 सुरेश कुमार ने आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजा कन्नौजिया,सुरेंद्र, अशोक, अखिलेश, राजेन्द्र प्रसाद, हरिश्चंद्र,धर्मराज,डॉ0 बालकृष्ण आनंद,आदि मौजूद रहे।

दीपावली व धनतेरस के उपलक्ष्य में कमला नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- दीपावली व धनतेरस के उपलक्ष्य में कमला नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

तिलकधारी महाविद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक का निधन

जौनपुर । टी डी कालेज   महाविद्यालय जौनपुर के रिटायर्ड शिक्षक अच्छे लाल मिश्र (82वर्ष) का आज तड़के उनके निज निवास राज कालोनी हुसेनाबाद  पर निधन हो गया ।श्री मिश्र महाविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष थे। उनके निधन से महाविद्यालय परिवार और शुभ चिन्तको मे शोक की लहर दौड़ गयी । उनका अन्तिम संस्कार वाराणासी के मणिकर्णिका घाट पर किया जायेगा ।

आखिर जब वार्डपबॉय ने नही पहचाना अपने ही सांसद को तो क्या उनके समर्थकों ने वार्ड बॉय के साथ जानिए सिर्फ 24upnews पर

जौनपुर-जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुचे सांसद केपी सिंह को नही पहचान पाया वार्ड बॉय,निरीक्षण में दिशा निर्देश देने पर वॉर्ड बॉय ने कहा की हो जाएगा यार काम, सांसद के समर्थकों ने की धक्का मुक्की, वार्ड बॉय ने लगाया पिटाई का आरोप सांसद के समर्थकों द्वारा की गई पिटाई,उधर जब 24upnews की टीम ने सीएमएस से पूछा तो उन्होंने बताया कि सांसद को  वार्ड बॉय ने नही पहचाना जिससे उसने सांसद से कुछ बदसलूकी कर दी, जिससे सांसद समर्थकों ने मोहन लाल नामक वार्ड बॉय की धक्का मुक्की और जमकर कर दी धुनाई।
बता दें कि सांसद की पिटाई से गुस्से में है अस्पताल कर्मी,सांसद की पिटाई से नाराज़ जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने आज सुबह लगभग तीन घंटे तक हड़ताल करते हुए काम का बहिष्कार किया है ।सीएमएस के काफी प्रयासों के बाद लगभग 9.30 बजे हड़ताल तो खत्म कर दिए लेकिन काम को ठप कर रखा है।
बतादे गत 26 अक्टूबर को रात्रि में सांसद अपने लाव लश्कर के साथ अस्पताल किसी मरीज को देखने गए थे वहां पर वार्ड ब्वाय मोहन यादव मिला उससे वार्ता करने के बाद उसे लात घूसो से मारा पीटा इसकी सूचना सुबह जब कर्मचारियों को हुई तो कर्मचारी आग बबूला हो गये और हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी मांग कर रहे थे कि सांसद पर मुकदमा लिखा जाये । हालांकि समाचार ज़ारी करने तक सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी। इस घटना से कर्मचारियों में जबरदस्त गुस्सा है।

जौनपुर बियर सेल्समैन की दुकान के अंदर हत्या से सनसनी,पुलिस जाँच में जुटी

जौनपुर-जहां प्रदेश के मुखिया अपराध के नियंत्रण की बात कह रहे है और कह रहे है हमारी सरकार में क्राइम का ग्राफ गिरा है लेकिन जनपद जौनपुर का आलम कुछ और ही कह रहा है , यहां तो आये दिन हत्या लूट, तो दूसरी तरफ अकूक बस में जा रही बच्चियां भी नही रही सुरक्षित उन्हें भी बदमाश दिन दहाड़े बस में घुस कर छेड़खानी करते और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई सिर्फ और सिर्फ देख रही है।वही घटना स्थल पर देरी से पहुचे सिटी कोतवाल व डाक स्कवायड टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।आज सुबह जनपद के दो अलग अलग थानाक्षेत्रों में दो हत्याओं से जनपद दहल गया, 24upnews की खबरों से जुड़ने के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल 24upnews को सब्सक्राइब भी कर सकते है
बता दें कि जनपद के सिटी कोतवाली इलाके के ख्वाजगी टोला में लाइसेंसी बीयर की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में  सेल्समैन की हत्या,सूचना पर देरी से पहुची पुलिस,पुलिस  मौके पर पहुंच कर शव को लिया कब्जे में,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्या के कारण और और कैसे की गई हत्या वो पता नही चल सका है ,पुलिस के अनुसार पीछे के दरवाजा खुला हुआ था और सेल्समैन की मारपीट के दौरान गिरने से हुई होगी मौत, क्योकि की मृतक के सिर में चोट निशान बताये जा रहे है।

आपसी विवाद में चली गोली में एक की मौत एक घायल,दोनो पक्षो से हुई फायरिंग,पुलिस मौके पर

जौनपुर - जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल,थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।घटना से गांव में दहशत,

नगर पंचायत अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत,क्षेत्र में मचा हड़कंप

सोनभद्र। चोपन थाना इलाके के चोपन नगर की घटना चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।इलाज के दौरान हुई मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप।बदमाशो ने  दोनो जंघे में मारी  गोली।खेल के  दौरान बदमाशो ने मारी गोली,गोली लगने के बाद आनन फानन में चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जंहा इलाज के दौरान मौत हो गयी।मौके पर Adm, Sdm,Co समेत तमाम आलाधिकारी पहुचे।तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम।सुबह खेलने के दौरान हुई घटना।एक बदमाश को चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दो फरार,मौके से एक पिस्टल और कार्बाइन बरामद। 

रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 30 प्रशिक्षणार्थियों का हुआ चयन

जौनपुर- जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र जन कल्याण सेवा समिति इंद्रासिनी कॉम्प्लेक्स बलुआ घाट पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 110 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 30 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में नामी गिरामी कम्पनी बजाज इलैक्ट्रिकल लि0 मि0ड0 ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में चयनित किया। इस मौके पर जिला समन्वयक अधिकारी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजू सिंह, एमआईएस इंचार्ज राजीव मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव प्लेसमेंट को-ओर्डिनेटर चेतन सिंह, संदीप मिश्र संस्था निदेशक अरविन्द सिंह, बृजेश सिंह ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी।  

जौनपुर स्वास्थ्य विभाग सरकार की योजनाओं को लगा रहा पलीता,हजारो रुपयों की दवाएं मिली कूड़े के ढेर पर

जौनपुर-प्रदेश सरकार हर साल अरबो रुपए खर्च करके परिवार नियोजन के लिए प्रचार-प्रसार करती है और स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से मुफ्त में गर्भनिरोधक दवाइयां और कंडोम का वितरण भी होता है। जैसे जनसंख्या पर नियंत्रण रखा जा सके। लेकिन जौनपुर जिले में अधिकारी परिवार नियोजन के प्रति सजग नही है । उन्हें जिले में इसकी आवश्यकता ही महसूस नहीं होती है तभी तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीछे ही कूड़े के ढेर में कंडोम और गर्भनिरोधक दवाइयों का ढेर पाया गया । यह दवाइयां अभी प्रयोग में लाई जा सकती थी क्योंकि इनकी प्रयोग में लाने की तिथि बची हुई है। फिलहाल कूड़े के ढेर में दवाइयों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई के बाद भी कह रहे हैं।फिलहाल 24upnews.com की खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ जौनपुर ने सख्ती दिखाते हुए पटल पर तैनात बाबू नरेंद्र से चार्ज ले लिया है
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी पांडे ने बताया कि कूड़े के ढेर में यह दवाएं कैसे पहुंची इसकी जांच कराई जाएगी। जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

चारों भाइयों का मिलन देखकर सभी की आंखें हुईं नम

जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति टाउन हाल का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात धूमधाम से मनाया गया जिसमें तमाम आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। अहियापुर मोड़ से लेकर ओलन्दगंज तक के प्रमुख मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था तथा कोतवाली व ओलन्दगंज चौराहे से पूरे मेले का संचालन किया जा रहा था। इसके पहले अहियापुर मोड़ से शोभायात्रा का शुभारम्भ सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया जिसमें शामिल विभिन्न अखाड़े, चौकी, लाग, रथ, झांकी नगरवासियों के लिये आकर्षण के केन्द्र बने रहे। नगर भ्रमण करते हुये शोभायात्रा ओलन्दगंज पहुंचा जहां प्रभु श्रीराम व भरत का मिलाप हुआ जिसे देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं। वहीं सभी भाईयों के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन सिटी मजिस्टेªट श्री मिश्रा ने किया।
बता दें कि ओलन्दगंज में सम्पन्न हुये भरत मिलाप के बाद शोभायात्रा में शामिल सभी लागों, चौकियांे, रथों आदि के संचालकों को पुरस्कृत किया गया। वहीं जौनपुर की मां वैष्णो काली सरस्वती लाग को प्रथम घोषित किया गया जिन्हें सिटी फैशन की तरफ से 1 डिनर सेट स्टील का दिया गया। द्वितीय पुरस्कार वैष्णो माता का पीछा करता भैरव को मिला जिन्हें 1 डिश एंटीना डा. सुशील मौर्य एडवोकेट की तरफ से दिया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार छठ पूजा को मिला जिन्हें 1 सिलिंग पंखा भाजपा नेता तेज बहादुर मौर्य द्वारा दिया गया। इसी क्रम में वाराणसी की राम-भरत मिलाप को प्रथम पुरस्कार के रूप में रंगीन टीवी केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से दिया गया।
वाराणसी की रामेश्वरम की लाग को द्वितीय पुरस्कार के रूप में राम गोविन्द घी वाले की तरफ से 1 स्टील का डिनर सेट दिया गया। गंगा अवतरण को तृतीय पुरस्कार के रूप में उमाशंकर लाइट हाउस की तरफ से डिश एंटीना दिया गया। इसी तरह इलाहाबाद की चौकी को प्रथम पुरस्कार मिला तजो सजावट व गेट पर प्रथम पुरस्कार शाही पुल, द्वितीय पुरस्कार कोतवाली चौराहा, तृतीय पुरस्कार चहारसू चौराहा को घोषित किया गया। सभी को बोल बम कांवरिया संघ द्वारा सम्मानित किया गया। रथ एवं रोड लाइट का पुरस्कार पुरस्कार सौरभ लाइट हाउस को केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर की तरफ से 41 सौ रूपया दिया गया। अखाड़ा, सजावट एवं गेट पर भाजपा नेता तेज बहादुर मौर्य की तरफ से 6 पंखा दिया गया। सभी पुरस्कार क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र के हाथों से दिया गया। मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद बैंकर, केवल चन्द्र एडवोकेट, राजनाथ गुप्ता, राजेन्द्र साहू, जय प्रकाश जायसवाल, घनश्याम साहू, श्याम मोहन अग्रवाल, सोमेश्वर केसरवानी, सुबाष चन्द्र गुप्ता, दीपक जायसवाल, पत्रकार उमेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लक्ष्मीकांत केसरी, रमेश चन्द्र सेठ, योगेश भाटिया, रमेशचन्द्र साहू, राजेश साहू, विष्णु हरलालका, रामकुमार साहू, धीरज सिंह, राजेन्द्र जायसवाल सहित समिति के समस्त पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में रामलीला समिति के अध्यक्ष किशन लाल हरलालका व मंत्री अनिल जायसवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जाने कौन पहुचा एम्बुलेंस से नामांकन के लिए,टीडी कालेज के नामाकन में कौन किस पद पर किया नामाकन जाने सिर्फ 24upnews पर

जौनपुर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जिला प्रशासन की मौजूदगी में लग्जरी गाड़ियों व गाजे बाजे के साथ टीडी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव का नामांकन हुआ नामांकन के बहाने छात्र नेताओं ने खूब किया धन वर्षा तो दूसरी तरफ एक छात्र नेता द्वारा बीमारी की हालत में एंबुलेंस से पहुंचने पर पहले सबको चौका दिया उसके बाद जब।पुलिस को समझ मे आया तब एसडीएम सदर मंगलेश दुबे  ने आदेश कर गाड़ी को कब्जे में लेने का आदेश पुलिस को दिया लेकिन बीमार छात्र नेता ने अपना नामांकन किया, बता दें कि दूसरी तरफ सपा समर्थित प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं द्वारा काफी हुड़दंग किया गया काफी देर तक गाजे बाजे के साथ नाच वह साइकिल नेतृत्व किया गया उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इनके समर्थकों को दूर खदेड़ आ गया।
बता देगी नामांकन का समय समाप्त होने के बाद आज विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए लिस्ट में कुल कितने अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री पुस्तकालय मंत्री संकाय प्रतिनिधि नामांकन किया उसके लिए किस प्रकार से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले छात्र नेताओं की सूची इस प्रकार से है-
कुंवर राजदीप  सिंह 
योगेश यादव
उद्देश्य सिंह 
शाश्वत सिंह 
विजय प्रकाश यादव
हर्षित सिंह
शिवम सिंह 
रामबचन यादव
विजय विक्रम सिंह
शिवम यादव ने पर्चे भरे
महामंत्री पद के लिए नामांकन करने वाले छात्र नेताओं की सूची 
संकल्प मिश्रा 
अवनीश सिंह 
ओम पांडे 
सिद्धार्थ विक्रम सिंह 
राधेश्याम यादव ने किया नामांकन
उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले छात्रों की सूची
आकाश सिंह 
निधि मिश्रा
दीपेश कुमार सिंह 
प्रशांत सिंह 
अवनीश यादव
पुस्तकालय मंत्री के लिए नामांकन करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार से है-
ज्ञानेंद्र कुमार
शैलेंद्र कुमार 
शुभम मिश्रा 
शुभम प्रजापति 
अवनीश दुबे
विजय यादव
नोट- किसी त्रुटि के लिए कालेज से सम्पर्क करें।
वही जब एम्बुलेंस से डेंगू से पीड़ित मानस द्विवेदी नामांकन के लिए पहुचे तो पहले जिला प्रशासन भी नही समझ पायी की एम्बुलेंस से कोई नामांकन करने आ रहा जब पुलिस ने एम्बुलेंस को रोका तो समझ मे आया कि एम्बुलेंस में मरीज नही छात्र नेता आये तब पुलिस ने एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया है

नल लगाते समय करेंट की चपेट में आने से तीन की मौत,परिजनों में मातम

जौनपुर- जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में करेंट की चपेट मे आने से तीन की मौत,घर मे नल लगाते समय हुआ हादसा, दो मजदूर समेत तीन लोगो की गई हुई मौत किस सूचना, नेवढ़िया थाना के विशुनपुर गांव की घटना,सूचना के बाद नही पहुँची अभी तक पुलिस।
       खबरों के अनुसार सूचना के बाद भी नही पहुची पुलिस, घटना के बाद परिजन है आक्रोशित,सूत्रों के अनुसार मरने वालो में एक घर का जबकि दो मजदूर बताये जा रहे, 24upnews से वार्ता में एसपीआरए संजय राय ने बताया है कि तीन की मौत की सूचना है और पुलिस अभी मौके पर पहुँच रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुँच पाई थी।

टीडी कालेज नामंकन से पहले सांसद डा0 के0पी0 सिंह जीत आशीर्वाद देने पहुचे कुँवर राजदीप को,सांसद के आने से समर्थकों में उत्साह

जौनपुर - आज तिलकधारी महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन होना है उसी क्रम में आज एबीवीपी के प्रत्याशी कुँवर राजदीप सिंह को आशीर्वाद देने पहुंचे जौनपुर सदर के सांसद डा0 केपी सिंह ने एबीवीपी के प्रत्याशी का समर्थन किया और जीत का मंत्र दिया और विजय होने का आशीर्वाद भी दिया, सांसद के आने पर कुंवर राजदीप सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके कार्यकर्ताओ में जोश भर गया, वहीं कुँवर राजदीप सिंह ने कहा कि भाजपा के सांसद के पी सिंह के आने से हमारी लड़ाई और मजबूत हो गई है,वही उसके बाद इनके समर्थक नामांकन की तैयारियों में जुट गए है।

कुँवर राजदीप को एबीवीपी पैनल मिलने से टीडी कालेज का चुनाव दिलचस्प, समर्थकों में खुशी लहर

जौनपुर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए पैनल घोषित किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजदीप सिंह को एबीवीपी पैनल से तिलकधारी महाविद्यालय  का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है इसके अलावा आकाश सिंह को उपाध्यक्ष संकल्प मिश्रा को महामंत्री, ज्ञानेंद्र कुमार पुस्तकालय मंत्री, सत्यम त्रिपाठी विज्ञान संकाय प्रतिनिधि ,मानस दिवेदी वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, सत्यम चतुर्वेदी कला संकाय प्रतिनिधि ,अमन सिंह विधि संकाय प्रतिनिधि , आयुष कृषि संकाय प्रतिनिधि घोषित किए गए,यह सूचना संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देते हुए ऊर्जा के साथ चुनाव जीतने का मंत्र दिया।
     उधर इस सूचना से कुंवर राज दिप के समर्थकों में खुशी लहर छा गयी, क्योकि एबीवीपी के पैनल मिला जाने से कुंवर राजदीप का पलड़ा भारी हो गया है।उधर पैनल में नाम आने के बाद जौनपुर सांसद केपी सिंह ने भी कुँवर राजदीप को मिठाई खिलाकर विजयी भव का आशीर्वाद दिया है।





अज्ञात वाहन की टक्कर से एसयूवी सवार चार सैलानियों की मौत,तीन की हालत गंभीर

आज़मगढ़- जनपद के जीयनपुर कोतवाली में आज सुबह सड़क हादसे में 4 सैलानियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल। ट्रैवल एजेंसी के वाहन से आजमगढ़ होते हुए वाराणसी जाने के दौरान अज्ञात भारी वाहन ने मारी टक्कर।मरने वालों में एक स्त्री और तीन पुरुष शामिल, गंभीर रूप से घायलों को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई।सभी सैलानी नेपाल के काठमांडू के निवासी बताए गए।

परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही तीनो की मौत, पुलिस मौके पर

जौनपुर - जनपद के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मजडीहां मोड के पास  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रो की मौके पर ही मौत पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी गयी है, फिलहाल पहले घायलों को सीएचसी पर ले जाया गया जहां डाक्टर ने घायलों को मृत घोषित कर दिया है।
बता दें कि शाहगंज कोतवाली के मजड़िहा मोड़ के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से तीन छात्र की मौत हो गयी, मृतकों में जुगल सिंह पुत्र राय साहब सिंह शुभम उपाध्याय पुत्र आशा राम इजरी जलालपुर, दीपक मौर्या पुत्र मुन्ना लाल नेवादा मोटर साइकिल UP62 BH 5864 हीरो डीलक्स लाल कलर की बताई जा रही है। सूचना शाहगंज कोतवाली प्रभारी ने एक ट्रक को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल में जुट गई।

सर्व सम्मति से सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेशकांत पांडेय,महामंत्री रामजी जायसवाल चुने गए

जौनपुर- आज कलक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में  सम्पादक मंडल का चुनाव भारी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमे सर्व सम्मति से राकेश कांत पांडे अध्यक्ष ,महामंत्री रामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ उपाध्याय को चयनित किया गया ।

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौत,दो घायल

जौनपुर- जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आज दोपहर अपने ननिहाल जा रही 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी, घटना के बाद लोगों जौनपुर शाहगंज मार्ग पर जपटापुर के समीप जाम लगा दिया था, लेकिन मौके पर पहुचे सीओ सदर ने लोगों को समझा बुझाकर रास्ते को खोलवा गया।
बता दें कि घटना के बाद आरुई बस ड्राइवर बस लेकर भागने के फिराक में था लेकिन आक्रोशित लोगो ने भाग रही बस को गुरैनी में पकड़ कर जाम लगा दिया। तथा चालक भागने में सफल रहा,गुरैनी निवासी राजकुमार रविवार की सुबह अपने पत्नी व 8 वर्षीय मासूम बच्ची मुस्कान उर्फ दीपिका के साथ बाइक से रिश्तेदारी जपटापुर जा रहे थे। अभी वह बड़उर मोड़ के समीप पहुँचे ही थी कि विपरीत दिशा यानि जौनपुर की तरफ से आ रही बस चालक की लापरवाही से बाइक असन्तुलित होकर बस से जा टकराई तथा बाइक पर सवार उक्त मासूम भी गिर गई और बस के नीचे चली गई। जहाँ मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक से दूर गिरे माता-पिता भी घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे सीओ सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष खेतासराय व सरायख्वाजा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर किसी तरह मामले को शांत कराया और बस को हिरासत में ले लिया। और शव को कब्जे में ले लिया। देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।