प्रयागराज : देवरिया जेल मामले पर राज्यपाल राम नाइक का बयान।इस मामले पर मुख्यमंत्री और डीजीपी से की है बात,सरकार मामले को गंभीरता से लेकर करेगी कार्यवाई, पहले भी जेल से इस तरह के मामले सामने आते रहे है।पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वीसी के विवादित बयान पर भी बोले राज्यपाल।राज्यपाल ने वीसी से पूरे मामले पर मांगा है जवाब वीसी को अपना पक्ष रखने के लिए राज्यपाल ने दिया है अवसर।
रविवार को लखनऊ में राज्यपाल से वीसी ने की है मुलाकात।साल के अंतिम दिन कुम्भ मेला की तैयारियां देखने प्रयागराज पहुँचे राज्यपाल राम नाईक।
राज्यपाल ने संगम और लेटे हनुमान मंदिर का किया दर्शन,किले के अंदर अक्षयवट का भी राज्यपाल ने पत्नी के साथ किया दर्शन।कुम्भ मेला क्षेत्र में बने इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी राज्यपाल ने किया निरीक्षण।