health

Breaking News

जौनपुर तिलक तराजू और तलावर इनको मारो जूते चार इस पर क्या बोला रवि किशन गोरखपुर 24UPNEWS.COM पर

डीएम ने टीकाकरण अभियान में सहयोग न करने पर दो विद्यालयो पर लगाया जुर्माना,मान्यता रदद् करने का भेजा प्रस्ताव

जौनपुर- प्रदेश में 26 नवंबर से 10 जनवरी मिजल्स रुबैला का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों मिजल्स रुबैला का टीकाकरण लगाया जाना है जनपद जौनपुर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है समस्त स्कूलों के 15 वर्ष तक बच्चों को टीका लगाया जाना है।
सदर तहसील में स्थित मरियम ओरिएंटल स्कूल बेनीगंज चुंगी तथा सारा चिल्ड्रन गार्डन स्कूल ढालगर टोला द्वारा टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग न करने पर जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा दोनो स्कूलो पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया गया है साथ ही स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि क्यों न उपरोक्त दोनों स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए।

देश को तोड़ने वाली राजनीति के खिलाफ 13 दिसंबर को वाराणसी में होने वाली यूनाइटेड फ्रंट की रैली

जौनपुर- हिंदुस्तान की बीजेपी सरकार द्वारा बढ़ रही बेरोजगारी अपराध भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार एवं देश को तोड़ने  वाली राजनीति के खिलाफ 13 दिसंबर को वाराणसी में  होने वाली यूनाइटेड फ्रंट की रैली जौनपुर से हजारों की संख्या में यूथ कांग्रेसी हिस्सा लेंगे |
 यूथ कांग्रेस की बैठक जौनपुर जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई जौनपुर के प्रभारी एवं प्रदेश युथ कांग्रेस सचिव हरकेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अपराध बेलगाम है भ्रष्टाचार चरम पर है किसान दलित नौजवान छात्र परेशान है और श्री नरेंद्र मोदी अपने झूठे लोकलुभावन वादों में फेल होते हुए नजर आ रहे हैं उनका झूठ का पर्दाफाश करने के लिए नौजवानों ने कमर कस ली है अब हम गांव गांव जाकर उनके लोकलुभावन वादों की सच्चाई को जनता के सामने लेकर आएंगे और निश्चित रूप से 2019 के चुनाव में मोदी सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। जौनपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा यूनाइटेड फ्रंट का स्थापना नरेंद्र मोदी के झूठ के खिलाफ हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर विपक्ष के सारे दलों की युवा शाखा एक मंच पर है और नरेंद्र मोदी के झूठ के खिलाफ दिल्ली से इसका आगाज हो चुका है अब वाराणसी के अंदर हिंदुस्तान के लाखों नौजवान इकट्ठा होकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी गलत नीतियों  और हिंदुस्तान को बांटने  वाली राजनीतिक मंशा के खिलाफ   मुहिम की शुरुआत करेंगे निश्चित रूप से 2019 के चुनाव से पूर्व जनता मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। और इसका प्रतिफल होने वाले 4 राज्यों के चुनाव पर पड़ेगा जिसमें कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री इंद्र भवन सिंह जी ने अध्यक्षता करते हुए नौजवानों को सही राह पर चलकर मोदी के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज उठाने का संकल्प दिलाया उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश युथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह नीरज राय विवेक यादव मोहम्मद सब्बल सज्जाद मानु विकास सिंह जय मंगल यादव कार्तिक सिंह बबलू गुप्ता राजू गुप्ता चिंटू सिंह सिकंदर यादव अनंत श्रीवास्तव विशाल सेठ अवनीश सिंह कौशिक रचना यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

डॉ0 संजय सिंह कमला नर्सिंग होम निकट जेसीज चौराहा जौनपुर की जन्मदिन पर 24 यूपी न्यूज़ परिवार की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- डॉ0 संजय सिंह कमला नर्सिंग होम निकट जेसीज चौराहा जौनपुर की जन्मदिन पर 24 यूपी न्यूज़ परिवार की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं

विश्वसनीयता और जनता में अपनी पहचान बना चुका है जौनपुर डेली टाइम्स-राजबहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष


जौनपुर- कलक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में जौनपुर डेली टाइम्स के चौथी वर्षगांठ पर आज मुख्य अतिथि अशोक सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वालों को अंगवस्त्रम् के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। जिला पंचायत
जौनपुर के प्रथम नागरिक राज बहादुर सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि इंद्रभान सिंह 

अध्यक्ष राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र समाज का आईना होता है। समाचार पत्र की विश्वसनीयता बरकरार है जो आगे भी रहेगी। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रतनसेन सिंह,
इन्द्रभान सिंह, किरन श्रीवास्तव, विनीत सेठ ने कहा कि यदि मीडिया नहीं होती तो आज की स्थिति और भयावह होती। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत समाचार पत्र के सम्पादक शम्भू सिंह सोलंकी, शेषनाथ सिंह एडवोकेट, गोरखनाथ सिंह ने किया तो प्रबन्ध सम्पादक कुंवर दीपक सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने किया। इस
अवसर पर अजय प्रताप पाल, एक्सईएन एसके सोनोरिया, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, शशिराज सिन्हा, सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, रविन्द्र सिंह ज्योति, राजेश श्रीवास्तव, मेंहदी हुसैन रिजवी, विरेन्द्र प्रताप सिंह गौतम एडवोकेट, शुभम सिंह, हसनैन कमर दीपू, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सहयोग फाउण्डेशन के पदाधिकारीगण,अजीत सिंह जी न्यूज,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव एपीएन न्यूज़,  ऋषि प्रकाश सिंह, सौरभ सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित तमाम पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

धर्मेंद्र सिंह ई टीवी भारत,मोहम्मद अब्बास फर्स्ट इंडिया न्यूज़, मनोज ओझा प्राइम न्यूज़,मनीष सिंह जन तंत्र,अर्जुन यादव नेशनल वायस,सुरेंद्र गुप्ता ई टीवी भारत
इंदु,विशिष्ट अतिथि किरन श्रीवास्तव,गहना कोठी परिवार से विनीत सेठ ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद जौनपुर की शान और भोजपुरी में अपने नाम का डंका बजाने वाले स्टार रविन्द्र सिंह ज्योति ने स्वागत गीत से आये हुए अतिथियों का सम्मान में किया,उसके बाद कपिल देव मौर्या ने पत्रकारिता अपना विचार मंच से दिया उसके बाद पुर्वांचल विश्विद्यालय से पत्रकारिता पर छात्रों को मार्ग दर्शन और अपने धारा प्रवाह से लोगों को शिक्षा देने वाले मनोज मिश्रा ने अपने भाषण में प्रिंट मीडिया की चुनौतियों और उपयोगिता पर विचार से लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया उसके बाद माल्यार्पण कार्यक्रम में अजीत सिंह जी न्यूज,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव एपीएन न्यूज़, धर्मेंद्र सिंह ई टीवी भारत,मोहम्मद अब्बास फर्स्ट इंडिया न्यूज़, मनोज ओझा प्राइम न्यूज़,मनीष सिंह जन तंत्र,अर्जुन यादव नेशनल वायस, सुरेंद्र गुप्ता ई टीवी भारत ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

पत्रकार ही है जिनके दम पर देश से पोलियो जड़ से खत्म हो गया -रत्नसेन सिंह सपा प्रवक्ता

कैम्प लगाकर बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराया जाय

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में मिजल्स रूबैला का वृहद टीकाकरण अभियान एक माह के लिये चलाया जा रहा है जिसमें विद्यालय के समस्त छात्रों का टीकाकरण कराया जाना है। टीकाकरण के कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुये विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लगवाकर समस्त बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करायें। उक्त टीकाकरण कार्य में यदि किसी विद्यालय द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया जायेगा तो उनके विद्यालय की मान्यता निरस्त किये जाने, विभिन्न निधियों से विद्यालय में कक्ष निर्माण हेतु निर्गत की जाने वाली धनराशि को रोकने व छात्रवृत्ति को अवरूद्ध किये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

प्रत्येक बूथ तक भाजपा की पदयात्रा 1 से 15 दिसम्बर तक चलेगी

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा की बैठक गुरूवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जनसम्पर्क कार्यालय पर हुई जहां आगामी 1 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले प्रत्येक बूथ तक पदयात्रा पर चर्चा की गयी। संयोजक हरिश्चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने बूथ समिति अभिनन्दन समारोह व मोटरसाइकिल रैली पर चर्चा किया। साथ ही आगामी 1 से 15 दिसम्बर तक आयोजित पदयात्रा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पूरे विस में 6 टीमें बनायी गयी हैं जो हर दिन 3 घण्टे तक 10 किमी की पदयात्रा करेगी। प्रत्येक टीम 15 दिन में 150 किमी की यात्रा करेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा हर बूथ पर लोगों से सम्पर्क करके भाजपा सरकार की नीतियों को बतायेगी। सभी टीम एक साथ आगामी 1 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे खानपुर में पहुंचेगी जहां से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इसके अलावा विधानसभा संयोजक नीरज सिंह, सदर विस प्रभारी ईश्वरदेव सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सरदार सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, अशोक मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, सुभाष कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंघानिया, रीता जायसवाल, ब्रम्हेश शुक्ला, अनिल गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, अच्छे लाल बिन्द, रिंकू पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री नन्द लाल यादव ने किया।

आज के दौर में समाज के चारो स्तम्भ हो गये है कमजोर-इन्द्रभान सिंह व्यापारी नेता

जौनपुर डेली टाइम्स के वर्षगांठ पर जुटे तमाम दिग्गज,समाज का आईना होता है समाचार-पत्रः अशोक सिंह

जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘जौनपुर डेली टाइम्स’ का चौथा वर्षगांठ समारोह गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन के सभागार में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह एंव विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नसेन सिंह, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव व युवा व्यवसायी विनीत सेठ रहे। सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा समस्त अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात् वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, पूविवि के प्राध्यापक डा. मनोज मिश्र, समूह
सम्पादक रामजी जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने वालों को अंगवस्त्रम् के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र समाज का आईना होता है। समाचार पत्र की विश्वसनीयता बरकरार है जो आगे भी रहेगी। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रतनसेन सिंह, इन्द्रभान सिंह, किरन श्रीवास्तव, विनीत सेठ ने कहा कि यदि मीडिया नहीं होती तो आज की स्थिति और भयावह होती। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत समाचार पत्र के सम्पादक शम्भू सिंह सोलंकी, शेषनाथ सिंह एडवोकेट, गोरखनाथ सिंह ने किया तो प्रबन्ध सम्पादक कुंवर दीपक सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय प्रताप पाल, एक्सईएन एसके सोनोरिया, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, शशिराज सिन्हा, सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, रविन्द्र सिंह ज्योति, राजेश श्रीवास्तव, मेंहदी हुसैन रिजवी, विरेन्द्र प्रताप सिंह गौतम एडवोकेट, शुभम सिंह, हसनैन कमर दीपू, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, सहयोग फाउण्डेशन के पदाधिकारी, ऋषि प्रकाश सिंह, सौरभ सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, यातायात प्रभारी विजय प्रताप सिंह सहित तमाम पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे, पूरेेेेेे कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेश यदुवंशी ने की

24यूपीन्यूज़ डाट काम द्वारा संचालित जौनपुर डेली टाइम्स की वर्षगांठ 29 नवम्बर को

जौनपुर- 24यूपीन्यूज़ डाट काम द्वारा संचालित व जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र जौनपुर डेली टाइम्स का वर्षगांठ आगामी 29 नवम्बर दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से मनाया जायेगा। यह आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन के सभागार में होगा।           
बता दें कि यह जानकारी देते हुये प्रबन्ध सम्पादक शम्भूनाथ  सिंह सोलंकी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता अशोक सिंह हैं तथा अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव करेंगे।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रत्नसेन सिंह, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह एवं समाजसेवी विनीत सेठ हैं। समाचार पत्र के प्रबन्ध सम्पादक कुंवर दीपक सिंह (रिंकू)ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना

पंचप्यारों का जगह-जगह हुआ स्वागत, आकर्षण का केन्द्र रहा गतका अखाड़ा
जौनपुर। साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 550वां पावन प्रकाशोत्सव शुक्रवार को परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान कीर्तन, लंगर, कथा विचार के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल पंच प्यारे जहां नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बने रहे, वहीं ढोल, ताशे, नगाड़े पर लोग नृत्य करते नजर आये। साथ ही सिधौली सीतापुर से आया गतका दल दीप खालसा लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं सुरेन्द्र सिंह-संतोष पाठक म्युजिकल ग्रुप मुगलसराय, बोल बम कांवरिया अखाड़ा की भी उपस्थिति रही। इसके पहले गुरूद्वारा तप स्थान श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी रासमण्डल में चल रहे अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद ज्ञानी केशर सिंह ग्रंथी सुन्दर गुरूद्वारा ओलन्दगंज का कथा विचार हुआ जिसके बाद ज्ञानी जिओपाल सिंह द्वारा कीर्तन के साथ भाई खुशहाल सिंह मुरादाबाद वाले के जत्थे द्वारा कीर्तन रागी हुआ। समाप्ति अरदास उपरांत गुरू का लंगर चला जहां हजारों लोगों ने मत्था टेक करके प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात् सुन्दर गुरूद्वारा ओलन्दगंज से गुरू सेवक जत्था के हरचरन सिंह, जगजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, प्रवीण पाल सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह, राजेश जावा, हरपाल सिंह, तरनजीत सिंह, हरजीत सिंह सहित मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुये रासमण्डल स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हो गयी। शोभायात्रा में ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ दसों गुरूओं का प्रतिरूप शामिल रहा जहां लोग पंचप्यारों का स्वागत करते हुये गुरूनानक देव जी के रथ के समक्ष शीश झुकाते नजर आये। नगर के कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरू सिंह सभा के संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह चौधरी, दीपक चिटकारिया, सतीश चिटकारिया, कुलवंत सिंह, तेजा सिंह, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह एडवोकेट, गुरवीर सिंह एडवोकेट, गुरविन्दर सिंह, सतवन्त सिंह एडवोकेट, रनबीर सिंह, गुरमीत सिंह, शिशुपाल सिंह, जसविन्दर सिंह, गुरजीत सिंह, उपेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, राजेन्द्र खत्री, मनदीप सिंह, गुरचरन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, नमनदीप सिंह, कमल सिंह भाटिया, हरविन्दर सिंह, नवनीत सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

मां शीतला चौकियां धाम पर उतरा स्वर्ग, 51 हजार दीपों से जगमगा उठा पूरा कुण्ड

जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में भव्य देव दीपावली महोत्सव का आयोजन हुआ जहां कलाकारों ने भक्ति रस की धारा बहायी, वहीं आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन भी हुआ। मंदिर के पीछे स्थित ऐतिहासिक सरोवर के घाटों को 51 हजार दीपों से सजाया गया जिसको देखकर सहसा लोगों ने कह दिया कि आज धरती पर स्वर्ग उतर आया है। इसके पहले माता रानी का भव्य श्रृंगार के बाद सभी देवी-देवियों का आह्वान हुआ जिसके बाद श्री मां शीतला युवा कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं ने सरोवर के पूरी सीढ़ी को दीपों से सजाया। वहीं बीच में बने मंच से तमाम कलाकारों सहित आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान आये अतिथियों ने कहा कि माता रानी के इस धाम का देव दीपावली वाकई अद्वितीय है जिसकी कल्पना करना बेमानी होगा। कार्यक्रम आयोजक पत्रकार राजेश साहू व आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी सुड्डू ने जहां अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया, वहीं उपस्थित लोगों के बीच आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन हुआ जिसकी रोशनी से पूरा धाम नहा उठा। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अनिल सोनकर, जयबिन्द माली, संजय सैनी, प्रधानपति राधारमण तिवारी, बसंत सैनी, आकाश गिरि, सचिन गिरि, विनय गिरि, बल्लू सैनी, विपिन सैनी, संदीप सैनी, पवन दुबे, बृजेश माली, नाटे गिरि, रंजीत पण्डा, विनोद माली, सुजीत त्रिपाठी, पप्पू त्रिपाठी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक राजेश साहू पत्रकार ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी सुड्डू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ऐतिहासिक गोपी घाट पर उतरा स्वर्ग, 11001 दीपों से जगमगा उठा घाट

रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी के बीच हुई आरती
जौनपुर। ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली महोत्सव पर विविध कार्यक्रम हुये। इस मौके पर जहां मां आदि गंगा गोमती की आरती उतारने के साथ आतिशबाजी की भव्य प्रस्तुति की गयी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आकर्षक झांकियों का भी लोगों ने आनन्द लिया। साथ ही दिन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके अव्वल प्रतिभागियों सहित सहयोगियों को सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में अनुज सोनकर प्रथम, शिवांगी कश्यप द्वितीय, सविता सोनी तृतीय व रिंकी निषाद चतुर्थ आये। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सूरज निषाद ने बताया कि इस घाट पर पूरा आयोजन श्री संकट मोचन संगठन (ट्रस्ट) के बैनर तले पिछले 15 वर्षों से होता चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे घाट को हमेशा की तरह 11001 दीपों से सजाया गया जहां जौनपुर की अति प्राचीन आदर्श अखाड़ा द्वारा प्राचीन सशस्त्र द्वारा आजिशबाजी की अद्भुत प्रस्तुति हुई। श्री निषाद ने बताया कि घाट पर स्थित मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये घाट पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से धन एकत्रित किया जाता है। देव दीपावली महोत्सव के बाबत होने वाले समस्त कार्यक्रमों का संचालन रीतेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. कमलेश निषाद, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव लालजी निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, बलराम निषाद, सूर्य नारायण पण्डा, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार, अल्लू, चन्दन निषाद, विकास निषाद, शरद निषाद, चन्दन कुमार सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कल्लू, बुझारत निषाद, प्रदीप तिवारी, रितेश जायसवाल, पिण्टू निषाद, अरविन्द निषाद, रिंकू सेठ, मुन्ना, रवि कुमार, उमेश यादव, भोला यादव, छोटू अग्रहरि, मुकेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा,गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर जनपदवासियों को अशोक सिंह बसपा प्रभारी महाराष्ट्र की तरफ से शुभकामनाये

जौनपुर- देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा,गुरु नानक जयंती के पावन पर्व पर जनपदवासियों को अशोक सिंह बसपा प्रभारी महाराष्ट्र की तरफ से शुभकामनाये

देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के अवसर जनपदवासियों को विजय प्रताप सिंह यातायात प्रभारी जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती के अवसर जनपदवासियों को विजय प्रताप सिंह यातायात प्रभारी जौनपुर की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देव दीपावली के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को कमला नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कालेज की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देव दीपावली के शुभ अवसर पर जनपदवासियों कोकमला नर्सिंग होम एंड पैरामेडिकल कालेज की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 

जनपदवासियों को देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा पर विजय सिंह विद्यार्थी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जनपदवासियों को देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा पर विजय सिंह विद्यार्थी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गहना कोठी परिवार की तरफ से सभी सम्मानित ग्राहकों व समस्त जनपदवासियों को देव दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- गहना कोठी परिवार की तरफ से सभी सम्मानित ग्राहकों व समस्त जनपदवासियों को देव दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देव दीपावली की भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह 367 मल्हनी विधानसभा की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर- देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा की भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह 367 मल्हनी विधानसभा की तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

24upnews.com-देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा की उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं

जौनपुर-देव दीपावली व कार्तिक पूर्णिमा की उदय वीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन/प्रशासन की तरफ से बधाई व शुभकामनाएं

24upnews.com-देव दीपावली व् कार्तिक पूर्णिमा की राजदेवी ऑटो सप्लाई व् श्री प्लास्टिक प्रोडक्ट्स,निदेशक उदय राज मिश्रा की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं.

जौनपुर - देव दीपावली व् कार्तिक पूर्णिमा की  राजदेवी ऑटो सप्लाई व् श्री प्लास्टिक प्रोडक्ट्स,निदेशक उदय राज मिश्रा की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं.

24upnews.com-जौनपुर - देव दीपावली की एस०एच०ओ० लाइनबाज़ार की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं, जौनपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर

जौनपुर - देव दीपावली की एस०एच०ओ० लाइनबाज़ार की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं, जौनपुर पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर 

24upnews-जनपदवासियो को रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

24upnews-जनपदवासियो को राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

जनपदवासियो को राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद की तरफ से देव दीपावली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान ,पति पर अवैध सम्बन्ध के शक का तनाव बनी वजह

जौनपुर : बक्शा थाना क्षेत्र के मालिकानपुर गांव में एक  विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना गुरुवार की तड़के सुबह की हैे ,वजह पति पर अवैध संबंध के शक बताया जा रहा है। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है। 
उक्त गांव विनोद कुमार की शादी   एक  वर्ष पहले ही ग्राम बतनैति  थाना पवारा , निवासी  गायत्री (20) से हुई थी ,गुरुवार की तड़के  सुबह वह विनोद गौतम शौच निवृत्त के लिए घर से बाहर गया 
थोड़ी देर बाद जब वह घर में आया  तो देखता  है ,गायत्री गाटर  में लगा हुक के सहारे साड़ी के फंदे फांसी के सहारे लटकी  है। उसने शोर मचाया तो लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद पुलिस और मृतिका के माता पिता को  को सूचना दी गई।जबकि माता पिता अभी दिल्ली से आ रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश नीचे उतरवाया। फिलहाल अभी कोई मामला पंजीकृत नहीं हुआ है।

30 नवम्बर को जनपदीय वालीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन, प्रतियोगिता के लिये समिति गठित, विरेन्द्र बनाये गये अध्यक्ष

जौनपुर। जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अश्विनी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को टीडी इण्टर कालेज के प्रांगण में बैठक हुई जहां संघ के बैनर तले आयोजित जनपदीय वालीबाल चैम्पियनशिप के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही तय किया गया कि यह प्रतियोगिता आगामी 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को टीडी इण्टर कालेज में होगा जिसमें जनपद की सभी प्रमुख टीमें प्रतिभाग करेंगी। उक्त अवसर पर जनपद के वरिष्ठ वालीबाल खिलाड़ियों को सम्मानित भी करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बताया गया कि प्रतियोगिता के माध्यम से जनपदीय वालीबाल टीम (पुरूष व महिला) का चयन किया जायेगा जो आगामी 4 से 8 दिसम्बर तक गजरौला में आयोजित 67 राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। बैठक में जनपदस्तरीय प्रतियोगिता के लिये एक समिति का गठन किया गया जिसमें वीरेन्द्र यादव को अध्यक्ष, हर्ष सिंह को सचिव एवं सुबाष सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सचिव विजय सिंह बागी, रमेश चन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, सुरेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, पंकज सिंह, आलोक सिंह, चन्द्रशेखर बाबी, धनंजय सिंह, रणधीर, मानू, आनन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार मुलायम सिंह यादव के 80वें जन्म दिवस अवसर पर दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव के प्रथम दिन बुधवार को सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाली। पूर्व मंत्री एवं मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव के विधानसभा क्षेत्र में युवाओं ने नेताजी के 80वे जन्मदिन पर 80 किमी साइकिल मल्हनी के गांव-गांव व गली-गली चलायी। इसके पहले बरईपार बाजार में साइकिल यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पारसनाथ यादव व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने झण्डी दिखाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष सोचन राम विश्वकर्मा ने किया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व युवा सपा नेता लकी यादव ने किया जो बरईपार से चलकर गोदाम, शेरवां, रीठी, ककोहियां, बबुरा, बेलापार, नौपेड़वा, हैदरपुर होते हुये तेजी बाजार चौराहे पर पहुंची। यहां नेताजी सुबाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा बर्जी गांव निवासी सपा नेता अशोक नायक के घर पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान युवा नेता लकी यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आरबी यादव, पवन यादव, संघर्ष यादव, आशीष यादव, प्रज्जवल, रामधारी पाल, दिवाकर यादव, धर्रामराज यादव, बच्चा यादव, रामजस, मो. इब्रान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न, सरोज अध्यक्ष व तेरस मंत्री निर्वाचित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के साधारण सभा की चुनावी बैठक बुधवार को चुनाव अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सर्वसम्मत से सरोज सिंह प्रवक्ता श्री गणेश राय इण्टर कालेज डोभी को अध्यक्ष एवं तेरस यादव सहायक अध्यापक नगर पालिका इण्टर कालेज को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी शिक्षक हितों के प्रति समर्पित रहते हुये संघर्ष के भागीदार बनें। इसी क्रम में प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। अन्त में जनपदीय संरक्षक संकठा प्रसाद सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, अतुल सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, सुधाकर सिंह, मिथिलेश सिंह, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, अरविन्द सिंह, विनय सिंह, अरूण सिंह, राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, दयाशंकर पाठक, सतीश सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

देखिये कैसे एम्बुलेंस बनी लर्निग कार,ले सकता था कईयों की जान

जौनपुर- सरकार के हठ के सामने धान के किसान धान को दलाल को बेचने को मजबूर

पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण होना चाहियेः अशोक सिंह

सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। राई को पर्वत और पर्वत को राई करने वाले होते हैं कलम के सिपाही। समाज का सच्चा दर्पण होता है समाचार पत्र और सच्चे सिपाही होते हैं समाचार पत्र निकालने वाले लोग। उक्त बातें सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश जनपद इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में डा. नीलकण्ठ तिवारी राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने बतौर मुख्य अतिथि कही।

कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जहां राज बहादुर यादव अध्यक्ष जिला पंचायत जौनपुर ने किया, वहीं वरिष्ठ बसपा नेता/समाजसेवी/उद्योगपति अशोक सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से समारोह की शुरूआत हुई जिसके बाद संगीत शिक्षक नरेन्द्र पाठक ने मां सरस्वती वन्दना एवं सहाना इण्टरनेशनल स्कूल सिद्दीकपुर के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात् आयोजन समिति के लोगों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसके बाद मुख्य अतिथि डा. तिवारी ने नवचयनित अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय, महासचिव रामजी जायसवाल, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, प्रवक्ता डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष मेंहदी हुसैन रिजवी, उपाध्यक्ष छोटे लाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता, संयुक्त सचिव मंगला प्रसाद तिवारी, संगठन मंत्री शैलेन्द्र यादव, सचिव परवेज, मीडिया प्रभारी मो. रऊफ खान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
महासचिव रामजी जायसवाल ने स्वागत भाषण किया तो वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य, अनिल पाण्डेय ने समाचार-पत्रों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् राकेशकांत पाण्डेय, रामजी जायसवाल, डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी, शम्भू सिंह सोलंकी, विरेन्द्र गुप्ता, मेंहदी हुसैन रिजवी, छोटे लाल सिंह ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम् सहित स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सम्पादक मण्डल के लिये सदैव तत्पर रहने की बात कही तो विशिष्ट अतिथि बसपा नेता अशोक सिंह ने समाचार-पत्रों व पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये उसके निदान करने की बात उठायी। समारोह का संचालन डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने किया। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष राकेशकांत पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समूह सम्पादक कैलाशनाथ, सरदार जोगेन्दर सिंह, चन्द्रमोहन, अरविन्द पटेल, अजीत सोनी, लालजीत डेमोस, श्याम नारायण पाण्डेय, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, आईबी सिंह, लोलारक दुबे, डा. मनोज वत्स, विनोद तिवारी, दीपक चिटकारिया, जफराबाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद बरनवाल, सुभाष पाण्डेय, विद्याधर राय विद्यार्थी, अजय पाण्डेय, शम्सी अजीज, जेडी सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह, सलमान शेख, राम शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, शशिराज सिन्हा, विरेन्द्र सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, संजय शुक्ला, श्वेताभ पाण्डेय एडवोकेट, मनोज उपाध्याय, पिण्टू उपाध्याय, गुलाब चन्द्र मधुकर, समाजसेवी विमल गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग के काशी क्षेत्र के महामंत्री इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा काशी क्षेत्र, वाराणसी के भाजपा नेता अरूण श्रीवास्तव, राज्यस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू, शुभांशू जायसवाल, समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद बबलू, राम आशीष विश्वकर्मा, संतोष यादव, पवन जायसवाल, हसनैन कमर दीपू, अजीत सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, राजकुमार सिंह, अजीत चक्रवर्ती, आशीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार, भोला विश्वकर्मा, संजय चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, सहयोग फाउण्डेशन के समस्त पदाधिकारी सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

अगर नकल हुआ तो नकल की इस दुकान पर लटक जाएगा ताला,मैं कोई इधर उधर का डीआईओएस नही हूँ-ब्रजेश कुमार मिश्र

जौनपुर-आज जनपद के टीईटी परीक्षा के सभी 52 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई,प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में आज जनपद में कुल 52 केंद्रों में प्रथम पाली कुल 35420 तो दूसरी पाली में 14764 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमे प्रथम पाली में 2267 अभ्यर्थी तो दूसरी पाली में 1550 अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे,पूरे जनपद में एक।दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र द्वारा नगर में स्थित राज कन्वेंट बलुआ घाट में जब निरीक्षण करने पहुंचे वहां की सिटिंग प्लान की स्थित को देखकर भड़क गये, डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक के गेटअप पर पहले सवाल उठाएं फिर कहा कि नकल की दुकान बंद करा दूंगा मैं कोई इधर उधर का डीआईओएस नही हूँ, अगर परीक्षा में कोई भी खामी अगर हमे मिली तो पहले मैं प्रबन्धक के ऊपर एफआईआर करूँगा,उन्होंने आगे कहा कि इस केंद्र का बहुत शिकायत मिल रही है फिर किसी प्रकार की अगर शिकायत आयी तो नकल की दुकान बंद करवा दूंगा व मान्यता रदद् करवा दूंगा, डीआईओएस के इस सख्त रवैये की पूरे जनपद में आग की तरह फैल गयी तो जिले के उसका असर ये रहा कि सभी केंद्रों से किसी प्रकार की नकल की सूचना नही मिली,तो जनपद के कुछ कालेज के प्रबन्धक और नकल माफिया टीईटी परीक्षा में डीआईओएस के कड़े तेवर से बगली झांकते नजर आए।

बच्चे अपने पापा से कहे हेलमेट और सीटबेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें - राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन  उदयपुर सिंह के नेतृत्व में आज नगर के जेसीज चौराहे पर लोगों को हेलमेट सीट बेल्ट लगाने के लिए यातायात के नियम का स्टीकर व वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाकर समझाया गया और लोगों को बताया गया है जीवन कितना अमूल्य है इसलिए शराब पीकर गाड़ी कभी न चलाएं और सड़क पर चलने के लिए नियमों के बारे में बताया गया वहीं दूसरी तरफ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उदयवीर सिंह ने बाइक व कार चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कत्तई न करें।वही कार्यक्रम के समापन पर लिपिक राकेश श्रीवास्तव ने लोगो से आग्रह किया है कि 18 वर्ष से कम के उम्र के युवक वाहन न चलाये ये बहुत ही घातक है और उन्होंने ने अंत मे कहा सभी बच्चे अपने पापा से यातयात माह में एक प्रतिज्ञा के लिए कहे की पापा हेलमेट है तो हम सुरक्षित है।

यातायात माह में कक्षा- 9-12 तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूप-उदयवीर सिंह A.R.T.O

जौनपुर- आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं एवं इनमें मृत व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो अत्यन्त चिन्ता का विषय है। इन दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त उ0प्र0 द्वारा ‘‘ सड़क दुर्घटना:कारण एवं निवारण ‘‘ विषय पर जनपद के प्रत्येक विद्यालय स्तर पर, जनपद स्तर पर, मण्डल स्तर पर तथा प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में जनपद के प्रत्येक विद्यालय स्तर पर 19 नवम्बर 2018 को, जनपद स्तर पर 28 नवम्बर 2018 को, मण्डल स्तर पर 05 दिसम्बर 2018 को तथा प्रदेश स्तर पर 12 दिसम्बर 2018 को प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगे। 
          जनपद स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 11 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 7 हजार, मण्डल स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 21 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 11 हजार तथा प्रदेश स्तर पर पुरस्कार की धनराशि प्रथम पुरस्कार रू0 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार रू0 31 हजार,  तृतीय पुरस्कार रू0 21 हजार दिया जायेगा।
           निर्णायक मण्डल द्वारा जनपद स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के द्वारा मण्डल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकेगा। इसी प्रकार मण्डल स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होगे। प्रतियोगिता में पूर्णांक 50 अंको का होगा, जिसमें ‘‘विषय वस्तु‘‘ ‘‘ सम्प्रेषण शैली ‘‘ ‘‘ भाषा ‘‘  ‘‘ समय-सीमा ‘‘ तथा ‘‘ सम्भाषण की प्रभावकारिता ‘‘ प्रत्येक के लिए 10-10 अंक होगे। उपरोक्त भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी भाषा में किया जायेगा जिसके लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा।

जौनपुर में टीईटी परीक्षा के दौरान पकड़ा गया एक मुन्ना भाई,आरोपी छात्र पर एफआईआर दर्ज

जौनपुर- टीईटी परीक्षा में पकड़ा गया एक मुन्ना भाई, नेहरू बालोउद्यान में एक दूसरे की स्थान पर पकड़ा गया एक छात्र पंकज कुमार के नाम पर पकड़ा गया अजय कुमार नामक का एक छात्र,केन्द्रव्यवस्थापक ने आरोपी को दिया पुलिस हिरासत में, लाइनबाजार थाना क्षेत्र का मामला

कमल सन्देश यात्रा में भाजपाइयो ने जौनपुर में दिखाई अपनी ताकत

जौनपुर- कमल संदेश यात्रा में आज जनपद के टीडी कालेज के उमानाथ सिंह ग्राउंड में हजारों की संख्या में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से रैली निकाली गई इसमें सबसे ज्यादा भीड़ मल्हनी विधानसभा सभा, जफराबाद विधानसभा से जफराबाद विधायक डॉ हरेंद्र
प्रसाद के नेतृत्व में भारी संख्या में बाइक जुलूस उमानाथ सिंह ग्राउंड में तो दूसरी तरफ केराकत
विधानसभा के विधायक दिनेश चौधरी भी गाजे बाजे के साथ बाइक रैली में शामिल हुए तो बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा भी बदलापुर विधानसभा से भी लोगों दम खम दिखाया द। मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशी सतीश रहे भी अपनी मौजूदगी बड़े रोचक अंदाज से सभी को दिखाई, तो मल्हनी विधानसभा के बक्सा,सिकरारा,नौपेडवा, गोपालापुर,से भारी संख्या में भाजपा के समर्थकों की भीड़ दिखी तो जफराबाद में जलालपुर, सिरकोनी, हौज,सुलतानपुर, जफराबाद,अहमदपुर,कंचगाव,माधोपट्टी, धर्मापुर, गौराबादशाहपुर से लोगों ने बाइक से
बीजेपी द्वारा आज पूरे प्रदेश में कमल संदेश  यात्रा निकाली गई ।जौनपुर के टीडी कॉलेज से संदेश यात्रा निकाली गयी जो शहर के मुख्य मार्गों से पॉलिटेक्निक चौराहा ओलंदगंज  चहारसू चौराहा किला आदि होते हुए शहर में भ्रमण कर पुनः टीडी कॉलेज जाकर समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात माह के दौरान बिना हेलमेट लगाए रैली में इतनी गाड़ियां एक साथ चलने पर भी यातायात की धज्जियां उड़ती देखी गई ।लोगों ने हेलमेट के जगह पार्टी का झंडा टोपी पहना हुआ था।
कमल संदेश यात्रा के दौरान जौनपुर पहुंचे प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष  लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि कमल संदेश बाइक रैली के माध्यम से क्षेत्र में संदेश दिया गया है कि जिन आकांक्षाओं को लेकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनी आज उन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करके उनके मौलिक अधिकारों को पूरा करने काम भारतीय जनता पार्टी ने किया ।और यही संदेश देकर भारी उत्साह के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक सांसद पदाधिकारी और मंडल व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपार उत्साह समूह के साथ बाइक के साथ पूरे आत्मविश्वास के साथ एक बार फिर 2019 के चुनाव में मोदी सरकार मोदी मोदी का उद्घोष करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से बूथों तक निकले का कार्य किया है। निश्चित रूप से यह संदेश रैली यह जनसमूह इस बात का संदेश देता है कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ 2019 में पुनः मोदी की सरकार बनने जा रही है। यही संदेश लेकर बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने आज रैली निकाली सभी को बधाई देता हूं आज की बाइक रैली देखकर यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि 2019 के चुनाव में निश्चित रूप से मोदी जी की सरकार बनना तय है इसे कोई रोक नहीं सकता। संदेश यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात जागरूकता सप्ताह की जमकर धज्जियां उड़ाई गई इस मामले पर लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सभी लोगों ने हेलमेट पहन रखा था जिन लोगों ने हेलमेट नहीं बना था उन्होंने अपने सर पर टोपी या गमछा से अपना सर बांध रखा था। यहां तक कि हम लोगों ने और हमारे विधायक और सांसद ने भी हेलमेट पहन रखा था ऐसे में यातायात की धज्जियां उड़ाने जैसा कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।

टीईटी (UPTET) परीक्षा-2018 हेतु महत्वपूर्ण सुझाव

*1 एडमिट कार्ड की दो छायाप्रति अपने साथ ले जाये।
*2 बी0एड0/बी0टी0सी0 की ओरिजिनल मार्कसीट ,मार्कसीट की अटेस्टेड  कॉपी भी मान्य है परंतु असुविधा व बहस से बचने के लिए* *ओरिजिनल अपने साथ रखें क्योंकि बहुत से सेंटर पहली बार परीक्षा करा रहे है।*
*3 मैजिक पेन के साथ दूसरा काला पेन अपने साथ रखे।*
*4 किसी भी असुविधा से बचने हेतु अपनी  दो फ़ोटो अपने पास रखें।*
*5 परीक्षा केंद्र पर 9:00 a.m. बजे ही पहुँचने का प्रयास करे क्यो की कमरे में प्रवेश 9:30 से शुरू हो जाएगा।*
*6 ओ0एम0 आर0 को बहुत ही सावधानी से भरिये क्योंकि ओ0एम0आर0 की गलती आपको परीक्षा की रेस से बाहर कर देगी।*
*7 नाम,रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में विशेष सावधानी बरतें, किसी भी समस्या हेतु कक्ष निरीक्षक से सम्पर्क करें।*
*8 परीक्षा के दौरान धैर्य बनाये रखें क्योंकि धैर्य व आत्मविश्वास की सहायता से हम आसानी से परीक्षा के लक्ष्य को बेध सकते है।*
*9 परीक्षा की शुरुआत सदैव अपने प्रिय विषय से करिये ,विषयो का क्रम सरल से कठिन की ओर होगा।*
*10 जिस प्रश्न का उत्तर आपको पता है उसका उत्तर गोला तुरन्त काला कर दीजिए।*
*11 बल्क या समूह में गोले काले करने से बचे इससे गलती होने की संभावना बढ़ जाती हैं।*
*12 परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन नही है अतः सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट कीजिये।*
*13 परीक्षा में भूलकर भी वाइटनर,ब्लेड आदि का प्रयोग न करे अन्यथा आपके ओ0एम0आर0 सीट का मूल्यांकन नही होगा।*
*14  किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पास दो फ़ोटो युक्त आई0डी0 जैसे आधार कार्ड,फ़ोटो पहचान पत्र,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि में से कोई दो आई0 डी0 आप ले जा सकते है।(सरकार द्वारा एक ही आई0डी0 मांगी गई है)*
|

पत्रकार संघ ने खबरों में निष्पक्षता का लिया संकल्प

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने आज राष्ट्रीय पत्रकार दिवस पर खबरों में सुचिता और निष्पक्षता का संकल्प लिया। संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह दिवस पत्रकारिता जगत के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यह हम पत्रकारों को खबरों को लेकर कुछ नया करने की प्रेरणा  देता है।
संघ के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस हम सब के गर्व का दिवस है। हम पत्रकारों को यह दिन यह प्रेरणा देता है कि हम सभी समाज के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन अपने कलम से पूरी जिम्मेदारी से करें। 
पत्रकारिता दिवस पर महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी, राजेंद्र सिंह, विनोद तिवारी, कपिलदेव मौर्य, लोलारक दुबे,सतीश सिंह, शशिमोहन सिंह छेम, मनोज वत्स, शम्भू सिंह, अखिलेश तिवारी अकेला राकेश कांत पांडेय , मनोज उपाध्याय वीरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र पांडेय, आदि पत्रकारो शुभकामनाएं दी।

जौनपुर पुलिस ने छात्रों के माध्यम से निकाली यातयात जागरूकता रैली

जौनपुर में आज यातायात विभाग की तरफ से पुलिस ने छात्रों के माध्यम से एक जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल कालेजों के सैकड़ों छात्रों को पहले यातायात नियमों के बारे में बताया और उनको ना पालन करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी। वहीं छात्रों से भी यातायात के विषय में कविता और कहानियां सुनाने पर उन्हें सम्मानित किया। देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती है। इन मौतों के आंकड़ों मैं हेलमेट न लगाने और कार में सीट बेल्ट ना बांधने के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती है।
सड़क पर होने वाले  हादसों के आंकड़ों को कम करने के लिए यातायात माह में पुलिस सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वाले लोगों को जागरूक करने का काम यातायात माह में किया जाता है। अभियान चलाकर हेलमेट और यशील बैठना लगाने वालों पर  चालान करके उन्हें इनका पालन करने का भी सुझाव देती है। आज पुलिस लाइन में यातायात  जागरूकता रैली  का फीता काटकर पुलिस अधीक्षक  दिनेश पाल सिंह ने  उद्घाटन किया । पुलिस ने छात्रों के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया था। इस रैली के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया।
एसपी सिटी अनिल पांडे ने बताया यातायात माह में जागरुकता फैलाई जाती है कि जिससे सड़क पर हादसों की संख्या को कम किया जा सके। आज छात्रों के माध्यम से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है और उनको यातायात नियमों को पालन करने के लिए सुझाव दिए गए।

जौनपुर जिला प्रशासन ने टीईटी परीक्षा के लिए कसी कमर,सीसीटीवी निगरानी में होगी परीक्षा

विधायक जफराबाद ने जौनपुर-जफराबाद सडक का किया लोकार्पण,साढ़े छ करोंड़ की लागत से बनेगी यह सडक

प्रधान संघ की तरफ से जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

जौनपुर- आज प्रधान संघ के तरफ से कलक्ट्रेट स्तिथ सभागार से जिला अध्यक्ष मनोज यादव सहित सैकड़ों प्रधानों ने  जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मिलकर वार्ता की गई ।  जिलाधिकारी ने प्रधान संघ की समस्याओं को दूर करने की बात भी कही । प्रधान संघ ने धरने प्रदर्शन के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें यह आरोप लगाया गया था। गांव के विकास कार्यों में अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप किया जाता है। शौचालय के लिए जो मानक बताए गए हैं उस मानक को पूरा करना काफी मुश्किल है। वही जांच में प्रधानों को फंसा कर कार्रवाई करने की धमकी भी दी जा रही है। इन मुद्दों पर प्रधान संघ की तरफ से उनके अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
 प्रधान संघ के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है और जिलाधिकारी ने उन्हें उनके ज्ञापन पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

जौनपुर पुलिस ने लूट की घटना का 12 घण्टे में किया खुलासा

जौनपुर- एसपी जौनपुर के नेतृत्व में 12 घण्टे में पुलिस ने किया लूट की घटना का अनावरण, मछलीशहर कोतवाली के थानान्तर्गत सन्तोष मौर्या से हुई 32000 रुपये की लूट की घटना का अनावरण, 2 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लूट का 10000 रु0 बरामद-
 दिनांक 13.11.2018 को समय 20.00 बजे सन्तोष मौर्या पुत्र रामलाल मौर्या निवासी ग्राम कुर्मी थाना सिकरारा से थाना  मछलीशहर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टेकारडीह में प्राईवेट स्कूल के पास से 32000 रु0 की लूट हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान वादी संतोष मौर्या से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की गयी एवं घटना के परिस्थित जन्य तथ्यों के विषय में विस्तृत विवेचना की गयी, विवेचना के दौरान पता चला कि वादी के साथ मौजूद सहयोगी सलमान ही अपने अन्य 03 दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया है। थाना स्थानीय द्वारा सलमान व राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है व फरार दोनो अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों पर दबिस दी जा रही है ।
 पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-322/18 धारा-392 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर। 
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-
       1. अब्दुल सलमान पुत्र सुल्तान अहमद निवासी ग्राम कल्यानपुर थाना सुजानगंज जौनपुर ।
       2. राहुल सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम बंगालीपुर थाना मछलीशहर जौनपुर ।
फरार अभियुक्तो का विवरण-
1. राहुल यादव पुत्र राम कैलाश यादव निवासी ग्राम पलिया गोलपुर थाना कादीपुर सुल्तानपुर ।
2. शेरु निवासी ग्राम कादीपुर  थाना कादीपुर सुल्तानपुर ।
बरामदगी का विवरण-
लूट का 10000  रु0 ।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.नि0 श्रीअनिल कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर जौनपुर ।
2.उ0नि0 श्री मोरध्वज दूबे, उ0नि0 रोहित कुमार मिश्र,उ0नि हरिश्चन्द्र सिंह, उ0नि0 सुधीर कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3.का0 बालमुकुन्द दूबे,का0 मो0 आलम, का0 ओम प्रकाश सिंह थाना मछलीशहर जौनपुर ।

बाल दिवस पर विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल में याद किये गए चाचा नेहरू,नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किये रंगारंग विभिन्न कार्यक्रम

जौनपुर- आज पूरे देश मे बाल दिवस के मौके पर विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल निकट थाना जफराबाद में पहले चाचा नेहरू को याद किया गया और बच्चों से कितना प्यार करते थे इस बारे बच्चों को चाचा नेहरु पर बनी पहले टेली फ़िल्म दिखाई गई उसके बाद विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता राय ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताते हुए कार्यक्रम का संचालन किया इसके उपरांत विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं नृत्य का आयोजन किया जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.l अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक योगेश सिंह ने किया.इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय प्रताप पाल
ने बच्चों को बाल दिवस पर अनेकों प्रकार की जानकारियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया

एसपी जौनपुर ने आधा दर्जन प्रभारियों को किया इधर से उधर

जौनपुर एसपी दिनेश पाल सिंह ने आज आधा दर्जन  थाना प्रभारियों को किया इधर से उधर उप निरीक्षक ओम नारायण को व0 उ0 निरीक्षक खुटहन,उप निरीक्षक श्री हरि प्रकाश यादव व0उ0नि थाना कोतवाली,निरीक्षक श्री भैया शिव प्रसाद सिंह को प्रभारी निरीक्षक खुटहन, वीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक बरसठी , नरेंद्र प्रसाद प्रभारी निरीक्षक सरपतहां, उप निरीक्षक श्री पन्नेलाल थानाध्यक्ष पवारां , वीरेंद्र कुमार वर्मा थानाध्यक्ष सुरेरी